Loading

26 April 2017

त्रिवेणी बाबा ने लगाई स्कूल में त्रिवेणी

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में त्रिवेणी बाबा के नाम से मशहूर सत्यनारायण उर्फ त्रिवेणी बाबा ने विद्यार्थियों को प्रदूषित होते पर्यावरण बारे जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया कि प्रत्येक विद्यार्थी एक एक पौधा अवश्य लगाएगा तथा तब तक उसकी देखभाल करेगा जब तक वो पेड़ न बन जाए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार पेड़ लगाने और देखभाल करने से पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने विद्यालय परिसर में त्रिवेणी भी लगाते हुए इसकी देखरेख में सहयोग की अपील करते हुए इसका जिम्मा विद्यालय स्टाफ को सौंपा। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी मधु जैन व प्राचार्य सुभाष फुटेला ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय व जेबीटी स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment