Loading

15 February 2018

ओढ़ां अनाज मंडी से जींद के लिए रवाना हुए हजारों कार्यकर्ता

कांग्रेस मुक्त और लोकदल लुप्त का कार्य करेगी यह रैली : देवकुमार शर्मा

जींद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली में शामिल होने के लिए डबवाली विधानसभा क्षेत्र से 500 के लगभग बाइकों पर हजारों कार्यकर्ता ओढ़ां की नई अनाज मंडी से जींद के लिए रवाना हुए। इस बाइक जत्थे के साथ एक अग्निशमन वाहन, एक एंबूलेंस और पुलिस पीसीआर भी रवाना हुई।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को रवाना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा के लिए यह रैली मात्र रैली न होकर कुंभ का मेला है जिसमें अमित शाह के मार्गदर्शन में उनके वचनों की गंगा में डुबकी लगाकर कार्यकर्ता उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी दल ऊल जलूल बातें बनाकर व रैली न होने का बयान देकर तथा जनता के बीच जाति पाति का नारा देकर रैली को कमजोर करने की साजिश कर रहे थे जिसे जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए जींद सबसे दूर का रास्ता है फिर भी डबवाली के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है। अमित शाह के आने के बाद यह रैली कांग्रेस मुक्त और लोकदल लुप्त का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ा है। ईमानदाी में नंबर वन, भ्रष्टाचार मुक्ति में नंबर वन और आज होने वाली रैली में भी हरियाणा नंबर वन रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को उनके अलावा जिला महामंत्री विजय वधवा और मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां, विस्तारक वासूदेव शर्मा, सुनील जिंदल, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मांगेआना, मीडिया प्रभारी जसपाल तगड़, धमेंद्रपाल शर्मा टप्पी, सुरेंद्र चेयरमैन, अमीलाल पारीक, गौरव मोंगा, प्रेम शर्मा, पिरथीचंद गर्ग, जोतराम शर्मा, दर्शन सालमखेड़ा, सूरजभान नुहियांवाली, रणजीत तिगड़ी, मनदीप शर्मा, बूटा सिंह हैबूआना, विकास कालूआना, अंग्रेज चोरमार, शामलाल कुकड़, बलजीत सिंह पार्षद और मास्टर जगदीश शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।