Loading

14 July 2011

local news सिरसा समाचार

आरएसडी कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाले लोग 15 जुलाई तक गतिविधियां बंद कर दें
सिरसा
, 14 जुलाई।    नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री रोहताश चंद्र ने स्थानीय आरएसडी कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाले लोगों को हिदायत दी है कि वे तुरंत प्रभाव से कॉलोनी में इस प्रकार की गतिविधियों को कल 15 जुलाई तक बंद कर दें अन्यथा नगर परिषद द्वारा इस प्रकार की कमर्शियल गतिविधियां बंद दी जाएंगी और तमाम हर्जा खर्चे के जिम्मेवार संबंधित व्यक्ति ही होंगे।
    उन्होंने कहा कि स्थानीय आरएसडी कॉलोनी जो कि रिहायशी टी.पी. कॉलोनी है। नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति रिहायशी टी.पी. कॉलोनी में कमर्शियल गतिविधियां नहीं चला सकता। स्थानीय आरएसडी कॉलोनी वैल्फेयर एसोसिएशन द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सी.डब्ल्यू.पी. नं. 2814/2002 दायर करके कमर्शियल गतिविधियों को बंद करवाने की प्रार्थना की थी क्योंकि यह रिहायशी कॉलोनी है। इस सी.डब्ल्यू.पी. पर संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने 16 मई 2005 को जिला के उपायुक्त और कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आरएसडी कॉलोनी में चल रही कमर्शियल गतिविधियों बारे स्थिति स्पष्ट करने बारे हल्फिया बयान दायर करने के आदेश दिए थे। उच्च न्यायालय के आदेशों की  अनुपालना में स्थानीय आरएसडी कॉलोनी में कमर्शियल गतिविधियों को बंद कर दिया था और दुकानों के आगे र्इंटों की दीवार बनाकर  सभी व्यावसायियों ने लिखित रूप में अंडरटेकिंग नगरपरिषद सिरसा को दी थी।
    कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सभी व्यावसायियों द्वारा लिखित रूप में दी गई अंडरटेकिंग व दुकानों को बंद करने से संबंधित फोटो के आधार पर उपायुक्त सिरसा व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर कर कहा था कि स्थानीय आरएसडी कॉलोनी में सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दी गई हैं परंतु अब फिर स्थानीय आरएसडी कॉलोनी वैल्फेयर एसोसिएशन ने सूचित किया है कि कॉलोनी में फिर से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय आरएसडी कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहा है वह माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा चंडीगढ़ के आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो एक गंभीर मामला है। इस मामले में को ध्यान में रखते हुए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हंै उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि वे कल 15 जुलाई तक अपनी व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दें।

सिरसा जिला प्रशासन द्वारा दो और सेवाओं को जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है
सिरसा
, 14 जुलाई।    सिरसा जिला प्रशासन द्वारा दो और सेवाओं को जरूरी सेवाओं में शामिल किया गया है जिनमें स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार द्वारा पहले से ही नागरिकों को 15 तरह की जरूरी सेवाएं शीघ्र व निश्चित समय पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया जा चुका है। इस निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और संबंधित कार्यालयों में स्थापित कंप्यूटरों में उपरोक्त सेवाओं से संबंधित सॉफ्टवेयर भी अपलोड कर दिया गया है।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक सुधार विभाग के तहत सभी जिला उपायुक्तों को पत्र क्रमांक नं. 7/2011-3एआर के तहत जारी किए हैं और कहा है कि ये सभी 17 प्रकार की सेवाएं जिला के नागरिकों को समयबद्ध उपलब्ध करवाएं। विभिन्न विभागों से संबंधित 17 प्रकार की सेवाओं की पहचान कर नागरिकों को निश्चित समय पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इन सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित नए राशन कार्ड बनवाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य व नाम कटवाने व जुड़वाने, क्षेत्राधिकार में संबंधित व्यक्ति का पता बदलवाने और सरेंडर सटिर्फिकेट जारी करने, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने से संबंधित सेवाओं को लिया गया। इन सभी सेवाओं के लिए विभाग द्वारा इस प्रकार के मामले निपटाने हेतु 1 सप्ताह से दो सप्ताह का समय निश्चित किया गया है। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों को 15 दिन के अंदर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  सेवाओं को उपलब्ध करवाने में देरी होने पर व्यक्ति द्वारा डीएफएससी को शिकायत की जा सकती है।
    उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण-पत्र व रिहायशी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक सप्ताह का समय निश्चित किया गया है। ये दोनों प्रकार के प्रमाण-पत्र संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी किए जाएंगे। इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति को निश्चित समय पर इन प्रमाण-पत्रों से संबंधित सेवाएं उपलब्ध नहीं होती तो वे संबंधित उप मंडलाधिकारी (ना.) शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार से लर्नर ड्राइविंग लाईसेंस/परमानंैट ड्राइविंग लाईसेंस तथा हल्के वाहनों की पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए भी एक सप्ताह की समयावधि तय की गई है। ये सभी प्रमाण-पत्र उपमंडलाधिकारी (ना.) द्वारा जारी किए जाने हैं। देरी होने पर संबंधित व्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत कर सकता है।  उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ पेयजल के लिए पीओआईसीडीएस व संबंधित सीडीपीओ जिम्मेवार होंगे। इसी प्रकार स्कूलों को स्वच्छ रखना तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व संबंधित मुख्याध्यापक को अधिकृत किया गया है।
    श्री ख्यालिया ने आगे बताया कि नए बिजली कनैक्शन/टैम्परेरी बिजली कनैक्शन बिजली लोड को बढ़वाने से संबंधित सेवाएं भी विभागीय उपमंडलाधिकारियों द्वारा 30 दिन के अंदर सेवाएं देनी होंगी। यदि इन मामलों में देरी होती है तो संबंधित व्यक्ति विभाग के संबंधित कार्यकारी अभियंता को शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसी तरह से भूमि पंजीकरण से संबंधित मामले तहसीलदार को उसी दिन निपटाने होंगे। लैंड मुटेशन की स्वीकृति के मामले तथा भूमि रिकॉर्ड्स के दस्तावेज भी संबंधित तहसीलदारों को पांच कार्य दिवसों के अंदर ही देने होंगे। नए पानी व सीवर के कनैक्शन 12 कार्य दिवसों में और जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र संबंधित नगर परिषद और नगरपालिकाओं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंचार्जों को जारी करने होंगे। इसके साथ-साथ  भवन योजना की स्वीकृति भी हुडा विभाग व नगरपरिषद/पालिका की कार्यकारी अधिकारियों को 25 कार्य दिवसों में ही देनी होगी। यदि किसी विभाग का अधिकारी इन मामलों में देरी करता है तो संबंधित व्यक्ति अतिरिक्त उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवा सकता है।
    उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पारदर्शी और सुशासन के लिए नागरिकों को निर्धारित समय पर उपरोक्त सेवाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों द्वारा उपरोक्त 17 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवदेन प्रपत्र की पावती भी दें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त सेवाओं से संबंधित अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी भाषाओं में आवेदन कर सकता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी हैं कि समय-समय पर उपरोक्त सभी सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए मलेरिया संभावित गांवों में डेल्टामैथ्रीन नामक दवाई का स्प्रे शुरू
सिरसा
, 14 जुलाई।    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों को पहले ही पनपने से रोकने के लिए जिला के दो दर्जन मलेरिया संभावित गांवों में डेल्टामैथ्रीन नामक दवाई का स्प्रे करना शुरू कर दिया है जो आगामी पांच महीने के दौरान सभी गांवों में दो बार किया जाएगा। यह बात उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज मच्छर जनित रोगों के बचाव एवं नियंत्रण पर आयोजित इंटरसैक्टोरल को-आर्डिनेशन की बैठक में कही।
    उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। गत जून माह मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विभाग द्वारा टीमें गठित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किसी भी निजी, कार्यालय या अधिभोगी के मकान में एकत्रित पानी में मच्छर का लारवा पाए जाने पर हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक्शन 214 के अन्तर्गत संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।  इस कार्यवाही में संबंधित मालिकों को न्यायालय द्वारा एक्ट के तहत दो हजार रुपए तक का जुर्माना किया जा सकेगा। इसके लिए विभागीय टीम का भी गठन किया गया है जो विभिन्न जगहों पर औचक निरीक्षण करेगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी भवनों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों व कार्यालय परिसरों में अनावश्यक रूप से पानी जमा न होने दें और पानी जमा होने के स्रोतों की उचित सफाई करवाएं।
    उन्होंने कहा कि जिला में डेंगू व मलेरिया के एनाफलिज मच्छरों के लारवा को खत्म करने में गंबूजिया नामक मछलियां काफी कारगर सिद्ध हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा जिला के 330 तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी गई हैं। इन मछलियों को तैयार करने के लिए विभाग द्वारा 12 हैचरिज बनाई गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला के विभिन्न जगहों पर डेंगू के 6 मामले सामने आए थे। इस बार गत वर्ष पाए गए डेंगू से पीडि़त व्यक्तियों के गांव व क्षेत्रों में विभागीय डॉक्टरों द्वारा विशेष जांच की जाएगी और सम्बन्धित गांवों में पहले से ही बचाव के कदम उठाए जाएंगे।
    जिला मलेरिया अधिकारी डा. शील कौशिक ने कहा कि वैक्टरजनित रोगों से बचाव के लिए आमजन के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों का भी सहयोग नितान्त आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकािरयों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया रोग नियंत्रण बचाव के बारे में लोगों क ो अवश्य बताए। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला में 1167 मलेरिया के केस पाए गए थे। इस वर्ष जून माह के अंत तक 274 मलेरिया के केसों की पहचान की गई है जबकि निजी अस्पतालों में पाए गए मरीजों को शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा।  उन्होंने आमजन से कहा कि वे किसी भी बुखार को हल्के में न लें बल्कि तुरंत संबंधित नजदीकी अस्पताल में जाकर उपचार लें और खून की जांच करवाएं। मलेरिया बुखार पाए जाने पर पीडि़त व्यक्ति को 14 दिन तक पूर्ण उपचार लेना अनिवार्य है। उन्होंने आमजन को चेताया कि मलेरिया बुखार के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरतें क्योंकि मलेरिया से पीडि़त एक रोगी से मच्छरों के द्वारा 20 व्यक्तियों में मलेरिया फैलता है। इसके लिए उपचार के साथ-साथ मलेरिया से बचाव जरूरी है और बचाव के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में कहीं पानी न खड़ा होने दें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा डेंगू और मलेरिया विरोधी अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं और विभागीय अमले को निर्देश दिए हैं कि वे इस बारे आमजन में पूरा प्रचार-प्रसार करें। सभी विद्यालयों के मुख्याध्यापकों, प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह एसैम्बली के दौरान बच्चों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे में बताएं।
     इसके साथ-साथ आमजन से अनुरोध किया कि अपने घरों में कूलर आदि की सफाई रखें। पानी के सभी बर्तन पूरी तरह ढक कर रखें, घरों के आसपास पानी जमा न होंने दें रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग तथा बुखार होने पर तुरन्त जांच करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से भी कहा कि वे विभागीय टीम के साथ मिलकर शहरी क्षेत्रों में गडढे आदि भरवाने का कार्य करें और ये सुनिश्चित करें कि कहीं भी टायरों आदि में पानी जमा न हो। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. दयानंद, इंटरसैक्टोरल को-ऑडिनेशन कमेटी के सभी सदस्य अधिकारी उपस्थित थे।

65वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
सिरसा
, 14 जुलाई।     हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला में 65वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां बारे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में  जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें समारोह की तैयारियों बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि   स्वतंत्रता दिवस समारोह बरनाला रोड़ स्थित भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
    उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी लगाते हुए बताया की समारोह में पुलिस दलों, एनसीसी तथा स्काऊटस की टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो का प्रर्दशन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से करने के लिए रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सास्ंकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह गान, हरियाणावी, समूह नृत्य तथा विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक टीमों का चयन करने से पूर्व विभिन्न स्कूलों की टीमों का प्रदर्शन देखा जाएगा। बेहतरीन व शानदार प्रस्तुति देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों का चयन किया जाएगा।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली टुकडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा तथा विभिन्न चौकों और मार्गों को सजाया जाएगा। समारोह स्थल व अन्य जगहों पर झण्डे लगने के जिम्मेवारी नगर परिषद को सौंपी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित  किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियोंको निर्देश दिए गए कि वे संबंधित विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम शीघ्र उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा और इसके साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में बने शहीद स्मारक स्थल ओर स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में भी पुष्पाजंलि अर्पित कर  शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डी.के. बेहरा, उपमंडलाधीश रोशन लाल सहित विभिन्न अधिकारियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ आगामी 20 जुलाई से सभी जिला मुख्यालयो पर कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर सरकार की पोल जनता व कर्मचारियों के बीच खोलते हुए आगामी संघर्ष की तैयारी मे है
सिरसा,
14 जुलाई, हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज नई परिवहन नीति के तहत 2699 परमिट नीजी हाथो में जारी किये गये परमीट के विरोध में गत 8 जून को की गई हड़ताल में विभिन्न स्थानो पर कर्मचारियों की गई प्रताडना, हरियाणा कर्मचारी महासंघ से हुई गत 27 जनवरी व 25 फ रवरी को हुई सरकार से हुई बातचीत में सरकार से मांगो पर बनी सहमति को लागू करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी महासंघ आगामी 20 जुलाई से सभी जिला मुख्यालयो पर कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर सरकार की पोल जनता व कर्मचारियों के बीच खोलते हुए आगामी संघर्ष की तैयारी मे है। दिनांक 20 जूलाई को हरियाणा कर्मचारी महासंघ का जिला सिरसा का कार्याकर्ता सम्म्ेलन जाट धर्मशाला, नजदीक पुराना बस अडडा, सिरसा में आयोजित किया जाएगा, जिसको हरियाणा कर्मचारी महासंघ के महासचिव बीर सिंह सम्बोधित करेंगे। उक्त शब्द हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव राज मन्दिर शर्मा ने वज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  सरकार द्वारा गत 27 जनवरी व 25 फ रवरी को हुई सरकार से बातचीत में बिजली विभाग में फ्रैंचाईजी निति, रोडवेज में नीजी परमिटो, जन स्वास्थ्य विभाग के नलकुपो को पंचायत को देने की निति पर रोक लगाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, 1995 की एक्स ग्रेसिया पोलिसी को बहाल करने आदि अनेक बातो पर सहमति बनी थी । जिनहे सरकार ने अभी तक लागू नही किया है तथा गत 8 जून को रोडवेज की संयुक्त संघर्ष समति द्वारा आयोजित चक्का जाम के दौरान कई रोडवेज डिपूओ में कर्मचारियों की प्रताडना की गई है जबकि चक्का जाम पूरे हरियाणा में ऐतिहासिक रहा । इसलिए सरकार को चाहिए था कि इस प्रकार की औछी हरकतो को छोडकर रोडवेज की संयुक्त संघर्ष समिति को बुलाकर कर्मचरारियो की समस्याओ का निदान करते हुए,  रोडवेज में 8000 बसों को शामिल करते हुए नई परिवहन नीति को रदद करती बल्कि सरकार ने ऐसा न करके कर्मचारियो की प्रताडना की, जिसकी सभा में निन्दा की गई तथा मांग की गई कि प्रताडना तुरन्त वापिस ले तथा 27 जनवरी व 25 फ रवरी को हुई हरियाणा कर्मचारी महासंघ से हुई बातचीत में सहमति को लागू करें ।  हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सभी कर्मचारी व पदाधिकारियो से अनुरोध है कि दिनांक 20 जूलाई को जाट धर्मशाला मे होने वाले  कार्याकर्ता सम्मेलन में बढ चढ कर भाग ले ।
जारीकर्ता:- हरियाणा कर्मचारी महासंघ, प्रदेशाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रदेश महासचिव बीर सिंह,  प्रदेश सचिव विजय पाल जाखड़, 9416355570, राज मन्दिर शर्मा, 9416356729

पुलिस समचार
सिरसा
। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने बीती 10 जुन को गांव चाहरवाला में एक विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में मृतका के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज गिरफ्तार किए गए जयसिंह पुत्र रामचंद्र को सिरसा अदालत में न्यायधीश सुधीर परमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। चौपटा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर ने बतलाया कि इस संबंध में मृतका प्रियंका के पिता राजाराम निवासी बासडा जिला हिसार की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 498ए, 304 बी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतका के पति जसवंत पुत्र जयसिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जिला की रोड़ी पुलिस ने मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या मामले में घटना के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज पिता हरनेक सिंह व मृतक के भाई नामदेव सिंह निवासी फग्गृू को आज सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक टेकचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में घायल बीकर सिंह पुत्र हरनेक सिंह की शिकायत पर सर्वप्रथम भादंसं की धारा 323, 324 व 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। 5 जुलाई को मामूली विवाद में दोनो आरोपियों ने बीकर सिंह के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था तथा बाद में 12 जुलाई को बीकर ङ्क्षसह की सामान्य अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके पश्चात पुलिस ने मामले में भादंसं की धारा 302 भी जोड़ दी थी।
जिला की डिंग पुलिस ने विशाल पुत्र लालचंद निवासी भावदीन को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 110 रूपए की नकदी सहित काबू किया। वहीं एक अन्य घटना में डिंग पुलिस ने दीनानाथ पुत्र चंद्रभान निवासी कोटली को 250 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में सुरेंद्र पुत्र प्रकाशचंद निवासी मंडी डबवाली को 450 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। सदर डबवाली पुलिस ने राजाराम पुत्र रूलियाराम निवासी मटदादू को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू किया।
शहर सिरसा पुलिस ने ज्वैलरी की एक दुकान में घुसकर तोडफोड व छिनाझपटी करने मामले में एक और आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश पुत्र सतनाम निवासी शांतिनगर बेगूरोड सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया गया।

सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने ई-दिशा केन्द्र का दौरा कर कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया
सिरसा,
14 जुलाई: सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने कल ई-दिशा केन्द्र का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से उन्होंने बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे। जनता को बिजली, पानी, सड़के, स्वास्थय सेवाए, शिक्षा सहित सभी मूलभूत सविधाए उपलब्ध करवाना सरकार का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की सच्ची हितैषी है और यह गरीबों का दुख-दर्द जानती है। सांसद ने कहा कि जिन गांवों में बीपीएल परिवारों को अभी तक 100-100 गज के प्लाट नही दिए गए है। उन्हें जल्द ही प्लाट आबंटित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सांसद तंवर ने ई-दिशा केन्द्र में बीपीएल परिवारों को मिले प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे परिवारों को मिले प्लाटो की रजिस्ट्री करवाने के कार्यो में तेजी लाए ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े। सांसद ने कहा कि आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी दस्तावेजों आदि का कार्य एक छत के नीचे उपलब्ध करने के लिए ई-दिशा केन्द्र की स्थापना की गई है। आज सूचना तकनीक ने क्रान्ति का दौर है इसलिए किसी भी कार्य में कमसे कम समय लगाकर लोगों को उनके सही दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाने को प्राथमिकता दी जा रही है उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बुढ़ापा व अन्य पैंशन नहीं मिली है उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही सांसद ने यह भी जोड़ा कि जिन लोगों को अभी तक बुढापा सहित अन्य पैंशने नही मिली है, ऐसे वंचित लोगों के बैंक एकाउंट जल्द ही खुलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है कि लोगों को सभी प्रकार की सुविधाए एक ही छत के नीचे मिले। इसी उद्देश्य को लेकर जिला स्तर पर ई-दिशा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाए मुहैया करवाई गई है।
               इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता,ओमप्रकाश केहरवाला,आनंद बियाणी,सुरेन्द्र दलाल,लादू राम पूनिया, सतपाल मेहत्ता, सुरजीत भावदीन,डा. सुभाष जोधपुरिया,नगरपार्षद रमेश मैहत्ता,हरदास रिंकू,तेजभान पनिहारी,रामपाल दड़बी,सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

डा. अशोक तंवर 15 जुलाई को जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेगें
सिरसा,
14 जुलाई : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर 15 जुलाई को जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 15 जुलाई को प्रात: 9:00 बजे अपने निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेगे और उनकी समस्याए सुनेगें। 9:30 बजे सांसद तंवर हुडा सैक्टर 20 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर पदधिकारियों से मिलेगें। 11:00 बजे वे डेरा बाबा भूम्मणशाह संगरसाधा में माथा टेकनेे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12.30 बजे सांसद तंवर जिला के गांव जोधपुरिया मे आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेगे। तत्पश्चात वे दोपहर 2:00 बजे गांव लुदेसर में में आयुर्वेदिक बोर्ड पूर्व चैयरमैन डॉ0 महेेंद्र प्रताप के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने जाएगें।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश इकाई की बैठक में कार्याकारिणी व पदाधिकरियों की घोषणा की गई
सिरसा
। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश इकाई की बैठक में कार्याकारिणी व पदाधिकरियों की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित प्रधान बलजीत सिंह सिरसा व महासचिव राजेश गुप्ता अंबाला ने अपनी कार्याकारिणी इस प्रकार घोषित की। प्रधान बलजीत सिंह सिरसा, वरिष्ठ उपप्रधान अजय मल्होत्रा भिवानी, उप-प्रधान जगननाथ गौतम फरीदाबाद, मनमोहन कथूरिया रोहतक, सतीश कुमार सेठ कैथल, ओम पाहवा यमुनानगर, नीता सैनी हिसार, महासचिव- राजेश गुप्ता अम्बाला, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता यमुनानगर, सचिव लोकेश जैन रोहतक, विजय कौशिक नारनौल, राममेहर शर्मा भिवानी, आर.पी. वशिष्ठ पानीपत, संजीव चौधरी लाडवा, विजय मेहता फतेहाबाद, सहायक सचिव- प्रवेश गहलोत सोनीपत, सहायक सचिव प्रिन्स मल्होत्रा रोहतक, प्रचार-सचिव बलराम शर्मा झज्जर, कार्यालय सचिव देवीदयाल सैनी अंबाला, संगठन-सचिव कस्तूरी छाबड़ा सिरसा, विशेष आमंत्रित सदस्य- जसमेर मलिक जींद, रामकुमार भारती फतेहाबाद, हरबंस लाल खटट्र रोहतक, सुरेन्द्र सांगवान पानीपत, ओ.पी. नागपाल यमुनानगर, सुखराज ढिल्लो फतेहाबाद, नारायणदास कोसली रिवाड़ी,
कार्यकारिणी सदस्य- अनिल दत्ता यमुनानगर, आनंद भार्गव सिरसा, बी.डी. वर्मा रिवाड़ी, दीपक मेहता रानियां, गुरजीत मान सिरसा, हीरा सिंह रानिया, एल.सी. वालिया महेन्द्रगढ, ़मदन बांसल फतेहाबाद, महासिंह भिवानी, नितिन उप्पल अंबाला, प्रीत सिंह रोहतक, पुरुषोतम शमा रोहतक, प्रवीन मुद्गल यमुनानगर, राजेश दीप गोयल कांलावाली, राजवीर यादव महेन्द्रगढ़, संसार भूषण दिवाकर सिरसा, सुरेन्द्र पवार सोनीपत, सुभाष अरोड़ा बहादुरगढ़, मार्गदर्शन व सलाहकार समिति- अश्विनी दत्ता यमुनानगर, वाई.पी. गुप्ता पंचकूला, सोमनाथ शर्मा रोहतक, भूपेन्द्र धर्माणी सिरसा, नवीन मल्होत्रा कैथल, ऋषि सैनी हिसार, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी बहादुरगढ़ व तालमेल समिति में जगननाथ गौतम फरीदाबाद, ओम पाहवा यमुनानगर, बलराम शर्मा झज्जर और कस्तूरी छाबड़ा को चुना गया है। कार्याकारिणी सदस्यों से यूनियन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया गया। इसके इलावा लेखन, टी.वी., प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया व पत्रकारिता के क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को समय-समय पर प्रदेश स्तर पर यूनियन द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

सिरसा से शुरू होने वाली विशाल रथ यात्रा को लेकर पंजाबी समुदाय और शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल
सिरसा,
14 जुलाई। श्री पंचनद स्मारक समिति की ओर से आगामी 17 जुलाई को सिरसा से शुरू होने वाली विशाल रथ यात्रा को लेकर पंजाबी समुदाय और शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। रथयात्रा को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं और इस दिन को उत्सव की तरह  मनाने के लिए समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य व आमजन दिनरात मेहनत कर रहे हैं। समिति के राष्ट्रीय सचिव श्याम बजाज व जिलाध्यक्ष अश्वनी बठला ने बताया कि सिरसा से शुरू होने वाली श्री पंचनद स्मारक समिति की ऐतिहासिक रथयात्रा के शुभारंभ पर्व पर देशभर से अनेक गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे जिनमें जगतगुरू स्वामी हंसदेव जी महाराज, धर्माचार्य डॉ. दिव्यानंद भिक्षु जी, स्वामी धर्मदेव महाराज, बाबा ब्रह्मदास विशेष रूप से इस यात्रा को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में पंजाब केसरी के प्रधान संपादक अश्वनी चोपड़ा भी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर नेहरू पार्क के रामलीला मैदान को भव्य रूप दिया जा रहा है और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अनेक अतिथियों के साथ-साथ इलाके भर से गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। रथयात्रा की भव्यता देखने योग्य होगी और इसमें बैंड बाजे से लेकर अनेक प्रकार के नृत्य व वाद्य कलाकार कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। यात्रा से आगे सैकड़ों मोटर साइकिल सवारों का काफिला इस यात्रा को विशाल रूप देगा। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम आहूजा, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सुधा तथा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष संगीता नरूला भी विशेष रूप से उपस्थित होंगी। इस अवसर पर संगठन मंत्री केवल कृष्ण कटारिया, महासचिव राजेश मेहता, कोषाध्यक्ष विशाल चुघ, जिला युवा प्रधान भीम बुडी, जिला महामंत्री नरेश रेल्हन, संरक्षक बाबूलाल फुटेला, जिला उपप्रधान बनवारी लाल चावला, प्रणव डूमरा, राधेश्याम गंडा, सहसचिव इंद्र बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हरियाणा शीघ्र ही मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में विकसित राज्य का दर्जा पा लेगा
सिरसा
, 14 जुलाई। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि विकासशील प्रदेश हरियाणा शीघ्र ही मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में विकसित राज्य का दर्जा पा लेगा। वे आज नेजिया गांव में पूर्व सरपंच बलवंत बुडानिया के निवास स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के प्रयासों से शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उन्नति और प्रगति का पहिया समान गति व तेजी से घूम रहा है। राज्य सरकार की सोच ग्रामीण युवाओं को स्वयं रोजगार के योग्य बनाना है ताकि गांव से शहर की तरफ पलायन कम से कम हो तथा युवाओं को गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के गठन का निर्णय लिया है। इस मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले अकुशल कर्मियों को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण के जरिए स्वयं रोजगार के लायक बनाया जाएगा।  श्री कांडा ने कहा कि जनकल्याण योजनाएं लागू करने में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा गांव में बसता है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के निर्धारण और निरीक्षण का पूर्ण अधिकार ग्राम पंचायतों और ग्राम वासियों को देकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की लोकतंत्र को मजबूत करने की नीति को लागू कर पूरे देश को साकारात्मक संकेत दिये हैं। गोबिंद कांडा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री भाई गोपाल के प्रयासों से सिरसा के सभी गांवों में विकास की अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, ताकि कोई भी गांव वासी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव रानी रंधावा, राजेन्द्र मकानी, ओमप्रकाश, रामजीलाल, साहब राम बुडानिया, सतबीर बुडानिया, नरसी राम, सतीश मेहता, भूपेश गोयल, जयसिंह चेयरमैन, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, नरेश सैनी, रामकुमार खैरेकां, लक्ष्मण गुर्जर, प्रदीप गुप्ता, विजय यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय शहीदी महासम्मेलन 31 को सिरसा में
सिरसा
। हरियाणा कंबोज सभा (रजि.) के तत्वावधान में अमर शहीद उधम सिंह के 71वें बलिदान दिवस पर सिरसा की कपास मंडी में 31 जुलाई को राज्य स्तरीय शहीदी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर होंगे।  राज्य स्तरीय महासम्मेलन के संबंध में सिरसा की कंबोज धर्मशाला में आज बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के प्रदेश प्रेस सचिव देशराज कंबोज ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सेठ गोपीचंद कंबोज करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय शहीदी महासम्मेलन में कंबोज समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। महासम्मेलन में हरियाणा प्रदेश के अलावा देशभर से भारी तादाद में जनसमूह उमड़ेगा। बैठक में जिला प्रधान कश्मीर चंद कंबोज, प्रदेश कोषाध्यक्ष लाभचंद कंबोज, महासचिव एसडी विद्यार्थी, जिला सचिव विनोद एडवोकेट, हरभगवान, हरभजन लाल कंबोज, चंद्र प्रकाश, रमन कुमार, राजेंद्र कुमार, केवल कृष्ण, डा. कश्मीर चंद कंबोज, रमेश कुमार, हरकिशन लाल सहित काफी संख्या में सभा के सदस्य उपस्थित थे।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्दियां वितरित
बिज्जूवाली
, 14 जुलार्ई ( हेमराज बिरट )। गांव रामगढ़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की वर्दियां, जुराबे आदि विद्यालय की प्रबंधक समिति द्वारा वितरित की गई। प्रबंधक समिति के प्रधान बलवीर सिंह कम्बोज ने मुख्यातिथि के रूप में एक समारोह आयोजित करके बच्चों को सामान बांटा। यह जानकारी विद्यालय की मुख्याशिक्षिका जसविन्द्र कौर ने दी। समिति के प्रधान बलवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना सराहनीय है। सरकार समय-समय पर बच्चों को लाभ देने के लिए ऐसी योजनाएं उपलब्ध करवाती है, जिससे बच्चों के शिक्षास्तर में काफ ी हद तक बढ़ौतरी होती है। इस मौके पर समिति के उपप्रधान मदनलाल, सुखदेव सिंह, पृथ्वी सिंह, सुमन, निर्मला देवी, लाजवंती, कुलविन्द्र कौर, जोगिन्द्र पाल व स्कूल स्टाफ से राधेश्याम, दयाराम, भूप सिंह, प्रेम कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार सम्पन्न
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार गुरुवार को सम्पन्न हो गया। सेमिनार में आज खंड ओढ़ां के 21 प्राइमरी स्कूलों के मुखियाओं ने भाग लिया।
    इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां से दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिया बांसल और एएनएम सरोज बाला ने आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों और खुजली आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की सामान्य वृद्धि एवं विकास के लिए आयोडीन अनिवार्य सुक्ष्म पोषक तत्व है। यह शरीर में थायरोक्सिन नामक हारमोन के निर्माण में काम आता है जो सामान्य भौतिक एवं मानसिक वृद्धि व विकास के लिए आवश्यक है। इस हारमोन की कमी से बच्चे की वृद्धि व भौतिक विकास में रूकावट आती है तथा मानसिक क्रियाएं भी कमजोर हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की बौद्धिक क्षमता कम हो, अध्ययन कार्य क्षमता सामान्य से कम हो अथवा जिन बच्चों के गले पर सूजन दिखाई दे, ये लक्षण आयोडीन की कमी के हो सकते हैं। उपचार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिन बच्चों में आयोडीन की कमी होने का संदेह हो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर को दिखाएं और इसे भोजन में आयोडीनयुक्त नमक के निरंतर प्रयोग से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि खुजली छोटे बच्चों में पाया जाने वाला एक सामान्य चर्मरोग है जो माइटस द्वारा फैलता है, माइटस त्वचा के नीचे छोटी छोटी सुरंगे बना लेते हैं जिसके कारण त्वचा लाल हो जाती है। स्कूली स्तर पर निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूछा जाए जकि उन्हें विशेषका रात के समय खुजली तो नहीं होती। जो बच्चे इस तरह के लक्षणों की शिकायत करते हैं उनकी त्वचा का निरीक्षण पर्याप्त रोशनी में किया जाना चाहिए।

नवनियुक्त थाना प्रभारी ने बुलाई सरपंचों की बैठक
ओढ़ां
-थाना परिसर में थाना ओढ़ां के अंतर्गत आने वाले 21 गांवों के सरपंचों की एक बैठक नवनियुक्त थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बुलाई। इस बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि गांवों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं जिनका परिणाम बहुत दुखद होता है, ऐसे मामलों को ग्राम पंचायत पहल के आधार पर अपने स्तर पर गांव में ही निपटाए। अगर फिर भी कोई ऐसा मामला है जो गांव में नहीं निपट पाता तो पुलिस की सहायता समझौता करवा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में नशीले पदार्थों की बिक्री होती है उन पर लगाम कसने हेतु पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि गांव में सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूलों, धर्मशालाओं, बस अड्डों व अन्य सरकारी भवनों आदि में जो लोग नशा करते हैं उनको रोका जाए क्योंकि इसका प्रभाव छोटे बच्चों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अवैध कार्यों की रोक हेतु अपने स्तर पर जुर्माना भी लगा सकती है क्योंकि सरपंच अपने गांव का मुखिया होता है और उसके पास बहुत पावर है। उन्होंने कहा कि गांवों में चोरी, छीना छपटी, गाय भैंस की चोरी आदि की घटनाएं बढ़ रही हैं इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा गांव में ठीकरी पहरा लगवाया जाए। उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग करने और आपसी तालमेल बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी पुलिस कर्मचारी से किसी को शिकायत हो तो तुरंत उनसे संपर्क करें। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि यदि कोई सुझाव देना चाहे तो उसका स्वागत है। इस अवसर पर मुंशी जयबीर सिंह व प्रगट सिंह, एसए दलबीर सिंह, ओढ़ां के सरपंच नरेंद्र मल्हान, जलालआना के जसविंद्र सिंह, चोरमार के सुखदेव सिंह, सालमखेड़ा के अवतार सिंह, रोहिडांवाली के बनवारी लाल, टप्पी के पवन कुमार, ख्योवाली के वीरेंद्र बिरट, घुकांवाली के जगराज सिंह, नुहियांवाली के हनुमान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना में एडमिशन शुरू
ओढ़ां
-ईबीबी मॉडल स्कूल जलालआना में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में एडमिशन शुरू हो गए हैं और आज पहले दिन 14 एडमिशन हुए। यह जानकारी देते हुए प्राध्यापक रणवीर सिंह टाक ने बताया कि स्टाफ आ गया है और 18 जुलाई सोमवार से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बच्चों के अभिभावक रमेश कुमार व रामकुमार आदि ने बताया कि गांव जलालआना ओढ़ां से 5 किलोमीटर दूर है और वहां आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है और न ही कोई बस सेवा है इसलिए बच्चों विशेषकर लड़कियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा अपने निजी साधनों से आना जाना पड़ता है जो काफ मुश्किल है।

समाचार News 14.0.07.2011

१४.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • मुंबई के भीड़भाड़ वाले तीन इलाकों - झवेरी बाज+ार, दादर और ओपेरा हाऊस में विस्फोटों में २१ लोगों की मौत और १४१ घायल, गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने घटनास्थलों का दौरा किया और कहा कि यह आतंकवादियों की सुनियोजित साजिश। देशभर में हाईअलर्ट, विश्व के नेताओं ने इस घटना की भर्त्सना की।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई एस सचान की मौत की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश का फैसला किया।
  • मिस्र में प्रशासन ने इस साल के शुरू में हुए प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की मौत के मामले में पांच सौ से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया।
-
 मुम्बई में कल शाम भीड़भाड़ वाले तीन इलाकों में हुए विस्फोटों में २१ लोग मारे गए और १४१ घायल हो गए। ये विस्फोट झवेरी बाज+ार, दादर और ओपेरा हाऊस में हुए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला था। पुलिस ने बताया है कि इन विस्फोटों में सात आई ई डी इस्तेमाल किए गए। जांचकर्ताओं ने आरडीएक्स के इस्तेमाल की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी आतंकवादी गुट ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। देच्च भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हैदराबाद और दिल्ली से दो फोरेंसिक दल भी मुम्बई गये हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का छह सदस्यों का दल भी वहां पहुंच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने आधी रात घटनास्थलों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

पूरी मुम्बई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मैं मुम्बई के लोगों और पूरे देश की जनता से धेर्य रखने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
 मुम्बई रवाना होने से पहले दिल्ली में उन्होंने कहा कि ये विस्फोट आतंकवादियों की सुनियोजित साजिश है।
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा है कि विस्फोटों में घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। अस्पतालों के हेल्पलाईन नम्बर इस प्रकार है। केईएम अस्पताल- ०२२-२४१३६०५१, नायर अस्पताल -०२२-२३०८५३७९, सैफी अस्पताल-०२२-६७५७०१११ हमारी संवाददाता के अनुसार नवम्बर २००८ के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

२००८ में हुए आतंकी हमलों के बाद मुम्बई के लोगों को फिर से आंतकवाद के एक और वार का सामना करना पड़ा। मुम्बई शहर के भीड़-भाड़ और चहल-पहले से भरे प्रमुख इलाकों में हुए बम विस्फोटों ने मुम्बई शहर को फिर से दहला दिया। इस हमले के अलावा १९९३ से लेकर आज मुम्बई को पांच हमलों का समाना करना पड़ा है। मुम्बई ............. न इस हमले को भूले हैं, न इनके सामने कभी झुके हैं। मुम्बई पुलिस इन हलमों की पूरी छान-बीन कर रही है। हमलों की जगह से बरामद हुए विस्फोटक पदार्थों को उन्होंने निरीक्षण के लिए भेज दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्र पी चिदम्बर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हान हमलों की जगहों पर गए। वो घायह हुए लोगों से अस्पताल में जाकर मिले और उनके सगे-संबंधियों को मदद का आश्वासन दिया। हर बार की तरह इस बार भी मुम्बई की जनता सिर उठाकर आगे बढ़ने को तैयार है। सुधाराम सुब्रह्ममणी आकाशवाणी सामाचार मुम्बई।
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई अन्य नेताओं ने इन विस्फोटों की निन्दा की है और मरने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अमरीका, ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र, बंग्लादेच्च और पाकिस्तान ने भी इन आतंकी हमलों की भर्त्सना की है।
-
 मुम्बई आतंकी हमले के मद्देनज+र अमरीकी विदेच्च मंत्री हिलेरी क्लिंटन के अगले सप्ताह होने वाले पूर्व निर्धारित भारत दौरे में कोई बदलाव नहंीं किया गया है। सुश्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि इस समय आतंकवादियों को करारा जवाब देने की जरूरत है।

भारतीय जनता पहले भी आतंकवाद से पीड़ित रही है और हमने उन्हें साहस से परिस्थित का सामना करते देखा है। अगले सप्ताह में अपने भारत पूर्व निर्धारित यात्रा पर आ रहीं हूं। ये पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम भारत का समर्थन करें और अपने साझेदारी को और मजबूत करें साथ ही आतंकवाद के विरूद्ध अपनी साझा संघर्ष को पुनः आस्वास्थ करें।
-
 तालिबान के साथ बातचीत कर रही अफगानिस्तान की शांति परिषद् के अध्यक्ष बुरहानुद्दीन रब्बानी आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ शिष्टमण्डल स्तर की वार्ता करेंगे। वे १५ सदस्यों के शिष्टमण्डल का नेतृत्व कर रहे हैं। दो दिन की अपनी भारत यात्रा के दौरान श्री रब्बानी उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे।
-
 सीबीआई ने एयरसेल के पूर्व प्रमुख सी. शिवशंकरन के आरोपों की जांच के सिलसिले में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। शिवशंकरन का आरोप है कि तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन ने २००६ में मलेशिया की कंपनी मेक्सिस ग्रुप को अपनी कंपनी बेचने के लिए उनपर दबाव डाला था। श्री मारन ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि एयरसेल-मेक्सिस के सौदे में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
-
 उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ की जेल में पिछले महीने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई एस सचान की रहस्मय मौत की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में कल एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। डॉक्टर सचान की पत्नी मालती सचान ने सीबीआई से जांच की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस बारे में तीन जनहित याचिकाएं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दाखिल की गई हैं। इन याचिकाओं पर आज सुनवाई हो सकती है।

इस मामले में जांच संबंधी याचिकाओं पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का निर्णय आने की एक दिन पहले राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान सीबीआई जांच का विरोध किया था और कहा था कि जांच एजेंसी केन्द्र के अधीन काम करती है। ऐसे में उसकी जांच को स्वतंत्र जांच नहीं कहा जा सकता। सरकार ने रस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की मांग की थी। लखनऊ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपने न्यायिक जांच रिपोर्ट में डॉक्टर सचान की मृत्यु को हत्या करार दिया है। इस बीच राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों और डॉक्टर सचार के परिजनों ने कहा कि सीबीआई जांच का फैसला पहले हो जाना चाहिए था। विपक्षी दलों ने कहा है कि सरकार ने यह निर्णय उच्च न्यायालय के दबाव में लिया है। नेताओं ने कहा है कि सरकार के समक्ष इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।   
-
 लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आज उन पार्टियों के नेताओं से मिलेंगी, जिन्होंने अभी तक महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन नहीं किया है। श्रीमती मीरा कुमार समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्र्रीय जनता दल के नेताओं सहित निर्दलीय सांसदों से मिलेंगी।
 यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि श्रीमती मीरा कुमार एक अगस्त से शुरू होने वाले संसद सत्र से पहले महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही हैं।
-
 केन्द्र ने असम में अल्फा के एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया है। गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कल नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि सरकार प्रतिबंधित संगठन अल्फा के साथ जल्द बातचीत शुरू करने और उसके खिलाफ चल रहा अभियान स्थगित करने के लिए समझौता करने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि समझौते के नियमों को निकट भविष्य में अंतिम रूप दिया जायेगा। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र ने हमेशा यह इच्छा व्यक्त की है कि वह किसी भी ऐसे संगठन से वार्ता करने के लिए तैयार है, जो हिंसा का मार्ग छोड़ चुका है।
-
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विदेश यात्रा पर रोक जैसे कदम उठाने से फिजूलखर्ची रोकने में सरकार को मदद मिलेगी। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि सरकार में रोजगार सृजन पर पाबंदी लगी हुई है। इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को पत्र लिखकर कहा था कि पांच सितारा होटलों में सम्मेलन और संगोष्ठियां करने पर पाबंदी लगेगी तथा बहुत जरूरी होने पर ही विदेश यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
-
 केन्द्र ने बिजली वितरण कम्पनियों के नुकसान में कमी लाने के लिए कई उपाय करने का निर्णय लिया है। इनमें कम्पनी के ऋणों को इक्विटी में परिवर्तित करना शामिल है। ऐसा करने से इन कम्पनियों की परिसम्पतियां बढ़ाने के लिए और पूंजी निवेश किया जा सकेगा तथा इनकी गतिविधियों को और बेहतर तरीके से चलाया जा सकेगा।
-
 भारत के अत्याधुनिक संचार उपग्रह जी सैट-१२ को ले जा रहे उपग्रह यान पी एस एल वी-सी १७ की प्रेक्षपण गिनती जारी है। यह ध्रुवीय प्रक्षेपण यान कल शाम चार बजकर ४८ मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से छोड़ा जाएगा। इस उपग्रह के प्रक्षेपण से टेली मेडिसिन, शिक्षा, संचार और मौसम की भविष्यवाणी के क्षेत्रों में काफी मदद मिलेगी। यह सात वर्षों तक काम करेगा।
-
 पर्यावरण और वन मंत्री जयंती नटराजन ने कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा और विकास साथ-साथ चलना चाहिए। कार्यभार  संभालने के बाद कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पर्यावरण संबंधी मुद्दों को सरकार की नीतियों में प्रमुखता से शामिल करने का प्रयास करेगा। यह पूछे जाने पर कि पर्यावरण संबंधी मुद्दों को सुलझाने के बारे में उनका क्या दृष्टिकोण होगा, उन्होंने कहा कि वे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी मुद्दों पर विचार करेंगी।
-
 मिस्र सरकार ने १८ मेजर जनरल, नौ ब्रिगेडियर जनरल और ८२ कर्नलों सहित पांच सौ पांच वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इन अधिकारियों पर प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप हैं। मिस्र की सरकारी ऑन लाइन समाचार एजेंसी अल अहराम के अनुसार मिस्र के आंतरिक मामलों के मंत्री, मंसूर अल-ईसावी ने कल शाम काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि इससे कुल चार हजार पुलिस अधिकारियों पर असर पड़ेगा। एक रिपोर्ट :

मिस्र के आंतरिक मामलों के मंत्री ने इसे देश के इतिहास का बड़ फेर-बदल का करार दिया है। जिसमें एक साथ चार हजार से अधिक पुलिस अधिकारी प्रभावित हुए हैं। कल एक अपराधिक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री और दो केबिनेट मंत्रियों को भी सज+ा सुनाई थी। विषेशज्ञ कहते हैं कि प्रधानमंत्री ................ जहां एक ओर शासन को कमांड को पूरी तरह कब्जे में लेने के लिए संषर्घ कर रहे हैं, वहीं प्रदर्शनकारी किसी रियात के मूड में नहीं दिखते और जिसके नतीजे में तेज प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच टकराव ओर बढ़ता दिखाई देता है। धीरेंद्र ओझा आकाशवाणी समाचार।
-
समाचार पत्रों से

 मुम्बई में आतंकी हमला अखबारों की पहली ख्+ाबर है। इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है-मैक्सिमम सिटी, मिनिमम लाइफ। आज समाज का शीर्षक है-वही जगहें, वही धमाके, वही खून। हिन्दुस्तान लिखता है-मिनटों में मदद के लिए एक साथ खड़ी हो गई मुम्बई। नई दुनिया कहता है-घायलों को खून देने के लिए अस्पतालों में लगी कतारें, धमाके नहीं तोड़ सके मुम्बइकरों का हौसला, सी.आई.ए. ने धमाकों से चंद घंटे पहले दी थी आतंकी हमले की चेतावनी। अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स को इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर पर है संदेह। राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी है कि धमाके करने वाले हमारी कथनी और करनी के अंतर से वाकिफ हैं।
  जनसत्ता ने ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के हवाले से लिखा है-भूमि अधिग्रहण पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सिफारिशें मंज्+ाूर।
 केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में हाल के फेरबदल पर दैनिक भास्कर का शीर्षक है-कांग्रेस कैबिनेट फेरबदल को आखिरी नहीं मानती, कहा, प्रधानमंत्री ने नहीं दिया इस तरह का बयान। केन्द्रीय मंत्री गुरूदास कामत का इस्तीफा मंज्+ाूर होने को देशबंधु और हरि भूमि ने महत्व दिया है।
 उत्तरप्रदेश में डिप्टी सी.एम.ओ. डॉक्टर सचान की मौत की सी.बी.आई. जाचं की सिफारिश की ख्+ाबर राष्ट्रीय सहारा के मुखपृष्ठ पर है। अमर उजाला लिखता है कि न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के बाद सचान मामले में सी.बी.आई. जांच राज्य सरकार की मजबूरी बन गई।

-
MORNING NEWS

0815 HRS
14 July, 2011
THE HEADLINES:
  • At least 21 people killed and 141 injured in three blasts in crowded Zaveri Bazar, Opera House and Dadar areas of Mumbai; Home Minister P. Chidambaram visits blast sites and says these were coordinated attack by terrorists; High alert sounded across the country; World leaders condemn the incident.
  • Uttar Pradesh government decides to recommend a CBI probe into the death of Deputy Chief Medical Officer Y. S. Sachan.
  • Authorities in Egypt dismiss over 500 senior police officers for their involvement in the killing of protesters during the uprising earlier this year.
<><><>
In Mumbai, at least 21 people were killed and 141 injured when three blasts rocked the crowded areas of Zaveri Bazar, Dadar and the Opera House last evening. It is the worst terror attack on the commercial capital of India since November 2008.
Mumbai Police spokesperson Nisar Tamboli said teams of Maharashtra Anti Terrorism Squad (ATS), Mumbai Police and the fire brigade immediately rushed to the sites of explosion. The police said that seven improvised explosive devices were used for the blasts. Investigators do not rule out possibilities of use of RDX.
Two forensic teams from Hyderabad and New Delhi reached Mumbai and inspected the blast sites. A 6-member National Investigation Agency team has arrived in the city to assist Maharashtra police in the investigations into the serial blasts. This team is in addition to the 7-member team already in the country's commercial capital.
Home Minister P.Chidambaram, who rushed to the city last night visited the blast sites and reviewed the security situation. He describes the blasts a coordinated attack by terrorists.
Apart from the three blasts, there is no information of any other blast or threat. The entire city of Mumbai has been put on high alert. I would appeal to the people of Mumbai and people all over the country, remain calm and maintain peace.
Maharashtra Chief Minister, Prithviraj Chavan said the blasts were aimed at creating communal disharmony and he is proud of the people of Mumbai who maintained calm. He said, all hospitals in Mumbai have been put on alert. Mr Chavan said, the Maharashtra government will bear expenses of medical treatment of those injured in the blasts.
My first concern is people need to be safe and they must be given all best medical treatment.
The hospital helpline numbers are-KEM Hospital- 022-24136051, Nair Hospital -022- 23085379, Saifee hospital-022-67570111.
No terror outfit has claimed responsibility for the attack so far. A high alert has been sounded all over the country.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh spoke to the Maharashtra Chief Minister and asked him to do whatever is possible to provide relief to the injured and to the families of the deceased. The Prime Minister also directed Mr Chidambaram to provide all possible assistance to the State Government. Our correspondent has filed this report:
Not to be defeated is the moto of Mumbai. No matter how many serial blasts rocked the city. This city has been struck yet again it rises like phoenix. determined not to led the terror attacks stop its pace. The Union Home Minister Mr. P.Chidambaram and Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chouhan have visited the injured in the hospital. Explosive materials from the three blast sites are being examined. The mood in Mumbai is as gray as the monsoon skies. Yet the silver lining is the steady determination of the government and the citizen to fight terror.
Alpana Pant Sharma, AIR News, Mumbai
The President, Vice President, Prime Minister, Lok Sabha Speaker, the UPA Chairperson and several other leaders have condemned the bomb blasts and expressed deep condolence over the loss of lives.
The US Secretary of State Hillary Clinton has condemned the incident.
We condemn these dispacable acts of violence designed to provoke fear and division. Those who perpetrated them must know they can not succeed. The Indian people have suffered from act of terrorism before and we have seen them respond with courage and resilience. I will be travelling to India next week as planned. I believe it is more important than ever that we stand with India, deepen our partnership and reaffirm our commitment to the shared struggle against terrorism.
United Nations, Britain, Bangladesh and Pakistan have also condemned the blasts.
<><><>
The Uttar Pradesh government has decided to recommend a CBI investigation into the death of Deputy Chief Medical Officer, Dr.Y.S. Sachan inside the Lucknow district jail last month. This was decided at a high level meeting chaired by Chief Minister Mayawati in Lucknow yesterday. Dr. Malati Sachan, wife of Dr. Sachan, has moved the Supreme Court seeking a CBI probe into the incident. Three PILs have also been filed before the Lucknow bench of the Allahabad High Court in this regard. These petitions are likely to come up for hearing before the apex court and the Lucknow bench of Allahabad High Court today. Our correspondent has filed this report:
A day before the Lucknow bench of the Allahabad High Court is to pronounce its judgment on the plea for a CBI probe into the case, the government has announced its decision. The government had opposed CBI probe on Monday at Allahabad High Court saying premium investigating agency works under central government and it can not treated an independent inquiry. The government had favored for setting up a special investigating team for the probe. The Chief Judicial Magistrate Lucknow has concluded in his judicial probe report that Dr. Sachan was murdered into Lucknow district jail hospital. Meanwhile opposition parties from state and family members of Dr. Sachan have said that the move for CBI probe should have come earlier.
Sunil Shukla, AIR News, Lucknow
<><><>

The National Human Rights Commission NHRC has issued a notice to the Uttar Pradesh Government in response to complaints on farmers' suicides and corruption in giving aid to families in Bundelkhand region. The Commission has asked the officials to submit a report within four weeks. Quoting the Commission sources our Lucknow correspondent reports that taking the cognizance of a media report and a complaint about corruption, a notice has been issued to the chief secretary of the state.
<><><>
The Allahabad High Court has issued notices to Yoga guru Baba Ramdev, his close associate Acharya Balkrishna and two others for publishing a defamatory article against Buddhist King Ashok and his successors in his ashram's magazine Yog Sandesh. A division Bench comprising justice F.I Rebello and Justice Vikram Nath passed the order on a Public Interest Litigation filed by two Buddhist organisations. The High court asked Baba Ramdev and three others to file their reply within three weeks.
<><><>
Lok Sabha Speaker Meira Kumar will today meet the leaders of parties that are yet to endorse the women's reservation bill. During the meeting, she will talk to the Leaders of Samajwadi party, Bahujan Samaj Party, Rashtriya Janata Dal, single Member-Parties and Independent Members of Lok Sabha. The meeting assumes significance in the backdrop of the fact that the Lok Sabha Speaker is trying to garner consensus on the women's reservation bill before the commencement of Parliament session next month.
<><><>
The countdown is on for the launch of the Polar Satellite Launch Vehicle-C17 carrying India’s latest communication satellite, GSAT-12. The launch is scheduled at 4.48 pm tomorrow from the Satish Dhavan Space Certre in Sriharikota. The satellite will help users in the fields of tele-medicine, tele-education, communication and weather forecasting. The GSAT-12, has 12 Extended C- band transponders and weighs 1410 kgs. It has an expected mission life of seven years.
<><><>
The Central Board of Trustees (CBT) of Employees Provident Fund, is expected to appoint new managers today for its corpus of 3.5 lakh crore rupees. The meeting will be presided over by labour minister Mallikarjun Kharge. Ahead of the crucial CBT meet, the Employees' Provident Fund Organisation's (EPFO) advisory body, Finance and Investment Committee, will firm up its view on the matter. Last month, EPFO had decided to extend the timeline for appointment of the new fund managers to August 31.
<><><>
Burhanudin Rabbani, the head of Afghanistan's peace council negotiating with the Taliban will hold delegation level talks with External Affairs Minister S M Krishna in New Delhi today. He is heading a 15-member delegation. During his two-day visit, Rabbani will call on vice president Mohd Hamid Ansari and Prime Minister Manmohan Singh. During the meetings, India is expected to reiterate adherence to the red lines while going ahead with the peace process as outlined in the London conference last year. It includes severing of ties with the al-Qaeda.
<><><>
The Egyptian government has dismissed 505 senior officers for their involvement in the killing of protestors during the popular uprising earlier this year. Among those dismissed include 18 major generals, 9 brigadier-generals, and 82 colonels. Egypt’s Minister of Interior, Mansour El-Eissawi told a press conference in Cairo last evening that several police officers have been reassigned duties that do not require interaction with the public. More from our correspondent:
Egypt’s interior minister has described it as "the biggest" reshuffle which covered 4,000 police officers. Yesterday, former Prime minister of the country along with two ministers has been sentenced by a criminal court.
Government is under tremendous pressure to act against former regime officials due to ongoing sit in at Tahrir square where protestors are present for the seventh day today calling for faster reform and for speedy trial of Mubarak-era officials. Analysts say that Prime Minister Sharaf is struggling to maintain control, as activists show no signs of backing down and situation in Egypt is building to a new confrontation between the protesters and the military.
Dhirendra Ojha, AIR News.
<><><>
Rupert Murdoch's News Corporation has announced that it is dropping its planned bid to take full ownership of satellite broadcaster BSkyB. It follows a scandal over phone hacking at News Corp's UK newspaper group. News Corp Deputy Chairman Chase Carey said the bid has become too difficult to progress in this climate. The move came just before MPs debated a motion supported by all major parties calling on Mr Murdoch to scrap the bid. The motion was approved without a vote.
<><><>
In Afghanistan, at least five French soldiers of NATO force and a civilian have been killed in a bomb attack in eastern Kapisa province yesterday. NATO headquarter in Kabul confirmed the killing of these soldiers. The attack took place just a day after French President Nicolas Sarkozy visited Kabul and announced withdrawal of one fourth of its 4000 troops from Afghanistan. A news channel quoting French President's office in Paris has said the soldiers were protecting a meeting of village elders in Kapisa province, when a terrorist detonated his bomb. Four French soldiers and three Afghan civilians were also wounded in the incident. Taliban has claimed responsibility for the killing.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The front pages of all newspapers this morning are splashed with the news related to the bomb blasts that rocked Mumbai last evening. "Maximum City, Maximum Target" reads the Times of India headline. The newspaper writes that the terror date 13 has focused the attention of security agencies on the hand of jihadi group Indian Mujahideen, given the Lashkar-linked outfit's penchant for striking on the 13th and 26th days of a month. The Asian Age under the headline "21 die as terror returns; Loud thud, white smoke, blood", says that security has been stepped up in Delhi, Kolkata, Chennai and Bengaluru, especially in crowded locations like markets, religious places and vital installations. Mail Today reports that social networking sites came handy as Mumbaikars reached out to victims with offers of blood, food, shelter and anything that could be of help.
The Pioneer reports that Law Minister Salman Khursheed has said that the Centre wants to initiate dialogue with the judiciary to emphasize the need for separation of powers between two important pillars of the Government.
The Asian Age writes that Rural Development Minister Jairam Ramesh ordered a reversal of his predecessor's stand on the Land Acquisition Bill directing his officials to adhere to the recommendations made by the National Advisory Council.
Quoting Arun Jaitley's statement that the Government's move to open up multi brand retail to Foreign Direct Investment will kill self-employment opportunities and also hit the manufacturing sector eventually leading to job losses, the Pioneer reports that the BJP has expressed its reservations about the bill .
And finally, Hindustan Times and The Hindu have written about the Boeing 787 Dreamliner that can operate non-stop upto 16,000 kilometers with 250 passengers. The plane landed at the IGI Airport in New Delhi yesterday.

१४.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :
  • विश्व के अनेक नेताओं ने मुम्बई बम विस्फाटों की निन्दा की। जांच और राहत का काम जारी।
  • गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा, भारत विरोधी सभी आतंकी गुट मुम्बई आतंकी हमलों की जांच के दायरे में। श्री चिदम्बरम की लोगों से विस्फोट स्थल पर न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज+र रखने की अपील।
  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का महिला आरक्षण विधेयक पर सहमति व्यक्त न करने वाले राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श।
  • पूर्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार, नए केन्द्रीय मुख्य सतर्कता आयुक्त बने।
  • दो सप्ताह तक गिरावट के बाद खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति बढ़कर आठ दशमलव तीन-एक प्रतिशत।
  • शुरूआती गिरावट के बाद सेन्सेक्स में सुधार।
  • महिला विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में जापान का मुकाबला अमरीका से।
---
 सरकार ने कहा है कि भारत विरोधी सभी आतंकी गुट मुम्बई आतंकी हमलों की जांच के दायरे में हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री पी चिदम्बरम ने मुम्बई में कल के विस्फोट के स्थलों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह स्पष्ट किया कि किसी एक गुट पर उंगली उठाना अभी बहुत जल्दी होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा कि इन विस्फोटों में गुप्तचर एजेंसियों की कोई नाकामी नहीं थी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय या राज्य एजेंसियों के पास हमले के बारे में कोई खुफिया जानकारी नहीं थी। लेकिन श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारत के लोग दुनिया में सबसे अशांत पड़ोस के बीच रहते हैं इसलिए भारत के किसी भी शहर पर ऐसे हमले हो सकते हैं।
 उन्होंने मुम्बई के झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर इलाकों में हुए इन विस्फोटों में रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किये जाने से इंकार किया।

हमारी आरंभिक जांच में दादर में कम तीव्रता के धमाके, जबकि ओपरा हाउस और झावेरी बाजार में हुए धमाके मध्यम से भारी थे। इससे लगता है कि  इसमें अमोनियम नाईट्रेट टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। यह तीनों धमाके आठ से दस मिनट के भीतर अलग अलग अंतराल में हुए।
 एक प्रश्न के उत्तर में श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारत ऐसे हमलों से घबराने वाला नहीं है। देश अपना काम करता रहेगा और विकास तथा समृद्धि के रास्ते पर चलता रहेगा। गृहमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि ये विस्फोट भारत में किसी विदेशी या पर्यटक को निशाना बनाकर नहीं किए गए थे। उन्होंने कहा कि इनका निशाना देश की एकता, अखंडता और समृद्धि था।
  गृहमंत्री ने तीन बम विस्फोटों में १८ लोगों के मारे जाने और एक सौ ३१ लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को मुम्बई के १३ अस्पतालों में दाखिल कराया गया। २६ घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। २३ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और ८२ लोगों की हालत स्थिर है। गंभीर रूप से घायल २३ लोगों में से कुछ की हालत चिंताजनक है।

गृहमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इन सिलसिलेवार बम विस्फोटों को भारत की व्यावसायिक राजधानी पर हमले के तौर न देखें क्योंकि इन विस्फोटों के स्थानो का चयन उनके व्यावसायिक महत्व को देखकर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने इन स्थानों को इसलिए चुना क्योंकि यह बहुत ही घनी आबादी वाले हैं। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि प्रारम्भिक जांच के अनुसार शहर में तीन विस्फोट हुए। पहला विस्फोट  दादर में कम तीव्रता का था। दूसरा विस्फोट झावेरी बाजार में और तीसरा ओपेरा हाउस में हुआ जो मध्यम से उच्च तीव्रता के थे।
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच पांच लाख रूपये और घायलों को पचास पचास हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठायेगी।

कल हुए आतंकी हमलों से दहले हुए मुम्बई का जनजीवन आज धीरे धीरे सामान्य गति में लौट रहा है। हालांकि लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है, पर वो दफ्‌तरों और स्कूलों के लिए निडर होकर निकल रहे हैं। सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण घटनास्थलों से सबूतों का पानी में बह जाने का जो डर था, वो विशेषज्ञों और पुलिसों ने दूर कर दिया, जब वो तीनों ही घटनास्थलों से सबूत इक्ट्ठा करने में सफल रहे। ये सारे सबूत मुम्बई के कुरला में स्थित फोरेंसिक लैबोरेटरी में भेजे गये हैं। मुम्बई में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ वार्ताहारों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी नजर में कोई भी संदेहजनक बात आए तो वो तुरन्त पुलिस को बताए। सुधाराम सुब्रमणि, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
 इस बीच, दिल्ली और हैदराबाद से जांचदल और फोरेंसिक विशेषज्ञ कल रात मुम्बई पहुंचे। उन्होने सबूत एकत्र करने का काम पूरा कर लिया है।

 भारत ने कहा है कि मुम्बई में हुए बम विस्फोटों का इस महीने अमरीका के साथ होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन और पाकिस्तान के विदेशमंत्री की निर्धारित भारत यात्रा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वे अफगानिस्तान की उच्च शांति परिषद के अध्यक्ष बुरहानुद्दीन रब्बानी के साथ अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
---
 अमरीका की विदेशमंत्री श्रीमती हिलेरी क्लिंटन ने भी कहा है कि मुम्बई में कल हुए विस्फोटों के बावजूद वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह भारत आएंगी। उन्होंने अमरीका में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा को  बढ़ावा देने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने कहा भारत ने पहले भी आतंकवाद का साहस और संयम से मुकाबला किया है। श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि यह अधिक महत्वपूर्ण है कि अमरीका पहले की अपेक्षा अब भारत के ज्यादा करीब है।
---
 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व नेताओं ने मुंबई में हुए विस्फोटो की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वे किसी भी उद्देश्य से हों। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ-साथ अमरीका, रूस, इंगलैंड, फ्रांस, संयुक्त अरब अमारात और पाकिस्तान ने भारत की व्यावसायिक राजधानी मुंबई में इन आतंकी हमलों की निंदा की है। बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी इन विस्फोटों को निंदनीय बताया है।
 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस घृणित कार्रवाई से प्रभावित लोगों, उनके परिवारों, देशवासियों और भारत सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विस्फोटों की निंदा करते हुए दोषियों को कानून के दायरें में लाने में अमरीका की ओर से मदद की पेशकश की है।
---
 बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में इन हमलों को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है और मृतकों के परिजनों के साथ भारत की जनता और सरकार के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की है। शेख हसीना ने यह भी कहा है कि कोई भी विवेकशील व्यक्ति इस तरह की घृणित कार्रवाई का समर्थन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोग और सरकार अपने देश और इस पूरे क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए आतंकवाद के विरूद्ध कार्रवाई जारी रखेंगे।
---
 लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आज उन राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहीं हैं जिन्होंने अभी तक महिला आरक्षण विधयेक की पुष्टि नहीं की है। बैठक में अन्य लोगों के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पाटी के दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह, मुस्लिम लीग के ई० अहमद और निर्दलीय नेता इन्दर सिंह नामधारी भाग ले रहे हैं।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले महिला आरक्षण विधेयक पर आम सहमति जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
---
 श्री वी. किशोर चंद्र देव ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके मंत्रालय के सामने एक बड़ी चुनौती उन जनजातीय लोगों का पुनर्वास करना होगी, जिनकी जमीनें और मकान नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में जनजातीय लोगों को पुनर्वास खास समस्या है। इन इलाकों में खनन और अन्य औद्योगिक परियोजनाओं के कारण जनजातीय लोग विस्थापित हो जाते हैं। श्री किशोर चंद्र देव ने कहा कि वे पर्यावरण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों के साथ तालमेल बनाए रखेंगे।
---
 रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने रक्षा संपदा महानिदेशालय निर्देश दिया है कि देशभर में रक्षा विभाग की जमीन की स्थिति की तुरंत जांच कराए। नई दिल्ली में एक समारोह में यह घोषणा करते हुए श्री एंटनी ने कहा कि प्रस्तावित जांच से भू प्रबंधन नियंत्रण व्यवस्था को कड़ा बनाने में मदद मिलेगी। जमीन का लेखा-जोखा तैयार करने की व्यवस्था का सुझाव संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति ने दिया था।
 जमीन की इस जांच के तहत जमीनों के रिकॉर्डों को अपडेट करना और सीमा पर खम्बे लगाकर रक्षा विभाग की जमीनों की निशानदेही और संरक्षण करना शामिल है। पहले चरण में रक्षा संपदा महानिदेशालय चालू वित्त वर्ष से दक्षिण कमान में यह जांच कार्य शुरू करेगा।
 श्री एंटनी ने रक्षा संपदा अधिकारियों से कहा कि वे रक्षा विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जों के प्रति सतर्क रहें और किसी को इन जमीनों पर हेराफेरी से कब्ज+े का दावा न करने दें।
---
 पूर्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार नए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त बन गए हैं। राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में श्री कुमार को पद की शपथ दिलाई।  ६२ वर्षीय श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के १९७२ बैच से हरियाणा कॉडर के अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति श्री पी जे थॉमस की जगह की गई है। श्री थॉमस की नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय ने मार्च में निरस्त कर दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ केरल में भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप पत्र पर सुनवाई चल रही थी। तभी से यह पद रिक्त था।
 श्री प्रदीप कुमार को केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदम्बरम और संसद में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के पैनल ने सर्वसम्मति से चुना था। उनका कार्यकाल तीन साल से कुछ ज्यादा रहेगा।
  शपथग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केबिनेट सचिव अजित सेठ, मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, कार्मिक और प्रशिक्षण राज्यमंत्री वी नारायण सामी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी उपस्थित थी।
---
 इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पी जे थॉमस की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति देने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने आग्रह किया था कि राष्ट्रपति के पास भेजी उनकी अपील का फैसला श्री प्रदीप कुमार के उनकी जगह कार्यभार संभालने से पहले कर दिया जाए। नये मुख्य सतर्कता आयुक्त के आज सवेरे ११ बजे शपथ ग्रहण का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की खंडपीठ ने कहा कि इस तरह ऐन वक्त पर याचिका की सुनवाई मुश्किल है लेकिन न्यायालय ने श्री थॉमस की याचिका पर बाद में सुनवाई की अनुमति देते हुए कहा कि इसे कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है।
---
 खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर दो जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर आठ दशमलव तीन एक प्रतिशत हो गई। इससे पहले दो हफ्तों में इसमें कमी आई थी। २५ जून को समाप्त हफ्ते में यह दर सात दशमलव छह-एक प्रतिशत थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार फलों के दाम में १३ दशमलव चार-पांच प्रतिशत और दूध के दाम में १२ दशमलव तीन-नौ प्रतिशत वृद्धि हुई।  अंडे, मांस और मछली जैसी प्रोटीनयुक्त वस्तुओं की कीमतों में ११ दशमलव नौ-पांच प्रतिशत बढ़ोतरी हुई जबकि दालों के दाम आठ दशमलव चार-छह प्रतिशत और आलू के मूल्य दो दशमलव पांच-छह प्रतिशत कम हुए।
---
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ही इसे घटाकर उपयुक्त स्तर पर लाने के चेष्टा कर रहे हैं। श्री मुखर्जी मुद्रास्फीति मई की नौ दशमलव शून्य छह प्रतिशत से बढ़कर,  जून में नौ दशमलव चार चार प्रतिशत होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
---
 बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। मुम्बई में कल हुए बम विस्फोटों के बाद निवेशकों का विश्वास डगमगाने और एशिया के प्रमुख बाजारों में मंदी के   रूख के कारण शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स १४५ अंक की गिरावट के साथ खुला। बाद में इसमें सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स १८४ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार ७८० पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ६१ अंक बढ़कर ५ हजार ६४७ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ४६ पैसे बोली गयी।
---
 मुंबई में हुए बम विस्फोटों को आतंकी कार्रवाई बताते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह आह्‌लूवालिया ने कहा कि इस दुखद घटना के कारण पूंजी बाजार पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग ऐसी घटनाओं को आतंकवादी कार्रवाई मानते है और सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है, ताकि ऐसी घटनाएं फिर न होने पाएं।
---
 एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल की कीमतों में मिलाजुला असर रहा। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाईट स्वीट क्रूड एक सेंट सस्ता होकर ९८ डॉलर चार सेंट प्रति बैरल रहा। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में १४ सेंट वृद्धि हुई और एक बैरल ११८ डॉलर ९२ सेंट का हो गया।

 सरकार ने वायुसेना के मिराज-२००० लड़ाकू विमानों के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पर दस हजार करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इसे मंजूरी दी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि फ्रांस की बड़ी रक्षा कंपनियों के मिराज आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। कार्यक्रम के अनुसार भारतीय वायुसेना में शामिल फ्रांस के ५१ लड़ाकू विमानों में अत्याधुनिक डॉपलर रेडार, ग्लास कॉकपिट, पूरी तरह समेकित इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली और दृष्टि सीमा से आगे की क्षमताएं लगाई जाएंगी।
 इनमें से दो विमानों को फ्रांस में, दो को फ्रांस की सहायता से भारत में और शेष सभी को एच.ए.एल के भारतीय कामगारों द्वारा आधुनिक रूप दिया जाएगा।
---
 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का पद लोकपाल के अंतर्गत नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक का उद्देश्य राजनेताओं और अफसरों में फैले भ्रष्टाचार को रोकना है और प्रधानमंत्री के मामले में इसे तब तक लागू नहीं किया जाना चािहए, जब तक वे पद पर रहे। आज भुवनेश्वर में संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यू.पी.ए अध्यक्ष सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के मामले में सख्त है।
 मुंबई बम धमाकों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि यू.पी.ए सरकार ने स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की है। कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में  कल से ओडीशा की दो दिन की यात्रा पर है।
---
 उत्तर प्रदेश में कालका मेल रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों में से १८ शव पहचान न होने के कारण अभी तक अस्पतालों में रखे हुए हैं।  हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि कल छह और शवों की पहचान की गई। रेलवे के अनुसार इस दुर्घटना में ७० लोगों की मृत्यु हुई है। रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रशांत कुमार ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  उन्होंने पहले दिन कानपुर में रेलवे के लगभग ५० अधिकारियों के बयान दर्ज किये। बयान दर्ज कराने का काम शुक्रवार तक जारी रहेगा।
 इस रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की गई।
---
 उच्चतम न्यायालय ने केरल में तिरूअनन्तपुरम के सुप्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के तहखानों से मिले लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये के हीरे-जवाहरात और सिक्कों की सूची बनाने, वीडियोग्राफी करने और पक्की सुरक्षा उपलब्ध कराने के बारे में अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रखा है। न्यायमूर्ति आर.वी रवींद्रन और न्यायमूर्ति ए.के. पट्नायक की पीठ का मानना है कि मीडिया में इस खजाने की व्यापक चर्चा को देखते हुए इस पर खतरा बढ़ गया है। उच्चतम न्यायालय ने मंदिर की समुचित सुरक्षा और रख-रखाव के बारे में राज्य सरकार और अन्य पक्षों के शपथ पत्रों में दिए गये सुझावों को दर्ज कर लिया है।
 केरल सरकार ने कहा है कि पूरा खजाना श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की संपत्ति है और उस पर किसी और का कोई दावा नहीं है। राज्य सरकार ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर दी गई है, जिसकी निगरानी २४ घंटे काम करने वाले नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक कर रहे हैं।
----
 राजस्थान में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत तीन साल में गरीबी रेखा से नीचे के दस लाख परिवारों को मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई। राजस्थान सरकार इस योजना को हुड़कों की मदद से चलाएगी। यह भी फैसला किया गया कि सभी मंत्री इस महीने की २५, २६ और २७ तारीख को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समारोह में चुने हुए बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत मकानों की पहली खेप आबंटित करेंगे।
----
 असम में नलबाड़ी जिले के नाथकूची में निर्माणाधीन नॉर्थ ईस्ट मेगा फूड पार्क में अगले साल अक्तूबर तक काम शुरू हो जाने की उम्मीद है। गुवाहाटी में सरकारी सूत्रों ने बताया कि वीज+न २०१५ के तहत इस पार्क में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की २७ ईकाइयां स्थापित की जा रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि फूड पार्क बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

उत्तर पूर्व के पहले मेगा फूड पार्क एक बड़े पैमाने पर क्षेत्र के खाद्य संवर्द्धन उद्योग को बढ़ावा देगा। सार्वजनिक और निजी भागीदारी मॉडल के तहत ये पार्क किसानों के लिए मददगार साबित होगा। पूरा होने के बाद ये पार्क प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग बीस हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा। इसके साथ ये खाद्य संवर्द्धन और. आपदा को रोकने के लिए तीन स्तरीय अत्याधुनिक बुनियादी सुविधा प्रदान करेंगे। इसके तहत पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र में छह प्राथमिक संवर्द्धन केन्द्र और १९ संग्रह केन्द्र का एक नेतृत्व होगा। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
---
 महिलाओं की विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को जापान और अमरीका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ने अपने सेमीफाइनल मैच ३-१ से जीते। अमरीका ने अंतिम ११ मिनट में दो गोल दागकर फ्रांस को हराया और तीसरी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया।
 फ्रैंकफर्ट में स्वीडन ने एक गोल से बढ़त ले ली थी, लेकिन जापान की नाहोमी कावासुमी के दो और कप्तान होमारे सावा के एक गोल की बदौलत जापान भी फाइनल में पहुंच गया।
---
 भारत और बांग्लादेश बकाया भूमि सीमा मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया के तहत सीमा से लगे बस्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से जनगणना कराएंगे। कल से शुरू होने वाले तीन दिन के जनगणना कार्य में दोनों पक्षों के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस उद्देश्य इन इलाकों में रहने वाले लोगों की संख्या का अनुमान लगाना है। दोनों पक्षों की सहमतसूची के अनुसार बांग्लादेश में १११ भारतीय लोगों की बस्तियां और भारत में ५१ बांग्लादेशी बस्तियां हैं।
---
 भारत ने देवीघाट जलविद्युत परियोजना नेपाल विद्युत प्राधिकरण को सौंप दी है। भारतीय राजदूतावास के मिशन उप प्रमुख जयदीप मजूमदार ने बताया कि यह परियोजना नेपाल सरकार की सहायता से निर्धारित समय के भीतर पूरी कर ली गई है। कल शाम काठमांडु में नेपाल विद्युत प्राधिकरण को  परियोजना सौंपने के सिलसिले में आयोजित एक समारोह में श्री मजूमदार ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस जल विद्युत परियोजना से नेपाल के लोगों की ऊर्जा आवश्यकताएं पूरी करने में काफी मदद मिलेगी।
----
 नेपाल के प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल ने कहा है कि एशिया प्रशांत प्रसारणकर्ता संघ ए बी यू के बीच समाचारों के आदान-प्रदान से एशिया के लोगों को लाभ हुआ है और यहां के देशों की समानताएं बढ़ी है। काठमांडू में आज ए बी यू समाचार समूह की दो दिन की बैठक का उद्घाटन करते हुए श्री खनाल ने कहा कि उनके देश में प्रसारणकर्ता सूचना और जानकारी का प्रमुख स्रोत बन गए हैं, क्योंकि अब भी बहुत सारे लोग अनपढ़ है। सूचना प्रौद्योगिकी में आए बदलाव से प्रसारण को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, इसलिए प्रसारणकर्ताओं की जवाबदेही भी सरकार के प्रति न होकर लोगों के प्रति है।
 दो दिन की इस बैठक एशिया प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न नेटवर्कों के २२ प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
---
 संयुक्त राष्ट्र ने चिन्ता व्यक्त की है कि वर्ष २०११ के पहले छह महीनों में अफगानिस्तान में संघर्ष से नागरिकों की मृत्यु में १५ प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने आज काबुल में सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा पर छमाही रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वृद्धि का कारण सरकार विरोधी तत्वों द्वारा बारूदी सुरंगों या देशी बमों का इस्तेमाल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल पहले छह महीनों में अफगानिस्तान में एक हजार ४६२ नागरिकों की मौत हुई, जिसमें से ८० फीसदी सरकार विरोधी तत्वों के हाथों हुई। अफगान सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों की हत्याओं में भी बढ़ोतरी हुई और पिछले वर्ष इसी अवधि में १८१ मौतों की तुलना में इस साल १९० लोग मारे गए। अधिकतर नागरिकों की हत्या में तालिबान का हाथ था।
 दूसरी तरफ, नेटो के हाथों मरने वाले नागरिकों की संख्या में नौ प्रतिशत कमी हुई। अधिकतर मौते हवाई हमलों में हुईं।
---
 इस बीच, अफगानिस्तान के खोस्त प्रान्त में कल सुरक्षा कार्रवाई के दौरान अफगान नेतृत्व में संयुक्त सुरक्षा बलों ने हक्कानी नेटवर्क के छह लड़+ाकों को  मार गिराया। इनमें एक सशस्त्र महिला भी थी। अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त कमान द्वारा आज काबुल में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरक्षा बल गठबंधन सेना के एक ठिकाने के पास के परिसर को खाली कराने की कोशिश कर रहे थे, जब ए.के. ४७ राइफलों और पिस्तौलों से लैस विद्रोहियों ने उनपर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक महिला सहित छह विद्रोही मारे गए।
 इस कार्रवाई का निशाना एक हक्कानी नेता है, जो अफगान राष्ट्रीय सेना पर हमलों और पूरे जिले में हथियार और विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। इस घटना में एक महिला नागरिक भी घायल हो गई, जिसे सुरक्षा बलों ने तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई।
---
 मध्यप्रदेश सरकार ने हृदय रोग से पीड़ित गरीब बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना शुरू की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के एक निजी अस्पताल में इस योजना का शुभारम्भ किया।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
14- July-2011
THE HEADLINES:
  • World leaders condemn the Mumbai serial blasts; Investigation and Relief work in progress.
  • Home Minister P. Chidambaram says all groups hostile to India are on radar of investigators; Asks people to refrain from visiting the blast sites and be vigilant of any further threats.     
  • Lok Sabha Speaker Meira Kumar is meeting the leaders of political parties who are yet to endorse the women's reservation bill.
  • Former Defence Secretary Pradeep Kumar sworn in as new Central Vigilance Commissioner.   
  • Snapping a two-week declining trend, food inflation rises to 8.31 per cent for the week ended July 2.
  • Sensex stages smart recovery gains more than 150 points in afternoon trade.      
  • Japan take on the United States in the women's football World Cup final.
{}<><><>{}
The Government today said that all that groups hostile to India are on the radar in the probe into the Mumbai terror attack. Talking to the media the after visiting the sites of the the three serial blasts, Union Home Minister P. Chidambaram made it clear that it is too early to point a finger at any one group. 
All groups that have the capacity to carry out such terror attacks are suspected. We are not pointing a finger at this stage to this group or that group. All angles will be investigated. All premises will be examined and all leads will be followed without any predetermination.
<<>>
At a joint news conference with Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan, the Home Minister said, there was no intelligence failure prior to the blasts. He said, there was no intelligence input either with the Central or the state agencies of an imminent attack. Mr. Chidambaram, however added that Indians live in the most troubled neighbourhood in the world and therefore all cities in India are vulnerable to attack. Giving details about investigations carried out since last night, Chidambaram said ammonium nitrate, an explosive substance, was used in the IEDs triggered by timer devices. He ruled out the use of remote control to trigger the blasts in Zaveri Bazar, Opera House and Dadar areas.           
Our preliminary assessment is that blast in Dadar was a low intensity but two blasts at Opera House and Zaveri Bazar were of medium to high intensity. It appears that Ammonium nitrate was used with the timer Mechanism. The fact, that the three blasts took place within minutes of each other separated by perhaps about 8 to 10 minutes, shows that it was a coordinated terror attack.
In reply to a question, Mr Chidambaram said, India will not be cowed down by the attacks and the country will continue to work and grow and prosper.  Mr. Chidambaram confirmed that 18 people have been killed in the blasts, while 131 were injured. All the injured have been admitted to 13 hospitals in Mumbai and out of the 131 injured, 26 have been discharged, 23 have suffered major injuries and 82 are in a stable condition. He said, of the 23 seriously injured, some are in a critical condition.
The Home Minister has appealed to the people not to look at the serial bomb blasts as an attack on India’s commercial capital because the sites were not chosen because of their commercial feasibility. He said that these sites have been chosen by the terrorists because of the thick density of population. The Chief Minister of Maharashtra, Prithviraj Chavan, has announced a compensation of 5 lakh rupees to the deceased victims and rupees 50,000 rupees to the injured. He has confirmed that all the medical expenses of the victims will be borne by the Maharashtra state Government. Our correspondent reports that the  attacks were the worst terror strike in the country since the Mumbai carnage that killed 166 people in November 2008. Meanwhile, Investigation teams and Forensic experts have arrived in Mumbai last night from New Delhi and Hyderabad and they have completed the collection of evidence.
<<>>
Terming the Mumbai serial blasts as an act of terror, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia today said the tragic event should not impact sentiments at the capital market. Ahluwalia said people perceive such events as acts of terrorism and the Government was taking all necessary steps to reduce the danger of such events.
<<>>
The UN Security Council and world leaders have strongly condemned the Mumbai serial blasts saying terror acts are criminal and unjustifiable, regardless of their motivation. UN chief Ban Ki-moon joined countries across the world including the US, Russia, the UK, France, the UAE and Pakistan in condemning the terror strike in India's commercial hub. Bangladesh and Srilanka have also condemned the blasts. The UN Security council expressed its deep sympathy and sincere condolences to the victims of these heinous acts and to their families, and to the people and the Government of India. In Washington, US President Barack Obama condemned as outrageous the attacks in Mumbai and offered support to bring the perpetrators of the terrible crimes to justice. The United States Secretary of State Mrs. Hillary Clinton has said that she will stick to her scheduled visit to India next week despite the Mumbai attacks. Speaking at a press conference in the US State Department, she condemned the despicable acts of violence, and said the perpetrators cannot succeed. She said that in the past, India had responded to acts of terrorism with courage and resilience.
<<>>
Congress General Secretary, Rahul Gandhi, has said that the Prime Minister should not be brought under the Lok Pal. He said the Lok Pal Bill which is meant to combat corruption among politicians and bureaucrats should not apply to the Prime Minister till he or she is in office. Addressing a press conference in Bhubaneshwar today, Rahul Gandhi said Prime Minister Manmohan Singh and UPA chairperson Sonia Gandhi are very tough on corruption. On the Mumbai serial bomb blasts, Rahul Gandhi said, the UPA government promptly responded to the situation and is working to tackle it in an organised manner. Rahul Gandhi is on a two-day visit to Odisha since yesterday to strengthen the grassroots base of the Congress party.
<<>>
Lok Sabha Speaker Meira Kumar is now meeting the leaders of political parties who are yet to endorse the women's reservation bill. The meeting is being attended by Lalu Yadav of the Rashtriya Janata Dal, Mulayam Singh Yadav of the Samajwadi party, Dara Singh Chauhan of the Bahujan Samaj Party, Ajit Singh of the Rashtriya Lok Dal, E. Ahmad of the Muslim League and Independent leader Inder Singh Namdhari among others.  Our correspondent reports that the meeting assumes significance in the backdrop of the fact that the Lok Sabha speaker is trying to garner consensus on the women's reservation bill before the commencement of the Parliament session next month.
<<>>
V Kishore Chandra Deo today assumed charge as Union Minister of Tribal Affairs in New Delhi and said rehabilitation of tribes who have lost their land and dwellings would be one of the key challenges facing his Ministry. Talking to reporters, he said, rehabilitation of tribals is a major issue, specially in states like Chhattisgarh, Jharkhand, Andhra Pradesh and Gujarat. Mr. Kishore said, most of the tribes in these areas are displaced because of mining and other industrial projects. The Minister said he will work towards better coordination with other ministries like environment and rural development to ensure that there is no overlapping in the work undertaken by them.
<<>>
In Rajasthan, the council of ministers approved the Mukhyamantri Gramin BPL Aavas Yojna today paving the way for providing  houses to 10 lakh BPL families in the next 3 years. The Meeting of the council of ministers was headed by Chief Minister Ashok Gehlot. Rajasthan Government will implement this scheme with the help of HUDCO.

{}<><><>{}

Former Defence Secretary Pradeep Kumar is the new Central Vigilance Commissioner. The President Mrs.  Pratibha Patil administered the oath of office to Kumar at a brief function in Rashtrapati Bhavan today. Sixty two year old Kumar is a 1972 batch IAS officer of the Haryana cadre. He replaces P J Thomas whose appointment was struck down by the Supreme Court in March. The Supreme Court had quashed the appointment of Thomas citing a pending charge sheet in a corruption case against him in Kerala. Since then, the post had been lying vacant.
Meanwhile, the Delhi High Court refused to grant urgent hearing on the plea of former Central Vigilance Commissioner P J Thomas that his appeal, pending with the President against his sacking, be decided first before his successor Pradeep Kumar assumes charge. Referring to the oath taking ceremony of the new CVC today, a division bench of justices Vikramjit Sen and Sindharth Mridul said that it was quite difficult to hear the petition at the eleventh hour.
<<>>
The government has cleared the upgrade proposal of the Air Force's Mirage-2000 fighter fleet. It is estimated to cost over 10,000 crore rupees. It was approved by the Cabinet Committee on Security, chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Defence sources said, New Delhi had agreed to the proposal put forward by French defence majors Dassault, Thales and MBDA for the Mirage-2000 retrofit. Under the approved upgrade programme, the 51 French fighters with the IAF will get advanced multimode doppler radar, modern glass cockpit, fully integrated electronic warfare suite and beyond visual range capabilities. Two of the Mirage-2000 would be upgraded in France by the aircraft's manufacturer Dassault Aviation and Thales, two in India with French assistance, and the rest entirely by the Indian workforce at HAL. Our correspondent reports that the upgrade order is the second biggest deal for the Air Force in recent times. In early June, the government concluded a 4.1 billion dollar deal for purchase of 10 C-17 Globemaster aircraft for the Air Force.
<<>>
Defence Minister A K Antony has directed the Directorate General Defence Estates (DGDE) to immediately conduct a reality check on the status of defence land across the country. Announcing this at a function in New Delhi, Antony said the proposed land audit will go a long way in tightening the land management control system. The Institution of a Land Audit was one of the suggestions made by the Parliamentary Standing Committee on Defence. The land audit will cover a wide spectrum of issues including updation of land records; and survey, demarcation and protection of defence lands by way of erection of boundary pillars. In the first phase, the DGDE will carry out land audit in the Southern Command from the current financial year. Antony also asked Defence Estate officials to be vigilant against encroachments on defence lands and foil any attempts by unscrupulous elements to fraudulently claim some pieces of defence land as theirs.
<<>>
The Supreme Court today reserved its interim orders on the question of permitting inventory, videography and providing foolproof security to the estimated over 1.50 Lakh crore rupees wealth unearthed from chambers of the famed Sree Padmanabhaswamy Temple at Thiruvananthapuram in Kerala. A bench of justices R V Raveendran and A K Patnaik felt that the massive wealth was perhaps at risk in view of the widespread publicity given about it in the media. The apex court took on record the affidavit filed by the state government and various other parties giving their suggestions for proper maintenance and upkeep of the temple. The Kerala government asserted that the entire wealth found at the shrine belonged exclusively to the Sree Padmanabhaswamy Temple and no body can lay claim on it. The state government said that it has put in place a security apparatus with an Additional Director General of Police-rank officer monitoring the situation through a 24-hour control room set up for the purpose.
<<>>
In Uttar Pradesh, at least 18 dead bodies of passengers who died in the Kalka mail accident are still lying in hospitals as they have not yet been identified. Our correspondent reports, that six more dead bodies were identified yesterday. Railway officials said that efforts are on to identify them as soon as possible. The Railway said that 70 people lost their lives in the accident. The high level enquiry by Chief Commissioner of Railway safety, Prashant Kumar into the cause of the accident is continuing. In Kanpur the Chief Railway safety commissioner recorded the statements of about fifty railway officials on the first day of his inquiry. The recording of statements will continue till Friday. Meanwhile, a PIL was field in the Allahabad High Court yesterday demanding Independent high level probe of the Kalka Mail train accident.
<<>>
India has said that it would like to see a peaceful, stable and prosperous Afghanistan. Welcoming the head of Afghanistan's peace council, Burhanudin Rabbani to New Delhi this morning, the External Affairs Minister S.M. Krishna said that Kabul can always count on New Delhi's unstinted support. During his two-day visit, Rabbani will call on Prime Minister Manmohan Singh. He is heading a 15-member delegation. During the meetings, India, is expected to reiterate adherence to the red lines while going ahead with the peace process as outlined in the London conference last year. It includes severing of ties with al-Qaeda.<<>>
In Madhya Pradesh, the government has started a new scheme named Mukhyamantri Bal Hriday Upchaar Yojna for the treatment of poor children facing heart diseases. Our correspondent reports that Chief Minister Shivraj Singh Chouhan launched the scheme at a private hospital in Bhopal today.  
Under the scheme, children facing heart problems will be provided free treatment and surgery. Focus will be given to those children whose weight will be less than eight kg and age lower than three years. Children up to the age of fifteen will be treated under the scheme. Numerous heart diseases will be treated. Thirteen government and private hospitals have been identified for the treatment. They included AIIMs New Delhi, All India Child Heart Hospital Thiruvanantpuram, Cherian Madras Mission Hospital Chennai and Narayan Hardayal Bangalore. SHARIQ NOOR,AIR NEWS,BHOPAL
<<>>
Snapping a two-week declining trend, food inflation rose to 8.31 per cent for the week ended July 2. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, rose by 0.70 percentage points during the week under review vis-a-vis the previous week. The rate of price rise in food items stood at 7.61 per cent in the previous week, ended June 25. As per data released by the government today, fruits and milk became 13.54 per cent and 12.39 per cent costlier, respectively, during the week under review. Prices of protein-based items like eggs, meat and fish went up by 11.95 per cent annually. Among the food items that saw some moderation in prices were pulses (down 8.46 per cent) and potatoes (down 2.56 per cent). The latest numbers on the rate of price rise in food items are the lowest since the week ended June 11, when food inflation stood at 9.13 per cent.
<<>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange staged a remarkable recovery in afternoon trade, to stand a solid 157 points, or 0.9 percent in the positive zone, at 18,753, a short while ago. Earlier in the morning, however, the Sensex had opened as much as 145 points, or 0.8 per cent in negative territory, at 18,451, with market sentiment depressed by weak regional bourses. Other Asian markets in Hong Kong, China, Japan, Singapore, Taiwan and South Korea were down by between 0.2 percent and 1 percent, after Moody's Investor Service said it may cut the United States' top-notch credit rating.
<<>>
The rupee appreciated by 6 paise to 44.46 rupees per dollar in early trade. The rupee had gained 18 paise to close at 44.53 rupees against the dollar in yesterday's trade.
<<>>
Oil prices were mixed in Asian trade today. New York's main contract, West Texas Intermediate for delivery in August, was down one cent to 98.04 dollars a barrel in morning trade. Brent North Sea crude for August delivery rose 14 cents to 118.92 dollars a barrel.
<<>>
In Assam, the North East Mega Food Park, currently under construction at Nathkuchi in Nalbari district is likely to be functional by October next year. Official sources said that the state -of-the-art project under the Ministry of Food Processing Industries under its Vision 2015, will have 27 food processing units. It will prevent wastage of farm produce, and ensure a ready customer for the farmer and quality raw material for the industry. Our correspondent reports, that the construction of the food park is proceeding on war-footing.
The first mega food park of the North-East , will boost the region's food processing industry in a big way. The park under public-private partnership model will also create a platform to take care of their production. Once completed, it is expected to generate over 20 thousand of direct and indirect employment. The park will provide a three-tier sophisticated infrastructure for food processing and a sustainable supply chain solution for reducing wastage and ensuing value-addition, especially in perishables item like fruits and vegetables. Also, the mega food park has a network of six Primary Processing Centres and 19 Collection Centres spread across the North-East region. Manas Pratim Sarma,News Editor,Guwahati
<><><>
Japan and the United States will contest the women's football World Cup final on Sunday after both sides recorded 3-1 victories in their semi-finals. The US scored twice in the last 11 minutes to beat France in Mönchengladbach and secure their passage to a third World Cup final. Japan had to come from behind to beat Sweden in Frankfurt with the captain, Homare Sawa, redeeming the error which gifted the Swedes the lead by scoring the second goal. Nahomi Kawasumi rewarded her surprise call-up to the starting line-up with two goals after Josefine Oqvist had given Sweden an early lead.
<<>>
India and Bangladesh will be holding a joint census in the enclave areas along the border as a part of the process of resolving the outstanding land boundary issues. The three day census operations involving officials from both India and Bangladesh is scheduled to begin from tomorrow and is aimed at estimating the number of people living in these areas. According to a mutually reconciled list of enclaves agreed to by both sides, there are 111 Indian enclaves in Bangladesh and 51 Bangladeshi enclaves in India. During the joint boundary working group meeting in November last year both sides agreed to jointly take steps necessary to facilitate the process of exchange of these enclaves to their respective countries. In addition to this the two countries also agreed to work constructively towards resolving differences to demarcate the land boundary in all three undemarcated segments.
<<>>
Nepal’s Prime Minister Jhala Nath Khanal says the news exchange programme among the Asian Pacific Broadcaster Union has benefitted the people in Asia and helped increase the commonalities between the countries. Inaugurating the two day ABU-News group meeting in Kathmandu today, Prime Minister Khanal said broadcasters have become a source of information and  understanding in the country as a large part of the population is illiterate. The changes and advances occurring in Information Technology has acted as catalyst in Broadcasting. He added that as Nepal passes through a transition phase the public broadcaster is responsible to the people rather than the government. The two day meeting is attended by twenty-two participants from various networks in the Asia Pacific region which has been held to discuss the exchange of news and the convergence technology.

१४.०७.२०११
समाचार संध्या
२०४५

------
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने कहा - मुंबई विस्फोटों की पूरी जांच होगी और दोषियों को जल्दी ही कटघरे में लाया जायेगा। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा - सरकार ऐसे आतंकी हमले रोकने के लिए सब कुछ करेगी।
  • आतंकवाद विरोधी दस्ते ने इन विस्फोटों की जांच की कमान संभाली। दस्ते के प्रमुख के अनुसार - धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल।
  • केन्द्र ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
  • अमरीका ने भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर अमल की पूरी वचनबद्धता व्यक्त की।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई.एस. सचान की जेल में हुई रहस्यमय मृत्यु की जांच के आदेश दिए।
  • देशी और विदेशी बाजारों में सोने के दाम नई ऊंचाईयों पर।
------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार मुम्बई जैसे हमलों को भविष्य में रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। आज शाम मुम्बई पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मुम्बई विस्फोटों के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय को मिलकर काम करना चाहिए। इसके लिए उन्हें अपने प्रयासों और संसाधनों में पूरे तालमेल के साथ काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को शीघ्र ही कानून के हवाले किया जाना चाहिए। डा० सिंह ने इस प्रयास में सभी लोगों का सहयोग मांगा। मुम्बई के जघन्य आतंकी विस्फोटों की कड़ी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि वे मुम्बई के लोगों के सदमें और गुस्से को समझते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों को विश्वास दिलाया कि विस्फोटों को अंजाम देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार से प्रभावित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता, सुनिश्चित करने को कहा ताकि वे त्रासदी से उबर सकें और फिर से अपना जीवन शुरू कर सकें।

प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विस्फोटों से पीड़ित लोगों से मिलने मुम्बई पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चौहान सहित महाराष्ट्र के कुछ मंत्री और आलाधिकारियों से मिले और उन्होंने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री लने कहा है कि गुनाहगारों को हर हाल में जल्द से जल्द कड़ी से कडी सजा दी जायेगी। इस बीच, मुम्बई में हालात सामान्य हो चुके है और आज स्कूल, कॉलेजों और कार्यालयों में उपस्थिति सामान्य दिखाई दी।
उमेश उज+गरे साथ अभिशेक कुमार, आकाशवाणी समाचार मुम्बई।

प्रधानमंत्री, विस्फोटों में मारे गये लोगों के परिजनों के लोगों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
------
महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते - ए.टी.एस., के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि ए.टी.एस. ने मुंबई बम विस्फोटों की जांच का काम संभाल लिया है और वह अपराध शाखा के साथ मिलकर काम कर रहा है। मुंबई में आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में श्री मारिया ने कहा कि जांच में दर्जनों दलों को लगाया गया है और विस्फोटों के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

हम इस बात की सही तस्वीर पाने की कोशिश कर रहे है कि किस जगह पर क्या और कैसे हुआ। जांच का काम लम्बा और धैर्य वाला होता है। आप किसी नतीजे पर तत्काल नहीं पहुंच सकते और न ही आप तुरन्त किसी परिणाम की आशा कर सकते हैं। हम पर विश्वास रखिये। हम विश्वास दिलाते है कि अपराधियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
ए.टी.एस. प्रमुख ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया है। इन विस्फोटों की पूरी सामग्री का पता लगाने के लिए जांच जारी है। श्री मारिया ने कहा कि केवल वैज्ञानिक और फॉरेन्सिक सबूतों के आधार पर ही विस्फोट के स्वरूप के बारे में किसी नतीजे पर पहुंचने में मदद मिलेगी। सभी विस्फोट स्थलों से सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज मिल गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
------
इससे पहले गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भी कहा कि भारत विरोधी सभी आतंकी गुट मुम्बई आतंकी हमलों की जांच के दायरे में हैं। उन्होंने मुम्बई में कल के विस्फोट स्थलों का दौरा करने के बाद यह स्पष्ट किया कि किसी एक गुट पर उंगली उठाना अभी बहुत जल्दी होगा। मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण के साथ संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा कि इन विस्फोटों में गुप्तचर एजेंसियों की कोई नाकामी नहीं थी।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारत ऐसे हमलों से घबराने वाला नहीं है। देश अपना काम करता रहेगा और विकास तथा समृद्धि के रास्ते पर चलता रहेगा।
------
मुंबई पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे शहर के विभिन्न भागों में बम पाये जाने की अफवाहों पर विश्वास न करे। पुलिस प्रवक्ता निसार तम्बोली ने कहा कि ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि मुंबई के विभिन्न भागों में बम पाये गए हैं। उन्होंने कहा कि ये अफवाहें लोगों में दहशत पैदा करने के लिए फैलाई जा रही हैं।
------
आतंरिक सुरक्षा सचिव यू.के. बंसल ने भी कहा कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है अभी कहना जल्दबाजी होगा।

जांच मुम्बई पुलिस द्वारा की जा रही है और इस सिचवेशन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। निर्णायक रूप से किसी कान्फिडेंस के साथ ये कहना संभव नहीं है कि इस घटना के पिछे किस मिलिटेंट संगठन का हाथ है।

अक्षय उर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को अमन के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करेगा -

उनकी खिचड़ी पकती रहे, बेगुनाहों का खुन बहता रहे ये उनकी कोशिश है, मगर उनकी कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। भारत अमन चाहता है, सारी दुनिया में अमन चाहता है और उसके लिए जो भी उसे करना पड़ेगा वो करेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिशेक मनुसिंघवी ने देश की जनता से एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा।

ये आवश्यक है कि ये देश इस वक्त अपनी कमर कसके एक पूर्णतया सामुहिक रूप से दृढ़ निश्चय दर्शाये, एक तरफ उन शोकसंतिप्त परिवारों को राहत देने के लिए और दूसरी तरफ हर प्रकार से ठोस जबरदस्त एक्शन लेने के लिए जिससे की ऐसे तत्व जल्द से जल्द पकड़े जाये।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई को आतंकवादी संगठन घोषित कराने के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए। आज मुम्बई में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाता तब तक उसके साथ बातचीत नहीं की जानी चाहिए।
------
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी कहा है कि मुम्बई में कल हुए विस्फोटों के बावजूद वे निर्धारित कार्यक्रम
के अनुसार अगले सप्ताह भारत आएंगी। उन्होंने अमरीका में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते।

भारत की जनता पहले भी आतंकवाद से पीड़ित रही है। हमने उन्हें साहस से परिस्थितियों का सामना करते हुए देखा है। अगले सप्ताह मैं अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा पर भारत आ रही हूं। अब यह पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम भारत का समर्थन करें।
------
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व के कई नेताओं ने मुंबई विस्फोटो की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वे किसी भी उद्देश्य से दी गई हों।
------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वाई एस सचान की रहस्यमय मौत की जांच सी बी आई से कराने का आदेश दिया है। डा० सचान २२ जून को लखनऊ के जिला जेल अस्पताल में मृत पाए गए थे। न्यायमूर्ति प्रदीप कान्त और ऋतुराज अवस्थी ने आज एक जनहित याचिका पर यह फैसला दिया। उन्होंने १२ जुलाई को इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था।
हमारे संवाददाता के अनुसार मायावती सरकार ने बुधवार को इस मामले की जांच सी बी आई से कराने का सुझाव दिया था।
------
कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि ओडिशा के पारादीप के पास पॉस्को में प्रस्तावित पांच खरब बीस अरब रुपये की इस्पात परियोजना का लाभ राज्य के गरीब और पिछड़े लोगों को मिलना चाहिए। आज भुबनेश्वर में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की प्रमुख इस्पात कम्पनी पॉंस्को को ओड़िशा में कारखाना लगाने की मंजूरी इसलिए दी गई है कि उससे राज्य के गरीबों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आए।
------
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा महिला आरक्षण विधेयक के बारे में आज बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में कोई सहमति नहीं बन सकी। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी और कुछ अन्य निर्दलीय सांसद विधेयक के मौजूदा स्वरूप को लेकर अपने विरोध पर कायम रहे।
------
नव नियुक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे आपसी रंजिश निपटाने के लिए झूठी शिकायतें करने से बचे।

पूर्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार ने आज मुख्य सतर्कता आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया।
------
अमरीका ने भारत के साथ हुए असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर अमल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन की आगामी भारत यात्रा के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अमरीकी दूतावास के प्रभारी अधिकारी पीटर बरले ने कहा कि उनका देश भारत को दिए हुए सभी परमाणु वचनों को पूरा करना चाहता है और वो भी अन्य देशों की तरह भारत में परमाणु ठेकों में दिलचस्पी रखता है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील तकनीक के हस्तातंरण सहित पूर्ण असैन्य परमाणु सहयोग के लिए परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह-एनएसजी ने २००८ में विभिन्न प्रतिबंधों से भारत को जो छूट दी थी, अमरीका उस पर कायम है।
------
भारत और मोजम्बिक ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। भारत की यात्रा पर आये मोजम्बिक के शिक्षा मंत्री जेड. ए. मार्टिन्स ने अक्षय ऊर्जा मंत्री डा० फारूक अब्दुल्ला से आज नई दिल्ली में मुलाकात की। डा० अब्दुल्ला ने उन्हें अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के प्रयासों की जानकारी दी।
------
पाकिस्तान के कराची शहर में ताजा राजनीतिक हिंसा में ग्यारह लोग मारे गए हैं, जबकि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक घर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने आज बताया कि सत्तारूढ़ दल के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट और उसके नेता की आलोचना करने के बाद कराची शहर में रातभर हिंसा का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा भड़कने के बाद करीब एक सौ साठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले सप्ताह से कराची में बढ़ती राजनीतिक और जातीय हिंसा में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
------
अफगानिस्तान में कंधार प्रांत में एक मस्जिद के अंदर आज आत्मघाती हमले में चार लोग मारे गए और तेरह घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति करज+ई के भाई अहमद वली करज+ई की हत्या के बाद, चल रही प्रार्थना सभा के दौरान आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के अंदर खुद को उड़ा लिया। हमले के वक्त मस्जिद, करज+ई परिवार के दोस्तों और संबंधियों से भरी हुई थी। इस हमले की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

अहमद वली करजई की कंधार में उनके निवास पर मंगलवार को उनके अंगरक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
------
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज अपने सर्वोच्च स्तर २३ हजार २२० रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मजबूती के रूख से आज इसके मूल्य में १७० रूपये की वृद्धि हुई और यह २३ हजार २२० रूपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना शून्य दशमलव सात प्रतिशत बढकर एक हजार ५९३ डालर प्रति औंस के स्तर पर पहुच गया।
------
बम्बई शेयर बाजार में सेंसेक्स आज २२ अंक बढकर १८ हजार ६१८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी १४ अंक बढ़कर ५ हजार ६०० पर बंद हुआ।
------
खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर दो जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर आठ दशमलव तीन एक प्रतिशत हो गई। इससे पहले दो हफ्तों में इसमें कमी आई थी। २५ जून को समाप्त हफ्ते में यह दर सात दशमलव छह-एक प्रतिशत थी।
------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ही इसे घटाकर उपयुक्त स्तर पर लाने के चेष्टा कर रहे हैं। श्री मुखर्जी मुद्रास्फीति मई की नौ दशमलव शून्य छह प्रतिशत से बढ़कर, जून में नौ दशमलव चार चार प्रतिशत होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।


NEWS AT NINE
 2100 HRS
14th  July, 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh says perpetrators of Mumbai blasts shall be pursued relentlessly and brought to justice quickly ; Dr. Singh assures his Government will do everything to prevent such attacks.
  • Anti-Terrorist Squad takes over the investigation into Mumbai  serial blasts; Ammonium nitrate used to trigger the blast, says Maharashtra ATS Chief. 
  • Centre announces ex-gratia payment of two lakh  rupees each to the next of kin of those killed and one lakh each to the seriously injured in the blasts.
  • US expresses its firm commitment to implement civil nuclear cooperation agreement with India.
  • Allahabad High Court orders CBI inquiry into the mysterious death of deputy Chief medical officer Dr. Y. S. Sachan in the Jail hospital.
  • Domestic and International gold prices hit new peaks.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that the government will do everything in its power to prevent Mumbai like attacks in future. In his arrival statement in Mumbai this evening, he asked the Maharashtra government and Union Home Ministry to coordinate their efforts and resources to relentlessly pursue the perpetrators of this heinous crime. He said, those responsible for the act must be brought to justice quickly. Dr. Singh sought the cooperation of all the citizens in this effort. Strongly condemning the barbaric acts of terror, Dr. Singh said that he understands the shock and outrage of people of Mumbai and shares their pain and anguish. Dr. Singh assured the people that the   perpetrators of the blasts shall be subject to the rule of law that they have sought to subvert.  Dr. Singh   and UPA Chairperson Sonia Gandhi arrived in Mumbai  to express solidarity with the people and extend the deepest condolences and sympathies to those who have suffered in this terrible tragedy. The Prime Minister asked the Maharashtra government to ensure that all support is provided to the affected families so that they can overcome the tragedy and rebuild their lives. The prime minister and the Congress president met Chief Minister Prithviraj Chavan, Deputy Chief Minister Ajit Pawar, Home Minister R R Patil and top government officials at the Chhatrapati Shivaji Domestic Airport to review the steps taken for security in the city after the blasts. The prime minister and the Congress president  also visited the victims injured in the blasts at different hospitals and inquired about their health. Dr. Singh has already announced an ex-gratia payment of two lakh rupees to the next of the kin of those killed and one lakh rupees to those injured. Earlier  the Chief Minister of Maharashtra, Prithviraj Chavan, had announced a compensation of 5 lakh rupees to the deceased victims and 50,000 rupees to the injured. Our Mumbai correspondent reprots that the life in  the mega city is limping back to normal.
<><><>
Anti Terrorist Squad, ATS Chief of Maharashtra State Rakesh Maria said that ATS has taken over the investigations of serial bomb blasts in Mumbai and work in coordination with the crime branch.  Rakesh Maria said in a press conference in Mumbai this evening that the investigation into the explosions  will be carried out by a dozen teams and all the angles leading to the explosion will be taken into consideration.
The ATS Chief said that ammonium nitrate has been used to trigger bombs and further investigations are on to trace the substances used for making these bombs.  Mr. Maria assured that all efforts will be made to bring the perpetrators of the crime to justice.
<><><>
Union Home Minister P Chidambaram    said all groups hostile to India are on the radar in the probe into the Mumbai terror attack. Talking to the media after visiting the sites of the the three serial blasts,  Mr P Chidambaram made it clear that it is too early to point a finger at any one group. 
<><><>
Senior BJP leader L K Advani today demanded that the government of India should take strong action to get Pakistan's intelligence agency ISI declared a terrorist organisation and stop talks with Pakistan until concrete steps against terror were taken. He was speaking at a press conference in Mumbai after visiting the inured in various hospitals. 
<><><>
Condemning the Mumbai terror attack, Finance Minister Pranab Mukherjee today said such cowardly acts cannot impact India's march towards a robust economic growth. He said in a statement that he is fully confident that the country's  economy and markets will rise above this incident and continue to show robust growth.  
<><><>
India today said the Foreign Minister-level talks with Pakistan will take place as scheduled. External Affairs minister said in New Delhi a day after the Mumbai blasts that the serial blasts in Mumbai is a grim reminder that terrorism is a continued threat to the country. Talking to reporters in New Delhi, he said, there is no change in the scheduled visit of US Secretary of State Hillary Clinton as well.
<><><>
As All India Radio and various TV channels flashed news about the Mumbai blasts, netizens from across the country joined hands on social networking sites offering help to the victims in every possible manner. Many  Mumbaikars,  shared their addresses  and offered shelter and food to stranded victims, while a few volunteered to donate blood. 
<><><>
The United States Secretary of State Mrs. Hillary Clinton has said  that she will stick to her scheduled visit to India next week despite the Mumbai attacks. Speaking at a press conference in the US State Department, she condemned the despicable acts of violence.
<><><>
The US has expressed its firm commitment to implementing the civil  nuclear cooperation agreement with India. Briefing reporters about the impending visit of the US Secretary of State Hillary Clinton, US Charge D'Affairs in New Delhi  Peter Burleigh today said, his country wanted to fulfil all its nuclear commitments made to India and wanted American companies to have nuclear contracts in India like those from other countries. 
<><><>
In Uttar Pradesh the Lucknow Bench of the Allahabad High Court today ordered a CBI inquiry into the mysterious death of jailed then deputy chief medical officer Dr. Y S Sachan at Lucknow district jail hospital on 22nd of last month. Our Lucknow correspondent reports that The Court had reserved its judgement in the case on July 12. While hearing a Public Interest Litigation PIL seeking CBI probe into the case a division bench of the court comprising justices Pradeep Kant and Ritu Raj Awasthi passed the order. During hearing of the case the additional advocate general of the state also put up two orders issued by the state government relating to CBI inquiry into Sachan murder case before the bench. The state government had earlier suggested the Court to set up a Special Investigation Team SIT for the probe to be monitored by the bench.
<><><>
Congress general secretary, Rahul Gandhi, today said benefits of   52,000 crore rupee proposed steel project by Posco in Odisha should go to the poor and backward people of the state.  Addressing a public meeting in Bhubaneswar today, he said the UPA government has sent South Korean steel major, Posco, to Odisha with the sole motive of improving the socio-economic condition of poor people. He said Congress party is not against industrialisation but will oppose Posco project, the biggest foreign direct investment in the country, if it feels the benefits of the project are not going to the poor people.
<><><>
The Polar Satellite Launch Vehicle PSLV C-17 is scheduled to launch India’s communication satellite GSAT-12 at 1648 hrs from the spaceport at Sriharikota tomorrow. A release from the ISRO said that PSLV C-17 will use PSLV-XL version which has six extended solid strap-on motors each carrying 12 tonnes of solid propellant. The GSAT-12, India’s latest communication satellite built by ISRO weighs about 1410 kg at lift-off. 
<><><>
The South Central Railway rescheduled 24 trains today due to the rail blockade called by the Telangana Joint Action Committee.  According to a press release, 17 passenger trains and 12 goods trains detained for different spans of time.  The trains left after some delay.  The normal running of the trains resumed by the evening. GRP and RPF teams were deployed for ensuring safety of the passengers and to protect the railway property. Police sources said that 27 cases have been registered and 598 persons have taken into custody for disrupting rail traffic.
<><><>
The Delhi High Court today reserved its order on the interim bail plea of film producer Karim Morani. Morani who is in Tihar jail in connection with 2G scam has  sought interim bail for four weeks on health grounds. Justice Ajit Bharihoke reserved the judgment after hearing brief arguments on behalf of Morani and CBI which opposed his bail application.
<><><>
A Delhi court today extended the judicial custody of  former chairman of Commonwealth Games OC Suresh Kalmadi and other officials till July 21 for their alleged involvement in irregularities in conducting the games.
<><><>
The Newly appointed Central Vigilance Commissioner Pradeep Kumar today asserted that there will be no compromise in fighting corruption. He also  warned people to refrain from witch hunt to settle personal scores.  Mr. Kumar, former Defence Secretary, took over as CVC today. 
<><><>
India and Bangladesh will be holding a joint census in the enclave areas along the border as a part of the process of resolving the outstanding land boundary issues. The three day census operations involving officials from both India and Bangladesh is scheduled to begin from tomorrow and is aimed at estimating the number of people living in these areas. 
<><><>
The United States overcame a determined French side to advance to the finals of the 2011 Women's World  Cup being held in Germany.  They beat France 3-1 yesterday. The United States is in the World Cup final for the first time since it last won the title in 1999. In another match Japan beat Sweden 3-1 to reach the finals of the World Cup. Japan and the United States meet in the finals on Sunday.
<><><<>