Loading

21 April 2012

समाचार News 21.04.2012

दिनांक : २१.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पास पाकिस्तान की एक एयरलाइंस के
  • दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी १२७ लोगों की मृत्यु।
  • उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के तीन जिलों में खनन पर प्रतिबंध आंशिक रूप से हटाया।
  • पेट्रोल पम्प मालिकों ने कल और २९ अप्रैल को प्रस्तावित हड़ताल टाली।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, सीरिया में युद्ध विराम की निगरानी के लिए तीन सौ पर्यवेक्षक तैनात करने के प्रस्ताव के मसौदे पर विचार करेगी।
  • आई पी एल ट्वेंटी-२० क्रिकेट में मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया।
       
..............
पाकिस्तान में इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बगल में चकलाला एयरबेस के पास आवासीय क्षेत्र में कल शाम दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी १२७ लोग मारे गए। कराची से इस्लामाबाद जा रहे भोजा एयर जेट के बी एच ओ-२१३ विमान में १२१ यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। यह विमान हुसैनाबाद गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जहां चार स्थानीय लोग घायल हो गए। विमान के, हवाई अड्डे पर उतरने से पहले ही खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ए. रहमान मलिक ने बताया कि विमान का मलबा दुर्घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी तक मिला है। कम से कम ११० शव बरामद कर लिए गए हैं। मानव अंगों से भरे १५० से अधिक बोरे अस्पतालों में भेजे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार विमान का कॉकपिट उड़ान रिकॉर्डर जांच करने वालों को सौंप दिया जाएगा। दुघर्टना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी को भेजे संदेश में विमान दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक और संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
..............

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के तीन जिलों-बेल्लारी, तुमकुर और चित्रदुर्ग में निजी कंपनियों के खनन पर लगा प्रतिबंध आंशिक रूप से हटा दिया है। न्यायालय ने निगरानी समिति की देखरेख में गोदामों में जमा लौह अयस्क की नीलामी की भी अनुमति दे दी है। गैर कानूनी खनन और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की खबरों के बाद न्यायालय ने पिछले वर्ष इन तीन जिलों में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह पुर्नवसन कार्यक्रम के मद्देनजर दी गई अनुमति पर फिर विचार करे। इस बीच, उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त केंद्रीय अधिकारप्राप्त समिति ने राज्य में कथित रूप से तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अनुमति से शुरू की गई, गैर कानूनी खनन गतिविधि  तथा उसमें दो कंपनियों की भूमिका की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके संबंधियों द्वारा खनन पट्टों के आवंटन में गंभीर अनियमितताएं हैं। समिति ने सिफारिश की है कि सीबीआई पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित ट्रस्टों को मिली धन राशि की भी जांच कर सकती है।
..............

अखिल भारतीय पेट्रोलियम व्यापार संघ-एफएआईपीटी ने कल और २९ अप्रैल की अपनी प्रस्तावित हड़ताल टालने का फैसला किया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया। पेट्रोलियम मंत्री ने व्यापारियों को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। एफएआईपीटी के महासचिव अजय बंसल ने एक वक्तव्य में कहा कि बैठक में पेट्रोल डीलरो के कई मुद्दों और मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई।
..............

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने झारखंड में ३० मार्च को राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में विधायकों के खरीद फरोख्त का एक मामला दर्ज किया है। बाद में यह चुनाव रद्द कर दिया गया था और अब वहां ३ मई को फिर से चुनाव कराये जाएंगे। सीबीआई ने प्राथमिकी में ३ लोगों को अभियुक्त बनाया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बारे में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सीबीआई को सौंप दिया था।
..............

बिहार में जमुई जिले के चरखा पाथर थाने के अंतर्गत पेंका गांव में छापे के दौरान दो कट्टर माओवादियों को गिरफ्‌तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माओवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। अन्य माओवादियों की धर पकड़ के लिए जिले में व्यापक कार्रवाई चल रही है। इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के सात और जिलों को नक्सल प्रभावित जिले की सूची में शामिल किया है। इससे पहले राज्य में १६ नक्सल प्रभावित जिले थे।
..............

ओड़ीशा सरकार ने कहा है कि वह  बीजू जनता दल के अगवा विधायक झिना हिकाका की रिहाई के लिए माओवादियों के दबाव के सामने नहीं झुकेगी। गृहसचिव उपेंद्रनाथ बेहरा ने कल आकाशवाणी को बताया कि सरकार विभिन्न जेलों में बंद पांच माओवादियों सहित तेरह व्यक्तियों पर मुकदमे वापस लेने को तैयार है। श्री हिकाका को बंधक बनाकर रखने वाले सीपीआई-मोओवादी की आंध्र-ओड़ीशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति ने कहा है कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित है।
..............

प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास के लिए बेहतर शिक्षा और सेवा, बुनियादी ढांचा और संपर्क सुविधाएं बहुत जरूरी हैं। कल दिसपुर में असम विधानसभा के प्लेटीनम जुबली समारोह में उन्होंने कहा कि असम में पिछले एक दशक में आर्थिक और सामाजिक विकास में तेजी आई है। उग्रवादी गुटों से बातचीत की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आम धारणा है कि हिंसा से किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता। विभिन्न गुट अपनी आकांक्षाओं को केवल लोकतांत्रिक तरीके से ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाहर रहने वाले उग्रवादी गुटों से असम के लोगों की लोकतांत्रिक भावनाओं को समझने का अनुरोध किया। उन्होंने उग्रवादियों से आगे आकर राज्य के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने में मदद की अपील की।
..............

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में संघर्ष विराम की देखरेख के लिए ३०० पर्यवेक्षक तैनात करने के लिए दो प्रस्तावों के मसौदों पर विचार कर रही है। एक प्रस्ताव रूस ने और दूसरा ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी ने पेश किया है। रूस के संशोधित मसौदे में पर्यवेक्षकों को तुरंत भेजने की बात कही गई है, लेकिन अन्य सदस्य देश चाहते हैं कि इसके लिए तब तक प्रतीक्षा किया जाए, जब तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव घोषित न कर दें कि सीरिया ने आबादी वाले इलाकों से अपने सैनिक हटा लिए है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि सीरिया में संघर्ष विराम के लिए सीरिया सरकार का पूरा सहयोग चाहिए। उन्होंने सीरिया सरकार से कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय राहत संगठनों को मानवीय आधार पर राहत पहुंचाने की अनुमति दे। संयुक्त राष्ट के विशेष दूत कोफी अन्नान के प्रवक्ता अहमद फावज+ी ने कहा है कि संघर्ष विराम ठीक तरह से लागू नहीं किया जा रहा है तथा हर रोज हिंसा और लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, रूस ने कहा है कि कुछ उल्लंघनों के बावजूद सीरिया में आमतौर पर संघर्ष विराम लागू है। इसे एक उपलब्धि माना जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश गृह युद्ध से बच गया है।
..............

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में १२ सदस्यों के संसदीय शिष्टमंडल की आज सुबह कोलंबो में श्रीलंका के  राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात होगी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती सुषमा स्वराज की कल सुबह भी राष्ट्रपति राजपक्षे से बातचीत हुई थी।

उम्मीद की जा रही है कि तमिल मसले के राजनीतिक समाधान, युद्ध विस्थापित लोगों के आजीविका संबंधी समस्या, उत्तरी क्षेत्र का सैन्यकरण जैसे मुद्दों पर आज चर्चा की जायेगी। जमीनी वास्तविकता से रूबरू होने के लिए अपनी ६ दिन की यात्रा में प्रतिनिधि मंडल ने युद्ध प्रभावित उत्तरी क्षेत्र का भी दौरा किया। श्रीलंकाई नेताओं से बातचीत में श्रीलंकाई दल ने यहां चल रहे पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा तमिल समस्या के जल्द राजनीतिक हल ढूंढ़ने की बात भी कही। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलंबा से कंचन प्रसाद

आज तीसरे पहर स्वदेश रवाना होने से पहले शिष्टमंडल का श्रीलंका मुस्लिम कांगे्रस से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। शिष्टमंडल मीडिया को भी संबोधित करेगा।
..............

नेपाल में संविधान प्रारूप प्रक्रिया के बकाया मुद्दों को हल करने के लिए तीन मुख्य दलों ने बातचीत तेज कर दी है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनाने के सिलसिले में यू सी पी एन - माओवादी और नेपाली कांगे्रस के बीच कल काठमांडु में द्विपक्षीय बैठक हुई। नेपाली कांगे्रस के नेता कृष्णा प्रसाद सितुआला ने कहा कि यू सी पी एन माओवादी पार्टी की सीपीएन-यूएमएल के साथ बातचीत के बाद आज तीनों दलों की बैठक होगी। नए संविधान का मसौदा तैयार करने वाली संविधान समिति के पास आपसी सहमति के लिए केवल दो दिन बचे हैं, अन्यथा विवादित मुद्दों पर संविधानसभा के पूर्ण सदन में मतदान कराया जाएगा। राजनीतिक दल अन्य मुद्दों के अलावा प्रशासन, राज्य पुनर्गठन और चुनाव सुधारों पर मतभेदों को अभी दूर नही ंकर पाए हैं।
..............

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने जोर दिया है कि ब्रिक्स देशों को अपना कर आधार बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन में साझा रुख अपनाना चाहिए। कल वॉशिंग्टन में ब्रिक्स देशों - भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिणी अफ्रीका के वित्तमंत्रियों की बैठक में उन्होंने विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के कर आधार में कमी को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्तमंत्री ने ब्रिक्स देशों के वित्तमंत्रालयों और केंद्रीय बैंकों के प्रतिनिधियों का एक कार्यदल बनाने का भी प्रस्ताव किया है।
..............

असम में भारतीय चाय उत्पादकों का पहला संगठन असम टी प्लांटर्स एसोसिएशन, आज जोरहट में अपनी प्लेटिनम जयंती मना रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री मोन्टेक सिंह अहलूवालिया और मुख्यमंत्री श्री तरूण गोगोई समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति  कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।

आजादी से पहले भारतीय चाय बागान मालिक द्वारा गठित करने वाले यह पहली संस्था है। १९३५ के २३ जून में २२ चाय बागान के मालिकों ने इस संस्था का गठन किया। उस समय यह असम घाटी भारतीय बागान संस्था के नाम से जानी जाती थी। आजादी के बाद संघ के नाम असम चाय बागान संस्था रखा गया। अब लगभग २०० चाय उत्पादक इस संघ के सदस्य हैं। देश की आधी से ज्यादा चाय उत्पादन करने वाले असम आज के समारोह में परिकल्पना आयोग के अध्यक्ष की मौजूदगी में नई नीतियों के माध्यम से उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।
..............

पंजाब सरकार ने उन कीटनाशकों के उत्पादन, आयात और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर को बढ़ावा दे रहे हैं। राज्य सरकार ने यह कदम इस आधार पर उठाया है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उस कथित रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में कीटनाशकों के अधिक इस्तेमाल से कैंसर की बीमारी फैल रही है।
                  
..............
आई पी एल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में कल मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित २० ओवर में छह विकेट पर १६३ रन बनाए। जीत के लिए १६४ रन के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने १९ ओवर और तीन गेंद में पांच विकेट पर पांच विकेट पर १६६ रन बनाकर मैच जीत लिया। टूर्नामेंट में आज, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से और दिल्ली में डेल्ही डेयर डेविल्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से होगा।
..............

समाचार पत्रों से
पाकिस्तान में हुई विमान दुर्घटना की खबरें आज लगभग सभी  अखबारों ने विस्तार से दी है। बृहस्पतिवार को अग्नि-५ मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद उसके उपयोग से जुड़ी खबरें आज अखबारों के पहले पन्ने पर है। हिन्दुस्तान के अनुसार-अब वैज्ञानिक अग्नि के एक नए संस्करण की तैयारी में जुट गए हैं। पत्र की सुर्खी है-समुद्र से उड़ान भर सकेगी अग्नि-६.  नेशनल दुनिया के अनुसार-दो साल में सेना को मिल जाएगी अग्नि-५, पत्र ने इस प्रोजेक्ट की प्रमुख वैज्ञानिक टेसी थॉमस का चित्र भी छापा है। राष्ट्रीय सहारा ने मिसाइल वुमेन टेसी थॉमस की राष्ट्रपति द्वारा सराहना की खबर दी है। दैनिक भास्कर लिखता है-हासिल की उपग्रह मार गिराने की क्षमता। दैनिक भास्कर के बिजनेस पन्ने के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में मुख्यतः डिजिटल फैक्टर की वजह से व्यापक बदलाव हो रहे हैं, दुनिया में तीसरी औद्योगिक क्रांति देने लगी है दस्तक। नवभारत टाइम्स ने दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई के तीन अहम फैसलों की चर्चा की है। प्रति सैकिंड टेरिफ प्लान जरूरी है, प्रतियोगिता वाले एस.एम.एस. की अधिकतम कीमत तय होगी और नए और पुराने सभी तरह के ग्राहकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शुल्क में फेरबदल किया जा सकता है।दिल्ली के एक अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के सफल प्रयोग का जिक्र भी अखबारों में है। नेशनल दुनिया के अनुसार-एशिया में पहली बार रोबोट ने की, महाधमनी की सर्जरी।  दिल्ली में मेट्रो का काम शुरू हो जाने के कारण आज से बहादुरशाह जफर मार्ग पर एकतरफा का मार्ग बंद होने की खबर है। दैनिक भास्कर ने लिखा है-दो साल तक एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा। नवभारत टाइम्स ने दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच के संदर्भ में लिखा है आई टी ओ पर आज डबल ट्रबल। हिन्दुस्तान ने खबर दी है कि अब चायवाला भी कर सकता है, आई आई एम में पढ़ाई। आई आई एम, रांची में कम पढ़े-लिखे पर अपने आइडिया से नया मुकाम बनाने वालों के लिए खास प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला दिया है अगर कार-डीलर गाड़ी के रजिस्टे्रशन के लिए एक्सट्रा चार्ज लेंगे और उसकी शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जा सकेगी। दैनिक भास्कर के आखिरी पन्ने की दिलचस्प खबर के मुताबिक अफ्रीकी रेगिस्तान के नीचे छिपा है महासागर।
0815 HRS
21th April, 2012
THE HEADLINES
  • All 127 people onboard a Pakistani airliner killed in a plane crash near Islamabad.
    Supreme Court partially lifts ban on mining in three districts of Karnataka.
  • Petrol Pump owners defer their proposed strike scheduled for tomorrow and on the 29th of this month.
  • UN Security Council considering draft resolution to deploy 300 Observers to monitor the truce in Syria.
  • Royal Challengers Bangalore beat Kings Eleven Punjab by five wickets in Mohali.
||<<><>>||
In Pakistan, all the 127 people on board a Pakistani airliner  were killed in the plane crash in a residential area near the Chaklala airbase next to the Islamabad international airport.  The Bhoja Air jet flight BHO-213 was on a flight from Karachi to Islamabad. No casualties were however reported from the ground but four villagers in Hussan Abad village where the plane crashed were injured. The plane, believed to be carrying 121 passengers and six crew was making its final approach to the airport yesterday evening when it crashed due to bad weather. There are reports of thunderstorms at the time of the crash.  Debris and body parts were scattered across the crash site as workers searched the wreckage in the heavily populated residential area. Interior Minister A Rehman Malik said that the debris from the plane was recovered even a kilometer away from the site.  At least 110 bodies have been recovered from the scene. Rescue workers suspended their search of the wreckage in the village until this morning. Officials say the Boeing 737's cockpit flight recorder has been recovered and would be handed to investigators.
An inquiry has been ordered into the plane crash.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has in a message to Pakistan Prime Minister Yusuf Raza Gilani condoled the death of precious lives in the air crash and conveyed his sympathies to the bereaved families.
<><><>
The Supreme Court has partially lifted the ban on mining by private operators in three districts of Bellary, Tumkur and Chitradurga in Karnataka.  The court also allowed the auction of iron ore already lying in stockyards under the supervision of monitoring committee.  The apex court had imposed the ban on mining in the three districts last year following reports of rampant illegal mining and environmental degradation.  The court directed the Union Environment and Forest Ministry to revisit clearances given in the light of the reclamation and resettlement programme. A bench headed by Chief Justice S.H. Kapadia ordered that no unbroken areas in the forest would be excavated. The court said mines of more than 50 hectares can restart production after their environmental plans are approved by the Ministry of Environment and Forests.
Meanwhile, the Supreme Court appointed Central Empowered Committee yesterday recommended a CBI probe into the alleged illegal mining activity in the state allegedly permitted by the then Chief Minister B.S. Yedurappa and the role of two companies.  The high powered committee said there are gross irregularities in the allotments of mining leases by the former Chief Minister and his relatives.  The panel has recommended that CBI may probe money transfer to Trusts run by former Chief Minister's family members.
<><><>
The Central Bureau of Investigation, CBI has registered a case in connection with Rajya Sabha poll held on the 30th of last month in Jharkhand. The election was later countermanded, and it is being held again on the 3rd of next month. The CBI has named three persons as accused in the FIR. State Chief Minister Arjun Munda had recommended a CBI probe into the incident following a Jharkhand High Court order.
<><><>
The Federation of All India Petroleum Traders has decided to defer their proposed strike scheduled for tomorrow and the 29th of this month. The decision to this effect was taken  at a meeting  in New Delhi  between   Union Minister for Petroleum and Natural Gas S. Jaipal Reddy and the traders in which the Minister assured them that their demands will be considered. In a statement , the General Secretary of the Federation Ajay Bansal said that various issues and demands concerning petrol pump dealers were discussed at length in the meeting.
<><><>
The Punjab Government has banned the manufacture, import and use of pesticides which are very injurious to health and cancer causing. These actions, among others, have been taken by the State Government in response to National Human Right’s Commission's suo-motu cognizance of a report that alleged that the disease of cancer among farmers in the Malwa region of Punjab is caused by the excessive use of pesticides on the crops. More from our correspondent:
"About 70-100 cancer patients are going daily by train to Bikaner from Bathinda for free cancer treatment and cheap medicines. These patients are mostly small farmers from Malwa region of the state including Bathinda, Faridkot, Moga, Muktsar, Ferozepur, Sangrur and Mansa. State has also taken many steps to provide cheap treatment to cancer patients. These include financial assistance to patients from BPL families and others. Free treatment to school children suffering from the deadly disease. Free travel facility in Punjab Roadways and PRTC Buses to cancer patients for availing treatment and setting up of super speciality cancer hospitals in the state. Rajesh Bali,AIR News,Jalandhar."
<><><>
The death toll in Sunday's building collapse in Jalandhar has risen to 18. Personnel of National Disaster Response Force, NDRF extricated six more bodies from under the debris yesterday. Our Correspondent reports that the toll is likely to go up as chances of finding survivor six days after the incident is very less.
<><><>
The United Nations Security Council is considering two draft resolutions on Syria to deploy 300 observers to monitor the truce in Syria.  One of the Resolutions is put forward by Russia and the other by Britain, France and Germany. The revised Russian draft want the observers to be sent immediately but the others want to wait until the UN Secretary General can declare that Syria has withdrawn its troops from population centres.
The UN Secretary General Ban -ki-Moon has said that they require Syrian government's full cooperation to bring truce in Syria. He called upon the Syrian authorities to allow UN agencies and international relief organisations to organise major humanitarian relief.
"I call on the Syrian authorities to recognize the full urgency of the situation and commit UN agencies and international relief organisations to organise the major humanitarian field operations to have those people in it. For the mission to succeed we require Syrian government's full cooperation."
<><><>
In Egypt, tens of thousands of protesters joined in the Friday march to Cairo's downtown Tahrir Square yesterday in the biggest demonstration in months against the ruling military to hand over power to civilians and bar ex-regime members from running in the upcoming presidential elections. Islamists and liberals turned out together in force for the protest to show the widespread anger at the military rulers. The confusion has raised suspicions that the Military Generals ruling Egypt are trying to retain power, which has been consistently denied by them.
<><><>
The 12 member Indian parliamentary delegation to Sri Lanka headed by the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Sushma Swaraj will today meet President Mahinda Rajapaksa in Colombo this morning. More from our correspondent:
"Political solution of the Tamil question , livelihood concerns of the war displaced civilians , de militarization of the North are some of the key subjects which are likely to come up for discussion when the 12 member Parliamentary delegation meets the Sri Lankan President today morning. During their six day visit to the island nation , the delegation in their meetings with Sri Lankan leaders , while reiterating India’s commitment to remain closely engaged in this process of rehabilitation, reconstruction and national development in Sri Lanka have also stressed on the need for a genuine political settlement. Kanchan Prasad, AIR News."
<><><>
Assam Tea Planters Association will celebrate its platinum jubilee at Tocklai Experimental Station in Jorhat today. Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia and Assam Chief Minister Tarun Gogoi will participate in the programme. More from our correspondent:
"It was the first tea producers’ association formed by the Indian planters during the pre-independence period. It came into being on 23rd June in 1935 by 22 tea planters of the region .At that time, it was known as Assam Valley Indian Planters Association. After independence, the name of the association was changed to the Assam Tea Planters Association. In 1961, the permanent Head Quarter of the association was opened at Jorhat. The presence of Mr. Ahluwalia is expected to bring in more thrust to the efforts of tea planters of Assam, who contribute more than 50 percent of country’s total tea production, by way of new policies. Manas Pratim Sarma, AIR News,Guwahati."
<><><>
In Sikkim, a sixteen member, Long Range Relay Patrol Team of Indo-Tibetan Border Police ‘ITBP’ was flagged off from Nathula, at a height of about 14,500 feet on the India-China border. The Relay Patrol had reached  the snow-clad Nathula on Thursday.  Our correspondent has filed this report:
"To commemorate its Golden  Jubilee celebration the ITBP is conducting a special Relay  Long Distance Patrol  Team covering area of its operation from Arunachal Pradesh to Ladakh. The team members are carrying a batton which they handover to the team of the next Battalion for carrying it further. Medical camps and other welfare activities are being organised along the route of distance patrol.  The batton rally w hich was flagged off from Kibithu in Arunachal Pradesh on 14th February will leave Sikkim for Uttarakhand on 5th May to ultimately reach Leh in Ladakh on 17th of September this year. Vinay Raj Tiwari, AIR News, Gangtok."
<><><>
Royal Challengers Bangalore beat Kings Eleven Punjab by five wickets in the IPL Cricket match at Mohali last night. Royal Challengers scored 166 for five wickets in 19.3 overs in reply to 163 runs of Kings Eleven Punjab. Earlier, Royal Challengers Bangalore won the toss and elected to field.
In today's matchES, Chennai Super Kings will meet Rajasthan Royals at Chennai at 4 p.m. and Delhi Daredevils will clash with Pune Warriors at 8 p.m. in Delhi.
<><><>
Today's Newspapers Headlines
The Pakistan air tragedy figures on the front pages of most dailies.  Papers show the mangled remains of the aircraft and rescue workers at the site. "Pak Jet crashes, all 127 on board feared killed" is the Hindustan Times headlines. "Boeing 737 runs into bad weather near Islamabad", says the Tribune.
The Times of India has taken the case of the Italian ship Enrica Lexie, which is in the custody of Kerala police, as its lead. "Kerala wrong in detaining Italian Ship : Centre to SC" is the paper's headline. The Hindu and the Indian Express have also given prominence to this story. "Amid Centre's flip-flop, court lets ship leave" is the Hindu headline.
Chief Economic Advisor Kaushik Basu's clarification that his reference to major reforms was about pay back of European Central Bank loans and not elections, finds place in the Asian Age, the Statesman and the Economic Times. "As opposition feast on his remarks, Basu eats words" is the Economic Times headline.
Abhishek Manu Singhvi is in the news for wrong reasons. A controversial video featuring him, goes 'viral' writes the Indian Express, adding that lawyers are trying hard to block it, but it keeps popping up on You Tube and Facebook.
"50 percent Indian smokers don't know it can kill" says the Hindustan Times on its front page and informs that 40 percent of the world's tobacco users are in India and China.
Planning to go to Shimla in the summer months? "Drive to Shimla just got one hour quicker", writes the Times of India, adding that the new express bypass avoids Kalka and Pinjore.
AND finally, the question, whether the egg or the chicken came first has been answered. The Times of India writes- that in Sri Lanka, a hen has produced a live chicken.
२१.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से फैसले करने में साहस दिखाने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार से लड़ाई में किसी को बेवजह शिकार नहीं बनाया जाएगा।
  • उत्तरप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के मामले में लखनऊ में कई स्थानों पर सी बी आई के छापे।
  • वित्तमंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया कि सरकार सुधारों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पेंशन, बीमा और बैंकिंग संबंधी महत्वपूर्ण विधेयक इस वर्ष पास हो जाएंगे।
  • इस्लामाबाद में कल की विमान दुर्घटना की जांच शुरू। विमान में सवार सभी १२७ लोगों की मौत। भोजा एयरलाइंस के मालिक को देश न छोड़ने का आदेश।
  • आईपीएल क्रिकेट में- आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स इंडिया से और दिल्ली में डेल्ही डेयरडेविल्स का सामना पुणे वारियर्स से।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वे फैसले लेते समय हिम्मत दिखायें। आज प्रशासनिक सेवा दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ  लड़ाई के नाम पर कोई बदले की कार्रवाई नहीं की जायेगी। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से भ्रष्टाचार से मुक्त, ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेही व्यवस्था कायम करने के लिए काम करने को कहा ताकि लोगों को ज्यादा कारगर सेवायें उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार से  निपटने के लिए विधायी ढांचे और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काफी प्रगति की है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर आर्थिक विकास समग्र रूप से नहीं हुआ और इसके लाभ बिल्कुल निचले स्तर तक नहीं पहुंचे तो इस पर सवाल उठाये जा सकते हैं।

हमें अपनी प्रशासनिक सेवाओं को अधिक सक्षम बनाने की जरूरत है २१वीं सदी में देश की आर्थिक और सामाजिक प्रकृति के अनुसार लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सेवायें उपलब्ध कराने की व्यवस्था में ज्यादा आधुनिक तरीकें अपनाने होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच ऐसी धारणा बढ़ रही है कि प्रशासनिक अधिकारियों और लोकसेवकों की नैतिकता इतनी मजबूत नहीं है, जितनी कुछ दशक पहले हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह धारणा कुछ बढ़ा-चढ़ा कर हो, लेकिन इसमें कुछ सच्चाई तो दिखती है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे देखें कि यह धारणा किस हद तक सही है और लोगों के मन से इसे दूर करने के लिए क्या सामूहिक प्रयास किया जा सकता है।

उनके फैसले और सलाह देने की क्षमता राजनीतिक नेतृत्व से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों के फैसले निष्पक्ष और उचित तथा ठोस सबूतों के आधार पर पूरी तरह से सोच समझकर और देश के हितों को ध्यान में रख कर लिये जाने चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी पर एक निगरानी जरूर रखी जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार ऐसी व्यवस्था और माहौल उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को सही फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और गलती से लिये गये उनके फैसलों के लिए उन्हें परेशान न किया जाये।
----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई  ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के मामले में आज लखनऊ में कई स्थानों पर छापे मारे। सी बी आई के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में राज्य खाद्य निगम के कर्मचारियों और बिचौलियों के बारह ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई। सी बी आई राज्य में कमजोर वर्गों के लिए हो रही राशन की कालाबाजारी के एक मामले की जांच कर रही है।
----
उधर, सीबीआई ने झारखण्ड में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्+त की जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज होने के बाद सी बी आई की टीम कल शाम मत-पत्रों की जांच के लिए विधानसभा पहुंची, लेकिन विधानसभा सचिव ने उन्हें दिखाने से मना कर दिया, क्योंकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनको सील किया हुआ है। और ब्यौरा हमारे संवाददाता से -

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा इस वर्ष और २०१० में हुए राज्यसभा के दो सीटों के चुनाव के जांच दिए जाने के आदेश से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों और से आरोप लगाये जा रहे हैं। इस वर्ष तीस मार्च को सम्पन्न हुए राज्यसभा के चुनाव को एक गाड़ी से दो करोड़ १५ लाख रुपये मिलने के बाद रद्द कर दिया गया था जबकि २०१० में कुछ टीवी चैनलों पर कुछ विधायकों को अपने वोट का सौदा करते हुए दिखाया गया था। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
----
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एस.एस. अहलुवालिया ने आज झारखण्ड से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशनन्दा गोस्वामी और भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके साथ विधानसभा पहुंचे।
उधर, विपक्ष के साझा उम्मीदवार के नाम पर सहमति होनी है। झारखण्ड विकास मोर्च ने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से कहा है कि आज शाम तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु के स्थान पर उम्मीदवार तय कर ले।
----
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि अब सरकार के लिए कुछ कड़े फैसले लेने का समय आ गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पेंशन, बैंकिंग और बीमा सम्बन्धी तीन प्रमुख विधेयक इस वर्ष पारित हो जायेंगे। वाशिंगटन में बुद्धिजीवियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक सुधारों के लिए कृतसंकल्प है और उसने कई मुद्दों पर विधायी और प्रशासनिक परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि पेंशन निधि नियमन कानून, बीमा कानून और बैंकिंग संशोधन कानून के लिए प्रारम्भिक विधायी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद है कि संसद के चालू सत्र या अगले सत्र में नहीं तो इस वर्ष यह विधेयक पारित करा लिये जायेंगे,  लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ ऐसे सुधार हैं, जिनके लिए गठबंधन के इस युग में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं।
पिछली तारीख से करों में संशोधन करने को लेकर लोगों की आशंकाओं के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत, कानूनी दायरे में रहकर अमरीकी व्यवसायियों की चिन्ताओं को दूर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत की नीतियां पूरी तरह से पारदर्शी हैं और इन्हें लेकर जब भी कोई आशंका होती है, हम उसे दूर करने और जरूरत पड़ने पर इसमें फेरबदल करने को तैयार हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत में कर व्यवस्था स्थिर है।
----
कम्पनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि केरल तट के पास फरवरी में दो मछुआरों की हत्या के बाद रोके गए इटली के जहाज एनरिका लैक्सी के मामले पर केन्द्र और केरल के विचारों में कोई मतभेद नहीं है। उच्चतम न्यायालय में कल अपर महाधिवक्ता के शपथ पत्र का जिक्र करते हुए श्री मोइली ने कहा कि हो सकता है कि वकील ने केन्द्र का पक्ष पूरी तरह न रखा हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी गलती को सुधारा जा सकता है। वे त्रिशूर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
----
केन्द्र ने पिछले वर्ष जनवरी में एक भारतीय युद्धपोत से टकराने वाले साइप्रस के जहाज को भारतीय जल क्षेत्र से बाहर जाने से रोकने के लिए आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। इस मामले पर तत्काल सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एच० एल० दत्तु और न्यायमूर्ति बी० एस० चव्हाण की पीठ आज शनिवार को बैठी लेकिन उसने कोई आदेश जारी करने से इंकार कर दिया। पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है। पीठ ने कहा कि वह अवकाश के दिन इस तरह के मामलों की सुनवाई की परम्परा कायम नहीं करना चाहती।
----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में जोधपुर की अदालत में तीसरा आरोप-पत्र दायर किया है। इसमें जोधपुर में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पुखराज, दिनेश और लेशराम के नाम शामिल हैं। जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की फरार बहन इंद्रा बिश्नोई के मामले की जांच अभी चल रही है। तीसरे आरोप पत्र में सोलह गवाहों के नाम हैं। कुल सोलह आरोपियों में से सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान बिश्नोई सहित सोलह लोग न्यायिक हिरासत में हैं।
३६ वर्षीया भंवरी देवी की पिछले वर्ष अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।
----
केन्द्र सरकार अरूणाचल प्रदेश में बन रहे करीब एक सौ बांधों के बारे में जल्दी ही एक अध्ययन शुरू करेगी। असम की एक दिन की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल गुआहाटी से दिल्ली रवाना होने से पहले बोरझार हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र इस समस्या पर पूरी तरह से विचार करेगा। असम और अरूणाचल प्रदेश दोनों में ही कई बांध विरोधी गुट लम्बे समय से हड़ताल पर हैं। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि असम सहित समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र में संचार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है।
----
असम सरकार ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से अनुरोध किया है माओवादियों की गतिविधियों से निपटने के लिए  राज्य के सात जिलों को समेकित कार्ययोजना में शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल प्रधानमंत्री की गुवाहाटी यात्रा के दौरान उनको दिए गए एक ज्ञापन में यह बात कही है।
----
भारत ने जी-२० के देशों से रोजगार उपलब्ध कराने वाली नीतियां अपनाने और रियेल्टिी सेक्टर में निवेश बढ़ाने के प्रयास तेज करने को कहा है। वाशिंगटन में जी-२० देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गर्वनरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने नौकरियॉं और रोजगार उपलब्ध कराने वाली लघु और मध्यम अवधि की नीतियां बनाये जाने पर जोर दिया। श्री मुखर्जी ने कहा कि दुनिया में रोजगार के माहौल विशेष रूप से युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बहुत चिन्ता बनी हुई है। उन्होंने आगाह किया कि बेरोजगारी के बढ़ते स्तर से अर्थव्यवस्था पर दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे और वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों में बाधा आयेगी।
जी-२० देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गर्वनरों की यह बैठक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठक से इतर हो रही है।
----
इस बीच, जी-२० के कुछ अग्रणी देशो ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को चार सौ तीस अरब डॉलर से अधिक की राशि देने का वायदा किया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ऋण संकट से जूझ रहे यूरोपीय देशों को दोगुना ऋण देने की स्थिति में आ सकता है। वॉशिगंटन में जी-२० के वित्त मंत्रियों की बैठक में रूस, चीन और भारत ने यह राशि देने का वायदा किया।
----
अमरीका के लगभग एक सौ सांसदों ने वहां की संघीय जांच एजेंसी एफ बी आई से अमरीका में रह रहे सिखों के बारे में सभी जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है ताकि उन्हें किसी नस्लवादी ंिहंसा से बचाया जा सके। न्यूयॉर्क के सांसद जोसेफ क्राउली ने विधि विभाग को लिखे पत्र में संघीय जांच एजेंसी से आग्रह किया है कि अमरीकी-सिखों के खिलाफ हिंसा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। सांसदों ने कहा है कि वेश-भूषा के कारण यह समुदाय जल्दी ही हिंसा का शिकार हो जाता है। सांसदों ने एफ बी आई से हिंसक घटना रिपोर्ट फॉर्म में सुधार करने को कहा है ताकि अमरीकी-सिख लोगों के खिलाफ हिंसक घटनाओं की सूचना भी इसमें शामिल की जा सके।
----
अमेरिका में बोस्टन में एक भारतीय छात्र की बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने कहा है कि यह नस्लवादी हमला नहीं था। मृतक का नाम अभी नहीं बताया गया है, क्योंकि उसके परिवार वालों ने उसकी पहचान नहीं की है।
द बोस्टन ग्लोब की खबरों के अनुसार, पुलिस को एलस्टॉन स्ट्रीट में २४ साल के एक युवक का शव मिला जिसे गोली लगी हुई थी।
----
श्रीलंका की यात्रा पर गए भारत के बारह सदस्यीय संसदीय दल ने श्रीलंका में सुधार और समन्वय आयोग की सिफारिशों को तेजी से लागू करने की आवश्यकता पर ज+ोर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने अपहृत लापता, और हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में सूचना तथा मामलों की जांच और उत्तरी प्रांत में प्रशासन की बहाली जैसे मुद्दों पर भी बल दिया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि भारतीय संसदीय दल श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिला और एक घंटे की बैठक में तमिल मुद्दे के राजनीतिक समाधान पर ज+ोर दिया गया।

१२ सदस्य संसदीय प्रतिनिधिमंडल जो पिछले छह दिनों से श्रीलंका दौरे पर यहां की वास्तुस्थिति का मुल्यांकन कर रहा था, आज एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हालांकि युद्ध प्रभावित इलाकों में पुनर्वास और पुनर्निर्माण के क्षेत्रों में प्रगति है, पर अभी भी बहुत कुछ, करना बाकी है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए आज सुबह सुषमा स्वराज, जो कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीे थीं, उन्होंने श्रीलंका सद्भाव दो एल एल आर सी के प्रस्तावित सिफारिशों को जल्द कार्यन्वित करने के लिए कहा। उन्होंने सरकार, विपक्ष और तमिल नेशनल एलांयस के सदस्यों से कहा कि जरूरत है कि आपसी बातचीत को बनाए रखे ताकि इस जातीय मसले को राजनैतिक समाधान जल्द हो सके। आकाशवाणी समाचार के लिए जाफना से कंचन प्रसाद।
----
भारत और नेपाल प्रस्तावित जयनगर-बरिदाबास रेल मार्ग पर काम तेज करने पर सहमत हो गये हैं। इस रेल सम्पर्क से दोनों देशों के बीच आना जाना आसान तथा तेजी से हो सकेगा। इस परियोजना की संचालन समिति की दो दिन की बैठक कल काठमाण्डु में समाप्त हुई।
----
पाकिस्तान में कल भोजा एयरलाइन्स के विमान दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। इस एयरलाइंस के प्रमुख के देश छोड़ कर जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है। भोजा एयर का यह यात्री विमान कल इस्लामाबाद के मुख्य हवाई अड्डे पर खराब मौसम के बीच उतरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दो वर्ष से भी कम समय में पाकिस्तान की इस दूसरी सबसे बड़ी विमान दुर्घटना में विमान में सवार सभी १२७ लोग मारे गये हैं।
दुर्घटनास्थल से पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि समझा जाता है कि यह विमान बहुत पुराना था, इसलिए इस बात की अच्छी तरह से जांच करने के निर्देश दिये गये हैं कि यह विमान उड़ान योग्य था या नहीं। उन्होंने कहा कि विमान का फ्‌लाइट डाटा रिकॉर्डिंग सिस्टम बरामद कर लिया गया है।
----
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़े पैमाने पर हमले की योजना बना रहे पांच अफगान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।  सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उनसे एक ट्रक में ले लाया जा रहा दस टन विस्फोटक भी बरामद हुआ है। ये लोग हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के बताए जा रहे हैं, जिन्होंने उपराष्ट्रपति मोहम्मद खलीली की हत्या की साजिश रची थी।
----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, सीरिया में संघर्ष विराम पर निगरानी रखने के लिए तीन सौ प्रेक्षकों की तैनाती के प्रस्ताव पर आज मतदान करेगी। पंद्रह सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद रूस और यूरोपीय संघ के प्रस्ताव को मिलाकर नये प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अमरीका और यूरोपीय देश सीरिया पर दबाव डाल रहे हैं कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र का मिशन अपने विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सके।

सुरक्षा परिषद ने पेश प्रस्ताव के मसौदे के तहत सीरिया में तीन सौ पर्यवेक्षकों वालासंयुक्त राष्ट्र निरीक्षण मिशन यानि यूएनआईएसएन भेजा जाएगा। संघर्ष विराम की देखरेख वाले मिशन के बारे में रूस और यूरोपीय देशों ने अलग-अलग प्रस्ताव पेश किए हैं। अमेरिका और यूरोपीय देश इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सीरिया में जाने वाले मिशन को अपने खुद के विमानों और हैलिकाप्टों से करने की इजाजत दे दी जानी चाहिए। इसके अलावा तीन सौ पर्यवेक्षकों वाली टीम के साथ राजनैतिक, मानवाधिकार, नागरिक सुरक्षा और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े सिविलियन विशेषज्ञ भी जाने चाहिए। रूस के प्रस्ताव में तीन सौ पर्यवक्षकों का जिक्र तो है मगर नागरिक विशेषज्ञों की संख्या सीमित करने और उनके लिए सीरिया सरकार से अनुमति लेने की बात की गई है। सीरिया सरकार ने संघर्ष विराम लागू करने के बारे में संयुक्त राष्ट्र समझौता इसी हफ्ते किया। मगर वह दूसरे देशों के विमानों हैलिकाप्टरों को सीरिया में लाने के खिलाफ है। ऐसे में नया प्रस्ताव सभी की चिंताओं को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शाम चार बजे पहले मैच में चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।  दूसरे मैच में, रात आठ बजे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयर डेविल्स और पुणे वारियर्स की टीमें आमने- सामने होंगी।
कल रात मोहाली में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब को ५ विकेट से हरा दिया।
----
राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है। आज न्यूनतम तापमान २३ दशमलव छह डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। कल अधिकतम तापमान ३७ दशमलव छह डिग्री सैलसियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान ३६ डिग्री सैलसियस तथा न्यनूतम तापमान २२ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

1400 HRS
21st April, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime minister Manmohan Singh asks civil servants to show boldness in decision making; Assures them there will be no witch hunting in the name of fighting corruption.
  • CBI conducts searches at several locations  in Lucknow to probe irregularities in Public Distribution System in Uttar Pradesh.
  • Finance Minister dismisses allegations that government is not serious on reforms; Expresses confidence that key legislations on pension, insurance and banking will be passed this year.
  • Pakistan begins investigation into yesterday's air crash at Islamabad, killing all 127 people on board; Asks the Bhoja Airline owner not to leave the country.
  • Chennai Super Kings to meet Rajasthan Royals in Chennai while Delhi Daredevils clash with Pune Warriors in Delhi.
<><><>
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today asked the civil servants to show boldness in decision making.  Addressing the civil servants on the Civil Services Day, he assured them that there will be no witch hunting in the name of fighting corruption.
Dr. Singh urged the Civil Servants to work towards building a corruption free, more transparent and accountable system for efficient delivery of services to the people. After giving away the Prime Minister's Awards for excellence in Public Administration on the Occasion of Civil Services day, Dr. Singh said, the UPA government have made substantial progress towards strengthening the legislative framework and revamping the administrative practices to fight corruption better.
He called on the civil servants to redouble their efforts to tackle the menace of corruption in public life by adopting more modern methods and practices to fine-tune public delivery mechanism to meet the growing aspirations of the citizens in a rapidly changing social and economic environment.
"We are all determined to make our civil services more competent, more professional, and alive to the requirements of the twenty first century and capable of facilitating rapid social and economic progress in our country. "
Dr. Singh also said, the sustainability of economic growth process would come into question if it is not inclusive and the benefits do not reach the grassroots level. The Prime minister also pointed out that there is a growing perception that the moral fibre of civil servants and public servants in general, is not as strong as it used to be some decades ago. He said, these perceptions might be exaggerated but there seems to be a grain of truth in them. He asked the civil servants to ponder to what extent this perception is true and what can collectively be done to remove it from the public mind. Dr. Singh said, the decisions by civil servants must be fair and objective in nature, based on sound evidence and deep analysis and designed to serve the best interests of our country.
"Their judgment and advice should not be affected by the nature and colour of the political leadership. If this does not happen, the impartiality and fairness of the decision making processes in public administration would get compromised and the quality of our output would be sub-optimal. I think, therefore, this is a vigil that the civil servants must maintain constantly."
 Dr. Singh said, the UPA government is committed to putting in place a system and creating an environment in which civil servants are encouraged to be decisive, and no one is harassed for bonafide mistakes of judgement. 
"We stand committed to protecting honest and well meaning civil servants who might have made genuine errors in their work. And I sincerely hope that these intentions of our government are shared by the state governments too. "
<><><>
The Central Bureau of Investigation today conducted searches at several places in Lucknow in connection with the alleged irregularities in Public Distribution System, PDS,  in the state. The CBI sources said, searches were conducted at 12 locations in Lucknow at the premises of some state food corporation employees and alleged middlemen. The CBI has been investigating a case related to the alleged food scam in the state in which PDS grain meant for the weaker sections of society was diverted to be sold in black market.
<><><>
The CBI has started the probe into the alleged horse trading for two seats of the Rajya Sabha polls in Jharkhand. After registering a case, the CBI team last evening visited the state Vidhan Sabha to see the ballot papers. But the Secretary of the Sabha refused to show them, as it was sealed by an order of the Election Commission. More from our Correspondent:

“Ever since the Jharkhand High Court issued order of probe for alleged horse trading of Rajya Sabha polls in two different years, the politics of state has heated up with allegations and counter allegations. Lack of ordinations among the ruling alliance as well as opposition, makes the scene more controversial. This year election of March 30th was countermanded after seizure of 2.15 crores from a vehicle while in 2010, footage of cutting deals with MLAs were shown on some TV channels. A case was also registered in the state vigilance department, but the pace of the probe has been slow so far. That year, Dheeraj Sahu of Congress and K D Singh of JMM were elected. Mr. Singh later switched to the Trinamool Congress. Rajesh Sinha, AIR News,
Ranchi.”
Meanwhile, BJP candidate for the Rajya Sabha poll in Jharkhand,  S S Ahluwalia today filed his nomination paper at Ranchi.
The opposition, on the other hand,  is  yet to arrive at an agreement on the name of a common candidate. Jharkhand Vikas Morcha has asked its alliance partner Congress to put an agreeable candidate by this evening, in place of state Congress President Pradeep Balmuchu.
<><><>
The Centre will soon undertake a study on about 100-odd dams coming up in Arunachal Pradesh. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh, who was on a day-long visit to Assam, told a select group of newsmen before his departure at Borjhar Airport in Guwahati yesterday, he said the Centre will take a holistic view of the problem. A number of anti-dam groups are on strike in both Assam and Arunachal Pradesh since long to stop construction of the proposed dams.
Dr. Singh said communication and development of infrastructure are key areas which should get priority in the North-East, including Assam. The Prime Minister said the ‘Look East Policy’ of the Government and other related issues like insurgency would be discussed with the Myanmar Government during his scheduled visit to Myanmar next month.
<><><>
The Assam Government has requested the Prime Minister Dr. Manmohan Singh to include seven districts of the State under the Integrated Action Plan to counter Maoist activities. This was stated in a memorandum submitted by Chief Minister Tarun Gogoi during the Prime Minister’s visit to Guwahati yesterday. The State Government said the growing trend of left-wing extremism needs to be contained before it became a menace.
The memorandum said Maoist activities have been increasing in Upper Assam districts because of their strategic location. The Prime Minister was urged to deploy at least 125 companies of Central paramilitary forces to counter the activities of both insurgent groups and Maoists. Presently there are only 97 companies of Central forces in Assam.
<><><>
Union Minister of Corporate Affairs, Veerappa Moily today said there is no difference in the stand of the Centre and the Kerala government on the Italian vessel, Enrica Lexie, detained in connection with the killing of two fishermen  in February. Referring to the affidavit submitted by the Additional Solicitor General in the Supreme Court yesterday, Mr Moily said the  Centre's view may not  be fully reflected by the Counsel. He said any mistake in this regard will be rectified. The Minister was addressing a press conference in Thrissur.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that it is now time for the government to take some hard decisions and expressed confidence that three key legislations on pension, banking and insurance will be passed this year. Speaking at a Washington-based think-tank, he said the government is committed to economic reforms and has initiated the process of legislative and administrative changes on a number of issues that would benefit the economy.
Responding to questions, Mr. Mukherjee said that the commitment has been made for the preliminary legislative process for Pension Fund Regulatory Act, Insurance Act and Banking Amendment Act.
These three acts, he hoped would get legislated in this calendar year, if not in the current parliamentary session, or the next session.  At the same time, he also acknowledged that there were certain reforms which could face difficulties given the challenges of the coalition era.
Seeking to allay apprehensions on the proposed retrospective tax amendment, Finance Minister Pranab Mukherjee said India is ready to address the concerns of the American businesses within the legal framework.  
<><><>
India has asked G-20 countries to push for policies that  create jobs and step up efforts to support investment in the real sector. Speaking at the G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors meet in Washington, Finance Minister Pranab Mukherjee stressed that credible action for both short and medium term policies to create jobs and employment, needs to be a corner stone of the G-20 framework. 
Mr. Mukherjee said that there is a general concern over the global employment scenario, especially the falling labour participation rate and growing youth unemployment.  He also cautioned that persistent high unemployment tends to have significant long-lasting detrimental impacts on the economy, holding back economic recovery further.  
The Finance Minister said, the world has been pre-occupied with dealing with the problems in the finance sector, which was the need of the hour. However, some developed countries also need to increase investment and upgrade their infrastructure.
Mr. Mukherjee said, while construction works would stimulate local growth and job creation, the large demand for capital goods created for modern infrastructure would also stimulate private investment and job creation globally. The G20 Finance Ministers and Central Bank Governors meet took place on the sidelines of the Spring meeting of the International Monetary Fund and the World Bank.
<><><>
Pakistan blocked the head of the airline whose jet crashed near the capital, from leaving the country, as it began an investigation today into the country's second major air disaster in less then two years. The Bhoja Air passenger jet crashed yesterday as it tried to land in a thunderstorm at Islamabad's main airport, killing all 127 people on board. The small domestic airline, which resumed operations in March after an 11-year pause, has cited bad weather as the cause for the accident.
As soon as the day broke, soldiers and emergency workers began the grim task of looking for bodies and body parts which were spread over a one kilometre stretch of wheat farms. Speaking at the scene of the crash, Interior Minister Rehman Malik said, it is being said that the aircraft was pretty old, so it has been ordered to investigate thoroughly the air worthiness of the Bhoja Air's craft. He said, the plane's flight data recording systems, key to any investigation, have been recovered.
<><><>
The U.N. Security Council will vote on a draft resolution this evening to authorize the deployment of 300 UN Observers to monitor the ceasefire in Syria. The 15 nation council is working on a resolution that combines both Russian and European drafts. Our  Correspondent has filed this story.
"The draft resolution says the 300 member unarmed UN Observer mission will be called U.N. Supervisions Mission in Syria (UNSMIS).The differences between the European and Russian draft proposals are on two grounds. United States and European countries insists that Syria must accept the use of U.N. planes and helicopters by the UN Mission. It has put added pressure by asking the Syrian regime to agree rapidly on the independent use of aircraft by the  mission. The European draft proposed sending 300 observers along with political, human rights, public security and gender experts. The Russian text also proposes 300 observers but says only a limited number of civilian experts will be allowed hat too after their approval by the Syrian Government. Damascus signed an agreement with UN this week to allow the advance team to move freely in Syria. However, it has not allowed the observers to use their own helicopters. The compromise formula is expected to address the concerns on both the sides. Atul Tiwary, AIR News Dubai."
<><><>
In the United States, a graduate student from India was shot dead in Boston on Thursday. The police have so far not classified the murder as racially motivated or as a hate crime. The name of the victim has been withheld because he has not yet been identified by a family member, as is required by the Boston Police.
According to a report in The Boston Globe, the police found the 24-year-old man, lying on Allston Street at about 2:40 am, with apparent gunshot wounds. The Police said that the victim was pronounced dead at the scene.
<><><>
Nearly 100 US lawmakers have asked the FBI to collect data on Sikhs in America to find out better ways to prevent racially motivated attacks against the community. Led by New York Congressman, Joseph Crowley, the Congressmen wrote a letter to Department of Justice urging the FBI to begin collecting data on hate crimes committed against Sikh-Americans. They  noted that this is a community, which is acutely susceptible to violence because of their appearance.
<><><>
A row has erupted between Sudan and South Sudan over the departure of the South Sudanese forces from the disputed border region of Heglig. Sudanese President, Omar al-Bashir praised Sudan's armed forces for expelling the South Sudanese troops. South Sudanese forces captured the area last week, accusing Khartoum of using it as a base to launch attacks. South Sudan said  the troops'  withdrawal  is a sign of country's commitment to peace. 
According to a report from Khartoum, cheering crowds took to the streets in several towns of  Sudan after the country's  Defence Minister announced Heglig was back  in Sudanese hands.  The US President, Mr. Barrack Obama has called for an end to the fighting between Sudan and South Sudan and said that the Presidents of  both the countries must have the courage to resolve their differences peacefully.  
<><><>
The visiting 12 member Indian Parliamentary delegation to Sri Lanka, today underlined the need for expeditious implementation of the measures proposed by the Lessons Learnt and Reconciliation Commission (LLRC) on among other things information on missing persons and detainees, investigation of cases of disappearances and abductions and restoration of civilian administration in the Northern Province of Sri Lanka .
Addressing the media soon after meeting with the Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa, Leader of the delegation Sushma Swaraj called for a genuine political settlement of the Tamil issue. She said, the visit has been very purposeful.
<><><>
In Afghanistan, five Afghan militants suspected of planning a large-scale attack in the capital Kabul have been arrested.  A National Directorate of Security spokesman. said a truck carrying 10 tonnes of explosives was seized from the group. The men, thought to belong to the Haqqani militant network, were planning to assassinate the second Vice-President, Mohammad Khalili, he said. A video detailing the group's plans has also been found.
<><><>
In the IPL Twenty-20 Cricket Tournament today, Chennai Super Kings will meet Rajasthan Royals in Chennai at 4 p.m.,  while Delhi Daredevils clash with Pune Warriors at 8 p.m. in Delhi. Royal Challengers Bangalore beat Kings Eleven Punjab by five wickets at Mohali last night. They scored 166 for five in 19.3 overs in reply to 163  of Kings Eleven Punjab.  
<><><>
In Tennis, India's Leander Paes and his Czech partner Radek Stepanek have crashed out of the Men's Doubles category in the Monte Carlo Masters at Monaco. In the quarterfinals played yesterday, the fifth seeded Indo-Czech duo lost to America's top seeded Bryan brothers, Bob and Mike, in straight sets, 2-6, 0-6. With this defeat, India's campaign in this tournament has come to an end.
<><><>
In the National Capital Delhi, people continue to experience hot and humid weather conditions. The minimum temperature today was recorded at normal 23.6 degrees Celsius. The maximum temperature yesterday was recorded at 37.6 degrees Celsius. According to Met department, the city will have a clear sky during the day. The weatherman said that the maximum and minimum temperatures will be around 36 and 22 degrees Celsius.   
<><><>
<><><>
In the National Capital Delhi, people continue to experience hot and humid weather conditions. The minimum temperature today was recorded at normal 23.6 degrees Celsius. The maximum temperature yesterday was recorded at 37.6 degrees Celsius. According to Met department, the city will have a clear sky during the day. The weatherman said that the maximum and minimum temperatures will be around 36 and 22 degrees Celsius.   
२१.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने नवगठित सुकमा जिले के कलेक्टर का अपहरण किया।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिया- भ्रष्टाचार से लड़ाई के नाम पर किसी के खिलाफ बदले की कार्यवाही नहीं की जाएगी।
  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इन आरोपों को खारिज किया- सरकार सुधारों के प्रति गंभीर नहीं। कहा, भारत विदेशी उद्योगपतियों की कर संशोधन के बारे में शंकाओं को दूर करने को तैयार।
  • सीबीआई ने झारखंड में राज्यसभा चुनाव में कथित भ्रष्टाचार के बारे में मामला दर्ज किया।
  • अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर खून-खराबा करने की साजिच्च विफल की
  • आईपीएल टूवेंटी-२० में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को ७ विकेट से हराया। डेल्ही डेयर डेविल्स और पुणे वारियर्स के बीच मुकाबला जारी।
-----
छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने आज शाम नवगठित सुकमा जिले के कलेक्टर का अपहरण कर लिया है। रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के गृह मंत्री नानकी राम कंवर ने उनके अपहरण की पुष्टि की। जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन एक सरकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार माओवादियों ने गादिरास और केरलापाल के बीच मांझीपाड़ा के निकट उन्हें अगवा कर लिया। बताया जाता है कि माओवादियों ने कलेक्टर के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी और श्री पॉल को जंगल में लेकर भाग गए।

२००६ बेज की आईआईएस अधिकारी श्री मेनन को इसी साल जनवरी में नवनिर्मित सकुमा जिले के पहले कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया था। घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री डा० रमन सिंह ने कहा है कि कलेक्टर की सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। ..बाइट... इस बीच राज्य पुलिस और फारेंसिक राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। अगवाह किये गये जिलाधीश की खोजबीन भी जारी है। राजयपुर से गिरिशचन्द्र दास।
-----
ओड़िशा सरकार ने कहा है कि वह किसी ऐसे सम्मानित व्यक्ति का स्वागत करेगी, जो बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को छुड़ाने में सरकार और माओवादियों के बीच मध्यस्थता करे।
राज्य के गृह सचिव उपेन्द्र नाथ बेहरा ने भुवनेश्वर में मीडिया  को बताया कि राज्य सरकार विधायक को लेकर चिंतित है और वह किसी भी मध्यस्थ को हर संभव सहायता देगी। श्री बेहरा ने बताया कि माओवादियों की मांग के मद्देनजर राज्य सरकार ने २९ में से तेरह कैदियों को रिहा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेकिन ,सरकार ने आज फिर माओवादियों से अपील की कि वे विधायक को सुरक्षित छोड़ दें।
-----
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जि+ले में हथियारों से लैस कुछ नक्सलियों ने पूर्व दालम कमांडर, पवन कुमार भलावी की गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भलावी की हत्या कल भामरागढ़ तालुका के आरेवड़ा गांम में की गई। भलावी अपने खेत में जा रहा था तभी नक्सलियों ने उन पर पांच गोलियां दागी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
-----
जम्मू -कश्मीर में पुलिस ने पिछले महीने बिजबेहड़ा  में एक कार बम विस्फोट के सरगना हिजबुल मुजाहिदीन के कट्टर आतंकवादी लतीफ डार उर्फ लतीफ कचरू को गिर्‌फतार किया है। उसे आज पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट लदरमड में गिरफ्‌तार किया गया है।
-----
प्रधानमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वे फैसले लेते समय हिम्मत दिखायें। आज प्रशासनिक सेवा दिवस पर उन्हें सम्बोधित करते हुए डा० मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर कोई बदले की कार्रवाई नहीं की जायेगी। उन्होंने इन अधिकारियों से भ्रष्टाचार से मुक्त, ज्यादा पारदर्शी और जवाबदेही व्यवस्था कायम करने के लिए काम करने को कहा ताकि लोगों को ज्यादा कारगर सेवायें उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार से  निपटने के लिए विधायी ढांचे और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काफी प्रगति की है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर आर्थिक विकास समग्र रूप से नहीं हुआ और इसके लाभ बिल्कुल निचले स्तर तक नहीं पहुंचे तो इस पर सवाल उठाये जा सकते हैं।

हमें अपनी प्रशासनिक सेवाओं को अधिक सक्षम बनाने की जरूरत है २१वीं सदी में देश की आर्थिक और सामाजिक प्रकृति के अनुसार लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सेवायें उपलब्ध कराने की व्यवस्था में ज्यादा आधुनिक तरीकें अपनाने होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच ऐसी धारणा बढ़ रही है कि प्रशासनिक अधिकारियों और लोकसेवकों की नैतिकता इतनी मजबूत नहीं है, जितनी कुछ दशक पहले हुआ करती थी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे देखें कि यह धारणा किस हद तक सही है और लोगों के मन से इसे दूर करने के लिए क्या सामूहिक प्रयास किया जा सकता है।
-----
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है  कि सरकार सुधारों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने पिछली   तारीखों से करों में संशोधन लागू करने के बारे में भी आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि भारत कानूनी दायरे के अंदर अमरीकी कारोबारियों की चिंताओं पर ध्यान देने को तैयार है।

अमरीका के कुछ कारोबारियों के मन में भारत के बारे में आशंका है। मैें यह कहूंगा कि कुछ कानूनी संशोधन के बारे में उनकी आशंकायें गलत है। यह कानूनी प्रस्ताव मैंने बजट में रखा था और उनको इस बारे में कुछ शक है। अगर कानूनी व्यवस्था के स्थायीत्व के बारे में उनके मन में कुछ संदेह है तो मैं यह कहूंगा कि यह संदेह गलत है।
वे आज वाशिंगटन में बुद्धिजीवियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने यह स्वीकार किया कि सरकार के लिए अब कुछ कड़े फैसले लेने का वक्त आ गया है। श्री मुखर्जी ने  विश्वास व्यक्त किया कि पेंशन, बैंकिंग और बीमा सम्बन्धी तीन प्रमुख विधेयक इस वर्ष पारित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार  आर्थिक सुधारों के लिए कृतसंकल्प है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ ऐसे सुधार हैं, जिनके लिए गठबंधन के इस युग में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं। भारत में करों के बारे में कानून के स्थायित्व  का भरोसा दिलाते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत की नीतियां पूरी तरह पारदर्शी हैं और इन्हें लेकर जब भी कोई आशंका होती है, हम उसे दूर करने और जरूरत पड़ने पर उसमें फेरबदल करने को तैयार हैं।
-----
सीबीआई ने हाल में राज्यसभा चुनाव में कथित भ्रष्टाचार और खरीद फरोख्त के आरोंपों के सिलसिले में आज झारखंड और बिहार में छह स्थानों पर छापे मारे। इनमें तीन विधायकों और एक उद्योगपति का आवास शामिल हैं। सीबीआई के दल ने पलामू में कांग्रेस के विधायक -के.एन. त्रिपाठी के निवास, देवघर+ में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेश पासवान और जामतारा में भाजपा के विधायक विष्णु भैया के यहां छापे मारे। उद्योगपति आर. के. अग्रवाल के यहां भी तलाशी ली गई। वे इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार थे। ३० मार्च को निर्धारित चुनाव, कुछ उम्मीदवारों द्वारा वोटों की खरीद फरोख्त के आरोपों के कारण स्थगित कर दिया गया था। सीबीआई ने चुनाव वाले दिन एक वाहन से दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद होने की एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला दर्ज किया है।
-----
मुम्बई में सीबीआई की विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में गिरतार छह आरोपियों की जमानत याचिकाएं नामंजूर कर दी हैं। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है, इसलिए इनकी जमानत याचिकाएं नामंजूर कर दी गईं। फाटक और तिवारी ने पहली बार जमानत याचिका दायर की थी, जबकि अन्य चार आरोपियों की जमानत याचिकाएं दूसरी बार नामंजूर की गई हैं।
-----
सी. बी. आई. ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं के मामले में आज लखनऊ में कई स्थानों पर छापे मारे। सी. बी. आई. सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में राज्य खाद्य निगम के कर्मचारियों और बिचौलियों के बारह ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई। सी. बी. आई. राज्य में कमजोर वर्गों के लिए राशन की कालाबाजारी के एक मामले की जांच कर रही है।
-----
केन्द्र सरकार अरूणाचल प्रदेश में बन रहे करीब एक सौ बांधों के बारे में जल्दी ही एक अध्ययन शुरू करेगी। असम की एक दिन की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल गुआहाटी से दिल्ली रवाना होने से पहले बोरझार हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र इस समस्या पर पूरी तरह से विचार करेगा। असम और अरूणाचल प्रदेश दोनों में ही कई बांध विरोधी गुट लम्बे समय से हड़ताल पर हैं । वे इन प्रस्तावित बांधों का निर्माण कार्य बंद करने की मांग कर रहे हैं।
-----
अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने दस हजार किलोग्राम विस्फोटकों के साथ पांच विद्रोहियों को गिरतार कर बड़े पैमाने पर खून-खराबा करने की साजिच्च विफल कर दी है। अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया है कि ये विस्फोटक काबुल के बाहरी इलाके में एक ट्रक में आलू के ढेर के नीचे ४०० थैलों में छिपा कर रखे हुए थे। प्रवक्ता ने बताया कि गिरतार किये गये पांच लोगों में से तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय अफगान नागरिक हैं। हमारे संवाददाता ने प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि इन लोगों के अफगान तालिबान से गहरे संबंध थे और उन्हें पाकिस्तानी तालिबान से प्रच्चिक्षण भी मिला था।

काबुल में दस टन विस्फोटकों के साथ पांच विद्रोहियों की गिरतारी अफगान सुरक्षा बलों की एक शानदार कामयाबी कही जा सकती है, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों से कितना नुकसान होता, इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है, इसी हते अफगान सुरक्षा बलों ने अपने ११ कर्मियों की कुर्बानी देकर काबुल और देश के तीन अन्य शहरों में विद्रोहियों के हमलों को विफल किया था। उसके बाद अब भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त कर उन्होंने देश की हिफाजत करने की अपनी क्षमता साबित कर दी है।
राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार, काबुल।
-----
श्रीलंका की यात्रा पर गए १२ सदस्यों के भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने कहा है कि श्रीलंका और तमिल नेशनल अलायंस सहित अन्य सभी संबद्ध पक्षों को फिर से वार्ता शुरू करनी चाहिए और जल्द राजनीतिक समाधान के लिए आगे आना चाहिए। शिष्टमंडल की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने स्वीकार किया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता में गतिरोध बना हुआ है।

स्वदेश रवान्गी से पहले १२ सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने आज एक प्रैस वार्ता में कहा कि जरूरी है कि श्रीलंका सरकार, विपक्ष और तमिल नेशनल एलायंस अपनी बातचीत का दौर जारी रखें, ताकि तमिल मसले के राजनीतिक समाधान का हल जल्दी निकाला जाये। आज सुबह कोलंबों में मीडिया को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि १३वें संशोधन के तहत तमिलों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए एक न्यायसंगत राजनीतिक समाधान की तरफ कदम उठाने की जरूरत है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलंबो से कंचन प्रसाद।
-----
बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि २०२० तक भारत को अमरीका और चीन के बाद दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता देश के रूप में देखा जा रहा है। इस्ताम्बुल में विश्व ऊर्जा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत के पास नीति, परिस्थितियां और नियामक ढांचा उपलब्ध है। श्री शिंदे ने कहा कि वह अक्षय ऊर्जा सहित घरेलू आपूर्ति संसाधनों को बढ़ावा देने और मांग प्रबंधन तथा ऊर्जा दक्षता उपायों पर जोर देगा।
-----
अमरीका के बोस्टन विश्वविद्यालय में एक २४ वर्षीय भातीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हादसे का शिकार छात्र शेषाद्रि राव ओड़ीशा का रहने वाला था और वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। अमरीका में भारत के महावाणिज्यदूत ने शेषाद्रि के परिजनों को आज  इस घटना की जानकारी दी। शेषाद्रि के पिता ने अपने बेटे का शव भारत भेजे जाने का अनुरोध किया है।
-----
अमरीका के लगभग एक सौ सांसदों ने वहां की संघीय जांच एजेंसी एफ बी आई से अमरीका में रह रहे सिखों के बारे में सभी जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है ताकि उन्हें किसी नस्लवादी ंिहंसा से बचाया जा सके। न्यूयॉर्क के सांसद जोसेफ क्राउली ने विधि विभाग को लिखे पत्र में संघीय जांच एजेंसी से आग्रह किया है कि अमरीकी-सिखों के खिलाफ हिंसा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाए।
-----
कर्नाटक में लोकायुक्त की अदालत ने एक वकील द्वारा दायर निजी शिकायत के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को सम्मन जारी किये हैं। श्री येदियुरप्पा के दो बेटों और तीन अन्य को भी सम्मन जारी किये गए हैं। न्यायाधीश एन.के. सुधिन्द्र राव ने मामले की सुनवाई के लिए अगले महीने की २४ तारीख निर्धारित की है। इस दिन इन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होना होगा। यह शिकायत, एच एस आर लेआउट में जमीन के अवैध आवंटन के बारे में है। इसके कारण सरकार को लगभग एक करोड़ ९२ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
-----
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयर डेविल्स ने टॉस जीतकर पुणे वारियर्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पुणे वॉरियर्स ने ताजा समाचार मिलने तक ........१२..............ओवर में ...............१...... विकेट पर ......१०४............... रन बना लिए है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को ७ विकेट से हरा दिया है।
टूर्नामेंट में कल मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चाजर्स कोलकात का नाई राइडर से होगा।
-----
राजधानी में आज धूप खिली रहने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम ३४ दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान २३ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की है।
2100 HRS
21st April, 2012
THE HEADLINES:
  • Naxalites  abduct  district Collector of the newly formed Sukma district in Chhatishgarh.
  • Prime Minister  assures  Civil Servants there will be no witch hunting for fighting  corruption.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee  dismisses allegations that the government is not serious about reforms; says , India is ready to address concerns of foreign businessmen on  retrospective tax amendments.
  • CBI files a case in the alleged corruption in Rajya Sabha elections in Jharkhand.
  • Afghan forces foil a bid to cause large scale bloodshed.
  • Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by seven wickets ; The match between Delhi Daredevils Pune Warriors is progress  in Delhi.
<><><>
In Chhattisgarh, Naxalites have abducted the district Collector of the newly formed Sukma district this evening. State Home Minister  Nankiram Kanwar confirmed the incident while talking to reporters in Raipur today.
The collector - Alex Paul Menon - was attending an official programme, when motor-cycle borne Maoists abducted him from near Majhipara between Gadiras and Kerlapal of Sukma district in south Chhattisgarh. Our correspondent reports that   naxalites are also said to have killed two guards accompanying the Collector.
A 2006 batch IAS officer, Mr. Menon was posted as the first Collector of the newly formed Sukma district in January this year. Following the incident the Chief Minister Dr. Raman Singh has said that all possible steps would be taken to ensure the safe return of the abducted Collector. Meanwhile the state police is in touch with its counterparts in all the border states. High alert has been sounded across the borders and search operation is on the trace the whereabouts of the kidnapped Collector.
<><><>
The Odisha Government today said it will welcome any respectable person to mediate between it and the Maoists to free abducted Biju Janata Dal MLA Jhina Hikaka.    Odisha Home Secretary, Upendra Nath Behra, told media persons at Bhubaneswar that the state government is concerned for the tribal legislator and it will provide every support to any such mediator. Behera said the process of withdrawal of prosecution against 13 of the 29 prisoners as demanded by the Maoists has been initiated.
Meanwhile, the Odisha Government today again appealed the Maoists to release the MLA in good health and unhurt. The Andhra Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoist) had kidnapped the MLA Laxmipur in Koraput district of Odisha on 24th of last month. Rejecting the offers of the Odisha Government, it has decided to take a final decision on the MLA's fate in a 'People's Court' to be held on 25th of this month.
<><><>
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today asked Civil Servants to show boldness in decision making.  Addressing them on the Civil Services Day, he assured them that there will be no witch hunting in the name of fighting corruption.
It should be our endeavor that there is no witch hunting in the name of fighting corruption. It is our  Government's commitment put in place a system and create an environment where our  civil servants are encouraged to be  decisive and no one is harassed for bonafied mistakes or errors of judgement.
Dr. Singh urged the Civil Servants to work towards building a corruption free, more transparent and accountable system for efficient delivery of services to the people.   He said, the UPA government has made substantial progress towards strengthening the legislative frame work and revamping administrative practices to fight corruption better.
The Prime minister also pointed out that there is a growing perception that the moral fiber of civil servants and public servants in general, is not as strong as it used to be some decades back. He said, these perceptions might be exaggerated but there seems to be a grain of truth in them.
He asked the civil servants to ponder to what extent this perception is true and what can collectively be done to remove it from the public mind. Dr. Singh said, the decisions by civil servants must be fair and objective in nature based on sound evidence and deep analysis and designed to serve the best interests of our country.
Their judgment and advice should not be affected by the nature and colour of the political leadership. If this does not happen, the impartiality and fairness of the decision making processes in public administration would get compromised and the quality of our output would be sub-optimal. I think, therefore, this is a vigil that the civil servants must maintain constantly."
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has dismissed allegations that the government is not serious about reforms. Speaking at a Washington-based think-tank today, Mr. Mukherjee also sought to allay apprehensions on the proposed retrospective tax amendment saying India is ready to address the concerns of the American businesses within the legal framework.
There is some sense of despondency among a section of USA businessmen because of their apprehension and I would say misapprehension about certain legislative amendments which we have proposed in my fiscal proposal in the budget and they have some doubt, I am talking  of the US businessmen that the tax regime in India is stable or not and my answer is it is stable  .
 Admitting that it is now time for the government to take some hard decisions, the Finance Minister expressed confidence that three key legislation on Pension, Banking and Insurance will be passed this year. He reiterated government's commitment to economic reforms but acknowledged that  certain reforms  could face difficulties given the challenges of the coalition era.
Assuring a stable tax regime in India, Mukherjee said, India's policies are transparent and whenever there is any misapprehension, it is ready to listen and readjust it.Speaking at the G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors meet in the US capital, Mukherjee called for a push in policies to create jobs and increased efforts to support investment in real sector.
Concerned over the spurt in cross border transactions and tax evasion, Pranab Mukherjee also pressed for automatic exchange of information among the G 20 countries to deal with the menace.
<><><>
The CBI today carried out searches at six locations in Jharkhand and Bihar including residences of three MLAs and an industrialist for alleged corruption and horse-trading during the recent Rajya Sabha elections. Our correspondent reports that  CBI teams carried searches on the premises of three MLAs -- K N Tripathi (Congress) at Palamau, Suresh Paswan (RJD) at Deogarh and Vishnu Bhaiyya (BJP) at Jamtara -- and industrialist R K Agarwal, who was one of the independent candidates in the recent Rajya Sabha elections .
The election held on March 30 was countermanded following allegations that certain candidates were trying to reach the Upper House through horse-trading. The CBI has registered the case after obtaining the original FIR registered with the Namkum police station following the recovery of  over two crore rupees cash  from a vehicle on poll day.
<><><>
A special CBI Court in Mumbai today rejected the bail plea of six accused arrested in the Adarsh Housing Society  Scam. They include former Mumbai municipal commissioner Jairaj Phatak, former secretary of Urban Development Department Ramanand Tiwari, IAS officer Pradeep Vyas, Major General (Retd) T K Kaul, former deputy secretary in Urban Development Department P V Deshmukh and chief promoter of Adarsh Society, Kanhaiyyalal Gidwani. The bail pleas of the six accused arrested were refused on CBI’s claim that investigations were still in progress.
<><><>
The Lokayukta court today issued summons to former Karnataka chief minister B S Yeddyurappa in connection with a private complaint filed by a city-based advocate. Summons were also issued to five others, including his two sons.
After taking cognizance of the complaint by Sirajin Basha, judge N K Sudhindra Rao adjourned the case to May 24, when they must personally appear in the court.
The complaint related to illegal allotment of site in HSR Layout, with estimated loss 1.92 crore rupees to the state exchequer.
<><><>
Police in Jammu and Kashmir today arrested a top Hizbul Mujahideen commander, who allegedly masterminded the car bomb blast in Bijbehara town of South Kashmir last month.
Lateef Dar, alias Lateef Kachru, was arrested from  ladarmad in south Kashmir area near Jammu Srinagar National Highway in Pulwama district. Senior Superintendent of Police (SSP) Pulwama Amit Kumar said that Dar was the divisional commander of Hizbul Mujahideeen for the  south Kashmir region.
<><><>

HERE IS A FLASH :  UN Security Council has passed unanimously a resolution to authorise the deployment of 300 UN Observers to monitor the ceasefire in
Syria. Details are awaited.
<><><>
Afghan security forces have foiled a bid to cause large-scale bloodshed by arresting five insurgents with 10,000 kilograms of explosives in Kabul. Afghan intelligence agency spokesman said the explosives were found stuffed into 400 bags and hidden under piles of potatoes in a truck on the outskirts of the city. He said the explosives were meant for multiple attacks in crowded areas in the city.
Three of the men arrested by the security forces were Pakistani citizens, while two were Afghans. The spokesman said the men had received training from members of the Pakistani Taliban, who have strong links with the Afghan Taliban.
<><><>
The visiting 12 member Indian joint parliamentary delegation to Sri Lanka led by Sushma Swaraj has Colombo and other stakeholders, including the Tamil National Alliance to resume dialogue and move towards an early political settlement. More from our correspondent. :
The 12 member Indian Parliamentary delegation before leaving for India today said that the deadlocks in the talks between Sri Lankan government and Tamil National Alliance have to be resolved and suggested urgent consultations to create conditions for launching of the Parliamentary Select Committee.Addressing the media today, leader of the delegation Sushma Swaraj today hoped Government will “seize this window of opportunity and follow an enlightened approach to reach a genuine political reconciliation, based on a meaningful devolution of powers within the framework of 13th Amendment.
<><><>
Initial investigations in the Yesterday's air crash near Islamabad show the plane had caught fire before the crash possibly by bad weather and lighting striking the plane. All the 127 people on board the plane were killed in the tragedy.
The Boeing 737 plane had lost contact with the control tower prior to the crash. The conversation between the pilot and control tower has been sealed. Premier Yousuf Raza Gilani has set up a judicial commission to probe the crash.
<><><>
Vice President Hamid Ansari has said that, excessive adjournments are the primary cause for delays in justice delivery. Inaugurating the 150th year celebrations of the Calcutta High Court in Kolkata this evening he expressed serious concern over the pendency of cases in different courts in the country.
The Vice President appealed to all concerned to say no to excessive adjournments, no to long oral arguments by counsels, and no to delay in filling up vacancies of judges for speedy delivery of justice. He  also stressed on streamlining of judicial process and procedures.
<><><>
India remained at the third position in the International Cricket Council, ICC test ranking released in Dubai today. England leads the table followed by South Africa. Protean run machine A.B.Devilliers and paceman Dale Steyn lead the list of top test batsmen and bowlers.
<><><>
In the Indian Premier League, the cricket match between Delhi Daredevils and Pune Warriors is now in progress . Pune Warriors were 132 for two in  15.4 overs when reports last came in. Earlier, Delhi Daredevils  won the toss and elected to field.
In another fixture today, Chennai Super Kings  beat Rajasthan Royals by 7 wickets at the M A Chidambaram Stadium in Chennai.
<><><>
Tea will be declared as national drink of India by April next year. This was stated by  Planning Commission Deputy Chairman Dr. Montek Singh Ahluwalia at Jorhat in Assam today. He said this will be done  to coincide with the 212th birth anniversary of the first Assamese tea planter and Sepoy Mutiny leader Maniram Dewan. Dr. Ahluwalia was addressing the Platinum Jubilee celebrations of the Assam Tea Planters Association.