Loading

28 March 2011

समाचार News (1) 28.03.2011

मुख्य समाचार :

* भारत पाकिस्तान गृहसचिव स्तर वार्ता दिल्ली में शुरू। मुम्बई आतंकी हमले की जांच और इसमें शामिल आतंकवादियों की आवाज के नमूने सौंपे जाने पर मुख्य रूप से चर्चा।
* उच्चतम न्यायालय ने सरकार से पूछा हसन अली खान के कालेधन का मामला कहीं सुरक्षा पहलुओं से तो नहीं जुड़ा।
* आंध्रप्रदेश विधानसभा में विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन के मुद्दे पर शोर-शराबा।
* नाटो ने लीबिया में उड़ान वर्जित क्षेत्र की व्यवस्था लागू करने और सैनिक कार्रवाई सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय अभियानों की कमान संभाली।
* अफगानिस्तान के पक्तिया प्रान्त में एक आत्मघाती हमले में बीस लोगों की मौत और ५० घायल।
* मुम्बई शेयर बाजार में उछाल। सेंसेक्स १९ हजार के पार। लीबिया और पश्चिम एशिया में जारी संकट के मद्देनजर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़े।
* भारत में पिछले चार साल में बाघों की जनसंख्या में बीस प्रतिशत से अधिक इजाफा।
* मोहाली में भारत-पाक विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान सरकार ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के किसी मामले में शामिल न होने के लिए सचेत किया।


नई दिल्ली में आज भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की दो दिन की बातचीत शुरू हुई। इसमें मुख्य रूप से मुम्बई के आतंकी हमलों की जांच में हुई प्रगति और इन हमलों में शामिल आतंकवादियों की आवाज के नमूने सौंपे जाने पर चर्चा की जाएगी। बातचीत में पाकिस्तान के गृह सचिव चौघरी कमरज+मा छह सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वे केन्द्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै के साथ कई मुद्दों पर विचार करेंगे। सीमापार आतंकी शिविरों को नष्ट करने और समझौता एक्सप्रेस के विस्फोटों के सिलसिले में जांच की प्रगति पर भी चर्चा होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुम्बई में नवम्बर २००८ के आतंकी हमलों के बाद ये दोनों देशों के बीच पहली व्यवस्थित वार्ता है। आशा है कि भारत पाकिस्तान से कहेगा कि वह इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादियों और पाकिस्तान में रह रहे अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को भारत के सुपुर्द करे। आशा है कि भारत यह भी मांग करेगा कि पाकिस्तान से जाली भारतीय नोटों के आने पर प्रतिबंध लगाया जाए। बताया गया है कि मोहाली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के अवसर पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की अलग से बातचीत होगी। इस कारण इस वार्ता से आशाएं और बढ़ गई हैं।
कल नई दिल्ली पहुंचने पर चौघरी कमरज+मा ने संवाददाताओं से कहा कि गृह सचिवों की बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देना है। उन्होने वीजा व्यवस्था में ढील देने का अनुरोध भी किया। प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप सेमीफाइल को देखने के लिए राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रज+ा गिलानी को जो न्यौता भेजा है, उसकी चौधरी कमरज+मा ने सराहना की। श्री गिलानी ने कहा है कि वे बुधवार को मोहाली में मैच देखने के लिए आयेंगे।
----
उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा है कि वह पुणे के घुड़साल मालिक हसन अली खान के काले धन के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा के पहलू के संबंध में जांच-पड़ताल की जानकारी दे। न्यायालय ने काले धन के स्रोतों पर ध्यान न देने के मामले पर जांच एजेंसियों के काम पर असंतोष भी व्यक्त किया है। उच्चतम न्यायालय ने राय जाहिर की है कि प्रवर्तन निदेशालय ने जांच की स्थिति के बारे में जो रिपोर्ट दी है उसे देखते हुए चुप रहना बहुत कठिन है।
----
सीबीआई, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ इस सप्ताह अपना पहला आरोपपत्र दाखिल कर देगी। राजस्व विभाग को कथित रूप से अरबों रूपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुछ रीयल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि इस आरोपपत्र में राजस्व विभाग को हुए नुकसान को शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने वर्ष २००१ और वर्ष २००८ के बीच स्पेक्ट्रम ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटन से हुए नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं की है। वर्ष २००७-२००८ के दौरान तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में कथित आपराधिक षड़यंत्र का मामला भी आरोपपत्र में शामिल होगा।
-----
आन्ध्रप्रदेश विधानसभा में आज भी विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए आवंटित भूमि के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्ष ने जबर्दस्त शोरशराबा किया और इस दौरान कई मंत्री भी एकदूसरे से उलझ पड़े। कृषि मंत्री वाई० एस० विवेकानन्द रेड्डी ने विपक्षी सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की भी की। विपक्षी दल तेलगुदेशम पार्टी, भूमि आवंटन में घोटले की जांच के लिए संयुक्त विधायी समिति के गठन की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से सदन की कार्यवाही में बाधा डाले हुए है। सदन की कार्यवाही के प्रारम्भ में ही इन मुद्दों को लेकर शोरशराबा होने लगा और उपाध्यक्ष श्री एन० मनोहर ने उत्तेजित सदस्यों को शान्त करने की कोशिश की और उनसे अनुरोध किया कि वे कार्यसूची के अनुसार अपनी बात रखें। स्थिति को देखते हुए उपाध्यक्ष ने कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
----
तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। राजनीतिक दल अंतिम दौर के प्रचार के लिए अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। नामांकन-पत्रों की आज जांच की जा रही है। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि सभी जिलों में अर्ध सैनिक बलों की १५० से अधिक कम्पनियां तैनात की गई हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।
राज्य में १३ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए साढ़े चार करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में नौजवानों में खासा जोश देखा जा रहा है। वे अपने अन्य युवा साथियों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। युवाओं के दल चुनाव के महत्व को बताते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाल रहे हैं। विभिन्न समाचार चैनल भी नेताओं के प्रचार अभियान की तस्वीरें पेश कर रहे हैं ताकि लोग सही उम्मीदवार का चुनाव कर सकें।
-----
केरल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन-पत्रों की जांच चल रही है। सत्तारूढ़ एल डी एफ और विपक्षी यूडीएफ ने प्रचार तेज+ कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि बुधवार तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद ही चुनावी जंग की स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी।
----
पुडुच्चेरी में राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहां विधानसभा की तीस सीटों के लिए चुनाव होना है। तीन सौ ७४ उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र भरे हैं जिनकी आज जांच की जा रही है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन का पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के नेतृत्व वाले मोर्चे से मुकाबला है। कांग्रेस पार्टी ने डीएमके, पीएमके और वीसीके दलों के साथ गठबंधन किया है जबकि एन आर कांग्रेस के मोर्चे में ए आई ए डीएमके, डीएमडीके और सीपीआई शामिल हैं।
----
असम में ११ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापिस लेने का आज आखिरी दिन है। इस चरण में ६४ सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि ५२१ नामांकन-पत्र जांच के बाद वैध पाए गए हैं। इस बीच, चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।
चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार के केवल पांच दिन बचे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। विभिन्न राजनीति दलों के बड़े नेता भी प्रचार में जुटे हुए हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए आज शाम बराक घाटी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रचार के लिए दो अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी राज्य में प्रचार के लिए जाएंगे। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार में शांति और विकास का मुद्दा उठाएगी, जबकि भाजपा और असम गण परिषद सहित विपक्षी दल भ्रष्टाचार मिटाने और अच्छी सरकार देने जैसे मुद्दे रखेंगे। राज्य में प्रतिबंधित संगठन उल्फा और एनडीएफबी की धमकी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं।

असम में चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में अब केवल एक सप्ताह का ही समय बचा है, लेकिन इस बार वैसी चुनावी रंगत नजर नहीं आ रही है, जैसी पहले देखी जाती थी। न तो डिब्रुगढ़ शहर में पोस्टरों का रैला है, और न ही लाउडस्पीकर से ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है। नेताओं की जगह असमी फिल्मों के पोस्टर शहर में अधिक नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार खामोशी के साथ चल रहा है। नारों का शोर भी दबा दबा है और बढ़ चढ़कर वायदे और दावे भी नहीं किये जा रहे हैं। चुनाव आयोग की चाबुक ने इस बार गणतंत्र और गणतंत्र के प्रभाव को रोकने के लिए अभूतपूर्व उपाय किये। चुनाव आयोग की अभूतपूर्व चुनाव व्यवस्था के भीतर रहकर ही राजनेता आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने का प्रयत्न कर रहे हैं।
-----
उधर, निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने पुलिस प्रेक्षक तैनात करने का फैसला किया है। राज्य चुनाव विभाग के सूत्रों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पुलिस प्रेक्षक राज्य में पहुंच जायेंगे। इनमें से दो प्रेक्षक उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और जलपाईगुडी जिलों में तैनात किये जायेंगे। बाकी दस को पश्चिम बंगाल के जिलों में निगरानी का काम सौंपा जायेगा।
इस बीच, उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए नौ पे्रक्षक उत्तर बंगाल पहुंच गए हैं जहां अगले महीने की १८ तारीख को पहले चरण का मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर बंगाल के छह जिलों में पहले चरण के मतदान में ५४ सीटों पर नजर रखने के लिए २८ सामान्य प्रेक्षक तैनात किये जायेंगे।
----
तटरक्षक बल, इस वर्ष देश के विभिन्न भागों में ४६ तटरक्षक निगरानी केन्द्र स्थापित कर रहा है। तटवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से ये यह उपाय किये जा रहे हैं। कोच्चि में आज तटरक्षक बल की दो गश्ती नौकाओं के जलावतरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बल के महानिदेशक वाइस एडमिरल अनिल चौपड़ा ने कहा कि अगले वर्ष तक तटरक्षक केन्द्रों की संख्या ४० तक पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१२ तक १५ और हवाई इकाइयां स्थापित की जायेंगी।
वाइस एडमिरल चौपड़ा ने कहा कि अगले कुछ वर्षों के भीतर तटरक्षक बल के पास दो सौ जहाज और एक सौ विमान हो जायेंगे। फिलहाल इसके पास ७६ जहाज और ४५ विमान हैं।
-----
भारतीय नौसेना ने कल अरब सागर में लक्ष्यद्वीप के पास सोमालिया के १६ समुद्री डाकुओं को पकड़ लिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कैप्टन एम नांबियार ने मुंबई में बताया कि नौसेना ने उनके साथ तीन घंटे की भिड़ंत के बाद एक अपहृत जहाज के १६ कर्मचारियों को छुड़वाया। इनमें १२ ईरानी और चार पाकिस्तानी नागरिक हैं।
नौ सेना और तटरक्षक बल ने पिछले १५ दिन में अरब सागर में दूसरी बार समुद्री डाकुओं का हमला विफल किया है। नौ सेना ऑपरेशन आइलैंड वाच के तहत कई महीने से लक्ष्यद्वीप की निगरानी कर रही है।
-----
नाटो ने लीबिया में सभी अन्तर्राष्ट्रीय अभियानों की कमान संभाल ली है। इनमें सैनिक कार्रवाई, उड़ान वर्जित क्षेत्र की व्यवस्था लागू करना, लीबिया को हथियारों की पाबंदी पर अमल करवाना और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के उपाय शामिल हैं। नाटो के महासचिव एन्डर्स फॉग रासमुसन ने ब्रसल्स में जारी बयान में कहा कि नाटो संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के सभी पहलुओं को लागू करेगा। श्री रासमुसन ने कहा कि नाटो ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के अनुसार समुद्री और हवाई कार्रवाई की पूरी योजना पर अमल शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नाटो के दस्तों ने लीबिया को हथियारों की सप्लाई पर पूरी रोक सुनिश्चित कर दी है और उड़ान वर्जित क्षेत्र की व्यवस्था लागू कर दी है, बाकी कार्रवाइयां चल रही हैं। श्री रासमुसन ने कहा कि लीबिया के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वे अपने अन्तर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ तालमेल बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि नाटो के ऑपरेशन कमांडर से कहा गया है कि वे तुरन्त कार्रवाइयों तमाम को अंजाम दें।
-----
इस बीच, लीबिया में अमरीकी और यूरोपीय लड़ाकु विमानों ने सिरते शहर पर जबर्दस्त बमबारी की। सिरते, कर्नल गद्दाफी का नगर है। खबर है कि विद्रोही, कर्नल गद्दाफी की सेना की ओर बढ़ रहे हैं। पश्चिमी देशों के समाचार माध्यमों ने खबर दी है कि आज सुबह सिरते शहर में ९ धमाके हुए। कल भी इसी तरह के धमाके हुए थे, जिससे भयभीत होकर लोग शहर छोड़ रहे हैं।
विपक्ष के प्रवक्ता शमसी अब्दुल मौला ने अल-जजीरा को बताया है कि कल रात साढ़े ११ बजे विद्रोही शहर में घुस गये थे। उन्हें किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। लीबिया के पश्चिमी क्षेत्र के नगर मिसराता में घमासान जारी है।
-----
अफगानिस्तान के पूर्वी सूबे पकतिया में एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम बीस लोग मारे गए और लगभग पचास व्घायल हो गए। अफगान आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि बड़ी मात्रा में विस्फोटकों से लदे ट्रक से तीन आतंकवादियों ने कल देर रात यह हमला किया। ये हमलावर विस्फोट करने से पहले एक सड़क निर्माण कंपनी के परिसर में घुस गए। सूबे के गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में इंजीनियर, निर्माण कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शामिल थे। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान के पूर्वी वजीरिस्तान से अपनी हरकतों को अंजाम देने वाले अलकायदा से संबंधित हक्कानी नेटवर्क पकतिया सूबे में खासतौर पर सक्रिय है। यह गुट तालिबान के प्रति वफादारी रखता है और इस पर अफगानिस्तान में कुछ बड़े घातक हमले करने का आरोप है।
-----
जापान में तीसरे सप्ताह भी परमाणु संकट जारी है। क्षतिग्रस्त फुकुशीमा दाई-ची परमाणु बिजली घर के परिसर से आयोडीन एक सौ ३१ के कारण बहुत अधिक विकिरण समुद्र में फैल रहा है। परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता हाइडहीको निशीयामा ने संवाददाताओं को बताया कि पहले के मुकाबले समुद्र में प्रदूषण लगभग एक दशमलव छः किलोमीटर और उत्तर की ओर फैल गया है। यूनिट पॉंच और यूनिट छः से पास के ही समुद्री क्षेत्र में समुद्र में सामान्य के मुकाबले एक हजार एक सौ पचास गुना अधिक रेडियोधर्मी आयोडिन-१३१ फैल गया है। संयंत्र के निकट समुद्री पानी में रेडियोधर्मिता पिछले सप्ताह सामान्य से लगभग एक हजार दो सौ पचास गुना अधिक पाई गई और सप्ताह के अंत में यह सामान्य से एक हजार आठ सौ पचास गुना अधिक हो गई ।
इस बीच, कर्मचारियों ने आज से यूनिट संख्या ६ की इमारतों से सैंकडों टन रेडियोधर्मी पानी हटाने का मुश्किल काम फिर शुरू कर दिया है। परमाणु सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि संयंत्र को ठंडा करने की व्यवस्था संबंधी काम जारी रखने से पहले पानी को हटाना और सुरक्षित जगह पर पहुचाना जरूरी है।
आज इस क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी वजह से तड़के त्सुनामी से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई।
-----

बुधवार को मोहाली में भारत और पाकिस्तान के महत्वपूर्ण क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल मैच के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने अपने क्रिकेट खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे मैच फिक्सिंग के किसी मामले में शामिल न हों।

तो मैने कल एक वार्निंग दी थी कि मैच फिक्सिंग न हो, इस पर मैं बड़ी गहरी नजर रखा हॅूं। और अगर ऐसी कोई चीज हुई तो आई वुड टेक एक्शन और शेयर तो नहीं करना चाहिए लेकिन हमने ठीक ठाक इंटेलिजेंस लगाई है ताकि कौन लोग उनसे मिलते हैं, उनके टेलीफोनों की वर्जन क्या है, और ये जरूरी है कि जो लंदन में हुआ, उसके बाद हम चांस नहीं ले सकते। आई एम श्योर कि इस वक्त टीम के बड़े क्लीन मैम्बर हैं जो इस वक्त हमारे माशाअल्लाह और मुझे उम्मीद है कि वो हमारी पूरी कौम को मायूस नहीं करेंगे।

श्री मलिक ने भारत के गृह मंत्री पी० चिदम्बरम के इस वक्तव्य का स्वागत किया है कि सम्भावित खतरे और धमकियों के मद्देनजर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
-----
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले कल से शुरू हो रहे हैं। पहले सेमीफाइनल में कल न्यूजीलैण्ड का मुकाबला श्रीलंका से होगा, जबकि बुधवार को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हमारे सहयोगी रिजवान ने इस मैच के बारे में लोगों से बातचीत की।

क्रिकट वर्ल्डकप के दसवें एडिशन का चैंपियन कौन बनेगा इसका फैसला इसी हफ्‌ते शनिवार को मुम्बई में होना है लेकिन दो अप्रैल को खिताबी मुकाबले में कौन किसके साथ खेलेगा - यह कल कोलंबो में श्रीलंका - न्यूज+ीलैंड और उसके अगले दिन मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मैच के नतीजे के साथ ही साफ हो जाएगा।
फिलहाल कयासबाजि+यों, अटकलों और अनुमानों का दौर जारी है। खेल के मैदान से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इसकी चर्चाएं सुनी जा सकती हैं। हमने भी आज इसके तहत लोगों की नब्ज+ टटोलने की कोशिश की है। हैदराबाद में एम.बी.ए के छात्र हामिद खुसरो का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के ऊपर एज हासिल है।
लेकिन कोलकाता के श्रीकांत का कहना है कि वही टीम जीत दर्ज करेगी, जिसका स्पिन अटैक ज्यादा इफैक्टिव होगा।

कशमीर के श्रीनगर की हुमाइजा को यकीन है कि भारत जीत हासिल करेगा और उनकी नज+र में सचिन ही सब कुछ है।

खाड़ी देश में कार्यरत सनी मल्होत्रा ने भी माना कि तीस मार्च को वहां हर कोई भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाना चाहता है।
दुबई में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्यरत भारत के मकबुल हुसैन की नज+र में सब-कुछ सचिन, सहवाग पर निर्भर करेगा।
वहीं, मोहाली में रहने वाले और मैच देखने जा रहे राणा का कहना है कि भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मज+बूत है।
बहरहाल, हार और जीत खेल का हिस्सा है, तनाव और दबाब यकीनन खिलाड़ियों पर भी है, लेकिन जीत उसी टीम की होगी जो उस दिन तकनीक और आक्रामक्ता के साथ-साथ ज्यादा पेशेवर और मेंटल टफनेस दिखाएगी।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज उछाल जारी है और दोपहर बाद के कारोबार में एक समय तो सेन्सेक्स १९ हजार के आंकड़े को पार कर गया। शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में ९० अंक की तेज+ी आई। अब से कुछ देर पहले यह १४१ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार ९५७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३६ अंक बढ़कर ५ हजार ६९० पर आ गया।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ११ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ७८ पैसे बोली गयी।
लीबिया और पश्चिम एशिया में जारी संकट के कारण एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव फिर बढ़ गए हैं। मई की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १५ सेंट महंगा होकर १०५ डॉलर ५५ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी २५ सेंट बढ़ोतरी हुई और एक बैरल ११५ डॉलर ८४ सेंट का बोला गया।
----
देश में वर्ष २००६ में बाघों की संख्या एक हजार, ४११ थी जो बढ़कर वर्ष २०१० में एक हजार, ७०६ हो गई। नई दिल्ली में आज बाघों की गणना से सम्बन्धित ताजा आंकड़े जारी करते हुए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि इनमें सुन्दरबन के ७० बाघ भी शामिल हैं, जिन्हें पिछली गणना में शामिल नहीं किया गया था। बाघ परियोजना के लिए अधिक वित्तीय प्रावधान की अपील करते हुए श्री रमेश ने कहा कि विकास और पर्यावरण के उद्देश्यों के बीच संतुलन होना चाहिए।
-----
दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण कम करने के लिए १६ अरब ५६ करोड़ रूपये की यमुना कार्ययोजना-तीन को शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने दिल्ली की
मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बैठक कर यमुना की सफाई के बारे में किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। बाद में श्री रमेश ने पत्रकारों को बताया जापान सरकार के वित्तीय सहयोग से यह परियोजना चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्ययोजना के तहत दिल्ली में मौजूदा गंदे पानी की निकासी व्यवस्था में व्यापक सुधार किया जाएगा।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में ÷बाल शोषण की रोकथाम' पर चर्चा प्रसारित करेगा। रात साढ़े नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनल पर प्रसारित इस कार्यक्रम में श्रोता हिस्सा ले सकते हैं। इस विषय पर अपनी राय देने या विशेषज्ञों से सवाल करने के लिए फोन नम्बर है- ०११-२३३१४४४४ । यह कार्यक्रम दूरर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध होगा।
----

THE HEADLINES:

* Indo-Pak Home Secretary level talks begin in New Delhi; Probe into Mumbai terror attacks and handing over of terrorists voice samples high on the agenda.
* Supreme Court asks government to inform it of the investigation into security aspect in the black money case involving Hasan Ali.
* Pandemonium in Andhra Pradesh Assembly on the issue of land allocation to Special Economic zones in the state.
* NATO to take over all international operations in Libya including military action to enforce no-fly-zone.
* In Afghanistan, 20 killed and 50 injured in a suicide attack in Paktika province. .
* Sensex continues its upward trend; Stands just short of 19,000 points in afternoon trade; Crude oil prices rise in Asia following political unrest in Libya and Middle East.
* Tiger population in India rises by over 20 per cent in the last four years.
* Pakistan government warns its cricketers against match fixing ahead of Indo-Pak world cup cricket semi-final at Mohali.

||<><><>||

Progress in the probe into Mumbai terror attacks and handing over of voice samples of terrorists involved in these attacks is high on the agenda of Home Secretary level talks between India and Pakistan that began in New Delhi today. Pakistan Interior Secretary Chaudhary Qamar Zaman is leading a six member delegation to discuss a wide range of issues with Home Secretary G.K Pillai. The two day talks will also cover dismantling of terror camps across the border and progress of Samjhota blasts probe. Our correspondent covering the talks reports that this is the first structured dialogue between the two countries after the Mumbai terror attacks in November, 2008 in which India is likely to ask Pakistan to hand over Indian Mujahideen terrorists and under world Don Dawood Ibrahim taking shelter in that country besides checking the inflow of fake Indian currency notes. With the Prime Ministers of the two countries said to meet on the sidelines of India Pakistan Cricket Match at Mohali, expectations from the talks have increased. The Pakistan Interior Secretary told reporters on his arrival yesterday that the Home Secretary level meeting is aimed at promoting and strengthening peace between the two countries and pleaded for relaxation of the VISA regime. He said Pakistan has appreciated Prime Minister Dr. Manmohan Singh's invitation to President Zardari and Premier Yusuf Raza Geelani to witness the Indo-Pak World cup semi final. The Pakistani Prime Minister has reciprocated by saying that he will be coming to witness the match at Mohali on Wednesday.

||<><><>||

The Supreme Court today asked the government to apprise it on the investigation concerning the national security aspect in the black money case involving Pune stud farm owner Hasan Ali Khan. The apex court also expressed dissatisfaction over the probe agencies not looking into sources of blackmoney. The Supreme court opined that going by the status report submitted on the probe by the Enforcement Directorate, it is very difficult to be calm and quiet.

||<><><>||

The CBI will file this week its first charge sheet into the 2G spectrum scam against former Telecom Minister A Raja and some of his close aides besides a couple of real estate companies for allegedly defrauding the exchequer. According to CBI sources, the extent of loss to the state exchequer may not be included in this charge sheet as the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) was yet to complete the process of ascertaining the loss on allocation of spectrum to all operators between 2001 and 2008. The charge sheet would cover the alleged criminal conspiracy behind the allocation of spectrum during 2007-08 by Raja, the then Telecom Minister.

The CBI had last year informed the Apex Court that it would be filing the first set of charge sheet by March 31st which will include the investigations made by the agency as well as by the Enforcement Directorate in the case.

||<><><>||

The Andhra Pradesh Legislative Assembly today witnessed unruly scenes with members of the Opposition and the ruling parties including Ministers indulging in scuffles on the issues of land allocation to Special Economic Zones in the State. Our correspondent report, Agriculture Minister Y.S. Vivekananda Reddy came to near blows and pushing the Opposition members leading to pandemonium in the House.

Andhra Pradesh Assembly has today witnessed unprecedented scenes following near brawl between ruling Congress party members including ministers and the members of main opposition telugu Desam Party. The incident took place when Agriculture Minister Y.S. Vivekananda Reddy tried to jostle the TDP MLAs as they held placards that belittle late Chief Minister Y.S Rajasekhra Reddy seeking a Joint Legislature Committee to look into alleged misappropriations during his rule. Minister Vivekananda Reddy, brother of late Rajasekhara Reddy rushed to opposition benches and tore away the placards. The jostlings of TDP members Ch Prabahkara Rao led to pandemonium in the house as a group of ruling congress and TDP members entered allegations and counter allegations using unparliamentarily words and pushing each other. Amidst din, deputy Speaker N.Manohar adjourned house for some time to cool the tempers of the members. Later, the TDP has demanded the government to berthruff the minister from the state cabinet and take action under the privileges of members.

||<><><>||

In Maharashtra, the opposition today continued to boycott the Legislative Assembly proceedings over suspension of nine Shiv Sena-BJP MLAs by the government last week. The ruling and the Opposition leaders met in Speaker Dilip Wasle Patil's chamber this morning to resolve the deadlock.

Chief Minister Prithviraj Chavan, Deputy Chief Minister Ajit Pawar, leaders of Opposition in the Legislative Assembly and the Council Eknath Khadse and Pandurang Phundkar and group leaders of other parties were present in the meeting. The nine suspended legislators were also present in the meeting despite the order last week, which bars their entry into the premises till the 31st of December, 2011.

||<><><>||

In Assam, today is the last day of withdrawal of nominations for the second phase of polls scheduled to be held in 64 constituencies on 11th of the next month. AIR correspondent reports, the nominations of 521 candidates were found to be valid after scrutiny for this phase of polling.

Only five days remaining for electioneering for the first phase of polling on 4th of the next month, the campaigning by different political parties reached its tempo. The candidates are busy with door-to-door campaigning and street corner meetings. Election meetings by leaders of political parties have geared up. The Union Finance Minister Pranab Mukherjee is arriving at Guwahati this evening to campaign for the congress nominees in different constituencies of Barak Valley. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh is scheduled to arrive in the state for campaigning on 2nd April. Top BJP leaders, including L.K. Advani and Sushma swaraj are also arriving in the State for campaigning. While the ruling Congress has taken up peace and development as the main poll plank, the opposition parties, including the BJp and AGP have raised corruption and good governance as their prime poll issues.

||<><><>||

In Tamilnadu, the first week of campaign by the leaders of political parties has come to an end. Political leaders are busy working out a strategy for the next and final round of campaigning. With the scrutinizing of nominations taking place today, the security arrangements are also being reviewed by the police. AIR correspondent reports that , more than 150 companies of paramilitary forces will be deployed in all the districts and additional security will be provided to the sensitive booths.

More than four and a half crore voters will be casting their votes to decide who will take over the reigns. The youth of the State have been showing keen interest and have been mobilizing the young voters to exercise their franchisee. They have been holding procession in various areas of the State bringing out the importance of elections. With media channels providing a kaleidoscope of campaign trails of the leaders, voters have been given a lot of choice to come to a decision as to who to cast their vote.

||<><><>||

In Kerala, scrutiny of nomination papers for next month's assembly polls is being done today. Both the ruling LDF and opposition UDF fronts have intensified their first round of poll campaign. Wednesday being the last day for withdrawal of nomination papers the battle lines will become more clear in the coming days.

Clarification of the Election Commission that cost of using helicopters for poll campaign will be considered as expense incurred by the respective political party and not that of candidate will be a major relief for Congress party in Kerala. The other day CPIM had levelled serious charges against Congress for use of helicopter in campaign. Meanwhile, campaign scene is surcharged with development issues and corruption related allegations and counter allegations. Strategies for the big fight for securing majority to 140 kerala assembly is to get unleashed in coming days.

||<><><>||

In Puducherry, door-to-door campaign continues to be the trend adopted by leaders of political parties and candidates to woo the voters in all the 30 Assembly constituencies. The nominations of the 374 candidates who have filed their papers for contesting the polls are being scrutinized today. AIR Correspondent reports that being a small Union Territory with an electorate of just over eight lakh ten thousand voters, candidates rely on direct contacts with the voters.

Unlike neighbouring Tamil Nadu, the main Dravidian parties play second fiddle to the National party in the Union territory. The Congress has been the dominant player in Puducherry politics for many years. This time around also the party leads the front, contesting 17 seats. while its allies including the DMK are contesting in 13. The Former Chief Minister Mr. N.Rangaswamy, was a congressmen till two months ago, when he decided to beak away and form a party of his own following differneces with the local party leaders. Despite starting the NR congress jsut before the elections. he has managed to head the alliance contesting 17 seats. With constituencies being small having a maximum of 31,000 voters, candidates prefer door to door campaign to meet the voter face to face to garner voter.

||<><><>||

In Afghanistan, at least 20 people have been killed and about 50 injured in a suicide bomb explosion in eastern province of Paktika. The Afghan Interior Ministry today said three militants carried out the attack late yesterday using a truck carrying a large amount of explosives. The attackers shot their way into the compound used by a road construction company before detonating the bomb. Spokesman for the provincial governor, said engineers, construction workers and security guards were among those killed in the blast. The Taliban has claimed responsibility for the attack. The Al Qaeda-linked Haqqani network, which is based in North Waziristan in Pakistan, is particularly active in Paktika. The group is loyal to the Taliban and has been blamed for some of the deadliest attacks in Afghanistan.

||<><><>||

The 28-member NATO has announced to take over all the international operations in Libya, including military operations to enforce no-fly-zone, enforcement of arms embargo and civilian protection. NATO Secretary General Anders Fogh Rasmussen said in a statement in Brussels that, NATO will implement all aspects of the UN Resolution. Rasmussen said the alliance has put together a complete package of operations in support of the United Nations Resolution by sea and by air.

||<><><>||

A series of powerful explosions in Libya today shook Muammar Gaddafi's tribal homeland of Sirte as US and European warplanes pounded the city. The rebels are reported to have advanced against Gaddafi's forces. Western media reports said, Nine explosions were heard in the city early today. The latest blasts followed two explosions yesterday which has already triggered a mass exodus from the Sirte town. Opposition spokesman Shamsi Abdul Molah told Al-Jazeera that the rebels had moved into the city at 11.30 pm last night.

||<><><>||

In Germany, Chancellor Angela Merkel's Christian Democratic Union suffered a crushing defeat at the hands of the anti-nuclear Green Party in the southern state of Baden Wuerttemberg. The poll results come as a big blow for Merkel's party that ruled the state for half a century indicating that the country's political landscape has changed dramatically. The Green party is set to form the first government under its leadership in Baden Wuerttemberg after winning 24.1 per cent of the votes, more than double the votes polled in the last elections in 2006.

||<><><>||

In Japan, the nuclear crisis continues for the third week with increased concerns of highly radioactive iodine seeping from the damaged Fukushima Dai-ichi nuclear power plant complex into the sea. Hidehiko Nishiyama, spokesman for the Nuclear and Industrial Safety Agency, told reporters that, new readings show contamination in the ocean has spread about 1.6 kilometers farther north of the nuclear site than before. Radioactive iodine-131 was discovered just offshore from Unit 5 and Unit 6 at a level 1,150 times higher than normal. Closer to the plant, radioactivity in seawater tested about 1,250 times higher than normal last week and climbed to 1,850 times normal over the weekend. The nine magnitude earth quake and Tsunami on the 11th of this month had knocked out power to the system that cools the dangerously hot nuclear fuel rods.

||<><><>||

The Human Rights Group, Amnesty International, says that nearly eighteen thousand people were under death sentences across the world at the end of last year. It says, that China remains the world's most frequent executioner, followed by Iran, North Korea, Yemen, the United States, Saudi Arabia and Libya. Amnesty says that in many countries, death penalty is used disproportionately against the poor and minority communities. During the last decade, thirty one countries have abolished capital punishment either in law or in practice.

||<><><>||

Pakistani cricketers have been warned not to indulge in any match-fixing by their Interior Minister Rehman Malik who said in Karachi, that he was keeping a close watch on their activities. The warning comes ahead of Wednesday's crucial Indo-Pak World Cup semi-final at Mohali.

I had warned yesterday against match fixing. I am keeping a close watch on it and it happens we are going top take action. One Intelligence is also keeping an eye on them. Who meets them adfn phone calls are abeing watched. We cannot take any chance after what happened in London.

Malik, who made the remarks during an interaction with the media in the port city of Karachi, also adviced Pakistani players to do their practise, sleep early at night and wake up at the proper time. He also asked them to dedicate themselves to Pakistan for the match. Rehman Malik also welcomed his counterpart, Home minister Chidambaram's remarks about adequate security being provided to the Pakistani team in the light of possible threats to the players.

||<><><>||

As the rival teams are honing their skills ahead of the World Cup semifinals beginning tomorrow, speculation is rife as to the probable finalists. AIR correspondent says it is going to be two memorable days of cricket where all the four semifinalists will give their best for a favourable result.



With the semifinals coming up, the World Cup has reached a decisive phase where the final two teams vying for the trophy are being speculated world wide, before the first two semifinalists New Zealand and Srilanka actually taking field tomorrow. However realistic the road may have been for the four teams so long, the tendency to prejudge the situation keeps everything else at a low profile. By far, all the four semifinalists have llived up to their ODI rankings as they represent the top seven teams in the world with the no.1 team Australia, no.3 South Africa and no. 5 England getting out of the race through their defeats at the quarterfinals. It would, all the same, be a mistake if one goes by their rankings and recent performance to guess the winners from the next two games, because New Zealand or Srilanka, India or Pakistan, they will all remind themselves of theit best and the worthiest to amass every drop of confidence coupled with a precise does of realism that will come to play a big role in the big matches coming up tomorrow and the day after.

||<><><>||

In Tennis, the Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi have defeated the pair of American Eric Butorac and Jean-Julien Roger of Netherlands Antilles in the Men's Doubles first round of the Sony Ericsson Open at Maimi, USA. The third seeded Indian pair won the match yesterday in straight sets 6-2, 6-3.

||<><><>||

The Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 197 points, or 1.1 percent, to cross the 19,000-point mark, at 19,013, in afternoon deals, a few minutes ago, amid continued buying by foreign funds and retail investors, on expectations of better fourth quarter corporate results. Earlier, in the morning, the Sensex had opened 90 points higher, at 18,905. The benchmark index has already rallied more than 975 points in the last four trading sessions. But stock markets in Japan, South Korea, Singapore, Hong Kong, Taiwan and Indonesia were down by between 0.1 percent and 0.8 percent, today.

||<><><>||

Crude oil prices rose in Asian trade today as the unrest in Libya and the Middle East showed no signs of abating. New York's main contract, light sweet crude for delivery in May, rose 15 cents to 105.55 USD per barrel while Brent North Sea crude for May gained 25 cents to 115.84 USD.

||<><><>||

The tiger population in the country has risen to 1,706 in 2010 from 1,411 in 2006. Releasing the latest Tiger Census in New Delhi, today environment minister Jairam Ramesh said that the figure also includes 70 tigers from the Sunderban region which were not enumerated in the previous census. He highlighted that poaching, mining mafias, realty sector and other development dynamics pose a serious threat to conservation of tigers in the country. Calling for greater allocation to Project Tiger, Mr Ramesh said that there is a need to strike a balance between growth and environmental objectives. He also said, India cannot hold significant number of tigers and some of the major tiger reserves including Corbett, Ranthambore and Pench are already touching their carrying capacity. He added that States which have declared buffer zones around Tiger reserves have done well in conservation. The 2006 Census had shown a sharp fall in the number of tigers in protected areas- reserves, national parks and wildlife sanctuaries in 19 states across the country.

||<><><>||

The ambitious 1,656 crore rupees Yamuna Action Plan-III will come up for the approval of the union cabinet soon. The objective is to address the problems caused by pollution in the river in Delhi. Environment Minister Jairam Ramesh met Delhi Chief Minister Sheila Dikshit and Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda to discuss the measures to be taken to clean the Yamuna. Mr Ramesh later told reporters that the project is funded by the Japanese Government . The minister said under the Yamuna Action Plan-III, the existing sewage treatment network in Delhi will be modernised in a very big way.

||<><><>||

The News Services Division of All India Radio in its weekly phone-in programme Public Speak will bring you tonight, a discussion on Prevention of Child Exploitation. It can be heard on FM Gold Channel from 9.30 PM. Listeners may ask questions to experts in our studios on telephone number - 2331-4444.This programme is also available on Dordarshan DTH.

||<><><>||

समाचार News (2) 27.03.2011

मुख्य समाचार :
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने का डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार किया।
  • भारत-पाक क्रिकेट मैच के अवसर पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत से बड़ी उम्मीदें।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता कल से नई दिल्ली में।
  • वित्त मंत्री का चेतावनी, यदि यूरो क्षेत्र में आर्थिक संकट जारी रहा, तो एक और वैश्विक आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
  • नाटो सेनाओं के हवाई हमलों के बीच लीबियाई विद्रोहियों का पांच महत्वपूर्ण कस्बों पर फिर कब्जा करने का दावा।
  • अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने 50 पुलिसकर्मियों का अपहरण किया।
----
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सेमीफाइनल बुधवार को खेला जायेगा।
भारत-पाक क्रिकेट मैच के अवसर पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान के गृह सचिव चौधरी कमर जमां ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंध मजबूत होंगे। नई दिल्ली में आज उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आसानी और जल्दी से वीजा जारी करने के पक्ष में है। कल शुरू होने वाली गृह सचिव जी.के. पिल्लेई के साथ दो दिन की वार्ता के लिए चौधरी कमर जमा 6 सदस्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मोहाली में दोनों देशों के बीच होने वाला क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की है।
दोनों गृह सचिव मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी लोगों को सजा दिलाने में पाकिस्तान द्वारा पूरा सहयोग न करने सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि जकी-उर-रहमान लकवी सहित लश्करे-ए-तैयबा के अन्य आतंकवादियों से पूछताछ करने के लिए वह एक आयोग वहां भेजना चाहता है। सीमापार आतंकवादी शिविरों को समाप्त करना और समझौता एक्सप्रैस विस्फोट जांच की प्रगति जैसे मुद्दे बैठक में उठाये जाने की उम्मीद है। बैठक के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में शरण लेने वाले इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादियों और माफिया सरगना दाऊद अब्राहिम को सौंपने तथा जाली भारतीय नोटों की तस्करी रोकने के लिए कहा जाएगा जबकि पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रैस विस्फोट की जांच की प्रगति का मामला उठाये जाने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वार्ता की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के हाल के फैसले के बाद आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने के मामले पर यह पहली बैठक होगी।                   
मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के दरम्यान बंद हुई समग्र वार्ता अब दो साल पश्चात फिर से आरंभ हो रही है। बातचीत के दौरान मुंबई पर हुए आतंकी हमले की जांच और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रमुखता से उभरने की उम्मीद है। भारत, मुंबई हमले में शामिल लश्करे-ए तैयबा के आतंकी जकी उर-रहमान सहित अन्य दस आतंकियों की आवाजों के नमूनों की मांग काफी समय से उठा रहा है। मोहाली में होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाले बातचीत से दोनों देशों के आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ने की उम्मीद हैं।
----
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज आजीवन कारावास झेल रहे गोपाल दास की बाकी बची सजा माफ कर दी है। दास पिछले सत्ताईस वर्ष से पाकिस्तान की जेल में था और उसे इस वर्ष के अंत में रिहा किया जाना था। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा है कि श्री जरदारी ने मानवता के मद्देनजर दास की जेल की शेष सजा माफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा पाकिस्तानी सरकार से की गई अपील का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सलाह पर यह क्षमादान किया गया है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज आशंका जताई कि यदि यूरोपीय देशों की कुछ अर्थव्यवस्था में जारी ऋण समस्या का समाधान नहीं निकला तो दुनिया में एक और अर्थ संकट पैदा हो सकता है। मुंबई में एसोचैम द्वारा आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए आज उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यूरो क्षेत्र के चार देशों में बने इस संकट का हल ढूंढ लिया जायेगा ताकि इसका प्रसार और अधिक नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहेगी कि भारत में दोबारा ऐसे हालात पैदा हों जिससे राजकोषीय घाटा बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह में बढ़ोत्तरी से राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिली है।
--
वित्त मंत्री ने भारत में बैंकों की सेवा की ऊंची लागत तथा सीमित पहुंच पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिल कर इन समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास कर रही है। आज मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि देश में बैंकों की अधीनस्थ सेवाएं महंगी है और उनसे  उपभोक्ता के कुछ वर्ग ही लाभांवित होते हैं। इसे दूर करने के लिए बैंकिंग और गैर बैंकिंग कंपनियों के सक्रिय सहयोग और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है।
---
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि वे आगामी चुनावों में डी श्रेणी के मतदाताओं को वोट देने से रोके जाने के बारे में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की खंडपीठ से हस्तक्षेप करने को कहेंगे। उच्च न्यायालय ने इस महीने की 24 तारीख को निर्वाचन आयोग को निर्देश दिये थे कि संदिग्ध पहचान वाले मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया जाये। श्री गोगोई ने गुवाहाटी में पत्रकारों को बताया कि राज्य के बहुत से ऐसे वैध नागरिक हैं, जिन्हें मतदाता सूची में डी श्रेणी में रख दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों मे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल पैंतीस नामांकन पत्र दाखिल हुए है। अगले महीने की 18 तारीख को पहले चरण का मतदान होगा जिसमें उत्तरी बंगाल के 6 जिलों की 54 सीटों के लिए वोट डालें जायेंगे।
उधर, दाजिलिर्ंग से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
दाजिर्लिंग पहाड़ के तीन विधानसभा सीटों में इस बार चुनाव रोचक होने का संकेत है। सभी राजनैतिक दलों ने इन सीटों में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। गोरखा जनमुक्ति मार्चा जेएनएलए, सीपीआईएम ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है जबकि सीपीआरएम अखिल भारतीय गोरखा लीग ने भी कल परसों तक अपना उम्मीदवारों के नामों का घोषणा करने जा रहा है। केरल में भी सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है।
पुड्डूचेरी में अगले महीने की  13 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये परचे भरने का काम कल समाप्त होने के बाद आज  आल इंडिया एडीएमके का डीएमडीके और सी पी आई के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के नेतृत्व वाले आल इंडिया एन आर कांगे्रस का आल इंडिया एडीएमके के साथ पहले ही सहमति बन चुकी है और उसे तेरह सीटें दी गयी हैं। सत्तारूढ कांगे्रस पार्टी का डीएमके, पीएमके और बीसीके के साथ गठबंधन हो गया है। कांगे्रस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांगे्रस ने डीएमके को दस और पीएमके को दो जबकि बीसीके को एक सीट दी है।
----
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है । उम्मीदवारों के पर्चों की कल जांच की जाएगी।
----
उत्तर प्रदेश में जाट आंदोलनकारियों ने ज्योतिबा फूले नगर के काफूरपुर में अपना 23 दिन पुराना धरना समाप्त करने का फैसला किया है। काफूरपुर में आज जाट महापंचायत के बाद यह घोषणा की गयी।
समिति के नेता यशपाल मलिक ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि महापंचायत ने केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी कोटा के अंतर्गत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छह महीने के लिये समाप्त करने के समिति के फैसले का अनुमोदन कर दिया है।
----
जाट आंदोलन 13 सितंबर तक स्थगित कर दिये जाने के बाद हरियाणा में रेल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
----
लीबियाई विद्रोहियों ने आज दावा किया है कि उन्होंने सामरिक महत्व के पांच कस्बों अजदाबिया, ब्रेगा, रास-लानूफ, उकैला और बिन जब्बाद पर दोबारा कब्जा कर लिया है। खबरों में कहा गया है कि फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों ने मुअम्मर गद्दाफी के पांच लड़ाकू विमानों और दो हेलीकाप्टरों को मार गिराया है। ब्रिटिश मिसाइल हमलों में लीबियाई सेना के मिसराता में तीन और अजदाबिया में दो युद्धक वाहन ध्वस्त किए गए।
खबर है कि गद्दाफी विरोधियों ने अजदाबिया पर दोबारा कब्जे के बाद अस्सी किलोमीटर पश्चिम में स्थित ब्रेगा पर भी कब्जा कर लिया है। गद्दाफी समर्थक सेना को अजदाबिया से भगा देने के बाद वहां जश्न का माहौल देखा गया।
----
यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने कहा है कि अगर उन्हें सम्मानपूर्वक सत्ता छोड़ने को कहा गया तो वह उसे छोड़ देंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस संबंध में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई तो सोमालिया जैसा गृह युद्ध छिड़ सकता है।
सालेह सरकार को सत्ता छोड़ने के लिए जवर्दस्त विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें अनेक सैन्य अधिकारी और कबाइली नेता भी शामिल हो गए हैं।
---
अफगानिस्तान में कुनार के पूर्वोत्तर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने दर्जनों पुलिसकर्मियें का अपहरण कर लिया है। तालिबान के प्रवक्ता ने दावा किया है कि उन्होंने पचास पुलिसकर्मियों को उस समय अगुवा किया तब उन्हें पता चला कि ये पुलिसकर्मी प्रांत का दौरा करेंगे। कुनार प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल खलीलुल्ला जैई ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने चापादारा जिले में चार वाहनों को रोककर कई दर्जन पुलिसकर्मियों को अपने कब्जे मे ले लिया। उन्होंने बताया कि इनकी सही संख्या का पता नहीं चला है।
इस बीच अफगानिस्तान सरकार ने सात इलाके ऐसे चुने हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा जुलाई से अफगानी पुलिस बल के हाथों में सौंपने की योजना है। अफगान सरकार की इस योजना की घोषणा के बाद तालिबान के हमले तेज हो गए हैं।                     ----
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं।  मंगलवार 29 मार्च को कोलंबो में पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना न्यूज+ीलैंड से होगा।  बुधवार 30 मार्च को मोहाली में दूसरा सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले कल देर रात कोलंबो में, अन्तिम क्वार्टर-फाइनल में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
---
तकनीकी सुधार कार्यों के कारण भारतीय रेलवे की सूचना प्रणाली आज शाम साढ़े नौ बजे से लेकर कल सुबह तक बाधित रहेगी। इससे भारतीय रेल की इंटरनेट पर होने वाली टिकट प्रणाली, मोबाइल टिकटिंग, इंटरनेट पर आने वाले करंट रिजरवेशन काउंटर के साथ-साथ रेलवे का पूछताछ नम्बर-एक तीन नौ बंद रहेंगे। कल सुबह 6 बजे से ये सुविधाएं चालू हो जाएंगी।
---
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी हवाई अड्डों को एक अप्रैल से नई ग्राउंड हैंडलिंग नीति का पालन करने को कहा है। प्राधिकरण के बयान में कहा गया है कि विमान कंपनियो को हवाई अड्डों में ग्राउंड हैंडलिंग काम के लिए पूर्णकालिक कर्मचारियों को तैनात करना होगा या इसके लिए सुरक्षा जांच कर ली गई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों की सेवाएं लेनी होगी।
---
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल रात अपने साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम में बाल शोषण की रोकथाम विषय पर कार्यक्रम प्रसारित करेगा।
इसे आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। श्रोता टेलीफोन नंबर-2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं।
----
पल्स पोलियो अभियान के तहत, आज देश भर में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी गई। दिल्ली में, आठ हजार 200 से ज्यादा केन्द्रों पर पोलियो की दवा पिलाने का इन्तजाम किया गया।

THE HEADLINES:
  • Pak Prime Minister Yousuf Raza Gilani accepts Dr. Manmohan Singh's invitation to watch the world cup cricket semi-final between the two countries at Mohali.
  • Expectations from the talks are high with the prime minister's of the two countries set to meet on the sidelines of Indo Pak cricket match.
  • Home Secretary level talks between India and Pakistan to begin tomorrow. 
  • Finance Minister cautions of another global economic recession, if Euro zone economic crisis continues.
  • Libyan rebels claim to have recaptured five strategic towns amidst NATO air strikes. 
  • In Afghanistan, 50 policemen  kidnapped by Taliban militants.
||<><><>||
Pakistan Interior Secretary Chaudhary Qamar Zaman today said the dialogue process between the two countries will enhance peaceful relations between the neighbors. He said in New Delhi this evening that Islamabad  looks for an easier and faster visa regime. Zaman, who is leading a six-member delegation for the two-day talks with Home Secretary G K Pillai begining from tomorrow, said his meeting was aimed at promoting and strengthening peace between the two countries. Referring to the invitation extended by Prime Minister Manmohan Singh to Pakistan President Asif Ali Zardari and Prime Minister Yousuf Raza Gilani to watch the Indo-Pak World Cup semi-final in Mohali on Wednesday, he said that entire Pakistan has appreciated this gesture of Indian Prime Minister. The Pakistan premier has accepted Dr. Singh's invitation. The Home Secretaries will deliberate on a wide range of issues, including Islamabad's reluctance in co-operating fully in bringing to justice the perpetrators of 26/11 attacks. Issues like dismantling of terror camps across the border and progress in Samjhauta Express blast probe are expected to dominate the agenda of the dialogue. New Delhi will also ask Islamabad to hand over Indian Mujhahideen terrorists and underworld don Dawood Ibrahim and check inflow of fake Indian currency notes. AIR correspondent reports that this will be the first structured meeting on counter terrorism after the recent decision to resume the talks. 
More than two years after India suspended the composite dialogue with Pakistan in the wake of Mumbai terror attacks , the two sides decided to resume comprehensive dialogue on all outstanding issues. Progress in Mumbai terror attacks trial and India's demand for voice samples of the 26/11 accused may figure prominently in the talks. New Delhi has been  demanding voice samples of prime accused  Lashkar-e-Toiba terrorist Zaki-ur-Rehman Lakhvi and others giving instructions to the ten terrorists who attacked Mumbai . The expectations  from the talks  are high with the  prime minister's of the two countries set to meet, on the side lines on India Pakistan cricket match at Mohali on Wednesday. Observers say this will help in enhancing peace initiative and reduce trust deficit between the two  countries.     
||<><><>||
In Assam, 16 nomination papers have been rejected so far for the second phase of polls scheduled to be held on 11th of next month in 64 constituencies.
In Kerala, with just two weeks left for assembly election campaign, all the major political parties have stepped up election conventions and rally. As last day of submission of nomination ended yesterday. 1373  papers have been received for April 13th single phase election.
In West Bengal, altogether 35 nominations have been filed in last three days for first phase assembly election in the state.  The first phase election will take place in 54 seats covering six North Bengal districts on 18th of next month. In Tamil Nadu, road shows rallies door to door campaigns have gained momentum and leaders of various political parties are making all efforts to reach the voters. Meanwhile the nominations filed by 4280 candidates will be taken up for scrutiny tomorrow.
These are worrying time for leaders of political parties as number of rebels have filed nomination against the official candidates. The problems seems to cut across all political parties , the DMK President Mr.  Karunanidhi and TNCC President Mr.K.V.Thangabalu today appealed to their party rebels to withdraw from the polls. The AIADMK , DMDK and the CPM are also facing a similar revolt by party men who have been denied tickets. Wednesday is the last day for withdrawal and efforts to pacify the rebels to withdraw will continue. With the elections likely to be close one, rebels could spoil the victory chances of an official candidate.
In Puducherry, a day after filling of nominations came to a close for the assembly elections scheduled for the 13th of the next month, the AIADMK today entered into a seat sharing arrangement with the DMDK and CPI. 
||<><><>||
Union Minister Kapil Sibal today said Arun Jaitley's reported comment that the BJP was using Hindutva as an opportunistic tool has exposed the real face of the party and demanded an apology from him. Sibal told reporters in Delhi that, the Congress has been saying that the BJP is misleading people and now the BJP should apologise to the people.
BJP President Nitin Gadkari today termed the Wikileaks cable against party leader Arun Jaitley on Hindutva controversy as wrong interpretation of the communication. He said this while speaking to reporters in Ranchi. WikiLeaks cables, had reported that Robert Blake, In Charge at the US Embassy, had conveyed to his government, after a meeting with Jaitley on May 6, 2005, that Jaitley argued that Hindu nationalism will always be a talking point or the BJP. However, he characterized this as an opportunistic issue.
Jaitley has, however, maintained that he had not used the word opportunistic while the Congress attacked him saying those living in glass houses should not throw stones at others.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, the Jat agitators have called off their 23 days old Dharna from Kafurpur in Jyotiba Phule Nagar. Their leaders  also announced a Jat Sankalp yatra from Amritsar in Punjab next month. The announcement  was made after the Jat Maha Panchayat held today at Kafurpur in Jyotiba Phule Nagar. The Jat leaders said that their Maha Panchayat has endorsed the Samiti's decision to call off its agitation for six months demanding reservation in Central government services under OBC quota.
          ||<><><>||           
Finance Minister Pranab Mukherjee today said the global economy may fall into another crisis, if the lingering sovereign debt crisis in some of the eurozone economies is not contained. He said, if this happens it could have a debilitating impact on fiscal consolidation efforts. The Finance Minister said this while speaking at a post-Budget meet organised by industry chamber Assocham in Mumbai. He said, he would not like to have a repetition of that situation in India by leaving a huge fiscal deficit and therefore, he  had to resort to measures like lowering of fiscal deficit target for next fiscal and the tax-raising measures announced in the Budget for the next fiscal.
||<><><>||
Finance Minister Pranab Mukherjee today said the government was working in collaboration with the Rerserve Bank of India to address concerns over high costs and limited reach of banking services.  Speaking in Mumbai today, as part of the centenary celebrations of the Central Bank of India, Mr. Mukherjee said, the cost of banking intermediaries in the country is high and bank penetration is limited to only a few customer segments and geographies.
 ||<><><>||
Libyan rebels today claimed to have recaptured five strategic towns of Ajdabiya, Brega, Ras Lanuf, Uqayla and Bin Jawad.  Reports say, French fighter jets struck hard at Muammar Gaddafi's forces destroying five fighter planes and two helicopters. 68-year-old Gaddafi's opponents had reportedly pressed onto the key town of Brega, 80 km to the west, after reclaiming Ajdabiya. Reports said, the tide may be turning due to the aerial attacks by US-led coalition forces. Al-Jazeera said that while it appeared that the rebels had taken over the town of Brega, it remained unclear who controlled the nearby oil port. But Libyan government officials claimed that the army had been withdrawn to save residents from more bloodshed. The rebels seized the eastern coastal town of Brega and Uqayla without a fight. Also took control of Bin Jawad, about 50 km from Ras Lanuf, after coalition air attacks destroyed several tanks Libyan state TV said there were more air strikes overnight at Sabha in central Libya, adding that military and civilian areas had been hit
||<><><>||
Suspected Al-Qaeda militants killed seven Yemeni soldiers in attacks on an army convoy and a government building today. A military official said six troops were killed and four others wounded near Marib, east of the capital, when their road convoy came under attack. An army vehicle was incinerated and two others were seized.  A seventh Yemeni soldier was killed today in a clash between security forces and Al-Qaeda suspects outside a government building in Jaar, a town in Abyan province
||<><><>||
In Afghanistan, 50 policemen have been kidnapped by Taliban militants in Northeastern province of Kunar.
||<><><>||
Reports from Japan say radioactivity in water at reactor 2 at the damaged Fukushima nuclear plant is 10 million times more than the usual level. Workers trying to cool the reactor core to avoid a meltdown have been evacuated. Earlier, Japan's nuclear agency said that levels of radioactive iodine in the sea near the plant have risen to 1,850 times the usual level.
||<><><>||
India and Iran have expressed their resolve to further strengthen bilateral relations. This transpired when the Union Health and Family Welfare Minister Mr. Ghulam Nabi Azad met the President of Iran Dr. Mahmoud Ahmadinejad in Iran yesterday. An official releae issued in New Delhi says, Mr. Azad conveyed to the President greetings of the people and Government  of India on Nowruz.
||<><><>||
All children upto five years of age were administered anti-polio drops across the country today under the pulse polio campaign. In  Delhi over 8200 polio booths were set up to administer vaccine to lakhs of children as part of the campaign.
||<><><>||