दिनांक : ११/१०/२०११
०८००
०८००
मुख्य समाचार :-
- भारतीय प्रेस परिषद की पैसा देकर खबरें लगवाने को दंडनीय अपराध घोषित करने की सिफारिश।
- नई दूरसंचार नीति के मसौदे में रोमिंग शुल्क हटाने का प्रस्ताव, पूरे देश में बिना नम्बर बदले मोबाइल कंपनी बदलने की सुविधा का भी प्रावधान।
- उच्चतम न्यायालय ने २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों के दोषी अजमल कसाब की मौत की सजा पर रोक लगाई।
- अमरीका के टॉमस साजेर्ंट और क्रिस्टोफर सिम्स को संयुक्त रूप से इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार।
- बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से भोपाल में।
भारतीय प्रेस परिषद ने चुनावों के दौरान पैसा देकर खबरे लगवाने की घटनाओं को चुनावी धांधली का दर्जा देने की सिफारिश की है। परिषद का सुझाव है कि ऐसे मामले में शामिल लोगों को सजा देने के लिए संबंधित कानूनों में परिवर्तन किया जाना चाहिए। परिषद के दो सदस्यों की उप समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रस्ताव किया है कि जनप्रतिनिधित्व कानून १९५१ में जरूरी संशोधन कर पैसा देकर अखबारों और टीवी चैनलों में खबरें लगवाने की कार्रवाई को भ्रष्टाचार मानते हुए इसके लिये सजा का प्रावधान किया जाए। केंद्रीय सूचना आयोग के निर्देश पर पिछले महीने भारतीय प्रेस परिषद ने उप समिति की इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था।
सरकार ने नई दूरसंचार नीति का मसौदा जारी कर दिया है। नई नीति लागू होते ही मोबाइल टेलिफोन धारकों को रोमिंग शुल्क नहीं देना होगा और वे एक ही नम्बर रखते हुए सेवा प्रदाता कंपनी बदल सकेंगे यानी नम्बर पोर्टेबिलिटी समूचे देश में लागू हो जाएगी। स्पेक्ट्रम का पारदर्शी आवंटन नई नीति की एक और विशेषता है।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने नई नीति जारी करते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य सभी सेवाओं में एक राष्ट्र एक लाइसेंस की व्यवस्था कायम करना है। नई नीति में ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार, ब्रॉडबैंड की तेज गति और ऑपरेटरों को अधिक पूंजी जुटाने का विकल्प शामिल है।
हमारा उद्देश्य मांग पर ब्रॉड बैंड उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी लोग इंटरनेट तथा वेब इकॉनामी का उपयोग करें। हमारा विश्वास है कि दूरसंचार, ब्रॉड बैंड तथा सूचना तकनीकी सेवाओं, नेटवर्क, प्लेटफॉर्म को एक साथ लाया जाये तथा लाइसेंस, पंजीकरण और नियमन तंत्र को और आसान बनाया जाये।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने नई नीति जारी करते हुए कहा कि इस नीति का उद्देश्य सभी सेवाओं में एक राष्ट्र एक लाइसेंस की व्यवस्था कायम करना है। नई नीति में ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार, ब्रॉडबैंड की तेज गति और ऑपरेटरों को अधिक पूंजी जुटाने का विकल्प शामिल है।
हमारा उद्देश्य मांग पर ब्रॉड बैंड उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी लोग इंटरनेट तथा वेब इकॉनामी का उपयोग करें। हमारा विश्वास है कि दूरसंचार, ब्रॉड बैंड तथा सूचना तकनीकी सेवाओं, नेटवर्क, प्लेटफॉर्म को एक साथ लाया जाये तथा लाइसेंस, पंजीकरण और नियमन तंत्र को और आसान बनाया जाये।
उच्चतम न्यायालय ने २००८ के मुंबई आतंकी हमले के एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब के मृत्युदंड पर यह कहते हुए रोक लगा दी है कि सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा। न्यायालय ने कहा कि वह कसाब की अर्जी पर पूरी सुनवाई करना चाहेगा। न्यायालय तेजी से सुनवाई करने पर भी सहमत है। न्यायमूर्ति आफताब आलम और सी के प्रसाद की विशेष पीठ ने कसाब को उसकी विशेष याचिका में संशोधन करने और निचली अदालत में सुनाये गये मृत्युदंड को चुनौती के लिए अतिरिक्त तथ्य पेश करने की भी अनुमति दी। बम्बई उच्च न्यायालय, कसाब की मौत की सजा की पुष्टि कर चुका है।
गुजरात के राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले पर गुजरात उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों की पीठ में एक-राय नहीं है। एक न्यायाधीश ने इसे सही बताया है जबकि दूसरे न्यायाधीश ने इससे असहमति जताई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल कमला बेनीवाल द्वारा २५ अगस्त को न्यायमूर्ति आर. एन. मेहता को लोकायुक्त नियुक्त किए जाने को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए न्यायाधीश अकिल कुरैशी ने सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया कि राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह के बिना ये कदम उठाया था।
गुजरात में लोकायुक्त के मुद्दे पर हाईकोर्ट के विभाजित निर्णय से इस केस में नाटकीय मोड़ आ गया है। हाईकोर्ट की दो जजों की डिवीजन बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री अकिल कुरैंशी ने राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने अपने फैसले में कहा है कि आठ साल से खाली इस पद पर लंबे डेडलॉक के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा प्रस्तावित नाम पर राज्यपाल का फैसला इन परिस्थितियों में सही है जबकि डिवीजन बैंच की दूसरी जज सोनिया बोकाड़ी ने कुछ मुद्दों पर असहमति जताते हुए इस फैसले को सही नहीं माना है। वे अपना पूरा निर्णय आज सुनाएंगी। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद
गुजरात में लोकायुक्त के मुद्दे पर हाईकोर्ट के विभाजित निर्णय से इस केस में नाटकीय मोड़ आ गया है। हाईकोर्ट की दो जजों की डिवीजन बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री अकिल कुरैंशी ने राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने अपने फैसले में कहा है कि आठ साल से खाली इस पद पर लंबे डेडलॉक के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा प्रस्तावित नाम पर राज्यपाल का फैसला इन परिस्थितियों में सही है जबकि डिवीजन बैंच की दूसरी जज सोनिया बोकाड़ी ने कुछ मुद्दों पर असहमति जताते हुए इस फैसले को सही नहीं माना है। वे अपना पूरा निर्णय आज सुनाएंगी। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद
कर्नाटक में बंगलौर में लोकायुक्त की अदालत ने कल पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा के खिलाफ वकील सिराजिन बाशा की चौथी शिकायत से संबंधित बयान दर्ज किये। सिराजिन बाशा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीन को आवास परिसर बनाने के लिए आवंटित किया। इस शिकायत से सम्बन्धित बयान दर्ज करने के बाद लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन. के. सुधीन्द्र राव ने २० अक्तूबर को मामले की अगली सुनवाई तय की है। इसी दिन बाशा की पांचवी और अंतिम शिकायत पर बयान दर्ज किये जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में एक जिला अदालत ने नोएडा क्षेत्र के भट्टा पारसौल गांव में पी.ए.सी. पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार के कथित मामलों का विरोध करने वाली पुनर्विचार अर्जी खारिज कर दी है।
जिला और सत्र न्यायाधीश हेत सिंह यादव ने पुलिसकर्मियों की यह पुनर्विचार अर्जी खारिज की। यह अर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार मामले में एफ.आई.आर दर्ज करने के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के विरूद्ध दायर की गई थी।
जिला और सत्र न्यायाधीश हेत सिंह यादव ने पुलिसकर्मियों की यह पुनर्विचार अर्जी खारिज की। यह अर्जी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलात्कार मामले में एफ.आई.आर दर्ज करने के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के विरूद्ध दायर की गई थी।
अमरीका के टॉमस सार्जेंट और क्रिस्टोफर सिम्स को इस वर्ष का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज+ के अनुसार उन्हें १५ लाख अमरीकी डॉलर का पुरस्कार मैक्रो इकॉनामी में कारण और प्रभाव पर आधारित अनुसंधान के लिए दिया गया है। अर्थशास्त्र का पुरस्कार अलफ्रेड नोबेल की याद में १९६८ में शुरू किया गया था।
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज+ के अनुसार उन्हें १५ लाख अमरीकी डॉलर का पुरस्कार मैक्रो इकॉनामी में कारण और प्रभाव पर आधारित अनुसंधान के लिए दिया गया है। अर्थशास्त्र का पुरस्कार अलफ्रेड नोबेल की याद में १९६८ में शुरू किया गया था।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहन धारिया को राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए २६वें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने इसकी घोषणा की। पुरस्कार के तहत पांच लाख रूपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। ये पुरस्कार श्री धारिया को इस महीने की ३१ तारीख को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदान करेंगी।
तुर्की की यात्रा पर गए उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज तुर्की संसद के अध्यक्ष कामिल सिसेक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। श्री अंसारी तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तईप इरडोगन के साथ भी बैठक करेंगे। वे तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल से भी मिलेंगे।
एमबीबीएस में दाखिले के लिए अगले साल से होने वाली प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग यानी ग़लत उत्तर पर नम्बर काट लिये जाने की प्रणाली का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भारतीय चिकित्सा परिषद के संचालन मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। परिषद ने फैसला किया है कि दो आवेदकों के एक समान अंक होने की स्थिति में ही नेगेटिव मार्किंग का इस्तेमाल किया जाएगा। परिषद ने वस्तुनिष्ठ प्रश्न रखने की विशेषज्ञ समिति की सिफारिश भी मंजूर कर ली है।
सिक्किम सरकार राज्य में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पुनर्वास के लिए अगले पांच दिनों में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। लंबी अवधि के पुनर्वास के प्रस्तावों के बारे में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी इस महीने के अंत तक केंद्र को भेज दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव शंभू सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यों के केंद्रीय आकलन दल और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच कल शाम गंगटोक में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
असम में ग्वालपाड़ा जिले में सौ साल पुरानी दारंग गिरी केला मंडी में बिक्री चरम पर पहुंच गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मंडी से बांगलादेश, नेपाल, भूटान, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में केला भेजा जाता है।
ग्वालपाड़ा जिले के दरंग गिरी में स्थित एशिया के सबसे बड़े केला मंडी में २० करोड़ रुपया के आसपास वार्षिक कारोबार होता है। फलों से भरी ५ हजार साइकिल हर हते इस बाजार में आती है। बाजार में लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलता है। असम सरकार दरंगगिरी में केले को पकाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। एक बार शुरू होने के बाद यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी शर्मा, गुआहाटी।
ग्वालपाड़ा जिले के दरंग गिरी में स्थित एशिया के सबसे बड़े केला मंडी में २० करोड़ रुपया के आसपास वार्षिक कारोबार होता है। फलों से भरी ५ हजार साइकिल हर हते इस बाजार में आती है। बाजार में लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलता है। असम सरकार दरंगगिरी में केले को पकाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। एक बार शुरू होने के बाद यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी शर्मा, गुआहाटी।
बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छह दिन की इस प्रतियोगिता में २७ टीमों की करीब ढाई सौ महिला मुक्केबाज हिस्सा लेंगी।
इस छह दिवसीय चैंपियनशिप में २७ टीमों के करीब २५० महिला मुक्केबाज भाग लेंगी। ५२ किलोग्राम श्रेणी की स्पर्धा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी। इसमें पांच बार की विश्व चैंपियन एमपी मेरी कॉम, एल सरिता, मीरा और पिंकी भाग लेंगी। एल सरिता त्रिसूर में हुई ११वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित की गई थी। आज शाम उद्घाटन समारोह के बाद प्रारंभिक मुकाबले होंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
इस छह दिवसीय चैंपियनशिप में २७ टीमों के करीब २५० महिला मुक्केबाज भाग लेंगी। ५२ किलोग्राम श्रेणी की स्पर्धा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी। इसमें पांच बार की विश्व चैंपियन एमपी मेरी कॉम, एल सरिता, मीरा और पिंकी भाग लेंगी। एल सरिता त्रिसूर में हुई ११वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित की गई थी। आज शाम उद्घाटन समारोह के बाद प्रारंभिक मुकाबले होंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
जाने माने ग़जल गायक जगजीत सिंह का आज दोपहर मुम्बई के चंदनवाड़ी श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा। ७० वर्षीय जगजीत सिंह का मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया था।
मिस्र की राजधानी काहिरा में दो समुदायों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में तीन सैनिकों सहित २५ लोग मारे गए। असवान इलाके में एक गिरजाघर पर हुए हमले का विरोध कर रहे इसाई समुदाय के लोगों की सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी और प्रशासन को काहिरा के तहरीर चौक इलाके में कर्यू लगाना पड़ा। प्रधानमंत्री इसाम शराफ ने इस संकट से निपटने के लिए मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई और इलाके में भड़के उपद्रव की तेजी से जांच कराने के आदेश दिये हैं।
इराक में अधिकारियों का कहना है कि बगदाद में हुए सिलसिलेवार धमाकों में नौ लोग मारे गए और अन्य बीस घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पहला बम धमाका शिया बहुल इलाके में सड़क किनारे हुआ। इसके कुछ ही मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ।
अफ्रीकी संघ के सैनिकों का कहना है कि उन्होंने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में इस्लामी संगठन अल शबाब के उग्रवादियों को उनके उत्तरी गढ़ से खदेड़ दिया है। अफ्रीकी संघ की सेना के जनरल फ्रेड मुगीसा ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान में सोमालिया की सरकारी सेना ने भी हिस्सा लिया। सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच लड़ाई में अफ्रीकी संघ का एक सैनिक और आठ नागरिक मारे गए।
समाचार पत्रों से
सीबीआई द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई पर मामला दर्ज करने और उनके आवास तथा कार्यालयों पर छापे मारे जाने को हरिभूमि और पंजाब केसरी ने पहली सुर्खी में लिया है। जनसत्ता का कहना है - प्रवर्तन निदेशालय भी दर्ज करा सकता है मामला।
इकनॉमिक टाइम्स के मुखपृष्ठ पर बड़े बॉक्स में है- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए उद्योग जगत ने की बड़े सुधारों की पैरवी, दिग्गजों ने सरकार को लिखा दूसरा पत्र।
नई दूरसंचार नीति के मसौदे के हवाले से बिजनेस भास्कर, नई दुनिया, हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी है- मोबाइल फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री होगी रोमिंग। १८०० विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव को संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी को दैनिक हिन्दुस्तान ने अहमियत दी है। राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय पृष्ठ पर विश्लेषण है- अभी बेरंग ही है मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की मुहिम।
तमाम विरोधों के बीच भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा आज से शुरु होने की खबर जनसत्ता ने पहले पन्ने के बॉटम स्प्रैड पर दी है। हिन्दुस्तान ने पूछा है- रथयात्रा से क्या भ्रष्टाचार कम हो जाएगा। गजल को आम आदमी के करीब लाने वाले जगजीत सिंह को सभी अखबारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। अमर उजाला ने सबसे ऊपर और नई दुनिया तथा हरिभूमि ने पूरे पृष्ठ का स्मृति शेष है - कोई चिट्ठी ना संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए। दैनिक भास्कर के श्रद्धांजलि शब्द हैं- जग जीत कर चले गए जगजीत। दैनिक ट्रिब्यून का कहना है- खामोश हो गई मखमली आवाज। सरहद पार पाकिस्तान में भी शोक की लहर का जिक्र सभी अखबारों में है।
रामायण के प्रणेता महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सभी अखबारों में विशेष उल्लेख है।
समाचार पत्रों से
सीबीआई द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई पर मामला दर्ज करने और उनके आवास तथा कार्यालयों पर छापे मारे जाने को हरिभूमि और पंजाब केसरी ने पहली सुर्खी में लिया है। जनसत्ता का कहना है - प्रवर्तन निदेशालय भी दर्ज करा सकता है मामला।
इकनॉमिक टाइम्स के मुखपृष्ठ पर बड़े बॉक्स में है- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए उद्योग जगत ने की बड़े सुधारों की पैरवी, दिग्गजों ने सरकार को लिखा दूसरा पत्र।
नई दूरसंचार नीति के मसौदे के हवाले से बिजनेस भास्कर, नई दुनिया, हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी है- मोबाइल फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री होगी रोमिंग। १८०० विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव को संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी को दैनिक हिन्दुस्तान ने अहमियत दी है। राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय पृष्ठ पर विश्लेषण है- अभी बेरंग ही है मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की मुहिम।
तमाम विरोधों के बीच भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा आज से शुरु होने की खबर जनसत्ता ने पहले पन्ने के बॉटम स्प्रैड पर दी है। हिन्दुस्तान ने पूछा है- रथयात्रा से क्या भ्रष्टाचार कम हो जाएगा। गजल को आम आदमी के करीब लाने वाले जगजीत सिंह को सभी अखबारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। अमर उजाला ने सबसे ऊपर और नई दुनिया तथा हरिभूमि ने पूरे पृष्ठ का स्मृति शेष है - कोई चिट्ठी ना संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए। दैनिक भास्कर के श्रद्धांजलि शब्द हैं- जग जीत कर चले गए जगजीत। दैनिक ट्रिब्यून का कहना है- खामोश हो गई मखमली आवाज। सरहद पार पाकिस्तान में भी शोक की लहर का जिक्र सभी अखबारों में है।
रामायण के प्रणेता महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सभी अखबारों में विशेष उल्लेख है।
11th October, 2011
THE HEADLINES:
- The Press Council of India recommends making 'Paid News' a punishable offence.
- New Draft Telecom Policy proposes to abolish roaming charges for mobile users; Also plans nationwide number portability.
- Supreme Court stays execution of the death sentence awarded to 26/11 Mumbai terror attack convict Ajmal Kasab.
- Two Americans Thomas Sargent and Christopher Sims jointly bag this year's Nobel Prize for Economics.
- The 12th Senior Women's Boxing Championship begins in Bhopal today.
The Press Council of India, the PCI has recommended making 'paid news' a punishable "offence. A two-member sub-committee of the PCI proposed that section 123 of the Representation of the People Act, 1951 be amended by Parliament to make the practice of paying for news coverage in newspapers and television channels during elections an act of corruption and a punishable offence. To eliminate the phenomenon, the sub-committee suggested that PCI guidelines on demarcation of news from advertisements by printing disclaimers, should be strictly enforced by all publications. The committee comprising eminent journalists Paranjoy Guha Thakurta and K Sreenivas Reddy was set up to probe the phenomenon of paid news following allegations that publicity material of some politicians camouflaged as news was being published by some media organisations. The Central Information Commission had directed the PCI last month to make public the report of the sub-committee on paid news as part of the suo motu disclosure mandated under the RTI Act.
Mobile telephone users will be able to make calls without paying roaming charges and change operator outside their circle while retaining the same number, on the implementation of the draft New Telecom Policy. Transparent allocation of airwaves is another highlight of the policy. Unveiling the draft, Telecom Minister Kapil Sibal said the aim is to create One Nation - One Licence across services and service areas.
S/B of Sibal
"There will be one nation one licence across services and service areas. One nation full mobile number portability, one nation free roaming. This mobile phone will not be a communication device anymore in the years to come, it will be an instrument of empowerment."
Strategies to increase rural reach, higher broadband speeds, more funding options for operators and a new law on spectrum allocation and usage are some other highlights of the policy. The new draft policy, which was uploaded on the official website by Communications Minister Kapil Sibal, seeks to de-link allocation of licence to service providers from the award of radio waves. This will pave the way for acquiring air waves through competitive bidding or by sharing it with existing firms. Mr. Sibal also said that after receiving inputs from stakeholders and people at large, the final policy will be unveiled by December. He said, the policy is designed to transform the socio-economic scenario through accelerated, equitable and inclusive economic growth. Mr Sibal said, this can be achieved by laying emphasis on providing affordable and quality services in rural and remote areas.
S/B of Sibal-2
"Our vision is to have Broadband on Demand. We want all citizens of India, all businesses in India, both rural and urban to participate in the Internet and the web economy to ensure equitable and inclusive development throughout the country."
The Supreme Court has stayed the death sentence awarded to Pakistani terrorist Ajmal Kasab, the lone surviving gunman from the 2008 Mumbai attacks, saying that the due process of law has to be observed. The court noted that it would like to hear Kasab's plea against the death penalty in the Mumbai attack case at length and at the same time agreed to deal with this matter in an expeditious manner. A special bench of justices Aftab Alam and C K Prasad also observed that many people in the country are of the view that the appeal by 24-year-old Kasab should be rejected outright and should not be heard at all. The court permitted Kasab to amend his Special Leave Petition and furnish additional grounds to challenge the sentence awarded by the special court and confirmed by the Bombay High Court.
The Gujarat High Court has pronounced a split verdict on the appointment of Lokayukta in the state by the Governor. A two judge bench was divided on the appointment of Justice RN Mehta as the state Lokayukta. More from our correspondent:
"One of the two Judges of Gujarat High court Division bench Justice Akil Qureshi has rejected the Narandra Modi Government's petition challenging appointment of Lokayukta by the Governor. Justice Qureshi said in his judgement that Lokayukta post in the state was vacant since last 8 years and after the long dead lock over the issue, the Governor has right to take decision in the special situation. The other judge of the bench Justice Sonia Gokani differs on the several points, who will pronounce her detail judgement today. Governor Dr. Kamala had appointed Justice retired RA Mehta as State Lokayukta on 25th August. Yogesh Pandya, AIR News, Ahmedabad."
The Allahabad High Court has directed the concerned officials to submit a report regarding the steps taken to prevent the outbreak of Japanese encephalitis in eastern Uttar Pradesh. The court said the report should be submitted by the 20th of October. The disease has claimed many lives this year. The order was passed by Justice Sunil Ambawani on a contempt application in which it was alleged that despite earlier directions issued by the court, the state government failed to take adequate steps to curb the outbreak of the disease. The court also ordered that a meeting of experts be convened at New Delhi in the next 15 days to chalk out an effective strategy.
Two Americans - Thomas Sargent and Christopher Sims have been awarded the 2011 Nobel prize for economics for research on the relationship between government policy decisions and the economy. The Royal Swedish Academy of Sciences awarded the prize to the American professors for their empirical research on cause and effect in the macro-economy. The prize committee said, the winners developed methods for addressing questions such as how economic growth and inflation are affected by a temporary increase in the interest rate or a tax cut. The committee said, the research is especially relevant as governments in Europe and the United States struggle with policy choices to deal with high debt while boosting lagging economies.
The Vice President Mohammed Hamid Ansari, who is on a visit to Turkey, will hold delegation level talks with the Speaker of the Turkish Grand National Assembly Cemil Cicek today. Mr. Ansari will also hold meetings with the Prime Minister of Turkey Recep Tayyp Erdogan later in the day. He will also call on the President of Turkey Mr. Abdullah Gul.
Earlier yesterday, Mr Ansarı saıd, Indıa and Turkey will exchange views on the developments in the region besıdes achieving a more vıable commercial relationship with Turkey. Speakıng to reporters on board the specıal aircraft en route to Ankara from New Delhi, he also hinted at enhancing Indo-Turkey cooperation on the Afghan issue. Mr Ansari said, that Turkey has started playing a pro-active role in politics of its own region with Europe on the one side and the Asian landmass on the other.
S/B of Vice President
"Turkey in recent years because of its vibrant economy, it has been recording a rate of growth of 8-9 per cent. It is now the 16th largest economy in the world. We have a good relationship developing with Turkey of the commercial and economic front. A good number of Indian Companies are working in Turkey. The Turkish companies, particularly in the infrastructure sector are working in India."
India has taken over as chairman of the United Nations South Asian Regional Commission for Tourism. This was announced at the ongoing United Nations World Tourism Organisation, the UNWTO conference at Gyeongju in South Korea. The chairmanship of the commission was with Iran for the last four years.
The Sikkim government will submit its immediate rehabilitation proposals to the Centre within the next five days. Detailed Project Reports for long term rehabilitation proposals will also be submitted by the end of this month. This was decided at a meeting of the nine member Central Assessment Team led by the Joint Secretary in the Union Home Ministry Shambhu Singh and officials of the State Government in Gangtok last evening.
In Assam, sales have reached an all time high at the century old Darang Giri banana market at Goalpara district. Bananas from the market are being supplied to Bangladesh, Nepal, Bhutan, Bihar, West Bengal and Uttar Pradesh from Darang Giri. A report from our correspondent:
"The largest banana market of Asia has an annual turnover of around Rupees Twenty crore. Every week around 5 thousand bicycles loaded with banana reach the market from neighbouring areas. Officials of the Darang Giri Development Committee said that, 35 to 40 truck each of which contains 1200 bunches are being supplied daily. Malbhog and Cheni are the two types of banana for which buyers make a beeline at Darang Giri. The banana market also provides employment opportunities to around 10 thousand people in packaging and other works. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
The 12th Senior Women Boxing Championship will begin at Bhopal in Madhya Pradesh today. More from our correspondent:
"About 250 women boxers from 27 teams will participate in the six day Championships. The 52 kilogram category event will be the centre of attraction. Five time world champion M C MaryKom, L Sarita, Meera and Pinky will participate in this category. L Sarita was declared best boxer in the 11th Senior Women Boxing Championships held in Trishur. Preliminary bouts will start after the opening ceremony today. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
Defending champion Indian Oil, Mumbai beat the EME Corps, Jalandhar 5-0 in the Indian Oil Servo Surjit Hockey Tournament at Jalandhar in Punjab. The second match between Bharat Petroleum and the BSF, Jalandhar ended in a 1-1 draw.
In today’s fixtures, ONGC will take on the Punjab National Bank, Delhi, while Air India will clash with the Corps of Signals.
TODAY'S NEWSPAPERS
The draft New Telecom Policy 2011, unveiled by telecom minister Kapil Sibal enjoys prominence in today's Press. "Roam free in United States of India" - headlines the Asian Age. The Times of India reports - if the Government has its way, it will soon be 'One Nation' as far as telecom is concerned - with roaming charges becoming a thing of the past and nationwide number portability being the order of the day.
The Statesman reports - "Spelling fresh trouble for the Maran brothers', the CBI yesterday searched Dayanidhi Maran's residence and nine other locations, after registering a case against him in connection with the controversial Aircel-Maxis deal.
The Mail Today report that differences and division marred the Public Accounts Committee's meeting held yesterday. Citing media reports that officials in the top auditors' office were divided over the Loss Figures in the 2G spectrum scam, Congress members argued that all CAG reports are under question.
'India inc says Scams and Graft hitting Growth' - headlines the Hindustan Times. In an open letter to the Prime Minister Manmohan Singh, 14 eminent corporate captains and policy analysts expressed concern over procedural bottlenecks, corruption, delayed reforms and logjam in Parliament impeding long-term growth and driving investments away from the country.
"Advani keeps suspense going on party's Prime Ministerial candidate for 2014", writes the Statesman, adding that before starting his countrywide yatra top BJP leader 84 year L K Advani, remained 'non-committal', over his intentions of becoming the Prime Minister.
The death of legendary Gazal Singer Jagjit Singh is extensively covered by several papers, with photographs and interviews on his eventful career.
And finally, with a breath taking photograph of Neel Jani driving a Formula-1 racing car in the arid Ladakh desert - the Hindustan Times writes that at 18,000 feet the Khardung La Pass is the highest place on this planet that any thing on four wheels can get to.
११.१०.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने सेना के तीनो अंगों के कमाण्डरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में क्षमता निर्माण और सैन्य तत्परता पर मुख्य रूप से चर्चा।
- उत्तरप्रदेश में लोकायुक्त ने पूर्व श्रम मंत्री को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का दोषी ठहराया।
- असम सरकार ने दरांग जिले के बेछीमाड़ी हाट में पुलिस गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश दिये।
- दक्षिण अफ्रीका में आगामी जलवायु शिखर सम्मेलन के एजेण्डा में बौद्धिक सम्पदा अधिकार, स्थाई विकास तक बराबर पहुंच और एकतरफा व्यापार जैसे मुद्दे शामिल कराने का भारत का प्रस्ताव।
- वियतनाम के राष्ट्रपति त्रोंग तान सांग भारत की चार दिन की यात्रा पर बंगलूर पहुंचे।
- लाइबेरिया में आठ वर्ष पहले गृहयुद्ध समाप्त होने के बाद से दूसरा राष्ट्रपति चुनाव। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वर्तमान राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ भी उम्मीदवार।
- और, १२वीं सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरूआत आज शाम भोपाल में।
रक्षा सूत्रो ने हमारे संवाददाता को बताया कि संवेदनशील उत्तरी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के लिए थलसेना मुख्यालय के पुनर्गठन और थलसेना तथा वायुसेना को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी। लड़ाकू विमानों की खरीद और द्वीपों की सुरक्षा के अलावा हिन्द महासागर में नौसेना की
बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है।
भारत फार्मा क्षेत्र के नये उद्यमों में शत-प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति जारी रखेगा। औषधि और फार्मास्युटिकल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल रात नई दिल्ली में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस व्यवस्था से देश में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने, प्रौद्योगिकी प्राप्त करने और फार्मा क्षेत्र का विकास करने में मदद मिलेगी, लेकिन फार्मा क्षेत्र के मौजूदा उद्यमों के मामले में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद छह महीने की अवधि के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति रहेगी। ये फैसला भी किया गया कि भारतीय स्पर्धा आयोग को और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि विलय और अधिग्रहण की गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकें। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिन्ताएं और फार्मा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में संतुलन रखा जा सकेगा।
बैठक में, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, स्वास्थ्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, फार्मास्युटिकल रसायन मंत्री एम.के. अलागिरी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने हिस्सा लिया।
इस वर्ष देश के गेहूं उत्पादक राज्यों में मॉनसून की अच्छी बारिश होने से गेहूं का उत्पादन रिकार्ड, आठ करोड़ साठ लाख टन होने का अनुमान है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कृषि सचिव पी० के० बसु ने बताया कि अच्छी बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी है और इन इलाकों में धूप खिली हुई है। इसके अलावा कहीं से कीट लगने का समाचार नहीं है। जलाशयों में भी पर्याप्त पानी का भंडार है जो सिंचाई की आवश्यकता को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि इन अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए किसान पूरे उत्साह से गेहूं बोने के लिए खेत तैयार कर रहे हैं। श्री बसु ने बताया कि इस वर्ष आठ करोड़ चालीस लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अनुकूल परिस्थितियों से इसमें बीस लाख टन का इजाफा होने की आशा है। कृषि सचिव ने बताया कि पिछले गेहूं का रिकार्ड आठ करोड़ ५९ लाख टन से कुछ अधिक उत्पादन हुआ था। हमारे संवाददाता का कहना है कि मध्य अक्तूबर से शुरू रबी सीजन में देश में गेहूं, सरसों, चना, मटर तथा जौ की खेती बड़े पैमाने पर की जाती हैं।
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि सरकार विदेशी मुद्रा दरों में हो रहे उतार-चढ़ाव को रोकने के प्रभावी उपाय करेगी। आज नई दिल्ली में व्यापार बोर्ड की बैठक में वैश्विक व्यापार, आर्थिक मंदी के प्रभाव को रोकने के नीतिगत उपायों और प्र+क्रियाओं को सरल बनाने पर चर्चा हुई। विदेश व्यापार नीति से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए बोर्ड और सरकार के बीच परामर्श जारी रखने पर भी जोर दिया गया। वर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक परिवेश में निर्यात बढ़ाने की दीर्घावधि और अल्पावधि नीति के उपायों पर भी विचार किया गया। बैठक में प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे है।
उत्तरप्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन० के० मेहरोत्रा ने मायावती सरकार के पूर्व श्रममंत्री बादशाह सिंह को महोबा जिले में अपने पैतृक शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का दोषी करार दिया है। लोकायुक्त ने बादशाह सिंह के नाम पर किसी भी संवैधानिक पद के लिए विचार नहीं करने की भी सिफारिश की है। न्यायमूर्ति मेहरोत्रा ने महोबा के एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर जांच की थी। मुख्यमंत्री को भेजी रिपोर्ट में उन्होंने सरकार को बादशाह सिंह से जमीन वापस लेने और उन पर उत्तरप्रदेश जमींदारी उन्मूलन तथा भूमि सुधार अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने को कहा है। लोकायुक्त ने राज्य सरकार से एक महीने के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री मायावती ने मउदाहा से विधायक बादशाह सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों में हाल ही में अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था। बादशाह सिंह लोकायुक्त द्वारा दोषी ठहराये गए मायावती सरकार के चौथे मंत्री हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य के पूर्वी भागों में मष्तिष्क ज्वर को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में एक रिपोर्ट २० अक्तूबर तक न्यायालय को दें। इस बीमारी ने इस वर्ष कई जानें ली हैं। न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी ने यह आदेश न्यायालय की अवमानना के मामले में सुनवाई करते हुए दिया। आरोप है कि न्यायालय के निर्देशों के बावजूद राज्य सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रही है।
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने दरांग जिले के बेछीमाड़ी साप्ताहिक हाट में कल हुई पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच के आदेश दिये है। उन्होंने फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है और किसानों को उनके पटसन का उचित मूल्य दिलाने का भरोसा दिया है।
अपने पटसन की सही कीमत की मांग कर रहे किसानों की उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें चार किसान मारे गये और १७ घायल हो गये। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ५२ को रोककर किसान पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर फेंक रहे थे, इसलिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। हमारे संवाददाता के अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।
अरूणाचल प्रदेश में कल से चार दिनों तक बंद रखे जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आज एक गु्रप के बंद रखने और एक गु्रप के रैली निकालने की कोशिश से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। रैली निकालने वालों की कई जगहों पर बंद समर्थकों से झड़+पे हुई। राज्य की राजधानी के विवेक विहार इलाके में आज सवेरे झड़पों में लगे गु्रपों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कई बार हवा में गोलियां चलाई। बंद समर्थकों ने आज कुछ वाहनों को आग लगा दी। मुख्य स्थानों से पथराव, टायर जलाने और सड़कों पर रूकावटें पैदा करने की खबरें तो मिली है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ईटानगर और नहरलागून शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मणिपुर में कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख चिरॉम टिकेन उर्फ सुनील मैती आज सवेरे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ पश्चिमी इम्फाल जिले के यमनम हुइड्रॉम क्षेत्र में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से नौ एम एम की एक पिस्तौल और दो राउंड गोलिया बरामद की हैं।
मणिपुर पुलिस ने केसीपी प्रमुख को जिन्दा या मृत पकड़ने के लिए एक लाख रूपये का ईनाम रखा था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस महीने की तीन तारीख को सुनील मैतेई पुलिस के कब्जे से भाग निकला था। इस सिलसिले में पोरोम्पट थाना के प्रभारी पुलिस अधिकारी सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
आन्ध्रप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में आम हड़ताल के २९वें दिन भी जनजीवन प्रभावित है। राज्य सरकार के कम्रचारी, शिक्षक और सिंगरेनी कोयला श्रमिक अपना आंदोलन जारी रखे हुये है, लेकिन राज्य सड़क परिवहन निगम के कुछ कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है।हमारे संवाददाता को बताया है कि करीब एक हजार बसें कड़ी सुरक्षा के बीच चलायी जा रही हैं।
राज्य परिवहन निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा हड़ताल वापस लेने से इस क्षेत्र में २३ दिन बाद बस सेवा आंशिक रूप से शुरू हो गई है। पुलिस की मदद से एक हजार से अधिक बसें चलाये जाने से लोगों को राहत मिली है। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार कुछ कर्मचारी जो मुख्यतः राष्ट्रीय मजदूर संघ की तेलंगाना इकाई के सदस्य हैं, अब भी हड़ताल पर हैं और अलग राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच तेलंगाना संयुक्त संघर्ष समिति ने १५ अक्टूबर से प्रस्तावित तीन दिन का रेल रोको आन्दोलन स्थगित कर दिया है। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं निखिलेश पाठक।
झारखंड के पलामू जिले में लेसलीगंज पुलिस थाने के सोहरी गांव में नक्सलियों के दो गुटों के बीच लगभग घंटे भर गोलीबारी हुई। हमारे रांची संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुलिस ने सीपीआई माओवादियों और टी पी सी गुट के नक्सलियों के बीच हो रही गोलीबारी के इलाकों को चारों तरफ से घेर लिया है। समझा जाता है कि इस क्षेत्र में अवैध वसूली पर नियंत्रण के लिए दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है।
गुजरात में अहमदाबाद के सत्र न्यायालय ने गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर आज आगे सुनवाई शुरू की। शहर की एक अन्य अदालत ने कल उसकी पुलिस रिमान्ड के लिए
दाखिल पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई ३० नवम्बर तक के लिए स्थगित कर दी थी। भट्ट को एक पुलिस कांस्टेबल के.डी. पंत का बयान जबरन दर्ज करने की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निलम्बित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ३० सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था और अहमदाबाद की जिला अदालत द्वारा पुलिस रिमान्ड नामंजूर किये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इससे पहले भट्ट ने उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे में
गोधराकांड के बाद हुए दंगों में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथितरूप से शामिल होने का आरोप लगाया था। बाद में राज्य सरकार ने अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित होने का आरोप लगाकर उसे निलम्बित कर दिया था।
सिक्किम सरकार राज्य में भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पुनर्वास के लिए अगले पांच दिनों में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। लंबी अवधि के पुनर्वास के प्रस्तावों के बारे में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी इस महीने के अंत तक केंद्र को भेज दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय में संयुक्त सचिव शंभू सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यों के केंद्रीय आकलन दल और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच गंगटोक में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। राज्य के राहत आयुक्त बी.के. खरेल ने बताया है कि केंद्रीय दल ने राज्य को करीब ढाई सौ प्री-फेब्रीकेटेड सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है जिनमें बेघर हुए लोगों को शरण दी जाएगी और भूकम्प में नष्ट हुए स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।
जलवायु परिवर्तन के बारे मे दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाले १७वें सम्मेलन कॉप सेवेन्टीन के अस्थायी एजेन्डा मे ंभारत ने बौद्धिक संपदा अधिकार, समानता पर आधारित स्थायी विकास और एकतरफा व्यापार उपायों जैसे मुद्दों को शामिल करने का प्रस्ताव किया है। सरकार ने इन तीनों अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों को एजेण्डा में शमिल करने का प्रस्ताव, जलवायु परिवर्तन के बारे में संयुक्त राष्ट्र ढाचांगत समझौते से सम्बद्ध प्रारूप सम्मेलन के सचिवालय को भेजा है। पर्यावरण और वन मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि हालांकि २०१० के कानकुन सम्मेलन में भारत और अनेक विकासशील देशों ने ये मुद्दें उठाये थे, लेकिन इन पर समुचित ध्यान नही दिया गया। भारत ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि जलवायु-अनुकूल प्रौद्योगिकियों के विकास, इस्तेमाल, विस्तार और हस्तांतरण संबंधी बौद्धिक सम्पदा कानूनों की व्यवस्था के लिए प्रभावी और चुस्त वैश्विक तंत्र होना चाहिए। प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि समानता के सिद्धान्त की स्पष्ट व्याख्या की जानी चाहिए, ताकि ये तय हो सकें कि वैश्विक पर्यावरण संसाधन, समुचित मानवता की सांझा संपदा है और विकासशील देशों की प्राथमिकतायें पूरी करने के लिए प्रत्येक मानव को इनका इस्तेमाल करने का समान अधिकार है। भारत ने जोर देकर कहा है कि विकासशील देशों को एकतरफा व्यापार उपाय नहीं अपनाने चाहिये, क्योंकि इससे पर्यावरण,, समाज और अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
भारत की चार दिन की सरकारी यात्रा पर बंगलौर पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रोंग तान सांग आज शाम नई दिल्ली पहुंचेंगे। श्री सांग बंगलौर में सूचना टैक्नोलोजी कंपनी इन्फोसिस देखने जायेंगे।
वियतनाम के राष्ट्रपति भारत-वियतनाम द्विपक्षीय महत्वपूर्ण भागीदारी को और मजबूत करने तथा नये क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं को तलाश करने के लिए कल नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। श्री सांग दोनों देशों के बीच व्यापार तथा वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों के साथ भी चर्चा करेंगे। २००९ में दोनों देशों के बीच करीब तीन अरब डॉलर का व्यापार हुआ था जो लक्ष्य से काफी अधिक है। वियतनाम के राष्ट्रपति आपसी हित के मुद्दों पर विदेशमंत्री एम एम कृष्णा और रक्षा मंत्री ए के एंटनी के अलावा लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज से भी बातचीत करेंगे।
हमारे सवांददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति सांग का कल सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी तौर पर स्वागत किया जायेगा। बाद में वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जायेंगे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील वियतनाम के राष्ट्रपति के सम्मान में कल रात्रि भोज देंगी। बृहस्पतिवार को कोलम्बो के लिए रवाना होने से पहले श्री सांग मुम्बई जायेंगे।
लाइबेरिया में आठ वर्ष पहले हुए गृह युद्ध के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ को कड़ी चुनौती मिल रही है। इन्हें पिछले सप्ताह ही नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सरलीफ को कड़ी चुनौती संयुक्त राष्ट्र में लाइबेरिया की लम्बे समय तक रही प्रतिनिधि विनस्टन टबमैन दे रही हैं जो कि अवकाश प्राप्त फुटबॉल खिलाड़ी हैं और २००५ के चुनावों में वे दूसरे नम्बर पर रही थी।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय पर्यटन आयोग की अध्यक्षता संभाल ली है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दक्षिण कोरिया के ग्वांग झू में चल रही संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन सम्मेलन में यह
घोषणा की गई। पिछले चार वर्षों से ईरान इसकी अध्यक्षता कर रहा था। यू एन डब्ल्यू टी ओ की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेता पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भारत को अध्यक्षता दिया जाना विश्व में और भारत में पर्यटन को जिम्मेदार और टिकाऊ ढंग से बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों तथा भारत के प्रति विभिन्न देशों के विश्वास का प्रतीक है।
केरल विधानसभा में कोझीकोड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों पर पुलिस गोलीबारी और लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग पर आज भारी शोरगुल हुआ। विपक्षी वाम लोकतांत्रिक फ्रंट के सदस्य प्रश्नकाल शुरू होते ही न्यायिक जांच की मांग जोरशोर से उठाने लगे। इसके बावजूूद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल जारी रखा।
बाद में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि छात्रों पर पुलिस गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण थी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। हालांकि गोलीबारी को सही ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने आत्म रक्षा में गोली चलाई थी। मुख्यमंत्री के जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए विपक्ष दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और न्यायिक जांच की मांग करता रहा। विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुंए सदन के बीचोबीच भी आ गए। बार-बार अनुरोध के बाद भी जब सदन में शांति बहाल नहीं हुई तो अध्यक्ष ने तेजी से कार्यवाही पूरी की और सदन को दिनभर के लिए स्थागित कर दिया।
गज+ल सम्राट जगजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। मुम्बई के चन्दनवाड़ी शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के समय उनके निकट संबंधी, मित्र, हिन्दी फिल्म और संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियां और उनकी आवाज+ के दीवाने मौजूद थे।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गज+ल गायक जगजीत सिंह को पूरे फिल्म और संगीत जगत ने नम आंखों से विदा किया। उनके अन्तिम दर्शन के लिए परिवार और दोस्तों सहित फिल्म तथा संगीत जगत की कई हस्तियां मौजूद थी। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज ने कहा कि बेगम अख्तर के बाद जगजीत सिंह ही एकमात्र गायक हैं जिन्होंने गज+लों को पुर्नजीवित किया। वहीं सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर और गीतकार जावेद अख्तर ने उनके निधन को संगीत जगत तथा व्यक्तिगत तौर पर एक बड़ी क्षति बताया। फिल्मकार मेहश भट्ट ने कहा कि उनकी फिल्म अर्थ को लोगों के दिलों तक पहुंचाने में जगजीत सिंह का सबसे अहम सहयोग रहा। वहीं गज+ल गायक पंकज उद्धास ने अपने शोक संदेश में कहा कि जगजीत सिंह के लिए संगीत पेशा नहीं , बल्कि एक जुनून था । स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
गज+ल गायकी को हर-आम ओ खास के दिलो दिमाग तक पहुंचाने के लिए मशहूर जगजीत सिंह की ८० से अधिक एलबम्स की हर गज+ल, भजन, शबद, नज्+म, गीत उनके अलग अनूठे अंदाज की पहचान ७० और ८० के दशक में जगजीत-चित्रा की जोड़ी ने फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गज+लों को नई पहचान दी। हिन्दी, उर्दू के अलावा पंजाबी, बंगला, गुजराती, सिंधी और नेपाली सहित अनेक भाषाओं में जगजीत सिंह ने अपनी आवाज+ का जादू बिखेरा। २००३ में पदम भूषण सहित अनेक पुरस्कारों और सम्मानों ने उनकी शोभा बढ़ायी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहन धारिया को राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को
बढ़ावा देने के लिए २६वें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने इसकी घोषणा की। पुरस्कार के तहत पांच लाख रूपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। ये पुरस्कार श्री धारिया को इस महीने की ३१ तारीख को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदान करेंगी।
देशभर में रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मिकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर शोभा यात्राओं सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
उत्तरप्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित इलाहाबाद, वाराणसी में भी शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाल्मीकि मन्दिरों को इस अवसर पर सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। यहॉं पूजन-अर्चन के कार्यक्रम चल रहे हैं। महर्षि वाल्मीकि के प्रति आस्था रखने वाले लोग सुबह से ही इन मन्दिरों में पहुचने शुरू हो गये थे। और भजन-कीर्तन में शामिल हो रहे हैं। अधिकांश मन्दिरों और स्मारकों पर इस अवसर पर सभाएं भी आयोजित की गई हैं। इन सभाओं में महर्षि वाल्मीकि के विचारों और उनके द्वारा लिखित रामायण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी हो रही है। वाल्मीकि समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
इधर दिल्ली में भी इस अवसर पर एक शोभा या+त्रा निकाली जा रही है।
वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर आज राजधानी दिल्ली में एक शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यह शोभा यात्रा लाल किला स्थित अगस्त पार्क से शुरू होते हुए वाल्मीकि मन्दिर पर सम्पन्न होगी। जयन्ती के अवसर पर वाल्मीकि मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मन्दिर में लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। और कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। सुमिता यादव के साथ मैं दीपेन्द्र आकाशवाणी समाचार दिल्ली
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १७० अंकों से अधिक की बढ़त रही। फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली तथा वैश्विक बाजारों में वृद्धि के रूख के कारण बाजार में तेजी आई है। अब से कुछ देर पहले यह -----अंक की वृद्धि के साथ १६ हजार ५७१ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ----अंक बढ़कर----हजार----पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ९ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४८ रूपये ८८ पैसे बोली गई।
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव मिले-जुले रहे। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १८ सेंट महंगा होकर ८५ डॉलर ५९ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में १४ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल १०८ डॉलर ८१ सेंट का हो गया।
बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छह दिन की इस प्रतियोगिता में २७ टीमों की करीब ढाई सौ महिला मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री उमा शंकर गुप्ता इस छह दिन की चैम्पियनशिप का शुभारम्भ करेंगे। स्पर्धा मेंस करीब ढाई सौ महिला मुक्केबाजों के बीच लगभग ४० पदकों को लेकर मुकाबला होगा। प्रतियोगिता में ५२ किलोग्राम श्रेणी की स्पर्धा आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी। इस स्पर्धा में पांच बार की विश्व चैम्पियन एम० पी० मैरीकॉम, एल० सरिता, मीरा और पिंकी हिस्सा लेंगी। एल० सरिता को त्रिशूर में आयोजित ११वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया था। उद्घाटन समारोह के बाद प्रारम्भिक मुकाबले होंगे। र्क्वाटर फाइनल मुकाबले १३ अक्टूबर से शुरू होंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
जालंधर में २८वें सुरजीत मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में ओ. एन. जी. सी. का मुकाबला पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली से होगा। दूसरे मैच में एयर इंडिया और सिंगनल कोर जालंधर की टीमें आमने-सामने होंगी।
कल पिछले वर्ष के विजेता इंडियन ऑयल ने ई. एम. ई. जालंधर को पांच-शून्य से हरा दिया। दूसरा मुकाबला भारत पेट्रोलियम और बी. एस. एफ. जालंधर के बीच एक-एक की बराबरी पर रहा।
म्यामां सरकार ने देश के ६ हजार ३०० कैदियों के लिए माफी की घोषणा की है। लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों को जेल से रिहा किया जा रहा है उनमें राजनीतिक कैदी शामिल हैं या नहीं। गौरतलब है कि देश के नवगठित मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में जारी पत्र में उन कैदियों की रिहाई की मांग की थी जिनमें देश को कोई खतरा न हो। ऐसा माना जाता है कि म्यामां में कम से कम दो हजार राजनीतिक कैदी हैं।
चीन में दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रान्त में १२ दिनों से लापता पर्वतारोहियों की खोज जारी है। स्थानीय अधिकारियो ंने आज बताया कि नौ पर्यटकों, एक स्थानीय गाइड और चार कुलियों के दल के साथ हैज+ी बीहड़ में प्रवेश करते ही सम्पर्क टूट गया। यह स्थान सिचुआन के पर्वतीय अबा जिले का प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र है। नौ में से छह पर्यटकों ने बाहरी गतिविधियां प्रबंधन केन्द्र के साथ रजिस्ट्रेशन करवाया था और इस पर्यटन केन्द्र पर तीस सितम्बर से दो अक्तूबर तक शिविर लगाने की मंजूरी मांगी थी।
सोमालिया के तट के पास पांच समुद्री डाकुओं ने इटली के एक पोत का अपहरण कर लिया। पोत पर छह भारतीयों सहित चालक दल के २३ सदस्य थे। जहाज कंपनी डीएलेंसिओ ने यह जानकारी दी ा कल इस पोत से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। पोत के कप्तान ने अंतिम संदेश भेजा था कि पोत पर हमला किया गया है। इटली के मीडिया के अनुसार चालक दल में इटली के सात, यूक्रेन के १० और भारत के छह नागरिक शामिल हैं। पोत पर स्क्रैप लदा था और वह लिवर पूल से विएतनाम जा रहा था। यूरोपीय संघ दस्यु विरोधी मिशन के प्रवक्ता कमांडर हैरी हरिसन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि जहाज की तलाश हवाई जहाज से की जा रही है। इटली के विदेश मंत्रालय ने बताया कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।
न्यूजीलैंड की सरकार का कहना है कि उसके समुद्री तट पर एक जहाज से हो रहा तेल रिसाव देश की सबसे बड़ी पर्यावरण त्रासदी है। अधिकारियों के अनुसार अब तक रेना नामक इस जहाज से कम से कम ३५० टन तेल समुद्र में बह चुका है जो पूर्व के अनुमानों से दस गुणा ज्+यादा है। रेना जहाज बुधवार को तुरांगा बंदरगाह से कुछ दूर एस्ट््र्रोलेव शैवाल द्वीप से टकराकर फंस गया था। न्यूजीलैंड के पर्यावरण मंत्री निक स्मिथ ने संवादाताओं से कहा कि प्रभावित तटीय क्षेत्र के आसपास के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। बचाव कार्य जारी हैं।
THE HEADLINES:
- Prime Minister Dr.Manmohan Singhinaugurates the three services Commanders' conference; The meeting to focus on operational preparedness and capacity building.
- In Uttar Pradesh, the Lokayukt indicts former Labour Minister of the state for grabbing government land.
- Assam government orders judicial inquiry into the police firing incident at Bechimari market of Darang district.
- India proposes inclusion of intellectual property rights, equitable access to sustainable development and unilateral trade measures in the forthcoming climate summit in South Africa.
- Vietnamese President Truong Tan Sang arrives in Bangalore on a four-day official visit to India.
- Liberia goes to second Presidential polls since the end of a civil war 8 years ago; President and Nobel Peace Prize winner Ellen Johnson Sirleaf in the fray.
- 12th Senior Women Boxing Championships gets underway in Bhopal this evening.
<<<<>>>>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today inaugurated the three services Commanders' conference in New Delhi. The conference is focussing on various issues pertaining to operational preparedness, capacity building, including logistics and other administrative aspects. Defence sources told our correspondent that restructuring of army headquarters for enhancing vigil at the vulnerable northern and north-eastern sectors and reorientation of army and air force aviation power will be discussed prominently. Acquisition of fighter aircraft and security of island territory including increased role of navy in the Indian ocean is also likely to come up for discussion.
<<<<>>>>
In Uttar Pradesh, Lokayukta Justice NK Mehrotra has indicted former labour Minister of Mayawati government Badshah Singh for grabbing government land at his native town in Mahoba district. The Lokayukta has also recommended that Mr. Singh should never be considered for any constitutional post. Justice Mehrotra has sent his report to the Chief Minister after probing the allegations on a complaint lodged by a local resident from Mahoba. He has asked the government that the land should be taken back and a fine imposed on Badshah Singh under the UP Zamindari Abolition and Land Reforms Act. Our correspondent reports that an action-taken report has also been sought from the UP government within a month.
The Chief Minister Mayawati had removed Badshah Singh, an MLA from Maudaha assembly constituency, from her cabinet recently in view of the charges of corruption against him. Singh is the fourth minister in Mayawati government to be indicted by Lokayukta for corruption.
<<<<>>>>
Assam Chief Minister Tarun Gogoi has instituted a judicial inquiry into the police firing incident at Bechimari weekly market in Darrang district. He announced three lakh rupees as compensation to each of those killed. Mr. Gogoi has also assured the Jute growers of taking steps to ensure that they get the right prices for their produce. Four marginal jute cultivators were killed and 17 others sustained injuries yesterday when the police opened fire to control an irate mob, demanding right price for their jute produce. The incident followed a blockade of the national highway number 52 by the jute growers and attack on policemen with stones and bricks leading to the police firing. Our correspondent reports, the current situation is however stated to be completely under control.
<<<<>>>>
In Gujarat, an Ahmedabad session court today resumed the hearing of the bail plea of the arrested IPS officer Sanjiv Bhatt. The same was adjourned for today after yesterday’s hearing. In another city court, a review petition filed by the police for his remand was adjourned yesterday to the 30th of next month. Bhatt was arrested following a complaint of forcefully recording the statement of a police constable K.D.Pant. AIR Ahmedabad correspondent reports that Suspended IPS officer Sanjiv Bhatt was arrested on the 30th September and sent to judicial custody after Ahmedabad district court rejected his police remand. Earlier, Bhatt had filed an affidavit in Supreme Court alleging complicity by Chief Minister Narendra Modi during post-Godhra riots. Later, he was charge sheeted by the state Government and suspended for alleged unauthorized absence from duty.
<<<<>>>>
In Andhra Pradesh, normal life in Telangana region continued to be affected today as the ongoing general strike continues. The National Majdoor Union of the state owned Road Transport Corporation has called off their strike, and bus services have been partially restored in the region. However, members of the Telangana unit of the Union are refusing to call off their stir and many buses are still confined to the depots. More from AIR correspondent;
After 23 days, the state owned state Road transport bus services have been partially restored in telangana region with a section of corporation employees calling off their strike. Providing relief to the commuters to some extent, over thousand buses have been operated in the region with the help of police security. According to RTC officials, a section of employees mainly the members of the Telangana Unit of the National Majdoor Union are still on strike and holding protest demonstrations demanding statehood at several depots throughout the region. Meanwhile, the Telangana Joint Action Committee has postponed its scheduled three-day Rail Roko agitation to 15th of this month. On the other hand, the state government has been making unrelenting efforts to reduce the impact of the General Strike underway for the past 29 days on the normal public of the region. M S Lakshmi,AIR NEWS,Hyderabad.
<<<<>>>>
In Manipur, Kangleipak Communist Party, KCP-MTF Chief Chirom Tiken alias Sunil Meitei has been killed in an encounter with the Imphal West District Police Commandos in the early hours this morning. Police sources said, the militant leader was killed at Yumnam Huidrom under Wangoi Police Station in Imphal West District. The Manipur Police had announced a cash reward of one lakh rupees for information leading to the arrest of the KCP-MTF Chief dead or alive. Nine police personnel including the Officer-in-Charge of the Porompat Police Station were suspended in connection with the escape of Sunil Meitei.
<<<<>>>>
In Jharkhand, two factions of naxals engaged in exchange of fires for one hour in Shohri village under Lesliganj police station in Palamu district. Police sources told our Ranchi Correspondent that the police has started surrounding the area where cadres of CPI (Maoist) and another faction of naxals-TPC, were engaged in firing. It is believed that the infighting among the two naxal groups is for claim of supremacy for collecting levies from the area.
<<<<>>>>
The Allahabad High Court directed the concerned officials to submit a report regarding the steps taken to prevent outbreak of Japanese encephalitis in eastern Uttar Pradesh.The court said the report should be submitted by the 20th October. The disease has claimed many lives this year. The order was passed by Justice Sunil Ambawani on a contempt application in which it was alleged that despite earlier directions issued by the court, the state government had failed to take adequate steps to curb the outbreak of the disease which had caused many deaths. The court also ordered that a meeting of experts be convened at New Delhi in the next 15 days to chalk out an effective strategy.
<<<<>>>>
In Arunachal Pradesh, normal life has been thrown out of gear due to a series of bandh calls spanning four days since yesterday. The situation became tense today with one group going for a bandh call while another group trying to hold a rally. Those holding the rally clashed with bandh supporters at several locations. Police fired several blank rounds to disperse mobs and group clashes at Vivek Vihar area in the state capital this morning. A few vehicles have been set on fire today by bandh supporters. There has been no casualty so far though reports of stone pelting, burning of vehicle tyres and road blockades in prominent locations have been received.
<<<<>>>>
India has proposed to include issues on intellectual property rights, equitable access to sustainable development and unilateral trade measures in the provisional agenda of the 17th meeting of the Conference of Parties, COP 17 to be held in South Africa next month. The proposal to include these three contentious but very important issues have been submitted by the Government to the Secretariat of the United Nations Framework Convention on Climate Change, UNFCCC. A statement by the Environment and Forest ministry stated that these issues have been neglected and not properly addressed in the 2010 Cancun decision despite being raised by India and a large number of developing countries . In its proposal, New Delhi has said that an effective and efficient global regime for management of Intellectual property Rights of climate friendly technologies is critical to the global efforts for development, deployment, dissemination and transfer of such technologies. The proposal also states that the principle of equity must be defined so as to recognize that the global atmospheric resource is the common property of all mankind and each human being has equal entitlement to use of this resource in the interest of meeting the overriding priorities of developing countries. India has also stressed that developed countries should not take recourse to Unilateral Trade Measures as this will have negative environmental, social and economic consequences for the developing countries.
<<<<>>>>
Vietnamese President Truong Tan Sang who is in Banglore on the first leg of his four day State visit to India will arrive in New Delhi this evening. President Truong Tan Sang will visit the IT giant Infosys in Bangalore. The visiting President will hold delegation level talks with the Prime Minister Dr Manmohan Singh at the Hyderabad House in New Delhi tomorrow to strengthen India-Vietnam bilateral strategic partnership and explore new areas of cooperation. He will also exchange views with the Captains of Industry to enhance Trade and Commerce between the two countries. The bilateral trade between the two countries stood at around three billion US Dollars in 2009 which was much higher than last year's target. The Vietnamese President will also hold discussions with External Affairs and Defence Ministers besides Leader of the opposition in Lok Sabha on issues of mutual concern.
Our correspondent reports President Sang will be accorded a ceremonial reception at the fore courts of the Rashtrapati Bhavan tomorrow morning. Later he is scheduled to visit Rajghat to pay homage to the Father of the nation Mahatma Gandhi. The President Mrs Pratibha Devi Singh Patil is also hosting a banquet in the evening in honour of the visiting dignitary. Before leaving for Colombo on Thursday, Mr Sang will also visit Mumbai.
<<<<>>>>
Liberia goes to the second Presidential polls today since the end of a civil war eight years ago. The current President Ellen Johnson Sirleaf who was jointly awarded the Nobel Peace Prize last week faces a strong challenge. She is being challenged by a long serving Liberian Ambassador to the United Nations and a retired football player, Winston Tubman, who had come second in the 2005 elections.
<<<<>>>>
Five pirates hijacked an Italian cargo ship carrying 23 crew members, including six Indians off the Somali coast. The D'Alesio shipping company said that there has been no contact with the ship since 1014 IST yesterday, when the captain sent a message saying the vessel was under attack and had activated the security operating procedure. Italian media reports said that there are seven Italians, 10 Ukrainians and six Indian nationals aboard, the ship, which was travelling from Liverpool to Vietnam with a cargo of scrap iron.
Commander Harrie Harrison, spokesman of the EU counter-piracy mission, told AFP that warships and aircraft would search for the missing ship. Italy's foreign ministry said it was closely monitoring the situation.
<<<<>>>>
Myanmar has announced an amnesty for more than 6,300 prisoners. This follows an appeal by the government appointed Human Rights Commission in Myanmar for the President to free prisoners of conscience. However it is not clear whether amnesty includes political detainees. BBC reports say, that Myanmar is holding more than 2000 political prisoners. In an open letter released yesterday, Myanmar's National Human Rights Commission chairman Win Mra had called for the release of prisoners of conscience.
<<<<>>>>
In New Zealand, authorities say a cargo ship has leaked significantly more oil than previously thought after it sustained damage. Maritime New Zealand said up to 350 tonnes of Oil has spilled from the vessel Rena since it ran aground Wednesday. Officials have closed the affected beach and residents close to vulnerable coastlines have been asked to stay out of the water. About 200 people are involved in the salvage operation, while 300 military personnel are on stand-by to clean up the beaches.
<<<<>>>>
India and Japan have agreed to cooperate in the field of tourism and infrastructure. Tourism Minister Subodh Kant Sahai met Japanese Minister for Tourism and Infrastructure Jin Matsubara in Tokyo and discussed opportunities for investment in tourism infrastructure in India. An official press release stated that Japanese government is also keen to invest in Buddhist and Medical Tourism in India. Mr. Matsubara appreciated the Indian medical systems like Yoga and Ayurveda as both are immensely popular in Japan. He showed keen interest to open more yoga centers in Japan. During the meeting, Mr. Sahai informed that Indian cultural troupe will participate in the festival of India in Japan. It will be organised to celebrate the 60th year of diplomatic relations with Japan and India. A Taj Mahal made of ice will also be replicated in this festival.
<<<<>>>>
India has taken over as the Chairman of United Nations South Asian Regional Commission for tourism. An official release said, this was announced at the ongoing United Nations World Tourism Organisation (UNWTO) conference at Gyeongju in South Korea. Addressing the UNWTO meeting, Tourism Minister Subodh Kant Sahai, leading the Indian delegation at Gyeongju, said that it signifies the confidence of various countries in India and the efforts of the Indian government in the promotion of tourism in the country as well as across the globe in a responsible and sustainable manner to achieve inclusive growth.
<<<<>>>>
India will continue to allow 100 percent Foreign Direct Investment for new ventures in the pharma sector. The decision was taken at a high level meeting chaired by Prime Minister Dr Manmohan Singh to discuss the FDI policy in drugs and pharmaceutical sector held in New Delhi last night. An official release said, the move will facilitate addition of manufacturing capacities, technology acquisition and development of the pharma sector in the country.
However, in case of existing ventures in the pharma sector, FDI will be allowed for a period of six months after approval from the Foreign Investment Promotion Board, FIPB. It was also decided that the Competition Commission of India will be strengthened for effective oversight on mergers and acquisitions to ensure that there is a balance between public health concerns and attracting FDI in the pharma sector.
<<<<>>>>
The Commerce Minister Mr. Anand Sharma today said that government will take effective measures to reduce the high volatility in the foreign exchange rate. He was speaking at the meeting of Board of Trade in New Delhi today. The meeting discussed, Global trade, policy measures to address the impact of financial meltdown and procedural simplifications in the meeting. It also focussed on the process of continuous interaction between the Board and the government to discuss foreign trade policy issues.
<<<<>>>>
Wheat production is expected to touch an all-time high of 86 million tonnes this rabi season as crop prospects look bright on account of good monsoon. Talking to reporters in New Delhi, Agriculture Secretary P K Basu said wheat crop prospects are expected to be encouraging as reports say there will be abundant sunshine and no pest menace in wheat fields during the rabi season. Mr. Basu said that the target of wheat production this year is 84 million tonnes, but it may touch 86 million tonnes. He informed that the country has produced a record 85.93 million tonnes of wheat in the last season.
<<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 170 points, or 1 per cent, to 16,728 in opening trade, this morning, on sustained buying by investors, and in line with firm Asian markets. Later, after advancing 217 points at one stage, the Sensex pared its gains considerably, to stand just 9 points, or 0.1 percent in positive territory, at 16,566 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex has already rallied more than 760 points in the past two trading sessions.
<<<<>>>>
The rupee strengthened by 9 paise to 48.88 rupee per dollar in early trade today. Forex dealers said a strong opening in the stock market and dollar losses against other Asian currencies kept the rupee sentiment firm. The rupee had gained 18 paise to close at one-week high of 48.97 rupee against the dollar in the previous session.
<<<<>>>>
Crude oil prices were mixed in Asia today. New York's main contract, light sweet crude was up 18 cents to 85.59 dollar per barrel. Brent North Sea crude dipped 14 cents to 108.81 dollar.
<<<<>>>>
Veteran ghazal singer Jagjit Singh was cremated at Chandanwadi crematorium in Mumbai today. Jagjit Singh had passed away yesterday, two weeks after he was admitted to the Lilavati Hospital in Mumbai. The veteran singer, popularly known as the Ghazal King had gained acclaim together with his wife Chitra Singh in 1970s and 1980s. Jagjeet Singh had sung in several Indian languages like Punjabi, Hindi, Urdu, Bengali, Gujarati, Sindhi and Nepali. He was awarded, the Padma Bhushan, in 2003. More from AIR correspondent;
The entire film and music industry bid a tearful adieu to the veteran ghazal singer Jagjit Singh as he was cremated at Chandanwadi crematorium in Mumbai today. Close relatives, friends and many important personalities from the Indian film and music industry attended the funeral. Remembering Jagjit Singh's contribution to Ghazal, noted classical vocalist Pandit Jasraj said that after Begum Akhtar, Jagjit was the one who revived Ghazals. The Indian nightingale Lata Mangeshkar and lyricist Javed akhtar described his death as a great loss for the music industry and a greater personal loss for them. Ghazal singer Pankaj Udhas said music was not a profession for him, it was a passion. With Sweety Kothari, Alpana Pant Sharma, Air News, Mumbai
<<<<>>>>
NOW SPORTS NEWS:
The 12th Senior Women's Boxing Championships will begin in Bhopal this evening. Our Bhopal correspondent reports that around 27 teams are participating in the Championships.
State’s home minister Umashankar Gupta will inaugurate the six day Championships. About 250 women boxers will vie for about 40 medals. The 52 kilogram category event will be the centre of attraction. Five time world champion M C MaryKom, L Sarita, Meera and Pinky will participate in this category. L Sarita was declared best boxer in the 11th Senior Women Boxing Championships held in Trishur. Preliminary Bouts will be played after the opening ceremony today. Quarter final bouts will start from 13th October.Shariq Noor, AIR NEWS ,Bhopal,
<<<<>>>>
In the Indian Oil Servo Surjit Hockey Tournament, ONGC will take on the Punjab National Bank Delhi at Jalandhar in Punjab. In another fixtures Air India will clash with the Corps of Signals. Yesterday, defending champion Indian Oil, Mumbai beat the EME Corps, Jalandhar 5-0 and the second match between Bharat Petroleum and the BSF, Jalandhar ended in a 1-1 draw.
<<<<>>>>
Valmiki Jayanti is being celebrated today with great enthusiasm through out the country. Prayers are being offered to Maharshi Valmiki who is believed to have authored the epic Ramayan. Shobha yatras and meetings are being taken out on the occasion along with distribution of free food.Valmiki temples in the country have been beautifully decorated. Devotees also recite verses from the Ramayan in memory of Maharshi Valmiki at the temples.
In Uttar pradesh, Shobha Yatras are being taken out at several places including state capital Lucknow, Allahabad, and Varanasi. Our correspondent reports, devotees thronged temples since early morning and participated in kirtans and bhajans organised to mark the occasion.
Various Valmiki temples located at different cities across the state are nicely decorated and religious rituals are taking place. Devotees started thronging temples since early morning and participated in kirtans and bhajans organised to mark the occasion. Meetings were also held at various temples all over the state, highlighting the teachings of Valmiki and different aspects of the Ramayana written by the great saint. Glowing tributes are being paid to the Maharishi at these meetings. The several organisations have organised cultural and essay writing competitions on this occasion based on teachings of the Maharishi Valmiki. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.Sunil Shukla/AIR NEWS/Lucknow.११.१०.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -२०४५
- प्रधानमंत्री ने आतंकवादी गुटों के सक्रिय और घातक नेटवर्क के प्रति आगाह किया। उससे उचित और समन्वित ढंग से निपटने की जरूरत जताई। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पड़ोस में परमाणु सुरक्षा को एक गंभीर खतरा बताया।
- ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश का जनजातीय समुदायों के कल्याण के लिए सरकार और शासन को नया रूप देने पर ज+ोर।
- उच्चतम न्यायालय ने गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के मामलों की सुनवाई की निगरानी रोकने का गुजरात सरकार का अनुरोध खारिज किया।
- चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में जानकारी और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
- बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता भोपाल में शुरू।
-----
प्रधानमंत्री ने आगाह किया है कि आतंकवादी गुटों का आपसी नेटवर्क बहुत सक्रिय और घातक हो गया है, इसलिए उससे उपयुक्त और समन्वित ढंग से निपटने की जरूरत है। डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारे पडोस में परमाणु प्रसार और परमाणु सुरक्षा गंभीर खतरे बने हुए हैं। वे आज नई दिल्ली में सशस्त्र बलों के कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पडोस और इस क्षेत्र की अशांत स्थिति को देखते हुए हमें अपने समुद्री तटो, समुद्री क्षेत्रों और द्वीपों की सुरक्षा के साथ-साथ समुद्री मार्ग खुले रखने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आने वाले समय में साइबर चुनौतियों को चिंता का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि साइबर और सूचना क्षेत्र की लड़ाई परम्परागत लड़ाई के मैदान की परिभाषा ही बदल सकती है।देश के सामने विविध चुनौतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक समस्याओं का मिलकर समाधान कठिन होता जा रहा है, क्योंकि बड़े देश अपने ही मसलों में उलझे हुए हैं। इसलिए भारत को अपनी क्षमताएं बढ़ानी होंगी।
-----
भारत का निर्यात, मौजूदा वित्त वर्ष में एक अरब अमरीकी डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा। वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने आज नई दिल्ली में व्यापार बोर्ड के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व के आर्थिक संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अधिक असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण ंिचंता बनी रहेगी।वाणिज्य मंत्री ने बताया कि उनका मंत्रालय उद्योगों को कम ब्याज पर अधिक कर्ज उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ सलाह-मश्विरा कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार कोशिश कर रही है कि भारत का औषधि उद्योग, चीन को अधिक उत्पादों का निर्यात कर सके।
चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है केवल चिंता का विषय है हमारा विपरित व्यापार संतुलन। क्योंकि हम ज्यादा मूल्य का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। हमें उम्मीद है जिस तरह भारतीय आईटी कम्पनियों के लिए हमें भरोसा दिलाया गया है उसी तरह ज्यादा सरकारी ठेकों और औषधि उद्योग को भी मौका मिलेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज की बैठक में विश्व व्यापार, वित्तीय मंदी के असर से निपटने के नीतिगत उपायों और प्रक्रिया के सरलीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कई बडे+ उद्योगपतियों ने भी हिस्सा लिया।
-----
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने केन्द्र और राज्य सरकारों से प्रशासन में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे नक्सलवाद से निपटने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन को तुरंत और पूरी संवेदना के साथ कार्रवाई करनी होगी और बरसों से हुए अन्याय को दूर करना होगा। श्री रमेश ने कहा कि सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदायों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासन का पुनर्गठन बहुत जरूरी है। वे आज नई दिल्ली में आकाशवाणी द्वारा आयोजित सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश ने ऐसे प्रयास किए जिनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। लेकिन अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कहा कि नक्सली हिंसा से प्रभावित साठ जिलों की पहचान की गई है और इनके विकास के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन इलाकों में भूमि संबंधी विवादों को जल्द निपटाने में मदद मिलेगी।
राष्ट्र के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए श्री जयराम रमेश ने नक्सली हिंसा से प्रभावित इलाकों में वंचित वर्गों के विकास की पुरजोर वकालत की।
-----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में गोधरा कांड के बाद के दंगों सम्बन्धी मुकदमों की निगरानी बंद करने के गुजरात सरकार के अनुरोध को एक तरह से नामंजूर कर दिया है और कहा कि अगर इन पर नजर रखने का काम कुछ और महीने चलता है, तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। राज्य सरकार ने कहा था कि इन मामलों की निगरानी बंद होनी चाहिए, क्योंकि आरोप पत्र दाखिल कर दिये गए हैं और सुनवाई चल रही है इसलिए यह उच्चतम न्यायालय द्वारा एक समानान्तर व्यवस्था करने जैसा होगा। लेकिन न्यायमूर्ति डी.के. जैन की अध्यक्षता वाली तीन जजों की विशेष पीठ ने कहा कि आरोप पत्र दाखिल होने के बाद किसी मामले की सुनवाई पर नजर रखना कोई नयी बात नहीं है। इन मामलों की निगरानी कुछ और महीने चलने देनी चाहिए। पीठ ने यह भी कहा कि वह राज्य सरकार के अनुरोध पर बाद में विचार करेगी।-----
गुजरात में गिरतार आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक स्थगित कर दी गई है। कल एक अन्य अदालत ने भट्ट को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई ३० नवम्बर तक स्थगित कर दी थी। संजीव भट्ट को, एक पुलिस कांस्टेबल के.डी. पंत से जबर्दस्ती बयान रिकॉर्ड कराने की शिकायत के बाद ३० सितंबर को गिरतार किया गया था। अहमदाबाद की जिला अदालत द्वारा पुलिस रिमांड में देने की याचिका खारिज कर दिए जाने के कारण उन्हे ंन्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।-----
भारत के प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कापड़िया ने आज कानूनी समुदाय से अपनी दक्षता बढ़ाकर इसे वैश्विक स्तर का करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैश्विकरण के दौर में यह बहुत महत्वपूर्ण है। न्यायमूर्ति कापड़िया ने कानून के छात्रों को वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए अधिक विश्वविद्यालय बनाने की जरूरत पर जोर दिया।नये नये विचार हमारे वकीलों को अंतर्राष्ट्रीय वकीलों से प्रतिस्पर्धा के लायक बनायेंगे। हमें अच्छे विश्वविद्यालयों, अच्छे वकीलों और साथ ही ऐसे लोगों की जरूरत है जो शोध करें ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वकीलों का मुकाबला कर सकें।
वे आज शाम नई दिल्ली में विधायिका के विशेषाधिकार, अदालत की अवमानना और जनहित याचिकाओं संबंधी भारतीय कानून के बारे में एक पुस्तक का विमोचन करने के बाद एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
-----
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज बिहार के छपरा जिले में सिताबदियारा से अपनी ३८ दिन की जन चेतना यात्रा की शुरूआत की। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पहले श्री आडवाणी ने गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य, भ्रष्टाचार और विदेशों में बैंकों में जमा काले धन के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह यात्रा २३ राज्यों और चार केन्द्र शासित प्रदेशों से हो कर गुजरेगी।-----
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और काले धन जैसे मुद्दों का समाधान रथ यात्राओं से नहीं हो सकता। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने इन समस्याओं से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं।-----
यूपीए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओड़ीशा के बाढ़ प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आज नई दिल्ली में ओड़ीशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक से बातचीत में यह आश्वासन दिया। श्री पटनायक ने श्रीमती गांधी को राज्य में बाढ़ के कारण हुए जानमाल के नुकसान के बारे में बताया। श्री पटनायक ने राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा देने की घोषणा करने का अनुरोध किया।-----
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक मजबूत लोकपाल लाने की सरकार की वचनबद्धता दोहराई है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरिश खरे ने हमारे संवाददाता को बताया कि अन्ना हजारे पत्र के जवाब में उन्हें चिट्ठी लिखी गई है। उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी में स्पष्ट किया गया है कि सरकार टीम अन्ना की मांग के अनुसार लोकपाल से और आगे जा रही है। इस बीच, केन्द्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि प्रस्तावित लोकपाल एक शक्तिशाली, कारगार और पारदर्शी संवैधानिक पर होगा। उन्होंने कहा कि लोकपाल को संवैधानिक संस्था बनाने का प्रस्ताव कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने संसद के मानसून अधिवेशन के दौरान लोकसभा में रखा था।-----
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने चुनाव प्रबंधन के बारे में जानकारी और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए, एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर एस. वाई. कुरैशी और दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर ब्रिगालिया बाम ने आज नई दिल्ली में इस पर हस्ताक्षर किये। ।इस अवसर पर डॉक्टर ब्रिगालिया ने जटिल और चुनौतीपूर्ण हालात में आदर्श तरीके से चुनाव कराने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने के लिए भारत की सराहना की।
-----
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रोंग तान सांग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते किये जाने की आशा है। श्री सांग कल नई दिल्ली में हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु ऊर्जा और हाइड्रो कार्बन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से बातचीत की जाएगी। उन्होंने बताया कि आपसी रक्षा संबंध तथा रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने और सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगाने पर जोर दिया जाएगा।वियतनाम के राष्ट्रपति का कल सवेरे राष्ट्रपति भवन में पूरी रस्मों से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे राजधाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
-----
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज तुर्की में वहां की ग्रैंड नेशनल असैम्बली के सदस्यों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध बढ़ाने के बारे में विचार किया। श्री अंसारी ने तुर्की के प्रधानमंत्री रिसप तैयब अर्दोगान ;त्मबमच ज्ंललपच म्तकवहंदद्ध से भी मुलाकात की। इससे पहले, उपराष्ट्रपति अंकारा में अतातुर्क के मकबरे पर गये।-----
बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप आज से भोपाल में शुरू हो गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि छह दिन की इस प्रतियोगिता में २७ टीमों की लगभग ढाई सौ महिला मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।इस छह दिवसीय चैम्पियनशिप में २५ राज्यों और खेल बोर्डों की १५० से अधिक महिला मुक्केबाज भाग ले रही हैं। चैम्पियनशिप के दौरान कुल १५३ मुकाबले होंगे और ४० पदक दांव पर हैं। प्रतियोगिता में ५२ किलोग्राम वर्ग की स्पर्धा आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी जिसमें ५ बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरिकॉम और राष्ट्रीय चैम्पियन एल सरिता भाग लेंगी। यह चैम्पियनशिप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और लंदन ओलम्पिक के प्रशिक्षण शिविरों के लिए खिलाड़ियों को चुनने में भी मददगार साबित होगी। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-----
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल, आई. सी. सी. ने डिसिजन रिव्यू सिस्टिम, डी. आर. एस. की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है, लेकिन आई. सी. सी. की सभी टूर्नामेंट में यह नियम जारी रहेगा।दुबई में दो दिनों तक चली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि आईसीसी के मुख्य कार्रकारी अधिकारी हारूक युगराट ने कहा कि भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड अकेला ऐसा बोर्ड नहीं था जो इसका विरोध कर रहा था। लेकिन खेल समीक्षकों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तकनीक में अचूकता की कमी के कारण इसका लगातार विरोध करता रहा है। इस बीच आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि उसके द्वारा आयोजित सभी मैचों में यह तकनीक जारी रहेगी। धीरेन्द्र ओझा आकाशवाणी समाचार दुबई।
-----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला तोड़ते हुए आज २१ अंक की मामूली गिरावट के साथ १६ हजार ५३६ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पांच अंक गिरकर ४ हजार ९७४ पर रहा।-----
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के करीबी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची को आज लंदन में गिरतार कर लिया गया।-----
11th October, 2011
THE HEADLINES:
- Government committed to bring a strong Lokpal to deal with the menace of corruption, Prime Minister writes letter to Anna Hazare.
- Rural Development Minister Jairam Ramesh advocates revamping of administration and governance to ensure welfare of tribal community.
- Prime Minister cautions that terrorists groups have become highly networked and more lethal, calls for appropriate and integrated responses; Dr. Manmohan Singh says Nuclear security remains a serious threat in the neighbourhood.
- Supreme Court rejects Gujarat government's plea to stop monitoring of trial of post Godhra Riot cases.
- India and South Africa sign MoU for exchange of knowledge and experience in the field of election management and administration.
- 12th Senior Women Boxing Championship begins in Bhopal.
<<<<>>>>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has renewed government's commitment for a strong Lokpal Bill to deal with the menace of corruption. In a letter to Social Activist Anna Hazare, Dr. Singh said that the government is keenly looking at electoral reforms to cleanse the electoral system. He added that the demand of Anna Hazare on the right to reject provision needs political consensus. The Prime Minister's Media Advisor Harish Khare told our correspondent that the Prime Minister has responded to a communication by the Anna Hazare. The Prime Minister made it clear in the letter that the government is going beyond the Lokpal as demanded by team Anna. Meanwhile, Union Law Minister Salman Khurshid has said that the proposed Lokpal will be a powerful, effective and transparent constitutional authority.
<<<<>>>>
The Rural development Minister Jairam Ramesh today urged the states and the Centre to work in cohesion to restore the people's faith in the administration. He said, this will go a long way in addressing the menace of Naxalism. He elaborated for this they have to be prompt and caring and prepared to redress the injustices of the past to stem the tide. The Minister strongly advocated for revamping the administration and governance in tribal areas to ensure that maximum benefits of the welfare programmes reach the tribal communities. Delivering the Sardar Patel memorial Lecture in New Delhi today, organized by All India Radio, he said that Andhra Pradesh attempted this which yielded positive results but added that more needs to be done. The Minister said, the recent decision of the Union Cabinet to enact a new law on the mines and minerals regulation and development will ensure that tribals are benefited. This law provides for giving royalty to these communities in their respective areas for minerals other than coal. In case of coal, 26 percent of profit will flow to them. Mr. Ramesh called for an expanded role of elected local representatives in the development activities in naxal affected areas. 60 districts have been identified as affected by the naxal violence and special programme has been launched for development of these areas.
<<<<>>>>
The Prime Minister has cautioned that terrorist groups have become highly networked, more lethal and said, there is a need for appropriate and integrated responses. Expressing anxiety, Dr. Manmohan Singh said that Nuclear proliferation and nuclear security remain a serious threat in the neighbourhood. He was addressing the combined Commanders conference of the Armed Forces in New Delhi today. He asserted that given the volatile situation in the neighbourhood and the region, there is an urgent need to focus more on maritime security, securing the country's coastline and its exclusive economic zone, security of island territories and keeping the sea lanes of communication open. Describing cyber threats as an emerging major source of worry, Dr. Singh pointed out that cyber and information warfare could qualitatively change the concept of a battlefield. The Prime Minister asserted that in this age of rapid information flows and explosion of technologies, one of the most important security imperatives is the ability to respond to these challenges quickly and in an integrated fashion.
<<<<>>>>
Indian Exports will exceed the target of one billion US dollars set for the current financial year. This was stated by Commerce Minister Anand Sharma while talking to reporters after a meeting with the Board of Trade in New Delhi today. Mr. Sharma said that global economic crisis will not have much impact on the Indian economy. However, the Minister said that the volatility in the crude prices, remains a matter of concern. He added that Indian exports will maintain the growth momentum attained in the past two years. The Commerce Minister said, the government is taking various measures to reduce red-tapism and encourage new players in the export sector. Mr. Sharma also said that his Ministry is in consultation with the Finance Ministry to provide more credits to the industry at lesser interest rates. The Commerce Minister also noted that the government is trying to get more access in the Chinese market for the pharmaceutical industries.
China is India's largest trading partner. There is one concern that there is adverse trade balance and we are not exporting much of the value added products and we hope that we will get more access as we have been assured for the Indian IT companies. for the government contracts and also for the pharmaceutical industries.
<<<<>>>>
UPA Chairperson and Congress President, Sonia Gandhi has assured all support to the flood-affected people of Odisha. She has also expressed her deep feelings for the people of the state who have been shaken by two devastating floods recently during her meeting with the Odisha Pradesh Congress Committee president Niranjan Patnaik at New Delhi today. The Odisha PCC chief apprised Sonia Gandhi about the loss of human lives, livestock and crop loss in thousands of acres of farm land in the Odisha flood. He requested Sonia Gandhi to declare adequate compensation for the flood-affected people of the state immediately. Meanwhile, the Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has directed the administration to give relief to about 7 lakh Below Poverty Line people of 21-flood-affected districts for 10 more days.
<<<<>>>>
The Gujarat government's plea to stop monitoring of the trial of the post-Godhra riot cases was today virtually turned down by the Supreme Court. The apex court said, it would not make much difference if monitoring goes on for a few more months. The state government submitted that monitoring of cases should come to an end as it would amount to running parallel proceedings by the apex court when the chargesheets have been filed and trial was going on. However, a three-Judge special bench headed by Justice D K Jain ruled that monitoring of a case after filing of the chargesheet is not a new phenomenon and let the monitoring continue for a few more months. The Bench however added, it would consider the state government's plea later.
<<<<>>>>
Chief Justice of India S H Kapadia today urged the legal fraternity to upgrade its skills to compete at the global level. He said this is important in view of the globalization in all spheres of life. Justice Kapadia also stressed the need for creating more Universities to impart world class training to law students. He was addressing a function after releasing the Restatements of Indian Laws on Legislative Privilege, Contempt of Court and Public Interest of Litigation in New Delhi this evening.
New ideas will make our lawyers compete with the international lawyers. We need universities, we need lawyers and we need good people who will make research and who will be able to stand, grip any competition with international lawyers.
<<<<>>>>
India and South Africa signed a pact to facilitate exchange of Knowledge and experience in the field of election management and administration in New Delhi today. It was signed by the Chief Election Commissioner of India, Dr. SY Quraishi and the Chairperson of the Electoral Coommission of South Africa, Dr. Brigalia Bam. The MoU also paves the way for promotion and implementation of educational research and training programmes. On this occassion, Dr. Bam complimented India for the model conduct of election and the practices of democracy in a complex and challenging situation. Dr. Qureshi emphasized the similarity of experience of the two Election Commissions. He commended the South African Electoral Commission for having served as an example for Africa. He said, the Election Commission of India has so far signed eleven MoUs with Election Management Bodies across the world including Brazil, Russia Indonesia, Bhutan and Nepal.
<<<<>>>>
Iqbal Memon alias 'Iqbal Mirchi', considered to be the right-hand man of underworld don Dawood Ibrahim, was arrested in the UK today. According to CBI, 61-year-old Memon, who is wanted by Mumbai police in connection with cases related to drug peddling and 1993 Mumbai serial blasts, was arrested in London by the police for an incident of crime. Memon, against whom an Interpol Red Corner Notice was pending since 1994, was interrogated by the London Police. CBI sources said they would approach the UK police through the Interpol and diplomatic channels to seek his extradition or deportation to India.
<<<<>>>>
Several agreements in diverse fields are expected to be signed during the Vietnamese President Truong Tan Sang's state visit to India. He will hold delegation level talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh at Hyderabad House tomorrow. A spokesman of the External Affairs Ministry said in New Delhi that cooperation in the hydrocarbon sector, culture, civil nuclear energy, space, health and education will be high on the agenda in the talks. He said, the entire gamut of bilateral relations will come up for discussion in the talks to further deepen strategic partnership and defence ties and explore new areas of cooperation. Mr. Sang was accorded a red carpet welcome after he reached New Delhi.
<<<<>>>>
The Vice President Mohammad Hamid Ansari today held delegation-level talks with members of the Turkish Grand National Assembly led by Camil Cicek, Speaker of the Turksih Grand National Assembly. Our correspondent quoting official sources reports, both the leaders discussed how trade and economic ties between the two countries could be further strengthened. Mr Ansari also met the Prime Minister of Turkey Recep Tayyip Erdogan.
<<<<>>>>
Back Home: Senior BJP leader L K Advani today began his 38-day Jan Chetna Yatra from Sitabdiara in Chhapra district of Bihar. State Chief Minister Nitish Kumar flagged off the Yatra. Earlier, addressing a public meeting at Gandhi Maidan, Mr. Advani said that his Yatra was against corruption and for bringing back black money stashed abroad. The Yatra will go through 23 states and four union territories. The 84-year old leader also emphasised that the Yatra is aimed at good governance and clean politics. Meanwhile, Criticizing the BJP, the Congress today said that issues like black money and corruption cannot be solved by organizing Rath Yatras. Briefing reporters in New Delhi, party spokesman Manish Tewari said that the Congress led UPA government has taken a series of measures to tackle this menace. Describing the Jan Chetna Yatra by senior BJP leader L K Advani as a 'treachery', the CPI today alleged that BJP governments in the states were 'neck-deep' in corruption and therefore the party had lost moral authority to hold public shows. The party's Bihar state council said this in Patna.
<<<<>>>>
The 12th Senior National Women Boxing Championship began at Tatya Tope Stadium in Bhopal this evening. A total of 27 preliminary bouts are being played today. The Championship is being organized by the Madhya Pradesh State Boxing Association under the aegis of the Indian Boxing Federation. A report:
More than 150 women boxers from 25 states and sports boards are taking part in the six day Championships. In all 153 bouts will be played in the Championships and 40 medals would be at stake. The 52 kilogram category event of the Championship will be the centre of attraction in which five time world champion M C MaryKom and national champion L Sarita will compete. The Championships will serve as a selection ground to shortlist players for the World Championships and the London Olympics camp. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<<<<>>>>
The International Cricket Council, ICC, has scrapped the mandatory use of the Decision Review System, DRS. After a two day board meeting in Dubai, the ICC in its statement said that the system will now only be used if competing sides agree to it ahead of bilateral engagements.
<<<<>>>>
Snapping two days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange fell a modest 21 points, or 0.1 percent, to 16,536, on profit-booking by investors, and amid weak European markets, today. The Nifty lost 5 points, or 0.1 percent, to 4,974. But stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea gained between 0.2 percent and 2.4 percent. The rupee depreciated 35 paise, to 49.33 against the dollar. Gold rose 195 rupees, to 27,115 rupees per ten grams in Delhi. Silver gained 400 rupees, to 53,900 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures fell 1.14 dollars, to 84.27 dollars a barrel, while Brent crude was above 108 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.