Loading

16 December 2010

सालमखेड़ा की कौड़ी सबसे तेज दौड़ी
ओढां न्यूज़
सम्मानित करते सरपंच अवतार सिंह
खंड के गांव सालमखेड़ा में ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के लिए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। विजेता महिलाओं को गांव के सरपंच अवतार सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए मटका दौड़, आलू दौड़ और 100 मीटर दौड़ एवं 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
    खेलों का शुभारंभ करते हुए गांव के सरपंच अवतार सिंह ने अपने संबोधन में महिलाओं से आह्वान किया कि वे हर प्रकार की खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर सरपंच ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मटका दौड़ और में भाग लेती प्रतिभा
    इस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 30 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में से मटका दौड़ में कौड़ी कौर ने प्रथम, परमजीत कौर ने द्वितीय एवं सुखविंद्र कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आलू दौड़ में जसप्रीत कौर ने प्रथम, परमजीत कौर ने द्वितीय एवं कर्मजीत कौर ने तृतीय जबकि 100 मीटर दौड़ में कौड़ी कौर ने प्रथम, परमजीत कौर ने द्वितीय एवं सिमरजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता 300 मीटर दौड़ में इंद्रजीत कौर ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय एवं सर्वजीत कौर ने तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में कुलदीप कौर ने प्रथम, रमनदीप कौर ने द्वितीय एवं इंद्रजीत कौर ने तृतीय तथा 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में रमनदीप कौर ने प्रथम, कुलदीप कौर ने द्वितीय तथा किरणजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में भाग लेती प्रतिभागी
    इस अवसर पर ओढ़ां पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार सोनी, राजकीय मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक नरेंद्रपाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जसपाल कौर व कुलवंत कौर, अध्यापक लाधू राम, प्रह्लाद सिंह मल्हान, कुलवंत सिंह सोनी, रामविलास पीटीआई, राजेश शास्त्री, एसएमएस प्रधान शर्मिला देवी, सचिव नीतू रानी, आशा वर्कर सिमरजीत कौर सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

उर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
 
ओढां न्यूज़ 
   उर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत गांव मलिकपुरा में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में उर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान अध्यापक भारत भूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उर्जा के संरक्षण का महत्व बताते हुए जल संरक्षण द्वारा विद्युत पैदा करने एवं उर्जा के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे अति महत्वपूर्ण बताया।
    उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश लगातार तीन वर्ष से राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य उर्जा संरक्षण कोष सृजित करने में पहल की है। हरियाणा पहला राज्य है जहां नए नलकूप कनैक्शनों और कृषि डीएसएम के लिए बीईई स्टार रेटिड पंप सैटस का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है तथा किसानों द्वारा स्टार रेटिड पंप सैटों की खरीद पर 50 प्रतिशत लागत उपलब्ध करवाने की योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर क्रियांवित की जा रही है।
    इस अवसर पर कला अध्यापक विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक सोमप्रकाश कला अध्यापक विनोद कुमार सहित विद्यालय के टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।


बीआरजीएफ के तहत ग्रामसभा की बैठक आयोजित
ओढ़ां न्यूज़
    गांव बनवाला के हाई स्कूल में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक का आयोजन बीआरजीएफ के तहत आई हुई स्कीम के दौरान नए सिरे से होने वाले पक्के कार्यों को करने के लिए किया गया।
    बैठक में गलियों के निर्माण, श्रीकृष्ण मंदिर के आगे स्थित मुख्य चौक का पुनर्निर्माण, हाई स्कूल में क्वार्टरों का निर्माण, जोहड़ का गंदा पानी निकालकर सफाई करवाना, बस स्टेंड पर बने शराब के ठेके को गांव के बाहर बनवाना, बस स्टेंड का पुनर्निर्माण, रास्तों की अधूरी पड़ी पुलियां बनवाला आदि सहित अधूरे पड़े अन्य कार्यों को पूरा करवाने के लिए रेजूलेशन डाला गया।
    इस बैठक में ग्राम सचिव जगदीश कुमार, सरपंच भरत सिंह डुडी, साहिब राम नंबरदार, भागा राम, नानक राम, लूना राम तथा स्कूल के हिंदी अध्यापक श्रीचंद सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
छह गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित

 ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि (बी.आर.जी.एफ) के अंतर्गत बुधवार को खंड के गांव ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा, पिपली, माखा, नौरंग और सिंघपुरा में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
    ओढ़ां के पंचायत घर में बैठक के विस्तार अधिकारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम सचिव उमेद कुमार, पंच आत्मा सिंह, राजपाल मल्हान, बलजीत कौर और कृष्णा देवी सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। बैठक में कृषि योग्य भूमि को समतल करने बारे, सिंचाई के लिए घग्गर नदी से नहर या नाला लाने बारे, पंचायती भूमि में सिंचाई के लिए नलकूप लगाने बारे, पानी की कमी को देखते हुए गांव में एक बूस्टिंग स्टेशन बनाने बारे, जहां पानी नहीं पहुंचता वहां नई पाइप लाइन डालने बारे तथा जलघर की सफाई करने बारे प्रस्ताव पास किए गए। सचिव प्रेम कंबोज ने बताया कि गांव कालांवाली में आज होने वाली ग्रामसभा की बैठक किसी कारणवश रद्द कर दी गई है और जो 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
    इसी प्रकार गांव पन्नीवाला मोटा में विस्तार अधिकारी धर्म सिंह जेई, पिपली में राजा राम जेई, माखा में देवेंद्र कुमार जेई, नौरंग में अमरीक सिंह सहायक और गांव सिंघपुरा में एसईपीओ ओढ़ां भूप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। गुरुवार 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत खोखर, तिलोकेवाला, चठ्ठा, जलालआना, आनंदगढ़, जगमालवाली और धर्मपुरा की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।
एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

साइकिल दौड़ में भाग लेती प्रतिभागी
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करती सरपं
ओढां न्यूज़
    

    खंड के गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के लिए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। विजेता महिलाओं को गांव की सरपंच रीना बीरट ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए मटका दौड़, आलू दौड़ और 100 मीटर दौड़ एवं 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
    
खेलों का शुभारंभ करते हुए गांव की सरपंच रीना बीरट ने अपने संबोधन में महिलाओं से आह्वान किया कि वे हर प्रकार की खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि उनके लिए गांव में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि इससे मानसिक विकास में भी सहायता मिलती है अत: हम सभी को चाहिए कि किसी न किसी खेल में हिस्सा अवश्य लें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शारधा, पार्वती व निर्मला ने इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन का श्रेय सरपंच रीना बीरट को देते हुए खेलों के आयोजन में यथासंभव सहयोग देने की बात कही।
    
इस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 30 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में से मटका दौड़ में सुमित्रा ने प्रथम, माया ने द्वितीय एवं शारधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आलू दौड़ में शारधा ने प्रथम, दर्शना ने द्वितीय एवं राजबाला ने तृतीय जबकि 100 मीटर दौड़ में सरिता ने प्रथम, सरस्वती ने द्वितीय एवं कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता 300 मीटर दौड़ में सुमन ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय एवं अनिता ने तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में प्रियंका ने प्रथम, रीटा ने द्वितीय एवं सरिता ने तृतीय तथा 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में अर्चना व रवीना ने प्रथम, ज्योति व अनिता ने द्वितीय तथा रेखा व रेणु ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य कविता श्योराण, पंच कृष्ण लाल, कुलबीर सिंह, राम सिंह, रमेश कुमार, असमानी देवी, कृष्णा देवी, सरस्वती देवी, पीटीआई रजनी, रामकुमार, रमन कुमार, सुनील कुमार और अशोक कुमार सहित काफी संख्या में गांववासी महिला पुरुष उपस्थित थे।