Loading

16 February 2014

समाचार

  • आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से रिलायंस गैस के मूल्य के मुद्दे पर आज की रैली में अपने विचार स्पष्ट करने को कहा।
  • कांग्रेस ने कहा श्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर महत्वकाक्षांए पूरी करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी से अब भी चिपके हुए हैं।
  • निर्वाचन आयोग नामांकन पत्रों की ई-फायलिंग अनिवार्य बनाने के लिए सरकार से नियमों में बदलाव करने का अनुरोध करेगा।
  • कश्मीर घाटी में सोपोर के पास मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर।
  • और वेलिंगटन क्रिकेट टेस्ट में, न्यूजीलैंड के दूसरी पारी में पांच विकेट पर २५२ रन। मैक्कुलम का शानदार शतक।
-----------
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से आज हिमाचलप्रदेश में होने वाली अपनी रैली में रिलायंस गैस कीमतों के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। श्री केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मुद्दे पर अपनी राय साफ करने को कहा है।
श्री केजरीवाल ने ट्वीटर पर कहा है कि श्री मोदी को गैस कीमतों के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और बताना चाहिए कि रिलायंस इण्डस्ट्री के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और अडानी कंपनी से उनके क्या रिश्ते हैं ?
-----------
इस बीच, ए ए पी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल के आवास पर चल रही है। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की जा रही है। बैठक में पार्टी के बड़े नेता भाग ले रहे हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि समिति ने कल घोषणा की थी कि पार्टी २३ फरवरी से हरियाणा में रोहतक में एक रैली कर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेगी। पार्टी ने राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार रोधी अभियान-झाड़ू चलाओ यात्रा भी शुरू की है।
-----------
इधर, दिल्ली में श्री केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले पर लगभग दो दर्जन लोगों ने उनके निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग अपने को आम आदमी सेना कहते हैं। वे यह जानना चाह रहे थे कि श्री केजरीवाल ने जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर इस्तीफा देने से पहले उनकी राय क्यों नहीं ली ?
-----------
कांग्रेस ने आज अरविंद केजरीवाल और नरेन्द्र मोदी, दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने राष्ट्रीय इरादे पूरे करने के लिए इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी तरफ गुजरात के नेता अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके हुए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव और दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने ट्विट किया है कि केजरीवाल ने अपने आपको ज्यादा नैतिक साबित करने के लिए इस्तीफा दिया है, जबकि असल में वे राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहते हैं। श्री अहमद की यह टिप्पणी श्री केजरीवाल के इस्तीफे के दो दिन बाद आई है। श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जनलोकपाल विधेयक पारित न होना सुनिश्चित करने के लिए आपस में साठगांठ की थी।
-----------
केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने १९८४ के दंगों को देश और कांग्रेस पर एक धब्बा बताया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि इन दंगों के अपराधियों को सजा देने और पीड़ितों के लिए कुछ और किया जाना चाहिए । एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में श्री जयराम रमेश ने १९८४ के दंगों की तुलना २००२ के गोधरा कांड बाद के दंगों के साथ करने से इन्कार करते हुए कहा कि गुजरात में हुए दंगे नफरत का नतीजा थे। उन्होंने यह बात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल में एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में दिये गये बयान के जवाब में कही।
-----------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने एक ब्लॉग में कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अपने कार्यकाल की शुरूआत स्वच्छ छवि से की थी, लेकिन दस साल का कार्यकाल पूरा होने तक वे स्वतंत्र भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार का रिकार्ड छोड़कर जाएंगे। श्री आडवाणी ने वोट के बदले नोट को यूपीए सरकार के कार्यकाल की सबसे अशोभनीय घटना बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सामने आए टू जी स्पैक्ट्रम और राष्ट्रमण्डल खेल परियोजनाओं से जुड़े घोटालों सहित अधिकतर घोटालों का खुलासा सीएजी या न्यायपालिका के प्रयासों से हुआ है।
-----------
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम - डीएमके की तमिलनाडु इकाई की १०वीं बैठक आज तिरूचिरापल्ली में शुरू हुई। आज १५ प्रस्ताव पारित किए गए। दो दिन की बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता एम करूणानिधि कर रहे हैं। बैठक को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के गठबंधन से संबंधित ब्यौरे की घोषणा किए जाने की संभावना है।
-----------
वाई एस आर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी तेलंगाना विधेयक के बारे में चर्चा के लिए आज नई दिल्ली में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात से मिले। वाई एस आर कांग्रेस आन्ध्रप्रदेश के विभाजन का विरोध करती है और अलग तेलंगाना के गठन को टालने के लिए समर्थन पाने की कोशिश कर रही है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री जगन रेड्डी ने विपक्ष से अनुरोध किया कि केन्द्र सरकार के कथित अलोकतांत्रिक तरीके का विरोध करें। उन्होंने कहा कि अगर अलग तेलंगाना राज्य बनाया जाता है तो यह एक खराब उदाहरण होगा।
श्री प्रकाश करात ने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया है कि संसद के पटल पर तेलंगाना विधेयक पेश कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यह काम किया गया वह उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है क्योंकि सदन में अफरातफरी मची हुई थी।
-----------
चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्रों की ई-फाइलिंग को अनिवार्य बनाने के लिए निर्वाचन आयोग सरकार से नियमों में संशोधन करने को कहेगा। निर्वाचन आयुक्त एच. एस. ब्रह्मा ने रांची में कहा कि नामांकन -पत्र ई-फाइलिंग के साथ कागज पर भी भरना होगा। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन और हलफनामों को ई-फाइल कर सकेंगे ताकि उनसे जुड़ी आपराधिक, वित्तीय, शैक्षिक और अन्य सूचना का व्यापक प्रसार किया जा सके।
चुनाव और राजनीतिक सुधार पर दसवें वार्षिक सम्मेलन में श्री ब्रह्मा ने नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा विकसित एंड्रॉइड आधारित एप्लिकेशन-इलेक्शन वॉच रिपोर्ट भी जारी किया, जिसका इस्तेमाल नागरिक सूचना देने के लिए कर सकेंगे। इसका उपयोग करके नागरिक चुनाव के दौरान और आस-पास किसी भी गलत काम की फोटो उसके सही स्थान और समय की जानकारी के साथ सबूत के तौर पर ले सकेंगे और इसकी खबर तत्काल निकटतम चुनाव आयोग के प्रेक्षक को दे सकेंगे।
-----------
निर्वाचन आयोग संवेदनशील राज्यों में चुनाव के दौरान धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए ग्राम सतर्कता समितियों के गठन सहित अनेक उपाय करेगा। महानिदेशक-चुनाव खर्च पी. के. दास ने चेन्नई में एक मीडिया कार्यशाला में कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुदुचेरी, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और हरियाणा की पहचान संवेदनशील राज्यों के रूप में की गई है।
-----------
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग देशभर में मतदान केद्रों पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन करेगा।
चुनाव उपायुक्त डॉक्टर आलोक शुक्ल ने कल चंडीगढ़ में हरियाणा के जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रबंधों की समीक्षा के बाद यह बात कही।
-----------
कश्मीर घाटी में बारामूला जिले के सोपोर शहर के पास सीलो गांव में आज मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस गांव में आतंकवादी के होने की सूचना पर भाट मोहल्ला में पुलिस और सेना ने साझा अभियान चलाया। आतंकवादी से पहले आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन उसने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया। अंतिम समाचार मिलने तक तलाशी का काम जारी था।
-----------
विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद, मंगलवार से शुरू होने वाली अपनी मालदीव यात्रा के दौरान वहां के बड़े नेताओं के साथ आपसी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे बृहस्पतिवार को सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद के २५वें सत्र में भाग लेंगे। परिषद, इसमें नेपाल में होने वाली अगली शिखर बैठक की तिथि का फैसला कर सकती है।
माले में भारतीय उच्चायुक्त राजीव शहारे ने संवाददाताओं को बताया कि विदेशमंत्री श्री सलमान खुर्शीद की इस यात्रा से जनवरी में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की भारत यात्रा के दौरान शुरू हुई बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा। श्री खुर्शीद अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति यामीन से मुलाकात करेंगे।
-----------
फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया शान्ति वार्ता विफल होने के लिए सीरिया सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। फ्रांस के विदेश मंत्री का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के अधिकारियों ने अंतरिम सरकार की स्थापना की प्रगति को रोक दिया।
उधर, वार्ता के बेनतीजा रहने पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहिमी ने सीरिया के लोगों से माफी मांगी है।
-----------
लेबनान में नये मंत्रिमंडल की घोषणा की गयी है, जिसमें कई राजनीतिक समूहों को जगह दी गयी है। इस घोषणा से, खासकर सीरिया को लेकर कई महीनों से जारी मतभेद समाप्त हो गये हैं। प्रधानमंत्री तमम सलाम ने २४ सदस्यों वाली राष्ट्रीय एकता सरकार की कल घोषणा की।
लेबनान में पिछले कई महीनों से कार्यवाहक सरकार से काम चलाना पड़ रहा था, क्योंकि बड़े राजनीतिक दलों में इस बात को लेकर मतभेद था कि किस पर किसका नियंत्रण हो।
-----------
स्पेन मे,ं शीतल पेय बनाने वाली अमरीकी कम्पनी कोका कोला के चार बॉटलिंग प्लांट बन्द किये जाने के विरोध में, कल हजारों लोगों ने राजधानी मैड्रिड सहित कई अन्य शहरों में प्रदर्शन हुए। इन कारखानों की बन्दी से साढ़े बारह सौ लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा। इनमें से साढे+ सात सौ लोगों की नौकरी छिन जायेगी जबकि पांच सौ लोगों को दूसरे कारखानों में भेजा जायेगा।
-----------
ईरान के विदेशमंत्री जावद ज+रीफ के इस महीने भारत आने की संभावना है। उनकी इस यात्रा को, आर्थिक प्रतिबन्धों में ढील के बाद, ऊर्जा और व्यापार संबंधों को बढ़ाने की ईरान की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। दोनो देशों की संस्कृति, भाषा और परम्पराओं में काफी गहरे संबंध रहे हैं।
-----------
बहरीन नरेश हमद बिन ईसा अल खलीफा मंगलवार को तीन दिन की सरकारी यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वे राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे । वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत और बहरीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। बहरीन, भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है। अल खलीफा की यात्रा से दोनों देशों के आपसी संबंधों में तेजी आने की संभावना है।
-----------
पुरूषोत्तम एक्सप्रेस देश की ऐसी पहली रेलगाड़ी बनने जा रही है, जिसमें दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि में निर्देशों वाली ए. सी. कोच होगी। हमारी संवाददाता ने बताया कि यह रेलगाड़ी इस महीने के अंत से चलने लगेगी।

दिल्ली से पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने ब्रेल लिपी में निर्देशों वाली थ्री- टियर की वातानुकूलित बोगी तैयार की है। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस कोच के बर्थ, शौचालय, वाश बेसिन और दरवाजों पर ब्रेल लिपि में निर्देश लिखे होंगे। रेलवे की योजना ए.सी. तथा बिना ए.सी. वाली और अधिक बोगियो में यह सुविधा उपलब्ध कराने की है। रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों को ऐसे यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाकर रेलवे ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता जताई है। समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्ना।
-----------
भारत के साथ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर २५२ रन बनाए हैं। आज चायकाल के बाद भारत को कोई विकेट नहीं मिला। भारत ने पहली पारी में २४६ रन की बढ़त ली थी। इस तरह , न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में छह रन की बढ़त लेकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। ज+हीर खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ९४ रन पर ही न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों को आउट कर दिया था लेकिन बाद में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने वापसी की। खेल ख़त्म होने तक मैक्कुलम ११४ और वाटलिंग ५२ रन पर खेल रहे थे। अब तक का स्कोर इस प्रकार है-
न्यूजीलैंड : १९२ और पांच विकेट पर २५२ रन
भारत : ४३८ रन
-----------
दुबई में कल से महिलाओं की डब्ल्यू टी ए टेनिस चैम्पियनशिप शुरू हो रही है। खिताबी दौड़ में विश्व की चार जानीमानी खिलाड़ी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता १७ से २२ फरवरी तक चलेगी। २४ फरवरी से एक मार्च तक पुरूषों का ए टी पी टैनिस टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा।
-----------
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार वर्षा और हिमपात के बाद आज लगभग पूरे राज्य में मौसम साफ है। मौसम विभाग के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि अब बारिश और बर्फ नहीं पड़ने लेकिन शीतलहर जारी रहने का अनुमान है।

प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के थमने के बाद आज के राज्य के अधिकांश भागों में मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि गत तीन दिनों में हुई बर्फबारी और बारिश से पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। किन्नौर जिला सहित कई जनजातीय क्षेत्र शेष स्थानों से कट गये हैं। यहां जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है और बिजली आपूर्ति सहित यातायात ठप है। शिमला में यातायात और पानी की आपूर्ति बाधित है। जिला प्रशासन ने खाद्य आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश दिये हैं। मुल्तान सिंह यादव आकाशवाणी शिमला।
-----------
उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश और गढ़वाल तथा कुमायूं की पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद, आज तेज धूप खिली। बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के राष्ट्रीय राजमार्गों को भी खोल दिया गया है।
-----------
कश्मीर के कई हिस्सों में आज फिर बर्फबारी और वर्षा होने से घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान काफी गिर गया। आज श्रीनगर, गान्देरबल, पहलगाम और काजीगुन्ड में बर्फ गिरी।
-----------
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में भीषण सर्दी पड़ रही है। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम हो गया है, हालांकि पिछले कुछ दिनों की वर्षा के बाद आज धूप निकली है।
-----------
केरल में आज तिरूअनंतपुरम के अत्तुकल भगवती मन्दिर में पोंगला का शुभारंभ हुआ। यह केवल महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक है।
-----------

NEWS


  • Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal asks BJP's Prime Ministerial candidate Narendra Modi and Congress leader Rahul Gandhi to spell out their stands on Reliance gas pricing issue in their rallies today.
  • Congress says, Kejriwal resigned as Delhi Chief Minister to fulfill his national ambitions but Modi remains glued to the CM's chair.
  • The Election Commission to ask the government to modify the rules to make e-filing of nomination for contesting elections mandatory.
  • A terrorist killed in an encounter near Sopore town in the Kashmir valley.
  • And in Wellington Test: New Zealand score 252 for 5 against India in their second innings, Mc Cullun hits a ton.
<><><> 
Aam Aadmi Party Convenor Arvind Kejriwal, who resigned as Delhi Chief Minister, has asked BJP's Prime Ministerial candidate Narendra Modi to spell out his stand on the Reliance gas pricing issue at his rally in Himachal Pradesh today. Kejriwal has also asked Congress Vice President Rahul Gandhi to explain his views on the issue.
In a tweet, Arvind Kejriwal said Narendra Modi should break his silence on the gas pricing row and also tell what his and his party's relation with Reliance Industries Chairman and Managing Director Mukesh Ambani and corporate house Adani.
<><><> 
About two dozen people belonging to what they called Aam Aadmi Sena today staged a protest outside Arvind Kejriwal's residence against his decision to resign as Chief Minister of Delhi. Claiming that they were workers of Kejriwal's party, the protesters sought to know why their views were not taken before Kejriwal resigned over the Jan Lokpal bill. They said people will face problems related to water, electricity and employment in the absence of a government in the city.
<><><> 
Aam Aadmi Party's Political Affairs Committee is currently meeting at Arvind Kejriwal's residence in New Delhi to discuss strategy for the upcoming Lok Sabha polls. Top party leaders are attending the meeting which is likely to finalise and release the first list of candidates for the polls.
The committee has already announced that the party will launch its campaign for the Lok Sabha polls from the 23rd of this month with a rally at Rohtak in Haryana.
<><><> 
Taking potshots at both Arvind Kejriwal and Narendra Modi, Congress today said while the Delhi Chief Minister resigned to fulfill his national ambitions, the Gujarat leader is still glued to the CM's chair. AICC general secretary in-charge of Delhi, Shakeel Ahmed said on Twitter that Kejriwal has proved himself more ethical by resigning to fulfil his national ambitions. Ahmed's comments came two days after Kejriwal quit, alleging a nexus between Congress and BJP to ensure that the Jan Lokpal bill was not passed.
<><><> 
Senior BJP leader L K Advani today alleged that the UPA government is the most corrupt government. In a blog, Advani said Prime Minister Dr. Manmohan Singh began his tenure with a clean personal reputation. But as his decade-long tenure is coming to a close, he would leave behind him a record of having presided over the most corrupt government in Independent India. Advani also termed the Cash-for-Votes scam as the most disgraceful scam during UPA-1. He said most of the scams, including 2G Spectrum and Commonwealth Games, which came to light under Congress governments, were exposures made by the Comptroller and Auditor General (CAG) or the judiciary.
<><><> 
YSR Congress Chief Jagan Reddy met CPI(M) leader Prakash Karat in New Delhi today on the Telangana Bill. YSR Congress, which is opposing the bifurcation of Andhra Pradesh, sought support for stalling creation of Telangana. Talking to reporters after the meeting, Jagan asked the opposition to protest what he termed as the undemocratic way of the Centre, saying if Telangana is allowed to happen, then it will create a bad precedence.
Prakash Karat rejected the government's claim of having tabled the Telangana bill in Parliament. He said the way it has been done is not acceptable to the party as there was no order in the House.
<><><> 
In the DMK’s tenth State Meet being held at Tiruchirapalli in Tamil Nadu, fifteen resolutions were passed today. The two day State meet is being held under the leadership of DMK leader Karunanidhi. The meeting assumes significance with details about alliance to face coming Lok Sabha elections expected to be announced later in the day.
<><><> 
The Election Commission will soon ask the government to modify the rules to make e-filing of nomination for contesting elections mandatory. Election Commissioner H.S. Brahma said in Ranchi that e-filing in a web-based form, would be in addition to filing the nomination in paper form. Candidates for the Lok Sabha elections would be able to e-file their nominations and affidavits in a move aimed at bringing about faster dissemination of information about them regarding their criminal, financial, educational and other background details. A press release of the 10th Annual Conference on Electoral and Political Reforms said that Mr. Brahma also launched a citizen reporting tool, Election Watch Reporter, an android based application developed by the National Election Watch. He recommended it to be used by the election commission in the polls to keep a check on malpractices like bribing of voters and excessive spending by candidates. The tool will enable citizens to capture photographic evidence, with precise GPS location and time of any wrong doing in and around elections and report it instantaneously to the nearest election commission observers.
The conference was organised by National Election Watch and Association for Democratic Reforms.
<><><> 
A terrorist was killed in an encounter at Seilo village near Sopore town in Baramulla district today in the Kashmir valley. Police and army launched a joint search operation in Bhat Mohalla in the town following information about the presence of the ultra there. The terrorist was asked to surrender but he opened fire on the security forces and was killed in retaliatory action. Search operations were in progress when the reports last came in.
<><><> 
In Pakistan, a blast near a CNG station today killed one policeman and injured another in Peshawar. Bomb Disposal Squad officials said that two kilograms of explosive material was used in the blast. Security in the district was put on a red alert following the incident.
<><><> 
Foreign Minister Salman Khurshid will hold bilateral discussions with Maldives’ top leadership during his tour to the country that begins on Tuesday. The Minister will also attend 25th session of SAARC Council of Ministers’ meet on Thursday. The SAARC Council is expected to decide a date to hold the next SAARC Summit, which is to be hosted by Nepal.
<><><> 
Iran’s Foreign Minister Mohammad Javad Zarif is expected to visit India later this month. The move comes close on the heels of efforts by Iran to boost energy and trade ties with the easing of sanctions. The two countries are associated by common bonds of culture, language, and traditions.
<><><> 
Iran and the six major world powers -US,UK, France, Russia, China PLUS Germany will hold the next round of talks over Teheran’s nuclear program in Vienna on Tuesday. Ahead of the talks, Iran’s Foreign Minister Mohammad Javad Zarif said difficult and intensive negotiations are ahead but the mutual trust can pave the way for a Joint Action Plan for continuation of Iran's peaceful energy program. In an interview to Iranian Television, Zarif said that the focus will be on the technicalities over the Iranian nuclear energy program in a constructive direction. He also said the talks would be the beginning of a process that would lead to the implementation of the Joint Plan of Action within a year.
<><><> 
Iraq's firebrand Shia cleric, Muqtada al-Sadr has announced his retirement from political life. In an unexpected hand-written note posted on his website, Sadr said, he will not hold any Government position or have any representatives in Parliament. The statement also said, he is shutting down all his offices except for some charity.
Mr. Sadr and his militia gained influence in Iraq after the US invasion in 2003. But, in recent years, he lost ground following a dispute with the Prime Minister, Nouri al-Maliki.
<><><> 
Lebanon has announced a new Cabinet that includes a wide range of political groups, breaking months of bitter infighting, mostly over Syria's civil war. Prime Minister Tamam Salam announced his 24-member national unity government yesterday. The country had been in the hands of a caretaker government for many months, as both major political factions argued over who controlled what. The incoming prime minister said in his inaugural message that he had attempted to put together a balanced government in which all parties participated, but without any religious or sectarian quotas.
<><><> 
The King of Bahrain, Hamad bin Isa Al Khalifa will embark on a three day official visit to India from 18 of this month. He will meet the President and the Vice President and hold delegation-level discussions with the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh on bilateral, regional and global issues.
<><><> 
In the Kashmir valley, world famous ski resort of Gulmarg is all set to hold five day winter games from tomorrow. We have a report:
Due to abundant snowfall this winter the ski lovers from world over are reaching Gulmarg these days. There is a lot of huzzle and puzzle as winter games Federation of Jammu and Kashmir is organizing five day winter games from 17th February. The events are being organised in collaboration with winter games federation of India. 60 adventure lovers will be participating in events like Alpine Skiing and snow boarding on the enchanting snow of Gulmargh. M. S. TANTRAY, AIR NEWS, SRINAGAR.
<><><> 
Parts of Kashmir received fresh snowfall and rain today bringing down minimum temperatures in the Valley and Ladakh region by several degrees. Fresh snowfall was recorded in many areas of Kashmir Valley including in Srinagar, Ganderbal, Pahalgam and Qazigund today.
<><><> 
In Himachal Pradesh, after three days’ of incessant snow and rainfall, weather is clear in most parts of the state today. MeT department has predicted that there will be no snow or rain, but cold wave and chill will continue.
Our correspondent from Shimla reports, some Tribal areas including Kinnaur district are cut off from other parts of the State following heavy snow and rain. Traffic, electricity and water supply were disrupted in the capital city of Shimla.
"Weather is clear in most parts of the State. Sun is brightly shinning. Met department has already predicted stopping of snow and rain. But, cold wave still continues. Some of the travel areas including Kinnaur district are cut from other parts after heavy snow and rain in the state. The Shimla Nagar Nigam has deployed snow cutters to clear the roads. District administration has issued alert to ensure supply of daily need items at proper rates in the city. Multan Singh Yadav, AIR NEWS, SHIMLA ."
<><><> 
Cold conditions prevails in most parts of Punjab and Haryana today with the minimum temperature dipping five degrees Celsius below normal in some areas. However, the sun is out after widespread rain in the past few days. Amritsar was coldest with a low of 3.6 degrees Celsius, three notches below normal. While Hisar had a low of 4.8 degrees Celsius, five notches below normal.
<><><> 
The sun shone bright across Uttarakhand today after two days of incessant rain in the plains and snowfall in the hills of Garhwal and Kumaon regions.
The weather today remained clear in most parts of the state. However, the state is reeling under severe cold wave condition. Several areas in the hills are cut off due to land slides and heavy snowfall. Internal roads of far flung remote villages of upper reaches are still blocked due to snowfall and landslide. Meanwhile, the national highways in Bhadrinath and Uttarkashi have been reopened for movement of vehicles. SANJEEV Sundriyal, AIR NEWS, Dehradun.
<><><> 
New Zealand were 252 for 5 against India in their second innings at close on the third day of the second and final cricket Test at Wellington, taking a lead of 6 runs. McCullum was batting on 114 and Watling on 52 when the umpires signalled end of play. But that hardly looked a possibility when India took the fifth Kiwi wicket at the score of 94, after Zaheer Khan landed the opening blows on the third morning. The score so far:
New Zealand 192 and 252 for 5
India 438
<><><> 
United Arab Emirates Government is the planning to use drones or the pilotless remote controlled devices to deliver Government services at the doorsteps of residents.
<><><> 
In one of the world's largest all-women religious gatherings, thousands of devotees performed the 'pongala' ritual of the famed Attukal Bhagavathy temple in Thiruvananthapuram today. Women, cutting across class and caste barriers, prepared 'pongala'- a mix of rice, jaggery and grated coconut - in fresh earthen pots in an area of about 8 km radius around the temple, seeking the blessings of the Goddess for plenty and prosperity for their families.
<><><> 
Purushottam Express is slated to become the first train in the country to have a Braille- embedded AC coach for visually-challenged passengers. In a first of its kind, Railways has manufactured an AC three-tier coach with Braille signages to be operational by end of this month.
<><><>