Loading

25 January 2020

ओढां में महिला सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढां के शिक्षण विभाग की और से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु गार्गी हाउस ओर कुस्तुरबा हाउस की छात्राध्यापिकाओ के मध्य मैत्रीपूर्ण सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच में प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने टॉस करवाया। गार्गी हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गार्गी हाउस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए कुस्तुरबा हाउस की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 75 रन पर आल आउट हो गयी। गार्गी हाउस की टीम में सबसे ज्यादा रन निशा ने बनाये। निशा ने अपनी 39 रन की पारी में 4 चौके ओर 2 छक्के लगाए। वही कुस्तुरबा हाउस की टीम में रवीना ने ताड़तबोड बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की शानदार पारी खेली। अंपायर की भूमिका अटलवीर श्योराण ने निभाई। प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

छायाचित्र: मैच के उपरांत प्राचार्य व स्टाफ के साथ विजेता टीम।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया।

छात्राओं ने एकत्रित होकर शपथ ली की वे अपने मत का उचित उपयोग करके देश के विकास में अपनी भागीदारी निश्चित करेंगी। इस अवसर पर एन. एस. एस. प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मत का प्रयोग करते समय धर्म, जाति व समुदाय विशेष जैसी संकीर्ण भावनाओं का त्याग कर देश के हित को ध्यान में रखते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए, जिससे हमारा समाज व देश विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सके । शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा सहित शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य व छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: ओढां में मत के उचित उपयोग की शपथ लेने का दृश्य।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर रजनी मेहता ने मैच का आयोजन कुशलतापूर्वक करवाया।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस मैच का दर्शक छात्राओं ने भरपूर आनंद लेते हुए खिलाड़ी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मैच का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में छात्र छात्राओं के भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल लड़कों तक सीमित नहीं है अपितु वर्तमान समय में लड़कियां भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहीं हैं। प्रो. रजनी मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पिछड़ी हुई नहीं है। हमें उन्हें और आगे बढऩे के लिए प्रेरित व उत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी जैन और प्रो. कविता छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रही।

छायाचित्र: ओढां में लड़कियों के क्रिकेट मैच का दृश्य।