सिरसा, 17 फरवरी। आज जिला के गांव पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया।
इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने किया तथा इस मेले की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल ने की। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित 50 स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई।
इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने किया तथा इस मेले की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल ने की। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित 50 स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई।
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचाया जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कै शलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कै शलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय सिकंदरपुर द्वारा मेरा यार सुदामा रै तू तो घणै दिना ते आया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोचीवाली द्वारा हम होंगे कामयाब एक दिन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी द्वारा घूम-घूम देखूगी सारा हरियाणा, राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला द्वारा लंदना तू आई सगनां दै कारण भंगड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर द्वारा आया जी नू, भंगड़ा करदे जवानी उते मान गभरू, फ्रैंडस स्कूल बाजेका द्वारा तेरे नैण क्वारे सजदे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोसिंधाना द्वारा धन बी झूठी, झूठी मोह माया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां द्वारा सइयां तू कमाल का, दयानंद सरस्वती मिडल स्कूल चोपटा द्वारा सावण का महिना मनै तड़पावे सै, मनै पिया मिलन की आस तथा भंगड़ा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में तहसील कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, हैैफड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं। पतली डाबर के सरपंच श्री प्रीत सिंह सिंधु ने मुख्य अतिथि श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ एवं अन्य उपस्थितजन का स्वागत किया।
इस अवसर पर सिरसा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री बलराज सिंह, अनुभव मैहता, प्राचार्या दर्शना अरोड़ा, सीडीपीओ दर्शना सिंह, वीरपाल कौर, हरमीत कौर सहित सुपरवाईजर सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment