Loading

02 March 2017

समाचार

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण और मणिपुर के पहले चरण के लिए प्रचार कार्य आज शाम समाप्त। मतदान शनिवार को।
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारत के लिए विश्व बैंक की हिस्सेदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • सरकार ने कहा-गैर सबसिडी वाले एल पी जी गैस सिलेन्डर का मूल् 86 रुपये बढ़ने से सबसिडी पाने वाले उपभोक्ता प्रभावित नहीं होंगे।
  • मुंबई उच्च न्यायालय ने ऑटो रिक्शा परमिट के लिए मराठी  भाषा के ज्ञान की महाराष्ट्र सरकार की पूर्व शर्त को खारिज किया।
  • और भारत ने कहा-पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जो आतंकी समूह तैयार किए हैं वो अब उसके लिए ही खतरा बने हुए हैं।

------------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों में 49 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा। ये जिले हैंमहाराजगंजकुशीनगरगोरखपुरदेवरियाआज़मगढ़मऊ और बलिया।
इस चरण में 63 महिलाओं सहित कुल छह सौ 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज गोरखपुर में लंबा रोड शो कर रहे हैं। नितिन गडकरीस्मृति जुबिन ईरानीउमा भारतीसाधवी निरंजन ज्योतिमनोज सिन्हाकलराज मिश्रकेशव प्रसाद मौर्या और मनोज तिवारी की रैलियां और सभाएं विभिन्न जिलों में आयोजित हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद गोरखपुर और महाराजगंज में रहेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार अभियान बलिया में केंद्रित है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की दो रैलियां आज चंदौली और संत रविदास नगर भदोही में हो रही हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारवाराणसी।
------------
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भी प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में राज्य के छह जिलों की 38 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। शेष 22 सीटों के लिए दूसरे चरण में 8 मार्च को मतदान होगा। सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।
------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने भारत में विश्व बैंक की हिस्सेदारी बढ़ाने की आश्वयकता पर जोर दिया है। विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टिलीना आई जियोरजिवा के साथ कल बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। श्री जेटली ने कहा कि भारत ने अब केवल अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक-आईबीआरडी के माध्यम से ही विश्व वैंक से सहायता लेने का फैसला किया है। उन्होंने बैंक समूह में पूंजी बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। भारत और विश्व बैंक के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में बेहतर समझ बनाने तथा विश्व बैंक की नीति और कार्यक्रम पर चर्चा के लिए सुश्री जियोरजिवा दो दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत में हैं।
------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली एक दिन की यात्रा पर आज काठमांडू जाएंगे। वे आज शाम काठमांडू में नेपाल निवेश शिखर बैठक -2017 को संबोधित करेंगे। श्री जेटली नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। एक रिपोर्ट -

वित्तमंत्री अरुण जेटली नेपाल निवेश सम्मेलन 2017 में मुख्य व्याख्यान देंगे। दो दिन के इस सम्मेलन में भारत सहित 20 से अधिक देशों के करीब ढाई सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य नेपाल में निवेश आकर्षित करने के साथ-साथ जलविद्य़ुतआधारभूत संरचना तथा पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी निवेश की संभावनाएं तलाशना है। 2015 में संविधान लागू होने के बाद नेपाल में यह पहला निवेश सम्मेलन है। नेपाल सरकार को सम्मेलन से सौ अरब रुपए के निवेश की उम्मीद है। राजकुमारआकाशवाणी समाचारकाठमांडू।
------------
सरकार ने कल कहा कि गैर सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि से रसोई गैस पर सब्सिडी पाने वाले उपभोक्ता प्रभावित नहीं होंगे। गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कल से 86 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर एलपीजी उत्पाद की कीमत बढ़ने से दाम बढ़े हैं। बयान में कहा गया है कि अब गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 737 रुपये होगी जबकि सब्सिडी पाने वालों को उनके बैंक खाते में 303 रुपये मिलेंगे । इससे सब्सिडी प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को घरेलु गैस सिलेंडर 434 रुपये की मौजूदा कीमत पर ही मिलेगा।
------------
बम्बई उच्च न्यायालय ने नये ऑटो रिक्शा परमिट के लिए मराठी भाषा के ज्ञान की राज्य सरकार की पूर्व शर्त को खारिज किया। न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ ने इस बारे में दायर याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाया। एक रिपोर्ट-
मुंबई उच्च अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के उस परिपत्र को अवैध बताया जिसमें ऑटोरिक्शा के परमिट प्रदान करने के लिए मराठी भाषा की जानकारी को अनिवार्य बताया गया था। इस मामले में मीरा भायन्डर ऑटोरिक्शा चालक संगठन ने एक याचिका दायर कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में जारी परिपत्र को चुनौती दी थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने बताया कि परमिट जारी करते हुए इस तरह की शर्त रखना सही नहीं है। साथ ही अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार को नए नियम बनाने का अधिकार जरूर है लेकिन वो परिपत्र द्वारा नए नियम नहीं ला सकती। शैलेश पाटिलआकाशवाणी समाचारमुंबई।
------------
संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत और स्थाई प्रतिनिधि अजीत कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी समूह तैयार किये जो अब उसके लिए ही खतरा बने हुए हैं। जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 34वें सत्र को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने घुसपैठ और सीमापार से आतंकवाद को बढ़ावा देकर तथा हिंसा का महिमा मंडन कर के जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने के लिए पाकिस्तान की तीखी आलोचना की।
------------
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह 2008 के मुम्बई आतंकी हमले की फिर से जाँच करे और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज़ सईद पर मुकदमा चलाए। पाकिस्तान के गृहमंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान को दिए गये सुबूतों के आधार पर हाफिज़ सईद के अलावा लश्कर--तैय्यबा के कमांडर ज़कीउर-रहमान लखवी पर भी मुकदमा चलाने की मांग की है। अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई आतंकी हमले के मामले में 24 भारतीय गवाहों को बयान दर्ज करने के लिए भेजने के पाकिस्तान के अनुरोध के बाद भारत ने यह नई मांग की है।
------------
विदेश सचिव एस जयशंकर ने अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर से मुलाकात की है। उन्होंने आतंकवाद से निपटने और भारत अमरीका संबंधों को आगे बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विदेश सचिव एसजयशंकर और लेफ्टिनेंट जनरल की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि श्री मैकमास्टर को अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने दस दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था।
------------
भारत और ओमान ने दोनों देशों की नौसेना के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों का पता लगाया है। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा और ओमान के उच्च सैन्य अधिकारियों की बातचीत में इस मुद्दे पर विचार - विमर्श हुआ।  दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ओमान पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल लांबा ने वहां के रक्षा मंत्री बदर अल बुसैदी से मुलाकात की और कल ओमान के रॉयल नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल अब्दुल्ला बिन खामिस अल रईसी से व्यापक विचार विमर्श किया।
------------
भारत ने सद्भावना के तौर पर देश की विभिन्न जेलों में बंद 39 पाकिस्तानी कैदियों को कल रिहा कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने इन्हें कल अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेजरों को सौंपा। रिहा किए गये कैदियों में 14 ऐसे कैदी थे जिन्होंने अपनी सजा की अवधि काट ली थी।
------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज कोच्चि में तीसरी कोच्चि मुज़िरिस बिएनालेकला प्रदर्शनी देखने जायेंगे। यह देश की सबसे बड़ी  समकालीन कला प्रदर्शनी है। श्री मुखर्जी यहाँ सतत संस्कृति निर्माण के महत्व विषय पर सेमिनार का उद्घाटन भी करेंगे।
------------
सेना ने असम में पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले के घने जंगलों से आतंकवादियों के सफाए के लिए कल व्‍यापक अभियान चलाया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्‍थानीय लोग और प्रशासन आतंकवादी संगठन कुकी लिबरेशन फ्रंट की हरकतों से काफी परेशान हैं।
सेना और पुलिस द्वारा असम के कुछ हिस्सों के अलावा अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। असम के पूर्व कारपियांग जिले में सेना उग्रवादियों को जंगल से भगाने में सफल रहे। सेना के मुताबिक यहां उग्रवादी लोगों से जबरन वसूली कर रहे थे। ऊपरी असम के कुछ हिस्सों में भी सेना गश्त बनाए हुए है। मानस प्रतीम सरमाआकाशवाणी समाचारगुवाहाटी।
------------
समाचार पत्रों से
आज प्रकाशित अखबारों ने विधानसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए विभिन्न दलों के प्रचार अभियानों को विस्तार से दिया है।
नोटबंदी के आंकड़ों से उत्साहित प्रधानमंत्री के इस बयान को आज लगभग सभी अखबारों ने सुर्खियों में दिया हैहार्वर्ड पर हार्ड वर्क भारी पड़ा। जनसत्ता की पहली खबर है-मोदी ने जीडीपी आंकड़ों पर थपथपाई पीठ।
जनसत्ता सहित कई अखबारों ने आइसा समर्थकों पर हमले में एबीवीपी के दो कार्यकर्ता निलंबित करने की खबर को प्राथमिकता दी है।
भारत के कल इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर वीर अर्जुन ने लिखा हैकम ऊंचाई पर आ रही शत्रु की किसी भी मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता हासिल।
अमरीकी राष्ट्रपति के मेरिट पर आधारित आव्रजन प्रणाली की घोषणा भी अखबारों ने सुर्खी में दी है। दैनिक जागरण ने लिखा हैभारतीयों पर नरम पड़े ट्रम्पएच-वन बी वीजा और सुरक्षा को लेकर रखा ख्याल। राजस्थान पत्रिका ने खबर का शीर्षक दिया है-चालीस दिन बाद दिल से बोले ट्रम्पतो भारतीय पेशेवरों के चेहरे खिले।
दैनिक भास्करराजस्थान पत्रिका और हरि भूमि ने बाम्बे हाइकोर्ट की इस तल्ख टिप्पणी को पहली खबर बनाया है-दुष्कर्म पीड़िता को मुआवजा देना परोपकार नहींदायित्व है।
अमर उजाला ने प्रख्यात लेखक और नाटककार तारक मेहता के निधन के समाचार के साथ लिखा है-देहदान का सीधा चश्मा दिखा गएउल्टे चश्मे वाले तारक मेहता।
------------

3 में से 2 मांगे मान ग्राम पंचायत ने दी मनरेगा मजदूरों को राहत

आज पुन: काम पर लौटेंगे मनरेगा मजदूर

ओढ़ां
ओढ़ां में मनरेगा मजदूरों द्वारा गत 10 दिनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन का बुधवार को उस समय पटाक्षेप हो गया जब गांव के दर्जन भर गणमान्य लोगों ने मजदूरों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में बीच का रास्ता सुझाया।
जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुये एक दूसरे के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया तथा मनरेगा मजदूरों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
बुधवार को 50-60 मनरेगा मजदूरों गुरदित सिंह, बलबीर सिंह, काका सिंह, बहाल सिंह, हरमेश सिंह, हंसा सिंह, कृष्ण लवली, गुरमीत सिंह, प्रगट सिंह, मंगा सिंह, मैंगल सिंह, दुर्गा दास, निर्मल सिंह, गुरतेज सिंह, देवीलाल, जंटा सिंह, पप्पू सिंह, धरा सिंह, दर्शन सिंह, महेंद्र सिंह तथा अनेक महिलाओं सहित 5 दर्जन के लगभग मजदूरों ने अनुसूचित जाति की धर्मशाला में एकत्र होकर ग्राम पंचायत और गणमान्य लोगों से उनकी समस्या को हल करने की गुहार लगाई।
इस अवसर पर मजदूरों ने मुख्य रूप से 3 मांगे रखी जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें खोदी गई मिट्टी को डालने हेतु काफी दूर जाना पड़ता है जिस पर वहां मौजूद ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सीताराम ने कहा कि जहां आप मिट्टी की खुदाई करते हैं वहां पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी जायेगी और खोदी गई मिट्टी आप दूर जाने की बजाय ट्राली में डाल दिया करें। दूसरी मांग थी कि कार्यस्थल पर सहायक ज्यादा होते हैं जिसके कारण मजदूरों के काम में बाधा आती है। ग्राम पंचायत ने इस मांग को भी स्वीकार कर लिया कि आज के बाद कार्यस्थल पर दो ही सहायक रहेंगे। मजदूरों की तीसरी मांग थी कि काम पैमाईश से करवाने की बजाय दिहाड़ी पर करवाया जाये। इस मांग को पूरा करना ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में नहीं था अत: मजदूरों की इस मांग को आगे फारवर्ड कर दिया जायेगा। मजदूरों की तीन में से दो मांगे पूरी हो जाने पर मजदूरों ने फिर से काम पर लौट आने का निर्णय लेते हुये कल से काम शुरू करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि ओढ़ां में गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ को गहरा करने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा गत 17 फरवरी को काम शुरू किया गया था। दो दिन काम करने के बाद तीसरे दिन 19 फरवरी को दोपहर बाद मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुये काम बंद कर दिया था। उसके बाद मजदूर आये दिन अपनी मांग कभी एडीसी, कभी बीडीपीओ तथा कभी सरपंच के समक्ष रखते रहे लेकिन उन्हें कहीं राहत नहीं मिली। अत: मजदूरों ने आज आर या पार का निर्णय लेने का मन बना लिया था।