Loading

31 January 2013

SATISH GARG ODHAN


स्पैट के तहत 158 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया
ओढ़ां

    स्पैट के तहत ग्रामीण राजीव गांधी खेल परिसर सुखचैन में गुरुवार को कुल 192 में से 158 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया।
    स्टेडियम इंचार्ज जिम्रास्टिक प्रशिक्षक राधेश्याम ने बताया कि गुरुवार को खंड के स्कूल सुखचैन, सुरतिया, बड़ागुढ़ा, पंजुआना, मलड़ी और सहारणी के कुल 192 में से 158 खिलाडिय़ों ने मैडिसन बॉल, बरोड़ जंप, फारवर्ड वैंड एण्ड रीच, वरटीकल जंप आदि खेलों का ट्रायल दिया। इस अवसर पर बास्केट बॉल प्रशिक्षक महावीर प्रसाद, जूडो प्रशिक्षक ओमप्रकाश बिश्रोई, पीटी व डीपीई हरभगवान, चरणजीत रोड़ी, नछतर सिंह, जगजीत सिंह और बलविंद्र सिंह उपस्थित थे।


जोधकां ने बणी को 5 विकेट से हराया
ओढ़ां

    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव जोधकां और बणी टीमों के मध्य खेला गया। जोधकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 51 रन बनाए जिसमें वेदपाल ने 3 चौकों सहित 14 गेंदों में 19 रनों तथा दीपक ने एक छक्के और एक चौके सहित 14 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। बणी के गेंदबाज भीम ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 2 विकेट तथा मनोज ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बणी की टीम ने 7.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 52 रन बना लिए जिसमें बंसी ने एक छक्के और एक चौके सहित 23 गेंदों में 24 रनों तथा विक्रम ने 6 रनों का योगदान दिया। जोधकां के गेंदबाज सुभाष ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट तथा वेदपाल ने 2 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार जोधकां की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 24 रन बनाने वाले बंसी को दिया गया।
    दूसरा मैच गांव सालारपुर और ताजिया की टीमों के मध्य खेला गया। ताजिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 53 रन बनाए जिसमें राजरूप ने एक छक्के सहित 12 गेंदों में 12 रनों तथा विकास ने एक चौके सहित 4 गेंदों में 9 रनों का योगदान दिया। सालारपुर के गेंदबाज भोला ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट तथा गुरदेव ने 2 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सालारपुर की टीम ने 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर 54 रन बना लिए जिसमें अमरजीत ने 3 चौकों सहित सहित 26 गेंदों में 30 रनों तथा भोला ने एक छक्के और एक चौके सहित 10 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। ताजिया के गेंदबाज विकास ने 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार सालारपुर की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच भोला को दिया गया जिसने 11 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, मुंशीराम मास्टर, देवीलाल मास्टर, महावीर फौजी और पायलट भडिय़ा सहित काफी संख्या में गांववासी तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


सड़क हादसे में वन गार्ड की मौत
ओढ़ां
    बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव बप्पां में बुधवार रात्रि घटित हई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक सहारणी गांव निवासी 40 वर्षीय मंगला राम पुत्र मस्सू राम जो कि वन विभाग में गार्ड पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि वह रात्री करीब 10 बजे बप्पां से अपने गांव जा रहा था कि बप्पां नहर के समीप उसका मोटरसाइकिल अज्ञात कारणों के चलते अंसुलित होकर बबूल के पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में मृतक के बेटे सुखचैन के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इत्तफाकिया कार्रवाई दर्ज करने उपरांत शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


ट्रैक्टर दुघर्टनाग्रस्त एक घायल
ओढ़ां
    नजदीकी गांव बिज्जूवाली व गोरीवाला के मध्य आज बुधवार सुबह घटित हुए एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केहरवाला निवासी 25 वर्षीय संदीप पुत्र भागीरथ अपने सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली नंबर एचआर 24 जी 6994 को लेकर गोरीवाला की ओर जा रहा था कि बिज्जूवाली से गोरीवाला के मध्य ईंट भठ्ठे के समीप ट्रैक्टर चालक अचानक संतुलन खो बैठा परिणामस्वरूप ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरता हुआ क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर के चारों टायर ऊपर हो गए और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे जा घुसा। इस दुघर्टना में चालक संदीप ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिसे राहगीरों ने बाहर निकालकर सूवना गोरीवाला स्वास्थ्य केंद्र की एंबूलैंस को दी जिसने घायल को प्राथमिक उपचार उपरांत सिरसा भर्ती करवाया। वहीं सूचना पाकर गोरीवाला चौकी प्रभारी राजबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुघर्टना का जायजा लिया।


एडीजीपी ने किया ओढ़ां थाना का निरीक्षण
ओढ़ां

    हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एमएस मान ने आज बुधवार को डबवाली जाते समय ओढ़ां थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी सिरसा डॉ. राजश्री सिंह और डीएसपी पूर्णचंद पंवार भी थे। एडीजीपी  करीब आधा घंटा तक रूके तथा इस दौरान उन्होंने थाना का रिकार्ड देखने के साथ साथ साफ सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी भारतेंद्र ढिल्लों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाले हर एक फरियादी की पुकार तुरंत सुनी जाए जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं की शिकायतें। उन्होंने कहा कि थाना के लंबित पड़े आपराधिक मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा क्षेत्र में अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाने हेतु गश्त बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनकी शिकायतों का निपटारा करें ताकि घरेलू हिंसा या अन्य कोई अपराध न पनपने पाए। इस अवसर पर मुंशी जगपाल सिंह, राजेश कुमार, धर्मपाल खान, रामचंद्र, सुभाष कुमार, रीना रानी व नरेशो देवी सहित थाना का समूह स्टाफ उपस्थित था।


मुफ्त कानूनी सहायता का लाभ उठाएं : सिधू
ओढ़ां

    डबवाली न्यायालय के निर्देशानुसार लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता बारे जानकारी देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता कुलवंत सिंह सिधू जगमालवाली ने ओढ़ां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को कानूनी पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि हर किसी को कानून की जानकारी होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ हमें मुफ्त कानूनी सहायता व अपने कानूनी हकों के बारे में भी पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जात है कि समाज में घरेलू हिंसा ज्यादा घटित होती है जिसके चलते नए रिश्तों में भी खटास आ जाती है इसलिए हमें इन चीजों की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिवक्ता सिधू ने बालविवाह, दहेजप्रथा, गुजारा भत्ता बारे काफी रोचक जानकारी देते हुए छोटे बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी तथा कहा कि डबवाली उपमंडल के गांवों में न्यायिक दंडाधिकारी पायल बांसल व दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में मुफ्त कानूनी जानकारी देने बारे शिविर लगाए जाते हैं। कानून आपकी सुरक्षा के लिए बना है तथा हमें कानून ने बहुत से हक दिए हैं जिसके तहत हम नि:शुल्क कानूनी सहायता के जरिए न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज रघुवीर सिंह, प्रवक्ता हरचरण सिंह, नीलकंठ शास्त्री, रामस्वरूप, सतनाम सिंह, सुमन व मनप्रीत कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत के कर्तव्यों और उपसमितियों के बारे में बताया
ओढ़ां

    हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड की सभी ग्राम पंचायतों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ओढ़ां खंड में पंचायतीराज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण जिला समन्वयक बीआरजीएफ मेनपाल सिहाग व एचआइआरडी की प्रशिक्षण टीम के सदस्य बलवान सिंह द्वारा दिया जा रहा है।
    बुधवार को मेनपाल सिहाग ने ग्राम पंचायतों को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए वार्षिक योजना बनाना और उसे स्वीकृति के लिए ग्राम सभा की बैठक में प्रस्तुत करना। अपने गांव से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े तैयार करना व सार्वजनिक स्थानों पर नाजायज कब्जे हटवाना भी पंचायत का कर्तव्य है। इसके अलावा कृषि, बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन और मछली पालन का विकास, स्कूलों में शिक्षा को प्रोत्साहन, स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी बढ़ाना, पार्कों का निर्माण आदि कार्य करवाना भी पंचायत के कर्तव्यों में शामिल है। इसके अलावा गांव स्तर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लागू करना, साल में दो बार सामाजिक अंकेक्षण करना, आइएवाई के लाभार्थियों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से करना व बीआरजीएफ के तहत गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाना तथा स्कूलों के कमरे बनाना आदि कर्तव्य सम्मिलत हैं।
    ट्रेनर बलवान सिंह ने बताया कि गांव में विकास के लिए उत्पादन उपसमिति, सामाजिक न्याय उपसमिति तथा सुख सुविधा उपसमिति बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि उत्पादन उपसमिति, कृषि उत्पादन, पशु पालन तथा ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करती है। सामाजिक न्याय उपसमिति समाज के कमजोर वर्गो जैसे अनुसूचित जाति की शिक्षा आर्थिक विकास के लिए कार्य करती है। सुख सुविधा समिति शिक्षा, स्वास्थ्य सार्वजनिक कार्यों में सहायता करती है।
    इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, सरपंच बलवंत गोदारा आनंदगढ़, दलीप सिंह दादू, पंच शीशपाल, आत्माराम, बलबीर सिंह, हरपाल सिंह, राजपाल, वीर सिंह और माडूराम सहित अनेक पंच सरपंच उपस्थित थे।


स्पैट के तहत 141 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया
ओढ़ां

    स्पैट के तहत खंड ओढ़ां के ग्रामीण राजीव गांधी खेल परिसर नुहियांवाली में बुधवार को कुल 176 में से 141 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया।
    खंड ओढ़ां के स्टेडियम इंचार्ज जिम्रास्टिक प्रशिक्षक राधेश्याम ने बताया कि बुधवार को खंड के स्कूल चोरमार के 69 में से 69 खिलाडिय़ों, पन्नीवाला मोटा के 70 में ये 52 खिलाडिय़ों, पिपली के 27 में से 10 खिलाडिय़ों तथा रोहिडांवाली के 10 में से 10 खिलाडिय़ों ने मैडिसन बॉल, बरोड़ जंप, फारवर्ड वैंड एण्ड रीच, वरटीकल जंप आदि खेलों का ट्रायल दिया। इस अवसर पर बास्केट बॉल प्रशिक्षक महावीर प्रसाद, नछतर सिंह पीटी, रामकुमार, नेमपाल डीपी, अनिल परिहार, हरवंस लाल, जीवन कुमार पीटी, हरभगवान, रजनी पीटीआई ख्योवाली,  रूप सिंह, बलविंद्र डीपी ओढ़ां, सुभाष डीपी, जूडो प्रशिक्षक ओमप्रकाश बिश्रोई,  सरोजबाला पीटीआई और सिमरनजीत पीटीआई उपस्थित थे।


काली रावण ने ख्योवाली को 13 रनों से हराया
ओढ़ां

    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए जिनमें से दो मुकाबले इस प्रकार रहे।
    पहला मैच गांव ख्योवाली और काली रावण की टीमों के मध्य खेला गया। ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर काली रावण की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए काली रावण की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 84 रन बनाए जिसमें सुनील ने एक छक्के और 2 चौकों सहित 11 गेंदों में 20 रनों, अजय ने 4 चौकों सहित 26 गेंदों में 20 रनों तथा डीके ने 19 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज रवि ने 2 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट तथा अनिल ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ख्योवाली की टीम 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी जिसमें सुरेंद्र ने 3 चौकों सहित सहित 13 गेंदों में 21 रनों तथा कुलबीर ने एक छक्के सहित 9 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। काली रावण के गेंदबाज राकेश ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट तथा डीके ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार काली रावण की टीम ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच डीके को दिया गया जिसने 19 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव जोधकां और बनवाला टीमों के मध्य खेला गया। जोधकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 43 रन बनाए जिसमें पवन ने एक छक्के सहित 14 गेंदों में 16 रनों तथा संदीप ने एक चौके सहित 18 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। बनवाला के गेंदबाज राकेश ने 2 ओवरों में 6 रन देकर एक विकेट तथा राजबीर ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बनवाला की टीम ने 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 41 ही बना सकी जिसमें उग्रसैन ने 15 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। जोधकां के गेंदबाज सुशील ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट तथा जिंदू ने 2 ओवरों में 3 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार जोधकां की टीम ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 16 रन बनाने वाले पवन को दिया गया।
    इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, राजेंद्र माकड़ मुंशीराम मास्टर, अटलवीर बैनिवाल और पायलट भडिय़ा सहित काफी संख्या में गांववासी तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकें पंचायत की जिम्मेवारी : सिहाग
ओढ़ां

    हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतीराज से जुड़े प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व गांव के विकास में उनकी भूमिका के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक मेनपाल सिहाग ने बताया कि बीआरजीएफ के तहत पंचों सरपंचों की क्षमतावर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज एक्ट के अनुसार साल में ग्राम सभा की तीन सामान्य बैठकें सरपंच द्वारा बुलाई जाती हैं। ग्राम पंचायत की बैठक सरपंच द्वारा महीने में कम से कम दो बार सार्वजनिक स्थान पर बुलाई जाएगी। सरपंच कभी भी अपनी मर्जी से या पंचायत समिति से लिखित में या एक बटा 10 ग्राम सभा सदस्यों द्वारा लिखित में दिए जाने पर ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलाएगा। ग्राम सभा की साधारण बैठक बुलाने के लिए ग्राम सभा के सदस्यों को कम से कम 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा तथा ग्राम सभा से एक दिन पहले सभा क्षेत्र में ढोल बजाकर या लाऊडस्पीकर से मुनादी करवायी जाएगी।
    ैमेनपाल सिहाग ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र राज्य का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के प्रत्येक गांव में ग्राम सभा से पहले दिन शाम को महिला ग्राम सभा आयोजित की जाती है। गांव की महिलाओं द्वारा लिए गए निर्णयों को अगले दिन ग्राम सभा के सामने प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि वहां की महिलाओं को ये अधिकार प्राप्त है कि वे ग्राम सभा के माध्यम से गांव में शराबबंदी व नशाबंदी लागू कर सकती हैं। ऐसे प्रयास हरियाणा में भी पंचायतों द्वारा किए जा सकते हैं।
    प्रशिक्षक बलवान सिंह ने पंचायत की शामलात भूमि के प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत की भूमि पर टॉवर लगाया जा सकता है। आरईएस के तहत ग्राम पंचायतें शामलात भूमि पर ट्यूवबैल लगवाने के लिए 30 साल के लिए लोन ले सकती हैं।
    इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, एसईपीओ भूप सिंह, एबीपीओ सुनील कंबोज, सरपंच अवतार सिंह, सुखदेव सिंह, कुलविंद्र कौर, ग्राम सचिव जयपाल, जसविंद्र सिंह, प्रेम कंबोज, अमरदीप और संदीप जोगपाल सहित अनेक गांवों के पंच सरपंच उपस्थित थे।


स्पैट के तहत 205 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया
ओढ़ां

    स्पैट के तहत खंड ओढ़ां के ग्रामीण राजीव गांधी खेल परिसर नुहियांवाली में मंगलवार को कुल 205 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया।
    खंड ओढ़ां के स्टेडियम इंचार्ज जिम्रास्टिक प्रशिक्षक राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार को खंड के 11 स्कूलों ओढ़ां, असीर, गदराना, तिलोकेवाला, जंडवाला जाटान, लकडांवाली, सिंघपुरा, देसू मलकाना, जलालआना, मलिकपुरा और किंगरे के कुल 205 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया। इस अवसर पर बास्केट बॉल प्रशिक्षक महावीर प्रसाद, नछतर सिंह पीटी, रामकुमार, नेमपाल डीपी, अनिल परिहार, हरवंस लाल, जीवन कुमार पीटी, हरभगवान, रजनी पीटीआई ख्योवाली,  रूप सिंह, बलविंद्र डीपी ओढ़ां, सुभाष डीपी, जूडो प्रशिक्षक ओमप्रकाश बिश्रोई,  सरोजबाला पीटीआई और सिमरनजीत पीटीआई उपस्थित थे।


वनसुधार ने पन्नीवाला मोटा को 7 रनों से हराया
ओढ़ां

    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए जिनमें से दो मुकाबले इस प्रकार रहे।
    पहला मैच गांव पन्नीवाला मोटा और वनसुधार सीनियर की टीमों के मध्य खेला गया। वनसुधार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 75 रन बनाए जिसमें जेपी ने 2 छक्कों और 2 चौकों सहित 21 गेंदों में 28 रनों तथा सुरेंद्र ने 3 चौकों सहित 21 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज राइडर ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट तथा मनोज ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पन्नीवाला मोटा की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी जिसमें सुरेंद्र ने एक चौके सहित 24 गेंदों में 18 रनों तथा अनिल ने एक छक्के और एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। वनसुधार के गेंदबाज रवींद्र ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट तथा सेठी ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार वनसुधार की टीम ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 28 रन बनाने वाले जेपी को दिया गया।
    दूसरा मैच गांव खारी फुल्लो और वनसुधार जूनियर टीमों के मध्य खेला गया। वनसुधार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 52 रन बनाए जिसमें राकेश ने 2 चौकों सहित 18 गेंदों में 13 रनों तथा हनुमान ने एक चौके सहित 13 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। खारी फुल्लो के गेंदबाज जग्गा ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट तथा काला ने 2 ओवरों में 4 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए खारी फुल्लो की टीम ने चौथे ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए जिसमें गिप्पी ने 3 छक्कों और 2 चौकों सहित 7 गेंदों में 26 रनों तथा बलदेव ने 2 छक्कों और 3 चौकों सहित 12 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। वनसुधार के गेंदबाज राकेश ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया जबकि शक्ति एक ओवर में 16 रन देकर भी कोई विकेट न ले सका। इस प्रकार खारी फुल्लो की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 26 रन बनाने वाले गिप्पी को दिया गया।
    इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, जगतपाल गोदारा, रघुविंद्र गोदारा, सुरजीत गोदारा, कृष्ण फांडर, राजेंद्र गोदारा और राजेंद्र माकड़ सहित काफी संख्या में गांववासी तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


उद्घाटन मैच में आनंदगढ़ ने छतरियां को हराया
ओढ़ां

    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को सिरसा के उपमंडल अधिकारी अमरजीत सिंह ने रिबन काटकर और मैच की पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. संजय लालगढिय़ा व कालांवाली के नायब तहसीलदार बंसीलाल उपस्थित थे। इस अवसर पर अमरजीत सिंह ने शहीद मदन लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन एक कमरे का उद्घाटन किया।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव छतरियां और आनंदगढ़ इलेवन की टीमों के मध्य खेला गया। छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर आनंदगढ़ की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आनंदगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। इन 72 रनों में सुनील ने 2 छक्कों और एक चौके सहित 20 गेंदों में नाबाद 28 रनों तथा प्रदीप ने एक छक्के और 3 चौकों सहित 12 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज हरीश ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट तथा राजू ने 2 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए छतरियां की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी जिसमें राजू ने एक छक्के और एक चौके सहित 21 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया शेष कोई बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच पाया। आनंदगढ़ के गेंदबाज अमित गोदारा ने एक ओवर में एक रन देकर 3 विकेट तथा प्रदीप ने 2 ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 28 रन बनाने वाले आनंदगढ़ के प्रदीप को दिया गया। इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, पायलट भाडिय़ा, धर्मपाल पटवारी, जगतपाल गोदारा, अटलवीर बैनिवाल, दलबीर बैनिवाल, रघुवीर गोदारा, अचलवीर बैनिवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


स्पैट के तहत 115 खिलाडिय़ों ने सफलतापूर्वक टैस्ट दिया
ओढ़ां

    स्पैट के तहत खंड ओढ़ां के ग्रामीण राजीव गांधी खेल परिसर नुहियांवाली में सोमवार को कुल 115 खिलाडिय़ों ने सफलतापूर्वक टैस्ट दिया।
    खंड ओढ़ां के स्टेडियम इंचार्ज जिम्रास्टिक प्रशिक्षक राधेश्याम ने बताया कि टैस्ट लेने वालों में निम्रलिखित प्रशिक्षण पीटी व डीपी की ड्युटी लगाई गई। 30 मीटर में बास्केट बॉल प्रशिक्षक महावीर प्रसाद, नछतर सिंह पीटी और रामकुमार, मैडिसन बाल में नेमपाल डीपी और अनिल परिहार, बरोड़ जंप में हरवंस लाल और जीवन कुमार पीटी, 6 गुणा 10 में हरभगवान और रजनी पीटीआई ख्योवाली, फारवर्ड बैंड व रीच में रूप सिंह और बलविंद्र डीपी ओढ़ां, वरटीकल जंप में जिम्रास्टिक प्रशिक्षक राधेश्याम और सुभाष डीपी, 800 मीटर में जूडो प्रशिक्षक ओमप्रकाश बिश्रोई और सरोजबाला पीटीआई तथा पंजीकरण के लिएसिमरनजीत पीटीआई की ड्युटी लगाई गई है।
    उन्होंने बताया कि आज चार स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली व नुहियांवाली तथा राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली व आनंदगढ़ के कुल 161 खिलाडिय़ों ने टैस्ट देने के लिए आना था लेकिन उनमें से आज केवल 115 खिलाड़ी ही आ सके जिसका टैस्ट सफलतापूर्वक ले लिया गया है। परिणाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इन टैस्टों की बारीकी से जांच के उपरांत एक दो दिन में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।



पंचों सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
ओढ़ां

    हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के तत्वाधान में ओढ़ां सहित सिरसा जिला के सातों खंडों में पंचों सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है।
    जिला समन्वयक (बीआरजीएफ) मैनपाल सिहाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 28 जनवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। जिला सिरसा के सभी 334 गांवों के पंचायतीराज प्रतिनिधियों को लगातार दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला के सभी खंडों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एचआइआरडी की ट्रैनिंग टीम द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चाय व खाने आदि की व्यवस्था भी की गई है तथा सभी प्रतिभागियों के लिए एचआइआरडी तथा जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैनिंग किट भी दी जा रही है।
    मैनपाल सिहाग ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पंचों सरपंचों के क्षमता निर्माण को और अधिक बढ़ाना है ताकि वे गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव के विकास का वास्तविक उद्देश्य पूरा कर सकें। इसके लिए उन्हें हरियाणा पंचायतीराज एक्ट, ग्राम सभा व ग्राम पंचायत की बैठकों को आयोजित करने की प्रक्रिया, शामलात भूमि के प्रबंधन, ग्राम निधि, ग्राम पंचायत की आय के साधन, पंचायत के रिकार्ड व खातों के रखरखाव की जानकारी, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) व ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला पंचों सरपंचों को गांव स्तर पर कन्या भ्रूणहत्या रोकने के लिए निगरानी कमेटी बनाने, महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र तथा साक्षर महिला समूह के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एचआइआरडी के दूसरे ट्रेनर बलवान सिंह ने भी पंचायत की आय के स्त्रोत बढ़ाने वाले साधनों के बारे में चर्चा की।
    इस कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, एसईपीओ भूप सिंह, एबीपीओ सुनील कंबोज सहित खंड के पंचायत सचिवों सहित गांव चकेरिया की सरपंच कुलविंद्र कौर, सुखदेव सिंह चोरमार खेड़ा, सुरजीत सिंह किंगरे व अवतार सिंह सालमखेड़ा, पंच कौर सिंह, हरजीत सिंह, रमेश कुमार, गुरजंट सिंह और सुखमंद्र सिंह सहित अनेक गांवों के पंचों व सरपंचों ने भाग लिया।


बहुकौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया
ओढ़ां

    सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कालांवाली रोड पर स्थित ओढ़ां में और गांव खारियां में बहुकौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया। इन केंद्रों में कम्प्यूटर ट्रेनिंग, टेलरिंग, वेल्डिंग, इलैक्ट्रोनिक व मोबाइल रिपेयर आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांसद निधि कोष और जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित इस केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगाार भी स्थापित कर सकेगें और विभिन्न निजि व सरकारी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगाार पा सकेंगे तथा इन प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिलवाया जाएगा।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई कम्पनियों से इस बारे में बातचीत हुई है। सभी ब्रांचों में एक बैच में 20 से 30 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिदिन 3-3 बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने की अवधि 3 से 6 माह तक होगी। पूरी अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पात्र युवाओं को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। इन प्रमाण-पत्रों के आधार पर ये प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कार्यालयों में आवेदन दें सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों का संचालन खंड स्तर समिति द्वारा किया जाएगा। जिसमें पंचायती राज  संस्थाओं के सदस्यों के साथ साथ विभागीय अधिकारी भी सम्मिलित होंगे।
    उन्होंने कहा कि ओढ़ां में साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से आइटीआई केंद्र बनाया जा रहा है जिसके भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सिरसा जिला में 71 स्कूलों के लिए डिजीटल क्लास रूम की शुरूआत की गई। इस प्रकार के स्मार्ट रूम उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा का सिरसा जिला कर्नाटक के बाद देश का पहला जिला है जिसके राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी स्मार्ट क्लास की सुविधा से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत शुरू की गई इस योजना पर दो करोड़ रूपए की राशि खर्च हुई है। इस योजना के लिए जिला प्रशासन द्वारा पीयरसन एजुकेशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड से पांच साल तक के लिए समझौता किया गया है। यह कंपनी इन सभी 71 स्कूलों में स्मार्ट क्लास से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी। डिजीटल क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से केजी से 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभी विषयों में उपलब्ध होगी। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सभी विषयों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
    इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, विरेंद्र बीरट, रीना बीरट सरपंच ख्योवाली, दर्शन सिंह मलकाना पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, बलजिंद्र सिंह नंबरदार, बीकानेर मंडल रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अमित सोनी, जगसीर मिठडी, आनंद बियानी, अवतार सिंह सालमखेड़ा, जग्गा सिंह जगमालवाली, डीसी कालांवाली, कुंदन सिंह, हीरा कुंडर युवा कांग्रेस नेता, रुपिंद्र सिंह कुंडर पूर्व सरपंच, कौर सिंह कुंडर, अमृतपाल बराड़, गुरनाम सिंह कुंडर और रामप्रसाद गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

25 January 2013

SATISH GARG ODHAN सतीश गर्ग ओढ़ां

24-01-2013

निर्मल ग्राम योजना के तहत बैठक आयोजित
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    खंड कार्यालय ओढ़ां में गुरुवार को निर्मल ग्राम योजना के जिला कोर्डीनेटर सुखविंद्र सिंह ने बैठक ली जिसकी अध्यक्षता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने की। इस बैठक में कनिष्ठ अभियंताओं, ग्राम सचिवों, मनरेगा अधिकारी, सरपंचों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
    इस मौके पर संबोधित करते हुए सुखविंद्र सिंह ने कहा कि निर्मल ग्राम योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में गांव का कोई भी व्यक्ति शौच के लिए बाहर न जाता हो, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों के शौचालय साफ सुथरे हों तथा पानी का कनेक्शन हो। गांव में जगह जगह पर कूड़े के ढेर न हों, पानी की टूटियों पर टैब लगी हो। सभी गांववासी अपने शरीर की सफाई रखें और खाने पीने की चीजें ढककर रखें आदि। उन्होंने कहा कि जो गांव उपरोक्त शर्तों को पूरा करेगा उसे निर्मल ग्राम योजना के तहत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत गांव में सफाई कमेटियों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक गली में एक एक कूड़ेदान का प्रबंध किया जाएगा।
    इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि निर्मल ग्राम योजना अवार्ड के लिए तीन गांवों का चयन किया गया है जिनमें 28 जनवरी को गांव तख्तमल, 9 फरवरी को गांव नुहियांवाली और 11 फरवरी को गांव मलिकपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत पूरे गांव की सफाई की जाएगी। इस दौरान इन गांवों में उपरोक्त कार्यों के अलावा नाजायज कब्जों को हटाना, सोखता गड्ढे बनाना, गंदे पानी की निकासी के साथ साथ पौधरोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वच्छता दूत, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सभी गांववासियों का सहयोग लिया जाएगा।
    इस अवसर पर एबीपीओ सुनील कंबोज, एसईपीओ भूप सिंह, कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, देवेंद्र बांसल, राजाराम, पटवारी सतपाल, ग्राम सचिव जयपाल, अमरदीप, संदीप जोगपाल, जगबीर सिंह, विष्णुदत्त वर्मा सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।


23-01-2013

गदर लहर के नायकों को समर्पित कार्यक्रम 25 को
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    तर्कशाील सोसाइटी कालांवाली के सहयोग से दशमेश स्कूल चोरमार एवं हाई स्कूल जलालआना द्वारा गदर लहर के नायकों (गदरी बाबे) के शताब्दी पूर्ण होने पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मास्टर अजायब सिंह जलालआना ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह 9 बजे सीनियर सैकंडरी स्कूल चोरमार में प्रिंसिपल हरदेव सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक बाबा कर्म सिंह मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलत होंगे। इसी प्रकार जलालआना के हाई स्कूल में दोपहर 12 बजे मुख्याध्यापक दीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सरपंच जसविंद्र सिंह उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया इस अवसर पर कि पीपुल्स थियेटर लहरा गागा की नाटक मंडली जॉन सैमूअल के निर्देशन में किरती नाटक का मंचन किया जाएगा और नाटक बारे वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अध्यापक संघ के जिला सचिव बूटा सिंह गदर लहर के देश को आजाद करवाने वाले और देश पर मर मिटने वाले गदरी बाबों पर अपने विचार रखेंगे।


रत्ताखेड़ा ने नुहियांवाली को 19 रनों से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को अनेक रोचक मैच देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रत्ताखेड़ा और नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए जिसमें रोहित ने 18 रनों तथा सतपाल ने एक चौके सहित 15 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज सुशील ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट तथा सुभाष ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए नुहियांवाली की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी जिसमें राकेश ने 2 छक्कों और एक चौके सहित नाटआऊट 32 रनों तथा सतपाल ने 11 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज इंद्रसैन ने 2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट तथा सुरेंद्र ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सतपाल को दिया गया जिसने 15 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव खारिया और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। खारिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए जिसमें सुनील ने 18 गेंदों में 2 चौकों सहित 18 रनों तथा आत्मा राम ने 12 गेंदों में एक छक्के और एक चौके सहित 14 रनों का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज अमित ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट तथा राजपाल ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आनंदगढ़ की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी जिसमें सेठी ने एक चौके सहित 14 रनों तथा प्रह्लाद ने 8 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज प्रदीप ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट तथा विनोद ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार खारिया की टीम ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुनील को दिया गया जिसने 18 रन बनाए।
    इस अवसर पर कृष्णकांत, रामकरण जांगू, रवि कुलरिया, भजन लाल, राकेश बरियाला, महेंद्र बरियाला, कृष्ण मंडा, कमलवीर, रामेश्वर कुलरिया, कालूराम डुडी, वेदपाल भाकर और जगदीश कुलरिया सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


22-01-2013

रूपाणा ने चामल को 13 रनों से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक रोचक मैच देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रूपाणा और चामल की टीमों के मध्य खेला गया। रूपाणा  की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए जिसमें विकास ने एक चौके सहित 24 रनों तथा भारत ने 3 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। चामल के गेंदबाज गौरव ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट तथा सुखा ने 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चामल की टीम 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी जिसमें संदीप ने एक छक्के और 2 चौकों सहित 24 रनों तथा सुखा ने 3 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। रूपाणा के गेंदबाज अक्षय ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट तथा विकास ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रूपाणा की टीम ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच विकास को दिया गया जिसने 24 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव खारिया और मंडी क्लब रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। खारिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए जिसमें संजय ने एक चौके सहित 15 रनों तथा सुरेंद्र  ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज अनुज ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट तथा सोहन लाल ने 2 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 48 रन ही बना सकी जिसमें महेंद्र ने एक चौके सहित 12 रनों तथा सोहन लाल ने 10 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज संजय ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट तथा सुरेंद्र ने 2 ओवरों में 8 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार खारिया की टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच संजय को दिया गया जिसने 15 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर कृष्णकांत, महेंद्र बरियाला, रविकांत, राजकुमार, बृजलाल, सुभाष चंद्र, मदन लाल, भजन लाल और जगदीश कुलरिया सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

15 January 2013


रामगढ़ ने किशनपुरा को 8 विकेट से हराया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में क्रिकेट क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित 21 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिनमें कुछ इस प्रकार हैं।
    पहला मुकाबला गांव किशनपुरा और रामगढ़ की टीमों के मध्य हुआ। किशनपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 8.2 ओवरों में मात्र 29 रनों पर ही सिमट गई। किशनपुरा के बल्लेबाज दीपक ने एक चौके सहित 9 रनों और प्रदीप ने 4 रनों का योगदान दिया। रामगढ़ के गेंदबाज माणिक चंद ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट और अनिल ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 4.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए। इन 30 रनों में अनिल ने एक चौके सहित 11 रनों और बकील ने नाबाद 5 रनों का योगदान दिया। किशनपुरा के गेंदबाज भोलू ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रामगढ़ की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच अनिल को दिया गया जिसने 2 विकेट लेने के साथ साथ 11 रन भी बनाए।
    दूसरा मैच गांव पन्नीवाला मोटा और सादेवाला की टीमों के मध्य खेला गया। पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए जिसमें अनिल ने 2 चौकों सहित 16 रनों और सुरेंद्र ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। सादेवाला के गेंदबाज प्रदीप ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट और राणा ने 2 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सादेवाला की टीम ने 9.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए। इन 63 रनों में प्रदीप ने एक छक्के और 2 चौकों सहित नाबाद 31 रनों तथा राणा ने 11 रनों का योगदान दिया। पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज प्रह्लाद ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार सादेवाला की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच प्रदीप को दिया गया जिसने 31 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    तीसरा मैच गांव बणी और सालारपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बणी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। इन 68 रनों में दीपक ने एक छक्के और एक चौके सहित 20 रनों तथा हरदीप ने एक चौके सहित 13 रनों का योगदान दिया। सालारपुर के गेंदबाज भोलू ने 2 आवरों में 14 रन देकर 4 विकेट तथा सुरेश ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सालारपुर की पूरी टीम 7.3 ओवरों में 37 रनों पर ही सिमट गई। इन 37 रनों में भूप ने 2 चौकों सहित 13 रनों तथा भोलू ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। बणी के गेंदबाज अजय ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट तथा भीम ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार बणी की टीम ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच दीपक को दिया गया जिसने 20 रन बनाए।
    इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, बनवारी लाल, हरमेल सिंह और बृजलाल सहित अनेक गांववासी और काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


धूमधाम से मनाया गया माघी मेला
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    एतिहासिक गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के अवतार माह और 40 मुक्तों की याद में मेला माघी का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया गया।
    सुबह सबेरे हजूरी रागी भाई रिछपाल सिंह ने आसा दी वार का कीर्तन आयोजित किया। तदुपरांत कथा वाचक भाई कुलविंद्र सिंह ने गुरु इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रवचनों द्वारा उपस्थित संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर चल रही अखंडपाठों की लड़ी के भोग पाए गए और संत समागम आयोजित किया गया। संत समागम में क्षेत्र के प्रसिद्ध रागी, ढाडी, कविसरी जत्थों ने अपने कार्यक्रम द्वारा संगतों को शब्द कीर्तन करते हुए संगतों को वाणी से जोड़ा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह और हैड ग्रंथी भाई गुरपाल सिंह ने सभी संगतों को वाणी से जुडऩे की प्रेरणा देते हुए गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया।
    इस अवसर पर सुबह सबेरे ओढ़ां सहित आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे और अनेक वाहनों पर भारी संख्या में चोरमार पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीगुरुद्वारा साहिब में स्थित पवित्र सरोवर में डूबकी लगाई और गुरुजी का अटूट लंगर प्रसाद स्वरूप लिया तथा श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक हुए।
     इस अवसर पर गुरुद्वारा के आसपास दूर दूर तक बाजार सजे और बाजार में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की। मेले के अवसर पर एहतियात के तौर पर पुलिस भी तैनात रही। इस आयोजन में दशमेश सहयोग कमेटी, दशमेश एजूकेशन कमेटी, दशमेश युवा क्लब और ग्राम पंचायत ने पूर्ण सहयोग दिया।



लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले 3 के खिलाफ मामला दर्ज
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव बनवाला निवासी पप्पू राम की पुत्री सरला देवी की शिकायत पर ओढ़ां पुलिस ने उसी गांव के 3 युवकों के खिलाफ बहला फुसलाकर घर से ले जाने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 18 वर्षीय सरला देवी ने अपने बयान में बताया कि 12 जनवरी को बंसी लाल, प्रमोद कुमार और विष्णु उसे किसी बहाने बहला फुसलाकर गांव से बाहर ले गए और गांव भूना के पास ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। इसकी सूचना उसने फोन करके अपने चाचा को दी और वे गांव के कुछ मौजिज व्यक्तियों के साथ भूना पहुंचे तथा उसे घर लेकर आए। सरला देवी ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके साथ किसी प्रकार का गलत काम नहीं किया। जांच अधिकारी कश्मीरी लाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


लडकी के जन्म पर कुंआ पुजन कर मनाया लोहडी पर्व
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव बुर्जभंगु में लडकी के जन्म पर कूंआ पुजन कर लोहडी का त्यौहार मनाया गया। लडकी के जन्म खुशी व्यक्त करते हुए गांव में लोहडी पर्व पर मुंगफली और रेवडियां बांटी गई। बच्ची के दादा निवासी बुर्जभंगू राजेन्द्र ङ्क्षसह चानी ने बताया कि 21 दिन पहले उनके घर कन्या ने जन्म लिया और लडकी के जन्म पर खुशी मनाई गई। लडकी के जन्म पर लडकों की तरह इस बार लोहडी बांटी गई। साक्षर महिला प्रधान व आशा वर्कर हरजीत कौर ने कहा कि आज के युग में लडकों और लडकियों में कोई फर्क नही है क्योंकि लडकियां आज लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। लडकियों को लडकों के बराबर का दर्जा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को लडकियों से किसी तरह का भेदभाव न करके लडकों की तरह बराबर का दर्जा देना चाहिए ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, परमजीत कौर, सर्वजीत कौर और गगनदीप कौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र: 14ओडीएन 4 .जेपीजी-ओढ़ां। गांव बुर्जभंगु में कू ंआ पुजन कर लोहडी बांटते चानी परिवार के सदस्य।


स्वागत में तुम्हारे हम सब हर्ष मनाते हैं...
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )

    गांव नुहियांवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप सम्पन्न हो गया। विद्यालय प्राचार्या मधु जैन की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह बतौर मुख्यातिथि एवं सेवानिवृत्त उप मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार सहारण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर लोहड़ी का पर्व भी मनाया गया और सभी को मूंगफली व रेवड़ी बांटी गई।
    मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर युवा शक्ति को सही दिशा देते हैं अत: शिविर के दौरान वे जो सीखते हैं यदि उसे अपने जीवन में अपनाएं तो यह आयोजन सफल हो जाता है। प्राचार्या मधु जैन ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम प्रभारी बूटा सिंह ने शिविर के दौरान आयोजित गतिविधियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।
    सुशीला, प्रियंका, सुमन और ज्योति ने ..स्वागत में तुम्हारे हम सब हर्ष मनाते हैं.. नामक स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा अन्य विद्यार्थियों में से सुशीला ने ये तो सच है कि भगवान है..., सुनीता ने बचपन बरगी मौज नी लभनी... और प्रियंका ने सजना सदां नी रहने मापे... आदि गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वस्थ मनोरंजन किया। अंत में अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर पवन देमीवाल, गणपत राम, बूटा सिंह, जयराम, हनुमान परिहार, माड़ूराम, भीमराय और प्रीतम सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

14 January 2013

समाचार News 14.01.2013




संबोधन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह

युवा अपनी ऊर्जा को समाज निर्माण में लगाएं : भूप सिंह
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर का समापन हो गया। शिविर समापन और लोहड़ी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमार फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गांव के सरपंच नरेंद्र मल्हान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम अधिकारी रामस्वरूप ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के दौरान सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया।
    विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने अपने संबोधन में लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि देश को आज के युवा वर्ग से बहुत उम्मीदें हैं अत: स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दें। चरित्र निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को समाज निर्माण में लगाएं। एसएमसी के वरिष्ठ सदस्य केवल मल्हान ने कहा कि हमें हमारे देशभक्तों एवं महापुरुषों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। सरपंच ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे एनएसएस यूनिट में भाग लेकर स्वयं को देश सेवा के लिए तैयार करें। इस अवसर पर सभ्ी वक्ताओं ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।
    इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंकज बाला व रेणु रानी ने बेटियां नामक कविता सुनाई। लक्ष्मीबाई ग्रुप की रमनदीप कौर ने औरत क्या है नामक गीत सुनाया। विक्रम सिंह ने शेयर चुटकुले सुनाए। अमनदीप ने बुराईयों से दूर रहना चाहिए नामक गीत सुनाया। मैना ने आज के विद्यार्थी नामक कविता तथा जसबीर कौर, पूनम, सरोज और प्रियंका ने गीत व कविताएं सुनाई। सरपंच नरेंद्र मल्हान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीई बलविंद्र सिंह, रजनी रानी और गुरमेल सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में बीईओ भूप सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में खंड के सभी स्कूलों से एक वर्कर व एक अध्यापक ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने समूहों के समक्ष आने वाली कठिनाईयों को नोट करते हुए इस पर बल दिया कि मिड-डे मील का कार्य बिना किसी रुकावट के चलना चाहिए। मास्टर ट्रेनर आनंद कुमार और नरेंद्र सिंह ने समूहों के सशक्तिकरण के लिए मिड-डे मील के रख-रखाव, भण्डारण, भोजना पकाने व वितरित करने, साफ-सफाई, पानी स्त्रोत की सुरक्षा, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता की व्यवस्था, वितरण रजिस्टर रिकार्ड, कैश मीमो, रसोई की स्वच्छता व मिड-डे मील का खाना बनाने सम्बन्धी आवश्यक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रचार्य रावमा विद्यालय ओढ़ां के सुभाष कुमार फुटेला और एबीआरसी महावीर मल्हान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


नुहियांवाली ने चोरमार को 8 विकेट से हराया 
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    नुहियांवाली में जूनियर शिव शक्ति क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए जिनमें कुछ इस प्रकार हैं।
    पहला मैच गांव चोरमार और कमेटी क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। चोरमार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए जिसमें सुनील ने 5 चौकों सहित नाबाद 31 रनों तथा प्रवीण ने 2 छक्कों और एक चौके सहित 26 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज पवन कुमार ने 3 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट और सोमी ने 3 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए नुहियांवाली की टीम ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 89 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इन 89 रनों में पवन कुमार ने 8 छक्कों और 3 चौकों सहित नाबाद 71 रनों और रवि ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। चोरमार के गेंदबाज मनजीत सिंह ने 3 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट और प्रवीण ने 3 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच पवन कुमार को दिया गया जिसने 71 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव जंडवाला जाटान और माल्टा क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए जिसमें काला ने एक छक्के और 3 चौकों सहित 21 रनों तथा सुखबीर ने एक छक्के और एक चौके सहित 19 रनों का योगदान दिया। जंडवाला के गेंदबाज सुखा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट और गुरसेवक ने 3 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जंडवाला जाटान की टीम ने भी 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए और मैच टाई हो गया तथा दोनों टीमें अगले राऊंड में प्रवेश कर गई। जंडवाला के बल्लेबाज राजकुमार ने एक छक्के और एक चौके सहित 24 रनों तथा राजू ने एक चौके सहित 9 रनों का योगदान दिया। नुहियांवाली के गेंदबाज विक्रम ने 3 ओवरों 19 रन देकर 4 विकेट लिए।
    तीसरा मैच गांव ओढ़ां और रोध क्लब नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना जिसमें अक्षय ने 3 छक्कों सहित 24 रनों तथा सुंदरपाल ने 3 चौकों सहित नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। ओढ़ां के गेंदबाज संजय ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबजी करते हुए ओढ़ां की टीम ने 7.3 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज संजय ने 4 छक्कों व 5 चौकों सहित 52 नाबाद रनों और हैप्पी ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 16 नाबाद रनों का योगदान दिया। इस प्रकार ओढ़ां की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच ओढ़ां के संजय को दिया गया जिसने नाबाद 52 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस अवसर पर सेवक राम, सतपाल, लालू राम, जयपाल ज्याणी, परमवीर सरस्वां और करतारा राम सरस्वां सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


रत्ताखेड़ा ने खारिया को 37 रनों से हराया 
ओढ़ां ( सतीश गर्ग )
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में क्रिकेट क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित 21 वी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हलका डबवाली के इनैलो अध्यक्ष संदीप गंगा और युवा इनैलो अध्यक्ष हलका डबवाली सर्वजीत मसीतां ने मैच की पहली गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों से अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर दोनों गांवों के सरपंच माणक चंद कुलरिया और सुखविंद्र सिंह सेखों, गोरीवाला के सरपंच धेलाराम सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    प्रतियोगिता उद्घाटन मैच गांव रत्ताखेड़ा की सीनियर टीम और खारिया की टीमों के मध्य खेला गया।
मैच की पहली गेंद खेलते मुख्यातिथि
रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। जिसमें सुरेंद्र ने एक छक्के व एक चौके सहित 15 गेंदों में 23 रनों और इंद्र सिंह ने एक छक्के सहित 7 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। खारिया के गेंदबाज संजय ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और मलकीत ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए खारिया की टीम 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 45 रन ही बना सकी। सुनील ने 2 चौकों सहित 22 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सतपाल ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट और मनोज व इंद्र सिंह ने एक एक विकेट लिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 37 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुरेंद्र को दिया गया।
    इस अवसर पर महेंद्र बरियाला, कृष्णकांत कुलरिया, रवि कुलरिया, महेंद्र सिहाग, कृष्ण बरियाला, सुल्तान जांगू, राजू भाटी, पटेल भाकर और बृजलाल कुलरिया सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।