Loading

20 February 2012

समाचार News 20.02.2012

२०.०२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • ईरान ने फ्रांस और ब्रिटेन को तेल की बिक्री तत्काल रोकी।
  • केरल पुलिस द्वारा इटली के जहाज से गिरतार दो नौसैनिक कर्मचारियों को आज कोल्लम की अदालत में पेश किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ५७ प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम।
  • लंदन ओलिम्पिक के लिए पुरूष हॉकी क्वालीफाइंग मैच में भारत ने इटली को एक के मुकाबले आठ गोल से हराया।
  • ब्रिसबेन में एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान धीमी गेंदबाजी के लिए भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध और मैच फीस का चालीस प्रतिशत जुर्माना।
-----
ईरान ने फ्रांस और ब्रिटेन के लिए तेल की बिक्री तत्काल रोक दी है। ईरान के तेल मंत्रालय ने कहा है कि उसे नये ग्राहक मिल गए हैं और वह अपने कच्चे तेल की बिक्री और निर्यात उन्हीं को करेगा। ये कदम यूरोपीय संघ की ओर से ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध के जवाब में उठाया गया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है और फ्रांसीसी अधिकारियों ने भी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
इस बीच, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उपजे विवाद के कूटनीतिक समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की टीम महीने में दूसरी बार ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख निरीक्षक हरमन नेकार्ट्‌स की अगुवाई में ये टीम ईरान परमाणु ऊर्जा संगठन के अधिकारियों तथा अन्य ईरानी अधिकारियों से बातचीत करेगी।  

ईरान के तेल मंत्रालय के प्रवक्ता अली रजा निकज+द रहबर ने वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि फ्रांस और ब्रिटेन को कच्चे तेल का निर्यात फौरन रोक दिया गया है। साथ ही नये ग्राहक मिल गए हैं जिन्हें कच्चा तेल बेचा जाएगा। लेकिन जानकारों की राय में यह कदम यूरोपीय संघ द्वारा ईरान पर तेल निर्यात पर प्रतिबंध के जवाब में है। इसका असर इटली, ग्रीस और स्पेन सरीखे यूरोपीयन देशों पर पड़ सकता है। इटली अपनी जरूरत का १३ प्रतिशत जबकि स्पेन १२ प्रतिशत और ग्रीस ३० प्रतिशत तेल के लिए ईरान पर निर्भर है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार
-----
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम की वजह से उसके साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने विशेष दूत को इस्राइल भेजा है। ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर इस्राइल द्वारा हमले की योजना से चिंतित अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन ने इस्राइली नेताओं से मुलाक़ात की है।
-----
ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा है कि अगर ईरान ने परमाणु बम बना लिया, तो पश्चिम एशिया में शीत युद्ध का नया दौर शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन के एक दैनिक अखबार को दिए इन्टरव्यू में श्री हेग ने कहा कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार बनाए तो क्षेत्र के अन्य देशों में भी परमाणु हथियार विकसित करने की होड़ मच जाएगी।
उधर, ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने ब्रिटिश विदेश मंत्री की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा है कि ये सिर्फ मीडिया में ईरान विरोधी माहौल तैयार करने की कोशिश और पश्चिमी देशों के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा भर है।
-----
इस बीच, रूस में ईरान के राजदूत ने ईरान की परमाणु गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने पर बल देते हुए कहा है कि ईरान परमाणु शस्त्र बनाने का इच्छुक नहीं है। महमूद रजा सज्जादी ने मास्को में कहा कि परमाणु शस्त्रों के निर्माण के लिए ईरान की रक्षा नीति में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बैंकाक और नई दिल्ली में हुए विस्फोटों में ईरान का कोई हाथ नहीं है।
-----
अमरीका के प्रमुख सैन्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि सीरिया में हस्तक्षेप बहुत मुश्किल होगा। अमरीका के जॉइन्ट चीस ऑफ स्टाफ जनरल मार्टिन डेम्पसे ने यह भी कहा कि ईरान पर हमला जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ईरान अपनी परमाणु क्षमताओं का इस्तेमाल परमाणु बम बनाने में करेगा या नहीं।
-----
मैक्सिको के उत्तरी शहर मोन्टेरी की एक जेल में भड़के दंगे में ३८ कैदियों की मौत हो गई है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अपोडोका जेल में  रात को विरोधी गुटों के बीच दंगा भड़क उठा।
मैक्सिको की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं और वहां आए दिन दंगे होते रहते है। मैक्सिको का तीसरा बड़ा शहर मोन्टेरी औद्योगिक केन्द्र है। कुछ दिन पहले ही होन्डुरॉस की जेल में आग लगने से ३५९ कैदियों की मौत हो गई थी।
-----
इराक की राजधानी बगदाद में कल एक आत्मघाती हमले में बीस   रंगरूट और पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि २६ घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के पूर्वोत्तर हिस्से में रंगरूटों का एक दल सुरक्षा बेरियर से बाहर निकल रहा था, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने कार में रखे बम से धमाका कर दिया।
अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-----
केरल पुलिस ने इटली के जहाज एनरिका लेक्सी से जिन दो नौसैनिक कर्मचारियों लाटोर मासीनिलियानो और साल्वाटोर गिरोन को हिरासत में लिया है उन्हें आज कोलम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले बुधवार को दो भारतीय मछुवारों की हत्या के सिलसिले में उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
इटली के दूतावास और इटली के अधिकारियों के एक दल ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले को सुलझाने के लिए बात की है।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने आशा प्रकट की, कि इटली इस मामले में पूरा सहयोग करेगा।

आपसी साझेदार के रूप में और जैसा कि विदेश मंत्री ने अनुरोध किया है, हमें आशा है कि इटली हमारे साथ सहयोग करेगा ताकि देश के कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा सके।
-----
देश में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के बारे में आशंकाओं को खारिज करते हुए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी ने कहा है कि सभी परमाणु संयंत्र अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार सुरक्षित हैं और त्सुनामी या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में भी सक्षम हैं। श्री बनर्जी ने इंदौर में राजा रमन्ना अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केन्द्र के २८ वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि जापान में फुकुशिमा की घटना के बाद परमाणु संयंत्रों के बारे में चिंता प्रकट किए जाने के बाद सभी संयंत्रों की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी।
-----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल चौथे चरण में ११ जिलों के ५६ निर्वाचन क्षेत्रों में ५७ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान शांति से हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
फर्रूखाबाद, हरदोई और फतेहपुर जिलों में सबसे अधिक ६० प्रतिशत, उन्नाव में ५९ प्रतिशत और रायबरेली तथा बांदा जिलों में ५७-५७ प्रतिशत वोट डाले गये। सबसे कम ५२ प्रतिशत मतदान प्रतापगढ़ जिले में हुआ। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लखनऊ के सभी नौ निर्वाचन क्षेत्रों में करीब ५६ प्रतिशत वोट डाले गये। सबसे अधिक ६३ प्रतिशत मतदान उन्नाव जिले की मोहन आरक्षित सीट पर हुआ।

वर्ष २००७ के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस वर्ष १३ प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। पिछले वर्ष मात्र लगभग ४४ प्रतिशत लोग वोट डालने निकले थे। मतदान में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सर्वाधिक लगभग ६० प्रतिशत मतदान रायबरेली, कन्नौज और उन्नाव में हुआ है जबकि सबसे कम ५३ प्रतिशत मतदान प्रतापगढ़ जिले में हुआ है। प्रबुद्धनगर जिले में निर्वाचन आयोग ने कैराना विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को हटा दिया है। इन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार का नामांकन सही सूचना नहीं देने के नाम पर खारिज कर दिया था। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
पांचवे चरण के मतदान के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में २३ फरवरी को मतदान होग।
-----
महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में कल से ही धूमधाम शुरू हो गई थी। अनेक लोग शिव मंदिरों में  पूजा अर्चना कर रहे हैं।
गुजरात में कल रात जूनागढ़ के पास भवनाथ में महाशिवरात्रि मेले के दौरान भगदड़ मचने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई और १५ घायल हो गये। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि पंचनाका और दामोदर कुंड के बीच की संकरी सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाने से भगदड़ मची।

यह दुर्घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई जब जूनागढ़ से भवनाथ की तरफ पांचनाका ब्रिज के ऊपर एक बस बंद हो जाने के बाद ट्रैफिक जाम की वजह से भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। भवनाथ के महाशिवरात्रि के मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के निकट के सज्जनों को एक-एक लाख रूपए की सहायता की घोषणा की गई है। इस दुर्घटना की उच्चस्तीय जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। योगेश पंडया, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद
-----
महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में संगम और अन्य शहरों में नदियों में लोग स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अयोध्या में नागेश्वर नाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
-----
उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडु में बागमती नदी के किनारे विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों लोग पूजा कर रहे हैं। पांचवी शताब्दी का यह मंदिर भगवान शिव का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है और नेपाल में सबसे पुराना हिन्दू धर्मस्थल है।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक पब्लिक स्पीक कार्यक्रम में ''तम्बाकू के खिलाफ अभियान यानी  ब्ंउचंपहद ंहंदपेज जवइंबबवण् पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर : ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच-डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----
लंदन ओलिम्पिक के क्वालीफाइंग हाकी मुकाबलों में पुरूष वर्ग में भारत ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। कल रात नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में भारत ने इटली को एक के मुकाबले आठ गोल से हराया।
शनिवार को पहले मैच में भारत ने सिंगापुर को एक के मुकाबले १५ गोल से हराया था।
इससे पहले महिला वर्ग में भारत ने कनाडा को ४-१ से हराया। इटली ने पौलेंड को ४-१ से और दक्षिण अफ्रीका ने यूक्रेन को दो शून्य से पराजित किया।
-----
ब्रिसबेन मैच में धीमी गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी को एक मैच में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारतीय टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके और कुल ५० ओवर की गेंदबाजी में निर्धारित से अधिक समय लिया। आईसीसी मैच के रेफरी एंडी पेक्राट ने धोनी पर ४० प्रतिशत और टीम के प्रत्येक खिलाडी पर २० प्रतिशत जुर्माना लगाया। धोनी कल श्रीलंका के साथ मैच में नहीं खेल सकेंगे।
-----
समाचार पत्रों से
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र - एन सी टी सी पर आज भी अखबारों ने चर्चा की है। अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस का शीर्षक है - केन्द्र को वाम और दक्षिणपंथियों दोनों से झटका। राष्ट्रीय सहारा ने अफ़सोस जताते हुए लिखा है कि आतंकियों के सफाए के लिए तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र पर भी राजनीति का ग्रहण लगा दिया गया है।
कर्ज में घिरी किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ानें कल बुरी तरह प्रभावित होने पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-किंगफिशर ने फ्‌लाइटें रोकी, डी जी सी ए खफा, वित्तीय मदद की तैयारी में सरकार।
दैनिक भास्कर ने एस-बैंड मामले पर देवास-एंट्रिक्स डील पर विश्लेषण प्रकाशित किया है, सुर्खी है-पांच मंत्रालयों की रजामंदी से हुआ सब कुछ।
हरिभूमि की पहली खबर है-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई को आयकर विभाग ने ४१३ करोड रूपये का आयकर भरने को कहा।
अंग्रेजी दैनिक हिन्दू को संदेह है-अवैध खनन की रिपोटिर्ंग करने पर खनन माफिया ने की मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में पत्रकार चन्द्रिका राय की सपरिवार हत्या।
अंग्रेजी दैनिक मेल टूडे और हिन्दुस्तान टाइम्स की सुर्खी है-दिल्ली में दो करोड़ की गाड़ी, दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्‌तार, एक की गई जान, दूसरा घायल।
0815 HRS
20th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Iran stops oil sales to France and Britain with immediate effect.
  • Two crew members of Italian tanker arrested by Kerala police to be produced before Kollam court today.  
  • More than 57 percent polling recorded in the fourth phase of Assembly elections in Uttar Pradesh.
  • Mahashivratri being celebrated with religious fervour and gaiety today.
  • India beat Italy 8-1 in the Men's Hockey qualifying round for the London Olympics.
  • Skipper MS Dhoni slapped one match ban and 40 per cent fine for slow over rate during Brisbane ODI cricket.
{}<<<>>>{}
Iran has stopped all oil sales to France and Britain with immediate effect. The Iranian Oil Ministry has said it has found new customers and will sell and export its crude oil to them. The move has come in retaliation to European Union ban on Iranian oil exports. Britain’s foreign office declined to comment and there is no response from French officials. Our West Asia correspondent has filed this report:
The decision is not expected to have a big impact. France last year bought only three percent of its oil, around 58,000 barrels per day from Iran while Britain is believed to be no longer importing Iranian oil. Analysts say it is a veiled warning to other EU nations that are heavily dependent on Iranian oil such as Italy, Spain and Greece. The move is being seen as a pre-emptive blow to the EU which slapped oil embargo on Iran set to begin fully in July. The 27 nation EU accounts for 18 percent of Iran’s Oil exports. Atul Tiwary,AIR News.
Meanwhile, the IAEA inspection team arrived in Tehran for the second time within a month to seek a diplomatic solution to the row over Iran's nuclear programme. The team, headed by IAEA chief inspector Herman Nackaerts, will hold talks with officials from the Iranian Atomic Organisation and other Iranian authorities.
{}<<<>>>{}
British Foreign Secretary William Hague says Iran acquiring nuclear weapons will plunge West Asia into a new Cold War. In an interview to a British Daily, he said other nations in the region will also want to develop nuclear weapons if Iran developed these.  Iranain Foreign Minister Ali Akbar Salehi has rejected Hague's remarks. He said it is only an effort to create an anti-Iran atmosphere in the media and a part of the western nation’s political agenda.
{}<<<>>>{}
The two Italian naval personnel on board the vessel Enrica Lexie who have been taken into custody by the Kerala police will be produced before a Kollam court today. A murder case has been registered against them in connection with the killing of two Indian fishermen last Wednesday. Our correspondent has filed this report:
The two Italian naval personnel who were arrested yesterday by the Kerala Police in Kochi will be taken to Kollam  and produced before the Chief Judicial Magistate's court this morning. A murder case has been registered against them at the Neendakara Coastal Police Station. Both were interrogated by the police at the CISF Guest House at Wellington Island in Kochi last evening. The Italian vessel Enrica Lexie, which is berthed at one of the oil tanker jetties at the Cochin Port will be taken to the outer harbour later in the day. A Coast Guard ship will guard the Italian vessel, which will be released only after completing the necessary legal procedures".Raj Mohan, AIR News, Kochi
{}<<<>>>{}
More than 57 percent voting was recorded in the fourth phase of Assembly elections in Uttar Pradesh. 56 constituencies spread over 11 districts of central UP went to the polls yesterday. More from our correspondent:
Above 13 percent increase in polling has been recorded in this election as only about 44 percent voting had taken place in these constituencies in 2007 assembly elections.  Maximum 64 percent polling has been recorded at Shahabad constituency in Hardoi district. While minimum 53 percent polling was recorded in Pratapgarh district. 13 constituencies have witnessed 60 percent or above it polling while in 27 constituencies more than 50 percent polling has taken place. Women and youth participation in voting was major highlight. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
Campaigning for the fifth phase of assembly elections will end tomorrow. 49 constituencies spread over 13 districts in Agra, Aligarh, Kanpur, Jhansi and Chitrakoot Dham divisions will go to the polls in this phase on the 23rd of this month. 840 candidates are in the fray for this phase. All major political parties have conducted intensive campaigning in these districts to woo the voters.
{}<<<>>>{}
Dismissing apprehensions regarding safety of nuclear power plants in the country, Atomic Energy Commission Chairman Srikumar Banerjee has said all reactors are secure as per international standards and these are also capable of dealing with natural calamities like tsunami and earthquakes. Addressing the 28th Foundation Day function of the Raja Ramanna Centre for Advanced Technology in Indore, he said security of all nuclear plants was reviewed in the aftermath of the Fukushima incident in Japan as concerns were raised. He stressed the need for increasing the pace of setting up of atomic energy-based power plants in the country, as at present their total contribution in overall power production is just three per cent.
{}<<<>>>{}
Maha Shivratri festival is being celebrated today with religious fervour and gaiety in different parts of the country. The celebrations for the most popular festival of the Kashmiri pundits however began yesterday. Security has been tightened at all major temples of Lord Shiva in Jammu. In Uttar Pradesh, people are flocking to Sangam, the confluence of Ganga and Yamuna rivers, and other Ghats in Allahabad for a holy dip. Kashivishwanath temple in Varanasi and Nageshwarnath temple in Ayodhya are also witnessing a huge rush of pilgrims. In Gujarat, six people were killed and 15 injured in a stampede during Bhavnath temple's annual Mahashivratri fair in the foothills of Mount Girnar in Junagadh district last night. Police said, the stampede occured following panic after the brakes of a four-wheeler at the fair venue failed. More from our correspondent:
Incident occurred around 9 pm last night when lacs of devotees stranded in a traffic jam and chaos on a panch naka narrow bridge on Junagadh-Bhavnath road. Every year, Maha-shivratri fair of Bhavnath temple attracts lacs of devotees in Junagadh. State Government has announced ex-Gracia relief of Rs.one lac to the next keen of the deceased. High level inquiry also ordered in this incident. Yogesh Pandya, AIR NEWS, Ahmedabad.
{}<<<>>>{}
In Nepal, thousand of devotees are worshipping at the world famous Pashupatinath temple located on the banks of the Bagmati River in Kathmandu. The 5th century shrine is regarded as the most sacred temple of Lord Shiva and the oldest Hindu shrine in Nepal. The temple doors on all four sides at 3.30 am today to facilitate devotees to worship at the temple. The Chief of the Pashupati Area Development Trust, Sushil Nahata said about seven to eight lakh visitors, including more than two lakh from India, are expected to offer prayers in the temple.
{}<<<>>>{}
The Kerala government is all set to launch an innovative health care programme to benefit lakhs of patients suffering from cancer, kidney ailments and cardiac problems. Families having annual income of up to two and a half lakh rupees will benefit from this programme. More from our correspondent:
Through Karunnyalottery scheme the state has already mobilized 15 crore rupee for this path-breaking health care programme. Chief Minister Oommen Chandy will launch the scheme on 26th of this month. Apart from government hospitals accredited private hospitals will provide treatment including operation and post operative care under the scheme. To ensure non diversion, financial help of two lakh rupees will be given to hospitals directly by the government. RAM KRISHNA PILLAI, AIR NEWS, THIRUVANANTHAPURAM
{}<<<>>>{}
German Chancellor Angela Merkel has favoured Joachim Gauck, a pastor and former East German rights activist, to be the country's next president.   Mr Gauck was proposed by the opposition Social Democrats and Greens after Christian Wulff quit as President on Friday over corruption charges.  She had opposed Gauck for the Presidency in 2010 and supported her ally Wulff. With the backing of all the major parties, Mr Gauck's election as German President next month appears to be a formality.
{}<<<>>>{}
In Iraq, 20 recruits and policemen were killed and 26 injured in the deadliest attack for weeks in the capital Baghdad. Security officials say a suicide bomber detonated the bomb kept in his car as the recruits came out of the security barriers in northeastern Baghdad yesterday. No one has claimed responsibility for the attack. Iraqi and US officials said last week that the extremist network al-Qaida remains a potent threat in Iraq.
{}<<<>>>{}
In Mexico, at least 38 inmates of a prison have been killed in a riot near the northern city of Monterey. A spokesman for the state corrections' system said, the clashes broke out overnight between rival gangs at Apodoca prison. Riots are common in Mexico's overcrowded prisons. Monterey, an industrial hub and Mexico's third largest city, has seen an upsurge in violence in recent months.
{}<<<>>>{}
India beat minnows Italy 8-1 in the Men's Hockey Qualifying round for the London Olympics, at the Major Dhayan Chand National Stadium in New Delhi last night.  After their 15-1 drubbing of Singapore on Saturday, India's match against Italy was also expected to be a high-scoring affair.  The home team pumped six goals in the first half as against one by the visitor's. India converted four out of the five penalty corners.
{}<<<>>>{}
Skipper MS Dhoni has been slapped a one match ban and team India was fined for the slow over rate in the One Day Cricket International against Australia at Brisbane yesterday. Dhoni will not be able to play in the ODI against Sri Lanka on Tuesday. The ICC match referee Andy Pycroft imposed a 40 per cent fine on Dhoni's match fee, while each of the Indian players received a 20-per-cent fine. Australia defeated India by 110 runs in the Brisbane ODI triangular series yesterday.
{}<<<>>>{}
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme will bring you a discussion tonight on “Campaign against tobacco.” This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
The growing opposition by the states to the Centre's proposal to set up a National Counter Terrorism Centre is widely noticed in many papers. The Indian Express says "Centre get hit from Left and Right". The Asian Age headline reads, "Tripura, Uttarakhand CMs join chorus".
Cash strapped Kingfisher Airlines canceling yesterday nearly fifty percent of its flights from six metro cities is highlighted on the front pages of many papers. "Kingfisher cancels more flights, DGCA orders inquiry" reports The Tribune. Punning on the airline's motto, 'The king of good times', the Pioneer describes the situation as "The king of bad times". The Indian Express reports on its front page that a woman suffering from cerebral palsy was off loaded from a Spicejet flight.
In a front page story on the ongoing assembly polls in five states, the Statesman reports that the Election Commission has so far issued 167 notices to candidates who allegedly paid for the publication of news in their favour in various media outlets.
The death of a 28-year old businessman in a car crash on the BRT corridor in Delhi after he lost control over the sports car he was driving is widely noticed on the front pages of most national dailies. "Realty firm scion dies in Lamborghini crash", reports the Times of India. The Hindustan Times carries a photograph of the wreckage of the car on the Bus Rapid Transport corridor in
Delhi as it writes "Fast and Fatal: 200 kmph crash on BRT kills 1".
The Hindustan Times, in a special front page story reports, that the Prime Minister's top scientific adviser CNR Rao along with three other scientists has apologised to an international journal for plagiarising lines from an article published in another journal.
And finally, the Times of India says that some 3500 languages which are on the verge of extinction may get a lease of life with the unveiling of 8 talking dictionaries which feature 32000 written words and 24000 audio recordings from native speakers from remote corners of the world.
२०.२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने कहा- ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि की वार्षिक वृद्धि दर साढे+ तीन प्रतिशत रहने की संभावना।
  • सरकार का निजी एयरलाइंस को कोई राहत पैकेज देने से इंकार।
  • अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के एक उच्च स्तरीय निरीक्षक दल की ईरान के परमाणु संगठन के साथ आज बातचीत।
  • ईरान द्वारा फ्रांस और ब्रिटेन को तेल का निर्यात रोके जाने के बाद एशियाई बाजारों में तेल के मूल्य आठ महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर।
  • देशभर में महाशिवरात्रि पर्व धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
  • हॉकी के ओलम्पिक क्वालिफाइंग दौर में पुरुषों के वर्ग में भारत ने अपने दूसरे मैच में इटली को एक के मुकाबले आठ गोल से हराया।   
----

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि ११वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर बढ़कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत वार्षिक हो सकती है। प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि विकास दर करीब साढ़े तीन प्रतिशत रहने की संभावना है, जो १०वीं पंचवर्षीय योजना से कही बेहतर है। यह एक सराहनीय उपलब्धि है, लेकिन हमें १२वीं पंचवर्षीय योजना में इसे बढ़ाकर चार प्रतिशत या उससे अधिक करना होगा।
  
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार १२वीं योजना के अंत तक कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर व्यय सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत करने के प्रति वचनबद्ध है जो इस समय एक प्रतिशत के आसपास है।
डॉ. सिंह ने कहा कि दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में प्रगति धीमी रही और सिर्फ ढाई प्रतिशत रही, जो धीमी थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्च वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर और दृढ़ता से काम करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि के विस्तार के लिए अनुसंधान बहुत जरूरी है और आने वाले वषोर्ं की चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली को और मजबूत बनाने की जरूरत है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास मे ज्यादा निवेश करने की बहुआयामी नीति अपनायी है।
   
हमारे प्रमुख कार्यक्रम भारत निर्माण में गांवों में सड़कों, विद्युतीकरण, सिंचाई, आवास और संचार में निवेश बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। सरकार ने पिछले सात सालों में फसलों के न्यूनतम खरीद मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि करके व्यापार में कृषि को तरजीह दी है।

प्रधानमंत्री कहा कि सरकार ने पिछले सात वर्षो में फसलों के न्यूनतम खरीद मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि करके, व्यापार में कृषि को तरजीह दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ११वीं योजना के अंत तक खाद्य उत्पादन २५ करोड़ टन से ज्यादा हो जाएगा, जो एक रिकॉर्ड होगा। उन्होंने कहा कि सीमित भूमि और जल संसाधनों को देखते हुए जरूरी है कि ऐसी कृषि टेक्नोलाजी अपनायी जाए कि कम से कम पानी के इस्तेमाल से ज्यादा उपज ली जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे से भी निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और वाणिज्यिक ऊर्जा की बढ़ती मांग से देश में कृषि पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है।
----

सरकार ने प्राइवेट एयरलाइन्स को कोई राहत पैकेज देने से इंकार कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि प्राइवेट एयरलाइन्स को संीधे बैंको से बातचीत करके अपनी समस्या हल करनी चाहिए।


बहुत दिनों से सारी एविएशन इंडस्ट्री और किंगफिशर खासतौर पर बहुत फाइनेशनशल प्रोब्लम्स उनकी है। किंगफिशर बैंक से बात कर रहे है, उन्होंने अपना बिजनेस प्लान दिया है, जो गवर्नमेंट ने रिसेंट कुछ  चेंजिज किये है बायलैर्ट्ल्स में, एविएशन युल के बारे में। इससे उनका बिजनेस प्लास वायब्ल हो सकता है। बैंक डिसाइड करेगे कि उनको पैसा कितना देना है, कब देना है।

श्री अजीत सिंह ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों को सुविधाएं देने की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में कुछ बदलाव किये हैं जिनमें विमानन ईंधन नीति में किये परिवर्तन भी शामिल हैं। इनके तहत एयरलाइन्स, जैट ईंधन सीधे आयात कर सकतीं हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हो सकता है इस मामले में किंगफिशर की व्यापार योजना व्यावहारिक हो, लेकिन बैंक ही तय करेंगे कि उसे कितना धन दिया जाए। इसी से जुड़ी एक घटना मे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने किंगफिशर के मुख्य अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों को बुलाकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि सरकार द्वारा कोई राहत देने से इंकार के बाद भी धन की कमी से जूझ रही एयरलाइन्स की उड़ानें रद्द क्यों की गई और उनमें रूकावटें क्यों आईं,? हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आज २० से ज्यादा उड़ाने रद्द की गई और कल छह महानगरों से करीब ८० उड़ानें नहीं चलीं जिससे सैंकड़ों यात्री फंसे रह गये।   
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के प्रमुख ई. के. भारतभूषण ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किये जाने की रिपोर्टे मिलीें हैं। निदेंशालय ने किंगफिशर की उड़ानें रद्द होने और उनमें ज्यादा देरी होने के बारे में देश के सभी केन्द्रों से जानकारी हासिल की है। इनके आधार पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
----

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का उच्च स्तरीय निरीक्षक दल आज तेहरान के परमाणु संगठन के अधिकारियों और अन्य ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुख्य निरीक्षक हरमन नेकार्टस के नेतृत्व में यह दल ईरान के अधिकारियों से उसके परमाणु कार्यक्रम के स्वरूप और इसके संभावित सैनिक पहलुओं के बारे में बातचीत करेगा।

पिछली बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई थी। आईएईए की टीम ईरान से इस बात की सफाई मांगेगी कि उसके परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है और कहीं यह सैनिक उद्देश्य के लिए तो नहीं है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि क्या आईएईए की टीम को ईरान के सभी परमाणु संयंत्रों पर जाने और परमाणु वैज्ञानिकों से मिलने की इजाजत होगी या नहीं। आयोग ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई थी कि तेहरान शायद परमाणु बम बनाने की तकनीक पर काम कर रहा है। मगर ईरान ने इस बात पर साफ इंकार करते हुए कहा है कि उसका पूरा कार्यक्रम पूरी तरह से नागरिक उद्देश्यों के लिए है। वहीं पश्चिमी देशों और अमरीका का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की क्षमता पर कार्य कर रहा है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
  
एक अन्य घटनाक्रम में ईरान ने ब्रिटेन और फ्रांस की कम्पनियों को खनिज तेल का निर्यात बन्द कर दिया है। यह फैसला रविवार से लागू हो गया है। ईरान का कहना है कि वह अपना तेल नए उपभोक्ताओं को बेचेगा। विश्लेषकों का मानना है कि यह इटली, स्पेन, ग्रीस जैसे यूरोपीय संघ के अन्य देशों के लिए एक चेतावनी है जो ईरान के तेल पर बहुत अधिक निर्भर हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार इटली अपने तेल की १३ प्रतिशत सप्लाई ईरान से प्राप्त करता है, जबकि स्पेन की तेल की १२ प्रतिशत जरूरत ईरान से आयातित तेल पर निर्भर है। ग्रीस अपना तीस प्रतिशत तेल ईरान से प्राप्त करता है। ईरान ने यह कदम यूरोपीय संघ की ओर से ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध के जवाब में उठाया है।                           
----

इस्राइल की सेना, तेल अवीव में अपनी अत्याधुनिक आयरन डोम प्रणाली से रॉकेट इंटरसैप्टर बैटरी लगायेगी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला क्षेत्र में बढ़ते तनाव और ईरान के परमाणु ठिकानों पर इस्राइल द्वारा संभावित हमले की अटकलों के बीच लिया गया है। इस्राइल ने इस बात का खंडन किया है कि उसने  ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले करने का निर्णय लिया है।
इस बीच, ईरान ने सैन्य अभ्यास शुरू किया है। उसने बताया है कि वह  बाहरी संभावित खतरों से देश की रक्षा के लिए अपनी क्षमताएं बढ़ाने के वास्ते यह अभ्यास कर रहा है। ईरान के दो लड़ाकू जहाज भूमध्य सागर में पहुंच गए हैं।
----

इस बीच, एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव आठ महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन और फ्रांस को तेल निर्यात न करने के ईरान के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में यह वृद्धि हुई । अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड एक डॉलर ५२ सेंट महंगा होकर १२१ डॉलर १० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नाथ सी क्रूड की कीमत में भी एक डॉलर ७० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १०४ डॉलर ९४ सेंट का हो गया।
----
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष श्रीकुमार बैनर्जी ने कहा है कि भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के भूकम्प या त्सुनामी का सामना करने के लिए इनमें आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वे आज इन्दौर में राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जो सबसे कम लागत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने में सक्षम है।
----

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। जिन क्षेत्रों में इस चरण में मतदान होना हैं वहां सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुट हैं। इस चरण में आगरा, अलीगढ़, कानपुर, झांसी और चित्रकूट धाम डिवीजनों के तेरह जिलों के उन्नचास निर्वाचन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे। कुल मिलाकर आठ सौ उन्नतीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें सत्तासी महिलाएं और एक किन्नर शामिल है।
पांचवें चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है वहां २००७ के विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने १८ और समाजवादी पार्टी ने दस सीटें जीती थीं। इन इलाकों में २००८ में निर्वाचन क्षेत्रों का पुनःपरिसीमन किए जाने के बाद दस नए निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं, जबकि राज्य सरकार ने हाल में एक नए जिले, कांशीराम नगर का गठन किया था।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पहले चार चरणों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहना, आम लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिछले तीन चरणों की तरह ही चौथे चरण के अधिक मतदान को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने अलग दावे कर रही है। सभी का कहना है कि अधिक मतदान प्रतिशत दरअसल उनके वोट है और अगली सरकार उन्ही की होगी। दूसरी तरफ राजनीतिक विश्लेषक अभी यह तय नहीं कर पा रहे है कि अधिक मतदान का नतीजों पर क्या असर पड़ने वाला है। दरअसल मतदाता ही मौन है। पांचवे चरण के मतदान की तिथि भी निकट आ रही है, लेकिन प्रचारकों के प्रचार के रवैये में कोई फर्क नहीं आया है। वे अभी भी दूसरों के वायदों को झूठलाने, नये वायदे करने और विकास की गंगा बहाने की बात कर रहे है। इन सबके बीच क्षेत्र विशेष के स्थानीय मुद्दे पीछे चले गये है। उधर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। उसने पांचवे चरण वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता की मुहिम तेज कर दी है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
  
इस बीच छठे चरण के लिए प्रचार तेजी पकड़ रहा है। इस चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के तेरह जिलों के अड़सठ निर्वाचन क्षेत्रों में २८ फरवरी को वोट पड़ेंगे। सातवें और अंतिम चरण का मतदान तीन मार्च को होगा। विधानसभा की सभी चार सौ तीन सीटों के लिए वोटों की गिनती छह मार्च को होगी।
----

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निर्वाचन आयोग की गरिमा को आघात पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंघवी ने कहा कि श्री वर्मा आयोग के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
निर्वाचन आयोग ने श्री वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करके अल्पसंख्यकों के उप कोटा संबंधी टिप्पणी के बारे मे आज शाम तक स्पष्टीकरण देने को कहा है।
----
                  
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान, पैसे देकर समाचारों के प्रकाशन और प्रसारण के लिए उम्मीदवारों को अब तक एक सौ ६७ नोटिस जारी किये हैं। ऐसे १२९ नोटिस, पंजाब में उम्मीदवारों को जारी किये गए हैं। वहां पिछले महीने की तीस तारीख को वोट डाले गए थे। उत्तरप्रदेश में उम्मीदवारों को ३८ नोटिस जारी किये गए  हैं। राज्य में सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है। मणिपुर और उत्तराखंड में पैसे देकर समाचारों के प्रकाशन और प्रसारण की कोई शिकायत नहीं मिली है। मणिपुर में पिछले महीने की २८ और उत्तराखंड में तीस तारीख को वोट डाले गये थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि  इस प्रकार की ज्यादातर शिकायतें देशी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रकाशनों के बारे में मिली हैं।
----

केरल तट के पास पिछले बुधवार को दो मछुआरों को गोली मारने की  घटना में शामिल इटली के जहाज एनरिका लैक्सी को कोच्चि बन्दरगाह से हटाकर समुद्र में ले जाया गया है। जहाज को शुक्रवार को कोच्चि बन्दरगाह लाया गया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस जहाज को वहां से जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

इटली के इस जहाज को आज सवेरे कोच्चि बंदरगाह से बाहर लाया गया। एक तटरक्षक जहाज इस पर नजर रख रहा है। इस समय यह कोच्चि तट के पास समुद्र में खड़ा है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे यहां से जाने की अनुमति दी जायेगी। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में कल गिरतार किये गए इस पोत के दो सुरक्षाकर्मियों को आज कोल्लम ले जाया जा रहा है। इन्हें वहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा। पुलिस इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है। कोच्चि से राजमोहन की रिपोर्ट के साथ मैं अंजु सेठिया, आकाशवाणी समाचार।
----

महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालु शिव मंदिरों में  पूजा अर्चना कर रहे हैं।
उत्तरप्रदेश में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मन्दिर में विशेष पूजा और जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे है।

पूरे राज्य मे आज ंशिव मन्दिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। हजारों लोगों ने आज सुबह इलाहाबाद में संगम सहित प्रदेश में दूसरी कई और नदियों मे पवित्र स्नान किया। ंवाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आज सुबह से ही लोग हजारों की संख्या में जलाभिषेक और विशेष पूजा के लिए पहुंच रहे है। मंदिर जाने वाले रास्ते पर लोगों की कतारें लगी हुई है। वहीं आयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों का हुजुम दिखाई पड़ रहा है। मेरठ के बाबा ओगड़नाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए लोगों का आने का क्रम लगातार जारी है। शिवालयों को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं भक्ति संगीत से वातावरण आध्यत्मिक बना हुआ है। वाराणसी से राहुल यादव के साथ संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।

महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड में हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में स्नान किया और शिव मन्दिरों में विशेष पूर्जा अचना की। इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शिवरात्रि धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा है। विशेष पूर्जा अर्चना के लिए सवेरे से शिव भक्त बड़ी संख्या में मन्दिरों में आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में महाशिव रात्रि का पर्व धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि इस अवसर पर राज्यभर में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं।

मध्यप्रदेश में दो ज्योर्तिलिग - उज्जैन में महाकालेश्वर और खंडवा में ओमकारेश्वर स्थित है। दोनों ही स्थानों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर यहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। पंचमणि में बड़ा महादेव और छोटा महादेव मन्दिर शिव भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बने हुये है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में शिव बारातों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रमुख शिव मंदिरों में मेले भी लगाये गये है। भोपाल के निकट स्थित एतिहासिक  भोजपुर मंदिर परिसर में आज शाम से तीन दिवसीय भोज उत्सव शुरू होगा। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल। 
            
असम में महा शिवरात्रि श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। कल से ही बड़ी संख्या में लोग शिवसागर के ऐतिहासिक शिव डॉल मन्दिर पहुंच रहे हैं।
सिक्किम में महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ंहजारों श्रद्धालु, दक्षिण जिला मुख्यालय नामची के निकट सोलोफोक के सिधेश्वर धाम शिव मन्दिर पहुंच रहे हैंं।
----

नेपाल की राजधानी काठमांडु में विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों लोग पूजा कर रहे हैं। पांचवी शताब्दी का यह मंदिर भगवान शिव का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं।
 ----

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त उच्चस्तरीय विशेषज्ञ जांच दल ने केरल में, तिरूअनन्तपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर से पिछले साल मिले विशाल खजाने का आंकलन शुरू कर दिया है। सोने, चांदी और हीरों के विशाल ढेरों का मूल्यांकन करने के लिए आधुनिक मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं। इनकी कुल कीमत डेढ़ लाख करोड़ रूपये से ज्यादा बतायी जा रही है। मंदिर के भीतर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
आंकलन की समूची प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटर की जा रही है और आंकड़े एक स्पेशल सर्वर में स्टोर कर लिये जाएंगे। उम्मीद है कि आंकलन के इस पूरे काम में एक साल का समय लग जाएगा। मंदिर के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के उपाय कर लिये हैं कि श्रद्धालुओं को इस कारण किसी प्रकार की असुविधा न हों।
----

मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष नवम्बर में तमिलनाडु के वेल्लुपुरम जिले में चार जनजातीय महिलाओं को अवैध रूप से हिरासत में रखने और उनके साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई में  सरकार की देरी को लेकर कड़ी आपत्ति की है। इस मामले से संबंधित एक याचिका पर आगे सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश एम.वाई इकबाल और न्यायमूर्ति टी.एस शिवज्ञानम की खण्डपीठ ने सरकार के इस दावे की आलोचना की कि थाने में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। राज्य सरकार ने अपने हलफनामें कहा था कि सरकार का इस कथित घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बचाने का कोई इरादा नहीं है। न्यायधीशों ने कहा कि अगर सरकार का रूख ऐसा ही रहा तो न्यायालय को अन्य विकल्पों पर सोचना पड़ेगा।
----

मद्रास उच्च न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह बस दिवस समारोहों के दौरान हिंसा की घटनाओं की वीडियो फिल्म देखें और दोषी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करे। न्यायालय ने इस बारे में दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह बस दिवस समारोहों पर न्यायालय द्वारा लगाया गया प्रतिबंध सख्ती से लागू करे। राज्य सरकार ने इस मामले में अपने शपथ पत्र में कहा है कि समारोहों के दौरान सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा के आरोप में १४ छात्रों को गिरतार कर जेल भेजा गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस महीने की नौ तारीख को बस दिवस समारोहों के दौरान एक कॉलेज के छात्रों द्वारा हिंसा पर उतरने के बाद कई यात्री घायल हो गए थे। इसके बाद यह जन हित याचिका दायर की गई थी।
----

असम में कूड़े के निपटान के लिए घरों और दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखना अनिवार्य किया जा रहा है। इस बारे में राज्य में जल्द कानून बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल गुवाहाटी में सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा । मुख्यमंत्री ने मॉनसून से पहले गुवाहाटी में सभी नाले नालियों की सफाई के निर्देश दियें। उन्होंने प्रशासन से राज्य के अन्य शहरों में भी इसी प्रकार का सफाई अभियान चलाने को कहा।
----

अरूणाचल-प्रदेश आज अपना २५वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित रजत जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए.के एंटनी ने कहा कि यह राज्य देश के लिए बहुत महत्व का है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चीन, भूटान और म्यामां की सीमा से लगे इलाकों के लोगों के सामने आ रही चुनौतियों को समझती है और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री नाबाम तुकी ने कहा कि राज्य ने पनबिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे.जे. सिंह ने राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को समर्थन देने के लिए केन्द्र सरकार और रक्षामंत्री ए.के.एन्टनी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य ने कई क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। श्री सिंह ने केन्द्र सरकार से अरूणाचल प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर सेना के हेलीकॉप्टरों, सुखोई-३० विमानों के हैरत अंगेज कारनामों को देखकर लोग दंग रह गये। समारोह के दौरान राज्य के सभी जनजातिय समुदाय की सांस्कृतिक टोलियों ने परम्परागत नृत्य प्रस्तुत किये। रक्षामंत्री ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिन तक चलने वाले अरूणाचल फेस्टिवल का उदघाटन किया। आकाशवाणी समाचार के लिए ईटानगर से सोनी कुमार कुंजनवाम के साथ दिनेश कुमार सिंह।  
----

दुनिया के सबसे किफायती टेबलेट कम्प्यूटर आकाश का सुधरा हुआ रूप जल्दी ही उपलब्ध होने लगेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि नया टेबलेट कम्प्यूटर पूरी तरह देश में ही तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके आगे विकास के लिए सरकार ने सी-डेक और आईटीआई से बातचीत की है।
---

ओड़िशा में आज पारादीप में इफको के संयंत्र में छत गिरने के कारण कम से कम बीस कर्मी घायल हो गए। इनमें आठ की हालत गंभीर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय साहू ने बताया कि अग्निशमन गाड़ियां, एम्बुलेंस ओर आपात सेवा कर्मियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई लोगों के मलबे में फसे होने की आशंका है। घायलों का नजदीक के अस्प्ताल में इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को कटक के अस्पतालो में ले जाया गया है।
----

नई दिल्ली के मेजर ध्यानचन्द नेशनल स्टेडियम में कल रात भारत की पुरुषों की टीम ने ओलम्पिक क्वालीफाइंग हॉकी मैच में इटली को एक के मुकाबले आठ गोल से हराया। भारत की तरफ से संदीप सिंह ने पैनल्टी कॉर्नर से तीन गोल किए। शनिवार को अपने पहले मैच में भारत ने सिंगापुर को एक के मुकाबले १५ गोल से हराया था।
महिलाओं के वर्ग में भारत ने कनाडा को एक के मुकाबले चार गोल से हराया। भारत की तरफ से सौन्दर्य येन्दाला, रानी रामपाल, सुशीला चानू और अनुराधा देवी ने गोल किए।
    भारत की पुरूष और महिला, दोनों टीमें अपने अगले मैच कल खेलेंगी। पुरूष टीम का मुकाबला फ्रांस से, जबकि महिला टीम का मुकाबला पोलैंड से होगा।
----

ब्रिस्बेन एकदिवसीय मैच में धीमी गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी को एक मैच में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है। भारतीय टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके और कुल ५० ओवर की गेंदबाजी में निर्धारित से अधिक समय लिया। आईसीसी मैच के रेफरी एंडी पेक्राट ने धोनी पर ४० प्रतिशत और टीम के प्रत्येक खिलाडी पर २० प्रतिशत जुर्माना लगाया। धोनी कल श्रीलंका के साथ मैच में नहीं खेल सकेंगे।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा है कि देच्च की जनता प्रस्तावित दीर्घकालीन अफगानिस्तान-अमरीका सामरिक भागीदारी समझौते पर दो स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्रों के हस्ताक्षर देखना चाहती है। श्री करज+ई ने यह बात कल काबुल में उनसे मिलने आये अमरीकी सीनेटरों के एक च्चिष्टमंडल के साथ मुलाकात के दौरान कही।  राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैठक में अफगानिस्तान को सहयाता जारी रखने और अफगान सुरक्षा बलों के प्रच्चिक्षण के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
----

यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले देशों के वित्तमंत्रियों की आज ब्रसल्स में बैठक हो रही है। इसमें ग्रीस के लिए एक सौ ७१ अरब डॉलर की सहायता पैकेज को मंजूरी दी जा सकती है। ग्रीस की सरकार ने पिछले सप्ताह यूरोपीय संघ की मांगों को पूरा करते हुए खर्च में और कटौती की थी।
----

    आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷÷पब्लिक स्पीक÷÷ का विषय है : तम्बाकू के खिलाफ अभियान यानी ब्ंउचंपहद ंहंदपेज जवइंबबवण्
    यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर : ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच-डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
1400 HRS
20th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Agriculture sector likely to achieve 3.5 percent annual growth during 11th Plan, says Prime Minister.
  • Government rules out any bailout package to private airlines.
  • A high level Inspection team of International Atomic Energy Agency to hold talks with the Iranian Atomic Organisation in Teheran today.
  • Petroleum prices hit an eight-month high in Asian trade following Iran's halt on export of oil to France and Britain.
  • Festival of Mahashivratri being celebrated throughout the country today with religious fervour. 
  • India beat Italy 8-1 in their second match in the Men's Qualifying round for the London Olympics.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said, the agriculture sector is likely to achieve about 3.5 per cent annual growth in the 11th Five-Year Plan, but stressed on scaling it up to 4 per cent or more in the next Plan, 2012-2017.
Addressing the Golden Jubilee Convocation of the Indian Agricultural Research Institute, IARI, in New Delhi, Dr Singh said, the government is committed to at least double the spending on research and development in the farm sector by the end of the 12th Five Year Plan from the existing level of about one per cent of gross domestic product, GDP.
"We also need much greater private sector investment and involvement in agriculture, particularly in Research & Developmental activity. Indeed, it is unlikely that the goal of 2% of GDP in research can be achieved unless a significant part of this is financed by the private sector."
         
Dr. Manmohan Singh said, the agriculture sector remained sluggish during the 10th Plan period achieving merely 2.5 per cent expansion. He emphasized that a determined effort is needed by both Central and State governments to achieve the higher growth.
         
Stating that farm research is the key element to achieve higher expansion, the Prime Minister said, the agricultural research system needs to be strengthened to meet the future challenges. He also said, the government has adopted a multi-pronged strategy to improve returns to farming and step up investment in rural infrastructure. Dr Singh said, over the last seven years, the government has engineered a shift in terms of trade in favour of agriculture by raising significantly, the support and procurement prices.
                
"We need to develop varieties which can ensure high yields while economizing on water and are also capable of withstanding water stress.  This is as true of crop production as for livestock.  We need to develop improved breeds which can flourish in our agro climatic conditions and do not require high value inputs which our farmers cannot afford."
       
Dr Singh said, food production at the end of the 11th plan will exceed 250 million tonnes, an all time record. Stating that both land and water resources are limited, Dr Singh called for developing agricultural technology, which can ensure high yield while commissioning on water and are also capable of withstanding water stress. The Prime Minister said, the National Agricultural Research System needs to be further strengthened to meet the challenges of the years ahead.
         
The Prime minister said, there is a need to deal with the threat of climate change. He said, climate change and rising demand for commercial energy are expected to have a significant impact on agriculture in the country.
<><><>
The government today ruled out any bailout package to private airlines. Talking to reporters in New Delhi, Civil Aviation Minister Ajit Singh said, private airlines should take the matter to Banks and solve their problems.                 
"Air India is government responsibility.  It's a PSU so we have Ministry as already, a GOM has already approved a financial reconstruction plan. As far as private Airlines are concerned they, are talking to the Banks and the Banks will loan them money, only if they are confident, their business plan will succeed, only if it is within RBI guidelines."
         
Mr. Singh said, passengers convenience is the top priority. He said, the government has made some changes recently including in respect of aviation fuel policy whereby airlines could directly import jet fuel.
         
The Minister said, Kingfisher's business plan may be viable in this respect but it was for the banks to decide how much money should be given. In a related development,  Kingfisher's CEO and top officials were summoned today by the DGCA to explain the large-scale disruptions in the operations of the cash-strapped carrier even as the government ruled out any bailout.
         
The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has asked senior officials of the airlines, including CEO Sanjay Aggarwal, to appear before it tomorrow to explain the cancellations.  Our Correspondent reports, more than 20 flights were cancelled today and about 80 flights of the carrier from six metro cities did not operate yesterday, leaving hundreds of passengers stranded.

DGCA Chief E K Bharat Bhushan said, they have received reports about large-scale cancellations. The DGCA has gathered information from all centres across the country of the cancellation and major delays of Kingfisher services. Mr. Bhushan said, based on this information, the aviation regulator has decided to take action under the rules. Mr. Bhushan also said that messages have been sent by the DGCA to all other airlines to accommodate all passengers stranded due to these cancellations by Kingfisher.

<><><>
Enrica Lexie, the Italian vessel which was involved in the killing of the two fishermen off the Kerala coast last Wednesday, has been moved out of Kochi harbour to the outer sea. The ship has not been allowed to leave and is being guarded by a Coast Guard vessel. It will be allowed to leave only after legal procedures are over. The vessel was brought to the Cochin port on Friday.
Our correspondent reports that according to police the two Italian Naval personnel, who were arrested yesterday in connection with the killing of the fishermen, will be produced before the Chief Judicial Magistrate at Kollam.
"The Italian vessel has been moved out of Cochin harbour this morning, but not allowed to leave. A Coast Guard vessel is keeping a watch on the ship, which is now anchored on the outer seas off Kochi. It will be allowed to leave the Kochi coast, only after the legal procedures are completed. The two Italian naval personnel  who were arrested yesterday in connection with the killing of the fishermen will be taken to Kollam this afternoon. They will be produced before the Kollam Chief Judicial Magistrate later in the day. The  police have already registered a muder case against the Italian naval personnel at the Neendakara Coastal Police Station."  -- Raj Mohan, AIR News, Kochi.
<><><>
 
In Uttar Pradesh, campaigning has intensified in the fifth phase areas. Several political heavyweights from all major political parties are in the area, campaigning for their party candidates. The election for 49 Assembly constituencies spread over 13 districts of Agra, Aligarh, Kanpur, Jhansi and Chitrakoot Dham divisions will be held on Thursday. A total of 829 candidates including 87 females and one eunuch are in the fray in this phase.
Our Correspondent says that this phase also includes five districts of Bundelkhand region where both the ruling BSP and Congress would stake their claims on development issue. All the major parties including BSP, Samajwadi Party, BJP and Congress have fielded their candidates while newly emerged Bundelkhand Congress is also staking its claim in Bundelkhand Districts.
Its President, actor turned politician Raja Bundela is contesting from Jhansi-Nagar constituency of Jhansi district.

The BSP had won 18 seats followed by Samajwadi Party with 10 seats in 2007 Assembly election in the districts undergoing election in the fifth phase. As many as 10 new constituencies have been carved out in 2008 delimitation of constituencies in the areas whereas a new district Kanshi Ram Nagar was recently created by the state government.
Our Correspondent reports that the high voting percentage during the first four phases, is a matter of discussion among the common people and political analysts.
“While each one of four major political parties is claiming that the high vote percentage will be in their favour and they would be able to form a majority government, the political observers are yet to analyse the outcome. They are finding it difficult to read the mind of new voters. The fifth phase election is nearing and no change in the campaigning pattern is noticed. The campaigners are promising speedy development, but the area specific real issues remain in the backdrop. The election commission has started gearing up for fifth phase elections with more emphasis on voters’ turn out. It has intensified its voters awareness campaign in fifth phase areas. Salman Haider/ AIRnews/  Gorakhpur.”
 
Meanwhile, the electioneering for the sixth phase is also picking up pace. 68 Assembly segments in thirteen districts of western UP will undergo polling in this phase on the 28th February. The seventh and final phase of elections will be held on the 3rd of March. The counting of votes for entire 403 seats will be held on the 6th of March.
<><><>
In the ongoing Assembly elections for five states, the Election Commission has so far issued 167 notices to candidates who allegedly paid for the publication of news in their favour in various media outlets. The maximum number of 129 notices have been issued to candidates in Punjab, where polling was held on the 30th January. Thirty eight notices have been issued to candidates in Uttar Pradesh, where the elections are being held in seven-phases.
There had been no complaints about candidates resorting to paid news in Manipur and Uttarakhand, which went to polls on January 28th and 30th respectively. Our Correspondent reports, a major chunk of complaints on paid news were against vernacular and regional publications.

<><><>
In Madhya Pradesh, the budget session of the state legislative assembly will begin in capital Bhopal from tomorrow. Our correspondent reports that the 44 day session will have 25 sittings.  The session will begin with the address of Governor Ramnaresh Yadav.  The state government will table its budget for the financial year 2012-13 during the session.

<><><>

In Kerala, the high level expert and monitoring team appointed by the Supreme Court, has started assessment of the huge treasure unearthed from Sree Padmanabha Swami temple in Thiruvananthpuram last year. Most modern machines are to be used to evaluate heaps of precious metals and diamonds, said to be worth more than 1.5 lakh crore rupees. Security has been further tightened in and around the temple.

The entire process of audit is being monitored with CCTV cameras and data of the assessment process is to be stored in a special server. The assessment is likely to take an year to complete. Temple authorities have taken measures to ensure that devotees are not facing inconvenience due to the ongoing treasure audit.
<><><>
         
Atomic Energy Commission of India's Chairman Shrikumar Banerjee has said that Indian nuclear power plants were safe for operation and were equipped with the necessary safety measures to withstand seismic and tsunami threats. He was addressing the gathering as the chief guest at the foundation day function organised at Raja Ramanna Centre for Advanced technology in Indore. He praised the Centre's efforts for round-the-clock operation of Indus 2, the synchro radiation source, which was drawing researchers from all over the country. He said, India is the only country in the world that is capable of producing energy through nuclear power at the cheapest cost.

<><><>
       
The Madras High Court has directed the police to view the video clippings and photographs of the violent incidents during the Bus day celebrations and take stringent action against the college students involved in it.  Resuming hearing on two public interest petitions, the first Bench, comprising Chief Justice M Y Eqbal and Justice T S Sivagnanam, directed the state government to strictly enforce the Court’s ban on Bus day celebrations. 
         
The state government in its affidavit said that 14 students were arrested and have been jailed in connection with the violence and damage to public property during the celebrations. The Bench directed the petitioners to file a counter and adjourned the case for three weeks. Our Correspondent reports that the public interest petition was filed after several bus passengers were injured following violence by students of a city college during the bus day celebrations on the 9th of this month,
<><><>
         
A high level IAEA inspection team will hold talks with the officials from the Iranian Atomic Organisation and other Iranian authorities in Teheran today. However, the expectations are not so high given the outcome of the earlier round of talks. More from our West Asia Correspondent -
"For the second time in a month ,an  IAEA delegation has arrived in Teheran to hold talks with the Iranian authorities. The team, led by IAEA chief inspector Herman Nackaerts will seek clarifications from Iranian authorities over the nature of its nuclear program and possible military dimensions. It is not clear whether the IAEA team would be allowed access to nuclear sites or to Iranian nuclear scientists. The last round of talks held in Teheran didn’t yield any concrete results. IAEA chief Yukiya Amano reported late last year that there were indications that Iran was Conducting researches which may lead to the development of nuclear weapons. Tehran says its program is solely for peaceful civilian purposes such as generating power and isotopes for cancer treatment .The United States and the western nations say Iran is trying to acquire nuclear weapons capability under its its nuclear program. Atul Tiwary, AIR News/World News, Dubai"

<><><>
The Israeli military will deploy a battery of rocket interceptors from its Iron Dome system in the Tel Aviv region. A military spokesman said in a statement today, this deployment is a part of the annual training plan for this system. He said, the decision to site an Iron Dome battery at Tel Aviv, comes amid heightened regional tensions and speculation about a possible Israeli attack targeting Iran's controversial nuclear programme.
Meanwhile, Israel has denied that a decision has been taken to launch a pre-emptive strike on Iranian nuclear facilities. The first of its kind in the world and still at the experimental stage, it is not yet able to provide complete protection, but it has successfully brought down several rockets fired from Gaza.         

<><><>
         
Jordan's King Abdullah II said, he will continue with the reforms in the country. During his meeting with the members of the lower House of Parliament in Amman, he said, the reforms are irreversible. The Jordanian Monarch expressed hope that the political reforms would lead to Parliamentary elections later this year. He said, the new election law in the country ensures the highest degree of representation and the formation of Parliamentary governments.
The Islamic-led opposition and other pro-reform movements have been demanding to curtail the powers of the Jordanian ruler, including the appointment of Prime Minister and council of Ministers.
<><><>
Brent crude hit an eight-month high in Asian trade today after Iran halted its limited oil sales to France and Britain in what analysts said, was a game of political brinkmanship. Brent North Sea crude for April delivery, gained 1.52 dollars to 121.10 dollars in the morning trade. New York's main contract, West Texas Intermediate light sweet crude for March delivery, rose 1.70 dollars to 104.94 dollars per barrel.
<><><>
Finance Ministers from countries that use the euro currency, meet in Brussels today. They are expected to approve a new 171-billion dollars bailout for Greece. The Greek government fulfilled EU demands last week and approved a new round of spending cuts along with cuts in the minimum wage and the elimination of thousands of civil service jobs. U. S. Treasury Secretary Timothy Geithner said yesterday that Greece has passed a very strong and difficult package of reforms that deserves the international community's support. He says the United States encourages the International Monetary Fund to support a new loan for Greece.
Meanwhile, thousands of Greeks have protested in Athens against massive spending and salary cuts as European Union officials get ready to vote on a new bailout for the debt-crippled nation.
<><><>
Cairo has recalled its Ambassador to Syria as President Bashar al-Assad's forces continue their campaign against opponents of his rule. No reason for the envoy's recall was given but it came days after the Egyptian foreign minister called for an immediate end to violence. Other states, both Arab and European, recalled their envoys earlier and also expelled Syrian ambassadors.
<><><>
South Korea has held live fire military drills from islands near disputed sea borders with the North despite threats of attack. There was no reported action from Pyongyang, which warned yesterday that it will retaliate for any attacks. The drills took place in an area where four South Koreans were killed in 2010 in a North Korean artillery attack. A North Korean military officer told the Associated Press yesterday that North Koreans will dedicate their blood to defend their inviolable territory.
<><><>
In China, seven workers have been confirmed dead after the roof of their coal mine collapsed yesterday in the northern province of Shanxi.  Local authorities said, the accident occurred in a shaft of the Beiyu Coal Mine in Puxian county in the city of Linfen, trapping the seven who were then checking the shaft. Beiyu Coal Mine is a legally-run coal mine owned by Shanxi Puxian County Hongyuan Group. The cause of the accident is under investigation.
<><><>
Millions of Americans are getting a day off from work today to observe the birthday of the first U.S. President, George Washington. While the federal holiday officially recognizes Washington, the day is often referred to as Presidents' Day as a broader celebration of the nation's leaders.  Most U.S. Government offices and buildings are closed, as are banks, the stock market and the U.S. Postal Service. Many stores use the long holiday weekend to run special sales. February is the birth month of two of the most respected U.S. Presidents - George Washington and Abraham Lincoln .      

<><><>
The festival of Mahashivratri is being celebrated throughout the country today with religious fervour.
In Madhya Pradesh, religious processions are being taken out across the state on this occasion. More from our Correspondent:
"Madhya Pradesh is home to two Jyotirlingas - Mahakaleshwar in Ujjain and Omkareshwar in Khandwa district. There is huge rush of devotes at both the places. Elaborate security arrangements have been made at these places. In Panchmari, Bada Mahadev and Chota Mahadev temples are major attractions for the Shivbhakts. Shivbarats are being taken out in most parts of the state as a part of Shivratri celebrations while fairs have been organized at all the major Shiv temples. A three day Bhoj Utsav will begin at historic Bhojpur temple near Bhopal this evening. Shariq Noor, Bhopal,AIR News."
People are thronging temples in different parts of the city. Long queues are seen to offer prayers and pour milk on the Shivalingams. Devotees are also taking out processions to celebrate the holy marriage of Lord Shiva. A symbolic marriage of Shiva and Parvati will be performed by priests in the Shiva temples in the evening. Our correspondent reports that several bhajan sandhyas, chanting and processions are being held to celebrate the day.

In Uttar Pradesh, People in large numbers are reaching Shiva temples in different parts of the state since morning. 
In Ayodhya, huge rush of devotees assembled at Nageshwarnath temple to offer their prayers after taking a holy dip in Saryu river. At Sangam in Allahabad, thousands of people took a holy dip at the confluence of Ganga and Yamuna and offered holy waters at various Shiva temples.     
In Assam, thousands of devotees are thronging the historic Shiv Doul temple at Sibsagar in upper Assam. Lots of devotees are also making a bee-line at Umananda temple located in the midst of the river Brahmaputra, Sukleswar Ghat and Lankeswar Temple at Guwahati apart from Maha Bhairab Mandir at Tezpur, Kedarnath temple at Hajo and Burhi Gosani temple at Jorhat.
         
In Sikkim, thousands of devotees are thronging the famous Siddheshwar Dham Shiva temple complex at Solophok near South district headquarters, Namchi.
         
In Nepal, thousand of devotees are worshipping at the world famous Pashupatinath temple located at the banks of the Bagmati river in Kathmandu. We have more from our correspondent.
"Pashupatinath temple was open to devotees from three this morning and long queues  were seen waiting to worship at the temple .Around eight lakh worshippers are expected to visit the world heritage temple with about two lakh expected from India . More than three thousand sadhus both from the country and India are expected to visit the Lord Shiva temple . All the four temple doors were have been opened and people could queue from four parts of the temple . Jane Namchu/ kathmandu/AIR News "
In Hockey, Indian Men's team defeated Italy 8-1 in an Olympics Qualifying match, last night, at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi. After drubbing Singapore 15-1 on Saturday, India continued their splendid form, this time against minnows Italy, who could not really challenge the hosts at any point of the game. Sandeep Singh found the board thrice for India, all from penalty corner.
         
Meanwhile, Indian women also registered an impressive victory yesterday, defeating Canada, 4-1. Soundarya Yendala, Rani Rampal, Sushila Chanu and Anuradha Devi scored the goals for India.
Both, Indian Men's and Women's teams will play their next match tomorrow. Indian Men will clash with France, while India's Women's team will take on Poland.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight will bring you a discussion on “Campaign against tobacco.”
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can put questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.

<><><>
The Congress spokesperson Abhishek Manu Singhvi today said that there was no intention by party's veteran leader and Union Minister Beni Prasad Verma to lower down the dignity of the Electiion Commission. Talking to media-persons in New Delhi, Mr Singhvi said that Mr Verma will present his stand before the Commission.
The Election Commission had issued a show cause notice to Mr. Verma seeking his explanation on his alleged minority sub-quota remarks latest by today evening.
<><><>
The improved version of the world's cheapest tablet- Aakash will be launched soon. HRD Minister Kapil Sibal said that the new version will be fully indigenous. He said, the government has roped in C-DAC and ITI in further development of the tablet computer.

Welcoming competition from the market for development of the tablet, he said the ultimate objective is to give a quality product to the children. The Aakash tablet is priced at approximately  49 US dollars and its new version is also likely to be sold at the same price.
२० फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने कहा - ११वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि की वार्षिक वृद्धि दर साढ़े तीन प्रतिशत रहने की संभावना।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री का किसी भी निजी एयरलाइंस को राहत पैकेज देने से इंकार।
  • दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में इटली के दो सुरक्षाकर्मी तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में।
  • अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का शिष्टमंडल इरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिए तेहरान पहुंचा।
  • इरान का फ्रांस और ब्रिटेन को तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण पैट्रोल के दाम एशियाई बाजार में आठ महीनों के उच्चतम स्तर पर।
  • महाशिवरात्रि की देशभर में धूम।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि ११वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर बढ़कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत वार्षिक हो सकती है। आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार १२वीं योजना के अंत तक कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर व्यय सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत करने के प्रति वचनबद्ध है जो इस समय एक प्रतिशत के आसपास है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्च वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर और दृढ़ता से काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि कृषि के विस्तार के लिए अनुसंधान बहुत जरूरी है और आने वाले वषोर्ं की चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली को और मजबूत बनाने की जरूरत है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और गांव में बुनियादी सुविधाओं के विकास मे ज्यादा निवेश करने की बहुआयामी नीति अपनायी है।

हमारे प्रमुख कार्यक्रम भारत निर्माण में गांवों में सड़कों, विद्युतीकरण, सिंचाई, आवास और संचार में निवेश बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। सरकार ने पिछले सात सालों में फसलों के न्यूनतम खरीद मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि करके व्यापार में कृषि को तरजीह दी है।

कृषि विशेषज्ञ डॉ० सुरेन्द्र सूद का मानना है कि दलहन और तिलहन की फसलों की वृद्धि दर बढ़ाए जाने की जरूरत है।

पिछले ३० साल से देखे तो खाद्यान की वृद्धि दर जो है २ प्रतिशत से कम ही रही है जबकि हमे जरूरत है। इसको कम से कम २ प्रतिशत तक करने की। क्योंकि आने वाले वर्षों में हमारी खाद्यान्न की जरूरत है। वो बढ़ती ही जायेगी। खासतौर पर इसलिए क्योंकि हम फूड सिक्योरिटी लॉ बनाने जा रहे है। तो इसलिए जैसा की प्रधानमंत्री जी ने कहा हमें कृषि क्षेत्र की ओवरऑल वृद्धि की जो दर है। वो कम से कम ४ प्रतिशत की आवश्यकता है। जबकि खाद्यान्न हैं उसकी वृद्धि की दर कम से कम डेढ़ प्रतिशत के करीब रहनी चाहिए। तभी हमारे आवश्यकता की पूर्ति होती है और इसके अलावा जहां तक दलहन, तिलहन के फसलों का संबंध है। उनकी वृद्धि दर भी उतनी नहीं है, जितनी की उनकी मांग बढ़ती जा रही है, तो उस क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
----
नागरिक विमानन महानिदेशालय-डी जी सी ए ने किंगफिशर विमानन कंपनी से अपनी कई उड़ानों को रद्द करने का कारण बताने को कहा है। उड़ानों के रद्द होने तथा अन्य उड़ानों में देरी के कारण विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। निदेशालय ने अन्य विमानन कंपनियों से फंसे यात्रियों को अपनी उड़ानों में किराए में वृद्धि किए बिना जगह देने को कहा है। डी जी सी ए ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल को कल मिलने को कहा है। विमानन कंपनी ने आज तीस उड़ानें रद्द कीं तथा कई अन्य उड़ानों में देरी हुई। चार महीने के अंदर कंपनी ने यात्रियों या डी जी सी ए को सूचित किए बिना दूसरी बार इतने बड़े पैमाने पर अपनी उड़ानें रद्द की हैं।
इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने कहा है कि किंगफिशर को इस संकट से उबरने के लिए पैकेज नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी को बैंकों से बातचीत करनी चाहिए।

किंग फिशर बैंक से बात कर रहे हैं। उन्होंने अपना बिजनेस प्लान दिया है। जो गर्वेमेंट ने रिसेंट कुछ चेंजेस किए हैं। बाईलेट्रेस में एविएशन फ्‌यूल के बारे में इससे उनका बिजनेस प्लाप बायबेल हो सकता है। लेकिन वह बैंक डिसाइट करेंगे। उनको पैसा कितना देना है, कब देना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पांचवे और छठे चरण के मतदान वाले इलाकों में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में मध्य उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के तेरह जिलों में बृहस्पतिवार को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां और चुनावी सभाएं कर रहे हैं।


विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने बार-बार समस्याओं मुद्दों और अपने वायदों को हर कहीं दोहराया हैं। फिलहाल पांचवे चरण के ४९ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव मैदान तैयार है। उधर मतदाता आपस में ही एक दूसरे से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार चुनावों में यूपी का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहेगा। पांचवें चरण के लिए मतदान गुरूवार को होगा। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि श्री राहुल गांधी ने रोड शो करके आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने कोई रैली नहीं निकाली और न ही कहीं पर किसी को संबोधित किया है।
-----
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में रूपये बांटकर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी सहित तीन लोगों को नोटिस जारी किए हैं। गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी रेखा चौहान ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि उन्हें जवाब देने के लिए २४ घंटे का समय दिया गया है।
-----
गोवा में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार धीरे-धीरे तेज हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न पार्टियां और उनके उम्मीदवार घर-घर जाकर सम्पर्क करने और नुक्कड़-सभाएं करने पर ध्यान दे रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान में राजनैतिक पार्टियां सत्र कालीन कोशिशें कर रही है। राज्य में चुनाव अभियान तेज होता जा रहा है। विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं का राज्य में प्रचार के लिए आना शुरू हुआ है। इस बार २१५ विगनि उम्मीदवार विधानसभा चुनाव रह रहे हैं। इनमें ७४ निर्दलीय उम्मीदवार है। ९ महिलाएं चुनाव लड़ रही है। यह बात स्पष्ट है कि बहुत सारे चुनाव क्षेत्रों में बहुकुलीय मुकाबला अटल है। गोवा में ४० विधानसभा  चुनाव क्षेत्र है। चुनाव सुचारू रूप से हो इसलिए निर्वाचन आयुक्त आवश्यक इंतेजाम कर रहा है। बालाजी प्रभुगांवकर, आकाशवाणी, पणजी।
----
इस बीच, गोवा में आज कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया। पणजी में पार्टी महासचिव आस्कर फर्नांडीज द्वारा जारी घोषणा-पत्र में दयानन्द निराधार योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के मासिक भत्ते को एक हजार रूपए से बढ़ाकर ढाई हजार रूपये करने का वायदा किया गया है।
पार्टी के अन्य वायदों में नए पोंडा जिले के गठन, सात लाख रूपये तक का चिकित्सा दावा और सभी बीमारियों के लिए बीमा योजना शामिल है।
----
दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी एनरिका लैक्सी जहाज के दो इतालवी सुरक्षाकर्मियों को आज तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच कोल्लम जिले में करूणागापल्ली में न्यायिक मजिस्ट्रेट के के आवास पर उनके सामने पेश किया गया।
जहाजरानी मंत्री जी. के. वासन ने कहा है कि इटली के जहाज के सुरक्षाकर्मियों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या माफ करने योग्य अपराध नहीं है। आज चेन्नई में उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों को सजा मिलेगी।
-----
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी - आइ ए इ ए का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिए आज तेहरान पहुंचा। बातचीत दो दिन चलेगी और शिष्टमंडल का नेतृत्व आइ ए इ ए के मुख्य निरीक्षक हरमैन नैकेर्ट्स कर रहे हैं। आइ ए इ ए ने ईरान के परमाणु मुद्दों पर वहां के अधिकारियों से पहले दौर की वार्ता के लिए अपना एक उच्चस्तरीय दल जनवरी में भेजा था।
---
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव आठ महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन और फ्रांस को तेल निर्यात न करने के ईरान के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में यह वृद्धि हुई । अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड एक डॉलर ५२ सेंट महंगा होकर १२१ डॉलर १० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नाथ सी क्रूड की कीमत में भी एक डॉलर ७० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १०४ डॉलर ९४ सेंट का हो गया।
---
केंद्र तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पक्ष में नहीं है, यद्यपि डॉलर-रूपया विनिमय दर में उतार-चढ़ाव तथा ईरान और अमरीका के बीच ताजा गतिरोध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ गई हैं। पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी ने आज विशाखापतनम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम निगम की विकास रिफाइनरी की स्वच्छ ईंधन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करते हुए, यह जानकारी दी।
---
सरकार पहला अखिल भारतीय खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़ा कल जारी करेगी। इससे खुदरा मूल्यों के उतार-चढाव पर बेहतर ढंग से निगरानी में मदद मिलेगी। मुद्रास्फीति का निर्धारण थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जा सकता है। इससे उत्पादन की दृष्टि से , न कि उपभोक्ता की दृष्टि से मूल्यों में    उतार -चढाव को आंका जाता है। इस निर्देश चिन्ह का इस्तेमाल सरकार के फैसले और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के लिए किया जाता है।
---
महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की।
उत्तरप्रदेश में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मन्दिर में विशेष पूजा और जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे।
उत्तराखंड में हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में स्नान किया और शिव मन्दिरों में विशेष पूर्जा अचना की।
मध्यप्रदेश में महाशिव रात्रि की धूम रही।  राज्य के दो ज्योर्तिलिग - उज्जैन में महाकालेश्वर और खंडवा में ओमकारेश्वर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।  राज्य के विभिन्न हिस्सों में शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है।  देश विदेशों से भी शिवरात्रि मनाए जाने की खबर है।
---
ब्रिसबेन में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें मैच में कल भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था, इसलिए वह कल का मैच नहीं खेल पाएंगे। धोनी की गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, जबकि पार्थिव पटेल विकेटकीपिंग करेंगे। ब्रेट ली की गेंद पर सिर में लगी चोट के कारण सचिन तेंदुलकर के भी इस मैच में खेलने की कम संभावना है। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह साढे आठ बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा।
---
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ÷÷पब्लिक स्पीक÷÷ में ''तम्बाकू के खिलाफ अभियान'' विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर : ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच-डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
2100 HRS
20th February, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister says, Agriculture sector likely to achieve 3.5 per cent annual growth during 11th Plan.
  • Civil Aviation Minister rules out any bail out package to private airlines.
  • Two Italian Naval Guards charged with killing of two Indian fishermen off Kerala Coast sent to three days police custody.
  • An International Atomic Energy Agency delegation, now in Teheran for talks on Iran's controversial nuclear programme issue.
  • Petroleum prices hit eight month high in Asian trade following Iran's ban on export to France and Britain.
  • Mahashivaratri is being celebrated with religious fervour.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today said, the agriculture sector is likely to achieve about 3.5 per cent annual growth in the 11th Five-Year Plan, but stressed on scaling it up to 4 per cent or more in the next Plan, 2012 to 2017.
Addressing the Golden Jubilee Convocation of the Indian Agricultural Research Institute, in New Delhi, Dr Singh said, the government is committed to at least double the spending on research and development in the farm sector by the end of the 12th Five Year Plan from the existing level of about one per cent of gross domestic product GDP.
"We also need much greater private sector investment and involvement in agriculture, particularly in Research & Development activity. Indeed, it is unlikely that the goal of 2% of GDP in research can be achieved unless a significant part of this, is financed by the private sector."
Dr. Manmohan Singh said, the agriculture sector remained sluggish during the 10th Plan period achieving merely 2.5 per cent expansion. He emphasised that a determined effort is needed by both the Central and State governments to achieve the higher growth. We spoke to Agriculture Expert Surendra Sood:
"This growth is for agriculture and allied sectors as a whole.  Much of the growth is accounted for agriculture and allied sectors including livestock and fisheries.  Where foodgrain production is concerned the growth in the 11th Plan is also likely to be around two and 2.5 per cent.  We really need to step it up further considering that Food Security Law is coming which will increase the requirement of food."
<><><>
Civil Aviation Minister Ajit Singh has said there will be no bailout for Kingfisher. Singh said, the government is not going to ask banks to bail out any private carrier. The minister said that the airline should talk to banks to sort out the issue.

"Air India is government's responsibility.  It's a PSU so  GoM has already approved a financial reconstruction plan. As far as private airlines are concerned, they are talking to the Banks and the Banks will loan them money, only if they are confident, their business plan will succeed, only if it is within RBI guidelines."

Directorate General of Civil Aviation, DGCA, has asked Kingfisher Airlines to explain the reasons for cancellation of several flights that has led to stranded passengers at various airports. Kingfisher CEO Sanjay Aggarwal has been asked to meet the DGCA tomorrow.
The airline cancelled 30 flights today and delayed many other flights across the country. The regulator has asked other airlines to accommodate stranded passengers without hiking prices. The passengers are stranded at all major airports including Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Bangalore, Lucknow and Chandigarh. Kingfisher has completely stopped its operations in Kolkata and the number of flights to the northeast has been cut down.
The DGCA has decided to take action against the airline as the aviation rules demands operators to take prior approval from the DGCA before curtailing flight schedules.
<><><>
In Kerela, the two Italian naval guards of Vessel  Enrica Lexie charged with the killing of two Indian fishermen off the Kerala coast were today remanded to a three-day police custody. The Naval guards - Latore Massimiliano and Salvatore Girone -  were produced before the Judicial Magistrate at his residence at Karunagapally in Kollam District amidst tight security. The First Class Judicial Magistrate K P Joy remanded the two accused to judicial custody till March 5, but handed them over to investigators accepting a police plea for futher questioning. Both the accused have been taken back to Kochi.
The Italian duo allegedly involved in murdering two fishermen last week off the Kerala coast were arrested yesterday at Kochi after days of diplomatic activity between India and Italy. Kerala police have already charged a case for murder under section 302 of the IPC . The two Italian marines have been charged with murder under Section 302 of the IPC.
<><><>
Shipping Minister G K Vasan says, the killing of two Indian fishermen off the Kerala coast in firing allegedly by two Italian marines is an 'unpardonable crime. He said in Chennai the guilty will be punished.
<><><>
 In Uttar Pradesh, brisk campaigning is on in different areas where elections are to be held in the fifth and sixth phases. Campaigning for the fifth phase will end tomorrow evening. Star political leaders including Chief Minister Mayawati ,Samajwadi party leaders Mulayam singh Yadav and Akhilesh Yadav ,BJP president Nitin Gadkari and others addressed rallies.
The Congress leader Rahul Gandhi held a road show in Kanpur as he travelled in a bus through the city and its outskirts. But authorities there, lodged a case against Rahul Gandhi, President of the City Unit and others saying they have violated Model Code of Conduct by conducting a road show at Kanpur.  The case has been file at Cantonment Police Station for alleged disobeying of prohibitory orders. State Congress President Dr Rita Bahuguna Joshi rejected the allegation that Gandhi violated model code of conduct.
A case of violation of model code of conduct has been registered against Rashtriya Lok Dal leader and Member of Parliament from Mathura Jayant Chaudhari and his party assembly candidate Meghshyam. According to reports Chaudhari allegedly handed over money to Meghshyam during a public meeting yesterday.
In the fifth phase, elections will be held in thirteen districts of central UP, Bundelkhand and parts of western UP region. Our correspondent reports that there are 894 candidates in the fray in this phase .
"Intense election campaigning has been going on for last several days. They have been blaming each other for backwardness of Uttar Pradesh but on the contrary Chief Minister Mayawati repeatedly claimed that during her regime development was maximum even in remote villages . In this phase many parts of Bundelkhand are going for poll. This region has been in limelight for several unfortunate cases of farmer's suicide. Now the Battle ground for fifth phase and its 49 constituencies are ready.  SANJAY PRATAP, AIR NEWS,ALLAHABAD"
<><><>
The Congress today released its election manifesto for the Goa assembly polls slated for the 3rd of next month. The Party General Secretary and senior leader  Oscar Fernandes released the manifesto at Panaji in Goa. The manifesto promises an increase in monthly allowance to senior citizens from 1000 rupees to 2500 under Dayanand Niradhar Yojana. Other promises made by the party include a new Ponda District, medical claims up to 7 lakh rupees and insurance schemes to cover all illnesses.
A new employment linked education policy, free water and electricity supply up to 150 Units to houses of Scheduled Casts and Scheduled tribes and other backward classes and economically weaker families with income below 1 Lakh rupees  are the other highlights of the Gongress manifesto for Goa.
Meanwhile, in Goa, electioneering is gradually picking up momentum with candidates of various political parties and independent candidates mainly focusing on door to door campaigning and street corner meetings. Polling will be held on the 3rd of next month. Our correspondent has the details. 
"Political parties contesting state assembly polls are leaving no stone unturned to get a majority in the elections. Several national leaders of various parties have started arriving in the state to campaign for their candidates. This time a record number of 215 candidates including 74 independents are in the fray. Nine women are contesting. It is evident that at most of the places, a multi cornered contest is inevitable. There are forty assembly constituencies in the state of Goa. The election Commission is making elaborate arrangements for free and fair polls in the State. B.V. Prabhugaonkar, AIR NEWS, Panaji"
<><><>
A high-ranking delegation from the International Atomic Energy Agency - IAEA- arrived in Tehran today for talks on the relevant issues of Iran's nuclear programme. According to local satellite Press TV, the delegation, is  headed by IAEA's chief inspector Herman Nackaerts for  the   two-day talks. In January, the IAEA sent a high-level team to Iran for the first round of talks with the country's officials over  the nuclear issues. Iran's media reported that the delegation, headed by Nackaerts, did not visit or inspect any nuclear site in the country.   However, it said the spirit dominating the three-day talks was positive and constructive.
<><><>
Brent crude hit an eight-month high in Asian trade today after Iran halted its limited oil sales to France and Britain in what analysts said, was a game of political brinkmanship. Brent North Sea crude for April delivery, gained 1.52 dollars to 121.10 dollars in morning trade. New York's main contract, West Texas Intermediate light sweet crude for March delivery, rose 1.70 dollars to 104.94 dollars per barrel.
<><><>
Centre is not in favour of hiking oil prices,  though international crude prises have gone up due to dollar-rupee fluctuations and the latest stand-off between Iran-US and other European countries. This was stated by Union Minister for Petroleum and Natural Gas, S. Jaipal Reddy in Visakhapatnam today. He was dedicating to the nation the 2,200 crore rupees " Clean Fuel Project "of Visakh Refinery at Hindustan Petroleum Corporation Limited. He said, the Government is incurring a huge loss because of subsidy on fuels. More from our correspondent.
"The CLEAN FUELS PROJECT of Visakh Refinery is meant to produce petrol meeting the Bharat Stage (BS)-III and Bharat Stage-IV standards which are already being introduced in 13 cities in the country. Jaipal Reddy said plans are afoot to introduce BS-IV standards in automobiles all over the country. The Minister assured that Government is taking all necessary and precautionary measures to maintain sufficient oil reserves in the country like up to 3-months in case of any untoward escalations in the Gulf. Henry, AIR NEWS, Visakhapatnam"
<><><>
The Planning Commission member Abhijit Sen has warned that poverty in Bihar is not declining despite its change and developing fast. He said in Patna today that it  is a matter of serious concern that there is no decline in poverty in Bihar despite a high  rate of development. He said  this was clearly stated in the Sample Survey Organisation report.
<><><>
The festival of Mahashivratri is being celebrated throughout the country today with religious fervour. In Madhya Pradesh, religious processions are being taken out across the state on this occasion. Madhya Pradesh is home to two Jyotirlingas - Mahakaleshwar in Ujjain and Omkareshwar in Khandwa district. In Uttar Pradesh, People in large numbers are reaching Shiva temples in different parts of the state. Shivratri celebrations brought Hindus and Muslims together today in  Jammu and Kashmir. Muslims embraced Hindus greeting them on the occasion. Some were overwhelmed by the gesture of Kashmiri Muslims, who traveled long distances to meet their Kasmir Pandit friends in their resettlement township Jagti, on the outskirts of Jammu, in the rain and freezing temperatures.