Loading

14 January 2011

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार और नवीनीकरण के प्रति पूर्णतया वचनबद्ध है - कैप्टन अजय सिंह यादव

सिरसा, 14 जनवरी।
    प्रदेश में किसानों को पर्याप्त नहरी पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार और नवीनीकरण के प्रति पूर्णतया वचनबद्ध है। सिंचाई सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई डिस्ट्रीब्यूटरियों और माईनरों के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि राज्य में हरित क्रांति का उदय हो सके।
    यह बात हरियाणा के वित्त, सिंचाई, योजना, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज जिला के गांव माधोसिघाना से लगभग दो किलोमीटर दूर जमाल रोड़ पर न्यू मंगाला डायरेक्ट माईनर का शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कही। करीब 92 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाली व 9.37 क्यूसिक पानी की क्षमता रखने वाली 6 हजार 900 फुट लंबी इस माईनर से गांव माधोसिघान व बरुवाली द्वितीय की करीब एक हजार एकड़ कृषि भूमि को पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया हो पाएगा। सिंचाई मंत्री ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि यह माईनर आगामी दिसम्बर माह तक बनकर तैयार हो जाएगी।
    माईनर के शिलान्यास अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए सिंचाई मंत्री कैप्टन यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक वर्ग की संपन्नता के बिना प्रदेश की खुशहाली की कल्पना बेईमानी है, लिहाजा मौजूदा राज्य सरकार किसानों को कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और कृषि को औद्योगिक व्यवसाय के रुप में विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने इलाके के विकास में भेदभाव को सिरे से नकारते हुए स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल 2005 -06 वित्तीय वर्ष में सिंचाई परियोजनाओं पर सिरसा जिला में 178 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि विगत सरकार ने 2000-05 के अपने पूरे कार्यकाल में केवल 85 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा ओटू झील से अब किसानों को 90 दिन लगातार पानी मिलता है जबकि उस दौरान केवल यह अवधि दो सप्ताह थी। इतना ही नहीं, ओटू झील को चार फीट और गहरा करने और उसके रखरखाव के लिए राज्य सरकार ने 70 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है।
    वित्त एवं सिंचाई मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और जमाखोरी को रोकने की दिशा में उठाए गए कारगर कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार की पारदर्शिता व विकासपरक नीति का ही परिणाम है कि चालू वित्त वर्ष में राज्य सरकार का सालाना बजट 18 हजार 270 करोड़ रुपए है जबकि वर्ष 2004 का बजट विगत सरकार द्वारा केवल 3200 करोड़ रुपए का पेश किया गया था। सिंचाई मंत्री ने आज ओटू झील का निरीक्षण भी किया और आसपास के क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त करने के लिए स्थायी समाधान के लिए मास्टर प्लान बनाने का आश्वासन दिया।
    ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए सांसद डा. अशोक तंवर ने सिंचाई मंत्री द्वारा न्यू मंगाला डायरेक्ट माईनर के शिलान्यास को मौजूदा सरकार का इलाके के लोगों को नववर्ष का तोहफा बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास के मामले में पिछड़े सिरसा जिले को मौजूदा सरकार द्वारा प्रगति की बुलंदियों तक ले जाया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पेश की गई मांगों को जायज ठहराया और उनको शीघ्रता से लागू करने के लिए वित्त मंत्री से अपील की। श्री तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा जिला के विकास को पूर्णतया तरजीह दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न विकास परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों से अपील की।
    कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने भी सिंचाई मंत्री का स्वागत किया और सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए लागू की गई परियोजनाओं बाबत मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया।
    इस अवसर पर उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सहित जिला के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। यान्वयन के लिए अधिकारियों से अपील की।

सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम शुरू

हिसार 14 जनवरी
      एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज पहला एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम शुरू हुआ।  इस प्रोग्राम का उद्घाटन केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने की। प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में 27 प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर भाग ले रहे है। कुलसचिव प्रो आर एस जागलान इस अवसर पर उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 20 जनवरी 2011 तक आयोजित किया जाएगा।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ने कहा कि आज के युग में कोई भी प्रख्यात वैज्ञानिक अपने विषय को पूरी तरह से जानने का दावा नही कर सकता। उन्होने प्रतिभागियों से आह्वïान किया कि वे अपनी सोच को विस्तृत बनाऐं एवं निरन्तर नई चीजों से रूबरू होते रहें। एक अच्छी वैज्ञानिक खोज भी तभी सार्थक होती है जब उसे समाज के उपर पडऩे वाले प्रभाव वाले नजरिए से देखा जाए। उन्होने विभिन्न विषयों के प्रतिभागी अध्यापकों से आह्वïान किया कि वे विषयों के बीच उपस्थित सवंादहीनता को दूर करे।
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि अध्यापक का समाज के प्रति एक बहुत बड़ा कर्तव्य है और आज के विद्यार्थियों की अध्यापकों से उम्मीदें बहुत हैं।  उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अध्यापक को नवीनतम जानकारी विद्यार्थियों को देनी चाहिए ताकि विद्यार्थी आज की जरूरतों के हिसाब से अपने आप को सक्षम साबित कर सकें। उन्होने कहा कि अध्यापकों को पठन-पाठन के साथ-साथ अनुसंधान सम्बन्धित गतिविधियों में भी पूर्ण योगदान देना चाहिए साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कराने के अलावा चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए।
विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया ने बताया कि प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में एमएम विश्वविद्यालय, मुलाना के निर्देशक प्रो अशोक गोयल, हरसैक, हिसार के चीफ साईंटिस्ट प्रो रमेश हुडा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी सैकरैट्री श्री डीएन शयोकन्द, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के पूर्वकुलसचिव प्रो आर एस दलाल, एमडीआई, गुडग़ांव के प्रो सी पी गुप्ता, रैयात बहारा ग्रुप चढीगढ के सीईओ प्रो प्रेम कुमार, जिला उपायुक्त, हिसार डा वाई एस खयालिया, आईएएस, जयपूरिया ग्रुप आफ इंस्टीटयूट, नोयडा के प्रो सी एस नागपाल विभिन्न सत्रों अपने विशेष अभिभाषण देंगे।  गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार देश का दूसरा व उत्तर भारत का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय है जहां पर एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना की गई है।  
प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम में डा एच सी गर्ग, डा दिनेश कुमार, डा सरोज, डा अल्का शर्मा, डा अराधिता राय, डा सोनिका, डा प्रदीप गुप्ता, डा शबनम सक्सेना, डा सुनिता रानी, डा प्रमोद कुमार जेना, डा देवेन्द्र कुमार, डा डी सी भट्ट, डा आशीष अग्रवाल, डा सुजाता सांघी, डा निरू वासुदेवा, डा राकेश धर, प्रो अशोक चौधरी, डा स्नेह लता गोयल, डा विक्रम कौशिक, डा यशु राय, डा विवेक श्रीवास्तव, डा आर पी सिंह व डा मोनिका ककड़ भाग ले रहे है।
प्रोग्राम के समन्वयक डा नीरज दिलबागी ने सभी का स्वागत किया एवम डा उमेश आर्य ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

फोटो कैप्शन  :
फोटो-1 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह ज्योति प्रजवल्ति कर शुभारम्भ करते हुए। साथ में है विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान व अन्य।
फोटो-2 :
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में पहले एक सप्ताहिक प्रोफैशनल डिवलपमैंट प्रोग्राम के अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भठिंडा के कुलपति प्रो जयरूप सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया प्रोग्राम में भाग ले रहे प्रतिभागियों के साथ ग्रुप फोटो के दौरान।   

शाम ए लोहड़ी का आयोजन किया गया

सिरसा।
    स्थानीय सुरखाब पैलेस में लोहड़ी के पावन पर्व पर एमएलएसडी सोशल वैल्फेयर सोसायटी सिरसा द्वारा बीती शाम शाम ए लोहड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी गोबिंद कांडा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम के बतौर विशिष्ठ अतिथि परम उपासक डा. शशी देव शबाना थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व जरूरतमंदों को सोसायटी की ओर से सिलाई मशीने, कंबल, शॉले इत्यादि वितरित की गईं। इससे पूर्व संस्था के संरक्षक रवि दिवाकर, उपप्रधान रमेश गंभीर, सैके्रट्री मधुर महेश्वरी, जरनल सैक्रेट्री मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कोशल तिलंगा व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थितजनों का स्वागत किया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री गोबिंद कांडा ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमें एक-दूसरे से मिलवाने के साथ-साथ पारंपरिक संस्कारों और सामाजिक संस्कारों के साथ जोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पारस्परिक मिलन हो जाता है और इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं। उन्होंने कल्ब को बधाई देते हुए कहा कि कल्ब द्वारा जरूरतमंदों की सहायता करके पुण्य का कार्य किया है और मैं कल्ब के सभी साथियों को इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए परमपिता परमात्मा से यह कामना करता हूँ कि कल्ब को दिन-दोगुनी, रात चोगुनी तरक्की दे और कल्ब के सभी पदाधिकारी इसी तरह से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
    इस मौके विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए परम उपासक डा. शशी देव शबाना ने उपस्थितजनों को लोहड़ी की बधाई देते हुए कल्ब का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से जरूरतमंदों का तो भला होता ही है लेकिन उसके साथ-साथ हमें भी पुण्य के काम में भागीदारी देने का अवसर मिलता है।
    इस कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकारों द्वारा सूफी कलाम पेश किया गया। इसके बाद पंजाबी भांगड़ा व गिद्दा की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ब्वायज कालेज की ओर से ये तो म्हारो देश नहीं नाटक की प्रस्तुति दी गई व दीपक डांस कोचिंग सेंटर सिरसा व ब्लू स्टार एकेडमी सिरसा के कलाकारों द्वारा भी सुंदर प्रस्तुतियों पेश कर समां बांधे रखा। इसके उपरांत लोहड़ी पूजन कार्यक्रम हुआ।
    कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए एमएलएसडी सोशल वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि हमारी सोसायटी तो सिर्फ एक जरिया है जोकि जरूरतमंदों को सहयोग करने में अग्रणी होकर अपना योगदान देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इस योगदान को पूरा करने में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी लोगों ने जो हमें साथ व सहयोग दिया उसके हम दिल से आभारी हैं। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी वीरेन्द्र गुप्ता, बार एसोसिएशन सिरसा के उप्रधान संजय गोयल, पब्लिक हैल्थ के एसडीओ आरके शर्मा, डा. अभय चौधरी, रामकुमार सैनी, सतीश अरोड़ा, विकास सेठी, हरीश बयानी, रवि तरड़, श्री केके शर्मा, रमेश चहल, पविकांत मित्तल, अमर सर्राफ, गोबिंद गोयल, जयसिंह कुसुम्बी, डा. हरबंस अरोड़ा, डा. हंसराज बसीर, संजय सैन, मामचंद, सतपाल रोज, महेन्द्र जाखड़, रणबीर सिंह आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया

हिसार 14 जनवरी
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गांव मय्यड़ में आयोजित एक साप्ताहिक शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा दलबीर सैनी ने विस्तृत रूप से उन सभी योजनाओं के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व ग्रामीणों को बताई जो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए चलाई गई है जिनमें मुख्यत: बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, विकलांग लोगो के लिए सहायता, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगो के लिए आर्थिक मदद, महिलाओं व विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाएं इत्यादी डा सैनी ने गांव के सरपंच व स्वयंसेवकों से अपील की कि वह इन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो में जागरूकता फैलाएं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इनका लाभ उठा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सयोजंक डा संदीप राणा, डा दीपक केडिय़ा, डा दिनेश चहल, प्रो जिले सिंह राणा, डा ईश आर्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय
सेवा योजना के द्वारा गांव मय्यड़ में आयोजित एक साप्ताहिक शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा दलबीर सैनी गांव के लोगो को सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए।

राज्य सरकार की नीतियों को पूरी पारदर्शिता से क्रियान्वित करें - कैप्टन अजय सिंह यादव

सिरसा, 14 जनवरी।
    हरियाणा के वित्त, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की नीतियों को पूरी पारदर्शिता से क्रियान्वित करें ताकि सरकार की नीतियों का लाभ हर जरुरतमंद व्यक्ति को मिल पाए।
    श्री यादव आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली ही सरकार का आईना होती है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी कर्तव्यपरायण्ता के साथ सरकार के विकासात्मक और जनकल्याण के कार्यक्रमों को लोगों तक लेकर जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनता से मिलकर उनकी व्यक्तिगत व सामुहिक समस्याओं को निपटाएं और उनकी समस्या सुने।
    उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे ग्रामीण विकास, शिक्षा, समाज कल्याण से जुड़ी समस्याओं को मौके पर जाकर देखे और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करवाएं। सरकार के किसी भी कार्यक्रम से संबंधित सर्वेक्षण के कार्य आदि में पूरी पारदर्शिता बरते। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आमजन का विश्वास हासिल करे। आज सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या निरन्तर कम होती जा रही है जो एक चिंता का विषय है जबकि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक बजट खर्च किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों के लिए शुरु की गई शिक्षा संबंधी वजीफा कार्यक्रमों को सही ढंग से लागू करवाए। इसके साथ-साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दे। 
    उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले इसलिए वाटर वक्र्स से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना चाहिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के जलघरों में जलापूर्ति को सुनिश्चित करें। उन्होंने पौधारोपण की भी स्कीमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ पर्यावरण बचाओ से संबंधित कार्यक्रमों और योजनाओं को भी अधिकारियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना चाहिए। प्रदेश में स्वच्छ पर्यावरण के लिए पॉलीथीन के कैरी बैग आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध है जो भी व्यक्ति इन आदेशों की अवेहलना करेगा उनके खिलाफ अधिकारियों को कठोर कदम उठाने होंगे।
    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन से सहयोगात्मक तरीके से पेश आए ताकि लोगों का सरकार और प्रशासन में और अधिक विश्वास कायम हो जिससे आम लोग सरकार की कार्यप्रणाली से खुश हो और प्रशासनिक अधिकारियों से संतुष्ट हो। इससे पूर्व उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन, पूर्व मंत्री श्री जगदीश नेहरा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाढ़ बचाव के कार्यों पर 350 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी

सिरसा, 14 जनवरी। 
    प्रदेश में बाढ़ बचाव के कार्यों पर 350 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश के वित्त, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित प्रैस सम्मेलन में दी।
    उन्होंने बताया कि उक्त राशि से 18 करोड़ रुपए की राशि रंगोई खरीफ चैनल को मजबूत कर  उसकी क्षमता बढ़ाने पर खर्च किए जाएंगे। इसके साथ-साथ राज्य के क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी के तटबंधों को मजबूत और विभिन्न स्थानों पर रिंग बंध बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सिरसा जिले में पडऩे वाली ओटू झील की खुदाई का कार्य अढ़ाई फीट से बढ़ाकर चार फीट किया गया है। झील की खुदाई के कार्य के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी थी जो अब बढ़कर 107 करोड़ रुपए कर दी गई है। इस तरह से ओटू वीयर की झील में अब पानी को अधिक स्टोर किया जा सकेगा जिससे जिला के किसानों को 90 दिन तक सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में बोरवेल भी बनाए जाएंगे जिससे वाटर रिचार्च तो होगा ही साथ ही नदी के आसपास पडऩी वाली भूमि को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
    श्री यादव ने बताया कि सिरसा जिले में सिंचाई की विभिन्न योजनाओं पर निकट भविष्य में 278 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिनमें से 136 करोड़ रुपए की राशि की परियोजनाएं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके द्वारा स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई है और आज उन्होंने मौके पर तीन परियोजनाओं की स्वीकृति दी जिनमें न्यू कसाबा माईनर, नाईवाला खरीफ चैनल और मंगाला डिस्ट्रीब्यूटरी शामिल है। न्यू कसाबा माईनर पर 2.51 करोड़, नाईवाला खरीफ चैनल पर 24 करोड़ व मंगाला डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण पर 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि खर्च आएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पांच परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है जिनमें मुख्य योजना रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की है जिस पर लगभग 71 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इस प्रकार से इन परियोजनाओं से जिला की 70 हजार से भी अधिक एकड़ भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिल पाएगा।
    उन्होंने घग्घर नदी में दूषित पानी बहने से संबंधित पूछे गए एक प्रश्र के जवाब में कहा कि यह मामला राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय पर्यावरण बोर्ड को भेजा जा चुका है जिसका शीघ्र ही बोर्ड द्वारा ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पॉलीथीन के सभी प्रकार की कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाया है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शहरों में विभिन्न स्थानों पर जांच कर पॉलीथीन बैग का स्टोर व प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारियों (ना0), तहसीलदारों, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों स्तर तक के अधिकारियों को पॉलीथीन बैग का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शक्तियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की योजनाओं को भी प्रदेश में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए है। वन विभाग द्वारा अब पौधे मुफ्त न उपलब्ध करवाकर एक रुपया प्रति पौधे की दर से लोगों को उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि पौधे लगाने वाले किसान व अन्य लोग संजीदा ढंग से पौधारोपण करे और उनकी देखभाल करें इससे पौधे के जीवित रहने की अधिक संभावना होगी। इसी उद्देश्य से ही प्रदेश में इस बार पौधों के वितरण की संख्या पांच करोड़ से कम करके 3.5 करोड़ की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की परियोजनाओं पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इन योजनाओं के तहत  बीबीपुर, कोटला और भिंडावास झीलों की क्षमता बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है। इसके साथ-साथ वन्य प्राणी संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा विलुप्त होती पशु प्रजाति के पशु गोद लेने की योजना भी शुरु की गई है। उन्होंने स्वयं काले हिरण को गोद लिया है जिसकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए वे विशेष प्रयास करेंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे वन्य प्राणियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए किसी न किसी पशु को गोद ले और उस पशु के संरक्षण के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करे जिससे आमजन जागरुकता फैलाई जा सके।
    वित्त एवं सिंचाई मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में समान रुप से विकास कार्य करने में जुटी है। उन्होंने सिरसा जिला में गत छह वर्ष के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि बिजली के क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरसा जिला में 455 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है जबकि वर्ष 2000 से 2005 तक के विपक्षी सरकार के कार्यकाल में यह राशि मात्र 145 करोड़ की राशि खर्च की गई थी। इस प्रकार से लोक निर्माण विभाग द्वारा सिरसा जिला में 159 करोड़  रुपए, शिक्षा के क्षेत्र में 58 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 4. 61 करोड़ रुपए, सिंचाई के क्षेत्र में 178 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है जो विपक्षी सरकार के कार्यकाल से कई गुणा अधिक है।
    प्रैस सम्मेलन में उपस्थित सांसद डा. अशोक तंवर द्वारा बजट बढ़ौतरी से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011-12 का बजट प्रोगे्रसिव बजट होगा और वित्तीय वर्ष के बजट की राशि 20 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय की सिफारिश के लिए वीजन पेपर तैयार किया जाएगा जो 17 जनवरी को केद्र सरकार को भेजा जाएगा जिस पर आगामी 19 जनवरी को पूर्व बजट विचार विमर्श कमेटी में भी चर्चा की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि केंद्र सरकार से वर्ष 2011-12 के बजट में हरियाणा के लिए अधिक से अधिक परियोजनाएं शामिल करवाएंगे।
    सिंचाई विभाग से संबंधित अन्य प्रश्र के जवाब में उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य बटवारे को लेकर बताया कि विभाग के पास निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों से जलसेवाओं से संबंधित कार्य लिया जाएगा जिससे विभाग का कार्य सुचारु रुप से चल पाएगा और कार्यों में गुणवत्ता भी आएगी। उन्होंने कहा कि भाखड़ा मेन लिंक कनाल की सफाई भी करवाई जाएगी जिससे टेल पर पडऩे वाले जिलों को और अधिक पानी मिलेगा। उन्होंने हांसी बुटाना लिंक नहर के बारे में बताया कि नहर में जल्दी ही पानी छोडऩे का कार्य किया जाएगा क्योंकि केंद्र स्तर पर सी.डब्ल्यू.सी ने माना है कि तकनीकी कारणों से नहर का निर्माण कार्य बिल्कुल सही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नहर के बनने से सिरसा जिला के लोगों को सिंचाई के पानी से संबंधित किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।
    इस मौके पर सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व सिंचाई मंत्री श्री जगदीश नेहरा, उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, कुलदीप गदराना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पहले सेमीफाइनल में छतरियां ने भादड़ा को 26 रन से हराया

. ओढां, न्यूज
    खंड के गांव रोहिडांवाली में स्थित श्रीगोगा मैड़ी स्टेडियम में रॉयल क्लब द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। पहला सेमीफाइनल मैच गांव भादड़ा और छतरियां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें भादड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। छतरियां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 101 रन बनाए जिसमें सुशील ने 4 चौकों सहित 21 रन और कमल ने 4 चौकों व एक छक्के सहित 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भादड़ा के गेंदबाज शेर सिंह ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट और रोहताश ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भादड़ा की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी जिसमें कृष्ण ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 34 रन और सुनील ने 2 चौकों सहित 15 रन का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज सुशील ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट और विनोद ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच छतरियां की टीम 26 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब सुशील को दिया गया जिसने 21 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को गांव रोहिडांवाली और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला जाएगा।

शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न

  ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गुरुवार को विधिवत रुप से समापन हो गया। विद्यालय की प्राचार्या मधु जैन की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल मुख्यातिथि एवं सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नेहरा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंच का संचालन शिविर प्रभारी बलविंद्र जटाना ने किया और पूर्व सरपंच रामकुमार नेहरा, पंच पाला राम परिहार, राजेंद्र डुडी और बृजलाल बिजारणियां आदि अन्य अतिथियों के रुप में शामिल हुए।
मुख्यातिथि को सम्मानित करती प्राचार्या व सरपंच प्रतिनिधि
मुख्यातिथि व स्टाफ के साथ स्वयंसेवी छात्राएं
    इस अवसर पर मुख्यातिथि मंजू जायसवाल ने स्वयंसेवकों से अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों से पढ़ाई के साथ-साथ न केवल समाजसेवा का मौका मिलता है बल्कि सहयोग व अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है और पहला सुख निरोगी काया। शिविर प्रभारी बलविंद्र जटाना ने सात दिनों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के स्वागत में स्वागत गीत स्वागत में तुम्हारे हर्ष मनाते हैं... से किया गया। तदुपरांत मंजू राजपूत द्वारा ये तो सच है कि भगवान है... को सभी ने सराहा और फिर लोहड़ी का पर्व भी मनाया गया। पवन देमीवाल ने स्वयेसेवकों को लोहड़ी पर्व के महत्व, यह कब और क्यों मनाया जाता है तथा लोहड़ी पर्व पर दुल्ला भट्टी की याद में गेहूं की फसल पर बालियां लगने की खुशी व जाड़े का मौसम जाने के बाद मौसम परिवर्तन पर मनाए जाने वाले पर्व और अगले दिन मकर सक्रांति के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने गीत, चुटकुले व कविता आदि सुनाए तथा जल संरक्षण पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवकों को जल बचाने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर राजकुमार, गणपत राम, पवन देमीवाल, जगदीप शर्मा, विजय भांभू, दयाकिशन, हनुमान परिहार और माडूराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

 . ओढ़ां  न्यूज
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा में जारी सात दिवसीय एनएसएस कैंप का विधिवत रुप से समापन हो गया। इस कैंप में 50 के लगभग स्वयंसेवी छात्रा छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण लाल ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी अन्य गतिविधियों को भी सराहा और कहा कि यह कैंप पूरी तरह से सफल रहा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अपनी अनेक सुंदर प्रस्तुतियां दी जो सभी उपस्थितजनों के मन को मोह लेने वाली थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण लाल, कार्यक्रम अधिकारी रोशन लाल, राजकुमार, सुभाषचंद्र डीपीई, राजेंद्र डुडी, रामपाल और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 18 जनवरी से

 . ओढ़ां न्यूज
    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ व समस्त गांववासियों के सहयोग से 18 जनवरी को शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित केयर हॉस्पीटल के डॉ. अंकुश मेहता करेंगे। यह जानकारी देते हुए युवा क्लब के सचिव बजरंग गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता गांव के सरपंच बलवंत गोदारा करेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा उन्होंने बताया कि मैन आफ दी सीरीज को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

क्लब सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान

  ओढ़ां न्यूज.
    गांव रिसालियाखेड़ा में जागृति युवा क्लब द्वारा सफाई अभियान चलाकर पूरा दिन सफाई कार्य किया गया। क्लब सदस्यों ने सफाई कार्य गांव के बस स्टेंड से मुख्य चौक तक जाने वाली सड़क से शुरु किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा इस बीच रास्ते में आने वाली सभी गलियों में भी सफाई की गई जिनमें से कुछ गलियों की हालत काफी खस्ता थी। क्लब के प्रधान सत्यवीर ने बताया कि साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देना उनके क्लब का प्रथम कर्तव्य है क्योंकि इससे मच्छर जनित बीमारियों का भय नहीं रहता और खड़े हुए पानी से कीचड़ और बदबू से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्य भविष्य में गांव में साफ सफाई का ध्यान रखेंगे और गंदगी नहीं फैलने देंगे ताकि गांववासियों व आने जाने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्रधान सत्यवीर के साथ उपप्रधान अशोक मूंड, महासचिव सुरेंद्र कंबोज, कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी, खेलकूद सचिव सुनीता देवी और अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे।

लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया

 . ओढां, न्यूज
    गांव कालूआना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. शशी मांगा, डॉ. निशांत, दंत सहायक कुलदीप सिंह, गगनदीप, रेखा देवी, कुलदीप, विनय कुमारी, रतना उपदेश और आरसीएच के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
    इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने लोहड़ी के गीत गाए और कुछ लोगों ने चुटकुले आदि सुनाए जिससे माहौल खुशनुमा हो गया। इस अवसर पर विनय कुमारी बिज्जूवाली ने कहा कि इस वर्ष की भांति हर वर्ष लोहड़ी व मकर सक्रांति का त्यौहार मनाते रहेंगे ताकि आपसी मेलजोल बना रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ रहकर आपस में काम में हाथ बंटाना चाहिए तथा जिन जिनके पास जो स्वास्थ्य केंद्र हैं उनमें मरीजों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए ताकि रोगियों को उचित उपचार मिल सके।

जिला कुम्हार सभा सिरसा की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

सिरसा, 13 जनवरी: 
    आज स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में जिला कुम्हार सभा सिरसा की कार्यकारिणी की एक बैठक सभा के प्रधान दलीप वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधान दलीप वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्मारिका के लिए 25 जनवरी तक प्रकाशनार्थ सामग्री अवश्य भेंज दें। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नए प्रधान व कार्यकारिणी का चुनाव 6 फरवरी को कराया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रधान वर्मा ने स्वाजातीय बंधुओं से आग्रह किया कि वे कुम्हार समाज की शीघ्र प्रकाशित होने जा रही स्मारिका में प्रकाशन हेतु वैचारिक लेख, कविताएं, व्यावसायिक विज्ञापन व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों का रंगीन फोटो सहित सम्पूर्ण विवरण 25 जनवरी तक लक्ष्मी स्वीटस अथवा प्रो. रामचंद्र लिम्बा (मो. 9466177889) को उपलब्ध करवा दें। उन्होंने स्मारिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी पत्रिकाएं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करके सामाजिक उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाती हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के किसानों को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान किया है

सिरसा, 13 जनवरी:
    पिछले 108 दिन से जारी किसान कल्याण समिति का लघु सचिवालय में चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। धरने को समाप्त करवाने के लिए सांसद डा. अशोक तंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को फूल मालाएं पहनाकर धरना समाप्त करवाया। इस अवसर पर डा. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के किसानों को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान किया है। यह हरियाणा में सबसे अधिक है और इससे हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की सर्वश्रेष्ठता एक बार फिर प्रमाणित हुई है। सांसद ने कहा कि वे लगातार धरने पर बैठे किसानों के संपर्क में थे तथा लगातार उनके दुख दर्द को सरकार तक पहुंचाकर उन्हें राहत दिलवाने का कार्य किया है। इससे न केवल किसानों में खुशहाली आएगी, अपितु सिरसा जिला में विकास के कदम तेजी से बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि दुकानों को अधिग्रहण से बाहर रखा गया है तथा नैशनल हाइवे के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र के लिए यदि अधिक मूल्य की कोई गुंजाईश होगी तो वे अवश्य प्रयास करेंगे। इस अवसर पर किसान कल्याण समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी ने कहा कि यह किसानों की बड़ी सफलता है कि सांसद अशोक तंवर के सतत् प्रयासों तथा मलकीयत सिंह खोसा, भूपेश मेहता, गोबिंद कांडा, नवीन केडिया आदि के सहयोग से आज सरकार ने अधिग्रहण क्षेत्र के लिए करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वे अन्य किसानों मा. पूर्ण सिंह, धनवंत सिंह, बलजिंदर सिंह, मेजर सिंह औलख, भूमण सिंह, सूबासिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह आदि के साथ दिल्ली व चंडीगढ़ में 4 बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिरसा में भी सांसद तंवर व गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई तथा मुख्यमंत्री ने उनकी बात को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए यह निर्णय दिया है। सेठी ने कहा कि स्थानीय किसानों, समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों के अलावा फतेहाबाद, बहादुरगढ़, राजस्थान, पंजाब के किसानों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा सांसद तंवर स्वयं कई बार धरना स्थल पर आकर किसानों से मुलाकात की। उन्होंने लगातार 108 दिन तक धरने बिना कोई राजनीतिक रंगत दिए शांति पूर्वक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने किसानों के सयंम को साधूवाद दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा, नगर पार्षद रमेश मेहता, सुरजीत सिंह भावदीन सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना समाप्ति पर सांसद तंवर ने सभी लोगों को मकर सक्रांति एवं लोहड़ी पर्व की बधाई दी तथा किसानों की खुशहाली की कामना की।

जिला से हजारों की तादाद में लोग 6 फरवरी को एनडीए की रैली में शामिल होंगे

सिरसा, 13 जनवरी:
    भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण पाल गुज्जर के आह्वान पर सिरसा जिला से हजारों की तादाद में लोग 6 फरवरी को एनडीए की रैली में शामिल होंगे। कल श्री गुज्जर के प्रथम सिरसा दौरे के दौरान उमड़े जनसैलाब में यह संदेश दिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही ने आज रैली के लोगों घर-घर जाकर निमंत्रण देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री गुज्जर के स्वागत में कार्यकत्र्ताओं तथा आम लोगों में जितना जोश और उल्लास था उससे देखकर लगता है कि एनडीए की रैली में सिरसा के लोगों की तादाद सर्वाधिक होगी। उन्होंने कहा कि श्री गुज्जर ने सिरसा के कार्यकत्र्ताओं में नए जोश का संचार किया है और ऐसे करवट व निष्ठावान नेता के आगमन मात्र से ही भाजपा की जिला इकाई में नया सूर्य उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश भाजपा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समय-समय पर सरकार की कारगुजारियों को विस्तारपूर्वक ढंग से जनता के सामने रखा है। श्री राही ने कृष्ण पाल गुज्जर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सिरसा में आकर पूरे सिरसा वासियों को एनडीए रैली के लिए निमंत्रण देकर जोश भरा है। श्री राही ने कहा कि इस वक्त हरियाणा सहित देश के लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं तथा एनडीए सरकार को याद करते हैं। यह महंगाई ही कांग्रेस सरकार का पतन का सबसे बड़ा कारण बनेगी। श्री राही ने लोगों से अपील की कि वे कांगे्रस सरकार को चलता करने के लिए एनडीए के हाथ मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में 6 फरवरी को रोहतक में होने वाली रैली में पहुंचकर सरकार के खिलाफ फतवा दें।

लोहड़ी पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

सिरसा, 13 जनवरी।
    राष्ट्रीय मजदूर कल्याण मंच भारत की ओर से कल देर शाम लोहड़ी पर्व को पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंच के महासचिव बालकृष्ण सांवरिया के रानियां रोड स्थित कार्यालय के समक्ष लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्ज्वलित करके सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी गई और मूंगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर सभा के प्रधान डॉ. आत्म प्रकाश मेहरा मुख्यातिथि थे जबकि अध्यक्षता जिला प्रधान भजन लाल टेकाडिय़ा ने की। अपने संबोधन में आत्म प्रकाश मेहरा ने सभी को लोहड़ी पर्व की प्रासंगिकता व इतिहास के बारे में जानकारी दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा के महासचिव बलदेव मराड़ ने भी सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भजनलाल टेकाडिय़ा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है। कहीं इसे बिहू के नाम से, कहीं पोंगल के नाम से तो कहीं लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है। उन्होंने पर्व की सभी को बधाई दी। मजदूर कल्याण मंच के महासचिव बालकृष्ण सांवरिया ने कहा कि दुल्ला भट्टी ने जागीरदारी व्यवस्था के खिलाफ उस जमाने में लड़ाई लड़ी और साहस से जंगल में राजा को हराया वह वास्तव में सराहनीय और साहसिक कार्य था जिसे दुनिया जब तक रहेगी, याद करती रहेगी। दुल्ला भट्टी ने न्याय के विचार के समय जाति-संप्रदाय के मसले गौण रहने का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बंसीलाल दहिया, बैंक अधिकारी नत्थूराम, मा. ईश्वर सिंह, हंसराज, किशन कुमार सिंगला, सुरेश शर्मा, बजरंग दास, वायुसेना से सेवानिवृत्त हरफूल सिंह कटारिया, श्री गुरू रविदास सभा के प्रधान सुभाष मेहरा, जोगेंद्र कुमार तूंदवाल, राकेश कुमार, राजेश ढ़ैणवाल, नरेंद्र कुमार ढ़ैणवाल, सुनील कुमार कड़ायला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

लार्ड शिवा कालेज में लोहड़ी पर्व मनाया

लोहड़ी पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाता है: विश्रोई

सिरसा
    स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाचा गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट मुख्यअतिथि थे व अध्यक्षता संस्था के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई ने की। कालेज के पिंरसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया व अपने संबोधन में कहा कि यह त्यौहार हमें आपस में मेल-जोल बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयों ने लोहड़ी की परम्परा को निभाते हुए आग जलाई और उसके चारों तरफ फेरी लगाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंकुश एण्ड पार्टी ने भांगड़ा प्रस्तुत किया। उषा एण्ड पार्टी ने गिद्दा प्रस्तुत किया जिस पर सभी विद्यार्थी झूम उठे। कालेज के प्राध्यापक श्री गौतम कुमार ने मुड़-मुड़ याद सतावे पिंड दियां गलियां दी गीत  सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग श्री विजय नरेश, प्रोफेसर लार्ड शिवा कालेज ने की। संस्था के निदेशक श्री देशकमल विश्रोई ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।
संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश विश्रोई ने विद्यार्थीयों एवं स्टाफ सदस्यों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है और हमें हमारी संस्कृति को को ध्यान में रखते हुए सभी त्योहार मिल-जुल कर मनाने चाहिए। इस मौके पर कालेज के सभी स्टाफ सदस्य एवं गैर शिक्षकगण मौजूद थे।

भूमि अधिग्रहण को लेकर चला आ रहा धरना समाप्त


सिरसा, 13 जनवरी।
    स्थानीय लघुसचिवालय परिसर में गत 108 दिनों से हुडा विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर चला आ रहा धरना आज समाप्त हो गया। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने धरने पर बैठे किसानों का मुंह मीठा करवाकर धरना समाप्त करवाया।
    डा. तंवर ने किसानों की मांगें स्वीकार करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष रुचि लेकर किसानों की मांगें स्वीकार की है।उन्होंने बताया कि जिन किसानों की भूमि हुडा विभाग द्वारा अधिग्रहण की गई है, उन किसानों को अब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा मिल जाएगा क्योंकि राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से कलैक्टर रेट तय किया गया है। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के लिए सैक्शन 4 की कार्यवाही पूरी होने के बाद 32 लाख रुपए की राशि प्रति एकड़ मुआवजे के रुप में दी जाएगी। इस प्रकार से जमीन के मुआवजे की राशि 82 लाख रुपए रुपए प्रति एकड़ तक पहुंच जाती है, जो मुआवजा राशि हरियाणा में सर्वाधिक है।
    उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित के कार्यों की है, इसलिए जहां भी जनकल्याण व जनहित का मुद्दा जुड़ा होगा, वहां सरकार किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति पूरे देश में श्रेष्ठ नीति है जिसके तहत प्रदेश में किसानों को भूमि अधिग्रहण के मामले में मुआवजे के साथ-साथ रॉयल्टी व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा दी गई है। आने वाले समय में जब हरियाणा सरकार जहां कहीं भी भूमि अधिग्रहित करेगी, किसानों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने इस मामले में किसानों का भी धन्यवाद किया और कहा कि किसानों ने समय-समय पर शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है।
    फतेहाबाद में गोरखपुर गांव में परमाणु बिजली सयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि गोरखपुर व अन्य गांव के किसानों की सभी प्रकार की शंकाएं दूर की जाएगी और इस संबंध में वे किसानों से लगातार संपर्क में है। उन्हें आशा है कि जब भी किसानों के साथ वे टेबल पर बैठेंगे तो मामले का हल निकलेगा और किसान भूमि देने के लिए रजामंद होंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में 12 हजार करोड़ रुपए का परमाणु बिजली सयंत्र लगने जा रहा है जो पूरे हरियाणा के लिए वरदान सिद्ध होगा और इस सयंत्र से एक नए टाऊन शिप की स्थापना होगी। उन्होंने किसानों को मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करवाया।
    इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी ने उनकी मांगें मान लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद श्री अशोक तंवर का धन्यवाद किया और उन्हें अपनी भूमि अधिग्रहण से संबंधित और भी मांगे उनके सामने रखी, जिस पर सांसद डा. तंवर ने आश्वासन दिया कि वे जो भी फाजिब मांगें होंगे उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा व अन्य  गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न गांव के किसान उपस्थित थे।

खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया


सिरसा, 13 जनवरी। 
    राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में नेजाडेला कला गांव में नेहरु युवा केद्र व किशोरावस्था एवं विकास परियोजना तथा बाबा चन्नू शहीद युवा कल्ब नेजाडेला कलां के सहयोग से खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की।
    उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसके साथ-साथ आज प्रियंका गांधी का भी जन्मदिवस है। उन्होंने इस मौके पर युवाओं का आह्वान किया कि वे भू्रण हत्या जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि संत महात्माओं द्वारा दी गई शिक्षाएं समाज में बुराईयों को दूर करने में कारगर सिद्ध हो सकती है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे स्वामी विवेकानंद जैसी महात्माओं के जीवन दर्शन को अपनाएं।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश व प्रदेश में युवाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शुरु है। इसलिए युवाओं को इन कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि जरुरतमंद व्यक्ति इन कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले क्योंकि खेल आज मात्र समय व्यतीत करने का साधन ही नहीं बल्कि व्यवसाय बन चुका है। उन्होंने गांव के विकास के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ओमप्रकाश केहरवाला, विक्रम जीत सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र दलाल, जिला परियोजना अधिकारी बलदेव राज, बाबा चन्नू शहीद युवा कल्ब के प्रधान व गांव के सरपंच होशियार चंद, अजीत सिंह, उपप्रधान रविंद्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले क्योंकि खेल आज मात्र समय व्यतीत करने का साधन ही नहीं बल्कि व्यवसाय बन चुका है। उन्होंने गांव के विकास के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

तीसरे विशाल दंगल का आयोजन किया गया



सिरसा
    मिनी बाईपास पर स्थित चांदमारी ढाणी, पंचमुखी मंदिर के सामने चतरगढ़ पट्टी के खुले मैदान में आज चांदमारी अखाड़ा द्वारा तीसरे विशाल दंगल का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव महेन्द्र शर्मा ने की। दंगल में देशभर से लगभग 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें अखाड़ा जालंधर, अखाड़ा फिरोजपुर रेलवे, अखाड़ा बठिंडा, अखाड़ा हनुमानगढ़, अखाड़ा प्रतापगढ़ सिरसा, अखाड़ा फेफाना, हनुमानगढ़, अखाड़ा सुरेश पहलवान रोहतक के पहलवान शामिल हैं। इसके अलावा दंगल में भारत केसरी बब्बू पहलवान भी उपस्थित थे।
    आज हुए मुकाबलों में श्रीराम प्रतापगढ़ ने सुशील बेगू को शिकस्त दे जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में मुकेश प्रतापगढ़ को हराकर सुशील फेफाना विजयी रहे। इसी प्रकार तीसरे मुकाबले में रोहताश प्रतापगढ़ ने सुशील फेफाना को हराकर जीत का परचम लहराया। सुनील बेगू ने मुकेश प्रतापगढ़ को शिकस्त दी। दंगल के आयोजक रामकुमार सैनी ने बताया कि इस दंगल के दौरान हरियाणवी लोक गायक कर्मवीर फौजी ने सुंदर रागनियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। फौजी ने किस किस के दुख दूर करूं या दुनिया दुखी फिरै राणी, पतला दुपट्टा तेरा मुंह दीक्खै सहित अनेक रागनियां प्रस्तुत की। मंच पर उनका सहयोग गायिका काजल दहिया ने किया। दोनों के डांस पर उपस्थित श्रोता झूम उठे।
    इस दंगल में जालंधर के पीएपी अखाड़ा, फिरोजपुर रेलवे अखाड़ा, बठिंडा अखाड़ा, हनुमानगढ़ अखाड़ा व सुरेश पहलवान का अखाड़ा रोहतक ने भाग लिया। कार्यक्रम में रविदास सभा के प्रधान राकेश कुमार, मक्खन सिंह एएसआई, राव भाट सभा के प्रधान पटवारी राम, गौरीशंकर ओटू, सोनू पहलवान, योगेश ठाकुर आदि लोगों का सहयोग रहा। मंच संचालन विक्की अटवाल व श्याम भारती ने किया।