सिरसा, 24 मार्च। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा महिला पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर के लिए आज जिला की 25 महिलाओं का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है। इस दल का नेतृत्व महिला पतंजलि योग व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की जिला प्रभारी व राज्य कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती इंद्रावती कर रही है।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सुमन शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपकी यात्रा सफल हो। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया तथा पूरे विश्व के लगभग 190 देशों में मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह विश्व के सभी देशों में मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिला में लगने वाले योग शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार जा रही है वे प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को योग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें।
No comments:
Post a Comment