Loading

18 December 2010

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसा
 
ओढ़ां न्यूज़
    जिला पुलिस अधीक्षक सतिंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार क्षमता से अधिक लोड ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस रखा है।
वाहनों के कागजात चैक करती ओढां पुलिस
    जिसके तहत शुक्रवार को कालांवाली टी प्वाइंट, पन्नीवाला मोटा बैरियर और जीटी रोड पर ट्रकों को रोककर उनके कागजात चैक किए गए और उनकी लोड ले जाने की क्षमता आदि के बारे में जांच पड़ताल की गई और इसी अभियान के तहत गत रात्रि एसपी महोदय ने भी ओढ़ां क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही पुलिस टुकडिय़ों को चैक किया। 
    वाहन चैक करने वाली टीम में एसआई धर्मवीर, एएसआई जगदीश प्रसाद, सुभाषचंद्र एएसआई, ओमप्रकाश दलाल और हैडकांस्टेबल आनंद कुमार आदि शामिल हैं।
 
सात गांवों में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की गई
ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत शुक्रवार को खंड के गांव रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगडी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
     गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर ढिल्लों की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरपंच मास्टर बनवारी लाल, ग्राम सचिव जयपाल महला, सहायक महेंद्र सिंह, भरत सिंह, जगदीश लाल, गुरदेव सिंह और सतनाम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में स्कूल में 2 कमरों और एक किचन शैड के निर्माण, किसानों को खेती के लिए पानी हेतु नहर के किनारे नलकूप लगाने, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण, घग्गर नदी का पानी गांव तक लाने, हर महीने पीने के पानी का सैंपल लेने की व्यवस्था करने, गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने और गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बारे में प्रस्ताव पास किए गए।
    वहीं ग्राम पंचायत असीर की ग्रामसभा की बैठक ब्लॉक समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरपंच कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, टेक सिंह और बलजीत कौर सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में खालों की रिपेयर करने, मिडल स्कूल में दो कमरे और चारदीवारी बनाने और अपग्रेड करने, गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सबमर्सिबल नलकूप लगाने, शिशुओं को घर घर जाकर पौष्टिक आहार देने, गलियों में कूड़ादान लगाने तथा गांव में आंगनबाड़ी भवन और महिला चौपाल बनाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।
    दूसरी ओर गांव खतरावां, तारुआना, मिठडी और तख्तमल में भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। सोमवार 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली, ख्योवाली, केवल और टप्पी की ग्रामसभा बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।