Loading

26 February 2011

दोपहर समाचार 26.02.2011

मुख्य समाचार :
  • लीबिया पर अमरीकी प्रतिबंध, सैन्य संबंध स्थगित, कर्नल गद्दाफी और उनके परिवार की सम्पत्तियों पर निशाना। संयुक्त राष्ट्र में आगे की कार्रवाई पर विचार। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का लीबिया की सदस्यता निलंबित करने का फैसला।
  • इलाके के कई अन्य देशों में भी सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी।
  • भारतीय नागरिकों को लीबिया से वापिस लाने के लिए एयर इंडिया के दो विमान त्रिपोली रवाना।
  • अमरीका ने आश्वासन दिया-ट्राई वैली यूनिवर्सिटी बंद होने से प्रभावित भारतीय छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
  • चालू वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर ५ दशमलव ४ प्रतिशत होने की पूरी उम्मीद।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा, देश में एफ एम रेडियो के विस्तार के तीसरे चरण में लगभग ८०० केन्द्रों की नीलामी संभव।
  • ३४ वें राष्ट्रीय खेलों का आज शाम रांची में रंगारंग समापन।
  • और क्रिकेट विश्व कप में कोलम्बो में श्रीलंका और पाकिस्तान आमने-सामने। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

-----------
अमरीका ने लीबिया पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र वहां हो रहे खून खराबे के कारण आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि कर्नल गद्दाफी और उनके परिवार की सम्पत्ति भी प्रतिबंधों के निशाने पर होगी। उन्होंने कहा कि गद्दाफी मंत्रिमंडल ने अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है।
भारत और सुरक्षा परिषद के १४ अन्य सदस्य गद्दाफी सरकार पर प्रतिबंध लगाने के सिलसिले में एक और बैठक करने पर सहमत हो गए हैं। इस विषय में सुरक्षा परिषद की कल आपातकालीन बैठक हुई और आज रात की बैठक में प्रतिबंधों के मसौदे पर चर्चा होगी। ब्रिटेन और फ्रांस ने लीबिया को हथियारों की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है।
-----------
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सर्वसम्मत से एक प्रस्ताव पारित कर लीबिया को परिषद की सदस्यता से खारिज कर दिया। मानवाधिकार परिषद ने कर्नल गद्दाफी के शासनकाल में हुए मानवाधिकारों के हनन से जुड़े मामलों की स्वतंत्र जांच कराने का भी फैसला किया। लीबिया की सदस्यता समाप्त करने के बारे में परिषद ने जो सिफारिश की है उसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के दो तिहाई सदस्यों की मंजूरी चाहिए होगी।
----------
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में फिर से भड़की हिंसा के बीच कर्नल मोअम्मर गद्दाफी ने अपने समर्थकों से कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का मुकाबला करें। शहर के सैंट्रल स्क्वायर में आकर कर्नल गद्दाफी ने कहा कि लीबिया के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और इसके लिए पूरी जनता को हथियार मुहैया कराये जायेंगे। शहर में कई जगह सरकार समर्थकों ने जुम्मे की नमाज+ के बाद सड़कों पर उतरी भीड़ पर गोलियां चलाईं। त्रिपोली के पास के अन्य महत्वपूर्ण शहरों से भी विरोधियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे सरकारी बलों के साथ संघर्ष की खबरें मिली हैं। कर्नल गद्दाफी के बेटों में से एक, सैफ अल इस्लाम ने स्वीकार किया कि दो पश्चिमी शहरों में सरकारी बलों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। उन्होंने विदेशी पत्रकारों को बताया कि वहां संघर्ष विराम की बातचीत हो सकती है, इसलिए और हमले नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अलकायदा पर लीबिया के अंदर कथित आतंकवादियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
इस बीच अनेक अरब देशों में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन को रहे हैं। इराक में सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में कम से कम ११ लोग मारे गए हैं। ट्यूनीशिया में अपदस्थ राष्ट्रपति जैनुल आबिदीन बिन अली की जगह गठित अंतरिम सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन की खबर है।

जहां बहरीन में प्रदर्शनकारी राजधानी म्यांमा के पर्ल चौक पर देश के व्यापक राजनीतिक परिवर्तनों की मांग को लेकर जमा है। वहीं मध्य पूर्व के कई देशों में लोगों ने अपनी सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। बहरीन सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत में गतिरोध बना हुआ है। इराक के विभिन्न शहरों में बड़ी तादाद में लोग सत्ता में भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सड़कों पर निकल पड़े। यमन में ३२ सालों से सत्ता पर काबिज+ राष्ट्रपति के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की श्रृंखला में लोग फिर से सड़कों पर थे। मिस्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद सुधारों की धीमी गति के विरोध में लोग फिर बहरीन चौक पर जमा हुए और नए कैबिनेट की मांग दोहराई। हर देश में विरोध की अलग स्थितियों के बावजूद विश्लेषक इनमें राजनीतिक सहभागिता की कमी और आर्थिक समस्याओं को एक दूसरे से जोड़ने वाला कारण मानते हैं।
-----------
एयर इंडिया के दो विमान आज सुबह लीबिया में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मुम्बई और नई दिल्ली से त्रिपोली रवाना हुए। ६४० यात्रियों की क्षमता वाले ये दोनों विमान शाम तक वापस लौट आयेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार त्रिपोली में भारतीय दूतावास के अधिकारी, भारतीय समुदाय के साथ सम्पर्क में हैं और वे खुद हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे।
इस बीच एक यात्री जहाज+ सोमवार तक बेनग़ाजी बन्दरगाह पहुंच जायेगा और वहां से लगभग एक हजार दो सौ यात्रियों को सिकन्दरिया लायेगा। वहां से उन्हें विमान से भारत लाया जायेगा। तबरूख़ से भी करीब डेढ़ सौ भारतीयों को लाने के इंतजाम किये जा रहे हैं। भारतीय नौसेना के दो जहाज+ भी थोड़ी देर बाद मुम्बई से लीबिया रवाना हो रहे हैं । भारतीय वायुसेना का एक विमान भी इस काम के लिए तैयार रखा गया है। त्रिपोली, काहिरा और ट्यूनिस में भारतीय दूतावास लगातार काम कर रहे हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि लीबिया में रह रहे भारतीयों को वापस आने के लिए किसी किस्म का भुगतान नहीं करना होगा।
-----------
अमरीका ने भारत को आश्वासन दिया है कि कैलिफोर्निया की ट्राई वैली युनिवर्सिटी बंद हो जाने से प्रभावित, भारतीय छात्रों के हितों की रक्षा की जायेगी। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अमरीका में भारत की राजदूत मीरा शंकर को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें गर्व है कि अमरीका में एक लाख से ज्यादा भारतीय छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। सुश्री क्लिंटन ने कहा कि अमरीका का गृह विभाग मामले को देख रहा है और भारतीय छात्रों को न्याय दिलाने के लिए वहां के आन्तरिक सुरक्षा विभाग तथा भारत सरकार के साथ सम्पर्क में है। वीज+ा घोटाले के आरोप में ट्राई वैली युनिवर्सिटी के बंद हो जाने के बाद १८ भारतीय छात्रों को रेडियो टैग पहनाये गये थे जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था।
-----------
भूटान के प्रधानमंत्री लियोनचेन जिगमी थिनले ने अपने देश और उसकी सीमा से लगे असम के बीच सुरक्षा संबंधी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया है। गुवाहाटी हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा है कि असम के अपराधियों, विशेष रूप से विद्रोही गुटों के लोगों को उनके देश में शरण नहीं लेने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित अल्फा ने कुछ वर्ष पहले भूटान द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वहां अपने अड्डे बनाने बंद कर दिये थे। श्री थिनले भूटान में सेंड्रूप झंखार जाते हुए कुछ देर के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे रूके थे। उन्होंने कहा कि भूटान सरकार इस समय गुवाहाटी के रास्ते सप्ताह में दो बार उड़ानें चला रही है। इससे असम और भूटान के बीच ज्यादा नजदीकी और लाभकारी सहयोग के अवसर पैदा होंगे। हवाई अड्डे पर असम के जलसंसाधन मंत्री पृथ्वी माझी और राज्य पुलिस के महानिदेशक शंकर बरूआ ने उनका स्वागत किया।
-----------
ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन के संगठन बेसिक के पर्यावरण मंत्रियों की कल नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें जलवायु परिवर्तन से वैश्विक और राष्ट्रीय स्तरों पर निपटने की एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन चारों देशों के पर्यावरण मंत्री क्योटो संधि के क्रियान्वयन पर विचार करेंगे। वे इस बारे में की गई प्रतिबद्धताओं और विकसित देशों द्वारा उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा करेंगे तथा कानकुन जलवायु परिवर्तन समझौते के बाद की स्थिति का जायजा लेंगे। अर्जेंटीना, अल्जीरिया और मालदीव के प्रतिनिधियों को भी प्रेक्षक के रूप में इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।
-----------
कृषि क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान पांच दशमलव चार प्रतिशत विकास दर प्राप्त होने की पूरी उम्मीद है। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार अच्छे मानसून के कारण चालू वर्ष में कृषि की स्थिति काफी अच्छी है। चालू वर्ष के पहले छह महीनों में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की विकास दर तीन दशमलव चार प्रतिशत दर्ज की गई जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह एक दशमलव चार प्रतिशत थी।
खेती खलियानी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड मानी जाती है और यही वजह है कि खाद्य सुरक्षा के साथ ही समग्र और टिकाऊ विकास के लिए कृषि क्षेत्र की मजबूती को आर्थिक सर्वेक्षण में जरूरी बताया गया है। हालांकि खेतीबाडी के क्षेत्र में विकास के लिए पहले से भी कदम उठाए जा रहे हैं। फिर भी संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि पैदावार को लेकर चिंता जताई गई है। साथ ही उपज बढ़ाने को प्राथमिकता देते हुए शोध और अनुसंधान को आवश्यक बताया गया है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर निवेश पर जोर देते हुए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के साथ ही मौसमी उत्पादों के लिए कोल्ड चेन की यानि सर्वेक्षण करने की प्रक्रिया को जरूरी बताया गया है। रिपोर्ट में खाद्यानों के लिए गोदाम और कृषि उपज के प्रभावी विपणन को भी आवश्यक बताया गया है, ताकि पैदावार में बढ़ोत्तरी और खाद्य सुरक्षा दोनों ही चुनौतियों से निपटा जा सके।
-----------
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि देश में एफएम रेडियो के विस्तार के तीसरे चरण में लगभग ८०० एफएम स्टेशनों की नीलामी की जायेगी । श्रीमती सोनी चंडीगढ़ में आकाशवाणी राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थी।
इस अवसर पर पी एस मदनकुमार और लवलीन निगम को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ समाचार सम्पादक का पुरस्कार दिया गया,। बहादुरी और साहसिक संवाददाता का पुरस्कार आकाशवाणी के काबुल संवाददाता संतोष कुमार और कोलम्बो संवाददाता कंचन प्रसाद को दिया गया। के एल शर्मा सर्वश्रेष्ठ संवाददाता पुरस्कार, हैदराबाद संवाददाता एम एस लक्ष्मी को मिला।
-----------
योजना आयोग ने २०११-२०१२ के लिए हरियाणा की २० हजार तीन सौ ५८ करोड़ रूपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है। यह राशि पिछले वर्ष की योजना राशि से ग्यारह दशमलव चार नौ प्रतिशत है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के अनुसार योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा की बैठक में योजना खर्च को मंजूरी दी गई।
-----------
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पचौरा से अपने विधायक दिलीप वाघ को आज पार्टी से निकाल दिया। उन पर एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार का आरोप है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचाड ने विधायक को निलम्बित करते हुए सरकार से मामले की जांच कराने की मांग की। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर बृहस्पतिवार को नासिक के एक थाने में विधायक और उसके निजी सहायक महेश माली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अभी तक कोई गिरफ्‌तारी नहीं हुई है।
-----------
भारतीय जनता पार्टी ने माओवादियों द्वारा मलकानगिरी के जिला कलैक्टर आर विनील कृष्णा के अपहरण और उन्हें छुड़ाने के ओड़ीशा सरकार के प्रयासों की केन्द्रीय जांच की मांग की है। पार्टी ने ओड़ीशा सरकार से माओवादियों के साथ समझौता ज्ञापन को सार्वजनिक करने को भी कहा है।
-----------
छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा में आज वर्ष २०११-२०१२ का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के पास इस समय वित्त मंत्री का भी कार्यभार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, गरीबों और अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के कल्याण की दृष्टि से बजट में तीस हजार, ७२६ करोड रूपये का प्रावधान किया गया है।
-----------
रेल राज्य मंत्री के एच मुनीयप्पा ने राज्यों से कहा है कि वे रेल परियोजनाओं पर काम तेज करने के लिए परियोजना खर्च में हिस्सा बंटायें और इनके लिए जरूरी जमीन रेल मंत्रालय को सौंपें। आज बंगलूरू में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुनीयप्पा ने कहा कि जिन रेल परियोजनाओं को पूरा करने में १० से १५ वर्ष लगते हैं उन्हें पांच वर्ष के अंदर पूरा किया जा सकता है बशर्ते कि राज्य सरकार उसकी लागत में हिस्सा दें और उनके लिए निर्धारित जमीन का आवंटन करें। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और आंध्रप्रदेश परियोजनाओं के लिए लागत हिस्सा देने के मामले में सबसे आगे हैं।
-----------
बिहार में बांका जिले में माझीडीह के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों की बीच चल रही मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गये हैं, जबकि एक माओवादी को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। पुलिस के हवाले से हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि पुलिस ने घटनास्थल से एक एस एल आर और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किये हैं। ताजा खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी है।
-----------
जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त केन्द्र सरकार के वार्ताकारों का कहना है कि वे कश्मीर मामले पर अपनी रिपोर्ट सरकार को दे देंगे, भले ही अलगाववादी अपना मत व्यक्त करें या न करें,। राज्य के अपने पांचवें दौरे के अंत में तीन सदस्यीय वार्ताकारों के इस दल के प्रमुख दिलीप पडगांवकर ने श्रीनगर में पत्रकारों को बताया कि ये राज्य की जनता को देखना है कि अलगाववादियों का उनसे मुलाकात न करने का रवैया सही है या गलत ?
-----------
नाल्को के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के श्रीवास्तव और तीन अन्य लोगों को आज बाद में दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा। इन लोगों को कल सी बी आई ने गिरफ्तार किया था। सी बी आई ने श्रीवास्तव की पत्नी द्वारा एक बिचौलिये की पत्नी से तीन किलोग्राम सोना लिये जाने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया था। यह बिचौलिया श्रीवास्तव और मध्यप्रदेश की एक कंपनी के बीच सौदा कराने का काम कर रहा था।
बाद में श्रीवास्तव की पत्नी के लॉकर की छानबीन करने के बाद सोने की एक-एक किलोग्राम की सात और ईंटें बरामद हुईं।
-----------
भारत और उरूग्वे ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे दोनों देशों के बीच जैव, सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने दोनों देशों के बीच व्यापार निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए दोनों देशों को व्यापार मेलों, गोष्ठियों और व्यापार सम्मेलन में भाग लेना चाहिए।
-----------
अमरीका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कहा है कि दुनिया के कई देशों, खासकर तीसरी दुनिया के देशों ने भारत से चुनाव सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण लेने में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग एक संस्थान बनाने जा रहा है, जहां चुनाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। सुश्री मीरा शंकर में वाशिंगटन पत्रकारों से कहा कि हालांकि इस संस्थान का मूल उद्देश्य भारत के चुनाव कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा लेकिन दुनिया के अन्य देशों ने भी इसमें गहरी रूचि दिखाई है।
-----------
३४वें राष्ट्रीय खेल आज रांची में सम्पन्न हो जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि समापन समारोह में मणिपुर, पंजाब और केरल के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
३४वें राष्ट्रीय खेल का झारखंड के लिये खासा महत्व रहा है जिसका सार कल के फाइनल हॉकी मैच में देखने को मिला। न सिर्फ २० हजार लोगों ने स्टेडियम में सुबह से कतार में लगकर इसे देख बल्कि बगल के विषाल फुटबॉल के स्टेडियम में भी करीब ४० हजार लोगों ने इसे बड़े टीवी स्क्रीन पर देखा। अपने भव्य स्टेडियम और बेहतरीन खान-पान और अन्य इंतजाम से झारखंड ने देश का मन मोह लिया है और इसका उत्कर्ष आज शाम समापन समारोह में देखने को मिलेगा जब प्रसिद्ध स्थानीय एवं बॉलिवुड के सितारे रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों से खेल के इस राष्ट्रीय कुम्भ को केरल के लिए विदा करेंगे।
-----------
विश्व कप क्रिकेट मुकाबले के गु्रप ए के मैच में कोलंबो में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करते हुए ३ ओवर में बिना किसी नुकसान के १३ रन बना लिए थे।
हमारे संवाददाता ने बताया कि आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।


-----------
THE HEADLINES:
  • Two Air India aircraft leave for Tripoli  to bring back Indian citizens from Libya.
  • U S imposes sanctions on Libya,  suspends military ties,  UN Human Rights Council resolves to suspend Libya from its membership.
  • Anti-government protests continue  in several other countries of the region.
  • Washington assures New Delhi that the interests of  Indian students affected by the closure of Tri-valley university will be carefully considered.
  • Agriculture sector  poised to grow at  5.4 percent in  the current fiscal.
  • AND in Sports:
  • Curtains come down on the 34th National Games in Ranchi this evening.
  • And in the World Cup Cricket: Pakistan  meet  Sri Lanka  in a Day-Night fixture in Colombo.
||<><><>||
Two Air India aircraft, a Boeing 747 and Airbus 330, today left  Mumbai and New Delhi for Tripoli this morning to bring back Indian citizens from Libyan. The two aircraft have a total passenger capacity of 640 and they are expected to return  late this evening.  According to the External Affairs Ministry, Indian Embassy officials in Tripoli are in touch with Indian community associations and will be at the airport to facilitate the departure of the Indian citizens.
Meanwhile, the passenger ship Scotia Prince is expected to dock at Benghazi in Libya on Monday and bring back over 1200 passengers to Alexandria on Wednesday after that Air India flights will  fly them to India.
Arrangements are being made for the travel of around 150 Indian nationals from the Tobruk as well. Two  Indian Navy vessels are expected to leave Mumbai shortly for Libya, to assist in the on going evacuation operations . An Indian Air Force IL 76 aircraft is also on standby to meet additional transportation requirements wherever needed.
The Indian  embassies in Tripoli, Cairo and Tunis are working round the clock and the Government is doing its best to assist in the safe return of Indian nationals at the earliest.
Meanwhile, the government has clarified that no payment or charge of any kind is being levied by the government, for the evacuation and assisted departure of any Indian national in Libya. The clarification was made after it came to notice that some unscrupulous elements are asking for payments,handling charges and facilitation fee for arranging evacuation of Indian nationals, through the Embassy of India in Libya.
The United States has imposed sanctions on Libya while the United Nations considers further action in response to the bloodshed in the country.
Going ahead with unilateral sanctions against the Muammar Gaddafi's  regime, the US  suspended its military ties with Libya and temporarily closed down its embassy in Tripoli.
President Obama said the sanctions would target the assets of Col. Gaddafi and his family. He said the cabinet of Moammar Gaddifi has violated international norms.  India and 14 other members of the UN Security Council have agreed to hold yet another meeting  to consider sanctions against the Muammar Gaddafi regime. The Security Council, which met in an emergency session on Libya yesterday, will again hold talks tonight to discuss a draft resolution aimed at imposing sanctions on the Gaddafi regime. Britain and France have drafted a UN Council  resolution calling for an arms embargo. The UN Human Rights Council has unanimously passed a resolution recommending suspension of Libya from the Geneva-based body. It decided to conduct an independent probe into violations by the Gaddafi regime. The 47-nation body's  recommendation to suspend Libya needs to be approved by a two-thirds majority at the 192-member United Nations General Assembly. The Libyan Leader Moammar Gaddafi, on the other hand  has urged his supporters to fight anti-government protesters as violence erupted once more in the capital Tripoli. Appearing in a Central Square in the city Col. Gaddafi called for retaliation against Libya's enemies and promised to arm the whole population. Elsewhere in the city witnesses said pro-government militiamen opened fire on crowds which took to the street after Friday prayers. There has also been more fighting in strategic  towns closed to Tripoli where government forces trying to dislodge opposition supporters. One of Col. Gaddafi's sons Saif al Islam admitted that government troops had a problem in two western cities. He told foreign journalists that further attacks would not be launched there in the hope that cease-fires could be negotiated. He also blamed Al Queda for supporting what he called terrorists inside Libya. There have also been big street protests across the Arab world.
In Bahrain, large numbers of protestors are camping at Pearl Square calling for sweeping political reforms in the country. The talks between government and opposition is deadlocked as opposition is demanding the resignation of the government headed by King’s uncle, Sheikh Khalifa bin Salman, as a pre-requisite for dialogue. Country’s crown prince Salman said that the national dialogue has not yet been achieved because of strict conditions set by the opposition. The Government has already released several opposition leaders as part of reconciliation. In Iraq, protesters took to the streets across country today to mark a Day of Rage, with thousands flooding Baghdad's Tahrir Square. Security forces used water cannons and tear gas to disperse thousands of angry protesters in Baghdad. Four government buildings were set ablaze and one provincial governor resigned. Rallies in Iraq have called for improved public services, more jobs and less corruption, and some for broader political reforms. Voice of Iraq news agency reported that protestors set fire to the Ninewa provincial council building shortly after hundreds of protestors stormed the building. In Yemen, tens of thousands of supporters and opponents of Yemeni President Ali Abdullah Saleh held rival demonstrations in the capital Sanaa. Protesters outside Sanaa University demanded the downfall of the regime while loyalists shouted support for a leader they said was holding the fractured and impoverished tribal country together. President Saleh has ordered the formation of a government committee to open a dialogue with protesters. In Egypt, large numbers of demonstrators gathered at Tahrir square to press the military rulers for the rapid reforms after the ouster of Hosni Mubarak. They demand formation of a new cabinet, end of emergency laws and release of political prisoners. Egyptian authorities have arrested the country's former information minister and the chairman of state TV and radio on corruption allegations. In Jordan, several thousand people demonstrated in the centre of capital Amman on in a Day of Anger to call for political reforms organised by opposition. There was a strong security presence, but police stayed on the sidelines. Reports say that, Influential intellectuals in Saudi Arabia have asked Saudi King to adopt far-reaching political and social reforms. In a statement, the group says that Arab rulers should derive a lesson from the uprisings in Tunisia, Egypt and Libya and listen to the voice of disenchanted young people. The group includes renowned Islamic scholars, a female academic, a poet and a former diplomat.

Apart from Bahrain where protestors are camping at Pearl Square, demonstrations were organised in several countries in Middle East. In Bahrain, protestors are calling for sweeping political reforms and talks between government and demonstrators are deadlocked despite government releasing large number of political prisoners. While Iraqi protestors demonstrated against corruption in government and lack of basic services despite an elected government in place, Yemeni protestors want the ouster of President Saleh, who has been in power for 32 years. Analysts say while each uprising has its own dynamics protesters in every country seem united by frustration over lack of political participation and economic hardships.
||<><><>||
  The US has assured India that hundreds of Indian students affected by the closure of a California-based university would be given fair and appropriate treatment and their interests would be carefully considered. The assurance by Secretary of State Hillary Clinton came in the form of a letter to Indian Ambassador to the US, Meera Shankar. Talking to reporters in Washington, Meera Shankar said, in the letter, Clinton emphasised that the US is proud to host over one lakh  Indian students in the country and hopes to increase the numbers in the years ahead. Clinton said that the Department of State is following the case closely and working with the Department of Homeland Security and government of India to ensure fair and appropriate treatment of the students. Nearly 1,500 Indian students were affected by the closure of the Tri Valley University on charges of massive visa fraud. As many as 18 Indian students were radio tagged, which India termed as inhuman.
||<><><>||
Nalco Chairman and managing director A K Srivastava and three others arrested yesterday by CBI will be produced in a Delhi court later today. The investigation agency arrested Srivastava after his wife had accepted 3 kg of 24 carat gold from the wife of a middleman who was brokering a deal between the CMD and a Madhya Pradesh-based private group of companies. Later,a  search of Mr Srivastava's wife's locker resulted in the seizure of seven more gold bricks of 1 kg each.Ten kg of gold and 30 lakh rupees in cash have been seized from the lockers. The overall value of the gold, at current prices, comes to approximately over 2 crore rupees . All the four accused, Srivastava, his wife, the middleman and his wife will be produced in the court.
||<><><>||
Agriculture sector is poised to grow at the rate of 5.4 percent during the current fiscal.  According to advanced estimates, things are looking bright in the current year with a relatively good monsoon. The agriculture and allied sector registered a growth of 3.4 percent during the first half of the current year as compared to 1.4 percent growth registered during the same period in the last financial year. The Economic Survey presented in Parlament yesterday  said that  there is a marked improvement in the gross capital formation in the agriculture sector. AIR correspondent reports on the suggesions in the economic survey, to boost agricultural sector.
||<><><>||
Stalemate continues in Andhra Pradesh state Assembly over Telengana satehood issue. The Assembly could not take up any listed business even today as members belonging to Telengana Rashtra samithi, CPI and Telengana Congress and TDP members  stalled the proceedings. Waiving placards and raising slogans on the issue, the agitating members brought the proceedings in the house to a standstill. The repeated appeals by Deputy speaker Nadendla Manohar for cooperation of members to put the house in order fell on deaf ears. As a result, the deputy speaker initially adjourned the house twice for short period and when there was no let-up in the situation, he adjourned the house for Monday.
||<><><>||
The Planning Commssion has approved an Annual Plan Outlay of 20,358 crore rupees for 2011-2012 for Haryana. This represents an increase of 11.49 percent over last year's  Plan Outlay. According to Haryana Government spokesman the Plan Outlay was approved at a meeting between Deputy Chairman Planning Commission Montek Singh Ahluwalia and Hatryana Chief Minister Bhupender Singh Hooda.
||<><><>||
NCP MLA from Pachora, Dilip Wagh, who has been booked for allegedly raping a girl, was today suspended from the party. Maharashtra NCP President Madhukar Pichad suspended the legislator and has asked the government to conduct an in-depth inquiry into the incident. Wagh and his personal assistant Mahesh Mali were booked by police yesterday for the alleged crime. According to the police, the action was taken after the victim filed a complaint at Sarkarwada police station in Nashik on Thursday. No arrests have been made so far. Maharashtra Home Minister R R Patil had yesterday said a case has been registered against the MLA and police are investigating the matter.
||<><><>||
The Union Minister for Information and Broadcasting Ambika Soni has said, nearly 800 FM stations are likely to be auctioned in the third phase of expansion of the FM Radio in the country. Mrs. Soni was speaking at the Aakashwani National Annual Awards function in Chandigarh. Mrs. Soni said, both Doordarshan and All India Radio would be completely digitalized by the year 2017 and the government had allocated 843 Crore rupees for the purpose. This would not only lead to a marked improvement in the quality of programmes of these two media, but would also help in preserving the invaluable treasure of classical, carnatic and light music available with Aakashwani. P.S.Madan Kumar got the Best News Editor Award alongwith Lovlin Nigam for Sports Scan. Mr. Madan Kumar recalls the experience while compiling the first major bulletin after Indian artists getting Oscars for Slumdog millionaire.
K.L. Sharma best correspondent award has gone to Hyderabad correspondent  M.S. Lakshmi. Mrs. Lakshmi said it is a great honour for her as she grew up  listening to the radio.

The Bold and Courageous Correspondent award has been shared by Kabul and Colombo correspondents Santosh Kumar and Kanchan Prasad. As a correspondent Santosh Kumar faces many problem.
||<><><>||
The Bhutan Prime Minister Lyonchhen Jigmi Thinley has expressed satisfaction over the security cooperation between the neighbouring Assam and his country. He told reporters in Guwahati airport that law breakers from Assam, especially rebel groups, will not be allowed to take refuge in his country. He mentioned that the banned United Liberation Front of Asom (ULFA) had stopped setting up bases in Bhutan after the all clear operation launched by his country few years ago. Thinley was talking to reporters during his brief stop over at Guwahati airport en-route to Sandrup Jhankhar in the Himalayan Kingdom bordering Assam yesterday. He said the Royal Bhutan Government is at present operating bi-weekly flights via Guwahati and this will create opportunities for closer and more productive cooperation between Assam and Bhutan. He was received at the airport by the Assam Water Resources Minister Mr.Prithvi Majhi besides the State Director General of Police Mr. Shankar Baruah and the Central West Range Inspector General of Police Mr. Pallab Bhattacharyya, among others.
||<><><>||
Environment Ministers of the four BASIC countries will meet in New Delhi tomorrow to work out an action plan at the global and national level to tackle climate change. Ministers from Brazil , South Africa, India and China will deliberate the implementation of the Kyoto Protocol , review the commitments, actions of developed countries and assess the post Cancun climate change policy. Representatives from Argentina, Algeria and Maldives have also been invited to the meeting as observers. AIR correspondent reports that the meeting assumes significance as it will be the first major international conference of any group of countries since December last when Cancun Agreements were reached. Environment Minister Mr Jairam Ramesh has said that in the last 15 months members of the Basic countries have become a powerful force within the climate change negotiations and are evolving a coordinated approach to important negotiating issues. He said that that grouping will continue to work closely to ensure a positive outcome at Durban where the seventeenth conference of the parties of the United Nations Framework Convention on Climate Change will be held while advancing the interests of emerging economies and its partners.
||<><><>||
Pakistan skipper Shahid Afridi won the toss and chose to bat first against Sri Lanka in the ICC Cricket world cup at the Premadasa Stadium in Colombo in a Day-Night Group 'A' encounter. Yesterday, defending champions Australia dished out a clinical display to outplay New Zealand in a group 'A' match. The Aussies notched up a comprehensive seven-wicket victory with 16 overs to spare, to record their second consecutive win. Mitchell Johnson who claimed four wickets was declared the Man of the Match. In an another match in Mirpur yesterday, co-hosts Bangladesh snatched a 27-run win over a fighting Ireland.
||<><><>||
The 34th edition of the National Games is all set to conclude with a gala closing ceremony in Ranchi today.
||<><><>||
In the Dubai Open Tennis tournament, defending champion Novak Djokovic of Serbia will today lock horns with Switzerland's World Number 2 Roger Federer in the final encounter of the Men's Singles event.
Both Djokovic and Federer won their respective semi-finals matches yesterday to seal a place in the final. Roger Federer stunned unseeded Frenchman Richard Gasquet 6-2, 7-5 while Novak Djokovic defeated Czech, Tomas Berdych 6-7, 6-2, 4-2.<<>>
The tourist destinations of Himachal Pradesh - Shimla and Manali - received  fresh snowfall early today, making the destinations more picturesque. AIR Shimla correspondent reports that the city saw a light spell, nearby places like Kufri and Narkanda experienced moderate snowfall, Manali also received moderate snow.
This was the season’s fifth snowfall that froze the 'Queen of Hills', Shimla today .the temperature has dipped down considerably and due to heavy snow in upper areas buses have stopped plying in the region. The higher reaches of Lahaul and Spiti, Kinnaur, Kullu, Shimla and Chamba districts have been experiencing moderate to heavy snowfall since Friday, while mid and lower hills experiencing rain. Kalpa, some 250 km from here in Kinnaur district, and Dalhousie in Chamba district have also experienced snow. The weatherman said there are chances of more rainfall and snowfall in the state till evening as western disturbances are active in the region. Even in Shimla and Manali might be one or two mild spells of snow late in the evening.
||<><><>||

28 फरवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री एच.एस हंसपाल अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनेंगे

सिरसा, 25 फरवरी। आगामी 28 फरवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री एच.एस हंसपाल स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सांय दो बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
    यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने बताया कि श्री हंसपाल उसी दिन सांय तीन बजे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी लेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित होंगे। बैठक में विशेष रुप से सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और इन समुदायों के छात्रों के लिए शुरु वजीफा योजनाओं तथा अन्य लाभकारी योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सिरसा जिला को अल्पसंख्यक केंद्रित घोषित किया गया है। इस जिला में मल्टी-सैक्टोरियल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरु किया गया है। इस कार्यक्रम के बारे में भी जिला अधिकारियों से श्री हंसपाल चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा जिला के लिए 17 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें 15 करोड़ केंद्र सरकार से और 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए की राशि राज्य सरकार से प्राप्त होनी है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत जिला में 11 करोड़ 63 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च हो चुकी है।
    उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे यह सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित किसी भी व्यक्ति की शिकायत उनके कार्यालयों में लंबित न रहे। इसके साथ-साथ अधिकारी अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी योजनाओं के जानकारी भी अपडेट रखे। उन्होंने कहा कि जिला में मल्टी-सैक्टोरियल डेवलेपमेंट कार्यक्रम के साथ-साथ छात्रों की वजीफा योजनाएं वित्तीय निगमों द्वारा विकास योजनाएं मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा, यूजीसी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपरोक्त सभी योजनाओं की उपलब्धि की रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करे और आगामी 28 फरवरी को होने वाली बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।

28 फरवरी की रात को की जाने वाली बेघर लोगों की जनगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी : अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी

सिरसा, 25 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने कहा है कि आगामी 28 फरवरी की रात को की जाने वाली बेघर लोगों की जनगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जिला में कोई भी व्यक्ति जनगणना के बिना शेष न बचा हो। श्रीमती पंकज चौधरी आज स्थानीय लघुसचिवालय स्थित डीआरडीए कांफ्रेस हाल में उपमंडलाधीशों एवं चार्ज अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
    उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले संबंधित क्षेत्रों में उन स्थानों की पहचान करे जहां बेघर लोगों के रहने ठहरने की अधिक संभावना है। उसी आधार पर 28 फरवरी की रात को उन स्थानों पर जाकर एक-एक बेघर व्यक्ति को जनगणना में शामिल करे। उन्होंने बेघर व्यक्तियों की पहचान को परिभाषित करते हुए बताया कि जो लोग अपना चूल्हा नहीं जलाते वे सभी बेघर व्यक्ति होंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं के होस्टलों में रहने वाले छात्रों पर भी विशेष फोकस किया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी जनगणना से वंचित न रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनगणना के रिवीजनल राउंड के दौरान प्रोविजनल पोपूलेशन के डाटा इक_ा करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में केंद्र बनाए जाएंगे जहां पर सुपरवाईजरों द्वारा अनुसूची प्रोफार्मा का भी मिलान किया जाएगा ताकि इन प्रोफार्मों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि वे पहले ही अपने संबंधित क्षेत्रों में जाकर अनुसूची प्रोफार्मों की जांच कर ले। उन्होंने कहा कि जांच कार्य के लिए सुपरवाईजरों व चार्ज अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जाएगी।
    श्रीमती चौधरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या बढ़ौतरी की दर कम पाई गई है उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाए। इसके साथ-साथ जो घर बिना आबादी के पाए गए है उन घरों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जरुरत अनुसार अतिरिक्त प्रगणक तैनात करने की जरुरत है उन क्षेत्रों में प्रगणक तैनात किए जाएंगे। जनगणना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिला के सभी स्कूलों में प्रार्थना के समय अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को जनगणना की महत्ता बारे बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जनगणना का कार्य लगभग 85 प्रतिशत से भी अधिक   पूरा हो चुका है।
    उन्होंने बताया कि जिला के कुल वासियों की संख्या कितनी है या एक दशक में कितनी बढ़ी है इसका सही लेखा जोखा दूसरे चरण में होने वाले अभियान के बाद ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के दौरान यानी 9 से 28 फरवरी तक जिला के किसी भी घर में होने वाली जन्म व मृत्यु की गिनती रिवीजनल राउंड में होगी जो कि 1 से 5 मार्च तक चलेगा। बावजूद इसके अगर किसी का मकान अधिकारी से छूट जाता है तो नागरिक इसकी जानकारी कंट्रोल रुम के टोल फ्री नंबर 1800-110-111 पर दे सकते है। इस अवसर पर डबवाली के उपमंडल अधिकारी ना0 श्री मुनीश नागपाल, उपमंडलाधीश सिरसा श्री एस.के जैन व ऐलनाबाद के उपमंडलाधीश श्री रुप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जमीन पर काबिज लोग पंजीकरण के लिए आगामी 6 माह तक संबंधित तहसील कार्यालयों में आवेदन कर सकते है

सिरसा, 25 फरवरी।  राजस्व विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कस्टोडियन की जमीन पर काबिज लोगों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जमीन पर काबिज लोग पंजीकरण के लिए आगामी 6 माह तक संबंधित तहसील कार्यालयों में आवेदन कर सकते है। यह बात सिरसा के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक में कही।
    उन्होंने कहा कि कस्टोडियन जमीन काबिजों द्वारा भूमि/संपत्तियां उनके कब्जे के आधार पर नियमों में निहित शर्ते पूरी करने पर अंतरण की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भौंडेदार, दोहलीदार, बूटीमार, मुकररीदार तथा शाश्वत पट्टेदार उनके पूर्वज तथा उनके उत्तराधिकारी सहित जो 15 अगस्त 1947 या इससे पहले से काबिज हो और लगातार भूमि जोत रहे हो, उनके पक्ष में भूमि 500 रुपए प्रति एकड़ की दर से अन्तरण करवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को भूमि नीति अनुदेश संख्या 7841-जेएन(4)61/2699 दिनांक 29 अगस्त 1961 द्वारा पट्टे पर दी गई भूमि जोत रहा है वह भी उस भूमि को दो हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अन्तरण करवाने हेतु पात्र होगा।
    उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों पर संबंधित तहसीदारों द्वारा विचार किया जाएगा। यदि प्रार्थी योग्य पाया जाता है तो भूमि के अंतरण के आदेश पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तहसीलदार किसी भी प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करने के लिए पूर्णत सक्षम भी होगा। यदि वह संतुष्ट है कि आवेदक भूमि अंतरण करवाने का पात्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जो आवेदक भूमि अंतरण के लिए योग्य पाया जाता है और अंतरण उसके पक्ष में अनुमोदित हो गया है तब आवेदक को 25 प्रतिशत राशि ब्याने के तौर पर नोटिस प्राप्त होने के एक माह पूर्व जमा करवाएगा। उन्होंने बताया कि यदि काबिज सक्षम अधिकारी द्वारा अंतरण के अनुमोदन की सूचना की प्राप्ति के 60 दिनों के भीतर एकमुश्त कीमत की अदायगी करता है तो वह भूमि संपत्ति की कुल कीमत में 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकता है। जहां राशि एकमुश्त जमा नहीं करवाई जाती बकाया राशि 10 अद्र्धवार्षिक किश्तों में 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित वसूल की जाएगी। पहली किश्त ब्याने के रुप में 25 प्रतिशत की अदायगी की तिथि से छह माह के बाद देय जारी होगी।
    उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने 2001 की भूमि अंतरण नीति के तहत आवेदन किया था और उनके आवेदनों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा। यदि किसी अपंग व्यक्ति जिसका निष्क्रांत संपत्ति पर नाजायज कब्जा है तथा कब्जे के आधार पर अंतरण करने के लिए आवेदन करता है तो उसे इन नियमों के अंतर्गत निर्धारित कीमत में 10 प्रतिशत की भी छूट प्रदान की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों से कोई स्टाम्प शुल्क नहीं वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में कस्टोडियन की ग्रामीण क्षेत्र में 303 एकड़ 7 कनाल 16 मरले भूमि है। जिला प्रशासन द्वारा इस भूमि का अंतरण के लिए आवेदन मांगे गए है। प्राथमिक तौर से तहसीलदार को आवेदन किया जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे इस संबंध में तुरंत कार्यवाही शुरु करे।

रेल बजट में हरियाणा को दर्जनों नई परियोजनाएं मिली है : सांसद डा. अशोक तंवर

सिरसा, 25 फरवरी। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि रेल बजट में हरियाणा को दर्जनों नई परियोजनाएं मिली है वहीं यह बजट सिरसा संसदीय क्षेत्र के लिए नई सौगात लेकर आया है। बजट में हुई घोषणाओं के क्रियान्वयन से पूरे सिरसा क्षेत्र की देश के विभिन्न भागों से रेल कन्कटीविटी बढ़ेगी जिससे विशेषकर सिरसा व फतेहाबाद जिले भविष्य में व्यापारिक केंद्रों के रुप में उबरेंगे।
    श्री तंवर ने आज रेलवे बजट पर अपनी संतुष्टि जताते हुए कहा कि यह रेल बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुसार है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं से सिरसा, कालांवाली, डबवाली रेल लाईन का रास्ता साफ हो गया है तथा इस रेलवे लाईन के बिछाने का कार्य निकट भविष्य में शुरु होगा जिससे सिरसा जिला पंजाब, राजस्थानों राज्यों से सीधा जुड़ेगा। इसके साथ-साथ जिले की कन्कविटी देश के व्यापारिक केंद्रों सूरत, अहमदाबाद, बड़ौदा से होगी।   
    उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 के रेल बजट में रोहतक, हिसार, अग्रोहा, फतेहाबाद तथा सिरसा तक रेलवे लाईन के सर्वे के कार्य को भी हरी झंडी मिल गई है। इससे 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश के पवित्र धाम अग्रोहा के साथ-साथ फतेहाबाद को रेल सुविधा मिलेगी और सिरसा जिला में एक नई रेलवे लाईन होगी। उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाईन के पूरा होने से शताब्दी स्तर की गाडिय़ां सिरसा में दौड़ेगी।
    उन्होंने यह भी बताया कि नरवाना से पटियाला वाया सामाना भी रेल लाईन के सर्वे की स्वीकृति बजट में मिल गई है। इससे सिरसा संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा। इस रेलवे लाईन के नरवाना तक आने में सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों को दिल्ली तक नॉन स्टाम्प सफर करने की भी सुविधा मिलेगी क्योंकि नरवाना से दिल्ली तक रेलवे का डबल ट्रैक बिछ चुका है जिससे नरवाना और दिल्ली की दूरी मात्र अढ़ाई घंटे में नापी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि रेल बजट में हिसार, जोधपुर नई रेल गाड़ी मिलने से उनकी और आस बंधी है क्योंकि वे इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़वाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने रेलवे पटरी के पास रहने वाले गरीबों के लिए सुखी गृह योजना शुरु करने का भी स्वागत किया है और इस योजना के लिए गरीब लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सिरसा रेलवे स्टेशन के पास लगभग 500 एकड़ भूमि है। इस भूमि पर रेलवे वाशिंग शैड बनाने के साथ-साथ सुखी गृह योजना के तहत गरीब लोगों के लिए घर बनाने हेतु भी जोरदार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 रेल बजट जहां देश के लिए राजस्व बढ़ाने वाला बजट है वहीं इस बजट में हर वर्ग के लोगों को यात्रा संबंधी राहत मिली है। एसी रेलवे टिकटों के मूल्य में कमी और किसी भी श्रेणी में किराया ना बढ़ाया जाना तथा रेल यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने वाला यह बजट केंद्र सरकार की सुझ बुझ को दर्शाता है। उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र में तीन नई रेलवे लाईनों के सर्वेक्षण की घोषणा के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह रेलवे लाईने शीघ्र अस्तित्व में आएगी जिससे सिरसा संसदीय क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

समाचार संध्या 25.02.2011

मुख्य समाचार :-
  • 2011-12 के रेल बजट में यात्री किराये और मालभाड़े में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं।
  • नौ दुरंतो, तीन शताब्दी और 56 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों सहित एक सौ से अधिक नई रेलगाड़ियों की घोषणा।
  • 57 हजार करोड़ रुपये की अब तक की सबसे बड़ी योजना का प्रस्ताव।
  • रेल लाइनों के आसपास रहने वाले बेघर लोगों के लिए दस हजार आवास बनाये जायेंगे।
  • विकास के लिए कर मुक्त बांॅंडों के जरिये दस हजार करोड़ रूपये जुटाए जायेंगे।
  • ममता बनर्जी ने कहा - आम आदमी अब भी उनकी प्राथमिकता।
  • विपक्ष ने रेल बजट को लोक-लुभावना बताया।
  • आर्थिक सर्वेक्षण में मौजूदा वित्तवर्ष में विकास दर आठ दशमलव छह प्रतिशत और अगले वित्तवर्ष में नौ प्रतिशत का अनुमान। कृषि में दूसरी हरित क्रांति पर जोर।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लीबिया में हाल के बलप्रयोग में हजारों प्रदर्शनकारियों की मौत। स्थिति अब भी गंभीर।
  • विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्टे्रलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी जीत दर्ज की, बंग्लादेश ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा।
----

2011-12 के रेल बजट में यात्री किराये और मालभाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गई है। रेलमंत्री ममता बनर्जी ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश किया। नौ नई दुरन्तो शुरू करना, पांच मौजूदा दुरन्तो गाड़ियों के फेरे बढ़ाना, तीन नई शताब्दी एक्सपे्रस, 56 नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां, तेरह नई यात्री गाड़ियां शुरू करने के अलावा एक नई सुपर वातानुकूलित श्रेणी, इस वर्ष के रेल बजट की अन्य प्रमुख विशेषताएं हैं।
बजट प्रस्तावों की अन्य प्रमुख बातों में राज्यों की राजधानियों को वहां के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली दस राज्य रानी एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शुरू करने, रवीन्द्र नाथ ठाकुर और स्वामी विवेकानंद की एक सौ 50वीं जयंतियों के उपलक्ष्य में चार कवि गुरू एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और चार विवेक एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भी शुरू करना, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थानों को जोड़ने वाले चार मार्गों पर जन्म भूमि गौरव नाम से विशेष रेलगाड़ियां और जयपुर-दिल्ली और अहमदबाद-मुम्बई मार्गों पर वातानुकूलित डबल डैकर सेवा शामिल हैं।
रेलमंत्री ने नौ दुरंतो रेलगाड़ियां शुरू करने की भी घोषणा की।

इलाहाबद-मुम्बई एसी दुरंतो, पूणे-मुम्बई एसी दुरंतो, शियालदा-पूरी, सिकंराबाद-विशाखापट्नम, मदुरई-चैन्नई, चैन्नई-तिरूवनंतपूरम एसी दुरंतो, मुम्बई-सेन्टर न्यू दिल्ली, निजामुद्दीन .. नोन एसी दुरंतो, शालीमार-पटना दुरंतो।
आगामी वित्त वर्ष के लिए रेलवे के कार्यक्रम की रूपरेखा पेश करते हुए सुश्री ममता बैनजी ने कहा कि 25 नई लाइनें जोड़ी जायेंगी। छह लाइनों का गेज बदला जायेगा और 28 मार्गों पर दोहरी लाइनें बिछाने का प्रस्ताव है।
रेलमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों और कीर्ति तथा शौर्य चक्र विजेताओं के लिए रियायतें बढ़ाने और विकलांगों को अब राजधानी और शताब्दी रेलगाड़ियों में भी रियायतें देने की घोषणा की।

शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को दूसरी ट्रेनों में रियायत मिलती है लेकिन राजधानी और शताब्दी में उन्हें रियायत नहीं थी। अब इन ट्रेनों में भी उन्हें यह रियायत मिलेगी।
पुरूष वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये पर छूट की सीमा मौजूदा तीस प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक करने की घोषणा की गई है। महिलाएं अब अट्ठावन साल की आयु से ही यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।
सुश्री ममता बैनर्जी ने गरीबों के लिए सुखी गृह योजना शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत रेललाइनों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए दस हजार आवास बनाये जायेंगे। ये मकान प्रयोग के तौर पर मुम्बई, सियालदाह, सिलीगुड़ी और तिरूचिरापल्ली में बनाये जायेंगे। 12वीं योजना के दौरान रेलवे की सामाजिक परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री रेल विकास योजना चालू करने का भी प्रस्ताव है।
रेलवे के लिए अब तक की सबसे बड़ी निवेश योजना का प्रस्ताव रखते हुए सुश्री बैनर्जी ने कहा कि 57 हजार छह सौ तीस करोड़ रूपये वार्षिक खर्च का प्रस्ताव है। दस हजार करोड़ रूपये कर मुक्त बॉंडों के जरिये जुटाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार रेलवे की आमदनी एक लाख करोड़ रूपये से अधिक होने की उम्मीद है। रेलमंत्री ने रेलवे के गैंगमैन और ग्रुप-डी कर्मचारियों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ी हुई छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।
लगातार तीसरी बार बजट पेश कर रही ममता बैनर्जी ने कहा कि आम आदमी उनकी प्राथमिकता है। भारतीय रेलों के इतिहास में पहली बार निवेशकर्ताओं को आर्थिक भागीदारी देने का फैसला किया गया है। हमारे संवाददाता मणिकांत ठाकुर के साथ एक विशेष भेंट में रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इससे सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में मदद मिलेगी।
रेल मंत्री ने बताया कि सामाजिक रूप से पिछड़ी चार लाख महिलाओं को पच्चीस रूपए की मासिक टिकट ÷इज्ज+त' उपलब्ध कराई गई है।

हम लोगों ने खाली 25 रूपये में इज्जत टिकट में सफर करने के लिए गरीब जनता को मदद किया है। चार लाख के करीब गरीब जनता अभी इज्जत टिकट ओनली 25 रूपये का मंथली टिकट में सफर करता है। जो रेल की लाइन के पास में रहता है, जिंदगी को खतरे में डालके, उसके लिए भी हमने सुखी जीवन प्रोजक्ट दिया है। अभी भी दस हजार घर हम बनाकर उनकों फ्री में देंगे। ऐसे बहुत सारे है।
रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।

भारतीय जनता पार्टी के अनंत कुमार ने बजट को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों का चुनावी घोषणा पत्र बताया।
बजट के लोकप्रिय और पश्चिम बंगाल प्रधान होने के आरोपों को खारिज करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने देश के हित को ध्यान में रखा है और हर एक क्षेत्र को परियोजनाएं दी हैं।
सीताराम येचुरी ने रेल बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताते हुए गुमराह करने वाला प्रयास बताया है।
बजट को वास्तविकता से परे बताते हुए सी पी आई के डी. राजा ने कहा कि इसमें शानदार जैसी कोई बात नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इस बजट में आम आदमी के प्रति चिंता और संवेदनशीलता झलकती है।
सी.आई.आई. और फिक्की सहित विभिन्न व्यापार संगठनों ने भी रेल बजट का स्वागत किया है।
----

संसद में आज पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गयी है और चालू वित्त वर्ष में विकास दर 8 दशमलव 6 प्रतिशत रहने की संभावना व्यक्त की गयी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पेश किये सर्वेक्षण में मुद्रास्फीति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसें कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सख्त मौद्रिक कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।
सर्वेक्षण के अनुसार इस वर्ष अनाज का उत्पादन 23 करोड़ 20 लाख टन से भी अधिक होने की आशा है। सर्वेक्षण में कृषि क्षेत्र में तकनीकी सफलता और दूसरी हरित क्रांति की संभावना की बात पर भी बल दिया गया है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति और बढ रहा मौजूदा वित्तीय घाटा चिंता का विषय है। लेकिन सकल घरेलू उत्पाद में उद्योग क्षेत्र के योगदान के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है।

कृषि, बुनियादी सुविधा और निवेश पर जोर दिया जाना बिलकुल सही है हाल के महीनों में उद्योगिक उत्पादों सूचकांक में घट-बढ़ हुई है। लेकिन पर्याप्त निवेश बहुत जरूरी है। जिससे सकल घरेलु उत्पाद में उद्योग जगत द्वारा योगदान जारी रह सकेगा।
आर्थिक विश्लेषक अंशुमन तिवारी का कहना है कि अर्थव्यवस्था नौ फीसदी की दर से बढ़ना अच्छा प्रदर्शन है।

सबसे पहली बात तो ये आर्थिक समीक्षा आने वाले साल के लिए नौ फीसदी की विकासदर का आंकलन करती है। इसमें यह भी जोड़ना महत्वपूर्ण है कि आर्थिक समीक्षा में 10 फीसदी की विकासदर की बात नहीं कही है और इसके पीछे कई सारे कारक है। जो समझे जा सकते हैं, क्योंकि महंगाई बड़ी चुनौती है जो आने वाले दिनों में आर्थिक विकासदर को प्रभावित करेगी। अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की स्थितियों में तेज उतार चढ़ाव हो रहा है। कच्चे तेल की कीमते और तमाम जिंसो की कीमतें ऊपर जा रही है और इसके अलावा भारत में भी उद्यौगिक उत्पादन में जो तेजी आई थी वो धीरे-धीरे नीचे जा रही है। इनसब अस्थिरताओं को देखते हुए अर्थव्यवस्था को नौ फीसदी पर स्थिर होते रहना बहुत अच्छा यह बहुत अच्छा प्रदर्शन है। आने वाले समय में सरकार को मांग और महंगाई इन दोनों के बीच सही संतुलन स्थापित करना होगा।
----

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक करन्ट अफेयर्स कार्यक्रम में आज '' इकोनामिक सर्वे 2010-11'' विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से राजधानी, एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त फ्रिक्वेसिंयों पर सुना जा सकता है।
----

विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक विकास पर संतोष व्यक्त किया है। विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का आर्थिक विकास वित्तीय संकट से पहले के रूझान पर आ गया प्रतीत होता है।
----

बिहार के 2011-12 के बजट में मोटर वाहनों, टेलीविजन, डिटर्जेन्ट और अन्य वस्तुओं पर कर में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव किया गया है। वैट को भी चार प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
----
संयुक्तराष्ट ने कहा है कि ऐसे संकेत मिले हैं कि लीबिया में बल प्रयोग में हजारों प्रदर्शनकारी मारे गये। संयुक्तराष्ट मानवाधिकार उच्चायुक्त नेवी पिल्ले ने कहा है कि कर्नल मोअम्मर गद्दाफी की सेना ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भारी कहर ढाया है। सुश्री पिल्ले लीबिया की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए जिनेवा में बुलाये गये संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद के आपातकालीन सत्र को संबोधित कर रही थीं। राजधानी त्रिपोली के आसपास वाले शहरों में हिंसा जारी है और झड़पों में कम से कम 17 लोग मारे गये हैं।
----

उधर, इराक में आज विरोध दिवस मनाने के सिलसिले में हजारों प्रदर्शनकारी बगदाद में तहरीर चौक पर इक्ट्ठा हुये। मौसूल ,हाविजा सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में कई लोगों की मौत हो गयी।
बहरीन में जहां सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया, वहीं दूसरी ओर पर्ल चौक पर जमा हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में राजनीतिक सुधारों की मांग दोहराई।
उधर यमन में राष्ट्रपति सालेह ने विरोधियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए एक सरकारी समिति के गठन का आदेश दिया। विरोधी राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
----

वर्ष 2009 के आकाशवाणी पुरस्कारों का वितरण आज चंडीगढ़ में किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी की मौजूदगी में पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने 32 श्रेणियों में 64 लोगों को पुरस्कार प्रदान किए।
साहसिक और चुनौतीपूर्ण रिपोर्टिग के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार कोलंबो की विशेष संवाददाता कंचन प्रसाद और काबुल के विशेष संवाददाता संतोष कुमार को दिया गया जबकि हैदराबाद संवाददाता एम एस लक्ष्मी को के एल शर्मा सर्वोत्तम संवाददाता पुरस्कार मिला। सर्वोत्तम संपादक का पुरस्कार समाचार सेवा प्रभाग दिल्ली के समाचार संपादक मदन कुमार और खेल संपादक लवलीन निगम को संयुक्त रूप से मिला है।
इस अवसर पर श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा कि जल्द ही नई दिल्ली में आकाशवाणी के नव-प्रसारण भवन में एक म्युजियम बनाया जायेगा।
----

विश्वकप क्रिकेट में मीरपुर में बंग्लादेश ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा है। ताजा समाचार मिलने तक आयरलैंड ने --43वें-----ओवर में---9---विकेट पर -171--रन बना लिए हैं।
उधर, नागपुर में ऑस्टे्रलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 206 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया।
----
सीबीआई ने आज नई दिल्ली में नाल्को कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए के श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्‌तार कर लिया। सीबीआई की प्रवक्ता विनीता ठाकुर ने इसकी पुष्टि की।
----

THE HEADLINES
  • No hike in passenger fares and freight rates proposed in the Rail budget for 2011-12.
  • Over hundred new trains including nine Duranto, three Shatabdi and 56 Express Trains announced.
  • Highest ever plan outlay of 57 thousand crore rupees proposed.
  • Ten thousand houses for the homeless living along the railway tracks.
  • Tax free bonds to raise ten thousand crores for development.
  • Common man remains priority, says Mamata Banerjee; Opposition terms her Budget as populist.
  • Economic Survey projects 8.6 per cent growth this year and 9 per cent for next fiscal; pitches for second green revolution in agriculture.
  • United Nations says, thousands killed in recent attacks on protestors in Libya, Situation still grim.
  • And in World cup Cricket: Australia beat New Zealand; Bangladesh sets a target of 206 for Ireland.
||<><><>||
No increase in passenger fares and freight charges has been proposed in the rail budget for the year 2011-12 presented by Railway Minister Ms Mamta Banerjee in the Lok Sabha Today.  Introduction of nine new Duranto trains, increase in the frequencies of five existing Durantos, Three new Satabadi on Pune-Secunderabad, Jaipur- Agra, Ludhiana-Delhi routes, 56 new express trains and 13 new passenger services, new Super AC class are among the other features of the rail budget. The other high light of budget proposals are Ten Rajya Rani express trains connecting state capitals with important cities in respective states. Special Janam Bhumi Gaurav trains to promote tourism to run on four routes connecting important historical and educational places Introduction of Four Kavi Guru Express and an equal number of Vivek Express trains to commemorate the 150th Birth anniversaries of Rabindrarnath Tagore and Swami Vivekanand AC double Decker services on Jaipur-Delhi and Ahmedabad-Mumbai routes. Outlining the road map of the railways for the coming year, Banerjee said 25 new lines will be added while six gauge conversion and 28 doubling projects would be taken up.

Rail concession to physically challanged and Kirti and Shaurya chakra awardees will cover Rajdhani & Shatabdi trains. Concession for Senior Citizen is being increased from the present 30 to 40 percent for men Women to avail this facility from the age 58 years from 60 years. Concessions of 50 percent to press correspondents with family is proposed to be increased to twice a year. Reaching out to the poor, Ms Banerjee announced  Sukhi Griha scheme under which 10,000 dwelling units  for those living along the rail track sides will be provided. The housing units will come up in Mumbai, Sealdah, Siliguri and Tiruchirapalli on pilot basis. A scheme "Pradhan Mantri Rail Vikas Yojana has also been proposed for implementing social projects of the railways during the 12th plan.

Introduction of Go India smart card to serve as a single window package for booking tickets. Internet access on a pilot basis in Howrah Rajdhani Express, Rail yatri sevaks with modern trolleys in six more stations and new portal for e ticketing are among the passenger amenities announced. 1,300 km new lines will be completed besides 967 km doubling, 1017 km gauge conversion targeted for the next year. Increase in Suburban services are also proposed in metropolitan cities survey for 107 new lines to be undertaken. Banerjee outlined a number of steps to be taken in this direction. The introduction of Anti Collision Device will be expanded to new areas covering eight of the 17 railway zones.

Banerjee announced the setting up of a bridge factory in Jammu and Kashmir & establishing a state of the art Institute for Tunnel and Bridge Engineering at Jammu. A metro coach factory will be set up at Singur, diesel locomotive centre in Manipur and Centre of Excellence in Software at Darjeeling. Proposing the highest ever investment plan by the railways, Ms Banerjee said the annual plan outlay has been pegged at 57,630 crore rupees out of which 10,000 crores rupees would be raised through tax free bonds. She said for the first time railway earnings are set to exceed 1 lakh crore rupees. Construction of new lines in Maharashtra, West Bengal, Andhra Pradesh and Jharkhand to give impetus to growth in under-developed areas. Non lapsable fund for railway projects in North East region will be created, besides all state capitals in the North East except Sikkim is to be connected in the next 7 years. 
||<><><>||
Reacting to the rail budget, Prime Minister Manmohan Singh said that it will help in weakening the inflationary pressure as there has been no increase in fares and freight charges. Stating that Mamta Banerjee has done a commendable job, Dr Singh said that Ms Banerjee has taken care to increase investment in critical areas of infrastructure which will supplement growth momentum of the economy. CPIM's Sitaram Yechury termed the rail budget an exercise in deceit with cunning juggling of figures. Describing the budget as unrealistic, CPI's D Raja said that there is nothing spectacular. The Congress spokesman Manish Tiwari said the budget shows the concerns and sensitivity towards common man. BJP leader Gopinath Munde said the railway budget is devoid of any vision or roadmap for the Indian railways. He alleged that the budget is more oriented towards West Bengal neglecting rest of the country.
||<><><>||
Trade bodies including CII and FICCI have welcomed the railway budget. CII said that the announcements and emphasis on technological development, growth, safety and passenger amenities, opportunities for industry to work closely with the Railways are a positive development. Lauding the budget, FICCI has welcomed the budget’s thrust on modernization and safety aspects with the plan for commissioning anti-collision devices in three zones this year.
||<><><>||
For the first time in the history of Indian Railways, the National Career has decided to give economic share to the investors. In an exclusive interview to our correspondent Manikant Thakur, Railway Minister  Mamta Bannerjee said that if one invests in Railway production, a share will be provided to the investor. She said that 85 requests have been received so far.  Bannerjee  said that the unique initiative will be helpful in creating infrastructure  for the socially desirable areas. Elaborating on measures taken to connect the strategically placed North-eastern states with other parts of the country, the Railway Minister said that a non-lapsable fund has been created for the purpose. She said, government has also decided to set up two railway institutions in Jammu and Kashmir to increase the employability of the youth.

The Railway Minister further said that monthly tickets "Izzat" has been made available to four lakh socially backward women at a cost of 25 rupees only. Bannerjee said that for the welfare of the poor populace living near railway tracks, ten thousand dwelling units "Sukhi Grih" will be constructed.              
||<><><>||                
Economy Survey has predicted a nine per cent growth in the next fiscal and said it is poised to clock 8.6 per cent growth in this financial year. The Survey tabled in Parliament by Finance Minister  Pranab Mukherjee today expresses concern over inflation and advocates for more monetary tightening by the Reserve Bank for reducing inflationary pressures. The inflation stood at 8.23 per cent in January this year. The Survey points out that inflation could be 1.5 per cent more in future as India is on a growth path. The Survey says, despite risks of global events like volatility in commodity prices and political turmoil in the West Asia, the economy is set to grow faster and scale greater heights. It says, industrial output grew by 8.6 per cent and is concerned about the fall in factory output in the coming months. Manufacturing registered 9.1 percent growth and Exports had an impressive growth of 29.5 percent from April to December. The Survey points out that imports have also increased by 19 percent in the same period due to higher prices of crude oil and food grains. It advocates that the trade gap has narrowed to over 82 billion US dollars in the first nine months of the current fiscal and gross fiscal deficit is at 4.8 per cent which is 1.5 percent less than last fiscal. The Survey says the spending in social sector programmes has increased by five percent of the GDP over past five years. The production of food grains is estimated at over 232 million tonnes with record production of wheat. It makes a strong case for a second green revolution with technological breakthrough in agriculture sector. The Survey also brings to the fore that there is scope of further improvements in Mahatma Gandhi National Rural employment guarantee scheme for building permanent assets including infrastructure development. The Survey points out that forex reserves are estimated to be over 297 billion US dollars. This is mainly due to growth in export sector. On the reform agenda the Survey calls for better convergence of schemes to avoid duplications and leakage and to ensure that benefits reach to the targeted groups. It also advocates for urgent need to streamline land acquisition and environment clearance for infrastructure projects and huge capacity addition in this vital sector in a time bound manner. Strongly pushing for a new goods and services tax, the Survey also suggests increasing private public partnerships in infrastructure sector. Later, the Finance Minister told reporters that inflation and widening current account deficit remain major areas of concern.

And don’t forget to tune in to “Current Affairs” programme tonight. We will bring you a discussion on “Economic Survey 2010-11.” This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
||<><><>||
The United Nations says there are indications that thousands of demonstrators have been killed in the violent crackdown by Libyan forces.  UN High commissioner for human rights Navi Pillay described the Libyan leader's actions as a brazen and continuing breach of international law.  The violence is continuing in towns close to the capital Tripoli, where fierce fighting has killed at least 17 people. Opposition supporters are bracing for mass protests in the capital where Gaddafi's forces are still in control. They are calling for a new, concerted push to oust him from power. Meanwhile, Libyan government has given landing clearance for two Air India planes per day from tomorrow for evacuation of Indian nationals. Speaking to media persons in New Delhi today External Affairs Minister S M Krishna said two flights have been given clearance to operate by Libyan authorities for ten days.
||<><><>||
Back Home: CBI today arrested NALCO CMD A. K. Srivastav while taking bribe in New Delhi. This was confirmed by the CBI spokesperson Vineetha Thakur. Srivastava was arrested while taking 8 KGs of gold.
||<><><>||
Former Telecom Minister Arun Shourie today appeared before the CBI in connection with the 2G case. Shourie was Telecom Minister in the Vajpayee government, said he will assist the CBI in whatever way possible.
||<><><>||
Akaswani annual awards were presented in 32 categories to 64 employees of All India Radio in Chandigarh today.  P.S.Madan Kumar got the Best News Editor Award along with Lovlin Nigam for Sports Scan. The Bold and Courageous Correspondent award was given to All India Radio special correspondent , Colombo  Kanchan Prasad and Kabul , Santosh Kumar. K.L. Sharma best correspondent award had gone to Hyderabad correspondent M.S. Lakshmi. Airports other than the two Tokyo hubs of Narita and Haneda.
||<><><>||
In the World Cup Cricket today, Defending champions Australia dished out a clinical display to outplay New Zealand in a group A game of the World Cup in Nagpur today. In the other World Cup match in Mirpur, Bangladesh defeated Ireland by 27 runs, a short while ago.
||<><><>||

दोपहर समाचार 25.02.2011

मुख्य समाचार :
  • रेल मंत्री ममता बैनर्जी ने संसद में पेश अपने तीसरे रेल बजट में यात्री किराया और मालभाड़ा नहीं बढ़ाया।
  • नौ दुरान्तो, तीन शताब्दी और ५६ नई एक्सप्रैस ट्रेन सहित एक सौ से अधिक नई रेलगाड़ियों की घोषणा।
  • रेल लाइन के किनारे रहते बेघर लोगों के लिए दस हजार मकान बनेंगे।
  • रेलवे की आमदनी एक लाख करोड़ रूपये से अधिक होने की उम्मीद। दस हजार करोड़ रूपये जुटाने के लिए कर मुक्त बॉंड। यात्री सुविधा और सुरक्षा पर खास जोर।
  • देश नौ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर की दहलीज पर।
  • आर्थिक सर्वेक्षण में  कृषि क्षेत्र में दूसरी हरित क्रान्ति पर जोर।
  • लीबिया संकट के कारण तेल उत्पादन में कमी की भरपाई के तेल निर्यातक देशों  के आश्वासन के बाद एशियाई बाजारों में तेल का भाव गिरा।
  • और...क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप-ए में न्यूजीलैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने २०७ रन की चुनौती दी। ग्रुप-बी में बंगलादेश ने आयरलैण्ड से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
-----

 अगले वित्त वर्ष के रेल बजट में यात्री किराये और मालभाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गई है। नौ नई दुरान्तो, तीन नई शताब्दी एक्सपे्रस, ५६ नई एक्सप्रेस  रेलगाड़ी और १३ नई यात्री गाड़ी शुरू करने के अलावा एक नई सुपर वातानुकुलित श्रेणी, नया गो इंडिया स्मार्ट कार्ड शुरू करना और वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए रियायतें बढ़ाना इस वर्ष के रेल बजट की अन्य प्रमुख बाते हैं। रेलमंत्री ममता बैनर्जी ने आज लोकसभा में यह बजट पेश करते हुए राज्यों की राजधानियों को वहां के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली दस राज्य रानी एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की। चार कवि गुरू एक्सप्रेस रेलगाड़ी और चार विवेक एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भी शुरू की जायेंगी। ये रेलगाड़ियां गुरूदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर और  स्वामी विवेकानंद की एक सौ ५०वीं जयंतियों के उपलक्ष्य में शुरू की जायेगी।
 
 पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थानों को जोड़ने वाले चार मार्गों पर जन्म भूमि गौरव नाम से विशेष रेलगाड़ियां भी चलाई जायेंगी। पांच दुरून्तो गाड़ियों के फेरे बढ़ाये जायेंगे। जयपुर-दिल्ली और अहमदबाद-मुम्बई मार्गों पर वातानुकुलित डबल डैकर रेल सेवा शुरू की जायेगी। नई शताब्दी रेलगाड़ियां पुणे-सिकन्दराबाद, जयपुर-आगरा और लुधियाना-दिल्ली मार्गों पर चलाई जायेंगी। नौ नई दुरन्तो रेलगाड़िया भी शुरू की जाएगी।
 
 आगामी वित्तवर्ष के लिए रेलवे के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सुश्री ममता बैनजी ने कहा कि २५ नई लाइनें जोड़ी जायेंगी। छह लाइनों का गेज बदला जायेगा और  २८ मार्गों पर लाइनें दोहरी लाइनें कटने का प्रस्ताव है।
 वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों और कीर्ति तथा शौर्य चक्र विजेताओं के लिए रियायतें बढ़ाने का प्रस्ताव रखते हुए रेलमंत्री ने घोषणा की कि विकलांगों को अब राजधानी और शताब्दी रेलगाड़ियों में भी रियायतें मिलेगी।
 
 वरिष्ठ पुरूष नागरिकों के लिए किराये पर छूट की सीमा मौजूदा तीस प्रतिशत से बढ़ाकर ४० प्रतिशत की जा रही है। महिलाएं अब ५८ साल की आयु से ही यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।
 
 पत्रकारों को उनके परिवार सहित किरायों में मिल रही पचास प्रतिशत की छूट वर्ष में दो बार देने का प्रस्ताव है।
 रेल मंत्री ने घोषणा की कि इस वर्ष के अंत तक १६ हजार पूर्व सैनिकों को रेलवे में नौकरी दी जाएगी।
 
 सुश्री ममता बैनर्जी ने गरीबों के लिए सुखी गृह योजना शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत रेललाइनों के किनारे रहने वाले बेघर लोगों के लिए दस हजार आवास बनाये जायेंगे।
 
 उन्होंने कहा कि ये मकान प्रयोग के तौर पर मुम्बई, सियालदाह, सिलीगुड़ी और तिरूचिरापल्ली में बनाये जायेंगे। १२वीं योजना के दौरान रेलवे की सामाजिक परियोजनाओं को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री रेल विकास योजना चालू करने का भी प्रस्ताव है।
 
 यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए रेलमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित गो इंडिया स्मार्ट कार्ड के तहत एक ही जगह रेल टिकटों की बुक्रिग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
 
 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग के तौर पर इंटरनेट सुविधा शुरू की जायेगी। छह और स्टेशनों पर आधुनिक ट्रॉलियों के साथ रेल यात्री सेवक व्यवस्था शुरू होगी और ई टिकटिंग के लिए नई वेबसाइट शुरू की जायेगी।
 अगले वित्तवर्ष में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए शुरू की जाने वाली परियोजनाओं का ब्यौरा देते हुए रेलमंत्री ने कहा कि एक हजार तीन सौ किलोमीटर लंबी नई रेललाइनें बिछाने का काम पूरा किया जायेगा। इनके अलावा नौ सौ ६७ किलोमीटर लंबी लाइनों को दोहरा किया जायेगा और एक हजार १७ किलोमीटर लंबी लाइनों का गेज परिवर्तन होगा। महानगरों में उपनगरीय सेवाएं बढ़ाने का भी प्रस्ताव है और एक सौ सात नई रेल लाइनों के लिए सर्वेक्षण का काम किया जायेगा।
 यात्रियों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए सुश्री ममता बैनर्जी ने इस बारे में उठाये जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी दी। १७ रेलवे खंडों में से आठ में और क्षेत्रो ंमें गाड़ियों में टक्कर रोधी उपकरण लगाये जायेंगे।
 
 उन्होंने कहा कि बिना चौकीदार वाले डेढ हजार क्रासिंग को समाप्त करके तथा रेलवे पुलों और सबवे का निर्माण करके रेल दुर्घटनाओं में ३६ प्रतिशत कमी की गई है। आगामी वर्ष में बिना चौकीदार वाले शेष ढाई हजार क्रांसिंग को समाप्त किया जायेगा।
 
 पर्यावरण के अनुकूल उपायों को बढ़ावा देने के लिए २०११-१२ को हरित उर्जा वर्ष घोषित किया गया है।
 रेलवे पर आधारित उद्योगों का और विस्तार करने का ब्यौरा देते हुए सुश्री ममता बैनर्जी ने जम्मू कश्मीर में ब्रिज फैक्टरी स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जम्मू में एक आधुनिक सुरंग और पुल इंजीनियरिंग संस्थान बनाया जायेगा।
 
 सिंगूर में मेट्रो कोच फैक्टरी, दार्जिलिंग में उन्नत सॉफ्‌टवेयर केन्द्र और मणिपुर में डीजल रेल इंजन कारखाना बनाया जायेगा।
 
 रेलमंत्री ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से केरल में अलपुड़ा और कोलार में दो और बुनियादपुर में एक रेलगाड़ी कारखाने लगाने की भी घोषणा की।
 रेलमंत्री ने जैलिंघम में और न्यू बोंगईगांव में दो रेल औद्योगिक पार्क और महाराष्ट्र में थाकुरली में गैस पर आधारित सात सौ मेगावाट का बिजली संयंत्र लगाने की भी घोषणा की।
 रेलवे के लिए अब तक की सबसे बड़ी निवेश योजना का प्रस्ताव रखते हुए सुश्री बैनर्जी ने कहा कि ५७ हजार छह सौ तीस करोड़ रूपये वार्षिक खर्च का प्रस्ताव है। दस हजार करोड़ रूपये कर मुक्त बॉंडों के जरिये जुटाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार रेलवे की आमदनी एक लाख करोड़ रूपये से अधिक होने की उम्मीद है।
 कम विकसित क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए रेलमंत्री ने महाराष्ट,्रपश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश और झारखंड में नई लाइनें बिछाने का प्रस्ताव रखा।
 
पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल परियोजनाओं के लिए निरंतर जारी कोष बनाया जायेगा। इसके अलावा सिक्किम को छोड़कर सभी पूर्वात्तर राज्यों की राजधानियों को अगले सात वर्षों में रेललाइनों से जोड़ा जायेगा।
 रेलवे बजट में १४ लाख रेलवे कर्मचारियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। रेल कर्मचरियों और उनके परिवारों के लाभ के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है। दो सौ उन्नहतर रेलवे स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए रेलवे विद्यालय प्रबंधन बोर्ड की स्थापना की जायेगी। गैंगमैन और ग्रुप डी के कर्मचारियों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि की जायेगी।
 
 रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए बीस छात्रावास और बनाये जायेंगे तथा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले रेल कर्मचारियों के लिए बीस चिकित्सा वैन उपलब्ध कराई जायेंगी।
 लगातार तीसरी बार रेल बजट पेश कर रहीं ममता बैनर्जी ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि आम आदमी अब भी उनकी प्राथमिकता है। इसीलिए उन्होंने आर्थिक दबावों के बावजूूद यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं की है।
 
 हमारे संवाददाता ने कहा है कि बजट भाषण में रेलमंत्री ने कई कविताएं और शेरं पढ़े।
-----

 प्रधानमंत्री ने रेल बजट की सराहना की है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि रेलमंत्री ने बहुत बढ़िया प्रयास किया है। रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है। इसमें यात्रियों के किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है और माल भाड़े की दरें न बढ़ने से मुद्रास्फीति कम होगी।
-----

 भारतीय जनता पार्टी के नेता अनन्त कुमार ने कहा कि रेल बजट पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, इसमें देश के बाकी हिस्सों की अवहेलना की गयी है।
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी.राजा ने कहा कि बजट में कुछ भी उल्लेखनीय नहीं है, भविष्य के लिए कोई योजना नहीं सुझायी गयी है। उनका कहना था कि रेल बजट वास्तविकताओं पर आधारित नहीं है।
 कांग्रेस ने कहा है कि ये रेल बजट आम आदमी के लिए है क्योंकि इसमें यात्री किराये और माल भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।
-----

  वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसके अनुसार देश की अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष में ९ प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर ८ दशमलव ६ प्रतिशत रहने की संभावना है। पश्चिम एशिया में राजनीतिक उथल-पुथल और विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में ज+बर्दस्त उतार-चढ़ाव के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था के अधिक तेजी से बढ़कर नई ऊंचाइयां छूने की संभावना है। सर्वेक्षण के अनुसार औद्योगिक उत्पादन ८ दशमलव ६ प्रतिशत की दर से बढ़ा। विनिर्माण क्षेत्र में ९ दशमलव एक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि देश का निर्यात अप्रैल से दिसम्बर तक २९ दशमलव ५ प्रतिशत की तेज दर से बढ़ा। सरकार ने निर्यात बढाने के लिए कई प्रोत्साहन दिए। इसी अवधि में खनिज तेल और अनाज के दाम बढ़ने के कारण आयात में भी १९ प्रतिशत की वृद्धि हुई। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले ९ महीनों में आयात-निर्यात में अन्तर लगभग ८२ अरब डॉलर कम हो गया।
 इस समय सकल वित्तीय घाटा ४ दशमलव ८ प्रतिशत है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले डेढ़ प्रतिशत कम है। ऐसा थ्री जी स्पैक्ट्रम की  नीलामी में मिली भारी रकम और विभिन्न सरकारी कम्पनियों में विनिवेश के कारण संभव हुआ।
 सामाजिक क्षेत्र में सरकारी खर्च पिछले पांच साल में सकल घरेलू उत्पाद के ५ प्रतिशत से भी अधिक रहा। इस वर्ष अनाज का उत्पादन २३ करोड़ २० लाख टन से भी अधिक होने की आशा है। गेहूँ की इस बार रिकॉर्ड पैदावार होगी। सरकार ने कृषि विकास के अनेक उपाय किए हैं। सर्वेक्षण में  तकनीकी सफलता और दूसरी हरित क्रांति की संभावना पर भी बल दिया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम-मनरेगा में और सुधार की संभावना है। इससे न केवल बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि देश में स्थायी परिसम्पत्तियों का भी निर्माण होगा। सरकार और रिज+र्व बैंक ने मांग और आपूर्ति में कमी, विभिन्न सब्जियों, विशेषकर प्याज जैसी वस्तुओं की कीमतें और महंगाई की समूची स्थिति के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि की रोकथाम के लिए अनेक वित्तीय और मौद्रिक उपाय किए।
 आर्थिक सर्वेक्षण में यह जानकारी भी दी गई कि विदेशी मुद्रा का भंडार दो सौ सत्तानवें अरब डॉलर से अधिक हो जाने का अनुमान है। ऐसा मुख्य तौर पर निर्यात में वृद्धि के कारण हुआ।
 अर्थव्यवस्था के सभी मूल आधार बहुत मजबूत हैं। कृषि क्षेत्र की विकास दर फिर बढ़ने,  विनिर्माण क्षेत्र में तेज+ी आने और निजी सेवाओं में बढ़ोतरी के कारण  अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज हुई है।
 सुधारों के एजेंडे के बारे में आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण और विभिन्न परियोजनाओं की पर्यावरण संबंधी मंजूरी की व्यवस्था को युक्तिसंगत बनाया जाए। राष्ट्रीय वन भूमि बैंक की स्थापना के लिए विभिन्न एजेंसियों की प्रबंधकीय तथा तकनीकी क्षमता का विकास किया जाए। वस्तु तथा सेवाकर के समर्थन में जोरदार तर्क देते हुए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में निजी सरकारी भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार इससे और विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश आकर्षित होगा तथा देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर बढ़ेगी।
-----
 सरकार ने आज कहा है कि भारत और स्विटजरलैंड के बीच दोहरे कराधान रोकने संबंधी समझौते में संशोधन के बाद भारत को इस वर्ष पहली अप्रैल से स्विटजरलैंड से कुछ खास मामलों में बैंक खातों की जानकारी मिल सकेगी। स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त में हुआ संशोधित समझौता स्विटजरलैंड में आंतरिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद लागू हो जायेगा।  यह संशोधन विशेष रूप से बैंक खातों के बारे में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए किया गया है।
 प्रश्नकाल के दौरान काले धन के मुददे को लेकर शोरशराबे के कारण कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
-----

 देश में कुल कृषि क्षेत्र में पिछले दो दशकों में करीब २७ लाख ६० हजार हेक्टेयर की कमी हुई है। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए कृषिमंत्री शरद पवार ने कहा कि खेती का कुल क्षेत्र १८ करोड़ बीस लाख हेक्टेयर से बढ़कर १९ करोड़ पचास लाख हेक्टेयर हो गया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में अनाज के उत्पादन में वृद्धि हुई और यह १७ करोड़ टन से बढ़कर साढे २३ करोड़ टन हो गया।
-----

 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज राज्यसभा में भाजपा के उत्तेजित सदस्यों को आश्वासन दिया कि कल दिल्ली में भाजपा की रैली में आए लोगों पर अगर पुलिस ने कोई ज्यादती की है, तो इसकी जांच करायी जाएगी। श्री चिदम्बरम इस घटना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकैया नायडू की चिंता पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। श्री नायडू ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा था कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 इससे पहले इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही एक घंटा स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में यह मुद्दा पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उठाया।
-----

 गुजरात में वित्तमंत्री वजुभाई वाला ने आज वर्ष २०११-१२ का बजट पेश किया। इसमें करीब ४९ करोड़ ६९ लाख रुपये का अधिशेष दिखाया गया है। राज्य विधानसभा में रिकार्ड १७वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने तम्बाकू उत्पादों और मोबाइल फोन पर वैट बढ़ाकर तथा बिजली उत्पादन पर हरित शुल्क लगाकर ५२४ करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रस्ताव रखा है। हमारे संवाददाता योगेश पंड्या ने गांधीनगर से खबर दी है कि वित्त मंत्री ने हरित ऊर्जा को छोड़कर शेष बिजली उत्पादन पर दो पैसे प्रति यूनिट की दर से हरित शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव किया है। हरित शुल्क से होने वाली आय से राज्य में हरित ऊर्जा कोष की स्थापना की जाएगी।
-----

 बिहार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। वे लगातार सातवें साल विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। हमारे पटना संवाद्दाता ने बताया है कि इस बजट में आर्थिक विकास को बढ़ावा दिए जाने की उम्मीद है। बिहार की २०११-१२ की वार्षिक योजना २४ हजार करोड़ रूपये की है।
-----

 तेलंगाना मुद्दे पर आंध्र प्रदेश विधानसभा में बाधा बनी हुई है। सदन  की कार्यवाही आज बिना कोई काम निपटाए दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। तेलंगाना क्षेत्र के टीआरएस और टीडीपी विधायकों ने संसद में तेलंगाना विधेयक पेश करने संबंधी प्रस्ताव पारित करने की मांग करते हुए सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई।
-----

 सी बी आई, २ जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री अरूण शौरी से पूछताछ कर रही है। श्री शौरी ने आज नई दिल्ली में सी बी आई मुख्यालय के बाहर पत्रकारों को बताया कि वे इस मामले के व्यापक प्रश्नों के बारे में ५० पृष्ठों का ब्यौरा पेश करेंगे।
-----

 सीबीआई आज बिहार में भाजपा विधायक राज किशोर केसरी की हत्या के मामले की जांच शुरू करेगी। सी बी आई के संयुक्त निदेशक जावेद अख्+तर ने  बताया कि सीबीआई के पुलिस अधीक्षक आर सी चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम पूर्णिया जाकर जांच  करेगी। एक निजी स्कूल की   शिक्षक रूपम पाठक ने पिछले महीने श्री केसरी की उनके निवास पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
-----

 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज संवेदी सूचकांक में १६६ अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। कारोबारियों के मुताबिक  ताजा+ लिवाली और एशियाई बाजारों में तेजी के रूख के कारण बाजार उछला। अब से कुछ देर पहले सैंसैक्स ५९  अंकों की वृद्धि के साथ १७ हजार ६९० पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३७ अंक बढ़कर ५ हजार २९९ पर था।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर ४५ रूपये ३२ पैसे का बोला गया।
 उधर तेल निर्यातक देशों के संगठन - ओपेक के इस आश्वासन के बाद कच्चे तेल के दाम घटे हैं कि  लीबिया में जारी घटनाक्रम के कारण प्रभावित तेल उत्पादन की भरपाई कर ली जाएगी। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ४० सेंट सस्ता होकर ९६ डॉलर ८८ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत भी ४७ सेंट कम हुई।  एक बैरल ११० डॉलर ८९ सेंट का बोला गया।
-----

 लीबिया ने, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए रोज+ एयर इंडिया के दो विमानों को उतरने की अनुमति दे दी है। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि लीबिया ने यह सुविधा दस दिन के लिए दी है। भारत ने लीबिया सरकार से कहा है कि अगर इस  अवधि में भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम पूरा न हुआ तो और उड़ानों को उतरने की अनुमति दी जाए।
 भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से लाने के लिए  जहाज चार्टर किए हैं, जो मिस्र से रवाना हो चुके हैं।
-----

 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन, फ्रांस और इटली के नेताओं से लीबिया के संकट से निपटने के तरीकों पर विचार को कहा है। स्विटजरलैंड सरकार ने कर्नल गद्दाफी की सभी परिसम्पत्तियां तुरंत फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।
   कर्नल गद्दाफी के वफादार सैनिकों ने राजधानी त्रिपोली के आसपास के शहरों को विपक्ष के कब्जे से छुड़ाने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
-----

 बहरीन सरकार ने आज सरकारी तौर पर शोक दिवस का ऐलान किया है। बहरीन के युवराज  सलमान ने कहा है कि यह घोषणा राष्ट्रीय विचार विमर्श के लिए सभी राजनीतिक दलों के राजी होने के बाद की गयी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहले विपक्ष की कड़ी शर्तों की वजह से रूकावट बनी हुई थी।
 
जहां देश आज आधिकारिक शोक दिवस मना रहा है, वहीं प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी म्यांमा के पर्ल चौक पर जमा है। इस बीच विदेश मंत्री ने कहा है कि गतिरोध खत्म करने के लिए आयोजित बातचीत में सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। बातचीत के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा किया है, जिनमें २३ वे लोग भी शामिल है, जिन्हें राष्ट्र दो के आरोप में आतंकवादी विरोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया था। विपक्षी पार्टियों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी मांगों के पूरे हुए बिना वे बातचीत नहीं शुरू करेंगे। उनकी मांगों में अन्य बातों के अलावा सरकार इस्तीफा, इन सब घटनाओं की जांच और सही अर्थों में संवैधानिक राजतंत्र की स्थापना शामिल हैं।
-----

 विश्वकप क्रिकेट के गु्रप ए में नागपुर में जीत के लिए २०७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताजा समाचार मिलने तक पंद्रहवें ओवर में बिना किसी नुकसान के १०७ रन बना लिए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ४५ ओवर और एक गेंद में २०६ रन पर आउट हो गई है।
 एक अन्य मैच में ग्रुप बी में मीरपुर में आयरलैंड का मुकाबला बंग्लादेश के साथ चल रहा है। बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए ताजा समाचार मिलने तक बारहवें ओवर में तीन विकेट पर ६८ रन बना लिए थे।
-----
 झारखंड में खेले जा रहे ३४वें राष्ट्रीय खेलों में आज महिलाओं की नेटबॉल टीम का खिताब उत्तर प्रदेश ने जीत लिया है। फाइनल में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को ४०-३९ के कड़े अंतर से पराजित किया।
-----

THE HEADLINES:
  • No increase in Rail passenger fares and freight charges; Mamta Banerjee presents her third successive railway budget.
  • Over 100 new trains to be introduced including nine Duranto, three Shatabdi and 56 new express trains.
  • 10,000 houses to be constructed for homeless living along rail tracks.
  • Railway earnings to exceed one lakh crore rupees; 10,000 crore rupees to be raised from tax free bonds.
  • Passenger amenities and safety to get further thrust.
  • Economy poised to grow by nine per cent in the next fiscal, says Economic Survey; Pitches for  second green revolution in agriculture.
  • Oil prices fall in Asian trade as supply fears ease with Oil Petroleum Exporting Countries promising to make up for any production loss due to Libyan crisis.
  • AND IN Crikcet World Cup, New Zealand set a winning target of 207 runs against Australia in a Group  'A' match  at Nagpur;  In a Group B match,  Bangladesh take on Ireland at Mirpur in Bangladesh.
||<><><>||
No increase in passenger fares and freight charges, introduction of nine new Duranto, three new Satabadi are the main highlights of the rail budget for the year 2011-12 presented by Railway  Minister Ms Mamta Banerjee today in the lok Sabha. Besides, 56 new express trains and 13 new passenger services will be launched. A new Super AC class , New Go India smart card  and extension of concessions for senior citizens and physically challenged are the other highlights of the Railway budget .  Ten Rajya Rani express trains connecting state capitals with important cities in respective states, Four Kavi Guru Express trains and an equal number of  Vivek Express trains to commemorate the 150th  Birth anniversaries of Rabindrarnath Tagore and Swami Vivekanand will be introduced.  To promote tourism, special trains called Janam Bhumi Gaurav will also be run on four routes connecting important historical and educational places. The frequency of five Duranto trains to be increased. AC double Decker services will be introduced on Jaipur-Delhi and Ahmedabad-Mumbai routes. The new routes for the Shatabdi will be Pune-Secunderabad, Jaipur- Agra, Ludhiana-Delhi.   Outlining the road map for the railways for the coming year, Ms. Banerjee said 25 new lines will be added while  six gauge conversion and 28 doubling projects would be taken up. Extending concessions to elderly, disabled besides kirti and shourya chakra awardees, the Rail Minister announced   concession to physically handicapped persons including travel in Rajdhani & Shatabdi trains. Concession for  Senior Citizen is being increased from the present 30 to 40 percent for men while women's age to avail this facility is being brought down to 58 years from 60 years.
Ms. Mamta Banerjee said Concessions of 50 percent to press correspondents with family is proposed to be increased to twice a year. Reaching out to the poor, Ms. Banerjee announced  Sukhi Griha scheme under which  10,000 dwelling units  for those living along the rail track sides will be provided.
Ms. Banerjee said the housing units will come up in Mumbai, Sealdah, Siliguri and Tiruchirapalli on pilot basis.   A scheme "Pradhan Mantri Rail Vikas Yojana” has also been proposed for implementing social projects of the railways during the 12th plan.  In order to improve amenities and facilities for passengers the Minister said the proposed Go India smart card will be a single window package for booking tickets. Internet access on a pilot basis will be introduced in Howrah Rajdhani Express, Rail yatri sevaks with modern trolleys will be launched in six more stations and new portal for e ticketing would be set up.  Detailing the projects to be undertaken for expansion of network in the next financial year, the railway minister said 1,300 km new lines will be completed besides 967 km doubling, and 1017 km gauge conversion are targeted for the next year. Suburban services are also proposed to be increased in metropolitan cities besides survey for 107 new lines are to be undertaken. Describing the safety and security of the passengers as a first priority, Ms. Banerjee outlined a number of steps to be taken in this direction. The introduction of Anti Collision Device will be expanded to new areas covering eight of the 17 railway zones. She said that the number of accidents has come down by 36 percent as a result of doing away with 1500 unmanned crossing and construction of railway over bridges and sub-ways. The remaining 2500 unmanned crossings will also be eliminated in the coming year, she announced. Ms. Banerjee said in order to give thrust to the green initiatives,  2011-12 has been declared as a year of green energy and several initiatives have been announced including free supply of CFLs to railway households and use of bio-diesels, CNG and LNG in Locos and workshops and the increase the use of solar energy.  Listing the initiatives to further expand Rail based industries, Ms. Banerjee announced the setting up of a bridge factory in Jammu and Kashmir.
A metro coach factory will be set up at Singur, diesel locomotive centre in Manipur and Centre of Excellence in Software at Darjeeling. She also proposed the setting up of two more Wagon units under PPP mode at Kolar and Allappuzha in Kerala and one in Buniadpur. She also announced setting up of two Rail Industrial Parks at Jellingham and new Bongaigaon and a 700 MW gas-based power plant at Thakurli in Maharashtra.
Proposing the highest ever investment plan by the railways, Ms. Banerjee the annual plan outlay has been pegged at 57,630 crore rupees.  10,000 crores rupees will be raised through tax free bonds.
The Railway Minister said for the first time railway earnings are set to exceed 1 lakh crore rupees.  In order to give impetus to growth in under-developed areas, the Railway Minister has proposed for construction of new lines in  Maharashtra, West Bengal, Andhra Pradesh and Jharkhand.
Non lapsable fund for railway projects in North East region will be created, besides all state capitals in the North East except Sikkim is to be connected in the next 7 years.
The 14 lakh railway employees had a special place in the budget with a slew of measures to benefit the staff and their kin. Setting up Railway Vidyalay Prabandhan Board to improve the quality of education in 269 Railway schools, increasing the scholarship of girl child of gang men and group D employees for higher education, an additional 20 hostels for children of railway employees and 20 road medical vans for employees staying in remote areas will be provided in the coming year.
Concluding her speech, the Railway Minister Ms. Mamta Banerjee who presented the third budget in a row said that the common man continues to be her priority and that is the reason that she has spared the passengers from any hike, despite financial pressures.
AIR parliamentary correspondent says that the one hour long Rail budget speech was replete with couplets and was marked by repeated thumping of desks.
||<><><>||
The Prime Minister has lauded the Railway Minister, Ms. Mamta Banerjee  and said that she has done a commendable job.  In his reaction to the Railway Budget, Dr. Manmohan Singh said that it is common man's budget with no hike in fares.   He said, said that no hike in freight charges will weaken inflationary pressure. The BJP has said that the budget is Railway Minister's election sop to West Bengal.
||<><><>||
Economy is poised to grow by nine percent in the next fiscal. It is expected to clock 8.6 percent growth in this financial year. The Economic Survey tabled in Parliament by the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee today says despite risks of global events like volatility in commodity prices and political turmoil in the West Asia, the economy is set to grow faster and scale greater heights. The Survey says that industrial output grew by 8.6 percent and manufacturing registered 9.1 percent growth. The Survey brings to the fore that exports had an impressive growth of 29.5 percent from April to December. The government gave a number of incentives to exporters for promoting exports besides hunting new markets in view of impact of economic meltdown in some European markets. The imports have also increased by 19 percent in the same period due to higher prices of crude oil and food grains. The Survey points out that the trade gap has narrowed to 82 billion US dollars in the first nine months of the current fiscal. The gross fiscal deficit stands at 4.8 percent which is 1.5 percent less than last fiscal. This is mainly due to huge revenue received in 3G auction and continued disinvestment process. The Survey says the spending in social sector programmes has increased by five percent of the GDP over past five years. The higher allocation in social sector programmes was possible only by higher growth. The production of food grains is estimated at over 232 million tonnes with record production of wheat. Government took a series of measures in this area with conducive monsoon contributing to the agriculture sector growth. The Survey makes a strong case for a second green revolution with technological break through in agriculture sector. It also says that there is scope of further improvements in Mahatma Gandhi NAREGA for building permanent assets including infrastructure development. The Survey says that the inflation may be 1.5 percent higher than what it would be if India was not on growth path. The government and the Reserve Bank of India have taken a number of fiscal and monetary measures to keep it under check but due to demand supply gap and increase in vegetable prices particularly onions, the food inflation contributed to overall price situation. The Survey points out that forex reserves are estimated to be over 297 billion US dollars. This was mainly due to growth in export sector. AIR correspondent reports that the Survey brings to the fore, that robust growth and steady fiscal consolidation are the hallmark of the Indian Economy and its fundamentals are strong. It says that the growth was possible due to rebound in agriculture and continued momentum in manufacturing and services. The Survey also says that Savings and Investments are going up and inflation has started falling. On the reform agenda the Survey calls for better convergence of schemes to avoid duplications and leakage and to ensure that the benefits reach to the targeted groups. It also advocates for urgent need to streamline land acquisition and environment clearance for infrastructure projects and huge capacity addition in this vital sector in a time bound manner. The Survey calls for building managerial and technical capabilities of executing agencies and setting up of a National Forest land bank. Strongly pleading for a new Goods and Services Tax, the Survey also points out for increasing private public partnerships in infrastructure sector. This will help attract more foreign direct investment and put the growth path on higher trajectory.
||<><><>||
The total area of agricultural land in the country has come down by an estimated 2.76 million hectares during the last two decades 1988-89 to 2008-09. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha today, the Agriculture Minister Mr Sharad Pawar said however, the gross cropped area has increased from over 182 million hectare to 195 million hectare with net area sown remaining largely at 141 million hectare. He said the production of food grains has increased from 170 million tonnes to 235 million tonnes in the corresponding period.
||<><><>||
The government today said that India will be able to get information on bank deposits from Switzerland in specific cases from the period beginning the first of April this year, once the amending protocol between India and Switzerland on avoidance of double taxation is implemented. In a written reply to a question on the issue of black money stashed in Switzerland bank, the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that the amending protocol signed in August last year will come into force on the completion of internal procedures by Switzerland. The protocol has been amended specifically provide for exchange of banking information as well as information without domestic interest. Mr. Mukherjee said that efforts had been made from time to time earlier to seek details of bank accounts held by Indians in Swiss confederation under the existing agreement but such information was not at their disposal under Swiss laws in the normal course of tax administration.
||<><><>||
The Home Minister Mr. P Chidambaram today assured the agitating BJP members in the Rajya Sabha that he would look into any police excesses committed during BJP rally in the capital yesterday. Mr. Chidambaram was responding to the concern expressed by senior party leader Mr. Venkaiah Naidu, who demanded a judicial probe into the incident and action against those police personnel responsible. Displaying newspapers, Mr. Naidu said 200 party activists were injured with several of them with serious injuries. Later, the Leader of the opposition in the Rajya Sabha, Mr. Arun Jaitley drew attention of the Home Minister to the newspaper reports and asked him to independently ascertain the facts. Earlier, the house was adjourned for one hour as BJP members strongly protested against the incident demanding government's intervention saying that the incident was unprecedented in the national capital. The issue was also raised in the Lok Sabha by senior party leaders including Mr. L K Advani.
||<><><>||
New Zealand set a winning target of 207 runs against Australia in Group a 'A' match  at Nagpur;  In an another match,  Bangladesh won the toss and chose to bat against Irland at Mirpur in Bangladesh.
Oil prices fell in Asian trade today as supply fears eased with oil cartel OPEC promising to boost output to make up for any production loss in revolt-hit Libya. New York's light sweet crude lost 40 cents to 96.88 dollars per barrel.  Brent North Sea crude was down 47 cents to 110.89 dollars per barrel.
||<><><>||
The Libyan government has given landing clearance for two Air India planes per day from tomorrow for evacuation of Indian nationals. Speaking to media persons in New Delhi today External Affairs Minister S M Krishna said two flights have been given clearance to operate by The Libyan authorities for ten days. He said the country has also requested the Libyan government to extend the flight clearance if the evacuation was not completed within the given time period. India had already chartered ships to evacuate its nationals from Libya and they have set sail from Egypt.
||<><><>||
US President Barack Obama has called the leaders of Britain, France and Italy to discuss ways to respond to the crisis in Libya. Mr. Obama outlined a range of possible measures, including plans for humanitarian assistance. The Swiss government has ordered an immediate freeze on any assets belonging to Col. Gaddafi.   Earlier, the White House said all options were on the table, including sanctions.
||<><><>||
India has expressed interest in cooperation with Zimbabwe in sectors like mining, power generation and agriculture. The Commerce and Industry Minister Mr. Anand Sharma conveyed India's interest for cooperation when the visiting Finance Minister of Zimbabwe Mr. Tendai Biti called upon him in New Delhi. Besides, the two leaders also talked about the possibilities of cooperation in the field of science and technology. India has also shown interest in education and capacity building programmes in Africa and in Zimbabwe in particular, through the 'India-Zimbabwe SME Project'.
||<><><>||
The Bahrain government has declared today as an official day of mourning. Country’s crown prince Salman said the day has been announced after all political powers agreed to engage in national dialogue which is not yet achieved because of strict conditions set by the opposition.
While official day of mourning has been declared today, the protestors are camping at the Pearl Square in Manama in support of their demands. Country’s foreign minister has meanwhile said that all issues can be brought to the table in a Bahraini national dialogue aimed at ending the standoff. In order to initiate dialogue, government has already released number of prisoners including those 23- who were charged to endanger state security. The opposition groups and protesters say they will not enter in to talks until all their demands are met, which include resignation of the government, investigations of deaths of protesters and the creation of a real constitutional monarchy.
||<><><>||
Back Home; Central Bureau of Investigation is questioning Former Telecom Minister Arun Shourie in connection with the 2G spectrum case. Speaking to media persons outside the agency headquarters in New Delhi today, Mr. Shourie said he will submit a 50-page document detailing answers to broad questions in connection with the case.
||<><><>||
The Central Bureau of Investigation will today start its probe into the murder case of BJP MLA Raj Kishore Keshari. The CBI Joint Director Javed Akhtar said that a  team led by agency’s superintendent of Police R C Chaudhary would visit Purnea today to start investigation. MLA Raj Kishore Keshari was stabbed to death by a private school teacher Rupam Pathak at his residence in Purnea last month.
||<><><>||
UP women Net Ball team today won the Gold Medal today by defeating Haryana by 40-39 in the 34th National Game. Final match in the men category to be played between these two states only. Hockey women final match between host Jharkhand and Haryana will be played this afternoon while that of men would be played in the evening between Jharkhand & Punjab. Men football final match between Punjab & West Bengal will start at 8 pm today.

Today is the penultimate day of the on going 34th National Games in Jharkhand. Yesterday host Jharkhand took a long stride in over-all medal tally by winning 10 Gold Medals. However, the panel of famous archery  on the states failed to show the accepted performance. Today, men's football, Hockey final matches would be played in Ranchi, beside wrestling, Jodu and hand boll. Jamshedpur would wetness weightlifting and Dhanbad host Net Ball.
||<><><>||
Chasing a victory target of 207 runs, Australia were 58 for no loss wickets against New Zealand in a Group 'A' encounter of the ICC cricket world cup at Nagpur when the report last came in.  Earlier, Australia won the toss and asked New Zealand to bat first. New Zealand's top order batsmen could not withstand the fiery spell of Johnson and Tait  and were all out for a paltry 206 runs in 45.1 overs. Nathan MacCullam 52 and Daniel Vetori 44 were the top scorer. For Australia, Johnson claimed 4 and Shaun Tait took 3 wickets. In another match, Bangladesh were 50 without loss wickets against Ireland in Group 'B' Day-Night match at Mirpur.
||<><><>||
The Telangana issue continues to disrupt the proceedings of Andhra Pradesh state Assembly. The Assembly was adjourned for the day today without transacting any business as TRS and TDP legislators from Telangana region stalled the proceedings in the house, demanding it to pass a resolution for tabling Telangana bill in parliament.
In Gujarat, the Finance Minister Mr. Vajubhai Vala today presented the Budget for the year 2011-2012 showing estimated surplus of 49.69 crore rupees. Presenting the budget for the record 17th time in the State Assembly, Mr. Vala proposed additional revenue of 524 crore rupees from increasing VAT on Tobacco products and Mobile phones and green cess on electricity production. AIR Correspondent Yogesh Pandya reports from Gandhinagar that Finance Minister Mr.Vala proposed to increase VAT on Tobacco and its products from current 20 percent to 25 percent.
||<><><>||
The Indian rupee appreciated by 16 paise to 45.32 rupees per dollar today. It had closed at 45.48 rupees against the greenback in the previous session. Forex dealers said dollar weakness against other currencies and a higher opening in the stock market kept rupee sentiment firm.
||<><><>||
Lt Gen Palvinder Singh Bhalla, a veteran armoured Corps officer, today took over as the Director General of National Cadet Corps (NCC). He succeeds Lt Gen R K Karwal, who had retired on 31st of January from the service.