Loading

03 December 2010

ओढ़ां की छात्राओं ने ऐलनाबाद में परचम फहराया

विजेता छात्राएं प्राचार्या सुनीता स्याल के साथ।
ओढां न्यूज़ :

    विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जनता कॉलेज ऐलनाबाद द्वारा आयोजित पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां के रेड रिबन क्लब द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजी गई प्रतिभागियों में से मोहिनी कामरा ने प्रथम एवं जसबीर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल, माता हरकी देवी एजूकेशन सोसाइटी के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह सरां, सचिव ओमप्रकाश पोटलिया, सदस्य बलविंद्र सिंह सालमखेड़ा सहित अन्य सदस्यों एवं समस्त स्टाफ ने रेड रिबन क्लब और विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया।

ख्योवाली पहुंचे इजराइली बागवानी विशेषज्ञ


ओढां न्यूज़ :-

ख्योवाली फार्म का निरीक्षण करते इजराइली विशेषज्ञ
   खंड ओढ़ां के गांव ख्योवाली में प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के फार्म का इजराइल के बागवानी विशेषज्ञ श्रीमान डूबी तथा योशफ ने दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा के डीएचओ आत्मप्रकाश, एचडीओ नरेंद्र सिंह, सतबीर शर्मा, लालचंद और अमीलाल आदि अधिकारी भी पहुंचे। इस अवसर पर अनेक किसान भी उपस्थित थे।
    ख्योवाली पहुंचकर उन्होंने प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के फार्म हाउस का निरीक्षण व अवलोकन किया तथा उनके द्वारा बागवानी में प्रयोग की गई नवीनतम तकनीकों का बारीकी से अध्ययन किया। बाग में इस समय पौधों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस मौसम में डोर एवं विंडो प्रयूमिंग करने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने तरल खाद के विषय में विस्तार से जानकारी दी जो कि भारत में उपलब्ध नहीं है, इसके स्थान पर उन्होंने ग्रानूलर खाद का प्रयोग करने के लिए कहा।
    रमन गोदारा ने इस विषय में उपस्थित किसानों को संबोधित किया और उनको दरपेश समस्याओं का जिक्र इजराइली विशेषज्ञों के समक्ष करते हुए इस संदर्भ में चर्चा की तथा उन्हें फर्टिगेशन तकनीक के बारे में समझाते हुए कृषि के नए तरीके आजमाने के बारे में विचार विमर्श किया