Loading

25 January 2020

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर रजनी मेहता ने मैच का आयोजन कुशलतापूर्वक करवाया।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस मैच का दर्शक छात्राओं ने भरपूर आनंद लेते हुए खिलाड़ी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मैच का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में छात्र छात्राओं के भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल लड़कों तक सीमित नहीं है अपितु वर्तमान समय में लड़कियां भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहीं हैं। प्रो. रजनी मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पिछड़ी हुई नहीं है। हमें उन्हें और आगे बढऩे के लिए प्रेरित व उत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी जैन और प्रो. कविता छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रही।

छायाचित्र: ओढां में लड़कियों के क्रिकेट मैच का दृश्य।

No comments:

Post a Comment