ओढ़ां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला टप्पी में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक शेषपाल व मिडल हैड गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित राजेंद्र देसूजोधा व सतिंद्र गर्ग ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण के सबसे बड़े सांरक्षक हैं अत: हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों के स्वाबलंबी हो जाने तक वे उनकी देखभाल का जिम्मा भी अपने सिर लेते हैं। इस अवसर पर अनेक गांववासी व स्टाफ सदस्यों सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment