Loading

09 September 2011

समाचार News 09.09.2011

०९/०९/२०११

०८००

मुख्य समाचार :-

  • दिल्ली उच्च न्यायालय के परिसर में हुये विस्फोट के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में पांच लोग गिरतार। मरने वालों की संख्या बढ़कर १३ हुई।
  • उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त ने राज्य के श्रम मंत्री को सत्ता के दुरुपयोग के मामले में नोटिस जारी किया।
  • केंद्र का प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला, गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध हटा।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज ओवल में।
  • अमरीकी ओपन टेनिस में लिऐंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी पुरुषों के डबल्स मुकाबले से बाहर।
---
बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुये विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले हूजी के ई-मेल के बारे में जांच के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि क्षेत्र के डी आई जी के नेतृत्व में पुलिस टीम और कुछ कंप्यूटर विशेषज्ञों ने इन लोगों से कई घंटे तक पूछताछ की। केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कल नई दिल्ली में कहा कि इस विस्फोट में कीलों के इस्तेमाल से उसका असर अधिक हुआ और हताहतों की संख्या भी अधिक हुई।जांच चल रही है एन आई ए. और दिल्ली पुलिस एक साथ मिल कर काम कर रहे हैं। एन आई ए. ने इस विस्फोट के अपराधियों के बारे में जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
इस बीच, मुम्बई और दिल्ली में मीडिया को एक और ई-मेल मिला है। बताया जाता है कि यह ई-मेल इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा है, जिसमें उसने दिल्ली उच्च न्यायालय के विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
इस मेल में कहा गया है कि किसी शापिंग माल में एक और धमाका किया जायेगा। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सावधानी बरती जा रही है और ई-मेल भेजे जाने की जगह के बारे में पता लगाया जा रहा है। नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा सचिव यू के बंसल ने कहा कि एजेंसियां ई-मेल की जांच कर रही है।
जो ई-मेल कल प्राप्त हुई थी। उसका कुछ कनेक्शन कश्मीर से होना पाया जा रहा था। उस मसले में आगे तफतीश जम्मू और कश्मीर पुलिस की मदद से कराई जा रही है। कुछ फॉरेंसिक्स साईंस के विशेषज्ञ जो हैदराबाद और गांधीनगर से बुलाये गये थे घटनास्थल से उनको कुछ नई वस्तुएं प्राप्त हुई है, जिनका की संबंध इस विवेचना से हो सकता है, उसकी गहराई से छानबीन की जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख एस सी सिन्हा ने कल दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी के गुप्ता से मुलाकात की और जांच की औपचारिकताओं के बारे में विचार-विमर्श किया।
इस बीच, विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर १३ हो गई है।
---
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार के बम विस्फोट में घायल हाने के बाद राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया है। आपात चिकित्सा राहत इकाई के नाम से बनाये गए इस नियंत्रण कक्ष पर इन टेलीफोन नम्बरों से सम्पर्क किया जा सकता है-
कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली उच्च न्यायालय बम विस्फोट पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अमरीका से इलाज के बाद कल दिल्ली लौटने पर श्रीमती गांधी ने विस्फोट में हताहत हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्रीमती गांधी ने उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनके तेजी से स्वस्थ होने की कामना की थी।
---
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही संसद का मानसून सत्र कल खत्म हो गया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लोकपाल पर अच्छी बहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल बहुमूल्य होता है। भविष्य में इसमें बाधा डालने की किसी भी कोशिश की अनुमति नहीं दी जा सकती। हमारे संवाददाता ने बताया कि सत्र में सदन की २६ बैठकें हुईं।
हालांकि सरकार ने मानसून सत्र के लिए २६ दिनों का लंबा कार्यकाल रखा था। ताकि महत्वपूर्ण विधेयकों को लोकहित में पारित करवाई जा सके। परन्तु जनलोकपाल और गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में लगातार हुए हंगामे की वजह से संसद का काफी समय बरबाद हो गया। प्रस्तावित ३२ में से मात्र १४ विधेयक सदन के पटल पर रखे जा सके और ३५ के लक्ष्य के मुकाबले मात्र १० विधेयक पारित किया जा सके। पारित किये गए विधेयकों में मानव अंग प्रत्यारोपण और किशोर अपराधों से संबंधित विधयेक शामिल हैं। संसदीय इतिहास में राजसभा ने पहली बार किसी न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया जबकि न्यायाधीश के इस्तीफे के कारण इसे लोकसभा में नहीं लाया गया। आकाशवाणी समाचार कि लिए मैं मणिकांत ठाकुर।
सरकार ने मानसून सत्र में संसदीय प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की है।
---
उत्तर प्रदेश  लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. महरोत्रा ने सत्ता के दुरूपयोग के मामले में मायावती सरकार के एक और मंत्री को नोटिस जारी किया है। हमारे संवाददाता ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लोकायुक्त ने श्रम मंत्री बादशाह सिंह से इस महीने की २३ तारीख तक नोटिस का जवाब मांगा है।

बूंदेलखंड के महोवा जिले के मौघा क्षेत्र से निर्वाचित श्रम मंत्री बादशाह सिंह पर जमीन हड़पने और अपने अधिकारों के दुरूपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं। जिले के एक निवासी ने लोकायुक्त के यहां दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि मंत्री के पिता के नाम पर बने एक डिग्री कॉलेज के परिसर में सरकारी जमीन को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा मंत्री ने सरकारी अस्पताल के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर, एक व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया है। बादशाह सिंह मायावती सरकार के तीसरे मंत्री हैं जिन पर लोकायुक्त द्वारा नोटिस जारी की गई है। इससे पहले पशुधन विकास मंत्री और पाल सिंह यादव और धार्मिक कार्य मंत्री राजेश त्रिपाठी त्यागपत्र दे चुके हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं सुनील शुक्ल।
---
सरकार ने गेहूं के निर्यात पर पिछले चार साल से लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में खाद्यान्न संबंधी अधिकार प्राप्त मंत्री समूह ने रिकॉर्ड उत्पादन और भंण्डारण की समस्या को ध्यान में रखते हुए गेहूं का निर्यात खोलने का फैसला किया। नई दिल्ली में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि गेहूं और गैर बासमती चावल का निर्यात २० लाख टन होने के बाद रोक दिया जायेगा।
श्री थॉमस ने बताया कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है।
---
ओड़ीशा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हीराकुंड बांध से महानदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने से महानदी में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है जिससे क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर सकता है।
इस बीच, भुवनेश्वर में मौसम कार्यालय ने तटवर्ती इलाकों तथा राज्य के भीतरी इलाकों में अगले २४ घंटों में कई जगहों पर बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं।
---
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल आज नई दिल्ली में एक समारोह में ५८वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगी। प्रसिद्व फिल्मकार के० बालचन्द्रन को वर्ष २०१० के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
---
देश और दुनिया के सभी केरलवासी आज ओणम त्योहार के सबसे महत्वपर्ण दिन थिरूओणम को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। आज ही के दिन दस दिनों के फसल त्योहार ओणम का समापन होता है। केरल में लोग नये कपड़ों में सज धजकर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जा रहे हैं।

ओणम मलयालियों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन असुरराज महाबली पाताललोक से अपनी प्रजा खुशहाली की खबर लेने आते हैं। इस दिन लोग नये कपड़े खरीदते हैं तथा परिजनों के लिए तोहफे लेने के अलावा पारंपरिक लज+ीज व्यंजन भी तैयार किया जाता है। इस त्यौहार पर केरल में सर्पाकार नौका दौड़ तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। तिरूअनन्तपुरम से आर के पिल्लई की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं प्रियंका अरोड़ा आकाशवाणी समाचार।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ओणम की बधाई दी है।
---
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच आज केंनिग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच का आंखो देखा हाल शाम पांच बजे से मैच के खत्म होने तक राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
---
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स में लिएंडर पेस और महेश भूपति क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। मिकस्ड डबल्स के सेमीफाइनल में लिएंडर पेस और एलीना वेसेनीना के हट जाने के कारण मैलिन ऑडेन और जैक सोक की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।
---
चीन में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हाकी प्रतियोगिता में आज अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे। भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जापान और मलेशिया आमने-सामने होंगे जबकि दक्षिण कोरिया और चीन आपस में भिड़ेंगे।
---
समाचार पत्रों से
दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट से जुड़ी खबरें आज के अखबारों में अलग-अलग सुर्खियों से छपी हैं। बकौल राष्ट्रीय सहारा -हाईकोर्ट के अंदर बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के भविष्य को लेकर फैसला फिलहाल टल जाने मगर उनकी कुर्सी पर खतरा कायम रहने को अमर उजाला ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता ने लिखा है -उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद के लिए कुर्सी दौड़ शुरू। बकौल नई दुनिया -निशंक की कुर्सी पर फिर खतरे के बादल।
भ्रष्ट अफसरों की पेंशन काटेगी सरकार- यह खबर नवभारत टाइम्स ने बॉटम स्प्रेड में दी है।
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कैग ने एयर इंडिया के लिए ऋण के जरिए १११ विमान खरीदे जाने की आलोचना की है। इस समाचार को दैनिक भास्कर ने सुर्खी दी है- विमान खरीद योजना ने दी ÷संकट को दावत'। इसी समाचार को दैनिक ट्रिब्यून, बिज+नेस भास्कर और वीर अर्जुन ने भी महत्व दिया है।
नोट फॉर वोट मामले में कुलस्ते, भगोरा की गिरतारी पर भड़की भाजपा -अडवाणी की ललकार, तो मुझे भी जेल भेजे सरकार। यह खबर राष्ट्रीय सहारा के पहले पन्ने पर है। वीर अर्जुन में छपी यह खबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है -आडवाणी निकालेंगे एक और रथ यात्रा।
अमर को राहत नहीं, जज ने मांगी रिपोर्ट -अमर उजाला की बड़ी खबर है।
राजधानी में ऑनर किलिंग के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पांच लोगों को फांसी की सजा सुनाये जाने को - हिन्दुस्तान ने मुख पृष्ठ पर दिया है।
इसके अलावा आज की कुछ और अहम सुर्खियां हैं-
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया-२ जी मामले में मारन को क्लिन चिट नहीं।
देश के हर राज्य में लॉ कालेज खोलने की केन्द्र सरकार की योजना।
हावड़ा-धनबाद रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी देश की पहली डबल डेकर ट्रेन।
बिहार में भ्रष्टाचार से घिरे एक आईएएस के जब्त बंगले में खुला स्कूल।

9th September, 2011
THE HEADLINES:
  • Five persons detained in Jammu and Kashmir in connection with the Delhi High Court blast; Death toll rises to 13.
  • In Uttar Pradesh, the Lokayukta issues notice to Labour Minister for misuse of power.
  • The Centre decides to ban the exports of onions; Ban on exports of wheat lifted.
  • The third ODI Cricket match between India and England to be played at the Oval today.
  • And the Indian pair of Leander Paes and Mahesh Bhupathi knocked out of the Men's Doubles in the US Open.
[]><><><[]
Five persons were detained by the Jammu and Kashmir police in Kishtwar yesterday after investigations traced the HuJI e-mail claiming responsibility for the Delhi High Court blast. Our Jammu correspondent reports that a police team led by the DIG of the area, along with some computer experts, questioned the detained people for several hours yesterday. It was found that the e-mail was sent from the Kishtwar district which was once a hub of HuJi militants.
The NIA has announced a reward of five lakh rupees for any information from the general public about the blast culprits. Home Secretary RK Singh said in New Delhi yesterday that shrapnel was used in the blast to maximise the impact and casualties.
Another e-mail has been received by media houses in Mumbai and
Delhi purportedly written by the Indian Mujahideen who claimed responsibility for the Delhi High Court blasts. The mail claimed that another blast would take place at a shopping mall. Sources said that as of now nothing has being left to chance and the origin of the mail is being ascertained and if need be, the service provider would also be contacted. Talking to reporters in New Delhi yesterday, the Secretary, Internal Security, Mr. U K Bansal said, the agencies are seriously examining the purported IM e-mail.
Input has been provided to the investigation agency and they will go into the correctness and authenticity of that. More definitively we will be able to say only after a detailed forensic science examination report comes to us.
The police and hospital sources put the death toll in the blast to 13 with one more person succumbing to injuries last night at the Ram Manohar Lohia hospital. Ninety-one people have been injured and some of them face amputation due to injuries caused by shrapnel.
In another development, the Delhi High Court decided to strengthen its security by installing 49 more CCTV cameras, besides the existing 21, at various strategic locations in and around the court premises within three weeks. In a high-level meeting yesterday, it was also decided to install four vehicle scanners at entry points of the court complex.
<><><>
In Uttar Pradesh, another Minister of the Mayawati Government has been issued a notice by the state Lokayukta, Justice N K Mehrotra for misuse of power. Mr. Singh is the third Minister in the Mayawati government who has been indicted by the Lokayukta. Quoting official sources, our Lucknow Correspondent reports that the Lokayukta has issued notice to the Labour Minister Badshah Singh, seeking his reply by the 23rd of this month.
The Lokayukta has said that prima facie charges against the Minister had been found proved. The Minister who represents Maudaha assembly segment of Mahoba district in Bundelkhand region has been charged for land grabbing and misuse of office. A resident of the district, in his complaint to the Lokayukta has alleged that the minister has included government land into the campus of Degree College constructed in the name of the Minister’s father. The complainant has also charged the Minister for constructing a commercial complex on a site which was already marked for construction of a government hospital. Earlier, Animal Husbandry Minister Awadhpal Singh Yadav and Religious Affairs Minister Rajesh Tripathi had to resign after they were found indulged in illegal activities in Etah and Gorakhpur districts.
Sunil Shukla, for AIR News.
<><><>
Both the Houses of Parliament were adjourned sine die yesterday on the last day of the monsoon session. Earlier, both the houses of Parliament witnessed adjournments following an uproar on the issue of Cash for Votes scam. In her valedictory remarks in the Lok Sabha, the Speaker, Mrs. Meira Kumar said that 14 Bills were passed in the Session and 11 others introduced. She said that the House sat late for 18 hours and 25 minutes and lost 51 hours and six minutes due to disruptions. 63 Standing Committee Reports were also placed on the table. The session had 26 sittings. In his valedictory remarks in the Rajya Sabha, the Chairman Mohammed Hamid Ansari regretted that the monsoon session was characterized by frequent interruptions and disturbances. He said no business whatsoever was transacted for 10 days. Our Correspondent has filed this report:
A long session of 26 working days was planned to pass key bills but the disruptions over Anna Hazare’s Lokpal agitation and finally the Gujarat Lokayukta row washed away Government’s legislative goals.14 bills were introduced against the target of 32, and 10 were passed against the planned 35 bills in Parliament during the session. The government, however, introduced the Lokpal Bill and the Land Acquisition Bill. Bills related to transplantation of human organs and juvenile justice were among the key bills that were passed.
The Lok Sabha functioned for 104.03 hours during the politically stormy session. It spent 13 hours and 41 minutes talking about the supremacy of the Parliament in lawmaking, while discussing the Lokpal logjam. But spent only 24 hours and 43 minutes in actual debate and passing government bills.
The Rajya Sabha also passed its first impeachment motion in its history. But as Justice Soumitra Sen resigned before the Lok Sabha was scheduled to take up the motion, the impeachment process fell through.
Manikant Thakur for All India Radio, Delhi.
<><><>
The government has decided to lift a ban on wheat exports and put a ban on onion exports to control its rising prices. The decision to open wheat exports was taken by the empowered Group of Ministers EGoM on food, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee in the wake of the record production and storage problem. Talking to reporters in New Delhi, the Union Minister of State for Food and Consumers Affairs, Mr K.V Thomas said that his ministry will stop the export of wheat and non-basmati rice once shipments reaches two million tonnes each. Wheat exports was banned early in 2007 to augment buffer stock when the output had fallen.
Mr Thomas also said that onion export has been banned and the situation will be reviewed every two weeks. Onion prices have risen to 25 rupees per kilogram in retail market from 15 rupees per kilogram a month ago on supply constraints.
<><><>
The Comptroller and Auditor General has called for immediate government intervention and a bailout package to fulfill the requirements of Air India. In its report tabled in Parliament yesterday, the CAG said that intervention can be in the form of equity infusion, outright grant and soft loans as per the requirements of the airline. The CAG has also pulled up the Ministry of Civil Aviation on the merger of the two erstwhile state-run carriers, Air India and Indian Airlines. It has termed the merger as ill-timed and not in accordance with the need of the airlines. The report also found faults in the Ministry's decision to acquire 111 planes for Air India through debt.
<><><>
The colourful harvest festival of Thiruvonam is being celebrated by Keralites living all over the world today. Special prayers in temples, laying of multi-colour floral carpets called athappookkalam, buying new clothes and enjoying elaborate traditional feast with family members are some of the highlights of Onam celebrations noted for its secular ethos. Our correspondent has filed this report:
Onam season especially Thiruvonam evokes nostalgic feelings in Malayalees about the prosperity and uprightness of the bygone era of Mahabali, the Asura king. As per legend, king Mahabali visits Kerala from the netherworld on Thiruvonam day to find out the prosperity and well being of his subjects. Onam is also a festival of plentifulness or bounty of nature. Apart from new clothes and gifts to family members, traditional mouth watering feast served on plantain leaves makes onam a very colourful festival fostering family and social bonds.
Ram Krishna Pillai from T'puram for AIR NEWS.
The President, the Vice President and Prime Minister have greeted the nation on the eve of Onam.
<><><>
In Chattisgarh, normal life has been disrupted due to continuous rain during the last 72 hours. A couple of people have lost their lives in rain related incidents in different parts of the state. Our correspondent reports that both road and rail communication has also been thrown out of gear due to the heavy rain. And here is more from our correspondent:
Incessant rainfall during the last four days in Chhattisgarh has made it less than mouth watering for the people of the state. More than 1000 millimeter of record rainfall during this period has already taken its toll on life and property. While rain water has welled up almost all the rivers in the state, it is the river Mahanadi which has caused much worry in the Raigarh and Janjgir Champa district. The gates of amny dam in thes tate have been kept open to release excess water which in turn has gurgled into 100 of villages in the Raigar and Korba districts.
Girish Chandra Das, AIR News, Raipur
Threat of flood is looming large over Odisha. As the Hirakud dam is feeding more and more water into the Mahanadi, a moderate flood is expected in the Mahanadi river system by today afternoon which is likely to submerge low-lying areas in the deltaic region.
<><><>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil will give away the 58th National Film Awards at a function in New Delhi today. Veteran Film maker K. Balachander will be conferred the prestigious Dada Saheb Phalke Award for the year - 2010.
<><><>
The third one-day International Cricket match between India and England, will be played at Kennington Oval today. England is 1-0 up in the five-ODI series. The first game at Chester-le-Street was abandoned due to rain.
All India Radio will broadcast live commentary on today's match. The timing of live commentary of this match has been revised. Now, the commentary can be heard from 5 pm till the end of the match on Rajdhani and FM Gold channels.
<><><>
The Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi were knocked out of the US Open after they lost their quarterfinal match to Poland's Mariusz Fyrstenberg and Marcin Matkowski in straight sets. The sixth seeded Polish duo won by 6-4, 7-6 (7-4) margin in an hour and 43 minutes against the fourth seeded in Indian pair.
In the mixed doubles, Melanie Oudin and Jack Sock entered the semi finals due to the walk over by Leander Paes and Elena Vesnina.
In the Women's Singles semi-final, Serena Williams will take on Caroline Wozniacki of Denmark while Samantha Stosur will meet Angile Carber.
In the Men's Singles event, Novok Djokovic has entered the semifinals.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The tragic scenes of the grieving relatives of Wednesday bomb blast victims dominates the front pages of most newspapers this morning with photographs. The other major headlines grabbing attention is the announcement by L.K. Advani that he would take another Rath Yatra to highlight the corruption issue. "Advani springs Anti Graft Yatra surprise on BJP", writes the Hindustan Times.
The Times of India headlines the CAG report which came down heavily on the Civil Aviation Ministry for the manner in which it handled the purchase of 111 aircraft as well as the decision to merge Indian Airlines and Air India. The CAG also accused the Mukesh Ambani controlled Reliance Industries of violation of contract terms by not relinquishing 25% of Andhra offshore after discovering oil & Gas there in 2002. "Oil, Civil Aviation, Navy and IAF singed by CAG reports'', writes the Tribune.
The Mail Today writes about the Ex-dictator of Libya Muammer Gaddafi selling of 20% of gold reserves of the country in the dying days of his regime. According to the paper Gaddafi sold 29 tonnes of gold worth more than 4 thousand 600 crore rupees to local merchants.
Photographs of Onam festivities are also splashed across most newspapers as Malyalees all over the world celebrate Onam today in memory of the demon king Maveli under whose rule all Keralites lives as one in a corruption free society. The Pioneer and Asian Age have pictures of Pookolam decorations.
[]><><><[]


०९.०९.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट के बारे में किश्तवाड़ से ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार किया।
  • सार्क देशों ने क्षेत्रीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए शुल्क और गैर शुल्क बाधाएं हटाने का आग्रह किया।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - १२वीं पंचवर्षीय योजना में कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग नियंत्रण कार्यक्रम पूरे देश में लागू होगा।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भारी बारिश से अस्त-व्यस्त, जगह जगह जलभराव  और यातायात जाम।
  • अमरीकी डॉलर के मुकाबले रूपया ३१ पैसे गिरकर वर्ष के सबसे निचले स्तर साढे छियालिस पर।
  • खेलों में, चैम्पियन्स ट्राफी हॉकी प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी लीग मैच ड्रॉ।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच केनिंग्टन ओवल में आज।
-------
 जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए विस्फोट के बारे में किश्तवाड़ जिले से ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार करके उसकी खोज का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में साइबर कैफे के मालिक सहित पकडे गये लोगों द्वारा दिये गये ब्यौरे के अनुसार मेल भेजने वाला १७-१८ वर्ष का युवक था। पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा ने आशा व्यक्त की है कि इस युवक को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा ये स्कैच जारी किये जाने की उम्मीद है। जांचकर्ताओं ने पता लगाया था कि इस विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा करने वाली हूजी की ईमेल किश्तवाड़ के एक साइबर कैफे से भेजी गई थी। पांच लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्‌तार किया गया है। एक अन्य आतंकवादी गुट इंडियन मुजाहिद्दीन ने हूजी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ये विस्फोट उसने कराया है। गृहमंत्रालय इन दोनों आतंकवादी गुटों के इस दावे की सच्चाई का पता लगा रहा है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि विस्फोट के संदिग्धों के स्कैच से मेल खाने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
 राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच के काम में दिल्ली पुलिस के आतंकवाद निरोधक दल की सहायता मांगी है। गृहमंत्रालय को विस्फोट के बारे में प्रारंभिक फोंरेंसिक रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी है। गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से उच्च न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है।
 इस बीच विस्फोट में मरने वालों की संख्या १३ हो गई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीन घायलों की हालत गंभीर है। हताहतों के परिवारों की सहायता के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया है। राममनोहर लोहिया और अन्य अस्पतालों में नियंत्रण कक्ष पहले से ही काम कर रहे हैं। निर्माण भवन में बनाए गये स्वास्थ्य मंत्रालय के निंयंत्रण कक्ष के टेलीफोन न० हैं- ०११-२३०६१३०२ और ०११-२३०६१४६९
-------
 भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। आज नई दिल्ली में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही हैं। वाराणसी, बंगलूरू, पुणे और दिल्ली में विस्फोटों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकवादी घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अपनी जांच में अब तक कोई सफलता प्राप्त करने में विफल रही हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने अपना आरोप दोहराया कि गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति में संवैधानिक व्यवस्थाओं की अनदेखी की गई।
-------
 अमरीका पर ११ सितम्बर २००१ के आतंकी हमले की दसवी बरसी से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवाद नियंत्रण अधिकारियों से कहा है कि वे आतंकवादी हमले की निश्चित और विश्वसनीय धमकियों की जांच तेज करें। अमरीका सरकार ने देश को आतंकवादी खतरों से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। अमरीकी आतंरिक सुरक्षा विभाग ने एक वक्तव्य में कहा है कि आतंकी हमले की निश्चित और विश्वसनीय लेकिन अपुष्ट सूचना है।
-------
 जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रियासी जिले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने इस जिले के गज+नावाली इलाके में कल  संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक ए.के-५६ राइफल और एक मैगजीन बरामद की। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-------
 मणिपुर में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के दो उग्रवादियों को पश्चिमी इम्फाल जिले के एक गांव में गिरफ्‌तार किया गया है। कल शाम सेंन्जाम चिराग गांव में उपद्रवियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों के अनुसार पुलिस और अन्य केन्द्रीय बलों ने मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से इस वर्ष अब तक सौ से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्‌तार किया है।
-------
 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन- सार्क के सदस्यों ने शुल्क और गैर शुल्क बाधाओं को हटाने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिल सकें। इन देशों ने क्षेत्रीय आर्थिक संघ की रूपरेखा तैयार करने पर भी जोर दिया है। नई दिल्ली में पहले दक्षिण एशिया फाउण्डेशन की दो दिन की बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख फरजाना रज+ा ने कहा कि इस क्षेत्र के आर्थिक एकीकरण की राह में ऐतिहासिक कारण, मतभेद और राजनीतिक विवाद आड़े नहीं आने चाहिए।  उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते-साफ्टा सच्चे मन से लागू किया जाना चाहिए। नेपाल के भूमि सुधार और प्रबंधन मंत्री प्रभु साह का कहना था कि कई तरह की बाधाओं के कारण साफ्टा को लागू करने में अड़चन पैदा हुई है। मालदीव के वित्तमंत्री अहमद इनाज ने ऐसी व्यवस्था करने की मांग की, जिससे सार्क क्षेत्र के लोग और अधिक संख्या में एक दूसरे के देश में आ जा सकें।
 योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने उद्घाटन भाषण में कहा कि सार्क देशों के आपसी व्यापार में शुल्क और गैर शुल्क बाधाओं से अड़चनें पैदा हुइर्ं।
  वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार अगले महीने से सार्क देशों के लिए शुल्क में २० फीसदी की कमी करने के प्रति वचनब+द्ध है। इससे कुछ विशेष वस्तुओं के शुल्क में कमी लाने की भारत की वचनबद्धता पूरी होगी। उन्होंने सार्क देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से समुचित निवेश के लिए पहले से बेहतर माहौल बनाने का आह्‌वान किया।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले साल थिम्पू में १६वें सार्क शिखर सम्मेलन ने दक्षिण एशिया फोरम बनाने का फैसला किया गया था, ताकि व्यापार और निवेश की बाधाओं के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा सकें।

सार्क देशों द्वारा कुद उत्पादों में की गई करों की कमी से उनके व्यापार को नये आयाम मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों ने भी आशा जताई है कि इस कदम से सीमा पार होने वाले व्यापार की लागत में भी भारी गिरावट आएगी। वैश्विक आर्थिक संकट के समय जब विकसित देशों की तरफ से होने वाले निवेश कम हुए है, उस वक्त सार्क देशों द्वारा क्षेत्रीय बाजार में उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए उठाए गए यह कदम उनके लिए राम बाढ़ सिद्ध हो सकते हैं। इस - एशिया की  अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि उसकी वैश्विक स्थिति भी प्रगाढ़ होगी। आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से मैं विनायक दत्त।
--------
 जी-७ देशों के वित्तमंत्रियों की आज फ्रांस के शहर मरसाई में बैठक हो रही है। इसमें आर्थिक स्थिति को तेजी से बेहतर बनाने और दुनिया के वित्तीय बाजारों का संकट दूर करने के नये तौर तरीकों पर विचार किया जाएगा। फ्रांस ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने का आह्‌वान किया है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के जो ताजा प्रस्ताव रखे है, उन पर भी इस बैठक में विचार होने की आशा है। समझा जाता है कि यूरोपीय क्षेत्र और अमरीका में ऋण संकट और यूरोप के बैंकों की हालत से उत्पन्न चिंता के मुद्दों पर बैठक में विशेष ध्यान दिया जाएगा। जी-७ में शामिल देश हैं - अमरीका, कनाड़ा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन।
-------
 अगली पंचवर्षीय योजना में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग नियंत्रण और रोकथाम कार्यक्रम समूचे देश में लागू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने मंत्रालय से सम्बद्ध संसदीय सलाहकार समिति में कहा कि इस समय यह कार्यक्रम सौ जिलों में चल रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस समय देश में पचास प्रतिशत से अधिक मौतें इन गैर संक्रामक बीमारियों से होती हैं जबकि समय से इनका इलाज करके इन्हें ठीक किया जा सकता है और इनका खतरा कम किया जा सकता है।
-------
 मुम्बई में सरकारी सायन अस्पताल के लगभग साढ़े चार सौ रेजिडेन्ट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। अस्पताल में बुधवार की रात दस महीने की एक लड़की की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद इस लड़की के रिश्तेदारों ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टर के साथ कथित दुर्व्यव्हार किया। इस घटना के बाद हड़ताल शुरू हो गई। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेन्ट डॉक्टर्स - मार्ड से संबद्ध डॉक्टर भी आज हड़ताल में शामिल हो गये। इनमें के.इ.एम.  के ७५०, नायर अस्पताल के पांच सौ और जे.जे हॉस्पिटल के ४५० डॉक्टर शामिल हैं। इन अस्पतालों में हड़ताल का चिकित्सा सेवाओं पर असर पड़ा है। हड़ताली रेजिडेन्ट डॉक्टर अब बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
 इस बीच, आज इस मुद्दे पर विचार के लिए मार्ड के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार की बैठक हो रही है।
-------
 दिल्ली की एक अदालत ने नोट के बदले वोट मामले में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमरसिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई १२ सितम्बर तक स्थगित कर दी है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने सीबीआई की विशेष जज संगीता ढींगरा सहगल की अदालत को बताया कि अमरसिंह के मूत्र और रक्त के नमूनों की जांच की रिपोर्ट शनिवार तक ही मिल पाएगी। अमरसिंह ने हिरासत में लिये जाने के बाद स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा था। अमरसिंह और भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व सांसद फग्ग्नसिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा को विशेष सीबीआई जज ने १९ सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में दे दिया था। इन लोगों पर जुलाई २००८ में भारत-अमरीका परमाणु समझौते के मद्देनजर संसद में विश्वास मत के दौरान सनसनीखेज नोट के बदले वोट मामले में कथित रूप से शामिल होने का आरोप है।
-------
 देश में मानसून के दौरान अब तक सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह देश के अधिकतर भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के साथ साथ महाराष्ट्र, गुजरात के हिस्सों, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भारी वर्षा जारी रहने की सम्भावना है।
-------
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज हुई भारी वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी में ९१ मिलीमीटर से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई इलाकों में अब भी वर्षा हो रही है।
-------
 नरेला इलाके में एक दीवार के ढह जाने से एक लड़की की मौत हो गई। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि कई सड़कों में पानी भर गया जिसका यातायात पर असर पड़ा है।

राजधानी दिल्ली मानसून अपने चरम पर है। पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज वर्षा से तापमान में भारी गिरावट आई हैं। सुबह होते ही बारिश के कारण कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरने की खबरे हैं। दफ्तर जाने वालों और स्कूली छात्रों को भी लम्बे ट्रैफिक जैम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नरेला क्षेत्र में एक दीवार गिरने के कारण एक लड़की मृत्यु की भी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा रहने की संभावना है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
-------
 पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के कई हिस्सों में कल शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वर्षा की वजह से कई स्थानों पर बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि भारी वर्षा से खड़ी फसलों पर असर पड़ सकता है।

निचले स्थानों पर पानी भर गया है और कई सड़कें भी पानी में डूब गई हैं, जिस कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हाल ही की वर्षा से मानसा और शेंडा जिलों में कपास की फसल का नुकसान हुआ है। राज्य की नदियों में पानी के अधिक बहाव से हुई कुल ९० हजार एकड़ भूमि पर धान की फसल भी नुकसान में आई है। उपरी क्षेत्रों में वर्षा होने के कारण भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर डैम के जिलों में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से रंजीतसिंह रंधावा।
-------
 उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों विशेष रूप से पूर्वी भाग में पिछले २४ घंटों में सामान्य से भारी वर्षा होने की खबर है।

मौसम विभाग के अनुसार गौरखपुर, लखनऊ, मिर्जापुर और इलाहबाद मंडलों में पिछले ३६ घंटों में काफी अच्छी बारिश हुई हे। मिर्जापुर क्षेत्र में करीब १५० मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई हैं, जबकि सीतापुर और चौहसी में १०० मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में हल्की से औसत वर्षा हुई है। इस बीच राज्य में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि अभी कई जिलों में बाढ़ का असर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सभी प्रमुख नदियों का जल स्तर फिलहाल घट रहा है। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-------
 उत्तराखंड में बारिश की वजह से सड़क सम्पर्क बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गढ़वाल मंडल में लगातार हो रहे भूस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग रूका हुआ है और तीर्थयात्रियों की मुसीबतें बढ गई हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार देहरादून में कल रात बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई ।

हिमालयी तीर्थस्थल गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ को जाने वाले मार्ग पर कई जगह भू-स्खलन से आवागमन रह-रह कर बाधित हो रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार चमोली और उत्तरकाशी जिलों रास्ते बंद होने के कारण आवश्यक सामानों की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। इस बीच, सीमा सड़क संगठन और जिला प्रशासन सड़कों को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले २४ घंटों में उत्तरकाशी में बासठ मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा ने बताया कि अगले २४ घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश से लगने वाले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-------
 छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिन से लगातार वर्षा हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ० रमनसिंह राज्य के विभिन्न भागों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कई जगहों पर फंसे लोगों को वहां से हटाकर राहत शिविरों में भेजा गया है। राज्य विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस ने आज कहा कि अगर पड़ोसी ओड़िशा में हीराकुड बांध के सभी गेट नहीं खोले गये तो रायगढ़ और जंगतीर थम्पा जिलों में बाढ़ की स्थिति बिगड़ सकती है। जवाब में राज्य के शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन को सूचित किया कि ओड़िशा सरकार के साथ ये मामला पहले ही उठाया जा चुका है और बांध के ६५ गेट खोल दिये गये हैं।
-------
 उधर, ओड़ीशा में हीराकुड बांध से महानदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है।  भुवनेश्वर में मौसम कार्यालय ने राज्य के तटवर्तीय और भीतरी इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
-------
 पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में १६९ लोगों की मौत हो गयी है। पचास लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सिन्ध प्रान्त में हुआ है। कराची क्षेत्र में मीलों-मील तक खेत पानी से भरे हुए हैं। बाढ़ से घिरे गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र से मानवीय सहायता की अपील की है।
-------
 चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से अगस्त के बीच प्रत्यक्ष सकल कर वसूली लगभग २६ फीसदी बढ़ी है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल इसी अवधि मे १२ खरब २६ अरब १८ करोड़ रूपये कर के रूप में मिले थे, जबकि  मौजूदा वित्तवर्ष में इस दौरान प्रत्यक्ष करों के रूप में १५ खरब ४३ अरब ६० करोड़ रूपये प्राप्त हुये। कम्पनी करों की वसूली में २९ दशमलव सात दो प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस मद में ९ खरब ६५ अरब ९७ करोड़ रूपये का टैक्स प्राप्त हुआ। आयकर की सकल वसूली में १९ दशमलव नौ एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन रिफंड की राशि बढ़ जाने से वित्तवर्ष के पहले पांच महीनों में कुल टैक्स की वसूली में तीन दशमलव तीन सात फीसदी की गिरावट आई। इस प्रकार कुल टैक्स की प्राप्ति नौ खरब ६७ अरब ३८ करोड़ रूपये तक सीमित रही।
-------
 भारत के निर्यात में अगस्त के महीने में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। प्रमुख पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं की समस्याओं के बावजूद इस महीने भारत के निर्यात में वार्षिक आधार पर ४४ दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये २४ अरब तीस करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने आज नई दिल्ली में कहा कि लौह अयस्क को छोड़कर इंजीनियरिंग, रसायन और कपड़ा सहित सभी क्षेत्रों में जबर्दस्त वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि आयात में भी ४१ दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये ३८ अरब चालीस करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। इस तरह अगस्त में व्यापार घाटा १४ अरब एक करोड़ डॉलर का रहा। श्री  खुल्लर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में निर्यात में ५४ दशमलव दो प्रतिशत वृद्धि हुई और ये एक खरब ३४ अरब ५० करोड़ डॉलर हो गया, जबकि आयात ४० दशमलव चार प्रतिशत बढ़कर एक खरब ८९ अरब ४० करोड़ डॉलर का रहा।
-------
 अमरीकी डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में आज ३१ पैसे की गिरावट आई। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में इसका भाव ४६ रूपये ५० पैसे प्रति डॉलर रहा, जो पिछले एक वर्ष में सबसे कम है।
-------
 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में ४६ अंक की बढ़+त के साथ १७ हजार २१२ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह २३७ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ९२७ पर था।
 इसी तरक नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७४ अंक की गिरावट के साथ ५ हजार ०७८ पर पहुंच गया।
-------
 एशियाई कारोबार में आज तेल के दामों में वृद्धि हुई। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड २३ सैंट महंगा होकर ८९ डॉलर २८ सैंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड के दामों में २१ सैंट प्रति बैरल की वृद्धि हुई और ये ११४ डॉलर ७६ सैंट प्रति बैरल हो गया।
----------
 एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत और पाकिस्तान का अंतिम लीग मैच दो दो गोल से बराबर रहा। पाकिस्तान से दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी की और रूपिन्दर पाल और दानिश मुज्तबा के गोलों की बदौलत वह मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा। इस मैच के बाद अब पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत प्रतियोगिता में अब तक एक भी मैच नहीं  हारा है और उसके भी फाइनल में पहुंचने के काफी आसार हैं। हालांकि उसका फाइनल तक पहुंचना अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा।
-------
 उधर क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज लंदन में केंनिग्टन ओवल में खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रंखला में इंग्लैंड एक-शून्य से आगे है। चेस्टर ली स्ट्रीट में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि साउथम्प्टन में दूसरा एक दिवसीय मैच इंग्लैंड ने ७ विकेट से जीत लिया था।
 आकाशवाणी से आज के मैच का आंखों देखा हाल राजधानी और एफएम गोल्ड चैनलों पर शाम ५ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
---------
 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज उनके क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की पीठ ने श्रीनिवासन को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने की अनुमति देते हुए ये स्पष्ट भी किया कि उनकी नियुक्ति बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ए सी मुथैया की याचिका पर होने वाले अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी। श्रीनिवासन को १९ सितम्बर को शशांक मनोहर से बीसीसीआई का अध्यक्ष पद का कार्यभार लेना है।
---------
 भारत की ट्रैप शूटर शगुन चौधरी ने २०१२ के लंदन ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। आज सर्बिया में बैलग्रड में शॉट गन विश्व चैंपियनशिप की महिलाओं की ट्रैप शूटिंग में वे चौथे स्थान पर रहीं। इसका स्वर्ण पदक चीन की लिउ यिंगजी ने जीता। रजत पदक स्लोवाकिया की जुजाना स्टेफीसिकोवा को और कांस्य पदक रूस की एलिना त्काच को मिला। इस प्रतिस्पर्द्धा में भारत की दो अन्य निशानेबाज श्रेयसी सिंह और सीमा तौमर ३२वें और ४९वें स्थान पर रहीं।
---------
  राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल आज नई दिल्ली में एक समारोह में ५८वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करेंगी। प्रसिद्व फिल्मकार के० बालचन्द्रन को वर्ष २०१० के लिए  प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। तमिल अभिनेता धनुष और मलयालम फिल्म अभिनेता सलीम कुमार को संयुक्त रूप से सवेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जायेगा जबकि सवेश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए मराठी अभिनेत्री मिताली वराडकर और तमिल अभिनेत्री पोवालल्ल को चुना गया है। मलयालम फिल्म आदमिन्ते मकान आबू को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में स्वर्ण कमल पुरस्कार मिला है। हिंदी फिल्म दो दूनी चार को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। हिन्दी फिल्म दबंग ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म और इश्किया ने सर्वश्रेष्ठ ओडियाग्राफी का पुरस्कार जीता है। इश्किया फिल्म के लिए रेखा भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिलेगा।
 फिल्म समारोह निदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि इस बार विभिन्न फिल्मों के लिए चार बाल कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी भी पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगी।
-------
 ओणम त्योहार का सबसे महत्वपर्ण दिन थिरूओणम आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी दिन दस दिन के फसल त्योहार ओणम का समापन होता है। इस त्यौहार पर केरल में सर्पाकार नौका दौड़ तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं।
-------
 अंडमान में भी आज ओणम का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज शाम पोर्टब्लेयर स्थित केरल समाजम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में दस दिनों तक चलने वाला ओणम महोत्सव आज परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज पोर्टब्लयेर में मलयाली समुदाय के लोगों ने अपने घरों में आकर्षक अल्पना सजावट के साथ पूजा अर्चना की। फसल की कटाई से जुड़ा होने के कारण आज ओणम पर लोगों के घरों के अलावा होटलों और रेंस्तरा पर केले के पत्तों पर आगंतुक पर्यटकों को भोजन परोया गया। नगर में बेसहारा लोगों के लिए कार्यसंस्था - की ओर से आयोजित दोपहर के सामूहिक भोज में भारी संख्या में लोग शामिल हुई और एक दूसरे को ओणम की बधाई दी। पोर्ट ब्लेयर से ए. धनशेखन के साथ मैं दुर्ग विजयसिंह दीप।
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ओणम की बधाई दी है।

9th September, 2011
THE HEADLINES
  • Jammu and Kashmir Police prepares sketch of suspect who sent e-mail from Kishtwar claiming responsibility for Delhi High Court blast.
  • SAARC countries call for removing tariff and non-tariff barriers among member states to boost regional trade and investment.
  • Health Minister says entire country will be covered under Prevention and Control of Cancer, Diabetes and Heart diseases programme in the 12th Five Year Plan.
  • Heavy rain lashes national capital; Water logging and traffic jams hit commuters hard during peak hours.
  • Rupee falls 31 paise to touch one-year low of 46.50 against US dollar.
  • Last league match between India and Pakistan in Champions Trophy Hockey ends in a draw.
  • Third cricket one-dayer between India and England to be played at Kennington Oval in London today.
<<<><>>>
Jammu and Kashmir police have prepared a sketch of the suspected e-mail sender from Kishtwar district and launched operations to track him down. As per the deion provided by the detained persons including the cyber cafe owner, the sender is a 17-18 year old boy. Director General of Police (DGP), Kuldeep Khoda hoped that the suspect will be traced soon. The sketch is likely to be released by the National Investigation Agency (NIA), which has been tasked with probing the Delhi High Court blast. Investigators had traced the HuJI email claiming responsibility for the blast outside the Delhi High Court to a cyber cafe in Kishtwar. Five persons have been detained in this connection. Indian Mujahideen, another terrorist out fit has dismissed the Huji claim saying they were responsible for the blast.
The Home Ministry is verifying claims of both the terrorist outfits claiming responsibility for Delhi High Court blast. AIR Lucknow Correspondent reports that 2 people detained in connection with their resemblance with the sketches of suspects of the blast have been released after questioning.
The National Investigation Agency has sought assistance of anti-Terror team of Delhi Police to carry forward investigations. The Home Ministry has already received the preliminary forensic report of the blast. Both the NIA and Delhi Police have ruled out the angle of the Santro Car being used for the blast. The death toll in the blast has gone up to 13. According to hospital sources, three people admitted in hospitals are in a critical condition. To help the families of victims of the Delhi High Court blast, the Health Ministry has established a special control room in the Ministry in addition to the control rooms functioning at the Ram Manohar Lohia and other hospitals. The control room has been established at Nirman Bhawan. Its numbers are 011-23061302 and 011-23061469.
Union Home Ministry has asked state governments to tighten security in high courts in wake of the September 7 Delhi blast.
<<<<>>
Members of the South Asian Association for Regional Cooperation have called for removing tariff and non-tariff barriers among member nations to boost regional trade and investment. They also strongly advocated for preparing a road map for regional economic union. Addressing the two day meting of first South Asia Foundation in New Delhi, Pakistani delegation head Farzana Raja, who is a member of the National Assembly said the economic integration of the region should not be held hostage to historical legacies, differences and political disputes. She called for implementation of the South Asian Free Trade Agreement (SAFTA) in letter and spirit. Nepal's Land Reform and Management Minister Prabhu Sah said the implementation SAFTA was hindered by tariff, non-tariff and para-tariff barriers. AIR correspondent reports that South Asia leaders, at the 16th SAARC summit in Thimphu last year, decided to set up a South Asia Forum to discuss issues impeding movement of trade investment.
Trade among SAARC countries is all set to scale new heights with reduction in tariff in sensitive list. This reduction will bring down the cost of trading across borders which is currently one of the highest in the world. At a time when global economic crisis is posing a serious threat to flow of investment from developed countries, this innovative step taken by SAARC members to tap intra-regional trade and investments by giving greater market access will consolidate regions position at the global forum. These measures will not only boost regional trade, but also prepare a road map for a robust regional economic union. FOR AIR NEWS, VINAYAK DUTT FROM NEW DELHI.
<<<<>>>>
India's exports maintained sterling performance in August, growing year-on-year by 44.2 per cent to 24.3 billion dollars despite problems in major economies of the west. Commerce Secretary Rahul Khullar said in New Delhi today that except iron ore, other sectors including engineering, chemicals and textiles have shown robust growth. He said that imports too grew by a fast pace of 41.8 per cent to 38.4 billion dollars. This leaves a trade deficit of USD 14.1 billion for August. He said that for the cumulative period of April-August this fiscal, the shipments increased by 54.2 per cent to 134.5 billion dollars, while imports expanded by 40.4 per cent to 189.4 billion dollars.
<<<<>>>
The gross direct tax collection grew by around 26 per cent during the month of April to August of the current financial year. According to an official release, direct tax collection rose to 1,54,360 crore rupees during these months from 1,22,618 crore rupees in the corresponding period last year. The collection of corporate taxes was up by 29.72 per cent to 96,597 crore rupees while the gross collection of income tax was up by 19.91 per cent. The net tax collections, however, dropped 3.37 per cent to 96,738 crore rupees during the first five months due to higher refunds.
<<<<>>>
Entire country will be covered under the Prevention and control of cancer, diabetes and heart diseases programme in the next five-year Plan. Addressing the Parliamentary Consultative Committee, attached to his ministry, Health Minister Ghulam Nabi Azad said that 100 districts are being covered under the programme at present. The Health Minister said over 50 percent deaths in the country occur due to these diseases which are non-communicable in nature. Mr. Azad asserted that early detection and timely treatment of such diseases will lead to increase in the cure rate and also reduce the risk factor.
<<<<>>>
In Jammu and Kashmir Army and Police in a joint operation busted a militant hide out in forest area of Reasi district. Our Jammu correspondent quoting police sources reports that Rashtriya Rifles and Police launched yesterday a joint search operation in the Gajna Wali area of the district and recovered one AK 56 rifle and one Magazine from it. No arrest has been made so far.
<<<>>>
Two insurgents of People's Liberation Army were arrested from an interior village in Imphal West district. A search operation was launched by police commandos at Senjam Chirang village last evening following reports of insurgent movement. Officials said, over 100 insurgents have so far been arrested by police and other central forces from different parts of Manipur this year.
<<<>>>
BJP today said the government must take stringent measures against terrorism. Addressing a joint press conference in New Delhi, leader of opposition in the Rajya Sabha Arun Jailtley alleged that the government agencies have failed to crack down the terrorist outfits. Mentioning some terrorist incidents in different parts of country including blasts in Varanasi, Bangaluru, Pune and Delhi, he alleged that National Security and intelligence agencies were unable to get any break through in their investigations till now. The leader of opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj reiterated her allegation that constitutional provisions have been ignored in the appointment of Lokayukta in Gujarat.
<<<<>>>
A Delhi court today deferred hearing on Rajya Sabha MP and former Samajwadi Party leader Amar Singh's interim bail application till September 12. The hearing was deferred after the Jail Superintendent; Tihar informed the court of Special CBI judge Sangita Dhingra Sehgal that the medical reports could be available only by Saturday. Amar Singh after being taken into custody had, earlier, applied for an interim bail on medical grounds. The court had directed the Tihar jail authorities to produce medical reports of the Rajya Sabha MP.
Amar Singh and two former BJP MPs Faggan Singh Kulaste and Mahavir Singh Bhagora were remanded to judicial custody till September 19 by the Judge on September 6 for their alleged involvement in the sensational cash-for-vote scam during the July 2008 trust vote in Parliament in the wake of the Indo-US nuclear deal.
<<<<>>>>
In Bihar, more than 450 officials are under vigilance scanner. Five of them are IAS and IPS officers. According to Vigilance Department, process of initiating criminal proceedings against corrupt officials will begin after preliminary inquiry is complete. Our Patna correspondent reports that the vigilance has issued notices for the confiscation of properties of former Director General of Police Narayan Mishra, former Drug Controller Y K Jayaswal and Former Rajbhasa Director D N Chaudhary for their involvement in corrupt practices. Vigilance sources said, some officers with huge assets in and outside Bihar have conveniently escaped the vigilance dragnet, being close to the law.
<<<<>>>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil will give away the 58th National Film Awards for the year 2010 at a function in New Delhi this evening. Veteram Film maker K. Balachander will be conferred the prestigious Dada Saheb Phalke Award for the year - 2010. Tamil actor Dhanush and Malyalam actor Salim Kumar to share the award for best actor. Marathi actress Mitalee Jagtap Varadkar and Tamil film actress Povallal have been selected for best actress award. Indira Gandhi Best debut film director award will be given to Marathi film Babu Band Baza and its director Rajesh Pinjani. Noted director Gautam Ghosh's Bengali Film Moner Maanush won the Nargis Dutt award for best feature film on National Intregation. Malayalam Film 'Adaminte Makan Abu' has bagged Swarana Kamal in the category of Best Feature Film while Hindi Film 'Do Dooni Char' is being awarded for Best Hindi Film category.
 <<<<>>>
Heavy rains lashed several parts of the national capital Delhi and near by areas today throwing normal life totally out of gear. The city has received over 91 milli meters of rainfall since early morning. Heavy showers are continuing in many areas. Our Correspondent reports that Delhites were stuck in knee high water and many reported late for work because of long traffic jams.
Monsoon rain is at its prime in the national capital as it continues to experience spells of heavy rainfall which have bought the mercury significantly below normal. However, office goers and school children had a harrowing time this morning with water logging and long traffic jams crippling vehicular movement. A girl was killed in the Narela region after a wall collapsed following heavy rain in the city. There have also been incidents of uprooting of trees. Rain and thundershowers are likely to continue for the next couple of days. Sumita Yadav, AIR News, Delhi
<<<>>>>
Many places in Punjab, Haryana and Chandigarh are experiencing rain since last evening. The Sky is cloudy and Met office has predicted more rain. Agriculture experts say that heavy rain may affect standing crops.
<<<<>>>
The road network especially in Garhwal region of Uttarakhand has been badly affected due to heavy rain. The Chardham Yatra route has been blocked due to frequent landslides and pilgrims are facing problems. One person has been killed in a lightning incident in Dehradun last night. More from our correspondent;
The yatra to Himalayan shrine of Gangotri, Yamunotri and Badreenath has been badly affected due to landslides at different places in the state. As per reports, supply of essential commodities has been disrupted in Chamoli and Uttarkashi districts. Border road organisation and district officials are working round the clock to restore the road communication. According to met department 62 millimetre rain recorded in Uttarkashi during last 24 hours. Director Met department Anand Sharma told that moderate to rather heavy rain may occur in the state, especially in adjoining areas of Uttar Pradesh in next 24 hours. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun .
<<<<>>>
Moderate to heavy rain lashed in different parts of Uttar Pradesh especially in eastern UP in last twenty four hours.
<<<<>>>
With continuous rain in Chhattisgarh for the 4th consecutive day today, the Chief Minister, Dr. Raman Singh is taking stock of the situation arising out of flood in different areas of the state. People stranded in different parts of the state have been evacuated to relief camps. In Chhattisgarh Assembly the opposition Congress today said that the flood situation in Raigarh and Jangtir Thampa district may worsen if all the gates in the Hirakud dam in adjoining Odisha are not opened. In response Education & Culture Minister, Mr. Brij Mohan Agarwal informed the House that the matter has already been taken up with the Government of Odisha and 65 gats of the dam have been opened.
<<<<>>>
Thiruonam is being celebrated today by Keralites all over the world with great joy and enthusiasm. The festival is celebrated to commemorate the prosperity and peace that prevailed during the rule of the mythical king Mahabali, who is believed to visit Kerala on Thiruvonam day. A report by our Correspondent:
"Onam evokes many feelings for the people of Kerala: a sense of nostalgia, of cherished memories of a lost childhood and of joy and mirth. Homes are spruced up, elaborate pookkalams or floral carpets are laid to welcome King Mahabali, who is believed to visit the state on Thiruvonam day. People wearing new clothes thronged various temples in the state this morning. A large number of people visited the Thrikkakara Temple in Kochi associated with the Onam legend and also at the famous Guruvayoor temple. The highlight of the day is the Onasadya or Onam feast, where delicious traditional dishes are prepared and served at homes. At the Thrikkakara Temple, several hundreds belonging to different religions took part in the Thirovonasadya this afternoon, reflecting the true secular spirit of Onam. Over the years, the festivities may have undergone a great deal of change, but Onam continues to retain its charm and remain a strong bonding force and a passion that unites the people of the state." Raj Mohan, AIR News, Kochi.
<<<<>>>>
In Andaman, Onam is being celebrated today. The People performed pujas at their homes. The festival marks the homecoming of the legendary king Mahabali. This festival also brings out the rich cultural heritage of Kerala. A grand cultural programme will be held at Kerala Samajam here this evening.
<<<<>>>
Amid highly volatile trading today, the BSE benchmark Sensex moved up for the third day in a row, gaining 100 points amid slight easing of the food inflation and a strong trend in global stock markets. The Bombay Stock Exchange 30-share index, Sensex, which had gained 352 points in the previous two sessions, advanced further by 100.54 points or 0.59 per cent to 17,165.54.In a similar fashion, the broad-based National Stock Exchange index Nifty moved between 5,169.25 and 5,098.25 before closing higher by 28.60 points at 5,153.25.
<<<<>>>
The Indian rupee tumbled by 31 paise to a fresh one-year low of Rs. 46.50 per US dollar in early trade on Friday, extending its downward spiral against the American currency on sustained dollar demand from banks and importers in view of dollar firmness in overseas markets.
<<<<>>>
India and Pakistan have managed to draw their much-anticipated final group match of the hockey Asian Champions Trophy. India came from behind but could only manage a 2-2 draw against traditional rivals Pakistan today. India were trailing by two goals, before goals from Rupinder Pal and Danish Mujtaba helped them level the score. The match was a virtual semi-final, and with this result, Pakistan have secured a spot in Sunday's final. Meanwhile, India, who are still unbeaten in the tournament could also sneak into the final, depending on how other results pan out.
<<<<>>>
The third one day international cricket match between India and England will be played at the Kennington Oval in London today. England is leading the 5-match series 1-0. The first match, played at the Chester-le-Street, was abandoned due to rain while the second ODI in Southampton was won by England by 7 wickets. All India Radio will broadcast live commentary on today's match. The commentary can be heard on Rajdhani and FM Gold channels from 5 PM onwards.
<<<<>>>
Supreme Court has refused to restrain BCCI secretary N Srinivasan from taking over as president of the Board.
<<<<>>>
Indian trap shooter Shagun Chowdhary has qualified for the 2012 London Olympics with a fourth place finish in the Women's Trap event in the Shotgun World Championship in Belgrade, Serbia today. Shagun made it to the six-member final from a strong field of 68 and even took a two-point lead midway before she eventually missed birds in the subsequent rounds to fall behind.
Earlier, Shagun had got through a nerve-wracking shoot-off to make the final after a career-best 72 out of 75. China's Liu Yingzi won gold in the event, while Zuzana Stefecekova of Slovakia won silver and Elena Tkach of Russia won bronze. The other two Indian shooters at the event, Shreyasi Singh and Seema Tomar finished 32nd and 49th, respectively.
<<<<>>>
Leander Paes and Mahesh Bhupathi were knocked out of Men's Doubles event at the US Open after they lost their quarterfinal match to Poland's Mariusz Fyrstenberg and Marcin Matkowski in straight sets. The sixth seeded Polish duo won by 6-4, 7-6 in an hour and 43 minutes against the fourth seeded Indian pair.
In the mixed doubles, Melanie Oudin and Jack Sock entered the semi finals due to the walk over by Leander Paes and Elena Vesnina. In the Women's Singles semi-final, Serena Williams will take on Caroline Wozniacki of Denmark while Samantha Stosur will meet Angile Carber. In the Men's Singles event, Novok Djokovic has entered the semi-finals.
<<<<>>>
Former Deputy Director General of All India Radio, J.K. Das died in New Delhi this morning after prolong illness. He was 62. Das served All India Radio for 33 years.
<<<<>>

Nearly 450 resident doctors at Sion hospital in Mumbai are on an indefinite strike since yesterday. The strike started after relatives of a 10-month-old girl, died in the hospital on Wednesday night, allegedly manhandled a doctor on duty. Resident doctors attached to the Maharashtra Association of Resident Doctors -have also joined the strike today. These include 750 doctors of KEM, 500 of Nair and 450 doctors from JJ hospital. Medical Services have been hit due to the strike in the hospitals. The resident doctors on strike are now demanding better security, to avert such incidents in the future.
<<<<>>>
The Finance Ministers from the G-7 countries are meeting in the French city of Marseille today looking for fresh ways to spur economic growth and calm the crisis in the world's financial markets. France has called for a co-ordinated response to the challenge. President Obama's new proposals to stimulate job creation are likely to figure. The debt crises in the euro zone and United States and concerns about the health of European banks are also expected to dominate the meeting. The G-7 comprises the United States, Canada Japan, Germany, France, Italy and Britain.
<<<<>>>>
The US Special Representative for Myanmar, Derek Mitchell, has arrived in Myanmar for talks with the new nominally civilian government. Mr Mitchell is also expected to meet pro-democracy leader Aung San Suu Kyi as well as a wide range of people from Burma's political and civil groups. The US state department says the week-long trip is part of Washington's policy to engage with Myanmar. It is seen as an opportunity for Mr Mitchell to press for genuine reform. This is Mr Mitchell's first visit as the US special envoy to Myanmar.
<<<<>>>
US President Barack Obama has directed his counter-terrorism officials to redouble their efforts for investigating specific and credible terror threat. It has come ahead of the 10th anniversary of 9/11 attacks. The President was briefed on this specific threat information. The United States government has already significantly enhanced its security posture in advance of the 9/11 anniversary to protect the country against possible terrorist threats.
<<<>>>

०९.०९.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा-फोरेसिंक विशेषज्ञ दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए धमाके के विस्फोटकों का पता लगा रहे हैं।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने ५८वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। फिल्म निर्देशक के. बालचन्दर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार।
  • सेंसेक्स २९९ अंक लुढ़ककर १७ हजार के स्तर से नीचे।
  • एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से। और
  • कैंनिगटन ओवल में तीसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत और इंग्लैण्ड का मैच जारी।
-----
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, लेकिन उनके आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है। वे आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री चिदम्बरम ने कहा कि विस्फोट की जांच करने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सहयोग के लिए पुलिस ने तीन दल बनाए हैं।

सुरागों पर चौबीसों घंटे काम चल रहा है और फारेंसिक विशेषज्ञ इस विस्फोट में इस्तेमाल की गई विस्फोटक सामग्री के स्वरूप के बारे में अपने निष्कर्षों की पुष्टि कर रहे हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इस विस्फोट में सीमापार से भी किसी का हाथ है या नहीं। लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोस में अशांति है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान आतंकवाद के केन्द्र के रूप में उभरे हैं। श्री चिदम्बरम ने कहा कि देश में सुरक्षा निगरानी की समीक्षा की जा रही है।

श्री चिदम्बरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता भेदभाव भुलाकर अधिक परिपक्वता का प्रदर्शन करेंगे।

जांच एजेंसी द्वारा किसी भी विस्फोट मामले को हल करने में नाकामी के विपक्ष के आरोपों के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन मामलों के बारे में दोषियों का पता लगाना सम्बन्धी राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी है।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। नई दिल्ली में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही हैं।

इस बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस विस्फोट के बारे में किश्तवाड़ जिले से ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार करके उसकी खोज का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में साइबर कैफे के मालिक सहित पकडे गये लोगों द्वारा दिये गये ब्यौरे के अनुसार मेल भेजने वाला १७-१८ वर्ष का युवक था। पांच लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्‌तार किया गया है।
एक अन्य आतंकवादी गुट इंडियन मुजाहिद्दीन ने हूजी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ये विस्फोट उसने कराया है। गृहमंत्रालय इन दोनों आतंकवादी गुटों के इस दावे की सच्चाई का पता लगा रहा है।
-----
इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से उच्चतम न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह ने दोनों मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया से मिले और इस बारे में उनसे बातचीत करें। प्रधान न्यायाधीश ने दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए कल वहां का दौरा किया था।
-----
भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रसिद्ध निर्देशक के. बालाचन्दर को २०१० के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने आज शाम नई दिल्ली में एक समारोह में २०१० के लिए ५८वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सिनेमा एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए इसके उपयोग पर बल दिया।

विचारों की अभियक्ति के लिए सिनेमा को एक सशक्त माध्यम माना जाता है। सिनेमा जगत जुड़े हुए हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह कैसे इसका उपयोग समाज के हित में करे।
हिन्दी फिल्म दो दूनी चार को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। हिन्दी फिल्म दबंग को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला। गायिका रेखा भारद्वाज को फिल्म इश्किया के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया। इस बार विभिन्न फिल्मों के लिए चार बाल कलाकारों ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि ६६० करोड़ रुपए की लागत से एक फिल्म धरोहर मिशन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोलकाता और पुणे के फिल्म संस्थानों को फिल्म उद्योग की जरूरतें पूरी करने के लिए उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में उन्नत किया जा रहा है।
-----
मद्रास उच्च न्यायालय ने आज एक याचिका खारिज कर दी जिसमें केंद्रीय जाचं ब्यूरो, सीबीआई को सूचना के अधिकार कानून के दायरे से बाहर रखने के सरकार के हाल के कदम को चुनौती दी गई थी।
सीबीआई के प्रवक्ता द्वारा चेन्नई में आज जारी एक बयान के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा है कि सीबीआई को आरटीआई के दायरे से बाहर रखने की केंद्र की अधिसूचना राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया के आधार पर सही है।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने वोट के बदले नोट मामले में राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई आज १२ सितम्बर तक स्थगित कर दी। अमर सिंह ने हिरासत में लिये जाने के बाद स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा था। विशेष सीबीआई जज ने ६ सितम्बर को अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व सांसदों फग्ग्नसिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा को १९ सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
-----
हैदराबाद में सी बी आई अदालत ने आज कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की जमानत अर्जी पर सुनवाई १२ सितम्बर तक स्थगित कर दी। जमानत याचिका पर आज दोपहर बहस शुरू हुई जो शाम तक चलती रही। अदालत ने सी बी आई की उस याचिका की सुनवाई भी १२ सितम्बर तक स्थगित कर दी, जिसमें पूछताछ के लिए जनार्दन रेड्डी को १५ दिन की हिरासत में लेने की मांग की गई थी।
बेल्लारी में अवैध खनन के आरोपों में जनार्दन रेड्डी और ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास रेड्डी को ५ सितम्बर को गिरफ्‌तार किया गया था और अभी उन्हें हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में रखा गया है।
-----
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनिता भ्रष्टाचार के दो मामलों में उनके खिलाफ जारी समन के बाद आज बंगलौर में लोकायुक्त अदालत में पेश हुए। अदालत ने मामले की सुनवाई २४ सितम्बर तक स्थगित कर दी। उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद कुमारस्वामी अपनी पत्नी के साथ अदालत में पेश हुए।
-----
सी बी आई ने आज दिल्ली की एक अदालत में बताया कि भारत के दूरसचार नियामक प्राधिकरण- ट्राई के रुखों में विरोधाभास है। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी की अदालत में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तथा अन्य आरोपियों द्वारा मांगे जाने पर ट्राई की रिपोर्ट पेश करते हुए सी बी आई ने यह बात कही।
एजेंसी को अभी भी टू जी-स्पैक्ट्रम आंवंटन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण नहीं मिला है। सी बी आई ने कहा कि ट्राई द्वारा उसे भेजा गया बीस अगस्त का पत्र विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों से मेल नहीं खाता था।
-----
योजना आयोग ने आज कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उच्च प्राथमिकताओं में से एक होगा। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि योजना आयोग स्वास्थ्य के मद में सकल घरेलू उत्पाद का दो दशमलव पांच प्रतिशत खर्च करने पर विचार कर रहा है जो अभी एक प्रतिशत है।
-----
अगली पंचवर्षीय योजना में कैन्सर, मधुमेह और हृदय रोग नियंत्रण और रोकथाम कार्यक्रम समूचे देश में लागू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने मंत्रालय से सम्बद्ध संसदीय सलाहकार समिति में कहा कि इस समय यह कार्यक्रम सौ जिलों में चल रहा हैं।
-----
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक २९९ अंक गिरकर १६ हजार ८६७ पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंदी के रूख से निवेशकों ने बिकवाली की। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्‌टी में भी ९४ अंक की गिरावट आई और ये पांच हजार ५९ पर बंद हुआ।
अमरीकी डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में आज ३१ पैसे की गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर का भाव ४६ रूपए ५० पैसे रहा, जो पिछले एक वर्ष में सबसे कम है।
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव ६७५ रुपये के उछाल के साथ प्रति दस ग्राम २८ हजार ५९० रूपये रहा। चांदी का भाव एक हजार ६०० रूपये बढ़कर ६५ हजार ७०० रूपये प्रति किलोग्राम रहा।
-----
देश में मानसून के दौरान अब तक सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह देश के अधिकतर भागों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो गया है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के साथ साथ महाराष्ट्र, गुजरात के हिस्सों, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भारी वर्षा जारी रहने की सम्भावना है।
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज हुई भारी वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई क्षेत्रों में पेड़ गिर गए और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात अवरूद्ध हुआ। राजधानी में ६७ मिलीमीटर से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के कई हिस्सों में कल शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों विशेष रूप से पूर्वी भाग में पिछले २४ घंटों में सामान्य से भारी वर्षा होने की खबर है।
उत्तराखंड में बारिश की वजह से सड़क सम्पर्क बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गढ़वाल मंडल में लगातार हो रहे भूस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग रूका हुआ है और तीर्थयात्रियों की मुसीबतें बढ गई हैं।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही वर्षा और कई नदियों के उफान पर होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों जहां एक ओर अपने लोग अपने स्तर पर इससे उभरने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमण सिंह ने बाढ़ प्रभावित रायगढ कोरबा,+ जातिक छपा जिले के लिए तत्कालिक बाढ़ सहायता राशि के रूप में पांच पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इन तीन जिले के प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा अगलग ३६ घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर से गिरिश चन्द्र दास।
ओड़ीशा में हीराकुड बांध से महानदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है। मौसम कार्यालय ने राज्य के तटवर्तीय और भीतरी इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
-----
ओवल में तीसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने ताज+ा समाचार मिलने तक ४८वें ओवर में ६ विकेट पर २११ रन बना लिए थे। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ७२ और रविन्द्र जड़ेजा २२ रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य से आगे है।

भारत, एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया है। चीन के ऑर्डोस में खेली जा रही प्रतियोगिता में आज मलेशिया ने जापान को ३-२ से हराया, जिससे भारत फाइनल में पहुंच गया। इससे पहले भारत के साथ दो-दो गोल से ड्रॉ खेलकर पाकिस्तान की टीम भी फाइनल में पहुंच गई थी। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
चीन के शंघाई में चल रहे तीरंदाज+ी विश्वकप के चरण चार में भारतीय महिला रिकर्व टीम और पुरूष कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
भारत की ट्रैप शूटर शगुन चौधरी २०१२ के लंदन ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। आज सर्बिया में बैलग्रड में शॉट गन विश्व चैंपियनशिप की महिलाओं की ट्रैप शूटिंग में वे चौथे स्थान पर रहीं।
थाईलैंड के पटाया में चल रही १८वीं एशियाई जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन भारत ने आज चार कांस्य पदक जीतकर खाता खोला। इसमें संजिता चानू ने तीन और युकार सिबी ने एक कांस्य जीता।
-----
 
9th  September, 2011
THE HEADLINES
  • Home Minister Chidambaram says forensic experts are corroborating their findings on the nature of explosives used in Wednesday's Delhi High Court blast.
  • President Pratibha Devisingh Patil gives away 58th National Film Awards; Dada Saheb Palke Award presented to veteran Film director K. Balchander.
  • Sensex sheds 299 points, snapping 3 days of gain, to close below 17,000 mark.
  • India to clash with Pakistan in the finals of the Hockey Asian Champions Trophy at Odores in China.
  • India were 218 for 6 in 48 over against England in the third One Day International Cricket match at Kennington Oval, England.
<><><>
Home Minister, P. Chidambaram has said that there are promising but not conclusive leads in the Delhi High Court blast. He was talking to reporters in New Delhi today. He said, the leads are being pursued round the clock and that forensic experts are corroborating their findings about the nature of explosives used in the blast.
There are promising leads but i can yet call them very conclusive leads. These are being pursued round the clock and i wish their emphasis round the clock. We are seeking the help of other agencies abroad to. And therefore these leads are being pursued round the clock by very strong teams constituted of NIA and Delhi Police.
The Delhi police have formed three teams to assist National Investigating Agency in carrying out the probe of the blast case. The Home Minister said the persons suspected to have sent an e-mail claiming that the High Court blast was carried out by HuJI has been traced and is being questioned. Indian Mujahideen, another terrorist outfit has dismissed the Huji claim saying that their terror outfit was responsible for the blast.
The Home Minister said that it is difficult to say at this juncture if there is any involvement from across the border. But he elaborated that India lives in a troubled neighbourhood as Afghanistan and Pakistan have emerged the epicentres of terrorism.
We are in a troubled neighborhood, what we can do, what we will do and what we are doing is to built capacity brick by brick so that we are in position to prevent, god forbid if any terror attack happens and to neutralize the terror attack.
Mr. Chidambaram said that home grown terror modules are also active and it is a wake up call for the country. He added that an alert has been sounded across the country in view of ensuing festival season and that security surveillance is being reviewed.
Detailed advisories being issued to the states repatriating further the advisory and asking them to take steps far enhanced vigil against similar terrorist attack particularly in metropolitan areas and big towns.
Mr. Chidambaram said that he had expected Opposition leaders to show greater bi-partisanship, maturity and statesmanship. He added this was the need of the hour at a time when many people have lost their lives in the terror attack.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today asked Home Minister P Chidambaram and Law Minister Salman Khurshid to urgently strengthen security at the Supreme Court complex. A PMO spokesman said that Dr. Singh directed the two Ministers to call on Chief Justice S H Kapadia and discuss the matter with him. Yesterday the Chief Justice of India visited the High Court complex to review the security arrangements there.
<><><>
BJP today said the government must take stringent measures against terrorism. Addressing a joint press conference in New Delhi, leader of opposition in the Rajya Sabha Arun Jailtley alleged that the government agencies have failed to crack down the terrorist outfits. Mentioning some terrorist incidents in different parts of country including blasts in Varanasi, Bangaluru, Pune and Delhi, he alleged that National Security and intelligence agencies have been unable to get a break through in their investigations till now. The leader of opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj reiterated her allegation that constitutional provisions have been ingnored in the appointment of Lokayukta in Gujarat.
<><><>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil today presented the 58th National Film Awards for the year 2010 at a function in New Delhi this evening. Veteran Film maker K. Balachander has been conferred with the prestigious Dada Saheb Phalke Award for the year - 2010 for outstanding contribution to the growth and development of Indian Cinema. Our correspondent reports:
Vigyan Bhawan was packed to capacity. When Dada Saheb Phalke Award winner, K. Balachander rose to collect the honour, entire hall gave him a standing ovation recalling his contribution to Indian cinema. It is important to record that Rajinikant, Kamal Hasan and Chiranjivi are his gift to Hindi cinema. Popular Hindi films ' Ek Duje Ke Liye' and 'Roja' are his original creations. It was for the first time this year that a digitalised Tamil film bagged the best feature film award. The hope for the future seems bright. Sunil Shukla, AIR News, Delhi.
In her address to the gathering after presenting the awards, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil strongly advocated for using the medium to foster greater bonds of national integration communal amity. She asserted that Indian cinema has found market in large number of countries and has emerged as soft power engaged in projecting the nation world wide.
I am proud that Indian Cinemas have found a market in a large number of countries. This is an example that how India's soft power in engaged in projecting the nation worldwide.
The President said the awards received by the young artists will inspire and motivate them to further their talents in the medium.
I hope that the awards received by the five young artists today will further inspire and motivate them to give the greatest possible expression of their talent.
Speaking on the occasion, the Information and Broadcasting Minister Mrs. Ambika Soni said that film heritage mission is being set up with an outlay of 660 crore rupees. She said both the Film Institutes in Kolkata and Pune are being upgraded as centre of excellence to cater to the needs of the film industry.
The two institutes under the MIB namely film and TV institute in Pune and Satayjit Ray film institute in Kolkata are being upgraded to cater to the ever increasing highly skill specialized manpower requirement of film and TV industries.
<><><>
The Madras High Court today dismissed a petition challenging recent Government move to exempt the Central Bureau of Investigation, CBI from the ambit of Right to Information Act, 2005.
A CBI spokesperson in a statement issued in Chennai today said that Chief Justice of the High Court in his judgement has pronounced that the notification issued by the Centre exempting CBI from RTI is valid on the grounds of national security and intelligence. The Court saw no justification in interfering in the matter.
<><><>
A Delhi court today deferred hearing on Rajya Sabha MP and former Samajwadi Party leader Amar Singh's interim bail application till September 12. The hearing was deferred after the Jail Superintendent, Tihar Jail informed the court of Special CBI judge Sangita Dhingra Sehgal that the report of urine and blood samples could be available only by Saturday. Amar Singh after being taken into custody had, earlier, applied for an interim bail on medical grounds.The court had directed the Tihar jail authorities to produce medical reports of the Rajya Sabha MP.Amar Singh and two former BJP MPs Faggan Singh Kulaste and Mahavir Singh Bhagora were remanded to judicial custody till September 19 by the Judge on September 6 for their alleged involvement in the sensational cash-for-vote scam during the July 2008 trust vote in Parliament in the wake of the Indo-US nuclear deal.
<><><>
India's exports maintained sterling performance in August, growing year-on-year by 44.2 per cent to 24.3 billion dollars despite problems in major economies of the west. Commerce Secretary Rahul Khullar said in New Delhi today that except iron ore, other sectors including engineering, chemicals and textiles have shown robust growth. He said that imports too grew by a fast pace of 41.8 per cent to 38.4 billion dollars.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping three days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange slumped 299 points, or 1.7 percent, to again close below the 17,000 mark, at 16,867, on heavy profit-booking by investors, amid falling global markets, today. The Nifty lost 94 points, or 1.8 percent, to 5,059. The rupee depreciated 37 paise, to 46.57 against the dollar. Gold surged 675 rupees, to 28,590 rupees per ten grams in Delhi. Silver spurted 1,600 rupees, to 65,700 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 97 cents, to 88.08 dollars a barrel, while Brent crude stood just above 114 dollars a barrel. Meera Gulati, AIR News
<><><>
The Planning Commission today said that expansion of healthcare facilities in the country will be one of its top priorities during the 12th Five-Year Plan. The Deputy Chairman of the Planning Commission Montek Singh Ahluwalia said this while talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today. He said that the Commission aims to increase the spending in Health sector to 2.5 per cent of the GDP against about 1 per cent at present. He said that the healthcare sector was a focus area in the ongoing 11th Plan as well and the efforts will continue in the 12th Plan from 2012-17.
<><><>
The 15th meeting of the National Integration Council -NIC will be held in New Delhi tomorrow. The meeting will be chaired by the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh. According to an official source, the agenda for the meeting includes measures to curb communalism and communal violence, measures to promote communal harmony and to eliminate discrimination, especially against minorities and scheduled tribes. The meeting will also discuss how the State and the police should handle civil disturbances and how to curb radicalization of youth in the name of religion and caste.
<><><>
In Odisha, the flood situation has worsened further as rain continued in the upper catchments of Mahanadi river especially in neighbouring Chattisgarh. As many as 59 sluice gates of Hirakud dam has been opened to discharge excess rain water. About 13 to 14 lakh cusec of water is likely to reach Munduli near Cuttack by tomorrow afternoon, creating apprehension among thousands of people living in the low lying areas.
<><><>
Heavy rainfall today lashed the national capital Delhi for the third consecutive day resulting ed in the traffic jams in various areas due to water logging. The commuters had to face a lot of problems particularly the office goers due to the traffic snarls in the morning. The rainfall also resulted in the collapse of a hospital wall at Narela area caused to the death of a minor girl. The weatherman has predicted more rain in the next 24 hours in the national capital.
<><><>
India has reached the final of Asian Champions Trophy Hockey Tournament being played at Odores in China. In today's match, Malaysia beat japan 3-2. Earlier, Pakistan team had reached the final after 2-2 draw with India. Pakistan on 10 points and India with 9 points will battle for supremacy in the final on Sunday.
<><><>
India set a target of 235 runs against England in the 3rd one-day international Cricket match at Kennington Oval in London. A fighting knock of 78 runs by all rounder Ravindra Jadeja supported by skipper, M.S.Dhoni and Ashwin helped India to post a formidable total. The hosts are leading the five match series by 1-0. Earlier, England won the toss and elected to bowl.