Loading

14 January 2011

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के किसानों को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान किया है

सिरसा, 13 जनवरी:
    पिछले 108 दिन से जारी किसान कल्याण समिति का लघु सचिवालय में चल रहा धरना आज समाप्त हो गया। धरने को समाप्त करवाने के लिए सांसद डा. अशोक तंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को फूल मालाएं पहनाकर धरना समाप्त करवाया। इस अवसर पर डा. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के किसानों को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान किया है। यह हरियाणा में सबसे अधिक है और इससे हरियाणा की भूमि अधिग्रहण नीति की सर्वश्रेष्ठता एक बार फिर प्रमाणित हुई है। सांसद ने कहा कि वे लगातार धरने पर बैठे किसानों के संपर्क में थे तथा लगातार उनके दुख दर्द को सरकार तक पहुंचाकर उन्हें राहत दिलवाने का कार्य किया है। इससे न केवल किसानों में खुशहाली आएगी, अपितु सिरसा जिला में विकास के कदम तेजी से बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि दुकानों को अधिग्रहण से बाहर रखा गया है तथा नैशनल हाइवे के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र के लिए यदि अधिक मूल्य की कोई गुंजाईश होगी तो वे अवश्य प्रयास करेंगे। इस अवसर पर किसान कल्याण समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी ने कहा कि यह किसानों की बड़ी सफलता है कि सांसद अशोक तंवर के सतत् प्रयासों तथा मलकीयत सिंह खोसा, भूपेश मेहता, गोबिंद कांडा, नवीन केडिया आदि के सहयोग से आज सरकार ने अधिग्रहण क्षेत्र के लिए करीब 82 लाख रुपए प्रति एकड़ की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वे अन्य किसानों मा. पूर्ण सिंह, धनवंत सिंह, बलजिंदर सिंह, मेजर सिंह औलख, भूमण सिंह, सूबासिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह आदि के साथ दिल्ली व चंडीगढ़ में 4 बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिरसा में भी सांसद तंवर व गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई तथा मुख्यमंत्री ने उनकी बात को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए यह निर्णय दिया है। सेठी ने कहा कि स्थानीय किसानों, समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों के अलावा फतेहाबाद, बहादुरगढ़, राजस्थान, पंजाब के किसानों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा सांसद तंवर स्वयं कई बार धरना स्थल पर आकर किसानों से मुलाकात की। उन्होंने लगातार 108 दिन तक धरने बिना कोई राजनीतिक रंगत दिए शांति पूर्वक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने किसानों के सयंम को साधूवाद दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीयत सिंह खोसा, नगर पार्षद रमेश मेहता, सुरजीत सिंह भावदीन सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना समाप्ति पर सांसद तंवर ने सभी लोगों को मकर सक्रांति एवं लोहड़ी पर्व की बधाई दी तथा किसानों की खुशहाली की कामना की।

No comments:

Post a Comment