Loading

26 April 2017

समाचार

  • दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग को कथित रिश्वत मामले में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके अम्मा गुट के नेता टी टी वी दिनकरन को गिरफ्तार किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ बातचीत। त्रिंकोमाली बंदरगाह के विकास और मछुआरों के मुद्दे पर चर्चा की उम्मीद।
  • दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू।
  • जाली पासपोर्ट मामले में छोटा राजन को सात साल की जेल।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहास्कूल बोर्डों को अंक बढ़ाने की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर मिसाइल रोधी अमरीकी थाड रक्षा प्रणाली दक्षिण कोरिया पहुंची।
  • और आई पी एल क्रिकेट में आज रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राइजिंग पुणे सुपरजायंट से।
------------------
दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग को कथित रिश्वत मामले में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके अम्मा गुट के नेता टी.टी.वीदिनकरन को कल रात गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया कि अपराध शाखा अंतर्राज्यीय प्रकोष्ठ के चाणक्य पुरी स्थित कार्यालय में करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद दिनकरन को गिरफ्तार किया गया।
दिनकरन के मित्र मल्लिकार्जुन को भी पार्टी चुनाव चिन्ह दो पत्ती हासिल करने के लिए बिचौलिये सुकेश चन्द्र शेखर के साथ 50 करोड़ रूपये में सौदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दिनकरन और मल्लिकार्जुन को आज दिल्ली की  अदालत में पेश किया जायेगा।
दिनकरन ने कल स्वीकार किया था कि वह सुकेश से मिला था। कल दिल्ली पुलिस ने सुकेश को विशेष अदालत के समक्ष पेश कियाजिसने उसकी हिरासत 28 अप्रैल तक बढ़ा दी।
------------------
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंहविदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उनसे भेंट करेंगे। श्री विक्रमसिंघे पांच दिन की सरकारी यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी भारत आया है।
श्रीलंका सरकार नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा के दौरान एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव किया है। इसके अन्तर्गत भारत के सहयोग से त्रिकोमाली बंदरगाह के विकास और वहां तेल टैंकर केन्द्र स्थापित करनाराजधानी कोलम्बो में एल एन जी बिजली संयंत्र लगाना और टर्मिनल की स्थापना तथा पाईप गैस की आपूर्ति शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय मार्गो और सड़कों के निर्माण पर भी समझौता हो सकता है। समाचार कक्ष से मैं अलका सिंह।
श्री विक्रमसिंघे अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे।
------------------
राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। 270 वार्डों के लिए 35 मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं। दो उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण संबंधित वार्डों में चुनाव नहीं हुए थे। चुनाव में ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टीकांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रविवार को करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ थाजबकि 2012 में मतदान का प्रतिशत 53 दशमलव चार तीन था।
दिल्ली के तीनों नगर निगमों में कौन राज करेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के अलावा गोआ और पंजाब में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के लिए इस चुनाव के नतीजे पार्टी के राजनीतिक भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वहीं पिछले दस सालों से दिल्ली नगर निगम में काबिज भाजपा इस बार भी अपनी जीत को लेकर आशान्वित है। यह परिणाम दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस का भविष्य भी तय करेगाजो अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रहा है। दीपेन्द्र कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
------------------
दिल्ली की विशेष अदालत ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट हासिल करसरकार के साथ धोखाधड़़ी करने के लिए माफिया सरगना छोटा राजन को सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल ने इस मामले में तीन अन्य दोषियों को भी सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई। ये तीनों सेवानिवृत्त लोक सेवक हैं।
सभी दोषिय़ों को भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधान का उल्लंघन करने के अपराध में सजा सुनाई गई।
छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जमानत पर रिहा तीन अन्य दोषियों को फैसले के बाद हिरासत में ले लिया गया।
राजन पर हत्यामादक पदार्थों की तस्करी और रंगदारी सहित 85 मामले चल रहे हैं।
------------------

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डों को परीक्षा में कठिन प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क पर अंतिम फैसला लेना है। कल नई दिल्ली में श्री जावडेकर ने कहा कि स्कूल बोर्डों को अंक बढ़ाने की दौड़ में नहीं पड़ना चाहिए।
:
होड़ में ना लगे जो सही मार्क है वही बताए ताकि ये आसमान तक जो मार्क्स जाते हैं उसके बजाय सही जो अंक है मिलते हैंवो मिलने चाहिए और ग्रेस मार्क ये एक सुझाव हैइस पर अंतिम निर्णय तोलेकिन उन्होंने किया है सभी सहमति से तो एक अच्छी पहल है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सी.बी.एस.ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में ग्रेस मार्क्स दिये जाने की नीति रद्द कर दी है। सी.बी.एस.ने कुछ प्रश्-पत्रों में कठिन प्रश्न होने पर 15 प्रतिशत तक ग्रेस मार्क दिये जाने की नीति 1992 में शुरू की थी। इसी नीति को परीक्षा परिणामों में अंकों की अंधी दौड़ शुरू होने का कारण माना जा रहा था।
------------------
साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस अनेस्तासियेद्स भारत की चार दिन की यात्रा पर कल मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने कल शाम राजभवन में उनकी अगवानी की। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री अनेस्तासियेद्स की यह पहली भारत यात्रा है। उनके साथ मंत्रियों का शिष्टमंडल भी आया है।
साइप्रस गणतंत्र के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादिस चार दिन की भारत यात्रा पर कल मुम्बई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उनका मुम्बई में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे परमाणु आपूर्ति समूह में भारत के प्रवेश के बारे में काफी सकारात्मक है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलने के बारे में उन्होंने समर्थन जताया। मुम्बई में साइप्रस के राष्ट्रपति आज व्यापार मंच से मुलाकात करेंगे। बाद में वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोनाली घड़ियाल पाटिलआकाशवाणी समाचारमुम्बई।
शुक्रवार को श्री अनेस्तासियेद्स को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।
------------------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आर्मेनिया यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन आज येरेवान विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे। श्री अंसारी विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे और इंस्टीट्यूट ऑफ सेव्ड मैन्यूस्क्रिप्ट्स जायेंगे। पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ रवाना होने से पहले उपराष्ट्रपति आर्मेनिया के प्रमुख बिशप कारेकेन द्वितीय से मुलाकात करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि कल शाम भारत ने आर्मेनिया के साथ सांस्कृतिक सहयोगयुवा मामलों और अंतरिक्ष कार्यक्रम के शांतिपूर्ण उपयोग से जुड़े तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
भारत और आर्मेनिया ने द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है और भविष्य की उच्चस्तरीय यात्राओं के लिए मार्ग बनाया है। जैसा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध काफी पुराने हैं। इसी विषय में एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। एक तरफ जहां भारत आर्मेनिया के लिए वीज़ा व्यवस्था को उदार बनाने की कोशिश कर रहा हैदूसरी ओर आर्मेनिया ने भारतीय फिल्म उद्योग को उनके स्थानों पर आने और शूट करने के लिए आमंत्रित किया है। दोनों देशों ने आतंकवाद की निंदा की और कहा दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर एक आवाज में होना चाहिए। येरेवान से मैं मिकात हाशमी।
------------------
उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमरीका की मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली थाड को आज तड़के दक्षिण कोरिया लाया गया। योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार छह ट्रेलरों के प्रवेश से वहां स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम आगे बढ़ा रहा है। थाड छोटी और मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें बीच में ही नष्ट कर सकती है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया छठे परमाणु परीक्षण की भी तैयारी कर रहा है। इस महीने दक्षिण कोरिया के कार्य़कारी राष्ट्रपति और अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स थाड तैनात करने पर सहमत हुए थे।
------------------
आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से होगा। बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच रद्द कर दिया गया है। कल बंगलुरु के एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिये गये।
------------------
समाचार पत्रों से
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान कि बहादुर जवानों का बलिदान किसी सूरत में नहीं जाएगा व्यर्थ-जनसत्ता सहित सभी अखबारों की पहली खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है -नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी। अमर उजाला लिखता हैसर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादी हमलों का दिया जाएगा जवाब।
2008 मालेगांव बम विस्फोट के मामले में साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत मिलने की खबर सभी अखबारों में है। दैनिक जागरण का कहना हैनौ साल बाद प्रज्ञा की रिहाई का रास्त साफ।
सी बी आई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा पर एफ आई आर दर्ज होने पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी हैसी बी आई ने अपने ही पूर्व प्रमुख पर दर्ज किया केस। पत्र लिखता है कि सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच प्रभावित करने का आरोप है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का यह फैसला कि राज्य में महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियां रद्द की जाएंहिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों की अहम खबर है। दैनिक जागरण लिखता है कि उस दिन स्कूल और कॉलेज में महापुरुषों के बारे में परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी।
गुरुग्राम में निजी अस्पताल के दो डॉक्टर पर लगा 70-70 लाख का जुर्माना अमर उजाला में है। इकोनॉमिक टाइम् का कहना हैफर्जी बीमारी में नप गए गुरुग्राम के दो डॉक्टर। पत्र लिखता है कि इन डॉक्टरों पर कानून के फंदे से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाने वाले दोषी नेताओं की मदद करने का आरोप है।
अच्छे मॉनसून से बंपर खाद्दयान की उम्मीदें बढ़ीं। इस साल गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड नौ दशमलव आठ करोड़ टन होने का अनुमान अमर उजाला में है। शेयर मार्केट में कल जबरदस्त उछाल और निफ्टी के पहली बार नौ हजार तीन सौ के आंकड़े को पार करने की खबर नवभारत टाइम्के आर्थिक  जगत में प्रमुखता से है।
दैनिक ट्रिब्यून ने केन्द्रीय खेल और युवा मंत्रालय के इस फैसले को छापा है कि बच्चों को खेलने दीजिए। पांच लाख मिलेंगेहर साल।
----------------

क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल 29 अप्रैल को

ओढ़ां
खंड के गांव जलालआना में स्थित शाह सतनाम स्टेडियम में क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल शनिवार 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे लिए जाएंगे जिसमें दिल्ली से कोच मनीष धीमान, चंडीगढ़ से जसविंद्र सिंह व मुक्तसर पंजाब से रणजीत सिंह पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए आल राऊंडर क्रिकेट खिलाड़ी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 25 मई से चंडीगढ़ में टी20 टूर्नामेंट होंगे जिनका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा। उन्होंने पंजाब हरियाणा व राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को इसमें भाग लेने को आमंत्रित किया।

सीएम विंडो पर भेजी शिकायत की जांच के आधार पर आरोपों की पुष्टि

ओढ़ां
सीएम विंडो पर भेजी शिकायत की जांच के आधार पर ओढ़ां के तत्कालीन थाना प्रभारी दलेराम महला व उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय डबवाली के प्रवाचक सुबे सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच करने पर लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोपों की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
स्मरण रहे कि परिवादी चोरमार निवासी एक्स सर्विस मैन सुखमंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह के दादा देवा सिंह के भाई सज्जन सिंह ने करीब 40 वर्ष पूर्व 29 कनाल 16 मरले भूमि सोहन लाल को दान में दी थी। परिवादी सुखमंद्र सिंह ने अपने हिस्से की जमीन वापिस लेने के लिए 10 जुलाई 2016 को तहसीलदार कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही करने के लिए गांव चोरमार के पटवार भवन में हलका पिपली के कानूनगो गुरदास सिंह ने सुखमंद्र सिंह व गांव के मौजिज व्यक्तियों तत्कालीन सरपंच का पिता जगतार सिंह, नंबरदार गुरदेव सिंह व अवतार सिंह पटवारी की मौजूदगी में जब चौकीदार को सोहन लाल को बुलाने भेजा तो सोहन लाल, उसका पुत्र सतपाल तथा दो पौत्र वहां पहुंच कानूनगो व सुखमंद्र सिंह को बुरा भला कहते हुए बोले कि कब्जा कार्यवाही की तो आपकी खैर नहीं। इसकी शिकायत कानूनगो व सुखमंद्र सिंह ने थाना ओढ़ां में की जिस पर थाना प्रभारी ने उतरवादी सोहनलाल को मौके पर बुलाया था लेकिन सोहन लाल की पौत्री की शादी होने के कारण पंचायत के कहने पर सोहन लाल को 5 दिन का समय दे दिया था। लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर सुखमंद्र सिंह ने तहसीलदार के माध्यम से एक दरखास्त कार्यवाही एसडीएम डबवाली को दी जो 18 जुलाई 2016 को मार्क होकर उप पुलिस अधीक्षक डबवाली कार्यालय भेजी गई लेकिन उस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय डबवाली के प्रवाचक सुबे सिंह द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक डबवाली से प्राप्त पत्र थाना ओढ़ां ना भेजकर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता का परिचय दिया था। अब नौ महीने बाद वर्तमान थाना प्रभारी बलवंत जस्सू ने कानूनगो गुरदास सिंह की शिकायत पर भादसं की धारा 356, 186 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बैंक अधिकारियों ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक ओढ़ां की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमें नौवीं व दसवीं के सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर जयकरण बिरथल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में साक्षरता परामर्शदाता हरदयाल वेरी ने बैंक खाता खुलवाने, आधार कार्ड लिंक करवाने, मोबाईल पर एसएमएस सुविधा पाने सहित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पैंशन योजना व अन्य योजनाओं के बारे में बताया। जयकरण बिरथल व एसबीआई अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि अपने खाते संंबंधी गुप्त सूचना किसी को न देने व सर्तकता बरतने हेतु सचेत करते हुए बैंक की जमा, ऋण व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की लेखाकार रोशनी देवी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान व जल बचाओ के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना। स्कूल की प्रधानाचार्य हरद्वारी देवी ने बैंक अधिकारियों का स्कूल प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारियां प्राप्त हुई। इस मौके पर मुख्याध्यापिका हरद्वारी देवी, मुख्य शिक्षक सुखदेव सिंह, अध्यापिका बिंदू रानी, अलका देवी, वीरपाल कौर और मंजू देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

त्रिवेणी बाबा ने लगाई स्कूल में त्रिवेणी

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में त्रिवेणी बाबा के नाम से मशहूर सत्यनारायण उर्फ त्रिवेणी बाबा ने विद्यार्थियों को प्रदूषित होते पर्यावरण बारे जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया कि प्रत्येक विद्यार्थी एक एक पौधा अवश्य लगाएगा तथा तब तक उसकी देखभाल करेगा जब तक वो पेड़ न बन जाए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार पेड़ लगाने और देखभाल करने से पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने विद्यालय परिसर में त्रिवेणी भी लगाते हुए इसकी देखरेख में सहयोग की अपील करते हुए इसका जिम्मा विद्यालय स्टाफ को सौंपा। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी मधु जैन व प्राचार्य सुभाष फुटेला ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय व जेबीटी स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।