Loading

29 July 2017

समाचार

  • प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल और ओडिसा में 293 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की।
  • एन आई ए ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाक़िर नाईक को भगोड़ा अपराधी घोषित किया। उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू।
  • गुजरात कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए उन्हें बेंगलुरू भेजा।
  • उत्तरी गुजरात में बाढ़ की स्थिति में सुधारकेंद्रअसम में बाढ़ में मरे लोगों के निकटतम संबंधी को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा।
  • उत्तर कोरिया ने दस हजार किलोमीटर अनुमानित मारक क्षमता की एक और इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
  • सरकार ने पिछले वित्तवर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि का संकलन किया।
--------
प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली चिटफंड घोटाला मामले में 293 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। पश्चिम बंगाल और ओडिसा में रोज़ वैली चिटफंड कंपनी ने हजारों लोगों को कथित रूप से ठग लिया था। निदेशालय के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लॉड्रिंग रोधी नियम के तहत अस्थाई कुर्की के आदेश जारी किए हैं।
निदेशालय ने रोज वैली कंपनी के अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में मनी लॉड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की थी।
--------
विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को भगोड़ा घोषित करने के साथ-साथ उसके खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसीएनआईए आतंक और मनी लॉड्रिंग के आरोपों के तहत जाकिर की संपत्ति की छानबीन कर रही है। पिछले वर्ष नवम्बर में एजेंसी ने अपनी मुम्बई शाखा में विवादास्पद प्रचारक जाकिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोधी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
बंगलादेश में आतंकवादियों द्वारा जाकिर के विचारों से प्रेरित होने के दावे के बाद पिछले वर्ष जुलाई में जाकिर भारत से भाग गया था।
--------
गुजरात कांग्रेस ने अपने विधायकों को कांग्रेस शासित कर्नाटक में भेज दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र विधायकों को एकजुट रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। ज्यादातर विधायक पहले ही बैंगलूरू पहुंच गए हैं। जो विधायक कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहते हैंवे बैंगलुरू जाने से मना कर रहे हैं। पार्टी विधायक और नव नियुक्त मुख्य सचेतक शैलेष परमार को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि 44 विधायक कर्नाटक पहुंच गए हैं।
--------
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वे स्थानीय नेता और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत यह दौरा आयोजित किया गया है।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात करेंगे। ये मन की बात कर्यक्रम की 34वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क और दूरदर्शन से प्रसारित किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यालयसूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा डी डी न्यूज के यू ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।
--------
गुजरात में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी भाग में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। बनासकांठा और पाटन समेत कुछ जिलों में स्थिति सामान्य होती जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
48 टन खाने का सामान हैलीकॉप्टर द्वारा प्रभावित लोगों तक पहुंचाया गया है। जबकि राहत संस्थाओं द्वारा 20 लाख फूड पैकेट का वितरण किया गया है। राज्य प्रशासन अब सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 250 डॉक्टरों के साथ दो हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में ढाई लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। ओआरएस के पैकेट और क्लोरिन टैबलेट भी प्रभावित लोगों को बांटी जा रही है। योगेश पंड्याआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तथा दीवदमन और दादरा  नागर हवेली में भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। 
--------
उधरराजस्थान से हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।
सिरोहीपाली और जालौर जिलों में सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। इन जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को नाव और हैलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के चार-चार दल तथा सीआरपीएफ और सेना के तीन -तीन टीमें जुटी हुई हैं। उधरउदयपुर में कल हुई तेज बारिश के कारण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। इससे जिले के कई गांव जिला मुख्यालयों से कट गए हैं। मुरारी गुप्ताआकाशवाणी समाचारजयपुर।
मौसम विभाग ने बीकानेर के अलावा पूरे राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
--------
इस बीचकेन्द्र सरकार ने असम में इस वर्ष बाढ़ से संबंधित मामले में हुई मृत्यु पर मृतक के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बाढ़ में 79 लोगों की जान चली गई है। इनमें से आठ लोगों की मौत गुवाहाटी में हुई है।
गुहावाटी में एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ में घायल लोगों को 50-50 हजार रूपये के मुआवजे की भी घोषणा की है।
--------
सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में शिक्षास्वच्छ भारत और कृषि कल्याण समेत कई प्रकार के उपकरों से दो लाख 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का संकलन किया। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में कल एक लिखित उत्तर में बताया कि प्रत्यक्ष करों के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से प्राप्त कुल राजस्व लगभग 47 हजार करोड़ रुपये था। अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत उपकरों और अधिभार से वर्ष 2016-17 में लगभग एक लाख 88 हजार करोड़ रुपये की वसूली हुई।
--------
उत्तर कोरिया ने एक और इंटरकांटिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। एक महीने में ऐसा यह दूसरा परीक्षण है। अमरीकी सेना ने कहा कि कल रात इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। यह 45 मिनट में लगभग एक हजार किलोमीटर दूर तक पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल की लगभग दस हजार किलोमीटर मारक क्षमता है और इससे अमरीका के लॉस एंजेलस और अन्य शहरों को निशाना बनाया जा सकता है।
--------
भारत आज गॉल में श्रीलंका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन से आगे खेलेगा। भारत को अब तक 498 रन की बढ़त मिल चुकी है।
--------
आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है। बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
वर्ल्ड वाइल्ड लाईफ फंड के अनुसार पूरे विश्व में तीन हजार आठ सौ नब्बे बाघ बचे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा ढाई हजार बाघ भारत में हैं।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफको अयोग् करार दिए जाने को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशितकिया है। शरीफ भ्रष्टाचार के दोषीपद छोड़ा हिन्दुस्तानदेशबंधु की सुर्खी है।नवभारत टाइम् लिखता है - नवाज अब शरीफ नहीं। अमर उजाला का कहना है भ्रष्टाचार में लुटी शराफत। नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई को सत्ता सौंपनेकी संभावनाओं पर राष्ट्रीय सहारा की टिप्‍पणी है खुद भ्रष् और भाई शरीफ।दैनिक भास्कर ने लिखा है - नवाज तीसरी बार पीएम पद से हटाये गये।
एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में उपचार कराने के लिए वीज़ा जारी करवानेके अनुरोध पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सकारात्मक रूख को अनेकअखबारों ने प्रमुखता से दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - सुषमा कीदरियादिली से अभिभूत हुई पाकिस्तानी महिला मरीज। पत्र ने विदेश मंत्री केसंबंध में पाकिस्तानी महिला का बयान दिया है - 'काश आप हमारी पीएम होतीं'दैनिक जागरण ने अपने अंतिम पृष् पर लिखा है - विदेश मंत्री की आत्मीयतासे गदगद पाकिस्तानी महिला। पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनी मानवतावादीकूटनीति।
जनसत्ता ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नीतीश कुमार कोविश्वास मत हासिल होने को पहली खबर बनाया है।
दैनिक जागरण ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट के हवाले सेलिखा है आयकर विभाग ने नियमों की अनेदखी कर अस्पतालों को पहुंचायाफायदा। मरीज रेफर करने वाले डॉक्टरों को दिए गये करोड़ों रूपये के कमीशन परआयकर से छूट दी। हिन्दुस्तान ने लिखा हैधर्मार्थ काम बगैर अस्पतालों नेलाभ उठाए। देशबंधु ने कैग की रिपोर्ट दी है - बैंकों को बेतरतीब लुटाया गयासरकारी खजाना।
--------

No comments:

Post a Comment