Loading

29 July 2017

जल संरक्षण हमारे दूरदर्शी पूर्वजों की युगान्तरकारी सोच का परिचायक : दीपक भृगुवंशी

सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 4100 आहुतियां
ओढ़ां
इच्छापूर्ण भगवान श्री शनिदेव मंदिर ओढ़ां में विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में तेरहवें दिन शनिवार को पंडित दीपक भृगुवंशी की अगुवाई में विद्वान ब्राह्मणों ने 21 जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना के मध्य जल संरक्षण की कामना को लेकर 4100 आहुतियां डलवाई।
इस अवसर पर मोनू बांसल, पायल बांसल, संदीप गोयल, राजन, सीता देवी, रजनीश कुमार, राजू सिंहमार, सिमरन कौर, रेखा, किरण देवी, राधा सोनी, कुलवंत कौर खुरल, मनप्रीत खुरल, रानी देवी खुरल, बिरमा देवी वर्मा, अमित सैन, सुखदेवी, शिमला देवी, हरदेई देवी, रोहित जसूजा, संदीप यादव, रोशन लाल पुन्यानी आदि श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने जल को धर्म के साथ जोड़कर उसे मानव जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं में कुछ इस तरीके से सम्मिलित कर दिया कि मानव जल का महत्व कभी भी भूल न सके। यह निश्चय ही हमारे दूरदर्शी पूर्वजों की युगान्तरकारी सोच का परिचायक है।
इस मौके पर जजमानों द्वारा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को मिष्ठान और फल वितरण करने के साथ साथ ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

31 जुलाई तक सभी खाते आधार से लिंक हो जाने चाहिए : बिरथल

एक दिवसीय डिजीटल इंडिया जागरूकता शिविर आयोजित
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय डिजीटल इंडिया जागरूकता शिविर का आयोजन रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढ़ां के सौजन्य से लगाया गया।
इस शिविर में 90 के लगभग सीनियर विद्यार्थियों को डिजीटल इंडिया बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर हरदयाल बेरी एफएलसी ओढ़ां और अन्य बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी विभाग से 14 महिलाएं भी शामिल हुई जिन्हें संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के स्वाबलंबन पर आधारित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जयकरण बिरथल ने आधार और मोबाईल सीडिंग बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक सभी खाते आधार से लिंक हो जाने चाहिए। अंत में कार्यकारी प्रिंसिपल कृष्ण कुमार दहिया ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। अंत में सेवा निवृत्त हैडमास्टर करनैल सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए समय पर नियमित पढ़ाई करने का उदाहरण देकर सरल शब्दों में समझाया कि सफलता कैसे अर्जित की जाए। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों सहित अनेक अभिभावकगण व गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

समाचार

  • प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल और ओडिसा में 293 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की।
  • एन आई ए ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाक़िर नाईक को भगोड़ा अपराधी घोषित किया। उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू।
  • गुजरात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए उन्हें बेंगलुरू भेजा।
  • उत्तरी गुजरात में बाढ़ की स्थिति में सुधारकेंद्रअसम में बाढ़ में मरे लोगों के निकटतम संबंधी को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा।
  • उत्तर कोरिया ने दस हजार किलोमीटर अनुमानित मारक क्षमता की एक और इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
  • सरकार ने पिछले वित्तवर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि का संकलन किया।
--------
प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली चिटफंड घोटाला मामले में 293 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। पश्चिम बंगाल और ओडिसा में रोज़ वैली चिटफंड कंपनी ने हजारों लोगों को कथित रूप से ठग लिया था। निदेशालय के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लॉड्रिंग रोधी नियम के तहत अस्थाई कुर्की के आदेश जारी किए हैं।
निदेशालय ने रोज वैली कंपनी के अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में मनी लॉड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी।
--------
विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को भगोड़ा घोषित करने के साथ-साथ उसके खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसीएनआईए आतंक और मनी लॉड्रिंग के आरोपों के तहत जाकिर की संपत्ति की छानबीन कर रही है। पिछले वर्ष नवम्बर में एजेंसी ने अपनी मुम्बई शाखा में विवादास्पद प्रचारक जाकिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
बंगलादेश में आतंकवादियों द्वारा जाकिर के विचारों से प्रेरित होने के दावे के बाद पिछले वर्ष जुलाई में जाकिर भारत से भाग गया था।
--------
गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों को कांग्रेस शासित कर्नाटक में भेज दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र विधायकों को एकजुट रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। ज्यादातर विधायक पहले ही बैंगलूरू पहुंच गए हैं। जो विधायक कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहते हैंवे बैंगलुरू जाने से मना कर रहे हैं। पार्टी विधायक और नव नियुक्त मुख्य सचेतक शैलेष परमार को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि 44 विधायक कर्नाटक पहुंच गए हैं।
--------
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वे स्थानीय नेता और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत यह दौरा आयोजित किया गया है।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात करेंगे। ये मन की बात कर्यक्रम की 34वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क और दूरदर्शन से प्रसारित किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालयसूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डी डी न्यूज के यू ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।
--------
गुजरात में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी भाग में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। बनासकांठा और पाटन समेत कुछ जिलों में स्थिति सामान्य होती जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
48 टन खाने का सामान हैलीकॉप्टर द्वारा प्रभावित लोगों तक पहुंचाया गया है। जबकि राहत संस्थाओं द्वारा 20 लाख फूड पैकेट का वितरण किया गया है। राज्य प्रशासन अब सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 250 डॉक्टरों के साथ दो हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में ढाई लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। ओआरएस के पैकेट और क्लोरिन टैबलेट भी प्रभावित लोगों को बांटी जा रही है। योगेश पंड्याआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तथा दीवदमन और दादरा  नागर हवेली में भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। 
--------
उधरराजस्थान से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।
सिरोहीपाली और जालौर जिलों में सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। इन जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को नाव और हैलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के चार-चार दल तथा सीआरपीएफ और सेना के तीन -तीन टीमें जुटी हुई हैं। उधरउदयपुर में कल हुई तेज बारिश के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। इससे जिले के कई गांव जिला मुख्यालयों से कट गए हैं। मुरारी गुप्ताआकाशवाणी समाचारजयपुर।
मौसम विभाग ने बीकानेर के अलावा पूरे राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
--------
इस बीचकेन्द्र सरकार ने असम में इस वर्ष बाढ़ से संबंधित मामले में हुई मृत्यु पर मृतक के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बाढ़ में 79 लोगों की जान चली गई है। इनमें से आठ लोगों की मौत गुवाहाटी में हुई है।
गुहावाटी में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ में घायल लोगों को 50-50 हजार रूपये के मुआवजे की भी घोषणा की है।
--------
सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का संकलन किया। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में कल एक लिखित उत्तर में बताया कि प्रत्यक्ष करों के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से प्राप्त कुल राजस्व लगभग 47 हजार करोड़ रुपये था। अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से वर्ष 2016-17 में लगभग एक लाख 88 हजार करोड़ रुपये की वसूली हुई।
--------
उत्तर कोरिया ने एक और इंटरकांटिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। एक महीने में ऐसा यह दूसरा परीक्षण है। अमरीकी सेना ने कहा कि कल रात इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। यह 45 मिनट में लगभग एक हजार किलोमीटर दूर तक पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल की लगभग दस हजार किलोमीटर मारक क्षमता है और इससे अमरीका के लॉस एंजेलस और अन्य शहरों को निशाना बनाया जा सकता है।
--------
भारत आज गॉल में श्रीलंका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन से आगे खेलेगा। भारत को अब तक 498 रन की बढ़त मिल चुकी है।
--------
आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है। बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
वर्ल्ड वाइल्ड लाईफ फंड के अनुसार पूरे विश्व में तीन हजार आठ सौ नब्बे बाघ बचे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा ढाई हजार बाघ भारत में हैं।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफको अयोग् करार दिए जाने को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशितकिया है। शरीफ भ्रष्टाचार के दोषीपद छोड़ा हिन्दुस्तानदेशबंधु की सुर्खी है।नवभारत टाइम् लिखता है - नवाज अब शरीफ नहीं। अमर उजाला का कहना है भ्रष्टाचार में लुटी शराफत। नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई को सत्ता सौंपनेकी संभावनाओं पर राष्ट्रीय सहारा की टिप्‍पणी है खुद भ्रष् और भाई शरीफ।दैनिक भास्कर ने लिखा है - नवाज तीसरी बार पीएम पद से हटाये गये।
एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में उपचार कराने के लिए वीज़ा जारी करवानेके अनुरोध पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सकारात्मक रूख को अनेकअखबारों ने प्रमुखता से दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - सुषमा कीदरियादिली से अभिभूत हुई पाकिस्तानी महिला मरीज। पत्र ने विदेश मंत्री केसंबंध में पाकिस्तानी महिला का बयान दिया है - 'काश आप हमारी पीएम होतीं'दैनिक जागरण ने अपने अंतिम पृष् पर लिखा है - विदेश मंत्री की आत्मीयतासे गदगद पाकिस्तानी महिला। पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनी मानवतावादीकूटनीति।
जनसत्ता ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नीतीश कुमार कोविश्वास मत हासिल होने को पहली खबर बनाया है।
दैनिक जागरण ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट के हवाले सेलिखा है आयकर विभाग ने नियमों की अनेदखी कर अस्पतालों को पहुंचायाफायदा। मरीज रेफर करने वाले डॉक्टरों को दिए गये करोड़ों रूपये के कमीशन परआयकर से छूट दी। हिन्दुस्तान ने लिखा हैधर्मार्थ काम बगैर अस्पतालों नेलाभ उठाए। देशबंधु ने कैग की रिपोर्ट दी है - बैंकों को बेतरतीब लुटाया गयासरकारी खजाना।
--------

*पोता लगाएगा क्लास, स्टूडेंट होंगे दादा दादी

साक्षर भारत मिशन के तहत अंगूठा टेक को साक्षर बनाएंगे नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थी
*अध्यापक होंगे नोडल अधिकारी, एक विद्यार्थी के जिम्मे होंगे 15 अंगूठा टेक
ओढ़ां
साक्षर भारत मिशन के तहत सभी गांवों में 15 वर्ष या इससे अधिक आयु के निरक्षरों को सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक पढऩे वाले विद्यार्थी साक्षर करेंगे। एक विद्यार्थी के जिम्मे 15 निरक्षरों को पढ़ाने का जिम्मा होगा। प्रेरकों को हटाये जाने के बाद संबंधित सरकारी स्कूल का अध्यापक नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करेगा।
गांव को पूर्ण साक्षर करने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत व सामाजिक संस्था की सहायता ले सकता है। साक्षर भारत मिशन के तहत 2012 में हुए सर्वे के अनुसार ब्लॉक ओढ़ां में 28695 लोग निरक्षर पाए गए थे। जिनमें से पांच वर्ष में 11800 लोगों को प्रेरकों के माध्यम से साक्षर किया गया। बीती 6 जून 2017 को सरकार ने प्रेरकों की सेवाएं समाप्त कर दी थी। अब सरकार ने शिक्षा का उजियारा फैलाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंप दी है।
इसके लिए शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में खंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों व नोडल अधिकारियों की बैठक हुई।  इस बैठक में साक्षर भारत मिशन स्कीम के जिला समन्वयक हरमेल सिंह व भूपेंद्र देव और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राध्यापक जितेंद्र गर्ग ने भी संबोधित किया। खंड समन्वयक दीपक सिंगला द्वारा निरक्षरों के आंकड़े सभी स्कूलों को उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा नोडल अधिकारी ग्राम स्तर पर विद्यार्थियों के जरिए निरक्षरों की पहचान कर उन्हें पढ़ाएंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी अगस्त 2017 में होने वाली निरक्षरों की परीक्षा की रूपरेखा तैयार करना था।

स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न

ओढ़ां
दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोरमार के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। ऑरगेनाइजिंग कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने जसपाल सिंह के सहयोग से 206 स्काउटस एंड गाईडस को प्रशिक्षित किया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी मधु जैन ने स्काउटस एंड गाईडस के बारे में जानकारी देते हुए इसके प्रति विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ।
शिविर के दौरान कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने स्काउटस व गाईडस को व्यायाम, खेल और कंपास द्वारा दिशाबोध बारे जानकारी देते हुए शिविर में करवाई गई गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया तो वहीं जसपाल सिंह ने भी एक पंजाबी गीत सुनाकर विद्यार्थियों का मनोरंजन किया। तदुपरांत जसप्रीत कौर और गुरविंद्र सिंह ने शिविर के बारे में अपनी प्रतिक्रियाए दी। अंत में स्कूल प्रिंसिपल पवन कुमार ने अतिथियों व कमेटी मेंबरों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को मैडल व प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा दशमेश स्कूल प्रबंधक समिति के संस्थापक व संत बाबा कर्म सिंह की ओर से अतिथियों को सिरोपे भेंट किए गए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबा गुरपाल सिंह, उपाध्यक्ष बलकरण सिंह, सचिव हरदीप सिंह, प्रिंसिपल पवन कुमार सहित स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

वर्षा की कामना को लेकर हवन यज्ञ आयोजित

ओढ़ां
प्रतिवर्ष की भांति वर्षा की कामना को लेकर समस्त गांववासियों के सहयोग से श्री श्री 1008 बाबा संतोखदास गौशाला ओढ़ां में हवन यज्ञ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पंडित कृष्णलाल शर्मा ने गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थति में हवन यज्ञ करवाया जिसमें सभी उपस्थितजनों ने आहुतियां डाली। तदुपरांत ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर चावलों का प्रसाद स्कूली बच्चों, बस स्टेंड पर यात्रियों व वाहनों, कस्बे के सभी मोहल्लों व आसपास के गांवों में वितरित किया गया। इस मौके पर गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर, उपप्रधान व पूर्व सरपंच पलविंद्र चहल, पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान, रामकुमार गोदारा, जगदीश लाल, मनजीत सिंह, जोतराम शर्मा सहित अनेक गांववासी मौजूद थे।

हमें डॉ. अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए : कुलदीप सहारण

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई
ओढ़ां
जय भारत स्कूल पन्नीवाला मोटा में भारत के पूर्व राष्ट्र्रपति व् महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच सुलेख तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित का आयोजन किया गया।  
स्कूल मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह सहारण, अध्यापक विनोद कस्वां व अमर सिंह भारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम ने अपने जीवनकाल में परिस्थतियों से जूझते हुए अपनी प्रतिभा के बल पर फर्श से अर्श तक की उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रपति, वैज्ञानिक तथा अध्यापक सहित अनेक पदों पर कार्य करते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से देश तथा समाज को नई दिशा देते हुए प्रगति पथ पर लाने तथा भारत को विज्ञान एवं मिसाइलों जैसे हथियारों सहित खुद के पैरों पर खड़ा होने करने में अपना सराहनीय तथा अमूल्य योगदान दिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों में कक्षा स्तर पर अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता तथा छठी से आठवीं कक्षा के बीच मिडिल स्तर पर एवं नौवीं और दसवीं कक्षा के बीच हाई स्तर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिडिल स्तर पर पूनम, शिव कुमार तथा विनीत की टीम प्रथम तथा कुल्दीप, अनुज तथा भविष्य की टीम द्वितीय रही। इसी प्रकार हाई स्तर पर प्रिया, अंकुश तथा विशाल की टीम प्रथम एवं सोनिया, अनिल तथा नरेश की टीम द्वितीय रही। सुलेख प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दोनों स्तरों पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही टीम के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर अध्यापक विनोद कस्वां, अमर सिंह भारी, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, सतबीर भारी, नवाबखान, मैडम ममता, हिना, प्रोमिला, पूजा, संतोष और मोनिका सहित अन्य अनेक उपस्थित रहे।

ऑरगेनाइजिंग कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने 206 बच्चों को सिखाए गुर

चोरमार में स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान कैंप आयोजित
ओढ़ां
दशमेश सीनियर सैकेंडरी स्कूल चोरमार के प्रांगण में स्काउटस एंड गाईडस तृतीय सोपान कैंप आयोजित किया गया। ऑरगेनाइजिंग कमिश्नर कमलजीत शर्मा व सहयोगी जसपाल सिंह के नेतृत्व में 206 स्काउटस एंड गाईडस ने शब्द गायन व स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत व ध्वजारोहण किया।

शिविर के दौरान कमिश्नर कमलजीत शर्मा ने स्काउटस व गाईडस को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट उद्देश्य, स्कारफ् लगाना व यूनिफार्म, इतिहास, झंडा विधि, असैंबली करना और विभिन्न प्रकार की नाद के बारे में बताया और बीपी सिक्स व्यायाम करवाए। पैट्रोलिंग निरीक्षण प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति तक का सलैब्स पॉवर प्वाइंट मेथेड से करवाया गया। प्राथमिक उपचार की जानकारी के तहत स्काउटस व गाईडस को सभी प्रकार की गांठें बांधने, टैंट लगाने, लेआउट करने और कैंप फायर का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कैंप के दौरान बच्चों जोश में आए उत्साहित बच्चों ने बताया कि इस कैंप से उनके जीवन में बहुत बदलाव होंगे और वह सब अनुशासन प्रिय, स्वाबलंबी, ईमानदार और कर्मठ देशभक्त बनेंगे। इस अवसर पर स्काउट मास्टर रवि दास व राजेंद्र सिंह, गाईडस मिस्टर्स मनजीत कौर व मंजू देवी व सहयोगी अध्यापकों फूला सिंह, सुभाष कुमार, गुरप्रीत कौर और गुरमेल सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने पैट्रोलिंग प्रणाली व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर दशमेश स्कूल प्रबंधक समिति के संस्थापक व संत बाबा कर्म सिंह, अध्यक्ष बाबा गुरपाल सिंह, उपाध्यक्ष बलकरण सिंह, सचिव हरदीप सिंह, प्रिंसिपल पवन कुमार सहित स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

जाप और महायज्ञ में निहित होता है विश्व कल्याण : दीपक भृगुवंशी

सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में डाली 3100 आहुतियां
ओढ़ां
गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर ओढ़ां में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ में ग्यारहवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी और अन्य ब्राह्मणों ने 21 जजमानों के हाथों मंत्रोच्चार के मध्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ 3100 आहुतियां डलवाई तथा सभी श्रद्धालुओं ने 11 शिवलिंगों का संयुक्त रूप से रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने बताया कि श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर देवों के देव महादेव श्री भूतभावन भोलेनाथ का रूद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है। जिनकी कुंडली में मारकेश या कालसर्प दोष हो और शारीरिक पीड़ा से त्रस्त हो उसके निवारण तथा व्यापार में वृद्धि एवं राहु, केतु, शनि आदि दशाओं की शांति हेतु पूजा एवं रूद्राभिषेक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जजमान जजमान कैलाश गर्ग व शर्मिला गर्ग ने सत्यनारायण गर्ग, मीनू गर्ग, धर्मपाल सिंहमार, मनजीत कौर सिंहमार, रमनदीप सिंहमार, रामपुरिया से अजय नागर, मनोहर लाल व महेंद्रा देवी, ख्योवाली से सुरेंद्र रोलण, हरदेवी रोलण, किरण बारूपाल, रवि बारूपाल, गगन सिंह, धोलाराम गोदारा, वजीर मलकाना, अमित झूंझ, वंशिका झूंझ, सुमित्रा झूंझ और वीरपाल झूंझ सहित सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान और फल वितरण किया।  इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।