Loading

07 May 2011

०७.०५.२०११ दोपहर समाचार १४३०


मुख्य समाचार :
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव में अब तक ६० प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर। मतदान शांतिपूर्वक जारी।
  • प्रधानमंत्री ने गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के सिलसिले में सालभर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभांरभ किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने गुरूदेव के नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की।
  • सी बी आई ने टू जी स्पैक्ट्रम मामले में डी.एम.के सांसद कनी मोझी की जमानत याचिका का विरोध किया। विशेष अदालत ने १४ मई तक फैसला सुरक्षित रखा।
  • अजमेर दरगाह विस्फोट मामले के मुख्य अभियुक्त स्वामी असीमानन्द की जमानत याचिका खारिज।
  • अमरीकी कांग्रेस की रिसर्च सर्विस रिपोर्ट के अनुसार-पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पाकिस्तान की साख गिरी।
-------
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मेदनीपुर, बांकुड़ा, पुरूलिया और वर्धमान जिलों के ३८ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच शन्तिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चिलचिलाती धूप के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने आये। स्थिति पर नजर रखने के लिए दो हेलीकॉप्टर लगाये गये हैं।

पिछले चरणों में जबरदस्त वोटिंग की रिपोर्ट को बरकरार रखते हुए इस दौर में भी शानदार वोटिंग के आसार है। पुरूलिया जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में दिन के एक बजे तक तकरीबन ५८ फीसदी वोट पड़ चुके है। भीषण गर्मी के बावजूद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का आना जारी है और ऐसी उम्मीद की जाती है कि शाम चार बजे के बाद वोटिंग फिर परवान चढ़ेगी। जैसा कि यहां परम्परागत तरीके से होता आया है। कई से कोई अप्रिय घटना की खबर अभी तक नहीं आई है और अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट उत्सव जारी है। आकाशवाणी समाचार के लिए पुरूलिया से मैं शंभूनाथ चौधरी।

राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने हमारे कोलकाता संवाददाता को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ७८ इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें बदली गई। बीमारी और भाषा की समस्या के कारण तीन पीठासीन अधिकारियों को पश्चिमी मेदनीपुर और पुरूलिया जिलों में चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है। एहतियात के तौर पर वर्धमान जिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
-------
नगालैंड में २६वें एओंगलेंडेन ;२६ जी ।वदहसमदकमद ।ेमउइसलद्ध विधानसभा सीट के उप-चुनाव के लिए मतदान जारीे हैं। इस उप-चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री डा० एस सी जामिर और सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के तोशीपोकबा के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
-------
आन्ध्रप्रदेश में कडप्पा लोकसभा और पुलीवेन्दुला विधानसभा के उप चुनाव के लिए कल मतदान होगा । इसके लिए अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल ने बताया कि चार जिलों में हो रहे चुनावों के लिए ग्यारह हजार एक सौ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी व्यवस्था की गई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। ये उप चुनाव वर्तमान सदस्यों के त्यागपत्र देने के कारण कराये जा रहे हैं।

कडप्पा लोकसभा और पुलीवेन्दुला विधानसभा उप चुनाव में कल होने वाले पोलिंग में करीब १३ लाख २९हजार मतदाता कडी सुरक्षा में अपने मतदाताधिकार का उपयोग करने जा रहें हैं। चुनाव केंद्रों में ११ सौ केंद्रों को संवेदनशील और २०० अधिक संवेदनशील के रूप मे पहचाना गया हैं। कल के पोलिंग के लिए १० हजार ३०० अघिकारी और कर्मचारियों की सेवाओं को उपयोग किया जा रहें हैं कड्प्पा लोकसभा चुनाव स्थान के लिए ४२ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तो पुलीवेन्दुला विधानसभा चुनाव के लिए २५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं मयस्क जगन रेड्डी खड्प्प लोकसभा चुनाव के लिए पूनः मांग कर रहें हैं जबकि विजम्मा और चाचा विवेकानंद रेड्डी पुलिविदा विधानसभा स्थान के लिए चुनाव लड़ रहें हैं कडप्पा में सिंधुश्री के साथ हैदराबाद से लक्ष्मी।

-------
गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर की डेढ़ सौंवी जयंती पर सालभर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभांरभ करते हुए प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने गुरूदेव के नाम पर प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए दिया जाएगा।

मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी है कि भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय भाई चारा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है।

डॉ०मनमोहन सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि सालभर चलने वाले इन कार्यक्रमों के समापन पर पहला पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र में अनुसंधान कार्य के लिए टैगोर फैलोशिप भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जाने-माने विद्वानों को शोध परियोजनाओं पर काम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवीय मूल्यों पर आधारित गुरूदेव के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और पूर्व तथा पश्चिम की आध्यात्मिक एकता में उनका विश्वास आज के लालच और बेरहमी से भरे समाज के लिए एक सशक्त संदेश है। डॉ० सिंह ने कहा कि समकालीन महान हस्तियों के साथ उनके सानिध्य ने व्यक्तिगत और बौद्धिक स्तर पर सम्बन्धों को गढ़ने में मदद की, जिससे अन्तर्राष्टीय भाईचारे के विचारों को नये आयाम मिले।
वर्षभर चलने वाले इन कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ० सिंह ने ठाकुर के काजी नजरूल इस्लाम जैसे जाने-माने बांग्ला कवियों के साथ सम्बन्धों को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूदेव के कामों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और उनकी इस विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कई परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन स्मरण समारोहों के क्रम में गुरूदेव के विचारों, उनकी शिक्षाओं, कविताओं, संगीत और चित्रकला के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
समारोह के मुख्य अतिथि और बांग्लादेश के योजना मंत्री सेवानिवृत वाइस एयर मार्शल ए.के. खाण्डेकर ने गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एकमात्र ऐसे कवि हैं जिन्होंने दो देशों के लिए राष्ट्रगीत लिखे।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि रवींद्रनाथ के संदेश धर्म, जाति, पंथ और रंगभेद से काफी ऊपर हैं और इसीलिए वे आज कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं। उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के शांति निकेतन के साथ सम्बन्धों का भी जिक्र किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि गुरूदेव के विचार और संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।

वे दो राष्ट्रों की जिंदगी का हिस्सा हैं, और जब कभी भारत और बांग्लादेश के लोग अपना राष्ट्रगान गाते हैं। वो टैगोर के शब्द और उनका संगीत होता है, जो वे गाते हैं। ये वास्तविकता कि बांग्लादेश और भारत संयुक्त रूप से इस महान कवि का १५०वां जन्मदिन मना रहे हैं, ये उनके दीर्घकालिक रिश्तों के महत्व को दर्शाता है, जो उन्होंने उपमहाद्वीप में बनाए थे।

अपने स्वागत भाषण में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने ललित कलाओं के क्षेत्र में गुरूदेव के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया के तमाम हिस्सों में इसका लगातार मूल्यांकन हो रहा है।

टैगोर के मूल चित्रों की कई प्रदर्शनियां पूरे विश्व के कई शहरों में आयोजित करने का प्रस्ताव है। इनमें बर्लिन, पेरिस, रोम, लंदन, न्यूयॉर्क और संभवत शिकागो तथा सियोल भी शामिल है। इन चित्रों को नई दिल्ली में जुलाई, अगस्त के दौरान प्रदर्शित करने के लिए भी रखा जाएगा।

समारोह में केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, अम्बिका सोनी, एस.एम. कृष्णा, आई सी सी आर के अध्यक्ष डॉ० कर्ण सिंह, कई राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बांग्लादेश से आए शिष्टमंडल के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत रबिन्द्र संगीत से हुई।

गुरूदेव रवींद्रनाथ ठाकुर उन साहित्य सृष्टाओं में हैं, जिन्हें स्थान और काल की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। वे केवल एक ही प्रांत एक ही देश, एक ही महादेश और एक ही उपमहाद्वीप के कवि नहीं है। वे शायदअकेले ऐसे कवि हैं जिनका लिखा ÷गीत÷दो देशों का राष्ट्रगान हैं एक भारत का और दूसरा बंगलादेश का। रवींद्रनाथ की १५० सौ जयंती इस वर्ष दोनों देशों में मनाई जा रही हैं। कोलकाता, दिल्ली में तो आयोजन हो ही रहे हैं। भारत और बंगलादेश ने एक साथ मिलकर रवींद्र प्रणति करने का निश्चिय किया हैं। गुरूदेव द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन को फिर से संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंन्द्र बनाने की पहल शुरू हुई हैं। रवीन्द्रनाथ ने एक हजार से भी अधिक कविताओं की तथा दो हजार से भी अधिक गीतों की रचना की। इसके अलावा कई कहानियां, उपन्यास, नाटक तथा धर्म,शिक्षा राजनीति और साहित्य जैसे अनेक विषयों पर निबंध लिखे जो आज भी प्रासंगिक हैं। इसके अतिरिक्त वे एक संगीतकार, अभिनेता, गायक और जादूगर भी थें। आज भी बंगाल में उनके गीत संगीत (रवीन्द्र संगीत) के बगैर कोई समारोह नहीं होता। रवीन्द्रनाथ की कीर्ति आज भी अक्षय कीर्ति हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं राजेंद्र उपाध्याय।

-------
टू जी स्पेक्ट्रम मामले में डी एम के सांसद कनीमोयी की जमानत की मांग का विरोध करते हुए सी बी आई ने आज नई दिल्ली की एक विशेष अदालत से कहा कि उनका कलाइंगनार टेलीविजन पर नियंत्रण है, जिसे घोटाले में शामिल डायनेमिक्स बलवा ग्रुप से दो सौ करोड़ रूपये मिले हैं। सरकारी वकील यू यू ललित ने अदालत को बताया कि कलाइंगनार टेलीविजन का मालिक शरद कुमार है, लेकिन इसकी असली लगाम कनीमोढ़ी के हाथों में है। विशेष सी बी आई जज ओ० पी० सैनी की अदालत में सी बी आई ने कहा कि कलांइगनार टेलीविजन में अधिकतर हिस्सेदारी कनीमोढ़ी और उनके परिवार की है, जिसे कम्पनी से दो सौ करोड़ रूपये मिले। इस कम्पनी को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा के कार्यकाल में गलत तरीके से स्पेक्ट्रम और लाइसेंस का आवंटन हुआ। सी बी आई ने कनीमोढ़ी और शरद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने की दलील दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम० करूणानिधि की ४३ वर्षीय पुत्री कनीमोढ़ी शरद कुमार के साथ अदालत में हाजिर हुई। अदालत ने श्रीमती कनीमोयी और अन्य की जमानत के बारे में अपना आदेश १४ मई तक के लिए सुरक्षित रखा है।
-------
जयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की विशेष अदालत ने अजमेर विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानन्द की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। असीमानन्द के वकील ने दलील दी थी कि असीमानन्द की गिरफ्तारी के ९० दिन बाद भी आरोप-पत्र दाखिल नहीं हो सका, इसलिए उसे जमानत मिलनी चाहिए। न्यायाधीश सी.एन. माथुर ने असीमानन्द के खिलाफ आरोपों को संगीन करार देते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।
पिछले हफ्ते अजमेर के मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ने इस मुकदमे को एन आई ए की अदालत को दे दिया था और असीमानन्द तथा तीन अन्य आरोपियों को अजमेर से जयपुर की जेल लाया गया था। एन आई ए दोनों अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है।
-------
एयर इंडिया के पायलटों की दस दिन से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। पायलट कल आधी रात से काम पर लौट रहे हैं। घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि सेवाएं फिर से सामान्य होने में दो दिन लग सकते हैं।
कल रात सरकार और पायलटों के बीच समझौता हुआ जिसमें बर्खास्त और निलंबित पायलटों को नौकरी पर वापस लेने, उनकी यूनियन को फिर से मान्यता देने और कथित अनियमितताएं दूर करने पर सहमति हुई। इंडियंन एयरलाइन्स के पूर्व पायलटों ने भी वेतन विसंगतियों को दूर करने और एयरलाइन्स में कथित भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की है। नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इंडियन कमर्शियल पायलट्स असोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन ए एस भिंडर और महासचिव ऋषभ कपूर के साथ श्री भिंडर ने दावा किया कि सरकार कथित अनियमितताओं की जांच करने पर सहमत हो गई है।
नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने हड़ताल खत्म होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
-------
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी आज शाम दो दिन के बंगलौर दौरे पर जा रहे है॥ वे कल दोपहर अरेबिक कालेज के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कालेज भारत सहित दुनिया के सात सौ से ज्यादा छात्रों को इस्लामिक शिक्षा देता है। मोहम्मद हामिद अंसारी कल स्नातक दिवस पर मुख्य अतिथि भी होंगे।
-------
अमरीका की कांग्रेस रिसर्च सर्विस रिपोर्ट में कहा गया है कि एबटाबाद में सैन्य अकादमी के पास की हवेली में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पाकिस्तान की साख को धक्का लगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अलकायदा सरगना को जिस जगह और जिस तरीके की परिस्थितियों में मारा गया, उससे पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की वचनबद्धता पर संदेह होता है।
-------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अलकायदा का खात्मा कर दिया गया है और आखिरकार उसकी हार होनी ही है। श्री ओबामा केनटकी सैनिक अड्डे पर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारने वाले विशेष कार्यबल के सदस्यों के सम्मान-समारोह में बोल रहे थे।
-------
उधर, अमरीका में अफगानिस्तान के राजदूत ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अमरीकी सैनिकों की वहां से शीघ्र वापसी के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि अब भी अलकायदा का खतरा खत्म नहीं हुआ है। राजदूत अकील अहमद हकीमी ने एक साक्षात्कार में कहा कि लादेन का नेटवर्क काफी बड़ा और जटिल है, जिससे निपटने की जरूरत है। उनका यह बयान अलकायदा सरगना के मारे जाने के बाद अफगानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की जल्द वापसी के मद्देनजर आया है। इस बीच, अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि ओसामा की मौत का अफगानिस्तान युद्ध पर बहुत महत्वपूर्ण असर पड़ेगा।
-------
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। मरने वालों में हरियाणा के चार छात्र भी शामिल हैं। हमारे उधमपुर संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ लोगों को ले जा रहा एक वाहन चेनानी के पास एक खड्ड में जा गिरा। पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। वाहन में हरियाणा के प्राथमिक शिक्षक टे्रनिंग के छात्र थे जो श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे।
-------
केदारनाथ के कपाट कल से श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे। आज देहरादून में अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ की पालकी सैकड़ों तीर्थयात्रियों के साथ गौरी कुंड से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ धार्मिक स्थल रूद्रप्रयाग जिले में गढ़वाल हिमालय में तीन हजार पांच सौ ८१ मीटर की उंचाई पर स्थित है। केदारनाथ हिमालय में स्थित चार धामों में शामिल है।
-------
आईपीएल क्रिकेट में आज कोलकाता में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से और मुंबई में डेल्ही डेयरडेविल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।
कल बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब को ८५ रन से हरा दिया।
-------
MIDDAY NEWS
1400 HRS.
07 MAY , 2011
THE HEADLINES

  • Over 60 per cent polling recorded till 1.00 PM for the 5th phase of Assembly elections in West Bengal; Voting going on peacefully.
  • Prime Minister Manmohan Singh launches year-long celebrations to mark the 150th Birth Anniversary of Rabindranath Tagore; Announces a global award in the name of the Nobel laureate.
  • CBI opposes bail plea of DMK MP Kanimozhi in the 2G spectrum case; The Special Court reserves it's order till 14th May.
  • Bail application of Swamy Aseemanand, main accused in the Ajmer Dargah blast case rejected.
  • Pakistan's credibility has suffered a serious blow in the aftermath of the killing of Osama bin Laden, says a US Congressional report.
<<<<>>>
In West Bengal, over 60 per cent polling was recorded till 1.00 PM for the 5th phase of Assembly elections in 38 seats covering parts of West Midnapur, Bankura, Purulia and Burdwan districts. Our correspondent reports, people came out in large number to cast their votes braving scorching heat. Polling is going on peacefully amid unprecedented security arrangements. Two helicopters are making air surveillance to avoid any untoward incident.
The State Chief Electoral Officer Mr.Sunil Gupta told our Kolkata correspondent Arijit Chakraborty that 78 electronic voting machines were replaced in various polling booths due to technical snag. Besides, three presiding officers were also removed from duties in West Midnapur and Purulia districts on account of illness and language problems. Two persons have been arrested from Burdwan district a preventive measure.
<<<<>>>>
In Nagaland, over 39 percent of polling was recorded till noon in the by-election to Aonglenden Assembly Constituency under Mokokchung district. Former Chief Minister Dr S.C. Jamir of Congress and Mr. Toshipokba Longkumer, a two time contestant of the ruling Nagaland People’s Front, NPF are contesting the by-election in a straight fight. A report:

Dr S.C. Jamir of Congress cast his vote in the first hours of the polling in Arkong ward polling Station . Mr Longkumer, NPF party candidate also cast his vote from Ungma polling station almost the same time in the early hours. Special security arrangements have been made by deploying additional police forces in all the polling stations to prevent any untoward incidents. Except for some minor scuffle in some places among the voters, the overall situation is peaceful and under control so far.
Anenla Jamir, Air News,Kohima.
<<<>>>
In Andhra Pradesh, the stage is set for polling tomorrow for Kadapa Lok Sabha and Pulivendula Assembly by-elections amidst unprecedented security arrangements. State Chief Electoral Officer Bhanwarlal said 11,100 central and state security forces have been deployed which is sufficient for elections in four districts in normal course. More from our correspondent:
A total 1731 Electronic Voting Machines will be used at 1512 poling stations out of which about 11 hundred identified as sensitive and 200 hyper sensitive. Services of over 10 thousand three hundred polling staff are being utilised. A total 42 candidates are contesting for Kadapa Lok Sabha while 25 candidates are in the fray in Pulivendula. While Y S Jaganmohan Reddy seeking re-election for Lok Sabha, his mother Vijayammma and uncle Y S Vivekananda Reddy are contesting for Assembly seat. State Health Minister D L Ravindra Reddy and Rajya Sabha member Mysoora Reddy are seeking election to Lok Sabha while the contest is mainly triangular
. M S Lakshmi/AIR NEWS/Hyderabad.
<<<<>>>
Launching the year-long celebrations to mark the 150th Birth Anniversary of Rabindranath Tagore, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh today announced institution of a prestigious international award in the name of the Nobel Laureate. The award will be given for promoting international brotherhood and fraternity. Dr. Singh expressed hope that the first award will be conferred at the end of the year-long celebrations.

The Prime Minister said, a new Tagore fellowship for cultural research has been introduced. Under the scheme renowned scholars have been invited to take up research projects on unknown cultural resources that lie within our institutions. Dr. Singh asserted that Tagore's ideas on universal humanism resonate well in today's world and his belief in the spiritual unity of east and west is indeed a powerful message of redemption for a society beset by greed, callousness and irreverence. Expressing gratitude to the Bangladesh Prime Minister for agreeing to have joint commemorative celebrations, he recalled Tagore's association with noted Bangla poets like Qazi Nazrul Islam and others. Referring to the year-long celebrations, the Prime Minister said a number of events have been planned at the regional, national and international level . He said a wide range of projects are also being undertaken to make Tagore's work more accessible to a wider audience and to preserve his work for posterity.
Reflecting on his contribution in the field of education, Dr. Singh said for a method of learning that would draw directly from the experience of life and nature led him to the charming rural ideal of Shanti Niketan which emerged as an international university. The Prime Minister said that it is the symbol of the poet Laureates' enduring faith in the learning ability and creative power of a young mind and free spirit. He said that he was personally committed to reviving the Vishwa Bharti .
The Prime Minister said that the commemoration events are intended to rekindle interest in Tagore's thoughts, teachings, verses, music and paintings.
Speaking on the occasion, the chief guest and Minister of Planning for Bangladesh,Rtd. Air Vice Marshall A.K. Khandker while paying tributes to the great thinker said that he was the only poet in the world who wrote national anthems for two countries. Recalling the great bonds of friendship between India and Bangladesh, he said it was Indira Gandhi who recognized the country even before it was formally declared free.

The UPA chairperson Mrs. Sonia Gandhi said that the message of Tagore is more relevant today than before as he stood above religion, caste, creed and colour barriers. Mrs. Gandhi recalled the association of Nehru Gandhi family with Shanti Niketan.

In his welcome address , the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee while talking about his contribution to the field of fine arts said that this is being continuously evaluated in different parts of the globe and his message of humanity will be propagated during the celebrations.

Union Ministers Kapil Sibal, Ambika Soni, S.M. Krishna and President ICCR Dr. Karan Singh and several Governors, Chief Ministers and delegation from Bangladesh were present on the occasion. The function began with rendering of Rabindra Sangeet.
<<<>>>>

Opposing the bail plea of DMK MP Kanimozhi in the 2G spectrum case, the CBI today told a special court in Delhi that she controls the affairs of Kalaignar TV which received 200 crore rupee bribe from Dynamix Balwa group, a beneficiary in the scam. Special public prosecutor U U Lalit told the court that the controlling mind of Kalaignar TV is Sharad Kumar but behind the scene the person who is controlling everything in Kalaignar TV is Kanimozhi. Appearing before Special CBI Judge O P Saini, the CBI further said that Kanimozhi and her family have got majority stake in the TV, which received 200 crore rupees from the company which got telecom license and spectrum illegally during the tenure of former Telecom Minister A Raja. CBI pleaded in the court for sending Kanimozhi and Sharad Kumar to judicial custody. Kanimozhi, the 43-year-old daughter of Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi, appeared before the court along with Sharad Kumar. The Court reserved its order on bail pleas of DMK MP Kanimozhi and others for May 14.
<<<<>>>
A special court of National Investigation Agency, NIA in Jaipur, has rejected the bail application of Swamy Aseemanand, the main accused in the Ajmer Dargah blast case. Judge of the special court C N Mathur rejected the bail application, which was filed by the Counsel of Aseemanand, demanding his bail on the ground that chargesheet has not been filed against him within the 90 days of arrest. But the court said that the charges against Aseemanand are of a serious nature and his act was against national integrity. Last week, the Chief Judicial Magistrate of Ajmer transferred this case to NIA court and Aseemanand along with three other accused were shifted to Jaipur jail from Ajmer. NIA has already filed chargesheet against two other accused in this case.
<<<<>>>
A US Congressional report has said that Pakistan's credibility has suffered a serious blow in the aftermath of the killing of Osama bin Laden at a compound near its premier military academy in Abbottabad. The Congressional Research Service (CRS) said in its latest report on the implication of the al-Qaeda chief's death that the location and circumstances of bin Laden's killing have exacerbated Washington's long-held doubts about Pakistan's commitment to ostensibly shared goals of defeating religious extremism. This may jeopardise future US assistance to Pakistan, the report added. It said, for a wide array of observers, the outcome of the long hunt for Osama leaves only two realistic conclusions: either Pakistani officials were at some level complicit in hiding the fugitive, or the country's military and intelligence services were exceedingly incompetent in their search for top al-Qaeda leaders.
Meanwhile, US President, Barack Obama, says al-Qaeda has been decapitated and will ultimately be defeated. He was speaking to an audience of cheering soldiers at a military base in Kentucky shortly after a private ceremony, in which he decorated members of the special forces team that killed the head of al-Qaeda, Osama bin Laden.
<<<<>>>
Afghanistan’s Ambassador to the U.S. has cautioned against a hasty American withdrawal in the wake of killing of Osama bin Laden, saying his death doesn’t eliminate the threat from al-Qaeda. Ambassador Eklil Ahmad Hakimi said in an interview that underneath Laden is a very complicated and complex network that needs to be dealt with. He also expressed hope that the proof of bin Laden’s presence in Pakistan for years would spur the country’s leaders to accelerate cooperation on helping forge a peace deal to end the war. His comments came as there are talks on hasty withdrawal of US troops after killing of the Al-Qaeda leader.
Meanwhile, U.S. Defense Secretary Robert Gates has said the killing of al Qaeda leader could be a game-changer that would have a significant impact on the war in Afghanistan. Mr. Gates said, there are some in the Taliban who have felt betrayed by al Qaeda, and who feel that it was because of al Qaeda's attack on the United States that the Taliban got thrown out of Afghanistan. He said U.S. forces would probably be able to tell within six months whether bin Laden's death has had an effect on the war.
<<<>>>>
Air India operations are yet to be normalised today after the pilots called off their 10-day strike. Airline officials said, they had not been taking bookings due to the strike and this had led to the cancellation of about 90 per cent of its flights. Moreover, 60 aircraft of the airlines were grounded.They said, the contingency plan, which was put in place for the strike, is still in operation. Some flights will be programmed by the afternoon and gradually the situation will improve.
Air India pilots had last night called off their strike following an agreement between the government and the pilots to reinstate sacked and suspended pilots, restore recognition to their union and look into their complaints of irregularities. Former Indian Airlines Pilots have also been demanding pay parity with Air India Pilots and an end to alleged corruption in the Airlines.
<<<<>>>>
In the on going Indian Premier League, Chenai Super Kings will today meet Kolkatta Knight Riders at 4 p.m. at Eden Gardens in Kolkatta and Mumbai Indians will clash with Delhi Daredevils in Mumbai at 8 PM.Yesterday, Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 85 runs in Bangalore. Chris Gayle was declared Man of the Match.
<<<>>>
In a major step towards developing better transportation facilities in the strategic sector at the India-China Border, the majority of roads will be completed by 2013. Talking to reporters in New Delhi today the Director General of Border Roads Organisation Lieutenant General S Ravishankar said that 63 per cent of 39 roads in the area are complete. Of the 39 roads, 27 are in Arunachal Pradesh and 12 are in Sikkim. Talking about delay in completion of Bhalukpong - Tawang BCT road in Arunachal Pradesh, General Ravishankar said that the delay was caused due to non-availability of clearance from the Forest Ministry. He said that the required no objection in certain pockets will be obtained soon.
<<<<>>>>
The portals of the famous Himalayan shrine of Kedarnath will be reopened for pilgrims tomorrow. Officials said in Dehradun today, Kedarnath's palanquin has left for its final destination from Gaurikund along with hundreds of pilgrims and followers.
Kedarnath shrine, dedicated to Lord Shiva, is situated at a height of 3,581 metre in Garhwal Himalayas in Rudraprayag district. It is among the four Himalayan shrines called Chardhams that include Badrinath, Gangotri and Yamunotri. The shrines are closed in October-November each year and reopen in April-May as the area remains snow-bound during the period.
<<<<>>>


प्रादेशिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-06.05.2011)

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़

मुख्य समाचारः
ऽ आगामी तीन वर्षों में देश में डेढ़ करोड़ टन की के भण्डारण क्षमता बढ़ाई
जाएगी।
ऽ हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत
निजी ट्रांस्पोटरों का बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है।
ऽ हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में
साढ़े सात हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
ऽ हरियाणा की अलग अलग दुर्घटनाओं में 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
देश में आगामी 3 वर्षों में डेढ़ करोड़ टन क्षमता के भण्डार बनाए जाएंगे जिन में से 50
लाख टन क्षमता के गोदाम पंजाब में तथा 48 लाख टन क्षमता के गोदाम हरियाणा में
बनेंगे।
केंद्रीय खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री श्री के वी थॉमस ने आज चंडीगढ़ में
एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि पंजाब से खाद्यान्न की 14 रेलगाड़ियां प्रतिदिन
दूसरे प्रदेशों में भेजी जाती है। उनहोंने कहा कि सरकार ने देश के निर्धनता सीमा से
नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 50 लाख टन अनाज स्वीकार किया है।
इससे खाद्यान्न भण्डारण की समस्या से निपटा जा सके गत हरियाणा तथा पंजाब की
मंडियों के तीन दिना दौरे के बाद श्री थॉमस ने गेहॅू की खरीद पर संतोष व्यक्त किया
तथा कहा कि इस में अभी भी सुधार की गुॅजायश है।
------------------------------------
हरियाणा की मंडियों में अब तक 62 लाख 68 हजार टन से अधिक गेहूॅद बिक्री के लिए
आया है। कल एक दिन में लगभग 76 हजार टन गेहॅू पहुॅचा है। खाद्य एवं आपूर्ति
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार 8 लाख 61 हजार टन की आवक के साथ सिरस
जिला पहले स्थान पर है। फतेहाबाद का दूसरा स्थान है। जहां 6 लाख 35 हजार टन
गेहूॅ की आवक हुई हैं कुल आवक में से 6 सरकारी खरीद ऐंजेसियों ने 62 लाख 65
हजार टन की खरीद की है और अन्य व्यापारियों ने मात्र 3 हजार 13 टन गेहॅ की खरीद
की है।
------------------------------------
सिरसा जिले की ओटू झील में पानी भण्डारण क्षमता को बढ़ाने के लिए खुदाई का काम
शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण की इस खुदाई पर 20 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
इस उद्देश्य से पहले दो चरणों पर 45 करोड़ रूपए खर्च हो चुके है। सिंचाई विभाग के
प्रवक्ता के अनुसार ओटू वीयर से राजस्थान सीमा तक घग्गर नहर की मुख्य धारा को
और चौड़ा किया जाएगा और बांध हटाए जाएगे। सफाई बांध हटावाने तथा मुख्य धारा
को चौड़ा व गहरा करने का काम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गंारटी योजना
के तहत होगा।
-----------------------------------
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार की नई परिवहन नीति के अंतर्गत निजी
ट्रांस्पोर्टरों को बस रूट परमिट दिए जाने का विरोध किया है। यूनियन ने सरकार के
इस फैसले के खिलाफ रविवार 8 जून को हड़ताल पर जाने का निर्णय भी किया है।
यूनियन नेताओं ने कहा है कि नई नीति सरकार में शामिल उन प्रभावशाली व्यक्तियों को
लाभ पहुॅचाने के लिए बनाई गई है जो अपना निजी बस नैट वर्क शुरू करना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगया है कि यह सरकारी परिवहन प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने की
शुरूआत है।
------------------------------------
भारत तथा कोरिया गणतंत्र ने भारत कोरिया विज्ञान तकनालोजी की मंत्री स्तरीय
संचालन समिति की पहली बैइक में नव विज्ञान तकनालोजी नीति सम्मान में विचार विमर्श
किया हैं यह महसूस किया गया है कि दोनों के बीच इस दिशा में सहयोग बढ़ाने की
आवश्यकता हैं कोरिया की सरकारी यात्रा पर गए केंद्रीय विज्ञान तथा तकनालोजी मंत्री
पवन बंसल ने इस विचार विमर्श में भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए कोरिया के मंत्री से
सहमति प्रकट की कि इंजीनियरिंग तथा चिकित्सा विज्ञानिकों तथा अध्यापकों के लिए
पारसपरिक सहमति वाले 9 क्षेत्रों में आदान प्रदान प्रोग्राम शुरू करने की जरूरत है ताकि
खोज क्षमता बढ़ाई जा सके। यह प्रोग्राम इस वर्ष दूसरी 6 माही में शुरू होने की आदान
प्रदान की आवश्यकता तथा भावी पीढ़ी से संबंधित विज्ञान क्षेत्र में सयुक्त अनुसंधान के
लिए भी सहमत हुए है।
------------------------------------
हरियाणा में राजीव गांधी शहरी विकास मिशन तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत अगले
पांच वर्षों में शहरी और ग्रामीण विकास पर साढ़े 7 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इस
में से ढाई हजार करोड़ रूपए की राशि ग्रामीण विकास योजनाओं पर खर्च होगे।
स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने चंडीगढ़ में बताया है कि राज्य सरकार द्वारा
चरणबद्ध तरीके सये हर वर्ष शहरों के विकास के लिए पांच करोड़ रूपए तथा ग्रामीण
विकास के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य
सरकार द्वारा राजीव गांधी शहरी विकास मिशन नामक योजना प्रदेश के शहरों और
नगरों में लागू की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष के दौरान
जलापूर्ति मन निकायी आदि की व्यवस्था पर 2 सौ करोड़ रूपए कम दरों पर आवास
उपलब्ध कराने के लिए एक सौ करोड़ तथा शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के
लिए दो करोड़ रूपए के खर्च का लक्ष्य रखा है। आगामी पांच वर्षों में इस परियोजना पर
25 सौ करोड़ रूपए खर्च का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
------------------------------------
सिरसा जिले में केद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 30 हजार भारत
निर्माण स्वैच्छिक के कार्यकर्ता बनाए जाएंगे तथा उन्हें जिला स्तर पर केंद्र और राज्य की
विभिन्न योजनाएं लागू करने का प्रशिवन दिया जाएगा।
चंडीगढ़ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक,
परियोजना, विकास और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होगे। यह कार्यक्रम
पूरे देश में सब से पहले सिरसा जिले में शुरू हो रहा है। इन कार्य कर्ताओं की सूची 20
मई तक तैयार हो जाएगी तथा बाद में ग्राम सभाओं के सफल आयोजन में इनका
सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
------------------------------------
यमुना नदी के तेज बहाव से भमि कराव को रोकने के लिए सोनीपत दजिले के मनोली
टोकी के पाय तीन बड़ी ठोकरें शीघ्र बनवाई जाएगी। इससे नदी के निकट वार्ता
किसानों को पानी से होने वाले नुकसन से स्थाई रूप से बचाया जा सकेगा।
सिंचाई विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि यमुना से दूसरी तरफ गांव की लगभग 800
एकड़ भूमि नदी के बहाव में गई है। हर साल बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान से
बचने का यही एक मात्र रास्ता है।
------------------------------------
हरियाणा में ऐसे किसानों को 12 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता
मिलेगी। जिनकी भूमि को पिछले वर्ष बाढ़ के कारण भूसखलन और नदी प्रवाह परिवर्तन
से भारी क्षति हुई थी। आज चंडीगढ़ में यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा ने बताया कि वित्तीय सहायता राशि में 6 हजार रूपए प्रति एकड़ की केंद्रीय
राहत राशि शामिल है। यह सहायता सामान्य भूमि कटाव के लिए नहीं है। पिछले वर्ष
यमुना नदी में भारी बाढ़ के कारण यमुनानगर जिले में 1642 एकड़ भूमि तथा सोनीपत
की 1533 एकड़ भूमि तरह बर्बाद हो गई थी।
------------------------------------
सिरसा जिले की दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार लोग मारे गए है। बीती रात राष्ट्रीय
राजमार्ग न. 10 पर गांच पंजुआना के निकट एक कार व टैªक्टर में हुई टक्कर में कार
स्वार दो लोगों की मृत्यु हो गई दुर्घटाना इतनी भंयकर थी कि गाड़ी बुरी तरह नष्ट हो
गई।
उधर ऐलाना बाद के एक घर में कल सांय किसी ने दादी पोती की हत्या कर दी ।
संदिग्ध अवस्था में मिले शवों को देखकर लोग इतने भड़क गए कि आज उनहोंने शहर
बंद रखा और हत्यारों को गिरफतार करने की मांग की ।
इसी बीच रोहतक जिले में कलानौर में आपसी झगड़े में एक व्यक्ति गोली लगने से दम
तोड़ गया और पांच घायल हुए है। रोहतक के ही गांच रिठाल में एक ष्शादी में गोली
चलने से एक युवती की मृत्यु हो गई हैं।
------------------------------------
चंडीगढ़ के सैक्टर 40 की 12 वर्षीय ऐशना वशिष्ठ को राष्ट्रीय बाल श्री पुरस्कार के
लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली की घोषणा के अनुसार ऐशना को
रचनात्मक कार गुजारी वर्ग में यह राष्ट्रीय सम्मान राष्ट्रपति में दिया जायगा। पहले चरण
में राज्य स्तर पर दूसरे चरण में उत्तर क्षेत्र स्तर पर तथा तीसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर
पर ऐशना को जनवरी 2011 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। 90 प्रतिशत सुनने
की बाधा वाली ऐशना विशेष बच्ची है और सैक्टर 38 के श्री हरि कृष्ण माडल स्कूल की
छात्रा है और आज तक कई स्म्मान प्राप्त कर चुकी है।
------------------------------------

७/५/११ समाचार प्रभात ०८००

मुख्य समाचार :-
  • एयर इंडिया पायलटों की दस दिन से चल रही हड़ताल समाप्त।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी।
  • टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में डीएमके सांसद कनीमोढ़ी की जमानत अर्जी पर दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में आज सुनवाई।
  • गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की डेढ़ सौंवीं जयंती के सिलसिले में वर्षभर के समारोहों का नई दिल्ली में आज शुभारंभ।
  • सायना नेहवाल मलेशिया ओपन ग्रां प्री बैडमिन्टन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में। और
  • अजलान शाह हॉकी टूर्नामैंट में भारत ने ब्रिटेन को तीन-एक से हराया।
 ---------
 एयर इंडिया के पायलटों ने दस दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी है।  बर्खास्त और निलंबित पायलटों को नौकरी पर वापस लेने, उनकी यूनियन को फिर से मान्यता देने और कथित अनियमितताएं दूर करने के लिए सरकार के सहमत होने के बाद कल देर शाम पायलटों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। इंडियन कमर्शियल पायलट्स असोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन ए एस भिंडर ने सरकार के साथ बातचीत के बाद पत्रकारों को बताया कि तत्कालीन इंडियन एयरलाइन्स के लगभग आठ सौ पायलट काम पर लौट आयेंगे। नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पांच घण्टे बातचीत के बाद आई सी पी ए के महासचिव ऋषभ कपूर के साथ श्री भिंडर ने दावा किया कि सरकार कथित अनियमितताओं की जांच करने पर सहमत हो गई है।
 पायलट आधी रात से काम पर लौटने लगे हैं। घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि सेवाएं फिर से सामान्य होने में दो दिन लग सकते हैं।
 नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने हड़ताल खत्म होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
-बाइट-व्यालार रवि
मैं आश्वस्त करता हू कि हम जनता को बेहतर सेवायें देंगे और मैं कर्मचारियों को भरोसा दिलाता हूं कि धर्माधिकारी समिति कर्मचारियों को हर वर्ग के हितों का ध्यान रखेंगे। सरकार कोई दुर्भावना नहीं रखेगी।
 हमारे संवाददाता ने बताया कि हड़ताल के कारण एयर इंडिया को लगभग डेढ सौ करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि प्राइवेट एयरलाइन अब ज्यादा किराया वसूल नहीं कर पाएंगे। अब वक्त आया है कि दोनों मेनेजमेंट और एयरलाइन में काम करने वाले लोग जिनमें पायलट भी शामिल है मिलकर इसकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में जुट जाएं। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं दिल्ली से विजय रैना।
---------
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरूलिया और वर्धमान जिलों के कुछ हिस्सों के ३८ निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चार जिलों में राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्वसैनिक बल की ४५० कंपनियों को तैनात किया गया है। हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट-
पुरूलिया जिले में पांच सीटों पर मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मैंंने रघुनाथपुर और काशीपुर विधानसभा सीटों का निरिक्षण किया और पाया कि वोटरों में काफी उत्साह है। हांलांकि कुछ इलाकों में माओवादियों ने वोट बहिष्कार का नारा बुलंद किया पर सुरक्षा के भूतपूर्व इंतजाम को देखकर लोग बेखौफ होकर वोटिंग कर रहे हैं। जहां तक सुरक्षा की बात कर रहे थे तो फलाइंग स्पोर्ट वेन के अलावा हर बूथ पर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं। हेलीकॉप्टर से भी दिन में निगरानी रखी जाएगी। तथा सीमांचल क्षेत्र एवं खासकर चैकपोस्टों पर स ंघन तलाशी अभियान जारी है। आकाशवाणी समाचार के लिए पुरूलिया से मैं शंभूनाथ चौधरी।
---------
 नगालैंड में एओंगलेंडेन विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस उप चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री डा० एस सी जामिर और सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के तोशीपोकबा के बीच मुकाबला हो रहा है।
    ---------
 उत्तर प्रदेश में पिपराइच विधान सभा सीट के लिए कल मतदान होगा। इस उप-चुनाव में दो महिलाओं सहित तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती तेरह मई को की जायेगी।
---------
 टू जी स्पैक्ट्रम मामले में दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत डी एम के सांसद कनीमोरी की जमानत की अर्जी पर आज सुनवाई करेगी। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए कल ये अर्जी दाखिल की थी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने जमानत अर्जी पर फैसला होने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।
 कनीमोरी और कलइंगार टी वी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत की अर्जी पर दलील देते हुए उनके वकील राम जेठमलानी ने कहा कि टू जी स्पैक्ट्रम मामले में कनीमोरी की कोई भूमिका नहीं थी और कलइंगार टी वी में बीस प्रतिशत शेयरों के अलावा दिन प्रति दिन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि कनीमोरी इस टी वी चैनल के बोर्ड की न तो सदस्य है और न ही कभी उन्होंने बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया तथा एक महिला होने के नाते वे जमानत की हकदार हैं।
 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की पुत्री कनीमोरी के साथ उनके पति अरविन्दन और पार्टी के ११ सांसद भी अदालत में मौजूद थे। कनीमोरी ने कहा है कि वे पूरी तरह से निर्दोष हैं।
---------
 उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख विपक्षी  दलों ने कहा है कि वरिष्ठ पी डब्ल्यू डी इंजीनियर की हत्या में बहुजन समाज पार्टी के विधायक शेखर तिवारी के दोषी साबित होने के बाद मायावती सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। शेखर तिवारी और तीन पुलिसकर्मियों सहित उनके नौ सहयोगियों को २००८ में औरैया में पी डब्ल्यू डी के इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। लखनऊ की एक विशेष अदालत ने विधायक की पत्नी विभा तिवारी को सबूत नष्ट करने के आरोप में ढाई साल कारावास की सजा सुनाई है।
 मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इस फैसले से मनोज कुमार गुप्ता के शोक संतप्त परिवार को न्याय मिला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया है कि सत्तारूढ पार्टी के नेताओं ने सत्ता का किस तरह दुरूपयोग किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधानसभा के भीतर और बाहर बसपा सदस्यों पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के आरोप सही साबित हो गए हैं।
 मृत इंजीनियर के परिवार और उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स असोसिएशन ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है।
---------
 लोकपाल विधेयक तैयार करने के लिए संयुक्त मसौदा समिति की आज फिर नई दिल्ली में बैठक होगी। इससे पहले दो बैठकों में विधेयक का मसौदा तय करने की प्रक्रिया तेज करने का फैसला हो चुका है। समिति में पांच मंत्री और समाज के पांच प्रतिनिधि शामिल हैं। दूसरी बैठक में दोनों पक्षों ने प्रस्तावित विधेयक के अपने-अपने मसौदे एक दूसरे को सौंपे और कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। हमारे संवाददाता के अनुसार आज की बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय और न्यायपालिका को प्रस्तावित विधेयक के दायरे में लाने जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है। इन संस्थाओं को विधेयक के दायरे में लाने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और कानूनी विशेषज्ञों के बीच मतभेद हैं।
---------
 गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष भर के समरोहों का शुभारंभ आज नई दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। डॉ मनमोहन सिंह रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कहानियों पर आधारित फिल्मों की छह डीवीडी भी जारी करेंगे। वर्ष भर के समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की स्मृति में डाक टिकट और सिक्के जारी किए जाएंगे।
 नई दिल्ली में उद्घाटन समारोह में बांग्लादेश का प्रतिनिघित्व वहां के योजना मंत्री ए के खांडकर करेंगे।
 भारत और बांग्लादेश ने पिछले वर्ष रवीन्द्रनाथ ठाकुर की डेढ़ सौवीं जयंती संयुक्त रूप से मनाने का फैसला किया था।
भारत के राष्ट्रगान जन-गण-मन और बांग्लादेश के राष्ट्रगान आमार शोनार बांग्ला के रचयिता अमर लेखक और चित्रकार कवि गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर की कृतियां आज भी उतनी की प्रासंगिक हैं जितनी सौ वर्ष पहले थीं। यूरोप से लेकर अजेर्ंटीना तक भ्रमण और लेखन मस्त महाकवि, साहित्य में नोबल पुरस्कार पाने वाले पहले गैर-पश्चिमी थे। कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर ने १२ उपन्यास ३००० कविताएं और २०० से ज्यादा गीत लिखे। महान फिल्मकार सत्यजीत रे गुरूदेव को अपना आदर्श मानते थे। सालभर चलने वाले इस महाउत्सव में बहुप्रतिभा धनी टैगोर के साहित्य से आज के युवा-पीढ़ी को परिचित कराने का प्रयास किया जायेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं मणिकांत ठाकुर।
 ढाका में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के १५०वीं जयंती समारोहों का उद्घाटन कल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से  किया। बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि रवीन्द्रनाथ ठाकुर दोनों देशों की साझी विरासत का प्रतीक थे।
यहीं पर गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर आम जनता के करीब आए और उनके उत्थान के लिए हमेशा अथक प्रयास करते रहे। यह वही स्थान है, जहां पर उन्होंने शिक्षा, गांवों के पुनर्निर्माण और विकास के लिए काम किया। उन्होंने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए भी ठोस कदम उठाए।
---------
 भारत की साइना नेहवाल मलेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। र्क्वाटर फाइनल में कल साइना ने चीन की लीन वांग को १४-२१, २१-१९, २१-१९ से हराया। सेमीफाइनल में साइना का सामना कोरिया की झी ह्‌यून सुंग से होगा।
---------
 क्वालालम्पुर में सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में कल भारत ने ब्रिटेन को ३-१ से हराकर पहली जीत दर्ज की। भारत के लिए रूपिन्दर पाल सिंह ने हैट्रिक लगाई। खेल समाप्त होने से आठ मिनट पहले जेम्स टिन्डाल ने ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल दागा।
---------
 आईपीएल क्रिकेट में आज कोलकाता में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से और मुंबई में डेल्ही डेयरडेविल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।
 कल बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने किंग्स इलेवन पंजाब को ८५ रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन की टीम २०६ रन के लक्ष्य के जवाब में २० ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ १२० रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल्स शानदार शतक लगाकर ÷मैन ऑफ द मैच' रहे।
---------

समाचार पत्रों से
 टू जी घोटाले में डीएमके सांसद कनिमोळी की सीबीआई अदालत में पेशी आज के अखबारों की पहली खबर है।  राष्ट्रीय सहारा लिखता है-जमानत पर फैसला आज। अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के शब्द हैं-कनिमोळी ने जमानत के लिये महिला होने का लिया सहारा।
 ओसामा प्रकरण पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है-मुम्बई हमले पर अमरीका मुकरा, कहा- २६/११ और ९/११ में समानता नहीं, किल ओसामा जैसी भारतीय कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा ओबामा प्रशासन। अमर उजाला लिखता है-आतंकवाद पर दोहरा रवैया सिर्फ पाकिस्तान का ही नहीं, अमरीका का भी है।
 राष्टीय सहारा पाकिस्तान की गुर्राहट शीर्षक से लिखता है कि उसने अपनी समझ में ओसामा को बड़े जतन से छिपा रखा था लेकिन अमरीका के हाथों उसकी हत्या के बाद वह शर्म, कुंठा और असुरक्षा के सागर में गोते लगा रहा है।
अमर उजाला कहता है-अरब क्रांति बनी मिशन लादेन की वजह, सऊदी अरब और तुर्की ने दी थी पाकिस्तान को अलकायदा सरगना से छुटकारा पाने की सलाह, ओमान से मोरक्को तक खतरा बन रही क्रांति को साधने के लिये इसे जरूरी बताया था।
 राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-भारत ने पाकिस्तान से फिर मांगे दाऊद समेत पच्चीस वांछित, हमले की बजाय कूटनीतिक स्तर पर घेरने की रणनीति, दाऊद को आई.एस.आई. ने कराची से हटाया। नई दुनिया की खबर है पाकिस्तान से भागकर सऊदी अरब पहुंचा मोस्ट वांटेड दाऊद।
 काम पर लौटे पायलट, हड़ताल समाप्त-देशबंधु की पहली खबर है। नई दुनिया की टिप्पणी है-एयर इंडिया को चूना लगा निजी एयरलाइंस को पहुंचाया गया लाभ, दबाव डालकर पचास विमानों की खरीद कराई, सौदे के लिए मंत्रालय में नहीं थी एक राय, सी.ए.जी. ने उठाये गंभीर सवाल।
 बिजनेस भास्कर की ख़बर है-कमोडिटी में ब्लैक फ्राइडे, विदेशी और घरेलू बाजर में चांदी के भाव रसातल में, क्रूड ऑयल की धार हुई पतली, कॉपर भी नरम। इकनोमिक टाइम्स इसे पतझड़ कहता है, वजह है वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितताएं दोबारा सामने आने से मांग उम्मीद से कम बनी हुई है।



MORNING NEWS

 0815 HRS
 07 MAY, 2011
THE HEADLINES:
  • Air India pilots call off their 10-day old strike.
  • Polling is on for the fifth phase of assembly elections in West Bengal amid tight security.
  • Hearing on bail plea of DMK MP Kanimozhi in 2G Scam case to continue in Special CBI Court in Delhi today.
  • Year-long celebrations to mark the 150th Birth Anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore begin in New Delhi this morning.
  • Saina Nehwal enters semifinals of women's singles of  the Malaysia Open Grand Prix badminton tournament at Kuala Lumpur
  • And in the Azlan Shah Hockey tournament in Malaysia, India beat Britain, 3-1. 
<><><>
Air India pilots have called off their 10-day-old strike. This follows an agreement late yesterday evening between the government and the pilots to reinstate sacked and suspended pilots, restore recognition to their union and to look into their complaints of irregularities.  Emerging after five hours of talks with Civil Aviation Ministry officials, the Indian Commercial Pilots Association General Secretary Rishabh Kapur claimed that the government has agreed to look into all irregularities.
Some things have gotten resolved and some things will get resolved, that is the faith that we kept in the government." "They have reinstated all our terminated employees. They have re-recognised the ICPA, they have set a timeframe for the committee that they have set in, called the Dharam Adhikari Committee.
The Pilots have started returning to work since midnight last night.  Booking of tickets for domestic sectors has been resumed by the Airlines.  A spokesman of Air India said that it might take two days to resume normal services. 
Civil Aviation Minister Vayalar Ravi expressed happiness over the pilots ending their stir. He said there is no ill feeling and that there will be no feeling of vengeance.
 I can assure the public that we will do the best to improve the service and also I can assure the employees that Dharma Adhikari Committee report would be implemented at the earliest as soon as I get it and all section of the employees in this would be taken care of."
AIR correspondent has filed this report:
The talks between striking pilots and government representatives began on Wednesday after initial stalemate. They held several rounds before an agreement could be reached. For air travellers the good news is that it will rein the private airlines charging higher fares. The airline is estimated to have suffered a loss of one hundred and fifty crore rupees. It is now time for both management and working class including the pilots to take stock of the situation and put the national airlines on the path of financial recovery. Vijay Raina Air News Delhi.
<><><>
Polling is underway for the fifth phase of assembly elections in West Bengal. Voting is taking place in 38 constituencies spread over West Midnapur, Bankura, Purulia and Burdwan districts in this phase. Polling which started at 7 am, will end at 5 in the evening. 193 candidates including State Health Minister Surya Kanta Mishra and Pradesh Congress President Mana Bhuiya are in the fray. More than 9,400 polling booths have been set up in four districts. Elaborate security arrangements have been made to ensure free and fair polls. Besides the State Police, 450 Companies of the Central Para-Military forces have been deployed. Two helicopters are also pressed into service for air surveillance.  Two General, 7 Expenditure and four Police observers are constantly monitoring the poll process. AIR correspondent has filed this report from Purulia:
Voting is on in all the five assembly seats in  Purulia district. In many booths voters have come well before the start of the poll process and the continuous surge of the voters is really an encouraging site. Though at some places Maoists have given the call of poll boycott but the same has failed to dampen the spirit of the voter. More over massive security is in  place for this phase of polling. Out of six hundred companies of central forces one hundred fifteen companies have been deployed in Purulia itself  apart from a large posse of state police. Observers and firing squad vans are crisscrossing the assembly segment to instill confidence among the voters. Shambhu Nath Choudhury reporting for All India Radio from Purulia district.
<><><>
In Nagaland, polling has begun in the by-election to the Aonglenden Assembly constituency.  Elaborate security arrangements have been made to ensure free and fair poll.  Former Nagaland Chief Minister and ex-Governor of Maharashtra and Goa Dr S.C. Jamir of the Congress and Toshipokba of the ruling Nagaland People’s Front, are the main contestants in the by-election. More from AIR correspondent:
 In Nagaland, polling for the by-election began from 7 am this morning. Voters started lining up in front of booths hours before the polling began despite unfavorable weather conditions following a smart shower in the wee hours. Spread across 14 polling booths, over 12757 voters are expected to exercise their franchise to determine the fate of Dr S.C. Jamir of Congress and Mr. Toshipokba Longkumer, a two time contestant of the ruling Nagaland People’s Front, NPF. Special security arrangements have been beefed up by deploying additional police forces in all the polling stations to prevent any untoward incidents. Anenla Jamir, AIR News, Kohima.
<><><>
The Special CBI Court in Delhi will continue hearing the bail application of DMK MP Kanimozhi in the 2G scam case. She moved the court yesterday seeking bail in the case. The court adjourned the hearing till today. Special CBI Judge O P Saini also ordered status quo till he decides on the bail application. During the day long arguments on the bail applications for Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar, her lawyer Ram Jethmalani said Kanimozhi had no role in the scam. Mr Jethmalani said, apart from having 20 per cent shares in Kalaignar TV , Kanimozhi does not have any role in running its day-to-day affairs. He said she is neither a board member nor has she attended any board meeting of the channel. Ms Kanimozhi expressed confidence that she will come out clean in the entire matter.
We will face the entire thing legally. My family is not divided on the issue. It is a very very serious charge and i am very clear and i am very sure that we will come out of it and i will come of it  clean . There is nothing to say that i am a co conspirator.
<><><>
Year-long celebrations to mark the 150th birth anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore begin in New Delhi today. The Prime Minister Dr Manmohan Singh will launch the celebrations in the presence of National Advisory Council Chairperson Sonia Gandhi and will release a slew of Commemorative items including a pack of 6 DVDs of films based on Tagore’s stories.  AIR correspondent reports that India and Bangladesh had last year decided to jointly celebrate the 150th anniversary of Tagore.
The writer and painter who gave both India and Bangladesh their national anthems-“Jana Gana Mana” and “Amar Shonar Bangla”-and who traveled widely, making friends from Europe to Argentina, is still seen as towering cultural icon . He was the first person who was not from the West to win the prestigious Nobel Prize for Literature for his prolific work. He was also a huge source of inspiration for another icon from Bengal-film-maker Satyajit Ray. Many of the events are aimed at bringing the poet closer to younger people, many of whom are not very familiar with his works. This is Manikant Thakur for AIR News.
Vice President Hamid Ansari and Bangladesh Prime Minister Sheik Hasina jointly inaugurated the anniversary celebrations of Rabindranath Tagore in Dhaka yesterday. 
<><><>
The Joint Committee for the drafting of the Lok Pal Bill will meet in New Delhi today to take forward the process of drafting an effective legislation to combat corruption. The drafting committee has held two meetings so far and decided to put on fast track the finalisation of the Lokpal Bill. The Committee has Five Ministers and five Social Activists on the panel.  Both the government and civil society have exchanged the drafts of the proposed legislation prepared by them and have held discussions on several major issues in the second meeting. AIR correspondent says that issues such as  inclusion of the PMO and Judiciary in the proposed legislation are likely to be the focus of discussions in today's meeting. The Civil Society activists and legal luminaries are divided to bringing these institutions within the ambit of the Lokpal Bill.
<><><>
Scientists of the Bhabha Atomic Research Centre have developed a device to locate tumours.  The device called the Digital Radiotherapy Simulator helps in identifying the organs at risk and in localising the cancer-affected tissues.  It also helps in conducting teletherapy to choose the right radiation beam and aim it at the target. Group Director of the Remote Handling and Robotics Division at the Centre, Dr. Manjit Singh said in Mumbai that the first machine with the Radiotherapy simulator has been installed in the Indian Red Cross Society Hospital, Nellore in Andhra Pradesh. 
<><><>
The US Administration has asked Pakistan to show concrete actions to prove its commitment in the war against terrorism.  A statement came from the State Department in this regard amid increasing questions being raised by US lawmakers and think tanks on Pakistan's commitment to fight against terrorism.  State Department spokesman Mark Toner told reporters in Washington that the United States has asked a number of questions to Pakistan with regard to the hideout of Osama bin Laden in an affluent suburb of Islamabad.  He also said that US-Pak counter terrorism cooperation that has been going on since 9/11 has borne fruit and has led to some successes. 
<><><>
Star Indian shuttler Sania Nehwal has entered the women's singles semifinals of the Malaysia Open Grand Prix badminton tournament.  In the quarter-finals at Kuala Lumpur yesterday,  the top seed and world number four overcame Chinese qualifier Lin Wang in three games 14-21, 21-19, 21-19.
<><><>
At Ipoh, Malaysia, India recorded a convincing 3-1 victory over Britain in the on-going Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament. Rupinder Pal Singh fired in a hat-trick. The goals came in the 10th, 54th and 57th minutes.  
<><><>
Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 85 runs in their Indian Premier League match in Bangalore.  Chris Gayle was declared the Man of the Match. Royal Challengers Bangalore were 205 for six in 20 overs.  Kings XI Punjab were 120 for nine in the stipulated 20 overs. In today's matches, Chennai Super Kings will meet Kolkata Knight Riders at 4 p.m. at the Eden Gardens in Kolkata and Mumbai Indians will clash with the Delhi Daredevils in Mumbai.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
A courtroom breather for DMK MP Kanimozhi, who cited 'gender' for  leniency and bail in the 2G spectrum case is covered prominently in the Press. The Hindustan Times writes - Kanimozhi's  lawyer Ram Jethmalani sought to pass on the 2G spectrum scam blame on to A Raja, saying she had no role to play in it. "Decision on Kanimozhi bail plea today", writes The Tribune.
The Asian Age reports "If arrested, Kanimozhi will be taken first to Tihar Jail, and later shifted to the Rohini Jail's Women's Wing".
News of the aftermath of Osama Bin Laden's death continues to be on the the front pages. The Indian Express reports that after reviewing computer files and seized documents from Bin Laden's Abbottabad residence, American intelligence analysts have concluded that Bin Laden had played a direct role for years in plotting terror attacks from his hide out, and had not been relegated to being only an inspirational figure.
The Times of India reports that the United States answered Pakistan's threat of 'dire consequences' for America - in the event of another violation of its sovereignty - with another punitive drone attack on Friday, as Washington's focus shifted to Mullah Omar, Al Zawahiri and other terrorists it believes are hiding in that country.
"Both sides blink, Air India Strike is off", headlines the Indian Express.
"Air India loses 150 crore rupees'', reports the Hindustan Times.
The Hindu says that all sacked and suspended pilots are to be reinstated and their demands to be looked into in a time-bound manner.
Environment Minister Jairam Ramesh set off a political storm on Friday by confessing in public that he has been under "pressure" to overlook environmental violations while clearing certain projects, reports the Mail Today.

06.05.2011 समाचार संध्या 2045

मुख्य समाचार :-
  • टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में डी.एम.के. सांसद कनिमोढ़ी ने जमानत अर्जी दी। सुनवाई कल।
  • उत्तरप्रदेश बहुजन समाज पार्टी विधायक शेखर तिवारी और नौ अन्य को ओरैया में एक पी.डब्ल्यू.डी. इंजीनियर की हत्या मामले में उम्र कैद।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने हसन अली खान और उसके सहयोगी के खिलाफ अवैध कारोबार और कर चोरी के मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया।
  • एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल खत्म होने की संभावना बढ़ी।
  • चीन ने सोमाली लुटेरों से चीन के जहाज को मुक्त कराने में भारतीय नौसेना की कार्रवाई के प्रति आभार व्यक्त किया।
  • नौ दिन की रिकार्ड गिरावट को तोड़ते हुए, सेंसेक्स 308 अंक उछलकर 18 हजार 519 पर बंद। चांदी में छह हजार रुपये की गिरावट।
  • सायना नेहवाल मलेशिया ओपन ग्रा प्री बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में।
  • अज+लन शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने ब्रिटेन को 3-1 से हराया।
---
डी एम के सांसद कनीमोढ़ी ने टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में गिरफ्‌ंतारी से बचने के लिए आज दिल्ली की एक अदालत में जमानत अर्जी दी। विशेष अदालत ने सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने जमानत अर्जी पर फैसला होने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।
कनीमोढ़ी और कलईनार टी वी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत अर्जी पर उनके वकील राम जेठमलानी ने दलील देते हुए कहा कि टू जी स्पैक्ट्रम मामले में कनीमोढ़ी की कोई भूमिका नहीं थी और कलईनार टी वी में बीस प्रतिशत शेयरों के अलावा दिन प्रति दिन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि कनीमोढ़ी इस टी वी चैनल के बोर्ड की न तो सदस्य है और न कभी उन्होंने बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया तथा एक महिला होने के नाते वे जमानत की हकदार हैं।
सुनवाई के दौरान अदालत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा और कारपोरेट कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे, जो इस मामले में हिरासत में हैं। जेठमलानी ने एक कैवियट रिकॉर्ड करायी और कहा कि वे किसी पूर्वाग्रह के बिना कनीमोढ़ी के पक्ष में दलील दे रहे हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की पुत्री 43 वर्षीया कनीमोढ़ी के साथ उनके पति अरविन्दन और पार्टी के 11 सांसद भी अदालत में मौजूद थे। सी बी आई के विशेष वकील यू यू ललित द्वारा उनकी जमानत का विरोध करने की उम्मीद है।
----
उच्चतम न्यायालय ने सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय को उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने टू-जी-स्पैक्ट्रम मामले की जांच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। न्यायालय ने दो पत्रकारों उपेन्द्र राय और सुबोध जैन को भी नोटिस जारी किए हैं। इन पत्रकारों पर प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह को धमकाने और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है।
---
उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी विधायक शेखर तिवारी को एक इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में उम्र कैद की सज+ा सुनाई गई। मनोज कुमार गुप्ता की हत्या 2008 में ओरैया कस्बे में हुई थी। विधायक के नौ सहयोगियों को भी आज लखनऊ में एक विशेष अदालत ने उम्र कैद की सज+ा सुनाई। इनमें तीन पुलिसकर्मी हैं।
हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता को 24 दिसंबर 2008 को पीट-पीटकर मार डाला गया था। उसने विधायक द्वारा पैसे की उगाही किए जाने का विरोध किया था। विधायक, मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाए जाने के लिए कथित रूप से पैसे की उगाही कर रहा था।
---
प्रवर्तन निदेशालय ने पुणे के विवादास्पद व्यापारी हसन अली खान और उसके सहयोगी काशीनाथ तापुरिया के खिलाफ मुंबई की सत्र अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। अदालत के बाहर पत्रकारों से हसन अली के वकील आई.पी. बागड़िया ने कहा कि अभी तक आरोप-पत्र के मजमून के बारे में पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हसन अली की न्यायिक हिरासत कल खत्म हो रही है और कल ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। हसन अली खान को पैसे के अवैध लेन-देन और कर चोरी के आरोप में मुंबई में 7 मार्च को गिरतार किया गया था और इस समय वह न्यायिक हिरासत में है।
---
एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल समाप्त होने की संभावना बढ़ गई है। हड़ताली पायलटों और सरकार का कहना है कि वे लगभग समाधान के नजदीक पहुंच गए हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पायलटों के साथ चल रही बैठक में सभी मुद्दों पर सहमति हो जाएगी जबकि हड़ताली पायलटों ने भी वार्ता के परिणाम के प्रति आशा व्यक्त की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा नियुक्त दो सदस्य समिति आंदोलनकारी पायलटों के प्रतिनिधियों के साथ सभी संबंधित मुद्दों पर बुधबार की शाम से ही बातचीत कर रही है।

दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर ही पायलटों और एयर इंडिया प्रबंधन के बीच जारी गतिरोध को हटाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा बातचीत शुरू की गई थी। न्यायालय ने भारतीय पायलट संघ के नौ पायलटों पर भी कोर्ट द्वारा हड़ताल वापस लेने के निर्देश की अवमानना करने के संबंध में नोटिस जारी किया था। हालांकि इस वक्त यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि एयर इंडिया जल्द ही अपनी सामान्य कार्यशैली पर उतरने के लिए तैयार है। और एयर इंडिया के अधिकारियों और पायलटों के बीच की बर्फ अब पिघल रही है और दोनों ही कर्ज में डूबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी को पटरी पर लाने में जुटे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए विजय रैना के साथ मैं विनायक दत्त।
पायलटों की हड़ताल का आज दसवां दिन है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आज बताया कि उड़ानों के लिए बनाई गई आपात योजना को 16 मई तक बढ़ा दिया गया है। आज दिल्ली से बीस प्रतिशत घरेलू उड़ानें भरी जा रही हैं, जबकि कल दस प्रतिशत थीं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हड़ताल समाप्त करने के उसके आदेश का पालन नहीं करने के लिए पायलट संघ के नौ पदाधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी किया था। एयर इंडिया को हड़ताल के कारण रोजाना 26 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
---
पश्चिम बंगाल में कल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरूलिया और वर्धमान जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जायेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चार जिलों में राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्वसैनिक बल की 450 कंपनियों को तैनात किया गया है।
सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को लगाया गया है। दो हजार 600 मतदान केंद्रो को संवेदनशील घोषित किया गया है। वीडियो और वेब कैमरों के जरिए इन केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। निर्वाचन आयोग की और से विशेष प्रेक्षक के रूप में तैनात देवाशीष चक्रवर्ती ने पश्चिम मेदनीपुर और पुरूलिया जिलों के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दो हेलीकाप्टर को हवाई निगरानी के लिए तैयार रखा गया है। कल जिन खास उम्मीदवारों के राजनैतिक भविष्य ईवीएम में कैद होगें उनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 सुर्यकांत मिश्रा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 मानस भुईया शामिल हैं। कोलकाता से अरजीत चक्रवती की रिपोर्ट के साथ मैं श्रीकांत श्रीवास्तव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
----
बिहार में छठे चरण का पंचायत चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। राज्य के 58 ब्लाकों में 906 ग्राम पंचायतों के लिए आज वोट डाले गये।
शेष चार चरण में मतदान के बाद 18 मई को पंचायत चुनाव समाप्त हो जाएगा। सातवें चरण में नौ मई को वोट डाले जाएंगे।
---

गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर के 150वीं जयंती समारोह का आज ढाका में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि आज का यह समारोह दोनों देशों के इतिहास में अपनी तरह का पहला समारोह है।

यहीं पर गुरूदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर आम जनता के करीब आए और उनके उत्थान के लिए हमेशा अथक प्रयास करते रहे। यह वही स्थान है, जहां पर उन्होंने शिक्षा, गांवों के पुनर्निर्माण और विकास के लिए काम किया । उन्होंने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए भी ठोस कदम उठाए ।

नई दिल्ली में कार्यक्रमों का शुभारंभ कल किया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में इनका उद्घाटन करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत और बंगलादेश ने पिछले वर्ष फैसला किया था कि वे गुरूदेव की 150वीं जयंती संयुक्त रूप से मनायेंगे।

भारत के राष्ट्रगान जन-गण-मन और बांग्लादेश के राष्ट्रगान आमार शोनार बांग्ला के रचयिता अमर लेखक और चित्रकार कवि गुरू रविन्द्रनाथ टैगोर की कृतियां आज भी उतनी की प्रासंगिक हैं जितनी सौ वर्ष पहले थीं। यूरोप से लेकर अजेर्ंटीना तक भ्रमण और लेखन मस्त महाकवि, साहित्य में नोबल पुरस्कार पाने वाले पहले गैर-पश्चिमी थे। कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 12 उपन्यास 3000 कविताएं और 210 से ज्यादा गीत लिखे। महान फिल्मकार सत्यजीत रे गुरूदेव को अपना आदर्श मानते थे। सालभर चलने वाले इस महाउत्सव में बहुप्रतिभा धनी टैगोर के साहित्य से आज के युवा-पीढ़ी को परिचित कराने का प्रयास किया जायेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं मणिकांत ठाकुर।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और सांसद नवीन जिंदल ने हैलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में स्वर्गीय खांडू के पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के हैलिकॉप्टर से उनके पैतृक स्थान तवांग ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को होगा।
---
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज नौ दिनों की मंदी के बाद एक दशमलव सात प्रतिशत की मजबूती से 308 अंक उछलकर 18 हजार ं519 के स्तर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतें गिरने के साथ-साथ निवेशकों द्वारा भारी खरीदारी से बाजार में उत्साह रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निटी भी एक दशमलव सात प्रतिशत की बढ़त से 92 अंक उछल कर पांच हजार 551 के स्तर पर बंद हुआ। जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और हांगकांग जैसे एशियाई बाजारों में आज गिरावट रही। मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत आज तीन पैसे की गिरावट रही और एक डालर 44 रूपये 79 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी छह हजार रूपये की भारी गिरावट से 53 हजार दो सौ रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई। सोना स्टैन्डर्ड 225 रूपये के नुकसान से 22 हजार 120 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा। और 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद ब्रैंट कू्रड के भाव दो डालर और लुढक कर 109 डालर से नीचे दर्ज हुए जबकि अमरीका में कच्चे तेल के वायदा भाव गिरावट से 95 डालर 25 सेंट प्रति बैरल दर्ज हुए ।
भारत में चीन के दूतावास ने भारतीय नौसेना और तट रक्षक बल द्वारा अरब सागर में चीन के व्यापारिक जहाज पर सोमालिया के समुद्री डाकुओं के हमले को नाकाम करने के लिए भारत के प्रति आभार जताया है। कल कर्नाटक में करवाड़ समुद्री तट से चार सौ समुद्री मील की दूरी पर यह घटना घटी।
---
पाकिस्तान में एबटाबाद कस्बे में अमरीकी कमांडो कार्रवाई में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के पांच दिनों बाद अलकायदा ने आज उसकी मौत की पुष्टि की।
---

क्वालालम्पुर में सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत ने ब्रिटेन को 3-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की। भारत के लिए रूपिन्दर पाल सिंह ने हैट्रिक लगाई। खेल समाप्त होने से आठ मिनट पहले जेम्स टिन्डाल ने ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल दागा।

भारत की साइना नेहवाल मलेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। र्क्वाटर फाइनल में आज साइना ने चीन की लीन वांग को 14-21, 21-19, 21-19 से हराया। सेमीफाइनल में साइना का सामना कोरिया की झी ह्‌यून सुंग से होगा।

आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में इस समय बंगलौर में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच जारी है। पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर रॉयल चैलेंजर्स ने ताजा समाचार मिलने तक 11 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे।
---
रक्षामंत्री ए के एंटनी के अस्वस्थ होने से उनकी सऊदी अरब और कतर की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यह यात्रा कल से शुरू होने वाली थी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने आज नई दिल्ली में बताया कि जैसलमेर में सैनिक केन्द्रों के दौरे के समय श्री एंटनी को लू लग गई, जिससे वे बीमार पड़ गए हैं।
---
पाकिस्तान ने अभी तक मुंबई आतंकवादी हमले के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब के मामले को तेजी से निपटाने के लिए न्यायिक आयोग भेजे जाने के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। यह आयोग उस मजिस्ट्रेट का बयान लेगा, जिसने कसाब के अपने अपराध को कबूल करने के बयान को रिकॉर्ड किया था। सरकार ने पहले से ही बंबई उच्च न्यायालय को बता दिया है कि अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर.वी. सावंत वघूले पाकिस्तानी आयोग के सामने पेश होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
---
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी को इस साल जून से आयकर में छूट दी जाएगी। नई दिल्ली में विश्व रेडक्रॉस दिवस के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में श्री आजा+द ने कहा कि इस सुविधा के मिलने से रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को नए आयाम मिलेंगे। विश्व रक्तदान दिवस 8 मई को मनाया जाता है।
--
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक ''करन्ट अफेयर्स'' कार्यक्रम में आज रात ''पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज एंड स्ट्राइक्स'' पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
---
भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक प्रभावी कानून बनाने के लिए मसौदा समिति की अगली बैठक कल होगी। मसौदा समिति में सरकार की ओर से पांच मंत्री और नागरिक समाज के पांच प्रतिनिधि शामिल हैं।

NEWS AT NINE
2100 HRS.
06 MAY, 2011
THE HEADLINES
  • DMK MP Kanimozhi moves court for bail against arrest in 2G scam case; Hearing adjourned for tomorrow.
  • Uttar Pradesh BSP MLA, Shekhar Tiwari and nine others sentenced to life in the murder case of a PWD engineer in Aurriya.
  • Chargesheet filed against Hasan Ali Khan and his associate in money laundering and tax evasion case.
  • Prospects to end AIR INDIA pilots' strike brightens after talks.
  • China conveys its gratitude for Indian Navy's action in  saving a Chinese ship from Somali pirates.
  • After losing nine-days, Sensex surges 308 points to close at 18,519; Silver nose-dives 6,000 rupees.
  • Saina Nehwal enters the semifinal of women's singles of  Malaysia Open Grand Prix badminton tournament at Kuala Lumpur
  • And in Azlan Shah Hockey tounament in Malaysia, India beat Britain,3-1. 
<><><>
 DMK MP Kanimozhi today moved a Delhi court for bail against arrest in the 2G scam case. The special court adjourned the hearing for tomorrow. Special CBI Judge O P Saini ordered that status quo be maintained till it decides on their bail applications. During the day long arguments on the bail applications for Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar, her lawyer Ram Jethmalani said, Kanimozhi had no role in the scam apart from having 20 per cent shares in Kalaignar TV, Raja was also present in the courtroom along with other corporate honchos who are in custody as Jethmalani recorded a caveat saying  his arguments for Kanimozhi were being made without prejudice to the case of the other accused including Raja. Kanimozhi, the 43-year-old daughter of Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi, was escorted to the court by her husband Aravindan and 11 party party MPs. Special CBI Prosecutor U U Lalit is expected to oppose their plea.
<><><>
In Uttar Pradesh, ruling Bahujan Samaj Party MLA, Shekhar Tiwari has been sentenced to life imprisonment for the murder of PWD Engineer, Manoj Kumar Gupta in Aurriya town in 2008. MLA's nine associates, including three policemen, were also given life sentence by a special trial court in Lucknow today.  AIR Lucknow correspondent reports that Engineer Gupta was lynched to death on the night of December 24th, 2008 while resisting extortion by the MLA. The MLA was allegedly collecting money for Chief Minister Mayawati's mega birthday celebrations. The court has also awarded two-and-a-half year's imprisonment to the MLA's wife, Vibha Tiwari for hiding and destroying evidence. Besides, Special Additional District Judge Virendra Kumar imposed a fine of 68,000 rupees each on all the 10 convicts besides slapping a fine of 4500 rupees on Vibha Tiwari.
<><><>
The Enforcement Directorate today filed the charge sheet against Pune-based stud farm owner Hasan Ali Khan and his associate Kashinath Tapuriah in Mumbai’s session’s court. Speaking to reporters outside the court, Khan’s lawyer, I P Bagadia said that the contents of the charge sheet are still not known. He said that Hasan Ali will be produced in the court tomorrow after the end of his judicial custody. Hasan Ali Khan, accused of money laundering and tax evasion was arrested in Mumbai on March 7 and is currently under judicial custody. Kashinath Tapuriah, an alleged aide of Khan, who is accused of helping Khan in opening accounts in foreign banks and acquiring multiple passports, is also under judicial custody.  Meanwhile, the Enforcement Directorate has suspended a Mumbai-based Assistant Enforcement Officer investigating the Hasan Ali case. ED officer, Amrindra Kumar was suspended for carrying out a shoddy probe and also for allegedly seeking favours from Kashinath Tapuriah. A departmental inquiry has been ordered to look into the matter.
<><><>
CBI has registered a fresh case in Commonwealth Games scam against six organising committee officials and two firms. The case relates to alleged irregularities in merchandising and retailing for sportswear during the games. Earlier, the investigating agency carried out searches at 10 places in Delhi, Mumbai, Chandigarh and Panchkula in connection with the case.
<><><>
The Supreme Court has issued notice to Sahara group chief Subrata Roy for initiating contempt proceedings against him for allegedly interfering with the investigation in the 2G spectrum case. The apex court also issued notices to two journalists - Upendra Rai and Subodh Jain - for allegedly threatening and blackmailing Enforcement Directorate's Investigating Officer, Rajeshwar Singh, who is probing the case. A Bench of Justices G S Singhvi and A K Ganguly sought response to the contempt notices within six weeks. The Judges said, they are  prima facie of the view that an attempt has been made to interfere with the investigation conducted by Rajeshwar Singh.  The Bench also banned Sahara India news network and its sister concerns from publishing and broadcasting any story or programme relating to Rajeshwar Singh in response to 25 questions sent by Subodh Jain to him which were personal in nature. Taking suo motu congisance, the court observed that this was an attempt to blackmail Mr. Singh as it was done after Sahara India chief was served with summons by the Enforcement Directorate to appear before it in connection with the investigation into the 2G scam.
<><><>
Five Ministers and Social Activists will meet again tomorrow to take forward the process to draft an effective legislation to combat corruption. The drafting committee has held two meetings so far and decided to put on fast track the finalisation of the Lokpal Bill.
<><><>
Prospects of ending the Air India pilots strike have brightened. Both the striking pilots and the government say, they have reached almost a breakthrough stage. While the government sources said that a consensus on all the issues will be reached in the ongoing meeting, the striking pilots have also expressed their optimism on the outcome of the talks. The two sides have been holding talks since Wednesday evening to address all issues of concern after the Civil Aviation Ministry appointed a two-member Committee to engage the representatives of the agitating pilots in a dialogue. The strike entered 10th day today. An Air India spokesman told our correspondent  this evening that the contingency plan of operating flights has been extended till the 16th of this month. Our Correspondent reports that today 20 per cent domestic flights are operating from Delhi as against 10 ten per cent yesterday.
    <><><>
Air India Pilots have called off their strike. A report just received says, Air India Pilots have called off their strike. 
<><><>
The Chinese Embassy in New Delhi has conveyed its gratitude to India for the action of Indian Navy and Coast Guard that foiled an attack by Somalian pirates on  a Chinese merchant vessel in the Arabian Sea. The incident occurred yesterday 450 nautical miles off the Karwar Coast of Karnataka. The Chinese vessel - MV Fu Cheng registered in Panama, was on its way from Jeddah to Tuticorin port when it faced the pirates attack. The pirates were already on the deck of the ship when the Indian Navy swung into action sending its aircraft to warn the pirates. The warning had the desired effect. Meanwhile, Various measures were discussed today in a high level meeting in New Delhi today to put a well coordinated mechanism in place to deal with the menace of piracy.
<><><>
With terrorism and religious extremism posing a grave threat to India and Russia, the two countries have vowed to strengthen counter-terrorism cooperation, especially in view of the recent developments in Pakistan and West Asia. This was agreed during a visit by Minister of State for Planning, Ashwani Kumar to Russia as head of a seven-member Parliamentary delegation. The visit  saw the two sides holding discussions on bilateral and international cooperation, including on security issues.
<><><>
In West Bengal, stage is set for the fifth phase of Assembly elections in 38 seats, spreading over parts of West Midnapur, Bankura, Purulia and Burdwan, tomorrow. Our Correspondent reports that Over 74 lakh voters will decide the political fate of 193 candidates in this phase.
<><><>
In Bihar, an estimated 62 percent voters today exercised their right to franchise during the 6th phase of Panchayat elections in the state. Election was today held at 906 gram panchayats in 58 blocks of the state. No major incident of violence was reported from any parts of the state except a few skirmishes between rival groups.
<><><>
In Pakistan, at least eight people have been killed and 15 injured in an attack by gunmen in Quetta. The militants fired rockets at people doing exercises at a soccer ground in the Hazara town of Quetta this morning. Meanwhile, at least 13 people were killed and four others injured in a U S drone attack in north-western Pakistan today. Local media reports said, the drone fired six missiles at a seminary and two missiles at a car parked in a hotel in Datta Khel area of North Waziristan tribal region. Some reports said that the killed were suspected militants, but their identities could not be confirmed.
<><><>
The 150th Birth anniversary celebrations of Gurudev Rabindranath Tagore were jointly inaugurated today by Vice President Hamid Ansari and Bangladesh Prime Minister Sheik Hasina in Dhaka. Addressing the inaugural function at the Banga Bandhu International Conference Centre, the Vice President said, that the celebration was a momentous occasion and first of its kind in the history of the two nations. He said, Rabindranath Tagore represented the common heritage that has influenced the intellectual and cultural ethos of the two nations in an enduring and distinctive manner. 
`The year-long celebrations will kick-off in New Delhi tomorrow. AIR Correspondent reports that Prime Minister Dr. Manmohan Singh will launch the celebrations in the presence of National Advisory Council chairperson Sonia Gandhi.
<><><>
 Star Indian shuttler Sania Nehwal has entered the women's singles semifinals of the Malaysia Open Grand Prix badminton tournament.  In the quarter-final in Kuala Lumpur today,  the top seed and world number four overcame Chinese qualifier Lin Wang in three games 14-21 21-19 21-19.
<><><>
At Ipoh, Malaysia, today, India recorded a convincing 3-1 victory over  Britain in the on-going Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament.  Rookie drag-flicker Rupinder Pal Singh fired in a hat-trick .   The goals came in the 10th, 54th and 57th minutes.