Loading

19 January 2011

सिरसा की अनामिका लेगी जापान में प्रशिक्षण पूरे देश से चार प्रदेश से एकमात्र छात्रा का चयन

सिरसा, 19 जनवरी।
अनामिका
              जिला के गांव दड़बी निवासी अनामिका का चयन जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जापान सरकार) द्वारा आयोजित ट्रेनिंग फॉर यंग लीडर्स के लिए हुआ है। देश का 23 सदस्यीय दल 26 जनवरी को जापान रवाना होगा। इस दल में 17 आईपीएस व अन्य उच्च रैंक के अधिकारीगण हैं। खास बात यह है कि पूरे देश से सिर्फ 6 विद्यार्थियों का चयन इस प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में फॉरेंसिक साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी अनामिका इस प्रशिक्षु दल में प्रदेश की एकमात्र प्रतिभागी होगी। अनामिका का चयन शैक्षणिक तथा युवा विकास कार्यों में उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। पॉलिसी फॉर इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टैक्नॉलोजी विषयक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिन तक चलेगा।
    ज्ञातव्य हो कि गांव दड़बी निवासी किसान हरभजन लाल की पुत्री अनामिका शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। शिक्षण के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में वह सदैव अव्वल रही है। इससे पूर्व भी वह राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा से वर्ष 2008 तथा 2009 में स्वर्ण पदक और कॉलेज कलर विजेता रही है। वर्ष 2009 में युनिवर्सिटी रोल ऑफ ऑनर विजेता रही। यही नहीं, अनामिका गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में होने वाली परेड में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। वर्ष 2009 में नीफा द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से उसे सम्मानित किया गया।

बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन सिरसा में 50 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई

 सिरसा-
          श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती (रजि.) सिरसा द्वारा बाबा बालक नाथ शिक्षा सदन सिरसा में 50 बच्चों को एक भव्य समारोह मेंर जर्सियां वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी श्री नन्द लाल मेहता,प्रधान मुल्तान सभा तथा श्री राजेन्द्र मकानी पूर्व पार्षद एवं निजी सचिव गृहमंत्री श्री गोपाल कांडा थे। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमसी श्री राजकुमार वर्मा तथा पूर्व सरपंच श्री सुभाष मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि श्री देव नारायण गोयल सेवा निवृत मुख्याध्यापक तथा श्री हंसराज शर्मा, उपप्रधान श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती सिरसा थे। यह जानकारी संस्था के सचिव श्री चन्द्रशेखर मेहता ने दी।
    इस समारोह में संस्था के संस्थापक भगवान दास बजाज ने बताया कि अब तक 30000/-रूपये की जर्सियां भिन्न-2 स्कूलों में वितरित की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि जो जनहित में असहाय की सहायता करता है, वह भगवान की ही सेवा करता है। श्री बजाज ने कहा कि श्री कृष्ण सेवा संस्थान जो कि श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती का एक सेवा केन्द्र है में शीघ्र ही कम्पयूटर केन्द्र तथा प्राथमिक शिक्षा तक स्कूल आरम्भ कर दिया जाएगा जिसमें नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
    ओ.पी. मलिक मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ट्रस्टी श्री बाबा बालक नाथ मानव सेवा ट्रस्ट ने सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुये आभार व्यक्त किया कि संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां वितरित की हैं। श्री राजेन्द्र मकानी मुख्यातिथी ने संस्था द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की भुरि-भुरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गरीब लड़कियों की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है।
    इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमन्त्रित सदस्य श्री राजेश मेहता उपप्रधान शिव चैरटीबल ट्रस्ट (रजि.) एवं मुलतान सभा, श्री महेश मेहता उपप्रधान, कमल मेहता महासचिव शिव चैरटीबल ट्रस्ट एवं सहसचिव मुलतान सभा, रमेश कथुरिया विशिष्ट सदस्य श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती, जे.एन अहलावादी, रणजीत सिंह टक्कर सहसचिव, अशोक सोढी कोषाध्यक्ष, श्याम लाल शर्मा, श्याम लाल मेहता, अमरजीत मक्कड़, पृथ्वीराज भाटिया तथा चेतना फुटेला उपस्थित थे।
जारीकर्ता
चन्द्रशेखर मेहता,सचिव
मो. 9416587082

आनंदगढ़ ने सूबाखेड़ा को 26 रनों से हराया

  ओढां, न्यूज.
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन बुधवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच मुन्ना क्लब आनंदगढ़ और सूबाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए जिसमें संदीप ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 30 रन का सहयोग दिया। सूबाखेड़ा के गेंदबाज बिटू ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट और प्रगट ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सूबाखेड़ा की टीम 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 66 रन ही जुटा पाई जिसमें सज्जन के 15 रन भी शामिल हैं। आनंदगढ़ के गेंदबाज रिपू गोदारा ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 26 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब आनंदगढ़ के रिपू गोदारा को दिया गया जिसने 4 विकेट लिए।
    दूसरा मैच गांव चामल और लकडांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें चामल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए जिसमें सुखा ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 31 रन और राजदीप ने 15 रन का योगदान दिया। लकडांवाली के गेंदबाज अमरीक और काला ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लकडांवाली की टीम 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 73 रन ही जुटा पाई जिसमें अमित ने 11 गेंद में 22 रन और गोरा सिंह ने एक चौके सहित 26 रन का योगदान दिया। चामल के गेंदबाज रतन ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 5 विकेट लिए। इस प्रकार चामल की टीम ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब चामल के रतन को दिया गया जिसने 5 विकेट लिए।
    तीसरा मैच शेखुपुरिया व मतुवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मतुवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए जिसमें टोनी ने 18 गेंद में 15 रनों और कालू ने एक चौके सहित 15 रनों का योगदान दिया। शेखुपुरियां के गेंदबाज संदीप ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी शेखुपुरिया की टीम ने 6.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 66 रन बनाते हुए मैच जीत लिया जिसमें राजेश ने 20 गेंदों में 5 चौकों व अंतिम गेंद पर छक्के सहित नाटआऊट 28 रन बनाए। मतुवाला के गेंदबाज काकू ने 3 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार शेखुपुरिया की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब शेखुपुरिया के बल्लेबाज राजेश को दिया गया जिसने नाटआऊट 28 रन बनाए।
    इस अवसर पर सरपंच बलवंत गोदारा, अनिल वीर बैनिवाल, दलबीर बैनिवाल, प्रभु गोदारा, हेतराम गोदारा, जगतपाल गोदारा, राजेश गोदारा और राजेंद्र माकड़ सहित अनेक गणमान्य लोग तथा गांव के काफी खेलप्रेमी उपस्थित थे।

शहर में मिट्टी ढोने वाले बिना ढके ट्रैक्टर-ट्रालियां चलाने वालों की अब खैर नहीं है

सिरसा, 19 जनवरी।
                शहर में मिट्टी ढोने का कार्य करने वाले बिना ढके ट्रैक्टर-ट्रालियां चलाने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि कोई भी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली यदि शहर में चलती पाई गई तो उन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर चालकों व मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
    इस संबंध में उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि पूरे जिले में कोई भी मिट्टी आदि से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बिना ढके न चल पाए। प्राय: देखने में आया है कि इस प्रकार के ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालक ज्यादा स्पीड से अपना वाहन चलाते है जिससे सड़कों पर मिट्टी गिरने के साथ-साथ उड़ती भी रहती है, जो सड़क पर चलने वाले आम व्यक्तियों के लिए कठिनाई का कारण बनती है।
    उन्होंने बताया कि इन ट्रैक्टर-ट्रालियों से उडऩे वाली मिट्टी हवा में फैलती है जो विभिन्न बीमारियों का कारण भी बनती है। एक तो इससे पर्यावरण में वायु प्रदूषण होता है, दूसरी ओर विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी ट्रैक्टर-ट्राली के चालकों और मालिकों से अपील की है कि वे अपने मिट्टी से भरे वाहनों को तिरपाल आदि से ढक कर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध रुप से चल रहे पिटर रेहड़ों पर भी रोक लगाने के लिए यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। यदि कोई भी पीटर रेहड़ा जिला की किसी भी सड़क पर चलता पाया गया तो उसे भी जब्त कर पिटर रेहड़ा मालिक के खिलाफ कार्यवाही  की जाएगी।
    उपायुक्त ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक जो मिट्टी या भूसा ढोने आदि का कार्य करते है वे अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफलैक्टर आदि अवश्य लगवाए जिससे पीछे व आगे से क्रॉस करने वाले वाहनों को सुविधा होती है। यदि कोई वाहन चालक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि जिला में पडऩे वाले शहरों, कस्बों और नैशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा अन्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडऩे वाले गांवों में सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इन सभी गांव में जेबरा क्रॉसिंग, कैट आई तथा विभिन्न प्रकार के चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर पडऩे वाले बर्म आदि को ठीक करवाया जाएगा तथा विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न इशारों को दर्शाते हुए बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे

सिरसा, 19 जनवरी।
               आगामी 26 जनवरी को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
    गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का चयन आज स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में किया गया। इन कार्यक्रमों के लिए एक दर्जन से भी अधिक स्कूलों की टीमों नें भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन नगराधीश श्री एच.सी भाटिया, उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश कुमार मेहरा तथा जिला प्राथमिक शिक्षा  अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणवीं नृत्य के लिए विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की 30 छात्राएं 'काट भरोटा बांध लिया मनै उठवावन आईए रे गीत पर हरियाणवीं गीत की प्रस्तुति देंगी। राजस्थानी लोक नृत्य के लिए माता हरकी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, औढ़ा की टीम का चयन किया गया है। इस नृत्य में विद्यालय की 50 से भी अधिक छात्राएं 'केसरिया बालम छ: आयो म्हारे देश गीत पर नृत्य पेश करेगी।
    कार्यक्रम में गिद्दा नृत्य के लिए सैंट बुद्वा जीनियस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा की टीम का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में 65 छात्राओं द्वारा 'मेरे देश दा तरंगा नी बड़ा सौना गीत पर गिद्वे की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भंगड़ा की प्रस्तुति शाह सतनाम जी ब्वॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा दी जाएगी। इस भंगड़ा आईटम में स्कूल के 40 से भी अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके साथ-साथ एक्शन सोंग की प्रस्तुति केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 द्वारा की जाएगी। इस एक्शन सोंग में छह दर्जन बच्चे भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भील नृत्य की प्रस्तुति स्थानीय न्यू सतलुज स्कूल, सिरसा द्वारा दी जाएगी जिसमें दो दर्जन बच्चे भाग लेंगे। समारोह में प्रयास स्कूल तथा श्रवण वाणी विकलांग केंद्र के बच्चों द्वारा कोरियाग्राफी प्रस्तुत की जाएगी। इस प्रकार से गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेरेंगे।
    नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने सभी स्कूलों की टीम इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूलों में भी निरंतर अभ्यास करवाएं। चयन टीम के सदस्यों द्वारा स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और सुधार के लिए स्कूली टीमों के अध्यापकों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 20, 21, 22 व 23 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल की जाएगी। अंतिम फुल डै्रस रिहर्सल 23 जनवरी को होगी जिसमें मार्च पास्ट, परेड, पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चें अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

चिल्ड्रन होम तथा शैल्टर होम में रह रहे 180 बच्चों हेतु शाल भेंट किए

सिरसा, 19 जनवरी।
                  वृंदा संस्था की तरफ से बाल कुंज छछरौली यमुनानगर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रन होम तथा शैल्टर होम में रह रहे 180 बच्चों हेतु शाल भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में श्री कैलाश सिंघांची, ऊषा सिंघांची, पुनीत सिंघांची, मान्या सिंघांची, आशा सर्राफ, संतोष नरुला व दलीप जैन ने भाग लिया। इस अवसर पर वृंदा संस्था के प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट द्वारा बच्चों के प्रयोग हेतु 180 शाल, नगराधीश श्री एच.सी भाटिया, श्रीमती कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा को सौंपा गया।
    इस संबंध में नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदा संस्था द्वारा दिए गए शाल आगामी 2 फरवरी को अवैतनिक महासचिव श्रीमती इंदू दहिया को बाल कुंज छछरौली यमुनानगर के बच्चों में वितरित करने हेतु दे दिया जाएगा। नगराधीश महोदय द्वारा दानी सज्जनों से अपील की गई कि अनाथ व बेसहारा बच्चों के सहयोग के लिए आगे आए तथा पुनीत कार्यों में अपना सहयोग दे। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर द्वारा बच्चों के लिए दिए गए सहयोग हेतु वृंदा संस्था का आभार व आए हुए अतिथियों का धन्यवाद भी किया।

विभिन्न अपराधिक मामलो में छह लोग काबू

सिरसा।
            जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलो में छह लोगों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रोड़ी पुलिस ने सुरजीत सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी अलीकां को 8 बोतल शराब सहित उसी के गांव से काबू किया है। वहीं सदर डबवाली पुलिस ने जयपाल पुत्र ढोकल राम निवासी लंबी को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 550 रूपए की राशि के साथ काबू किया है। एक अन्य मामले में सदर डबवाली पुलिस ने ही गांव गंगा निवासी महेंद्र पुत्र पूर्णराम को 250 रूपए की राशि के साथ गांव गंगा से काबू किया है। रानियां पुलिस ने गांव खारिया निवासी अमर सिंह पुत्र जियाराम को 13 बोतल शराब के साथ जीवननगर से काबू किया है। एक अन्य मामले में रानियां पुलिस ने गुरदास पुत्र सुल्तान सिंह निवासी बणी को 12 बोतल शराब के साथ काबू किया है। सदर सिरसा पुलिस ने कुलदीप पुत्र सुल्तान सिंह निवासी धारनिया जिला फतेहाबाद को 10 बोतल शराब के साथ भंभूर रोड़ सलारपुर क्षेत्र से काबू किया है।

180 कट्टे सिमेंट,व ट्रेक्टर ट्राली सहित एक आरोपी गिरफ्तार

सिरसा।
           ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव कर्मशाना में निर्माणाधीन माईनर में प्रयुक्त होने वाली सरकारी सिमेंट खुर्दबुर्द करने मामले में डिडेक्टिव स्टाफ पुलिस ने जांच करते हुए 180 कट्टे सिमेंट, ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर एक आरोपी नंदकिशोर पुत्र सोहनलाल निवासी पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी ठेकेदार कृष्ण कुमार सहू निवासी कर्मशाना को शीध्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी देते हुए डिडेक्टिव स्टाफ के उपनिरीक्षक जगदीशचंद्र ने बताया कि उन्हे मुखबरी मिली कि ऐलनाबाद के कर्मशाना क्षेत्र में बन रहे माईनर के लिए प्रयुक्त होने वाली सिमेंट को डीलर जगदंबे ट्रैडर्स, नई अनाजमंडी स्थित दुकान न. 13 के संचालक नंदकिशोर व ठेकेदार कृष्ण सहू की मिलीभगत से खुर्दबुर्द किया जा रहा है। उक्त सिमेंट को शमशाबाद पट्टी में ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शमशाबाद पट्टी में दबिश देकर ट्रेक्टर ट्राली में लदे सिमेंट के 150 कट्टे बरामद कर लिए तथा आरोपी डीलर नंदकिशोर को भी काबू कर लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में रखे 30 और सिमेंट कट्टे भी पुलिस ने बरामद कर लिए है। उन्होने बताया कि पुलिस पुछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि ठेकेदार 180 रूपए प्रति गट्टे के हिसाब से उसे बेचता था जबकि डीलर उसे आगे आम जनता को 220 रूपए में बेचता था। उन्होने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 34 के तहत अधिनियम दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि सिमेंट खुर्दबुर्द करने के इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों को बेनकाब किया जा सके।

मृतका के पति सास व ससुर गिरफ्तार

सिरसा।
             शहर सिरसा पुलिस ने गौशाला मौहल्ला में बीती 12 जनवरी को हुई विवाहिता की हत्या मामले में मृतका के पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सिरसा की सब्जी मंडी के चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि बीती 12 जनवरी को गौशाला मौहल्ला निवासी ज्योति पत्नी नलिन की फांसी लगने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई डबवाली निवासी विकास की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया था। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के पति नलिन, ससुर भगवानदास तथा सास शांतिदेवी निवासी गौशाला मौहल्ला को काबू कर लिया है।

जिला पुलिस ने टप्पी में हुई डकैती की घटना की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा।
        जिला पुलिस ने 5 जनवरी को ओढां थाना क्षेत्र के गांव टप्पी में हुई डकैती की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपियों के शरणदाता नवदीप पुत्र जसवंत सिंह निवासी बवानिया थाना गिदडबाहा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर पुछताछ हेतु दो दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस ने 16 जनवरी को आरोपी नवदीप को पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में छिनी गई कार के साथ बठिंडा चौक से काबू किया था तथा उसे अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया था। उन्होने बताया कि आरोपी से पुलिस पुछताछ के दौरान एक सफारी गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसकी तसदीक की जा रही है। उन्होने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान बताया कि 5 जनवरी को टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में उसकी स्विफ्ट गाडी का वारदात में प्रयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान यह बताया कि डकैती से पहले और बाद में आरोपी उसके पास ठहरे थे। उन्होने बताया कि इस घटना में बठिंडा निवासी जतिन की आईटेन कार की लूट हुई थी। आरोपी बरना और स्विफ्ट गाडिय़ों में सवार थे तथा पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छिनकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के पते, ठिकानो के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

कार लूट मामले में एक और आरोपी काबू

सिरसा।
             जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने कार लूट मामले में एक और आरोपी को काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों से पुछताछ कर जिला में एक अन्य पेंट्रोलपंप पर हुई लूट की गुत्थी को भी सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए दूसरे आरोपी से एक पिस्तौल  व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती 16 जनवरी को ऐलनाबाद कस्बे में हुई कार लूट मामले में बीते दिवस पुलिस ने एक और आरोपी दवेंद्र सिंह उर्फ बिंदू पुत्र लखबिंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 5 ऐलनाबाद को काबू कर लिया है। आरोपी से एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस एक आरोपी अमर बहादूर सिंह निवासी भावदीन को पहले ही काबू किया हुआ है। उन्होने बताया कि पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डिंगथाना क्षेत्र के गांव मोरीवाला स्थित बाबा रामदेव पेंट्रो केयर सेंटर से बीती 6 दिसम्बर की रात्रि को लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। इस घटना में आरोपियों ने पेंट्रोलपंप के सेल्समेन वेदप्रकाश निवासी सुल्तानपुरिया से पिस्तौल की नोक पर करीब 80 हजार रूपए की राशि लूट ली थी। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम सोमदीप उर्फ सोनू व कुलदीप निवासी ढाणी द्योतड़ बतलाए है। पुलिस दोनो आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

हरियाणा व्यापार मंडल का विशाल प्रतिनिधि सम्मेलन 20 फरवरी को कुरुक्षेत्र में

सिरसा, 19 जनवरी:
         हरियाणा व्यापार मंडल का विशाल प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 20 फरवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रधान महासचिव व जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने बताया कि इस महासम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, हलकाध्यक्ष, कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य सहित सभी मुख्य व्यापारी नेता शिरकत करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के लिए यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण होगा तथा इस सम्मेलन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में व्यापारियों के हितों से जुड़े अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

14 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2010-11 सम्पन्न



 ओढां, न्यूज    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के बहुउद्देश्यीय भवन में मंगलवार को 14 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2010-11 का आयोजन किया गया जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के जयपुर संभाग तथा चंडीगढ़ संभाग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जयपुर संभाग से जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के 55 तथा चंडीगढ़ संभाग से जवाहर नवोदय विद्यालय कपूरथला के 52 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. सीताराम, पूव विधायक डबवाली थे।
    मुख्यातिथि डॉ. सीताराम ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहना चाहिए इनसे विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ता है और जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों ने ही आगे चलकर देश की बागडोर संभालनी है।
    युवा संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका दस जमा दो के रवि कुमार ने निभाई। इसी प्रकार से दसवीं की प्रतिभा ने गृहमंत्री, दस जमा दो की हुनरप्रीत कौर ने स्पीकर व सौरभ ने डिप्टी स्पीकर, नौवीं के योगेश ने वित्तमंत्री, दसवीं के मोहित ने खाद्य आपूर्ति मंत्री, दस जमा दो के मनजीत ने मानव संसाधन विकास मंत्री की भूमिका निभाई और विपक्ष नेता की भूमिका में दसवीं की भावना, कुमारी अमन, राजदुलारी व अनमोन एवं दस जमा दो की अलका व प्रिंस आदि थे जिन्होंने आतंकबाद, माओवाद से मुक्ति, महंगाई, 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाला आदि अनेक मुद्दे उठाए।
    विपक्ष की नेता कक्षा दसवीं की भावना ने प्याज की कीमतों का मुद्दा उठाया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मानव संसाधन एवं विकास मंत्री मनजीत ने द्वितीय और गृहमंत्री प्रतिभा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इस अवसर पर श्री रमेश चंद्र मोहंती, संसदीय सचिव ने पर्यवेक्षक का काम किया तथा श्रीमती सविता मोहन नायर ने उनके कार्यों में सहायता प्रदान की। विद्यालय के उपप्राचार्या बीके चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति जयपुर संभाग के सहायक आयुक्त जीएस सिद्धू, जवाहर नवोदय विद्यालय कपूरथला के एसएस पांडेय डॉ. विकास सचदेवा, मिस मंजू, मिसेज अनामिका तथा जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के समस्त शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की उद्घोषणा विद्यालय की हिंदी शिक्षिका बिंदू दीक्षित तथा धन्यवाद ज्ञापन विनीता देवी ने दिया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

उद्घाटन मैच में ख्योवाली ने आनंदगढ़ को हराया

ओढां, न्यूज
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच बलवंत गोदारा ने रिबन काटकर और प्रतियोगिता की पहली गेंद खेलकर किया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद मदन लाल माकड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बलवंत गोदारा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और जीत या हार को ज्यादा महत्व न देते हुए आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखें। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहताश गोदारा ने की और मंच का संचालन सेठ विशंबर दास ने किया।
    प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गांव ख्योवाली और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 81 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज रवि ने 5 चौकों सहित 22 रन और विनोद ने 5 चौकों सहित 21 रन का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज विक्की और कांबली ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आनंदगढ़ की टीम 10 ओवरों में एक विकेट खोकर 49 रन ही बना सकी जिसमें विक्की ने 3 चौकों सहित 18 और सुनील ने नाटआऊट 12 रन का योगदान दिया। ख्योवाली की ओर से एकमात्र विकेट गेंदबाज प्रह्लाद हुड्डा ने लिया। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 22 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच ख्योवाली के बल्लेबाज रवि को दिया गया जिसने 22 रन बनाए।
    इस अवसर पर शहीद मदन लाल माकड़ के पिता धन्नाराम माकड़, अनिल वीर बैनिवाल, जगतपाल गोदारा, मास्टर मुंशी राम, जसवंत गोदारा, रामजी लाल खैरुवा, पूर्व सरपंच रिसाल गोदारा, बजरंग गोदारा, रघुवीर गोदारा, और राजेंद्र गोदारा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

जन्मदिन पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी बांटी

स्टेशनरी वितरित करते रिछपाल गोदारा
ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुरखेड़ा में पाठशाला के मुख्य शिक्षक रिछपाल गोदारा ने अपने 48 वें जन्मदिन पर पाठशाला के 101 गरीब विद्यार्थियों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत के सहयोग से पाठशाला में विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा वाटर कूलर भी लगवाया। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक भीष्मदेव शर्मा ने पाठशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्मदिन तो हर कोई मनाता है लेकिन विद्यार्थियों के लिए कोई कुछ नहीं करता। रिछपाल गोदारा ने यह पहल करके अध्यापकों को नई दिशा दी है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य प्रदीप सिंगला, महेंद्र कुमार, रुप सिंह और पीटीआई गुरप्रीत सिंह सहित पूरा स्टाफ व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

क्रिकेट में बनवाला ने गोदिकां को हराया


 
ओढ़ां न्यूज.
    निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त गांव  वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल  मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पांचवें दिन अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव बनवाला और गोदिकां की टीमों के मध्य हुआ जिसमें गोदिकां की टीम ने टॉस जीतकर बनवाला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बनवाला की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए जिसमें विकास गोदारा ने 5 छक्कों व 4 चौकों सहित सहित नाटआऊट 54 और मुकेश जाखड़ ने 4 चौकों सहित 23 रन का योगदान दिया। गोदिकां के गेंदबाज हनुमान डुडी ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव गोदिकां की टीम 8 ओवरों में सभी विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी जिसमें जयवीर ने 2 छक्कों व 2 चौकों सहित 27 रन और मोहन लाल ने 5 चौकों सहित 25 रन का योगदान दिया। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 36 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब बनवाला के विकास गोदारा को दिया गया जिसने 54 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव खाईशेरगढ़ और ओढ़ां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें खाईशेरगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओढ़ां की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 74 रन बनाए जिसमें रेशम ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 39 रन और डीसी ने 4 चौकों सहित 23 रन का योगदान दिया। खाईशेरगढ़ के विकास ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी खाईशेरगढ़ की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाते हुए मैच जीत लिया जिसमें चंद्रसैन ने 2 छक्के व एक चौके सहित 23 रन और सतबीर ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 19 रन का योगदान दिया। इस प्रकार यह मैच खाईशेरगढ़ की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब चंद्रसैन को मिला जिसने 23 रन बनाए।

पुलिस अधीक्षक ने स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ किया नैशनल हाईवे का दौरा

ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरूस्त

सिरसा।
          जिला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिला पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने करनाल से आई हाईवे टीम के डीएसपी अशोक भारद्वाज, स्टेट हाईवे के एसडीओ अजीत सिंह एवं पीडब्लयूडी बीएंडआर सिरसा के एक्सईन एमएस सांगवान, एसडीओ बुधराम व जिला के यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक  दलजीत सिंह बैनीवाल के साथ गहन मंथन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों के साथ आज जिला के डिंग बॉर्डर से डबवाली बॉर्डर तक नैशनल हाईवे के दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने मंथन किया कि नैशनल हाईवे पर पडऩे वाले प्रत्येक गांव में 'जेबरा क्रासिंग, 'केट आई तथा चेतावनी संबधित बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि इस अवलोकन के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि नैशनल हाईवे से निकलने वाली लिंक रोड़ पर स्पीड बै्रकर तथा यातायात नियमों से संबधित चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि अवलोकन के दौरान साथ उपस्थित अधिकारियों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि नैशनल हाईवे के दोनो ओर किनारों को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होने बताया कि टूटी फुटी सड़कों की मुरम्मत भी करवाई जाएगी ताकि तेज गति से चलते वाहन दुर्घटना का शिकार न बने। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नैशनल हाईवे पर सफेद पट्टी व डिवाइडर बनाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेशनल हाईवे पर जहां कहीं भी जाम की स्थिति बनी रहती है तथा दुर्घटना का अंदेशा रहता है, उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्रणा करके उन्हे दूर करने पर विचार विमर्श किया गया।

अर्थप्रधान युग में खुदगर्जी की तेजरफ्तार जिन्दगी ने अपने आस-पास का दायरा समेटने की सभी हदें पार कर दी हैं

    सिरसा,
          आज भौतिकवादी अर्थप्रधान युग में खुदगर्जी की तेजरफ्तार जिन्दगी ने अपने आस-पास का दायरा समेटने की सभी हदें पार कर दी हैं, अब तो मैं और मेरे बच्चों तक दुनिया सिमट गई है। घर में अगर बेसहारा बूढ़े मां-बाप अथवा दादा-दादी हैं तो उनकी स्थिति बड़ी दयनीय है। यही कारण है कि आज समाज में जगह-जगह वृद्धाश्रमों की झलक दिखाई दने लगी है। यह शब्द नवगठित मर्यादा सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैद्य महावीर प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में जहां बुजुर्ग माता-पिता के लिए मातृदेवो भव-पितृदेवो भव की परंपरा के अन्तर्गत उनके अनुभव से सीखने की चाहत थी अब यह बेकार बात हो गयी है।
    वैद्य महावीर प्रसाद ने कहा कि हमारी संस्था मर्यादा बुजुर्गों में सकारात्मक सोच पैदा करके समाज में जागृति पैदा करके पारिवारिक तालमेल बैठाने का प्रयास करेगी।
    इस अवसर पर मर्यादा सेवा संस्थान की नयी कार्यकारिण्री का गठन करने की घोषणा की। जिसमें संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश शास्त्री, सचिव कैप्टन महावीर सिंह सोलंकी, सहसचिव ओमप्रकाश पिपलावा, प्रचार सचिव लक्ष्मीनारायण स्वामी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सलाहकार राधेश्याम कौशिक तथा कार्यकारिणी सदस्यों में श्यामसुन्दर अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, खेमचंद गोठवाल तथा प्रेम चन्द शर्मा शामिल हैं।
जारीकर्ता
वैद्य महावीर प्रसाद
मो. 9416433246

यूरिया खाद किसानों की मांग के अनुरुप उपलब्ध है

सिरसा, 18 जनवरी।
             जिला में इस समय यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। विभिन्न एजेंसियों के पास जिला में 5500 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है जो किसानों की मांग के अनुरुप पर्याप्त है।
    यह जानकारी देते हुए उप-कृषि निदेशक जगदीप बराड़ ने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 23 हजार मीट्रिन टन से भी अधिक यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। अब तक जिला में 76 हजार 164 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई जिला में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कृभकों द्वारा गत एक सप्ताह के दौरान 8276 मीट्रिक टन, एनएफएल द्वारा 2620 मीट्रिक टन, आईपीएल के माध्यम से 5290 मीट्रिक टन, नागार्जुना एग्रो द्वारा 4648 मीट्रिक टन, चैंबल फर्टिलाईजर द्वारा 2048 मीट्रिक टन व इफको द्वारा 438 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा चुकी है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों, 11 हजार हैक्टेयर में चना एवं 12 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ की बिजाई की गई है, जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 76 हजार 164 एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर इकठा न करे।

उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हृ निर्धारित किए

सिरसा, 18 जनवरी।
          भारत सरकार के गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा भविष्य में होने वाले शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हृ निर्धारित किए गए है। चुनाव में भाग लेने वाली इच्छुक पार्टियां व व्यक्ति चुनाव चिन्हृ अलॉट करवाने के लिए आगामी 20 जनवरी तक गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिन्हृों में से तीन चिन्हृ के लिए आवेदन चंडीगढ़ स्थित सचिव गुरुद्वारा आयोग कार्यालय कोठी नंबर 23 सैक्टर-8-ए में भिजवा सकते है। चुनाव आयोग के चुनाव चिन्हो में दवात, बैंड बाजा, बलछा, हिरण, पैडस्टल पंखा, झोपड़ी, लाउडस्पीकर, बलद, डाकिया, स्कूटर, टब, थ्रेशर मशीन, वुडन बॉक्स, भैंस, ऊंट, फ्रीज, हथौड़ा, ताला, थाली और कटोरी, पैडस्टल लैंप, रिक्शा, ढाल, टैम्पो, आम का पेड़, टैंकर, ट्यूबवैल, टोका मशीन, दीवार घड़ी, टै्रक्टर, रेलगाड़ी, घड़ीयाल, लोटा, ट्राली, टॉर्च, धोबी, रेहड़ा, घोड़ा, सूरजमुखी का फूल, ट्रक, मोर को शामिल किया गया है।

शराब तस्करी व सट्टाखाईवाली करने के आरोप में विभिन्न स्थानों से 5 लोग काबू

सिरसा।
                 जिला पुलिस ने शराब तस्करी व सट्टाखाईवाली करने के आरोप में बीते दिवस विभिन्न स्थानों से 5 लोगों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर डबवाली पुलिस ने गांव अबूबशहर निवासी बुटा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह को 10 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है।
वहीं एक अन्य मामले में शहर डबवाली पुलिस ने भोला सिंह पुत्र वरयाम सिंह निवासी मोहराज पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी डबवाली के साथ काबू किया है। जिला की डिंग पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में नरेश पुत्र कृष्णलाल निवासी डिंग मंडी को 210 रूपए की सट्टाराशि के साथ डिंग मंडी से काबू किया है।
शहर सिरसा पुलिस ने रोहताश पुत्र गंगाजल निवासी रानियां रोड़ सिरसा को 10 बोतल देसी शराब सहित रानियां रोड़ क्षेत्र से काबू किया है।
जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने रामरूवरूप पुत्र चेतराम निवासी कुमथला को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है। उपरोक्त गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ संबधित थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किए गए है।

हत्यारोपी पति को काबू

सिरसा।
                  रानियां पुलिस ने गांव सादेवाला में बीती 6 जनवरी को विवाहिता की जलने से हुई मौत प्रकरण में मृतका के हत्यारोपी पति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने बताया कि बीती 6 जनवरी को गांव सादेवाला निवासी मायादेवी (23 साल) पुत्री सतबीर सिंह की जल जाने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता सतबीर सिंह निवासी घोडांवाली की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार व सास सावित्री पत्नी ठाकरराम के खिलाफ भादंसं की धारा 498ए, 304बी, 34 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार को काबू कर लिया है।

सुरेंद्र कुमार जाखड के निधन पर शोक व्यक्त किया

सिरसा, 18 जनवरी-
             लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष डा. बलराम जाखड के पुत्र एवं इफको के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार जाखड के अचानक  निधन पर हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा ने गहरा शोक व्यक्त किया और जाखड  परिवार से संवेदना जताई। नेहरा ने कहा कि स्व.सुरेंद्र कुमार जाखड ने लंबे समय से इफको के चेयरमैन के रूप में किसानों के हितों की सुरक्षा की और सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर देश की सेवा करके किसानों के लिए जो काम किया उसके लिए उन्हे हमेशा याद रखा जाएगा। नेहरा ने कहा कि उन्होंने हमेशा आम आदमी के भले के लिए कार्य किया। नेहरा ने कहा कि सुरेंद्र कुमार जाखड के निधन से जहां जाखड परिवार को निजी तौर पर भारी कमी हुई है वहीं उनके निधन से क्षेत्र के लोगों और किसानों ने भी अपना एक हितचिन्तक खोया है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र कुमार जाखड के निधन से हुई क्षति की भरपाई कभी नहीं हो सकती।