Loading

08 January 2011

भूमि रिकॉर्ड


भूमि रिकॉर्ड का कम्‍प्‍यूटरीकरण भारत में आधिकारिक स्‍तर पर ई-शासन की सबसे शुरूआती पहलों में से एक है। पूरे प्रचालन का मुख्‍य केंद्र देश की मौजूदा भूमि रिकॉर्ड प्रणाली को मजबूत करने और रूपांतरित करने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी (आई टी) को हमेशा से प्रयुक्‍त करना रहा है।
इस वेब समर्थित सेवा का लक्ष्‍य होगा:
  • स्‍वामित्‍व में कारगर, सही, पारदर्शी, सूचना प्रणाली और विवाद निपटान सुनिश्चित करना भू-स्‍वामियों को नाममात्र दर पर अधिकारों का इलेक्‍ट्रॉनिक रिकॉर्ड प्रदान करना।
  • न्‍यूनतम दर पर भूमि स्‍वामियों को इलेक्‍ट्रॉनिक रिकॉर्ड उपलब्‍ध कराना।
  • भू.स्‍वामियों को सूचना का अधिकार देना।
  • भूमि प्रशासन में मूल्‍यवर्धन और आधुनिकीकरण।
  • व्‍यापक भूमि सूचना प्रणाली की दिशा में अन्‍य आँकड़ा समूहों के साथ समाकलन।
  • व्‍यापक एलआईएस के प्रति अन्‍य आंकड़ा सैट के साथ समेकन।
राज्‍य के भूमि रिकॉर्ड का ब्‍यौरा जानने हेतु कृपया राज्‍य का चयन करें।

हरियाणा  के लिए http://jamabandi.nic.इन पर जाएँ या हमें लिखे (

No comments:

Post a Comment