Loading

09 December 2011

समाचार News 09.12.2011

 ०९.१२.२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • लोकपाल विधेयक पर स्थायी समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश होगी।
  • भारत और चीन के बीच तीसरी रक्षा वार्ता आज नई दिल्ली में।
  • यूरोजोन ऋण संकट के समाधान के लिए ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक।
  • खेलों में - भारत ने इन्दौर में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को १५३ रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में तीन-एक की अजेय बढ़त बनाई।
  • नई दिल्ली में सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में डिफेन्डिंग चैम्पियन भारत का मुकाबला मालदीव से।
 ..........................
लोकपाल विधेयक के मसौदे पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट आज संसद में रखी जाएगी। कल संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि अगले सप्ताह के शुरू में इसे मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए भेजने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान सत्र में ही इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कराने के पूरे प्रयास करेगी।
सरकार काले धन के बारे में स्थगन प्रस्ताव पर भी सहमत हो गई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संसद में अगले सप्ताह बहस हो सकती है। कांग्रेस, पेंशन विधेयक पर आम सहमति तैयार करने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से सलाह-मशविरा कर रही है। संसद के दोनों सदनों में आज कई विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।
..........................
लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उससे निपटने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार की गंभीर वैश्विक समस्या की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना भी है, क्योंकि इसका व्यक्तियों, व्यवसायों और समुदायों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। इस वर्ष इसका विषय है भ्रष्टाचार का मुकाबला करें। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी देशों की सरकारों से कहा है कि वे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार रोधी उपायों को शामिल करें, ताकि सतत्‌ विकास हो सके। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर देशभर में अनेक अभियान, सेमिनार और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

भारत में भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है लेकिन लोगों की जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में तेजी आई है। इस समस्या से कारगर रूप से निपटने के जल्द ही लोकपाल विधेयक लाने की तैयारी है। संसद की स्थायी समिति जो इस मामले को देख रही है। उसने विभिन्न पक्षों पर गौर करने के बाद  अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार अन्य कदम पहले ही उठा चुकी है। यह सही समय है जब सरकार और नागरिक समाज को भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने के लिए मिलकर साथ काम करना चाहिए। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शीला।''
..........................
राज्यसभा ने भारतीय प्रसारण निगम संबंधी कानून में संशोधन के लिए विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया है। इस विधेयक के तहत नवंबर १९९७ और अक्तूबर २००७ के बीच भर्ती किये गए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तक डीम्ड डेपूटेशन पर माना जाएगा। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि निगम में कार्य कर रहे कर्मचारियों को एक ढांचे के तहत लाया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में फैसले लेने में देरी हुई, क्योंकि कर्मचारियों ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण और उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार संसद के अगले सत्र में प्रसारण परिषद के गठन और अन्य मुद्दों के लिए प्रसार भारती संबंधी एक और संशोधन विधेयक लाएगी।
..........................
ओड़ीशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र ३१ दिसम्बर तक चलेगा। राज्य के वित्त मंत्री प्रफुल्ल चन्द्र घड़ई चालू वित्त वर्ष के खर्चों के लिए १२ दिसम्बर को अनुपूरक मांग रखेंगे।
..........................
दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया में ए.एम.आर.आई. अस्पताल के बेसमेंट में आज तड़के तकरीबन चार बजे भीषण आग लग गई। २५ दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। दमकलकर्मी अस्पताल से मरीजों, डॉक्टरों और नर्सों को बचाने के काम में लगे हैं। अस्पताल और उसके आसपास के इलाकों में काला धुआं छाया हुआ हैं।
पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण मंत्री फरहद हकीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने के काम का जायजा ले रहे हैं। दमकलकर्मियों ने कई मरीजों को बचा लिया है और उन्हें पास की दो इमारतों में ले जाया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समूह का एक दल भी घटनास्थल पर मौजूद है।
..........................
भारत और चीन के बीच तीसरी वार्षिक रक्षा वार्ता आज नई दिल्ली में शुरू हो रही है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दिल्ली में बताया कि संयुक्त सैन्य अभ्यास फिर से शुरू करने और सीमा मुद्दों पर मुख्य रूप से बातचीत होगी। वार्ता में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भारत का और पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

एक भारतीय सैन्य अधिकारी को सरकारी यात्रा पर चीन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पाने पर भारत ने चीन से अपने सैन्य आदान-प्रदान अगस्त २०१० में बंद कर दिये थे और तीसरे दौर की सुरक्षा वार्ता में शरीक होने से इंकार दिया था। दोनों देशों का पहला सैन्य संयुक्त अभ्यास २००७ में चीन के कुनमींग में हुआ था और २००८ में भारत में बेलगांव में हुआ था। इस साल भारत में पिछले सारे मुद्दों को भूलाकर जून में अपना सैन्य प्रतिनिधिमंडल बीजिंग भेजा प्रत्युत्तर में चीन ने भी इस महीने अपना सैन्य प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा। आशा है कि दोनों पड़ोसियों के बीच तीसरे दौर की सुरक्षा वार्ता में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति का माहौल बन पाएगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं मणिकांत ठाकुर।''
..........................
तीसरा भारत-अफ्रीका हाइड्रोकार्बन सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। भारत हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में लगभग चार लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। भारत बढ़ती ऊर्जा मांग को देखते हुए हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में पूरे अफ्रीका में अपनी गतिविधियों का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। भारत, कच्चे तेल की जरूरत का ८० प्रतिशत आयात अफ्रीका महाद्वीप से करना चाहता है और इसलिए वहां पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पादन, खोज, तेल शोधन, भंडारण गतिविधियों पर निवेश कर रहा है। सरकारी क्षेत्र की भारतीय तेल कंपनियां इराक, ईरान, मिस्र, रूस, लीबिया और ओमान सहित २४ देशों में तेल और गैस की खोज में लगी हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस सम्मेलन से दोनों पक्षों के बीच सहयोग बढ़ेगा।

भारत अफ्रीका हाईड्रोकार्बन सम्मेलन की पिछली दो बैठकों ने दोनों देशों के बीच तेल और गैस के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में बेहतर आपसी समझ बनायी है। यह सम्मेलन भी इस दिशा में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए महत्त्वपूर्ण अवसर है। नई दिल्ली में हो रही इस तीसरे सम्मेलन में हाईड्रोकार्बन के क्षेत्र में नीतिगत रूप रेखा तैयार करने सहित पारस्परिक साझेदारी बढ़ाना प्रमुख मुद्दा है। इसके अलावा भारत और अफ्रीका के बीच मानव संसाधन विकास प्रौद्योगिकी का आदान प्रदान और बढ़ती ऊर्जा जरूरतों की दिशा में कारगर उठाना जैसे विषय सम्मेलन में प्रमुखता से छाए रहेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से विजय रैना के साथ मैं दिवाकर।
..........................
यूरोपीय संघ के नेता यूरोजोन ऋण संकट से निपटने के लिए ब्रसेल्स में एक शिखर बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बजटीय अनुशासन के बारे में फ्रांस और जर्मनी का प्रस्ताव कार्यसूची में सबसे ऊपर है। इसके अनुसार ज्यादा खर्च करने वाले यूरोजोन के देशों पर जुर्माना लगाया जाएगा। शिखर बैठक से पहले ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच हुई वार्ता किसी समझौते पर पहुंचे बिना समाप्त हो गई। इससे पहले जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा कि यूरो विश्वसनीयता खो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह ऐसे किसी भी प्रस्ताव को वीटो करेंगे, जिससे ब्रिटेन के हितों को नुकसान पहुंचता हो।
..........................
आस्ट्रेलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट के भारत के दावे का समर्थन किया है। भारत को यूरेनियम की आपूर्ति की मंजूरी के ऑस्टे्रलिया की सत्तारूढ़ पार्टी के फैसले से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों में सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। भारत के दौरे पर आये ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि भविष्य में संयुक्त नौसेना अभ्यास के जरिये सैनिक सहयोग बढ़ाने पर भी दोनों देशों में सहमति हुई है।
 ..........................
वित्त संबंधी संसद की स्थायी समिति ने सरकार से विशिष्ट पहचान प्राधिकरण विधेयक का मसौदा फिर से तैयार करने को कहा है। श्री यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने महसूस किया कि अपने  वर्तमान स्वरूप में यह विधेयक स्वीकार्य नहीं है। कांगे्रस के राशिद अल्वी एक मात्र ऐसे सदस्य थे जिन्होंने इसका विरोध किया और वर्तमान मसौदे के समर्थन में अपना वोट दिया, जबकि अन्य सदस्यों ने इसके खिलाफ वोट दिया।
 ..........................
रक्षा मंत्रालय ने एक निजी रक्षा उपकरण निर्माण कंपनी को प्रदान किए गए कथित लाभों के बारे में जांच का आदेश दिया है। आकाशवाणी के साथ बातचीत में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने बताया कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कल इस बारे में जांच का आदेश दिया।
..........................
जम्मू-कश्मीर के जवाहर सुरंग क्षेत्र में कल शाम हुई बर्फबारी के कारण तीन सौ किलोमीटर लम्बा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हमारे श्रीनगर संवाददता ने खबर दी है कि कश्मीर घाटी के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में कल रात हिमपात हुआ, जबकि श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में भारी वर्षा हुई।
..........................
 भारत ने कल इंदौर में चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को १५३ रन से हरा दिया है और पांच मैचों की श्रृंखला में तीन-एक की अजेय बढ़त ले ली है। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने २१९ रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का २०० रन का रिकॉर्ड तोड़ा। उनकी तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर ४१८ रन बनाए।
..........................
सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मैच आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत का मैच मालदीव से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला नेपाल से होगा।

समाचार पत्रों से
सहवाग की डबल सेंचुरी की बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत आज के लगभग तमाम अख़बारों में है। बकौल अमर उजाला-वीरू बने सबसे बड़े रनवीर, इंदौर में रचा इतिहास। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-ओह गॉड २१९ । राष्ट्रीय सहारा का कहना है-वाह रे सहवाग, डबल सेंचुरी बनाकर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड। दैनिक भास्कर का शीर्षक है-वाह वीरू...। इसी खबर को दैनिक ट्रिब्यून, वीर अर्जुन, हरिभूमि और राजस्थान पत्रिका ने भी प्रमुखता दी है।
महंगाई पर कल संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में खींचतान बनी रहने को हिंदुस्तान ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
सेवा कर न चुकाने पर एयर इंडिया और किंगफिशर के खातों पर रोक भी आज के अनेक समाचार पत्रों में है।
वाहनों में उच्च सुरक्षा वाली नंबर प्लेट के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकारों को चार हते का समय दिये जाने को जनसत्ता ने मुखपृष्ठ पर दिया है।
पी.एफ. पर मिलेगा सिर्फ सवा आठ फीसदी ब्याज-यह खबर नई दुनिया में विस्तार से छपी है।
बाज+ार यूरोप संकट से बेज+ार, मेटल और बैंक शेयरों में गिरावट से ३८९ अंक लुढ़का सेंसेक्स-बिजनेस भास्कर की बड़ी ख़बर है।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों को अपने सालाना समर सत्र स्कूल से हटाने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने इस्लामी आतंकवाद पर लिखे उनके विवादित लेख को निंदनीय माना है-इस समाचार को पंजाब केसरी ने महत्व दिया है।
इसके अलावा आज की कुछ अहम सुर्खियां हैं-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक हटी, पंजाब में सड़कों पर जमे किसान, धरना प्रदर्शन से कई हिस्सों में यातायात चरमराया, पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म।
0815 HRS
 09th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Standing Committee report on Lokpal to be tabled in Parliament today.
  • Third India-China Annual Defence Dialogue begins in New Delhi today.
  • European Union leaders meet in Brussels to resolve eurozone debt crisis.
  • India beat West Indies by 153 runs in Indore cricketOne Dayer to take 3-1 lead in the five match series.
  • Defending champion India take on Maldives in semi-finals of South Asian Football Federation championship in New Delhi today.
[]><><><[]
The report prepared by the standing committee looking into the draft Lokpal bill is being tabled in Parliament today. Parliamentary Affairs Minister PK Bansal told media persons that the report is likely to be sent to the cabinet for approval early next week. He added that government will make all efforts to get the bill passed in both Houses of Parliament in the ongoing session. Government has also agreed to the adjournment motion on Black Money.
Top Government sources said that discussion on black money and corruption may take place in Parliament early next week. Sources said, Congress is holding consultations with Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee to evolve consensus on Pension Bill. Meanwhile, both houses of Parliament will take up heavy legislative business today.
[]><><><[]
The Rajya Sabha has passed a bill to amend the law governing the Broadcasting Corporation of India. It ensures that recruitment between November, 1997 and October, 2007 will be considered as deemed deputation till retirement. The Bill was approved by the House through a voice-vote. Winding up the debate on the Bill yesterday, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said the employees working in the Corporation are being brought under a structure but decisions in this regard were delayed as employees had moved the Central Administrative Tribunal and High Court. She announced that the government will bring another amendment bill on Prasar Bharati for setting up of Broadcasting Council and other issues in the next session of Parliament.
[]><><><[]
The Parliamentary Standing Committee on Finance has  asked the government to redraft the Unique Identification Authority Bill. At a meeting of the Standing Committee chaired by Yashwant Sinha, the members felt that the UID Authority Bill is not acceptable in its present form. Rashid Alvi of the Congress, however, was the lone dissenting voice and cast his vote for the present draft, while the other members voted against it. Sources said, the decision to suggest redrafting of the bill was taken as representatives of the home and the finance ministries and the Planning Commission had raised objections to some of its provisions.
[]><><><[]
The third India-China Annual Defence Dialogue, ADD begins in New Delhi today. Defence Ministry officials said in New Delhi that the resumption of joint army exercises and border issues between the two sides are high on the agenda. At the talks, the Indian side will be led by Defence Secretary Shashikant Sharma, whereas the Chinese delegation will be headed by a senior People's Liberation Army official. Our correspondent reports, the last round of Sino-Indian defence dialogue had taken place in Beijing in January 2010.
New Delhi had suspended military exchanges with Beijing in August 2010 after it refused to grant permission to a senior Indian Army Commander to proceed on an official trip to China. As immediate fallout of the event, India refused to hold the third round of exercise with China and had put all other military exchanges on hold. Putting an end to the strained military relations, India had sent its first military delegation to Beijing in June this year. China also reciprocated by sending its military delegations under a Lieutenant General earlier this month. This is Manikant Thakur for AIR News, Delhi.
[]><><><[]
India will invest close to 4 lakh crore rupees in hydrocarbon sector. New Delhi is looking at expanding its presence across Africa in Hydrocarbon sector to meet the growing energy demand. It is keen to import 80 per cent of its crude oil needs to the African Continent and New Delhi is making investments in that continent on upgrading production, exploration, refining and storage activities of petroleum and petroleum products.
Indian oil PSUs are also engaged in oil and gas exploration in 24 countries, including Iraq, Iran, Egypt, Russia, Libya, Oman and Australia. An investment of 64,832 crore rupees has been made so far. With Africa’s economic development picking up momentum and its energy demands increasing, India's investments are bound to make more petroleum products available to both New Delhi and Africa. Our correspondent has filed this report:
India Africa Hydrocarbons Conference has played an important role in creating a better understanding of the capabilities of the two countries in the fields of oil & gas. The conclave has offered immense opportunities to the stakeholders in this vital sector. The third edition will focus on to developing a policy and regulatory framework and lead to boosting the cooperation in the fields of capacity building. It will also discuss issues of human resource development, transfer of technology research. Vijay Raina, air news, Delhi.
[]><><><[]
A devastating fire broke out in the basement of the AMRI hospital in Dhakuria in South Kolkata at around 4 this morning. Twenty five fire tenders have been pressed into service. Two ladders of the fire brigade are also in the job of rescuing patients, doctors and nurses from the hospital. A thick blanket of black smoke has engulfed the hospital and its surrounding areas. West Bengal PWD Minister Firhad Hakim is at the spot and taking stock of the fire-fight operation. Several patients have been rescued by the firemen.
[]><><><[]
EU leaders in Brussels have opened a summit to tackle the eurozone debt crisis and save the single currency. The key item on the agenda is a Franco-German proposal on budgetary discipline, with automatic penalties for eurozone nations that overspend. Pre-summit talks between Britain, France and Germany broke up without agreement as each set out its position. Earlier, German Chancellor Angela Merkel said the euro had lost credibility. British Prime Minister David Cameron has said he will veto anything which harms British interests.
[]><><><[]
In Egypt, Muslim Brotherhood, front runner in the ongoing parliamentary elections has said it will boycott a council appointed by the country's military rulers to oversee drafting of the new constitution. But the ruling generals say the parliament will not be representative and hence they are appointing a council to ensure that extremist religious ideas do not trickle into the process of drafting the constitution. Muslim Brotherhood spokesman Mahmoud Ghozlan said his group will not be part of the council because it will deprive the parliament of its authority. Our correspondent has filed this report:
Muslim Brotherhood  has alleged that the military rulers are trying to marginalize the parliament by setting up oversight council to draft the new constitution . As per the mandate ,the new parliament will set up a 100-member assembly to  draft the constitution. But the prospect of an Islamist-dominated parliament has raised concerns among secular liberals about civil liberties, women’s rights and religious freedom . The military rulers have justified the oversight of the constitution drafting process. They say that in order to ensure all sections of Egyptian society are represented in the process of making of the new constitution, such an oversight  is required.Atul Tiwary, AIR NEWS, Dubai.
[]><><><[]
International Anti -Corruption day is being observed today to spread awareness in public about corruption and ways to fight it. It also aims to highlight the serious global problem of corruption, that has devastating impacts on individuals, businesses and communities. This day is a time for political leaders, governments, legal bodies and lobby groups to work together to curb the menace of corruption.
This year the theme is Act Against Corruption Today. In a message on the occasion, General Secretary of the United Nations Ban Ki-Moon has called upon governments to include anti corruption measures in all national programmes that support sustainable development. Our correspondent reports that several campaigns, seminars and functions will be organized across the country to mark the day.
In India corruption is a serious National Problem . But with increasing public awareness the campaign against the menace has intensified . A Lok Pal bill to effectively deal with the menace is on the anvil. Parlimentary standing committee looking into the issue has finalised  its report taking into account various points of view. A series of other measures have also been taken by the government .Not withstanding the reports of corruption seeping deep in the system, it is high time to join hands between the government and civil society to deal with corruption effectively. This is Shiela for AIR NEWS,New Delhi.
[]><><><[]
Team India clinched the ODI series against West Indies with a convincing 153-run win in the fourth cricket one-dayer in Indore to take an unassailable 3-1 lead in the five match series. Swashbuckling opener Virender Sehwag created history by scoring the highest-ever ODI score of 219 runs. A report from our sports desk:
In fact 219 runs was not scored, it was plundered. The dashing opener Sehwag literally bludgeoned each and every bowler  of West Indies and threw the balling attack out of   gear. For the most part it was the typical Sehwag innings like his other ODI hundreds. He pounded every thing which is offered to him - good or bad, pitched up or short. He also send strong message to Australia that he has returned to grade cricket with lot of venom. Aussies should keep the thing in their mind that the dashing Indian opener holds highest test score for India and top ODI score in the World. He got the run at an incredible pace giving the bowlers enough time to work on the opposition. He wins more matches or set up more matches than anyone else. With Pratyush Ghosh, this is Vasundhara sports desk.
[]><><><[]
Defending champions India will face the Maldives in the semi-final of the South Asian Football Federation championship in New Delhi today. In today's other semi-final, Nepal will meet Afghanistan. All India Radio will broadcast the live commentary on both the matches. The commentary on the first semi-final can be heard from 2.55 P.M. onwards. The commentary on the second semi-final will be available from 5.55 P.M. onwards.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The man of the moment is undoubtedly Virender Sehwag. "219 – sizzling Sehwag smashes highest ever one day score' writes  the Mail Today. The cricketer's picture is splashed on the front pages of almost all dailies - 'Viru beats Sachin's ODI record' says the Times of India.
'Swamy to testify against PC' says the Times of India, adding that the Janata leader will come up with fresh evidence on 17th December.
Newspapers have reported on Harvard University dropping Subramaniam Swamy as a summer school professor, for an article he wrote advocating demolishing mosques in India.
The Hindu, The Times of India and The Asian Age report of an FIR filed against S.M. Krishna and two other Karnataka ex Chief Minister's in the multi crore mining scam. The Indian Express, quoting Krishna writes that 'he had no role in issuance of licenses for mining as CM'.
"Antony orders probe into the controversial Rs 500 crore contract' is the lead story in the Hindu. The paper adds that this was in connection to procurement of equipment.
Vis-a-vis the FDI and the government attacking the opposition, the Times of India quotes Pranab Mukherjee as saying 'FDI in retail BJP's baby, we are trying to nurse it.
'In parliament, a push that almost came to a shove' writes the Hindustan Times, on its front page, of Congress MP Rashid Alvi accusing BJP leader SS Ahluwalia of trying to snatch his mobile, after an altercation.
Bhanwari Devi's husband being arrested in the sensational abduction case figures in most papers.
And finally, I'm sure you have been humming Kolaveri di. The Hindustan Times writes that after more than 20 million hits on You Tube, now the song will be featured in the Time magazine.
०९.१२ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • लोकपाल पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद में पेश। लोकपाल को संवैधानिक संस्था का दर्जा देने, ग्रुप-सी और ग्रुप डी के केन्द्रीय कर्मचारियों को केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दायरे में लाने की सिफारिश।
  • अवैध खनन मामले में विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा के इस्तीफे की मांग को लेकर शोरगुल के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए और राज्यसभा की कार्यवाही ढ़ाई बजे तक स्थगित।
  • कोलकाता के ए एम आर आई अस्पताल में भीषण आग में ६२ लोगों की मौत।
  • केरल विधानसभा में मुल्लपेरियार बांध का जल स्तर घटाकर १२० फुट करने और नए बांध के निर्माण संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित।
  • सेन्सेक्स में आज गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया ५६ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ३१ पैसे।
  • नई दिल्ली में सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मैचों में आज भारत का मालदीव से और नेपाल का अफगानिस्तान से मुकाबला।
---
 लोकपाल विधेयक २०११ के बारे में स्थायी समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की गई। समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट को राज्यसभा के पटल पर रखा और श्री पिनाकी मिश्र ने इसे लोकसभा में पेश किया।
 रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह संसद पर छोड़ दिया गया है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखा जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन मॉड्यूल प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संसद में सदस्यों के आचरण को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है। श्री सिंघवी ने बताया कि गु्रप-सी और ग्रुप-डी के सरकारी कर्मचारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के अधिकार क्षेत्र में आएंगे और आयोग हर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को लोकपाल के अधिकार क्षेत्र में नहीं रखा जाएगा।
 स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि लोकपाल संस्था को संवैधानिक दर्जा अवश्य दिया जाना चाहिए। समिति का सुझाव है कि ऐसा संवैधानिक दर्जा दिए जाने से लोकपाल की संस्था के स्तर, कानूनी और नैतिक अधिकारों में वृद्धि होगी। वह महसूस करती है कि लोकपाल की व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा देने से उसका दूरगामी असर पड़ेगा, जिससे उसकी कार्यकुशलता बढ़ेगी तथा जनसामान्य की समस्याएं हल हो सकेगी।
 लोकसभा की बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है, क्योंकि विपक्ष बार-बार मांग कर रहा था कि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा त्यागपत्र दें। वित्त मंत्री ने देश में मुद्रास्फीति की स्थिति पर बहस के बाद जैसे ही अपना उत्तर पूरा किया, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि श्री प्रणब मुखर्जी के भाषण में कुछ भी नया नहीं है। उनके नेतृत्व में विपक्ष के सदस्य सदन से उठकर चले गए, लेकिन इसके तुरंत बाद विरोध करने वाले ये सदस्य सदन में लौट आए। इस बार वे श्री एस.एम. कृष्णा के इस्तीफे की अपनी इससे पहले की मांग पर दबाव डालने के लिए सदन में लौटे। शोर-गुल जारी रहने के कारण लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने सदन की बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।
 राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि श्री कृष्णा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी। पहली बार दोपहर १२ बजे तक के लिए और उसके बाद इसी मुद्दे पर दोपहर ढाई बजे तक के लिए बैठक स्थगित की गई। शोर-गुल के ही बीच कार्मिक, सार्वजनिक शिकायतों, कानून और न्याय से संबंधित संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने लोकपाल बिल के बारे में अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।
---
 वित्तमंत्री ने कहा है कि देश मंहगाई पर काबू पाने के लिए सही रास्ते चल  रहा है। आज लोकसभा में मंहगाई पर चर्चा का जवाब देते हुए श्री प्रणव मुखर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से इस मामले में सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।

 सबसे महत्वपूर्ण बात लोगों और देश के हितों की रक्षा करना जरूरी है। भले ही इसके संसाधनों और तरीकों में लोगों की राय अलग-अलग हो, लेकिन सभी समस्याओं का खातमा करने में एक साथ है। देश को गरीबी अशिक्षा और बीमारियों से निकालकर तरक्की की नई राह पर ले जाने पर कोई दो राय नहीं है।
वित्तमंत्री ने कहा कि दुनियाभर में चल रही आर्थिक मंदी और यूरो जोन संकट के कारण देश को कठिन दौर से गुजरना पड़ा है।

 आज जिस बड़े आर्थिक संकट का सामना हम और सारे देश कर रहे हैं, उस चुनौती का सामना करने के लिए, इस सदन की सामूहिक मेधा और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
 वित्तमंत्री ने कहा कि केन्द्र राज्यों के साथ राजस्व का बंटवारा करके स्थिति पर काबू पा लेगा। श्री मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि दुनियाभर में आर्थिक मंदी के बावजूद भारत में कृषि क्षेत्र में शानदार वृद्धि हुई है। विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र को भी मजबूत किया जायेगा।
---
 सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान नौ प्रतिशत से घटाकर सात दशमलव पांच प्रतिशत कर दिया है। संसद में आज पेश की गई २०११-१२ की मध्यावधि समीक्षा में कहा गया है कि अगले साल इसमें वृद्धि होने की आशा है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने समीक्षा पेश करते हुए कहा कि औद्योगिक उत्पादन में कमी और वैश्विक स्थिति के कारण वृद्धि दर वार्षिक आधार पर २०११-१२ की पहली छमाही में आठ दशमलव छह प्रतिशत से घटकर सात दशमलव तीन प्रतिशत रह गई। समीक्षा में आगाह किया गया है कि अगर यूरोप पूरी तरह मंदी में फंस गया, तो पूरी विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी आएगी और भारत भी इससे प्रभावित हो सकता है।
 समीक्षा में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी संकेतक मजबूत है और अगर यूरोप तथा अमरीका में स्थिरता रहती है, तो दीर्घकाल में नौ प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करना संभव हो सकता है।
---
 दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया में ए.एम.आर.आई. अस्पताल के तहखाने में आज तड़के लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या ६२ हो गई है।  ये आग सुबह करीब चार बजे लगी और आईसीयू वार्ड इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ। २५ दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। आग बुझा दी गई है तथा राहत और बचाव कार्य चल रहा है। राज्य के अग्निशमन मंत्री जावेद खान ने आकाशवाणी को बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने कई मरीजों को बचा लिया।

तकरीबन पचास साठ लोगों को रिस्क्यू करके हम लोगों ने   डिफरेन्ट गवर्नमेंट और गैर गवर्नमेंट हॉस्पिटलों में सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटलों में हम लोगों ने शिफ्ट किया।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने मारे गए लोगों के परिजनों के लिए तीन तीन लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की है।

 मरीजों को कोलकाता के नजदीक के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 ए एम आर आई अस्पताल ने दो हेल्पलाइन की व्यवस्था की है। जिनके नम्बर हैं - ९ ९ ३ २ २ १ ५ २ ९ ६ और ९ ८ ३ १ २ २ ५ ६ ० १
---
 लोकसभा ने इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। दिवंगतों के सम्मान में सदन में कुछ देर का मौन रखा गया।
---
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गुरूदास दासगुप्ता ने कोलकाता आग दुर्घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। संसद से बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री दासगुप्ता ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियो को सजा देनी चाहिए।
---
 बिहार में जमुई जिले में आज नक्सलियों ने सात मजदूरों का अपहरण कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आकाशवाणी को बताया कि १०० से अधिक माओवादियों ने जिले के खैरा पुलिस थाने के पकरी गांव में किउल नदी पर पुल का निर्माण कर रही निजी कम्पनी के दफ्तर पर हमला कर दिया और बन्दूक दिखाकर इन मजदूरों को ले कर चले गये। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि मजदूरों को छुड़ाने के लिये जमुई जिले के जंगल में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पिछले महीने नक्सलियों ने एक निजी कम्पनी के पन्द्रह कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था।
---
 बिहार सरकार ने पंचायत और स्थानीय निकायों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के पद का दुरूपयोग करने वाले उनके पतियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। राज्य के ग्रामीण निर्माण कार्य मंत्री भीम सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की ओर से सरकारी बैठकों में हिस्सा लेने की कोशिश करने वाले पतियों को गिरफ्तार करने और उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया है। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि २००६ से पंचायतों और स्थानीय निकायों में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने के बाद से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के पतियों द्वारा अपनी पत्नी के पद के दुरूपयोग करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पंचायतों और स्थानीय निकायों में एक लाख तीस हजार पांच सौ से ज्यादा सीटें महिला प्रतिनिधियों के पास हैं।
---
 केरल विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें इडुक्की जिले में मुल्लपेरियार बांध के जलस्तर में कमी करके १२० फीट तक लाने और मौजूदा बांध के स्थान पर  नये बांध के निर्माण की मांग की गई है। मुख्यमंत्री उम्मन चाण्डी ने कहा कि बांध के आसपास रहने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नये बांध का निर्माण एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुल्लपेरिया बांध का मुद्दा तमिलनाडु और केरल के बीच कानूनी पेचीदगी में फंस गया है। विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि आजादी से पहले ब्रिटिश शासन के दौरान की गई लीज को मानने के लिए केरल बाध्य नहीं है। उन्होंने एक नये बांध का निर्माण तुरन्त करने की मांग की। दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सभी सदस्यों ने मुल्लपेरियार बांध की सुरक्षा पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। इस बांध का निर्माण १८९५ ईस्वी में किया गया था।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इडुक्की जिले में तमिलनाडु-केरल सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन शांति बनी हुई है। इडुक्की के कम्बम्मेडु और कुमिली में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
---
 उधर, तमिलनाडु में डीएमके अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डीएमके प्रमुख ने कहा कि इस मुद्दे पर केन्द्र के रवैये से वे संतुष्ट नहीं हैं।
 पार्टी की कार्यसमिति ने इस महीने की १२ तारीख से तमिलनाडु में भूख-हड़ताल करने का फैसला किया है। यह भूखहड़ताल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए केन्द्र पर जोर देने के लिए की जायेगी।
 राज्य सरकार ने सीमा पर और केरलवासियों के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़+ा दी है।
---
 कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने आरोप लगाया है कि पिछले तीन वर्षो में कर्नाटक में छह हजार से अधिक किसानों की मृत्यु हुई है। उन्होंने एक पत्रिका और राज्य के अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य है, जहां सबसे अधिकं किसानों की मृत्यु हुई है। श्री सिद्दारमैया ने आज विधानसभा में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह सूखे से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न जिलों में सूखा निगरानी समितियों का गठन नहीं किया है तथा राहत उपायों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। इस पर कानून मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि किसानों को चारा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिला आयुक्तों को पर्याप्त फण्ड दिये गये हैं, ताकि प्रभावित जिलों में पेयजल की आपूर्ति और अन्य राहत उपाय किये जा सकें।
---
 अभी अभी समाचार मिला है कि राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन की बैठक अब सोमवार को होगी।
---
 सरकार ने सोशल नैटवर्किंग साइट्स की निगरानी के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन, इंटरनेट और अन्य सम्बद्ध सेवाओं का विस्तार होने से साइबर सुरक्षा को प्रभावित करने वाली घटनाओं और अपराधों में वृद्धि हुई हैं। श्री पायलट ने कहा कि दुनिया भर में साइबर घटनाओं में वृद्धि का जैसा रूझान हैं, वैसा ही भारत में भी है।
--
 सरकार ने सीमा क्षेत्रों पर तैनात सुरक्षा बलों से कहा है कि वे उर्वरकों की तस्करी रोकने के काम में कड़ी सर्तकता बरतें। रसायन और उर्वरक मंत्री श्रीकांत  जेना ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह सूचना दी। श्री जेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, गुजरात, पंजाब और पूर्वोत्तर के राज्यों सहित सभी सम्बद्ध राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा गया है कि वे पड़ौसी देशों के लिए उर्वरकों की तस्करी पर रोक लगाने के बारे में सम्बद्ध अधिकारियों को संवेदनशील बनाएं। २००३-२००४ से २००८-०९ की अवधि में उर्वरकों की खपत में लगभग ३३ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने बताया कि उर्वरकों की खपत अच्छे मॉनसून, सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और इनके इस्तेमाल के बारे में बेहतर जागरूकता पर निर्भर करती है। श्री जेना ने कहा कि इस अवधि में खाद्यान्नों के उत्पादन में औसतन १० से २२ फीसदी की वृद्धि हुई है।
---
 राज्यसभा ने भारतीय प्रसारण निगम संबंधी कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पारित कर दिया है। यह विधेयक सुनिश्चित करता है कि नवंबर १९९७ और अक्तूबर २००७ के बीच भर्ती किये गए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तक डीम्ड डेपूटेशन पर माना जाएगा। सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दी। कल इस विधेयक पर बहस समाप्त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि निगम में कार्य कर रहे कर्मचारियों को एक ढांचे के तहत लाया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में फैसले लेने में देरी हुई, क्योंकि कर्मचारियों ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण और उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार संसद के अगले सत्र में प्रसारण परिषद के गठन और अन्य मुद्दों के लिए प्रसार भारती संबंधी एक और संशोधन विधेयक लाएगी।
 -----     
 सरकार ने कहा है कि एक वर्ष से १५ साल की आयु तक के सभी बच्चों को जापानी इन्सेफेलाइटिस की बीमारी से बचाव के टीके लगाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद - आईसीएमआर ने इन टीकों के असर और सुरक्षा को लेकर अध्ययन किए हैं। श्री आजाद ने कहा कि जापानी इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिए ये टीके सुरक्षित और प्रभावशाली हैं।
---
 भारत और चीन के बीच तीसरी वार्षिक रक्षा वार्ता आज सवेरे नई दिल्ली में शुरू हुई। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वार्ता की कार्य सूची में संयुक्त सैन्य अभ्यास और दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी मुद्दों का प्रमुख स्थान है। बातचीत में भारतीय पक्ष का नेतृत्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा कर रहे हैं, जबकि चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अधिकारी, जनरल स्टाफ के उप प्रमुख जनरल मा जियाओतियान कर रहे हैं।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले दौर की वार्ता जनवरी २०१० में बीजिंग में हुई थी।

 इस साल के समापन से पहले भारत और चीन सीमा प्रबंधन के मुद्दे पर दूतों के स्तर पर नई दिल्ली में बातचीत करेंगे। इस बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मैनन करेंगे।
---
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि पश्चिम एशिया में अस्थिरता की वजह से पेट्रोलियम संकट बढ़ा है और इस समस्या से निपटने के लिए भारत और अफ्रीका मिलकर एक मजबूत मंच कायम कर सकते हैं। वे आज नई दिल्ली में तीसरे भारत-अफ्रीका हाइड्रोकार्बन सम्मेलन में बोल रहे थे। श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत सरकार अफ्रीकी देशों के साथ अपने अनुभव और टेकनॉलॉजी में भागीदारी करेगी, ताकि पेट्रोलियम उत्पादों का सर्वोत्तम इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह भागीदारी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक संकट से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। वित्त मंत्री ने बताया कि भारत को पेट्रोलियम पदार्थों की जितनी आवश्यकता है, उसका पांचवा हिस्सा वह नाइजीरिया, मिस्र और सूडान से आयात करता है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है।
---
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दो नवनियुक्त न्यायाधीशों अजय लांबा और धरनीधर झा ने आज न्यायाधीश पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सैयद राफत आलम ने एक सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। न्यायाधीश अजय लांबा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से तथा न्यायाधीश धरनीधर झा पटना उच्च न्यायालय से आए हैं। अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर ७९ हो गई है।
---
 लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और उससे निपटने के लिए आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधी दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार की गंभीर वैश्विक समस्या की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना भी है, क्योंकि इसका व्यक्तियों, व्यवसायों और समुदायों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। इस अवसर पर राजनीतिक नेताओं, सरकारों, विधिक निकायों और अन्य संगठनों को भ्रष्टाचार का मुकाबला करने में एकजुटता दिखानी चाहिए। इस वर्ष का विषय है भ्रष्टाचार का मुकाबला करें। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी देशों की सरकारों का आह्‌वान किया है कि वे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार निरोधी उपायों को शामिल करें, ताकि सतत्‌ विकास हो सके। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर देशभर में अनेक अभियान, सेमीनार और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
---
 बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स ३३४ अंक गिरा। अब से कुछ देर पहले यह १७९ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ३०८ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४७ अंक गिरकर ४ हजार  ८९५ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ५६ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ३१ पैसे हो गई।
 उधर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव मिले जुले रहे। जनवरी की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड की कीमत पांच सेंट बढ़कर ९८ डॉलर ३९ सेंट प्रति बैरल हो गई। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में १० सेंट गिरावट आई और एक बैरल १०८ डॉलर एक सेंट का हो गया।
---
 सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मैच आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत का मैच मालदीव से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना नेपाल से होगा।
 पहले सेमीफाइनल का आंखो देखा हाल दोपहर २ बजकर ५५ मिनट से और दूसरे सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण शाम पांच बजकर ५५ मिनट से आकाशवाणी के राजधानी चैनल पर सुना जा सकता है। यह प्रसारण आर.एन.चैनल पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
  इंदौर में कल वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग को आज लोकसभा ने बधाई दी। उनके कारनामें की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने कहा कि सहवाग के दोहरे शतक से देश के उभरते हुए खिलाड़ियों को पे्ररणा मिलेगी। सदन ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।
---
 फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोज+ी ने कहा है कि यूरो को संकट से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यूरोप के १७ देश इस मुद्रा का इस्तेमाल करते हैं और इसे संकट से बचाने के लिए बजट संबंधी कड़े उपायों के बारे में एक अंतर-सरकारी समझौता करने की कोशिश चल रही है। ब्रसेल्स में देर रात यूरोपीय संघ की शिखर बैठक के बाद राष्ट्रपति सरकोज+ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूरो क्षेत्र के देशों ने अंतर-सरकारी संधि की मंजूरी मार्च तक दे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फ्रांस और जर्मनी चाहते हैं कि यूरोपीय संघ के सभी २७ सदस्य ऋण संकट की समस्या हल करने के लिए बजट संबंधी कड़े नियमों को लागू करने के उद्देश्य से संधि में परिवर्तन करने का समर्थन करें। दूसरी ओर ब्रिटेन ने इस सिलसिले में रियायतें मांगी, लेकिन जर्मनी और फ्रांस ने इस बात को मंजूर नहीं किया है।
---
 नेपाल में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त का कार्यालय बंद कर दिया गया है क्योंकि सरकार ने इसकी अवधि नहीं बढ़ाई। यह अवधि कल समाप्त हो गई। यह कार्यालय नेपाल में अप्रैल २००५ में खोला गया था और इसकी अवधि पिछले महीने ही छह महीने के लिए बढ़ाई गई थी। आधिकारिक मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टराई ने संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून को सूचित कर दिया है कि उनकी सरकार इसकी अवधि नहीं बढ़ायेगी क्योंकि वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मजबूत करना चाहती है। उन्होने उच्चायुक्त की भूमिका की सराहना की। बुधवार को विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त को सूचित किया कि वे छह महीने के भीतर नेपाल छोड़ने की व्यवस्था करें।
---
 नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्रियो, पूर्व उप प्रधानमंत्रियों और अन्य पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को अंतरिम संविधान में निर्धारित सुविधाओं से अधिक दी गई सुविधाएं वापस ली जानी चाहिए। दो सदस्यों की पीठ ने कल मंत्रिमण्डल के उस फैसले को भी रद्द कर दिया, जिसमें इन सुविधाओं को वैध ठहराया गया था।
1400 HRS

09th December, 2011
THE HEADLINES:          
  • Parliamentary standing committee tables its report on Lokpal in the Parliament; recommends that the Institution of Lokpal must be given Constitutional status; Group C and D employees in centre to be brought under Central Vigilance Commission.
  • Lok Sabha adjourned for the day and Rajya Sabha adjourned till 2.30 in the afternoon following upraor by opposition demanding resignation of External Affairs Minister, S M Krishna in the illegal mining case.
  • In Kolkata, at least 62 people killed in a devastating fire in AMRI Hospital.
  • Kerala Assembly unanimously passes a resoultion demanding reduction in the water level in the Mullaperiyar Dam to 120 ft. and construction of a new dam.
  • Sensex falls more than 300 points in afternoon trade; Rupee depreciates 56 paise to 52 rupees 31 paise against the dollar.
  • Defending champions India take on the Maldives while Nepal meet Afghanistan in the semi-finals of the South Asian Football Federation Championship in New Delhi.
<><><>
A Parliamentary standing committee has recommended that the Institution of Lokpal must be given Constitutional status. The Committee on Personnel, Public Grievances and Law and Justice, which presented its report on Lokpal Bill 2011, in both the Houses of Parliament today, also suggested that such a Constitutional status will enhance the stature, legal and moral authority of the Lokpal institution.
The Committee in its several recommendations feels that the according such a status to the Lokpal machinery will go a long way in enhancing its efficacy and in providing a heeling touch to the common man. While Mr Abhishek Manu Singhvi, Chairman of the Standing Committee, presented the report in the Rajya Sabha, Mr Pinaki Mishra tabled it in the Lok Sabha.
Addressing a press conference following the tabling of its report in Parliament today, the chairmen of the standing committee Mr. Abhishek Manu Singhvi said that whether the Prime Minister should be brought under the ambit of Lokpal, has been left to the wisdom of Parliament. He said three modules have been proposed for the same. He said that the conduct of MPs in Parliament will be out of the ambit of Lokpal. He said that Group C and D govt. staff will come under the purview of CVC which will submit its quaterly report.

S/B of Abhishek Manu Singhvi
We have suggested that while A&B classes shall be under the Lok Pal. "C" for the first time shall be under the CVC and also for the first time the cvc shall file 3 monthly reports to the Lok Pal on the action taken in respect of "C" class employees.
On CBI, Mr. Singhvi said that the investigating agency shall not be subject to Lokpal.
<><><>
The Lok Sabha was adjourned till Monday following the Opposition's persistent demand for External Affairs Minister S.M. Krishna's resignation. As soon as the Finance Minister completed his reply to the discussion on the inflation situation in the country, the Leader of the Opposition, Mrs. Sushma Swaraj said there was nothing new in Mr. Pranab Mukherjee's speech.

In protest, she led the Opposition in the walk out. But immediately afterwards the protesting members returned to the House, this time to press for their earlier demand for Mr. S.M. Krishna's resignation. When the din continued, the Speaker, Mrs. Meira Kumar adjourned the House till Monday. The Rajya Sabha was adjourned twice as the Opposition members stalled the proceedings of the House demanding Mr. Krishna's dismissal.

First the House was adjourned till noon and later upto 2.30 P.M. today on the issue. Amidst the din, the Chairman of the Parliamentary Standing Committee on Personnel, Public Grievances, Law and Justice, Mr Abhishek Manu Singhvi, tabled the Lokpal Bill.
<><><>
The Rajya Sabha has been adjourned for the second time till 2.30 PM today as the Opposition members stalled the proceedings of the House demanding dismissal of the External Affairs Minister, Mr S M Krishna. Earlier, the House was adjourned for one hour till noon. As the House reassembled, NDA members were on their feet in support of their demand.
Some of the BJP members trooped into the well of the House and shouted slogans. Amid din, Mr Abhishek Manu Singhvi, Chairman of the Parliamentary Standing Committee on Personnel, Public Grievances, Law and Justice, laid a report on Lokpal bill 2011 on the table of the House.The Vice Chairman, Prof. P J Kurien, adjourned the House till 2.30 PM amidst noisy scenes.
<><><>
The Finance Minister has asserted that the country is on the right path to overcome inflation. Replying to the discussion on the inflation situation in the Lok Sabha today, Mr. Pranab Mukherjee appealed to all political parties to cooperate with the government in overcoming the situation. He said the country has had to face hard times because of the global economic scenario like the Euro zone crisis and the downturn of the economy in the USA. He said the Centre will share its revenue with the States in a proper way to tide over the situation.
S/B of  Pranab Mukharjee
What is material that the interest of the country, interest of the people are to be protective. Yes, there may be divertions of the views of the sorts, diverisons of ththe view of the approach, but the collective desire and will is to resolve the problems to take this country move forward from poverty, illetracy, deprivation and diseases. There is no two opinion no diverions of views.
<><><>
The government’s policy for agricultural commodities seeks to ensure remunerative prices to the growers for their produce with a view to encourage higher investment and production. It also safeguards the interest of consumers by making available supplies at reasonable prices. This was stated by the Agriculture Minister, Mr. Sharad Pawar in the Rajya Sabha in a written reply today. He said the price policy also seeks to evolve a balanced and integrated price structure in the perspective of the overall needs of the economy. He said with this objective, the government offers to purchase the produce at Minimum Support Price (MSP). However, the farmers are free to sell their produce if the market offers higher price than MSP.
<><><>
The government has alerted security forces deployed in border areas to maintain strict vigilance to curb the smuggling of fertilizers. In a written reply in the Rajya Sabha today, the Minister of Chemicals and Fertilizers Mr. Srikant Kumar Jena said that chief secretaries from concerned states including Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Rajasthan, Assam, Gujarat, Punjab and North eastern states have been asked to sensitize the authorities to curb the smuggling of fertilizers in to the neighboring countries. He said, consumption of fertilizers has increased by about 33 per cent in 2008-09 from the year 2003-04.
The Minister said the consumption of fertilizers depends on good monsoon with increased irrigation facilities and better awareness about its usage. He said the average increase in agriculture production of food grains has been registered about 10 to 22 per cent during the above period.
<><><>
The government has not taken any decision to monitor social networking sites. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha today, the Minister of State for Communications and IT, Mr. Sachin Pilot said that with the increase in the proliferation of the mobile phones, internet and other related services, there is a rise in the number of crimes and cyber security incidents. He added that the trend of increasing cyber incidents is similar to that world wide.
<><><>
The government today said all children in the age group from one to 15 years are targeted under the Japanese Encephalitis (JE) vaccination. In a written reply in the Lok Sabha, Health minister Ghulam Nabi Azad said studies have been carried out by Indian Council of Medical Research on the efficacy and safety of these vaccines. Mr Azad emphaised that these vaccines are safe and effective against Japanese Encephalitis.
<><><>
The Lok Sabha today congratulated cricketer Virender Shewag for his commendable performance at Indore against West Indies yesterday. Hailing his achievement, the Speaker Ms Meira Kumar said Shewag's double ton will be a source of inspiration for budding cricketers of the country. The House also praised the performance of the Indian cricket team.
<><><>
In West Bengal, the death roll in the Kolkata fire tragedy has gone up to 62 . A devastating fire had broken out in the basement of the AMRI hospital in Dhakuria in the southern part of the city this morning. The fire broke out at around 4 in the morning and the ICCU ward of the hospital was severely affected. We spoke to the state Fire Brigade Minister Javed Khan in this regard.
S/B of Javed Khan- Cut 1
Huge fire brokeout in this basement and due to this fire went up through the AC duct & all the floors & some patients were critcally injured and that theyand have been removed to different Govt and other hospitals.
Twenty five fire tenders were pressed in to service. Several patients have been rescued by the firemen. The state fire Brigade Minister said that the fire is under control.
S/B of Javed Khan- Cut 2
The fire is still under control but not completely out. We are trying our best to dowse the fire but it will take a little time.
We have a report from our correspondent:
Chief Minister Ms. Mamta Banerjee has announced a compensation of three lakh rupees each to the next of the kin of the victims in the fire. She said that a criminal case will be registered against the management of the private hospital AMRI holding it responsible for the deaths. She has also ordered the cancellation of the licenses of three AMRI hospitals located in the city.

AIR Correspondent reports that the Chief Minister, who visited the hospital, said that 42 bodies have been brought to the SSKM hospital in the city for postmortem. Patients of the AMRI hospital have been shifted to the other nearby hospitals in Kolkata. Member (health) Mayor- in- Council of Kolkata Municipal Corporation Atin Ghosh said most of victims died following suffocation.
The AMRI hospital in South Kolkata have come out with two Helpline numbers. The Numbers are - 9932215296 and 9831225601.
<><><>
CPI leader Gurudas Das Gupta today demanded a judicial inquiry to probe the fire which broke out in the basement of the AMRI hospital in Kolkata. Talking to reporters outside Parliament, Mr Gupta said that the incident should be thoroughly probed and the guilty be punished.
<><><>
The Lok Sabha today expressed grief over the death of several people in the fire accident in a private hospital in Kolkata this morning. As soon as the House met for the day, the Speaker, Mrs. Meira Kumar condoled the death of the victims. The House stood in silence for a while as a mark of respect to the departed.
<><><>
In Kerala, an emergency session of the State Assembly convened today unanimously passed a resolution demanding the reduction of the water level in the Mullapperiyar dam in Idukki to 120 ft. on a warfooting and the construction of a new dam decommissioning the existing one. Introducing the resolution on the issue, Chief Minister Oommen Chandy said that construction of a new dam is the only alternative to ensure the safety of lakhs of people living down streams.
Expressing distress, the Chief Minister said that unfortunately the Mullapperiyar dam issue is entangled in a legal tussle between Tamil Nadu and Kerala. At the same time, participating in the three hour discussion, Opposition leader V.S Achuthanandan pointed out that a lease signed during the British regime before independence is not binding on Kerala.

Cutting across party lines all the members expressed deep concern on the safety of the Mullapperiyar dam built in 1895.
Our correspondent reports, the situation along Tamil Nadu-Kerala border in Idukki is tense but peaceful. Prohibitory orders are in place in Kambammedu and Kumily in Idukki.
(V/C :-R.K.PILLAI)
Cutting across party lines all the members who participated in the three hour discussion expressed deep concern in the safety of Mullapperiyar dam built in 1895. Opposition leader V.S Achuthanandan pointed out that a lease signed during the British regime is not binding on Kerala. He also said that in a federal system like India, states do have special powers. Opposition leader demanded construction of a new dam immediately. He urged the State and Central Governments to intervene more practically to sort out the issue between Tamil Nadu and Kerala. At the same time, the situation along Tamil Nadu-Kerala border in Idukki is tense but peaceful. Prohibitory order is in place in Kambammedu and Kumily. Top police officials of both states are in constant touch. Ram Krishna Pillai/air news/Thiruvananthapuram.
<><><>
In Tamilnadu, DMK President and the former Chief Minister Mr. M. Karunanidhi has demanded an all party meeting by the State Government on the Mullaperiyar issue. Our correspondent reports that the State Government has stepped up security as a preventive measure across the borders and also to the commercial establishments of Keralites.
In Gudalure, vehicles are not plying and shops are closed. The livelihood of thousands of women workers who go across to work in Cardamom estates in Kerala has been hit badly. Since traders from kerala are not ready to come over to bodi,The Cardamom auction has been stopped since last tuesday. Daily supply of more than 86,000 litres os milk to Kerela from Tamil Nadu has been stopped. DEVIPATNAM

<><><>
The government today lowered the GDP forecast for the current fiscal to 7.5 per cent from 9 per cent.The Mid-Year Analysis 2011-12 tabled in Parliament ,has ,however, exuded confidence of a revival in the next year.
The analysis tabled by Finance Minister Pranab Mukherjee said, compounding with domestic factors like decline in industrial production, the global situation has led to a clear slowdown in the growth rate in the first half of 2011-12 to 7.3 per cent from 8.6 per cent year-on-year. It cautioned,if Europe slides into proper recession,the entire world economy will slowdown and India could also be impacted.
The analysis, however maintains that with India's strong fundamentals, and if Europe and the US remain stable, it should be possible for the country to achieve 9 per cent growth in the long run.
On high rate of price rise, the government expects that with demand side pressure moderating following withdrawal of fiscal stimulus and tightening of credit, overall WPI inflation is likely to decline December onwards.
It further said maintaining the growth momentum in the economy with price stability is one of the biggest policy challenges that India is facing in recent times.
<><><>
The Sensex at the Bombay stock Exchange tumbled 334 points, or 2 per cent, to 16,154 in opening trade, this morning. Later the Sensex remained weak, and stood 316 points, or 1.9 percent in the negative zone, at 16,172, in afternoon deals, a short while ago. The Sensex fell on concerns about slowing industrial growth, and as regional markets declined on receding hopes for a speedy resolution to the euro zone's debt crisis.
<><><>
The rupee depreciated by 56 paise to 52 rupees 31 paise against the dollar in early trade today on sustained demand for the American currency from banks and importers on the back of a strong dollar overseas. The domestic currency had closed 4 paise lower at 51 rupees 76 paise in yesterday's trade.
<><><>
Crude prices were mixed in Asia today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in January, gained five cents to 98.39 dollar a barrel. Brent North Sea crude also for January delivery shed 10 cents to 108.01 dollar.
<><><>
The third India-China Annual Defence Dialogue began in New Delhi this morning. Defence Ministry officials said, the resumption of joint army exercises and border issues between the two sides are high on the agenda. The Indian side is being led by the Defence secretary Mr. Shashikant Sharma while the Chinese delegation is headed by People's Liberation Army official Deputy Chief of General Staff, Gen. Ma Xiaotian.
Our correspondent reports, the last round of Sino-Indian defence dialogue had taken place in Beijing in January 2010.
New Delhi had suspended military exchanges with Beijing in August 2010 after it refused to grant permission to a senior Indian Army Commander to proceed on an official trip to China. As immediate fallout of the event, India refused to hold the third round of exercise with China and had put all other military exchanges on hold. The first two editions of the army to army exercise had taken place in Kunming in China in 2007 and in Belgaum in 2008. Putting an end to the strained military relations, India had sent its first military delegation to Beijing in June this year. China also reciprocated by sending its military delegations under a Lieutenant General earlier this month.MANIKANT THAKUR,AIR NEWS, NEW DELHI.
Meanwhile, India and China will also hold the special envoy level talks on the issue of border management in New Delhi, before the end of this year. National Security Advisor Shivsankar Menon will be leading the Indian delegation during these talks.
<><><>
French President Nicolas Sarkozy has said that efforts are on to rescue the euro by arriving at an inter governmental agreement on stringent budgetary measures among the 17 nations in the Eurozone that use the single currency. Speaking after late night talks at the EU summit in Brussels, he said the eurozone bloc has set a March deadline to approve an inter-governmental treaty. France and Germany had wanted all 27 members to back treaty changes on tough budget rules to solve the debt crisis. However, Britain has sought concessions that Germany and France did not accept.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that India and Africa together can provide a strong platform to deal with the petroleum crisis which has risen due to instability in West Asia. Addressing the third India - Africa Hydrocarbons Conference in New Delhi, Mr. Mukherjee said that New Delhi will share its experience and technology with African countries to make the best use of their petroleum products. He added that the partnership can play a vital role to help the developing economies out of the global crisis. The Finance Minister said that India imports one fifth of petroleum requirements from Nigeria, Egypt and Sudan. He said that Africa can also play a significant role in India's growth story.
<><><>
Defending champions India will take on the Maldives in the semi-finals of the South Asian Football Federation Championship at the Jawahar Lal Nehru stadium in New Delhi today. In the second semi-final, Nepal will meet Afghanistan today. Hosts India had defeated Sri Lanka 3-0 in their final Group-A match, while in a Group-B fixture Maldives beat Bangladesh 3-1 to enter into the semi-finals of the tournament.
<><><>
In Kerala, passengers of two aircrafts at the Thiruvananthapuram airport, had a miraculous escape from a mid air collision between aircrafts of the Sri Lankan airline and the Air India Express. It was however avoided due to the timely intervention by the Airport's Signalling Division. The confusion earlier, had occurred as the Sri Lankan airline's aircraft was allowed to land on the same runway from which the Air India Express was about to take off.
<><><>
The Chief Election Officer of Uttarakhand, Mrs. Radha Raturi has said that the Election Commission will be more vigilant over the expenditure of the candidates contesting in the coming Assembly elections in the State which is due in the beginning of the coming year.
Briefing the mediapersons in a workshop on Monitoring of Election Expenditure in Dehradun, she informed that strict action will be taken against the candidates found guilty of exceeding their maximum expenditure limit of 11 lakh rupees during the campaign. She said that expenditure Observer of the Election Commission will ensure that candidates should maintain their day- to-day expenditure register.
<><><>
Anti -Corruption day is being observed across the globe to create awareness among the people about corruption and ways to fight it. This year the theme is Act Against Corruption Today. It also aims to highlight the serious global problem of corruption, that has devastating impacts on individuals, businesses and communities.
In a message on the occasion United Nations General Secretary Ban -Ki-Moon has called upon governments to include anti corruption measures in all national programmes that support sustainable development. AIR correspondents reports,various functions, campaigns and seminars are being organised across the country to mark the day.
<><><>
The Bihar government has ordered the arrest of husbands who are found to be exploiting their elected wives position in Panchayat and Local bodies in the state. State Rural Works Minister Bhim Singh told AIR that the authorities had ordered the arrest and imprisonment of all those trying to attend official meetings on behalf of their elected wives.
Mr. Singh hoped that this action would help the government to check the rule-by- proxy at the local level. Our correspondent reports that cases of husbands using their wives position have increased since 2006 when half of the total number of panchayat and local bodies seats were reserved for women. Over one lakh thirty thousand and five hundred seats in panchayats local bodies are now held by women. Of these the majority are actually controlled by their politically-ambitious husbands.
०९.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • कोलकाता के एक अस्पताल में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या ८९ हुई, अस्पताल के लाइसेंस रद्द, छह लोग गिरतार। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
  • संसदीय स्थायी समिति की लोकपाल विधेयक पर रिपोर्ट संसद में पेश।
  • अवैध खनन मामले में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा को हटाये जाने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए शोरगुल के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित।
  • विदेश मंत्री अपने खिलाफ लोकायुक्त अदालत में दायर मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय गए।
  • सेंसेक्स २७५ अंक लुढ़का। रुपया डॉलर के मुकाबले ५६ पैसे कमजोर होकर डॉलर का मूल्य ५२ रुपये ३१ पैसे हुआ।
  • भारत सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा।
----
कोलकाता के एएमआआई अस्पताल में लगी आग में मरने वालों की संख्या नवासी हो गयी है। पुलिस के अनुसार फंसे हुए लोगों की तलाश का काम जारी है।
आज तड़के इस सात मंजिला अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक डी. विश्वास के अनुसार जिनकी मृत्यु इस घटना में हुई है, वे क्रिटिकल केयर और ओर्थोपेडिक यूनिट में भर्ती थे, जिन्हें वहां से बाहर निकालना मुश्किल था।
अग्निशमन मंत्री जावेद खान ने बताया कि आग इसलिए फैली कि अस्पताल में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों का स्टाक था और अस्पताल में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण मौजूद नहीं थे।

जावेद
अस्पताल के मालिक और दो अन्य लोगों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है। इस संबंध में अब तक छह लोग गिरफतार किये जा चुके है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि अस्पताल प्रबन्धन ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

सुदीप बैनर्जी
प्रधानमंत्री ने आग से मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से धायलों को ५०-५० हजार रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है।
----
बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना पर शोक और दुख व्यक्त किया है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह को भेजे शोक संदेश में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
----
लोकपाल विधेयक २०११ के बारे में स्थायी समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की गई। समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर रखी। पिनाकी मिश्र ने इसे लोकसभा में पेश किया। बाद में श्री सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह संसद पर छोड़ दिया गया है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखा जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन मॉड्यूल प्रस्तावित किए गए हैं।

मनु सिंघवी
अधिक न्यायपूर्ण रहने के लिए हमने सभी तीनों माड्यूल रखे है और इसे संसद के विवेक पर छोड़ दिया है।
श्री सिंघवी ने यह भी कहा कि संसद में सदस्यों के आचरण को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है। उन्होंने बताया कि गु्रप-सी और ग्रुप-डी के सरकारी कर्मचारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के अधिकार क्षेत्र में आएंगे। आयोग हर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

मनु सिंघवी
पहली बार ÷सी' क्लॉस सीवीसी के अंतर्गत होगा, और पहली बार ÷सी' क्लॉस कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की त्रैमासिक रिपोर्ट सीवीसी लोकपाल को भेजेगा।
श्री सिंघवी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को लोकपाल के अधिकार क्षेत्र में नहीं रखा जाएगा।
स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि लोकपाल संस्था को संवैधानिक दर्जा अवश्य दिया जाना चाहिए।
----
भारतीय जनता पार्टी के नेता अरूण जेटली ने कहा है कि लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही स्थायी समिति ने मुद्दे को जटिल बना दिया है, ताकि संसद के वर्तमान सत्र में यह पारित न हो सके।

अरूण जेटली
रिपोर्ट हम लोगों ने पढ़ी है जो समय उपलब्ध था और ऐसा लगता है कि रिपोर्ट के माध्यम से प्रयास यह है कि लोकपाल का विधेयक जो इसी सत्र में पेश होना है और इसी सत्र में अप्रूव होना है जो सरकार की तरफ से और पूरी राजनीतिक व्यवस्था की तरफ से एक सार्वजनिक घोषणा है उसको इतना विवादित बना दिया जाये कि इसकी संभावना ही कम हो जाये मुझे तो इन प्रस्तावों के पीछे इस प्रकार की नीयत लगती है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री अरूण जेटली ने कहा कि मानसून सत्र में वित्त मंत्री ने जिसे सदन की धारणा बताया था, उसकी रिपोर्ट में अनदेखी की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के बारे में रिपोर्ट में स्पष्ट विचार व्यक्त किया जाना चाहिये था।
----
उधर, अन्ना हजारे ने कहा है कि संसद की स्थायी समिति ने लोकपाल विधेयक पर जो रिपोर्ट पेश की है, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर नहीं होगी। रालेगण सिद्धी में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह रिपोर्ट भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में मदद नहीं कर सकेगी।
----
वित्तमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से सरकार मुद्रास्फीति पर काबू पा लेगी।

प्रणब मुखर्जी
आज जिस बड़े आर्थिक संकट का सामना हम और सारे देश कर रहे हैं, उस चुनौती का सामना करने के लिए, इस सदन की सामूहिक मेधा और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

आज लोकसभा में देश में मुद्रास्फीति की स्थिति पर बहस का जवाब देते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सही रास्ते पर है। उन्होंने कहा कि यूरो ज+ोन संकट और अमरीका में मंदी के दौर जैसी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की वजह से देश को संकट के दौर से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक दबावों का देश में कुछ वस्तुओं की कीमतों पर काफी असर पड़ा है। श्री मुखर्जी ने कहा कि कच्चे तेल, पाम ऑयल, इस्पात की छड़ों और डी.ए.पी. तथा यूरिया जैसे उर्वरकों के आयात पर होने वाले खर्च की बढ़ोतरी का देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है।
----
सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को नौ प्रतिशत से घटा कर साढ़े सात प्रतिशत कर दिया है। संसद में पेश २०११-१२ के पहली छमाही के विश्लेषण में सरकार ने अगले वर्ष स्थिति बेहतर होने विश्वास व्यक्त किया है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद में पेश किए गए विश्लेषण में बताया गया है कि औद्योगिक उत्पाद में कमी और विश्व की अर्थव्यवस्था की स्थिति के कारण से २०११-१२ की प्रथम छमाही में विकास दर आठ दशमलव छह प्रतिशत से घट कर सात दशमलव तीन प्रतिशत रह गई है।
----
बाढ़ में पत्रकारों ने बातचीत में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि उच्च वृद्धि दर फिर स्थापित करना, मुद्रास्फीति को प्रबंधित करना और कठिन वैश्विक आर्थिक स्थिति से भारत को बचाना देश के सामने प्रमुख चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आज के दौर में ये तीन प्रमुख चिंता के मुद्दे हैं।
----
विदेशमंत्री एस.एम कृष्णा को बर्खास्त करने की विपक्ष की जोरदार मांग की वजह से संसद के दोनों सदनों की बैठक सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा बढ़ती मंहगाई पर बहस का जवाब दिये जाने के बाद लोकसभा को पहले एक घंटे के लिए और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा की बैठक भी दिन में दो बार स्थगित की गई। बाद में सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
----
विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा ने अपने खिलाफ लोकायुक्त की अदालत में दायर मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। श्री कृष्णा ने उच्च न्यायालय से लोकायुक्त अदालत की कार्रवाई को स्थगित करने और लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज एफ.आई.आर. को निरस्त करने का अनुरोध किया है। टी.जे. इब्राहिम द्वारा लोकायुक्त की अदालत में दायर एक निजी शिकायत में पूर्व मुख्यमंत्रियों - एस.एम.कृष्णा, धर्म सिंह और एच.डी.कुमारस्वामी पर उनके कार्यकाल के दौरान वन क्षेत्र के आरक्षण को खत्म करने, खनन लाइसेंस के नवीकरण और व्यक्तिगत लाभों के लिए खनन को मंजूरी देने का आरोप लगाया है। शिकायत में अवैध खनन मामले में ग्यारह अन्य अधिकारियों पर भी आरोप लगाए गए हैं।
----
तमिलनाडु में मुल्लपेरियार बांध मुद्दे से केरल से लगे थेनी जिले के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। गुड़ालूर और कम्बमपट्टी कस्बों के आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए करीब दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

इस बीच, तमिलनाडु सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियरों के संघ ने चेन्नई उच्च न्यायालय की मदुरई पीठ में जनहित याचिका दायर की है।
----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। आज शाम राजभवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सुश्री जयललिता ने दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से निकाल दिया है जबकि दो नये मंत्री बनाए गए हैं।
----
सोनू सूद
बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स २७५ अंकों की गिरावट से १६ हजार २१३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ७७ अंक गिरकर चार हजार ८६७ हो गया।
रूपया डॉलर के मुकाबले २८ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये चार पैसे दर्ज हुई।

सोना आज दिल्ली में दो सौ तीस रूपये सस्ता होकर २९ हजार तीन सौ दस रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी साढे सात सौ रूपये की गिरावट से ५५ हजार पांच सौ रूपये प्रति किलो हो गई।
----
सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पिछले विजेता भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में पिछली बार के चैम्पियन भारत ने पिछली बार के उपविजेता मालदीव को ३-१ से हराया। भारत के लिए सुनील छेत्री ने दो और सैय्‌यद रहीम नबी ने एक गोल किया। मालदीव के लिए शमवील कासिम ने एक मात्र गोल दागा।
दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने अतिरिक्त समय में बलाल अरेजो के गोल की बदौलत नेपाल को १-० से हराया।
फाइनल रविवार को होगा।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोलकाता के ए एम आर आई अस्पताल में आग की घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त की है।
----
आकाशवाणी को यूनिसेफ के २०११ के प्रतिष्ठत अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस प्रसारण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा पिछले मंगलवार को न्यूयॉर्क में की गई। यह पुरस्कार आकाशवाणी के गोरखपुर केंद्र से २०११ के अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर हिंदी में प्रसारित एक कार्यक्रम - जॉय लाइफ के लिए दिया गया। कार्यक्रम मीनू खरे द्वारा प्रस्तुत किया गया था। युवा वर्ग को रेडियो और टेलीविजन के साथ जोड़ने के लिए यूनिसेफ की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है।
----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक करंट अफेयर्स कार्यक्रम में डरबन कॉन्फ्रेंस ऑन क्लाइमेट चेंज एंड इंडियाज+ एजेंडा विषय पर अंग्रेजी में एक परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे एफ.एम. गोल्ड और राजधानी चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
2100 HRS
09th December, 2011
THE HEADLINES:
  • The Death toll in the Kolkata hospital fire goes up to 89; Hospital license cancelled, six persons arrested; Prime Minister announces ex-gratia of two lakh rupees each to the next of kin of the deceased.
  • Parliamentary Standing Committee presents its report on Lokpal Bill in Parliament.
  • Both the Houses of Parliament adjourned till Monday following the Opposition's persistent demand for dismissal of the External Affairs Minister S.M. Krishna in the illegal mining issue; S.M. Krishna moves Karnataka High Court for quashing FIR filed by Lokayukta Police.
  • Sensex slumps 275 points; Rupee depreciates by 28 paise to 52 rupees 4 paise against Dollar.
  • Defending champions India to clash with Afghanistan in the final of the SAFF Football Championship.
<><><>
The death toll in the Kolkata hospital fire has gone up to 89. Police said, search operation is still on to find out whether anybody is still trapped. The devastating fire broke out in the seven-storied AMRI hospital early today. According to Additional Director General, Fire Services, D Biswas, the patients who died were admitted in the critical care and orthopaedic units and were unable to move.
Fire Services Minister Javed Khan said the fire spread because of stocks of highly combustible material and the hospital did not have proper fire-fighting equipment. The state government has ordered a probe into the incident and cancellation of the licenses of three AMRI hospitals in Kolkata. Talking to AIR, Mr. Javed Khan said;
S/B of javed Khan
"A case has been started by the Fire Department against the accuse. Now we have also instituted an enquiry to look in to surface of all hospitals, all nursing homes, school buildings, all assembly buildings, markets and all that in and round Kolkata and West Bengal. An a three man committee has been appointed for that. They will submit the report every day in the evening to Secretary of Fire Department and the necessary report will be forwarded to the Chief Minister.
The owner of the hospital and two others have surrendered before the police. License of the Hospital has been cancelled and six persons have been arrested so far in this connection. The hospital has set up a helpline. The numbers are - 9932215296 and 9831225601. The President and Prime Minister have expressed grief and sorrow over the loss of lives in the fire.
Dr. Manmohan Singh has sanctioned an ex-gratia of two lakh rupees each to the next of kin of the deceased and fifty- thousand rupees to the seriously injured. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee also announced a compensation of three lakh rupees each to the next of kin of the fire victims. The hospital has also announced an ex-gratia of two lakh rupees each to the next of the kin of deceased. More from our correspondent;
"The cruel twist of fate is that those who came to heel themselves in this lavish hospital met with death in such a crude manner. Most of the dead were victims of suffocation due to thick smoke or the intense heat and fire. The license of the hospital has been cancelled and cases of culpable homicide have been registered against the hospital authorities. The Chief Minister has also announced and ex-gratia payment of three lakh rupees for the dead and a Government job for the kins ; but for the dead and their kins, these steps are too little, too late. Sudeep Banerjee, AIR News, Kolkata."
<><><>
A Parliamentary standing committee has recommended that the Institution of Lokpal must be given Constitutional status. The Committee on Personnel, Public Grievances and Law and Justice, which presented its report on the Lokpal Bill 2011, in both the Houses of Parliament today, also suggested that such a Constitutional status will enhance the stature, legal and moral authority of the Lokpal institution. The Committee in its several recommendations feels that the according such a status to the Lokpal machinery will go a long way in enhancing its efficacy and in providing a heeling touch to the common man. The Committee has recommended that, at the federal level group A and B officers will be included while group C and D have been exempted.
While Mr Abhishek Manu Singhvi, Chairman of the Standing Committee, presented the report in the Rajya Sabha, Mr Pinaki Mishra tabled it in the Lok Sabha. Addressing a press conference following the tabling of its report in Parliament today, the chairmen of the standing committee Mr. Abhishek Manu Singhvi said that whether Prime Minister should be brought under the ambit of Lokpal, has been left to the wisdom of Parliament.
S/B of Abhishek Manu Singhvi
"Prime Minister, the model of the full inclusion but with the subject matter exclusion and with safeguards. The model of full inclusion but prosecute after he demits office, what I have called deferment model and the model of absolute per se no inclusion. All of this had resonance in the committee so in bid to be extra fair, we have included all three and left it to wisdom of the Parliament.
<><><>
The BJP today said the Standing Committee looking into the Lokpal Bill has complicated the issue so that it is not passed in the current session. Briefing reporters in New Delhi, Leader of Opposition in the Rajya Sabha, Arun Jaitely said that the report is against the commitment made by the Finance Minister taking the sense of the House in the Monsoon session of Parliament.
S/B of Arun Jaitly
"Simple subjects have been complicated through legalism. I have no hesitation in saying this looks like a lawyer's draft, which is devoid of the political and administrative realities and which gives no consideration to the fact the Sense of the House Resolution is not complied with. The credibility of entire political system will be stake."
<><><>
Anna Hazare says, the proposals in the Parliamentary Standing Committe report on the Lok Pal Bill will not help in fighting graft. Talking to reporters in Ralegan Siddhi he said, the report does not help in fighting corruption.
<><><>
Both the Houses of Parliament were adjourned till Monday following the Opposition's persistent demand for dismissal of the External Affairs Minister S.M. Krishna. The Lok Sabha, which witnessed adjournment for an hour, was finally adjourned for the day after the Finance Minister, Mr Pranab Mukherjee replied to a discussion on the situation arising out of unprecedented price rise of essential commodities.
Earlier, as soon as the Finance Minister completed his reply, the Leader of the Opposition, Mrs. Sushma Swaraj said there was nothing new in his speech. In protest, she led the Opposition in the walk out. But immediately afterwards the protesting members returned to the House, this time to press for their earlier demand for Mr. S.M. Krishna's dismissal. When the din continued, the Speaker, Mrs. Meira Kumar adjourned the House till Monday.
The Rajya Sabha, which was adjourned twice in the day, was finally adjourned till Monday as the Opposition members stalled the proceedings of the House demanding Mr. Krishna's dismissal. As soon as the House met at 2.30 PM, BJP led opposition members trooped into the well and shouted slogans in support of their demand.
<><><>
External Affairs Minister S M Krishna today moved the Karnataka High Court against the case filed in the Lokayukta court. The petition has sought stay on the proceedings in the Lokayukta court and quashing of FIR issued by the Lokayukta police to investigate the charges. In a private complaint filed by T J Abhraham in the Lokayukta court, it is alleged that previous Chief Ministers, S M Krishna, Dharam Singh and H D Kumaraswamy de-notified forest land, renewed mining lease and allowed mining for personal gain. The complaint also names 11 top officials for abating illegal mining in the state.
<><><>
India and China have agreed to enhance bilateral defence exchanges for strengthening mutual trust and confidence. During the annual defence dialogue held in New Delhi today, both sides also discussed the programme of defence exchanges next year. They also shared regional and global security perceptions.
The Indian side was led by the Defence Secretary, Mr. Shashi Kant Sharma. Gen. Ma Xiaotian, Deputy Chief of General Staff, PLA led the Chinese side. Defence Spokesperson Sitanshu Kar said,it was noted that existing confidence building measures on the LAC between both countries were successful in maintaining peace and tranquility on the borders.
<><><>
The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee today said that reverting to high growth, managing inflation and insulating India from the adverse global economic situation are the major challenges before the country. Talking to reporters in New Delhi today, he said that these are the three major areas of concern for the Indian Economy today.
Earlier, the Finance Minister asserted that the country is on the right path to overcome inflation. Replying to the discussion on the inflation situation in the Lok Sabha today, Mr. Pranab Mukherjee appealed to all political parties to cooperate with the government in overcoming the situation.
S/B of Pranab
"What is material that the interest of the country, interest of the people are to be protected. Yes, there may be diversions of the views of the sorts, diversions of the view of the approach, but the collective desire and will is to resolve the problems to take this country move forward from poverty, illiteracy, deprivation and diseases. There is no two opinion, no diversions of views."
<><><>
The government today lowered the GDP forecast for the current fiscal to 7.5 per cent from 9 percent. The Mid-Year Analysis 2011-12 tabled in Parliament ,has ,however, exuded confidence of a revival in the next year. The analysis tabled by Finance Minister Pranab Mukherjee said, compounding with domestic factors like decline in industrial production, the global situation has led to a clear slowdown in the growth rate in the first half of 2011-12 to 7.3 per cent from 8.6 per cent year-on-year. It cautioned, if Europe slides into proper recession,the entire world economy will slowdown and India could also be impacted.
<><><>
News from Business World:
The Sensex at the Bombay Stock Exchange slumped 275 points, or 1.7 percent, to 16,213, after a lowering of the domestic GDP growth forecast, and amid weak Asian markets, today. The Nifty declined 77 points, or 1.6 percent, to 4,867. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore lost between 0.6 percent and 2.7 percent, on persistent concerns about the Euro-zone debt crisis. The rupee depreciated 28 paise, to 52.04 against the dollar. Gold fell 230 rupees, to 29,310 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 750 rupees, to 55,500 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures declined 79 cents, to 97.55 dollars a barrel, while Brent crude stood just above 108 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
The Delhi and District Cricket Association has announced a cash prize of 25 lakh rupees for Virender Sehwag. The swashbuckling opener yesterday created history by hitting the highest-ever ODI score of 219 runs against the West Indies in the fourth one-dayer at Indore's Holkar Stadium.
<><><>
India will take on Afghanistan in the summit clash of the SAFF Football Championship in New Delhi on Sunday. In the semi-finals played at the Jawaharlal Nehru Stadium today, while Defending Champions India beat Maldives 3-1, Afghanistan defeated Nepal One-Nil.For five time champions India, star striker Sunil Chhetri struck twice after Rahim Nabi gave the lead in the 24th minute. Shamweel Qasim was the scorer for Maldives in the 60th minute. For Afghanistan, it is their first football final in a major tournament.
<><><>
The News Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring a discussion on " DURBAN CONFERENCE ON CLIMATE CHANGE AND INDIA'S AGENDA". This can be heard on the FM Gold and Rajdhani channel from 9:30 p.m.
<><><>
In Thiruvananthapuram, the 16th International Film Festival of Kerala, IFFK has been inaugurated by Chief Minister Oommen Chandy in a glittering function attended by film personalities Om Puri and Jaya Bachan as chief guests. 196 films from 65 countries will be screened in fifteen segments during the eight day long celluloid extravaganza.