Loading

21 February 2017

समाचार:-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बारह जिलों की 53 सीटों के लिए प्रचार समाप्त। मतदान बृहस्पतिवार को।
  • विदेश सचिव एसजयशंकर ने चीन में होने वाली महत्वपूर्ण रणनीतिक वार्ता से पहले वरिष्ठ राजनयिक यांग जिएची के साथ आपसी समझौते में सुधार पर बातचीत की।
  • नगालैंड पीपल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोजेलि लिजित्सु को कल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। 
  • तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत के नतीजे को निरस्त करने की मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में दाखिल डी एम के पार्टी की याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। डी एम के ने अध्यक्ष पी धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया।
  • जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश से भू-स्खलन के कारण लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात।
  • कोलम्बों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आई सी सी महिला क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर के फाइनल में  दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराया।

------------------------------
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार समाप्त हो गया है। मतदान 23 फरवरी को होगा। इस चरण में एक करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा मतदाता 50 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 680 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। 12 जिलों की 53 सीटों पर सुचारू मतदान के लिए 19 हजार 487 केन्द्र बनाए गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वतंत्रनिष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। 
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इलाहबाद राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र रहा।  यहां भारतीय जनतापार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन के नेता अखिलेश यादव और राहुलगांधी और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने रोड शो किये और लोगोंको संबोधित किया।  श्री शाह ने स्थान-स्थान पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित किया।  बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती ने बस्ती और गोंडा में दो रैलियों को संबोधित किया।  भारतीय जनता पार्टी के नेतासंतोष गंगवार ने लखनउ में समाजवादी पार्टी सरकार पर अपनी कथित उपलब्धियों को लेकर झूठे दावेकरने का आरोप लगाया।  चौथे चरण में 50 महिलाओं सहित कुल 680  उम्मीरवाद मैदान में हैं।  सुनील शुक्//आकाशवाणी समाचार/लखनउ।  
------------------------------
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने राज्य में विकास कार्यों की अनदेखी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि श्री मोदी ने कई वादे किए लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। 
------------------------------
बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचा।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस क्षेत्र में विधानसभा की 19 सीटें हैं। 
बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपासमाजवादी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है।  सभी जनसभाओं में क्षेत्र के विकास का मुद्दा छाया हुआ है।  इलाके के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सूखे के कारण खेती को नुकसान होता है।  बुंदेलखंड दलहन उत्पादन के लिये जाना जाता है और इस क्षेत्र की बहुत दिनों से यह मांग रही है कि उत्पादकता बढाने के लिए जल संचयन की  टेक्नोलॉजी में सुधार किया जाये और खेती के आधारभूत ढांचे को उन्नत बनाया जाये।  इस चुनाव में क्षेत्र के लोग कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा खेतिहर मजदूरों और महिलाओं का काम की तलाश में शहरों में जाने की समस्या का मुद्दा भी उठा रहे हैं। सम्राट बंद्योपाध्याय और संजीव जसरोटिया के साथ समाचार कक्ष से मैं अरविन्द थपलियाल।
झांसी से हमारे संवाददाता ने बताया कि वहां भी मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कांग्रेस सांसदअजहरूद्दीन ने झांसी में अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।  बसपा और अन् पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी मतदाताओं से समर्थन मांगा।  झांसी विलेज में 14 लाख से अधिक मतदाता चार सीटों पर 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के राजनैतिक भाग् का फैसलाकरेंगे।  शारिक नूर/आकाशवाणी समाचार/झांसी। 
------------------------------
महाराष्ट्र में दस नगर निगमों और जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों के चुनाव में आज मध्यम से तेज मतदान की खबर है। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार नगर निगम चुनाव में करीब62 प्रतिशत और जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के चुनाव में 65 प्रतिशत वोट पड़े। मतगणना बृहस्पतिवार को होगी। 
------------------------------
निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत का नया अनुमान जारी किया है। आयोग ने 65 दशमलव छह-चार प्रतिशत मतदान होने की बात कही है। इससे पहले 15 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने 68 प्रतिशत मतदान की घोषणा की थी। 
विधानसभा चुनाव के छह दिन बाद राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने आज देहरादून में मतदान के नए आंकड़े जारी किए।
------------------------------
निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद के सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। इन दोनों राज्यों में विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है।  
------------------------------
विदेश सचिव एसजयशंकर ने भारत और चीन के बीच कल होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से पहले आज चीन के वरिष्ठ राजनयिक यांग जिएची के साथ द्विपक्षीय समझौते में सुधार पर बातचीत की। भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल करने और जैश--मोहम्मद के  मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का समर्थन करने में चीन की अनिच्छा के कारण प्रभावित हुए संबंधों में सुधार के लिए दोनों देशों के बीच कल महत्वपूर्ण बातचीत हो रही है। श्री जयशंकर श्रीलंका की यात्रा के बाद चीन गए और उन्होंने श्री यांग जिएची से मुलाकात की। 
------------------------------
भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों में कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया है और एक-दूसरे के देश में लम्बित मामलों में प्रत्यर्पण और परस्पर कानूनी सहायता के अनुरोधों की समीक्षा की। दो दिन की यह बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई। बैंक ऋण न चुकाने वाले उद्योगपति विजय मल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन पर भारत के दबाव के मद्देनजर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।  
------------------------------
सरकार ने काले धन पर काबू पाने के लिए बैंक ब्यौरे और कर के संबंध में जानकारी के आदान-प्रदान के लिए भारत-इजराइल कर संधि मे संशोधन के तौर-तरीकों को अधिसूचित कर दिया है। संशोधित संधि के तहत किसी भारतीय प्रवासी के बारे में इजराइल से प्राप्त जानकारी सी बी आई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी कानून लागू करने वाली अन्य एजेंसियों के साथ साझा की जा सकती है।  
------------------------------
रक्षा मंत्रालय ने तटवर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए 38 राडार केंद्रों की एक परियोजना को मंजूरी दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आठ हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी।  
------------------------------
नगालैंड में नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोजेलि लियेजित्सु को कल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल पी.बीआचार्य एक भव्य समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।  
श्री लियेजित्सु कोसर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने और औपचारिक दावा पेश करने के बाद कल राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था।  
------------------------------
तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलनीसामी के विश्वास मत के नतीजों को अमान्य घोषित करने की मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में दाखिल की गई डी एम के पार्टी की याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। इस पर बाद में सुनवाई हो सकती है। विश्वास मत के विरोध में आज दो और जनहित याचिकाएं उच्च न्यायालय में दायर की गई हैं। 
इस बीचप्रमुख विपक्षी दल डी एम के पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष पीधनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने आरोप लगाया है कि शनिवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत के दौरान अध्यक्ष की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरूद्ध थी। 
------------------------------
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाद के जंगलों में आज सुरक्षाबलों ने सात माओवादियों को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कई अन्य के घायल होने की खबर है।  
खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह ही दंतेवाडा के बार्शुल से पीडित और डिस्ट्रिक रेफर ग्रुपडीआरजी की एक संयुक् टीम को गश् के लिये अनुजमाड के जंगलों में भेजा गया था।  इसी दौराननारायणपुर जिले के पुष्पाल के पास माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया।  जिसके जवाब मेंसुरक्षाबलों ने फायरिंग की।  इस कार्रवाई के बाद सात माओवादियों के शव और कुछ हथियार भी बरामदहुए हैं।  मारे गये माओवादियों में से तीन के उपर पांच लाख रूपये के इनाम भी जारी किये गये थे।  दंतेवाडा से नरेश मिश्रा के साथ आकाशवाणी रायपुर से मैं तुषार कर्माकर। 
------------------------------
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का देश के शेष हिस्सों से संपर्क आज दूसरे दिन भी कटा है। तीन सौ किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग बारिश के कारण भूस्‍खलन के कारण बंद कर दिया गया है। 
यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के बाद रास्ते को साफ किया जा रहा है। 
इसबीच, वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि मौसम में सुधार होने और रास्ता साफ होने पर कल से श्रीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बहाल होने की संभावना है।  
लोगों को खराब मौसम के कारण श्रीनगरजम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा न करने सलाह दी गई है।  
------------------------------
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बर्फबारी हुई। वहीं मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। ज्यादातर हिस्सों में तापमान में  गिरावट आई और आसमान में बादल छाए रहे। अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में शुष्क मौसम होने का अनुमान है। 
------------------------------
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबों में आईसीसीमहिला विश्व कप क्रिकेट क्वालीफायर के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 49 ओवर और चार गेंदों में 244 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने मैच की अंतिम गेंद पर रन बनाकर नौ विकेट पर 245 रन बना लिए।  
------------------------------
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने आज छत्तीसगढ़ सरकार में प्रधान सचिव बी एल अग्रवालऔर दो अन्य को कथित रिश्वतखोरी  के मामले में पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।  
इसबीच, छत्तीसगढ सरकार ने बी एल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने वाद संवाद कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर चर्चा प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम को आज रात नौ बजकर 45 मिनट से एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।  
------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज सौ अंक की बढ़त के साथ 28 हजार सात सौ 62 पर बंद हुआ। निफ्टी 29 अंक बढ़कर आठ हजार नौ सौ आठ हो गया। 
------------------------------

श्रीराम ने रूप से जनकपुरी, शील से अयोध्यापुरी तथा बल से लंकापुरी जीती : नित्यानंद गिरी

ओढ़ां के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने मंगलवार को गजराज, प्रह्लाद के पौत्र बली एवं प्रभु श्रीराम से जुड़े तथ्यों का विवेचन करते हुये मानव जीवन में सकारात्मक एवं नकारात्मक कार्यों और विचारों के मानव जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों से श्रद्धालुओं को अवगत करवाया।

कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने बताया कि जीव की रक्षा हेतु प्रभु अनेक रूप धारण करते हैं। जिस डूबते हुये गजराज की रक्षा प्रभु ने श्रीहरि का अवतार लेकर की, वर्तमान संदर्भ में गज ही वह जीव है जो विषय भोग रूपी संसार सागर में डूब रहा है। सुख के समय सभी जीव के सखा, संगी, मित्र व रिश्तेदार बन जाते हैं लेकिन दुख के समय वही सब उसको संकट में फंसा छोड़ जाते हैं। उस समय यदि उसके जीवन में सत्संग का प्रभाव अर्थात आस्तिकता है तो वो भगवान की शरण लेता है तथा उसके पुकारने पर प्रभु उसकी रक्षा करते हैं। स्वामी जी ने बताया कि समुंद्र मंथन के समय सर्वप्रथम हलाहल (विष या जहर) निकला, वैसे ही यदि आप कोई अच्छा काम करते हैं तो सर्वप्रथम आपको विरोध, निंदा और अपमान रूपी विष का पान करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप उस विष को भगवान शिव की भांति पचाते हुये अपनी साधना में लीन रहते हैं तो आपको परमात्मा रूपी अमृत की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि समुंद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों में से गोमाता मुख्य रत्न मानी जाती है और पृथ्वी पर उससे बड़ा कोई रत्न नहीं है। भगवान ने देवों को अमृत पिलाया और असुरों को मदिरा पिलाई क्योंकि वे इसी के पात्र हैं।
स्वामी जी ने बताया कि मनुष्य के अंदर सद्वृति एवं असद्वृति में हमेशा देवासुर संग्राम चलता रहता है। यदि आप सत्संगी अथवा साधक हैं तो आपकी सद्वृतियां (सकारात्मक सोच) असद्वृति अथवा नकारात्मक वृति रूपी आसुरी शक्तियों को परास्त कर देती हैं और इसी को देवासुर संग्राम कहा गया है। उन्होंने बताया कि भगवान ने बली पर कृपा करने हेतु वामन रूप बनाया और उसके द्वारपाल बनकर उसकी रक्षा की। श्रीराम अवतार की चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के जीवन में तीन बातों रूप, शील और बल की प्रधानता है। रूप से उन्होंने जनकपुरी जीती, शील (आचरण) से अयोध्यापुरी जीती तथा बल से लंकापुरी को जीत लिया। एक आदर्श भाई, अरदर्श पति, आदर्श पुत्र, आदर्श मित्र, आदर्श शिष्य और आदर्श राजा कैसा हो इसकी शिक्षा हमें भगवान श्रीराम के जीवन से मिलती है।
इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गोशाला के प्रधान रूपिंद्र कुंडर, डबवाली से गौभक्त रामलाल बागड़ी एवं गोशाला समिति के अनेक पदाधिकारी, विकास बतरा, रामरखी चकेरियां, कृष्णा देवी, अंगुरी देवी, कृष्ण शर्मा फतेहाबाद, मदनलाल गोदारा, जीत सिंह कुंडर, सूरजभान कालांवाली, भूषण गोयल ओढ़ां, धर्मबीर बैनिवाल बनवाला, महावीर गोदारा, सतनारायण गर्ग, हंसराज, विजय गोयल, राजू सोनी, रमेश कुमार, रामकुमार, अशोक कुमार और अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

मजदूरी बढ़ाये बिना काम पर नहीं लौटेंगे : मनरेगा मजदूर


ओढ़ां में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई करने वाले मजदूरों ने मंगलवार को धर्मशाला में एकत्र होकर एक बार पुन: मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर रोष व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों कृष्ण लवली, हंसा सिंह, देवी लाल, बलदेव सिंह, निक्का सिंह, पप्पू गुलिया, लाभा सिंह, दर्शन सिंह, रामेशर भाया, बंता सिंह, हरजी राम, रिछपाल, इकबाल सिंह, गुरमीत कौर, सुखजीत कौर, गोलो और कर्मजीत सहित मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों ने बताया कि यदि मजदूर को पूरा दिन काम करने के बाद भी पूरी दिहाड़ी ना मिले तो वो काम कैसे करे। उन्होंने बताया कि 10 गुणा 10 फीट साइज का एक फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी को जोहड़ के बाहर डालने का काम एक मजदूर पूरे दिन में नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि उनको मजदूरी पैमाइश के हिसाब से ना देकर दिहाड़ी के हिसाब से दी जाये तथा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगे और ना ही किसी अन्य को काम करने देंगे।
इस विषय में सरपंच लखबीर कौर से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि मजदूरों द्वारा काम बंद करने पर इस विषय में एडीसी से बात हुई है जिसके अनुसार मनरेगा के नियमों के अनुसार जितनी मजदूरी बनती है उतनी ही मिलेगी वे उससे ज्यादा नहीं दे सकते।

शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है योग : गोबिंद सखा

मौके पर मंडी कालांवाली और ओढ़ां से काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे

ओढ़ां
ओढ़ां की गोशाला में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर के दौरान हिसार के योग प्रचारक गोबिंद सखा ने ग्रामीणों को योग के विभिन्न आसन्नों का अभ्यास करवाया। योगाभ्यास के दौरान उन्होंने योग को प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति बताया जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम योग करता है। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ रहने से आप स्?वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं। योग से ना सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव ऊर्जा का संचार करता है। योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाने के साथ तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जि़न्दगी के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि योग आसन और मुद्राएं तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाए रखती हैं। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुये योग क्या है, योग कैसे किया जाता है, योग कैसे काम करता है तथा विभिन्?न बीमारियों को दूर करने के लिए योग कैसे करें, योग के लाभ एवं मोटापा दूर करने के लिए योग आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मंडी कालांवाली और ओढ़ां से काफी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।

योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें ग्रामीण : रेणु शर्मा

लड़की के जन्म पर कुआं पूजन आयोजित

ओढ़ां
ओढ़ा निवासी प्रेम कुमार शर्मा के पुत्र मोहन लाल शर्मा को पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर कुआं पूजन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नवजन्मी पुत्री आंचल शर्मा की माता ममता शर्मा द्वारा सिर पर कलश धारण कर घर से लेकर श्री हनुमान मंदिर तक पदयात्रा कर मंदिर में पूजा अर्चना सम्पन्न करते हुये कलश में जल को भरकर घर तक लाया गया। इस अवसर पर शर्मा परिवार की ओर से सभी गांववासियों को जलपान पर आमंत्रित किया गया तथा खुशियां मनाई गई।
इस अवसर पर रेणु शर्मा ने परिजनों को बधाई देने के साथ साथ ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बेटियों के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि इनका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने सरपंच लखविंद्र कौर व अन्य महिलाओं के साथ पदयात्रा में भी भाग लिया। नवजन्मी आंचल शर्मा के दादा प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके परिवार में पुत्री नहीं थी जिसका उन्हें बहुत मलाल था। इस बार प्रभु ने उनकी सुन ली तथा उनको लक्ष्मी रूप कन्या प्रदान की जिस पर प्रभु का लाख लाख शुक्र है। इस अवसर पर भाजपा नेता देवकुमार शर्मा, डॉ. भीम शर्मा, निगरानी समिति डबवाली के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह, मौजूदा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां, पिरथी चंद गर्ग, जसपाल तगड़, चानन सिंह पाना, संतोख सिंह पाना, बजरंग गर्ग, सरपंच लखबीर कौर, कृष्ण बेरवाल, रामप्रताप गोदारा, चुनीराम सिहाग, मास्टर राम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

ब्रह्मांड का सर्वोत्तम शिक्षालय है गर्भावस्था : नित्यानंद गिरी

ओढ़ां के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

ओढ़ां
जननी जने तो भक्त जने, या दाता या शूर।
नहीं तो रहे बांझ भली, काहे गंवावे नूर....।।

 उक्त शब्द ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला के प्रांगण में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ में श्रद्धालुओं को विशेष संस्कारों, स्थितियो एवं परवरिश के प्रतिफल का सुंदर व गहन ज्ञान वितरित करते हुये कहे।

उन्होंने बताया कि गर्भावस्था को सर्वोच्च शिक्षा केंद्र इसलिये कहा गया है क्योंकि मनुष्य गर्भावस्था के दौरान 9 माह में जितना सीखता हे उतना वो अपने 90 वर्ष के पूर्ण जीवनकाल में भी नहीं सीख सकता अर्थात 9 माह के संस्कार एक तरफ और 90 वर्ष के संस्कार एक तरफ। उन्होंने बताया कि उस समय मां का जो भाव होता है, जो संस्कार होता है, जो खानपान होता है तथा जो रहन सहन होता है, गर्भस्थ शिशु वो सब सहज ही सीख लेता है अत: उस समय हमारी बहन बेटियों को अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था के दौरान मां को संतों की जीवनियां, भक्तों के चरित्र तथा भगवान की कथायें पढऩी और सुननी चाहिये ताकि तेजस्वी बालक पैदा हो। उन्होंने बताया कि शूरवीरों की गाथायें पढऩे व सुनने से शूरवीर बालक पैदा होते हैं। आज हमारे देश में भक्तों, शूरवीरों एवं दाताओं का अभाव इसलिये हो रहा है, क्योंकि हमारी मातायें आजकल महापुरूषों को जन्म नहीं दे रही हैं।

स्वामी नित्यानंद गिरी ने बताया कि प्रह्लाद जी अपनी मां के गर्भ से ही नवधा भक्ति के आचार्य बनकर पैदा हुये थे क्योंकि उनकी मां कयाधू भगवान की बहुत बड़ी भक्त थी और देवर्षि नारद जी का सत्संग करती थी। प्रह्लाद जी ने बचपन में एक घटना देखी जिससे उनके जीवन में आस्तिक्ता (भगवान के प्रति विश्वास) पैदा हो गई। एक कुम्हार ने भूलवश आवे में एक घड़े में रखे बिल्ली के बच्चों को आग के हवाले कर दिया। जब प्रह्लाद जी को इस बात का पता चला तो वे उनके लिये भगवान के समक्ष हृदय से प्रार्थना करने लगे तथा भगवान ने बिल्ली के बच्चों को बचा लिया। उस दिन के बाद प्रह्लाद जी को यह बात जंच गई कि जो परमात्मा बिल्ली के बच्चों की रक्षा कर सकता है वो मनुष्य के बच्चों की रक्षा क्यूं नहीं करेगा? इस विश्वास ने ही उनको दुष्ट हिरण्यकश्यप द्वारा दी गई सभी यातनाओं से सकुशल बचा लिया। अंत में उन्होंने सभी माताओं से विनम्र आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को धु्रव और प्रह्लाद के चरित्र अवश्य सुनायें।
इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गोशाला के प्रधान रूपिंद्र कुंडर, जगदीश मायला, सूरजभान कालांवाली, भूषण गोयल ओढ़ां, धर्मबीर बैनिवाल बनवाला, मंजू देवी फूलकां, महावीर गोदारा, सतनारायण गर्ग, सतपाल घोडेला, सिरसा से लालचंद व अन्य, श्री करणी माता सेवा समिति बाजेकां से मदनलाल, रामकुमार व अन्य, मास्टर झम्मन लाल, मुखत्यार सिंह तगड़, हंसराज, विजय गोयल, राजू सोनी, रमेश कुमार, रामकुमार, अशोक कुमार और अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

समाचार

  • सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने पूर्व प्रमुख अमर प्रताप सिंह और मांस निर्यातक मोईन कुरैशी के नाम मामला दर्ज किया।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त होगा। इस चरण में बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे।
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपलनीसामी के विश्वास मत को अमान्य घोषित करने की डीएमके पार्टी की याचिका पर आज मद्रास उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।
  • भारत और रवांडा ने नवाचारउड्डयन और वीज़ा के क्षेत्रों में तीन समझौते किये।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने लेफ्टिनेट जनरल हर्बर्ट रेमंड मैक्मास्टर को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया।
  • दिल्ली में पिछले दस वर्ष में कल फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में हिमस्खलन की चेतावनी।
  • कोलम्बो में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से।

----------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो - सी बी आई ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने पूर्व प्रमुख अमर प्रताप सिंह और मांस निर्यातक मोइन कुरैशी तथा अन्य के नाम मामला दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कुरैशी का पक्ष लेने के आरोप में सिंह के नाम प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीबीआई ने सिंह के निवास पर छापेमारी भी की। इस मामले में दिल्ली, गाजियाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में छापे मारे गये। प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इससे पहलेइस साल कुरैशी के नाम मनीलांड्रिंग मामले में जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था। कुरैशी कथित कर चोरीमनीलांड्रिंग और अन्य संबंधित अपराधों के लिए आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहा है।
----------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र सहित 12 जिलों की 53 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इस चरण में 50 महिलाओं सहित कुल 630 उम्मीदवार मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता प्रचार में लगे हैं।
चौथे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज भी कई विधानसभा  क्षेत्रों में स्टार प्रचारकों की जनसभाएं हो रही हैं। चौथे चरण के साथ-साथ पांचवे चरण के चुनाव प्रचार अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है। सपा नेता अखिलेश यादवकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व बसपा प्रमुख मायावती आज रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इलाहाबाद में  जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। फिलहाल चौथे चरण के चुनाव में भी राज्य के विकासकानून व्यवस्था और किसानों की परेशानियों का मुद्दा ही छाया हुआ है। संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारइलाहाबाद। 
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में सभी प्रमुख दल अलग-अलग मुद्दे उठा रहे हैं।
सभी प्रमुख राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार झांसीललितपुरमहोबाबांदाहमीरपुरजालौन और चित्रकुट जिलों में मतदाताओं को रिझाने के लिए आज आखिरी प्रयास कर रहे हैं।  मतदाताओं की खामोशी और कोई स्पष्ट लहर न दिखाई देने से वो किसी भी तरह मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल बुंदेलखंड के पिछड़ेपन के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं और क्षेत्र के चहुमुखी विकास का वादा कर रहे हैं। मजदूरों का पलायनरोजगारपेयजल की कमी और विकास अहम मुद्दे हैं। शारिक नूर आकाशवाणी समाचारझांसी।
इस बीचराज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए कुल 535 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। नाम वापस लेने का कल अंतिम दिन था। इस चरण में 40 सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान होना है।
----------
महाराष्ट्र में बृह्न मुम्बई नगर निगम सहित दस नगर निगमों के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए जाएंगे।
----------
ओडिशा में आज 26 जिलों में पंचायत के अंतिम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण में एक हजार 173 सरपंचों, 16 हजार 148 समिति सदस्यों और 150 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।
----------
तमिलनाडु विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री ई.पलनीसामी के विश्वास मत को अमान्‍य घोषित करने की डीएमके पार्टी की याचिका पर आज मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई होगी। कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति हुलुवदी रमेश और न्‍यायमूर्ति आरमहादेवन की पीठ याचिका की सुनवाई करेगी। श्री पलनीसामी ने ग्यारह के मुकाबले एक सौ 22 मतों से विश्वास मत जीता था। विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान डीएमके सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि डीएमके ने अदालत और सदन दोनों मोर्चों पर जंग जारी रखने का फैसला किया है।
शनिवार को विश्वास प्रस्ताव पारित होने के विरोध में अदालती कार्रवाई के बीच डीएमके नेता एम के स्टालिन ने कहा है कि राज्य विधानसभा में भी ये लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। विपक्ष  शनिवार को विश्वास प्रस्ताव पर अपना विरोध पहले ही राज्यपाल के पास दर्ज करा चुका है और अब डीएमके नई दिल्ली में इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने की सोच रहा है। चेन्नई से जय सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मोहम्मद जुबैऱ
----------
भारत और रवांडा ने नवाचारउड्डयन और वीज़ा के क्षेत्र से जुड़े तीन समझौते किये हैं। कल केगाली में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और रवांडा के प्रधानमंत्री अनास्तासे मुरेक्ज़ी की उपस्थिति में व्यापार मंच की बैठक के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। श्री अंसारी पूर्वी अफ्रीका के दो देशों की यात्रा के पहले चरण में रवांडा में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उपराष्ट्रपति ने भारत-रवांडा नवाचार प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरूआत की।
भारत और रवांडा द्वारा जिन तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं उनमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा प्रारंभ करनारवांडा में भारत सरकार  की संपूर्ण वित्तीय मदद से उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना  और राजनयिक और सर्विस पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा आवश्यकताओं में छूट देना शामिल है। इससे पहले सोमवार को उप राष्ट्रपति ने रवांडा के राष्ट्रपति से मिलकर परस्पर लाभ के मुद्दों पर अपनी राय साझा की। उन्होंने रवांडा के सिनेट के अध्यक्ष से भी मुलाकात की और उन्हें भारतीय संविधान की एक प्रति भेंट की।  आज रवांडा की अपनी यात्रा के अंतिम दिन श्री अंसारी रवांडा विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे। संजीव शर्माआकाशवाणी समाचारकेगाली।
----------
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल हर्बर्ट रेमंड मैक्मास्टर को अपना नया राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  नियुक्‍त किया है।
नवनियुक्त सुरक्षा सलाहकार 54 वर्षीय श्री मैक्मास्टर को टाइम मैगजीन ने वर्ष 2014 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया था।
----------
देश के उत्तरी क्षेत्रों के मैदानी इलाकों में कल तापमान में वृद्धि हुई। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले एक दशक में फरवरी का सबसे गर्म दिन था।
जम्मू कश्मीर के करगिल जिले और कुपवाडा तथा बांडीपोरा में अलग-अलग स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
----------
हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीतिचम्बाकांगड़ा और कुल्लू जिले के ऊपरी इलाकों में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बर्फबारी हुई है।
----------
मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गुजरात और राजस्थान में अगर बात करे तो पांच से छह डिग्री दोनो ही तापमान एबव नॉर्मल थे और जो आस-पास का नॉर्थ-वेस्ट और रिमेनिंग महाराष्ट्र का जो एरिया है वहां भी तीन से चार डिग्री एबव नॉर्मल थे। दिल्ली में अगर सुबह और दिन के तापमान की बात करें तो सुबह का तापमान करीब 16 डिग्री तक और दिन का तापमान 31 डिग्री के आसपास पहुंच गया था जो  दोनो ही सामान्य से करीब 6 डिग्री और सात डिग्री के आसपास एबव नॉर्मल हैं। गर्मी वाला अभी जो स्पैल चल रहा है उसमें अगले दो से तीन दिन में काफी राहत मिल जाएगी। 
----------
त्रिपुरा सरकार आज अगरतला में डिजिधन मेले का आयोजन कर रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मेले का उद्देश्य राज्य के आम लोगोंउपभोक्ताओं और व्यापारियों को नकदीरहित लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करना है।
----------
कोलंबो में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम सुपर सिक्स के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर रही।  भारतीय टीम पहले ही जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। श्रीलंका और पाकिस्तान विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें रही। भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है।
----------
निशानेबाजी का विश्वकप कल से नयी दिल्ली में शुरू हो रहा है। इसमें रियो ओलिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेतापूर्व ओलिम्पिक और विश्व चैंपियन सहित दुनिया के 50 देशों के 452 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के प्रचार में सभी ने झोंकी ताकत जनसत्ता सहित लगभग सभी अखबारों में है। अमर उजाला ने लिखा हैनिजी होने लगे सियासी हमले। बकौल पंजाब केसरी जुबानी जंग पहुंची चरम पर।
उच्चतम न्यायालय का यह कहना कि धमाकों में जान लेने वालों को नहीं मिलेगी बेल ऐसे लोग अपने परिवार को भूल जाएं राजस्थान पत्रिका में प्रमुखता से है। वीर अर्जुन की सुर्खी हैबम धमाकों पर उच्चतम न्यायालय सख्त।
नोटबंदी के बाद खातों की जांच का दूसरा चरण हो रहा है शुरू शीर्षक से जहां दैनिक भास्कर ने लिखा हैकई पैन कार्ड के जरिये बड़ी रकम जमा कराने वालों के खातों की भी होगी जांच। वहीं हिन्दुस्तान का कहना है-संतोषजनक जवाब देने वालों को क्लीन चिट।
भारत ने एक रॉकेट से रिकॉर्ड एक सौ चार सेटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च कर बढ़ाई प्रतिस्पर्धा नवभारत टाइम्स की खबर है। अखबार ने लिखा हैचीन ने माना इसरो का लोहा।
देशभर के आई आई टीएन आई टी सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में आगामी सत्र से स्पेशल राउंड की सीटें छोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना अमर उजाला की खबर है। पत्र लिखता है कि ऐसा छात्रों द्वारा सीट ब्लॉक करने की गलत आदत में सुधार लाने के लिए किया गया है।
आई पी एल के दसवें संस्करण के लिए कल से शुरू हुई नीलामी पर जनसत्ता ने लिखा है - अंग्रेजों और कंगारूओं पर छप्परफाड़ धनवर्षा।
गर्मी तोड़ेगी सारे रिकार्डपारा पहुंच सकता है 49 डिग्री तक दैनिक जागरण की खबर है। पत्र लिखता हैफरवरी में असाधारण रूप से तापमान बढ़ने से फसलों पर मंडराया खतरा। नवभारत टाइम् की सुर्खी हैगर्मी ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड। 
----------