Loading

29 March 2017

फाइनल में मेजबान मलिकपुरा टीम की भिडंत चठ्ठेवाला टीम से होगी

ओढां
गांव मलिकपुरा में बाबा दीप सिंह स्पोटर्स क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से गांव के खेल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में से पहले सेमिफाइनल में मेजबान मलिकपुरा टीम की भिडंत भीटीवाला (पंजाब) की टीम से हुई जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चठ्ठेवाला की टीम मोहब्बत लहरा (पंजाब) की टीम से भिड़ी। इन मुकाबलों में मलिकपुरा व चठ्ठेवाला की टीमें ने अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।
पहले सेमीफाइनल में भीटीवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 71 रन बनाए जिसमें सेंडी ने 30 तथा सिद्धू ने 24 रनों का योगदान दिया। मलिकपुरा के गेंदबाज मणी, रूपनीत व अवतार ने 2-2 तथा जसवंत ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मलिकपुरा की टीम ने 5 विकेट खोकर 72 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश पाया। इस जीत में मलिकपुरा के बल्लेबाज राजू ने 26, पिंद्र ने 18 तथा जसवंत ने 15 रनों का योगदान दिया जबकि भीटीवाला के गेंदबाज सिद्धू व कमलजीत ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरे सेमीफाइनल में मोहब्बत लहरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर मात्र 42 रन जुटाए जिसमें मौड़ ने 20 तथा पेंडू ने 10 रनों का योगदान दिया। चठ्ठेवाला के गेंदबाज कद्दू व जादू ने 3-3 तथा संदीप ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में चठ्ठेवाला की टीम ने इस आसान लक्ष्य को छठे ओवर में पार करते हुए मैच जीतकर आसानी के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत में बल्लेबाज जादू तथा गुरप्रीत ने 20-20 रनों का योगदान दिया तथा मोहब्बत लहरा के दीपा ने चठ्ठेवाला के 2 विकेट चटकाए। अब फाइनल मैच में मेजबान मलिकपुरा की टीम का मुकाबला चठ्ठेवाला की टीम से होगा। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, बाबा दीप सिंह स्पोर्टस क्लब मलिकपुरा के सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित मनोज कुमार और रविन्द्र तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया

शीतला माता मंदिर में दूसरा वार्षिक जागरण आयोजित
ओढ़ां
स्थानीय माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर जलघर व शनिदेव मंदिर के मध्य स्थित शीतला माता मंदिर की प्रबंधक समिति द्वारा गांववासियों के सहयोग से शीतला माता का दूसरा वार्षिक जागरण बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया गया। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित दिगंबर शर्मा ने सरपंच प्रतिनिधि सीताराम व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूजन के उपरांत प्रबंधक समिति सदस्यों से ज्योति प्रज्जवलित करवाई तथा नवदुर्गा के नौ रूपों की जानकारी देते हुए नवरात्रों का महत्व बताया।
जागरण का शुभारंभ भजन गायक ज्ञानी जगमालवालिया द्वारा श्रीगणेश वंदना 'आजो आजो आजो आपां पूजिए गणपति गौरां मां दे लाल नूं.. और बालाजी वंदना, भैरों वंदना एवं सरस्वती वंदना गायन के साथ किया। तदुपरांत भजन गायक दीपक आजाद, कुलदीप जलालआना, राजू खारियां, जसपाल तगड़ और राजू सोनी सहित अन्य भजन गायकों ने 'एह तां भर दिंदी झोली खाली किसे नूं ना मोड़े.. साडा तेरे तों बगैर माए सरदा नहीं.. मेहर करीं सारी संगत दे उते दातिए.. जिवें मेरी झोली खुशियां नाल भरी है सारेयां दी भरीं दातिए.. सारी दुनियां तों बैली अखवाके दस की खटेया, रहिए रब्ब दी रजा दे विच राजी जाणा नी नाल कख बंदेया.. आदि भजनों से प्रभु का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं में भक्तिभाव संचार किया। भजनों के अलावा ओढ़ां आर्ट ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, श्री दुर्गा भजन मंडल, ओढ़ां रामलीला क्लब और श्री ज्वाला जी भजन मंडल के सदस्यों सहित पप्पी वर्मा, गुरदित गुरा, भाला सिंह, रामलाल गर्ग, रतनलाल चमडिय़ा, जसपाल सिंह, सतीश गर्ग, सुखजीवन सिंगला, रामनिवास, रतन परिंदा, मुकेश सैन, सुखपाल गर्ग, कुलदीप सिंगला, बाबा राजकुमार और कुलवंत सिंह, रोड़ी, सुखचैन, जलालआना, खारियां व ओढ़ां से काफी संख्या में गांववासी महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

भगवान के लिए व्याकुल होकर रोने लग जाओ, वे अवश्य मिलेंगे : विजयानंद गिरी

नुहियांवाली की रामभक्त हनुमान गोशाला में जारी है श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में जारी श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान कथावाचक स्वरूपदास महाराज द्वारा श्रीरामकथा के दौरान भगवान श्रीराम जन्म का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि श्रीरामजन्म पर भगवान के बापरूप का दर्शन हेतु लालायित सभी देवगण पृथ्वी पर उतर आए तथा महादेव भी स्वयं को रोक नहीं पाए। इस अवसर पर उन्होंने श्रीरामजन्म का अति सुंदर शब्दचित्र प्रस्तुत किया जिसे श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध होकर सुना।
दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ जय श्री राधे गोबिंद के उच्चारण से करते हुए स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि धन दौलत जायदाद तो कम ज्यादा हो सकती है लेकिन समय नहीं। उन्होंने कहा कि समय हमारे पास सीमित है अत: भक्त प्रह्लाद की भांति प्रभु को अपना मान लो जो आपके भीतर ही है। उन्होंने कहा कि भगवान कभी भी मनुष्य से पाप नहीं करवाते, पाप तो मनुष्य कामना के वशीभूत होकर करता है। भगवान को पाने के लिए कहीं जाने अथवा कठिन तपस्या करने की आवश्यकता नहीं बल्कि रोना सीख लो तथा भगवान के लिए व्याकुल होकर रोने लग जाओ तो वे अवश्य मिलेंगे। जैसे जब कोई बच्चा रोने लगता है तो मिठाई अथवा खिलौने से भी नहीं बहलता और मां की गोद में जाकर ही चुप होता है। बच्चे के रोने पर मां को भी स्वत: ही पता चल जाता है कि बच्चे को उसकी आवश्यकता है और वो दौड़ी चली आती है। ठीक ऐसा ही रिश्ता भगवान और भक्त का होता है जब आप भगवान के लिए रोओगे तो वे दौड़े चले आएंगे। भजन ...हैं भाव के भूखे भगवन ये वेद बताते हैं ये वेद बताते हैं, जब भक्त पुकारे प्रेम से प्रभु दौड़े आते हैं प्रभु दौड़े आते हैं...।
स्वामी जी ने कहा कि भगवान का विश्व की किसी भी भाषा में न तो वर्णन किया जा सकता है और न ही चिंतन, उनको तो बस पाया जा सकता है। भगवन कहते हैं कि उनको सबसे प्रिय यदि कोई है तो वो मनुष्य है अत: भगवान पूरे के पूरे हमारे हैं और उनको पाया जा सकता है। लेकिन मनुष्य ने स्वयं को मदिरा सेवन, मांस भक्षण, पान गुटका बीड़ी तथा परस्त्रीगमन जैसे व्यस्नों में फंसा रखा है जिसके चलते वो अपनी राह को निरंतर कठिन बनाने में लगा है। जैसे अग्नि से लकड़ी का अंगारा जब छिटककर बाहर निकलता है तो बुझकर काला हो जाता है लेकिन दोबारा अग्नि में डालने पर चमकने लगता है ठीक उसी तरह मनुष्य जब भगवान को पा लेता है तो चमकने लगता है। भगवान के बिना मनुष्य राजा, मंत्री अथवा कितना भी बड़ा पद प्राप्त करले लेकिन वो हमेशा त्रिलोकी का दास ही रहता है अत: बेहतर तो यही है कि स्वयं को भगवान को सौंप दो। अंत में भजन ..अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में..।
इस मौके पर सरपंच बाबूराम गैदर, जोतराम ओढ़ां, सूरजभान कालांवाली, प्रधान बलराम सहारण, रामप्रताप, भगवान सिंह, दलीप सोनी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र नेहरा और रामकुमार नेहरा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ व कन्या पूजन आयोजित

ओढ़ां
राजेंद्र पब्लिक स्कूल पंजुआना मे मंगलवार को सत्र 2017-18 का शुभारंभ किया गया। नए सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ आयोजित किया गया।

विद्यालय प्रांगण मे सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगणों एंव विद्यालय स्टाफ  द्वारा हवन मे आहुति डाली गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आशुतोष रस्तोगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की हवन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मकता हमे हमेशा सफलता की और ले जाती है। चूंकि आज नवरात्रों का शुभारंभ भी था अत: इस अवसर पर विशेष रूप से कन्या पूजन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विद्यालय के नए सत्र के शुभारंभ पर आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नव संवत की हार्दिक शुभकामनायें दी गई।

मलिकपुरा की टीम ने कोटला कोरा पंजाब की टीम को हराया

मेजबान टीम ने मैच की दो गेंद शेष रहते दो रन से जीता मैच
ओढां
गांव मलिकपुरा में बाबा दीप सिंह स्पोटर्स क्लब की ओर से समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए। गांव गिदड़खेड़ा और चठ्ठा की टीमों के मध्य खेले गए एक मैच में गिदड़खेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 8 ओवरों में कुल 58 रन बनाए जिसमें शिंदी ने 20 रनों तथा मदन ने 18 रनों का योगदान दिया। चठ्ठा के गेंदबाज कद्दू ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी चठ्ठा की टीम ने 5.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 60 रन बनाते हुए यह मैच 6 विकेट से जीता जिसमें बल्लेबाज जादू ने 30 रनों का योगदान दिया।
एक अन्य मैच में मलिकपुरा की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद कोटला कोरा की टीम को हराने में सफलता प्राप्त की। मलिकपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन बनाए जिसमें राजू ने 33 रनों तथा जगवंत व मनी ने 30-30 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में कोटला कोरा की टीम के बल्लेबाजों ने कड़ा मुकाबला करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन 2 गेंदों के शेष रहते उनकी अंतिम विकेट भी धराशायी हो गई जिसकी बदौलत मलिकपुरा की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, बाबा दीप सिंह स्पोर्टस क्लब मलिकपुरा के सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित मनोज कुमार और रविन्द्र तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

नवरात्र प्रारंभ, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

ओढ़ां
नवरात्रों के शुभारंभ पर प्रथम नवरात्र मंगलवार को क्षेत्र भर के मंदिरों विशेषकर दुर्गा मंदिरों में पूरा दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। इस अवसर पर पुरानी मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्जवलित की गई। अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने अपने अपने घरों में भी ज्योति प्रचंड की है तथा व्रत भी रखे हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सभी नवरात्र व्रत रखते हैं और मां शेरावाली की पूजा करते हैं। श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित दिगंबर शर्मा ने बताया कि शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की नौ रातों में तीन देवियों महालक्ष्मी, महासरस्वती और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। उन्होंने बताया कि नवदुर्गा में प्रथम दुर्गा मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण इसे शैलपुत्री कहा गया है। इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और वाएं हाथ में कमल पुष्प धारण करने वाली प्रथम दुर्गा पूर्व जन्म में दक्ष प्रजापति की कन्या सती थी जिनका विवाह शंकर भगवान से हुआ था। दुर्गा मंदिर के अतिरिक्त ओढ़ां खंड के सभी गांवों में स्थित श्री दुर्गा मंदिरों में भी यह पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।

जलनिकासी के अभाव में दुकानों के सामने जमा हुआ गंदा पानी

दुकानदार बोले उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है विपरीत प्रभाव
ओढ़ां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 को फोरलेन करने के दौरान राजमार्ग के किनारे स्थित दुकानों और घरों के हितों की अनदेखी के परिणाम गांववासियों को अब भी भुगतने पड़ रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था न किए जाने के चलते अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ओढ़ां में नैशनल हाइवे पर स्थित दुकानों के मालिकों संतोष श्योराण, बलबीर सिंह, तरसेम सिंह, राजकुमार, देवीलाल, रामचंद्र मायला, मनोज श्योराण, विनोद मल्हान, हरपाल सिंह, मांगेराम, गुलाब सिंह, सचिन कुमार और बसंत लाल सहित अन्य अनेक दुकानदारों ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से आने वाला पानी सड़क के किनारे एकत्र होकर तालाब का रूप ले रहा है जिसके चलते उनकी दुकानों के सामने का रास्ता ब्लॉक होकर रह गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के चलते उनके व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि उनको जल्दी से जल्दी इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए अन्यथा उन्हें धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

छायाचित्र: 28ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। दुकानों के सामने तालाब के रूप में जमा पानी का दृश्य दिखाते दुकानदार।


नुहियांवाली की श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग
संसार की नि:स्वार्थ सेवा करने वालों का कल्याण करने को व्याकुल रहते हैं भगवान : स्वामी विजयानंद गिरी
ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में जारी श्रीरामकथा एवं दुर्लभ सत्संग के दौरान स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि शरीर और आप अलग अलग हो। यह शरीर माता पिता का पुत्र है लेकिन आप प्रभु के पुत्र हो। यह शरीर माता पिता द्वारा निर्मित है जो यहीं पैदा हुआ और यहीं नष्ट हो जाएगा अर्थात शरीर जड़ है और उसमें निवास कर रही आत्मा चेतन है। यह शरीर क्षण भर के लिए भी स्थायित्व को प्राप्त नहीं करके निरंतर बदलता रहता है। जैसे एक ही शरीर शिशु, युवा और वृद्ध रूप में अलग अलग दिखता है लेकिन आप जो बचपन में थे अब भी वही हैं। शरीर जन्म लेता है और शरीर ही मरता है आत्मा कभी नहीं मरती। शरीर तो हमारे रहने का स्थान मात्र है जिसमें हम रहते हैं, इस शरीर के मरने के बाद आत्मा पुनर्जन्म लेकर किसी दूसरे शरीर में रहने लगती है।
स्वामी जी ने कहा कि सुख अथवा दुख वही भोगते हैं जो शरीर से अपने संबंध को मान देहाभिमान से ग्रसित होते हैं। वे शरीर को स्वयं मानकर कहते हैं ये शरीर मैं हूं, ये शरीर मेरा है और ये शरीर मेरे लिए है। जो इस बात को समझ ले कि इस संसार में पंच महाभूतों से निर्मित ये शरीर संसार का है और संसार के लिए है तथा इसका उपयोग हमें संसार के हित में ही करना है तो उसका कल्याण उसी क्षण निश्चित हो जाता है। वाली वध के उपरांत श्रीराम के समक्ष पहुंची बाली की पत्नी तारा से प्रभु बोले यदि ये शरीर बाली है तो ये आपके समक्ष है अत: व्यथित क्यों होती हो और यदि इसमें अब तक निवास कर रहा आत्मा बाली था तो उसके लिए दुख क्यों वो तो कभी नष्ट होता ही नहीं? तारा उसी क्षण व्यथाविहीन हो गई। उन्होंने कहा कि मर जाने का भाव पशु बुद्धि है और देहाभिमान विवेक विरोधी तथा शरीर से किया हुआ साधन भी श्रेष्ठ नहीं होता अत: शरीर की बजाय स्वयं से साधन करो जो असीम है।
स्वामी जी ने कहा कि स्थूल शरीर से क्रिया, सुक्ष्म शरीर से चिंतन और कारण शरीर से समाधि आपके लिए नहीं। आप समय, समझ, सामर्थ और सामग्री के आधार पर सबकी नि:स्वार्थ सेवा करो तो कोई कारण ही नहीं कि आपका कल्याण न हो। यदि आप किसी भी रूप में संसार की नि:स्वार्थ सेवा करते हैं तो प्रभु आपका कल्याण करने को व्याकुल हो जाएंगे अत: स्वयं को लोकहित में समर्पित करदो। उन्होंने कहा कि सेवा का शुभारंभ अपने घर से करो। ऐसा न हो कि घर में माता पिता पानी को तरसते रहें और आप मान बड़ाई हेतु लोगों की सेवा में लग जाओ। उन्होंने बताया कि क्रिया और पदार्थसे सेवा सीमित होती है लेकिन हृदय का भाव असीम होता है अत: प्रभु से सबके सुखी होने, निरोग होने तथा मंगल होने की कामना करो तो संसार भले ही सुखी ना हो आपके सुख की गारंटी भगवान लेंगे। उन्होंने कहा कि हिरण्याकशिपू और हिरण्याक्श ने इतनी कठोर तपस्या की कि उनके शरीर गल गए लेकिन वो तपस्या इसलिए व्यर्थ चली गई क्योंकि वो तपस्या संसार के लिए नहीं बल्कि अपने लिए की गई थी। इस मौके पर सरपंच बाबूराम गैदर, जोतराम ओढ़ां ओढ़ां, इंद्रपाल व सूरजभान कालांवाली, गोशाला प्रधान बलराम सहारण, रामप्रताप, भगवान सिंह, दलीप सोनी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र नेहरा और रामकुमार नेहरा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

समाचार:-

  • लोकसभा में केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर तथा एकीकृत वस्तु और सेवा कर विधेयक पारित। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा-वस्तु और सेवाकर विधेयक से कई अप्रत्यक्ष करों की जगह एक नई कराधान व्यवस्था लागू होगी। समूचे देश में वस्तुओं और सेवाओं का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा।
  • राज्यसभा ने वित्त विधेयक-2017 विपक्ष के पांच संशोधनों के साथ लोकसभा को वापस किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की लोक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा सांसदों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने को कहा।
  • उच्चतम न्यायालय ने समूचे देश में पहली अप्रैल से भारत स्टेज-चार उत्सर्जन मानकों को पूरा न करने वाले वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर रोक लगाई।
  • गुजरातआंध्रप्रदेशहरियाणा और पंजाब के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में।
  • बांग्लादेश में मौलवी बाजार जिले में दो अलग-अलग ठिकानों पर दस संदिग्ध आतंकवादियों की घेराबंदी।
  • नई दिल्ली में इंडिया सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट में सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई।  
-----------------------
लोकसभा में लम्बी चर्चा के बाद केंद्रीय वस्तु और सेवा करएकीकृत वस्तु और सेवा कर विधेयक पारित हो गए हैंजबकि केंद्रशासित वस्तु और सेवा कर और क्षतिपूर्ति विधेयकों क्षतिपूर्तिपर मतदान जारी है।
केंद्रीय जीएसटी केंद्र के काराधान सेएकीकृत जीएसटी वस्तुओं और सेवाओं के अंतरराज्यीय आवागमन पर कराधान से जबकि केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी विधेयक केंद्र शासित क्षेत्रों में कराधान से संबंधित है। क्षतिपूर्ति कानून में जीएसटी लागू करने से राज्यों को होने वाले नुकसान की केंद्र द्वारा पांच वर्ष तक भरपाई का प्रावधान है।
विधेयकों पर लगभग आठ घंटे चली लम्बी चर्चा का जवाब देते हुए श्री जेटली ने कहा कि वस्तु और सेवा कर के तहत नई कर व्यवस्था मौजूदा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था का स्थान लेगी और यह नयी संघीय व्यवस्था में काम करेगी।
जीएसटी काउंसिल में 29 राज्दो यूनियन टेरिटॉरीज और एक केन्‍द्र यानि 32 राज्यों का प्रतिनिधित्व रहेगा। उन राज्यों के जो वित्तमंत्री होंगे वो उसके सदस्य होंगे और उस जीएसटी काउंसिल को हमने ये अधिकार दे दिया कि आप रिकमेंड कीजिये कि टैक्स का ढांचा कैसा होगाटैक्स की प्रणाली क्या होगीटैक्स की व्यवस्था क्या होगी और इस टैक्सेशन के संबंध में कानून किस प्रकार से बनेंगे।
श्री जेटली ने कहा कि कर की दरों को मौजूदा स्तर पर रखा जाएगाताकि महंगाई न बढ़े।
सरकार ने पहली जुलाई से वस्तु और सेवा कर लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैजिसमें आबकारी सेवा करमूल्य वर्धित कर-वेट या अन्य स्थानीय कर शामिल होंगे। एक बार जब इन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल जाएगीउसके बाद राज्य अपने जी एस टी विधेयकों को अपनी-अपनी विधानसभाओं में पारित कराएंगे।  तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बेनर्जी ने कहा कि नयी कर व्यवस्था से आम आदमी को फायदा होगा और कारोबार आसान हो जाएगा।
बीजू जनता दल के भृर्तहरि महताब ने कहा कि वस्तु और सेवा कर से बहुत उम्मीदें नहीं हैं। उन्होंने अपने प्रदेश ओडि़शा से जुड़े कुछ मुद्दे भी उठाये। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक का विरोध नहीं कर रही हैलेकिन कुछ सुझाव है।
चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के एमवीरप्पा मोइली ने सरकार की इस पहल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा कर विधेयक को युग परिवर्तनकारी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि नया कानून राज्य और केंद्र की कर व्यवस्था के बीच विकृति पैदा करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के उदित राज ने इस विधेयक को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि इससे एक राष्ट्र एक कर की व्यवस्था आएगी। उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था के लागू होने के बाद वस्तुओं की कीमतें कम होंगी। 
-----------------------
राज्यसभा ने विपक्ष के पांच संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2017 को लोकसभा को वापस कर दिया है। पांच संशोधनों में तीन कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने और दो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने पेश किये।  विधेयक के तहत वित्त वर्ष 2017-18 के लिए केंद्र के वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है।
चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि विधेयक कर चोरी से जुड़ी सूचनाओं के स्रोतों को संरक्षण देता है। आयकर रिटर्न में पैनकार्ड के साथ आधार संख्या को अनिवार्य बनाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल जनहित में किया जाना चाहिए। आधार आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर विपक्षी सदस्यों की आशंका को खारिज करते हुए श्री जेटली ने कहा कि आधार आंकड़ों की निजता के दुरूपयोग को दंडनीय बनाया जाएगा।
श्री जेटली ने कहा कि कर के दायरे को बढ़ाने के लिए आयकर मामलों में सबसे निचले स्लैब को 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि राजनीतिक चंदे की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने चुनावी बॉन्ड का प्रावधान किया है।
जहां तक रानीतिक चंदे की बात है हमने पिछले समय में कई बदलाव कियेजिनका सीमित परिणाम ही देखने को मिला। इस वर्ष बजट में आयकर कानून में हमने ऐसे प्रावधान किये हैंजिनके द्वारा राजनीतिक पार्टियों को चार विभिन्न तरीकों से चंदा लेने की इजाजत होगी।
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
-----------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभागआज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत वस्तु और सेवा कर विधेयक पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनलइन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।  
-----------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसदों से कहा है कि वह केन्द्र सरकार की समाज कल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ बैठक में श्री मोदी ने कहा कि सांसदों को सोशल मीडिया का प्रभावशाली और विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे लोगों के ज्यादा से ज्यादा संपर्क में रहे और उनकी समस्याओं को सुने।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद थे।
-----------------------
वाहन निर्माता कंपनियों को एक बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने समूचे देश में पहली अप्रैल से भारत स्टेज - चार उत्सर्जन मानक पर खरा नहीं उतरने वाले वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर पाबंदी लगा दी है। शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि लोगों का स्वास्थ्य वाहन निर्माता कंपनियों के कारोबारी हितों से कही ज्यादा महत्वपूर्ण है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने ये आदेश दिए। उच्चतम न्यायालय ने कल इस संबंध में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।
उच्चतम न्यायालय के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने इसे निराशाजनक बताया और कहा कि मौजूदा कानून में इन वाहनों की बिक्री की अनुमति है।
पर्यावरण संतुलन के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में एक सही कदम बताया है।
-----------------------
अभी-अभी समाचार मिला है कि केन्द्र शासित वस्तु और सेवा कर तथा क्षतिपूर्ति वस्तु और सेवा कर विधेयक भी लोकसभा में पास हो गए हैं।
-----------------------
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य पूरे देश में सभी नागरिकों को चौबीसों घंटे किफायती दर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। वे आज नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों की विद्युत वितरण कम्पनियों और वित्तीय विश्लेषकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
-----------------------
बंगलादेश के गृहमंत्री असदुज्जमा कमाल खां ने कहा है कि मौलवी बाजार जिले में दो अलग-अलग ठिकानों में दस संदिग्ध आतंकवादी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इन ठिकानों को घेर लिया है। श्री कमाल खां ने कहा कि विशेष हथियार और सामरिक दल तथा बम निरोधक दस्ते इन ठिकानों की ओर रवाना किए गए हैं।
-----------------------
इंडिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में सायना नेहवाल और पी वी सिंधु अगले दौर में पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सीरी फोर्ट इंडोर कॉप्लेक्स में सायना ने पहले दौर में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को और पी वी सिंधु ने अरुंधती पंतावने को हराया।
-----------------------

समाचार

  • वस्तु और सेवाकर से जुड़े विधेयकों को पारित कराने के लिए आज लोकसभा में चर्चा होगी।
  • उच्चतम न्यायालय राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले में संशोधन से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा।
  • उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का राज्य सरकार से खनन पर रोक लगाने का आदेश।
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मेने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के जलवायु परिवर्तन उपाय वापस लेने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। 
  • मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। शीर्ष खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका बाहर।
-------
वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार विधेयकों को पारित कराने के लिए आज लोकसभा में चर्चा की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ने इन विधेयकों पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया है। कल नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार ने कहा कि केन्द्रीय वस्तु और सेवाकरएकीकृत वस्तु और सेवाकरकेन्द्र शासित वस्तु और सेवाकर तथा जीएसटी क्षतिपूर्ति विधेयकों पर लोकसभा में चर्चा होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि वित्तमंत्री ने सोमवार को वस्तु और सेवाकर से जुड़े चार विधेयक  लोकसभा में पेश किए थे।
केन्द्रीय जी एस टी विधेयक में राज्यों के भीतर वस्तु या सेवाओं पर कर लगाने और करों की वसूली का प्रावधान किया गया है। एकीकृत जी एस टी विधेयक में राज्यों के बीच वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही से सम्बन्धित करों का प्रावधान है और केन्द्र शासित जी एस टी विधेयक केन्द्र शासित प्रदेशों में कर व्यवस्था से सम्बन्धित है। क्षति-पूर्ति विधेयक में वस्तु और सेवाकर लागू होने से राज्यों को होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई अगले पाँच वर्ष तक केन्द्र सरकार की ओर से किए जाने का प्रावधान है। संसद में इन विधेयकों के पारित होने के बाद राज्यों की विधानसभाओं को राज्य जी एस टी विधेयक पारित करना होगा। सरकार ने वस्तु और सेवाकर व्यवस्था को पहली जुलाई से लागू करने का लक्ष्य रखा है। इसमें उत्पाद शुल्कसेवाकरवैट और अन्य स्थानीय कर शामिल हैं। संत बहादुर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह। 
-------
उत्तचम न्यायालय पूरे देश में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के पांच सौ मीटर के दायरे के भीतर शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के दिसंबर 2016 के अपने आदेश को संशोधित करने से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ को सूचित किया कि राजमार्गों पर शराब की दूकानों को बंद करने का उच्चतम न्यायालय का आदेश पहली अप्रैल से लागू हो जाएगा और इससे उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मामले पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है।
केरलपंजाब और तेलंगाना ने आदेश में संशोधन की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी।
-------
उत्तराखण्ड उच्च-न्यायालय ने राज्य सरकार को खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। न्यायाधीश राजीव शर्मा और सुधांशु धूलिया की पीठ ने राज्य में खनन गतिविधियों के विभिन्न पहलुओँ की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने का आदेश दिया। न्यायालय ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने तक निजी कंपनियों को दिए गए पट्टों के सिलसिले में आगे कोई कार्रवाई न की जाए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पीठ ने समिति को चार महीने के भीतर अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को उच्च स्तरीय कमेटी बनाने को कहा है जिसमें वैज्ञानिक और भूगोल शास्‍त्री भी शामिल होंगे। कमेटी सुरक्षित खनन के लिए जगहों का चयन करेगी ताकि राजस्‍व का नुकसान न हो और साथ ही लोगों को सामग्री भी उपलब्‍ध होती रहे। यह कमेटी यह भी तय करेगी कि खनन से नदियोंझरनों गदेरों और पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा हैसाथ ही यह भी तय करेगी कि खनन से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जा सकता है या नहीं। संजीव सुंदरियाल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-------
उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। चुनाव कल होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इस पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैलेकिन इस पद के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता ह्रदय नारायण दीक्षित के नाम की चर्चा है।
-------
असम में राज्य पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार-रोधी शाखा ने सिंचाई विभाग के सचिव कुजेंद्र डोले को ठेकेदारों से  रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
पुलिस के विजीलैंस विभाग ने उनके घर और कार्यालय से लगभग 55 लाख रुपए और कागजात भी बरामद किए हैं। आज डोले को अदालत में पेश करने की संभावना है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
-------
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मेने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस पत्र में यूरोपीय संघ के अन्य 27 सदस्यों को आधिकारिक सूचना दी गई है कि ब्रिटेन ने लिस्बन संधि का अनुच्छेद 50 लागू कर दिया है।  यह पत्र यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के राजदूत सर टिम बैरो आज यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क को सौंपेंगे। इससे एक गैर सदस्य की हैसियत से यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के संबंध के बारे में दो साल की वार्ता प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जलवायु परिवर्तन उपायों को वापस लेने से सम्बन्धित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुख्यालय में इस आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद श्री ट्रम्प ने कहा कि वे अमरीकी एजेंसी पर लगी पाबन्दियों को हटाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी इस कार्रवाई से अमरीका में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
-------
टेनिस-मियामी ओपन
मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अब उनका सामना थॉमस बर्डिच से होगा।
जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़्वेरेव ने शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टानिसलास वावरिंका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
-------
समाचार पत्रों से   
जीएसटी विधेयक को आम सहमति से पारित कराने की सरकार की मंशाजम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी के ढ़ेर होने तथा तीन पत्थरबाजों के मारे जानेऔर चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से जीत आज के अखबारों की अहम सुर्खियां हैं। वीर अर्जुन ने वित्त मंत्री अरूण जेटली का बयान छापा है - जीएसटी विधेयक को आम सहमति से पारित कराना चाहते हैं।     
कश्मीर में मुठभेड़ पर पंजाब केसरी ने लिखा है -आतंकी ढाल बने पत्थरबाजसुरक्षाबलों की मजबूरी में फायरिंगतीन मरे। हिन्दुस्तान ने बताया है - आतंकियों से मुठभेड़ कर रहे जवानों पर पत्थरबाजी, 63 जवान घायल।
भारत के ऑस्ट्रेलिया से चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच आठ  विकेट से जीतने पर राष्ट्रीय सहारा लिखता है - कंगारुओं को धूल चटा टीम इंडिया ने जीती सीरीज।
एशिया की सबसे बड़ी चिनैनी-नाशरी सुरंग में आपदा प्रबंधन के अभूतपूर्व इंतजाम पर अमर उजाला ने लिखा है - स्मार्ट टनल में आतंकी हमले पर 90 सेकंड में होगा एक्शनचार मिनट में आतंकियों का सफाया।
-------