Loading

22 November 2011

समाचार News 22.11.2011

दिनांक : २२/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.
  • संसद का शीतकालीन सत्र आज से। लोकपाल विधेयक सहित २३ नये विधेयक पेश किये जायेंगे।
  • विशेष जांच दल ने गुजरात उच्च न्यायालय से कहा-इशरतजहां मुठभेड़ फर्जी।
  • अमरीका, ब्रिटेन और कनाडा की ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उसके खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा।
  • मिस्र के मंत्रिमंडल का इस्तीफा, काहिरा में तहरीर चौक पर विरोध प्रदर्शन जारी।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच आज से मुंबई में।


-----------------
संसद का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो रहा है। सरकार का इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने और पारित कराने का कार्यक्रम है। सरकार ३१ विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित कराना चाहेगी, जबकि २३ नए विधेयक पेश किए जाएंगे। सरकार १६ महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक पारित कराकर यह संदेश देना चाहती है कि वह दूसरी पीढ़ी के वित्तीय सुधारों की ओर बढ़ रही है।
विपक्ष ने इस सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की भी पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए कल शाम बैठक हुई। वामदल अपनी रणनीति को पहले ही अंतिम रूप दे चुके हैं। यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि विपक्षी दल महंगाई पर स्थगन प्रस्ताव लाने को उत्सुक हैं।

बहुचर्चित लोकपाल बिल शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए लाया जायेगा। संसद की स्थायी समिति पहले ही इस बिल पर विस्तृत परामर्श कर चुकी है। न्यायिक उत्तरदायित्व बिल भी इसी सत्र में आना है। इधर आर्थिक मोर्च पर पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण बिल भी महत्वपूर्ण हैं। इससे पेंशन क्षेत्र में २६ प्रतिशत विदेशी निवेश का रास्ता खुलेगा। पर्यवेक्षकों का मानना है कि देश के हित में यही होगा की सभी मुद्दों पर दोनों सदनों में चर्चा हो और उनका उचित समाधान खोजा जा सके। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं विजय रैना।''

-----------------
कांग्रेस ने सभी राजनीतिक दलों से सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग की अपील की है। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि विपक्ष को राजनीतिक लाभ के लिए सदन की कार्रवाई में बाधा नहीं डालनी चाहिए।

-----------------
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने मूल्य वृद्धि पर लोकसभा में वामदलों के स्थगन प्रस्ताव का समर्थन और कालेधन पर एक अन्य स्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। वामदल, कालेधन पर स्थगन प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। नई दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में एनडीए के नेताओं की बैठक के बाद भाजपा नेता एस. एस. अहलुवालिया ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके त्याग-पत्र की मांग की।

-----------------
उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदन कल विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्य को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव विधानसभा में मुख्यमंत्री मायावती ने रखा था। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार को अल्पमत में आ जाने और भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए, इसे बर्खास्त करने की मांग करने लगे। भारी शोर-गुल के बीच अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कार्यवाही स्थगित कर दी। जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो बिना बहस के अगले वित्त वर्ष के चार महीनों के लिए अनुदान मांगों और राज्य के बंटवारे का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

--------------
उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदन कल विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्य को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव पारित किया गया।

मुख्यमंत्री मायावती ने विभाजन संबंधी प्रस्ताव विधानसभा में रखा जिसे सत्तारूढ़ दल ने अपनी संख्या बल पर पारित करा लिया। समाजवादी पार्टी ने सरकार के अल्प मत में होने और उसके कथित भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों को लेकर इसे बर्खास्त करने की मांग की है। विधानसभा में लगभग सोलह मिनट की कार्यवाही में अगले वित्त वर्ष के लिए लेखा अनुदान विभाजन संबंधी प्रस्ताव और एक अन्य संशोधन प्रस्ताव बिना किसी चर्चा और बहस के पारित हो गए। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मिलकर कार्यवाही रद्द करने और विधानमंडल की बैठक फिर से आहुत करने की मांग की है। हरिलाल के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।''

----------------
विशेष जांच दल-एस.आई.टी. ने गुजरात उच्च न्यायालय को बताया है कि इशरत जहां और तीन अन्य के साथ हुई मुठभेड़ फर्जी थी। इस घटनाक्रम से गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार को झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने फर्जी मुठभेड़ में शामिल लोगों के खिलाफ एक नई एफ.आई.आर. दाखिल करने के आदेश दिए है। हमारे संवाददाता के अनुसार एस.आई.टी. ने बताया कि इन लोगों की हत्या १५ जून २००४ को मुठभेड़ की तारीख से पहले ही कर दी गई थी।

१९ वर्षीय मुंबई की कॉलेज गर्ल इशरतजहां और तीन अन्य लोग १५ जून २००४ को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे। पहले क्राइम ब्रांच ने दावा किया था कि ये लोग आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या के इरादे से गुजरात आये थे। इशरत की माता शमीमा कौसर और मुठभेड में मारे गये अन्य व्यक्ति जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई के पिता गोपीनाथ पिल्लई की जनहित याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल गठित कर जांच की सीधी निगरानी की थी। कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित कुल २१ पुलिस अधिकारी इस केस में आरोपी बताये गये हैं। योगेश पांडेया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।''

----------------
उच्चतम न्यायालय ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण के लिए एक कोष बनाने के उद्देश्य से भवन निर्माताओं और ठेकेदारों पर विशेष उप कर लगाने के संसद के फैसले को सही ठहराया है। न्यायमूर्ति डी. के. जैन और न्यायमूर्ति ए. के. गांगुली की पीठ ने अपने फैसले में भवन निर्माताओं की इस दलील को खारिज कर दिया कि उप कर वास्तव में एक कर है और इसलिए इस शुल्क और इसके उद्देश्य के बीच कोई संबंध नहीं है।

-----------------
देहरादून जा रही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आज तड़केआग लग जाने से एक बच्ची की मृत्यु हो गई। धनबाद के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने कहा है झारखंड के गिरडीह जिले में पारसनाथ और निमियाघाट रेलवे स्टेशनों के बीच इन डिब्बों में आग लगने का पता चला। उन्होंने बताया कि राहत रेलगाड़ी और एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।
नई दिल्ली में रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार तड़के करीब ढ़ाई बजे रेलगाड़ी के बी-१ वातानुकूलित डिब्बे में आग लगी, जो बी-२ डिब्बे तक फैल गई। उन्होंने कहा कि दोनों डिब्बों को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता अभी नहीं चला है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।
रेलवे ने यात्रियों के संबंधियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू की है, जिसके नंबर हैं- ० ३ ३ - २ ६ ४ १ ३ ६ ६ ०
० ३ ३ - २ ६ ४ ० २ २ ४ ३
और ० ३ २ - ६ २ २ २ ० ५ १ ८

-----------------
अमरीका, ब्रिटेन और कनाडा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच उसके खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ईरान पर दबाव बढ़ाने की बात कही है। इससे पहले ब्रिटेन ने कहा था कि वह ईरान के बैंकों के साथ संबंध तोड़ रहा है, जबकि कनाडा ने कहा कि वह पैट्रोरसायन, तेल और गैस उद्योगों के निर्यात पर रोक लगा रहा है। ईरान जोर देकर कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल असैनिक उद्देश्यों के लिए है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ईरान ने परमाणु साधन विकसित करने के लिए जरूरी परीक्षण किये हैं, लेकिन इस रिपोर्ट के बावजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान पर चर्चा नहीं हुई है, क्योंकि रूस और चीन इस कदम का विरोध कर रहे हैं।

-----------------
मिस्र में सत्तारूढ़ सुरक्षा बलों की सर्वोच्च परिषद ने प्रधानमंत्री एसाम शराफ के नेतृत्व वाली असैन्य सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कल समूचे मंत्रिमंडल ने देश भर में बढ़ रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच त्याग-पत्र दे दिया था।

नई व्यवस्था होने तक मौजूदा सरकार रोज के कामकाज निपटायेगी। घटनाक्रम के पीछे है नागरिकों को तहरीर स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन जो हाल के दिनों पुलिस झड़पों के बाद हिंसक हो गया था। तीन दिनों तक चली हिंसा में २६ लोगों के मारे जाने और एक हजार सात सौ पचास से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारी सत्ता से सैनिक शासकों को हटाने की मांग पर अड़े हैं। जबकि सेना का कहना है कि वह सन्‌ २०१३ के राष्ट्रपति चुनावों तक सत्ता पर काबिज+ रहेगी। इस बीच प्रमुख विपक्षी दलों ने आज एक बड़ी रैली बुलायी है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।''

-----------------
मेघालय में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी-जी एन एल ए के संदिग्ध आतंकवादी गुट ने पश्चिम गारो पहाड़ी जिले में एक बी डी ओ का कल उसके कार्यालय से अपहरण कर लिया। पुलिस महानिदेशक जीएचपी राजू ने संवाददाताओं को बताया कि प्रफुल्ल कुमार बोरो का अपहरण कर चार हथियारबंद लोग उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने अपहृत अधिकारी की रिहाई के लिए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

-----------------
सरकार ने राष्ट्रीय ऑन लाइन परीक्षा प्रणाली शुरू की है, जिसे कॉलेज और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा को सरल और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए अपना सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित ऑन लाइन परीक्षा प्रणाली सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग-सी-डैक ने विकसित की है। सी-डैक ने एक बयान में कहा कि ऑन लाइन व्यवस्था से परीक्षाओं को ज्+यादा निष्पक्ष, कुशल और तेज बनाया जा सकेगा।

-----------------
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। भारत इस मैच को भी जीत कर श्रृंखला तीन-शून्य से अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगा।

सीरिज के पहले दो मैच जीतकर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ २-० के स्कोर पर खेल रहा है। आज के मैच में टीम चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह को रोहित शर्मा से बदलने का फैसला लिया है। क्रिकेट विशेषज्ञों ने गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन देखते हुए भारत के बॉलिंग ऑर्डर में कहीं भी परिवर्तन की संभावना व्यक्त नहीं की है। विशेषज्ञों को कहना है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्राउ आज अच्छे फोर्म में नज+र आयेंगे। क्रिकेट प्रेमी आज सचिन तेंदुल्लकर को अपना महा शतक हांसिल करते हुए देखना पसंद करेंगे। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुम्बई।

आकाशवाणी से तीसरे टेस्ट मैच का आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। आज पहले दिन आंखों देखा हाल सुबह नौ बजे शुरू होगा, जबकि शेष चार दिनों में यह सुबह नौ बजकर २० मिनट से सुना जा सकेगा।

-----------------
दिल्ली सरकार ने वर्ष २०११-१२ के लिए लेखक रस्किन बांड प्रख्यात सरोदवादक अमजद अली खान और विशिष्ट शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इसका फैसला मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

-----------------

राष्ट्रीय मादक पदार्थ कानून लागू करने वाली एजेंसियों के प्रमुखों की आज आगरा में बैठक हो रही है। बैठक में एशिया प्रशांत क्षेत्र और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग के सदस्य देशों के करीब सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे।


समाचार पत्रों से
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का समाचार नवभारत टाइम्स और हिन्दुस्तान की पहली खबर है। इसके अलावा इशरत जहां मुठभेड़ मामले में एस आई टी की रिपोर्ट भी आज के समाचार पत्रों की सुर्खी है। अमर उजाला लिखता है-गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार को झटका-फर्जी था इशरत एनकांटर।
सरकारी नीतियों के खिलाफ विरोध कार्यक्रम के लिए बाहरी धन का इस्तेमाल करने के लिए केन्द्र सरकार ने कम से कम दस एनजीओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं-राष्ट्रीय सहारा ने इस खबर को अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है।
देश के युवा सांसदों को सैन्य शक्ति से रूबरू कराने के मकसद से सेना इस बार अपने सैन्य अभ्यास सुदर्शन शक्ति में चालीस से कम उम्र के कानून निर्माता सांसदों को राजस्थान ले जा रही है। देश बन्धु ने इस खबर को अपने देश पृष्ठ पर बॉक्स में स्थान दिया है।
दैनिक ट्रिब्यून ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ कंकरीट के बंकर बनाने के साथ-साथ दरख्तों की दीवार खड़ी करने की खबर को प्राथमिकता दी है।
बिजनेस भास्कर की खबर है कि सरकार ने बड़ी स्क्रीन वाले एलसीडी टीवी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया है और अब इस तरह के टीवी दस फीसदी तक सस्ते हो जाएंगे।
पंजाब केसरी की खबर है कि ब्रिटेन ने लंदन में अगले वर्ष होने वाले औलम्पिक खेलों के दौरान सिक्ख खिलाड़ियों और दर्शकों को कृपाण रखने की अनुमति दे दी है।
 0815 HRS
 22nd November, 2011
THE HEADLINES:
  • Winter session of parliament begins today: 23 new bills including LokPal bill to be introduced during the session.
  • Special Investigation Team conveys to Gujarat High Court that encounter of Ishrat Jahan was fake.
  • The United States, the United Kingdom and Canada announce new sanctions against Iran for its nuclear programme.
  • Entire Egyptian cabinet submits its resignation: Protests continue at Taharir Square in Cairo.
  • Third and final cricket Test between India and the West Indies to start at Wankhede Stadium in Mumbai in a shortwhile from now.
<><><>
Winter session of Parliament begins today with heavy government business on the agenda. Government has listed 31 bills for consideration and passing while 23 new bills will be introduced in the session. Among other legislation, government will seek passage of 16 key economic bills in the session to give a clear signal that it is moving ahead with the second generation financial reforms. The Opposition has finalised its strategy for the session. The top brass of ruling Congress also met last evening to chalk out its strategy. The Left parties have already finalised their strategy. The session is likely to be stormy with the Opposition keen to bring an adjournment motion on price rise. They will also raise black money, Corruption and Telengana among other issues in the month long session. Our Correspondent has filed this report
"The Much talked Lok Pal Bill is scheduled to come up for discussion after wider consultations by the Parliamentary Standing Committee. Judicial accountability bill is also slated . On the economic front , the Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill is of significance. It will pave the way for 26 per cent Foreign investment and encourage the private sector participation in the pension sector. Government and the ruling Congress has sought Opposition's support for smooth conduct of business in the session but opposition seems to be in no mood to relent. It goes to the credit of the government that it took a number of measures to deal with corruption since Monsoon session of parliament as it led to its disruption during that session. Vijay Raina, AIR News, Delhi."
Meanwhile, Congress has appealed to all the political parties to cooperate and ensure smooth functioning of the session. Talking to reporters in New Delhi yesterday, party spokesperson Manish Tewari said that the opposition should not stall the proceedings to gain political mileage.
The BJP led NDA has decided to support adjournment motion of Left parties on price rise issue and bring an adjournment motion against the government in Lok Sabha on Black money. Briefing reporters after the meeting of NDA floor leaders chaired by L.K Advani in New Delhi yesterday, the BJP leader S S Ahluwalia said that Home Minister P. Chidambaram is responsible for 2G scam , and demanded his resignation. He said, if Mr Chidambaram does not resign then they will boycott him.
<><><>
Uttar Pradesh assembly has passed the resolution for division of the state in four new states, with voice vote. Both the Houses of State legislature adjourned sine die amidst noisy scenes by the Opposition members.
Our Lucknow correspondent reports that amid strong protest from entire opposition,. the resolution was moved by the Ms Chief Minister Mayawati. She denied the allegations of opposition parties terming the resolution as a political stunt.
"Most of the opposition parties including Samajwadi Party, Bharatiya Janata Party and Congress have strongly protested against the division resolution and the way it was passed. Delegations from SP and BJP met the Governor separately and handed over memorandums to him seeking quashing of proceedings. They have also demanded that both the houses should be reconvened. Meanwhile Chief Minister Mayawati has claimed that the decision on bringing the resolution to split the state was taken under compulsion. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
In a setback to the Narendra Modi government, the Special Investigation Team, SIT, probing the 2004 Ishrat Jehan case has concluded that Ishrat and three others were killed in a fake encounter. Gujarat High Court has ordered a fresh FIR against accused police officers in the case. SIT in its report said Ishrat and three others were killed prior to the encounter date of June 15, 2004. A division bench of Justice Jayant Patel and Justice Abhilasha Kumari ordered that a separate FIR under section 302 for murder should be filed in the concerned police station against accused police officers involved in fake encounter. Our Ahmedabad Correspondent reports that the court at present considering which central agency-CBI or NIA-can probe the case after the second FIR is filed.
"19-year-old college girl from Mumbai Ishrat, along with three others were killed in a shoot out by Ahmedabad Crime Branch on 15th June 2004. Earlier, Crime Branch had claimed that four were Lashkar e Taiba members and killed while on a mission to kill Chief Minister Narendra Modi. A judicial inquiry report by metropolitan magistrate S P Tamang submitted in September 2009 in this encounter case had also found that the encounter was fake. Gujarat high court had constituted SIT last year to investigate genuineness of the encounter after petitions filed by Ishrat's mother Shamima Kausar and Gopinath Pillai, father of another victim of the encounter-Javed Sheikh alias Pranesh Pillai. Yogesh Pandya, AIR News Ahmedabad."
<><><>
At least one girl child has been killed after fire broke out in two AC coaches of Howrah-Dehradun Express in Giridih district of Jharkhand in the wee hours today. Divisional Railway Manager of Dhanbad said that the fire was spotted in the coaches between Parasnath and Nimiaghat stations. He said that relief train and ambulance have been sent to the spot . According to Railway Ministry spokesperson at New Delhi, the fire broke out at 2.30 am in B-1 AC coach and spread to B-2 AC coach. He said that both the coaches have been detached from the train. The cause of the fire is yet to be ascertained and an inquiry has been ordered by Commissioner Railway Safety .
Railway has set up helpline for relatives of the passengers. The helpline numbers are 033-26413660, 033-26402243 and 032-62220518.
<><><>
The United States, the United Kingdom and Canada have announced new sanctions against Iran amid growing concern over its nuclear programme. U.S Secretary of State Hillary Clinton spoke of a significant ratcheting-up of pressure on Iran. The U.K said earlier it was cutting all ties with Iranian banks while Canada said it was banning exports for the petrochemical, oil and gas industries. Tehran insists its nuclear programme is solely for civilian purposes. The report by the UN's nuclear watchdog, IAEA, said Iran had carried out tests relevant to the development of a nuclear device. But despite the report, Iran was not referred to the UN Security Council because Russia and China were opposed to the move.
Ms Clinton said that Iran's petrochemical industry, oil and gas industry and financial sector would be targeted by the sanctions. Speaking at a news conference at the State Department in Washington, she said the U.S expected additional sanctions by other countries in the days ahead.
<><><>
In Egypt, the military rulers, the Supreme Council of Armed Forces has accepted the resignation of the civilian Government led by the Prime Minister Essam Sharaf. Our West Asia correspondent reports that the resignation comes in the wake of mounting protests at Tahrir Square in Cairo and other cities in Egypt.
"In a late night development, the Egyptian Government led by Prime Minister Essam Sharaf submitted its resignation to the Supreme Council Of Armed Forces. The move comes in the wake of mounting protests at Tehrir Square and the violent clashes between the police and the protestors. 26 persons have been killed and over 1750 have been injured in the violent clashes over the past three days. Protesters say they won’t vacate the Tehrir Square till the military handover the power to a civilian Government. The army says it will hand over power after the presidential elections likely to be held early 2013. Atul Tiwary, AIR News."
<><><>
In Meghalaya, a Block Development Officer was abducted from his office in West Garo Hills district yesterday by a suspected militant group belonging to Garo National Liberation Army. Talking to media persons, Inspector General of Police of Western Range of Garo Hills, G Raju said that state's Special Weapons and Tactics commandos and Combat Battalion for Resolute Action of the CRPF have been pressed into service to track down the rebels who are suspected to be holed up in the Garo Hills region.
<><><>
The Supreme Court has upheld the validity of Parliament's decision to levy special cess on builders and contractors to create a corpus fund for providing welfare measures to the unorganized sector.
A bench of justices D K Jain and A K Ganguly, in a judgement, rejected the plea of the builders that cess was actually a tax and that there was no nexus between the levy and the intended purpose.
The apex court gave its judgement dismissing appeals of Builders and other contractors challenging the levy as being beyond the competence of Parliament as it was being collected from construction industry alone in the form of a tax.
<><><>
Team India will take on West Indies in the third and final cricket Test at the Wankhede Stadium in Mumbai today. India would be aiming for a clean sweep against the visitors in the third and final Test. Our correspondent reports that all eyes will once again be on Sachin Tendulkar who is just one short of his elusive 100th international century.
Today's match remains crucial to the Indian team since it will be the last chance for the batsmen to get in a solid knock under their belts before the Australia tour and they would want to go there on the back of a good form. On the West Indies side, the team's performance will hugely depend on the fitness of Shivnarine Chanderpaul, who was not seen in the practice match due to a calf injury. Although Batsman Darren Bravo of West Indies is in good form , Chanderpaul's fitness and good batting performance will give stability to the West Indies team. On a positive note, the Indian team have the advantage of playing on their home ground, Sachin Tendulkar's home town and the same stadium where India won the Cricket World Cup this year. Cricket enthusiasts are expecting Sachin Tendulkar's 100th century in today's match. Abhishek Kumar, AIR News, Mumbai."
All India Radio will broadcast live commentary on all the five days of the match. The commentary today will begin at 9 am today and on remaining four days it is slated to begin at 9.20 am.

<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS
  • "House Arrest : BJP to boycott Chidambaram" screams the headline of Hindustan Times on its front page. Signaling a stormy Winter Session ahead , the NDA at its meeting on the eve of the session has demanded the Home Ministers resignations.
  • Similar statements have been reported by the Asian Age under its headline "NDA will boycott PC in Parliament and the Indian Express says " Boycott PC, don't let him speak : NDA Winter strategy".
  • The Statesman, The Times of India , The Tribune, The Asian Age and The Hindu have all reported that in a blow to Narendra Modi's government the Gujarat High Court- appointed SIT, has concluded that the controversial police encounter with college girl Ishrat Jehan and three others was fake as they were killed prior to the incident. This front page story has been carried in detail along with photograph of Ishrat.
  • The Hindu on its front page writes "UP assembly votes for split". The resolution moved by Ms. Mayawati to split Uttar Pradesh into four and it being passed by voice-vote has widely been reported by almost all dailies. The Statesman headlines it " Maya pushes through split - UP resolution " and The Hindustan Times covers it under " Maya trips opposition with split move"
  • According to the Times of India its a research that will make the fairer sex happier - men spend more time getting ready to go out, than women. The study has found that on an average, men spend 81 minutes a day on personal grooming while women take only 75 minutes.
२२.११ २०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने कहा एनडीए द्वारा संसद में गृहमंत्री के बहिष्कार की कोई वजह नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार।
  • राज्यसभा, दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद और लोकसभा हंगामे के बाद कल तक के लिए स्थगित।
  • वित्तमंत्री का लोकसभा को आश्वासन, सरकार मुद्रास्फीति को उचित स्तर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध।
  • रिश्वत के आरोप में पूर्व भाजपा प्रमुख बंगारू लक्ष्मण की मामला रद्द करने की अर्जी खारिज।
  • सेंसेक्स ने १६ हजार के आंकड़े को फिर पार किया। रूपया ५८ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ७३ पैसे हुई।
  • और क्रिकेट में मुम्बई में तीसरे और अंतिम टैस्ट मैच में भारत के साथ खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही है।

---
प्रधानमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए-द्वारा संसद में गृहमंत्री पी.चिदम्बरम के बहिष्कार की कोई वजह नहीं है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आशा व्यक्त की कि सभी दल इस तरह की किसी गतिविधि से बचेंगे। यह बात उन्होंने संसद का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने से पहले संसद भवन से बाहर पत्रकारों से कही। एन डी ए ने कल श्री चिदम्बरम को निशाना बनाने और संसद में उनका बहिष्कार करने का फैसला किया था। एन डी ए के दलों ने यह भी कहा था कि वे श्री चिदम्बरम को बोलने नहीं देंगे, क्योंकि वे भी टू जी स्पैक्ट्रम मामले के लिए जिम्मेदार हैं।

जहां तक बहिष्कार का सवाल है मुझे पूरी उम्मीद है, राजनीतिक पार्टियां ऐसा नहीं करेगी, वैसा बहिष्कार करने का लगभग कोई कारण नहीं है, जिसकी अखबारों में चर्चा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महीने भर चलने वाले इस अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण विधेयक रखे जाने की संभावना है। कई विधेयकों का पास होना भी जरूरी है।

सरकार उन सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए तैयार है, जिन्हें विपक्ष उठाना चाहता है। मैं एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि विकास के एजेंडों पर आगे बढ़े विश्व की अर्थव्यवस्था गंभीर कठिनाइयों से गुजर रही है, अगर भारत ने ठीक से प्रबंध नहीं किया तो देश की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ सकती है। देश लगातार आर्थिक विकास की स्थिति में है और सभी राजनीतिक दल आर्थिक विकास के लिए अपना योगदान करें।

---
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। अपने दो सदस्यों डा० रामदयाल मुंडा, सिल्वियस कोंडापन और दो पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के तुरन्त बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इन सदस्यों का निधन सदन के पिछले सत्र के बाद हुआ।
लोकसभा ने भी अपने छह पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों द्वारा कपास की कीमतों में बढ़ोतरी और अलग तेलंगाना राज्य बनाने सहित कई मुददों को उठाने के बाद सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव पर बहस की भी मांग की।
लोकसभा में जब गृहमंत्री पी चिदम्बरम प्रश्नों का जवाब देने लगे तो कई भाजपा सदस्यों ने इसका विरोध किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि एनडीए ने कालाधन और वामदलों ने मंहगाई पर स्थगन प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की है।
जैसे ही कागजात सदन के पटल पर रखे गए, अध्यक्ष के शांति रखने के अनुरोध के बावजूद सदस्य जोर जोर से बोलने लगे। इसके कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी।
दोनों सदनों ने सिक्किम में भूकंप, दिल्ली में अंग्निकांड, हरिद्वार में भगदड़ और तुर्की तथा थाइलैंड में प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

---
वामदलों ने कहा है कि वे संसद में गृहमंत्री चिदम्बरम के बहिष्कार के पक्ष में नहीं हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि ये दल व्यक्तिगत रूप से किसी को निशाना नहीं बनाना चाहते।
सवाल यहां पर भ्रष्टाचार का। भ्रष्टाचार के सवाल पर चिदम्बरम साहब हो या कोई और मंत्री हो, जो भी इसके अंदर इनवोल्वड है, उसके ऊपर पूरी जांच के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिये।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गुरूदास दासगुप्ता ने कहा है कि वे बहिष्कार का समर्थन नहीं करते, क्योंकि वे चाहते हैं कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा हो।

उधर भारतीय जनता पार्टी ने दोहराया है कि टू जी स्पैक्ट्रम मामले में श्री चिदम्बरम की भूमिका के पर्याप्त सबूत हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता वैंकैया नायडू ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

गृहमंत्री इस्तीफा देना चाहिये, इसमें पर्सनल हमला का सवाल नहीं है। चिदम्बरम पर्सनल नहीं, चिदम्बरम इज ए मिनिस्टर बदला का सवाल नहीं है, इशु आया ना, अभी वक्त आया। एक रिपोर्ट आया वो रिपोर्ट आप अभी पढ़िये ना। प्रणब मुखर्जी का लैटर पढ़ने के बाद इनको चिदम्बरम कंटिन्यू करना अनटेरेबल है।
इस सिलसिले में संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने विपक्ष से संसद की कार्रवाई का बहिष्कार न करने की अपील की।

मैं समझता हूं कि बहिष्कार करने का उसमें कोई खास मतलब नहीं है इस बात का, क्योंकि जेपीसी पहले चल रही है और पूरा का पूरा मसला तो २जी का तो दिल्ली में है। सुप्रीम कोर्ट उसे मॉनिटर कर रहा है, वो उनके सामने है और जो बात वो कह रहे है कहीं रिकॉर्ड पर किसी ढंग से नहीं होता था, जो उन्होंने लिस्ट लंबी बनाकर खुद दी है कि हम उनपर चर्चा करना चाहेंगे। हम उनपर चर्चा के लिए तैयार है। संसद में चर्चा का ही काम है। चर्चा के जरिये चीजे होनी चाहिये। नाकि उसको बाधित करके तो काम नहीं हो पाएगा।

---
वित्त मंत्री ने लोकसभा में आश्वासन दिया कि सरकार मुद्रास्फीति को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति, मार्च के अंत तक छह से सात प्रतिशत तक हो जाएगी। सदन में अपनी ओर से वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मिट्टी के तेल, रसोई गैस और उर्वरकों पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ, समाज के कमजोर वर्गों को सीधे पहुंचाने की प्रायोगिक योजना जल्दी ही शुरू करेगी। यह योजना आधार कार्ड के जरिए शुरू की जाएगी और इससे समाज के कमजोर वगोर्ं को लाभ होगा। मांग और आपूर्ति के बीच बड़े अंतर को मुद्रास्फीति का मुख्य कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादकता में सुधार करने, खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने और विनिर्माण क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने से विकास की गति बनाए रखने में मदद मिलेगी। श्री मुखर्जी ने कहा कि यह उद्देश्य पूरा करने के लिए सार्वजनिक निवेश बढ़ाए जाने की जरूरत है और इसमें राज्य और केन्द्र सरकारों की बहुत बड़ी भूमिका है। श्री मुखर्जी ने कहा कि केन्द,्र इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत खामियों को दूर करने का प्रयास करेगा।

---
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष पर संसद में मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा से गैर-हाजिर रहने का आरोप लगाया है। श्रीमती सोनी ने कहा कि सरकार ने महंगाई की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं और कुछ ही महीनों में परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस समस्या पर सार्थक सुझाव देने की बजाय बयानबाजी में लगा है। श्रीमती सोनी ने यह भी कहा कि विपक्ष सरकार को संसद में बहस कराने में सहयोग नहीं दे रहा है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि विपक्ष को हंगामा करने की बजाय सदन में होने वाली चर्चाओं में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूल्यवृद्धि के लिए राज्य सरकारें भी बराबर की जिम्मेदार हैं। उधर विपक्ष ने सरकार पर महंगाई पर काबू पाने में विफल रहने का आरोप लगाया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दास गुप्ता ने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा दिया गया बयान ड्रामेबाजी है और इससे समस्या का हल निकलने वाला नहीं है। भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने लोकसभा में प्रणब मुखर्जी के बयान को गुमराह करने वाला बताया है।

---
नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने कहा है कि घाटे में चल रही निजी विमान कंपनियों को किसी तरह का राहत पैकेज देने का सवाल ही नहीं है। किंगफिशर एयरलाइंस को वित्तीय संकट से उबारने के लिए राहत पैकेज दिए जाने की संभावना के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि निजी विमान कंपनियों के प्रबंधन में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती, इसलिए उन्हें संकट से उबारने के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार विमानन उद्योग की समस्याओं पर ध्यान दे रही है।

---
सरकार ने अनाज को नकली कीटनाशकों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। कृषि राज्य मंत्री हरीश रावत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को सूचित किया कि कीटनाशकों की गुणवत्ता पर, राज्यों की ६८ कीटनाशक परीक्षण प्रयोगशालाओं के ज+रिए, नज+र रखी जा रही है। इसके अलावा एक केन्द्रीय कीटनाशक प्रयोगशाला और दो क्षेत्रीय कीटनाशक परीक्षण प्रयोगशालाए भी काम कर रही हैं।

---
हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप सिंह बिश्नोई ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने हिसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव जीता था।

--
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के खिलाफ आपराधिक मामला रद्द करने की अर्जी आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति ए के गांगुली की अध्यक्षता वाली पीठ ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि वह मामले के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है और इसका फैसला निचली अदालत करेगी।
उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला बंगारू लक्ष्मण की उस अर्जी पर पारित किया जिसमें उन्होंने मामला रद्द न करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की चुनौती दी थी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर यह मामला २००१ का है। तहलका न्यूज पोर्टल द्वारा किये गए स्टिंग आपरेशन में, बंगारू लक्ष्मण को, हथियार विक्रेता के रूप में आए पत्रकारों से, एक लाख रूपया लेते हुए दिखाया गया था। बंगारू लक्ष्मण ने सेना के लिए उनके उपकरणों की खरीद में मदद का आश्वासन दिया था।

---
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के मामले में आज तीसरी बार बंगलौर की विशेष अदालत में पेश हुईं। १५ वर्ष पुराने इस मामले में अभियुक्त शशिकला नटराजन और जयललिता के दत्तक पुत्र वी० सुधाकरन भी उनके साथ थे। इससे पहले, जयललिता पिछले महीने की बीस और २१ तारीख को अदालत में पेश हुई थी, लेकिन उनका बयान पूरा नहीं हो सका था। उन्हें एक हजार तीन सौ से अधिक प्रश्नों में से सात सौ ६८ प्रश्नों का अभी भी जवाब देना है। पुलिस ने परप्पना जेल परिसर के चारों और आधी रात तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के हवाई अड्डे से जेल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने व्यक्तिगत पेशी से छूट और बाकी प्रश्नों का लिखित उत्तर देने की अनुमति की जयललिता की अपील को खारिज कर उन्हें व्यक्तिगत रूप में पेश होने का निर्देश दिया था।

---
देहरादून जा रही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आज तड़के आग लग जाने से कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई।
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज कहा कि हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच, तोड़फोड़ की आशंका समेत, हर पहलू से की जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जांच, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे।

रात के लगभग २ बजकर ३५ मिनट पर झारखंड राज्य के गिरडीह जिले में निमिया घाट और पारसनाथ स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ, जिसमें हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के दो एयरकंडीशनर कोचिजं में आग लग गई। ये कोचिज बी-१ कोच था आठवां कोच, जिसमें शुरू में आग लगी। वो आग फैलकर बगल वाले कोच बी-२ तक पहुंच गई। बहुत तीव्रता के साथ दोनों डिब्बे थे जो इकट्ठें, जिनमें आग लगी थी। उनको पूरी तरह से अलग कर दिया गया और मुसाफिरों को जितना जल्दी संभव हो सकें कोच रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया है।
लोकसभा में बयान देते हुए श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये और घायलों को २५-२५ हजार रूपये देने की घोषणा की गई है।
रेलवे ने यात्रियों के संबंधियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू की है, जिसके नंबर हैं- ० ३ ३ - २ ६ ४ १ ३ ६ ६ ०, ० ३ ३ - २ ६ ४ ० २ २ ४ ३ और ० ३ २ - ६ २ २ २ ० ५ १ ८

---
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इशरत जहाँ मुठभेड़ मामले में कथित रूप से कोई कार्रवाई न करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के त्यागपत्र की मांग की है। पार्टी के पोलित ब्यूरो ने नई दिल्ली में जारी बयान में कहा है कि जब तक श्री मोदी सत्ता में हैं, तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं होगी। पार्टी ने केन्द्र सरकार से इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के उचित उपाय करने को कहा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि विशेष जांच दल की रिपोर्ट में केन्द्रीय एजेंसियों के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। इस मामले में झूठे सबूत जुटाने में इन अधिकारियों का हाथ भी बताया जाता है। सी पी एम ने इन अधिकारियों की भूमिका की जांच की भी मांग की।

---
अरूणाचलप्रदेश में मुख्यमंत्री नाबाम तुकी की सरकार में २३ संसदीय सचिव शामिल किये गये हैं। उन्हें श्री तुकी नेआज सवेरे ईटानगर में एक हॉल में सादे समारोह में शपथ दिलाई। इनके विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी।

--
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में पांच दिन के जन सम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उन्होंने अपनी पहली जनसभा बाराबंकी में की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की बहुजन समाज पार्टी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और केन्द्र द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आम आदमी को नहीं मिल रहा है। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य की जनता के कल्याण के लिए यूपीए सरकार द्वारा दी गई राशि का लाभ केवल राज्य के सत्ताधारी दल के नेता और बिचौलिये उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुभव को देखते हुए केन्द्र ने बुनकरों को सीधे आर्थिक राहत देने का फैसला किया है और राहत राशि उनके खाते में जमा की जायेगी।

----
सरकार देशभर में तीन सौ ३५ मानव तस्करी निरोधी इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रही है।गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि पिछले वर्ष के दौरान देशभर से महिलाओं के खिलाफ अपराध के दो लाख से अधिक मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर काबू पाने के लिए विशेष इकाइयां बनाई हैं। कुछ राज्यों ने महिला थाने भी स्थापित किये हैं।

---
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने पांच अन्य मंत्रालयों से जापानी एंसिफ्लाइटिस से निपटने में सहयोग देने को कहा है। इस बीमारी से अब तक १७ राज्यों में आठ सौ ६१ लोगों की जानें गई हैं। कल नई दिल्ली में जापानी एंसिफ्लाइटिस से निपटने से संबंधित मंत्री-समूह की बैठक में श्री आजाद ने पेय जल आपूर्ति और स्वच्छता, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, महिला और बाल विकास तथा शहरी विकास मंत्रालयों से भी इस बीमारी से निपटने में सहयोग देने को कहा। उन्होंने पेय जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्रालय से पानी की गुणवत्ता पर नजर रखने के उपाय मजबूत करने और एंसिफ्लाइटिस से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कम गहरे हैंड पंपों के स्थान पर ज्यादा गहराई तक बोरिंग वाले हैंड पंप लगाने को कहा।

---
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट से भारत और पाकिस्तान के गलत नक्शों को हटा लिया है। इनमें दोनों देशों की सीमा और भौगोलिक स्थिति ठीक नहीं दिखाई गई थी। नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया था। इस गलती की ओर भारत के एक प्रमुख समाचार पत्र ने ध्यान आकर्षित किया। सरकार ने अमरीका से इस पर कड़ा विरोध दर्ज किया।

--
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १५१ अंक की बढ़त रही। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में इसमें एक हजार छः सौ पच्चीस अंकों की गिरावट आई थी। रियेल्टी, धातु, पूंजीगत सामान तथा ऑटो क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही। अब से कुछ देर पहले यह १२२ अंक की वृद्धि के साथ १६ हजार ६८ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ३० अंक बढ़कर ४ हजार ८०९ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ५८ पैसे कमजोर होकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ७३ पैसे हो गई। डॉलर के लिए बैंकों और आयातकों की मांग के कारण रूपये की कीमत में यह गिरावट आई है। कल रूपया ८१ पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
---
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि रिज+र्व बैंक डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत पर पूरी नज+र रखे हुए है, लेकिन रिज+र्व बैंक इस मामले में ज्यादा दखलंदाजी नहीं कर सकता, क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति के कारण रूपये की ऐसी हालत हो रही है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश बढ़ जाए तो यह स्थिति सुधर सकती है।

---
नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम में लगी एजेंसियों की आज आगरा में बैठक शुरू हुई। बैठक का उद्घाटन करते हुए वित्त सचिव आर एस गुजराल ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत, सीमा पार से होने वाले अपराधों और नशीले पदार्थों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय संधि से संबंधित संयुक्त राष्ट्र द्वारा तय सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने कानूनों को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान में अफीम की खेती का क्षेत्र बढ़ने की खबरों पर भी चिंता व्यक्त की।
शेयर बाजार की अनिश्चितता के संदर्भ में वित्त सचिव ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में अपने शेयर बेचने के विकल्पों पर विचार कर रही है। इस वित्त वर्ष के लिए ४० हजार करोड़ रूपए के विनिवेश के लक्ष्य से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है।

----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। ताजा समाचार मिलने तक वेस्टइंडीज ने २ विकेट पर १७४ रन बना लिए हैं।


----
४२वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कल से गोवा में मडगांव के रविंदर भवन सभागार में शुरू हो रहा है। इस में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों की बेहतरीन फिल्में दिखायी जाएगी। दस दिन के इस महोत्सव का उद्घाटन शाहरूख खान करेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत भी इस अवसर पर उपस्थित रहें्रगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इसे परिवर्तन महोत्सव का नाम दिया गया है।

वासुधैव कुटुम्बकम यानी सारा विश्व एक परिवार है के विषय वस्तु पर आधारित इस ४२वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक बदलाव वाले कल्चर के रूप में पेश किया जा रहा है और इसमें ६५ देशों की सौ से भी ज्यादा फिल्में दिखाई जाएगी। एनिमेशन फिल्मों और आधुनिक तकनीक को दर्शाती थ्रीडी फिल्में इस फेस्टीवल की विशेषताओं में से है। इस तटीय राज्य में फुटबॉल के प्रति प्रेम को मद्देनजर रखते हुए फुटबॉल के खेल पर बनी फिल्मों को दिखाने के लिए एक विशेष पैकेज रखा गया है। गोवा में अपने आठवें साल में प्रवेश कर रहे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव लोगों में फिल्मों के प्रति बढ़ते रूझान में एक अग्रणीय भूमिका अदा कर रहा है। बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मैं राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, गोवा।

---
नई दिल्ली में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के स्वास्थ्य पेवलियन में काफी संख्या में लोग आ रहे हैंं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि गैरसंचारी रोगों के बारे में विशेष रूप से जागरूकता पैदा की जा रही ह,ै जो कि इस वर्ष का थीम है। डायबिटीज, ब्लड प्रैशर और आई चैकअप मुफ्त में किये जा रहे हैं।

जहां इडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में सरकार ने अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए मंत्रालयों के स्टॉल लगा रखे है, हैल्थ पवेलियन में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के चीफ मीडिया आर.एन. मिश्रा का कहना है कि डायबीटिज तथा गैर संचारी रोगों की मुफ्त जांच की सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है।


डायबिटिज का टेस्ट करवाना, ब्लड प्रेशर टेस्ट करवाना। बॉडी माक्स इंडैक्स, बीएमआई करवा सकते है। आंखों का टैस्ट करवा सकते है। खासकरके जो औरतें ३५ साल से उपर है। उसके लिए बे्रस्ट कैंसर उसकी भी स्क्रीनिंग हो सकती है। उसके ऊपर सलाह परामर्श आदि बहुत आसानी से मिल सकता है

इन बीमारियों को लेकर इंटर एक्टिव सैशन के अलावा कठपुतली का नाच, नुक्कड़ नाटक और तम्बोला जैसे खेल के जरिये लोगों को इन बीमारियों के बारे में जानकारियां भी दी जा रही है। इतना ही नहीं मानसिक रोगों के लिए परामर्श, कुछ परिवार नियोजन की सेवायें तथा गैर पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों जैसी आर्युवैद, होम्योपैथी और युंनानी आदि के डॉक्टर भी रोगियों को निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे है।सुखदेव सिंह के साथ मैं सरिता बरारा, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

----
असम में गुवाहाटी में जल्दी ही भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान खोला जाएगा। यह विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की तरह के इस संस्थान पर एक सौ २७ करोड़ रूपये की लागत का अनुमान है। प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के सलाहकार एस.रामदुरई इस संस्थान के अध्यक्ष होंगे। राज्य सरकार ने इस के लिए गुवाहाटी के नजदीक मिर्जा में एक सौ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।
1400 HRS
22th November, 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister says there is no case for NDA's call to boycott Home Minister in Parliament; Asserts his government is prepared to discuss all issues.
  • Rajya Sabha adjourned for the day after paying tributes to former and sitting members who died during the intervening period; Lok Sabha adjourned for the day following noisy scenes.
  • Finance Minister assures the Lok Sabha that government is committed to bring down inflation to more acceptable levels.
  • Supreme Court refuses to quash criminal proceedings against former BJP Chief Bangaru Laxman in an alleged bribery case.
  • Sensex  gains more than 200 points in afternoon trade to again cross the 16,000 mark;  Rupee drops 58 paise to a lifetime low of 52.73 rupees against the dollar.
  • AND IN CRICKET
  • West Indies ware 145 for 1 against India in the third and final test match in Mumbai, when reports last came in.
<<<<>>>>
The  Prime Minister today said that there was no case for NDA's call to boycott Home Minister P Chidambaram in Parliament. Dr.Manmohan Singh  told  this to reporters outside Parliament on the opening day of the Winter Session. NDA had yesterday decided to target Mr. Chidambaram by boycotting him and not allowing him to speak in Parliament, holding him also responsible for the 2G Scam.
"As far as the boycott is concerned, I sincerely hope that the political parties will resist any such temptation. There is virtually no case for a boycott of the type that is being talked about in the newspapers."
The Prime Minister said that important Bills were expected to be tabled in Parliament during the month-long session and that many needed to be converted into acts.  Hoping that the session would move smoothly,  the Prime Minister said,the government is prepared to discuss all issues which the opposition may want to discuss.
"The government is prepared to discuss all issues which the opposition may want to discuss and I once again appeal to all political parties to work together to give the development agenda of our country a push forward. As you all know the global economy is facing serious difficulties and if we don't manage our affairs we can also go down and I sincerely hope that at a time when the country is poised for sustained equitable economic growth, all political parties will make their effective contribution to making that happen."
<<<<>>>>
Both the Houses of Parliament have been adjourned for the day today. The Rajya Sabha was adjourned immediately after paying tributes to two sitting members, Dr. Ram Dayal Munda, Silvius Condpan and two former MPs who passed away during the intervening period. The Lok Sabha,  also paid homage to six of its former members. The Loksabha was first adjourned till noon and later for the day after members raised a host of issues including hike in the cotton prices and demand for separate Telangana State. Some members were pressing for taking up adjournment motions. Several BJP members objected to the Home Minister Mr. P. Chidambaram replying to a question in the Lok Sabha. Our correspondent reports that the NDA has announced to move an adjournment motion on black money and the Left parties on price rise. As the papers were being laid in the Lok Sabha, the members raised their voice despite repeated pleas by the Presiding Officer to restore order. This led to the second adjournment of the House. The two Houses expressed sympathiy with the next of the kin killed of those in earthquakes in Sikkim, the fire tragedy in Delhi, the stampede in Haridwar and natural calamities in Turkey and Thailand.
<<<<>>>>
The Left parties today said that they are not in favour of boycotting Home Minister P Chidambaram in Parliament. Talking to reporters outside Parliament, CPI(M) leader Sitaram Yechury said that they do not want to target any particular individual.
This is a question of corruption. Whether it is Mr Chidambaram, or any other individual, who even is involved in it, we want the Government to investigate all the matter and take effective steps against corruption
CPI leader Gurudas Das Gupta said that they do not support the proposal of boycott as they want to have discussion over the issue in Parliament. Leader of opposition in Rajya Sabha and BJP leader Arun Jaitely on the other hand maintained that there is enough evidence of Chidambaram's role in the 2G Spectrum allocation scam.
The revelations which have come out in the entire correspondence of the present Finance Minister and the Prime Minister's office and the entire note, I think they are conclusive. the culpability in allowing  a cheap sale of spectrum in 2008 is also on the then Finance Minister who is the present Home Minister. And therefore if the government is not going to have any accountability standers with the its self. If you have CBI making side a sad spectacle of defending this kind of the thing before the Supreme court ,then Parliament is not going to be a mute museum.
Party spokesman Prakash Javdekar said that they want CBI to investigate Chidambaram's alleged role and pressed for his resignation.
<<<<>>>>
Mr. Kuldeep Singh Bishnoi of Haryana Janhit Congress today took oath as member of the Lok Sabha. He had won the bye- election from Hisar Parliamentary constituency.
<<<<>>>>
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni today accused the BJP led Opposition of remaining absent from crucial discussions like price rise in Parliament. Talking to reporters outside Parliament, Mrs Soni said that government has taken several initiatives to tackle inflation and the results will be visible in coming months. She said that the Opposition is only interested in making statements and not suggest meaningful measures to tackle the problem. Mrs Soni added that the Opposition is not allowing the government to respond to debates in Parliament. The Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla said the opposition should participate in discussions in the House instead of creating pandemonium. He added that the State Governments are equally responsible for price rise. The Opposition on the other hand blamed the government of being unsuccessful in dealing with inflation. CPI leader Gurudas Das Gupta said that the statement made by Finance Minister is rhetoric and does not suggest any effective measure. BJP spokesman Shahnawaz Hussein said that the statement made by Pranab Mukherjee in the Lok Sabha today is misleading.
<<<<>>>>
The Finance Minister today assured the Lok Sabha that the government is committed to bring down inflation to more acceptable levels. Mr. Pranab Mukherjee added that it will be between six to seven percent by the end of the March. Making a suo moto statement in the House, he said the government is soon launching a pilot project for direct transfer of subsidies on kerosene, LPG and fertilisers to the vulnerable sections of society. The project is being launched by using UIDAI platform to improve the delivery of benefits to this section of population. Noting that mismatch in demand and supply is one of the prime reasons of inflation, he called for improving agricultural productivity , strengthening food supply chains and augmenting capacity in the manufacturing sector which is essential to keep pace with the growth in demand. Mr. Pranab Mukherjee asserted that public investments need to be increased to meet this objective. He added that the State and the Central governments have a specific role to play. Mr. Mukherjee said that the Centre is addressing the policy lacunas and creating mechanisms to catalyse the required activities. He said the States have to take effective action in agriculture extension and public investment in the sector besides providing it better marketing. The Finance Minister said that there is an urgent need to amend and enforce the agriculture produce marketing Act to enable farmers to bring their products directly to the retail outlets and vice versa. He also said there is also urgent need to take steps to have unhindered flow of food and other perishable items from one region to another. Calling for accelerated Public Distribution System reforms to ensure food security for the poor, the Finance Minister said expeditious action is being taken to create storage space for centrally procured food grains. Mr. Mukherjee expressed hope that RBI will take into account the concern of balancing the targets of controlling inflation and keeping up growth and employment generation.
<<<<>>>>
The government today informed the Lok Sabha that an International Centre for Wheat and Maize is to be set up. The proposed international institute will come up at the Borlaug Institute for South Asia in India. In a written reply, the Minister of State for Food Processing Industries, Mr Harish Rawat said that India expects to benefit from the international level research in wheat and maize.
<<<<>>>>
The Railway minister Dinesh Trivedi today said the cause of the incident of fire in Howrah Dehradun Doon Express is being investigated from all possible angles, including miscreant activity. He said an inquiry will be conducted by Commissioner of Railway Safety. Making a suo motto statement in the Lok Sabha, Mr Trivedi said seven passengers have lost their lives. The minister said an ex-gratia of five lakh rupees to the next of kin of the deceased has been announced and 25,000 rupees will be given to each passenger of the two affected coaches.
<<<<>>>>
The government proposes to establish 335 Anti Human Trafficking Units all over the country. Giving this information in a written reply in the Lok Sabha today, the Minister of State for Home Affairs, Mr Jitendra Singh said that over two lakh cases of crime against women were reported in the country during 2010. He said a majority of states and union territories have set up cells to curb crimes against women. He said some of them have already set up Women Police Stations.
<<<<>>>>
Government is taking steps to prevent loss of food grains due to use of spurious pesticides. In a written reply, Agriculture Minister Harish Rawat informed the Lok Sabha that qualitiy of the pesticides is monitored through 68 State Pesticides Testing Laboratories, which have a combined annual capacity of analyzing nearly seven thousand samples. In addition to this, there is one Central Insecticides Laboratory and two regional Pesticides Testing Labs in the country.
<<<<>>>>
Congress leader Rahul Gandhi today sharply criticised non- congress governments in the state holding them responsible for the backwardness in Uttar Pradesh. Initiating his five-day public contact programme in eastern districts of the state, Mr. Gandhi addressed his first public meeting at Barabanki. He accused the BSP government for indulging in corrupt practices and said the common man is not benefitting from the schemes and programmes initiated by the centre. He alleged that only leaders from the ruling party and middle men are benefitting from the funds provided by the UPA Government for welfare of the people in the state. He said, keeping in view the previous experiences, the centre has decided to provide economic relief to weavers directly and the amount will be deposited in their accounts directly.
<<<<>>>>
The Supreme Court today refused to quash criminal proceedings against former BJP chief Bangaru Laxman for allegedly receiving one lakh rupees bribe from undercover scribes to favour them in a fictitious defence deal. A bench headed by Justice A K Ganguly refused to interfere in the proceedings of the lower court, which is conducting the trial in the case, and dismissed the plea of the 72-year-old politician. The court, however, made it clear that it was not making any observation on the merits of the case and it will be decided by the trial court. The court passed the order on an appeal filed by Laxman challenging the Delhi High Court's order refusing to quash the proceedings against him. The case, lodged by the CBI, pertains to 2001 when a sting operation was done by Tehelka news portal purportedly showing Laxman receiving money from undercover journalists, posing as arms dealers, for recommending to the Defence Ministry purchase of their wares for the Army.
<<<<>>>>
Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa today resumed her deposition before a special court in Bangalore for the third time in connection with the disproportionate assets case. The Chief Minister was accompanied by Sasikala Natarajan and Jayalalithaa's adopted son V Sudhakaran, the other accused in the 15-year-old case. Jayalalithaa, who appeared before the court on the 20th and 21st, of october still has to answer 768 questions. The Police have imposed prohibitory orders round the Parappana Jail premises from this morning till midnight tomorrow. A tight security blanket has been thrown around the jail and also from the HAL airport upto the prison. Special Court Judge B M Mallikarjunaiah on November 8 had posted the hearing till today after Ms. Jayalalithaa moved an application seeking postponing of the hearing.
<<<<>>>>
The Indian rupee dropped by 58 paise to a lifetime low of 52 rupees 73 paise against the US dollar in early trade today on persistent demand for the American currency from banks and importers, amid sustained foreign capital outflows from the equity market. In the previous session yesterday, the domestic currency had tumbled by 81 paise to close at a nearly 33-month low of 52.16 rupees per dollar.
<<<<>>>>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the Reserve Bank of India is keeping a close eye on the value of rupee against the dollar. Talking to reporters outside Parliament, Mr Mukherjee however said that RBI can not make much intervention as the rupee volatility is because of uncertainty in the international market. He added that the situation will improve if Foreign Direct Investments in the country increases.
<<<<>>>>
The Finance Ministry today said that Reserve Bank and the government are monitoring the situation about rupee depreciation. Speaking to reporters on the side lines of the 35th meeting of the Heads of National Drug Law enforcement Agencies at Agra, Finance Secretary R S Gujral said the RBI will take appropriate action when required.
While the movement of the rupee is determined by market forces, whenever these is excessive volatility the RBI will intervene as the situation requires.
The Indian rupee is the fourth most depreciated currency in the world and the most depreciated in the Asian continent. The RBI has attributed the movement to demand-supply factors and said that it is happening globally. A weaker rupee is a matter of concern for India as it depends on imports for over 70 per cent of its oil and gas requirements and the depreciation of the local currency has made imports more expensive. The depreciation of the rupee comes at a time when headline inflation has remained above the 9 per cent mark for 11 consecutive months. Undeterred by uncertainties in stock markets,the finance Secretary said the government is weighing several options for PSU stake sale and there is no reason to lower the 40,000 crore rupees disinvestment target for this fiscal. He said options have been multifarious and various options have been listed out. Inaugurating the Meeting, Mr Gujaral reaffirmed India’s commitment to fight drug trafficking and its proliferation at the cost of the health and safety of the global community. He said India has been working consistently to strengthen its legal framework in compliance with international standards set by the U N Convention against Transnational crime and international drug control conventions.
<<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 151 points, or 0.9 per cent, to again cross the key 16,000 mark, at 16,097, in opening trade, today, on renewed buying at prevailing low levels, and covering up of short positions by speculators. Later, the Sensex gained more ground, and stood 216 points, or 1.4 percent in positive territory, at 16,162 a short while ago. The 30-share Sensex has lost more than 1,600 points in the past eight trading sessions. But other Asian markets in Japan, China, Taiwan, Hong Kong, and Singapore were all modestly lower, today, on continued concerns about European government finances, and gridlock on the US deficit. Wall Street's Dow Jones Industrial Average had slumped 2.1 percent, overnight.
<<<<>>>>
The Health Pavilion at the ongoing India International Fair in New Delhi is drawing large crowds. Our correspondents reports that arrangements have been made for spreading awareness, specially about non communicable diseases which is the theme this year.
Thousands of people here are visiting the Health pavilion at the trade fair. As Chief Media Health Ministry R.N Mishra tells us besides free check up and tests there are interactive sessions to spread awareness about the non communicable diseases.
Dr Anil Chaturvedi says they are checking retina of the diabetes patients .
Apart from the interactive session, aware ness on non communicable and other diseases is also being spread though traditional art forms and games like Tambola. With Sukhdev Singh sarita Brara for air news,
<<<<>>>>
On the opening day of the third and final cricket test at the Wankhede stadium in Mumbai, the West Indies were 161 for 2 in the first innings against India, at tea. Kirk Edwards on 13 and Darren Bravo on 4 were at the crease. The tourists, after opting to bat first, got off to a solid start, with both the openers, Adrian Barath and Kriagg Brathwaite, playing the fierce Indian bowlers with aplomb. In the post-lunch session, both the openers continued from where they left in the opening session, crossing the 100-mark with a slow but immaculate performance. Ravichandran Ashwin then came to the Indian rescue, bagging the wickets of both the openers in quick succession. Barath scored 62, while Brathwaite made 68. For this test, two changes have been made in India's playing eleven. Virat Kohli and Varun Aaron have been included in the side, in place of Yuvraj Singh and Umesh Yadav. On the other hand, the most experienced Shivanarine Chanderpaul has been dropped from the West Indian side, due to a calf strain. In place of Chanderpaul, Keiron Powell has been included for this test. MS Dhoni led Team India have already bagged this 3-match series, by winning the first two tests.
<<<<>>>>
The 42nd International Film Festival of India beginning tomorrow at the Ravindra Bhavan auditorium in Margao,  Goa.  The film festival will showcase the best of Indian cinema and International masterpieces by renowned filmmakers. The ten-day extravaganza will be inaugurated by Bollywood Star, Sharukh Khan. Our correspondent reports that Union Minister for Information  and  Broadcasting, Ambika Soni and Chief Minister of Goa, Digambar Kamat will also grace the occasion.
Having an inherent theme of ‘Vasudhaiva Kutumbakam’ which means The Whole World is One Family, this 42nd edition is billed as ‘Festival of Change’ as it seeks to bring in novelty into the concept of the festival. For the first time, an official festival poster designed by a renowned Art Director, Padamshree Thota Tharani, portraying a dancing peacock couple depicting mood of celebration has been released. Termed to be more people friendly this time, more than 100 movies from 65 countries will be screened during the festival. First of its kind section on Animation films and a section showcasing the changing technological advances in Cinema through ‘3D Cinema’ are two of the highlights of the festival. With Rajesh Bali, this is Balaji Prabhugaonkar, AIR News,Goa.
<<<<>>>>
CPI (M) has demanded the resignation of Gujrat Chief Minister Narendra Modi for his alleged inaction in Ishrat Jahan encounter case. A Polit Bureau statement  of the Party issued in New Delhi  today said that the fair probe in this case will not be possible as long as Modi remains in power. The Party has asked the  Central Government to take appropriate action to ensure justice to the victim. Saying that the SIT report also brings into question the role of certain senior officers of central agencies who were complicit in the faking of evidence, the party also demanded investigation into their role.
<<<<>>>>
In a setback to the Narendra Modi government, the Special Investigation Team, SIT,  probing the 2004 Ishrat Jehan case has concluded that the Ishrat and three others were killed in a fake encounter. Gujarat High Court has ordered a fresh FIR against accused police officers in the case. SIT in its report said Ishrat and three others were killed prior to the encounter date of June 15, 2004. A division bench of Justice Jayant Patel and Justice Abhilasha Kumari ordered that a separate FIR under section 302 for murder should be filed in the concerned police station against accused police officers involved in fake encounter.
<<<<>>>>
Vikas Yadav, serving life term along with cousin Vishal in the Nitish Katara murder case, was granted custodial parole for a day by the Delhi High Court today to execute a general power of attorney in favour of his mother. A bench of justices S Ravindra Bhat and Pratibha Rani granted a day's custodial parole to Yadav, brushing aside his plea for bail for four days. The bench asked Yadav's lawyer to inform the jail authorities as well as the public prosecutor about the date on which he intends to execute the document. The bench also asked the jail superintendent is directed to ensure that Yadav returns to jail on the same day after executing the document.
<<<<>>>>
The Government has  said, regenerating the forests will enhance the economic level of the country. Union Minister of State for Environment and Forests Jayanti Natrajan today said, that state governments should  draw up a better forest management. Programme Inaugurating the four day first Indian Forest Congress in New Delhi ,the minister called for stronger system to monitor forests and increase the number of forests in the country. She said, it is important to increase the number of forests to achieve the millennium development goals.           Expressing concern over the forests degradation in the tribal areas of the country she said there is need to strengthen community co-operation from tribals in the country . She said that Green India Mission to plant trees will surely help to fight forest degradation. About 400 delegates from across India and abroad are participating in this congress which is being held as a key scientific event of India during the ongoing International Year of Forests - 2011.
२२.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार:
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई पटियाला हाउस अदालत की बजाय तिहाड़ जेल में करने का आदेश दिया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा-एन डी ए द्वारा संसद में गृहमंत्री पी चिदम्बरम्‌ के बहिष्कार की कोई वजह नहीं। दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
  • वित्तमंत्री के मूल्यवृद्धि पर दिए गए बयान पर कल लोक सभा में चर्चा होगी।
  • सरकार ने चालू मौसम के दौरान खुली लाइसेंस नीति के तहत दस लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी।
  • सेंसेक्स आठ दिन तक लगातार गिरावट के बाद ११९ अंक की बढ़त के साथ सोलह हजार के आंकड़े पर बंद। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरकर ५२ रुपए तीस पैसे हुई।
  • और मुंबई में अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के पहले दिन भारत के साथ खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर २६७ रन बनाये।
----
टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले की सुनवाई अब तिहाड़ जेल में होगी। पहले यह सुनवाई नई दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में चल रही थी। सी बी आई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने निर्देश दिया कि दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिसूचना के अनुसार सुनवाई का स्थान बदला जा रहा है। लेकिन कल की सुनवाई पटियाला हाउस परिसर में ही होगी।
न्यायाधीश की इस आदेश का पूर्व दूर संचार मंत्री ए राजा और डी एम के सांसद कनीमोई और अन्य आरोपियों ने विरोध किया है। बचाव पक्ष के वकील ने अधिसूचना का यह कहते हुए विरोध किया कि मुकदमे का स्थान बदलने से लोगों को कठिनाई होगी, क्योंकि उन्हें सुनवाई में भाग लेने के लिए तिहाड़ जेल का प्रवेश पत्र बनवाना होगा। उन्होंने कहा कि वे इस अधिसूचना का उच्च न्यायालय में विरोध करेंगे।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए-द्वारा संसद में गृहमंत्री चिदम्बरम के बहिष्कार की कोई वजह नहीं है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आशा व्यक्त की कि सभी दल इस तरह की किसी गतिविधि से बचेंगे। यह बात उन्होंने संसद का शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने से पहले संसद भवन से बाहर पत्रकारों से कही। एन डी ए ने कल श्री चिदम्बरम को निशाना बनाने और संसद में उनका बहिष्कार करने का फैसला किया था। एन डी ए के दलों ने यह भी कहा था कि वे श्री चिदम्बरम को बोलने नहीं देंगे, क्योंकि वे भी टू जी स्पैक्ट्रम मामले के लिए जिम्मेदार हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महीने भर चलने वाले इस अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण विधेयक रखे जाने की संभावना है। कई विधेयकों का पास होना भी जरूरी है।
सरकार उन सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए तैयार है, जिन्हें विपक्ष उठाना चाहता है। मैं एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि विकास के एजेंडों पर आगे बढ़े विश्व की अर्थव्यवस्था गंभीर कठिनाइयों से गुजर रही है, अगर भारत ने ठीक से प्रबंध नहीं किया तो देश की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ सकती है। देश लगातार आर्थिक विकास की स्थिति में है और सभी राजनीतिक दल आर्थिक विकास के लिए अपना योगदान करें।
----
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। अपने दो सदस्यों डा० रामदयाल मुंडा, सिल्वियस कोंडापन और दो पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के तुरन्त बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इन सदस्यों का निधन सदन के पिछले सत्र के बाद हुआ।
लोकसभा ने भी अपने छह पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों द्वारा कपास की कीमतों में बढ़ोतरी और अलग तेलंगाना राज्य बनाने सहित कई मुददों को उठाने के बाद सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव पर बहस की भी मांग की।
----
संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कहा कि लोकसभा कल वित्तमंत्री द्वारा मूल्य वृद्धि पर दिए गए बयान पर चर्चा करेगी। यह बयान आज संसद के पटल पर रखा गया। चर्चा उस नियम के तहत होगी जिसमें मतदान की जरूरत नहीं होती। वाम दलों ने घोषणा की है कि वे कल सदन में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।
श्री बंसल ने सरकार की इस अपील को दोहराया कि लोकपाल और न्यायिक जवाबदेही जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के लिए संसद का कामकाज सुचारू ढंग से चलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही स्थायी समिति अगले महीने के पहले हफ्‌ते में अपनी सिफारिशें सौंप देगी।
----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर कल लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने नई दिल्ली में कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ यह पहला स्थगन प्रस्ताव होगा। सरकार को बढ़ रही महंगाई रोकने के उपायों की जानकारी देनी होगी। श्री येचुरी ने कहा कि मूल्य वृद्धि मुद्दे पर राज्यसभा में नियम-१६८ के तहत चर्चा कराई जानी चाहिए, जिसमें मतदान का प्रावधान है। श्री वासुदेव आचार्य ने कहा कि मार्क्सवादी पार्टी देश में आर्थिक स्थिति पर व्यापक चर्चा की भी मांग करेगी।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार किया है कि मुद्रास्फीति को कम करने का वांछित परिणाम पाने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मार्च के अंत तक मुद्रास्फीति घटकर छह से सात प्रतिशत हो जाएगी। श्री मुखर्जी ने सदन में अपनी ओर से वक्तव्य देते हुए मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण बताया। इसके अलावा रुपये का कमजोर होना, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा कुछ देशों द्वारा आसान मौद्रिक नीति अपनाना भी इसका कारण है।
उपभोक्ता वस्तुओं में उतार चढ़ाव पूरे विश्व में है, विशेष रूप से इर्ंधन, उर्वरक, धातू और यहां तक कि खाद्य वस्तुओं में भी आज विश्व में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो पूरी तरह से अलग-थलग है। इसलिए विश्व के अन्य भागों में स्थिति में गिरावट का हम पर विपरीत असर पड़ेगा। हमें इस मुद्दे का समाधान मिलकर करना होगा।
----
भारतीय जनता पार्टी ने मुद्रास्फीति पर वित्तमंत्री के बयान को निराशाजनक बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि सरकार मुद्रास्फीति और जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों से किस प्रकार निपटने की सोच रही है।
----
सरकार ने खुले लाइसेंस के तहत दस लाख टन चीनी के निर्यात को मंजूरी दे दी है। इस आशय का फैसला आज नई दिल्ली में कृषि से संबंधित मंत्रियों के समूह ने किया। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने की। बैठक के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने संवाददाताओं को बताया कि समिति ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत २३ लाख ६८ हजार टन चावल और गेहूं भी जारी करने का फैसला किया है। इसमें से १६ लाख ८ हजार टन गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के लिए और बाकी गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी की भंडारण क्षमता की सीमा हटा दी गई है।
श्री थॉमस ने कहा कि मांग ३० लाख टन की थी लेकिन सरकार ने केवल दस लाख टन चीनी जारी करने का फैसला किया है।
----
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में पांच दिन के जन सम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए बाराबंकी में उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की बहुजन समाज पार्टी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और केन्द्र की योजनाओं का लाभ आम आदमी को नहीं मिल रहा है। श्री गांधी ने बाराबंकी और बहराइच में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य की जनता के कल्याण के लिए यूपीए सरकार द्वारा दी गई राशि का लाभ केवल राज्य के सत्ताधारी दल के नेता और बिचौलिये उठा रहे हैं।
जितना पैसा विकास के लिए उत्तर प्रदेश को चाहिए वो हम दिल्ली से भेज सकते हैं और भेजते हैं। दुखः की बात कि आप तक वो पैसा नहीं पहुंचता। बड़े-बड़े सीम बनाये हमने मनरेगा का सीम बनाया है। जो मंत्री है उनको फायदा होता है कांट्रेक्टर है उनको फायदा होता है। मगर गरीब जनता को फायदा नहीं होता मनरेगा में।
----
आयकर विभाग ने आज दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में लग्जनरी होटलों का निर्माण करने वाली एक कंपनी के परिसरो पर कर चोरी को लेकर छापे मारे। उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी कंपनी के परिसरों पर एक साथ छापे मारे गए। कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तीन पंच सितारा होटलों के निर्माण में लगी है और इसने इस कारोबार में पांच अरब रुपए से ज्यादा का निवेश किया है।
----
आतकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा से कथित रूप से जुड़ा एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के नोयडा इलाके में गिरफ्‌तार किया गया। इसे तमिलनाडु पुलिस के विशेष जांच दल और उत्तर प्रदेश आतंक विरोधी दस्ते ने संयुक्तरूप से हिरासत में लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तौफीक उर्फ अब्दुल्ला तौफीक की २००८ से पुलिस को तलाश थी। उसे आज नोयडा के सेक्टर २४ में मोरना बस स्टेंड पर गिरफ्‌तार किया गया।
नोयडा पुलिस ने उसे तमिलनाडु के विशेष जांच दल के हवाले कर दिया, जो उसे चेन्नई ले गया।
----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ११९ अंक बढ़कर १६ हजार ६५ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ३४ अंक बढ़कर चार हजार ८१२ पर पहुंच गया। एक डालर की तुलना में रूपया अंतर दिवसीय कारोबार में अब तक के न्यूनतम स्तर ५२ रूपये ७३ पैसे पर पहुंचने के बाद अंत में १५ पैसे कमजोर होकर ५२ रूपये तीस पैसे पर बंद हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दस रूपये उछलकर २९ हजार २५० रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मगर चांदी २५० रूपये फिसल कर ५५ हजार ६०० रूपये प्रति किलो पर आ गई ।
----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दो विकेट पर २६७ रन बना लिए। किर्क एडवर्ड्‌स ६५ और डेरेन ब्रावो ५७ रन बनाकर क्रीज+ पर थे। सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ ६२ और क्रैग ब्रैथवेट ६८ रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट रविचन्द्रन अश्विन ने लिए।
----
बिहार में आज एक स्थानीय अदालत ने खगरिया जिले में ३१ साल पुराने हत्या के मामले में १३ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने इनमें से प्रत्येक पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश अभयकांत झा ने जल कौरा गांव में ०६ जून, १९८० को अतिउल्ल हक की हत्या मामले में १३ लोगों को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।
----
भारत का ४२वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव-कल से गोवा में शुरू हो रहा है। इसका विषय है- वसुधैवकुटुम्बकम। अभिनेता शाहरूख खान दस दिन के इस भव्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी और गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत भी मौजूद रहेंगे।
----
देहरादून जा रही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आज तड़के आग लग जाने से कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई।
लोकसभा में रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये और घायलों को २५-२५ हजार रूपये देने की घोषणा की गई है।
रेलवे, प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा है कि घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे।
2100 HRS.
22nd November, 2011
THE HEADLINES:
  • Delhi High Court orders shifting of trial of the 2G spectrum allocation case  to Tihar jail from the Patiala House Court.
  • Prime Minister says there is no case for NDA's call to boycott Home Minister P Chidambaram in Parliament;  Both Houses of Parliament adjourned today.
  • Lok Sabha likely to discuss Finance Minister's Statement on price rise tomorrow.
  • Government allows 10 lakh tonnes sugar export in the current season under Open General Licence.
  • Sensex  gains 119 points to close above 16,000 after an 8 day losing streak;  Rupee drops to 52.30 against the dollar
  • West Indies were 267 for  two against India  at close of  first day of the final Cricket test at Mumbai.
<<<<>>>>
The ongoing trial of the 2G spectrum allocation case is to be shifted to Tihar jail from its present venue of the Patiala House court premises in New Delhi. Special CBI Judge O P Saini, trying the case, announced that the trial venue of the case is to be shifted as per a Delhi High Court notification received by him today. Tomorrow's hearing, however, will continue in Patiala House court complex itself.
<<<<>>>>
The  Prime Minister today said that there was no case for NDA's call to boycott Home Minister P Chidambaram in Parliament. Dr.Manmohan Singh told this to reporters outside Parliament on the opening day of the Winter Session. NDA had yesterday decided to target Mr. Chidambaram by boycotting him and not allowing him to speak in Parliament, holding him also responsible for the 2G Scam.
"As far as the boycott is concerned, I sincerely hope that the political parties will resist any such temptation. There is virtually no case for a boycott of the type that is being talked about in the newspapers."
The Prime Minister said that important Bills were expected to be tabled in Parliament during the month-long session and that many needed to be converted into acts.  Hoping that the session would move smoothly,  the Prime Minister said,the government is prepared to discuss all issues which the opposition may want to discuss.
"The government is prepared to discuss all issues which the opposition may want to discuss and I once again appeal to all political parties to work together to give the development agenda of our country a push forward. As you all know the global economy is facing serious difficulties and if we don't manage our affairs well we can also go down and I sincerely hope that at a time when the country is poised for sustained equitable economic growth, all political parties will make their effective contribution to making that happen."
<<<<>>>>
Both the Houses of Parliament have been adjourned for the day today. The Rajya Sabha was adjourned immediately after paying tributes to two sitting members, Dr. Ram Dayal Munda, Silvius Condpan and two former MPs who passed away during the intervening period. The Lok Sabha,  also paid homage to six of its former members. The Lok Sabha was first adjourned till noon and later for the day after members raised a host of issues including hike in the cotton prices and demand for a separate Telangana State. Some members were pressing for taking up adjournment motions.
<<<<>>>>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said  that more needs to be done to get desired outcomes on inflation control, hoping it will come down to 6-7 per cent by March end. Making suo moto statement, Mr. Mukherjee informed Lok Sabha that rising prices are due to demand-supply mismatch apart from depreciating rupee, global commodity prices and easy monetary policy followed by some countries. He said, India is undergoing growth and structural changes and this tends to increase inflation. The Finance Minister added that in a globalised economy, where the Indian economy is dependent on commodity imports like fuel oils, movement in international prices have a direct bearing on level of domestic inflation and its management. Mr. Mukherjee said, as Indian currency was sliding against the dollar and whatever little benefit could have been derived from the softening of international commodity prices, has been wiped out by the depreciation in rupee.
"Volatility of the commodity prices all over the world, particularly fuel, fertilizer, metal and even food items. No country in the world today is totally isolated, therefore the deterioration of the situation in other parts of the world will have some adverse impact, and collectively we shall have to address these issues."
Meanwhile Parliamentary Affairs Minister Pawan kumar Bansal today said that Lok Sabha is likely to take up a discussion tomorrow on Finance Minister Pranab Mukherjee's suo motto statement on price rise tabled  in the House today. The discussion will take place under a rule that does not entail voting. Mr. Bansal renewed the appeal of the government to enable Parliament to function smoothly to ensure passage of significant legislations including the Lokpal and Judicial Accountability Bills.  He added that Standing Committee looking into Lokpal Bill is likely to submit its recommendations in the first week of next month.
<<<<>>>>
The government today said that it cannot disclose the identity of persons involved in black money cases before initiating prosecution proceedings against them. Finance Secretary R S Gujral told reporters in Agra that the information about accounts in overseas banks will be shared with the Enforcement Directorate after initiation of prosecution by the Income Tax Department. He added that information cannot be shared with the Enforcement Directorate before it comes in the public domain. The Income Tax Department is probing a list of 700 Indians with accounts in Geneva-based banks after the government received information in this regard, reportedly from the French government.
<<<<>>>>
Congress leader Rahul Gandhi today sharply criticised the non-Congress governments in Uttar Pradesh, holding them responsible for backwardness of the state. Initiating his 5 days public contact campaigning in eastern districts of the state, Mr. Gandhi addressed three public meetings at different assembly constituencies at Barabanki and Beharaich districts. He alleged the BSP government for indulging in corrupt practices and said that common men were not benefited with schemes and programmes initiated by the centre.
"Whatever money is required by Uttar Pradesh for development, we send it from Delhi. It is sad that the money does not reach upto you. We have made big scheme like MNREGA but the benefits go to ministers and contractors. The benefit does not reach to the poor."
<<<<>>>>
Government has approved export of 10 lakh tones of sugar for the current season in Open General  License category.  A decision to this effect was taken by the EGOM on agriculture in New Delhi today. The meeting was presided by the Finance Minister Pranab Mukherjee. Talking to reporters after the meeting the consumer affairs minister K V Thomas said that the Committee also decided to release 23.68 lakh tones of rice and wheat under PDS. Out of this 16.08 lakh tones are for Below Poverty Line people and the remaining for the above poverty line. He added that stock holding limit of sugar has been removed.
<<<<>>>>
A man, having alleged links with terror group Lashkar-e-Taiyaba, LeT, and wanted in Ghatkopar and Hyderabad blast cases, was arrested in Noida, UP, by a joint team of Special Investigation Team of Tamil Nadu police and Uttar Pradesh Anti Terrorism Squad. A police officer said that Taufiq alias Abdullah Taufiq, who had been absconding since 2008, was apprehended at Morna bus stand in Noida Sector 24.  Noida Police handed him over to SIT, Tamil Nadu team who took him to Chennai to face a trial there.
<<<<>>>>
The Income Tax department has conducted searches at the premises of a luxury hotel construction chain based in Delhi and neighbouring states for alleged tax evasion. A senior I-T officer said, a team of I-T sleuths began searches on the premises of the corporate office of the company located in south Delhi's Saket area this afternoon. Simultaneous searches were also conducted in 20 other premises in Uttar Pradesh, Punjab and Rajasthan. The firm is engaged in construction of 3 five-star hotels in the national capital region and is said to have invested more than 500 crore rupees in the business.
<<<<>>>>
"Snapping an eight-day losing streak, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 119 points, or 0.8 percent, to again close above the 16,000 mark, at 16,065, today, on bargain-hunting by investors, and positive European markets. The Nifty rose 34 points, or 0.7 percent, to 4,812. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed.  The rupee weakened 15 paise, to close at 52.30 against the dollar, and hit an all-time intra-day low of 52.73 against the US currency. Gold rose 10 rupees, to 29,250 rupees per ten grams in Delhi. But silver fell 250 rupees, to 55,600 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 1.04 dollars, to 97.96 dollars a barrel, while Brent crude rose above 107 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<<<<>>>>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the Reserve Bank of India is keeping a close eye on the value of rupee against dollar. Talking to reporters outside Parliament, Mr Mukherjee however said that RBI can not make much intervention as the rupee volatility is because of uncertainty in the international market. He added that the situation will improve if Foreign Direct Intervention in the country increases.
<<<<>>>>
Railways has set up a committee to inquire into the fire incident in Howrah Dehradun Doon Express which claimed seven lives. Talking to AIR, Chief Public Relation Officer of Railways, Anil Saxena said that the inquiry will be conducted by Commissioner of Railway Safety for the Eastern Circle. It will submit its preliminary report within a couple of weeks.
"Commissioner of Railway safety, Eastern circle will conduct the statutory inquiry, it's a one member meeting and normally they submit preliminary report in couple of week's time and then followed by a detailed report."
Earlier, Railway Minister Dinesh Trivedi had said that the incident will be investigated from all possible angles. He did not rule out the involvement of miscreant elements in the incident. Mr. Trivedi said that an ex-gratia of five lakh rupees to the next of kin of the deceased has been announced and 25,000 rupees will be given to each passenger of the two affected coaches.
<<<<>>>>
West Indies put up an impressive show on the first day of the third and final Cricket test against India at Mumbai, producing  267 for the loss of two wickets. Earlier, West Indies won the toss and elected to bat.  This is the visitors last chance in the series to prove themselves as the hosts  have won both the earlier tests and clinched the series.
<<<<>>>>
The US State Department has removed the inaccurate maps of India and Pakistan from its website which did not reflect the correct boundary and geographical locations. The US State Department spokesperson Victoria Nuland told reporters that they have taken the map of India off the website. She said, the map did contain some inaccuracies and wasn't drawn properly. She said it was unintentional and the US will put up a new map on the website that is accurate.
<<<<>>>>
The External Affairs Minister S M Krishna has said that transparency and fair competition based on competitive bidding for award of executing contracts is an essential prerequisite to ensure best value for money and quality of delivery. Mr. Krishna was inaugurating the two-day Conference on Indian Lines of Credit-An Instrument to Enhance India-Africa Partnership in New Delhi today. Over 40 African countries are participating in the Conference.
<<<<>>>>
Pro-democracy demonstrators in Cairo have called for a million-strong protest in the Egyptian capital's Tahrir Square on the fourth day of unrest against the interim military regime. The mass rally has been organised by similar groups and activists involved in the uprising in February.  Last night, tens of thousands of people had packed into Tahrir Square as clashes with police and soldiers continued. The protesters are demanding an end to military rule which has been in place since Hosni Mubarak was ousted as president in February.