Loading

09 February 2012

समाचार News 09.02.2012

९.२.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड ६२ प्रतिशत मतदान, दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त।
  • विशेष जांच दल ने वर्ष २००२ में गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की अंतिम रिपोर्ट अहमदाबाद की अदालत में दाखिल की।
  • भारत और चीन ने अगले तीन वर्ष में सौ अरब डॉलर के आपसी व्यापार का लक्ष्य तय किया।
  • भारत ने पर्थ में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया।
-----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल पहले चरण में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों में ६२ प्रतिशत से अधिक रिकॉर्ड मतदान हुआ। इस बार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में १६ प्रतिशत अधिक वोट डाले गए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने मतदान का प्रतिशत बढ़ने का श्रेय मतदाताओ ंको जागरूक करने और अधिक से अधिक संख्या में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग के प्रयासों को दिया।
इस बीच, फरूखाबाद जिले में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस उम्मीदवार लुई खुर्शीद को उपहार बांटने के मामले में कारण बताओ नोटिस दिया है। चुनाव अधिकारी ने उनसे दो दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है नहीं तो उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जायेगी।
दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के ५९ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में मतदान शनिवार को होना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि छठे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का समय आज शाम समाप्त हो रहा है।

दूसरे चरण के चुनाव में कल एक हजार ९९ उम्मीदवार मैदान हैं। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, और गाजीपुर जिलों में मतदान होना है। इस चरण में कई महत्वपूण राजनीतिक व्यक्तियों के चुनाव भाग्य का फैसला होगा। ३१ वर्तमान विधायक और चौबीस पूर्व मंत्री भी चुनाव मैदान में हैं। पांचवे चरण में लिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद अब कुल आठ सौ चालीस उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-----
गुजरात में २००२ गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल-एसआईटी ने अहमदाबाद में एक स्थानीय अदालत में अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले साल १२ सितम्बर को उच्चतम न्यायालय ने दंगों पर काबू पाने में मोदी सरकार की कथित निष्क्रियता पर कोई आदेश देने से इनकार कर दिया था और मजिस्ट्रेट अदालत पर यह जिम्मेदारी छोड़ दी थी कि वह एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला लें।

कल गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राज्य की नरेन्द्र मोदी सरकार को २००२ के साम्प्रदायिक दंगों में निष्क्रियता बरतने के लिए बड़ी फटकार मिलने के बाद विशेष जांच दल द्वारा दायर अंतिम रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है। बंद लिफाफे में दायर की गई अंतिम रिपोर्ट आज खोली जा सकती है। गुलबर्ग हत्या कांड में कांग्रेस के सांसद एहसान जाफरी सहित अनेक लोग मारे गए थे और उनकी पत्नी जकिया जाफरी की शिकायत के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित ६३ लोगों की भूमिका के बारे में विशेष जांच दल गठित किया था। योगेय पंड्या, आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
-----
गुजरात उच्च न्यायालय ने इस्लामिक रिलीफ कमेटी ऑफ गुजरात की याचिका पर सुनवाई करते हुए गोधरा दंगों के दौरान ध्वस्त हुए लगभग पांच सौ धार्मिक स्थलों के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया। न्यायालय ने कहा कि ऐसे ढांचों की मरम्मत और मुआवजे की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
-----
केन्द्र ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया-सिमी पर लागू प्रतिबंध  और दो साल के लिए बढ़ा दिया है। इस गुट का पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन से संबंध है।
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में सिमी पर प्रतिबंध बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
यह प्रतिबंध इस महीने के अंत से दो वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगा।
-----
प्रवर्तन निदेशालय ने टूजी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दया निधि मारन और उनके भाई कला निधि पर मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया है।
मनी लांडरिंग निरोधक कानून के तहत दर्ज मामला मारन बंधुओं को एयर सैल - मैक्सिस सौदे में कथित रूप से मिली करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये की अवैध रकम से संबंधित है। पूर्व दूर संचार मंत्री दया निधि मारन ने पिछले वर्ष इन आरोपों के बाद त्याग पत्र दे दिया था कि उन्होंने २००४-२००५ में दूर संचार लाइसेंस देने के लिए एयर सैल के मुकाबले मलेशिया के कंपनी मैक्सिस का पक्ष लिया था। श्री मारन ने इन आरोपों से इंकार किया था।
इन आरोपों के सिलसिले में सीबीआई भी श्री मारन और सन टीवी के प्रबंध निदेशक कला निधि मारन की जांच कर रही है। सीबीआई इस सौदे में विदेशी मुद्रा के नियमों के कथित उल्लंघन की भी छानबीन कर रही है।
-----
सरकार ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि देश भर में मोबाइल फोन और टावर से होने वाला वि+द्युत-चुम्बकीय विकिरण निर्धारित सीमा के भीतर हो। कल नई दिल्ली में भारत के एसोसिएटिड वाणिज्य और उद्योग मंडल संघ -एसोचैम द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार ने हाल ही में एक अंतर मंत्रालय समिति गठित की है, जिसका निष्कर्ष है कि बेस ट्रांसीवर स्टेशनों से होने वाला उत्सर्जन निर्धारित सीमा के भीतर है और इसलिए इंसानों को इससे कोई खतरा नहीं है।
मोबाइल फोन और टावर से होने वाले विकिरण के नियमों की समीक्षा की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार विशेषज्ञों से बातचीत करने पर तभी विचार करेगी, जब इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत होंगे कि निर्धारित मानक सही नहीं है।
-----
ओडीशा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या ३३ हो गई है। ४२ व्यक्ति अब भी कटक के एस सी बी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बहुत से अन्य बीमार लोगों को भुवनेश्वर में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कटक के महिधरपाड़ा और बलियांता इलाके और पड़ोस के खुरदा जिले के कई गांवों में लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं। ओड़ीशा सरकार ने घटना की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। लेकिन कांग्रेस ने सी बी आई से जांच कराने और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा आबकारी मंत्री ए यू सिंह देव के इस्तीफे की मांग की है।
-----
भारत और चीन ने अगले तीन वर्ष में आपसी व्यापार बढ़ाकर एक सौ अरब अमरीकी डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल पेइचिंग में कहा कि भारत, चीन के साथ आपसी सहयोग और संपर्क को आगे बढ़ाता रहेगा। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ के साथ भेंटवार्ता में श्री कृष्णा ने कहा कि भारत और चीन के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बहुत तेजी से बढ़ा है। दोनों देशों ने आर्थिक संपर्क और सहयोग और बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष महत्त्वपूर्ण आर्थिक संवाद तंत्र स्थापित किया था। दोंनों देशो के बीच सीमा के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर श्री कृष्णा ने कहा कि इस पर बातचीत चल रही है।
श्री कृष्णा चीन की यात्रा पर मंगलवार को पेइचिंग पंहुचे थे। कल उन्होंने पेइचिंग में भारतीय दूतावास के नए परिसर का उद्घाटन किया।
-----
उच्चतम न्यायालय ने चेतावनी दी है कि अगर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारी निर्माण मजदूरों के रोजगार और कल्याण संबंधी कानून अपनाने के  उसके निर्देश का पालन नहीं करते तो वह उनके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू करेगा।
मुख्य न्यायाधीश एस एच कापड़िया, न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने फैसला दिया कि सभी राज्य कल्याण बोर्डों की दो महीने के भीतर महालेखा परीक्षक से ऑडिट कराई जानी चाहिए।
पीठ ने यह निर्देश एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर दिया। इसमें आरोप लगाया गया था कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने २८ नवंबर २०११ के उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर अमल नहीं किया है।
-----
केन्द्रीय जल आयोग ने कहा है कि इस समय देश की अधिकांश बड़ी नदियों के जलाशयों  में मौजूद पानी की मात्रा पिछले दस साल के औसत से ज्यादा है। आयोग ने एक बयान में कहा कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गंगा, सिन्धु, नर्मदा, तापी, माही, साबरमती और कच्छ की नदियों सहित प्रमुख नदियों में पानी पिछले दस वर्षों के औसत से बेहतर है और गोदावरी तथा कृष्णा थालों में सामान्य के करीब है। आयोग ने कहा कि पिछले साल पहली जून से मॉनसून शुरू होने पर इन सभी जलाशयों में उनकी तय क्षमता का २४ प्रतिशत पानी था और इस वर्ष २५ जनवरी तक यह ५५ प्रतिशत था। आयोग का कहना है कि इस समय इनमें पिछले वर्ष के संग्रह का ८९ प्रतिशत और इसी अवधि के दौरान पिछले १० वर्षों के औसत जल संग्रह का १२२ प्रतिशत है।
-----
पश्चिम बंगाल सरकार ने केन्द्र से छोटे और सीमांत किसानों का कृषि ऋण माफ करने का आग्रह किया है। राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इस आशय का एक पत्र लिखा। कोलकाता में यह जानकारी देते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केन्द्र से अनुरोध किया कि वह छोटे और सीमांत किसानों के लिए उरर्वक का समर्थन मूल्य घोषित करें। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में किसानों की आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए सुश्री बनर्जी का केन्द्र को लिखा गया पत्र महत्व रखता है।
-----
पर्थ में त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में कल भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में आठ विकेट पर २३३ रन बनाए। भारत ने जीत के लक्ष्य को छह विकेट पर ४७वें ओवर में हासिल कर लिया। श्रृंखला का अगला मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होगा
-----
पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के बीच पारा शून्य से ४० डिग्री नीचे चला गया है। कड़कड़ाती ठण्ड की वजह से कई गांव बाकी की दुनिया से कट गए हैं। बुल्गारिया में सैकड़ों लोग भारी बारिश और बर्फ में फंस गए हैं। बुल्गारिया के अधिकारियों का कहना हे कि तुर्की की सीमा पर कापितान अंद्रीवो नाम के गांव पर सर्दी की मार पड़ी है। भारी बारिश में एक बांध टूट गया है और पूरा गांव ही तबाह हो गया है। सर्दी की वजह से पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है और २५० से ज्यादा लोगों जान जा चुकी है।
-----
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक कैफे के नजदीक हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गए और २० से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक कमांडर ने इसे आत्मघाती हमला बताया। इस्लामी उग्रवादी गुट अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इसी जगह पर साल २०१० में भी हमला हुआ था जिसमें छह सांसदों समेत ३२ लोग मारे गए थे।
-----
सीरिया में हत्यांए रूकवाने की एक और कोशिश में अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि वहां अरब लीग के साथ मिलकर एक निगरानी दल भेजे। लीग के प्रमुख नबील अल अराबी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से बात करके संयुक्त निगरानी दल की अध्यक्षता के लिए विशेष दूत नियुक्त करने का आग्रह किया। श्री बान ने सीरिया में हत्याओं पर ंिचंता व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एक स्वर में बोलने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा न होने से सीरिया के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है और अपनी जनता का दमन तेज करने के लिए सीरिया सरकार का हौसला बढ़ा है।
-----
समाचार पत्रों से

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में भारी मतदान, कर्नाटक में तीन मंत्रियों का इस्तीफा, गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों में लापरवाही के लिए नरेन्द्र मोदी को उच्च न्यायालय की फटकार आज के अखबारों की सुर्खियां हैं।
यू पी चुनाव में मतदान को लेकर अमर उजाला की सुर्खी है- झमाझम बारिश में बरसे वोट।
कर्नाटक विधानसभा में कथित रूप से अश्लील वीडियो देखने पर तीन मंत्रियों के इस्तीफे पर हरि भूमि लिखता है- अश्लील क्लिपिंग पर सियासी भूचाल। विधानसभा में प्रवेश पर रोक, हो सकता है कारावास। दैनिक भास्कर ने लिखा है- डर्टी पिक्चर में बेड़ा गर्क, गई कुर्सी। नई दुनिया ने इस खबर को अपनी पहली हैडलाइन बनाया है।
जनसत्ता ने गुजरात दंगों के सिलसिले में मोदी सरकार को उच्च न्यायालय की फटकार को अपनी पहली सुर्खी बनाते हुए लिखा है- मोदी सरकार की चुप्पी, लापरवाही से हुए दंगे।
भारी सब्सिडी को लेकर वित्तमंत्री की चिंता पर जनसत्ता ने कृषि मंत्री शरद पवार के हवाले से लिखा है- राशन प्रणाली में सुधार के बिना प्रस्तावित बिल पर अमल मुश्किल।
राष्ट्रीय सहारा ने अमरीका में कैंसर का इलाज करा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह का बयान दिया है- मैं और मजबूत होकर लौटूंगा।
शिमला मनाली में मौसम के दूसरे बड़े हिमपात से जनजीवन प्रभावित होने की खबर दैनिक ट्रिब्यून ने सचित्र दी है। नई दुनिया ने लिखा है- दिल्ली में अगले दो दिन तक सर्द हवाएं चलती रहेंगी।
0815 HRS
9th February, 2012
THE HEADLINES
  • 62 percent voting recorded in the first phase of assembly elections in Uttar Pradesh; Campaigning for second phase ends today evening.
  • The Special Investigation Team probing 2002 post-Godhra riots in Gujarat files its final report in an Ahmedabad court.
  • India and China set a trade target of 100 billion US dollars in the next three years.
  • India defeat Sri Lanka by four wickets in the second ODI of the ongoing Tri-Series at Perth.
{}<<<>>>{}
In Uttar Pradesh, for the first phase of elections in 55 constituencies, a new record of an over 62 percent voter turnout has been recorded yesterday. In comparison within the last assembly elections about 16 percent increase in voting has been recorded in the first phase of Assembly polling. In each and every poll bound district voting was totally peaceful with no incident of violence reported from any part of the state. Talking to a news agency, Chief Election Commissioner S.Y. Quraishi attributed it to the efforts of the Election Commission of India to educate voters and to the higher enrollment of fresh voters. To ensure higher voting, he said, the EC had launched a campaign saying voting is a precious right and it should be treated as a duty. Our correspondent reports that electioneering for the second phase of voting for 59 assembly constituencies comes to an end this evening.
A total of 1,099 candidates are in the fray for this phase. The districts going for poll for this phase include Sant Kabir Nagar, Maharajganj, Gorakhpur, Deoria, Kushinagar, Azamgarh, Mau, Ballia and Ghazipur. The second phase would test the electoral fate of many senior leaders, including speaker Sukhdeo Rajbhar, state president of BSP Swami Prasad Maurya and BJP president Surya Pratap Shahi. A total of 840 candidates are left in the fray in 49 assembly seats in the fifth phase of elections after ending of withdrawal of nomination papers yesterday. Farrukhabad district Administration have issued a show cause notice to Congress nominee Louis Khurshid in connection with distribution of gifts. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
{}<<<>>>{}
The Special Investigation Team, SIT, probing the post-Godhra 2002 riots in Gujarat filed its final report before a local court in Ahmedabad . Our Correspondent says the report was submitted in a sealed envelope by SIT officials in a magisterial court as directed by the Supreme court.
After the serious criticism by Gujarat High Court for inaction during a post Godhara riots the closer report filed by the the SIT in a sealed covered is likely to be crucial for Narendra Modi Government. Report is likely to be open today, Former MP of Congress Party Ahsan Jafari along with many other were killed in Gulbarga massacre and supreme court had considered Special Investigation Team to probe the alleged role of Chief Minister Naredra Modi and 62 others on the complaint filed by Zakia Jafari. Yogesh Pandiya,AIR NEWS, AHMEDABAD.
{}<<<>>>{}
The Centre has extended the ban imposed on the Students Islamic Movement of India SIMI by two more years. The Group has links with Pakistan-based terrorist outfits including Lashkar-e-Taiba and its front, the Indian Mujahideen. The Home Ministry issued a notification in this regard after the Cabinet Committee on Security CCS , chaired by Prime Minister Manmohan Singh, approved the proposal of extending the ban on SIMI. The ban would come into effect from this month end for a period of two years. SIMI was declared outlawed in 2001 when it came to light that the outfit was involved in a series of terrorist activities.
{}<<<>>>{}
The Enforcement Directorate,ED has registered a money laundering case against former Union Minister Dayanidhi Maran and his brother Kalanidhi in connection with the 2G spectrum allocation case. The case, registered under the Prevention of Money Laundering Act, on Tuesday pertains to an alleged illegal gratification of about 550 crore rupees allegedly received by the Maran brothers in the Aircel-Maxis deal.
{}<<<>>>{}
In Odisha, the death toll in the hooch tragedy has increased to 33 . As many as 42 more persons are still struggling for their lives at the SCB Medical College and Hospital at Cuttack, while many more have been admitted to other private hospitals in Bhubaneswar. People in several villages spread over Mahidharpada and Balianta areas of Cuttack and adjoining Khurda districts died after drinking spurious liquor. The Odisha Government has ordered a judicial inquiry into the incident. However, the opposition Congress have demanded a CBI probe into the incident resignation of Odisha Chief Minister Naveen Patnaik and of the Excise Minister AU Singh Deo over the issue.
{}<<<>>>{}
The Supreme Court has warned that it would initiate contempt proceedings against the concerned authorities of states and union territories if they failed to enforce its direction for implementation of laws regulating the employment of construction workers and their welfare. A three-judge bench of Chief Justice S H Kapadia, A K Patnaik and Swatanter Kumar also in an order ruled that all the State Welfare Boards shall be subjected to audit by the CAG within two months. The bench passed the direction on a contempt petition filed by an NGO accusing states and union territories of failing to implement the apex court's direction of November 28, 2011. Under the Act, states and union territories have to appoint registering officers and all employer should register their establishment and ensure that building workers are given various benefits.
{}<<<>>>{}
India and China have set a target of scaling up their bilateral trade to 100 billion US dollars in next three years. External Affairs Minister S M Krishna said in Beijing that India will continue to carry forward the positive momentum of bilateral cooperation and exchanges with China. In an interview to the state-run Xinhua news agency, Mr Krishna said that economic and trade cooperation between India and China has witnessed a robust growth rate. When asked about the border issue between the two countries, Krishna said it remains under discussion. He said that the working mechanism will address issues and situations that may arise in the border areas that affect the maintenance of peace and tranquility. The Minister said this mechanism is a significant step forward in the direction of maintaining of peace and tranquility along the India-China border.
{}<<<>>>{}
In a fresh bid to stop the killings in Syria, the Arab League has called upon the United Nations to send a Joint UN-Arab league monitoring team to Syria. The League Chief Nabil Al Arabi spoke to UN secretary General Ban Ki Moon and sought the nomination of a special envoy to head the Joint monitoring mission. Mr. Ban Ki Moon has expressed concern over the killings in Syria and urged the international community to speak in one voice. He said failure to do so is disastrous for the people of Syria which has encouraged the Syrian government to step up its war on its own people. He held a meeting with the Security Council to discuss the developments in Syria. Meanwhile, Turkey has planned to call an international conference with regional and world powers to resolve the crisis in Syria. According to reports from the Syrian opposition Activists and agency sources over 73 people were killed in heavy shelling in the restive province of Homs and Daraa on Wednesday.
{}<<<>>>{}
The Government says it will ensure that electro-magnetic radiation from mobile phones and towers across the country is within the prescribed limits. Talking to reporters at the International Health Conference of the Associated Chambers of Commerce and Industry of India in New Delhi yesterday, Telecom Minister Kapil Sibal said the government had recently set up an inter-ministerial committee which concluded that emissions from base transceiver stations are within the prescribed limits, and hence safe for human beings. Responding to demands for review of radiation norms from mobile phones and towers, he said, the government will consider a dialogue with experts only if there is substantial evidence to prove the stipulated norms decided are not right.
If you finds substantial sound, sensible evidence to show that what we have decided is not right. We will certainly be open to talks but you cant ask for a review merely because some experts don't agree with it.
Mr Sibal said, the expert group that recommended the emission norms included representative from his Ministry, the Department of Biotechnology, Indian Council of Medical Research, Ministry of environment and Department of Science and Technology. The government adopted recommendation of the inter-ministerial group and notified the radiation norms for mobile phones and towers in November last year. New mobile radiation norms will be implemented in India from September 1, 2012 in which the maximum Specific Absorption Rate will be of 1.6 values, as followed in the United States. Right now the limit is 2.0, which is the European standard.
{}<<<>>>{}
The Central Water Commission said that water storage position in major rivers of the country at present is better than the average of previous 10 years. The Commission said in a statement that as per data available in the last week of January, storage position in major rivers including Ganga, Indus, Narmada, Tapi, Sabarmati, rivers of Kutch, is better than average of previous 10 years and Godavari and Krishna basins are close to normal. The Commission, which is monitoring the storage position of 82 important water reservoirs across the country, said, the combined live storage in these reservoirs at the beginning of monsoon from June 1 last year was 24 per cent of their designed capacity.
{}<<<>>>{}
India defeated Sri Lanka by four wickets in the second match of the on-going Tri-Series One-Day cricket tournament. at Perth yesterday. Chasing the target of 234 runs set by Sri Lanka for a win, India achieved the target in 46.4 overs. The unbroken seventh-wicket partnership between Ravichandran Ashwin and Ravinder Jadeja yielded 53 runs. While Ashwin was unbeaten on 30, Jadeja was not out on 24. Virat Kohli was the top scorer with a fine 77. Ashwin, who also took three wickets in the Sri Lankan innings was declared Man of the Match.
{}<<<>>>{}
In Somalia, at least 10 people have been killed and more than 20 injured when a car bomb exploded near a cafe in the capital, Mogadishu yesterday. A police commander said it was a suicide attack. The Islamist militant group al-Shabab has claimed responsibility for the blast. Yesterday's attack was the latest of a series of suicide attacks staged by the Al-Qaeda-linked group in Mogadishu - after being pushed out last August by the Somali government and African Union troops.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
A record 62 per cent voting in the first phase of Assembly Elections in Uttar Pradesh, with voters braving heavy rain and bad weather to cast their votes, is highlighted by the Press. "It rains votes in Uttar Pradesh", headlines the Hindu, in the biggest festival of democracy.
The Gujrat High Court criticizing the Narendra Modi Government in the 2002 communal riots for 'in action' in preventing 'anarchy' is also highlighted by the press. The Indian Express writes that the court held the State Government responsible for distraction of more than 500 places of worship and ordered reconstruction.
The Times of India writes that amid growing worries about repercussions of the Supreme Court order canceling 2G licenses for business sentiment, Prime Minister Manmohan Singh is learned to have asked attorney general G.E. Vahanvati to brief him on all possible implications of the Judgment.
"2G Verdict claims first casualty" - headlines the Mail Today. Bahrain Telecommunication Co (Batelco) announced on Wednesday that it was pulling out of its joint venture with STel and exiting India in the wake of the Supreme Court judgement canceling 123 telecom licenses.
The Unrest spreading across the atolls of the Maldives after the ousting of Ex-President Mohamed Nasheed by President Waheed, the former Vice President, is noticed by the Press. The Tribune reports that Nasheed faced resistance from Islamic headliners when he allowed Israeli planes to land with tourists and invited multinationals to build resorts on uninhabited islands.
And finally the Hindustan Times writes that a Chinese rock Magazine shows Mahatma Gandhi on its cover complete with Guitar shaped glasses and the peace sign, as he is a symbol of freedom. "We Chinese really need our own Gandhi" said the editor of the Magazine. 
०९.०२.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सरकार ने केन्द्रीय आंकड़ों और सूचनाओं को प्राप्त करने और उन तक पहुंच बनाने के लिए राष्ट्रीय नीति को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की राष्ट्रीय शीत भंडारण विकास केन्द्र स्थापित करने की भी मंजूरी।
  • अहमदाबाद की अदालत ने ज+किया जाफरी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया।
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान का प्रचार आज शाम समाप्त। शनिवार को वोट पड़ेंगे।
  • पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्रधानमंत्री गिलानी स्विस अधिकारियों को राष्ट्रपति ज+रदारी के खिलाफ रिश्वत के मामले फिर चलाने के लिए पत्र लिख दें तो उनके  खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई स्वतः रूक जाएगी।
  • मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद वाहिद ने देश में भड़की हिंसा को तुरन्त रोकने के लिए  मंत्रियों की  नियुक्ति की।
  • अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र से संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग का संयुक्त निगरानी दल सीरिया भेजने का आग्रह किया।
  • सेन्सेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया १९ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ३४ पैसे।
------
सरकार ने राष्ट्रीय शीत भंडारण विकास केन्द्र स्थापित करने और इसके लिए २५ करोड़ रूपए के एकमुश्त अनुदान को मंजूरी दी। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। भंडारण की समुचित सुविधा उपलब्ध न होने के कारण हर वर्ष ५० हजार करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान होता है जिसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शीत भंडार केन्द्र को सोसायटी पंजीकरण कानून १८६० के अंतर्गत सोसायटी के रूप में पंजीकृत करने को मंजूरी दी। इस केन्द्र कीे सचिव की अध्यक्षता वाली २२ सदस्यों की संचालन परिषद होगी। इनमें सरकारी अधिकारी, भारतीय उद्योग परिसंघ, भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल परिसंघ तथा अन्य सम्बद्ध पक्ष शामिल होंगे। हमारे संवाददाता ने कहा है कि भारत, दुनिया में बागवानी उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

फलों और सब्जियों की खेती में भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। इन उत्पादों में सात करोड़ १५ लाख टन फल १३ करोड़ ३७ लाख टन सब्जियां और एक करोड़ ७८ लाख टन दूसरे पैदावार शामिल हैं, जिसमें फूल, मसाले, नारियल, काजू, मशरूम और मधु प्र्रमुख है। इन सब पैदावारों में से फल, सब्जियां और फूल शीत ग्रहों के अभाव में सड़ जाते है।  एक संसदीय समिति के आंकडे+ के मुताबिक कुल पैदावार का ३५ प्रतिशत बर्बाद चला जाता है, जिसकी कीमत ५० हजार करोड़ रूपये से ज्यादा आंकी गई है। २००८ में सरकार ने समुचित शीत ग्रहों की स्थापना के लिए एक टॉस्क फोर्स बनायी थी। शीत ग्रहों की श्रृंखला के निर्माण पर काबीना द्वारा लिए गए आज के फैसले से अब इस बर्बादी को रोका जा सकेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं मणिकांत ठाकुर।
एक अन्य फैसले में सरकार ने आंकड़ों के आदान-प्रदान और उन तक पहुंच की राष्ट्रीय नीति-२०१२ को मंजूरी दी। इस नीति से केन्द्र सरकार के आंकड़ों और सूचनाओं को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। ये आंकड़े देश भर में एक नेटवर्क के जरिए ऐसे फार्मेट में उपलब्ध होंगे जिन्हें मशीन से भी और बिना उसके भी पढ़ा जा सकेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह नीति राष्ट्रीय नियोजन और विकास के लिए केन्द्र सरकार के आंकड़ों तक पहुंच और आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए बनाई गई है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों द्वारा संयुक्त उद्यम लगाने के लिए दिशा-निर्देशों को भी मंजूरी दी। इन दिशा-निर्देशों से रक्षा क्षेत्र में संयुक्त उद्यम लगाने की प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सकेगा। उम्मीद है कि इस दिशा-निर्देशों से सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा प्रतिष्ठानों और उनके निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच ज्यादा अच्छी भागीदारी विकसित हो सकेगी।
------
गुजरात में अहमदाबाद में एक अदालत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच एजेंसी को जकिया जाफरी मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सितलवाड़ और मुकुल सिन्हा की दो अलग-अलग याचिका पर नोटिस जारी किए। अपनी याचिकाओं में तीस्ता सितलवाड़ और मुकुल सिन्हा ने इस मामले में विशेष जांच एजेंसी की रिपोर्ट की प्रतियां मांगी है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
विशेष जांच एजेंसी ने पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की शिकायत के बारे में कल अपनी अंतिम रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दी थी। इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है कि इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीनचिट दी गई है या नहीं और उनके खिलाफ मामले बंद किए गए हैं या नहीं।
जकिया जाफरी ने अपनी शिकायत में गुजरात के मुख्यमंत्री और ५७ अन्य लोगों पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने और उन्हें सहायता देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा चलाने की मांग की थी। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी २००२ में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में गुलबर्ग हाउसिंग सोसायटी में मारे गए उन्हत्तर लोगों में शामिल थे।
------
केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज कोच्चि में कश्मीर भर्ती मामले में विशेष अदालत में थाडीयान्तेविदा नासिर, शफाज+ और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किये। अदालत इस बारे में इस महीने की १५ तारीख को फैसला सुनायेगी। यह मामला लश्करे तैयबा संगठन के साथ मिलकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करने के लिए केरल के कई लड़कों की भर्ती से संबंधित है। अभियुक्तों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाये गए हैं। इस मामले के २४ अभियुक्तों में से चार की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मृत्यु हो गई जबकि एक पाकिस्तानी नागरिक वली अब्दुल रहमान सहित दो अन्य फरार हैं।
------
इलाहाबाद के उच्च न्यायालय ने आज केंद्रीय सरकार से कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में जापानी बुखार निवारण कार्यक्रम के लिए धन उपलब्ध कराते समय सतर्कता बरते। राज्य में नीम-हकीमों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने गौरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में जापान बुखार के मामलों पर स्वयं ही संज्ञान लिया। न्यायालय ने केंद्र सरकार से कोष जारी करने से पहले सावधानी बरतने और राज्य सरकारों के प्रस्तावों की जांच करने को कहा है। न्यायमूर्ति सुनील अम्बावाणी और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र ने पाया कि सीबीआई राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले फंड के दुरूपयोग की जांच कर रही है।
------
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। इस चरण में नौ जिलों के ५९ निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में ७६ महिलाओं सहित कुल एक हजार ९८ उम्मीदवार के चुनावी भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रचार के अंतिम दौर में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के कार्यकर्त्ता तथा उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।

पूर्वांचल अक्सर ये इलाका राजनीतिज्ञों के भविष्य और अगली सरकार का स्वरूप तय करता है। इस पूर्वी इलाकें के लिए बाढ़, गन्ना उत्पादन और दिमागी बुखार की एक समान समस्याएं है, यानी विकास और बुनियादी सुविधाये एक प्रमुख मुद्दा है। राजनीतिक दलों ने इसी पर ज्यादा जोर दिया है। इस बार ओलेमा काउंसिल और पीस पार्टीं जैसी छोटी पार्टियों के उम्मीदवारों के खड़े होने से बड़ी पार्टियों के वोट बैंक में सेंध लगना निश्चित दिख रहा है। पिछले २५ दिनों में इस क्षेत्र में राष्ट्रीय दलों के नेता सोनिया और राहुल गांधी, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी,  मुरली मनोहर जोशी, मायावती और अमर सिंह चुनाव प्रचार कर चुके है। हर पार्टी अच्छी सरकार और विकास के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन समीकरण जातिगत और समुदायगत आधार पर लगाये जा रहे है। इसी आधार पर ही पार्टी प्रत्याशी की हार जीत का आकंलन भी किया जा रहा है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
------
भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आज नई दिल्ली में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। राज्य में ४० सदस्यों की विधानसभा के लिए तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने अब तक २८ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें बिचोलिम विधानसभा सीट से मनोहर शिरोडकर, तिविम सीट से किरण कांडोलकर और मड़गाव से रूपेश रजनीकांत महात्मे का नाम शामिल है।
------
बिहार में सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित जमुई जिले में माओवादियों के दो बंकरों को नष्ट कर दिया और भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद किया। पुलिस ने इस जिले के बारहेट थाने के तहत आने वाले वन क्षेत्र से एक हजार से अधिक जलेटिन की छड़ें, पांच सौ डेटोनेटर, २५ ग्रेनेड और पुलिसवर्दियां बरामद कीं। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने आकाशवाणी को बताया कि माओवादी इस इलाके में शिविर चला रहे हैं। जमुई जिले के वन क्षेत्रों में माओवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया इंटरनेशनल सैन्टर की स्वर्ण जयन्ती पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल सैन्टर ने जनमत बनाने और लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि पांच रूपये के इस डाक टिकट में राष्ट्रीय छवि और देश की समृद्ध बहुमुखी संस्कृति को उभारा गया है। श्री पायलट ने कला, संस्कृति और बौद्धिक  विचार विमर्श में इंडिया इंटरनेशनल सैन्टर के योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सैन्टर के अध्यक्ष पूर्व महाधिवक्ता सोली सोराबजी ने कहा कि इस केन्द्र ने समाज में बहुमूल्य योगदान दिया है और समय की शिला पर अपने पदचिन्ह छोड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह टिकट दुनियाभर के डाक टिकट ंसंग्राहकों के लिए बहुत काम का है।
------
ओड़ीशा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या ३३ हो गई है। ४० व्यक्ति अब भी कटक अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बहुत से अन्य बीमार लोगों को भुवनेश्वर में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कटक के महिधरपाड़ा और बलियांता इलाके और पड़ोस के खुरदा जिले के कई गांवों में लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं। लेकिन ओड़ीशा सरकार ने दावा किया है कि ये मौतें दो दवाइयों को लेने से हुई हैं। इसलिए पुलिस ने राज्य के विभिन्न भागों में दवा की दुकानों पर व्यापक रूप से छापे मारे हैं यह पता लगाने के लिए कि क्या  अब भी दवा की दुकानो ंपर ये दवाएं मिल रही हैं। पुलिस ने दो औषधि कंपनियों पर छापा मारा है और उन्हें इन दवाओं को शराब माफिया को कथित रूप से बेचने के आरोप में सील कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि दो मामले दर्ज किये गए हैं और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शराब माफिया के तीन रिश्तेदार और औषधि कंपनियों के सात अधिकारी शामिल हैं।
------
केन्द्रीय प्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि ने आज केन्द्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि  वे गैर संचारी रोगों के उपचार के लिए आयुर्वेद के इलाज को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठायें। उन्होंने आज तिरूवनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद उत्सव २०१२ का उद्घाटन किया। छह दिन के इस उत्सव में बीस देशों के दो हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
------
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री यूसूफ रज+ा गिलानी स्विस अधिकारियों को राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी के खिलाफ रिश्वत मामले फिर चलाने के लिए पत्र लिख दें तो श्री गिलानी के खिलाफ अदालत की अवमानना कार्रवाई स्वतः रूक जाएगी। मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने श्री गिलानी की उस अपील पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी दी। श्री गिलानी ने राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला खोलने से इंकार करने के कारण हुई अदालत की अवमानना मामले में आरोप तैयार करने के लिए १३ फरवरी को बुलाए जाने के आदेश के खिलाफ अपील की थी। आठ न्यायाधीशों की खंडपीठ ने श्री गिलानी के वकील ऐतजाज+ अहसान को श्री गिलानी की अपील में से आपत्तिजनक अंश हटाने का भी निर्देश दिया, जिनमें श्री गिलानी ने अपने खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्रवाई पर सवाल उठाया है। हालांकि उन्होंने पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान गिरफ्तार कई बड़े न्यायाधीशों को रिहा कर दिया था।
------
इस बीच, पाकिस्तान में उत्तरी वजीरीस्तान में आज तड़के ड्रोन हमले में चार नागरिक मारे गए। जियो न्यूज ने खबर दी है कि मानव रहित ड्रोन विमानों ने उत्तरी वजीरीस्तान के ऊपर चक्कर लगाना जारी रखा। कल इसी प्रान्त में ड्रोन हमलों में दस लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।
------
मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद वाहिद ने देशभर में भड़की हिंसा को तुरन्त रोकने के उद्देश्य से मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद के यह कहने के बाद हिंसा भड़की है कि उन्हें तख्ता पलट के कारण इस्तीफा देना पड़ा। राष्ट्रपति के सहायक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि राष्ट्रपति ने सेवा निवृत्त कर्नल मोहम्मद नाजि+म को रक्षा मंत्री और वकील मोहम्मद जमिल अहमद को गृहमंत्री बनाया है। टेलिविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति के इस्तीफे की घोषणा के कुछ घंटों बाद मोहम्मद वाहिद को शपथ दिलाई गई थी। मोहम्मद नाशीद ने बाद में दावा किया कि असल में सुरक्षा बलों की शह पर विपक्षी नेताओं ने तख्ता पलट की कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस बीच, राजधानी माले में हजारों नाशीद समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच कल पुलिस और सैनिक मुख्यालयों के नजदीक झड़पे हुई। अपुष्ट खबरों के अनुसार इनमें तीन लोग मारे गए। रात भर हुई तेज वर्षा के कारण आज शहर की सड़कों पर शांति है।
उधर खबर है कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की पत्नी और बेटियां कोलम्बो चली गई हैं। बीबीसी ने अपुष्ट खबरों के हवाले से बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति के      खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
------
अरब लीग ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग का संयुक्त निगरानी दल भेजा जाए। लीग के अध्यक्ष नबी अल अरबी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून से बातचीत की और उनसे संयुक्त निगरानी मिशन की अध्यक्षता के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने को कहा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरब लीग के विदेशमंत्री मिशन के भविष्य के बारे में काहिरा में रविवार को विचार विमर्श करेंगे।

सीरिया में जारी हिंसा को रोकने के लिए अरब लींग ने संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ प्रवेक्षक मिशन बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसके प्रमुख संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत होंगे। इसका कार्य क्षेत्र  यापक होगा और इसमें अरब जगत के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय प्रवेक्षक शामिल होंगे और उनकी संख्या पहले से ज्यादा होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि इस बारे में सुरक्षा परिषद चर्चा कर कोई फैसला लेगी। संयुक्त राष्ट्र प्रवेक्षकों को प्रशिक्षण और तकनीकी मदद दे सकता है। अरब लीग के प्रमुख नबीअल अरबी ने कहा कि इस नये मिशन की मंजूरी पर सीरिया की रजामंदी लेनी होगी। दिसम्बर में अरब लीग ने १६५ सदस्यों वाले प्रवेक्षक दल को सीरिया भेजा था। मगर वहां बढ़ती हिंसा के बीच मिशन को रोक दिया गया। छह खाड़ी देशो तथा जॉर्डन और मुरक्को ने अपने प्रतिनिधियों को टीम से वापस बुला लिया था।  मगर बाकी देशों के प्रतिनिधि अभी भी सीरिया में मौजूद है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
------
नेपाल में सरकार ने देश में एक दशक तक चली अस्थिरता के दौरान समानान्तर माओवादी द्वारा सरकार द्वारा किए गए भूमि सौदों को कानूनी बनाने के मंत्रिमंडल के फैसले को लागू न करने का निर्णय लिया है। इस फैसले पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश और विपक्ष के रूख को देखते हुए नेपाल मंत्रिमंडल की आज सुबह बैठक हुई जिसमें इस फैसले पर अमल न करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय विकास मंत्री तोप बहादुर रायामांझी ने कहा है कि सरकार इस बारे में कोई वैकल्पिक समाधान ढूंढने के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत करेगी।
------
शारजाह में अवैध शराब के धंधे और एक पाकिस्तानी की हत्या के आरोपों के आपराधिक मामले में अदालत से सजा पाये १७ भारतीयों को जल्दी ही भारत वापिस भेजे जाने की संभावना है क्योंकि वे छह महीने की कैद की सजा पूरी कर चुके हैं। इन १७ भारतीयों के वकील ने कहा है कि मारपीट की इस घटना में घायल दो लोगों के मुआवजे के मामले का फैसला होने के बाद ये भारतीय स्वदेश लौट सकेंगे क्योंकि वे अपनी जेल की सजा पूरी कर चुके हैं। ये भारतीय २००९ से जेल में हैं।
------
इथोपिया में  चल रही विभिन्न पर्यटन गतिविधियों में सक्रिय रूचि दिखाते हुए वहां पर्यटन को बढ़ावा देने में भारत से मदद मांगी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इथोपिया के पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री ताडेलेक दालचो ने नई दिल्ली में पर्यटन सचिव आर एच ख्वाजा से मुलाकात की और उनसे अपने देश में पर्यटन के विकास में भारत की मदद मांगी। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का हवाला देते हुए श्री ख्वाजा ने कहा कि दोनों देशों के राजनीतिक, वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
------
मिस्र में प्रधानमंत्री कमाल अल गंज+ूरी ने स्पष्ट किया है कि सैनिक शासक जून तक की निर्धारित अवधि से पहले पद से नहीं हटेंगे। उन्होंने सत्ता तेजी से असैनिक शासकों को सौंपने की मांगों के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि २००३ में अमरीकी हमले के बाद इराक में  किस तरह सैनिक सत्ता खत्म हो गई थी। उन्होंने कहा कि इराक में सैनिक शासन खत्म होने से वहां गृह युद्ध छिड़ गया था। श्री गंज+ूरी ने मिस्र के लोगों से इस संकट की घड़ी में एकजुट रहने की अपील की।
------
विशाल बांधों और पनबिजली परियोजनाओं के जमाने में असम के एक गांववासी ने बिजली पैदा करने का एक अद्भुत तरीका विकसित किया है। कामरूप जिले के जियाकुर गांव के निवासी नृपेन कालिता ने ऐसा टर्बाइन विकसित किया है जिसमें पानी इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। इस टर्बाइन से चलते पानी से बिजली बनाई जा सकती है और साथ ही ये सिंचाई और अन्य कार्यों के लिए पानी भी पम्प करता है। नृपेन कालिता के अनुसार टर्बाइन लगाने और बिजली पैदा करने पर करीब १२ हजार रूपये की लागत आएगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। इस कहावत को सही साबित करते हुए ४८ साल उम्र के एक मैकेनिक ने अपने घर के बिजली उत्पन्न करने के इरादे से टर्बाइन बनाने का काम शुरू किया। वो टर्बाइन और पम्प के दो संस्करण बनाये थे। पहले वो एक बांस के जरिये नदी के प्रवाह से ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए पम्प टर्बाइन विकसित किया। बाद में एक स्वयं संस्था की मदद से बांस के जगह टर्बाइन में लोहे जोड़ दिये। ये टर्बाइन हर दिन एक किलोवाट तक बिजली उत्पन्न कर सकता है, जिससे पांच बीघा जमीन पर सिंचाई कर सकते है। इस टर्बाइन का दूसरा पहलू ये है कि ये सादे और पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित किया जा सकता है। नेशनल इनोग्रेशन फेडरेशन पुरस्कार विजेता नृपेन क्रेजा को इस  टर्बाइन के लिए अंतरिम पेटेंट मिल चुके है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
मध्यप्रदेश में दो दिन का अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन आज से भोपाल में शुरू हुआ। राज्य सरकार के सहयोग से सहकार भारती इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन का विषय रखा गया है-सहकारिता के इस्तेमाल द्वारा सामाजिक और आर्थिक बदलाव। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन के आठ सत्र होंगे।

सहकारिता क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक बदलाव विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि अनेक राज्यों के सहकारिता मंत्री  और राष्ट्रीयस्तर के सहकारी संघों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में सहकारिता क्षेत्र के लिए सर्वव्यापी मार्गदर्शी सिंद्धान्त बनाने, सहकारी संस्थाओं पर करारोपण और निजी जन भागीदारी में सहकारी संस्थाओं को शामिल करने जैसे विषयों पर चर्चा की जा रही है। सम्मेलन स्थल पर मध्यप्रदेश और कुछ अन्य राज्यों की सहकारी संस्थाओं के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष २०१२ को सहकार वर्ष मनाने की घोषणा की है। इस परिपेक्ष में भोपाल सम्मेलन का महत्व और बढ़ गया है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
------
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ७८ अंकों से अधिक की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में गिरावट के रूख और फंडों की ताजा बिकवाली के कारण ऐसा हुआ। अब से कुछ देर पहले  सेंसेक्स २२ अंक गिरकर  १७ हजार ६८७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १५ अंकों की गिरावट के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले ५ हजार ३७०  पर था।
रूपया आज डॉलर के मुकाबले १९ पैसे कमजोर हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ३४ पैसे बोली गई।
------
इस वर्ष जनवरी में देश के निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले दस दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये २५ अरब ४० करोड़ डॉलर का रहा जबकि आयात में २० दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने आज नई दिल्ली में बताया कि जनवरी में ४० अरब दस करोड़ डॉलर का आयात हुआ।
------
भारत की सानिया मिर्जा ने पताया ओपन महिला टेनिस के पहले राउंड में जापान की आयुनी मोरिता को ३-६, ६-१, ६-२ से हराकर इस वर्ष की पहली जीत हासिल की है। सानिया को वरीयता क्रम में नहीं रखा गया है। उन्होंने सिर्फ ३२ मिनट में ही जापानी प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया। दूसरे राउंड में सानिया का मुकाबला इंगलैंड की एन क्योथौवांग से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले सानिया ऑकलैंड में क्वालिफायर और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दौर में हार गई थी।
डबल्स में सानिया और उनकी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार अनास्तासिया रोडियोनोफा ने फ्रांस की आयरिना ब्रेमोंड और केरोलीन गार्सिया की जोड़ी को ६-०, ६-२ से हराया। अब उनका मुकाबला वरून्या वोंगतिएंचई और वरात्या वोंगतिएंचई की जोड़ी से होगा।
------
भारतीय राष्ट्रीय कला और सांस्कृतिक धरोहर ट्रस्ट ने ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के कार्य में केन्द्र सरकार से और सहायता की मांग की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त मेजर जनरल एल के गुप्ता ने राजधानी में ऐसी विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए सरकार से सहायता की मांग की जिनकी देखभाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नहीं कर रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका ट्रस्ट स्मारकों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, इसलिए वह ऐसी ऐतिहासिक इमारतों की देखभाल में पूरी सहायता कर सकता है। सांस्कृतिक मामलों की मंत्री कुमारी सैलजा ने कल नई दिल्ली में इस ट्रस्ट के मुख्यालय का दौरा किया।
------
राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके फिर शीत लहर की चपेट में है। ठंड के कारण तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान ४ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार के साढ़े आठ डिग्री से साढ़े चार डिग्री कम है। सवेरे सर्द हवाएं भी चल रही थी, लेकिन धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली।
1400 HRS
9th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Government approves National Data Sharing and Accessibility Policy to facilitate access to central government owned sharable data and information; Also sanctions setting up of a National Centre for Cold Chain development.
  • In Gujarat, a magisterial court in Ahmedabad issues notices to Supreme Court-appointed Special Investigating Agency in the Zakia Jaffery case.
  • Campaigning for second phase of Uttar Pradesh assembly elections ends this evening; Polling on Saturday.
  • Pakistan Supreme Court observes that a letter from Prime Minister Gilani to Swiss authorities for reopening graft cases against President Zardari would automatically end court proceedings against him.
  • In Maldives, new President Mohamed Waheed makes urgent cabinet appointments to control violence in the country.
  • Arab League calls upon the United Nations to send a Joint UN-Arab league monitoring team to Syria.
  • Sensex in the red in afternoon trade; Rupee depreciates 19 paise to 49.34 against the dollar in early trade.
<><><>
The government today approved setting up of a national centre for cold chain development and allocated a one-time grant of 25 crore rupees for its corpus fund. The decision was taken in a Cabinet meeting held in New Delhi under the chairmanship of Prime Minister Dr. Manmohan Singh. The move comes in the wake of post harvest losses to the tune of 50,000 crore rupees annually in absence of proper storage facilities.
The Cabinet gave its ex-post facto approval for registering National Centre for Cold Chain Development, NCCD, as a society under the Societies Registration Act, 1860. The NCCD will be having a Governing Council under the Chairmanship of Secretary with 22 members, covering government officials, Confederation of Indian Industry, Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry, FICCI and other stake holders.
Our correspondent reports that India is the second largest producer of horticultural commodities in the world. However, a significant portion of the produce, particularly perishables like fruits, vegetables, flowers go waste due to post harvest losses. A robust cold chain infrastructure will go a long way in reducing the losses of perishables.
(V/C MANIKANT)
India, the world's second largest producer of horticulture products after China , accounts for 71.5 million tonnes of fruits, 133.7 million tonnes of vegetables and 17.8 million tonnes of other commodities like flowers, spices, coconut, cashew, mushroom, honey among others. A significant portion of the produce like fruits, vegetables, flowers go waste due to post harvest losses in absence of proper cold storage facilities. A Parliamentary panel has also pointed out that post harvest losses of fruits and vegetables are as high as 35 per cent, valuing more than 50,000 crore rupees annually. Earlier the government had constituted a Task Force in 2008 on cold chain development to assess the situation. The Task Force had recommended formation of a dedicated institution for promoting cold chain development. A robust cold chain infrastructure will go a long way in reducing the losses of perishables. Manikant Thakur for AIR News, Delhi.
In another decision, cabinet today approved the National Data Sharing and Accessibility Policy (NDSAP-2012) to facilitate access to central government owned shareable data and information. The data can be shared in both human readable and machine readable formats through a network across the country.
Our correspondent reports, the NDSAP policy is designed to promote data sharing and enable access to central government owned data for national planning and development. The Union Cabinet also approved the guidelines for establishing Joint Venture Companies by Defence Public Sector Undertakings, DPSUs.
The guidelines will provide a streamlined, fair and transparent framework for entering into Joint Ventures with the ultimate objective of better risk-management, greater-efficiency and enhancing self-reliance in the defence sector as a whole. It is expected that the guidelines will foster better and deeper partnerships between the DPSUs and private partners.
<><><>
In Gujarat, a magisterial court in Ahmedabad today issued notices to the Supreme Court-appointed Special Investigating Agency, SIT, after social activists Teesta Setalvad and Mukul Sinha filed two separate applications in the Zakia Jaffery case. In their applications, Setalvad and Sinha have sought the copies of the SIT report filed in the case. The next hearing in the case will be on monday.
The SIT yesterday filed a closure report in the sealed cover on the complaint of Jaffery, wife of ex-Congress MP Ehsan Jaffery. However, there was no official confirmation whether the closure report had given a clean chit to Chief Minister Narendra Modi and closed the cases against him.
<><><>
In Kerala, the National Investigation Agency (NIA) framed charges against Thadiyantevida Nasir, Shafaz and other accused in the Kashmir Recruitment case at the NIA Special Court in Kochi today. The court will decide the date of commencement of trial on the 15th of this month.
The case relates to the recruitment of several youths from Kerala to carry out anti-national activities, conspiring with the banned Lakshkar-e-Toiba outfit. The accused are charged with anti-national activities and waging war against the nation.
Of the 24 accused in the case, four died in encounters with the security forces in Kashmir, while two others, including a Pakistan national Wali Abdul Rahman are absconding.
<><><>
In Uttar Pradesh, the poll campaigning for the second phase of assembly elections will end this evening. 59 assembly segments spread over 9 districts of the state are going to poll in this phase of election on Saturday. A total of the 1098 candidates including 76 females and one eunuch are trying their luck in this phase.
The national parties have fielded 192 candidates including 18 females in the second phase. Our Gorakhpur correspondent reports that the national as well as newly emerged regional parties are staking their claim in this phase.
Top leaders of the ruling BSP, Samajwadi Party, BJP and Congress have campaigned at micro level.
(V/C SALMAN HAIDER)
The top leaders are still frequenting the rural areas of the eastern UP in the last leg of campaign. This area sometimes decides the fate of a political party or face of the next government. The eastern belt has common problem of flood, sugarcane growers and encephalitis. The development is the major issue here. This time the smaller parties like Ulema Council and Peace party have fielded their candidates that are bound to dent the vote banks of major parties. All the leaders including Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Nitin Gadkari, Mayawati, Lalkrishna Advani, Murlimanohar Joshi, and Amar Singh launched intensive campaign during last 25 days. Everybody is asking vote in the name of good governance and development. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
Meanwhile, filing of nomination papers for the sixth phase comes to an end today. The last date for filing of nomination for seventh and last phase is 13th February. The election for these phases will be held on 28th February and 3rd March respectively. The electioneering for third, fourth and fifth phases is also continuing.
<><><>
The BJP today announced the second list of candidates for the Goa Assembly elections. The list which contains the names of six candidates was finalised in the Central Election Committee meeting of the Party held in New Delhi today.
The election in the State for 40 assembly seats will be held on the 3rd of March. With this list, the BJP has so far announced 28 candidates.
The names include Manohar Shirodkar from Bicholim Assembly seat, Kiran Kandolkar from Tivim seat and Rupesh Rajanikant Mahatme from Margao seat.
<><><>
In Bihar, security forces destroyed two bunkers of Maoists and recovered huge cache of arms and ammunition in Naxal-affected Jamui district. Police recovered over one thousand gelatin sticks, 500 detonators 25 grenades and police uniforms from forest area under Barhet police station of the district.
The Superintendent of Police Upender Sharma told AIR that Maoists were running camps in the area. Massive combing operation is continuing to locate the hideouts of Maoists in the forest areas of the district.
<><><>
In Odisha, more than 40 people who fell ill after drinking spurious liquor have been struggling for life at different hospitals of Cuttack and Bhubaneswar. The killer liquor mixture has so far claimed 33 lives. Deaths have taken place in several villages spread over Mahidharpada and Balianta areas of Cuttack and adjoining Khurda districts of Odisha.
However, the Odisha government has said that the consumption of two medicines, Epee-carm and Concentrated Cinnamon, have caused the illness and deaths. Police launched a crackdown on chemist shops in different parts of the state to find out if the medicines were still available.
They also raided the factories of two pharmaceutical companies in Bhubaneswar and sealed them for allegedly supplying the medicines to the hooch kingpin and to various shops. Police said two cases have been registered and 10 people have been arrested. They include three relatives of the hooch kingpin and seven officials of the pharmaceutical companies.
<><><>
Union Overseas Minister Vayalar Ravi today urged the state governments to propagate the effectiveness of ayurveda treatment in curing non communicable diseases. He said this while inaugurating the international Ayurveda festival - 2012 in Thiruvananthapuram.
Our correspondent reports that two thousand delegates from twenty countries are participating in the six-day festival.
(V/C R K PILLAI)

Kerala's ayurvedic treatment and its inherent potential to rejuvenate human body and mind is internationally acclaimed. The festival showcases the age old tradition of ayurveda treatment unique to
India and particular to Kerala. International seminar on life style diseases is a major highlight. Two thousand delegates from USA, UK, Germany and a host of other nations are attending. Sri Lanka showing keen interest in God's own country's ayurveda is represented by 100 delegates. Ram Krishna Pillai, AIR News, T'puram.
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil today released a special commemorative stamp to mark the Golden Jubilee of the India International Centre (IIC) in New Delhi. Speaking at the function at Rashtrapati Bhavan, the Minister of State for Communication and Information Technology, Sachin Pilot said, the IIC plays a major role in promoting awareness and creating public opinion. He said, the Stamp priced at five rupees promotes the nations image and depicts the rich diverse culture of the country. Mr. Pilot recalled the IIC's contribution in promoting intellectual discourses, art and culture.
(S/B SACHIN PILOT)
The Postage stamps highlights the country achievements in various fears. By bringing out postage stamps the department of post is committed to much of the historical, intellectual and the cultural heritage of a nation.
Speaking on the occasion, former Attorney General Soli Sorabjee said the IIC through its valuable contribution to society, has left its footprints on the sands of time. He said the stamp will be a delight for stamp collectors across the world.
<><><>
The Pakistan Supreme Court today said that the contempt of court proceedings against Prime Minister Yousuf Raza Gilani would automatically end if the Chief Executive writes a letter to Swiss authorities to re-open graft cases against President Asif Ali Zardari. Chief Justice Iftikhar Chaudhry made the remarks while hearing Gilani's appeal against an order summoning him on February the 13th for the framing of charges in a contempt of court case for refusing to open corruption cases against President Zardari.
The eight-judge bench also directed Gilani's lawyer Aitzaz Ahsan to remove some objectionable paragraphs from Gilani's appeal. In these paragraphs, Gilani had questioned the contempt case initiated against him, even though he had freed several top judges, who had been detained by the regime of former military ruler Pervez Musharraf.
Yesterday, Ahsan had filed Gilani's appeal against a different bench's order summoning him on February the 13th for the framing on contempt of court charges. On February 2nd, a seven-judge bench of the apex court had summoned Gilani to appear on February 13th in the matter.
<><><>
New President of the Maldives Mohamed Waheed has made urgent Cabinet appointments to try and contain violence, that has spread across the archipelago, after his predecessor Mohammed Nasheed said that he was forced to resign in a coup.
The Presidential aide Mohamed Shareef today said that the President appointed Retired Colonel Mohamed Nazim as Defence Minister and lawyer Mohamed Jameel Ahmed as Home Minister. Waheed was sworn in on Tuesday just hours after his predecessor announced his resignation in a televised press conference.
Nasheed later claimed that he had been forced to step down in what was an effective coup d'etat orchestrated by opposition leaders with the backing of the security forces. In the capital Male, thousands of pro-Nasheed protesters clashed with security forces near the police and military headquarters yesterday, with unconfirmed media reports of three people being killed.
The streets of the city remained calm today following heavy overnight rain. Meanwhile, the US Assistant Secretary of State for South and Central Asia, Robert Blake, will travel to Maldives to have a firsthand assessment of the current crisis in the island nation.
Meanwhile, the wife and daughters of former Maldives' president Mohamed Nasheed have fled to Colombo. BBC quoting unconfirmed reports said that an arrest warrant has been issued for the former President Nasheed.
<><><>
The Arab League has called upon the UN to send a Joint UN-Arab league monitoring team to Syria. The League Chief Nabil Al Arabi spoke to UN secretary General Ban Ki Moon and sought the nomination of a special envoy to head the Joint monitoring mission. More from our West Asia Correspondent:
(V/C ATUL TIWARY)
The new mission would have different mandate, it will consist of international observers and will have more members. The UN Secretary General said the move will be taken up at the security council. The UN might train the monitors going to Syria. Arab League Chief Nabil Al Arabi said the new mission would require Syria’s approval. The Observer’s mission earlier went to Syria in December with 165 members, it was suspended by the Arab League on 28th January due to increasing violence there. Six Gulf Arab states, Jordan and Morocco have pulled out their teams, but other members are still in Syria. Atul Tiwari, AIR News.
<><><>
The 17 Indians sentenced by a Sharjah Appeal court in a criminal case on charges of bootlegging and murder of a Pakistani are likely to be deported to India shortly since they have already completed their Six-month jail term.
The defence lawyer for the 17 Indians said once the civil case in which two of the injured are seeking compensation is settled, the 17 Indians will be able to return to India since they have served their term in prison.
The 17 Indians have been in jail since 2009 for bootlegging murder of a Pakistani and assaulting three others in the Al Sharjah camp. An Appellate Court in Sharjah pronounced six month jail term for 17 Indians for consuming and selling alcohol.
<><><>
In Egypt, the Prime Minister Kamal al-Ganzouri has made it clear that the military rulers will not leave office before the end of June as scheduled. He warned against calls for the speedy transfer of power to a civilian administration, recalling the fall of the Iraqi army after the U.S. invasion in 2003. He said the Iraqi army’s demise pushed the country down the path to civil war.
Ganzouri urged Egyptians to unite in the hour of crisis. He said the conditions in Egypt are worse than after the country’s crushing military defeat in 1967 against Israel. Ganzouri also warned that Egypt was the backbone of the Middle East, a region in flux at the moment, and if Egypt falls, the whole region will follow.
<><><>
In Pakistan, four people were killed in a drone attack in North Waziristan in the wee hours today. Geo News reported the unmanned aircraft continue hovering over the North Waziristan. Yesterday, ten people were killed and several others injured in the drone strike in NWA.
<><><>
In South Korea, the parliamentary speaker Park Hee-tae announced his exit today amid allegations that he attempted to bribe his way to the chairmanship of the ruling party in 2008. Park said in a statement read by parliamentary spokesman Han Jong-tae that he feels responsible for the problems and intend to resign.
Park has been under pressure to resign after Koh Seung-duk of the ruling Saenuri Party, formerly the Grand National Party, claimed Park's aide offered him an envelope containing over 2,680 U.S. dollars in an attempt to buy his vote before the party leadership contest. Park, has denied his involvement in the alleged vote-buying scandal.
<><><>
In a period of mega dam and hydro electric projects, a villager of Assam has developed a unique method to generate electricity. Nripen Kalita, a resident of Jiakur village in Kamrup district developed the Zero -Head Water turbine which generates electric energy from moving water and concurrently pumps the water for irrigation and other purposes.
Talking to AIR, Nripen Kalita said that it cost around 12 thousand rupees to set up the turbine and produce electricity. A Report;
(V/C MANAS PRATIM SARMA)
It is said that necessity is the mother of invention. Proving the saying true, the 48 years old mechanic initially designed the turbine to generate electricity for his home. He designed two variants of turbine and pump models. At first, he developed a water turbine using bamboo for harnessing the flow energy from the river to pump water to other places. Later with the help of a voluntary organisation; he developed the turbine by replacing bamboo with iron. The turbine could generate 1 kilowatt electricity daily. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
In Madhya Pradesh, a two day International Conference on Cooperatives for Social and Economic Change began in Bhopal today. State’s Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the conference. The conference is being organized by Sahkar Bharti jointly with Madhya Pradesh government.
Our correspondent reports that United Nations Organisation has decided to observe the year 2012 as International Cooperatives Year.
(V/C SHARIQ NOOR)
Representatives of several countries, cooperative ministers of various states, and office-bearers of national-level cooperative societies are attending the International Conference on Cooperatives for Social and Economic Change. Issues like universal guidelines for cooperative sector, taxation on cooperative bodies, and inclusion of cooperative bodies in public private partnership are being discussed in the conference. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
The Allahabad High Court today asked the central government to exercise caution before releasing proposed funds for Japanese encephalitis eradication programmes in eastern UP districts. Hearing a petition related to quacks in the state, the court took sue motto of the case of Japanese encephalitis in Gorakhpur and many other districts of eastern UP.
The court asked the central government to exercise caution and scrutinize the state government proposals before releasing money. Justice Sunil Ambavani and justice Manoj Mishra observed that CBI is enquiring into the misuse of funds under NRHM scheme, proposals submitted for eradication of Japanese Encephalitis should be properly reviewed.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 78 points, or 0.4 per cent, to 17,629 in opening trade, this morning, on mild selling by funds, amid weak regional bourses. Later, the Sensex remained subdued, and stood 45 points, or 0.3 percent in negative territory, at 17,663 in afternoon deals, a short while ago.
Key stock indices in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Taiwan and Singapore were trading mixed, today.
<><><>
The rupee depreciated by 19 paise to 49.34 rupees per dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange market today. It had closed at 49.15 against the American currency yesterday. Dealers said besides dollar gains against other Asian currencies, a weak opening in the stock market amid foreign fund outflows put pressure on the rupee.
<><><>
Exports grew by 10.1 per cent year-on-year to 25.4 billion US dollar in January while imports increased by 20.3 per cent. Speaking to Media persons in New Delhi today, Commerce Secretary Rahul Khullar said imports stood at 40.1 billion US dollar in January this year resulting in a trade deficit of 14.7 billion dollars. He said, during April-January 2011-12, the country's exports increased by 23.5 per cent to 242.8 billion US dollar. Mr Khullar said, imports grew by 29.4 per cent to 391.5 billion US dollar during the 10 months period.
<><><>
India's Sania Mirza recorded her first victory of the 2012 season, as she downed Japanese Ayumi Morita 3-6, 6-1, 6-2 in the opening round of the Pattaya Open Women's Tennis tournament in Thailand
०९ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनियों को निजी कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम लगाने की अनुमति दी। शीत भंडारण के विकास के लिए राष्ट्रीय केन्द्र बनाने को भी मंजूरी।
  • ओड़िशा के आबकारी मंत्री ए.यू. सिंह देव ने जहरीली शराब त्रासदी की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज समाप्त। मतदान शनिवार को।
  • अमरीकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान के अलकायदा प्रमुख सहित चार आतंकवादी मारे गए।
  • सेंसेक्स, १२३ अंक की बढ़त के साथ १७ हजार ८३१ हुआ। रूपया ३५ पैसे लुढ़का। एक डॉलर का मूल्य ४९ रूपये ५० पैसे।
----
सरकार ने, रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक और निजी कंपनियों के संयुक्त उद्यम लगाने के रक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी है। इससे विदेशी स्रोतों से आधुनिक प्रौद्योगिकी प्राप्त करने के अवसर बढ़ेंगे। यह फैसला, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इन दिशा-निर्देशों से हिस्सेदारों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता आएगी।
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के आंकड़ों और सूचनाओं को प्राप्त करने में मदद के लिए राष्ट्रीय डाटा आदान-प्रदान और उस तक पहुंच की राष्ट्रीय नीति को भी मंजूरी दे दी है।
सरकार ने राष्ट्रीय शीत भंडारण के विकास के लिए राष्ट्रीय केन्द्र बनाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए २५ करोड़ रुपये के एक मुश्त अनुदान को भी स्वीकृति दे दी गई है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत राष्ट्रीय शीत भंडारण केन्द्र के सोसायटी के रूप में पंजीकरण की अनुमति दे दी है।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केन्द्रीय मंत्रालयों को रेलवे की माल गलियारा परियोजना को उच्च प्राथमिकता देने को कहा है। इस परियोजना पर लगभग एक लाख करोड़ रूपये की लागत आएगी। आज शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई एक बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों और मुख्य सचिवों ने इस परियोजना के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में यह फैसला किया गया कि इस परियोजना के लिए तेजी से जमीन लेने और इससे जुड़े अन्य मुद्दे सुलझाने के लिए राज्य सरकारें निगरानी समितियां बनाएंगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये परियोजना तीन हजार तीन सौ किलोमीटर से अधिक के दायरे में देश के विभिन्न स्थानों को जोड़ेगी।
----
खाद्य, उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा है कि केन्द्र सरकार, अनाज की ढुलाई के लिए रेलवे के साथ मिलकर विशेष रेललाइनों, खास किस्म के वैगन और वाहन तैयार करने के बारे मे काम रही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर आज दिल्ली मे संपन्न दो दिन के सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा विधेयक से संबंधित मुद्दों पर विचार किया गया। श्री थॉमस ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण और फर्जी राशन कार्ड की समस्या से निपटने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से कम्प्यूटरीकरण, आधार और बॉयो- मीट्रिक प्रणाली के कारण काफी अच्छे नतीजे मिले हैं।

कई राज्यों ने बहुत अच्छा काम किया हैं। राज्यों को किसी भी आधुनिक योजना को अपनाने की आजादी है। हमने उन्हें कम्प्यूटरीकरण का सुझाव दिया है। राज्यों ने वित्तीय और तकनीकी सहयोग मांगा है और इस पर हमारा रूख सकारात्मक है।
----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने राज्यों से खाद्यान्नों की खरीद, भंडारण और वितरण को सुचारू बनाने को कहा है। आज नई दिल्ली में एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ऐसा करके हर वर्ष सात हजार करोड़ रुपये की बचत की जा सकती है। श्री मोंटेक सिंह ने कहा कि भंडारण सुविधाओं के आधुनिकीकरण, खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने तथा वितरण में आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने जैसे उपाय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में राज्य सरकारों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
----
ओड़ीशा के आबकारी मंत्री ए. यू. सिंहदेव ने जहरीली शराब त्रासदी की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस दुखद घटना में अब तक ३३ लोगों की मौत हुई है। इस घटना को लेकर श्री सिंहदेव के इस्तीफे के लिए विपक्षी दलों - कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का काफी दबाव था। जहरीली शराब पीने वाले चालीस से अधिक लोग अब भी कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में जिन्दगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में पूर्वी क्षेत्रों के नौ जिलों की ५९ सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। ये जिले है- संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर और बलिया। इस चरण में एक हजार ९८ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चुनाव के दौरान अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए अंतर्राज्यीय सीमा सील कर दी गई है।

राज्य के दूसरे चरण के मतदान के लिए करीब ४८ घंटे का ही समय बचा है पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की ५९ विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में लगभग एक करोड़ ९२ लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे। राज्य के पहले चरण के चुनाव में खराब मौसम के बावजूद हुए भारी मतदान ने यह विश्वास दिलाया की इस दौर में भी बढ़ी संख्या में लोग अपना मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच पूर्वी जि+लों की नेपाल से लगने वाली सीमाओं पर भी कड़ी नज+र रखी जा रही है।
संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
इस बीच, छठे चरण के मतदान के लिए नामाकंन भरने का काम आज शाम समाप्त हो गया। मतदान इस महीने की २८ तारीख को होगा। सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन इस महीने की १३ तारीख तक भरे जा सकते हैं। इस चरण के लिए तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे।
----
कर्नाटक विधानमंडल के विपक्षी कांग्रेस और जनता दल-एस विधायकों ने राज्यपाल एच आर भारद्वाज से अलग-अलग मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। मांग पत्र सौंपे जाने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के जी बोप्पैया ने सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने वाले दागी मंत्रियों को सदन की सदस्यता से बर्खास्त करने से इन्कार कर दिया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विधान सभा में अश्लिल चित्र देखने के मामले को लेकर विपक्षी दलों ने आज भी धरना दिया।

विधानसभा में स्थापित भूतपूर्व मंख्यमंत्री केंगलम मुथैया के पुतले के आगे कांग्रेस सदस्यों ने सरकार के विरूद्ध और स्पीकर के विरूद्ध अपना विरोध व्यक्त किया और निर्धारित समय से पहले ही अधिवेशन स्थगित कर दिया गया, तब विपक्ष ने लोगों के सामने आकर के राष्ट्रपति शासन की मांग की। मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने विपक्ष के बरताव को राजीतिक करतब करार करते हुए उनसे समय की मांग की है। उन्होंने बताया कि कलंकित सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है और सदन समिति द्वारा रिपोर्ट आने तक विरोध पक्ष को संयम धारण करने की गुजारिश की है। सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
----
कांगे्रस ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि कर्नाटक के मंत्रियों द्वारा विधानसभा में अश्लील चित्र देखे जाने की घटना ने भारतीय जनता पार्टी का पर्दाफाश कर दिया है। श्री सिंघवी का कहना था कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सांप्रदायिक हिंसा की कोई चिंता नहीं है और उत्तराखंड में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।
----
डीएमके पार्टी के प्रवक्ता टी. के. एस एलनगोवन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय दलों को वरगलाने की कोशिश कर रही है और पार्टी के दबाव के कारण ही श्री बी. वी. आचार्य को कर्नाटक के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्री आचार्य ने कहा है कि उनके इस्तीफे के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का दबाव था।
----
अनुसूचित जातियों और जनजातियों के सदस्यों को किसी भी प्रकार के अत्याचार का शिकार होने पर मिलने वाली न्यूनतम राहत राशि बढ़ा दी गई है। अभी तक इन लोगों, इनके परिवारजनों और इनके आश्रितों को बीस हजार रूपये से ढाई लाख रूपये की राहत दी जाती थी, लेकिन इसे पचास हजार रूपये से पांच लाख रूपये कर दिया गया है।
----
रेल विभाग ने एसी श्रेणी में इंटरनेट के जरिए बुक किये गये टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था १५ फरवरी से लागू होगी। इससे रेल गाड़ियों के आरक्षित टिकटों के दुरूपयोग और उसके हस्तांतरण में कमी आएगी। रेल मंत्रालय के अनुसार एसी श्रेणी के यात्रियों को मूल पहचान पत्र दिखाने होंगे। ऐसा नहीं करने पर उस यात्री को बिना टिकट माना जायेगा और नियमानुसार उससे जुर्माना लिया जायेगा।
----
मुंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स आज १२३ अंक बढ़कर १७ हजार ८३१ पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४४ अंक बढ़कर पांच हजार ४१२ पर पहुंच गया।
एक डॉलर की तुलना में रूपया ३५ पैसे कमजोर होकर ४९ रूपये ५० पैसे रह गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ४० रूपये घटकर २८ हजार ४९० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी ८०० रूपये घटकर ५६ हजार ५०० रूपये प्रति किलो पर आ गई।

और न्यूयॉर्क मर्केंनटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत ५० सेंट बढ़कर ९९ डॉलर २१ सेंट प्रति बैरल हो गई।
----
पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान क़बायली इलाके में आज एक अमरीकी ड्रोन हमले में चार आतंकवादी मारे गए। इनमें पाकिस्तान में अल कायदा का प्रमुख भी था। मीरनशाह में एक परिसर पर जासूसी विमान से दागी गयी दो मिसाइलों की चपेट में आकर मारा गया बदर मंसूर कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित संगठन हरकत का पूर्व कमांडर था।
----
सीरिया से मिली खबरों में कहा गया है कि सरकारी सेना ने होम्स शहर पर आज लगातार छठे दिन भी भारी गोलीबारी की। इसमें कम से कम ३० लोग मारे गए हैं और तीन परिवार अपने ही घरों के मलबे में दफन हो गए।
----
सानिया मिर्जा पटाया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल में और डबल्स के सेमी-फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एनी कीथोवोंग को ६-४, ७-५ से हराया। क्वार्टर-फाइनल में उनका मुकाबला
चीनी ताइपे की क्वालीफायर सू-वेई-सी के साथ होगा। डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया और आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोदियोनोवा ने वाराटचाया और वरून्या वोंगटीनचाई की जोड़ी को हराकर सेमी-फाइनल में प्रवेश किया।
----
तीन देशों की एक-दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में कल पर्थ में आस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा। आस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेलबोर्न में भारत को ६५ रन से शिकस्त दी थी वहीं श्रीलंका को भारत के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पडा था।
----
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ओपनर सुनील गावस्कर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आई.सी.सी. के हाल आफ फेम में शामिल किया गया है। वर्ष १९८३ की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिलदेव ने एक कार्यक्रम में गावस्कर को हाल आफ फेम कैप प्रदान की। गावस्कर ने अपने १६ वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में १२५ टेस्ट और १०८ वनडे खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
2100 HRS
9th February, 2012 
THE HEADLINES:
  • Government allows Defence PSUs to establish joint ventures with private firms ; Also sanctions setting up of a National Centre for cold chain development .
  • Odisha Excise Minister A.U. Singh Deo resigns taking moral responsibility for the hooch tragedy.
  • Poll campaign for the second phase of UP assembly elections ends; Polling on Saturday.
  • US drone attack kills four terrorists including Al-Qaeda's Chief in Pakistan.
  • Sensex gains 123 points to 17,831; Rupee depreciates 35 paise to 49.50 against the dollar.
<><><>
Government today approved Defence Ministry guidelines for its public sector units (PSUs) to establish joint ventures, JV , with private firms to increase opportunities to obtain advanced technologies from foreign sources. The decision was taken in a Cabinet meeting held in New Delhi under the Chairmanship of Prime Minister Dr. Manmohan Singh.
It is expected that the guidelines will foster better and deeper partnerships between the DPSUs and private partners, in order that substantive self-reliance is adequately achieved in the synergised environment.
In another decision, cabinet today approved the National Data Sharing and Accessibility Policy to facilitate access to Central Government owned shareable data and information. Our correspondent reports, the NDSAP policy is designed to promote data sharing and enable access to central government owned data for national planning and development.
The government also approved setting up of a national centre for cold chain development and allocated a one-time grant of 25 crore rupees for its corpus fund.The Union Cabinet today gave its ex-post facto approval for registering National Centre for Cold Chain Development (NCCD) as a society under the Societies Registration Act.
<><><>
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has directed the central ministries to give top priority to the Dedicated Freight Corridor Project costing nearly one lakh crore rupees. In a meeting held in the Prime Minister’s Office in New Delhi this evening, the Chief Secretaries and the representatives of the States assured their full cooperation in taking forward this important project.
It was decided that Monitoring Committees will be constituted by the State Governments to resolve the issues relating to the Dedicated Freight Corridor project especially land-acquisition in an expeditious manner. The representatives of the nodal authority Dedicated Freight Corridor Cooperation India Limited will be overseeing progress of work with the targeted project completion date being March 2017.
The Prime Minister’s Office will be closely monitoring progress of the project so that necessary action is taken in a time-bound manner.
<><><>
In Uttar Pradesh, campaigning for the 2nd phase of polling ended this evening. About one crore 92 lakh voters are eligible to exercise their right of franchise in this phase to decide the political fate of 1098 candidates. Our Allahabad correspondent reports leaders of ruling BSP, Samajwadi Party, BJP and Congress intensively campaigned to seek the support of voters.
It’s just about 48 hours left for the second phase of polling in the state.More than one crore 92 lakh voters could exercise their right in 59 constituencies of Nine eastern UP districts .Despite bad weather record polling was registered in the first phase elections.In the midst of strict security arrangements special surveillance have been kept on the bordering districts of indo- Nepal border. In the second phase the BJP state president SuryaPratap Shahi and BSP state Chief Swami Prasad Maurya are among the prominent candidates. Sanjay Pratap, AIR News Allahabad.
Meanwhile, hectic campaigning is on for the 3rd and 4th phase of elections. Filing of nomination papers for sixth phase came to an end this evening.
<><><>
In Odisha, Excise Minister A.U. Singh Deo resigned today taking moral responsibility for the hooch tragedy that has claimed 33 lives so far. More than 40 people are still fighting for life in different hospitals of Cuttack and Bhubaneswar.
Meanwhile, opposition Congress has alleged that Chief Minister Naveen Patnaik has been protecting Singh Deo and liquor mafias. More from our correspondent on the hooch tragedy in state:
More than 120 people are still struggling for life in different hospitals of Cuttack and Bhubaneswar who fell ill following drinking of spurious liquor. Some of them are stated to be in a critical condition. Deaths due to drinking of spurious liquor have taken place in several villages spread over Mahidharpada and Balianta areas of Cuttack and adjoining Khurda districts of Odisha. Most of the dead and affected people are labourers. Police have so far arrested 10 persons in the case. The Odisha Government has already directed a judicial probe by a retired justice of Odisha High Court into the hooch tragedy. However, the opposition Congress and BJP have been demanding an impartial probe by CBI.
<><><>
Both members of Congress and Janatha Dal (Secular) in Karnataka Assembly and Council met Governor H. R. Bharadwaj separately and sought dismissal of BJP led Government in Karnataka. Speaking to the media persons after submission of memorandum, the Congress legislative party leader Siddaramaiah said that Speaker of the Assembly K. G. Boppaiah has acted in a partisan manner and refused to expel tainted legislators caught watching porn on their mobile phones while the session was on. Our correspondent has more on this.
It was a day in protest for the Opposition parties in Karnataka today. The Congress staged a protest in front of former Chief Minister Kengal Hanumanthayya’s statue in Vidhana Soudha. The Council members from Congress and Janatha Dal(S) thereafter pressed for an opportunity to discuss porn video watching issue in the House. When both the Houses were adjourned sinedie prematurely, the Opposition members hit the streets demanding for President rule in the state. Chief Minister Sadanand Gowda has termed action of the Opposition as petty politics and asked them to have patience till the House Committee constituted to enquire into porn video incident submits its report. Sudhindra, AIR news, Bangalore.
<><><>
Former Advocate General of Karnataka B.V. Acharya has said that he resigned after state government put pressure on him to quit as special public prosecutor in the wealth case against Tamilnadu Chief Minister. His comments are contradicting the Karnataka Chief Minister's claim who said government did not pressure him to resign as special public prosecutor. DMK has charged the BJP of forcing Acharya to resign to meet its political ends. The BJP has however, denied it.
The Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni described the incident as unfortunate.
( S/B- AMBIKA )
It is unfortunate that constitutional traditions, laws are being violated in Karnataka and nobody is being permitted to fulfil his own constitutional responsibilities.
The DMK Spokesperson Mr.T.K.S.Elangovan has said that the BJP was trying to woo regional parties and the pressure mounted by the party forced the resignation of B.V.Acharya as Karnataka Advocate General.
Observing that he would not blame the State Government on this, he said that Acharya had said, that there was pressure from BJP’s Central leadership to quit one post
<><><>
Al-Qaeda's Chief in Pakistan is among four terrorists killed in a US drone attack in Pakistan's restive North Waziristan tribal region. Badar Mansoor, a former commander of the banned Harkat-ul-Mujahideen militant group that was active in Kashmir, was killed with three others when a spy plane fired two missiles at a compound in Miranshah, the main town of North Waziristan tribal agency early this morning.
<><><>
New President of the Maldives Mohamed Waheed made urgent Cabinet appointments today in an effort to contain violence in the country. After his predecessor Mohammed Nasheed said that he was forced to resign in a coup.
The ex-president of the Maldives Mohamed Nasheed, who claims he was forced from office in a coup, said he expected to be arrested today as protests and violence escalated in the holiday paradise. Nasheed, the Indian Ocean country's first democratically elected president, told AFP at his home in the capital that a court order had been issued for his detention and he anticipated being sent to jail.
Maldives police commissioner Abdulla Riyas said 18 police stations had been attacked on outlying islands in the archipelago, while numerous court and government buildings had been looted and torched. The violence began yesterday when thousands of Nasheed supporters massed in the capital Male following his resignation the day before.
Meanwhile, the wife and daughters of former Maldives' president Mohamed Nasheed have fled to Colombo.
<><><>
The Minister of State for Food, Consumer Affairs and Public Distribution, Mr. K.V.Thomas today said efforts are on for redistribution of storage mechanism, modernisation of public distribution system and elimination of bogus ration cards.
( S/B - THOMAS )
We have req uested the states to construct more Godowns. Second issue was the modernisation of PDS System. Almost all the states have taken action to modernise the PDS System in the country either by computerisation or Adhar or other identification Systems. And this has given us result. From 20 crores of ration cards in the country, after the modernisation started, it has come around 18 crores.
Mr.Thomas said the two-day conference on targeted public distribution system and storage that concluded in the capital today, discussed issues related to the successful implementation of the Food Security Bill.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
( The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 123 points, or 0.7 percent, to close at 17,831, on fag-end buying by investors, amid firm European markets,today. The Nifty gained 44 points, or 0.8 percent, to 5,412. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed. The rupee depreciated 35 paise, to 49.50 against the dollar. Gold lost 40 rupees, to 28,490 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 800 rupees, to 56,500 rupees per kilo.And US crude oil futures climbed 50 cents, to 99.21 dollars a barrel, while Brent crude crossed 118 dollars a barrel. )Pradeep Kumar, AIR News)
<><><>
The Bombay High Court has ordered Subhash Ghai’s Whistling Woods Institute to return 20 acres of land in suburban Goregaon to the Maharashtra government. A Division Bench of the court ordered Subhash Ghai to immediately vacate and hand over the 14.5 acre plot. Keeping in mind the duration of ongoing courses at the film training institute, the court asked the state government to take over the remaining 5.5 acre land, on which the institute stands, on 31st July, 2014. The court has also restrained Whistling Woods from granting admissions to students for courses which will go beyond 2014.
<><><>
Severe cold affected normal life in Uttarakhand today. Mercury has dipped once again as higher reaches in the State experienced heavy snowfall, while the plains were lashed by intermittent showers in last 24 hours. Icy winds forced people to remain indoors .
<><><>
In Uttarakhand, 11 people are feared killed in a massive fire that engulfed an electronics manufacturing factory near Mangalore in Haridwar district. Administration says that eight bodies have been recovered so far.The rescue operation is on.
<><><>
The third Match of the Tri-Series One-Day Cricket tournament will be played between Australia and Sri Lanka at Perth tomorrow. India defeated Sri Lanka by four wickets in the second match of the tournament yesterdy. India lost to hosts Australia in their opening encounter on Sunday.
<><><>
India's Sania Mirza recorded her first victory of the 2012 season, as she downed Japanese Ayumi Morita 3-6, 6-1, 6-2 in the opening round of the Pattaya Open Women's Tennis tournament in Thailand. In the second round, Sania will face Anne Keothavong of England.
In the Doubles section, Sania along with her Australian partner Anastasia Rodionova made it to the second round after beating the French pair of Iryna Bremond and Caroline Garcia in straight sets, 6-0, 6-2.
<><><>
Railways has decided to make it mandatory for the passengers to carry identity proof while undertaking their journeys in ACs and executive classes on the tickets booked through internet or computerized Passenger Reservation System .
<><><>
The World Anti-Doping Agency, WADA is not satisfied with the one-year ban handed out to top four Indian quartermilers, including Asian Games double gold medallist Ashwini Akkunji, in the doping scandal. WADA has appealed against the decision and pleaded for a two-year sanction on the atheletes.