Loading

16 December 2010


उर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
 
ओढां न्यूज़ 
   उर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत गांव मलिकपुरा में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में उर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विज्ञान अध्यापक भारत भूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उर्जा के संरक्षण का महत्व बताते हुए जल संरक्षण द्वारा विद्युत पैदा करने एवं उर्जा के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे अति महत्वपूर्ण बताया।
    उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश लगातार तीन वर्ष से राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य उर्जा संरक्षण कोष सृजित करने में पहल की है। हरियाणा पहला राज्य है जहां नए नलकूप कनैक्शनों और कृषि डीएसएम के लिए बीईई स्टार रेटिड पंप सैटस का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है तथा किसानों द्वारा स्टार रेटिड पंप सैटों की खरीद पर 50 प्रतिशत लागत उपलब्ध करवाने की योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर क्रियांवित की जा रही है।
    इस अवसर पर कला अध्यापक विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक सोमप्रकाश कला अध्यापक विनोद कुमार सहित विद्यालय के टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment