Loading

28 January 2011

दोपहर समाचार २८.०१.२०११

मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय का ओडिशा में पुरी में वेदान्त विश्वविद्यालय भूमि के बारे में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश।
  • गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत के ढह  जाने से तीन लोगों की मौत और १२ के दबे होने की आशंका।
  • प्रधानमंत्री का एनसीसी से स्थानीय समुदाय के साथ विकास का काम कर आदर्श प्रस्तुत करने का आग्रह।
  • मिस्र में सुधार आंदोलन के अग्रणी मोहम्मद अल बरदेई के स्वदेश पहुंचने की खबरों के बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सरकार के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी।
  • सेंसेक्स मे गिरावट का रूख।
  • खेलों में, भारत के सोमदेव देवबर्मन और दक्षिण अफ्रीका के रिक डी वोस्ट की जोड़ी सिंगापुर एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में।
----
 उच्चतम न्यायालय ने ओड़ीशा में पुरी में प्रस्तावित वेदान्त विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहण की गई या की जाने वाली जमीन के मामले में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है। इससे अब वेदान्त विश्वविद्यालय परियोजना पर काम रूका रहेगा। न्यायमूर्ति डी० के० जैन और न्यायमूर्ति एच० एल० दातु की पीठ ने अधिग्रहण की गई या की जाने वाली ज+मीन की स्थिति और कब्जे के बारे में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया। ओड़ीशा सरकार और परियोजना के प्रमोटर अनिल अग्रवाल फाउन्डेशन ने इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में खामियां होने सम्बन्धी ओडीशा उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। ओड़ीशा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और वेदान्त विश्वविद्यालय अधिकारियों को अधिग्रहण की गई जमीन उसके मूल मालिकों को वापस करने का निर्देश दिया था। इस फैसले को लेकर ओड़ीशा में बहुत हल्ला हुआ तथा कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।
---
 कर्नाटक में गिरजाघरों पर हमलों की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति बी० के० सोमशेखर आयोग ने आज राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बंगलौर में मुख्यमंत्री बी० एस० येडियुरप्पा को रिपोर्ट सौंपने के बाद न्यायमूर्ति सोमशेखर ने रिपोर्ट का ब्यौरा मीडिया के लिए जारी किया। उन्होंने कहा कि आयोग इस नतीजे पर पहुंचा है कि इन हमलों में न तो सत्तारूढ़ भाजपा और न ही संघ परिवार का कोई हाथ था। आयोग ने किसी भी तरह के धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाये जाने की जोरदार सिफारिश की है। आयोग को लोगों, संगठनों और राज्य सरकार से एक हजार से अधिक ज्ञापन मिले थे। आयोग की तीन सौ से अधिक बैठकें हुईं और उसने आठ सौ से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किये।
---
 राष्ट्रपति ने चिकित्साकर्मियों से कहा है कि बालिका भू्रण हत्या रोकें। नई दिल्ली में भारतीय रेडियोलॉजिस्ट और इमेजिंग एसोसिएशन के ६४वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने डॉक्टरों से आग्रह किया कि  जन्म से पूर्व शिशु का लिंग जानने के उद्देश्य से निदान परीक्षणों का गलत इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के कानून भी भ्रूण के लिंग परीक्षण के बारे में बताने की अनुमति नहीं देते। उन्होंने कहा कि यह गैरकानूनी ही नहीं, सामाजिक दृष्टि से भी अनैतिक और समाज को नुकसान पहुंचाता है।
 राष्ट्रपति ने कहा कि हम अब तक सबके लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाये हैं और पिछड़े वर्गो तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचा पाए हैं। उन्होंने इस पेशे से सम्बद्ध सभी लोगों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक ज्यादा कुशल, प्रभावशाली और किफायती ढंग से पहुंचाने के तरीके ढूंढें। स्वास्थ्य राज्यमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट से कहा कि ग्रामीण इलाकों में निदान केन्द्र खोलें।
---
 सरकार, समन्वित बाल विकास योजना के तहत उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त पौषाहार प्राप्त करने के तौर तरीकों पर सुझाव देने के लिए एक समिति गठित करेगी। इस समिति में पौष्टिक आहार क्षेत्र और प्रमुख खाद्य संस्थानों के खाद्य विशेषज्ञ तथा वैज्ञानिक शामिल किये जायेंगे। कुछ राज्यों द्वारा संशोधित पौष्टिक आहार नियमों का पालन न किये जाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि समिति की सिफारिशों को सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उनके विचार जानने के लिए भेजा जायेगा। बाद में, उच्चतम न्यायालय में इस बारे में एक शपथ पत्र दायर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच किये जाने की जरूरत है कि समन्वित बाल विकास योजना के तहत अतिरिक्त पौषाहार उपलब्ध कराने के वित्तीय नियमों को दोपहर का भोजन देने की योजना की तरह थोक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाये या नहीं। उन्होंने कहा कि चावल और गेहूं के साथ साथ चीनी और वनस्पति तेल को भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराने पर विचार किया जा सकता है। आज नई दिल्ली में राज्यों के महिला और बाल विकास मंत्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कुपोषण की बढ़ रही समस्या से निपटने के लिए राज्यों को अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराने में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी का तरीका अपनाना चाहिए। सबला और इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को लागू करने का काम कर रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्रीमती कृष्णा तीरथ ने कहा कि इन केन्द्रों को व्यक्तिगत या सामूहिक तौर पर मोबाइल सेट उपलब्ध कराने पर विचार किया जा सकता है।
---
 झारखंड में लातेहार जिले के लाहूर गांव में  पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम नौ माओवादी मारे गए हैं। लातेहार के पुलिस अधीक्षक ने हमारे रांची संवाददाता को बताया है कि माओवादी इस गांव में छुपे हुए थे। बरवाडीह पुलिस ने इनके बारे में सूचना मिलने पर एक कार्रवाई बल का गठन किया और इनको धर दबोचने के लिए अभियान शुरू किया गया।

 यह वाकई बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब कल देर रात पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली तो फटाफट एक टास्क फोर्स गठित कर धावा बोल दिया गया। सब कुछ कम समय में हुआ और पुलिस का कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ और जब सुबह मारे गये नक्सलियों की सिनाख्त शुरू हुई तो इसमें सीपीआई माओइस्ट का जोनल कमांडर बसंत यादव और उसका विश्वासी नक्सल देवदत्त यादव की भी पहचान मृतकों के रूप में हुई है। पुलिस ने सर्च आपरेशन चला रखा है। अब तक एक एसएलआर राइफल, पांच ३१५ बोर की राइफल की बरामदी हो चुकी है जोकि पुलिस से लूटे हुए हथियार थे। साथ ही अन्य हथियार और गोलियां भी बरामद हुई हैं। संबंधित डीआईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने यह घोषणा की है कि इस अभियान में हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
---
 झारखंड में हाईटैक अपराधों की छानबीन के लिए जल्दी ही सीबीआई जैसी विशेषज्ञ जांच एजेंसी गठित की जाएगी, जिसमें फोरेंसिक और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बारे में विचार के लिए पहली बैठक कल रांची में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार सचिव और मुख्य सचिव ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। राज्य में निश्चित समय के भीतर पुलिस व्यवस्था में सुधारों पर भी चर्चा हुई।
----
 अहमदाबाद में आज सुबह एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत के ध्वस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मलबे में १२ लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसा कालुपुर इलाके में हुआ।  आधिकारिक सूत्रों के हवाले से हमारे संवाद्दाता ने बताया है कि मलबे से दो शवों को निकाला गया है। १६ घायलों को वाडीलाल साराभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
----
 मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के अंतरीखुर्द गांव में आज सुबह एक मिट्टी की खान के अचानक धंस जाने से पांच युवकों की मौत हो गयी। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तीस-तीस हजार रूपये मुआवजे की घोषणा की है।
---
 उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई को निर्देश दिया है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मुकदमे की सुनवाई गुजरात से बाहर कराए जाने के कारण बताये। न्यायालय ने सीबीआई. से यह भी कहा कि वह राज्य सरकार और राज्य के पूर्व मंत्री अमित शाह सहित सभी आरोपियों को इस बारे में दस्तावेज उपलब्ध कराए।
  न्यायमूर्ति आफताब आलम और आर. एम. लोढ़ा की खंडपीठ ने सुनवाई की अगली तारीख २३ फरवरी तय की है। अदालत इस मुकदमे की सुनवाई गुजरात से बाहर कराने की सी.बी.आई. की इस दलील पर विचार कर रही है कि वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सुनवाई नहीं हो सकती, क्योंकि मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश तक शाह से प्रभावित हो गए थे।
---
 प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया है कि देश के सामने जो असल चुनौतियां हैं, उनका सामना करें। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि सच्चे नेतृत्व की चुनौती यह है कि केवल अग्रणी लोगों को ही प्रेरित न करें, बल्कि श्रृंखला की सबसे कमजोर कड़ियों को भी इसमें शामिल करें। देश के विकास में युवकों और युवतियों की भूमिका की सराहना करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि एनसीसी यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर उनमें राष्ट्रीय एकता और अनुशासन की भावना भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 एनसीसी का कार्य ये दर्शाता है कि हमारे समाज की विविधता आपसी मतभेद नहीं पैदा करती बल्कि हमारे गणतंत्र को और मजबूती और जीवंता प्रदान करती है। एनसीसी में मौजूद प्रतिभा, ज्ञान और अनुभव हमारे देश के महत्वपूर्ण संसाधन हैं।
 प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि एनसीसी को स्थानीय समुदाय के विकास का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।

 प्रिय कैडेट्स आप में से हर एक से मेरा आग्रह है कि इन प्रेरक शब्दों को ग्रहण करें और आप अपने जीवन में जो भी करना चाहते हैं, उसमें उत्कृष्टता लाएं।

 नीचे धरती पर और ऊपर आसमान में बस इंद्रधनुष ही इंद्रधनुष दिख रहे थे जब राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने अपने हैरत अंगेज कारनामों के साथ आज प्रधानमंत्री एनसीसी रैली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। पूरे देश में फैले १७ एनसीसी निदेशालय के १२ सौ कैडेटों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया और जमीनी और हवाई करतब दिखाते हुए अपनी जांबांजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। सरपट गति से मैदान का सीना चीरते हुए एनएसीसी के युवा घुड़सवारों ने गजब का समां बांध दिया। युद्ध स्थल का सतटीक नजारा प्रस्तुत करते हुए हेलीकाप्ट से रस्सी के सहारे उतर कर गोले दागते हुए तोपों में चढ़कर इन छात्रों ने कमान संभाली और दुश्मनों को नेस्तनाबूत कर देने का तरीका दिखाया। रंगारंग कार्यक्रम में जहां एक ओर लोगों का मन मोह लिया वहीं सारा वातावरण देशप्रेम से ओतप्रोत हो गया।
 ---
 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे राजनीति में आएं, ताकि व्यवस्था को बदला जा सके। महाराष्ट्र में उस्मानाबाद में युवा रैली में उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस में शामिल होने के लिए सभी को समान अवसर प्राप्त है। मतदान केन्द्रों के आधार पर युवा नेता चुने जा रहे हैं और अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं को भी आरक्षण दिया जा रहा है।
 श्री गांधी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल समाज से भ्रष्टाचार मिटाने की बातें कर रहे हैं, लेकिन कोई भी इस समस्या को हल करने के लिए सामने नहीं आ रहा है। श्री राहुल गांधी का आज शाम औरंगाबाद में प्रदेश कांग्रेस समिति से मिलने का कार्यक्रम है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगी और महाराष्ट्र के कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
---
 देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए पर्यटन क्षेत्र में सीधे विदेशी निवेश की बहुत सम्भावनाएं हैं। आज नई दिल्ली में यात्रा और पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इस समय देश में करीब दो लाख होटल कमरों की कमी है, जो आने वाले वर्षों में कई गुना बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के लिए बहुत अधिक निवेश की जरूरत है। उन्होंने विदेशी निवेश के साथ साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी की भी अपील की। श्री सहाय ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में भारत को बुनियादी सुविधाओं के लिए दस खरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी और इसका ५० प्रतिशत निजी क्षेत्र के निवेश से आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय भारत में दुनिया से शून्य दशमलव पांच प्रतिशत से भी कम पर्यटक आते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का शीर्ष पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास किये जाने चाहिए।
---
 भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल चालू वित्त वर्ष में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। सेल के अध्यक्ष सी० एस० वर्मा ने कल नई दिल्ली में कहा कि महाधिवक्ता जी० ई० वाहनवटी ने इस बारे में अपनी कानूनी राय दी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार का इरादा इस बिक्री के जरिये लगभग चार हजार करोड़ रूपये प्राप्त करना है। सरकार के पास सेल में इस समय ८५ प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
---
 भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने कहा है कि २०११ में मुद्रास्फीति पर दुनिया में ऊर्जा और देश में खाद्य पदार्थों के ऊंचे दामों का गहरा असर पडे+गा। श्री गोकर्ण ने मुम्बई में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक, खाद्य और कृषि संगठन की इस चेतावनी से चिंतित है कि वर्ष २०११ में पूरी दुनिया में खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ सकती हैं, जिससे मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ेंगे।
---
 उत्तराखंड सरकार पहली फरवरी से गरीबी की रेखा से नीचे और गरीबी की रेखा से ऊपर के परिवारों को सस्ता राशन उपलब्ध करायेगी। खाद्य और आपूर्ति विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार गरीबी की रेखा के नीचे वाले राशन कार्डधारी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के ज+रिये तीन रूपये प्रति किलोग्राम चावल और २ रूपये प्रति किलोग्राम गेहूँ दिया जाएगा।
---
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज ३६ अंकों से अधिक की वृद्धि हुई, लेकिन कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और अब से कुछ देर पहले यह ४४० अंक की गिरावट के साथ १८ हजार २४० पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १४४ अंक गिरकर ५ हजार ४६२ पर आ गया।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १३ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ७० पैसे बोली गयी।
---
 एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के दाम गिरे। न्यूयार्क का लाइट स्वीट क्रूड ४९ सेंट सस्ता होकर ८५ डॉलर १५ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के बे्रंट नॉर्थ सी क्रूड के भाव में भी दो सेंट की गिरावट आई और एक बैरल  ९७ डॉलर ३७ सेंट का हो गया।
---
 मिस्र में सुधार आंदोलन के अग्रणी मोहम्मद अल बरदेई के कल रात स्वदेश पहुंचने की खबरों के बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सरकार के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। काहिरा पहुंचने पर श्री अल बरदेई ने हवाई अड्डे पर अपने समर्थकों से कहा कि यह मिस्र के लिए बहुत अहम समय है। मिस्र के सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के संघर्ष के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के महासचिव सफवात अल शरीफ ने कहा है कि सरकार युवाओं के साथ खुली बातचीत के लिए तैयार है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मिस्र में पिछले कई वर्षों के बीच यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है।

 देश में जहां आज बड़े विरोध प्रदर्शनों की तैयारी है वहीं सरकार ने बड़ी संख्या में प्रदर्शकारियों गिरफ्तार किया है और उन्हें संगठित होने से रोकने के लिए इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं बाधित की हैं। विरोधों की यह श्रृंखला मिस्र के राष्ट्रपति मुबारक के तीस वर्षों के शासन में सबसे बड़ी मानी जा रही है। प्रदर्शकारी देश में व्यापक राजनीतिक और आर्थिक बदलाव की मांग कर रहे हैं। विश्लेषकों को मानना है कि राजनीतिक सहभागिका के अभाव, महंगाई, बेरोजगारी के कारण उपजे इस विरोध के हल के लिए उपाय न किये गये तो इन विरोधों का सिलसिला क्षेत्र के अन्य देशों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।

 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मिस्र के लिए सुधार बहुत आवश्यक हैं। ब्रिटेन के विदेशमंत्री विलियम हेग ने भी मिस्र से कहा है कि बढ़ते असंतोष को शांत करने के लिए राजनीतिक सुधार शुरू करे।
---
 अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए पूरी मेहनत और शक्ति के साथ काम करेगा। अमरीका ने इस शीर्ष निकाय में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे के लिए अपना समर्थन फिर दोहराया है।
 अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइक हैमर ने व्हाइट हाऊस में पत्रकारों को बताया कि इन कामों में कुछ समय लगेगा।
---
 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन अमरीका सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करने के लिए वाशिंगटन में हैं। वे अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डॉनिलॉन और राजनीतिक मामलों के सहायक मंत्री विलियम बर्न्स से आज मुलाकात करेंगे। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता पी० जे० क्राउले ने बताया कि श्री मेनन नवम्बर में राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान शुरू किये गये कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। श्री क्राउले ने कहा कि श्री मेनन नई दिल्ली में आगामी महत्वपूर्ण बातचीत की तैयारी के सिलसिले में भारत और अमरीका के आपसी सम्बन्धों की भी समीक्षा करेंगे।
---
 इण्डोनेशिया में जावा और सुमात्रा द्वीपों के बीच चलने वाली एक फैरी में आग लग जाने से कम से कम ११ लोगों की मृत्यु हो गई। परिवहन मंत्रालय का कहना है कि जावा के पश्चिमी छोर पर मेराक बंदरगाह से लगभग तीन किलोमीटर दूर सुन्द जलडमरू मध्य में इस फैरी में आग लग गई। चार सौ २७ लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन लापता लोगों की संख्या का पता नहीं है।
---
 दक्षिण अफ्रीका में ९२ वर्षीय नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता बनी हुई है। उन्होंने दूसरी रात भी जोहान्सबर्ग के अस्पताल में बिताई। हालांकि राष्ट्रपति जैकब जूमा ने कहा है कि श्री मंडेला केवल सामान्य चैकअप के लिए अस्पताल गये हैं, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति के करीबी दोस्तों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में उनका स्वास्थ्य बहुत बिगड़ा है।
----
 चेन्नई के पुलिस आयुक्त राजेन्द्रन ने कहा है कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई द्वारा दायर आपराधिक शिकायत पर भेजे गये सम्मन आज दूसरी बार ठुकरा दिये हैं। उन्होंने चेन्नई में कहा कि पांच अन्य लोगों से भी इस महीने के अंत तक केन्द्रीय अपराध शाखा के सामने पेश होने को कहा गया है। आयुक्त ने बताया कि चेन्नई पुलिस इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में जाएगी। श्री मोदी के नाम २७ दिसम्बर को और फिर इस महीने के दूसरे सप्ताह में सम्मन जारी किये गये थे। श्री मोदी, कुणाल दास गुप्ता और अजय वर्मा के अलावा वेणु नायर, एण्ड्रू जॉर्जियो, सीमस ओ ब्रायन और हरीश कृष्णामचार के नाम भी फिर से सम्मन जारी किये गये हैं। इनमें से कुणाल दास गुप्ता और अजय वर्मा अपराध शाखा के सामने उपस्थित होकर सफाई दे चुके हैं।
----
 भारत के सोमदेव देवबर्मन और दक्षिण अफ्रीका के रिक डी वोस्ट की जोड़ी सिंगापुर एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने रूस के दिमित्री तुर्सोनोफ और चीनी ताइपेई के जिमि वांग को ६-४, ३-६, १०-७ से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैण्ड के सोनचाई और सोनचात रतीवत्ना से होगा।
 सोमदेव ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को सीधे सैटों में हराकर सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गये हैं।
----
 आन्धप्रदेश सरकार ने आज अनन्य पहचान प्राधिकरण के आधार नम्बर की तर्ज+ पर स्मार्ट कार्ड योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने आज रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम में स्मार्ट कार्ड का पहला सैट जारी किया। इसके साथ ही महेश्वरम देश का पहला मंडल बन गया है जहां लोग बायोमीट्रिक आधार नम्बर  का इस्तेमाल कर विभिन्न कल्याण योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
----
 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और याहू इंडिया ने बृहस्पतिवार को मुम्बई में क्रिकेट वर्ल्ड कप-२०११ के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच करने की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वेबसाइट पर  खेले जा रहे मैच की ताजा जानकारी, मैचों के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श, विशेष वीडियो सामग्री  और इनामी प्रतियोगितायें होगीं। खेल प्रेमी इस वेबसाइट के जरिये आईसीसी के उत्पाद भी खरीद सकेगें। इस वेबसाइट पर कमेंटटवीटर का रोमांचक लिंक भी मौज+ूद रहेगा जहां क्रिकेट प्रेमी और विश्व के उच्च स्तरीय खिलाड़ी अपने विचार लिख सकेगें। इस वेबसाइट का नाम आईसीसी इवेन्टस डॉट याहू डॉट कॉम होगा।  
----
 राष्ट्र आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की १४५ वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पंजाब केसरी के नाम मशहूर लाला जी ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी इंश्योरेंस कम्पनी की स्थापना की। पेशे से वकील और आर्य समाज में विश्वास रखने वाले लाला लाजपत राय ने १९२८ में साईमन कमीशन के खिलाफ जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान उन्होंने अपनी छाती पर लाठियां खाई, घायल होने के बाद उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा था कि उनके शरीर पर लगा प्रत्येक वार ब्रिटिश शासन के कफन में कील का काम करेगा।
---
 इंडियन एयरलाइन्स के साथ विलय के ४ वर्ष बाद अब एयर इंडिया का एक ही कोड होगा। ये एआई कोड सभी घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर फरवरी से लागू होगा।
 अभी एयरइंडिया की उड़ान दो अलग-अलग कोड पर चलती हैं, इनमें आई सी कोड घरेलू उड़ानों के लिए और एआई कोड अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए होता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। उन्हें घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर अलग-अलग तरह के टिकट पर यात्रा करनी पड़ती है।
 एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार ंिसंगल कोड वाली नई टिकटिंग व्यवस्था सफल परीक्षण के बाद मध्य फरवरी से लागू कर दी जाएगी। इससे एयर इंडिया, स्टार एलायन्स में जल्दी जुड़ सकेगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत हवाई परिवहन नेटवर्क है। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविन्द जाधव ने कहा कि इससे कई सुविधाएं बढें+++गी, जो यात्रियों की परेशानी कम करेगी और सफर को मजेदार बनायेगी।
----
 खगोलविदों ने दावा किया है कि पिछले साल खोजा गया ग्रह, ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गर्म ग्रह है जहां तापमान ३२०० डिग्री सैल्सियस है। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि डब्ल्यू ए एस पी -३३ बी नाम के इस  तारे की टिमटिमाती रोशनी को देखकर ही उसके अस्तित्व का आभास हुआ था। यह ग्रह आकार में बृहस्पति से साढ़े चार गुणा बड़ा है। डब्ल्यू ए एस पी-३३ बी साढ़े उन्नतीस  घंटे में अपने तारे का चक्कर लगाता है।
----
  गणतंत्र दिवस समापन समारोह के अवसर पर कल आयोजित की जाने वाली बीटिंग रिट्रीट के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। विजय चौक पर होने वाली इस परेड के लिए सेना, नौ-सेना और वायुसेना के बीस बैंड सैन्य धुन बजायेंगे। समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील मुख्य अतिथि होंगी। राजधानी में कल शाम चार बजे से रात साढ़े नौ बजे तक यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है।
---
 राजधानी दिल्ली में रात के तापमान में गिरावट आने से सुबह ठंड रही, लेकिन सूर्योदय के पश्चात मौसम सुहावना हो गया। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। कल न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा था। आज तड़के हल्का फुल्का कोहरा छाया रहा।
  मौसम विभाग ने कल सुबह हल्का कोहरा छाये रहने और बाद में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

28th  JANUARY, 2011

 
 
      THE HEADLINES:
  • Supreme Court orders status quo on Vedanta University land at Puri in Odisha.
  • In Gujarat, three killed and at least 12 feared trapped following collapse of five-storeyed under-construction building in Ahmedabad.
  • Prime Minister Manmohan Singh asks NCC to set an example of working with local community for their development.
  • In Egypt, big protest planned against the Government of Hosni Mubarak amid reports of return of Egyptian reform campaigner Mohamed ElBaradei to the country.
  • Sensex plunges over 300 points in afternoon trade.
  • India's Somdev Devvarman and his partner  Rik De Voest of South Africa  enter the  semifinal of the men's doubles event at the Singapore ATP challenger tournament.

<><><>

The Supreme Court today ordered status quo in respect of land acquired or sought to be acquired for the proposed Vedanta University at Puri in Odisha. Following this, the Vedanta University project will continue to remain stalled. An apex court bench of Justice Mr. D K Jain and Justice Mr. H L Dattu ordered status quo on the nature, character and possession of the land acquired or sought to be acquired. The Odisha government and Anil Aggarwal Foundation, promoter of the project, had moved the Supreme Court challenging the Odisha High Court judgement faulting the land acquisition in the project. The Odisha High Court had directed the Odisha government and the Vedanta University authorities to return the acquired land to their original owners. The judgement had raised a lot of hue and cry in Odisha and sharp criticism from opposition political parties including the Congress and BJP.

<><><>

 The President Mrs Pratibha Devisingh Patil today called upon the medical fraternity to prevent  female foeticide. Inaugurating the 64h national conference of the Indian radiologists and imaging association in New Delhi, Mrs Patil urged doctors to prevent diagnostic tests misused for the purpose of pre-natal gender determination. She said that laws in the country prohibit medical practitioners in disclosing the gender of the foetus. Mrs Patil said this is not only illegal but socially immoral and detrimental to the society. Saying the country is yet to reach the goal of health for all, Mrs Patil said access to affordability of healthcare especially for the underprivileged remain under accomplished tasks. The President called upon all stakeholders to look at ways of delivering healthcare more efficiently, effectively and in a cost effective manner.

<><><>

The Prime Minister today called upon the youth  to work towards meeting the real challenges before the country.  Addressing the  NCC rally in New Delhi today, Dr. Manmohan Singh said that the challenge of true leadership is not just to motivate to achieve but also to include the weakest link in the chain.  Praising the role of  country's young men and women, Dr.Singh said that the NCC plays an important role in inculcating a sense of national integration and discipline.  The Prime Minister observed that the diversity in the society does not cause differences but is in fact a source of vitality.    

The Prime Minister opined that NCC should set an example of working with local community for their uplift.

It was a riot of colours on the ground below and the sky above followed by the thundering applause.  1200 cadets of 17 directorates covering all the states and union territories of the country not only presented a magnificent march past but also showcased their valour, grit and leadership qualities through various courageous activities on ground and in the sky.  Cadets on  galloping  horses and slithering from helicopters flanked by marching and firing colums of tanks coupled with air surveillance presented a perfect picture of actual battle situation.  The colourful cultural programme not only reminded one oft he unity in diversity but also filled the air with patriotic fervour.

.<><>

The government plans to set up a Committee for suggesting modes to procure supplementary nutrition food to be provided under the Integrated child Development scheme, ICDS scheme as take home ration.  The panel will consist of food scientists and experts from the field of nutrition and premier food institutes.  Expressing concern that some of the states are not adhering to the revised nutritional norms, Minister of Women and Child Development Mrs. Krishna Tirath said that the recommendation of the panel will be circulated to all the States and
Union Territories for their views.  Later an affidavit will  be submitted to the Supreme Court  in this regard.  She said that there is a need to examine whether the financial norms for providing supplementary nutrition under ICDS scheme should be linked to the wholesale and consumer price index as has been done in the mid day meal scheme.  She said that providing sugar and vegetable oil at a subsidised rate in addition to wheat and rice could also be considered.  Addressing a conference of State Ministers of Women and Child Development in New Delhi today Mrs. Tirath also suggested that the take home ration to the children in the age group of six months to three years and pregnant and lactating women need to be provided for full 365 days in a year instead of 300 days. <><><>

With growing influx of tourists, the Tourism sector offers great opportunity for foreign direct  Investment. Inaugurating a Travel and Tourism Event in New Delhi today, the Tourism Minister Subodh Kant Sahai said that at present there is a shortage  of almost two lakh hotel rooms in the country and this will increase manifold in the years to come. He said that infrastructure in this sector requires huge investment and he called for Public Private Partnership apart from foreign investment. The Minister said that India needs one trillion dollars of investment in infrastructure in the next fiscal and fifty percent of it has to come from private sector investment. He added that India attracts less than 0.5 percent of tourists from world over and efforts should be made to make it world's leading tourist destination.

<><><>

 In Gujarat, three people are  killed and at least 12 people  feared trapped in the debris following the collapse of a five storyed  under construction building in Kalupur area of  Ahmedabad this morning.  Quoting official sources, our correspondent reports that two  bodies have been recovered from the debris while 16 injured have been shifted to the  Vadilal Sarabhai  hospital.   Relief and rescue works are on.

<><><>

In Jharkhand, nine Maoists were killed in an encounter with the Police in village Lahur under Barwadih division in Latihar district. Speaking to AIR Ranchi correspondent the Superintendent of Police of Latihar said that Naxals had assembled in the village  and the police came to know about it in the night itself.  Immediately a task force was constituted under Sub Divisional Police Officer of Barwadih.  CRPF jawans  also took part in the  operation that lasted for three hours. 

<><><><>

In Madhya Pradesh, five youths were killed in Mandsour district early this morning when a sand mine suddenly caved in. The incident took place in Aantrikhurd village of Mandsour district. The district administration has announced an ex-gratia of thirty thousand each to the relatives of the deceased youths.

<><><>

Andhra Pradesh Government today launched Smart Cards scheme based on Aadhaar number of Unique Identity Authority of India. Chief Minister N Kiran Kumar Reddy  formally distributed the first set of Smart Cards at Maheswaram in Ranga Reddy district today. With this Maheswaram has become the first Mandal in the country that is using Aadhaar based biometric authentication to enable people to claim benefits under different welfare programmes.

With an aim to bring transparency in implementing various welfare programmes, the Andhra Pradesh Government has introduced Smart Card system based on the Aadhaar number of the Unique Identity Authority of India. The multi purpose Smart Cards are now under preparation in seven districts of the state including Srikakulam, East Godavari, Adilabad, Hyderabad, Chittoor, Anantapur and Ranga Reddy on pilot basis. So far 6 lakh families have been issued the cards which will serve as ID proof for all purpose and going to replace the Rations cards under the Public Distribution System. These smart cards which will have the data collected using biometrics of all members of the family will help people claim benefits under different welfare programmes such as the National Rural Employment Guarantee Scheme, Rajeev Arogyasri- the health insurance for poor, scholarships, Social security pensions, housing and self-help group schemes and even for cooking gas. Using the Smart Card to facilitate introduction of - anywhere-ration facility for the migrating and nomadic families is also under consideration.

<><><>>

In Uttarakhand, the state government is going to provide cheap ration for below poverty line (BPL) and above poverty line (APL) families from the 1st of next month.

<><><>

In Egypt, protesters have planned for a big protest today against the government of President Hosni Mubarak amid reports that Egyptian reform campaigner Mohamed ElBaradei has returned to the country last night. On arrival at Cairo, ElBaradei told his supporters who greeted him at the airport that this is a critical time for  Egypt. In view of the planned protest, Egyptian security forces are on high alert. While clashes continue between Egyptian security forces and anti-government demonstrators, the ruling party secretary general Safwat El-Sherif has said that the government is open to public dialogue with the country's youth.  While US President Barack Obama has said that reforms are critical for the country, the British Foreign Secretary William Hague has urged Egypt to move towards political reform in order to calm the growing unrest.        

While protesters have planned to hold mass anti-government demonstrations in the country, the government has arrested number of opposition members and Internet and mobile services have been targeted in order to stop opposition  to organise protests.  The series of  demonstrations are seen as biggest unrest against Egyptian President Hosni Mubarak's 30-year rule. Demonstrations are calling for sweeping political and economic changes in the country. Analysts say that like Tunisia the  uprising has been  triggered by lack of political participation, rise in food prices, high unemployment and a widening gap between rich and poor.  Analysts also point out that unrests may spread out in some other countries in the region if necessary steps were not taken to address peoples’ aspiration.

.<><><>

 The Justice Somasekhara Commission  constituted to inquire into a series of attacks on churches in several districts of Karnataka during September  2008 submitted its report to the state government today. It said there is no basis to the apprehension of petitioners that politicians, BJP, mainstream Sangh Parivar and state government directly or indirectly are involved in the attacks.

<><>

The President of Nepal Dr.Rambaran Yadav has called for greater ties between India and Nepal.  Addressing a function on the foundation day of the Medical College of Kolkata today, Dr.Yadav said that the democratic movements in his country have taken inspiration from India.  He urged the medical fraternity to come forward for treatment of downtrodden people. West Bengal Chief Minister Mr.Buddhadev Bhattarcharjee was also present on the occasion.

<><>

National Security Advisor Shivshankar Menon is in Washington to hold a series of meetings with top officials of the Obama Administration. He is scheduled to meet US Secretary of State Hillary Clinton, his US counterpart Tom Donilon and Under Secretary for Political Affairs, William Burns today. State Department spokesman, P J Crowley told reporters at his daily news conference that the NSA will review the implementation of initiatives launched during the India visit of US President Barack Obama in November. Crowley said,  Mr Shivshanker will also discuss developments in Indo-US bilateral ties in preparation for the upcoming Strategic Dialogue in New Delhi this spring.

<><><>

Nation remembers Lala Lajpat Rai on his 145th Birth Anniversary today. A leading personality in the India's struggle for freedom and known as Punjab Kesari, Lala Ji was also the founder of Punjab National Bank and Lakshmi Insurance Company. A lawyer by profession and an Arya samaji by belief Lala Lajpat Rai led a procession against the Simon Commission in 1928, where he sustained injury on his chest during a lathi charge from which he could not recover and  later died . He had said that every blow on his body would prove to be a nail into the coffin of British Imperialism.

<><><>

The minimum temperature in the national capital fell to 6 degree celsius today. A slight mist was also seen over the capital in the early hours of the morning. The maximum temperature yesterday had dropped down to 18.6 degrees Celsius. The weather department has predicted that a misty morning will be followed by a mainly clear sky and a maximum temperature of around 22 degrees Celsius tomorrow. The minimum is also likely to climb tomorrow and weather officials said it could be around 9 degrees.

<><><>

Also in Delhi Elaborate security and other arrangements have been made for the Beating the Retreat ceremony tomorrow which denotes the culmination of Republic Day celebrations. Twenty bands from Army, Navy and Air Force will play various military tunes at the ceremony which will be held in Vijay Chowk. President Pratibha Devi Singh Patil will be the chief guest at the function.

<><>

Steel Authority of India SAIL, proposes to  sell its five percent stake through a public offer  in the current fiscal. SAIL Chairman C S Verma told  this  to reporters in New Delhi last evening. He added that Attorney General of India G E Vahanvati has given legal opinion on the issue. The government intends  to raise an estimated 4,000 crore rupees through this sale.  The government now holds a little over 85 per cent stake in SAIL.

<><<>>

Erasing all its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange had lost a hefty 315 points, or 1.7 percent, to 18,369, in afternoon trade, a short while ago. The Sensex fell on across-the-board selling presure, and especially in consumer durables, realty and auto stocks. Earlier, in the morning, however, the Sensex had managed to gain a modest 36 points, or 0.2 per cent, to 18,721, on bargain hunting by investors. The Sensex has already lost 467 points in the last two trading sessions. Elsewhere in Asia, the Japanese market led the decline in the regional bourses, after Standard & Poor's cut Japan's credit rating. So the key benchmark indices in Japan, Hong Kong, Indonesia and South Korea were down by between 0.3 percent and 1.2 percent.

<><><>

The rupee depreciated by 13 paise to 45.70  against the Dollar today. It had closed at 45.57  against the greenback in the previous session. Dealers said,  the Dollar's gains against other currencies overseas and month-end demand for the American currency weighed on the rupee sentiment.

<><>

Crude prices fell in Asian trade today as investors braced for further interest hikes in
China, the world's largest energy consumer. New York's main contract, light sweet crude  was down 49 cents at 85.15 dollar per barrel. Brent North Sea crude dipped two cents at 97.37 dollar. Reports that Saudi Arabia is pumping more oil also dampened sentiment, analysts said.
<><><>

India's Somdev Devvarman and his partner Rik De Voest of South Africa today entered the semifinal of the men's doubles event at the Singapore ATP challenger tennis tournament. They defeated Dmitry Tursonov of Russia and Chinese Taipei's Jimmy Wang 6-4 3-6 10-7 in Singapore.

The pair will take on second seeds Sonchai and Sonchat Ratiwatana of Thailand in the semifinals. Devvarman has also made it to the quartefinals of the singles event after registering a comfortable straight sets victory over Australian John Millman yesterday.

<><<>

The Chennai City Police Commissioner Rajendran today said that former IPL Chairman Lalit Modi has refused summons for the second time on a criminal complaint filed by the BCCI. Speaking to newsmen in Chennai today, he said that five others were also asked to appear before the Central Crime Branch by the end of this month. The Comissioner said that the city police would deal with this legally by approaching the Court.Fresh summons were issued on the second week of this month after the earlier one issued on December 27th last year

<><<>



In the Australian open tennis t nament, British Andy Murray will clash with David Ferrer of Spain in the  Men's single Semi-Finals in Melbourne today.  Roger Federer yesterday lost the Semi-Final match at the hands of Novak Djokovic.

Other matches scheduled for today are  Women's Doubles final and mixed doubles semifinal. Gisela Dulko of Argentina and her partner Flavia Pennetta  of Italy will take on Victoria Azarenka of Belarus and her partner Maria Kirilenko of Russia in the women's doubles final.

                                                <><><>

REST OF THE NEWS.

The US today said it will work diligently and forcefully to push for reform of the UN security Council. The White House also reaffirmed its support for India's quest for permanent seat in the top world body. The spokesperson of the National Security Council Mike Hammer told foreign journalists in Washington that the UN no longer reflects some of the realities of today and the US will continue to work on that. Reforming the Security Council, he said, is one of the top foreign policy agenda of the Obama Administration. At the same time he acknowledged that such a reform would take time.

<><><>

A special appeals court in Myanmar has rejected an appeal by pro-democracy leader Aung San Suu Kyi to have her political party reinstated, after it was dissolved last year for refusing to register for national elections. The court in the capital of Naypyidaw ruled today that the National League for Democracy will remain a banned organization for failing to register for the November 7 poll. Meanwhile, Myanmar's new military-dominated Parliament will hold its first session on Monday.

<><>

South Korea has rejected a North Korean proposal for parliamentary talks. It  insisted on the military talks it agreed to last week.  Seoul said the latest offer from Pyongyang lacked sincerity.  However, a report in South Korean media suggests the South has dropped its demand for an apology from the North. The JoongAng Daily reported that talks on the North's nuclear programme were separate from the provocations that require an apology.  South Korea had demanded an apology from the North for last year's attacks on a Southern warship and island before nuclear talks could resume.

<><><>

In Indonesia, five people were killed and  many others injured when two passenger trains crashed head-on early this morning. The accident occurred on the outskirts of Banjar in West Java province.  A railway official said,  rescuers were still trying to reach several people trapped inside the crumpled carriages. Bambang Ervan, a spokesman for the Transportation Ministry said they are investigating as to why the two trains happened to be on the same track.  He said a passenger train traveling eastward from the city of Bandung collided with a westbound train from Surabaya.

                                               <><>

in Indonesia, at least eleven people were killed when a fire broke out on a ferry sailing  between the  islands of Java and Sumatra.

<><><>

 An earthquake of  5.3 magnitude on the Richter Scale struck New Zealand's North Island near the town of Rotorua yesterday.  The quake hit at a depth of 153 kilometers around 42 kilometers southwest of the town. The US Geological Survey said,   there were no immediate reports of any  damage or casualties.  The Hawaii-based Pacific Tsunami Warning Centre did not issue any advice following the quake.

<><>

There is a growing concern in South Africa on the health of 92- year-old Nelson Mandela who is spending a second night in  Johannesburg Hospital.  President Jacob Zuma has sought to allay these  concerns saying,  his predecessor was in hospital for a routine checkup. However, close friends of Mr. Mandela say that  his  health has deteriorated over recent months.

<><><>

लूट व डकैती के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार

सिरसा
        जिला की डिंग पुलिस ने लूट व डकैती के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 जनवरी 2010  तथा 19 दिसम्बर 2010 को डिंग मंडी ठेका पर हुई लूट व ताजियाखेडा शराब ठेके पर हुई डकैती मामले में पुलिस को वांछित था। पकड़ा गया आरोपी सुरेंद्र जिला फतेहाबाद पुलिस को भी चोरी के मामले में वांछित है। आरोपी के विरूद्ध शहर थाना फतेहाबाद में 11 अपै्रल 2010 को चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था तथा आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था। इस संबंध में फतेहाबाद पुलिस को भी इस आश्य की सूचना दे दी गई है। आरोपी को डिंग थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चांदसिंह ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र जयसिंह निवासी कैरांवाली थाना चौपटा के रूप में हुई है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पुछताछ कर उसकी निशानदेही पर लूटी गई राशि बरामद की जा सके।

दो अलग अलग घटनाओं में दो व्यक्ति काबू

सिरसा
              जिला की एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो अलग अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
प्रथम घटना में सहायक उपनिरीक्षक निहाल सिंह ने गश्त व चैकिंग के दौरान रानियां रोड़ क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसविंद्र पुत्र जगीर निवासी गोबिंदपुरा रानियां के रूप में हुई है । एक अन्य घटना में सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरमेल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी थेहड मोहर सिंह थाना रानियां को एक अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया। आरोपी को गांव भंभूर क्षेत्र से काबू किया गया।

छीना झपटी की घटनाओं के पांच आरोपी गिरफ्तार

सिरसा 
            जिला की रोड़ी पुलिस ने मोबाईल छीना झपटी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त मारूति कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पुछताछ की जा सके।
जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि रोड़ी निवासी सुखजीत ङ्क्षसह पुत्र जगरूप ङ्क्षसह तथा मेजर ङ्क्षसह पुत्र गुरदेव सिंह निवासियान रोड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बीती 21 जनवरी को मारूति कार सवार अज्ञात लोगों ने उनसे अलग अलग घटनाओं में उनके दो मोबाईल छिन लिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच का जिम्मा थाना के सहायक उपनिरीक्षक सतबीर ङ्क्षसह को सौंपा गया। थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक सतबीर ङ्क्षसह पर आधारित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव सुरतिया क्षेत्र से आरोपियों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविंद्र पुत्र गुरनाम, सुखराज पुत्र बुटा, नाहर ङ्क्षसह पुत्र गोरा ङ्क्षसह निवासियान सिंघो तलबंडी साबो पंजाब तथा बलकार पुत्र जगजीत निवासी सुरतिया तथा मनजिंद्र ङ्क्षसह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बहमड थाना तलबंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होने बताया कि आरोपियों से पुछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों के सुलझने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

सिरसा
                    आगामी ३० जनवरी को महात्मा गांधी की ६३ वीं पुण्यतिथी पर वाल्मिकी चौक, मौहल्ला लखी तालाब पर स्थित वाल्मिकी मंदिर में एक सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दीपक वाल्मिकी, राजकुमार वाल्मिकी व संजय चावरिया ने बताया कि इस सामूहिक भोज का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा के सौजन्य से किया जा रहा है। श्री शर्मा ने जिला वासियों से सामूहिक भोज में पहुंचने आग्रह किया है।

ओढ़ां में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा

सिरसा
               सरकार द्वारा शुरु किए गए बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सिरसा जिला में शुरु की गई अल्पसंख्यक जिला विकास योजना के माध्यम से ओढ़ां गांव में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा जिसकी स्वीकृति केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों मंत्रालय द्वारा प्राप्त हो गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि अल्पसंख्यक जिला विकास योजना के तहत जिला में अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 9 करोड़ 90 हजार रुपए की राशि  खर्च की जा चुकी है जबकि इस योजना के तहत 10 करोड़ 75 लाख 90 हजार रुपए की राशि जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ओढ़ां में आईटीआई बनने से सिरसा जिला में पांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हो जाएंगे। पहले से सिरसा जिला में एक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित चार आईटीआई कार्य कर रही है जिनमें 1892 विद्यार्थियों को दो दर्जन से भी अधिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ओढ़ां के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए सात ट्रेड स्वीकृत की गई है जिनमें 175 से भी अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
    उन्होंने बताया कि उक्त योजना तकनीकी शिक्षा, गरीबों को छत मुहैया करवाने और बच्चों के विकास के साथ-साथ युवाओं को विभिन्न कार्यों में निपुण करने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है। सिरसा जिला में अल्पसंख्यक जिला विकास योजना के तहत स्कूल कमरे बनवाने के लिए 3 करोड़ 96 लाख 90 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 1 करोड़ 62 लाख 90 हजार रुपए की राशि खर्च करके 95 स्कूल कमरों का निर्माण करवाया जा चुका है। इसी प्रकार से उक्त योजना के तहत 2 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि खर्च करके 71 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण करवाया गया है। आंगनवाड़ी के प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 3 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब कुल 914 आंगनवाड़ी केंद्र काम कर रहे है जिनमें से 335 आंगनवाड़ी केंद्र अल्संख्यक बाहुल्य गांव में स्थापित है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक जिला विकास योजना के तहत सबसे अधिक 20 आंगनवाड़ी केंद्र बड़ागुढ़ा में बनाए गए है। इसी प्रकार से औढ़ा में 18, ऐलनाबाद और डबवाली में एक-एक दर्जन, सिरसा में 2 और नाथूसरी चौपटा में एक आंगनवाड़ी केंद्र बनाया गया है।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि यह योजना सिख बाहुल्य गांवों के गरीब लोगों को छत मुहैया करवाने के लिए भी लाभदायक सिद्ध हुई है। योजना के तहत जिला में 2 हजार मकानों का निर्माण करवाया जा रहा है जिनमें से 1272 मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और 728 मकानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत एक मकान के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 35 हजार रुपए की राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला के डबवाली खंड में उक्त योजना के तहत 320, सिरसा खंड में 220, ऐलनाबाद में 320, बड़ागुढ़ा में 400, रानियां में 300, औढ़ा में 440 मकान बनाए गए है।
    उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत 50 लाख रुपए की राशि युवाओं में विभिन्न व्यवसायों में कौशलता का विकास करने के लिए खर्च किए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव के युवाओं को कम्प्यूटर व अन्य व्यवसायों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि युवा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अपनी रोजी रोटी कमाने में सक्षम हो सके और स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में  भागीदार हो सके। इस प्रकार से हरियाणा में सिरसा और मेवात जिलों में शुरु की गई यह योजना अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के लिए जीवन में विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

फार्मा क्षेत्र में अपार रोजगार: सिंगला

लार्ड शिवा कालेज में कैंपस इन्टरव्यू
सिरसा
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में नेक्टर लाईफ सार्इंसेस लिमिटेड (डेरा बस्सी पंजाब) द्वारा 29 जनवरी बीफार्म, डीफार्म, एमफार्म व बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिंसिपल डा. यशपाल सिंगला ने बताया कि साक्षात्कार में लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी, जेसीडी विद्यापीठ, नेशनल कालेज व राजेन्द्रा कालेज के सौ से भी अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। श्री सिंगला के अनुसार फार्मा क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि भारत में फार्मास्यूटीकल व्यवसाय की अनेकों इन्डस्ट्रीज हैं जिन्हें प्रतिभावान विद्यार्थीयों की अत्यधिक जरूरत है। नेक्टर लाईफ साईंसेस लिमिटेड उत्तर भारत की एक जानी-मानी फार्मास्यूटीकल इन्डस्ट्री है जो कि बद्दी हिमाचल प्रदेश में एक नया उद्योग लगाना चाहती है और इसी कड़ी में यह साक्षात्कार रखा जा रहा है।

30 जनवरी को प्रात: 9 बजे गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी

सिरसा
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रात: 9 बजे अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए दलाल एसोसिऐशन के प्रधान सुशील किंदोई ने बताया कि इस अवसर पर सर्वोदय मंडल की ओर से भूवनेशदत्त गोस्वामी सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ करेंगे और जी.आर.जी. कन्या विद्यालय की छात्राएं बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत करेंगी। इस पश्चात बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी जाएगी।

Axis Bank Recurring Deposits


Power of compounding
Are you considering saving money a bit at a time?
Axis Bank's Recurring Deposit scheme will allow you with an opportunity to build up your savings through regular monthly deposits of fixed sum over a fixed period of time.
Features

  • Recurring deposits are accepted in equal monthly installments of minimum Rs 1,000 and above in multiples of Rs 500 thereafter.
  • Recurring Deposit accounts can be opened for a minimum period of 12 months and in multiples of 12 months thereafter, upto a maximum of 120 months.
  • The amount of installment once fixed, cannot be changed .
  • Installment for any calendar month is to be paid on or before the last working day of the month. Where there is delay in payment of installment, one can regularise the account by paying the defaulted installment together with a penalty (at present it is @ PLR plus 4 % for the period of delay).Fraction of a month will be treated as full month for the purpose of calculating the penalty.
  • The total amount repayable to a depositor, inclusive of interest, depends on the amount of monthly installments and the period of deposit.

Fixed Deposits

Fixed Deposits


The following documents are required when applying for a Fixed Deposit

An Individual, Hindu Undivided Family, Sole Proprietorship Concern
  • A valid passport or a valid driving license
  • An introduction by any other bank or an introduction by an Axis Bank Savings Account holder for the last six months
  • A photograph
Trusts
  • Copy of the Trust Deed
  • Copy of the registration certificate
  • Copy of the Resolution of The Trustees
  • Authorising the members concerned to open and operate the account
  • Photographs of the members operating the account
Associations / Clubs
  • Bye-laws of the Association
  • Copy of the Resolution by the board authorising the members concerned to open and operate the account
  • Photographs of the members operating the account
Partnership Firm
  • Partnership Deed
  • Letter from partners approving the persons concerned to open and operate the account
  • Photographs of the persons operating the account

Axis Bank Fixed Deposits


Fixed Deposits

Safety, Security and Growth

Axis Bank offers you simple reinvestment Fixed Deposits (at very competitive interest rates), which can be opened with a minimum investment of Rs 10,000. You can make additions to your deposit in multiples of Rs 1,000 each. The tenure of your deposit must be a minimum of 6 months.
Deposit Schemes

Reinvestment Deposits:
In a reinvestment deposit, the interest accrued to your deposit at the end of each quarter is invested along with the principal. The tenure of your deposit must be a minimum of 6 months. At the end of the quarter, the interest and the principal are both rolled over, and the interest is calculated on the total sum. Income tax is deducted at source.
Automatic Rollover:
As a Fixed Deposit holder, you can avail of the facility for automatic rollovers on maturity (for both the principal and interest). You can select this option in the Account Opening Document (AOD). The options available are:
  • Rollover only Principal:
    Only the principal amount will be rolled over. The interest will be either credited to your designated account or paid out.
  • Rollover Principal and Interest accrued in Reinvestment Deposit:
    This will rollover both the deposit and the interest accrued for the same tenure at the interest rate applicable on the maturity date.

On or before the maturity date, you can make the following changes in the rollover instructions of the deposit:

  • Change in tenure
  • Change in maturity instructions
  • Change in payment instructions
  • Change in principal (only reduced amount)
  • Change rollover of Principal to rollover of Principal + Interest, or vice versa.
Withdrawals

All encashments or withdrawals of Fixed Deposits can only be made at the branch where the deposit was booked.
Method of calculation of interest

  • For deposits with tenure of 6 months & above, interest is calculated on a quarterly basis.
  • Interest earned during the previous quarter is added to the Principal for calculation of interest. Interest on this amount is calculated every quarter.
  • For deposits with tenure of below 6 months, interest is calculated at Simple Interest. Please note that the period of Fixed Deposit is considered in number of days.
  • In the event the depositor chooses to receive the periodic interest payments on a quarterly basis, interested is calculated and paid on quarterly rests.
  • On premature withdrawal of the deposit, interest shall be paid only for the period for which the deposit is maintained with the Bank and at the rate applicable for such period.
  • Tax at source is deducted as per the Income Tax regulations prevalent from time to time.


Click here to open an FD online. 
 

Allahabad Bank Flexi-Fix Deposit



1. Introduction:
1.1 The scheme gives maximum return without sacrificing the liquidity.
2. The Scheme:
2.1 Salient features and Rules of the Scheme are as follows :
  • It is a running account consisting of multiple units of simple or compound interest fetching Term Deposit Accounts like normal Fixed Deposit or Double Deposit Plan respectively.
     
  • No Term Deposit Receipt will be issued for the deposits. Instead, a specially designed pass book will be issued to the depositor, in which all the particulars regarding deposits, withdrawals, interest credit/ debit are recorded. However, the account under the scheme will be linked to a base account, which may be a Savings Bank or Current Account. For payment of interest or the maturity amount of a unit or at the time of premature withdrawal of a unit, as the case may be, the proceed thereof, net of TDS, as and where applicable, will be automatically swept to the base account for making the funds available at the disposal of the depositor/s.
     
  • Under the scheme, a depositor is required to make an initial deposit of Rs.25,000/- or more in multiples of Rs.5,000/- as Fixed Deposit/ Double Deposit Plan for a fixed period of one year. Thereafter, the depositor can make any number of deposits in multiples of Rs.5,000/- each at any time in the account for a period of one year. Every Rs.5,000/- in the account will be treated as a separate unit of deposit.
     
  • The depositor will be required to maintain a minimum principal outstanding of Rs.25,000/- i.e. 5 units of Rs.5,000/- each at all points of time. In case of fall in principal outstanding in the account below Rs.25000/-, the facility of further deposit of units in the account will stand withdrawn.
     
  • The depositor is free to withdraw any amount of the principal in multiples of Rs.5,000/- at any time before maturity without affecting the remaining units of deposit. However, the depositor will be required to maintain a minimum principal outstanding of Rs.25,000/- i.e. 5 units of Rs.5,000/- each at all points of time, as stated hereinabove.There will be no penalty for the prematurely withdrawn units.
     
  • The rate of interest for the units will be the rate prevailing on the date of deposit of the individual unit/s for the period of one year. In case of premature withdrawal of a unit, interest due, if any, will be paid net of TDS, as and where applicable, at the rate prevailing on the date of deposit of the unit for the period for which the deposit remained with the Bank No interest will be paid for premature withdrawal of a unit if the deposit remains with the Bank for a period less than 15 days. The balance units remaining in the account will continue to earn interest at the contracted rates for the individual units.
     
  • Usual account opening procedures and formalities including observance of KYC and AML guidelines will be followed. In addition, a special letter for opening account under the scheme will be obtained from the depositor/s.
     
  • No loan will be allowed against this deposit.

Allahabad Bank fixed deposits


  Deposit Schemes
It has been decided by the Bank to revise the interest rate structure for Domestic Term Deposits for below Rs.1.00 crore with effect from 10.01.2011. The revised interest rates are as under :-
Tenor
Existing Interest Rate
p.a.
 (%)
 Revised Interest Rate p.a. (%)
(wef 10.01.2011)
For below
 Rs. 1 cr
For Rs.1 cr
  and above.
For below
Rs. 1cr 
For Rs.1 cr
and above
7 days to 14 days
2.50
2.50
2.50
2.50
15 days to 29 days
2.75
2.75
4.00
2.75
30 days to 45 days
3.50
3.00
4.00
3.00
46 days to 60 days
4.00
4.00
5.00
4.00
61 days to 90 days
4.00
4.00
5.00
4.00
91 days to 179 days
5.50
5.75
6.00
5.75
180 days to 269 days
5.50
6.25
7.00
6.25
270 days to 364 days
6.00
6.50
 7.50*
6.50
1 year to less than 2 years
 7.25
7.25
   8.00**
7.25
2 years to less than 3 years
7.00
6.00
8.25
6.00
3 years to less than 5 years
7.00
6.00
8.25
6.00
5 years and upto 10 years
7.25
6.00
8.25
6.00
 
     *
   Revised Rate of Interest for 300 days is 8.00%.
     ** Revised Rate of Interest for 500 days is 8.30%.    
  1. The above rates will be applicable for fresh deposits and renewal of deposits and are subject to revision at any time.
  2. The interest rate for the revised AllBank  Baalika  Mangal Yojana Deposit Scheme will remain 8.56574  % p.a with quarterly rests.
  3. The rate of interest on Allahabad   Bank   Tax  Benefit   Term   Deposit Scheme will continue to be @ 8.25% p.a.
  4. Existing additional interest rate for senior citizens will   continue as per existing guidelines.    
PENAL RATE OF INTEREST FOR PREMATURE WITHDRAWAL OF DOMESTIC TERM DEPOSITS
Period of Deposit Amount of Deposit Penal Rate of Interest
1. Premature closure of term deposits for reinvestment in our bank Any amount No penal rate to be charged
2. 15 days and upto 1 (one) year* Any amount No penal rate to be charged
3. All others All others 1 % penal interest to be charged
*The period of Deposit agreed upon at the time of making the deposit.
Non Resident (External) Rupee Savings Deposit Account (NRE-SB)
 Interest Rate % p.a.
(unchanged since 18.11.2005)
3.50
Non Resident (External) Rupee Term Deposit Account (NRE)
With effect from 01.01.2011

  
Period Rate % p.a
1 year to less than 2 years 2.53
2 years to less than 3 years
2.60
3 years only
3.09
  
 
Non-Resident (Ordinary) Rupee Term Deposits & Saving Bank A/c:
The Interest rates of NRO deposits is at par with the Interest Rates for Domestic Deposits.
Differential Rate of Interest/ Additional Rate for Senior Citizens:
No Differential Rate on interest as also Additional Interest for Senior Citizens is allowed for Non-Resident Deposits as advised vide our  Instruction Circular Nos. 6942/Foreign/2001-202/03 & 8144/Foreign/2004-05/04 dt. 03.09.01 & 07.05.2004 respectively.
Foreign Currency Non-Resident (FCNR (B)) Account and Resident Foreign Curency
(RFC) accounts with effect from 01.01.2011

Fixed Deposit
Existing Rate % p.a.
(w.e.f. 01.12.2010)
Revised Rate % p.a.
(w.e.f. 01.01.2011)
 
USD
GBP
EUR
CAD
AUD
USD
GBP
EUR
CAD
AUD
1 year to < 2 years
1.79
2.49
2.49
2.89
6.66
1.78
2.51
2.47
2.90
6.68
2 years to < 3 years
1.76
2.37
2.59
2.77
6.29
1.85
2.51
2.57
2.85
6.40
3 years to < 4 years
2.04
2.71
2.84
3.02
6.41
2.34
2.94
2.92
3.13
6.52
4 years to < 5 years
2.36
3.04
3.10
3.28
6.65
2.79
3.34
3.22
3.40
6.76
5 years only
2.73
3.37
3.33
3.51
6.76
3.22
3.65
3.52
3.63
6.87
The above rates are applicable to fresh deposits and for renewal of deposits only.
These rates are subject to change without notice and the depositors will be advised of the current rates on the date of deposit. The depositors may contact:
FOREIGN DEPARTMENT HEAD OFFICE
14, India Exchange Place,2nd Floor,
Kolkata-700 001.
Telephone:(033)22316703,6704,6706
FAX:(033)2231-6702.
E- MAIL ID : hofd.allbank@gmail.com; ho.foreigndept@allahabadbank.in

Allahabad Bank Tax Benefit Term Deposit Scheme
"Allahabad Bank Tax Benefit Term Deposit Scheme" offering the benefit under Sec.80C of Income Tax Act for the depositors (Income Tax assesses).
Investment : Any amount not exceeding Rupees one lakh in a year commencing on the 1st day of April of respective years. The amount to be deposited shall be a minimum of Rupees one hundred or multiples thereof.
Types of the Deposit : Can be opened in the following types, namely : -
  1. Single holder Type Deposits : Individual for himself or in the capacity of the "Karta" of a Hindu Undivided Family.
  2. Joint holder type deposits : Jointly in the name of two or more persons payable to either of the holders or to the survivor. Deduction from income under section 80C of Income Tax Act shall be available only to the first holder of the deposit.
Tenure of Deposit : Five years.
Encashment option : Premature encashment is not permissible.
Rate of interest : The rate of interest on Allahabad Bank Tax Benefit Term Deposit Scheme will be @ 7.25% p.a.. w.e.f. 23.11.2009 for fresh deposits only. No additional rate of interest for Senior Citizens and Staff of the Bank.
TDS on interest : Interest is liable to tax under section 194A or section 195 of Income Tax Act, on the basis of annual accrual or receipt, depending upon the method of accounting followed by the assessee.
Pledging of the Deposit : Can not be pledged to secure loan or as security to any other asset.
Nomination : Available.
Transfer from one branch to another : The deposit may be transferred from the issuing branch to another branch but not transferable from one bank to another bank.

प्रादेषिक समाचार 27.1.2011



मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि करनाल में कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज खोलने के लिए
औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

ऽ  देष के 18 वर्ष तक की आयु के सारे योग्य बच्चों को षिक्षा के अधिकार कानून के तहत षिक्षा हासिल
करने के लिए सुविधाएं दी जायेगी।

ऽ  सरकार के निर्देषानुसार गुड़गांव की मतदाता सूचियों से जुड़े कर्मियों का स्थानान्तरण तीस मार्च तक नही
होगा।

ऽ  भिवानी में स्वयं सहायता समूहो को अपने उत्पाद बेचने के लिए भवन उपलब्ध करवाया जायेगा।

शिक्षा एवम स्वास्थय मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज के लिए सभी
औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। करनाल में पत्रकारों से बातचीत
करते हुए उन्होनें कहा कि इसके निर्माण पर 200 करोड़ रू. से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। उन्होनें कहा
कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चें को स्कूली शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश मे ंपी.पी.पी मोड के
तहत 100 नए स्कूल खोले जाने की योजना हैं जबकि पिछड़े क्षेत्रों में 36 मॉडल स्कूलों का निर्माण जल्द शुरू कर
दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि इसके अलावा प्रदेश में 27 कस्तूरबा गांधी कॉलेज भी खोले जाएगें। शिक्षा मंत्री ने
कहा कि स्कूलों में बेहतर शिक्षा देने के लिए स्टैट पास अध्यापक भर्ती किए जाएगें। उन्होने कहा कि मिड डे मील
बनानें के लिए रसोई निर्माण हेतु प्रत्येक स्कूल को सवा लाख रू. दिए गए है। उन्होनें प्रदेश में स्वास्थय
सुविधाओं के विस्तार के लिए डाक्टरों की कमी को शीघ्र दूर करने और डॉक्टरों के लिए नई ट्रांसफर पोलिसी
जल्द लागू करने की बात भी कही।
------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि 18 वर्ष की आयु तक के बचचों को षिक्षा अधिकार
कानून के अंतर्गत लाया जाना चाहिए ताकि योग्य बच्चों कासे इससे लाभ मिल सके। आज नई दिल्ली में एक
समारोह में उन्होंने कहा कि देष में और अधिक स्कूल खोलने के उद्वेष्य से पड़ोय का स्कूल योजना लागू की
जायेगी। श्री सिब्बल ने कहा कि इन स्कूलों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं होंगी ताकि देष के स्कूल न जाने वाले
80 लाख बच्चों षिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि षिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार और
अधिक षिखित अध्यापकों को नियुकत कर रही हैं श्री सिब्बल ने बताया कि सरकार ने युनिसेफ के साथ मिलकर
आवाज दो नाम डिजिटल जागरूकता कार्यकम षुरू किया है ताकि षहरों के स्कूल न जाने वाले बच्चों के मन में
स्कूल जाकर षिक्षा प्राप्त करने की इच्छा पैदा हो सके।
------------------------------------
संसाद राव इंद्रजीत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लाल चौक पर ध्वजारोहण के नाम राजनीति कर रही हैं
इससे पहले भाजपा को लाल चौक पर ध्वजारोहण की भाद क्यों नहीं आई। श्री सिंह आज रेवाड़ी में पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर काबू पाना किसी मंत्री के हाथ में नही होता। महगाई
पर काबू पाने के लिए वायदा कारोबार बंद किया जाना जरूरी है। एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि
देष में तिरंगा फैहराना सबका अधिकार है लेकिन भाजपा लाल चौक पर तिरंगा फैहराकर देष का माहौल खराब
करना चाहती हैं कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के प्रति गंभीर है तथा विकास में धन की कमी आड़े नही आने दी
जाएगी।
------------------------------------
राज्य सरकार ने निर्देष दिए है कि नगर निगम गुड़गांव की मतदाता सूचियों को तैयार करने के कार्य मे लेगे
कर्मचारियों का तबादला अंतिम प्रकाषन तक न किया जाए।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सभी वितायुक्तों एवं प्रधान सचिवों, विभगोध्यक्षों, बोर्डो व निगमों के प्रबंध
निदेषकों या मुख्य प्रषासकों, मंडलायुक्त, गुड़गांव और उपायुक्त गुड़गांव को संबोधित एक लिखित पत्र में भी
निर्देष दिए गए है कि ऐसे मामलों जहां मतदाता सूचियों कसे तैयार करने के कार्य से जुड़े किसी अािकारी का
स्थानान्तरण करना आवष्यक है में राज्य चुनाव आयोग की स्वीकृति प्राप्त की जाये।
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी एक कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम गुड़गांव के आम चुनावों के लिए
मतदाता सूचियों के प्रारूप को तैयार करने की प्रक्रिया 19 जनवरी से षुरू हो गई है और इसका अंतिम प्रकाषन
30 मार्च को किया जाएगा।
------------------------------------
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यू के पिता मित्रसेन आर्य का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिसार के
खंडाहेड़ी में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केंद्रीय मंत्री कुमारी ष्षैलजा के अलावा हजारों की
संख्या में लोग षामिल हुये। प्रमुख समाज सेवी व उद्योगपति 80 वर्षीय मित्रसेन का कल देर रात दिल्ली के
गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। वे गत तीन महीनों यसे बीमार थे। संस्कार से पूर्व उनके पार्थिक ष्षरीर
को रोहतक स्थित आवास पर रखा गया। जहॉ बड़ी संख्या में लोंगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
------------------------------------
स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत भिवानी जिले के 1400 के लगभग स्वयं सहायता समूहों को अपने सामान बेचने के लिए जल्द ही दो मंजिला भवन उपलब्ध होगा। जिले के उपायुक्त ने आज लगभग 40 लाख
रूपये की लागत से बनकर तैयार होने वाले स्वर्ण जंयती प्रदर्षनी भवन की आधारषिला रखी। इस अवसर पर
उपायुक्त ने बताया कि यह भवन स्वयं सहायता समुहों द्वारा बनाऐ गऐ सामान जैसे अचार, पापड़, दरियां, खिलौने,
हथकरघंा से जुड़े सामान आदि के लिए विक्रय केंद्र की तरह काम करेगा तथा वे अपने सामान को इस भवन में
रखकर बेच सकेगे। उन्होंने बताया कि इससे आम ग्रहकों को भी बाजार से कम दामों पर सामान उपलब्ध हो
सकेगा।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने 30 जनवरी को षहीदी दिवस के रूप में उचित ढंग से मनाने का निर्णय लिया हैं।
राज्य सरकार ने सभी मण्डालायुक्तो, उपायुक्तों तथा उप मण्डलाकारी को निर्देष दिए है कि इस दिन वे देष की
स्वतंत्रता के लिए गये आदोलन तथा षांतिपूर्ण कार्यों में अपने जीवन का बलिदान दिया उनकी याद में प्रातः 11
बजे दो मिनट का मौन रखने के निर्देष दिए गये है। 
------------------------------------
हिसार जिला बार एसोसिधन ने सर्वसम्मान से कमिष्नर कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया हैं आज एक
आपात बैठक में वरिष्ठ अधिवका संजय सिंह ने एसोसिषन को दिये एक लिखित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि
पैरवी के लिये पेष होने पर हिसार के मंडल आयुक्त बलबीर सिंह मलिक ने उनसे दुव्यर्वहार किया और बाहर
निकलने को कहा। बैठक में तय हुआ कि यदि कोई वकील उस कोर्ट में जायेगा तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी
जायगी।
------------------------------------
आज बावल के निकट एक कार और ट्रक की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि कार चालक समेत 6
लोग घायल हो गये। कार में सवार सभी यात्री मास कॉमनिकेषन दिल्ली के छात्र थे और वे जयपुर घुमकर दिल्ली
वापस आ रहे थे जबकि ट्रक जयपुर की ओर से जा रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है।
------------------------------------
सिरसा जिले के पतली डाबर गांव के पास एक जीप और एक कैंटर के बीस टक्कर हो जाने से जीप में सवार
डेरा सच्चा सौदा के चार अनुयायियों की मृत्यु हो गइर इनमें तीन महिलायें थी तथा सोली अन्य घायाल हो गये।
षिमला गांव के निवासी ये अभी डेरे से एक धार्मिक सम्मेलन में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। सभी घायल
स्थानीय अस्पताल में उपचारधीन हैं पुलिस ने दुर्घटना के बाद गये कैटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
लिया है।
------------------------------------
गत एक पखवाड़े से गायब बारहवी कक्षा के एक छात्र का षव कल भिवनी जिले के लडास गांव से बरामद हुआ
है। जिले के ही हलवास गांव के निवासी ललित षर्मा का क्षतविक्सत षरीर मिला है जो गत नौ जनवरी से लापता
था पुलिस के अनुसार उसके हाथ पैर कटे हुये है।
------------------------------------


 

समाचार संध्या 27.01.2011


मुख्य समाचार
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार से विदेशों में बैंकों में जमा कालेधन के स्रोतों का पता लगाने को कहा।
  • केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने केन्द्र सरकार के २२६ अधिकारियों को भारी दंड देने की सिफारिश की।
  • सरकार ने डीजल के मूल्य से नियंत्रण हटाने की संभावना से इन्कार किया। मिट्टी के तेल में मिलावट और उसकी चोरी रोकने के लिए सुधरी हुई मार्कर प्रणाली फिर शुरू करने, टैंकरों में जीपीएस प्रणाली लगाने और ऑनलाइन सूचना प्राप्त करने का फैसला।
  • महाराष्ट्र में तेल मिलावट करने वाले माफिया पर छापों के दौरान १८० लोग गिरफ्‌तार।
  • इराक की राजधानी बगदाद में एक जनाजे को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में ४० लोगों की मौत।
  • सेंसेक्स २८५ अंकों की गिरावट के साथ १८ हजार ६८४ पर बंद।
  • लिएण्डर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में। रोजर फेडरर पुरूषों के सिंगल्स सेमीफाइनल में हारे।
-----
उच्चतम न्यायालय ने विदेशों में बैंकों में काला धन जमा होने पर चिन्ता व्यक्त की है। उसके अनुसार हो सकता है कि यह धन, हथियारों के सौदों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जमा हुआ हो। उच्चतम न्यायालय ने सरकार से यह बताने को कहा है कि जिन लोगों और कम्पनियों ने विदेशों में खाते खोले हैं उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। न्यायालय की पीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि वह अगले बृहस्पतिवार तक इस बारे में उत्तर दे। न्यायालय ने एक याचिका पर केन्द्र सरकार, रिजर्व बैंक और मुख्य सर्तकता आयुक्त को नोटिस भी जारी किये हैं। उसने सरकार से कहा है कि वह केवल कर चोरी के पहलू तक ही अपनी जांच को सीमित न रखे बल्कि वह काले धन के स्रोतों का भी पता लगाये।
---

भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मांग की कि सरकार को स्विस बैंकों में काले धन से संबंधित दोहरे कराधान से बचाव संबंधी समझौते का खुलासा करना चाहिए। कांगे्रस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि देश की जनता के साथ साथ सरकार भी चाहती है कि विदेशी बैकों में जमा काला धन भारत वापस लाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से ही करीब तीन खरब ४० अरब रूपये की चोरी का पता चला और उसे भारत से बाहर भेजे जाने से रोका जा सका।

---

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार के २२६ अधिकारियों को भारी दंड देने की सिफारिश की है। इनमंें संचार विभाग के पचास, केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग के ३६, रेल मंत्रालय और अन्य सेवाओं के २३ अधिकारी शामिल हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने पिछले महीने उसके पास सलाह के लिए भेजे गये ८०४ मामलों का निपटारा कर दिया है। इनमें से ६६७ शिकायतें आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गयी थीं, जबकि ४८ शिकायतें जांच और रिपोर्ट के लिए भेजी गयी थीं। कुछ विभागों में तकनीकी जांच के बाद आयोग ने दो करोड़ ७८ लाख रूपये की वसूली भी की है।
------

सरकार ने डीजल के मूल्य से नियंत्रण हटाने की संभावना से इंकार किया है। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि ऐसा करना न तो राजनीतिक रूप से और न ही व्यवहारिक रूप से संभव है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मिट्टी के तेल में मिलावट और उसकी चोरी रोकने के लिए कई फैसले लिये हैं। इनमें अगले छह महीनों में सुधरी हुई मार्कर प्रणाली फिर से लागू करना शामिल है। इसके अलावा तेल टैंकरो की आवाजाही पर नजर रखने के लिए उनमें जी पी एस प्रणाली लगाना और आनलाइन सूचना प्राप्त करना शामिल है।

इस प्रणाली में यदि कोई ट्रक किसी गैर निर्धारित प्वाइंट पर तय समय यानी १०-१५ मिनट से अधिक देर तक रूकता है उसे समय का उल्लंघन माना जाएगा। यदि ट्रक गलत मार्ग पर जाएगा तो इसे भी जीपीएस में भी नोट किया जाएगा। इसे मार्ग का उल्लंघन माना जाएगा।

श्री रेड्डी ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट यशवंत सोनावणे को किरोसीन माफिया द्वारा कथित रूप से जिंदा जलाये जाने के मद्दे नजर स्थिति का जायजा लेने के लिए आज बैठक बुलाई थी।

इस बीच, श्री सोनावणे की हत्या के सिलसिले में ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तेल कंपनियों ने श्री सोनावणे के परिवार को २५ लाख रूपये की सहायता देने का फैसला किया है। श्री सोनावणे की हत्या के विरोध में महाराष्ट्र में अस्सी हजार से अधिक राजपत्रित अधिकारियों ने आज काम रोक दिया। इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण से भी मुलाकात की, जिन्होंने इस घटना की जाचं का आश्वासन दिया है।
---

महाराष्ट्र में आज अधिकारियों ने तेल मिलावट करने वाले माफिया पर करीब दो सौ जगहों पर छापे मारे। कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक के पी रघुवंशी ने मुम्बई में बताया कि छापों के दौरान अभी तक एक सौ अस्सी से ज्यादा लोगों को गिरफ्‌तार किया जा चुका है।
---

सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि भ्रष्टाचार के मामले में मुख्य सतर्कता आयुक्त पी० जे० थॉमस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए केरल सरकार द्वारा दी गई मंजूरी के बारे में सम्बद्ध उच्च स्तरीय चयन समिति को जानकारी नहीं दी गई। महाधिवक्ता गुलाम ई० वाहनवती ने आज मुख्य न्यायाधीश एस० एच० कापड़िया की पीठ के सामने यह बात कही।
---

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति के बारे में उच्चतम न्यायालय में अटार्नी जनरल का बयान गलत है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर श्री पी. जे. थॉमस की नियुक्ति के बारे में एतराज इस बात को लेकर है कि श्री थॉमस के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल है और केरल सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे रखी है।

आज के इटोरनी जनरल बयान के बाद मैंने यह तय किया है। मैं सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा पेश करूंगी। सुप्रीम कोर्ट को सच्चाई से अवगत कराऊंगी और बताऊंगी की मैंने स्वयं यह मामला उठाया था और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बताया था कि उनके खिलाफ केश पेंडिंग है तो सरकार कैसे कह सकती है कि सरकार अंधेरे में थी।
---

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय में सरकार का यह हलफनामा समझ से परे है। पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि जो लोग इस मामले से जुड़े हैं, उन्हें सच्चाई बयान करनी चाहिए।
---

कांगे्रस प्रवक्ता शकील अहमद ने इस विवाद से किनारा करते हुए कहा कि यह मामला सरकार और न्यायालय के बीच का है।

स्वाभाविक रूप से सरकार के जो लॉ ऑफिसर है। सरकार के विधि के जो जानकार है। वो अलेबुल सुप्रीम कोर्ट के सामने सरकार का पक्ष रखेंगे। यह मामला सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच का है। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार जो जानकारियां सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है। वो सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध करायेगी।
---
इराक में बगदाद के शुला जिले में आज एक विस्फोट में ६५ लोग मारे गये और ७८ घायल हो गये। इराक की समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि बगदाद के उत्तर-पश्चिम में रूट साठ इलाके में एक ज+नाजे+ को निशाना बनाया गया। हमारे संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि मरने वालों में ज्यादातर वे लोग थे जो जनाजे में भाग ले
रहे थे।

कार बम धमाका बगदाद के सिया इलाके में एक तंबू के बाहर हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक शोक सभा के लिए इकट्ठा थे। घायलों के निकट के अस्पतालों में ले जाया गया और घटनास्थल पर शांति कायम करने के लिए सैनिकों की सहायता लेनी पड़ी। क्योंकि गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया। इराक में सिया समुदाय को निशाना बनाते हुए यह ताजा हमला है। पिछले हफ्‌ते करबला में सिया... सियासियों पर हुए हमलों में ५७ लोग मारे गए थे। ईराकी सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आतंकवादी सिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर इराक से अमेरिकी सैनिकों की इस वर्ष के अंत तक पूर्व वापसी से पहले देश में साम्प्रदायिक तनाव भड़काना चाहते हैं।
---

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर काबू पाने के लिएं पर्याप्त उपाय नहीं किए हैं, और इससे उसका भी नुकसान हो रहा है। विदेश सचिव निरूपमा राव ने अफगानिस्तान से आये पत्रकारों से बातचीत में आज नई दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान में ऐसे लोग हैं, जिन्हें लगता है कि आतंकवाद से उनके देश के हित पूरे होते हैं। श्रीमती राव ने २६-११ के हमलों के सिलसिले में जुटाये गये सबूतों का जिक्र किया, जिनमें पाकिस्तान स्थित आतंकी गिरोहों के शामिल होने की बात सामने आई है।
---

नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव भारत की दस दिन की यात्रा के पहले चरण में आज कोलकाता पहुंचे। वहां शांति निकेतन जायेंगे। यात्रा के दूसरे चरण में वे दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और लोकसभा तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से भी मिलेंगे और आपसी हितों पर विचार-विमर्श करेंगे।
---

खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार दो सप्ताह गिरावट आने के बाद, १५ जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में दशमलव शून्य पांच प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह १५ दशमलव पांच सात प्रतिशत हो गई। ये वृद्धि सब्जियों खास तौर पर प्याज के दाम बढ़ने से हुई।
---

सरकार ने कहा है कि प्याज की कीमतों में जल्दी ही कमी होगी और ये पिछले साल के मूल्य पर स्थिर हो जायेंगी।
---

मध्य प्रदेश सरकार ने उन किसानों के लगान को मांफ करने का फैसला किया है, जिनकी रबी की फसल पाले और शीत लहर के कारण २५ प्रतिशत से अधिक नष्ट हो गयी है। लगान में यह मांफी वर्ष २०११ के लिए लागू होगी।
---
 आर्थिक जगत की खबरें
मुम्बई के शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी। मासिक डेरिवेटिव कांट्रेक्ट के आखिरी दिन मुद्रास्फीति और ब्याजदरों की आशंका बाजार पर हावी रही और सेंसेक्स २८५ अंक गिरकर १८ हजार ६८४ पर बंद हुआ, जो पिछले साढ़े चार महीने की सबसे नीची क्लोजिंग है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ८३ अंक गिरकर पांच हजार ६०४ पर पहुंच गया। उधर एशिया में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया के बाजारों के सूचकांक दशमलव २ प्रतिशत से लेकर डेढ़ प्रतिशत तक बढ़े। इधर देश में डॉलर के मुकाबले रुपया १४ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर का मूल्य ४५ रुपये ५७ पैसे रहा। दिल्ली के सरार्फा बाजार में सोना १८० रुपये महंगा होकर बीस हजार ३२० रुपये प्रति दसग्राम हो गया। उधर न्यूयॉर्क के मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल का वायदा मूल्य २० सेंट गिरकर ८७ डॉलर १३ सेंट प्रति बैरल हो गया।
-----

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लिएण्डर पेस और महेश भूपति डबल्स के फाइनल में पहुंच गये हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने आज सेमीफाइनल में बेलारूस के मैक्स मिरनी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को ७-६, ४-६, ६-३ से पराजित किया। फाइनल में पेस और भूपति का मुकाबला वर्तमान चैंपियन अमरीका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक से होगा।

सिंगल्स में एक और उलट-फेर में दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गये हैं। फेडरर को नोवाक डोकोविच ने सीधे सेटों में पराजित किया।
---

खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का कार्यक्रम तैयार किया है। इसकी शुरूआत पूर्वोत्तर क्षेत्र से होगी। खेल मंत्री अजय माकन ने बताया कि सरकार लक्ष्य युवाओं को विभाजनकारी, उग्रवादी और अलगाववादी ताकतों की विचारधाराओं के खिलाफ एक जीवंत बल के रूप में तैयार करना है।
---

कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी ने उच्च शिक्षा प्राप्त और स्वच्छ छवि वाले युवाओं से राजनीति में भाग लेने को कहा है। आज महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बुलढाना में जीजामाता महाविद्यालय में युवाओं की सभा में उन्होंने कहा कि इससे स्वच्छ, प्रभावी और जवाबदेह प्रशासन देने में मदद मिलेगी।
---

भारत मानक ब्यूरो ने आज ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देने और प्रकाश प्रदूषण को कम करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रकाश कोड-एन.एल.सी. जारी किया। उपभोक्ता मामले के सचिव राजीव अग्रवाल ने कोड जारी करते हुए बताया कि कोड को स्वेच्छा से अपनाया जा सकेगा और यह कानूनी रूप से बाध्य नहीं होगा।

---


27th JANUARY, 2011
THE HEADLINES 
  • Supreme Court asks government to go after the sources of black money stashed in foreign banks.
  • Central Vigilance Commission, recommends major penalty against 226 central government officers.      
  • Government rules out deregulation of diesel prices; Unveils an improved marker, GPS for tankers and online information to check adulteration and pilferage of kerosene.    
  • 180 persons arrested during raids to crack down on the oil adulteration mafia in Maharashtra.
  • In Iraq, 65 killed and 100 injured in an explosion targeting mourners in the capital Baghdad.
  • Sensex loses 285 points to settle at 18,684.
  • Leander Paes and Mahesh Bhupathi enter the final of the Men's doubles of the Australian Open Tennis championships; Roger Federer is out of the Men's singles.                                                        
                                                          []<><><>[]
The Supreme Court today asked the  government to go after the sources of black money stashed in foreign banks. The Apex Court issued notices to the Centre, Reserve Bank of India and Chief Vigilance Commissioner on a petition seeking directions to the government to ratify the UN convention on corruption, which would help bring back the black money stashed abroad. A two Judge Bench asked the government to file report on action taken by it against people and firms that have stashed black money in foreign banks. The Apex court expressed concern that the black money stashed in banks abroad might have originated from arms deals, drug trafficking and smuggling and asked the government as to what action it had taken against individuals and firms having foreign accounts.  The Court directed the government to file its response by Thursday next.
[]<><><>[]
The BJP spokesperson Ravi Shankar Prasad demanded that the government should clarify the double tax avoidance agreement regarding the black money in Swiss Banks. Congress spokesman Shakeel Ahmed  pointed out that it is due to the efforts made by the government that mispricing of nearly 34 thousand crore rupees was detected and it was prevented from its transfer outside India. He also said that the law officers of the government will provide the information sought by the Supreme Court.
[]<><><>[]
The Central Vigilance Commission, CVC has recommended major penalty against 226 officers. They include  50 from the Department of Communications, 36 from Central Board of Excise and  Customs, 23 from Ministry of Railways and from other services. According to an official release, recoveries to the tune of about 2.78 crore rupees were effected after the Commission conducted technical examination of some departments.
[]<><><>[]
The government today told the Supreme Court that the issue of charge sheet against, Chief Vigilance Commissioner, P.J. Thomas, in a corruption case and sanction granted by Kerala government for his prosecution were not brought before the high-powered committee for selecting a candidate for the post. This was stated by Attorney General Goolam E Vahanvati before a bench headed by Chief Justice S H Kapadia, which wanted to know if the issue of sanction and the charge sheet against Thomas was presented before the three-member committee headed by Prime Minister Manmohan Singh.
[]<><><>[]
The BJP leader Mrs. Sushma Swaraj today alleged that the statement of Attorney General in the Supreme Court with regard to the CVC appointment is untrue. She asserted that  that her main objection to the appointment of Mr. P.J. Thomas as the Chief Vigilance Commissioner was that there was charge-sheet against him in a corruption case and sanction was granted by Kerala government for his prosecution. She asserted that she will take up the matter in the  Supreme Court.                                                                         
Congress spokesman Shakeel Ahmed refused to be drawn into the matter on the ground that the issue is subjudice.
[]<><><>[]
The Government today ruled out deregulation of diesel prices. Talking to reporters in New Delhi, the Petroleum Minister Mr. Jaipal Reddy said that it is not politically and practically feasible. He said, the government has taken several decisions to check adulteration and pilferation of kerosene. They include reintroduction of an improved marker system within six months, introduction of GPS for tankers and online information.
Mr.Reddy had convened a high level meeting to take stock of the situation in the backdrop of the killing of Additional District Magistrate of Malegaon Yashwant Sonawane allegedly by oil mafia. Mr Reddy also suggested that the states use GPS-based vehicular tracking system like the one being used for vehicles transporting petrol and diesel to track the movement to plug leakages. The minister also said oil companies will provide online real-time information on loading of kerosene trucks, quantity and time of departure from their depots so that state authorities can check any route diversion. Mr Reddy strongly condemned Sonawane's killing while announcing exgratia payment to the bereaved family.       
[]<><><>[]
Authorities in Maharashtra today carried out raids at nearly 200 places, in a move to crack down on the oil adulteration mafia. Additional Director General, Law and Order, K P Raghuvanshi said in Mumbai that so far, more than 180 persons have been arrested during the raids. The action comes two days after Yashwant Sonawane, a Maharashtra cadre officer, was burnt alive allegedly by persons associated with the oil mafia at Manmad in Nashik district in broad daylight. Eleven persons have been arrested  in connection with the murder. The main accused Popat Shinde, suspected to have set Sonawane on fire, has been admitted in Mumbai J J hospital with severe burn injuries.
[]<><><>[]
The death toll in today’s bombing in Iraq has reached to 65 while 100 others have been reported injured. The incident occurred in Baghdad's Shula district today. Many of the injured are in critical situation. National Iraqi News Agency quoting police sources says that explosion targeted a funeral ceremony in the  northwest of Baghdad
The car bomb exploded outside a tent where mourners were gathered for a funeral ceremony in the predominantly Shia neighbourhood of Shuala. Injured have been rushed to the hospitals and soldiers were sent to restore order as police was confronted by an angry mob that were throwing stones. The funeral attack was the latest targeting Shia community since a spate of car bombings last week killed 57 people outside the city of Karbala in southern Iraq.
[]<><><>[]
In Afghanistan, security forces captured a Taliban key commander in Wardak province, 35 km west of capital Kabul.  A spokesman of the provincial administration said, security forces raided a Taliban hideout at Syed Khil village in Syedabad district early this morning and captured the commander, Mullah Nasir. 
[]<><><>[]
Hundreds of Egyptian protesters, including journalists, have been arrested in two days of unprecedented mass protests against President Hosni Mubarak's regime that left at least six people dead. Egypt witnessed a second 'day of anger' against the 30-year-rule of Mubarak yesterday as thousands of protesters took to streets, shouting slogans agaisnt Hosni Mubarak. In a Tunisia like situation downtown Cairo saw thousands of security personnel chase anti-government protesters as they tried to reassemble at Tahrir Square. There were pitched battles between the protesters and the police.
[]<><><>[]
The Nepalese President Dr. Ram Baran Yadav has arrived on a ten-day visit to India. On the first leg of his visit, he reached Kolkata this evening and will visit Shanti Niketan during his stay there. Before be arrives in New Delhi on the second leg of his visit beginning on 31st of this month, Dr. Baran will visit Tirupati.
[]<><><>[]
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD 
Falling for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 285 points, or 1.5 percent, to close at an over four-and-a-half month low of 18,684, today, as inflation and interest rate fears continued to dog the market. The Nifty at the National Stock Exchange dropped 83 points, or 1.5 percent, to 5,604. But stock markets in Japan, China, and South Korea gained between 0.2 percent and 1.5 percent. The rupee appreciated 14 paise, to 45.57 against the dollar.  Gold jumped 180 rupees, to 20,320 rupees per ten grams in Delhi. And crude oil futures declined 20 cents, to 87.13 dollars a barrel on the New York Mercantile Exchange.
[]<><><>[]
The Government says that prices of onions will soon come down and stabilize at last year's rates. Talking to reporters on the sidelines of a function in New delhi today, Consumer Affairs Secretary Rajiv Aggarwal said that new Kharif Crop from Maharastra and Gujarat has hit the markets and prices will come down soon.
[]<><><>[]
The Bureau of Indian Standards today released the National Lighting Code aimed to conserve energy and minimize light pollution. Releasing the Code, Consumer Affairs Secretary Rajiv Aggarwal said that efforts should be made to encourage affordable and efficient lighting techniques to provide maximum benefits to consumers. Mr Aggarwal said that the code will be voluntary and will not have any legal bindings.
[]<><><>[]
A close aide of sacked CWG Organising Committee chairman Suresh Kalmadi today appeared before the CBI on directions of the Court. A Delhi court had  on Tuesday directed Sanjay Mahendroo to appear before the CBI today in the probe in an alleged cheating case relating to the mega sporting event. He was arrested on 15th November for his alleged role in financial bunglings in holding the Queen Baton's Relay in London in 2009 in the run up to the Games. He was granted bail by the court after CBI failed to file chargesheet against him within the stipulated 60 days.
[]<><><>[]
Corporate lobbyist Niira Radia was today again questioned by the CBI in connection with the probe into the 2G spectrum allocation scam.  Though officials remained tightlipped about the line of questioning, sources said she was asked about funding of some telecom companies who were alloted the second generation spectrum from October 2007 to January 2008. Former Minister a Raja was also question by the CBI today.
[]<><><>[]
The Supreme Court today directed the CBI to reveal the reasons for transferring the Sohrabuddin Sheikh fake encounter case trial outside Gujrat. It asked CBI to furnish documents to the State government and other accused including former state minister Amit Shah in this regard. A two judge bench passed the direction while posting to February 23, hearing of the agency's plea for transfer of the case on the ground that the trial could not be held in a free and fair atmosphere in the present circumstances.
[]<><><>[]
Indian veterans Leander Paes and Mahesh Bhupathi have entered the final of the Men's Doubles of the Australian open. In their semi-final, the reunited duo defeated the combination of Max Mirnyi and Daniel Nestor 7-6, 4-6, 6-3. In the final, the Indian-Express, as they are known, will clash with America's two-time defending champions Mike and Bob Bryan. The American duo beat Eric Butorac and Jean-Julien Rojer 6-3, 6-2. Menawhile, Swiss star Roger Federer bowed out of the Men's singles. Serbian third seed Novak Djokovic sensationally knocked out Federer in straight sets 7-6, 7-5, 6-4 in the semi-final. Earlier today, China's Li Na made history by becoming the first Asian woman to reach a major final. She defeated top-ranked Caroline Wozniacki 3-6, 7-5, 6-3 in the semis. In the final on Saturday, Li will meet Kim Clijsters of Belgium who beat second-ranked Vera Zvonareva 6-3, 6-3. 
[]<><><>[]