Loading

24 March 2017

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक रद्द

सिरसा, 24 मार्च। आगामी 27 मार्च 2017 को स्थानीय पंचायत भवन में होने वाली जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक किसी कारणवश रद्द कर दी गई है।
यह जानकारी नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने दी।

स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दो दिन के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें

सिरसा, 24 मार्च। स्कूलों में नया सत्र आरंभ होने जा रहा है, इसके मद्देनजर आमजन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे स्कूलों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट दो दिन के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद ईमरान राजा सहायक आयुक्त (अण्डर ट्रेनिंग), कमेटी के सदस्य श्री प्रीतपाल सिंह जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सदस्य सचिव श्री यज्ञदत्त वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, सदस्य तहसीलदार सिरसा तथा प्रधान स्कूल अभिभावक संघ सिरसा सदस्य होंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सदस्य सचिव होने के नाते समस्त कार्यवाही करते हुए बिना किसी देरी के रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।

बेटी पैदा नहीं होती बल्कि अवतारित होती है - प्रो. गणेशीलाल

सिरसा, 24 मार्च।  विचारों की असीम प्रकाष्ठा से पदार्थ का निर्माण होता है और पदार्थ से ऊर्जा का निर्माण होता है तथा इसी ऊर्जा से सृष्टि का निर्माण होता है। मानव जीवन की उत्पत्ति का आधार पुरुष व स्त्री न होकर आत्मा है। बेटी बचाने का नहीं बल्कि बेटी पूजन का समय है और बेटी पैदा नहीं होती बल्कि अवतारित होती है। 
यह विचार हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में हरियाणा कला परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 22 दिवसीय मातृशक्ति महोत्सव 2017 कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यदि हम इतिहास के पन्नों की तरफ नजर डालेंगे तो पाएंगे कि प्रत्येक व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी माता का अहम योगदान होता है। अनेक विचारकों ने भी मातृशक्ति, महिला शक्ति व महिला त्याग संबंधित उद्गार अपनी लेखनी के माध्यम सें किये हैं। 
इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार की बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ की महत्वाकांक्षी योजना की बदौलत प्रदेश के लिंगानुपात की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और यदि सिरसा की बात की जाए तो यह जिला भी इस मामले में प्रदेश भर में अग्रणिय है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा के अनुसार कार्य करके समाज के लिए रोलमॉडल बनें और भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार करें। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृतियों में से एक है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के  रुप में बोलते हुए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. विजय कायत ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से युवा शक्ति को दिशा व दशा मिलती है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि, बरतन बनाने व भोजन बनाने से लेकर वस्त्र बनाने का श्रेय नारी को जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, धर्म, न्याय जैसे मूल्यों की वजह से ही भारत को विश्वगुरु की संज्ञा दी गई है। 
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक श्री अजय सिंगल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारना है और युवाओं में अच्छे संस्कार पैदा करने है। उन्होंने कहा कि कला परिवर्तन का सशक्त माध्यम है और कला के माध्यम से ही विचारों की अभिव्यक्ति होती है और सशक्त समाज का निर्माण होता है। 
इस अवसर पर मंच का संचालन श्री उमाशंकर व विश्वविद्यालय की छात्रा अंशु तथा भावना ने किया और मेहमानों को स्वागत युवा कल्याण निदेशक डा. काशिफ किदवई द्वारा किया गया और धन्यवाद ऑर्ट फैक्ट्री सिरसा के विरेंद्र पाहवल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किये गए। स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किये गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बड़े ही बेहतरीन ढंग से महिला शक्ति व सामाजिक चेतना के बारे में प्रस्तुति दी गई और देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
इस मौके पर रजिस्ट्रार सीडीएलयू डा. आसीम मिगलानी, डीन अकेडमिक दीप्ति धर्माणी, डा. अमित सांगवान, डा. सुरेंद्र, श्री राजेश छिकारा, युवा भाजपा नेता श्री मनीष सिंगला, प्रदेश सचिव भाजपा युवा मोर्चा श्री विनोद स्वामी, श्री राजेश शर्मा, श्री विरेंद्र तिन्ना, श्री सुरेश पंवार, श्री सतेंद्र गर्ग, श्री तरुण गुलाटी, वार्ड न. 5 से पार्षद श्रीमती सुमन शर्मा, पारुल ढाका, श्री संजीव शाद, जिला परिषद सदस्य श्री नक्षत्र सिंह, श्री मुकेश कुमार, चेयरमेन नगर परिषद श्रीमती शीला सहगल, श्रीमती अंजुबाला, श्री हरप्रीत शर्मा सहित विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित

सिरसा, 24 मार्च।  आज स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में  भ्रूण जांच व अन्य अपंजीकृत अल्ट्रासाडंछ केंद्रों  से सम्बंधित 6 मामले रखे गए जिसपर  डीएसी व डीएए के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। 
इस बैठक में सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया और सुझाव दिये। उन्होंने बैठक में विचार विमर्श किया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच बारे नहीं बता सकता। इसी प्रकार अन्य पीएनडीटी एक्ट के तहत  विशालअल्ट्रासाउंड केंद्र, रिद्धि सिद्धि डायोग्रोस्टि व श्री बाला जी अस्पताल को अल्ट्रासांउड मशीन के नवीनीकरण हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर भी कमेटी सदस्यों के सुझाव व अनुमति प्रदान की गई। इसी प्रकार जस्सी अस्पताल , चौटाला का आवेदन देरी से आने के कारण उनके आवेदन को विचारधीन रखा गया है तथा सदस्यों की सहमति से इन पर विचार विमर्श कर आगे कार्यवाही की जाएगी।  
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने पीएनडीटी एक्ट के तहत सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर कोई भू्रण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। डा. कम्बोज ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई लिंग जांच बारे शिकायत मिले तो तुरन्त सिविल सर्जन को बताएं, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे सम्मानित भी करवाया जाएगा।
इस बैठक में  जिला न्यायवादी श्रीमती उषा बिश्रोई,डा सोनिया, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरोज रानी,भाई कन्हैया आश्रम के संचालक श्री गुरविन्द्र सिंह सहित जिला एडवाईजरी कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

विश्व टी.बी. दिवस मनाया गया

सिरसा, 24 मार्च। आज स्थानीय नागरिक हस्पताल स्थित जिला क्षयरोग केंद्र में सिविल सर्जन डा. सूरजभान कंबोज की अध्यक्षता में विश्व टी.बी. दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डा. सूरजभान कंबोज ने टी.बी. जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता रैली शहर के बाजारों से होते हुए निकली व लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि 1882 में रॉबर्ट कोच ने टी.बी. बैक्टेरिया खोज  की व टी.बी. रोग के लक्षणों, जांच व ईलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2035 तक टी.बी. रोग को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर प्रयास करें।
इस अवसर पर राजेंद्रा कॉलेज, लॉर्ड शिवा कॉलेज, राजकीय कॉलेज नर्सिंग की छात्राओं ने भाग लिया।

समाजसेवी मनमोहन मिढा ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी

सिरसा। वार्ड नंबर 24 के समाजसेवी मनमोहन मिढा ने शुक्रवार को अपने आवास पर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। इस अवसर पर मनमोहन मिढा ने वार्डवासियों के राशनकार्ड एवं पेंशन संबंधित दस्तावेज भरवाए एवं भरे गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी त्रुटियां ठीक की। उन्होंने वार्डवासियों को बताया कि हाल ही में हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से निशक्तजनों के लिए पात्रता कम करके 60 फीसदी कर दी है। ऐसे में इस पात्रता को पूरी करने वाले वार्डवासी नए फार्म भरकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि वे कभी भी वार्ड से संबंधित समस्याओं के हल एवं सरकारी विभागों से संबंधित कार्यों के लिए उनसे कभी भी मिल सकते हैं।

भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा का वार्षिक समारोह 26 को

सिरसा। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा का वार्षिक समारोह 26 मार्च रविवार प्रात: 10 बजे भाई कन्हैया आश्रम मोरीवाला में आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए आश्रम के मुख्य सेवक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में पर्यावरण व जल संरक्षण में कार्य करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले बलबीर सिंह सीचेवाल मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा के पूर्व उपायुक्त वी.उमाशंकर, डॉ. जे.गणेशन, आईपीएस अधिकारी अश्विन शैणवी, सिरसा उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, समाजसेवी कुलभूषण सरावगी, जसवीर सिंह जस्सा प्रधान सरबत दा भला व जगदीश सोनी विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। 

महादेव मंदिर का दूसरा स्थापना समारोह 26 से

सिरसा। श्री महादेव मंदिर चैरिटेबल सभा गांधी कालोनी द्वारा दूसरा मूर्ति स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है। दो दिवसीय इस महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा के सचिव प्रेम चंद मक्कड़ ने बताया कि रविवार 26 मार्च को प्रात: 6 बजे मंदिर प्रांगण में स्थापित सभी मूर्तियों का स्नान एवं वस्त्र धारण कार्यक्रम मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा और उसी दिन रात्रि नौ बजे विशाल जागरण आयोजित होगा जो अद्र्धरात्रि तक चलेगा। अगले दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में वार्ड 25 के पार्षद विकास गुज्जर मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत करते हुए जागरण की ज्योत प्रज्जवलित करेंगे। 

दिव्य भगवान के भक्तों का गुणगान 25 से 29 मार्च तक

सिरसा, 24 मार्च। ऋषिकेश से स्वामी नित्यानंद गिरी जी महाराज 25 मार्च से 29 मार्च तक दिव्य भगवान के भक्तों का गुणगान करेंगे, कथा सांय 3 से 6 बजे तक होगी। यह कथा स्थानीय खैरपुर कॉलोनी स्थित रामलीला ग्राउंड बजाज स्वीटस वाली गली में आयोजित की जाएगी।
कथा के आयोजक श्री लालचंद शर्मा ने कहा कि भगवान को अपने भक्त बहुत ही प्रिय है, तभी तो भगवान कहते है कि भक्त मेरे मुकुट मणि में वास करते हैं। भगवान के भक्तों की कथा भगवान की भक्ति बढ़ाने वाली होती है। हमारा परम सौभाग्य है कि अपने शहर में भगवान के दिव्य चरित्रों का रसपान करने के लिए सतसंग का आयोजन किया जा रहा है।

25 महिलाओं का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना

सिरसा, 24 मार्च। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा महिला पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर के लिए आज जिला की 25 महिलाओं का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है। इस दल का नेतृत्व महिला पतंजलि योग व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की जिला प्रभारी व राज्य कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती इंद्रावती कर रही है। 
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सुमन शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपकी यात्रा सफल हो। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया तथा पूरे विश्व के लगभग 190 देशों में मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह विश्व के सभी देशों में मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिला में लगने वाले योग शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार जा रही है वे प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को योग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें। 

गौशाला संघ के प्रदेश सचिव अजीत सिहाग को पितृ शोक

सिरसा। हरियाणा गौशाला संघ के प्रदेश सचिव अजीत सिहाग के पिता श्री जीसुख सिहाग के निधन पर जिलाध्यक्ष योगेश बिश्रोई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मा. संतलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष खूबराम सुथार, गौसेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामसिंह कागदाना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जांदू, जगतपाल, कुलदीप शर्मा, ओमप्रकाश कालुआना, होशियारी सिंह मम्मड़, पृथ्वी सिंह जेई, सतीश शर्मा, लछमन दास मेहता आदि ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और शोक प्रस्ताव में गहरा दुख व्यक्त किया। योगेश बिश्रोई ने कहा कि जीसुख सिहाग धार्मिक व्यक्ति थे और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ धर्म की पालना करते थे। उनके परिवार में सभी सदस्य गौभक्त हैं और सभी इस क्षेत्र में प्रभाव काम कर रहे हैं।

हरीश सोनी की पुत्रवधू का निधन
सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश सोनी के पुत्र कमल कुमार की पत्नी का संक्षिप्त बीमारी के बाद वीरवार को निधन हो गया सिरसा की शिवपुरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में सामाजिक लोगों ने शिरकत करके दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

हनुमान मंदिर में मनाया गया हनुमान महोत्सव

सिरसा। स्थानीय लकड़ मंडी स्थित बड़े हनुमान मंदिर में डॉ. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु महाराज के पावन सानिध्य में हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंदिर की ओर से राजेन्द्र गनेरीवाला ने संत श्री का पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया और मंदिर प्रांगण का अवलोकन करवाते हुए इसकी पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की। विप्रजनों ने महाराज श्री का पुष्प तिलक लगाकर स्वागत किया। मंदिर के पुजारी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में भीम कालोनी महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। संत श्री ने हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इष्ट देव की पूजा करना सौभाग्य की बात है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपने नैतिक मूल्यों को निरंतर मजबूत बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। यही धर्म का संदेश है। इस अवसर पर अजय शर्मा, गुरबचन पटवारी, राजकुमार मेहता, भूषण गर्ग सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

भावुक नहीं विवेकी गौभक्त बनना चाहिए : डॉ. स्वामी दिव्यानंद भिक्षु

सिरसा। धर्मसाधना केवल प्रात: सायं होने वाला कोरा कर्मकांड नहीं है। यह हमारी चित्त शुद्धि कर धर्म साधना के योग्य बनाता है। यथार्थ में तो धर्म दिव्य सदगुणों को धारण कर लेना है। इसी को शास्त्रों ने गुणात्मक धर्म कहा है। जब हम अपने इष्ट के दिव्य गुणों को जीवन में धारण करते हैं उन्हीं की भांति होकर उनका भजन करते हैं श्री कृष्ण की हम पूजा तो करते ही हैं वे हमारे पूज्य हैं किंतु क्या कभी हमने सोचा कि हमारे पूज्य भगवान कृष्ण् की पूज्य तो गौ मईया है। वे कृष्ण प्रात: से सायं तक उनकी सेवा में लगे रहते हैं। किंतु हम कृष्ण के भक्त क्या कर रहे हैं। तपोवन हरिद्वार से पधारे पूज्य गीता व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने चौ. देवीलाल गौशाला में गौ गोपाल भक्ति अमृत कथा के तीसरे दिन गौ भक्तों को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की पूजा भक्ति तभी सार्थक होगी जब उनकी प्रिय गाय की भी हम पूजा सेवा करें। ऐसा तो बिल्कुल अज्ञानता का परिचय देना ही होगा कि प्रत्येक सप्ताह होने वाली भागवत कथाओं में गौवर्धन पूजा में छप्पन भोग के नाम पर तो हजारों रुपया लगा दें किंतु उन्हीं कृष्ण की गाय हमसे चारा मांग रही हो और हम किनारा करके चलते बनें। कथा में स्वामी श्री ने केके शर्मा द्वारा रचित 58 भजनों की पुस्तिका पुष्पांजलि का लोकार्पण किया और शर्मा को साधुवाद दिया। कथा के दौरान प्रधान एडवोकेट संजीव जैन ने बताया कि पूज्य स्वामी जी के पावन सानिध्य में गौशाला में गौदान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भक्तों द्वारा दिया जाने वाला दान केवल और केवल गऊओं के लिए ही प्रयोग होता है और उसमें से एक रत्ती भी इधर-उधर खर्च नहीं होता। आज कथा से पूर्व कामधेनु यज्ञ के दौरान मुख्य यजमान मा. रोशन लाल गोयल, अजय शर्मा, डॉ. अजय कुमार, सुरेश बणी वाला, प्रेम सिंगला, रामअवतार जम्मू, मुरारी लाल सरपंच, प्रमोद मेहता, सुनील बंसल एडवोकेट, नरेश गुप्ता, सतीश गोयल, घनश्याम मित्तल, जगदीश राय जिंदल लुधियाना  बिमला देवी पंजुआना वाले, शारदा बंसल पंजुआना वाले, अंजु शर्मा, बबलू आरेवाला, प्रेम बंसल, बब्बू जैन, रामअवतार हिसारिया, सुनील बंसल, कृष्ण गर्ग आरेवाला, जोगेन्द्र नागपाल, कुंदनलाल नागपाल, सन्नी बंसल, चंद्र गर्ग आदि मौजूद थे।

राम कालोनी के कन्या स्कूल को बनाया जाएगा नंबर वन : किरण तनेजा

सिरसा। इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन डिस्ट्रिक्ट 309 द्वारा आज राम कालोनी के राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह स्कूल क्लब द्वारा गोद लिया हुआ है और यहां पर क्लब ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अनेक रचनात्मक कार्य किए हैं। आज डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन किरण तनेजा ने विद्यालय में चल रहे कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर अध्यापिका रेणु बाला और सुनीता ने भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। चेयरमैन किरण तनेजा ने विद्यालय की सभी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए बताया कि विद्यालय में लंबे समय से इन्नरव्हील क्लब मेन द्वारा अनेक आयोजन और गतिविधियां चलाई जा रही हैं इनमें मुख्य रुप से पुस्तकालय की स्थापना की गई है जिसमें विद्यार्थियों के उपयोग में आने वाली पुस्तकें रखी गई हैं। विद्यालय में एक स्थाई स्टेज का निर्माण किया गया है और शौचालयों की व्यवस्था की गई है। हाल ही में विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के प्रति प्रेरित करने वाली एक डाक्युमेंट्री फिल्म दिखाई गई है। समय-समय पर योगा के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब का प्रयास है कि इस विद्यालय को सरकारी क्षेत्र का नंबर वन विद्यालय बनाया जाए और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देकर उन्हें शिक्षा के प्रति पर्याप्त माहौल उपलब्ध करवाया जाए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंदिरा खुराना, मधु मेहता, वर्षा गंडा, शिल्पी गर्ग, रेखा गोयल, शशि गुंबर, अमन मोंगा, रेणु केडिया, मधु अरोड़ा सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोडऩे तथा ऋण वितरण लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें

सिरसा, 24 मार्च। सभी बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोडऩे तथा ऋण वितरण लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें।
यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी बैंकों के प्रबन्धकों से कहा कि वे गांवों में विशेष कैम्प लगवाएं और अधिक से अधिक लोगों को कैशलेस लेन देन के बारे में जागरुक करें ताकि पूरा जिला कैशलेस लेन-देन को अपना सके।
उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे वर्ष 2017-18 में लोगों को ऋण देने के लक्ष्य को समय पर पूरा करें ताकि आम आदमी ऋण प्राप्त करके भी अपना रोजगार शुरु कर सके। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि बैंकों में आए शिक्षा ऋण के आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। वे आपस में मिलजुल कर अच्छे लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि एक बैंक दूसरे बैंक से अच्छे तालमेल रखें, यदि सम्बंध अच्छे नहीं होंगे तो आम लोगों को कोई लाभ नहीं होगा। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को जागरुक करें ताकि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई बजट की घोषणा के अनुसार नैशनल डिजिटल पेमेंट मिशन के गठन की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया व डिजिटल पेमेंट कार्यक्रमों की सफलता में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होगी। इसलिए सभी बैंक इस कार्य को पूर्ण करवाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना तथा समाज की भलाई के लिए लागू की गई योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभंवित करें। सरकार द्वारा लागू की गई जनधन योजना, सम्मान पैंशन भत्ता योजना के तहत बैंकों में लोगों के खाते खोलें ताकि लोगों को पैंशन सम्बंधी कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं जिसमें बैंकों द्वारा उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस कार्य में सहयोग कर उन्हें जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध करवाएं ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सके।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ से एलडीओ श्री संजय ककक्ड़ ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई डिजीटल कैशलेस प्रणाली को अपनाएं और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को समय समय पर लाभ दें। 
इस मौंके पर एलडीएम श्री एम.पी. शर्मा, श्री संजीव शर्मा, श्री सुरेंद्र सागर शर्मा, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र श्री ओ.पी. न्यालू सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सिविल सर्जन व जिला न्यायवादी विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी

सिरसा, 24 मार्च। मुख्यमंत्री हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने आज प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सिविल सर्जन व जिला न्यायवादी विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों की संयुक्त विडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
विडियो कॉन्फ्रैंस के पश्चात उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरसा में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। इस समय सिरसा जिला का लिंगानुपात पूरे प्रदेश में सभी जिलों में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि जिले में स्थित अल्ट्रासाऊंडों का समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारयों द्वारा औचक निरीक्षण करके जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें समय समय पर छापे मार कर लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात को और अधिक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग तथा सामाजिक संस्थाए संयुक्त रुप से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं तथा गोलियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में नवजात बच्चों की देखभाल लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और बच्चों के खानपान के लिए महिलाओं को ओर अधिक जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाईन न. 94672-70070 शुरु किया हुआ है। उन्होंने बताया कि लिंगानुपात में स्थिरता लाना तथा बेटियों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान करना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल रखें। यदि कोई गर्भ में लिंगजांच करता या करवाता है या संलिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना हेल्पलाईन नम्बर पर दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा सूचना देने वाले को एक लाख रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोई भी व्यक्ति लिंगजांच करने में संलिप्त पाया जाए तो इसकी सूचना उपरोक्त हेल्पलाईन नम्बर पर देकर प्रशासन का सहयोग करें। संलिप्त व्यक्ति को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में घटते लिंगानुपात पर नियंत्रण करना, लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, लड़का व लड़की बीच में स्कूल न छोड़े, 10वीं के बाद स्कूल छोडऩे वाली लड़कियों का पुन: शत प्रतिशत दाखिला दिलवाना सुनिश्चित करें तथा कुपोषण से बचना, खून की कमी को दूर करना ये सब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का अंग है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे मादक पदार्थ बेचने वालों की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करें और एक नशा विरोधी अभियान चला कर लोगों को जागरुक करें। नशे से फैलने वाली बीमारियों के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने जिला न्यायवादी से कहा कि वे भ्रूण हत्या से संबंधित पेंडिंग केसों को स्वयं देखकर कार्यवाही करें। उन्होंने पोक्सो एक्ट के बारे में भी उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आवारा पशुओं की टेगिंग करें और उन्हें नंदीशाला व गौशालाओं में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित अटल सेवा केंद्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, लोगों को अधिक से अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी जाए। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा भी तुरंत किया जाए, किसी प्रकार की कोई शिकायत लंबित न रहें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र जो ओडीएफ में सर्व प्रथम है यही स्थिति बरकरार रखी जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी फीडरों को जगमग योजना के तहत शामिल कर पूरे जिले को 30 नवंबर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर, एसडीएम डबवाली श्रीमती संगीता तेत्रवाल, एसडीएम ऐलनाबाद श्री प्रदीप दहिया, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज, जिला न्यायवादी श्रीमती ऊषा बिश्रोई, अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग श्री रमेश वर्मा, उप सिविल सर्जन डा. विरेष भूषण, पीओ आईसीडीएस श्रीमती सरोज कंबोज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

छात्रों ने गांव केलनिया में कानूनी साक्षरता अभियान चलाया


सिरसा 24  मार्च । चौ देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग के  अंतिम वर्ष के छात्रों ने गांव केलनिया में एक सप्ताह उपरांत दूसरा कानूनी साक्षरता अभियान चलाया । इस अभियान की शूरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विजय कायत के दिशा-निर्देश से विधि विभाग के प्रमुख डॉ जेएस जाखड़ के आदेशानुसार सहायक प्रो दीपक रत्ती के  नेतृत्व में  7 छात्रों का दल गाँव केलनिया में पंहुचा ।गाँव केलनिया की सार्वजनिक पंचायत घर में आयोजित सरपंच सुभाष किरोड़ीवाल व ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थिति के बीच  छात्र प्रदुमन दहिया ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के विषय ग्रामीणों को बताया कि समाज में कोई भी अपराध कारित होता हैं तो उसकी रिपोर्ट पुलिस को दे ।अगर पुलिस अधिकारी जानबूझ के रिपोर्ट दर्ज नही करता है तो उसके खिलाफ विभागीय करवाई हो सकती हैं । प्रथम सूचना रिपोर्ट की निशुल्क प्रति पुलिस द्वारा प्रदान की जायेगी। दहिया ने कहा कि नागरिको को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके । छात्र शंकर लाल मेहरा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 से सम्बधित कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाजार से कोई भी वस्तु खरीदेने से पहले उसकी जाँच पड़ताल करनी चाहिए तथा उसकी उस वस्तु की उपयोग की तिथि अवश्य देख लेनी चाहिए । 
 छात्र गुरप्रीत ने घरेलू हिंसा के विषय पर जबकि नदीम अहमद खान व अभिमन्यु कस्वा ने लोक अदालत के विषय पर ग्रामीणों को कानूनी जानकारी प्रदान की ।छात्र कुशाग्र गोयल ने सी.एम विंडो पर ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की ।
छात्र रविन्द्र बाल्याण ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीणों को बाल श्रम पर जानकारी देते हुए कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो से मजदूरी करवानी गैर कानूनी है ।अगर ऐसा कोई करता हे तो उसकोे 1 वर्ष तक सजा तथा 20 हजार रूपये तक जुर्माना हो सकता हैं।बिना जोखिम वाले कुछ काम ऐसे हैं जिसमे माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार बच्चो से काम करवाया जा सकता हैं।

समाचार :-

  • एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में देश की चार निजी विमान कंपनियों ने शिव सेना सांसद रविन्‍द्र गायकवाड़ की विमान यात्रा पर पाबंदी लगाई, नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा-सांसद कानून से ऊपर नहीं, उन्‍हें भी नियमों का पालन करना होगा।
  • उत्‍तर प्रदेश सरकार का गन्‍ना मिल मालिकों को किसानों के सभी बकाये का भुगतान एक महीने के अंदर करने का आदेश।
  • सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री थॉवर चंद गहलोत ने विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए कहा-एनडीए सरकार आरक्षण के विरोध में नहीं।
  • सरकार ने कहा-भत्‍ता और पेंशन सांसदों और पूर्व सांसदों का अधिकार, संसद को इस बारे में फैसला करने का पूरा अधिकार।
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के नये स्‍वास्‍थ्‍य देखरेख अधिनियम पर प्रतिनिधि सभा में मतदान आज।
------
देश की चार निजी विमान कंपनियों ने आज शिवसेना सांसद रवीन्‍द्र गायकवाड़ पर अपने विमानों से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया। गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ कथित मारपीट की थी। प्रतिबंध लगाने वाली चार विमान कंपनियां हैं- जैट एयरवेज, इंडिगो, स्‍पाइसजैट और गो एयर जो इंडियन एयरलाइंस फेडरेशन के परिसंघ में शामिल हैं। परिसंघ के सदस्‍यों ने गायकवाड़  का नाम काली सूची में डालने का भी फैसला किया है, क्‍योंकि उन्‍होंने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्‍यवहार करना स्‍वीकार किया है। यह घटना बृहस्‍पतिवार सवेरे एयर इंडिया की पुणे-दिल्‍ली उड़ान संख्‍या ए आई 852 के भीतर उस समय हुई, जब विमान दिल्‍ली में उतरा। इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि कोई भी सांसद कानून से ऊपर नहीं है और उन्‍हें कानून का पालन करना होगा। श्री राजू ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जायेगी। उन्‍होंने बताया कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस बीच, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह घटना संसद से बाहर हुई है और अगर शिकायत मिलती है तो वे कार्रवाई करेंगी। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सांसद जन प्रतिनिधि होते है और उन्‍हें समाज में सलीके से पेश आना चाहिए।
हम सब लोक प्रतिनिधि हैं, जन प्रतिनिधि हैं, हर सांसद और हमारे मालिक इस देश के नागरिक हैं और जहां भी हम जाएं और हर जगह हमको बहुत अच्छे तरीके से पेश आना चाहिए।
दूसरी तरफ श्री गायकवाड ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि पहले एयर इंडिया के कर्मचारी को माफी मांगनी होगी उसके बाद वो देखेंगे। इस बीच, शिवसेना ने गायकवाड़ के व्‍यवहार को गंभीरता से लेते हुए उनसे इस मुद्दे पर स्‍पष्‍टीकरण देने को कहा है।
------
उत्‍तरप्रदेश में सरकार ने गन्‍ना मिल मालिकों को निर्देश दिया है कि वे गन्‍ना किसानों के सभी बकाया और मौजूदा पेराई सत्र का भुगतान एक महीने के भीतर कर दे। सरकार ने कहा है कि अगर मिल मालिक ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से -
योगी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अनुसार गन्ना किसानों को उनके गन्ने मूल्य का भुगतान कराने की कार्यवाई शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने  गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों को उसका मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। चालू पिराई सत्र का चार हजार 160 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य अभी भी चीनी मिलों पर बकाया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्राथमिकताओं को देखते हुए राज्य के गन्ना विकास आयुक्त ने भुगतान के लिए चीनी मिलों को नई नोटिसें जारी किए हैं। इसी तरह पिछले पिराई सत्र का भी 223 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य का भुगतान हजारों किसानों को अभी भी नहीं हुआ है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में अपने आवास पर गुजरात, राजस्‍थान के सांसदों से मुलाकात की। बाद में संसद से बाहर में संसदीय कार्यमंत्री अनन्‍त कुमार ने कहा कि मुलाकात के दौरान आगामी चुनावों की रणनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
हमारे राजस्थान के, गुजरात के, दमनदीव, दादरनगर हवेली, गोवा के और अंडमान निकोबार के सांसद मौजूद थे, जो 19 के चुनाव के तैयारी हो या बाकी जैसे 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यानी स्थापना दिवस से डॉक्टर अम्बेडकर जयंती तक कार्यक्रम करना चाहिए। ऐसे कई विषयों के बारे में अच्छे मिजाज में चर्चा हो।
------
सरकार ने छह सौ 59 करोड़ रूपये के प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई के नौ प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। उसने तीन अन्‍य प्रस्‍तावों को आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्‍डलीय समिति की स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तावित किया है। ये मंजूरियां विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की सिफारिशों पर आधारित हैं।
-------
सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि एनडीए सरकार आरक्षण विरोधी है। उन्‍होंने राज्‍यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कई बार आश्‍वासन दे चुके हैं कि पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए केन्‍द्रीय स्‍तर पर आरक्षण जारी रहेगा। श्री गहलौत ने राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्‍होंने कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से विचाराधीन था।
------
सरकार ने कहा है कि भत्‍ते और पेंशन सांसदों और पूर्व सांसदों के अधिकार हैं और संसद को इस बारे में फैसला करने का पूरा अधिकार है। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि संसद के अधिकार और सुविधाएं पूरी तौर पर स्‍पष्‍ट हैं। केन्‍द्र और निर्वाचन आयोग को उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिये गये नोटिस पर लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने यह मुद्दा उठाया। इसी के जवाब में श्री अनंत कुमार ने स्थिति स्‍पष्‍ट की। विभिन्‍न पार्टियों के सदस्‍यों ने इस मुद्दे पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त की। श्री अनंत कुमार ने अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन से इस मामले पर विचार का अनुरोध किया।
------
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे0 पी0 नड्डा ने कहा है कि राज्‍य सरकारें  अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की सुरक्षा के लिए उचित माहौल सुनिश्चित करें। लोकसभा में शून्‍यकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों के जवाब में श्री नड्डा ने कहा कि राज्‍य सरकारों से डॉक्‍टरों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है। महाराष्‍ट्र में डॉक्‍टरों की हड़ताल को गम्‍भीर मुद्दा बताते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार से इस मुद्दे पर त्‍वरित कार्यवाही के लिए कहा गया है। श्री नड्डा ने सदन को बताया कि केन्‍द्र चरणबद्ध ढंग से स्‍वास्‍थ्‍य बजट में बढ़ोत्‍तरी कर रहा है।
-------
सरकार ने कहा है कि वह बड़े मूल्‍यों वाले नोटों को अमान्‍य करने के प्रभावों को लेकर कोई ऑडिट नहीं करायेगी। वित्‍त राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उनसे पूछा गया था कि क्‍या सरकार नोटबंदी के प्रभावों को जानने के लिए ऑडिट कराने का प्रस्‍ताव करेगी।
------
उत्‍तरप्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के संबंध में एंटी रोमियो पुलिस दस्‍ता महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करेगा। संसद से बाहर श्री मौर्य ने आश्‍वासन दिया कि यह दस्‍ता किसी बेगुनाह को न तो परेशान करेगा और न ही दंडित करेगा।
सरकार ने सख्त निर्देश भी दिया है कि इसकी आड़ में किसी ऐसे बच्चों को बच्चियों को परेशान नहीं किया जाएगा, जिनका ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है, लेकिन कोई अगर कहीं पर उत्तर प्रदेश में किसी बेटी के साथ, किसी बहु के साथ, किसी बहन के साथ छेड़छाड़ की भावना से कोई शरारत करेगा तो अब यूपी में उसके लिए अच्छे दिन नहीं है।
-----
भारतीय जनता पार्टी के विधायक माइकल लोबो को आज गोआ विधानसभा का उपाध्‍यक्ष चुना गया। उपाध्‍यक्ष पद के चुनाव में श्री लोबो ने कांग्रेस के इसीडोर फर्नांडीस को हराया। श्री डोर को 21 जबकि फर्नांडीस को 15 मत मिले।
-----
उत्‍तराखंड में राज्‍यपाल डॉक्‍टर के0 के0 पॉल के सम्‍बोधन के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अपने सम्‍बोधन में राज्‍यपाल ने मुख्‍य रूप से उन मुद्दों पर जोर दिया जिन्‍हें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने दृष्टिपत्र में शामिल किया था।
राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और स्वच्छ प्रशासन कायम करेगी। इसके लिए लोकायुक्त की नियुक्ति करने के साथ आर्थिक अपराधों के निपटारे के लिए विशिष्ट न्यायालयों का गठन किया जाएगा। साथ ही सरकार में भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए अलग से एक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। राज्य के राजधानी के मसले के बारे में राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार गैरसेन में राजधानी स्तर की व्यवस्थाएं विकसित कर इसे ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर विचार करेगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को ये सुविधाएं उपलब्ध कराने पर खास ध्यान दिया जाएगा। संजीव सुंदरियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-----
तेलंगाना में विधानसभा अध्‍यक्ष मधुसूदनाचारी ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍यों को सप्‍ताह के बाकी दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। सदन में पार्टी के नेता किशन रेड्डी और पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्‍यक्ष डॉ0 लक्ष्‍मण उन पांच सदस्‍यों में शामिल हैं, जिन्‍हें आज  निलंबित किया गया। भाजपा सदस्‍यों ने राज्‍य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन की कार्यवाही में बाधा डाली।
------
उत्‍तर प्रदेश के बाद बिहार सरकार ने अवैध बूचड़खानों को लेकर जिला मजिस्‍ट्रेटों से रिपोर्ट मांगी है। बिहार में गैरकानूनी बूचड़खानों पर पहले से ही पाबन्‍दी है। पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह ने बताया कि प्रत्‍येक जिले में बूचड़खाने की निगरानी के लिए जिला मजिस्‍ट्रेट की अध्‍यक्षता में एक कमिटी बनाई गई है। जिला मजिस्‍ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि वे अवैध बूचड़खाने की रिपोर्ट दे जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा सके।
------
सरकार ने अनाथ और बेघर बच्‍चों के लिए आधार कार्ड उपलब्‍ध कराने के मुद्दे को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीआई और राज्‍य सरकार के समक्ष उठाया है। लोकसभा में आज महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री कृष्‍णा राज ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने बाल रख-रखाव संस्‍थानों में पल रहे बच्‍चों को भी आधार कार्ड मुहैया कराने की पहल की है।
------
स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने  बताया कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन-  मेड्रोक्सी प्रोजेस्टेरोन एसीटेट-एमपीए को देश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों के उत्‍तर देते हुए उन्‍होंने बताया कि सरकार ने राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण कार्यक्रम के तहत हाल ही में गर्भनिरोधक इंजेक्‍शन को मंजूरी दी है। शुरूआती दौर में इसे सरकारी अस्‍पतालों और जिला अस्‍पतालों में लगाया जायेगा। उन्‍होंने बताया कि इसका कोई दुष्‍प्रभाव नहीं हैं।
------
अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा से मांग की है कि वह आज नये स्‍वास्‍थ्‍य देखरेख अधिनियम के पक्ष में वोट दे। सदन के अध्‍यक्ष पॉल रियान ने रिपब्लिकन सांसदों से कल रात कहा कि बातचीत खत्‍म हो गई है और श्री ट्रंप अमरीका में स्‍वास्‍थ्‍य देखरेख से संबंधित कानून पर आज ही मतदान चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह कानून पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2010 में बनाये गये वहन करने योग्‍य देखरेख कानून का स्‍थान लेगा, जिसे ओबामाकेयर के नाम से जाना जाता है।
------
चेचेन गणराज्‍य में रूस के नेशनल गार्ड के ठिकाने पर एक आतंकी हमले में छह रूसी सैनिकों की मौत हो गई जबकि कई अन्‍य घायल हो गये। रूस के नेशनल गार्ड की वेबसाइट पर पोस्‍ट किये गये एक बयान में कहा गया है कि हथियारबंद आतंकवादियों के गुट ने नॉरस्‍काया गांव के पास सेना के शिविरों पर हमला कर दिया।
------
पाकिस्‍तान में प्रबुद्ध लोगों ने मांग की है कि शहीदेआजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को  गलत तरीके से फांसी देने के मामले में ब्रिटेन की महारानी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव 86वें शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह स्‍मारक फाउंडेशन के अध्‍यक्ष इम्तियाज कुरैशी ने लाहौर में कहा कि भगत सिंह जैसे लोग शताब्दियों बाद पैदा होते हैं और उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा।
-----
आज विश्‍व तपेदिक दिवस है। इस वर्ष का विषय है - तपेदिक के खात्‍मे के लिए एकजुटता। इस वर्ष रोगियों और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उपलब्‍ध कराने वालों में जागरूकता बढ़ाने पर ध्‍यान दिया जा रहा है, ताकि निदान और उपचार में सुधार के लिए तपेदिक की सक्रिय निगरानी को मज़बूत बनाया जा सके।
विश्‍व तपेदिक दिवस हर वर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1882 में हुई थी, जब डॉक्‍टर रॉबर्ट कोच ने तपेदिक बैसीलस की खोज की थी। दुनियाभर में सबसे अधिक मृत्‍यु के लिए जिम्‍मेदार दस प्रमुख बीमारियों में तपेदिक भी शामिल है। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर सभी संबंधित पक्षों से कहा है कि तपेदिक के खात्‍मे के लक्ष्‍य को जल्‍दी हासिल करने के लिए दोगुने प्रयास किए जाएं। विश्‍व तपेदिक दिवस के अवसर पर श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत आज पहले की तुलना में तपेदिक से लड़ने के लिए बेहतर ढंग से तैयार है और वह कारगर हस्‍तक्षेप में सक्षम है। समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
------
हिमाचल प्रदेश में सीमा सड़क संगठन-बी आर ओ ने जनजातीय बहुल जिले लाहौल-स्‍पीति में गुलाबा से सिसु के बीच मनाली-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बी आर ओ के कमांडर लेफ्टीनेंट कर्नल मयंक मेहता ने बताया कि राजमार्ग पर कई फुट ऊंची बर्फ जमा है।
------
बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 113 अंक की मजबूती के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह 170 अंक बढ़कर 29 हजार 501 पर था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 40 अंक बढ़कर 9 हजार 126 पर था। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 5 पैसा मजबूत हुआ और शुरूआती सत्र में एक डॉलर 65 रूपया 47 पैसा का बिका।
------
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम क्रिकेट टैस्‍ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कल से खेला जायेगा। रांची में खेले गये तीसरे मैच के ड्रॉ रहने के कारण दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी टीम में शामिल किए गए हैं। वे फाइनल टैस्‍ट मैच में खेल सकते हैं। पिछले वर्ष नवम्‍बर में भारत की ओर से शमी  इंग्‍लैंड के साथ टैस्‍ट मैच खेले थे।
------

ओढ़ां में आयोजित हुई जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी

रमेश गोयल ने दी जल व पर्यावरण संरक्षण बारे उपयोगी जानकारी
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया व मोनिका कस्वां की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जल संरक्षण विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एडवोकेट रमेश गोयल ने छात्राओं को जल संरक्षण के साथ-साथ बिजली, पर्यावरण संरक्षण व समय की उपयोगिता आदि विषयों पर उपयोगी जानकारी दी। विचार गोष्ठी के दौरान जल संरक्षण सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर स्वयंसेवी छात्राओं ने भी विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं ने सेव वाटर सेव लाइफ और यदि चाहते हो अपना कल तो बचाओ वर्षा जल जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्षा जल की उपयोगिता तथा संरक्षण के उपायों पर चर्चा की।

प्रभु भक्त सूरजभान ने लिया कथास्थल का जायजा

ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली की श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में 27 मार्च से आयोजित होने जा रही श्रीरामकथा एवं दुलर्भ सत्संग की तैयारियों को लेकर कालांवाली के प्रभु भक्त सूरजभान ने कथास्थल पर पहुंचकर लगाए गए टैंट और अन्य तैयारियों का जायजा लेते हुए सेवादारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कथास्थल तीर्थस्थल के समान होता है अत: कथास्थल ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र भी शुद्ध व स्वच्छ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाग्यशाली हैं इस क्षेत्र के लोग जिन्हें 27 मार्च से 2 अप्रैल तक श्रीरामकथा का वाचन स्वरूपदास जी महाराज एवं दुलर्भ सत्संग स्वामी विजयानंद जी के श्रीमुख से सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

देवकुमार शर्मा की माता के निधन पर शोक जताया

ओढ़ां
ओढ़ां क्षेत्र के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा की माता पार्वती देवी के निधन पर शोक व्यक्त हुए भगवान से उनके परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। शोक व्यक्त करने वालों हलका डबवाली निगरानी कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां, ओढ़ां भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां, महामंत्री शामलाल सरपंच पिपली, सरपंच धमेंद्रपाल टप्पी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार तगड़, पिरथी चंद गर्ग, बूटा सिंह घुकांवाली, बजरंग दास गर्ग, सुखविंद्र सालमखेड़ा, प्रेमकुमार शर्मा और जयप्रकाश नुहियांवाली आदि ने कहा कि माता पार्वती जी धार्मिक विचारों वाली नेकदिल महिला थी जिनका स्थान हमेशा रिक्त रहेगा।

समाचार

  • वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहाकर्जदारों पर बकाया राशि का भुगतान करने का पर्याप्‍त दबाव डालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से प्रस्‍ताव तैयार किया जा रहा है।
  • भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्र‍ाधिकरण ने लोगों को भरोसा दिलाया आधार कार्ड का केन्‍द्रीयकृत डाटाबेस पूरी तरह सुरक्षित।
  • रेजीडेंट डॉक्‍टरो की हड़ताल से दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में चिकित्‍सा सेवाओं पर असर।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद ने युद्ध अपराधों की जवाबदेही और सुलह सफाई से संबंधित दायित्‍व पूरे करने के लिए श्रीलंका को दिया गया समय दो वर्ष और बढ़ाया।
  • लीबिया तट पर आंशिक रूप से डूबी रबड़ की दो नौकाओं के मिलने से भूमध्‍य सागर में ढाई सौ से अधिक अफ्रीकी प्रवासियों के डूबने की आशंका।
  • और रविवार को संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पश्चिम बंगाल का मुकाबला गोआ से।
-----------
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने अगले कुछ दिनों में फंसे हुए कर्ज़ की बढ़ती समस्‍या के समाधान का वायदा करते हुए कहा है कि रिज़र्व बैंक के साथ मिलकर एक प्रस्‍ताव तैयार किया जा रहा हैजिससे बकाया कर्ज़ को चुकता करने के लिए कर्ज़दारों पर पर्याप्‍त दबाव डाला जा सके। कल नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में श्री जेटली ने यह बात कही।
अधिक एनपीए की समस्या मुख्य तौर पर 30-40 या 50 कंपनियों तक सीमित है। आरबीआई और सरकार ने नीतिगत निर्णय लिया हैजिसे हम लागू करेंगे और जिससे लोगों पर कर्ज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त दबाव पड़ेगा। कर्ज के निपटारे के लिए पर्याप्त उपाय उपलब्ध हैं।
वस्‍तु और सेवा कर जी.एस.टीका ज़ि‍क्र करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि इसके कार्यान्‍वयन के लिए संबंधित विधेयकों को अगले सप्‍ताह संसद में पेश किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जी.एस.टीके पहली जुलाई से लागू होने की संभावना है। श्री जेटली ने कहा कि संसद में विधेयकों को पेश करने से पहले लम्‍बी प्रक्रिया का पालन करना होता है और जी.एस.टीपरिषद ने पिछले सप्‍ताह ही इन चार विधेयकों को मंज़ूरी दी।
-----------
भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आधार कार्ड का केन्‍द्रीयकृत डाटाबेस पूरी तरह सुरक्षित है। कल आकाशवाणी से भेंट में प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉक्‍टर अजय भूषण पाण्‍डेय ने बताया कि किसी भी तरह की चोरी या दुरुपयोग की आशंका को दूर करने के लिए कई स्‍तरों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। उन्‍होंने कहा कि कोडिंग की बेहद जटिल प्रक्रिया मौजूद हैतथा लोगों के आंकड़ों की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा मानदण्‍डों को उन्‍नत बनाया गया है।
-----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी सांसदों से कहा कि वे मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी से अधिकारियों के तबादले और तैनाती के बारे में सिफारिश न करें। उन्‍होंने सांसदों से कहा है कि वे राज्य को पिछड़ेपन से छुटकारा दिलाने में आदित्यनाथ योगी सरकार के साथ सहयोग करें। नई दिल्ली में कल अपने आवास पर सांसदों के साथ बैठक में श्री मोदी ने ये बात कही।
-----------
उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखे हैं। खबरों के अनुसार श्री रावत ने गृहस्‍वास्‍थ्‍यलोकनिर्माण विभागसतर्कता और पर्यटन सहित 40 विभाग अपने पास रखे हैं। उत्‍तराखण्‍ड सरकार में नौ मंत्री हैं जिनमें सात कैबिनेट स्‍तर के और दो राज्‍य मंत्री हैं। 
इस बीच उत्‍तराखण्‍ड विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है।
-----------
पंजाब में नवनिर्वाचित 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आज दोपहर बाद चण्‍डीगढ़ में शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक राणा के.पीसिंह प्रोटेम अध्यक्ष के रूप शपथ लेंगे। सोमवार को शेष सदस्य शपथ लेंगे और साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाएंगे।
-----------
उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा के नये अध्‍यक्ष के लिए 30 मार्च को चुनाव होगा। नामांकन 29 मार्च तक भरे जाएंगे। राजनीतिक विशेषज्ञों ने विचार व्‍यक्‍त किया है कि विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव सर्वसम्‍मति से होगा। सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इस पद के लिए अपने उम्‍मीदवार की घोषणा नहीं की है।
-----------
तमिलनाडु के चेन्‍नई में आर.केनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 127 लोगों ने नामांकन-पत्र भरे हैं। कल अंतिम दिन 72 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे। आज नामांकन-पत्रों की जांच होगी तथा सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
-----------
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज बिहार की राजधानी पटना जा रहे हैं। श्री मुखर्जी एशियाई विकास अनुसंधान संस्‍थान के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे।
-----------
महाराष्‍ट्र में डॉक्‍टरों की हड़ताल के समर्थन में दिल्‍ली में 20 हज़ार से अधिक डॉक्‍टरों के सामूहिक छुट्टी पर जाने से कल राजधानी के सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। ओ.पी.डीसेवाएं ठप्‍प होने से हज़ारों मरीज परेशान हुए। डॉक्‍टर मरीजों के परिजनों द्वारा बढ़ते हमलों का विरोध कर रहे हैं।
आरएमएललेडी हार्डिंगसफदरजंग सहित लगभग 40 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर काम से दूर रहे जबकि एम्स के डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी काम करते समय हेलमेट पहनकर अपना विरोध जारी रखाहालांकि हड़ताल के कारण आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईंलेकिन बाह्य रोगी विभागओपीडी तथा अन्य सेवाओं पर असर पड़ा। सरगंगाराम अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों ने भी डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन किया है। गंगाराम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं आज बंद कर दी गई हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-आईएमएजिसके देशभर में दशमलव सात लाख सदस्य हैंआंदोलन का समर्थन किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मै अनुपम मिश्र।    
इससे पहलेअस्‍पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के आश्‍वासन और जल्‍द से जल्‍द काम पर लौटने के बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बावजूद कल चार हज़ार से अधिक डॉक्‍टर काम पर नहीं आए।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे.पीनड्डा ने डॉक्‍टरों की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर गहरी चिंता प्रकट की है। ट्विटर पर श्री नड्डा ने राज्‍यों से अनुरोध किया कि डॉक्‍टरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सक्रिय उपाय किए जाएं। उन्‍होंने डॉक्‍टरों से भी अनुरोध किया कि लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्‍ध कराना जारी रखेंताकि उन्‍हें कोई परेशानी न हो।
-----------
संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद ने श्रीलंका में 2009 में समाप्‍त गृह युद्ध के दौरान युद्ध अपराधों की जवाबदेही और सुलह-सफाई संबंधी दायित्‍व पूरे करने के लिए श्रीलंका को दिया गया समय दो साल बढ़ा दिया है। अमरीका और ब्रिटेन सहित चालीस देशों ने इस संबंध में प्रस्‍ताव का समर्थन किया जिसे कल रात स्‍वीकार कर लिया गया।
-----------
भूमध्‍य सागर में अफ्रीकी देशों के करीब ढाई सौ प्रवासियों के डूबने की आशंका है। बचावकर्मियों की एक नौका ने लीबिया के समुद्र तट से करीब 15 मील दूर आंशिक रूप से डूबी रबड़ की दो नौकाओं का पता लगाया है। इन नौकाओं के निकट पांच शव देखे गए। माना जा रहा है कि ये नौकाएं लोगों से खचाखच भरी हुई थीं।
-----------
आज विश्व तपेदिक दिवस है। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी संबंधित पक्षों से कहा है कि तपेदिक के खात्‍मे के लक्ष्‍य को जल्‍दी हासिल करने के लिए दोगुने प्रयास किए जाएं। श्री मुखर्जी ने कहा कि तपेदिक आज भी भारत में प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि भारत आज पहले की तुलना में तपेदिक से लड़ने के लिए बेहतर ढंग से तैयार है।
-----------
संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को  पश्चिम बंगाल का मुकाबला गोआ से होगा। कल सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल ने सडन डैथ में मिजोरम को 6-5 से हरायाजबकि मेजबान गोआ ने केरल को 2-1 से हराया।  बंगाल ने 31 बार यह ट्रॉफी जीती है और 44वीं बार वह फाइनल में पहुंचा है।
पांच बार का विजेता गोआ 13वीं बार फाइनल में पहुंचा है।
-----------
समाचार पत्रों से
  • पिछड़ा वर्ग आयोग भंगनए आयोग में संसद की मंजूरी से ही जुडेगी नई जाति-अमर उजाला सहित अधिकतर अखबारों की पहली खबर है। पत्र लिखता है राष्ट्रीय सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग को मिलेगा संवैधानिक आयोग का दर्जा। नवभारत टाइम्स लिखता हैसंसद की मंजूरी से मिलेगा कोटा।
  • उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी की यह अपील कि न पड़ें ट्रांसफर पोस्टिंग के चक्कर में-राष्ट्रीय सहारा की पहली खबर है।
  • राजस्थान पत्रिका की खबर है- प्रधानमंत्री का तोहफा-नए निर्देश जारी, 18 लाख रुपए सालाना सैलरी वाले को भी मिलेगी होम लोन में छूट।
  • वित्त मंत्री अरूण जेटली का यह बयान कि -किसान कर्ज माफी का पैसा केंद्र नहीं राज्य सरकार को देना होगा-दैनिक भास्कर में प्रमुखता से है।
  • अमरीका द्वारा भारत को 721 अवैध अप्रवासियों की सूची सौंपे जाने पर भारत का यह कहना कि यह तथ्यपूर्ण नहीं है इसलिए अस्वीकार्य है-जनसत्ता की पहली खबर है।
  • चीफ जस्टिस जे एस खेहर का यह बयान किउच्चतम न्यायालय 6-7 महीने में पेपरलेस हो जाएगा और भारी भरकम कागजी दस्तावेजों से मिलेगा छुटकारा अमर उजाला में है।
  • अमरनाथ यात्रा में टूट रही आस्था की बंदिशें-पूर्वांचल से मुस्लिम समुदाय भी करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन को अमर उजाला ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि 17 मार्च से शुरू हुई जांच में करीब 500 श्रद्धालुओं की जांच हो चुकी है, जिसमें 16 से अधिक मुस्लिम हैं।
  • दैनिक भास्कर की यह खबर भी ध्यान खिंचती है कि- क्रेडिट कार्ड बंद कराना था, बैंक ने मांगे बकाया पांच पैसे, ग्राहक ने चेक से अदा किए, प्रोसेसिंग पर खर्च हुए 23 रूपए।
-----------