Loading

07 April 2017

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने गौरक्षक समूहों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली एक याचिका पर राजस्थान सहित छह राज्यों से जवाब मांगा।
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। उनकी यात्रा के दौरान बीस से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना।
  • जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति में सुधार। प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री को घाटी में बाढ़ की स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता का आश्वासन।
  • आयकर विभाग ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉविजय भास्कर और उनके निकट सहयोगियों के चेन्नईपुद्दुकोटईत्रिची और नामाक्कल में 35 स्थानों पर छापे मारे।
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा। सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए नीरजा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अक्षय कुमार को नामांकित किया गया।
  • जमीन से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल प्रणाली के लिए भारत और इस्राइल के बीच दो अरब डॉलर से अधिक के बड़े रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर।
  • शायरात में अमरीकी मिसाइल हमले के बाद रूस ने अमरीका के साथ हवाई सुरक्षा समझौता स्थगित किया।
--------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने गौरक्षक समूहों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली एक याचिका पर राजस्थान सहित छह राज्यों को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति एएमखानविल्कर की पीठ ने राजस्थानमहाराष्ट्रगुजरातझारखंडकर्नाटक और उत्तरप्रदेश को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में गौरक्षक समूह में शामिल लोगों ने कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इन राज्यों में स्थिति ठीक नहीं है। गौरक्षक समूह में शामिल लोग हिंसा पर उतर आते हैं। केन्द्र की ओर से पेश महाधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि पीठ ने राज्यों को औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया है। पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया था जिसमें गौरक्षक समूहों की हिंसा में शामिल होने और दलित तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी।
--------------------------------------------------
राज्यसभा में आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान के एक पशु मेले में ट्रकों पर गाय ले जा रहे लोगों पर संगठित समूहों के कथित हमले से जुड़ी घटनाओं को लेकर हंगामे की स्थिति रही। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि अलवर की घटना को लेकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कल सदन को गुमराह किया था। इसके जवाब में श्री नकवी ने कहा कि राजस्थान सरकार हमलावरों के खिलाफ बिना किसी पक्षपात के पहले ही कार्रवाई कर चुकी है।
गुजरातमध्यप्रदेश या उत्तर प्रदेश में मेरी जानकारी में ऐसी घटना नहीं हैजहां तक कि राजस्थान का हम किसी भी तरह की गुंडागर्दी कोकिसी भी तरह की अराजकता को जस्टिफाई नहीं करते और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और राजस्थान की सरकारजो कानूनी प्रावधान हैउसके तहत कड़े कदम और कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही हैइसलिए ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हम सबको संवदेनशीलता के साथ डील करना चाहिए।  
श्री नकवी ने कहा कि गृहमंत्री सोमवार को इस बारे में सदन में बयान देंगे। मंत्री के जवाब से अंसतुष्ट कई कांग्रेस सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
--------------------------------------------------
वित्तीय समावेशन सरकार की उच्च प्राथमिकता है और यह विशेषकर देश की महिलाओं के उत्थान के लिए है। लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के 51 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने बताया कि विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्ष और इससे ऊपर के भारत के तीन हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में 2011 से 2014 के बीच महिलाओं के ज्यादा खाते खोले गये। 
--------------------------------------------------
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली हवाई अडडे पर उनका स्वागत किया। शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान 20 से भी ज्यादा समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। रक्षा के क्षेत्र में दो समझौते किये जा सकते हैं। भारत बंगलादेश को रक्षा खरीद के लिए 50 करोड डॉलर की ऋण सुविधा भी मुहैया करा सकता है। इसके अलावा भारत बंगलादेश के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी समझौता कर सकता है। शेख हसीना की इस यात्रा के दौरान भारत और बंगलादेश के बीच बस और रेल सेवायें भी शुरू की जा सकती हैं।  
शेख हसीना कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। दिल्ली प्रवास के दौरान सुश्री हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से भी मिलेंगी।  बंगलादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगी।
बाद में एक टवीट में श्री मोदी ने कहा कि उन्हें भारत की यात्रा पर आई बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे और सुश्री हसीना दोनों देशों के संबंधों को एक नई उंचाई तक ले जाने के प्रति वचनबद्ध हैं।
--------------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफती से बातचीत की है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र घाटी में बाढ़ की स्थिति से निपटने में हरसंभव मदद देगा। श्री मोदी ने सुश्री महबूबा मुफ्ती से ऐसे समय में बात की हैजब झेलम का जलस्तर बढने से घाटी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कश्मीर में वर्ष 2014 में अभूतपूर्व बाढ़ आई थी जब श्रीनगर सहित पूरी घाटी में रिहायशी इलाके पानी में डूब गये थे।
इस बीचजम्मू-कश्मीर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश और भू-स्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी यातायात बंद है।
जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान के कारण करगिल लद्दाख क्षेत्र के बाटालिक सैक्टर में सैन्य चौकी दबने से तीन सैनिक शहीद हो गए। 
श्रीनगर में रक्षा जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल राजेश कालिया ने आकाशवाणी को बताया कि इस इलाके से तीसरे सैनिक का शव़़ मिल गया है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ दल ने पहले ही बचाव अभियान के दौरान दो सैनिकों के शव खोज लिये थे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता हनीफ लोन ने आकाशवाणी को बताया कि आज दिन के एक बजे संगम और राममुंशी बाग गेज पर पानी का स्तर 20 फुट तक रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के कारण स्तर में कमी और ठहराव आ रहा है। इस बीचबारिश और बर्फ के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार तीसरे रोज यातायात के लिए बंद है। राजमार्ग पर सैंकड़ो यात्री और मालवरदार वाहन कई रोज से फंसे हुए है। तारिक रॉथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
--------------------------------------------------
आयकर विभाग के अधिकारी आज सुबह से तमिलनाडु में चेन्नईपुद्दुकोट्टईत्रिची और नामाक्कल में 35 स्थानों में छापे मार रहे हैं। इनमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉविजय भास्कर और उनके करीबी सहयोगियों के आवास और कार्यालय शामिल हैं। आयकर जांच के अपर निदेशक जय राघवन ने आकाशवाणी को बताया कि छापे के दौरान डॉराधाकृष्णन नगर निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में धनराशि के वितरण संबंधी दस्तावेज मिले हैं। एक रिपोर्ट-
आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों ने खोज अभियान चलाया है। आर.केनगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर नकदी लाये जाने के आरोपों की जांच के दौरान सुराग मिलने के बाद यह छापामारी की गई। छापेमारी में अभिनेता और सामातुवा मक्कल पार्टी के संस्थापक सरत कुमार की सम्पत्तियांराज्य विधायकों और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके नेता चिटलापक्कम राजेन्द्रन और तमिलनाडु डॉएमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉगीता लक्ष्मी के चेन्नई में आवास शामिल हैं। चेन्‍नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं अनुपम मिश्र।
--------------------------------------------------
स्वास्थ्य मंत्री जेपीनड्डा ने कहा है कि संसद ने ऐतिहासिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक पारित कर दिया है और अब यह राज्यों का कर्तव्य है कि वे लोगों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायें। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि दिमागी बीमारियों का इलाज हासिल करना मरीजों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में इस विषय पर अपने विचार साझा किये थे।
--------------------------------------------------
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सुमित्रा भावे और सुनील सुकथांकर द्वारा निर्देशित फिल्म कासव को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया है। फिल्म रूस्तम के लिए अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मलयालम फिल्म मिना मिंनुंगू द फायर फ्लाई के लिए सुरभि सी एम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। नीरजा को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित किया गया है। इस फिल्म में शानदार भूमिका के लिए सोनम कपूर को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। जूरी के अध्यक्ष जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित फिल्म धनक को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म पुरस्कार दिया जाएगा।
--------------------------------------------------
इस्राइल ने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए भारत के साथ दो अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस्राइल की सरकारी एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी जोसेफ वीस ने एक बयान में कहा कि इससे भारतीय सेना को उन्नत किस्म की मध्यम रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल - एम आर एस ए एम हासिल हो सकेगी। उन्‍होंने कहा कि वह भारत के पहले स्‍वदेश निर्मित विमान वाहक के लिए लम्‍बी दूरी त‍क हवा में मार करने वाले और मिसाइल रक्षा सिस्‍टम एल आर एस ए एम की भी आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा इस्राइल एयरोस्पेस के प्रति दर्शाये गये विश्वास की पुष्टि करता है।
--------------------------------------------------
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब सूबे में कथित रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के जवाब में अमरीका ने सीरिया पर मिसाइल हमला किया है। अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि होम्स के दक्षिण पूर्व में शायरात एयरबेस पर 50 से 60 टोमाहॉक क्रूज मिसाइलें दागी गई। अमरीका ने कहा है कि हमले का मकसद दोबारा रसायनिक हथियारों के हमलों को रोकना था। अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने सभी देशों से अपील की कि वे सीरिया में हिंसा समाप्‍त कराने में अमरीका का समर्थन करें।
उधरसीरिया के विपक्षी नेशनल गठबंधन ने मिसाइल हमलों का स्वागत किया है।
रूस ने कहा है कि सीरिया पर अमरीका के मिसाइल हमले के मद्देनजर उसने अमरीका के साथ सीरिया की हवाई सुरक्षा के लिए किये गये सहमति पत्र को खारिज कर दिया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सीरिया में कार्रवाई के दौरान हादसों को रोकने और हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किये गये सहमति पत्र को खारिज कर दिया गया है।
--------------------------------------------------
इस वर्ष लिपुलख दर्रे के जरिये कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 18 जत्थों में कुल एक हजार 62 यात्री यात्रा करेंगे।  अन् 392 यात्री आठ जत्थों में वाहनो के जरिये नाथुला दर्रें से जायेंगे। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इंडिया वर्सेस टीबीटीबी हारेगा देश जीतेगा। इस स्लोगन के साथ टीबी मुक्त भारत पर आज ये राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के दिशा-निर्देशन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन में विस्तृत चर्चा के बाद देश से टीबी रोग के काटने के लिए भविष्य का एक रोड़ मैप तैयार किया जाएगा। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम सांसद इलेवन और मुम्बई हीरोज के बीच कल खेले जाने वाले मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच का गवाह भी बनेगा। शिशु शर्मा शातंलआकाशवाणी समाचारशिमला।  
--------------------------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू अब से थोड़ी देर बाद विशाखापट्टनम में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की  47वीं क्षेत्रीय समाचार इकाई का उदघाटन करेंगे। उदघाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस नये केन्द्र से आज से दस मिनट की तेलुगु भाषा में समाचार बुलेटिन प्रसारित होने लगेगी। इसे सुबह आठ बजे से आठ बजकर दस मिनट के बीच नौ सौ किलो हर्टज पर सुना जा सकेगा।
--------------------------------------------------

गांव पन्नीवाला मोटा में मैडिकल कॉलेज बनाने की मांग

ओढ़ां
ग्राम पंचायत पन्नीवाला मोटा द्वारा समस्त गांववासियों की सहमति से पन्नीवाला मोटा शूगर मिल की नैशनल हाइवे पर 150 एकड़ भूमि में से खाली पड़ी 80-90 एकड़ भूमि पर मैडिकल कॉलेज बनाने संबंधी सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का निर्णय लिया है।
आज मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन पर उनसे लिखित में मांग की जाएगी कि चौटाला सरकार ने जो 150 एकड़ भूमि शूगर मिल लगाने के लिए अधिकृत की थी जो कि बंद हो गई तथा बाद में हुड्डा सरकार ने 50-60 एकड़ भूमि हैफेड को गोदाम बनाने के लिए दे दी थी। उसमें शेष 80-90 एकड़ भूमि खाली पड़ी है जिसका न तो ग्राम पंचायत को और न ही सरकार को कोई लाभ मिल रहा है। सरकार की घोषणा के अनुसार हर जिले में मैडिकल कॉलेज बनाया जाना है अत: जिला सिरसा का मैडिकल कॉलेज पन्नीवाला मोटा में बनाने पर सरकार को कम राशी खर्च करनी पड़ेगी क्योंकि भूमि सरकार द्वारा अधिगृहित की हुई है और जिसकी चारदीवारी व सड़कें भी बनी हुई हैं। गांव पन्नीवाला मोटा विधानसभा क्षेत्रों कालांवाली, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद व सिरसा सभी के मध्य पड़ता है तथा सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा यहां से राजस्थान व पंजाब की सीमाओं की दूरी भी सौ किलोमीटर से कम है।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र से भारी संख्या में मरीजों को 200 से 400 किलोमीटर दूर रोहतक, चंडीगढ, दिल्ली़ अथवा जयपुर जाना पड़ता है और समय पर उपचार न मिलने के चलते अनेक मरीजों की मृत्यु हो जाती है तथा गरीब लोग आर्थिक तंगी के कारण मरीज को इतनी दूर ले जा नहीं पाते। अत: जिला सिरसा के गांव पन्नीवाला मोटा की खाली पड़ी उक्त 80-90 एकड़ भूमि जो नैशनल हाइवे फोरलेन के साथ लगती है पर यदि मैडिकल कॉलेज बना दिया जाए तो इसका लाभ पूरे जिले को मिलेगा।

समाचार

  • अमरीका ने सीरिया पर कई मिसाइल हमले कियेइदलिब में संदिग्ध रासायनिक हथियारों के हमले के जवाब में यह  कार्रवाई की गई।
  • संसद ने वस्तु और सेवाकर संबंधी चार विधेयकों को मंजूरी दी। पहली जुलाई से एतिहासिक अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था शुरू करने का मार्ग प्रशस्त्र।
  • बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली आएंगी।
  • दूरसंचार विनियामक ट्राई ने रिलायंस जियो को समर सरप्राइज़ प्लान वापस लेने का आदेश दिया।
  • आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस वर्ष का विषय हैअवसाद पर बात करें।
  • औरआईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में राईजिंग पुणे सुपरजाइएंट ने मुम्बई इंडियन्स को सात विकेट से हराया।
-----
सीरिया के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई करते हुए अमरीका ने कल सीरिया में मिसाइल से हमले किये। इस हफ्ते सीरिया सरकार की ओर से इदलीब प्रांत में विद्रोहियों के कब्‍जे वाले कस्‍बे में किये गए रासा‍यनिक हथियारों के हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। रासायनिक हमले में 80 से अधिक आम नागरिक मारे गए थे। अमरीकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना के युद्धपोतों से सीरिया के एक वायुसेना ठिकाने पर 50 तोमाहॉक क्रूज मिसाइलें छोड़ी गईं। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि सीरियाई नेतृत्व के खिलाफ कुछ किया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने इन हमलों के पहले से घोषणा नहीं की थी । हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी कल सीरियाई सरकार को इस बारे में पूरे दिन चेतावनी देते रहे ।
-----
रक्षा मामलों के विशेषज्ञ उदय भास्कर ने आकाशवाणी को बताया कि अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगे आना चाहिए।
सीरिया में केमिकल वेपेन्स का प्रयोग का आरोप बहुत ही चिंताजनक है। इस वक्त एक अंतरराष्ट्रीय जांच की सख्त जरूरत है। सीरिया के जंग और उथल में अमरीका और रूस के बीच तनाव का भी प्रभाव है और इसलिए किसी प्रकार का जल्दबाजी का पहल उचित नहीं होगा। अंत में सीरिया के नागरिक और उनके ऊपर इस प्रकार का हथियारों का इस्तेमाल का जो असर हो रहा है उसे मद्देनजर रखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सही कदम उठाने चाहिए।
-----
संसद ने ऐतिहासिक वस्तु और सेवाकर-जी.एस.टीविधेयक को मंजूरी दे दी है। देश में पहली जुलाई से एक-राष्ट्र-एक-कर-प्रणाली शुरू करने के लिए चार सहयोगी विधेयकों को भी मंजूरी मिल गई। इन विधेयकों में केन्द्रीय जी एस टी विधेयक-2017, एकीकृत जी एस टी विधेयक-2017, राज्यों के लिए मुआवजा जी एस टी विधेयक, 2017 और केन्द्र शासित प्रदेश जी एस टी विधेयक 2017 शामिल हैं। इन सभी विधेयकों को राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को वापस कर दिया।  इससे पहले राज्‍य सभा ने तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सभी प्रस्‍तावित संशोधनों को खारिज कर दिया।
संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि विधेयक पास कराने में सभी राजनीतिक दलों ने अपना सहयोग दिया।  उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति की स्‍वीकृति मिलने के बाद ये विधेयक कानून बन जाएंगे। वित्‍त मंत्री ने बताया कि अब राज्य अपनी-अपनी विधानसभा में राज्य जी एस टी विधेयक पारित कर सकते हैं।
इससे पहले जी एस टी पर बहस के जवाब में श्री जेटली ने राज्यसभा को आश्वस्त किया कि कृषि उत्पादों पर नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के तहत कोई कर नहीं लगाया जाएगा।
एग्रीकल्चरल गुडस इसमें नहीं आने वाला है, जो आज एकजम्पटिड हैआप आश्वस्त रहें वह एकजम्पटिड रहेगा और इसलिए जीएसटी की वजह से नहीं आने वाला। एंड जो आज एंसेलरी भी एक्जम्पिटिड है वह भी एक्जम्पिटिड रहेगा और इसलिए सेक्शन 214 में आपने परिभाषा पढीवो रजिस्ट्रेशन के लिए है वह टैक्सेसन के लिए नहीं है
      -----
लोकसभा ने कल कराधान कानून संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया। विधेयक में सीमा कानून 1962, सीमा शुल्क कानून 1975, केन्द्रीय उत्पाद कर कानून 1944 वित्त कानून 2001 तथा वित्त कानून 2005 में संशोधन और कुछ अन्य कानूनों को हटाने का प्रावधान है।
चर्चा का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि वस्तु और सेवाकर कानून में विभिन्न तरह के करों को शामिल किए जाने के कारण यह संशोधन आवश्यक हो गया है।
-----
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रही हैं। विदेश मंत्रालय में बंगलादेश और म्यामां मामलों की संयुक्त सचिव श्रीप्रिया रंगनाथन ने बताया कि सुश्री हसीना के भारत प्रवास के दौरान 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से बंगलादेश को रक्षा खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण दिया जा सकता है।
तीस्ता जल बंटवारे के बारे में सवाल पर सुश्री रंगनाथन ने कहा कि इस दिशा में काम जारी है। उन्होंने कहा कि भारत बंगलादेश के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा पर अंतर सरकारी समझौता भी करेगा।
-----
भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने रिलायन्स जियो इन्फोकॉम को उसकी समर सरप्राईज पेशकश वापस लेने का आदेश दिया है। ट्राई के निर्देशों के बाद कम्पनी ने कहा कि वह अपनी उपहार योजना वापस ले लेगी। कम्पनी ने जियो प्राइम उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त सेवा की पेशकश तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी। कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि जिन उपभोक्ताओं ने पेशकश रोके जाने से पहले सदस्यता ले ली है उन्हें मुफ्त सेवा मिलेगी।
समर सरप्राईज पेशकश के तहत रिलायन्स जियो इन्फोकॉम अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिए 4-जी डेटाएसएमएसऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रहा है।
-----
आन्ध्र प्रदेश में आकाशवाणी के विशाखापत्तनम केन्द्र में क्षेत्रीय समाचार एकांश आज शाम से प्रसारण शुरु करेगा। यह आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग का 47वाँ क्षेत्रीय समाचार एकांश होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू विशाखापत्तनम केन्द्र पर आयोजित समारोह में इस नये एकांश की शुरुआत करेंगे। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सिंहआकाशवाणी महानिदेशक फय्याज़ शहरयारमहानिदेशक समाचार  सीतांशु कार और आन्ध्र प्रदेश के मंत्रियों और सांसदों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस समाचार इकाई से प्रसारण राज्य के लगभग एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगा।
आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के बाद यह दूसरी क्षेत्रीय समाचार इकाई है। यह इकाई विशेष रूप से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश की खबरों का प्रसारण करेगी। यह क्षेत्रीय समाचार इकाई पहले से ही प्रातः छह बजकर 45 मिनट और दोपहर एक बजकर बीस मिनट पर 10-10 मिनट का समाचार प्रसारित करती है। अब विशाखापत्तनम से तेलुगु भाषा में प्रसारित होने वाला यह तीसरा समाचार बुलेटिन होगा जिसमें देश के प्रमुख मुद्दे और राज्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी। पचास के दशक में क्षेत्रीय समाचार बुलेटिन की शुरूआत हुई थी। आंध्र प्रदेश से हेनरी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं चंद्रशेखर शर्मा
-----
मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के गरीबों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार आज से दीनदयाल रसोई योजना शुरू कर रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पहले चरण में सभी 51 जिला मुख्यालयों में ये योजना लागू की जाएगी।
दीन दयाल थाली में सिर्फ पांच रुपये में संपूर्ण भोजन दिया जायेगा। थाली में चार रोटियांएक सब्जी और दाल होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर में दीन दयाल रसोई योजना का शुभारंभ करेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने बताया है कि जिला मुख्यालयों पर कम से कम एक स्थान पर यह योजना क्रियान्वित की जायेगी। एक समय में करीब दो हजार लोगों के लिए भोजन का प्रबंध रहेगा। शारिक नूरआकाशवाणी समाचारभोपाल
-----
जम्मू कश्मीर में झेलम नदी का जल स्तर दक्षिण कश्मीर के संगम गेज और मध्य कश्मीर के राममुंशी बाग गेज पर बाढ़ घोषणा स्तर से ऊपर आ गया है। हालांकि जल स्तर घटने के भी संकेत हैं। 
बाढ़ नियंत्रण विभाग ने झेलम नदी और मध्य कश्मीर के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और बिना किसी घबराहट के जरूरी सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।
उधरजम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर भारी बारशि और भू-स्खलन की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी यातायात बंद है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामबन जिले में कई स्थानों पर चट्टानें  खिसकने से रास्ता बंद हो गया है। 
 -----
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के लोगों को किसी विशेष स्वास्थ्य समस्या की जानकारी देने और उसके निदान के लिये जन समर्थन जुटाने का अवसर देता है। इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस डिप्रेसन यानि अवसाद पर केंद्रित है।
-----
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल रात पुणे में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया।
जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य के जवाब में पुणे की टीम ने 19 ओवर और पांच गेंदों में तीन विकेट पर 187 रन बनाए। आज रात राजकोट में गुजरात लायंस का मुकाबला कोलकाता नाईट राईडर्स से होगा।
-----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
राज्यसभा में जीएसटी विधेयक बिना संशोधन के पासएक जुलाई से एक टैक्स की खबरें लगभग सभी अखबारों में हैं। हरि भूमि ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा इस बिल को ऐतिहासिक बताए जाने को प्रमुखता दी है। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट नहीं बढ़ाए जाने को दैनिक भास्कर सहित सभी अखबारों ने छापा है। पत्र लिखता है कि जीएसटी और अल-नीनो के कारण ऐसा किया गया है। राष्ट्रीय सहारा ने सस्ते कर्ज की टूटी आस शीर्षक से लिखा है कि आरबीआई के सामने महंगाई को लेकर चुनौतियां बरकरार।
दस राज्यों में नौकरशाहों पर छापे दिल्लीनोएडा और लखनऊ सहित कई राज्यों में ईडी की कार्रवाईकरोड़ों की बेनामी सम्पत्ति का पता चलाहिन्दुस्तान में प्रमुखता से है।
शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड की हवाई यात्रा पर पाबंदी के मुद्दे पर कल लोकसभा में भारी हंगामा होने को नवभारत टाइम् और हिन्दुस्तान ने पहली खबर बनाया है।
अयोध्या में विवादास्पद ढांचा ढहाने के मामले में आडवाणीजोशी और उमा भारती पर चले केससीबीआई का यह कहना दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है। पत्र ने आगे लिखा है -उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षित रखा 13 नेताओं पर निर्णय।
शुंगलू की उलझन में आम आदमी पार्टी की सरकार शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि रिपार्ट में 42 नियुक्तियों तथा स्वाति मालीवाल के आवास आवंटन पर सवाल। अमर उजाला ने शुंगलू कमेटी के इस बयान को छापा है कि केजरीवाल सरकार ने नियमों की अनदेखी कर किए 150 फैसले। पत्र लिखता है कि नगर निगम चुनावों से पहले इस समिति की रिपोर्ट से दिल्ली सरकार उलझन में फंस गई है।
बहराइच के जंगल में मिली मोगलीजनसत्ता की खबर है। पत्र ने लिखा है कि कतर्नियाघाट के जंगलों में पुलिस को आठ साल की बच्ची मिली है जो हू-बहू जानवरों की तरह व्यवहार करती है। हरि भूमि ने भी इसे पहली खबर बनाया है।
-----

चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथी पर दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

ओढ़ां
किसान, मजदुर व कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथी पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।
उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पन्नीवाला मोटा कॉलेज परिसर में इंदरपाल सहारण, मंदर सिंह सरां, राजा राम कस्वां, हरिराम ओड जिला परिषद मैम्बर, केवल मल्हान, अजयपाल कस्वां, मनीराम डूडी, राजेंद्र सहारण, राहुल डूडी, उग्रसेन ओढां, गुरमैल सिंह सालमखेड़ा, प्रदीप बेनीवाल, रवि मल्हान, राममूर्ति बाना, आत्मा राम, महावीर गोदारा, गुरनाम सिंह, रणजीत खीचड़, हरिसिंह सहारण, ओमप्रकाश सोनी आदि कार्यकर्ताओ ने उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए।

दो दिवसीय तकनीकी एंव सास्ंकृतिक कार्यक्रम शुरू

ओढ़ां
चौ. देवीलाल राजकीय इंजिनियरिंग व तकनीकी सस्ंथान पन्नीवाला मोटा में दो दिवसीय तकनीकी एंव सास्ंकृतिक कार्यक्रम कोगनाइजेंस 2017 का शुभारंभ निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
कॉलेज प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को सभी प्रकार के तकनीकी, सास्ंकृतिक एवं कला आदि पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में तकनीकी प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा सास्ंकृतिक व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जैसे कि रंगोली, पोस्टर मेंकिंग, पेपर सेमिनार, तर्कविर्तक, प्रश्नोतरी, कविता प्रतियोगिता तथा नृत्य व गायन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस मौके पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह सहित डॉ. सजंय दहिया, वेद प्रकाश, डॉ. मीना कुमारी, सचिन दहिया, डॉ. विकास गुप्ता, अशोक गर्ग, माणिक गोयल, शशी दहिया और पुनीत चावला सहित सस्ंथान के सभी गणमान्य सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

ओढ़ां में बस स्टेंड का निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर ग्रामीणों में रोष

ओढ़ां
ओढ़ां में बस स्टेंड के निर्माण का कार्य अभी शुरू न होने को लेकर ग्रामीणों में रोष पाया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री ने अपने डबवाली दौरे के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे कि सभी अड़चनों को दूर कर ओढ़ां में शीघ्र बस स्टेंड का निर्माण किया जाए। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने सिरसा आगमन पर मुख्यमंत्री ने ओढ़ां में बस स्टेंड बनाने को मंजूरी दी थी लेकिन उसके एक वर्ष तक कुछ न किए जाने पर गत 18 दिसंबर को डबवाली में आयोजित विकास रैली में उनके द्वारा इस विषय में निर्देश दिए जाने के उपरांत अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए ओढ़ां में बस स्टेंड निर्माण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन निगम को लीज पर दी गई 6 कनाल भूमि का हरियाणा रोडवेज सिरसा के जीएम रामकुमार, असिस्टेंट रामचंद्र और कनिष्ठ अभियंता अंकुर कुमार पर आधारित टीम ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां की उपस्थिति में निरीक्षण करते हुए बताया था कि नक्शा बनते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी तथा शीघ्र ही ओढ़ां में भव्य बस स्टेंड का भवन बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन साढ़े तीन माह बीत जो के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कल मुख्यमंत्री पुन: सिरसा दौरे पर आ रहे हैं तथा ओढ़ांवासी इस मांग को लेकर पुन: उनसे मिलने जा रहे हैं।

सीएचसी ओढ़ां में ढाई घंटे डाक्टर की प्रतीक्षा करते रहे मरीज

ओढ़ां
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में बृहस्पतिवार को सवा 11 बजे तक किसी भी डाक्टर के ड्युटी पर न पहुंचने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य केंद्र में 60 के लगभग मरीजों द्वारा इस विषय में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कुमार शर्मा को बताया गया तो उन्होंने सीएमओ सूरजभान कंबोज से बात की तो सीएमओ ने कहा कि वे डाक्टरों से संपर्क करके 10 मिनट में भेज देंगे। तब कहीं जाकर साढ़े 11 बजे डाक्टर सुमित जैन स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और सुबह 9 बजे से बैठे हुए मरीजों की सुध ली। प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि ओढ़ां सहित आसपास के अनेक गांवों से पहुंचे मरीजों में 2 दर्जन से ज्यादा महिलाएं भी शामिल थी जिन्हें ढाई घंटे तक डाक्टर की प्रतीक्षा करने के बाद लंबी लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि ओढ़ां में नियुक्त चार चिकित्सकों में से एकमात्र सुमित जैन ही हैं जो सारा काम संभाल रहे हैं जबकि वे केवल नेत्र विशेषज्ञ हैं।
इस विषय में एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग से संपर्क करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो सकी। उसके बाद जब नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुमित जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गत रात्रि वे साढ़े नौ बजे तक ड्युटी पर थे जिस कारण वे आज लेट आ पाए तथा आते ही उन्होंने सभी मरीजों की जांच करके उन्हें दवा दे दी है।

पिपली, जंडवाला, दादू व जलालआना में बनेंगी इंटरलॉक गलियां

सर्वसम्मति से चुने गए पंचायत समिति सदस्यों को विकास हेतु 2-2 लाख रूपये
ओढ़ां
स्थानीय खंड कार्यालय में पंचायत समिति ओढ़ां की बैठक चेयरमैन मनोज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया ने खंड के अनेक गांवों में इंटरलॉक गलियां बनाने बारे जानकारी दी। पंचायत समिति के पास जो साढ़े 12 लाख रूपो  की राशी आई है उसमें से पंचायत समिति द्वारा गांव पिपली में 2 लाख 45 हजार 191 रूपये, जंडवाला में 3 लाख 20 हजार 400 रूपये, दादू में एक लाख 75 हजार 314 रूपये तथा जलालआना में एक लाख 73 हजार 251 रूपये की लांगत से इंटरलॉक गलियां बनाई जाएंगी। चेयरमैन मनोज शर्मा ने बताया कि तीन गांवों चोरमार, कालांवाली व सिंघपुरा जहां पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया था में विकास हेतु 2-2 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने गांवों के जोहड़ों में पानी भरे जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी पंचायत समिति सदस्यों को छह छह कुर्सियां भी प्रदान की गई।
इस बैठक में आईटीआई के प्रिंसिपल राजकुमार ने आईटीआई में करवाए जा रहे कोर्सों की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा दी जा रही अनेक सुविधाओं के बारे में बताया। खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां ने सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएं। पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सक डॉ. विनोद मित्तल ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि पशुओं का समय समय पर चैकअप करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी गांवों में नंदीशाला खोली जाए ताकि बेसहारा पशुओं को आश्रय मिलने के साथ साथ बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों पर भी अंकुश लगाया ा सके। सीडीपीओ सुरेंद्रपाल कौर ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है वहां व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा, वाइस चेयरमैन बलकार सिंह, सरूची रानी दादू, सिमरन जीत कौर, संदीप कौर, बीबो कौर, दलजीत सिंह, मदन लाल, जसकरण सिंह और लेखाकार बिकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।