Loading

21 February 2017

समाचार:-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बारह जिलों की 53 सीटों के लिए प्रचार समाप्त। मतदान बृहस्पतिवार को।
  • विदेश सचिव एसजयशंकर ने चीन में होने वाली महत्वपूर्ण रणनीतिक वार्ता से पहले वरिष्ठ राजनयिक यांग जिएची के साथ आपसी समझौते में सुधार पर बातचीत की।
  • नगालैंड पीपल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोजेलि लिजित्सु को कल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। 
  • तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत के नतीजे को निरस्त करने की मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में दाखिल डी एम के पार्टी की याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। डी एम के ने अध्यक्ष पी धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया।
  • जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश से भू-स्खलन के कारण लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात।
  • कोलम्बों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आई सी सी महिला क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर के फाइनल में  दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराया।

------------------------------
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार समाप्त हो गया है। मतदान 23 फरवरी को होगा। इस चरण में एक करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा मतदाता 50 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 680 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। 12 जिलों की 53 सीटों पर सुचारू मतदान के लिए 19 हजार 487 केन्द्र बनाए गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वतंत्रनिष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। 
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इलाहबाद राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र रहा।  यहां भारतीय जनतापार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन के नेता अखिलेश यादव और राहुलगांधी और भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने रोड शो किये और लोगोंको संबोधित किया।  श्री शाह ने स्थान-स्थान पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित किया।  बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती ने बस्ती और गोंडा में दो रैलियों को संबोधित किया।  भारतीय जनता पार्टी के नेतासंतोष गंगवार ने लखनउ में समाजवादी पार्टी सरकार पर अपनी कथित उपलब्धियों को लेकर झूठे दावेकरने का आरोप लगाया।  चौथे चरण में 50 महिलाओं सहित कुल 680  उम्मीरवाद मैदान में हैं।  सुनील शुक्//आकाशवाणी समाचार/लखनउ।  
------------------------------
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने राज्य में विकास कार्यों की अनदेखी करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि श्री मोदी ने कई वादे किए लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। 
------------------------------
बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचा।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस क्षेत्र में विधानसभा की 19 सीटें हैं। 
बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपासमाजवादी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है।  सभी जनसभाओं में क्षेत्र के विकास का मुद्दा छाया हुआ है।  इलाके के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सूखे के कारण खेती को नुकसान होता है।  बुंदेलखंड दलहन उत्पादन के लिये जाना जाता है और इस क्षेत्र की बहुत दिनों से यह मांग रही है कि उत्पादकता बढाने के लिए जल संचयन की  टेक्नोलॉजी में सुधार किया जाये और खेती के आधारभूत ढांचे को उन्नत बनाया जाये।  इस चुनाव में क्षेत्र के लोग कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा खेतिहर मजदूरों और महिलाओं का काम की तलाश में शहरों में जाने की समस्या का मुद्दा भी उठा रहे हैं। सम्राट बंद्योपाध्याय और संजीव जसरोटिया के साथ समाचार कक्ष से मैं अरविन्द थपलियाल।
झांसी से हमारे संवाददाता ने बताया कि वहां भी मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कांग्रेस सांसदअजहरूद्दीन ने झांसी में अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।  बसपा और अन् पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी मतदाताओं से समर्थन मांगा।  झांसी विलेज में 14 लाख से अधिक मतदाता चार सीटों पर 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के राजनैतिक भाग् का फैसलाकरेंगे।  शारिक नूर/आकाशवाणी समाचार/झांसी। 
------------------------------
महाराष्ट्र में दस नगर निगमों और जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों के चुनाव में आज मध्यम से तेज मतदान की खबर है। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार नगर निगम चुनाव में करीब62 प्रतिशत और जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के चुनाव में 65 प्रतिशत वोट पड़े। मतगणना बृहस्पतिवार को होगी। 
------------------------------
निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत का नया अनुमान जारी किया है। आयोग ने 65 दशमलव छह-चार प्रतिशत मतदान होने की बात कही है। इससे पहले 15 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी राधा रतूड़ी ने 68 प्रतिशत मतदान की घोषणा की थी। 
विधानसभा चुनाव के छह दिन बाद राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने आज देहरादून में मतदान के नए आंकड़े जारी किए।
------------------------------
निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद के सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। इन दोनों राज्यों में विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है।  
------------------------------
विदेश सचिव एसजयशंकर ने भारत और चीन के बीच कल होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से पहले आज चीन के वरिष्ठ राजनयिक यांग जिएची के साथ द्विपक्षीय समझौते में सुधार पर बातचीत की। भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल करने और जैश--मोहम्मद के  मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का समर्थन करने में चीन की अनिच्छा के कारण प्रभावित हुए संबंधों में सुधार के लिए दोनों देशों के बीच कल महत्वपूर्ण बातचीत हो रही है। श्री जयशंकर श्रीलंका की यात्रा के बाद चीन गए और उन्होंने श्री यांग जिएची से मुलाकात की। 
------------------------------
भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों में कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया है और एक-दूसरे के देश में लम्बित मामलों में प्रत्यर्पण और परस्पर कानूनी सहायता के अनुरोधों की समीक्षा की। दो दिन की यह बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई। बैंक ऋण न चुकाने वाले उद्योगपति विजय मल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन पर भारत के दबाव के मद्देनजर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।  
------------------------------
सरकार ने काले धन पर काबू पाने के लिए बैंक ब्यौरे और कर के संबंध में जानकारी के आदान-प्रदान के लिए भारत-इजराइल कर संधि मे संशोधन के तौर-तरीकों को अधिसूचित कर दिया है। संशोधित संधि के तहत किसी भारतीय प्रवासी के बारे में इजराइल से प्राप्त जानकारी सी बी आई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी कानून लागू करने वाली अन्य एजेंसियों के साथ साझा की जा सकती है।  
------------------------------
रक्षा मंत्रालय ने तटवर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए 38 राडार केंद्रों की एक परियोजना को मंजूरी दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आठ हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी।  
------------------------------
नगालैंड में नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोजेलि लियेजित्सु को कल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल पी.बीआचार्य एक भव्य समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।  
श्री लियेजित्सु कोसर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने और औपचारिक दावा पेश करने के बाद कल राज्यपाल ने नई सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था।  
------------------------------
तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलनीसामी के विश्वास मत के नतीजों को अमान्य घोषित करने की मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में दाखिल की गई डी एम के पार्टी की याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। इस पर बाद में सुनवाई हो सकती है। विश्वास मत के विरोध में आज दो और जनहित याचिकाएं उच्च न्यायालय में दायर की गई हैं। 
इस बीचप्रमुख विपक्षी दल डी एम के पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष पीधनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने आरोप लगाया है कि शनिवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत के दौरान अध्यक्ष की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरूद्ध थी। 
------------------------------
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाद के जंगलों में आज सुरक्षाबलों ने सात माओवादियों को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कई अन्य के घायल होने की खबर है।  
खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह ही दंतेवाडा के बार्शुल से पीडित और डिस्ट्रिक रेफर ग्रुपडीआरजी की एक संयुक् टीम को गश् के लिये अनुजमाड के जंगलों में भेजा गया था।  इसी दौराननारायणपुर जिले के पुष्पाल के पास माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया।  जिसके जवाब मेंसुरक्षाबलों ने फायरिंग की।  इस कार्रवाई के बाद सात माओवादियों के शव और कुछ हथियार भी बरामदहुए हैं।  मारे गये माओवादियों में से तीन के उपर पांच लाख रूपये के इनाम भी जारी किये गये थे।  दंतेवाडा से नरेश मिश्रा के साथ आकाशवाणी रायपुर से मैं तुषार कर्माकर। 
------------------------------
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का देश के शेष हिस्सों से संपर्क आज दूसरे दिन भी कटा है। तीन सौ किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग बारिश के कारण भूस्‍खलन के कारण बंद कर दिया गया है। 
यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के बाद रास्ते को साफ किया जा रहा है। 
इसबीच, वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि मौसम में सुधार होने और रास्ता साफ होने पर कल से श्रीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बहाल होने की संभावना है।  
लोगों को खराब मौसम के कारण श्रीनगरजम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा न करने सलाह दी गई है।  
------------------------------
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बर्फबारी हुई। वहीं मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। ज्यादातर हिस्सों में तापमान में  गिरावट आई और आसमान में बादल छाए रहे। अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में शुष्क मौसम होने का अनुमान है। 
------------------------------
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबों में आईसीसीमहिला विश्व कप क्रिकेट क्वालीफायर के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 49 ओवर और चार गेंदों में 244 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने मैच की अंतिम गेंद पर रन बनाकर नौ विकेट पर 245 रन बना लिए।  
------------------------------
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने आज छत्तीसगढ़ सरकार में प्रधान सचिव बी एल अग्रवालऔर दो अन्य को कथित रिश्वतखोरी  के मामले में पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।  
इसबीच, छत्तीसगढ सरकार ने बी एल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने वाद संवाद कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर चर्चा प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम को आज रात नौ बजकर 45 मिनट से एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।  
------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज सौ अंक की बढ़त के साथ 28 हजार सात सौ 62 पर बंद हुआ। निफ्टी 29 अंक बढ़कर आठ हजार नौ सौ आठ हो गया। 
------------------------------

No comments:

Post a Comment