Loading

12 March 2017

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री ने कहा-पांच राज्यों में चुनाव के नतीजेदेशवासियों के सपनों को साकार करने के लिए नये भारत की नींव।
  • श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-सरकार और भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती रहेगीचाहे उन्होंने भाजपा को वोट दिया है या नहींर्कायकर्ताओं से कहा-पार्टी की इस भारी जीत को लोगों की  सेवा का मौका समझें।
  • भाजपा को जिन राज्यों में बहुमत मिला हैवहां के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में जारी।
  • गोवा में श्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा और अन्य समर्थक दलों के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर  सरकार बनाने का दावा पेश किया।
  • भाजपा महासचिव राममाधव ने कहा-मणिपुर में नगा पीपल्स फ्र्ंट और लोकजनशक्ति पार्टी मणिपुर में सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन दिया।
  • कैप्टन अमरिन्दर सिंह बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण गरीबों के लिए आदर्श गांव विकसित करने की एक नयी योजना शुरू की।
  • कैलिफोर्निया में सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।   

--------------------------------
प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेशउत्तराखंडमणिपुरगोवा और पंजाब के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी बेहतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव परिणाम जनादेश होते हैं और सरकार बहुमत से बनती हैलेकिन यह सभी की स्वीकार्यता से चलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन राज्यों की नई सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबके लिए काम करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन्होंने वोट दिया है उनकी भी हैजिन्होंने वोट नहीं दिया उनकी भी है। जो साथ चले उनकी भी हैजो सामने रहे उनकी भी हैसरकार को कोई भेदभाव करने का हक नहीं है और न ही भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी हक को स्वीकार करती है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव परिणामों को नए भारत की नींव के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों को उभारकर जीतना आसान होता हैलेकिन अब लोगों ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया है।
विकास के मुद्दे पर देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी मतदान के लिए आगे आना एक नये हिन्‍दुस्‍तान के दर्शन हो रहे है मुझे और मैं इन पांच राज्‍यों के चुनाव को और विशेष कर उत्‍तरप्रदेश जो कि भारत को दिशा देने कीताकत देने कीप्रेरणा देने की सर्वाधिक क्षमता रखता है। वहां जब चुनाव के नतीजे आए हैं तब इन पांच राज्यों के चुनाव को नये हिन्दुस्तान की एक नई नींव के रूप में देख रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को भारी अंतर से मिली जीत पर विनम्र रहना चाहिए और इसे लोगों की सेवा के अवसर के रूप में देखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा गलत नीयत से कोई काम नहीं करेगी और सभी काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करेगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इन चुनावों में जनादेशवर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के जनादेश से दो कदम आगे है और पार्टी जनता के विश्वास के अनुरूप काम करेगी।
मैं आप सबको बताना चाहता हूं जनता ने हम पर जो विश्वास रखा है। पार्टी पर जो विश्वास रखा हैविशेषकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व पर जो विश्वास रखा हैभारतीय जनता पार्टी वो विश्वास में खरा उतरेगी और जन भावनाओं के अनुरूप काम करेगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब लोगों ने श्री मोदी का पूरा समर्थन किया है और उत्तरप्रदेश में भाजपा की जीत ने साबित किया है कि प्रधानमंत्री का रुख गरीब हितैषी है।
इससे पहले श्री मोदी होटल ली मेरिडियन से पैदल पार्टी मुख्यालय गए और हाथ हिलाकर वहां उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया। श्री मोदी ने पार्टी मुख्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अभी प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा ले रहे हैंजहां उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम तय किए जाएंगेजिनमें पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया है।
--------------------------------
पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में राजभवन में  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हमारे संवाददाता ने राजभवन के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कैप्टन सिंह ने आज राज्यपाल वी.पीसिंह बदनौर से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्‍हें पार्टी विधायकों की सूची सौंपी।
पंजाब में दस साल के बाद कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। गत दस वर्ष शिरोमणि अकाली दलभारतीय जनता पार्टी की सरकार रही। कैप्टन अमरिन्दर सिंह 14 मार्च को नई दिल्ली में राहुल गांधी से मिलकर मंत्रिमंडल के गठन पर विचार करेंगे। इसी दौरान राज्यपाल वी.पीसिंह‍ बदनौर ने वर्तमान 14वीं विधानसभा को मंत्रिमंडल की सिफारश पर भंग कर दिया है। नई 15वीं विधानसभा 18 मार्च तक बन जायेगी क्योंकि वर्तमान विधानसभा की मियाद 19 मार्च को खत्म हो रही है। जसविंदर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचार चंडीगढ़
--------------------------------
गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। केंद्रीय रक्षामंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज शाम राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र सौंपे। श्री पर्रिकर के साथ भाजपा के 13 महाराष्ट्रववादी गोमांतक पार्टी के तीनगोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायक भी थे। इन्होंने भी राज्यपाल से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि श्री पर्रिकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले रक्षामंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
हमारी एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड और भारतीय जनता पार्टी मिलकरतीनों पार्टी के प्रमुख नेता बैठकर एक साझा विकास कार्यक्रम जो है वो भी हम निश्चित करेंगे और निश्चित रूप से गोवा एक प्रगतिशील और समृद्ध सम्पन्न अच्छा राज्य बनाने के लिए मनोहर पर्रिकर जी के नेतृत्व में सबके सहयोग से एक स्थिर सरकार हम गोवा को देंगे।
--------------------------------
उधरकांग्रेस के गोवा प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि गैर भाजपा दलों के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मणिपुर में सरकार गठन के लिए राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से भाजपाएन पी पी और एल जे पी को आमंत्रित करने का अनुरोध किया जाएगा। मणिपुर में पार्टी प्रभारी और महासचिव राम माधव ने बताया कि भाजपा को राज्य में सरकार गठन के लिए समर्थन की जरूरत है और विधानसभा में पार्टी बहुमत साबित कर देगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नगा पीपुल्स फ्रंट और लोकजनशक्ति पार्टी पहले ही गैर कांग्रेसी गठबंधन सरकार को समर्थन देने की बात कह चुकी है। एन पी पी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने संवाददाताओं से आज कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी होने के कारण पार्टी भाजपा का समर्थन करेगी। दूसरी ओरकांग्रेस के प्रवक्ता केदेबव्रत ने कहा है कि पार्टी गैर भाजपा दलों से संपर्क कर रही है और राज्य में अगली सरकार का गठन करेगी।
--------------------------------
अभी-अभी समाचार मिला है कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक समाप्त हो गई है।
--------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में पार्टी नेता दयाशंकर सिंह के निलंबन को वापस ले लिया है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 
--------------------------------
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों तक पहुंच बनाने के लिए आदर्श ग्राम योजना शुरु की है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के बुनियादी सिद्धांत 'सबका साथ सबका विकास' के आधार पर लागू किया गया है। योजना के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में प्रत्येक अंचल में एक गांव सहित 123 गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित किया जाएगा।
--------------------------------
तमिलनाडु में रामेश्वरम में प्रदर्शन कर रहे मछुआरों ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पोन राधाकृष्णन से बातचीत के बाद कल से अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है।
रामेश्वरम के मछुआरे श्रीलंका की नौसेना द्वारा कथित तौर पर अपने साथी ब्रिजो की हत्या को लेकर छह दिन से हड़ताल पर थे।
--------------------------------
कैलिफोर्निया में सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्‍ट्राइकोवा की जोड़ी इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स टेनिस प्रतियोगिता के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। चौथी वरीयता प्राप्‍त इस जोड़ी ने दूसरे दौर में इटली की सारा ईर्रानी और पोलैंड़ की एलिजा रोजोल्‍स्‍का की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
पुरूषों के डबल्स मुकाबले में लिएंडर पेस और अर्जेंटीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
--------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है यह त्‍योहार के जीवन में खुशियां लाएं।
--------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के सोमवार को प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः मातृत्व और शिशु सुरक्षा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 - 1 1 - 5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
--------------------------------

नुहियांवाली की गोशाला में श्री रामकथा एवं दुलर्भ सत्संग 27 मार्च से

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली की श्री राम भगत हनुमान गोशाला में 27 मार्च से 2 अप्रैल तक श्री रामकथा एवं दुलर्भ सत्संग का आयोजन गोशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। ये जानकारी देते हुये गोशाला प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता दलीप सोनी ने बताया कि रामकथा का वाचन ऋषिकेश से आमंत्रित कथावाचक स्वरूप दास जी करेंगे तथा दुर्लभ सत्संग व प्रवचन स्वामी विजयानंद गिरी ऋषिकेश वाले करेंगे। उन्होंने बताया कि संतों के चरण स्पृश करना, फोटो खींचना, माला पहनाना, जय जयकार करना, फल, वस्त्र, भेंट, पैसा या कोई भी चढ़ावा आदि चढ़ाना मना है।

रक्तदान अभियान के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें : थाना प्रभारी दलेराम महला

बाबा बाल्मीक सोसाइटी जंडवाला जाटान ने आयोजित किया प्रथम रक्तदान शिविर

ओढ़ां
बाबा बाल्मीक सोसाइटी जंडवाला जाटान द्वारा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह की देखरेख में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर का शुभारंभ ऐतिहासिक गुरूद्वारा चोरमार साहिब के मुख्य ग्रंथी संत बाबा गुरपाल सिंह ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज हिता में आयोजित आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये रक्तदान जैसे मानव कल्याणार्थ कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये ताकि रक्त के अभाव में किसी थैलेसीमिया जैसे रोग से पीडि़त व्यक्ति को अपनी जान न गंवानी पड़े। इस रक्तदान शिविर में 32 रक्तदानियों ने अपने रक्त का दान किया। 
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी ओढ़ां इंस्पैक्टर दलेराम महला ने कहा कि रक्त का दान अधिक से अधिक लोग करें तथा नये लोगों को भी करवायें। उन्होंने कहा कि जो एक बार रक्तदान करता है उसके मन से रक्तदान के प्रति सभी डर अथवा शंकायें मिट जाती हैं तथा वो बिना किसी भय के किसी भी समय रक्तदान हेतु तत्पर रहता है। अत: इस अभियान के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये।
उन्होंने उपस्थितजनों को बताया कि रक्तदान करने वाले के शरीर में कोई कमी नहीं आती। इस अवसर पर शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा से आमंत्रित टीम के चिकित्सकों ने रक्तदान की प्रक्रिया के बारे में बताते हुये रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताकर उनमें फैली भ्रांतियों को विराम दिया।
इस मौके पर जगसीर सिंह चोरमार, दशमेश युवा क्लब चोरमार के उपाध्यक्ष बलकौर सिंह, बॉवी सिंह, रामसिंह, गुरमीत सिंह नंबरदार, इकबाल सिंह नंबरदार, रणजीत सिंह और बलकरण सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग, स्कूल स्टाफ सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

माता हरकी देवी महाविद्यालय ओढ़ां में वार्षिक खेल उत्सव का धमाल

विद्यार्थी वर्ग के लिए खेलों में असीम संभावनाएं : शरनदीप कौर बराड़

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि जिला उपायुक्त शरनदीप कौर बराड़ ने विधिवत रूप से ध्वजारोहन कर परेड की सलामी ली।
डॉ. हरमीत कौर व पारूल चौधरी के कुशल नेतृत्च में महाविद्यालय की आठ युनिट की लगभग 250 छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि का अभिवादन किया। जिला उपायुक्त शरनदीप कौर बराड़ ने कहा कि खेलों में विद्यार्थी वर्ग के लिए असीम संभावनाएं हैं।
खेल विद्यार्थियों को अनुशासित बनाने व चरित्र निर्माण में सहायक बनते हैं। हमारे ग्राम्यांचल से एक से एक शानदार खिलाड़ी उबरते हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर पहँुचते हैं। श्रीमती बराड़ ने कहा कि छात्राओं के विकास के लिए अनेक क्षेत्र हैं जिनके माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बन कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय स्ंवय ले सकती हैं।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने मेहमानों का कालेज परिसर में आगमन पर आभार व्यक्त किया। छात्रा पूजा ने विजय का परचम लहराया व श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया व पूनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे -100 मीटर दौड़ में. पूजा प्रथम, पूनम द्वितीय, मलिका तृतीय, 200 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, मलिका द्वितीय, सुनीता तृतीय, 400 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, सुनीता द्वितीय, शालू तृतीय, थ्री लैग दौड़ में पूनम-अनीता प्रथम, पूनम-गुरप्रीत द्वितीय, सोनू-अनीता तृतीय, शॉट पुट में पूजा प्रथम, अर्चना द्वितीय, गुरप्रीत तृतीय, लम्बी छलांग में पूजा प्रथम, पूनम द्वितीय, हरप्रीत तृतीय, डिस्कस थ्रो में पूजा प्रथम, अमनदीप द्वितीय, सुनीता तृतीय, मटका रेस में अनीता प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, रिले रेस में गुरप्रीत कौर, कविता, अंजू, रमन प्रथम, मलिका, पूजा, पूनम, पूनम द्वितीय, पूनम, अनीता, पूनम, मंजू तृतीय स्थान पर रही।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

ओढ़ां

चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में अंतिम दिन अनेक रोमांचक मुकाबले देख दर्शक तालियां पीटते देखे गये। खेल अधिकारी सुशील बाना की देखरेख एवं निदेशक प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने बैडमिंडन, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉस्केट बॉल, वॉलीबाल, खो खो, फुटबाल, रिले रेस व किक्रेट सहित अन्य खेलों में उत्कष्र्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. वजीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिये शिक्षा, संस्कृति व खेल गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों में प्रतिभा को निखारने हेतु प्रेरित करते हुये उन्हें हर प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
खेल प्रतियोगिता में लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में मोनिका विजेता, काजल प्रथम रनर अप व राजू रानी द्वितीय रनर अप रही। इसी प्रकार लड़कों की 100 मीटर दौड़ में साहिल विजेता, राहुल व रमन रनर अप, लड़कों की ऊंची कूद में सुरेश विजेता, प्रदीप व अभिषेक रनर अप, लड़कियों की ऊंची कूद में राजू रानी विजेता, मोनिका व काजल रनर अप, लड़कों की 400 मीटर दौड़ में आकाश विजेता, विनय व घनश्याम रनर अप, लड़कियों की  400 मीटर दौड़ में राजू रानी विजेता, मोनिका व ऊषा रनर अप, टग ऑफ वार में रिंकी, राजू रानी, शिवानी, आयुषी, मोनिका, चेतना व रितू विजेता रही।
इस मौके पर डॉ. श्याम सुंदर बांसल, डॉ. संजय दहिया, गौरव सिसोदिया, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, देवेंद्र पाल, पवन कंबोज, पुनीत चावला, विकास गुप्ता, वेदप्रकाश, टीआर मुदगिल, सचिन दहिया, सुशील बाना, मीना कुमारी, सुमन बिश्नोई, रजनी कंबोज, श्रुति आर्य, सीमा योद्धा और तारा चंद सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

ओढ़ां के माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

कस्तूरबा हाउस की आरजू ने लगाई सबसे लंबी कूद, ओवरऑल विजेता बना कस्तूरबा हाउस 

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में डीएड व बीएड के शैक्षणिक सत्र 2016-17 की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गई।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ मुख्यतिथि के रूप में एचडीएफ.सी बैंक के शाखा प्रबंधक दर्शन गोयल ने ध्वजारोहण करते हुये परेड की सलामी लेकर किया। डीएड शिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने मुख्यतिथि व संस्था सचिव मंदर सिंह सरां, माता हरकी देवी कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह का स्वागत किया।
सर्वप्रथम छात्रा रमनदीप ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 100 व 200 मीटर दौड़, सैक रेस, मटका दौढ़, थ्री लेग रेस, लम्बी कूद व रस्साकशी के फाइनल मुकाबले करवाये गए। जिनमें से 100 मीटर दौड़ में कस्तूरबा हाउस की आरजू प्रथम, लक्ष्मी हाउस की रसप्रीत द्वितीय व प्रगति हाउस की अंकिता तृतीय तथा 200 मीटर दौड़ में कस्तूरबा हाउस की आरजू प्रथम, प्रगति हाउस की अंकिता द्वितीय व प्रगति हाउस की निकिता तृतीय स्थान पर रही। सैक रेस में कस्तूरबा हाउस की दर्शना प्रथम, प्रगति हाउस की डिंपल द्वितीय व लक्ष्मी हाउस की भारती तृतीय स्थान पर रही।
मटका दौड में प्रगति हाउस की सोनिका प्रथम, कस्तूरबा हाउस की संध्या द्वितीय व प्रगति हाउस की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में कस्तूरबा हाउस की आरजू प्रथम, लक्ष्मी हाउस की अंकिता द्वितीय व में कस्तूरबा हाउस की वेदवंती तृतीय स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में प्रगति हाउस की सोनिका डिम्पल प्रथम, कस्तूरबा हाउस की आरजू सुखबीर द्वितीय व गार्गी हाउस की जसप्रीत वीरपाल तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी में कस्तूरबा हाउस ने प्रगति हाउस को जोरदार पटखनी देकर फाइनल जीता। अंत में चारों हाउस में से कस्तूरबा हाउस की टीम को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया।

मुख्यतिथि दर्शन गोयल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल को खेल की भावना ,अनुशासन व एकाग्रता से खेलना चाहिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी पूरी तैयारी के साथ इसी प्रकार जोरदार प्रदर्शन करें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने खिलाडिय़ों को संदेश दिया कि खेल को मित्रतापूर्ण माहौल में, पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सौहार्द से खेलें। अन्त में छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राध्यापिका डॉ. बिमला साहू ने अतिथिजनों का आभार प्रकट कर धन्यावाद दिया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल अधिकारी मनोज कुमार खेत्रपाल ने सक्रिय योगदान दिया। प्रतियोगिता की बेस्ट एथलीट का खिताब आरजू को मिला। मंच का संचालन प्राध्यापिका मनप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर डीएड व बीएड का समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

समाचार:-

  • उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जबर्दस्त बहुमत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकास और सुशासन की विजय बताया।
  • दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की कल नई दिल्ली में बैठक।
  • पंजाब में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत।
  • गोवा और मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
  • निर्वाचन आयोग ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ के बसपा प्रमुख मायावती के आरोपों को खारिज किया।
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद। गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थिति की समीक्षा के लिए रायपुर पहुंचे।

-----------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए उत्‍तरप्रदेश वि‍धानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। भाजपा ने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस को पंजाब में पूर्ण बहुमत मिल गया है। गोवा और मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है। यहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब में दूसरे स्‍थान पर रही लेकिन गोवा में वह खाता नहीं खोल पाई।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 331 सीटें जीती हैं। इसकी सहयोगी अपना दल ने नौ सीटें और भारतीय समाज पार्टी ने तीन सीटें जीती हैं।
समाजवादी पार्टी ने 47 सीटों पर विजय हासिल की है और एक पर आगे है। उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं। बहुजन समाज पार्टी को 19 और राष्ट्रीय लोकदल को एक सीट मिली है और तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
भाजपा के चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ नेताओं में संगीत सोम,  पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकरपार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंहगरिमा सिंहरीता बहुगुणा जोशीस्वामी प्रसाद मौर्यभाजपा की प्रदेश महिला ईकाई की  अध्यक्ष स्वाति सिंह तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह शामिल हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कई बार विधायक रहे डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ से तथा सलिल विश्नोई आर्या नगर सीट से चुनाव हार गए हैं।
हारने वाले अन्य उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार माता प्रसाद पांडेबहुजन समाज पार्टी के मुख्तार अंसारी और उनके पुत्र अब्बास अंसारी तथा भाई सिब्गतुल्ला अंसारीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुग्रह नारायण सिंह और राष्ट्रीय लोकदल नेता करतार सिंह भदाना शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शाम राजभवन में राज्यपाल रामनायिक से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। श्री नायिक ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उनसे कामकाज संभालने को कहा है।
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीती हैं और एक पर आगे है। कांग्रेस ने 11 सीटें जीती हैं और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं। उत्तराखंड में हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं जो दोनों सीटों से चुनाव हार गये हैं। श्री रावत ने भी आज दोपहर देहरादून में राजभवन में राज्यपाल केकेपॉल को इस्तीफा सौंपाजिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और उनसे नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।
पंजाब में कांग्रेस ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी ने बीस सीटेंशिरोमणि अकाली दल ने 15 और भाजपा ने तीन सीटें जीती हैं।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लंबी निर्वाचन क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी है। हालांकि अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से विजयी रहे हैं। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान को हराकर जलालाबाद बरकरार रखी है। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर पूर्व से विजयी रहे हैं।
गोवा में कांग्रेस ने चालीस सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीती हैं। भारतीय जनता पार्टी 13 और एम जी पी तीन सीटों पर विजयी रही है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोप्टे से चुनाव हार गये हैं। उन्होंने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को इस्तीफा सौंप दिया है।
मणिपुर में कांग्रेस ने 28 सीटेंभारतीय जनता पार्टी ने 21 सीटें जीती हैं। मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह चुनाव जीत गये हैं।
गोवा और मणिपुर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
-----------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर आज एक विशेष रेडियो ब्रिज कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इसे हिंदी और अंग्रेजी में रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक सुना जा सकेगा। ये दोनों कार्यक्रम पांचों चुनावी राज्यों के सभी आकाशवाणी केंद्रों से रिले किए जाएंगे।   
-----------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है। ट्वीट संदेशों में लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि लोगों का विश्वाससमर्थन और स्नेह अभिभूत करने वाला है।  उन्होंने कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है।
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की जीत बहुत खास है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वहां तत्परता और समर्पण के साथ काम करेगी। उन्होंने पंजाब में अकाली दल और भाजपा को दस साल सेवा का मौका देने और इस चुनाव में मिले समर्थन के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाहपार्टी पदाधिकारियों और  प्रदेश इकाइयों को पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके अनुकरणीय कार्य पर बधाई दी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना कीजिन्होंने अथक परिश्रम कर लोगों का विश्वास जीता।
-----------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को प्रेरित और उत्साहित करने वाला बताया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में जीत का श्रेय राज्यों के लोगोंपार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेशउत्राखंडमणिपुर और गोवा में सरकार बनाएगी।
जो नतीजे आएं हैं वो भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़े उत्साहवर्धक और आनंदित करने वाले नतीजे हैं जो एतिहासिक मेंडेट पांच राज्यों की जनता ने दिया है और देश के राजनीति को एक नई दिशा देने वाला होने वाला है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को तीन-चौथाई अप्रत्याशित बहुमत मिला है। ये मैं मानता हूं कि आजादी का बाद का सबसे बडा विजय है।
 श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अपनी हार स्वीकार करती है और इसके कारणों की समीक्षा करेगी। श्री शाह ने कहा कि परिणामों से साबित होता है कि लोगों ने जातिवाद,वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है और कार्य प्रदर्शन की राजनीति में विश्वास व्यक्त किया है।
-----------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि विकास एक नए धर्म और लोगों की वास्तविक सामाजिक पहचान के रूप में उभरा है। ट्वीट संदेशों में श्री नायडू ने कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष के नकारात्मक प्रचार के बावजूद गरीबों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ईमानदार सरकार का साथ दिया है।
इस बीचभारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की कल नई दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में उन राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नामों का फैसला किया जायेगा जहां पार्टी को सरकार गठन के लिए बहुमत मिला है। नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्रियों का चयन योग्यता और सक्षमता के आधार पर किया जायेगा।
-----------------------------
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है। पार्टी ने पंजाबमणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करेगी।
-----------------------------
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्‍तर प्रदेश  के परिणामों को चौकाने वाला बताया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों ने भारतीय जनता पार्टी के अलावाकोई और वोट स्वीकार नहीं किया।
वोटिंग मशीनों में जरूर गडबडी की गई है जिसके बिना बीजेपी के पक्ष में ऐसा खास चुनाव परिणाम बिल्कुल भी संभव नहीं हो सकता था। उत्तर प्रदेश में वोटिंग मशीन के संबंध में ये चर्चा आम रही है।
-----------------------------
निर्वाचन आयोग ने सुश्री मायावती के आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि ये आरोप विचार योग्य नहीं हैं। आयोग ने इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के समर्थन में अदालत के आदेशों का हवाला दिया और कहा कि जांच की सुश्री मायावती की मांग कानूनी रूप से तर्कसंगत नहीं है।
बहुजन समाज पार्टी को भेजे गए उत्तर में आयोग ने कहा कि वर्ष 2000 से प्रत्येक चुनाव में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का सफलतापूर्वक उपयोग हो रहा है और इनकी विश्वसनीयता में आयोग को पूरा विश्वास है। आयोग ने कहा कि मशीनों से छेड़छाड़ के आरोप पहले भी लगाये गये लेकिन वे बेबुनियाद साबित हुए।
-----------------------------
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के जवानों की संख्या 12 हो गई है। गंभीर रूप से घायल दो जवानों को हैलीकॉप्टर से लाकर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीचगृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थिति की समीक्षा के लिए रायपुर पहुंचे।
-----------------------------
उत्तराखंड-कुल सीट -70
घोषित परिणाम -69
भाजपा-56 सीटों पर विजयी एक पर आगे
कांग्रेस-11
निर्दलीय-02
-----------------------------

पंजाब -
कुल सीट -117
घोषित परिणाम -117
कांग्रेस-77
शिरोमणि अकाली दल-15
भाजपा-3
अन्-2
-----------------------------

गोवा-40
घोषित परिणाम -40
कांग्रेस-17
भाजपा-13
एम जी पी -3
निर्दलीय--3
अन् -4
-----------------------------

उत्तर प्रदेश -403
घोषित परिणाम -403
भाजपा- 312
समाजवादी पार्टी - 47
बसपा-19
अपना दल -9
कांग्रेस-7
एस बी एस पी-4
आर एल डी-1
निर्दलीय-3
अन्-1
-----------------------------

मणिपुर -
कुल सीट -60
घोषित परिणाम -60
कांग्रेस-28
भाजपा-21
एन पी एफ-4
एन पी पी -4
ए आई टी सी-1
एल जी पी-1
निर्दलीय-1
-----------------------------