Loading

06 February 2012

समाचार News 06.02.2012

दिनांक : ०६.०२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त।
  • गोआ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आज से शुरू।
  • भारत ने कहा - सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मसौदे का समर्थन देश के स्थाई रूख के अनुरूप। सीरिया की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की।
  • यूरोप में कड़ाके की ठंड से २६० से अधिक लोग मारे गए।
  • मॅलबर्न में तीन देशों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ६५ रन से हराया।
---------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में बुधवार को ५५ सीटों के लिए मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और नेता अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

 कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों दलों ने मतदाताओं आकर्षित करने के अपने अंतिम प्रयासों में अपने वरिष्ठतम नेताओं को आज भी कई क्षेत्र में प्रचार में उतारा है। पांचवे चरण के चुनाव के लिए दाखिल मतपत्रों की आज जांच की जाएगी। आगरा, अलीगढ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट धाम मण्डलों के १३ जिलों के ४९ विधानसभा क्षेत्रों में कुल एक हजार दो सौ दो नामांकन पत्र भरे गए हैं। फैजाबाद में गुसाईगंज क्षेत्र से बाहुबली बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ मतदाताओं को डराने धमकाने और बुरी तरह पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।''
---------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए राज्यपाल बी एल जोशी आज अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही रूहेलखंड के तीन मंडलों के दस जिलों में साठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी। इस चरण में तीन मार्च को मतदान होगा।
---------------
गोआ विधानसभा की चालीस सीटों के लिए तीन मार्च  को होने वाले चुनाव की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही पर्चे दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा।  १३ फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और उनकी जांच १४ फरवरी को होगी। १६ फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। हमारे संवाददाता ले खबर दी है कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं।

 कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने २२ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। शेष सूचियां आज जारी होने की संभावना है। इस चुंनाव में कांग्रेस का एन सी पी के साथ तथा भरतीय जनता पार्टी का महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के साथ गंठबंधन है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र सबसे पहले कल शाम जारी किया। आगामी चुनाव के लिए राज्य में अभूत पूर्व राजनीतिक गतिविधियां जारी है। बालाजी प्रभुगांवकर आकाशवाणी समाचार पणजी।''
---------------
आंध्र प्रदेश के सूखा प्रभावित इलाकों में फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के आठ सदस्यों का केन्द्रीय दल आज से राज्य का तीन दिन का दौरा करेगा। लघु किसान कृषि कारोबार संघ के प्रबंध निदेशक प्रवेश शर्मा की अगुवाई में यह दल दो समूहों में प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा।
पिछले महीने आंध्र प्रदेश सरकार ने सूखे के कारण बड़े पैमाने पर फसलें चौपट होने के बारे में केन्द्र को रिपोर्ट भेजकर तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये की सहायता मांगी थी। राज्य में पिछले साल अच्छी बारिश न होने की वजह से २२ जि+लों की ८७६ मंडलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।
---------------
ओड़िशा में केन्द्रीय मुर्गीपालन विकास संगठन के एक फार्म में बर्डफ्‌लू का पता चलने पर भुवनेश्वर में करीब बीस हजार मुर्गियों को मारा जा चुका है। मुर्गियां मारने का काम केन्द्रीय मुर्गीपालन विकास संगठन में आज फिर होगा और त्वरित कार्रवाई दल बाकी नौ हजार मुर्गियों को मारने का काम शुरू करेंगे।
 मुर्गियों को गाड़ने के लिए ज+मीन में एक बड़ा गढ्डा खोदा गया है तथा इस क्षेत्र को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भुवनेश्वर में लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पांच और त्वरित कार्रवाई दल लगाये गये हैं।
---------------
सीरिया की स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए भारत ने कहा है कि सीरिया में राजनीतिक संकट के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव के मसौदे को समर्थन उसके अब तक के रुख के अनुसार ही है। प्रस्ताव में अरब लीग की शांति योजना का समर्थन किया गया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने एक बयान में कहा है कि प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत किसी भी कार्रवाई से स्पष्ट इन्कार किया गया है और सीरिया सरकार तथा सभी विपक्षी गुटों के बीच अरब लीग के तत्वावधान में गम्भीरता से राजनीतिक वार्ता का आग्रह किया गया है। श्री पुरी ने कहा कि सीरिया के नेताओं ने जिन राजनीतिक सुधारों की घोषणा की है, उन्हें सीरिया के समाज के सभी वर्गों में स्वीकृति दिलाने के लिए आवश्यक परिवर्तनों के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए। सुरक्षा परिषद् में मसौदे को रूस और चीन ने वीटो कर दिया था।
 ---------------
संयुक्त राष्ट्र में सीरिया संबंधी प्रस्ताव पर रूस और चीन के वीटो की व्यापक निन्दा हुई है। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इसे मजाक बताया और कहा कि अब सीरिया के लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र के दायरे के बाहर दोगुने प्रयास करने होंगे।
फ्रांस के विदेश मंत्री एलेन जुप्पे ने इस वीटो को संयुक्त राष्ट्र पर नैतिक दाग बताया।
उधर रूस के विदेश उप मंत्री जिनाडी गतिलोफ ने कहा कि प्रस्ताव लिखने वालों में सहमति बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं किए। रूस और चीन का मानना था कि सीरिया का संकट सुलझाने के लिए अधिक समय और धैर्ये की आवश्यकता है।
 इस बीच सीरिया के मध्यवर्ती शहर होम्स सहित अन्य इलाकों में कल २८ नागरिकों और २८ सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
---------------
यूरोप में कड़ाके की ठंड से अब तक दो सौ साठ से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। ठंड का सबसे बुरा असर यूके्रन में दिखा है जहां अब तक १३१ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दो हजार लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। पोलैंड में भी ठंड से आठ लोगों की मौत हो गई है। बर्फबारी और ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर कल विमानों की मात्र ५० फीसदी आवाजाही हुई।
---------------
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे को आपसी बातचीत और राजनयिक बातचीत से सुलझाना होगा, क्योंकि पाकिस्तान २१ वीं सदी में कोई युद्ध नहीं झेल सकता। श्री गिलानी ने कहा कि इस मुद्दे पर चार युद्ध लड़े जा चुके हैं और अब भी इसे लेकर टकराव की स्थति है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि यह मुद्दा आपसी बातचीत, राजनयिक प्रयासों, सोची-समझी नीति और राष्ट्रीय सहमति से सुलझाया जाए। श्री गिलानी ने कल प्रधानमंत्री सचिवालय में कश्मीर एकजुटता दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में ये बात कही।
---------------
मिस्र सरकार ने स्वयंसेवी संगठनों के लिए अवैध रूप से धन हासिल करने के आरोप में चालीस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। इन कार्यकर्ताओं में मिस्र के नागरिकों के अलावा १९ अमरीकियों सहित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इन सभी पर काहिरा की फौजदारी अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। सरकार ने पहले आरोप लगाया था कि कुछ संगठन मिस्र में अस्थिरता पैदा करने की गतिविधियों में शामिल हैं और बिना इजाजत के काम कर रहे हैं। इस कदम की अमरीका में कड़ी प्रतिक्रिया होने की संभावना है। अमरीका ने हाल ही में मिस्र को दी जाने वाली १३ अरब डॉलर की सालाना सैन्य सहायता रोकने की चेतावनी दी थी।
---------------
भारत ने एकसमान स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कल नई दिल्ली में दक्षिण एशियाई स्वास्थ्य अनुसंधान मंच की चौथी क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग बढ़ाने और नये तरीकों की जानकारी का आदान-प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कीटों से फैलने वाले रोगों, अतिसार और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
इस बैठक में बंगलादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान और मालदीव सहित विभिन्न देशों की चिकित्सा और स्वास्थ्य-अनुसंधान परिषदों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
---------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की ओर से आज शाम प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है- कैंसर : बचाव और शीघ्र निदान यानी ब्ंदबमत रू च्तमअमदजपवद ंदक मंतसल कमजमबजपवदण्
यह कार्यक्रम एफ.एम.गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
---------------
मेलबर्न में तीन देशों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में कल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ६५ रन से हरा दिया है। बारिश के कारण ३२ ओवर तक सीमित किए गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर २१६ रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम २९ ओवर और चार गेंद में १५१ रन पर सिमट गई। श्रृंखला के दूसरे मैच में बुधवार को भारत पर्थ में श्रीलंका से खेलेगा।
---------------
अमरीका के कोलारेडो स्प्रिंग्स में डेव शुल्ट्ज मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में भारत के अनिल कुमार ने ग्रीको रोमन मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत ने ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक के अलावा रजत पदक भी जीता। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में कुल मिलाकर अब तक तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीत लिए हैं।

समाचार पत्रों से

एंट्रिक्स-देवास सौदे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर सहित शीर्ष आठ वैज्ञानिकों को दोषी ठहराने वाली जांच रिपोर्ट अखबारों की प्रमुख खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है - समझौते में पारदर्शिता की कमी। राजस्थान पत्रिका ने माधवन नायर के हवाले से लिखा है कि जांच रिपोर्ट के सुविधाजनक हिस्से ही जारी किये गये।
टू-जी मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद जनसत्ता लिखता है कि सुप्रीम कोर्ट ने यह संदेश भी दिया है कि सरकार देश के संसाधनों की संरक्षक या न्यासी है, इसके आवंटन में मनमानी नहीं कर सकती। टू-जी मामले में गृह मंत्री पी चिदंबरम को सह आरोपी बनाने के मामले में सीबीआई विशेष अदालत के फैसले पर दैनिक भास्कर का कहना है कि कानून और राजनीति को अलग रखकर देखा जाना चाहिये।
 दैनिक भास्कर सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखता है - असंवैधानिक है अनिवार्य मृत्युदंड।
राष्ट्रीय जल नीति के मसौदे पर नई दुनिया की सुर्खी है - जल की कमी पर सरकार ने चेताया, पानी के लिए फैल सकती है अशांति।
सीरिया में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता पर पंजाब केसरी के विचार है - फैसला जनता ही करेगीं। संयुक्त राष्ट्र में भारत का वोट वहां की जनता के पक्ष में है न कि किसी व्यक्ति विशेष या बशर अल असद के विरोध में।
 क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को फेफड़े का कैंसर होने की खबर अखबारों के मुख पृष्ठ पर है। अमर उजाला की हेडलाइन है - धुरंधर बल्लेबाज इलाज के बाद इस वर्ष मई में फिर उतर सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर। 
राष्ट्रीय सहारा की खबर है - योजना आयोग ने पंचायतों को सीधे धन देने की सिफारिश की। निधि जिले के ऐसे क्षेत्रों में भेज दी जाती है जो पिछड़े नहीं होते। पंचायती राज मंत्रालय ने योजना आयोग के सामने उठाया था मसला।
छोटे और मझोले उपक्रमों का बढ़ेगा ऋण प्रवाह बिजनेस भास्कर की पहली खबर है। इकोनॉमिक टाइम्स लिखता है - अब बिना पैन नंबर भारी पड़ेगा महंगी शॉपिंग का चस्का।
0815 HRS
6th February, 2012
The HEADLINES
  • Campaigning for the first phase of assembly elections in Uttar Pradesh ends this evening.
  • Filing of nominations in Goa for the assembly polls begins today.
  • India says its support for UN Security Council draft resolution on Syria is in accordance with its consistent stand on the issue; Expresses deep concern at the present situation in the country.
  • Over 260 people killed in European cold wave.
  • Australia beat India by 65 runs in the first one-dayer of the tri-series in Melbourne.
<><><>
In Uttar Pradesh campaigning for the first phase of assembly elections will come to an end this evening. Polling for the first phase will be held on Wednesday in 55 constituencies of 10 districts of mainly Awadh and eastern Uttar Pradesh. Our correspondent has filed this report:
"All major political parties claimant for power have put maximum strength for canvassing to woo the voters. Both Congress and Bhartiya Janta Party have scheduled their senior most leaders even today to address election rallies for this phase in their last bid to attract the voters. Scrutiny for the nomination papers filed for phase five election will be taking place today. A total of 1202 nominations have been filed in 49 assembly seats spread over 13 districts from five divisions including Agra, Aligarh, Kanpur, Jhansi and Chitrakoot Dham. Meanwhile a criminal case has been lodged in Faizabad district against BSP candidate from Gosaiganj assembly seat for allegedly threatening voters and having them beaten up brutally. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow."
Meanwhile, nominations for seventh and last phase of assembly elections begin today with issuance of notification by the Governor BL Joshi. Polling in 60 assembly seats in Ruhelkhand region spread over 10 districts from three divisions including Moradabad, Bareilly and Lucknow will be held on the 3rd of next month.
<><><>
In Goa, filing of nominations for 40 assembly constituencies for polls slated on the 3rd of next month will begin today. The notification for filing nominations will be issued this morning. The 13th of February is the last date for filing of nominations.
Our correspondent reports that the Trinamool Congress in Goa released its manifesto yesterday in Panaji for the forthcoming Goa assembly polls in the presence of senior central leader and Union Minister Mr Mukul Roy.
"Goa is witnessing hectic political activities for last two days as the process of filing nominations begins today for 40 constituencies for upcoming assembly polls. The congress party has declared its first list of 22 candidates on Saturday while BJP also has announced candidates in 22 constituencies late last night. Congress has an alliance with NCP in this elections while BJP has allied with MGP the oldest political party in the state. B.V.Prabhugaonker AIR News Panaji."
<><><>
Minister of State in the Prime Minster's Office, V Narayanasamy accused former ISRO chairman G Madhavan Nair of misleading the nation by saying he was not given a chance to explain his case before the high level panel which indicted him and three other space scientists in the Antrix-Devas deal. He said in Puducherry yesterday that the Committee's report clearly stated there was a personal hearing for Madhavan Nair and the principles of natural justice have been followed in his case. He also pointed out that the committee, constituted by the Prime Minister under former Chief Vigilance Commissioner Pratyush Sinha to fix responsibility on officers who had signed the deal, had sent questionnaires to eight scientists about the deal, all of whom had given replies.
Mr. Narayanasamy said Nair had also met the head of the committee, and there was a personal hearing in this regard.
<><><>
In Odisha, about 20,000 birds have been culled in a farm of Central Poultry Development Organisation (CPDO) at Bhubaneswar following detection of avian flu H5N1 virus. Our correspondent reports that culling operation will resume today in the CPDO farm.
"A huge pit has been dug to bury the culled birds and elaborate arrangements have been made for disinfecting the area. Five more rapid response teams have been engaged for creating awareness among the people in Bhubaneswar. The culling operation has been launched after the Odisha government received an advisory from the Centre to eliminate poultry birds at the CPDO farm and three km radius area around it. The culling operation in other areas of Bhubaneswar is likely to be completed in five to six days. H5N1 virus was reported at the farm after culling took place at Keranga in Khordha district and Betanati in Mayurbhanj district of Odisha last month. Prakash Dash for AIR News, Bhubaneswar."
<><><>
In Andhra Pradesh, an eight-member inter-ministerial central team will be touring for three days from today in drought affected areas of the state to assess the crop losses. Headed by Small Farmers Agribusiness Consortium, Managing Director Pravesh Sharma, the team will tour the affected areas in two groups. According to official information, one team will visit Rangareddy and Ananthapur districts and the second in Nalgonda and Mahboobnagar districts. Last month, the state government had sent a report about the huge crop loss due to drought to the centre seeking an assistance of about 3,700 crore rupees.
<><><>
India has said its support for a UN Security Council draft resolution backing an Arab League peace plan for a Syrian-led political resolution of the conflict was in accordance with its consistent stand on the issue. India’s permanent representative to the UN Hardeep Puri in a statement said, the resolution expressly rules out any measure under the UN Charter and calls for serious political dialogue between the Syrian government and the whole spectrum of the opposition under the auspices of the League of Arab States.
Mr. Puri said, the political dialogue should be built upon the political reforms already announced by the Syrian leadership with necessary changes so that they find acceptance among all sections of Syrian society.
The draft resolution, was however, vetoed by Russia and China. Mr. Puri expressed India's concern with the present situation which, he said, has resulted in the deaths of thousands of civilians and security force personnel over the last ten months.
<><><>
U S Secretary of State Hillary Clinton has described as a travesty Russia and China's veto of a U N resolution condemning Syria's crackdown against anti-government protesters. Speaking in Bulgaria, Ms. Clinton said efforts outside the world body to help Syria's people should be redoubled. She said the U S would work to tighten regional and national sanctions against Syria to hamper its ability to use arms against the protesters.
Russia's Deputy Foreign Minister Gennady Gatilov said the compromise over the text did not go far enough, saying its authors did not want to undertake an extra effort and come to a consensus. China's state news agency Xinhua said the two countries believed more time and patience was needed to solve the crisis in Syria.
<><><>
Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani said the Kashmir issue would have to be resolved through dialogue and diplomacy as Pakistan cannot afford wars in the 21st century. Mr. Gilani said that four wars have already been fought on the Kashmir issue and the region still is a flash point. He said Pakistan wants to resolve the issue through dialogue, diplomacy, prudent policy and consensus. He said this while he was addressing a convention at the Prime Minister's Secretariat to mark 'Kashmir Solidarity Day' yesterday.
<><><>
U S President Barack Obama says he believes Israel has not made a decision about whether to take military action against Iran's nuclear programme. U S officials have been urging Israel, a key ally, to give more time for Western sanctions to pressure Iran into stopping a suspected drive for atomic weapons. Iran insists its nuclear activities are peaceful.
Mr. Obama said the United States will do everything to prevent Iran from getting a nuclear weapon and creating a nuclear arms race in a volatile region.
<><><>
More deaths have been reported from the cold snap across Europe which has already claimed more than 260 lives. Ukraine continues to be hardest hit, with another nine deaths overnight. Officials say 131 have now died, most of them homeless people and 1,800 people have been taken to various hospitals. Transport hubs have also been hit, with London's Heathrow airport expecting to run only 50 per cent of services. At least four have died in France since the Arctic spell began and 43 departments in France have been put on alert for exceptional weather conditions.
<><><>
In Finland, former Conservative Finance Minister Sauli Niinistoe has won the Presidential elections. According to official results, Mr. Niinistoe secured 63 per cent of the votes in yesterday's run-off poll, easily beating his rival Pekka Haavisto who secured only 37 per cent votes. The 63-year-old pro-European politician will take over from President Tarja Halonen in March becoming the nation's first conservative head since 1956.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight will bring you a discussion on "Cancer: Prevention and early detection".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
India lost the first One Day International cricket match of the Tri-Series at Melbourne against Australia by 65 runs. Chasing a victory target of 217 runs set by the hosts, India were bundled out for 151 in 29.4 overs. For India, Virat Kohili made 31. Clint Mckay took four wickets for Australia.
Earlier, India won the toss and decided to field.
The match was reduced to 32 overs due to rain. India will take on Sri Lanka in the next match on Wednesday.
<><><>
Indian Armed Forces will start a vaccination programme among their new recruits to prevent spread of two diseases, including one affecting the brain. Lieutenant General Mandeep Singh, Director General Hospital Services of the Armed Forces said that immunisation shots against meningococcal meningitis and chicken pox will be administered to the recruits as a preventive measure. Meningococcal Meningitis can be fatal as this disease affects the brain.
<><><>
Greek Prime Minister Lucas Papademos continues emergency talks with Greek party leaders today on more spending cuts with his Finance Minister warning that the country is on a knife edge. The government and Parliament must agree on a new austerity plan if it is to get another crucial bailout from the European Union and International Monetary Fund.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Most papers today have reported prominently on star cricketer Yuvraj Singh being diagnosed with cancer. The Asian Age says 'Yuvraj battles cancer in US, out 6 months'. The Times of India reports 'Yuvraj has cancer, in US for chemotherapy since Jan'. The paper adds that experts say his chances of a Full Recovery are bright. Hindustan Times headline it as, 'Yuvi fighting 'curable' cancer' and says that he could he back in action by April.
The contentious Antrix-Devas deal is another story covered extensively. The Tribune says, 'ISRO reports indict Nair, 3 others', and asks, 'Did Devas take ISRO for a ride?'
"2G windfall for social sector", under that headline Hindustan Times reports that the Supreme Court verdict canceling all the 122 telecom licences issued in 2008, has unexpectedly opened up a new window that can help the Government earn up to Rs.75,000 crore.
India voting in favour of a UNSC resolution to stop violence in Syria, which was later vetoed by Russia and China, is reported in most dailies. The Tribune says, 'India justifies UN vote on Syria'. The Indian Express states, 'Syria resolution: India kept out automatic intervention'.
The Times of India carries a headline 'Panel for equal property rights among couples.' The paper says that a govt. panel has suggested that all movable and immovable assets acquired by a couple married or living together be classified as joint property, and be divided equitably in case of separation or desertion.
The Times of India reports on the path breaking move by the Evangelical Church of India which has appointed India's first trans-gender pastor at a parish near Chennai. Shunned and traumatized as a youngster, 25 year old Bharathi now preaches to 45 respectful parishioners, including 14 families.
Hindustan Times has an interesting report as part of its Youth Survey 2012, which says that in a country with over 50 percent of the population under 25 years of age, 42 percent of Indians in the 18 to 21 years age group say they have paid a bribe.
And finally, "It's now confirmed. Plants can talk", says the Times of India. The paper reports that researchers at Exeter University in Britain claim to have found that plants can communicate with one another. In fact, they have for the first time captured such a process on the camera, says the paper. 
०६.०२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त।
  • आन्ध्रप्रदेश में आज शाम किरण कुमार रेड्डी मंत्रिमंडल का विस्तार। तीन नए मंत्री शामिल होंगे।
  • अदालत का आदेश मानते हुए  फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया ने अपनी-अपनी वेबसाइट से आपत्तिजनक सामग्री हटाई।
  • फिलीपीन्स के नेग्रोस द्वीप में छह दशमलव आठ तीव्रता का भूकंप। कम से कम एक व्यक्ति की मौत।
  • फलीस्तीन में हमास और फतह गुट राष्ट्रपति और संसद के चुनाव जल्दी कराने पर सहमत।
  • सेंसेक्स में उछाल।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा के पहले चरण के मतदान के नजदीक आते ही विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार अभियान तेज+ कर दिया है। पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के  नेता अंतिम क्षण में चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।

प्रथम चरण के मतदान वाले इलाकों में भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ, बहुजन समाज पार्टी का चुनाव अभियान काफी आक्रामक रहा। खासतौर पर उन जगहों पर जहां इन पार्टियों के महत्वपूर्ण प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी, पूर्व  अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह,  लोकसभा और राज्यसभा मे विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों में जनसभाएं की।  बसपा प्रमुख और पार्टी महासचिव सतीश मिस्र ने भी बस्ती और फैजाबाद मंडलों के कई स्थानों पर जनसभाएं की जहां से पिछली बार पार्टी को अधिकतर सीटों सफलता मिली थी। कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इन क्षेत्रों में काफी सक्रिय रहे। दूसरी तरफ चुनाव आयोग अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इस बार सामान्य मतदाताओ को  भी इलैक्ट्रानिक वोंटिग  मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। मतदान के लिए सभी स्थानों का चुनाव भी कर लिया गया है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
और अब बाराबंकी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिदृश्य पर एक नज+र

बाराबंकी राज्य की राजधानी लखनऊ का पड़ोसी जिला है और एक जमाने में समाजवादियों का गढ़ भी था। यहां की छह विधानसभा सीटों पर कुल ११० उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें १२ महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिला उम्मीदवार में से एक बीएसपी की नीता गौतम एकमात्र वर्तमान विधायक हैं।  बाराबंकी की राजौरी तहसील के फैजाबाद में चले जाने के कारण अब यहा सात की बजाय  छह विधानसभा सीटें रह गईं हैं। परसीमन ने विधानसभा चुनाव में पुरानी तीन विधानसभा सीटें की जगह जैदपुर, कुर्सी और बाराबंकी अब नये विधानसभा क्षेत्र बन गये हैं। यहां के २० लाख मतदाता पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को वोट डालेंगे। बाराबंकी से दिनेश पांडे के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार ।
निर्वाचन आयोग, चुनावों में कालेधन के इस्तेमाल के साथ-साथ पेड-न्यूज के मामलों पर भी कड़ी नज+र रखे हुए है। उत्तरप्रदेश में सात चरणों की चुनाव प्रक्रिया तीन मार्च को समाप्त हो जाएगी।
उधर, गोआ में चालीस सदस्यों की विधानसभा के लिए भी तीन मार्च को मतदान होगा। उसकी अधिसूचना आज जारी कर दी गई। तेरह फरवरी तक नामांकन-पत्र भरे जा सकते हैं।  हमारे पणजी संवाददाता ने खबर दी है कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य के लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है।

निर्वाचन आयोग ने लागू किये कड़ी .निर्बधों की छाया में . गोआ में आज विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन पत्र भरने की प्रतिक्रिया शुरू हुई। इन निर्बधो के अनुसार नामाकंन भरने वाला उम्मीदवार अपने साथ पांच व्यक्ति साथ में ले जा सकता है। गाड़ियो ंकी संख्या पर भी आयोग ने भी कड़े निर्बंध लागू किये हैं फिर भी  उम्मीदवारों  के उत्साह में कमी नहीं आई है। कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल  २२ उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने भी उसी संख्या वाली अपनी सूची कल रात जारी की।कांग्रेस पार्टी का इस चुनाव में एनसीपी के साथ सात सीटों के लिए गठबंधन है।  दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की  सबसे पुरानी प्रादेशिक पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ आठ सीटों के लिए गठबंधन किया है। ४० सीटों वाली गोआ  विधानसभा  चुनाव में  कांग्रेस पार्टी ३३ तथा भाजपा ३१ सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी। तृणमूल कांग्रेस ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट, आल इंडिया वूमेन्स फ्रंट, गोवा विकास पार्टी भी चुनाव मैदान में हैं। बालाजी प्रभुगांवकर आकाशवाणी समाचार पणजी।     
----
आन्ध्रप्रदेश में आज शाम किरण कुमार रेड्डी मंत्रिमंडल का एक और विस्तार किया जा रहा है। तीन नए मंत्री शामिल किए जा रहे हैं जिनमें दो तेलंगाना क्षेत्र से होने की संभावना है। राज्यपाल ई० एस० एल० नरसिम्हन, हैदराबाद के राजभवन में शाम ६ बजकर २८ मिनट पर नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।
----
फेसबुक इंडिया ने दिल्ली की एक अदालत में अपनी कार्यवाही रिपोर्ट पेश कर दी है। अदालत ने फेसबुक और २१ अन्य वेबसाइटों को आपत्तिजनक सामग्री हटाने का आदेश दिया था। गूगल इंडिया ने भी अदालत को सूचित किया कि उसने इन्टरनेट से वे वेब पेज हटा लिये हैं जिन पर याचिका कर्ताओं ने आपत्ति उठाई थी।
इस बीच, फेसबुक, याहू और माइक्रोसॉफ्‌ट ने अदालत को बताया कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है, इसलिए उनके  खिलाफ कार्रवाई चलाने की भी कोई वजह नहीं है। अतिरिक्त सिविल जज प्रवीण सिंह ने याचिकाकर्ता मुफ्‌ती एजाज+ अरशद कासमी के वकील से सवाल किया कि क्या ब्लॉग सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों को इन वेबसाइटों पर डाली गई किसी सामग्री के सिलसिले में पार्टी बनाया जा सकता है?
अदालत ने इन सभी २२ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों से १५ दिन के भीतर लिखित विवरण दायर करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई पहली मार्च को होगी।
पिछले साल २० दिसम्बर को अदालत ने एकतरफा आदेश में २२ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को सम्मन जारी करके ऐसे सभी धर्म-विरोधी या असामाजिक फोटोग्राफ, वीडियो या टैक्सट हटाने को कहा था जिससे सामाजिक भावनाओं को चोट पहुंचती हो।
----
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो के प्रमुख के० राधाकृष्णन ने कहा है कि एन्ट्रिक्स-देवास सौदे में इसरो के पूर्व प्रमुख जी० माधवन नायर और तीन अन्य वैज्ञानिकों की प्रशासनिक और प्रक्रिया सम्बन्धी खामियों के बारे में उच्च स्तरीय पैनल की कल की रिपोर्ट में कुछ भी निजी नहीं है। उन्होंने बंगलौर में बताया कि दूसरी रिपोर्ट के निष्कर्ष और सुझाव वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं। पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता वाली पॉंच सदस्यों की समिति की रिपोर्ट शनिवार रात को सार्वजनिक की गई थी। एन्ट्रिक्स, इसरो की वाणिज्यिक शाखा है। देवास एक प्राइवेट फर्म है। दोनों के बीच यह विवादास्पद सौदा निरस्त किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार एन्ट्रिक्स-देवास सौदे में पारदर्शिता का अभाव था। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि जी० माधवन नायर और उनके साथी वरिष्ठ अन्तरिक्ष वैज्ञानिकों - ए० भास्कर नारायण, के० आर० श्रीधर मूर्ति और के० एन० शंकर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ये सभी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इसरो फर्म एन्ट्रिक्स और प्राइवेट फर्म देवास के बीच हुए एस० बैण्ड स्पेक्ट्रम सौदे की स्वतंत्र और   निष्पक्ष जांच की मांग की है। नई दिल्ली में पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि वरिष्ठ वैज्ञानिकों को सिर्फ एक सरकारी रिपोर्ट के आधार पर दोषी करार नहीं दिया जा सकता।
----
पूर्व राष्ट्रपति ए० पी० जे० अब्दुल कलाम ने विश्व भर में अनाज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादकता और वृद्धि दर बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। नई दिल्ली में आज कृषि व्यापार के बारे में दूसरे वैश्विक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर कलाम ने कहा कि भारत में और पूरी दुनिया में किसानों को सशक्त बनाना जरूरी है। डॉक्टर कलाम ने कहा कि ग्रामीण कृषि क्षेत्र में ठोस आर्थिक विकास के लिए किसानों को नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी का लाभ उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि नेटवर्किंग के जरिये किसान विश्व भर के किसान भाइयों के साथ चर्चा करके अपनी समस्याएं हल  कर सकते हैं। गरीब ग्रामीण किसानों की छोटी जोतों पर चिन्ता करते हुए डॉक्टर कलाम ने कहा कि इसी कारण देश के किसानों का उत्पादन और मुनाफा कम रह जाते हैं। उन्होंने कृषि उत्पादन की सतत वृद्धि के लिए अधिक उपज देने वाली संकर किस्में अपनाने का आग्रह किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि तीन दिन के इस सम्मेलन में विश्वभर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनमें किसान भी शामिल हैं।
----
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने देश में सामाजिक विज्ञान पर शोध कार्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार का पॉंच सूत्री एजेन्डा घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभावान युवा शोधकर्ताओं को आकर्षित करने और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दस वार्षिक पुरस्कार देने की नीति शामिल है। आज नई दिल्ली में सामाजिक विज्ञान के बारे में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि पश्चिमी देशों या अन्य देशों के पीछे भागने की बजाय भारतीय परिवेश के अनुरूप समाधान निकालने का तंत्र विकसित करना होगा।

हमें एक तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत हैं।  हमें अपनी विशेष पर्यावरण प्रणाली को देखते हुए आगे बढ़ना होगा। ऐसा करते हुए देश की विशाल, सामाजिक, आर्थिक असमानताओं को भी ध्यान में रखना होगा। हमें ऐसी नीति और व्यवस्था बनानी होगी, जो न केवल पश्चिमी देशो के समान हो बल्कि उससे हमारा भी फायदा हो।
श्री सिब्बल ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए नाम दर्ज कराने के अनुपात पर ध्यान केन्द्रित कर रही है ताकि यह मौजूदा १६ प्रतिशत से बढ़कर २०२० तक ५० प्रतिशत हो जाये। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए सभी सम्बद्ध    पक्षों का सहयोग जुटाने की उपयुक्त नीति भी होनी चाहिए।
इससे पहले जाने माने अर्थशास्त्री प्रणव बर्द्ध्रन ने देश में सामाजिक विज्ञान में उद्देश्यक परक शोध को कम महत्व दिये जाने पर चिन्ता प्रकट की।
----
फलस्तीनियों के हमास और फतह गुट, राष्ट्रपति और संसद के चुनाव जल्दी कराने पर सहमत हो गए हैं। रविवार को कतर की राजधानी दोहा में राष्ट्रपति और फतह गुट के नेता महमूद अब्बास और हमास प्रमुख खालिद मशाल के बीच बैठक में यह सहमति हुई। कतर की समाचार एजेंसी  क्यू.एन.ए. की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों पक्षों ने इस्राइल के साथ रूकी हुई शांति वार्ता पर भी विचार विमर्श किया। हमारे संवाददाता ने जानकारों के हवाले से बताया कि ताजा पहल गतिरोध दूर करने की कोशिश तो है लेकिन यह कहां तक कामयाब होगी यह भविष्य पर निर्भर है।

दोहा में परस्पर विरोधी फलस्तीनी गुटों फतह के नेता राष्ट्रपति महमूद अब्बास और हमास के प्रमुख खालिद मिशाल की बातचीत दोनों गुटो को एकमंच पर लाने की कोशिशों को हिस्सा है। फतह पश्चिमी किनारे पर काबिज है तो हमास गाजा पर नियंत्रण करता है। बैठक के बाद फतह के प्रवक्ता आजम और अहमद ने कहा दोनों ही पक्ष फलस्तीनी इलाकों में राष्ट्रपति और संसद का चुनाव जल्द ही कराने को राजी हो गये हैं। ये चुनाव एक निष्पक्ष अन्तरिम सरकार की देखरेख में होने हैं, मगर चुनावों की तारीख के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। फतह और हमास ने पिछले साल अप्रैल के महीने में एक समझौते पर दस्तखत किये थे जिसके तहत पश्चिमी किनारे और गाजा पट्टी में मई २०१२ तक एक साथ चुनाव कराने का प्रावधान है। मगर अंतरिम सरकार का मुखिया कौन हो और राजनीतिक समर्थकों को बंदी बनाने की दोनों ही पक्षों के आरोपों के बीच समझौते में गलती नहीं हुई है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
----
मध्य फिलीपींस में आज स्थानीय समय के अनुसार ११ बजकर ४९ मिनट पर आए भूकम्प में कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प को छह दशमलव आठ मापा गया। अमरीका के भूगर्भीय सर्वेक्षण में बताया गया है कि भूकम्प नेग्रोस द्वीप के डूमाग्वेट शहर में आया। भूकम्प से इमारतें हिलने लगीं और खिड़कियों के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें पड़ गयीं।
----
तुर्की  और  अरब देशों के अधिकारियों ने ईरान पर सैनिक हमले की खबरों की निन्दा की है। उन्होंने ऐसी  चर्चा को क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने गतिरोध दूर करने के लिए फिर से बातचीत शुरु करने को कहा है। म्युनिख में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में कतर के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री खालिद अल अतिया ने बताया कि अरब देश, सैन्य कार्रवाई के विचार को ही अस्वीकार करते हैं। श्री अतिया ने ईरान पर प्रतिबंध और कड़े करने का विचार भी  नामंजूर कर दिया। तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दाउतोगलू ने कहा है कि क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई मुसीबत पैदा करेगी। पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान यूरेनियम परिष्कृत करने की अपनी प्रयोगशालाओं में आखिरकार परमाणु हथियार में काम आने वाले यूरेनियम का उत्पादन करेगा। ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
----
पाकिस्तान में लाहौर  में  दवा बनाने वाली एक कम्पनी की तिमंजिली इमारत बॉयलर फटने से ढह गई है।  इसके मलबे में कम से कम पचास लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत के आसपास के तीन मकान भी ढह गए। कुछ खबरों के अनुसार मलबे में सिर्फ तीस लोग फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि इसमें से दो शव निकाले गए हैं। पांच घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बचाव दल लोगों को निकालने में लगे हैं।
----
उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न राज्यों में नई दवाओं के अवैध  परीक्षणों की जांच कराने सम्बन्धी जनहित याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति आर० एम० लोढा और न्यायमूर्ति एच० एल० गोखले की खंडपीठ ने स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा परिषद को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। एक स्वैच्छिक संगठन की जनहित याचिका में अनेक बहुराष्ट्रीय दवा कम्पनियों द्वारा किये जा रहे परीक्षण पर अंकुश लगाने के लिए विशेष समिति नियुक्त करने को कहा गया है। याचिका में देश में नई दवाओं के अवैध   परीक्षणों के कई मामलों का हवाला दिया गया था।
----
सरकार ने कहा है कि जन स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्यबल की सिफारिशों के अनुसार जैव विविधता क्षेत्र के लिए नियामक तंत्र स्थापित किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज बंगलौर में इंडिया बायो-२०१२ सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला से कहा गया है कि वह जैव तकनीक वाले ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को अपने दायरे में लाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सुरक्षित हैं और निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं। उन्होंने बर्ड फलू की पहचान के लिए देश में ही किट बनाने की क्षमता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर जैव तकनीकी सचिव एम के भान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने बंगलौर में बायो कनेक्ट सेंटर बनाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि यह देश में अपनी तरह का पहला केन्द्र होगा, जो विशिष्ट क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों को आगे ला+ने में मदद करेगा। धीरे-धीरे देश में ऐसे ४० केन्द्र खोले जाएंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने राज्य में १२ बायो टैक्नॉलोजी फिनिशिंग स्कूल के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि केन्द्र सरकार अन्य राज्यों में भी इस मॉडल को अपनाने की योजना बना रही है। बंगलौर इंडिया बायो सम्मेलन और प्रदर्शनी में ढ़ाई सौ शीर्ष बायोटेक कम्पनियों के ४०० से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
----
ओड़िशा में केन्द्रीय मुर्गीपालन विकास संगठन के एक फार्म में बर्डफ्‌लू का पता चलने पर भुवनेश्वर में करीब बीस हजार मुर्गियों को मारा जा चुका है। मुर्गियां मारने का काम केन्द्रीय मुर्गीपालन विकास संगठन में आज फिर किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई दल बाकी नौ हजार मुर्गियों को मारने का काम करेंगे।
मुर्गियों को गाड़ने के लिए ज+मीन में एक बड़ा गढ्डा खोदा गया है तथा इस क्षेत्र को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भुवनेश्वर में लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पांच और त्वरित कार्रवाई दल लगाये गये हैं।
----
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डी.आर.डी.ओ. ने कान के प्रत्यारोण को किफायती बनाने में सफलता हासिल की है। प्रत्यारोपण में काम आने वाले आयातित उपकरण की कीमत लगभग आठ लाख रुपये है, जबकि नया उपकरण केवल एक लाख रूपये का होगा।  विशाखापत्तनम में डी.आर.डी.आ.े की एक इकाई नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला ने ये नया उपकरण बनाया है, जिसे बायोनिक ईयर भी कहा जाता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऑपरेशन के जरिए प्रत्यारोपित किया जाने वाले इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से उन लोगों को भी सुनाई देने लगेगा, जो गंभीर रूप से बहरेपन के शिकार हैं।

फिलहाल देश मे तकरीबन दस लाख लोगों को कोचलर उपकरण की जरूरत हैं।  प्रतिवर्ष लगभग दस हजार बच्चे कान की बीमारियों से पैदाइशी तौर पर ग्रसित होते हैं। स्वदेशी तकनीक से बनाया गया ये उपकरण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत लाएगा, क्योंकि विदेशी उपकरण काफी महंगे  होते हैं। चार महीनों के अन्दर इस उपकरा का मानवीय परीक्षण शुरू हो जाएगा जो देश के पांच केन्द्रों पर एक साथ चलेगा। इसके बाद इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। अब भारत, अमरीका, आस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बाद विश्व का पांचवपा देश बनया जाएगा जिसके पास यह कठिन तकनीक मौजूद हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
----
मध्यप्रदेश में तीन दिन का मत्स्य उत्सव आज भोपाल में समाप्त हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार ने इस उत्सव के दौरान मछुआरों के कल्याण के लिए कई उपायों की घोषणा की है।
मत्स्य उत्सव के पहले दिन मछुआ पंचायत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पंजीकृत मछुआरों को एक प्रतिशत की ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मछुआरों के हित में फैसले लेने के उद्देश्य से मछुआ कल्याण बोर्ड गठित किया जाएगा। मत्स्य उत्सव के तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा मत्स्य पालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मत्स्य उत्सव में ११० फीट लंबी जीवन्त फिश गैलरी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है जिसमें १०० से अधिक देशी-विदेशी मछलियां प्रदर्शित  की गई हैं। वहीं मछलियों से बने व्यजंनो का मजा लेने के लिए विशेष फिश फूड फूड में भी लोगों का तांता लगा हुआ है।  शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
----
सरकार ने बिजली उपकरण बनाने वाले उद्योगों की समस्याओं पर विचार करने के लिए मिशन प्लान का प्रस्ताव किया है। सरकार ने इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिफारिशें देने के वास्ते एक कार्यदल का भी गठन किया है। बिजली उपकरण उद्योग में इस वर्ष सीधे रोजगारों की संख्या बढ़ाकर १५ लाख कर दी जाएगी। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस समय इस उद्योग में पांच लाख लोगों को सीधे रोजगार मिला हुआ है और दस लाख से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से काम मिला हुआ है। चालू वर्ष में१५ लाख लोगों को  सीधे रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है और २० लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पा सकेंगे।
----
बिजली क्षेत्र को धन उपलब्ध कराने वाले, बिजली वित्त निगम ने कहा है कि उसका वित्त वर्ष २०१२-१३ में ४० हजार करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य है। बातचीत में निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सतनाम सिंह ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में ३० हजार करोड़ रूपये जुटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगम ने २०११-१२ के दौरान ३५ हजार करोड़ रूपये उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें से २५ हजार ४०० करोड़ रूपये पहले ही दिये जा चुके हैं।
----
आठ सदस्यीय केन्द्रीय दल ने आज आन्ध्रप्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा शुरू किया। छोटे किसानों के कृषि-व्यापार कर्न्सोटियम के प्रबन्ध निदेशक प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में यह दल फसल को सूखे से हुए नुकसान का जायज+ा लेने के लिए दो गु्रपों में चार जिलों का दौरा करेगा। अधिकारिक सूचना के अनुसार एक ग्रुप रंगारेड्डी और अनन्तपुर जिलों में जायेगा और दूसरा दल नलगोंडा और महबूबनगर जिलों का दौरा करेगा।
राज्य सरकार ने ३३ जिलों के ८७६ मंडलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है। पिछले खरीफ मौसम में फसलें नष्ट होने से करीब  ३ हजार, ७०० करोड़ रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। केन्द्रीय दलों ने इन जिलों के लिए रवाना होने से पहले हैदराबाद में राज्य के कृषि, बागवानी और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
----
बंबई शेयर बाजार में आज वृद्धि का रूख है। शुरूआती कारोबार में  ही सेन्सेक्स ने  २१८ अंक की छलांग लगाई। बाजार के सूत्रों के अनुसार संस्थागत और छोटे निवेशकों की लिवाली से यह तेजी आई। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में ७४० अंक से अधिक की तेजी दर्ज हुई है। कुल मिलाकर सेनसेक्स अब तक करीब ९६० अंक चढ़ चुका है।  अब से कुछ देर पहले यह  ३५ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ६४० पर था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब ६० अंक की वृद्धि के साथ ५ हजार ३८५ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह १३ अंक बढ़कर पांच हजार ३३९ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार के शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज नौ पैसे मजबूत हुआ, लेकिन बाद में इसमें पांच पैसे की गिरावट आई और डॉलर की कीमत ४८ रूपये ७४ पैसे हो गई।
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव मिले-जुले रहे। मार्च की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ५६ सेंट सस्ता होकर ९७ डॉलर २८ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत भी २५ सेंट बढ़ी और एक बैरल ११४ डॉलर ८३ सेंट का हो गया।
----
वित्तमंत्री ने कहा है कि मुद्रास्फीति का दबाव कम करने में राज्य सरकारों को प्रभावी भूमिका निभानी होगी। मुद्रास्फीति की दर  घटनी शुरू हो चुकी है। कोलकाता में भारतीय उद्योगपतियों और निवेशकों की बैठक में उन्होंने कहा कि दिसम्बर के अंत तक यह सात दशमलव चार-सात प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि देश में वृद्धि दर की धीमी गति चिन्ता की बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वित्त वर्ष में वृद्धि दर ८ प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक इसके सात प्रतिशत या थोड़ा कम रहने की उम्मीद है।
इस अवसर पर कम्पनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि राष्ट्रीय स्पर्धा नीति अगले महीने मंत्रिमंडल के   समक्ष पेश की जायेगी। उन्होंने बताया कि कम्पनी विधेयक-२०११ को स्थायी समिति ने लौटा दिया है और इसके बजट सत्र में पारित हो जाने की आशा है।
----
खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि सरकार, क्रिकेटर युवराज सिंह की हर संभव मदद करेगी। फेफड़े के कैंसर से पीड़ित युवराज सिंह की अमरीका में बोस्टन में कीमोथेरेपी हो रही है। उनके फ़िजि+योथिरेपिस्ट जतिन चौधरी ने आशा व्यक्त की है कि युवराज का कैंसर ठीक हो जाएगा और वे  फिर से खेलने के लिए मई तक फिट हो जाएंगे।
1400 HRS
6th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Campaigning reaches its peak as the dead line for first phase Assembly elections in Uttar Pradesh ends this evening; Filing of nominations for Goa Assembly poll begins.
  • In Andhra Pradesh, Kiran Kumar Reddy Ministry to be expanded this evening with induction of three more Ministers.
  • Facebook India and Google India comply with the Delhi court order by removing objectionable contents from their websites.
  • 6.8 magnitude earthquake hits Negros Island in Philippines; at least one killed.
  • In Palestine, rival factions Hamas and Fatah agree to hold Presidential and Legislative elections quickly.
  • Sensex rises more than 100 points in afternoon trade.
<<<>>>
Top leaders of political parties are cris-crossing Uttar Pradesh to woo the voters as the first phase of polling is ending soon. The campaigning for the first phase comes to a close this evening, and Electorate will exercise their right of franchise on Wednesday in 55 assembly constituencies.
Our correspondent reports that though the caste factor has emerged as the focal point, corruption, transparency in governance and the performance of the Mayawati government are some other issues that are at the centre of the discussions.-
The campaign of BJP and BSP remained very aggressive in the area particularly on those seats where party's important leaders are contesting. The BJP President Nitin Gadkari, former Presidents Lal Krishna Advani and Rajnath Singh, leaders of opposition in Loksabha and Rajyasabha Sushma Swaraj and Arun Jaitley campaigned for their party's candidates in Siddharthanagar, Shohratgarh and adjoining areas. BSP Supremo Mayawati and party's General Secreatary Satish Mishra also held rallies in Basti and Faizabad divisions where the party had stronghold during last elections. The Congress' leader Rahul Gandhi made several rounds of campaign in Siddharathanagar and Basti districts. Samajwadi Party's state president Akhilesh Yadav also held an active campaign. On the other hand, the election commission is giving finishing touches to the poll preparedness in the area. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur."
Our correspondent have filed this report from Barabanki district where polling will take place on Wednesday:-
Barabanki is one of the neighbouring districts of state capital Lucknow. Total 110 candidates are contesting election for six assembly seats. Out of those 110, only 12 women candidates are in fray. As the Rudauli tehsil was merged with Faizabad district, the assembly seats in the district reduced to six from seven. Delimitation has changed constituencies also and Jaidpur, Kursi and Barabanki are the new in place of three old constituencies. There are about three lakh weavers reside in Barabanki, and increasing cost of raw materials has badly affected their business. About twenty lakh voters are now going to give their votes in first phase of assembly elections in the district. With Dinesh Pandey from Barabanki sanjay pratap Singh AIR News.
The 40 member Goa assembly will also go to the polls on third of next month with the notification issued today. 13th February is the last date of filing of nominations. More from our Correspondent:-
Congress and Bharatiya Janata Party have so far come out with the first list of twenty two candidates each and the second list is awaited which may be out at any point of time for which the aspiring candidates who had applied earlier are waiting with anxiety. Congress Party has a seat sharing agreement with Nationalist Congress Party for seven seats while the Bharatiya janata Party has allied with Maharashtrawadi Gomantak Party for eight seats in the upcoming polls. The speciality of assembly polls this time is that the Election Commission of India will be implementing poll monitoring system in all the constituencies for the first time in the state under which each voter will be photographed and his thumb impression will be recorded. B.V.Prabhugaonker,AIR News Panaji.
<<<>>>
In Andhra Pradesh, another cabinet expansion in Kiarn Kumar Reddy is all set to be held this evening. Three members of whom two are from Telangana region are likely to be inducted into the Cabinet. Governor E S L Narasimhan will be administering oath of office and secrecy to the new ministers at a ceremonial function at 6.28 PM at the Raj Bhavan in Hyderabad . More from our correspondent.
Though it is minor, the Andhra Pradeshcabinet is being expanded for the second time in about 15 days. Two members from the erstwhile Praja Rajyam Party that merged with Congress few montho ago were inducted into the cabinet expansion took place on 19th of last month. Chief Minister Kiran Kumar Reddy has reportedly got clearances from the Congress high command for the present proposed cabinet expansion during his just concluded two-day visit to Delhi . The long-pending expansion is being done mainly to accommodate a few more members from Telangana region which till recently effected by agitation. It is also seemingly intended to balance the representation of the three regions of the state in the cabinet and to fill up the vacancies created by resignation of two ministers from Telangana region over statehood issue. The expansion also may give scope for minor changes in the portfolios. Lakshmi/Air News/ Hyderabad.
<<<>>>
An eight-member central team today began its tour in the drought-hit areas of Andhra Pradesh. Headed by the Small Farmers Agribusiness Consortium Managing Director Pravesh Sharma, the team will visit four districts in two teams and assess the crop losses due to drought. According to official information, one team will visit Rangareddy and Ananthapur districts while the second will proceed to Nalgonda and Mahboobnagar districts.
The State Government has declared 876 mandals in 22 districts as drought affected. The agriculture losses alone were estimated to be a tune of 3,700 crore rupees during the last Kharif season. Before leaving for districts, the central team held a meeting with the state Agriculture, Horticulture and Rural Development officials in Hyderabad.
<<<>>>
Facebook India today filed its compliance report before the Delhi court, which had ordered it along with 21 other websites, to remove objectionable content from their websites. Google India also told the court that it has removed certain web pages from the Internet on which objections were raised by the petitioners. Meanwhile, Facebook, Yahoo and Microsoft told the court that they have no role to play in the case and there is no cause for action against them in the matter.
Additional Civil Judge Praveen Singh also posed a query to the counsel, appearing for petitioner Mufti Aijaz Arshad Qasmi, as to whether the blog service-providing companies can be made a party to the case for any content posted by the users on the blogs.
The Court has asked all the 22 social networking websites to file written statements in 15 days. The next hearing in the case will be on 1st of next month.
On December 20 last year, the Court in an ex-parte order issued summons to 22 social networking websites asking them to remove anti-religious or anti-social content in the form of photographs, videos or text which might hurt religious sentiments.
<<<>>>
The Supreme Court today sought Centre's response on a PIL seeking inquiry into alleged illegal clinical trials of untested drugs in various states . A bench of justices R M Lodha and H L Gokhale issued notice to the Health Ministry and Medical Council of India, seeking their replies on the petition.
The PIL filed by an NGO, seeks appointment of an expert committee to regulate the clinical trials done by many multi-national pharmaceutical companies. It pointed out several cases of illegal drug trials going on in the country and says such trials must be stopped immediately.
<<<>>>
The Finance Minister today said that the state governments have to play effective role to reduce inflationary pressure. It has already started coming down. Addressing Indian Corporate and Investor Meet in Kolkata he said that it has already declined to 7.47 per cent by the end of December. He said there is no reason for disappointment for slow growth rate in the country. He added that the growth rate is expected to go up to 8 per cent in next fiscal .It is expected to be at 7 per cent or a bit less by the end of current financial year .
Speaking on the occasion, the Minister for Corporate Affairs Mr.Veerappa Moily said that the National Competition Policy will be placed before the cabinet next month. He said that the Company Bill 2011 has returned from the standing committee and it is expected to be passed in the coming budget session.
<<<>>>
Human Resource Development Minister Kapil Sibal today announced 5 point agenda of the government to rejuvenate Social Science research in the country. He said it includes strategy to attract bright young researchers and give 10 annual awards of excellence. Inaugurating an international conference on Social Sciences in New Delhi he said.
Byte-Sibbal
We need to move forward methodically. We need to move forward in the context of our own peculiar ecosystem. We need to move forward in the context of the kind of enormous inequalities that our country faces both sociologically and economically. And we need to evolve a strategy and a mechanism to deal with that not necessarily adopt and embrace what the west has done, but perhaps give solutions that the west 20-30-50 years of now might have to embrace from us.
The Minister said that government is focussing on enhancing the Gross Enrollment Ratio in higher education so that by 2020 it becomes 50 per cent, which is at present is merely 16 per cent. Mr. Sibal said that an appropriate policy framework is also needed to involve all Stakeholders in education sector for its betterment.
Earlier, in the key note address, eminent economist Professor Pranab Bardhan expressed concern over weak culture of objective research in Social Science sector in India.
<<<>>>
Government says a regulatory mechanism in Biodoversity sector will be in place after the recommendations by a task force are firmed up to safeguard public health and protect environment. The Union Minister for Health and Family Welfare Gulam Nabi Azad gave this information during the inauguration of Bangalore India Bio-2012 conference in Bangalore today. He also disclosed that the Quality Control lab in Delhi has been asked to bring wider range of bio-technology products under its ambit to ensure that they are safe and meet the prescribed standards.
He called upon private sector to increase their presence in the research sector. He expressed happiness over country’s capabilities in manufacturing diagnostic kits for testing bird flu. Speaking on the occasion, the Bio-technology Secretary M K Bhan said that the Central Government has approved the Bio-Connect Centre for Bangalore. He explained that the Centre, which is one of its kind in the country, will help mould young scientists as leaders in their specific fields of specialization.
<<<>>>
Former President APJ abdul Kalam has stressed the need to increase the agricultural productivity and growth to meet the growing demand of food across the globe. Addressing the 2nd Global Agri Business Incubation Conference in New Delhi today, Kalam said that to increase productivity it was necessary to empower the farmers in India and across the world.
Dr. kalam called for networking and connectivity of the farmers including physical and economic connectivity for the robust economic growth especially in the rural agricultural sector. He said that networking farmers can communicate and interact with global agri community and sort out their problems. Expressing concern over the meagre land size for the poor rural farmers, he said it is the cause of low profitability and production in the country.
Dr. Kalam advocated for use of hybrid crops for the sustainable growth of production in agriculture. Dr. kalam appreciated the entrepreneurship in the agri sector to play an pivotal role to promote the productivity and growth in the country. Our correspondent reports that representatives from across the globe including farmers are participating in this three day conference.
<<<>>>
An earthquake measuring 6.8 on the Richter Scale hit the central Philippines today, killing at least one person and causing panic in cities where buildings shook. The US Geological Survey said the quake hit 70 kilometres north of the city of Dumaguete on Negros Island at 11:49 am local tima at a depth of 46 kilometres.
Civil Defence chief said one child was crushed to death by a collapsed wall in Negros. He said the violent shaking of buildings in the cities of Cebu and San Carlos led to broken windows and cracks on the walls, but no high rises are believed to have sustained major damage.
<<<>>>
The rival Palestinian factions Hamas and Fatah have agreed to hold the Presidential and Legislative elections quickly. The agreement was reached at a meeting between the Palestinian Authority President and Fatah leader Mahmoud Abbas and Hamas Chief Khaled Meshal in Doha on Sunday.More from Asia Correspondent.
The Doha meeting was yet another attempt to bring the two rival Palestinian factions , Fatah Movement led by President Mahmoud Abbas and Hamas led by Khaled Meshal on a common platform. Fatah controls West Bank while Hamas rules Gaza. After the talks, Fatah spokesman Azzam Al-Ahmad said, the two leaders agreed to work together quickly to hold elections in West Bank and Gaza stripe. They have also agreed on a transitional Government led by independents to oversee the election process. However no date has been fixed yet. The two rival factions signed an agrrement in April 2011 which called for holding polls simultaneously in West Bank and Gaza stripes by May 2012. However, differences persists between the two factions on who will head the transitional Government and detention of political prisoners. The last Palestinian elections were held in 2006. Experts say, it remains to be seen whether the two sides will translate their promises into reality. Atul Tiwary, AIR News/World News, Dubai.
<<<>>>
The Arab nations and Turkish officials have denounced the reports and talks about a military strike against Iran. They said it would be a disaster for the region and called for fresh negotiations to resolve the impasse. Addressing an International Security Conference in Munich, Qatar’s minister for international cooperation Khaled al-Attiyah said that the Arab nations rejected the idea. He also dismissed the idea of tightening sanctions against Iran further, saying negotiations with Iran were needed to get out of this dilemma.
The Turkish Foreign Minister, Ahmet Davutoglu said the best option is negotiations while the military option will create disaster in the region. Western nations fear Iran could use its uranium enrichment labs which make nuclear fuel to eventually produce weapons-grade material. Tehran says its nuclear program is meant for peaceful civilian purposes only.
<<<>>>
Erasing initial gains, the Sensex at the Bombay stock Exchange rose 113 points, or 0.6 percent, at 17,717, in intra-day trade today. The Nifty, at the National Stock Exchange, rose 40 points, or 0.7 percent to 5,365.
<<<>>>
The rupee failed to maintain its initial gains and was down by 5 paise to 48 rupees 74 paise against the dollar in late morning trade. The fall is attributed to mild demand from banks and importers on the back of a higher dollar in the Asian market. After closing 46 paise higher at over three-month high of 48 rupees 69 paise in the previous session on Friday, the domestic currency appreciated by 9 paise in early trade today, to trade at 48 rupees 60 paise against the dollar.
<<<>>>
The Defence Research and Development Organisation(DRDO) has developed an affordable cochlear implant, which will cost around 1 lakh rupees. According to a DRDO release, this is much cheaper than similar imported device which costs about 8 lakh rupees.
The Naval Science and Technological Laboratory (NSTL), based at Visakhapatnam, a unit of DRDO has developed the cochlear implant which is also known as a bionic ear. Our correspondent reports, it is a surgically implanted electronic device that provides a sense of sound to a person who is profoundly deaf or severely hard of hearing due to loss of sensory hair cells in their cochlea.
There are nearly one million people in the country who need cochlear implants. Every year nearly 10,000 children are born with this impairment. The indigenously developed device will bring great relief as it is much cheaper as compared to the imported device. The DRDO device will go for clinical trials within next four months. After trials at five centres in the country, the indigenous cochlear implant will go into production. India is now the fifth country besides US, Austria, Australia and France in the world to produce such a complex device. Manikant Thakur, AIR News, Delhi.
<<<>>>
A day after a high-level panel report found serious administrative and procedural lapses on the part of former ISRO chief G Madhavan Nair and three other scientists in the Antrix-Devas deal, space agency chief K Radhakrishnan today said there was nothing personal in it. He said in Banglore that Conclusions and recommendations on the second report have been put on the website.
The report prepared by a five-member committee headed by Pratyush Sinha, former Chief Vigilance Commissioner, was made public on Saturday night. Antrix is the commercial arm of ISRO and Devas is a private firm and the controversial deal has since been annulled.
<<<>>>
State-run Power Finance Corporation, PFC has said that it would raise the fund raising target to 40,000 crore rupees in the next financial year, 2012-13. Talking to reporters in New Delhi today, PFC Chairman and Managing Director Satnam Singh also said that the company, which provides financing to the power sector, has set a target of raising 30,000 crore rupees for this fiscal. Mr. Singh said that PFC has set a target of disbursing 35,000 crore rupees during 2011-12, of which 25,400 crore rupees has been doled out.
<<<>>>
The government has proposed a Mission Plan for Electrical Equipment Industry to look into the problems faced by the industry. It has also constituted a Working Group to recommend the interventions required to boost the Industry. However, direct employment in Electrical Equipment Industry is set to increase to 15 lakh this year. An official release said that at present, it provides direct employment to 5 lakh people and indirect employment to more than 10 lakh people.
<<<>>>
Sports Minister Ajay Maken has promised government help to cricketer Yuvraj Singh, who is undergoing chemotherapy in the United States to recover from lung cancer. He was speaking to reporters in New Delhi, the 30-year-old left-hander has been in US since last month being treated for what was earlier claimed to be a tumour in the lungs by his family.
His physiotherapist Dr Jatin Chaudhary has said that, the ailment is curable and the batsman would be fit to resume cricket in May. Yuvraj, who played a stellar role in India's ODI World Cup triumph last year, has been diagnosed with cancer and is undergoing chemotherapy at the Cancer Research Institute in Boston.
<<<>>>
In Madhya Pradesh, the three day Matsya Utsav (Fish Festival) concluds in Bhopal today. Our Correspondent reports that the Madhya Pradesh government has announced a series of measures for the welfare of fishermen community during the festival.
Addressing Machua Panchayat on the first day of Matsya Utsav, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the fishermen will be provided the facility of loans at one percent interest rate in the state. He also announced that a Fisheries Board will be set up for taking decisions in the larger interests of fishermen. During the technical sessions in the Matsya Utsav, different issues related to fishermen are being discussed by the experts. Shariq Noor/Air News/ Bhopal.
०६ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार
  • उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त। इस चरण में पचपन निर्वाचन क्षेत्रों में वुधवार को वोट डाले जाएंगे। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम शुरू।
  • आन्ध्र प्रदेश में किरण कुमार रेड्डी सरकार में तीन नए मंत्री शामिल।
  • भारत ने कहा सीरिया में राजनीतिक व्यवस्था के बारे में फैसला वहां के लोगों को ही करना चाहिए। इसमें बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
  • मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत की छह दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच।
  • सेंसेक्स एक सौ दो अंकों की बढ़त के साथ सत्रह हजार सात सौ सात पर बंद। रूपया डालर के मुकाबले ३६ पैसे कमजोर, एक डालर की कीमत ४९ रूपये छह पैसे।

-
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में बस्ती, देवीपाटन, फैज+ाबाद और लखनऊ डिवीज+नों के दस जिलों के पचपन निर्वाचन क्षेत्रों में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सातवें और अंतिम चरण के लिए आज अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन भरने का काम शुरू हो गया।
इस बीच, आज विभिन्न इलाकों में नेताओं ने दर्जनों रैलियों को संबोधित किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि कई दिग्गज नेताओं ने आज विभिन्न जिलों में विशेष रूप से उन स्थानों पर, जहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है, रैलियों को संबोंधित किया।
पांचवें चरण के लिए नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन था। इस चरण में उनचास निर्वाचन क्षेत्रों में २३ फरवरी को वोट पड़ेंगे।
--
गोआ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने के पहले दिन आज तीन पर्चे दाखिल किए गए। राज्य में ३ मार्च को वोट डाले जाएंगे। नामांकन-पत्र १३ फरवरी तक भरे जा सकेंगे।
इस बीच, सात चुनाव खर्च प्रेक्षक आज गोआ पहुंचे। ये प्रेक्षक उम्मीदवारों के चुनाव खर्चों पर नजर रखेंगे। निर्वाचन आयोग ने गोआ के लिए बीस सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए हैं, जो तेरह फरवरी को वहां पहुंचेंगे।
---
आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार करके उसमें आज शाम तीन और मंत्रियों को शामिल किया गया है। राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने हैदराबाद में राजभवन में आयोजित समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दो नए मंत्री उत्तमकुमार रेड्डी और प्रसाद कुमार तेलंगाना क्षेत्र के हैं। तीसरे मंत्री राजम के विधायक कोन्दू मुरलीमोहन हैं।


राज्य में लगभग १५ दिन में दूसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। पिछले महीने की १९ तारीख को किये गए मंत्रिमंडल विस्तार में प्रजा राज्यम पार्टी के दो सदस्यों को शामिल किया गया था और इस बार तीन मंत्री शामिल किये गए हैं। इनमें दो तेलंगाना क्षेत्र से हैं। आज का यह विस्तार राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे मंत्रिमंडल में वे दो खाली पद भरे गए हैं, जो तेलंगाना राज्य के मुद्दे को लेकर मंत्रियों के इस्तीफे के कारण खाली हुए थे। ऐसा भी लगता है कि विभिन्न सामाजिक समूहों और तीनों क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व में संतुलन के लिए यह विस्तार किया गया है। इस विस्तार के साथ अब राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या ४१ हो गई है। हैदराबाद से लक्ष्मी के साथ मै अंजू सेठिया।
------
भारत ने स्पष्ट किया है कि सीरिया में राजनीतिक व्यवस्था के बारे में फैसला वहां की जनता को करना है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में कहा कि सीरिया के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित मूल प्रस्ताव से लगता था कि इसमें देश में सत्ता परिवर्तन की बात की गई है। श्री मेनन ने कहा कि भारत अपने इस रूख पर कायम है कि सीरिया में राजनीतिक स्थिति के बारे में फैसला कोई बाहरी संगठन या दूसरा देश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने इस प्रस्ताव में बदलाव करवाया, क्योंकि वह विदेशी सैन्य हस्तक्षेप के बिना शांतिपूर्ण प्रस्ताव से इस मुद्दे का समाधान चाहता है।

शिवशंकर मेनन
प्रस्तावित मूल प्रस्ताव से लगता था कि इसमें देश में सत्ता परिवर्तन की बात की गई है। हमने ये बिल्कुल स्पष्ट किया है कि इसका फैसला कोई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय या किसी बाहरी संगठन या देश नहीं करेगा। इस संबंध में कोई भी परिवर्तन सीरिया की जनता द्वारा ही किया जाएगा। इसलिए भारत ेन इस प्रस्ताव में बदलाव करवाया क्योंकि हम विदेशी सैन्य हस्तक्षेप के बिना सीरीयाई नेतृत्व वालो राजनीतिक प्रक्रिया से ही इस समस्या के समाधान के पक्षधर है।

भारत ने फिर कहा है कि वह चाहता है कि पाकिस्तान में स्थिरता, शांति और समृद्ध हो। श्री मेनन ने कहा कि भारत, परस्पर आर्थिक विकास के लिए पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाना चाहता है।

शिवशंकर मेनन
हम स्थाई और समृद्ध पाकिस्तान के पक्षधर हैं। जो शांतिपूर्ण हो। क्योंकि हम अपने विकास और आर्थिक विकास पर केंद्रीत हैं। हमें एक शांतिपूर्ण परिदृश्य चाहिए, हमे दोस्ताना देश चाहिए जो हमें इसे पाने में मदद करें।

भारत-चीन सीमा मुद्दे की चर्चा करते हुए श्री मेनन ने कहा कि भारत, दोनों पक्षों को मंजूर कोई समाधान निकालने के लिए सीमा कीस्थितियों की संभावनाओं का पता लगा रहा है।
भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौता लागू करने के बारे में श्री मेनन ने कहा कि दोनों देशों द्वारा इसके तौर-तरीकों के बारे में फैसले का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए दोनों पक्षों की प्राइवेट कंपनियां बातचीत कर रही है।
 ---
भारत ने कहा है कि उसे २००८ के मुंबई आतंकी हमलों की जांच से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड करने के लिए पाकिस्तान से एक न्यायिक आयोग की प्रस्तावित यात्रा के बारे में कोई नई सूचना नहीं मिली है। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान का यह दल ३ फरवरी को भारत आने वाला था, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ कानूनी कारण बताते हुए अंतिम क्षणों में यह यात्रा रद्द कर दी।
--
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी ने कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच उच्चस्तरीय बातचीत जारी रखने के लिए अपने गृहमंत्री को भारत भेजेंगे। उन्होंने कल दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के दौरान योजना राज्यमंत्री अश्विनी कुमार से अलग से बातचीत में यह जानकारी दी। श्री गिलानी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है।
---
रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने आज नई दिल्ली में एक बैठक में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मैनन, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा, वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन, थलसेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा शामिल हुए।
श्री एंटनी कल से एडमिरल निर्मल वर्मा के साथ विशाखापट्टनम के पास भारतीय नौसेना के प्लेटफॉर्म पर ट्रॉपैक्स नौसैनिक वार्षिक अभ्यास देखेंगे। इस अभ्यास में दो बेड़ों के करीब चालीस पोत और पनडुब्बियां, तेरह नौसैनिक विमान और चालक रहित विमान भाग लेंगे। भारतीय तटरक्षक की इकाइयां और वायुसेना के १८ विमान भी इसमें हिस्सा लेंगे। मिसाइल दागने, वायु सुरक्षा और पनडुब्बियों के अभ्यास भी इसमें शामिल होंगे।
--
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, कल तीन दिन की यात्रा पर चीन जा रहे हैं। वे, दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को जारी रखने के सिलसिले में वहां जा रहे हैं। दोनों देशों की वार्ता कुछ समय के लिए रोक दी गई थी, लेकिन दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने पिछले महीने नई दिल्ली में सीमा मुद्दे पर फिर बातचीत शुरू की थी। श्री कृष्णा, अगले महीने के अंत में चीन के राष्ट्रपति हू चिंताओ की भारत यात्रा की तैयारी के उद्देश्य से चीन जा कर रहे हैं।
श्री कृष्णा पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री यांगजीएची ;ल्ंदह श्रपमबीपद्ध से मुलाकात करेंगे। वे आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे। आपसी व्यापार, वैश्विक वित्तीय संकट, समुद्री सुरक्षा और अमरीकी प्रतिबंधों के मद्देनजर ईरान से तेल आयात के मुद्दे पर भी प्रमुखता से बातचीत हो सकती है।
---

मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत की छह दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते होने की उम्मीद है। श्री रामगुलाम के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आया है, जिनमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी शामिल हैं।
श्री रामगुलाम, राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मिलने जाएंगे। वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। वे वित्तमंत्री, तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री, विदेश राज्य मंत्रियों और यूपीए अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।
---
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड सरकार से जनजातीय लोगों की आर्थिक कठिनाइयों तथा कोयले के अवैध खनन और कारोबार पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इन सबके कारण धनबाद जिले में स्थानीय लोगों की हत्याएं हो रही है और ये अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं। आयोग ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार हते में रिपोर्ट देने को कहा है।
----
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य में अवैध खनन को रोकने के उपायों की निगरानी के लिए एक विशेष जांच दल -एस आई टी के गठन का आदेश दिया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण मिश्रा के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने इस संबंध में दायर की गयी कई याचिकाओं की आज सुनवाई करते हुए एस आई टी के गठन का आदेश दिया।
----
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दरमैया ने राज्य में अवैध खनन की सी बी आई जांच की मांग की है। विधानसभा में आज यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सरकार से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में खनन की जांच सी बी आई से कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की रिपोर्ट में अवैध खनन के लिए कई नेताओं और ६१७ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है और इससे राज्य को सोलह हजार ८५ करोड रूपये का अनुमानित नुकसान बताया गया है।
---
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसलों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियां करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
---
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स १०२ अंक बढ़कर १७ हजार ७०७ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निटी ३६ अंक बढ़कर पांच हजार तीन सौ बासठ पर बंद हुआ। रूपया डालर के मुकाबले ३६ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ४९ रूपये ०६ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में ५० रूपये मंहगा होकर २८ हजार नब्बे रूपये प्रति दसग्राम पर जा पहुंचा। चांदी का मूल्य ६० रूपये बढ़कर ५५ हजार ७१० रूपये प्रति किलो हो गया। अमेरिका में कच्चे तेल की वायदा कीमत ८९ सेंट कम होकर ९६ डालर ९५ सेंट प्रति बैरल दर्ज हुई।

खेल मंत्री अजय माकन ने कहा है कि सरकार, क्रिकेटर युवराज सिंह की हर संभव मदद करेगी। फेफड़े के कैंसर से पीड़ित युवराज सिंह की अमरीका में बोस्टन में कीमोथेरेपी हो रही है।
---
डाक्टरों के अनुसार अमरीका में कीमोथेरपी करा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह को फेफड़ों का कैंसर नहीं है बल्कि उसके फेफड़ों के बीच में दुलर्भ किस्म का ट्यूमर है जो असाध्य नहीं है।
---
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की ओर से आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है- कैंसर : बचाव और शीघ्र निदान।
यह कार्यक्रम एफ.एम.गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर-०१ १-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
2100 HRS
6th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Campaigning ends for the first phase of Assembly elections in Uttar Pradesh; Polling on Wednesday in 55 constituencies; Filing of nominations begin for Goa assembly polls.
  • Three new Ministers inducted in Kiran Kumar Reddy government in Andhra Pradesh.
  • India asserts that political arrangements within Syria are to be decided by the Syrian people and not by outside intervention.
  • Prime Minister of Mauritius, Navinchandra Ramgoolam arrives in New Delhi on a six-day visit; Several agreements expected to be signed during his stay.
  • Sensex gains 102 points to close at 17,707; Rupee weakens 36 paise to 49.06 against the U.S. dollar.
<><><>
In Uttar Pradesh, campaigning ended for the first phase of Assembly elections this evening. Polling for the first phase is going to take place on Wednesday in 55 constituencies of the ten districts of Basti, Devipatan, Faizabad and Lucknow divisions. In total, 867 candidates are in the fray in this phase. Our correspondent has filed this report:
"The election commission has also made elaborate arrangements for first phase of polling. About 18 thousand polling booths have been made for 55 constituencies for the first phase. Polling parties will start moving from tomorrow to concerned polling booths .Police, PAC and Paramilitary forces already reached the election areas. Meanwhile static surveillance teams have seized about 38 lakh rupees of unaccounted money from different places in last twenty four hours. SANJAY PRATAP, AIR NEWS ALLAHABAD"
Nominations for the seventh and last phase of Assembly elections has also begun today after the issuance of notification by the Governor. In the last phase, election will be held in sixty constituencies of ten districts, mainly from western UP.
Today was also the last date for withdrawal of nominations for the fifth phase. For this phase, elections will be held on the 23rd of this month in 49 Assembly constituencies.
In
Goa, three nominations were received today on the first day of filing of nominations for the Assembly polls slated for March 3.
All the three nominations are for Porvorim Assembly constituency in North Goa. 13th February is the last date for filing of nominations. Meanwhile, seven election expenditure observers, 4 for north and 3 for south Goa district, arrived in Goa today to keep a check on the election expenditure by the candidates. Twenty General Observers appointed by the Election Commission of India, eleven for north and nine for the south Goa, will arrive in the state on February 13.
<><><>
In a brief expansion, three more members have been inducted into Andhra Pradesh Cabinet this evening. Governor E S L Narasimhan administered the oath of office and secrecy to the new Ministers at a ceremony held on the lawns of the Raj Bhavan in Hyderabad.
Two of the new Ministers - Huzurnagar MLA, Uttam Kumar Reddy and Vikarabad MLA, Prasad Kumar, represent the Telangana region. Rajam legislator, Kondru Murali Mohan is the third Minister. More from our Correspondent:
"Andhra Pradesh cabinet has been expanded for the second time in a period of about a fortnight. Three members including two from the Telangana region have found place in the cabinet this time. Today’s expansion has gained significance politically and administratively as it has filled up two vacancies in the cabinet created due to resignation by two ministers over statehood for Telangana. It is also seemingly intended to balance the representation of the three regions of the state and various social groups in the cabinet. With induction of more members the responsibilities of key ministries like Agriculture that are under additional charge since long time will be taken care off to address the urgent issues especially in the wake of two thirds of the state is reeling under drought conditions. Lakshmi, AIR NEWS, Hyderabad."
<><><>
India has made it quite clear that political arrangements within Syria are to be decided by the Syrian people. In an exclusive interview to All India Radio, the National Security Advisor, Shivshankar Menon said that the original resolution proposed by the United Nations Security Council, sounded as if it asked for a regime change in that country.
Byte-Shive Shankar Menon-1
"The original resolution as it came, sounded as though it was asking for regime change in Syria. We made it quite clear that this is not for the international community or any external body to decide. Political arrangements within Syria are an issue to be decided by the Syrian people. So we got the resolution changed. We and others and the final resolution actually calls for a peaceful resolution of issues through a Syrian led political process."
India has reiterated that it wants a stable, peaceful and prosperous Pakistan. Mr. Shivshankar Menon said that India seeks friendly relations with Pakistan for mutual economic growth and prosperity.
Byte-Shive Shankar Menon-2
We would like a stable, prosperous Pakistan which is a peaceful itself, because for us its important just as we are concentrating on our own development, our own economic development transforming India, we need a peaceful periphery, we need friendly neighbours who help us to achieve this.
Talking about Sino-Indian border issue, Mr. Menon said that India is exploring possibilities of boundary positions to arrive at a common agreed settlement.
On operationalisation of Indo-US Civil Nuclear Agreement, the National Security Advisor said that the first stage of settling the frameworks by the two governments, have been successfully concluded. Now the private companies are in talks with each other from both the sides for commercial trade purposes. Mr. Menon ruled out any foreign investment in the civil nuclear sector.
<><><>
The full text of this interview can be heard in our Spotlight and News Analysis programmes on Rajdhani and FM Gold Channel at 9:15 tonight.
<><><>
India today said, there has been no fresh communication to India from Pakistan on the proposed visit of a Judicial panel to record statements of key officials linked to the investigation of the 2008 Mumbai attacks. Our Correspondent quoting official sources reports, the panel was to arrive in the country on February 3, but the visit was cancelled by the Pakistani side at the last hour citing some issues of legal nature.
Pakistan Interior Minister Rehman Malik had recently indicated that the panel could be sent before February 10.
The Commission is scheduled to interview the Magistrate who recorded the confession of Ajmal Kasab, the lone surviving attacker, the police officer who led the investigation and two doctors who conducted the autopsies of the terrorists and victims.
<><><>
Facebook India today filed its compliance report before the Delhi court, which had ordered it along with 21 other websites, to remove objectionable content from their websites. Google India also told the court that it has removed certain web pages from the Internet on which objections were raised by the petitioners. Meanwhile, Facebook, Yahoo and Microsoft told the court that they have no role to play in the case and there is no cause for action against them in the matter.
Additional Civil Judge Praveen Singh also posed a query to the counsel, appearing for petitioner Mufti Aijaz Arshad Qasmi, as to whether the blog service-providing companies can also be made a party to the case for any content posted by the users on the blogs.
The Court has asked all the 22 social networking websites to file written statements in 15 days. The next hearing in the case will be held on the 1st of next month.
<><><>
The Congress today accused the BJP of politicising recent judgements of the Apex court on 2G spectrum allocation. Briefing reporters in New Delhi today, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that the BJP should apologies for the unfortunate comments against the party.
<><><>
The Prime Minister of Mauritius, Navinchandra Ramgoolam has arrived in New Delhi on a six-day visit to the country. A number of agreements in diverse fields are expected to be signed between the two countries during his visit. He is being accompanied by a high level Ministerial delegation, senior officials and a business delegation. The visiting dignitary will attend business events, both in New Delhi and Mumbai.
Mr. Ramgoolam will call on President Pratibha Devisingh Patil, Vice-President Mohd. Hamid Ansari and will hold bilateral talks with Prime Minister, Dr. Manmohan Singh.
<><><>
The 12th India-EU Summit will be held in New Delhi on Friday. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh will lead the Indian Delegation. Mr. Herman Van Rompuy, President of the European Council and Mr. Jose Manuel Barroso, President of the European Commission, will lead the EU Delegation. Our Correspondent reports, this Summit would be the first such Summit in India following the implementation of the Lisbon Treaty.
The Summit will provide an opportunity to both sides to review the entire spectrum of the strategic relationship between India and the European Union and to discuss bilateral, regional and multilateral issues of mutual concern.
<><><>
The External Affairs Minister S M Krishna will be paying a three-day visit to China from tomorrow. The visit is in continuation of high-level exchanges between the two countries that were resumed after a short break last month with Special Representatives talks on boundary issue in New Delhi. Mr Krishna's visit is aimed at preparing the ground for Chinese President Hu Jintao's visit to India towards the end of next month.
<><><>
Business News
Rising for the fifth day in a row, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 102 points, or 0.6 percent, to 17,707, today, on continued buying by funds, amid firm Asian markets. The Nifty at the National Stock Exchange climbed 36 points, or 0.6 percent, to 5,362. Stock markets in Japan, China, Singapore and South Korea moved higher. The rupee weakened 36 paise to 49.06 against the dollar. Gold gained 50 rupees, to 28,090 rupees per ten grams in Delhi. Silver rose 60 rupees, to 55,710 rupees per kilo. And US crude oil futures declined 89 cents, to 96.95 dollars a barrel, while Brent crude traded under 114 dollars a barrel. Arjun Chowdhary, AIR News)
<><><>
The country has witnessed over 9 per cent growth in Foreign Tourist Arrivals, during the month of January this year as compared to the same period last year. A total of 6.81 lakh tourists arrived in the country in the last month against 6.24 lakh tourists during the same period last year. According to an official release, Foreign Exchange Earnings during the month of January this year, were over 8600 crore rupees as compared to over 5700 crore rupees in January last year.
<><><>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has greeted the nation on the eve of Guru Ravidas Jayanti. In her message, Mrs patil said, people should derive inspiration from the saint and reformer who devoted his life to the service of the country's suffering humanity.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight will bring you a discussion on "Cancer: Prevention and early detection".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Sports Minister Ajay Maken has promised government help to cricketer Yuvraj Singh, who is undergoing chemotherapy in the United States to recover from lung cancer. He was speaking to reporters in New Delhi, the 30-year-old left-hander has been in US since last month being treated for what was earlier claimed to be a tumor in the lungs by his family. His physiotherapist Dr Jatin Chaudhary has said that, the ailment is curable and the batsman would be fit to resume cricket in May.