Loading

17 February 2017

समाचार : -

  • निर्वाचन आयोग ने आल इंडिया अन्‍ना डीएमके पार्टी की अंतरिम महासचिव पद पर वी के ससिकला की नियुक्ति पर उन्‍हें नोटिस जारी किया। ओ पन्‍नीरसेल्‍वम गुट ने प्रतिद्वंदवी गुट की नेता ससिकला और उसके दो निकट संबंधियों को पार्टी से निकाला। तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री इडप्‍पा अडी के पलनीसामी कल विधानसभा में विश्‍वासमत प्राप्‍त करेंगे।
  • उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार समाप्‍त। बारह जिलों की उन्‍हतर सीटों पर मतदान रविवार को।
  • नगालैंड में 39 विधायकों और एक राज्‍यसभा सदस्‍य ने नगा पीपुल्‍स फ्रंट पार्टी के अध्‍यक्ष शूरोहोजिली लीजेत्‍सू को अगले मुख्‍यमंत्री के रूप में समर्थन देने का फैसला किया।
  • मुंबई की विशेष अदालत ने विजय मल्‍या को मनीलॉड्रिंग मामले में वापस देश लाने के लिए भारत-ब्रिटेन वैधानिक सहायता संधि के प्रावधान लागू करने की प्रवर्तन निदेशालय को अनुमति दी। 
  • भारत ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सूफी लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। हमले में 80 लोगों की मौत।
  • और भारत ने इस साल इंगलैंड में होने वाले आई सी सी महिला क्रिकेट विश्‍वकप के लिए क्‍वालीफाई किया।

       ---------
निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के अंतरिम महासचिव पद पर वी के ससिकला की नियुक्ति पर उन्‍हें नोटिस जारी किया है। पार्टी के ओ पन्‍नीर सेलवम गुट ने निर्वाचन आयोग में श्रीमती ससिकला की नियुक्ति को चुनौती दी है। निर्वाचन आयोग ने श्रीमती ससिकला से इस महीने की 28 तारीख तक जवाब देने को कहा है।
ओ पन्‍नीर सेलवम गुट के सांसद वी मैत्रेयन ने कल नई दिल्‍ली में आयोग को एक ज्ञापन सौंपा थाजिसमें ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के संविधान की अवहेलना करके श्रीमती ससिकला की महासचिव पद पर नियुक्ति पर आपत्ति व्‍यक्‍त की गई थी और नियुक्ति रदद करने की मांग की गई है।
--------
एक अन्‍य राजनीतिक घटनाक्रम में पनीरसेल्‍वम गुट ने विरोधी गुट की नेता श्रीमती ससिकला और उनके दो निकट रिश्‍तेदारों को आज पार्टी से निकाल दिया। पार्टी की प्रधान परिषद के अध्‍यक्ष पद से हटाए गए श्री ईमधूसूदन ने एक बयान में कहा कि तीनों को पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों का उल्‍लंघन करने के लिए पार्टी से निकाला गया है।
---------
इस बीचतमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री इडप्‍पा अडी के पलनीसामी कल विधानसभा में विश्‍वास मत प्राप्‍त करेंगे। राज्‍य में लम्‍बे समय तक राजनीतिक संकट और ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के भीतर सत्‍ता संघर्ष के बाद राज्‍यपाल विद्यासागर राव ने उन्‍हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। चेन्‍नई में कल उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री पलनीसामी को बहुमत सिद्ध करने के लिए 15 दिन का समय दिया गयालेकिन वे कल सुबह सदन में विश्‍वास मत प्रस्‍ताव रखेंगे।
डी एम के पार्टी ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के किसी भी गुट का समर्थन नहीं करेंगे। और ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से-
विश्‍वासमत के दौरान विपक्षी डी एम के पार्टी नेता एम के स्‍टालिन ने इडप्‍पडी केपलनीसामी मंत्रिमंडल के विधानसभा में विश्‍वासमत का विरोध करने की पुष्टि की है। पार्टी ने अपने सभी विधायकों को कल विधानसभा में उपस्थित रहने के लिए विह्प जारी किया है। राज्‍य में डी एम के पार्टी के 79 विधायक हैं। कांग्रेस विधायक दल ने भी मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष तिरूनावुक्‍करासर ने बताया कि पार्टी की राज्‍य इकाई के मत से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया गया है और वही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा। मुख्‍यमंत्री पलनीसामी कल सुबह 11 बजे विधानसभा में विश्‍वासमत रखेंगे। चेन्‍नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं विशाल शर्मा।
--------
उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों का प्रचार आज समाप्‍त हो गया है। इस चरण में फरूखाबादहरदोईकन्‍नौजमैनपुरीईटावाकानपुरकानपुर देहातओरैयालखनऊउन्‍नावसीतापुर और बाराबंकी में रविवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में एक सौ पांच महिलाओं सहित आठ सौ 26 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रचार के दौरान  नेताओं के बीच आरोपप्रत्‍यारोप का क्रम आज भी जारी रहा।
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी लखनऊ सभा बाराबंकी की सभाओं में अपनी सरकार उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोला। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि श्री मोदी सिर्फ बातें करते हैं उन्‍होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। साथ ही प्रियंका गांधी ने भी पहली बार रायबरेली में प्रचार में हिस्‍सा लिया। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने बसती और संतकबीरनगर में कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया। पार्टी नेता राजनाथ सिंह ने कानपुर और सीतापुर की सभाओं में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर हमला बोला। बसपा प्रमुख मायावती ने फतेहपुर और इलाहाबाद में विकास और सुरक्षा देने वाली सरकार का वायदा किया। राष्‍ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने अपने पुत्र जयंत चौधरी के साथ आज प्रचार किया। मुल्‍तान सिंह यादव आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
------------
इस बीचनिर्वाचन आयोग ने उसकी पूर्वानुमति के बिना कल और मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों और उम्‍मीदवारों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर रोक लगा दी है। आयोग ने विज्ञापनों के प्रकाशन से पहले उन्‍हें राज्‍य और जिला स्‍तर की मीडिया सत्‍यापन और निगरानी समितियों द्वारा सत्‍यापित करवाने को कहा है।
-------
उधरमणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो सौ 73 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। साठ सदस्‍यों वाली विधानसभा के पहले चरण का मतदान चार मार्च होगा। दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए कल पर्चे भरने का आखिरी दिन था और एक सौ तीन उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इन सीटों के लिए आठ मार्च को वोट पड़ेंगे।
--------
नगालैंड में एक महत्‍वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में 60 सदस्‍यीय विधानसभा के 39 विधायक और राज्‍यसभा सदस्‍य के जी केन्‍ये ने कल शाम नगा पीपुल्‍स फ्रंट पार्टी के अध्‍यक्ष  शूरोहोजिली लीजेत्‍सू को अगले मुख्‍यमंत्री के रूप में समर्थन देने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया। राज्‍य में प्रदर्शनकारी गुटों और राज्‍य सरकार के बीच गतिरोध दूर करने के उददेश्‍य से ऐसा किया गया है।
      -------
मुंबई की विशेष अदालत ने भगोड़े कारोबारी विजय मल्‍या को मनी लॉडरिंग के मामले में देश में लाने के लिए भारत-ब्रिटेन वैधानिक सहायता संधि के प्रावधान लागू करने की प्रवर्तन निदेशालय को अनुमति दे दी है।
धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले की जांच कर रही विशेष अदालत ने पिछले सप्‍ताह निदेशालय के आग्रह पर यह निर्देश दिया है। निदेशालय के अधिकारियों ने बताया है कि अदालत ने एजेंसी की जांच के आधार पर यह निर्देश दिया है।
---------
बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय ने यू ट्यूब को गुप्‍त तरीके से रिकॉर्ड की गई अदालत की कार्रवाई हटाने का निर्देश दिया है।  न्‍यायमूर्ति ए एस ओक और न्‍यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की खण्‍डपीठ ने वीडियो शेयर करने वाली वेबसाइट और सर्चइंजन गूगल को नोटिस जारी किया है।
उच्‍च न्‍यायालय ने अवमानना की कार्रवाई पर चौबीस मार्च तक सम्‍बद्ध पक्षों से जवाब देने को कहा है।
--------
वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि 86 प्रतिशत मुद्रा को उसके चलन से हटाने के निर्णय के कुछ सप्‍ताह के भीतर ही सामान्‍य स्थिति बहाल कर दी गई और अब बाजार में नोटों की कोई कमी नहीं है। आज नई दिल्‍ली में भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के 11वें स्‍थापना दिवस पर श्री जेटली ने कहा कि विमुद्रीकरण और पुर्नमुद्रीकरण लागू करना विश्‍व की शायद सबसे बड़ी पहल थी।
यद पूरे विश्‍व में करेंसी बदलने की इससे बड़ी कार्रवाई आज तक नहीं हुई। 24 घंटे काम करना और एक एफिसेंसी के साथ उसको पूरा कर पाना मुझे लगता है उस सब के लिए आप लोग अभिनन्‍दन के पात्र हैं।
----------
गृह मंत्रालय ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ आज नई दिल्‍ली में उनके कामकाज की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्‍त बटालियन और क्षेत्रीय केन्‍द्रों के गठन तथा कैडर समीक्षा की गई। कर्मियों के आवास और सुरक्षा बलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्‍व के मुददे पर भी चर्चा की गई। गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू की अध्‍यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई।
--------------
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय कोयला खनन कम्‍पनियों और बिजली संयंत्रों के प्रयासों से देश में कोयला और बिजली की अधिकता हो गई है। खनन और ईंधन उद्योग के बारे में नेक्‍सजेन टैक्‍नोलॉजी पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के समापन पर श्री गोयल ने धनबाद के केन्‍द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि संस्थान नेकोयला आपूर्ति की गुणवत्‍ता को बेहतर किया है।
-----------
भारत ने पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में शेवान में लाल शहबाज़ कलंदर की दरगाह पर कल हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने कहा है कि भारत ने हमेशा सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की है।
                              ---------
कल सूफी दरगाह पर हुए आत्‍मघाती विस्‍फोट के बाद अक्रोषित लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा प्रदान करने पर विफल रही पाकिस्‍तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। इस्‍लामिक स्‍टेट ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।
----------
जम्‍मू-कश्‍मीर में आज शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में दो पुलिस कर्मियों को मामूली चोट आई है। किसी भी आतंकवादी गुट ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।
---------
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली के वकील रोहित टण्‍डन और अन्‍य की लगभग सात करोड़ रुपये की सम्‍पत्ति जब्‍त कर ली है। विमुद्रीकरण के बाद के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने टण्‍डन और अन्‍य लोगों की 22 करोड़ रुपये की सचल सम्‍पत्ति को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्‍त किया। विमुद्रीकरण के बाद यह धन अवैध तरीके से व्‍यवस्‍था में लाए जा रहे थे।
----------
भाजपा के वरिष्‍ठ और छत्‍तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंद कुमार साई को राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजा‍तीय आयोग का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। श्री साई आगामी 28 फरवरी को नई दिल्‍ली में शपथ लेंगे।
--------
जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा मंत्रिमंडल  में नये मंत्री सईद मोहम्‍मद अल्‍ताफ बुखारी को शामिल करने के साथ ही कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया। सईद मोहम्‍मद अल्‍ताफ बुखारी को शिक्षा विभाग का कार्यभार दिया गया।
----------
भारत ने इस साल इंग्‍लैंड में होने वाले आई सी सी महिला क्रिकेट विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। कोलंबो में भारत ने आज बंगलादेश को नौ विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर के सुपर सिक्स में लगातार दूसरा मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। बंग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में भारत ने 33 ओवर और एक गेंद में एक विकेट खोकर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।
----------
तेहरान में भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली और पद्मिनी राउत ने दूसरे राउंड में जीत के साथ इतिहास रचते हुये विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। हरिका का अगले राउंड में सोफिको गुरामिश्विली से और पद्मिनी का तान झोंगयी से मुकाबला होगा।
------------
बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक एक सौ 67 अंक बढ़कर 28 हजार चार सौ 69 पर बंद हुआ। निफ्टी 44 अंक की बढ़त से हजार आठ सौ 22 हो गया।
---------

जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया

सिरसा, 17 फरवरी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत जिला के खण्ड बड़ागुढ़ा के ग्रीन पैलेस में जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी  भी लगाई गई। इस मेले में विभिन्न खण्डों के हजारों किसानों ने भाग लिया। 
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तौमर ने किसानों को पर्यावरण सुरक्षित रखते हुए भूमि स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करने बारे सलाह दी। उन्होंने गेंहू व धान का भूसा जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा भूसा न जलाने बारे किसानों को सलाह दी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे कृषि विभाग द्वारा जारी गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेकर नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर कृषि उत्पादन बढ़ाए। जिला स्तरीय किसान मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा बीज, कीटनाशक दवाइयां, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। आधुनिक कृषि यंत्रों बारे किसानों ने बहुत रूचि दिखाई। 
किसान मेले में कृषि ज्ञान केन्द्र सिरसा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों बारे तथा भूमि के स्वास्थ्य बारे विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार बागवानी अधिकारी डा सत्यवीर शर्मा ने बागवानी विभाग की योजनाओं तथा पशुपालन विभाग के डा सतपाल सिंह ने पशुपालन विभाग से सम्बन्धित योजनाओं बारे किसानों को बताया। 
उप निदेशक कृषि डा बाबू लाल ने किसान मेला/प्रदर्शनी में आए वैज्ञानिकों, किसानों व प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रबी व खरीफ फसल से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं तथा नवीनतम तकनीक को अपना कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करें। 
इस अवसर पर बड़ागुढ़ा ब्लाक समिति श्री गुरविन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य श्री जिगेश मैहता, श्री नछतर सिंह सहित हजारों संख्या में किसान उपस्थित थे। 

अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ति प्रतियोगिता 22 फरवरी से


सिरसा 17 फरवरी। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की खेल परिषद् द्वारा 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक पुरूष तथा महिला अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ति प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा। 
    खेल परिषद् के सचिव डा0 ईश्वर मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों को गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत संगठन समिति के संरक्षक है जबकि शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो0 मोनिका वर्मा अध्यक्ष एवं गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा की प्रधानाचार्य डा0 सुमन गुलाब उपाध्यक्ष है।  उन्होंने बताया कि 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले इस कुश्ति महाकुम्भ के लिए देश भर से लगभग 130 टीमे अपना नाम भेज चुकी है। उन्होनें यह कहा कि टुर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। इस टूर्नामेंट के लिये 35 अंतर्राष्टीय स्तर के रैफरी बुलाये गये है। 

पतली डाबर में डिजी बसंत मेला 2017 आयोजित

सिरसा, 17 फरवरी। आज जिला के गांव पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया।
इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने किया तथा इस मेले की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल ने की। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित 50 स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई।
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचाया जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कै शलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरपुर द्वारा मेरा यार सुदामा रै तू तो घणै दिना ते आया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोचीवाली द्वारा हम होंगे कामयाब एक दिन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी द्वारा घूम-घूम देखूगी सारा हरियाणा, राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला द्वारा लंदना तू आई सगनां दै कारण भंगड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर द्वारा आया जी नू, भंगड़ा करदे जवानी उते मान गभरू,  फ्रैंडस स्कूल बाजेका द्वारा तेरे नैण क्वारे सजदे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोसिंधाना द्वारा धन बी झूठी, झूठी मोह माया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां द्वारा सइयां तू कमाल का, दयानंद सरस्वती मिडल स्कूल चोपटा द्वारा सावण का महिना मनै तड़पावे सै, मनै पिया मिलन की आस तथा भंगड़ा प्रस्तुत किया गया।  
इस अवसर पर एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में तहसील कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, हैैफड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं। पतली डाबर के सरपंच श्री प्रीत सिंह सिंधु ने मुख्य अतिथि श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ एवं अन्य उपस्थितजन का स्वागत किया।
इस अवसर पर सिरसा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री बलराज सिंह, अनुभव मैहता, प्राचार्या दर्शना अरोड़ा, सीडीपीओ दर्शना सिंह, वीरपाल कौर, हरमीत कौर सहित सुपरवाईजर सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री ने किया लाला हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज का उद्घाटन


सिरसा, 17 फरवरी।    हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज सीएमके गल्र्स महाविद्यालय के परिसर में लाला हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज का उद्घाटन किया जिस पर 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है।
इस पांच मंजिले लॉ कॉलेज में प्राचार्य कक्ष, मुट कोर्ट, कानूनी सहायता केन्द्र, कम्प्यूटर रुम, लैब, प्रशासकीय भवन, स्टॉफ रुम, पुस्तकालय सैमिनार हॉल तथा इसके अलावा 18 कमरो का निर्माण किया गया है। बेसमैंट पर पार्किंग बनाई गई है तथा वाईफाई से भी जोड़ा गया है। 
    तत्पश्चात शिक्षा मंत्री ने धापी देवी करनानी अतिरिक्त ब्लॉक का उद्घाटन किया जिस पर भी 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। यह ब्लॉक 35 हजार वर्ग फुट में बनाया गया है जो चार मंजिला है जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके पश्चात श्री शर्मा ने जय नारायण सरिया कन्या छात्रावास के भवन के विस्तार का उद्घाटन किया जिसमें एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आई है। इस छात्रावास में 40 कमरे बनाए गए हैं, यह तीन मंजिला भवन छात्राओं के लिए सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है। 
    इस अवसर पर भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो गणेशीलाल, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री जगदीश चोपड़ा, महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमिर चंद मेहता, श्री रत्नलाल बामणिया, श्री श्याम बजाज, डा. भीम सेन, श्री मनीश सिंगला, शीशपाल कम्बोज, जिला परिषद सदस्य श्री अशोक कुमार, श्री विरेंद्र टिना, श्री रमेश मेहता, श्री भूपेन्द्र खट्टर, श्री गोबिंद पोपली, श्री राजेश शर्मा, श्री कर्ण दुग्गल, श्री राजेश शर्मा, श्री कपिल सोनी, श्री जगत ककक्ड़, सीएमके मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान श्री सत्य नारायण गोयल, उप प्रधान श्रीमती कुमुद बंसल, प्राचार्य सीएमके कॉलेज श्रीमती विजय तोमर, महासचिव श्री नौरंग सिंह एडवोकेट, सदस्य श्री प्रवीण बागला, श्री उत्तम सिंह ग्रोवर, अश्वनी बटला, श्री शंकर गुप्ता एडवोकेट, श्री देश कमल बिश्रोई, श्री कमलेश सर्राफ, ठाकुर रघुबीर सिंह, श्री भीम झुथरा, श्री आर.डी. गर्ग एडवोकेट, श्री अरविंद बंसल, श्री जय नारायण तायल, श्री भागीरथ गुप्ता, श्री मदनलाल गोदारा, श्री जगदीश धानुका, श्री नंदलाल शर्मा, श्री भुरा राम डूडी सहित महाविद्यालय की छात्राएं व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चेयरपर्सन व पार्षदों के जनकल्याण कार्यों से दूर रहने पर चिंता


सिरसा। नगरपरिषद में विपक्षी दलों के पार्षदों ने शुक्रवार को नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में बैठक की और नगरपरिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल व सत्तापक्ष से जुड़े अन्य पार्षदों द्वारा जनकल्याण कार्यों से दूर रहने पर चिंता प्रकट करते हुए इसकी कठोर आलोचना की। 
    नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के पार्षद मनोज मकानी, वार्ड 21 के पार्षद रोहताश वर्मा, वार्ड 23 के पार्षद राजेश गुर्जर, वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, वार्ड 18 की पार्षद रेणूबाला, पार्षद प्रतिनिधि भूषण बरोड़, वार्ड 22 की पार्षद बलजीत कौर आदि से मंत्रणा करते हुए चिंता प्रकट की कि स्वयं को जनता की सबसे बड़ी हितैषी कहने वाली भाजपा निरंतर परिषद की बैठक करवाने से कतरा रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था और शहर के विकास के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार नगरपरिषद में समूचे हाउस की बैठक न होने के लिए तरह तरह से सरकारी अवकाश और कभी नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी के मौके पर न होने की बातें कहकर बैठक को टाला जा रहा है जिससे शहर में विकास कार्यों में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी 21 फरवरी तक हाउस की बैठक न हुई और एजेंडा पारित न किया गया तो वे अन्य पार्षदों को साथ लेकर उपायुक्त से मिलेंगे और सत्तापक्ष की बेरूखी की शिकायत करेंगे। इतना ही नहीं निकाय मंत्री कविता जैन को भी पत्र लिखकर नगरपरिषद की चेयरपर्सन और सत्तापक्ष से जुड़े तमाम पार्षदों की अपने वार्डों के प्रति उदासीनता की शिकायत करेंगे। नगरपरिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जनता ने चुनकर अपने अपने वार्डों के विकास के लिए चुना है मगर भाजपा पार्षद जनता के आशीर्वाद को औपचारिकता मानकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों के विकास के लिए नगरपरिषद सिरसा में मौजूद धन का यदि उपयोग नहीं किया गया तो मार्च के बाद आगामी सत्र के लिए विकास के लिए अन्य धन की मांग कैसे की जा सकेगी? इस दौरान नगरपरिषद में मौजूद सभी पार्षदों ने विभिन्न वार्डों से आने वाले लोगों की समस्याएं भी जानी और उन्हें नगरपरिषद प्रशासन के स्तर पर हल भी कराया। इनमें खासकर हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्रों की औपचारिकताओं को पूरा कराया गया।

बीआर ग्लोबल स्कूल में बच्चे करेंगे हॉट एयर बैलून में सवारी

सिरसा। आज के अति आधुनिक युग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के एक्सपोजर देना आवश्यक है।
इसी के मद्देनजर हिसार रोड स्थित बीआर ग्लोबल स्कूल में 19 फरवरी रविवार को स्प्रिंग कार्नीवाल का आयोजन किया जाएगा। 
इस कार्नीवाल के संदर्भ में बीआर ग्लोबल स्कूल के संचालक भीष्म मेहता ने बताया कि 19 फरवरी को सुबह 8 बजे आरंभ होने वाले इस कार्नीवाल में स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून की रोमांचक यात्रा के साथ-साथ वाटर जोरपिंग, मिक्की माउस जंपिज, एयर सैटल राइड्स व तीरंदाजी जैसे आकर्षक खेलों का आनंद दिलाया जाएगा। मेहता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके नैतिक, चारित्रिक बल के साथ उनके लिए मनोरंजनात्मक गतिविधियों का भी संपूर्ण ख्याल रखता है और इसी कड़ी में विद्यार्थियों को हॉट एयर बैलून जैसी रोमांचक आसमानी यात्रा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बच्चों में काफी उत्साह पाया जा रहा है।  

जल्द होगी भाजयुमो के मंडलों की कार्यकारिणी का विस्तार


सिरसा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार करें और जिले भर में भाजपा के प्रति निष्ठावान, समर्पित एवं सेवा भावना के साथ आगे बढऩे की प्रबल इच्छा रखने वाले युवाओं को संगठन में महत्व दें। वे आज भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष व हिसार विभाग प्रभारी अमन चोपड़ा के कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बामनिया ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो चुकी है और सिरसा का संगठन तेजी से मजबूती की ओर आगे बढ़ रहा है। अब मंडल अध्यक्षों का दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में युवा चेहरों को सक्रिय करें और उन्हें संगठन में शामिल करके राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारें युवाओं को सर्वाधिक महत्व दे रही हैं और युवा शक्ति निरंतर संगठित होकर भाजपा के साथ जुड़कर सफलता के नए आयाम बनाने के लिए उत्सुक है। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने कहा कि जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने अत्यंत सक्रियता से काम करते हुए जिले भर के सभी पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है तथा अब सभी सक्रिय कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के काम को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से सिरसा की इकाई के लिए हमेशा तत्पर एवं उपलब्ध है तथा यहां के युवाओं को जो भी मार्गदर्शन या सहयोग की आवश्यकता होगी वह अवश्य मिलेगा।

बाबा बालकनाथ जी के पवित्र झंडे की वार्षिक शोभा यात्रा 19 फरवरी को

 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी के पवित्र झंडे की वार्षिक शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह से रविवार 19 फरवरी को भक्त श्री विजय कपूर जी लुधियाना वाले भक्त श्री सुरेश जी की रहनुमाई में मनाया जाएगा।
इस मौके पर दोपहर 1 बजे बाबा बालकनाथ जी की आरती से मुकेश कुमार गर्ग नगर परिषद वाले निवासी नोहरिया बाजार, बावड़ी वाली गली, नजदीक घंटाधर चौक सिरसा से चांदनी चौक, परशुराम चौक, अगरसैन कालोनी, कीर्ति नगर से होती हुई बाबा बालकनाथ जी के मंदिर पहुंचेगी जहां लुधियाना, भटिंडा से आई भजन मंडलियों द्वारा बाबा बालकनाथ जी के भक्त बाबा जी के भजनों कार्य गुणगान करेंगे तत्पश्चात लगंर प्रशाद वितरण किया जाएगा।

दुर्गा मंदिर में हुआ संत निवास का उद्घाटन

सिरसा।
 स्थानीय बी ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संत निवास की स्थापना की गई है।
यह जानकारी देते हुए श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेन्द्र जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान बाबू लाल फुटेला ने आज हवन यज्ञ के साथ रिबन काटकर संत निवास का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में चार नए अति आधुनिक कमरे बनाए गए हैं जो संतों के निवास के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं और समय-समय पर दुर्गा मंदिर सहित आसपास धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले संतों के लिए यह अत्यंत सुविधाजनक भवन उपलब्ध रहेगा। उद्घाटन के बाद बाबू लाल फुटेला ने इन कमरों के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों और शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने दिन रात मेहनत करके इस भवन का निर्माण किया है जिसके लिए वे सभी साधुवाद के पात्र हैं। उदघाटन अवसर पर संरक्षक कश्मीरी लाल नरुला, उपप्रधान रामचंद्र टुटेजा, अश्विन बठला, ओमप्रकाश मक्कड़, सचिन कुमार सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जगदम्बे पेपर मिल को रिहायशी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग

सिरसा। स्थानीय प्रीत नगर के लोगों ने कालोनी के समीप स्थित जगदम्बे पेपर मिल को रिहायशी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सुनील कुमार पुत्र गिरधारी लाल के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यह मिल काफी पुरानी है और अब शहर की आवासीय कालोनी के बीच आ चुकी है। कालोनीवासियों ने उपायुक्त से इसे रिहायशी क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग करते हुए कहा है कि मिल ने नगर परिषद से कोई एनओसी नहीं ली है। इस बारे में एक आरटीआई के माध्यम से कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने सिरसा के एसडीएम को लिखित में यह जानकारी उपलब्ध करवाई है कि मिल के पास नगर परिषद की ओर से कोई एनओसी नहीं है। कालोनीवासियों का कहना है कि मिल के धुंए से आसपास का वातावरण दूषित होता है और लोगों का सांस लेना कठिन हो गया है। सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ से भी बातचीत की है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कालोनीवासियों की मांग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
जारीकर्ता : सुनील कुमार पुत्र गिरधारी लाल गली नं. 8, प्रीत नगर बेगू रोड, सिरसा मो. 94675-15125

विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सीएम विंडो से सम्बंधित बैठक ली

सिरसा, 17 फरवरी।  नगराधीश कम नोडल अधिकारी सीएम विंडो डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सीएम विंडो से सम्बंधित बैठक ली।

उन्होंन कहा कि जिला में सीएम विंडो पर लंबित का निपटारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंनें सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग से सम्बंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाएं तथा कोई भी शिकायत को लंबित न रहने दें और निपटान हेतु मुख्यमंत्री हरियाणा के पास भेजी जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 28 फरवरी तक सीएम विंडों में आने वाली शिकायतों का निपटान करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें
उन्होंने कहा कि यह एक कारगर प्रक्रिया है। सीएम विंडो पर भेजने वाली शिकायत मुख्यमंत्री के पास जाती है तथा सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे इसको प्राथमिकता के आधार पर हल करें। शिकायत करने वाले व्यक्ति को दूरभाष पर सम्पर्क करके सही सलाह दें ताकि सरकार के प्रति लोगों की आस्था ओर अधिक प्रबल हो सके। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायत पर समय अवधि दर्शाई होती है, उसे उसी अवधि में ही पूरी करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विभाग देरी से कार्यवाही करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडो व अन्य रुप से आई आमजन की शिकायतों व समस्याओं का समय पर पारदर्शी रुप से निपटारा करें। इस अवसर पर तहसीलदार श्री ओम प्रकाश सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड से दूर रहे जनता

कश्मीर घाटी में अधिकारियों ने जनता से उन स्थलों से दूर रहने को कहा है जहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड चल रही हो। साथ ही तीन जिलों के ऐसे स्थलों के तीन किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगाने कर निर्णय लिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा,‘श्रीनगर, बडगाम और शोपियां के जिला प्रशासकों ने लोगों को हताहत होने से बचाने के लिए उन्हें उन स्थलों की ओर नहीं आने और न ही भीड़ लगाने को कहा है जहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही हो।’ उन्होंने बताया कि तीन जिले में मुठभेड़ स्थलों के तीन किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। हालांकि एंबुलेंस, चिकित्सा, पैरा मेडिकल और सरकारी कर्मचारियों पर यह निषेधाज्ञा लागू नहीं होगी। यह निर्णय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बाद लिया गया है कि कश्मीर में आतंकवादी अभियानों के दौरान पथराव करने वाले नागरिकों को देश विरोधी माना जाएगा और उनके साथ उसी तरह से बर्ताव किया जाएगा।

खाने में ज्यादा मिर्ची होने पर पत्नी की हत्या

नई दिल्ली
  पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या के मामले में गिरफ्तार 40 वर्षीय प्लंबर ने खाने में मिर्च अधिक होने की वजह से आपा खो दिया था और पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, यह भी पाया गया कि आरोपी सुबोध का 11 और 12 फरवरी की मध्य रात्रि को अपनी पहली पत्नी से, दूसरे विवाह को लेकर झगड़ा भी हुआ था। सुबोध ने पहली पत्नी मनीषा की कथित हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिये थे।

मिड-डे मील में मिला मरा चूहा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद नौ छात्र बीमार पड़ गए। खाने में कथित तौर पर मरा हुआ चूहा पाया गया। खाना देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परोसा गया, जिसे खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए। बीमार छात्रों को उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छात्रों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन में एक चूहा पाया गया। नौ छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैंने चिकित्सकों से बातचीत की और बच्चे ठीक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और कल से हमारे अधिकारी रसोई में खाना पकाए जाने की निगरानी करेंगे।’संपर्क किए जाने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

सिद्धार्थ को मिला उबर से सालाना 71 लाख रुपये का पैकेज

नई दिल्ली

 दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के एक स्टूडेंट को अमेरिका के कैब एग्रिगेटर उबर से सालाना 1,10,000 डालर (करीब 71 लाख रुपये) का पैकेज मिला है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज का विद्यार्थी रह चुका सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर का छात्र है। डीटीयू कैंपस में अभी तक इंटरनेशनल प्लेसमेंट की सबसे बड़ी पेशकश सालाना 1.25 करोड़ रुपये की रही है। साल 2015 बैच के चेतन कक्कड़ को गूगल द्वारा यह पेशकश की गई थी। सिद्धार्थ ने बताया कि मैं अपनी स्टार्ट-अप योजना शुरू करने से पहले उबर में मेरा प्रौद्योगिकी कौशल बढ़ाने की संभावना तलाश रहा हूं। 22 वर्षीय सिद्धार्थ के पिता बतौर कंसल्टेंट कार्य करते हैं जबकि उनकी मां एक फ्रीलांसर के रूप में स्पीचेज को ट्रांसक्रिप्ट करने का कार्य करती है।

विस्फोट में 70 से अधिक लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल

पाकिस्तान

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर देर रात आईएसआईएस के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए। सिंध प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक ए डी ख्वाजा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अब तक 70 शवों की गिनती की है। उन्होंने बताया कि अब तक 70 लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि मृतकों में 12 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।’ इससे पहले सहवान थाने के एसएचओ रसूल बख्श ने संवाददाताओं को बताया था कि आत्मघाती हमले में महिलाओं और बच्चों समेत तकरीबन 100 लोगों की मौत हुई है।

समाचार

                     

  • नगालैंड में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोज़ेली लिएजीत्सू को पार्टी विधायक दल का निर्विरोध नेता चुना गया। वे मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग का स्थान ले सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त होगा। मतदान रविवार को।
  • उच्चतम न्यायालय मुस्लिम समुदाय में तीन तलाकनिकाहहलाला और बहुविवाह जैसे रिवाज़ों से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ गठित करेगा। 
  • विमुद्रीकरण के दौरान संदिग्ध नकद जमाओं के लिए  लगभग नौ लाख बैंक खाते आयकर विभाग की जांच के दायरे में।
  • पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भीड़भाड़ वाली सूफी दरगाह के भीतर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हुई। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह सात मुस्लिम बहुल देशों के लिए यात्रा प्रतिबंध से संबंधित एक नये कार्यकारी आदेश पर अगले सप्ताह हस्ताक्षर करेंगे।
  • और भारत के छह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन-आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में ।

...................
नगालैंड में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट के अध्यक्ष शुरहोज़ेली लिएजीत्सू को पार्टी विधायक दल का निर्विरोध नेता चुना गया है। पार्टी विधायकों ने उनसे मुख्यमंत्री टी.आरज़ेलियांग से सत्ता ग्रहण करने का आग्रह किया है। एक रिपोर्ट-
कोहिमा में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री केयानीली पेसेई ने कहा कि नगा पीपल्स फ्रंट के ज्यादातर विधायको ने आंदोलन कर रहे समूहों और सरकार के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए श्री शुरहोज़ेली को नेता चुना है। उन्होंने कहा कि श्री शुरहोज़ेली ने राष्ट्रपति शासन से बचने के लिए यह पेशकश स्वीकार कर ली है। शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण पिछले महीने से नगालैंड में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। आंदोलनरत संगठन मुख्यमंत्री ज़ेलियांग से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
कोहिमा से अनेला जमीर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से देवेंद्र त्रिपाठी।
...................
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में रविवार को 12 जिलों की उनहत्तर विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
तीसरे चरण के चुनाव के लिये सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस चरण में 89 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 826 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उधर सातवें चरण के लिये नामांकन दाखिल करने का काम कल पूरा हो गया। इस चरण के लिये कुछ 610 नामांकन पत्र भरे गये। इस बीच छठे चरण के लिये नामांकन पत्रों की जांच के बाद 73 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द कर दिये गये। अब इस चरण में 664 उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। छठवें चरण के लिये नाम वापसी शनिवार तक की जा सकती है।
संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारइलाहाबाद।
सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। आठ मार्च को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में चार सौ तीन सदस्यों की राज्य विधानसभा की चालीस सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। उम्मीदवार सोमवार तक नाम वापस ले सकेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में बाकी चरण के चुनाव के लिये प्रचाऱ अभियान चरम पर है।
सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाराबंकी और लखनऊ में रैली करेंगेवहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बस्ती और संत कबीर नगर में रहेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह सीतापुर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी रायबरेली में वोटरों को लुभाएंगे। बसपा प्रमुख मायावती सहित अन्य नेता भी चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुल्तान सिंह यादवआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
...................
उधरमणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। आठ मार्च को दूसरे चरण के चुनाव में 22 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य विधानसभा में कुल साठ सीटें हैं। उम्मीदवार सोमवार तक नाम वापस ले सकेंगे।
...................
तमिलनाडु में नए मुख्यमंत्री इडापड्डी केपलानीस्वामी  कल राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। सत्तारूढ़ ऑल इंडिय़ा अन्ना डीएमके के बीच आंतरिक सत्ता संघर्ष के कारण लम्बे राजनीतिक संकट के बाद राज्यपाल विद्यासागर राव ने कल श्री पलानीस्वामी को राज्य में सरकार बनाने और पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। सुश्री वी.केससिकला के वफादार माने जाने वाले श्री पलानीस्वामी को राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री ईपलानीस्वामी के ए.आई..डी.एम.केगुट ने 124 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। पार्टी के करीब दस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओपन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले विरोधी गुट को अपना खुला समर्थन देने का दावा किया है। विधानसभा की एक सीट रिक्त होने के कारण अब जीतने के लिये 117 मतों की जरूरत है। यह देखना बाकी है कि कल विश्वास प्रस्ताव जीतना नई सरकार के लिये आसान होगा या नहीं।
चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं चंद्रशेखर शर्मा।
...................
नोटबंदी के दौरान संदिग्ध बैंक जमाओं के लिए आयकर विभाग की जांच के दायरे में आए 18 लाख लोगों में से लगभग आधे व्यक्तियों को संदेहपूर्ण श्रेणी में रखा गया हैलेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नई कर माफी योजना के बाद ही शुरू की जाएगी। यह योजना 31 मार्च को समाप्त हो रही है। स्वच्छ धन अभियान यानी आपरेशन क्लीन मनी के तहत आयकर विभाग ने उन 18 लाख लोगों को एसएमएस और ई-मेल भेजे थेजिन्होंने पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने की 50 दिन की अवधि के दौरान पांच लाख रुपये से अधिक धनराशि जमा की थी। आयकर विभाग ने ऐसे व्यक्तियों से आयकर अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत प्रवर्तन की कार्रवाई से बचने के लिए अपने जवाब पिछले बुधवार तक दाखिल करने को कहा था।चूंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 31 मार्च तक चलेगी इसलिए किसी जमाकर्ता के खिलाफ कार्रवाई यह योजना समाप्त होने के बाद ही की जा सकती है। अगर नकद जमा को काले धन का खुलासा करने की योजना के तहत घोषित कर दिया जाता हैतो जांच की कार्रवाई बंद कर दी जाएगी।
...................
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि वह मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक,निकाह हलाला और बहु-विवाह के रिवाज से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई और निर्णय के लिए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ गठित करेगा। प्रधान न्यायाधीश जे.एसखेहर की अध्यक्षता में पीठ ने केंद्र सरकार द्वारा न्याय निर्णय के लिए दाखिल किए गए मुद्दों की सूची सौंपे जाने पर यह बात कही। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने देश के संवैधानिक इतिहास में पहली बार मुस्लिम समुदाय में मौजूद इन प्रथाओं को लैंगिक समानताधर्म-निरपेक्षता और बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय नियमों जैसे आधारों पर शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है।
...................
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह के भीतर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है और दो सौ से ज्यादा घायल हुए हैं। कल एक हमलावर ने दरगाह में घुसकर हथगोला फेंका लेकिन वह फट नहीं सका। इसके बाद उसने घटनास्थल पर ही खुद को उड़ा लिया। उस समय वहां सूफी नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था और परिसर के अंदर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
...................
 अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह यात्रा  प्रतिबंधों से संबंधित आदेश को बदलने के लिए अगले सप्ताह एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। पिछले आदेश के तहत मुस्लिम बहुल सात देशों से अमरीका की यात्रा पर रोक लगा कर ज्यादातर शरणार्थियों को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। श्री ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में  कहा कि नए आदेश से अमरीकी हितों की व्यापक रक्षा हो सकेगी।
...................
छह भारतीय खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन-आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरूष  सिंगल्स में अचंत शरत कमलहरमीत देसाई और सानिल शेट्टी तथा महिला वर्ग में माउमा दासमौसमी पॉल और सुथीर्ता मुखर्जी ने अंतिम सोलह में प्रवेश किया।
...................
हिमाचल प्रदेश में कॉमन सर्विस सेन्टर के विशेषज्ञों के प्रयास से लोग नकदीरहित प्रणाली अपना रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बिलासपुर जिले के उप-मंडल स्वरघाट की कुटेहला पंचायत का काठला गांव कैशलेस हो गया है।
...................
समाचार पत्रों से
दिल्ली सीरियल ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत द्वारा कल सुनाई गई सजा पर अमर उजाला की सुर्खी है - दो आरोपी सबूतों के अभाव में बरीजबकि तीसरा दोषी करारलेकिन दस साल से अधिक सजा काटने के कारण हुआ रिहा। राजस्थान पत्रिका लिखता है - बारह साल बाद फैसला, 67 लोगों की मौत का कोई दोषी नहीं। दैनिक भास्कर के अनुसार - पीड़ितों के रिश्तेदार फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती।
तीन तलाक के मुद्दे पर फैसला करेगी संविधान पीठ - राष्ट्रीय सहारा की खबर है। अखबार लिखता है कि पीठ ने स्पष्ट किया है कि वह इन मुद्दों को तय करने के लिए शनिवार-रविवार को भी बैठने को तैयार हैं क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। दैनिक जागरण लिखता है - तीन तलाक पर केंद्र के चार सवाल। सुप्रीम कोर्ट ने बाकी पक्षकारों से भी विचार के बिंदु देने को कहा।
उच्चतम न्यायालय ने भ्रूण लिंग जांच से जुड़े विज्ञापन दिखाने पर गूगल,याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी सर्च इंजन कंपनियों को फटकार लगाई। दैनिक भास्कर की पहली खबर है।
रक्त दान किया तो 90 की उम्र में भी रह सकते हैं सेहतमंद। मोटापे से भी मुक्ति दिलाता है रक्तदान शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा लिखता है - व्यक्ति में 24 घंटे के अंदर खून की  मात्रा सामान्य हो जाती है।
137 साल में तीसरी सबसे ज्यादा गर्म रही जनवरी। अमर  उजाला में प्रमुखता से है। पत्र ने आगे लिखा है देश के 91 बड़े जलाशयों में 45 प्रतिशत बचा पानी। उधरदैनिक ट्रिब्यून का कहना है - कश्मीर में फिर कंपकंपी। अभी नहीं हुआ है सर्दी का पैक-अप।
...................