Loading

14 January 2011

तीसरे विशाल दंगल का आयोजन किया गया



सिरसा
    मिनी बाईपास पर स्थित चांदमारी ढाणी, पंचमुखी मंदिर के सामने चतरगढ़ पट्टी के खुले मैदान में आज चांदमारी अखाड़ा द्वारा तीसरे विशाल दंगल का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव महेन्द्र शर्मा ने की। दंगल में देशभर से लगभग 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें अखाड़ा जालंधर, अखाड़ा फिरोजपुर रेलवे, अखाड़ा बठिंडा, अखाड़ा हनुमानगढ़, अखाड़ा प्रतापगढ़ सिरसा, अखाड़ा फेफाना, हनुमानगढ़, अखाड़ा सुरेश पहलवान रोहतक के पहलवान शामिल हैं। इसके अलावा दंगल में भारत केसरी बब्बू पहलवान भी उपस्थित थे।
    आज हुए मुकाबलों में श्रीराम प्रतापगढ़ ने सुशील बेगू को शिकस्त दे जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में मुकेश प्रतापगढ़ को हराकर सुशील फेफाना विजयी रहे। इसी प्रकार तीसरे मुकाबले में रोहताश प्रतापगढ़ ने सुशील फेफाना को हराकर जीत का परचम लहराया। सुनील बेगू ने मुकेश प्रतापगढ़ को शिकस्त दी। दंगल के आयोजक रामकुमार सैनी ने बताया कि इस दंगल के दौरान हरियाणवी लोक गायक कर्मवीर फौजी ने सुंदर रागनियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। फौजी ने किस किस के दुख दूर करूं या दुनिया दुखी फिरै राणी, पतला दुपट्टा तेरा मुंह दीक्खै सहित अनेक रागनियां प्रस्तुत की। मंच पर उनका सहयोग गायिका काजल दहिया ने किया। दोनों के डांस पर उपस्थित श्रोता झूम उठे।
    इस दंगल में जालंधर के पीएपी अखाड़ा, फिरोजपुर रेलवे अखाड़ा, बठिंडा अखाड़ा, हनुमानगढ़ अखाड़ा व सुरेश पहलवान का अखाड़ा रोहतक ने भाग लिया। कार्यक्रम में रविदास सभा के प्रधान राकेश कुमार, मक्खन सिंह एएसआई, राव भाट सभा के प्रधान पटवारी राम, गौरीशंकर ओटू, सोनू पहलवान, योगेश ठाकुर आदि लोगों का सहयोग रहा। मंच संचालन विक्की अटवाल व श्याम भारती ने किया।

No comments:

Post a Comment