Loading

08 August 2017

हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल आज ओढ़ां में

महाराजा अग्रसैन कम्यूनिटी हॉल के दूसरे चरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे
ओढ़ां
हरियाणा सरकार के उद्योग, वाणिज्य, कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण व पया्रवरण मंत्री विपुल गोयल बुधवार को सुबह साढ़े 8 बजे खंड कार्यालय ओढ़ां में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल विकास ट्रस्ट ओढ़ां द्वारा बनाए जा रहे महाराजा अग्रसैन कम्यूनिटी हॉल के दूसरे चरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी ओढ़ां मंडल के अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रौ. गणेशी लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि एवं जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त वे भगवान परशूराम धर्मशाला, शमशानघाट में बरामदा और शैड तथा जलघर से कालांवाली रोड तक आईपीवी गली आदि निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

समाचार

  • गुजरात में राज्यसभा की तीन प्रमुख सीटों के लिए आज मतदान। भाजपा के अमित शाहस्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत तथा कांग्रेस के अहमद पटेल चुनाव मैदान में।
  • त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल।
  • सरकार ने कहानोटबंदी और ऑपरेशन क्लीन मनी की वजह से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी।
  • एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे पर विभिन्न पक्षकारों की राय जानने के लिए संसदीय समिति की बैठक आज।
  • दक्षिण अफ्रीका की संसद में आज राष्‍ट्रपति जैकब ज़ूमा के खिलाफ लाये गये अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान।
  • विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की निर्मला शेरॉन चार सौ मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सकीं, 110 मीटर बाधा दौड़ में जमेका के उमर मैकलॉड को स्वर्ण पदक।
-----------
गुजरात में राज्यसभा की महत्वपूर्ण तीन सीटों के लिये आज सुबह नौ बजे से शाम चार बज़े तक वोट डाले जाएंगे। मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी। गुजरात विधानसभा सचिव डी.एम.पटेल ने बताया है कि कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के बाद अब176 विधायक ही मतदान कर सकते हैं। श्री डी.एमपटेल राज्यसभा चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी हैं।
इस बीचभारतीय जनता पार्टी के तीन उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत लगभग तय है,जबकि तीसरे उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत और कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अहमद पटेल की स्थिति स्पष्ट नहीं है। बलबंत सिंह राजपूत कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस को अहमद पटेल की जीत के लिये 45 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है। विधानसभा में कांग्रेस के 51 विधायक हैंजिसमें सात विधायक शंकर सिह वाघेला के गुट में हैं। विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी--एनसीपी के दो और जनतादल यूनाइटेड का एक विधायक है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बावजूद आज के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया है।
कल शाम विधायकों की मीटिंग के बाद भाजपा अपने तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए आश्वस्त है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी आणंद के रिसॉर्ट में पार्टी के विधायकों से मिले और कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है। हालांकि पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शंकर सिंह वाघेला गुट के सात विधायक आज के मतदान में काफी महत्व रखते हैं। कांग्रेस को झटका देते हुए कल एन.सी.पीने भाजपा को वोट देने की घोषणा की है। कांग्रेस के 11 विधायकों ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में एन.डी.उम्मीदवार को वोट दिया था। नोटा का विकल्प भी कांग्रेस के लिए सरदर्द बन सकता है। योगेश पण्डयाआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद।
-----------
त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किए गए छह विधायक कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अगरतला में एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विपल्व कुमार देव ने इन विधायकों और उनके समर्थकों का स्वागत किया।
उधरदिल्ली विधानसभा का चार दिन का मॉनसून सत्र भी आज से शुरू हो रहा है।
-----------
सरकार ने कहा है कि नोटबंदी और आपरेशन क्लीन मनी की वजह से आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 25 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय के कल जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल इसमें सिर्फ दस प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले शनिवार तक दो करोड़ 82 लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किये जा चुके थे।
नोटबंदी का सकारात्मक असर इस बात से भी जाहिर होता है कि इस साल प्रत्यक्ष कर संकलन में भी भारी वृद्धि हुई है। अग्रिम कर संकलन में भी पिछले साल की तुलना में इस साल 41 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गयी।
-----------
पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि त्रिपुरा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले और तीन लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाएगा। कल अगरतला मेंप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्घाटन करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि राज्य में लगभग साढे चार लाख रसोई गैस के कनेक्शन हैं। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि गरीबों के लिए सब्सिडी जारी रहेगी।
भारत के ग़रीब लोगों के लिएसामान्य लोगों के लिए सब्सिडी जारी रहेगी लेकिन ये बात हम सब लोगों को हम चर्चा में लाना चाहते हैं क्या सब्सिडी सम्पन्न लोगों को भी दिया जाएगा या ज़रूरतमंदों को दिया जाएगा। भारत सरकार अभी सब्सिडी को थोड़ा रेशनल कर रहे हैं। लेकिन सब्सिडी गरीब लोगों को बंद करने में कोई योजना नहीं है।
-----------
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और पवन हंस लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे पर विभिन्न पक्षकारों की राय जानने के लिए आज नई दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक होगी।
परिवहनपर्यटन और संस्कृति से संबंधित संसद की स्थाई समिति इस मामले में नागर विमानन मंत्रालयविनिवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग का रूख जानने के लिए चर्चा करेगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद मुकुल रॉय की अध्यक्षता में इस समिति में 31 सदस्य हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रियों का एक दल एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश के सभी पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। आर्थिक मामलों से संबद्ध कैबिनेट समिति ने एयर इंडिया में विनिवेश पर विचार के लिए जून में अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। एयर इंडिया पर 52 हजार करोड़ रूपये से अधिक का कर्ज है। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।
-----------
दक्षिण अफ्रीका की संसद में आज राष्‍ट्रपति जैकब ज़ूमा के खिलाफ लाये गये अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान होगा। संसद की अध्‍यक्ष बलेका म्बटे ने कल गुप्‍त मतदान कराने की घोषणा की थी। श्री ज़ूमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हफ्तों तक चली अटकलों के बाद श्री म्बटे ने यह फैसला किया।
राष्ट्रपति ज़ूमा और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों पर सरकार पर राजनीतिक भ्रष्टाचार--स्टेट कैप्चर को बढ़ावा देने का आरोप है। इसकी वजह से राजनीतिक उथल-पुथल मच गयी हैक्योंकि वैश्विक रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने दक्षिण अफ्रीका का दर्जा काफी नीचे कर दिया है।
-----------
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड--सेबी ने शेयर बाज़ारों से कल कहा कि वे सूचीबद्ध 331 संदिग्ध फर्ज़ी कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। इन कम्पनियों के शेयर पर इस महीने कोई कारोबार नहीं होगा। कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 331 संदिग्ध फर्ज़ी कम्पनियों की सूची साझा की थी। इसके बाद सेबी ने यह कदम उठाया है। इन कम्पनियों को अब अनिवार्य रूप से सूची से निकालने का सामना कर पड़ सकता है।
-----------
उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर की एक अदालत ने आतंकवाद निरोधी दस्तेएटीएस को बांग्लादेश के एक संदिग्ध आतंकवादी की ट्रांजिट रिमांड दे दी है। इसे आज हिरासत में लेने के लिये लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा।
अब्दुल्ला को एटीएस ने कल गिरफ्तार किया था। वह कथित रूप से इस्लामिक आतंकवादी गुट अंसारुल्ला बांग्ला टीमएबीटी से जुड़ा हुआ है।
-----------
केन्द्र ने सुरक्षाबल विशेष अधिकार अधिनियम अफ्स्पा के अंतर्गत पूरे असम को एक और महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। उसका कहना है कि उल्फा एनडीएफबी और ऐसे ही अन्य गुटों की हिंसक गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
-----------
लंदन में विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय धाविका निर्मला शेरॉन महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। सेमीफाइनल में निर्मला 53 दशमलव शून्य सात सेकेण्ड का समय निकाल कर सातवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों के 110 मीटर की बाधा दौड़ में कल जमैका के उमर मैकलॉड ने मौजूदा चैम्पियन रूस के सर्गेई शुबेनकॉव को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
-----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से 
गुजरात राज्यसभा की सीटों पर आज होने वाले चुनाव को अखबारों ने विभिन्न शीर्षकों से प्रकाशित किया है। अमर उजाला के शब्द हैइन चुनावों में दो चाणक्यों की प्रतिष्ठा दांव पर। राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि आज के राज्यसभा चुनाव कांग्रेस के अहमद पटेल के लिए जीवन मरण का प्रश्न। दैनिक जागरण का कहना है कि गुजरात के सियासी जंग पर तमाम निगाहें। पत्र ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के इस बयान को भी प्रकाशित किया है कि अस्तित्व के संकट से जूझ रही है कांग्रेस।
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम और नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराये जाने को राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है।
उत्तर प्रदेश में बनेगा मकोका जैसा कानूनराज्य सरकार का यह फैसला दैनिक जागरण में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है कि अपराध नियंत्रण के लिए राज्‍य सरकार कड़ा कानून बनाने जा रही है।
दैनिक भास्कर की खबर है कि फूड बैंक खुलेंगे जिसके अंतर्गत केन्‍द्र सरकार होटल और शादी तथा पार्टियों से बचे हुए खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। पत्र लिखता है कि केन्‍द्र सरकार इस योजना को जल्‍द देगी मूर्तरूप।
दही हांडी में 14 वर्ष से कम उम्र के गोविंदा नहीं लेकिन मानव पिरामिड की ऊंचाई की कोई सीमा तय नहीं। महाराष्ट्र सरकार की बोम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी अमर उजाला सहित अधिकतर अखबारों में है।
रक्षाबंधन पर रूकी दिल्ली की रफ्तार को हिन्दुस्तान ने सचित्र पहली खबर बनाते हुए लिखा है कि त्‍यौहार पर बढ़े यातायात का दबाव नहीं झेल पाईं सड़कें। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता हैजाम में ऐसे फंसे कि निकल गया मुहूर्त।
-----------

जोधपुर संकुल विजेता व करनाल संकुल उपविजेता बना

ओढ़ां में चल रही तीन दिवसीय संभागीय फुटबॉल स्पर्धा सम्पन्न
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में चल रही तीन दिवसीय संभागीय फुटबॉल स्पर्धा सम्पन्न हो गई। इस स्पर्धा में जोधपुर, सवाई माधोपुर व करनाल संकुल के कुल 57 नवोदय विद्यालयों के प्रतिनिधि खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इस स्पर्धा में अंडर 19 ब्वॉयज, अंडर 19 गल्र्ज, अंडर 17 ब्वॉयज व अंडर 17 गल्र्ज वर्ग में मैच खेले गए। अंडर 19 ब्वॉयज में जोधपुर संकुल विजेता व करनाल संकुल उपविजेता, अंडर 19 गल्र्ज में जोधपुर संकुल विजेता व करनाल संकुल उपविजेता, अंडर 17 ब्वायज में भी जोधपुर संकुल विजेता व करनाल संकुल उपविजेता एवं अंडर 17गल्र्ज में करनाल संकुल विजेता रहा।
विद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भंगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने अपने संबोधन में सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व शिक्षकों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजवंत सिंह व सुनीता देवी ने स्पर्धाओं के दौरान उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

पौधे पर्यावरण के सबसे बड़े सांरक्षक : राजेंद्र देसूजोधा

ओढ़ां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला टप्पी में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक शेषपाल व मिडल हैड गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र देसूजोधा व सतिंद्र गर्ग ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण के सबसे बड़े सांरक्षक हैं अत: हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों के स्वाबलंबी हो जाने तक वे उनकी देखभाल का जिम्मा भी अपने सिर लेते हैं। इस अवसर पर अनेक गांववासी व स्टाफ सदस्यों सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

नशों का बच्चों के भविष्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ता है : डॉ. शमशेर सिंह

नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कैंप आयोजित
ओढ़ां
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा चाईल्ड सर्वाइवल इंडिया एंड सेव चिल्ड्रन के सहयोग से नशामुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कैंप का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईयां नेपालपुर में किया गया।
इस कैंप में नशामुक्ति केंद्र की तरफ से प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर डॉ. शमशेर सिंह ने उपस्थित जनों को नशे के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नशा भयंकर रूप धारण करता जा रहा है, इससे बचने व बचाने की हम सबकी सांझी जिम्मेवारी बनती है। इससे आर्थिक व सामाजिक नुकसान के साथ साथ बच्चों के भविष्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ता है। हमें नशे के पहले पायदान जैसे तंबाकू उत्पाद आदि से बचकर ही दूसरे बड़े नशों से बचा जा सकता है बच्चों को सफाई व पौधारोपण के बारे भी प्रेरणा दी गई। नशा छोडऩे के लिए उन्होंने नशामुक्ति केंद्र कालांवाली की सेवाएं लेने का आह्वान करते हुए बताया कि वहां नि:शुल्क उपचार द्व्रारा नशा छुड़वाया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने हेतु संपर्क सूत्र 88140 56100 दिया है जिस पर आप गुप्त रूप से सूचना देकर समाज को नशामुक्त करने में सहयोग दे सकते हैं।
इस अवसर पर चाईल्ड सर्वाइवल इंडिया एंड सेव चिल्ड्रन के डीए राजेश कुमार सैन व अरविंद सहारण ने बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत करवाते हुए कहा कि अभिभावक अपने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नशा खरीदने न भेजें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल मजदूरी, बाल विवाह और पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी होती है तो वो इसकी सूचना शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं या 1098 पर कॉल भी कर सकते हैं। अंत में मुख्याध्यापक राजेंद्र कुमार डुडी ने नशामुक्ति केंद्र की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नशामुक्ति केंद्र से राजेंद्र सिंह साइकोलाॉजिस्ट, गुलाब सिंह सोसल वर्कर, आत्मप्रकाश, विनोद कुमार, विकास कुमार, कमल कुमार, शालिनी देवी और सुमन रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, अभिभावक व गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

रेखा प्रथम, पूनम द्वितीय व प्रियंका तृतीय रही

राखी बनाओ व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में प्रधानाचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में राखी बनाओ प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मुख्य थीम स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी थी। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की छात्राओं ने पौधारोपण किया जिसका उद्देश्य पर्यावरण को दूषित होने से बचाना रहा। राखी बनाओ प्रतियोगिता में रेखा प्रथम, पूनम द्वितीय व प्रियंका तृतीय रही। पोस्टर मेकिंग में मनप्रीत, शबीना व अंजना प्रथम, पूनम व किरण द्वितीय और सीता तृतीय रही। महेंद्र व इकबाल को सांत्वना पुरस्कार मिले। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुमन रानी, सीमा देवी, रिछपाल सिंह, दीपक कुमार, जितेंद्र गर्ग, अजायब सिंह, सुरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, मांगेराम, राजविंद्र सिंह, प्रह्लाद मल्हान, कमलजीत शर्मा और बजीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

'मत काटो मुझे मैंने तुझे फल फूल छाया दी'

वन महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित
ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढ़ां में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सरपंच लखबीर कौर और संस्था सचिव मंदर सिंह ने अपने हाथों प्रथम पौधा रोपकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सभी उपस्थितजनों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मनभावन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में दसवीं के लक्ष्य ने भाषण के माध्यम से वृक्षों की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि भविष्य को संकट से बचाने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। दसवीं के पंकज ने कविता के माध्यम से पेड़ों को वनों का परिधान बताया जिसका रहना आवश्यक है। नौवीं के कर्ण शर्मा ने घटते पेड़ बढ़ता प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान एवं भविष्य की खुशहाली के लिए वन महोत्सव को आंदोलन के रूप में अपनाते हुए पृथ्वी को हरा भरा बनाना होगा। इस अवसर पर कक्षा पांचवीं व छठी के विद्यार्थियों पर आधारित अमूलिक व उसके सहयोगियों की टीम ने लघु नाटिका के माध्यम से वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओं का संकल्प लिया तथा पेड़ों के क्षोभ को व्यक्त करते हुए कहा 'मत काटो मुझे मैंने तुझे फल फूल छाया दीÓ।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्राचार्या कुलदीप कौर ने शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से संदेश दिया कि अपने चारों ओर वातावरण को साफ सुथरा बनाना है और प्रकृति को बचाना है क्योंकि प्रकृति से ही जीवन संभव है जिसके बदले हमें उसका सम्मान करना होगा। सरपंच लखबीर कौर और संस्था सचिव मंदर सिंह ने बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ व विद्यार्थियों ने सार्थक सहयोग दिया।

पब्लिक स्पीकिंग कामयाबी का मूल मंत्र-- सतीश वर्मा

जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में सेमिनार आयोजित
ओढ़ां
जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में फ्यूचर एक्सपर्ट संस्था की तरफ से विद्यार्थियों के लिए पब्लिक स्पीकिंग विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की ओर से सतीश वर्मा (मोटिवेशनल स्पीकर तथा कार्यक्रम आयोजक) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में पब्लिक स्पीकिंग अर्थात् लोगों के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति देने की क्षमता बहुत कम बच्चों में पाई जाती हैं। बच्चो  को किसी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करने अथवा कार्यक्रम का मंच संचालन करने में संकोच होता हैं, जिसके चलते वे नेतृत्व की भावना को आत्मसात करने से वंचित रह जाते हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु एक मंच की आवश्यकता होती हैं और उसका आधारभूत कदम पब्लिक स्पीकिंग ही है। कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्सुकता से उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया और अपना परिचय करवाते हुए अभिव्यक्ति देने की कोशिश की। बच्चों की रूचि को देखते हुए सतीश वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल में उनके द्वारा महीने में 3-4 बार आयोजित होंगे ताकि बच्चों को पूरे विषय से रूबरू होने का अवसर मिले। उन्होंने बच्चों से स्कूल में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में भाषण के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति देने का आग्रह किया। मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह सहारण ने भी कार्यक्रम के आयोजन हेतु संस्था का धन्यवाद किया और बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ते हुए ऐसे कार्यकमों में स्वरुचि से हिस्सा लेना चाहिए। इसी दिशा में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अतिरिक्त गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती हैं।
इस अवसर पर मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह सहारण, अध्यापक विनोद कस्वां, अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, सतबीर भारी, मैडम ममता, संतोष, पूजा, हीना, मोनिका, प्रोमिला आदि उपस्थित रहे।

विशेष अवसरों को पौधारोपण कर मनाएं : निकूराम

ओढ़ां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालमखेड़ा द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ विद्यालय के मुख्याध्यापक निकूराम ने विद्यालय प्रांगण में त्रिवेणी लगाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि विशेष अवसर पर सभी के जीवन में आते हैं और उन अवसरों को यदि पौधारोपण करके मनाया जाए तो यह मानवता के हित में होगा। इस अभियान में सुखदर्शन सिंह, संदीप कुमार, रवींद्र कुमार, अमित गोयल, कर्मवीर बूरा, इंदू मैडम और गोलो देवी सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने समयसमय पौधारोपण करते रहने का संकल्प लिया।

उद्यान विकास अधिकारी डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने बताया बाग कैसे लगाएं

ऑरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में कृषि गोष्ठी
ओढ़ां
ऑरोही सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना से उद्यान विकास अधिकारी डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने बच्चों को बाग लगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह बाग लगाने का उपयुक्त समय है और इस समय हमें फलदार पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इनसे हमें ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं और प्रदूषण में कमी आती है। इच्छुक किसान को किनू, बेर और अमरूद आदि के बाग विभाग द्वारा सुलभ करवाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अधिक पुरानी गोबर की खाद, कैंचुआ खाद तथा बायोगैस से प्राप्त खाद सलरी का खेत में अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे वातावरण में शुद्धता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी फसलें रोजगार का एक साधन हैं। इस मौके पर प्राचार्या बलविंद्र कौर ने उद्यान विकास अधिकारी को धन्यवाद देते हुए विद्यालय परिसर में एक उद्यान वाटिका तैयार करने का प्रस्ताव भी रखा।

शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गांवों में चलेगा साक्षरता अभियान

साक्षर भारत मिशन के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
ओढ़ां
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों व नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में साक्षर भारत मिशन स्कीम के जिला समन्वयक हरमेल सिंह व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राध्यापक जितेंद्र गर्ग ने संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गांवों में साक्षरता अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी नोडल अध्यापक ग्राम समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। वे मिशन का रिकार्ड यथा निरक्षरों की सूची, स्टाफ रजिस्टर, हाजरी रजिस्टर व प्रमाणपत्र आदि सुरक्षित रखेंगे। वे निरक्षरों को पढ़ाने की कार्य योजना व कक्षाएं लगाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। ग्राम पंचायत में स्कूल प्रबंधन समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बीएड डीएड छात्राध्यापकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। अन्य पढ़े लिखे व सेवानिवृत्त अध्यापक तथा कर्मचारी जो साक्षरता कार्यक्रमों में सेवा देने के इच्छुक हों उनको वीटी का कार्य सौंपा जाए। मीटिंग में सभी नोडल अध्यापकों को रजिस्ट्रेशन फार्म को भरने के बारे में बताया गया। खंड समन्वयक दीपक सिंगला द्वारा निरक्षरों के आंकड़े उपलब्ध करवाए गए ताकि नोडल अधिकारी ग्राम स्तर पर विद्यार्थियों के जरिए निरक्षरों की पहचान कर उन्हें पढ़ा सकें। बैठक का उद्देश्य आगामी 20 अगस्त 2017 में होने वाली निरक्षरों की परीक्षा की रूपरेखा तैयार करना रहा जिसके तहत परीक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने, परीक्षा का संचालन करवाने, निरक्षरों का नामांकन करने, वार्ड वाइज सूची तैयार करके स्वयंसेवी अध्यापकों को देने व उनसे कक्षाएं लगवाने, समय समय पर प्रगति रिपोर्ट भेजने की रूपरेखा तैयार की जा सके।

संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें : पवन गर्ग

सीएम विंडो पर आई शिकायतों का किया निपटारा
ओढ़ां
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए निगरानी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां ने कहा कि शिकायतों से संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा विशेष रूप से शिकायतकर्ता बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि शिकायतों का निपटारा अबिलंब हो सके। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, एसईपीओ भूपसिंह, कमेटी मेंबर मुखत्यार सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, जसपाल तगड़, जगतार सिंह, सतपाल पटवारी, राजेश सारस्वत और पिपली के सरपंच शामलाल सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी व शिकायतकर्ता भी मौजूद थे।
सीएम विंडों पर मिली शिकायतों का निपटारा किया गया जिनमें रामपुरा बिश्नोईया निवासी रमेश बिश्नोई की अवैध नलकूप के खारे पानी को अवैध रूप से खाले में डालने, मुन्नावाली माइनर की जगह पर बने अवैध कमरे को हटवाने, कालूआना रजवाहे पर नहर की भूमि पर नलकूप लगाने संबंधी शिकायत पर भूमि की पैमाईश किए जाने पर भूमि किसान की पाई गई। अलीका ंनिवासी धन्ना सिंह ने अलीकां पैक्स में सेल्जमैन को अवैध रूप से रखने की शिकायत की, लालचंद पारीक की शिकायत ये थी कि भाखड़ा में ज्यादा पानी आने पर भी कालूआना राजवाह में ज्यादा पानी नहीं छोड़ा जाता। रिसालियाखेड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र सज्जन कुमार ने गांव में 11 हजार वोल्ट की तार के नीचे लगी कीकर को कटवानेे बारे सरपंच के खिलाफ शिकायत की तो वहीं रिसालियाखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र बनवारी लाल ने केवलकृष्ण पुत्र इंद्राज के खिलाफ 19 मरले पंचायती भूमि पर कब्जे की शिकायत की। सकताखेड़ा के पंच गुरदेव सिंह ने गांववासियों पर गांव की गलियों तथा पंचायती भूमि पर कब्जे की शिकायत की।
पिपली निवासी सत्यनारायण पुत्र हुक्मचंद ने कहा कि पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन मनोज शर्मा ने बिना तक्सीम के अपने घर के गेट तक सरकारी पैसे से पक्की सड़क बनवाई है। खुईयां मलकाना निवासी बिंद्र सिंह पुत्र दरबारा सिंह ने मनरेगा मजदूरी खाते में न डालने बारे कहा तो सरपंच ने बताया कि उसका आधार दूसरे खाते से जुड़ा था अत: पैसे उसमें चले गए। विनोद कुमार ने कहा कि पैक्स प्रबंधक रामचंद्र का तबादला तुरंत किया जाए तथा कालूआना निवासी रवि कुमार पुत्र योगराज भादू ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने उसे मीटर तोड़कर झूठा फंसाया।

छायाचित्र: 5ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। बैठक में शिकायतों का निपटारा करते चेयरमैन पवन गर्ग व अन्य।