सिरसा, 08 जनवरी। स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा का बीफार्म तृतीय वर्ष का परिणाम शतप्रतिशत रहा। इसी उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने आज एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने डीजे के साथ खूब मौज-मस्ती की। कालेज के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई व सचिव श्री सोमप्रकाश ने इस उपलब्धि पर संस्था के पिंरसिपल, सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थीयों को बधाई दी। डा0 यशपाल सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थीयों को चाहिए कि वे और लगन व मेहनत से पढ़ें ताकि वे भविष्य मे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि लार्ड शिवा कालेज हरियाणा में एक अग्रणी तकनीकि संस्थान की भूमिका निभा रहा है और हमें इसे अग्रणी बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत व लगन से विद्यार्थीयों को पढ़ाना है। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को और अधिक लगन से विद्यार्थीयों को पढ़ाने की अपील की ताकि भविष्य में विद्यार्थी इस परिणाम से भी अच्छा परिणाम ला सकें। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि बीफार्म तृतीय वर्ष में 1400 अंकों में से 1108 अंक प्राप्त कर शाल्की ने प्रथम, 1068 अंक प्राप्त कर यशिका बंसल ने द्वितीय व 1025 अंक प्राप्त कर नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के निदेशक ने विद्यार्थीयों की इस उपलब्धि पर उन्हें वार्षिक पारितोषिक समारोह में ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की। इस मौके पर कालेज के प्रो0 जितेन्द्र सिंह, श्री जगतार सिंह व अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित थे।
08 January 2011
गांव चाडीवाल में अंडर-१६ क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन
सिरसा। खेल आज महज मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि खेल के द्वारा युवाओं को प्रदेश सरकार रोजगार भी मुहैया करवा रही है। इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने गांव चाडीवाल में आयोजित हुई अंडर-१६ क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर गांव चाडीवाल के युवा क्लब को ५१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। इस दौरान श्री शर्मा ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में खेल स्टेडियमों का निर्माण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश का नाम देश-विदेश में चमकाने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों भी दी जा रहीं हैं।टूर्नामेंट का उदघाटन मैच गांव नेजिया व चाडीवाल की टीम के बीच खेला गया। युवा क्लब द्वारा आयोजित ११वें टूर्नामेंट में करीब १५ टीमों के बीच ५ दिन तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल जीतने वाली टीम को ३१०० रूपये तथा रनर अप को २१०० रूपये दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए युवा क्लब के प्रधान सौरभ बैनीवाल ने कहा कि होशियारी लाल शर्मा द्वारा गांव के युवा खिलाडिय़ों की दी गई हर प्रकार की सहायता नई प्रतिभाओं को आगे आने में मदद करेगी। इस मौके पर रवि बैनीवाल, संजीव बैनीवाल, राहलु बैनीवाल व सतीश नारायण सहित गांव के अनेक युवा खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्णय
सिरसा, 08 जनवरी। सिरसा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक रेलवे ओवरब्रिज से भारी वाहनों का गुजरना बंद कर दिया गया है। यह निर्णय आज उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सतेंद्र गुप्ता, नगराधीश श्री एच.सी भाटिया, उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री पूर्णचंद पवार, नगर परिषद के प्रधान श्री सुरेश कुक्कु, व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान श्री होशियारी लाल शर्मा, इनेलो के श्री सुरेंद्र सिंह वैदवाला, श्याम बजाज, सड़क सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधियों सहित ट्रैफिक पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि हिसार की तरफ से आने वाले भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे। इसी प्रकार से डबवाली व ऐलनाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन भी बाईपास से होकर गुजरेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों में पीली पट्टी लगाई जाएगी, जो भी वाहन पीली पट्टी से बाहर की ओर खड़ा पाया गया तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और मौके पर ही चालान काटकर जुर्माना राशि वसूली जाएगी। शहर में आर्य समाज रोड़ और टाउन पार्क के पास पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे ताकि बाजार में जाने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को इन पार्किंग स्थलों में खड़ा कर सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर रिफलैक्टर व ब्लींकिंग लाईटे लगवाई जाए। उन्होंने शहर के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाईटें लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ शहर में विभिन्न छोटी-बड़ी सड़कों पर अनावश्यक कटों की पहचान कर उन्हें बंद करने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि टै्रफिक पुलिस इंचार्ज ऐसी जगहों की पहचान करेंगे जहां स्पीड ब्रेकर बनाना जरुरी हो, वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएंगे।
श्री कांथन ने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस की सहायता से शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएंगे। इसके लिए पहले वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। वीडियोग्राफी से पहचान करके विभिन्न दुकानों के आगे रखे सामान को उठवाया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व अन्य व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी थाना रोड़, सदर बाजार, हिसारिया बाजार व अन्य बाजारों में जो भी वाहन खड़े मिलेंगे उनका पुलिस अधिकारियों द्वारा सीधा चालान किया जाएगा और वाहनों को रिकवरी वैन द्वारा उठवाया जाएगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन शीघ्र अतिशीघ्र बनवाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि शहर के चार प्रमुख चौकों पर लाल बत्ती लगवाने का भी प्रस्ताव ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा विभाग को भेजा गया है जिसकी निकट भविष्य में शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की आशा है। उन्होंने शहर के बीचों बीच पडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की जाम जैसी स्थिति न हो उसके लिए रोडवेज के महाप्रबंधक को निर्देश दिए है कि वे बस अड्डे के सामने बाहर किसी भी सूरत में बसें खड़ी न होने दे। इसके साथ-साथ सांगवान चौक के पास बने बस स्टॉप को भी डबवाली रोड़ पर अरोड़वंश चौक के पास शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने नगरपरिषद, हुडा, माकेटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर में सड़कों पर बने गड्डों को पाटने के लिए कहा और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी मेन हॉल खुले न हो। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे अपने विभागों के अंतर्गत आने वाले सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को बिना किसी विलंब के पूरा करवाए।
उन्होंने विभिन्न व्यापारी संगठनों, संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे यातायात को सुचारु बनाने में प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। कों पर बने गड्डों को पाटने के लिए कहा और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी मेन हॉल खुले न हो।
उन्होंने बताया कि हिसार की तरफ से आने वाले भारी वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे। इसी प्रकार से डबवाली व ऐलनाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन भी बाईपास से होकर गुजरेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों में पीली पट्टी लगाई जाएगी, जो भी वाहन पीली पट्टी से बाहर की ओर खड़ा पाया गया तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और मौके पर ही चालान काटकर जुर्माना राशि वसूली जाएगी। शहर में आर्य समाज रोड़ और टाउन पार्क के पास पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे ताकि बाजार में जाने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को इन पार्किंग स्थलों में खड़ा कर सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर रिफलैक्टर व ब्लींकिंग लाईटे लगवाई जाए। उन्होंने शहर के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाईटें लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ शहर में विभिन्न छोटी-बड़ी सड़कों पर अनावश्यक कटों की पहचान कर उन्हें बंद करने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि टै्रफिक पुलिस इंचार्ज ऐसी जगहों की पहचान करेंगे जहां स्पीड ब्रेकर बनाना जरुरी हो, वहां स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएंगे।
श्री कांथन ने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस की सहायता से शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएंगे। इसके लिए पहले वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। वीडियोग्राफी से पहचान करके विभिन्न दुकानों के आगे रखे सामान को उठवाया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व अन्य व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी थाना रोड़, सदर बाजार, हिसारिया बाजार व अन्य बाजारों में जो भी वाहन खड़े मिलेंगे उनका पुलिस अधिकारियों द्वारा सीधा चालान किया जाएगा और वाहनों को रिकवरी वैन द्वारा उठवाया जाएगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन शीघ्र अतिशीघ्र बनवाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि शहर के चार प्रमुख चौकों पर लाल बत्ती लगवाने का भी प्रस्ताव ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा विभाग को भेजा गया है जिसकी निकट भविष्य में शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की आशा है। उन्होंने शहर के बीचों बीच पडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी प्रकार की जाम जैसी स्थिति न हो उसके लिए रोडवेज के महाप्रबंधक को निर्देश दिए है कि वे बस अड्डे के सामने बाहर किसी भी सूरत में बसें खड़ी न होने दे। इसके साथ-साथ सांगवान चौक के पास बने बस स्टॉप को भी डबवाली रोड़ पर अरोड़वंश चौक के पास शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने नगरपरिषद, हुडा, माकेटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर में सड़कों पर बने गड्डों को पाटने के लिए कहा और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी मेन हॉल खुले न हो। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे अपने विभागों के अंतर्गत आने वाले सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को बिना किसी विलंब के पूरा करवाए।
उन्होंने विभिन्न व्यापारी संगठनों, संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे यातायात को सुचारु बनाने में प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। कों पर बने गड्डों को पाटने के लिए कहा और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी मेन हॉल खुले न हो।
भूमि रिकॉर्ड
इस वेब समर्थित सेवा का लक्ष्य होगा:
- स्वामित्व में कारगर, सही, पारदर्शी, सूचना प्रणाली और विवाद निपटान सुनिश्चित करना भू-स्वामियों को नाममात्र दर पर अधिकारों का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड प्रदान करना।
- न्यूनतम दर पर भूमि स्वामियों को इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराना।
- भू.स्वामियों को सूचना का अधिकार देना।
- भूमि प्रशासन में मूल्यवर्धन और आधुनिकीकरण।
- व्यापक भूमि सूचना प्रणाली की दिशा में अन्य आँकड़ा समूहों के साथ समाकलन।
- व्यापक एलआईएस के प्रति अन्य आंकड़ा सैट के साथ समेकन।
हरियाणा के लिए http://jamabandi.nic.इन पर जाएँ या हमें लिखे (
Units Of Measurements माप क़ी इकाई
1 करम = 57.157" | ||
1 बिसवांसी = 1 करम X 1 करम | ||
20 बिसवांसी = 1 बिसवा | ||
20 बिसवा = 1 बिघा | ||
4 बिघा और 16 बिसवा = 1 एकड़ | ||
सहकारी बन्दोबस्ती | ||
1 करम = 57.157" | ||
20 बिसवांसी = 1 बिसवा | ||
20 बिसवा = 1 बिघा | ||
4 बिघा = 1 किला (40 करम X 40 करम) | ||
बन्दोबस्ती के बाद | ||
1 करम = 66" | ||
1 सरसाई = 1 करम X 1 करम | ||
9 सरसाई = 1 मरला | ||
20 मरला = 1 कनाल | ||
8 कनाल = 1 एकड़ (घुमन) | ||
1 एकड़ = 36 करम X 40 करम | ||
(उतर से दक्षिण, पुर्व से पश्चिम ) |
स्थानीय भाषा शब्द
Abadi देह गांव के निवासी साइट में Badastur अनछुए Banjar बीहड़ भूमि Banjar Jadid नई (साथी लगातार चार फसल के लिए नहीं की खेती हालांकि यह पहले खेती की गई थी भूमि. Banjar Kadim पुरानी परती (यदि जारी करने के लिए अगले चार फसल के लिए असभ्य हो) वर्षा पर निर्भर Barani क्षेत्र का एक उपाय दो बीघा (यह अलग अलग क्षेत्रों में अलग है) Biswa एक बीघा में से एक बीसवीं Biswansi एक biswa का एक बीसवीं Chahi सिंचित अच्छी तरह से Chahi Nahri सिंचित आंशिक रूप से एक अच्छी तरह से और नहर से आंशिक रूप से. बाजरा का एक प्रकार (g.v.) चारा के लिए बड़ा हो चारी Chaukidar ग्राम चौकीदार Chkota गांठ अनाज किराए पर या किराए पर रबी और खरीफ में एक अनाज का ढकोसला किया गया राशि शामिल है. ढोली मौत बिस्तर उपहार या भूमि के एक छोटे से एक ब्राह्मण को भूखंड Gair-बंजर Mumkin Girdawar Kanungo या Patwaris के पर्यवेक्षक Girdawari हार्वेस्ट निरीक्षण Gosha कॉर्नर Jawar बाजरा का एक प्रकार (चारा वैल दिया) Kalar बंजर भूमि (खट्टे क्ले) कनाल क्षेत्र का एक उपाय Patwaris की Kanungo पर्यवेक्षक लंबाई का करम यूनिट फसल जो आने में नाकाम रही है की Kharaba भाग. खरीफ फसल शरद क्षेत्र के खसरा सूची, क्षेत्र रजिस्टर खसरा Girdawari फसल निरीक्षण रजिस्टर किरायेदार की Khata होल्डिंग Khatauni होल्डिंग फिर से माप पर तैयार स्लिप्स मालिक के आयोजन की एक सूची Khewat Khewat / Khatauni एक संयुक्त Khewat और Khatauni मालिक खुद से Khud Kashat खेती Killabandi आयताकार माप Lamaberdar गांव मुखियाजी है पटवारी का नक्शा लता Girdawari क्लॉथ नकल क्षेत्र के Marla मापने मसरी एक छोटी नाड़ी Mauza गांव मिन भाग / भाग Misal रिकार्ड के अधिकार Haqiyat Musavi मानचित्रण शीट नहर से सिंचित Nahri नायब तहसीलदार, उप तहसीलदार अथवा सहायक नई बस्ती रिकॉर्ड के Parat Patwar पटवारी नकल Parat नई बस्ती रिकॉर्ड की सरकार सरकार की प्रतिलिपि बनाएँ पटवारी एक गाँव अकाउंटेंट या रजिस्ट्रार रबी स्प्रिंग हार्वेस्ट Sabik पूर्व एक जिले के उप मंडल एक उप विभाजन उप डिवीजनल मजिस्ट्रेट में एक तहसीलदार के प्रभारी Taccavi ऋण कृषि प्रयोजनों के लिए करने के लिए एक ज़मींदार सरकार द्वारा दी गई. तहसीलदार में एक तहसील के प्रभारी वारिस उत्तराधिकारी Wasil तहसील में Baqi Nawis राजस्व लेखाकार Wattar विकर्ण रेखा जमींदार ज़मींदार
Vernacular Words
Abadi Deh | In inhabitant site of village |
Badastur | Unaltered |
Banjar | Uncultivated land |
Banjar Jadid | New fellow (land not cultivated for continuous four harvests though it was cultivated earlier. |
Banjar Kadim | Old fallow (If continued to be uncultivated for next four harvests) |
Barani | Dependent on rainfall |
Bigha | A measure of area (It is different in different areas) |
Biswa | One twentieth of a bigha |
Biswansi | One twentieth of a biswa |
Chahi | Irrigated from well |
Chahi Nahri | Irrigated partly from a well and partly from canal. |
Chari | A kind of millet (g.v.) grown for fodder |
Chaukidar | Village Watchman |
Chkota | Lump grain rent or rent consisting of a foxed amount of grain in the rabi and kharif. |
Dholi | Death bed gift or a small plot of land to a Brahmin |
Gair-Mumkin | Barren |
Girdawar | Kanungo or Supervisor of Patwaris |
Girdawari | Harvest Inspection |
Gosha | Corner |
Jawar | A kind of millet (Sorghum Val gave) |
Kalar | Barren Land (Sour Clay) |
Kanal | A measure of area |
Kanungo | Supervisor of Patwaris |
Karam | Unit of Length |
Kharaba | Portion of crop which has failed to come. |
Kharif | Autumn harvest |
Khasra | List of fields, field register |
Khasra Girdawari | Harvest Inspection Register |
Khata | Holding of tenant |
Khatauni | Holding slips prepared at re-measurement |
Khewat | A list of Owner’s holding |
Khewat/Khatauni | A combined Khewat & Khatauni |
Khud Kashat | Cultivated by the owner himself |
Killabandi | Rectangular measurement |
Lamaberdar | Village Headman |
Latha Girdawari | Cloth copy of the Patwari’s Map |
Marla | Measuring of Area |
Masri | A small pulse |
Mauza | Village |
Min | Portion / Part |
Misal Haqiyat | Record-of-Right |
Musavi | Mapping Sheet |
Nahri | Irrigated from canal |
Naib-Tehsildar | The Deputy or Assistant of Tehsildar |
Parat Patwar | Patwari copy of the new settlement record |
Parat Sarkar | Government Copy of the new settlement record |
Patwari | A Village Accountant or Registrar |
Rabi | Spring Harvest |
Sabik | Former |
Sub-Division | A sub division of a district |
Sub-Divisional Magistrate | In-charge of a tehsildar |
Taccavi | Loan granted by a Government to landowner for agriculture purposes. |
Tehsildar | In-charge of a tehsil |
Waris | Successor |
Wasil Baqi Nawis | Revenue Accountant in the Tehsil |
Wattar | Diagonal Line |
Zamindar | Landowner |
जमीन जायदाद से सम्बंधित शब्द
1 आबादी देह गॉंव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2 मौजा ग्राम
3 हदबस्त त्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर ।
4 मौजा बेचिराग बिना आबादी का गॉंव ।
5 मिसल हकीयत बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6 जमाबन्दी भूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7 इन्तकाल मलकियत की तबदीली का आदेश ।
8 खसरा गिरदावरी खातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
9 लाल किताब गॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।
10 खतौनी पैमाईश बन्दोबस्त/चकबन्दी में पैमाईश के बाद मलकियत की जोत का विवरण ।
11 शजरा नसब भूमिदारों की वंशावली ।
12 पैमाईश भूमि का नापना ।
13 गज भूमि नापने का पैमाना ।
14 अडडा जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
15 जरीब भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
16 गठठा 57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
17 क्रम 66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
18 क््रास लम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र ।
19 झण्डी लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
20 फरेरा दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।
21 सूए पैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
22 पैमाना पीतल म्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
23 म्ुसावी मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
24 शजरा खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा ।
25 शजरा किस्तवार टरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
26 शजरा पार्चा कपउे पर बना खेतों का नक्शा ।
27 अक्स शजरा शजरे की नकल (प्रति)
28 फिल्ड बुक खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
29 बीघा 40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
30 मुरब्बा 25 किलों की समूह यानि 200 कनाल
31 मुस्ततील 25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
32 इस्तखराज नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
33 रकबा खेत का क्षेत्रफल
34 किस्म जमीन भूमि की किस्म
35 जमीन सफावार खेतों का पृष्ठवार जोड
36 थ्मजान खातावार जेतवार जोड
37 मिजान कुलदेह गॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड
38 जोड किस्मवार गॉंव की भूमि का किस्मवार जोड
39 गोशा खेत का हिस्सा
40 त्तीमा खेत का बांटा गया भाग
41 व्तर कर्ण
42 बिसवांसी 57.157 ईंच कर्म का वर्ग
43 बिसवा 20 बिसवांसी
44 बिघा 20 बिसवा
45 म्रला 9 सरसाही बारबर 30-1/4 वर्ग गज त्र1/20
46 क्नाल 20 मरले 605त्र वर्ग गज त्र1/8 एकड
47 एकड एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज)
49 शर्क पूर्व
50 गर्व प्श्चिम
51 जनूब दक्षिण
52 शुमाल उत्तर
53 खेवट मलकियत का विवरण
54 खतौनी कशतकार का विवरण
55 पत्ती तरफ ठोला गॉंव में मालकों का समूह
56 गिरदावर(कानूनगो) पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
57 दफतर कानूनगो तहसील कार्यालय का कानूनगो
58 नायब दफतर कानूनगो सहायक दफतर कानूनगो
59 नायब तटवारी रिकार्ड रूम तहसील के देखभाल करने वाला पटवारी ।
60 सदर कानूनगो जिला कार्यालय का कानूनगो ।
61 वासल वाकी नवीस राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
62 मालिक भूमि का भू-स्वामी
63 कास्तकार भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
64 मालक कब्जा मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
65 मालक कामिल मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
66 शामलात सांझाी भूमि
67 शामलात देह गॉंव की शामलात भूमि
68 शामलात पाना पाने की शामलात भूमि
69 शामलात पत्ती पत्ती की शामलात भूमि
70 शामलात ठौला ठोले की शामलात भूमि
71 मुजारा भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
72 मौरूसी बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
73 गैर मौरूसी बेदखल होने योग्य कास्तकार
74 छोहलीदार जिसको भूमि दान दी जावे ।
75 व्सायल आबपासी सिंचाई के साधन ।
76 नहरी नहर के पानी से सिंचित भूमि ।
77 चाही नहरी नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
78 चाही क्ुएं द्वारा सिंचित भूमि
79 चाही मुस्तार खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
80 बरानी वर्षा पर निर्भर भूमि ।
81 आबी नहर व कुएंे के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
82 बंजर जदीद चार फसलों तक खाली भूमि ।
83 बंजर कदीम आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
84 गैर मुमकिन कास्त के अयोग्य भूमि ।
85 नौतौड कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
86 क्लर शोरा या खार युक्त भूमि ।
87 चकौता नकद लगान ।
88 सालाना वार्षिक
89 लगाने बिलमुक्ता साल तमाम क्ुल वार्षिक तयशुद्वा लगान ।
90 बटाई पैदावार का भाग ।
91 तिहाई पैदावार का 1/3 भाग ।
92 निसफी पैदावार का 1/2 भाग ।
93 पंज दुवंजी पैदावार का 2/5 भाग ।
94 चहाराम पैदावार का 1/4 भाग ।
95 तीन चहाराम पैदावार का 3/4 भाग ।
96 बहिस्सा बराबर समभाग ।
97 मुन्द्रजा पूर्वलिखित (उपरोक्त)
98 मजकूर चालू
99 राहिन गिरवी देने वाला ।
100 मुर्तहिन गिरवी लेने वाला ।
101 बाया भूमि बेचने वाला ।
102 मुस्तरी भूमि खरीदने वाला ।
103 वाहिब उपहार देने वाला ।
104 मौहबईला उपहार लेने वाला ।
105 देहिन्दा देने वाला ।
106 गेरिन्दा लेने वाला ।
107 लगान मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस
108 पैमाना हकीयत शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।
109 सरवर्क आरम्भिक पृष्ठ ।
110 इण्डैक्स पृष्ठ वार सूची ।
111 मकव्वा(शजरा नसब) शजरा नसब वंशावली रखने का लिफाफा ।
112 इन्डैक्स (रदीफवार) वर्णमाला अनुसार मालिकों की सूची ।
113 इन्डैक्स नम्बरान खसरा गॉंव के पूरे खेतों के नम्बरों की सूची ।
114 मुफसल जमाबन्दी विस्तारपूर्वक जमाबन्दी ।
115 नक्शा कमीबेशी पिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि
116 नक्शा मुआफीयात व पैन्शनखारान । मुआफीदारों व पैंशन भोगियों की सूची ।
117 नक्शा हकूक चाहात क्ूएं द्वारा पानी लेने के अधिकार ।
118 वाजिबुलअर्ज ग््रामवासियों के ग्राम सम्बन्धी रस्में रीति रिवाज ।
119 थ्वरासत उत्तराधिकार ।
120 लावल्द(बिलाजन) थ्नसंतान व बिला विधवा ।
121 मुतवफी मृत्क
122 हिब्बा उपहार ।
123 बैयहकशुफा भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।
124 श्रहन बाकब्जा कब्जे सहित गिरवी ।
125 आड रहन बिला कब्जा गिरवी ।
126 बैयवहिफज रहन रहन होते हुए भूमि अन्य को बेचना ।
127 रहन दर रहन मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।
128 सैंकिण्ड रहन राहिन द्वारा मुर्तहिन के ईलावा किसी अन्य के पास गिरवी रखना ।
129 फकुल रहन गिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
130 बैयहक मुर्तहिनी मुर्तहिनी द्वारा अपने अधिकार उतनी ही राशि में बेचना ।
131 इन्तकाल फकुलरहन(तरतीबी) रिकार्ड के इन्द्राज को ठीक करने के लिए इन्तकाल दर्ज करना
132 फक सैकिण्ड रहन सैकिण्ड रहन छुडवाना ।
133 तबादला भूमि के बदले भूमि लेना ।
134 बैय जमीन बेच देना
135 तकसीम खानगी भूमि का घरेलू बंटवारा ।
136 तकसीम बहुकम अदालत भूमि की अदालत द्वारा बंटवारा या तकसीम
137 तबदील मलकियत न्यायालय के आदेशानुसार मलकियत की तबदीली ।
138 पडत सरकार राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।
139 पडत पटवार रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति ।
140 मुसन्ना असल रिकार्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकार्ड ।
141 फर्द नकल
142 फर्द बदर राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।
143 मिन भाग
144 गिरदावरी खेतों का फसलवार निरीक्षण ।
145 जिंसवार फसलवार जिंसों का जोड
146 बन्दोबस्ती झाड पैदावार बन्दोबस्त के दौरान निर्धारित की गई औसत पैदावार(जमीन की किस्तवार)
147 फसल खरीफ सावनी की फसल
148 खराबा प््रााकृिितक आपदा से खराब हुई फसल ।
149 फसल रबी आसाढी की फसल ।
150 पुख्ता औसत झाड पैदावार के अनुसार पक्की फसल
151 साबिक भूतपूर्व, पूर्व,पुराना ।
152 हाल वर्तमान, मौजूदा ।
153 बदस्तूर जैसे का तैसा(पूर्ववत)
154 तकावी फसल ऋण ।
155 कुर्की अटैचमैन्ट
156 दसतक राईट आफ डिमाण्ड
157 नीलाम खुली बोली द्वारा बेचना ।
158 बिला हिस्सा जिसमें भाग न हो ।
159 मिन जानिब की ओर से ।
160 बनाम के नाम ।
161 जलसाआम जनसभा ।
162 बशनाखत की पहचान पर ।
163 पिसर या वल्द पुत्र
164 दुखतर सुपुत्री
165 वालिद पिता
166 वालदा माता
167 बेवा विधवा
168 वल्दीयत पिता का नाम
169 हमशीरा बहन
171 पिसल मुतबन्ना गोद लिया हुआ पुत्र
172 हद सीमा
173 हदूद सीमायें
174 सेहहदा तीन गॉंवों की एक स्थान पर मिलने वाली सीमाओं पर पत्थर
175 बखाना कास्त कास्त के खाने में दर्ज ।
176 सकूनत निवास स्थान
177 महकूकी काटकर दोबारा लिखना
178 मसकूकी बिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना
179 बुरजी सरवेरी सर्वेक्षण का पत्थर
180 चक तशखीश बन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण
181 दो फसली वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि
182 खाली साल तमाम सारे साल खाली पडी भूमि
183 मेण्ड खेत की सीमा
184 गोरा देह भूमि गॉंव के साथ लगती भूमि
185 हकदार मालिक भूमि
186 इकरारनामा आपसी फैसला
187 मुख्तियारनामा अधिकार पत्र
188 मुिख्तयारनामा खास विशेष कार्य के लिए दिया गया अधिकार पत्र
189 मुख्तियारनामा आम सभी कार्यों के लिए दिया गया अधिकार पत्र
190 खुशहैसियत अच्छी हालत
191 महाल ग्राम
192 कलां बडा
193 खुर्द छोटा
194 जदीद नया
195 मालगुजारी भूमिकर
196 तरमीम बदल देना
197 गोत वंश का गोत्र
198 जमां भूमि कर
199 झलार नदी नाले से पानी देने का साधन
200 कनकूत या कण पैदावार का अनुमान(खडी फसल का अनुमान)
201 कारगुजारी प्रगति रिपोर्ट
202 खाका प्रारूप
Subscribe to:
Posts (Atom)