Loading

26 May 2017

समाचार:-

  • केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाभारत का प्रत्येक क्षेत्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात दोहराई।
  • प्रधानमंत्री ने आज असम में कई परियोजनाएं शुरू की। ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे-भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन किया।
  • भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहापिछले तीन वर्ष में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार मुक्त शासन।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहासामाजिक न्याय के बिना  राजनीतिक स्वतंत्रताराजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ।
  • जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले में सेना ने पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारियों को मार गिराया।
  • पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल का निधन।
  • सेंसेक् 31 हजार अंक पार कर नई ऊंचाई पर।
  • श्रीलंका में भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत। 
--------------------------------
केन्द्र में एन डी ए सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का प्रत्येक क्षेत्रएन डी ए सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। असम में गुवाहाटी के खानपाड़ा में आज जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि 35 अरब रूपये की परियोजनाओं की शुरूआत और आधारशिला साबित करती है कि उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और पहल लोगों की धारणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
आज एक ही दिन में करीब साढे तीन हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का या तो शिलान्यास या तो लोकापर्ण करने का अवसर मिला है। एक दिन में करीब तीन हजार करोड़ रूपया एक राज्य के अंदर आना अपने आप में ये सरकार की सोच क्या है। हिन्दुस्तान के हर राज्यों के विकास का  हमारा जो सपना है उसको इसमें आप देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख रूपये से बढ़ाकर आठ लाख रूपये की जाएगी। इससे शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिक छात्रों को दाखिला मिलेगा।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने आज असम में दो महत्वपूर्ण  परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर असम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने कामरूप जिले के चंगसारी में स्थापित होने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विस्तारित परिसर की आधाशिला रखी।
--------------------------------
प्रधानमंत्री ने असम के गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न केवल किसी संस्थान की नींव है बल्कि समूचे पूर्वोत्तर और भारत के भविष्य के बदलाव की नींव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को न केवल दूसरे हरित क्रांति की बढ़ना चाहिएबल्कि अनवरत रूप से हरित क्रांति को अपनाना चाहिए।
सिर्फ सेकिंड ग्रीन रेव्यूलूशन नहीं एवर ग्रीन रेव्यूलूशनसदा काल हरित काल इस मिज़ाज से हमें देश में कृषि विज्ञान को आगे बढाना है। और ये जो रिसर्च की संस्था है उसका लाभ हमें उससे मिलने वाला है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश में मृदा स्वास्थ्य की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 15 से बढ़कर नौ हजार हो गई है।
भाईयों बहनों हमने एक बड़ा मूवमेंट चलाया। आज देश में नौ हजार से ज्यादा  सोशल हेल्थ कार्ड की लेबोरटियां तैयार कर दी हैं। और उसको और आगे बढ़ाने की दिशा में नौजवानों को हम निमंत्रित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन वर्षो में केन्द्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए भी अनेक कदम उठाये हैं। इस सिलसिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अलावा कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी उन्होंने उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार का इरादा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है।
हमारा सपना है 2022 भारत की आजादी के 75 साल होंगे। आजादी के 75 साल जब हो हमारे देश के किसान की आय डबल होनी चाहिएदोगुना होनी चाहिए और उसके लिए हम काम कर रहे हैं।
इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी ने आज असम में देश के सबसे लम्बे पुल-ढोला सदिया का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इस पुल को महान गायक भूपेन हजारिका का नाम दिया।
ये ब्रिज सिर्फ पैसै बचाएगासमय बचाएगा ऐसा नहीं। लेकिन ये ब्रिज एक नई अर्थ क्रांति का  अधिष्ठान  लेकर आता है एक नई इक्नोमिकल रेव्यूलूशन का बेस बनने वाला है। दो राज्यों के विकास में ये ब्रिज कड़ी बन रहा है।
 नौ दशमलव एक-पांच किलोमीटर लम्बा तीन लेन का यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है। यह असम में ढोला को सदिया से जोड़ता है।
इस पुल के कारण पूर्वोत्तर में सड़क संपर्क में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्र निर्माण में पहले की अपेक्षा ज्यादा लोगों को एकजुट किया है। ट्वीट कर श्री नायडू ने कहा कि लोग निराशा से बाहर आ रहे हैं और देश एक नए क्षितिज की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के तीन वर्ष के शासन में देश के आत्म विश्वास और गौरव में वृद्धि हुई है और सभी क्षेत्रों में अनेक नई उपलब्धियां हासिल की गई है। आज नई दिल्ली में श्री शाह ने कृषि अर्थव्यवस्थाग्रामीण विकासमहिला सशक्तिकरणशिक्षा और विदेशी मामलों में सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया।
70 साल की आजादी में कुछ बातें जो अचीव नहीं कर पाएवो इन तीन सालों में अचीव कर पाएं हैं। और इसीलिए हमने इन तीन साल के हमारे लोक संपर्क के अभियान का नारा बनाया है साथ हैविश्वास हैहो रहा विकास है।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रशासन से नीतिगत जड़ता को समाप्त किया है और भाई-भतीजावादजातिवाद और तुष्टिकरण को भारतीय राजनीति से मिटा दिया है। पिछले तीन वर्षों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि इसमें भ्रष्टाचार मुक्त शासन है।
--------------------------------
राष्ट्रपति ने कहा है कि सामाजिक न्याय  विकासशील देश की विकास प्रक्रिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय नहीं है तब तक राजनीतिक स्वतंत्रताराजनीतिक न्याय और राजनीतिक विमुक्तिकरण व्यर्थ  है। वे आज नई दिल्ली में सामाजिक समझबूझ तथा कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए डॉआंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
--------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के चौबीस घंटे प्रसारण के लिए उपग्रह चैनल की स्थापना की घोषणा की है। शहरी विकासआवास और गरीबी उपशमन विभाग भी देख रहे श्री नायडू अपने विभागों की समीक्षा बैठक के बाद आज नया रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
और साथ ही साथ यह निर्णय यह भी हो चुका है हमारा जगदलपुर 100 केवी हाईपॉवर मीडियम वेव सोलिड स्टेटडिजिटल रेडी ट्रांसमिशन जल्द से जल्द इसको कमिशन करेंगे जगदलपुर में। कारण क्या है वो जगदलपुर वाला 200 किलोमीटर कवर करने वाले है उसके लिए पांच करोड़ रूपया खर्च होगा। अगर सरकार ने निर्णय किया वो करने वाले हैं।
--------------------------------
 जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उड़ी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक गश्ती दल पर सीमा पार से हमले की कोशिश कर रहे पाकिस्तान बोर्डर एक्शन टीम के दो बंदूकधारी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
--------------------------------
23 मई को लापता हुए भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान का मलबा आज मिल गया हैलेकिन उसके दोनों विमान चालकों की अभी भी कोई जानकारी नहीं है।
सुखोई-30 एम के आई युद्धक जेट का मलबा उसी स्थान से मिला है जहां से उसकी स्थिति के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी।
इस बीचभारतीय वायु सेना ने आज ही सुखोई विमान की दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
--------------------------------
पंजाब में आतंकवाद से निपटने वाले पूर्व पुलिस प्रमुख के पी एस गिल का हृदय गति रूक जाने के कारण आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे।
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक के पी एस गिल ने पंजाब में आतंकवाद के सफाए में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असममेघालय केडर के 1958 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गिल ने पंजाब में दो बार पुलिस महानिदेशक कार्यकाल के दौरान आतंकवाद का सामने से मुकाबला किया। मई 1988 में उन्होंने बहुत बारिकी और पादर्शिता के साथ ऑपरेशन ब्लैक थंडर दो को अंजाम दिया। श्री गिल एक लेखक भी थे द पंजाब स्टोरी और पंजाब द नाइट ऑफ फॉल्सहुड उनके द्वारा लिखी दो लोकप्रिय पुस्तकें हैं। अश्विनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचार ,चंडीगढ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्री गिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
--------------------------------
श्रीलंका में मूसलाधार बारिश से आई भारी बाढ़ और चट्टाने खिसकने से 91 लोगों की मृत्यु हो गई है और 100 से अधिक लोग लापता है। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार श्रीलंका के कई भाग कल से हो रही भारी बारिश से प्रभावित हैं।
--------------------------------
 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 278 अंक उछलकर नई ऊंचाई 31 हजार 28 पर बंद हुआ। निफ्टी 85 अंक की बढ़त 9 हजार 595 हो गया।
--------------------------------

सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर शुरू

ओढ़ां
दशमेश युवा क्लब चोरमार द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी सिरसा के सहयोग से चोरमार में स्थित क्लब कार्यालय में सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए महासचिव जगसीर सिंह चोरमार ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बज तक कक्षा लगाई जाएगी। इस शिविर में 10 गांवों के 50 के लगभग युवाओं ने भाग लिया। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिला रेडक्रॉस की ओर से भूपेंद्र देव शिविर में पहुंचे। शिविर के प्रथम दिवस क्लब प्रधान सेवक सिंह, जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह, बलकौर सिंह और पवनदीप सिंह सहित अनेक युवा मौजूद थे।

केक काटकर मनाया भगवान शनिदेव का जन्मदिन

शनि जयंती के उपलक्ष्य में जागरण आयोजित
ओढ़ां
शनि जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां में माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर के पुजारी दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी की देखरेख में रात्रि जागरण के दौरान भगवान शनिदेव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।



इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल व थाना प्रभारी ओढ़ां की उपस्थिति में मुख्यातिथि रमेश कुमार गर्ग ने जन्मदिन का केक काटते हुए सभी उपस्थितजनों को भगवान शनिदेव के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जागरण में भजन गायक राकेश गोयल सिरसा व राधा सोनी ओढ़ां ने शनिदेव जी का सुंदर गुणगान करते हुए जय शनिदेव भगवान, भक्तों के संकट हरने वाले जय सूर्यपुत्र शनिदेव, हे छाया के लाल आपका न्याय है कमाल तथा बाबाजी का जन्मदिन आया है खुशियां मनाओ सभी मिल जुलके आदि अनेक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को नाचने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
जागरण में सिरसा के नटराज ग्रुप के सदस्यों ने शनिदेव और अन्य देवी देवताओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जिन्हें श्रद्धालुओं ने बड़ी उत्सुकता से देखा। इस अवसर पर सालासर यात्री संघ के सदस्यों द्वारा हनुमान जी का सुंदर चित्र भेंट करते हुए पुजारी दीपक भूगुवंशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा शनिभक्त व सेवादारों को आकर्षक उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, कृष्ण खुराना, ओमप्रकाश थोरी, शिवकुमार गर्ग, मास्टर हरीराम गोयल, सुरेंद्र बांसल, सुनील थोरी, डॉ. धर्मपाल, बलजीत मिस्तरी, बजीर मलकाना, गगनदीप, मांगेराम, रामकिशन, अमित सैन, धोलू भांभू, सुधीर सैन, रामलाल, रतनलाल, राधेश्याम, सुखजीवन और मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

अमावस्या के अवसर पर धूमधाम से मनाई गई शनिदेव जयंती

ओढ़ां
अमावस्या पर श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को ओढ़ां क्षेत्र में स्थित सभी शनिदेव मंदिरों में हवन यज्ञों का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ओढ़ां के इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर तथा पन्नीवाला मोटा, रिसालियाखेड़ा, नुुहियांवाली और बनवाला के श्री शनिदेव मंदिरों में आयोजित हवन यज्ञों में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
स्थानीय माता हरकी देवी रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में शनिदेव जयंती समारोह का आयोजन समस्त गांववासियों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सुबह पंडित नीरज भारद्वाज, दीपक भृगुवंशी व शिवदयाल भृगुवंशी द्वारा सिरसा के रमेश कुमार गर्ग के हाथों विधिवत हवन यज्ञ आयोजित करवाया गया। तदुपरांत अखंड तेलधारा तथा भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका राधा सोनी ग्रुप द्वारा भगवान शनिदेव सहित अन्य देवी देवताओं का गुणगान किया गया। इस मौके पर रमेश कुमार गर्ग, सीमा देवी, ओमप्रकाश, सुखजीवन, राम सोनी, प्रदीप थोरी, धर्मपाल, अमित चहल, मोहनलाल गोदारा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
गांव बनवाला के श्री शनिदेव मंदिर में पुजारी कालूराम की देखरेख में पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने विधवत हवन यज्ञ आयोजित किया जिसमें समस्त गांववासियों ने आहुति डाली। इस अवसर पर पुजारी कालूराम ने बताया कि श्री शनिदेव जयंती के उपलक्ष्य में यहां प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन भक्तों पर भगवान शनिदेव जी की कृपा हो जाती है वे कष्ट नहीं झेलते क्योंकि भगवान शनिदेव स्वयं न्याय के सिंहासन पर बिराजमान हैं। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर महावीर प्रसाद, काशीराम, टेकचंद, शंकरलाल, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, जीताराम गोदारा, मैनेजर कृष्ण कुमार, कमला देवी, बिमला रानी, संतोष देवी, धापी देवी, गीता देवी और मंजूबाला सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

विद्यालय हैड बॉय बने संयम तथा सुप्रिया बनी हैड गर्ल

राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना की विद्यालय कैबिनेट घोषित
ओढ़ां
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में विद्यालय कैबिनेट का चुनाव एंव शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गणेश वंदना के बाद विद्यालय कैबिनेट के लिए चयनित विद्यार्थियों के नाम उद्घोषित किए गए जिसमें बारहवीं विज्ञान के संयम को विद्यालय हैड बॉय तथा बारहवीं विज्ञान की सुप्रिया को विद्यालय हैड गर्ल चुना गया। विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान एंव उपकप्तान के चुनाव में धरा सदन कप्तान भीष्म कुमार, उपकप्तान सक्षम, वायु सदन कप्तान अनमोल दीप कौर, उपकप्तान जैसलीन कौर, आकाश सदन कप्तान भवी, उपकप्तान महक, अग्नि सदन कप्तान कोमल, उप्कप्तान विधि, विद्यालय के विद्यार्थी संपादन मंडल के लिए अग्रेजी संपादन प्रमुख विकास एंव हिंदी संपादन प्रमुख हरमंजीत कौर को चयनित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने चयनित कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी एंव शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी किसी को कोई पद प्राप्त होता है तो उसके साथ जिम्मेदारियाँ भी मिलती हैं जिन्हे ईमानदारी व लगन से निभाना चाहिए। इसके बाद कक्षा प्रथम की नन्ही मुन्नी बेटियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की एकता को दर्शाती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।