Loading

18 March 2017

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में धारा 144 लागू


सिरसा, 18 मार्च।    अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा 20 मार्च 2017 को दिल्ली कूच का आह्वान किया गया है, इस दौरान जिला में अवैध गतिविधियों से तनाव, परेशानी, जान-माल की हानि, कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे, यातायात बाधित होने और नवयुवकों, शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाने व गैर-जाट समुदाय के बीच किसी भी टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर आम जनता की सुरक्षा के लिए जनहित में व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने जिला में धारा 144 लागू की है।
    जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 मार्च से 20 मार्च 2017 तक सरकारी/गैर सरकारी/निजी संपत्ति व आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर आदेश जारी किये हैं। इस दौरान जिला से गुजरने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर ट्रेक्टर, ट्रालियों जिनमें 5 या अधिक व्यक्ति सवार हों, को इन राजमार्गों का प्रयोग करने पर प्रतिबंध होगी। ऐसे ट्रेक्टर, ट्रालियां जिनमें खाद्य पदार्थ, खाना पकाने का सामान, लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी या अन्य ऐसा कोई सामान जिन्हें हथियार के रुप में प्रयुक्त किया जा सके, इन ट्रेक्टर, ट्रालियों में लदा हुआ हो तो उन्हें राजमार्गों पर प्रतिबंध होगा। रेलवे लाईनों के निकट 5 या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होना वर्जित होगा। जिला के पैट्रोल पंपों को निर्देश दिए है कि किसी भी ऐसे ट्रेक्टर, ट्रालियों को तेल डालने से पूर्व उनमें तेल डलवाने आए ऐसे वाहन का पंजीकरण नम्बर, चालक का नाम, पता, वाहन में सवार व्यक्तियों की संख्या तथा उन्हें तेल भरे जाने की जारी की जाने वाली पर्ची का इंद्राज रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक थैलियों, कैनियों आदि में खुला तेल विक्रय नहीं किया जा सकता। इसके अलावा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर या इनके आसपास तम्बु स्थापित करना या इसकी कोशिश करना या रुकने का इंतजाम करना वर्जित होगा। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले दोषी आईपीसी की धारा 188 के तहत दंड का भागी होगा।

सिरसा, 18 मार्च।    केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ. विरेंद्र सिंह आज दड़बा हल्का के पूर्व विधायक चौ. भरत सिंह बेनीवाल के पुत्र सुमित बेनीवाल की शादी में गांव दड़बाकलां में शरीक हुए। उन्होंने भरत सिंह बेनीवाल के पुत्र की शादी पर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी और सुमित बेनीवाल को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
    इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा, भरत सिंह बेनीवाल के भाई श्री नंदलाल बेनीवाल, श्री अमर सिंह बेनीवाल, डा. वेद बेनीवाल, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, तहसीलदार श्री छेलुराम, पूर्व सरपंच राजपुरा साहनी श्री रामभगत श्योराण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रदेश के नोकरशाही को अपनी सोच बदलकर विकास कार्यों में तत्परता लानी होगी -चौ. विरेंद्र सिंह


सिरसा, 18 मार्च।    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की दशा व दिशा में परिवर्तन हुए हैं तथा आर्थिक तौर पर भी नए आयाम स्थापित किए गए हैं। 
    उक्त विचार केंदीय इस्पात मंत्री चौ. विरेंद्र सिंह ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण ही चंडीगढ़ कॉर्पाेरेशन व मंबई कॉर्पाेरेशन के चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिला। इसके साथ उड़ीसा में लोकल बॉडी के चुनाव में भी सात जिलों में भारी बहुमत मिला। उन्होने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भारतीय जनता ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। पहले बीजेपी को व्यापारियो व उद्योगपतियों की पार्टी की संज्ञा दी जाती थी। लेकिन उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में गरीब समुदाय के लोगों ने बहुत भारी संमर्थन दिया और उन लोगों के मन में यह बात जगह कर गई कि भाजपा ही उनका भला कर सकती है। 



    उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी श्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट होने की बात सोचती है लेकिन पहले लोग भाजपा पार्टी से भ्रमित थे। अब आम आदमी ने भाजपा की नीतियों के बारे में सोचा और अब नया मोड़ आया है। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी की कल्पना अनुसार भारत के गांवों में बसने वाले 68 प्रतिशत लोगों की आमदनी पहले से दौगुनी हो चुकी है। उन्होने कहा कि नोटबंदी के बाद 20 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण अर्थव्यवस्था में प्रचलन करेगा जिससे गांवों में बस रहे किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी। 
    उन्होने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा प्रदेश के नोकरशाही को अपनी सोच बदल कर विकास कार्यों में तत्परता लानी होगी। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को यह भी चाहिए कि एक प्रशासनिक रिफार्म कमेटी का गठन कर उसमें विधायकों व सेवानिवृत ईमानदार अधिकरियों को शामिल करें तथा लोगों के सुझाव भी लें ताकि विकास कार्यों में तेजी आए।
    इसके पश्चात जिला बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए राजनेताओं के प्रयास ही काफी नहीं बल्कि बुद्धिजीवियों व वकीलों को भी आगे बढ़ कर काम करना चाहिए ताकि दशे की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके। उन्होंने नोटबंदी की वकालत करते हुए हरियाणा प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि 14 लाख लोगों में से केवल मात्र 10 लाख लोग टैक्स की अदायगी करते हैं। उन्होंने करदाताओं से आग्रह किया कि देश को विकास की डगर पर आगे बढ़ाने के लिए हर इंसान समय पर टैक्स की अदायगी करें। 
    इस मौके पर उन्होंने वकीलों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रखने के साथ-साथ स्थानीय बार एसोसिएशन को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। बार एसोसिएशन के प्रधान श्री गुररत्नपाल सिंह किंगरा ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 
    इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा ने चौ. विरेंद सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि आप भले ही भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं लेकिन आप वकील परिवार के साथी भी है और वकीलों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है। सिरसा में वही व्यक्ति आता है जिनका सिरसा की जनता के प्रति लगाव होता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर सिरसा आते रहेंगे और लोगों की समस्याओ को सुनते रहेंगे।
    इस अवस पर महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री अमन चोपड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रत्नलाल बामणिया, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती निताशा सिहाग, पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती शलेंद्र चौधरी, उप प्रधान बार श्री भूपेंद्र खट्टर, सचिव श्री अमित गोयल, स. मलकियत सिंह खोसा, सूरजभान खंट्टर, श्री रमेश खट्टर, इंद्रपाल फाजिल, एडवाकेट संदीप खट्टर, श्री गुरराज खट्टर, श्री कर्ण दुग्गल, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री रमेश मेहता, श्री अमनदीप कौर, साहिब बंसल सहित बार एसोसिएशन रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली व डबवाली के प्रधान व सदस्य, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, प्रशासनिक अधिकारी श्री विकास यादव आदि उपस्थित थे।

बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया

सिरसा, 18 मार्च। बेगू रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर चौक से एक भव्य शोभायात्रा बाजारों से निकालने पर चर्चा की गई। अंबेडकर चौक पर ही 14 अप्रैल को केक काटा जाएगा। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए अंबेडकर भवन में पहुंचेगी जहां मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी परिहार, बामसेफ (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान, बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह तंवर, पूर्व कमर्शियल इंस्पेक्टर रेलवे हंसराज, अशोक ढ़ोसीवाल, भरत सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनफूल सिंह, जसबीर बागड़ी, रामकिशन, बलवंत, देवीलाल, अजय किशोर, प्रताप सिंह जाखू, सूरत वर्मा व राकेश पटीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

एमडीके इंटरनेशनल स्कूल में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

सिरसा, 18 मार्च । रानियां रोड स्थित एमडीके इंटरनेशनल स्कूल में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सिरसा, हिसार, हांसी, डववाली, ऐलनाबाद, बठिण्डा, जींद, जालंधर की टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉक्टर आशीष खुराना व डॉक्टर सनिग्धां खुराना ने किया। तथा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि रविंदर मोंगा, डॉक्टर  पी.दयाल, दीपक मोंगा, डॉक्टर आर.के मेहता थे । डॉक्टर आशीष खुराना ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा किसी न किसी इवेंट में भाग जरूर लेना चाहिए। जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से ऊपर उठ कर खेलना चाहिए। जिससे कि आपसी भाईचारा मजबूत हो सके। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का वैर-भाव नहीं रखना चाहिए। हमें जीतने वाले खिलाडिय़ों से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। डॉक्टर आशीष खुराना ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बैडमिंटन के नेशनल खिलाडी वंसज लूथरा, हिमांशु चुघ, रिषभ जिंदल, नमन जिंदल, मोहित गुरि, तरुण, शुभम मित्तल, अर्जुन मेहता भी पहुँचे थे। खिलाडिय़ों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम मैच यश गोयल व जोहन अरोडा के बीच हुआ जिसमे यश गोयल विजयी रहे । मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि ने खिलाडिय़ों को मैडल व प्रशसति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की एमडी पी सेठी, वाईस प्रिंसिपल शैरिल कैबिंस, हरी प्रकाश शर्मा व कोच दीपेश कुमार सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद था।

गुप्ता आईकेयर व छोटू दी हट्टी का हुआ भव्य शुभारंभ

सिरसा। सूरतगढिय़ा चौक सिटी थाना रोड पर नवस्थापित गुप्ता आई केयर व छोटू दी हट्टी का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। नए प्रतिष्ठान के संचालक विक्रांत गुप्ता की माता श्रीमती सुशीला गुप्ता ने रिबन काटकर भव्य प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई और विक्रांत गुप्ता व छोटू जैन ने प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार के साथ-साथ भीतर स्थापित मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। विक्रांत गुप्ता ने बताया कि इस नए प्रतिष्ठान पर हर प्रकार के नए चश्मे उपलब्ध करवाए गए हैं तथा देश-विदेश की प्रतिष्ठित नामचीन कंपनियों की वैरायटी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि वे अपने पिता दिवंगत सतीश गुप्ता के सानिध्य में रहकर चश्मा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और उस अनुभव का लाभ उन्हें इस नए प्रतिष्ठान पर अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन केडिया, प्रदेश सचिव शीशपाल केहरवाला, समाजसेवी प्रवीन बागला, भीम झूंथरा, डॉ. जी.डी. चौधरी, नेमीचंद जैन, ओ.पी. मेहता, विजेश फुटेला, डॉ. महीप बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश मेहता, वीरभान मेहता, डॉ. जी.डी. चौधरी, एनके गुप्ता, नरेन्द्र सर्राफ, एडवोकेट रमेश मेहता, विनय गुप्ता, प्रेम कंदोई, ओमप्रकाश मक्कड़, राजीव गुप्ता, रमन सर्राफ, सुभाष शर्मा, जनक गुप्ता, प्रशांत गुप्ता सहित नगर के गणमान्य लोगों ने नए प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दी। 

भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली भव्य विजय उत्सव यात्रा

सिरसा। भाजपा युवा मोर्चा ने आज देश के चार राज्यों में नवगठित भाजपा सरकारों की खुशी का जमकर जश्न मनाया और इस अवसर पर शिव चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक विजय उत्सव यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने किया तथा समापन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमन चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी निरंतर विजय अभियान पर आगे बढ़ रही है और देश की सबसे अधिक लोकप्रिय पार्टी के रुप में स्वीकार हो रही है। उन्होंने चार राज्यों में हाल ही में गठित भाजपा सरकारों के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन चारों राज्यों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने न केवल चुनाव प्रक्रिया को उत्साह के साथ संपन्न करवाया अपितु सरकार के गठन में अपनी महती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं की ऊर्जा का परिणाम है और देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ युवा शक्ति का जुड़ाव बढ़ रहा है। अमन चोपड़ा ने वर्ष 2019 को लक्ष्य मानते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने जोश और उत्साह को इसी प्रकार कायम रखें तथा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करें ताकि यह विजय अभियान तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा सरकारों के गठन के साथ ही देश में भाजपा सरकारों की संख्या 14 राज्यों तक पहुंच गई है और कुल 58 प्रतिशत आबादी तक भाजपा कुशल शासन-प्रशासन देने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि जिन 14 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां की जीडीपी 52 प्रतिशत आंकी गई है। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी 13 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। इतना ही नहीं युवा मोर्चा भी देश का सबसे बड़ा युवाओं का मंच बनकर उभर रहा है। इससे पूर्व यात्रा के दौरान जिले भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारत माता व भारतीय जनता पार्टी के गगनभेदी जयघोष लगाए तथा आमजन मानस को भाजपा सरकारों के गठन की बधाई दी। इस अवसर पर सुरेश पंवार प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष नछतर सिंह मराड़, जिला उपाध्यक्ष नरेश गुज्जर, गुरविंद्र चेयरमैन, राजेन्द्र रेणु, गुरजिंद्र सूर्या, प्रताप सोलंकी, कर्ण दुग्गल, सोनू वर्मा, नगर पार्षद सुनील बहल, नारायण पाल, अजय कांटीवाल, संदीप नढा, अंग्रेज ङ्क्षसह चोरमार, संदीप कंबोज, रणजीत ङ्क्षसह तिगड़ी, प्रमोद ढोट, गगन भारद्वाज, बगीचा सिंह, विनोद यादव, विकास शर्मा, ललित छिंपा, अमित मेहता, विनोद बामनिया, अनिल सोलंकी, रामधारी इंदौरा, पंकज मेहता, रणबीर सिंह, अंकित आहूजा, अशोक मुत्ती, डॉ. दिनेश, रमन शर्मा, विशाल खट्टर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।

गांवों में क़ानूनी जागरूकता व साक्षरता अभियान की शुरु

सिरसा,18 मार्च। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय अपने सामाजिक सरोकारो को पूरा करने के लिए विधि विभाग के लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों में क़ानूनी जागरूकता व साक्षरता अभियान की शुरुआत की है। 
विश्वविधालय  के कुलपति प्रोफेसर विजय कायत के सुझाव व् विधि विभागा के अध्यक्ष प्रोफेसर जे.एस .जाखड़ के  निर्देश पर अस्सिस्टेंट प्रो. विकास पुनिया के नेतृत्व में अंतिम वर्ष के छः विधि छात्रों का एक दल गाँव अहमदपुर में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पहुँचा।
सरपंच सर्वमित्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सचिवालय में आयोजीत इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी। सीनियर छात्र प्रधुम्न दहिया व अन्य छात्रों ने ग्रामीणों के सम्मुख प्रथम सूचना  रिपोर्ट (ऍफआईआर), सीऍम विंडो दरखास्त, भरण पोषण कानून, बाल मजदूरी अधिनियम व् उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तृत जानकारी रखी।
सीनियर छात्र प्रधुम्न दहिया ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए क़ानूनी अधिकार बताए और कहा की ग्रामीणों को अपराध के प्रति सचेत रहते हुए किसी भी घटित अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को देनी चाहिए। दहिया ने कहा कि पुलिस आम जनता की सेवा,सुरक्षा व् सहयोग के लिये है तथा नागरिकों को भी पुलिस प्रसाशन का सहयोग करना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।
भरण पोषण से सम्बंधित कानून के बारे में जानकारी देते हुए  छात्र सुभाष कलोइया ने कहा कि परिवार के मुख्य सदस्य का यह कर्तव्य है कि वो अपने माता पिता,बच्चों व् अपनी पत्नी का समुचित भरण पोषण करे।भरण पोषण में भोजन, वस्त्र,आवास,शिक्षा और चिकित्सा उपचार के प्रावधान शामिल है।यदि वह ऐसा नही करता हो तो मुखिया के खिलाफ कर्तव्यों से विमुख होना और उनका उलंघ्नन माना जाएगा।जिस पर क़ानूनी करवाई हो सकती है।
उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 1986 की जानकारी देते हुए  छात्र शंकर ने बताया कि नागरिक जब भी कोई घरेलू आवश्यक सामान या वस्तुएं खरीदते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए।उपभोक्ता को खरीदे गए सामान का पक्का बिल लेना चाहिए,तथा आईएसआईं मार्का,बन्द सील आदि के बारे में सचेत रहना चाहिए ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।यदि कोई दुकानदार उपभोक्ता का शोषण करता है तो उसके खिलाफ कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकते है।
इसके अलावा छात्रों में शामिल कुशाग्र गोयल ने सीएम विन्डो पर शिकायत व् समस्या के समाधान पर जानकारी दी व् वकील गुरप्रीत ने घरेलू हिंसा अधिनियम तथा छात्र बजरंग इंदल व अभिमन्यु कस्वा ने बाल श्रम पर अपराध,नियँत्रण व् रोकथास पर व्यापक प्रकाश डाला।क़ानूनी जागरूकता अभियान पर ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच सर्वमित्र ने विधि विभाग की सराहना करते हुए धन्यवाद किया।इस दौरान  हरचरनदास,बूटा सिंह,मलकीत सिंह,कुलवंत सिंह,रामसेवक,सुनील कुमार,ओमप्रकाश व् अन्य भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

तेरापंथ युवक परिषद का फ्री मेडिकल कैंप 19 को

सिरसा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल सिरसा द्वारा मिशन हैल्दी इंडिया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 19 मार्च को तेरापंथ भवन गली जैन स्कूल वाली में प्रात: 10 बजे शुरु होने वाले इस कैंप में हार्ट चैकअप, डाइटिशियन, नेत्र जांच, जनरल जांच व फिजियोथैरेपी की व्यवस्था की गई है। आचार्य श्री महाप्रज्ञ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कैंप में वरिष्ठ काडिर्योलॉजिस्ट डॉ. मनसूर अहमद, डाइटिशियन डा. सिद्धार्थ मेहन विशेष रुप से अपनी सेवाएं देंगे। उनके साथ डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. परमिंद्र सिंह और रामा ऑप्टीकल्स की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। 

जस्टिस जसवंत सिंह ने जिला जेल का निरीक्षण कर पौधारोपण किया

सिरसा, 18 मार्च।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश जस्टिस जसवंत सिंह ने कल सांय स्थानीय जिला जेल का निरीक्षण कर पौधारोपण किया।
उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान जेल में कैदियों से भी मुलाकात व बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी। इनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती बिमलेश तंवर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार, जेल अधीक्षक श्री अमित भादु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 
जस्टिस जसवंत सिंह ने कहा कि ऐसे कैदी जो कोर्ट में अपने मामले की अपील करना चाहते हैं उन्हें कोर्ट फीस व वकील की फीस भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दी जाए। कैदियों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए समय-समय पर जेल में कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जाएं जिसमें पैनल बोर्ड के वकील उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी देें। कोई भी कैदी कानूनी सेवाएं उपलब्ध करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सुनिश्चित करें कि कोई भी सजायाफता कैदी जेल में मोबाइल इत्यादि का प्रयोग न करे और न ही मोबाइल रखे। कैदी घर में पत्राचार कर सकते हैं। पत्राचार के लिए कागज व टिकट आदि की सुविधा भी जेल प्रशासन को मुहैया करवानी होगी। उन्होंने कहा कि पत्राचार में लिखे मजबून को जेल अधीक्षक पढ़ सकता है जिससे जेल अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि पत्र में राष्ट्र व अन्य सुरक्षा तथा संवेदनशील विषयों के बारे में विवरण न लिखा हुआ हो। इसके साथ-साथ रेडियो सुनने व टेलीविजन देखने की सुविधा भी जेल प्रशासन को कैदियों के लिए मुहैया करवानी होगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक शिक्षा का अधिकार भी सभी कैदियों को है। कोई भी कैदी जेल परिसर में यह सुविधा उपलब्ध कर सकता है। जिला जेल के भोजनालय, चिकित्साल्य, सुरक्षा रूम का भी निरीक्षण किया।

देवीलाल गौशाला में गौ-गोपाल भक्ति कथा 22 मार्च से

सिरसा। चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा में 22 मार्च से आरंभ होने वाली गौ-गोपाल भक्ति कथा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए आज गौशाला प्रांगण में प्रबंधन समिति व गौ सेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला के प्रधान एडवोकेट संजीव जैन ने की। गौ सेवक कृष्ण गर्ग आरेवाला ने बताया कि बैठक में संरक्षक कश्मीरी लाल नरुला, पृथ्वी चंद बड़ोपलिया, कुंदन लाल नागपाल, मा. रोशन लाल गोयल, प्रदीप गुप्ता, गोपी चंद मोदी, जोगेन्द्र नागपाल, कृष्ण गुप्ता, अशोक कक्कड़, राजेन्द्र गनेरीवाला, धर्मपाल मेहता, गुरदयाल मेहता, कुंज बिहारी महीपाल, अतुल गोयल, संत लाल गुम्बर सहित आयोजन समिति से जुड़े लोग शामिल थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को कथा आयोजन से संबंधित विभिन्न दायित्व सौंपे गए और कथा कार्यक्रम को निरंतर 5 दिन तक सुचारु एवं व्यवस्थित संचालन करने के लिए सहयोग देने की अपील की गई। गर्ग ने बताया कि इन पांच दिनों में बड़ी तादाद में गौ दान होने की संभावना है और निरंतर पांच दिन प्रात: 8 बजे से लेकर 10 बजे तक गौ पूजन व कामधेनु यज्ञ आयोजित किया जाएगा। तपोवन हरिद्वार से आने वाले गीता भागवत व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु के पावन मार्गदर्शन में होने वाले इस सारे कार्यक्रम में प्रििदन सायं 3 बजे से 6 बजे तक गौ गोपाल भक्ति कथा की जाएगी। कथा के पश्चात श्रीअमरनाथ सेवा समिति के सौजन्य से लंगर भंडारा लगाया जाएगा।

समाचार:

  • उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अब से थोड़ी देर बाद पद की शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
  • उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम लखनऊ में बैठकनये मुख्यमंत्री कल शपथ लेंगे।
  • मुख्य न्यायाधीश जे.एसखेहर ने कहामूक लोगों तथा कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता और सेवाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
  • बांग्लादेश के ढाका में पुलिस जांच चौकी में विस्फोटक लेकर घुसने की कोशिश में एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया। हाई अलर्ट घोषित।
  • इराकी सेना इस्लामिक स्टेट के गढ़ मोसुल के पुराने शहर के भीतर पहुंची।
  • चेन्नई में एक कार दुर्घटना में पेशेवर कार रेसर अश्विन सुन्दरम की मौत।
  • रांची क्रिकेट टैस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 451 रन के जवाब में भारत ने चायकाल तकविकेट पर 303 रन बनाए।

------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत अब से थोड़ी देर में उत्तराखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल के के पॉल देहरादून के परेड़ ग्राउंड में श्री रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री त्रिवेन्द्र रावत को कल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आज दोपहर बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही उनके मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों को भी मंत्रि पद की शपथ दिलाई जायेगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके चलते राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किये गये हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। संजीव सुंदरियाल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
श्री रावत ने कल कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करेगी और गरीबों के उत्थान के लिए काम करेगी। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं। श्री रावत उत्तराखंड में भुवन चन्द्र खंडुरी और रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार में मंत्री रहे हैं। उनके पास व्यापक प्रशासनिक अनुभव है।
हाल ही के राज्य विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत हैं।
------------------------------------
उधरआज लखनऊ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के उत्‍तर प्रदेश विधानमंडल दल की बैठक होगी। सभी तीन सौ 12 नए विधायक राज्य के मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज शाम पांच बजे बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु और भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में बैठक में उपस्थित रहेंगे।
केन्द्रीय मंत्री एमवैंकेयानायडू ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में विधायक दल की बैठक के बाद नये मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। लखनऊ हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बारे में जो खबरें आ रही हैं वह मीडिया की अटकलें है।
आज शाम चार बजे लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में चुने गये विधायकों का विचार जानेंगे। इसके बाद ये तय होगा कि कौन विधायक दल का नेता होगा और कौन उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होगा। हम पार्टी अध्यक्ष से भी इस बारे में बात करेंगे और उन्हें विधायकों के विचार बताएंगे। इसके बाद ही अंतिम निर्णय किया जायेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य का पार्टी मुख्यालय गतिविधियों को केन्द्र बना हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के समर्थक अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारे लगा रहे हैं। पार्टी के अधिकांश विधायक बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गये हैं। बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्यप्रदेश में संगठन मामलों के प्रभारी ओम प्रकाश माथुरसंगठन सचिव शिव प्रकाश और महासचिव संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। लोकभवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नई सरकार का शपथ ग्रहण कल दोपहर बाद कांशीराम स्मृति भवन में होगा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
नए मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रि परिषद के सदस्यों को कल शपथ दिलाई जाएगी।
विधानसभा के हाल के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सौ 12 सीटें जीतीं और उसके सहयोगियों को तेरह सीटों पर विजय प्राप्त हुई। इस प्रकार चार सौ तीन सदस्यों की विधानसभा में इस गठबंधन को तीन सौ 25 सदस्यों का भारी बहुमत हासिल हुआ है।          
------------------------------------
कश्मीरघाटी में 17 अप्रैल को लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव और विधान परिषद की 6 सीटों पर होने जा रहे चुनाव से पहले आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जम्मू के दौरे पर हैं। उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्य के नेताओं के साथ बातचीत की।
बैठक के बाद श्री माधव ने कहा कि उन्होंने राज्य के बीजेपी नेताओं से बातचीत की और चुनाव के लिए रणनीति और राजनीतिक स्थितियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
श्री माधव ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर भी बातचीत हुई। पार्टी के महासचिव राम माधव के पास जम्मू -कश्मीर में बीजेपी के पार्टी मामलों का अतिरिक्त प्रभार भी है।
श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के नामों के बारे में श्री राम माधव ने कहा कि सहयोगी दल पीडीपी और बीजेपी को बैठकर इस मसले पर बातचीत करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान करेंगी। 
------------------------------------
भारत के प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर ने कहा है कि सभी के लिए न्याय देश में बहुतों के सामने अब भी एक सपना है। नई दिल्ली में आज सवेरे राज्य विधिक सेवा अधिकारियों के 15वें अखिल भारतीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मामलों को तेजी से निपटाना समय की आवश्यकता है और मूक लोगों तथा कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता और सेवाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मुकदमों में कार्यविधि संबंधी प्रक्रिया में कमी लाई जानी चाहिए ताकि  मुकदमें जल्दी से जल्दी निपटाना सुनिश्चित हो सके। श्री खेहर ने कहा कि अदालतों में आरोपियों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए और जब कभी जरूरत हो हर एक को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी आरोपी के बरी होने पर मामले बंद नहीं किए जाएंगे। 
इस अवसर पर विधि और न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि गरीबों को न्याय मिलना चाहिए और देश में न्यायायिक प्रणाली को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश भर में कानूनी सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में और अधिक अदालतों की आवश्यकता है क्योंकि कई मामले जल्दी निबटाने के लिए विचाराधीन हैं। 
------------------------------------
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद का कहना है कि देश भर में तकनीकी संस्थानों से निकलने वाले इंजीनियरिंग के स्नातकों में से 60 प्रतिशत से भी अधिक युवा बेरोजगार रहते हैं। इंजीनिरिंग कॉलेजों से हर साल आठ लाख छात्र स्नातक की डिग्री लेकर निकलते है। आकाशवाणी से बातचीत में परिषद के सूत्रों ने कहा कि नेसकॉम और सी आई आई के सर्वेक्षण में भी यही स्थिति पाई गई। इसके अलावा इंजीनियरिंग के एक प्रतिशत से भी कम छात्र ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप में भाग लेते हैं। देश में तीन हजार दो सौ से अधिक संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 15 प्रतिशत इंजीनियरिंग कार्यक्रमों को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिशन द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत की तकनीकी शिक्षा में बड़े पैमाने पर फेरबदल की योजना बना रहा है।            
------------------------------------
असम सरकार ने अपने चार लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए गठित सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। गुवाहाटी में कल शाम राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आयोग की सिफारिश को लागू करने का फैसला किया गया। मंत्रिमंडल ने आगामी बोहाग बीहू पर्व से पहले अपने कर्मचारियों को छह महीने का बकाया वेतन देने का भी निर्णय किया। आयोग द्वारा प्रस्तावित वेतन ढांचे को एक अप्रैल 2016 से लागू किया जाएगा।
------------------------------------
उत्तरप्रदेश में आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह कम तीव्रता के दो विस्फोट हुए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कचरा भरा जा रहा था। उसी दौरान दो विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। पुलिस को इस स्थल से आतंकी हमले की चेतावनी वाला एक पर्चा भी मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
मंडल रेल प्रबंधक प्रभाष कुमार ने बताया कि पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से घेर लिया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि  कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच की जा रही है। इस बीच,आईएस की ओर से ताजमहल पर आतंकवादी हमले की धमकी मिलने के बाद इस ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
------------------------------------
कर्नाटक में आज चित्रदुर्ग जिले के रामपुरा गांव में एक ट्रक के टैंपो ट्रैवलर और ऑटो रिक्शा से टकराने से 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 10 घायल हो गए।  घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घायलों को रामपुरा और चित्रदुर्ग में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
------------------------------------
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि देश की एकता और अखण्डता में बाधा पहुंचाने का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुम्बई में इंडिया टुडे सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रतिबंध के बिना नहीं है। उन्होंने कहा कि‍ मतभेद हो सकते हैंलेकिन देश का विघटन अस्वीकार्य है। श्री नायडू ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार देश की एकता और अखंडता को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा उसकी हर हालत में निंदा की जानी चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि अगर किसी की वैचारिक भिन्नता है तो वह किसी की भावना को आहत किये बगैर अपने विचार व्यक्त कर सकता है।
------------------------------------
बांग्लादेश में आज तड़के खिलगांव इलाके में पुलिस ने  गोली चला कर एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया। उसने इस इलाके में विस्फोटकों के लैस होकर एक मोटर साइकिल के साथ पुलिस चौकी में घुसने की कोशिश की थी। दोनों ओर से गोलीबारी में त्वरित कार्रवाई बटालियन के दो सदस्य घायल हो गए।
इस बीचसभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाई अलर्ट घोषित किया गया है।                                
------------------------------------
इराक के सैनिक मोसुल के पुराने शहर में पहुंच गए हैं। इस्लामिक स्टेट - आई एस के इस इलाके में बहुत तेज झड़पें होने की संभावना है। मोसुल के पश्चिमी क्षेत्र को फिर अपने कब्जे में लेने के लिए 19 फरवरी को इराक ने सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। यह क्षेत्र आई एस गुट का आखिरी प्रमुख शहरी ठिकाना है। इराकी सेनाओं का कहना है कि खराब मौसम के कारण हवाई मदद मिलने में बाधा के बावजूद उन्होंने आसपास के कई इलाके अपने कब्जे में ले लिए है।
------------------------------------
तमिलनाडु में चेन्नई में आज सवेरे एक कार दुर्घटना में पेशेवर कार रेसर अश्विन सुन्दरम और उनकी पत्नी की मौत हो गई। वे कार पर अपना नियंत्रण खो बैठे और कार दीवार से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
27 वर्षीय अश्विन पिछले एक दशक से अधिक समय से कार रेसिंग के पेशेवर थे। विभिन्न श्रेणियों में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रहे अश्विन ने 2002 में आयोजित अंडर-17 आयुवर्ग वाली एम आर एफ नेशनल गो-कार्ट चैम्पियनशिप् 13 वर्ष की आयु में ही जीत ली थी।
------------------------------------
खेल की खबरों से
रांची क्रिकेट टैस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रन के जवाब में भारत ने आज तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 303 रन बना लिये थे। चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। वे 109 रन पर खेल रहे हैं। मुरली विजय 82 और विराट कोहली छह रन बनाकर आउट हुए। चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीम एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
मौजूदा चैंपियन एच एस प्रणय की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही स्विस ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्‍त हो गई है। प्रणय को चीन के शी युकी ने हराया। इससे पहले प्रणव जेरी चौपड़ा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी मिक्‍सड डबल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में चीन के झांग नान और ली यिनहुई से 21-19, 21-17 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
------------------------------------
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोज़ी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। श्री सरकोज़ी ने विमुद्रीकरण की सफलता और कई राज्यों में हाल के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। श्री मोदी ने श्री सरकोज़ी को उनकी पुस्तक तूत पाफ ले फोंस के प्रकाशन और उसकी सफलता पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।
------------------------------------
एक अमरीकी व्यापारी समूह भारत में कारोबार के सर्वोत्तम तौर तरीकों और ताजा विकास क्रम के बारे में ह्यूस्टन में एक सम्मेलन आयोजित करेगा। ह्यूस्टन-इंडिया नामकदो दिन का यह सम्मेलन 24 मार्च को शुरू होगा। सम्मेलन का विषय है- 'मेक इन इंडियाद इनसाइड स्टोरी'। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आज के भारत के बारे में टैक्साज़ के उन लोगों को जानकारी देना है जो भारत में निवेश करने के इच्छुक है। यह जानकारी ऐसे लोग देंगे जो आधुनिक भारत को रूपाकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।       
------------------------------------

समाचार

  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज लखनऊ में बैठकनये मुख्यमंत्री कल शपथ लेंगे।
  • केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहापूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद की घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने 2007 में समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट मामले में 13 पाकिस्तानी गवाहों को समन जारी किया।
  • भारत ने कहा- राष्ट्रमण्डल के किसी सदस्य देश द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन उसे इस संस्था की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने का आधार बनाया जाए। 
  • रांची क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारत पहली पारी के कल के स्कोर एक विकेट पर 120 रन से आगे खेलेगा।

............
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्यपाल के के पॉल दोपहर बाद देहरादून के परेड़ ग्राउंड में श्री रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह तीन बजे आज देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी समारोह में भाग लेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं। उन्होंने अपने दोइवाला सीट से कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी को 24 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है। संजीव सुन्द्रियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
श्री रावत ने कल मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करेगी और गरीबों के उत्थान के लिए काम करेगी।
जैसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने टार्गेट दिया है कि हमको देश से गरीबी का उन्मूलन करना है। मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम गरीबी का उन्मूलन ये सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
............
उत्तर प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी विधायक दल  का नेता चुना जाएगा। लखनऊ में शाम पांच बजे होने वाली बैठक में पार्टी के 312 नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप मे मौजूद रहेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि विधायक दल के नेता को नए मुख्यमंत्री के रूप में  कल शपथ दिलाई जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले नये मंत्रिमंडल का शपथग्रहण कल होगा। राज्यपाल राम नाइक ने कहा है कि इसके लिए समारोह कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर बाद आयोजित किया गया है। राज्यपाल ने 16वीं विधानसभा के विघटन के लिए अधिसूचना कल जारी कर दी। नवनिर्वाचित 17वीं विधानसभा के लिए 14 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाहकई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के समारोह में शामिल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
............
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादवामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं में काफी कमी आई है। लोकसभा में वर्ष 2017-18 के लिए गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने देश की आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए सभी संभव उपाय किेये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले बीस वर्ष की तुलना में उग्रवादी घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों की संख्या जो 2011 में 99 थी वह 2016 में बढ़कर 222 हो गई। वहीं आत्मसमर्पण करने वाले हमारे जो इन्सर्जेंस हैं उनकी संख्या 2011 में 394 थी जो 2016 में बढ़कर 1442 हो गई है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले वर्ष जुलाई में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद राज्य पुलिस के तालमेल से सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर हिंसा पर नियंत्रण करने में सफलता पाई है।
............
राष्ट्रीय जांच एजेंसी--एनआईए ने 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए बम विस्फोट के मामले में तेरह पाकिस्तानी गवाहों को समन जारी किया है। विस्फोट में 68 लोग मारे गये थे। एनआईए के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि इन गवाहों को चार जुलाई से हरियाणा में पंचकुला की निचली अदालत में उपस्थित होना होगा।
............
मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सेवा कर चोरी मामले में उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट और प्रत्यर्पण आदेश जारी किया है। अदालत ने माल्या की  किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्ववर्ती मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। मुंबई में सेवाकर विभाग के वकील अद्वैत सेठना ने बताया कि माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट और प्रत्यर्पण आदेश विदेश मंत्रालय के माध्यम से अमल कराया जाएगा।
............
हरियाणा में गुरुग्राम की एक अदालत वर्ष 2012 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर संयंत्र में हिंसा और दंगे के मामले में आज सजा सुनाएगी। इस घटना में संयंत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी को जला दिया गया था। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आर पी गोयल ने सजा के बारे में कल बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
............
कर्नाटक में 2005 में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलूरु में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में आतंक रोधी दस्ते और त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अगरतला के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सप्तऋषि ने बताया कि एक पुख्ता जानकारी मिलने पर अगरतला के जोगेन्द्र नगर इलाके से संयुक्त कार्रवाई में हबीब मिया को गिरफ्तार किया गया। उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा।  
............
ओडिसा में पांच हजार सात सौ पचास करोड़ रूपए की लागत वाली सिटी गैस वितरण परियोजना आज भुबनेश्वर में शुरू होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वी भारत में पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस लाने की सोच अब मूर्त रूप लेने वाली है क्योंकि  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज भुवनेश्वर में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमेटड की सिटी गैस वितरण परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके पूरी तरह शुरू हो जाने से भुवनेश्वर में 25 लाख और कटक में 26 लाख लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा इन दोनों शहरों में अगले 3 से 5 वर्षों में 24 सीएनजी स्टेशन चालू किए जाएंगे और इससे लगभग एक लाख वाहनों में सीएनजी ईंधन की आपूर्ति हो पाएगी। भुवनेश्वर से एस एन पटनायक के साथ समाचार कक्ष से मैं गौरव राघव।
............
भारत ने "आतंकवाद और उग्र चरमवाद को लगातार समर्थन देनेके आधार पर किसी सदस्य राष्ट्र को राष्ट्रमंडल के लिये अयोग्य घोषित किये जाने की मांग की है।  आधिकारिक सूत्र ने बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों के उल्लंघन और बेहतर प्रशासन सहित वर्तमान में ऐसे आठ आधार हैं जिनके कारण राष्ट्रमंडल के किसी देश के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लंदन में कल राष्ट्रमंडल मंत्रिस्तरीय कार्यसमूह की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विदेश राज्यमंत्री एम.जेअकबर ने कहा कि इन आधारों का विस्तार  आवश्यक है और इसमें नौंवे आधार "आतंकवाद और उग्र चरमवाद को लगातार समर्थन देने को भी शामिल किया जाना चाहिये।
............
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज भारत अपनी पहली पारी के कल के स्कोर एक विकेट पर 120 रन से आगे खेलेगा। कल खेल की समाप्ति पर मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा दस रन पर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज के.एलराहुल ने 67 रन का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 331 रन पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाये। कप्तान स्टीव स्मिथ 178 रन पर नाबाद रहे।
............
महाराष्ट्र के मुम्बई में मुलुन्द इलाके से कल लगभग एक करोड़ रूपये मूल्य के बंद किये गये पुराने नोट एक वित्त कंपनी के कार्यालय से जब्त किये गये। इस सिलसिले में कंपनी के दो कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
............
सरकार ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैक को दस रुपए के प्लास्टिक नोटों को कुछ स्थानों पर परीक्षण के आधार पर प्रचलन में लाने के लिए अधिकृत किया गया है। लोकसभा में  कल लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि देश में पांच स्थानों पर प्लास्टिक बैंक नोट के प्रचलन का परीक्षण किया जाएगा।
                                    ............
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए चल रही गतिविधियां आज के अनेक अखबारों की सुर्खियां हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीशपथ आज-जनसत्ता की प्रमुख खबर है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है - संघ प्रचारक रहे त्रिवेंद्र को सौंपा उत्तराखंड।अमर उजाला ने लिखा है - आज तय होगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री। मनोज के नाम पर मुहरकेशव अब भी दौड़ में।
कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश सीएस कर्णन को जमानती वारंट से जुड़ा समाचार कई अखबारों की पहली खबर है। दैनिक भास्कर लिखता है - सौ जवानों के साथ वारंट देने पहुंचे पश्चिम बंगाल के डीजीपीजस्टिस कर्णन ने किया खारिज। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है - वॉरंट देने गए सौ पुलिसकर्मीबैरंग लौटाया।
हरियाणा सरकार और जाट नेताओं के बीच वार्ता विफल होने को दैनिक ट्रिब्यून ने सुर्खी दी हैआंदोलन दावों का दम फूला या वादे हुए बेदम। जनसत्ता ने लिखा है - जाटों ने किया दिल्ली कूच का ऐलान। पंजाब केसरी का कहना है - नहीं माने जाटतेज़ होगा आंदोलन।
अमर उजाला ने पहले पृष्ठ पर सबसे नीचे लिखा है - प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’’ से 2015-16 के दौरान आकाशवाणी को चार करोड़ 78 लाख रुपये की आमदनी हुई। 
दैनिक ट्रिब्यून ने 11 करोड़ रुपये में बिकी राजा रवि वर्मा की दमयंती शीर्षक से दिलचस्प खबर दी है - रवि वर्मा की चुनिंदा कृतियों में से एक इस कलाकृति में खूबसूरत साड़ी में लिपटी दमयंती बनी हैं।
............