Loading

08 February 2017

डिजि बसंत मेले में रक्तमित्र ट्रस्ट लगायेगा रक्तदान कैंप

13 फरवरी को ओढ़ां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा डिजि बसंत मेला 2017

ओढ़ां
आगामी 13 फरवरी को ओढ़ां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले डिजि बसंत मेला 2017 के अवसर पर ओढ़ां के रक्तमित्र ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये रक्तमित्र ट्रस्ट के प्रधान देशराज शर्मा ने बताया कि कैंप में रक्तमित्रों सहित अनेक युवा रक्तदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मेले में अनेक विभागों द्वारा स्टॉलें लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुये पंपटेंट और पोस्टर वितरित किये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले तथा जनता इनका लाभ ले सके। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों, नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएंं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन आदि के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

19 वां मूर्ति स्थापना दिवस 11 फरवरी को

स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति हवन यज्ञ और भंडारा होगा

ओढ़ां
स्थानीय नैशनल हाइवे पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 19 वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर बालाजी की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाते हुए उनका श्रृंगार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति हवन यज्ञ और भंडारा होगा तथा बालाजी का जागरण आयोजित किया जायेगा जिसमें चुनीराम सिहाग एवं भजन मंडल बालाजी का गुणगान करेंगे।

गर्ल्स कॉलेज में इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप का दूसरा दिन

कैंप में भाग ले रही हैं महाविद्यालय की 160 छात्राध्यापिकायें

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में हरियाणा स्टेट भारत स्काउटस एंड गाइडस सिरसा की टीम द्वारा जिला संगठन आयुक्त कमलजीत शर्मा के निर्देशन में आयोजित बीएड व डीएड की छात्राध्यापिकाओं के इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप में दूसरे दिन स्काउट गाइड को संस्था के उद्देश्यों, टोली निर्माण, प्रार्थना, स्काउट झंडा ज्ञान एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई जिसे छात्राध्यापिकाओं ने गहरी रूचि के साथ ग्रहण किया।
 महाविद्यालय की 160 छात्राध्यापिकायें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र ने स्काउटस एंड गाइडस टीम द्वारा दी जा रही ज्ञानवर्धक जानकारी हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउटस एंड गाइडस संगठन विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने की पाठशाला के समान है जिसके माध्यम से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ साथ राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है।
जिला संगठन आयुक्त कमलजीत शर्मा ने छात्राध्यापिकाओं को संबोधित करते हुये बताया कि लॉर्ड बेडेन पावेल ने सन 1907 में मात्र 20 बच्चों के साथ बाउन सी नामक टापू पर प्रथम शिविर लगाया था। इसकी सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने इस दिशा में और अधिक उत्साह से काम करना शुरू किया। भारत में 1910 में स्काउटिंग आरंभ होने पर इसमें केवल अंग्रेज और एंग्लो इंडियन बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता था। सन 1913 में प. श्रीराम वाजपेयी ने शाहजहांपुर में भारतीय बच्चों के लिये स्काउटों का स्वतंत्र दल खोला तथा 1916 में पूना में लड़कियों को पहली बार गर्ल स्काउट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा धीरे धीरे यह समस्त विश्व में फैल गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण में स्काउटस एंड गाइडस का महत्वपूर्ण योगदान होता है तथा विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास के साथ साथ नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस मौके पर डीएड और बीएड की समस्त छात्राध्यापिकाओं सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

NEWS :-

  • Prime Minister says, fight against corruption and black money is not a political one.
  • Congress and SP stages a walk out from Rajya Sabha protesting Mr. Modi's remarks against former Prime Minister Dr Manmohan Singh.
  • RBI keeps repo rate unchanged at 6.25 per cent.
  • Cash withdrawal limits from Saving Bank Accounts to be removed from 13th March; limit also to be enhanced to 50,000 rupees from current 24,000 rupees from 20th February. 
  • Parliament passes Payment of Wages Amendment Bill ensuring fair payment of wages through bank accounts.
  • Union Cabinet approves Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan.
  • Political crisis in Tamil Nadu deepens; MLAs owing allegiance to AIADMK general secretary VK Sasikala are being taken to Delhi in several batches; Care taker CM Panneerselvam claims support of  many of the party MLAs.
  • Congress releases manifesto for upcoming Assembly elections in Uttar Pradesh promising 50 per cent reservation for women in panchayats.
  • Minister of State for Information and Broadcasting Rajyavardhan Rathore says, terrorism is a global threat and its footprint is not restricted to any border. 
[]<><><>[]
Prime Minister Narendra Modi today said the fight against corruption and black money is not a political one and not targeted against any party. Replying to the Motion of Thanks on the President's address in the Rajya Sabha, Mr Modi said, the action against corruption will empower the honest.
 Mr. Modi said, India is working to correct the wrongs that entered the society. He thanked the people for supporting government's decision of demonetisation. He took on his predecessor, Dr. Manmohan Singh, by stating that there is not a single black mark against him despite all the corruption.
In the midst of the reply, Congress and SP staged a walk out from the Rajya Sabha protesting Mr. Modi's remarks against the forme Prime Minister. Reacting on the Congress walk out from the House, Prime Minister Modi said, if the opposition breach decorum, they should show courage to listen to  the response too.
The Prime Minister also criticized the opposition for dragging the name of RBI governor saying that such institutions should be kept beyond politics. He asserted that his government has taken steps to maintain the autonomy of RBI including amending the RBI Act to set up Monetary Policy Committee.
Talking about the Swach Bharat Abhiyan, Mr. Modi said, it should be made a peoples’ movement. He said, after the launch of the campaign, the sanitation has increased from 42 percent to 60 percent in the rural area. 
Later, the House adopted the motion on President’s address amidst walkout by  Left, JD(U) and TMC members. Lok Sabha had already adopted the motion.
[]<><><>[]
The Reserve Bank of India today maintained status quo on its key rates in its monetary policy review, today. So the repo rate, or the rate at which the RBI lends to banks, stands unchanged at 6.25 per cent, and the reverse repo rate, or the rate at which the RBI absorbs excess liquidity, also remains steady at 5.75 per cent. However, the Apex Bank shifted its monetary policy stance from accommodative to neutral.
Reserve Bank Governor Urjit Patel said, the Monetary Policy Committee decided to change its policy stance while keeping the policy rate on hold to assess how the transitory effects of demonetisation on inflation and the output gap play
out.  He said, the RBI is committed to bringing headline inflation closer to 4 per cent on a durable basis.
"Effective from 20th February, 2017, the limits on cash withdrawal from the Savings bank accounts will be enhanced to Rs. 50,000 per week. Effective from 13th March, 2017, there will be no limits prescribed by the Reserve Bank on cash withdrawal from Savings bank accounts."
The RBI also revised down its GDP growth forecast to 6.9 per cent for the current fiscal, from 7.4 per cent earlier. But it added that  growth will pick up sharply to 7.4 per cent in the next fiscal.
[]<><><>[]
RBI Deputy Governor Mr. R Gandhi has announced all limits on cash withdrawals from Savings Bank Account will be withdrawn from 13th March 2017. Addressing a press conference in Mumbai today, Mr. Gandhi further announced that the limit on cash withdrawal from Savings Bank Account will be enhanced to 50,000 rupees from the current 24,000 rupees from 20th February.
"Committee wanted to emphasize that in a calibrated manner and, therefore, to make it on a durable basis, we need to move closer to 4. Secondly, the non-food, non fuel part of the CPI Index has been stubborn at about 4.8-4.9 since September. It's abundant precaution the committee felt that we needed all the flexibility that we could muster."
It may be recalled that in order to further the pace of remonetisation, RBI had announced withdrawal of all limits placed on cash withdrawals from Current, Cash Credit and Overdraft accounts on 30th January while also removing all the limits placed on withdrawal of cash from ATMs.
 Meanwhile, the RBI Deputy Governor today also informed that currency notes worth 9.92 lakh crore rupees was back in the system till 27th January.
[]<><><>[]
Parliament has passed the Payment of Wages Amendment Bill 2017 with the Rajya Sabha approving it today. The Lok Sabha had passed it yesterday. Replying to the debate over the Bill, Labour Minister Bandaru Dattatreya reiterated that the government is committed for the welfare of the workers and the Bill is aimed at further strengthening their rights. He said, U-WIN cards will be issued soon to all workers in the organised and unorganised sectors. The cards will have portability, Identity and provide social security to the workers. Stating that the Government has taken several initiatives for the welfare of the workers, the minister said, the act will improve compliance of labour laws and payment of enhanced minimum wages in the bank accounts. He also said, over 48 lakh new bank accounts were opened for workers post demonetisation.
[]<><><>[]
Union Cabinet today approved Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan. It will cover six  crore rural households to make them digitally literate. Over 2315 crore rupees have been approved for the scheme which is aimed at speading digital literacy in rural areas by March 2019.  It is expected to be the world's largest digital literacy programme. It would empower citizens by providing them access to information, knowledge and skill. 
[]<><><>[]
In Tamil Nadu, AIADMK  MLAs owing allegiance to the party general secretary VK Sasikala are being taken to Delhi in several batches with the reported aim of meeting President Pranab Mukherjee and submit a memorandum seeking an early swearing in ceremony. The move follows the show of strength by holding the AIADMK MLAs meet in Chennai today. Ms Sasikala has come down heavily on the caretaker chief minister O.Panneerselvam as a traitor who has joined hands with the arch rival DMK.
However, Mr. Panneerselvam has claimed that many of the AIADMK MLAs have pledged support to him and expressed confidence that he will be able to prove his majority if asked to do so.
Meanwhile reports from Mumbai suggest that the Maharashtra Governor Vidyasagar Rao who holds additional charge of Tamil Nadu is expected to reach Chennai tomorrow evening.
[]<><><>[]
Congress today released its manifesto for the upcoming Assembly elections in Uttar Pradesh promising 50 per cent reservation for women in panchayats if voted to power. It also promises free bicycles to girls from class 9th to 12th. The manifesto was released by Congress General Secretary in Charge of Uttar Pradesh, Ghulam Nabi Azad and State unit President Raj Babbar in Lucknow.
Meanwhile, the electioneering in the first phase of poll in the state covering the western parts today reached its height on the eve of the campaign end. Now less than twenty hours are left, as campaign will end tomorrow evening for all the 73 Assembly seats going to polls in the first phase of polling on February 11.
"Senior  BJP leader and Prime Minister Narendra Modi, while  addressing a rally at Gaziabad today criticized UP government and asked Akhilesh Yadav to give account of five years of his regime.
He accused SP government for backwardness of state. BSP President Mayawati severely attacked SP and BJP in Shahjahanpur and Badanyunn rallies.
Congress Vice-president Rahul Gandhi in meetings at Hapur including at other places criticized Sri Modi for  allegedly favoring capitalist not poor and farmers.
SP President Akhilesh Yadav held  several rallies at various places including four  at Bijnaur. Rashtriya Lok Dal chief Ajit Singh  is also addressing poll meeting in western UP. MS Yadav, AIR, News, Lucknow."
[]<><><>[]
In Uttarakhand, with barely one week left for assembly polls, the state is witnessing flying visits of star campaigners of contesting politicalk parties. More from our correspondent:-
"The BJP National Spokesperson Shahnawaz Hussain claimed the BJP victory is ensured in the Uttarakhand elections. He said that the people are fed up with the Congress  government in the state. Meanwhile, Congress star campaigners Ranjeet Singh Surjewala and Sharmistha Mukherjee at their press meet in Dehradun said that central government discriminated against Uttarakhand by applying budgetary cuts. Chief Minister Harish Rawat addressed public meetings in support of Congress candidates in Nanital, Yamkeshwar and Kotdwar. With OP Meena this is Sanjeev Sundriyal Air News. "
Polling will be held next Wednesday.
[]<><><>[]
Minister of State for Information and Broadcasting Col Rajyavardhan Rathore has said that terrorism is a global threat and the footprint of terrorism is not restricted to any border. Inaugurating the 17th International Seminar on Counter Terrorism in Manesar, Haryana today, Mr Rathore said, that there should be proper coordination between the agencies within the country, as well as between the countries. He said, the co-ordination is necessary as terrorists take advantage of element of surprise if countries live in isolation.
"There have been many instances, both within our country and internationally, where we have been able to share a lot of information and knowledge. And which has actually led to actionable work as well. There are many examples of terrorists who have been identified using social media across the countries have been followed by multiple agencies across the globe. We have been able to identify and neutralise them before they have been able to carry out any damage."
[]<><><>[]
The domestic stock markets ended modestly lower, after the Reserve Bank's monetary policy review, today, but the rupee strengthened smartly against the dollar.
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 45 points, or 0.2 percent, to close at 28,290, following volatile trade, after the Reserve Bank kept the repo rate unchanged in its monetary policy review. The Nifty at the National Stock Exchange rose barely one point, to 8,769.  At the forex market, the rupee appreciated 22 paise, to a nearly 3-month high of 67.19 against the dollar. Gold prices remained unchanged, at 29,850 rupees per ten grams in Delhi.  And Brent crude oil futures fell 36 cents, to 54.69 dollars per barrel.  Pradeep Kumar, AIR News."
[]<><><>[]
India will take on Bangladesh in a one off  Cricket Test in Hyderabad tomorrow.  The match will begin at 9.30 a.m.

समाचार:-

  • प्रधानमंत्री ने कहा-भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ राजनीतिक नहीं।
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ श्री मोदी की कथित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने राज्यसभा से वाकआउट किया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट सवा छह प्रतिशत बरकरार रखी। 
  • 13 मार्च से बचत खातों से धन निकासी की सभी सीमा समाप्, 20 फरवरी से ए टी एम से धन निकासी की 24 हजार की मौजूदा सीमा बढ़कर 50 हजार रुपये होगी।
  • बैंक खातों के जरिए भुगतान संबंधी पारदर्शिता लाने के लिए  मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 संसद से पास।
  • तमिलनाडु में राजनीतिक संकट गहरायाऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी महासचिव वी के ससिकला के समर्थक विधायक दिल्ली लाये जा रहे हैंकार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीर सेलवम ने कई पार्टी विधायकों के समर्थन का दावा किया।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारीपंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा।
  • सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन राठोड़ ने कहा-आतंकवाद एक वैश्विक खतरा,इसकी काली छाया सभी सीमा से परे।

----------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाईराजनीतिक नहीं है और न ही इसका मकसद किसी पार्टी को निशाना बनाना है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई ईमानदार लोगों को ताकत देगी।
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। किसी राजनीतिक दल को परेशान करने के लिए लडा़ई नहीं है। और ये भी सही है कि सारे अर्नली इक्नोमिक के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसी का हुआ है वह गरीब का हुआ है । गरीब का हक छीन लिया जाता है और मध्यम वर्ग का शोषण होता है। ईमानदार व्यक्ति को ताकत तब तक नहीं मिलेगी जब तक कि बेइमानों के प्रति कठोरता नहीं बरती जाएगी और इसलिए इन कदमों का अल्टीमेट लाभ ईमानदार शक्तिओं को बल मिलने वाला है ऐसा हमारा स्पष्ट मत है।
 श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने गरीब और मध्यम वर्ग  के लोगों की आकांक्षाओं को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग व्यवस्था के साथ धोखा कर रहे हैंउनसे सरकार को कड़ाई से निपटना होगा। तभी गरीबों के हाथ मजबूत हो सकेंगे। श्री मेादी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सदन में कई सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और नोटबंदी पर व्यापक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के 30 से 40 दिनों के भीतर करीब सात सौ माओवादियों ने आत्-समर्पण किया और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वक्तव्य के बीच भी नोटबंदी के मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की कथित टिप्पणी का विरोध करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदस्यों ने सदन से वॉकआऊट किया। कांग्रेस के इस वॉकआऊट पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जो कह रहे हैंउसे विपक्ष को सुनना चाहिए।
विपक्ष की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अगर वह मर्यादा तोड़ते हैंतो उनमें जवाब सुनने का साहस भी होना चाहिए।
रिजर्व बैंक के गवर्नर का नाम घसीटे जाने पर विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी संस्थाओं को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक की स्वायत्ता को बनाए रखने के लिए इसके कानून में संशोधन तक किया है और मौद्रिक नीति समिति बनाई है।
बाद में वामदलोंजनता दल यूनाइटेड और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के वॉकआऊट के बीच सदन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। लोकसभा पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी है।
----------------------------
रिजर्व बैंक ने अपने मौद्रिक नीति के रूख को नरम से बदलकर तटस्थ करते हए आज लगातार दूसरी बार द्विमासिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो रेट यानि वह दर जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता हैसवा छह प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट यानि जिस दर पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों से अल्पकालिक जमा स्वीकार करता हैपौने छह प्रतिशत बना रहेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि महंगाई और उत्पाद अंतर पर नोटबंदी के प्रभाव की समीक्षा के मद्देनजर रूख में बदलाव किया गया है। बैंक स्थाई आधार पर महंगाई दर को चार प्रतिशत तक रखने के प्रति वचनबद्ध है।
----------------------------
भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर आरगांधी ने कहा है कि 13 मार्च, 2017 के बाद बचत बैंक खातों से धन निकासी की सभी सीमा समाप्त कर दी जाएगी। मुंबई में श्री गांधी ने कहा कि 20 फरवरी से बचत खातों से धन निकासी की 24 हजार रुपये की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा। शीर्ष बैंक ने 30 जनवरी से चालू खातोंकैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों तथा एटीएम से धन निकासी की सीमाएं भी समाप्त करने की घोषणा की है।
श्री गांधी ने कहा कि पांच सौ और दो हजार रुपये के नये नोटों को इस तरह से बनाया गया है कि इनकी नकल कर पाना संभव नहीं है।
----------------------------
संसद ने आज राज्यसभा के अनुमोदन के साथ मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया है। लोकसभा ने इसे कल पारित किया था। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार कामगारों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि विधेयक का उद्देश्य उनके अधिकारों को और सुदृढ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठित और असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को बहुत जल्द असंगठित श्रमिक पहचान संख्या यू-विन कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। ये कार्ड कामगारों का ऐसा पहचान पत्र होगाजिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध होगी। इस कार्ड को हर जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
----------------------------
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को मंजूरी दे दी। इसके तहत छह करोड़ से भी ज्यादा ग्रामीण परिवारों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए दो हजार तीन सौ 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
----------------------------
तमिलनाडु में राजनीतिक संकट और गहराने के आसार हैं। ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी  महासचिव वी के ससिकला के वफादार विधायकों को समूहों में दिल्ली लाया जा रहा है। खबर है कि येराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और जल्द शपथ ग्रहण समारोह की मांग करते हुए एक ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे।उधरश्री पन्नीरसेल्वम ने दावा किया है कि पार्टी के कई विधायकों ने उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया है इसलिए उन्हें विश्वास है कि अगर उन्हें बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाएगा तो वे इसमें सफल होंगे।
इस बीचखबर है कि तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के कल शाम चेन्नई पहुंच रहे है। अब दोनों गुटों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो जाएंगी क्योंकि दोनों हीबहुमत को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे।
----------------------------
गुजरात देश का पहला राज्य बन बया है जहां खाद्यान वितरण के लिए नकदीरहित व्यवस्था स्थापित की गई है। खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने इस कामयाबी पर गुजरात सरकार की सराहना की है। इस वर्ष 31 मार्च की निर्धारित तिथि से पहले ही राज्य की 17 हजार दो सौ से अधिक उचित दर की दुकानों में आधार युक्त भुगतान प्रणाली स्थापित करने के लिए उन्होंने गुजरात के प्रयासों की प्रशंसा की।
----------------------------
विदेश सचिव एसजयशंकर ने कहा है कि परमाणु शक्ति के दुष्परिणामों की अनदेखी नहीं की जा सकती और परमाणु आतंकवाद एक अंतर्राष्ट्रीय खतरा है। नई दिल्ली में आयोजित परमाणु आतंकवाद से निपटने के वैश्विक प्रयासों के तहत कार्यान्वयन और आंकलन समूह की बैठक का उद्घाटन करते हुए श्री जयशंकर ने यह बात कहीं।
----------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभागआज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल में उथल-पुथल पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के एफ एम गोल्ड चैनलइन्द्रप्रस्थ और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
----------------------------
कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती हैतो पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। पार्टी ने कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई कर रही छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने का भी वादा किया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और महासचिव गुलाम नबी आजाद तथा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने आज लखनऊ में घोषणा पत्र जारी किया। श्री आजाद ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और अगर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है तो हर जिले में तीन महिला पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे।
----------------------------
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बार करीब 32 लाख 50 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
पहले चरण के क्षेत्रों का चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है और पार्टियों के नेता लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने गाजियाबाद की चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए सपा सरकार को जिम्मेवार ठहराया तथा अखिलेश यादव  के पिछले पांच वर्षों का हिसाब मांगा ।
अखिलेश जी जब चुनकर के आये तो हमें लगता था कि नौजवान है कुछ पढ़ा लिखा है जरूर कुछ उत्तर प्रदेश में अच्छा काम करने की कोशिश करेगा।  लेकिन पांच साल के भीतरभीतर  आपने निराश करके रख दिया उत्तर प्रदेश का विनाश करके रख दिया।
सत्ता प्रमुख मायावती ने अपनी शाहजहां पुर और बंदायू रैलियों में सपा और भाजपा पर निशाना साझा।
मायावती सपा और बीजेपी के बारे में आप लोगों को ये मालूम है कि दोनों ही सरकारों की गलत नीतियों या गलत कार्यकलापों के कारण अब यहां देश की 22 करोड़ जनता ने जबर्दस्त नाराजगी व आक्रोश व्यक्त है। 
कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने हापुड़ की सभा में श्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वह गरीबों और किसानों की बजाए वह पूंजीपतियों की तरजीह दे रहे हैं।
हमारा जो गठबंधन है। भाईचारे की बात करेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में एकसाथ आगे जाने की बात करेगा। उत्तर प्रदेश एकसाथ खड़ा होगा और एक ऐसी सरकार बनाएगाजो सबकी सरकार होगी,गरीबों की सरकार होगीजो रोजगार देने की सरकार होगीकिसानों की सरकार होगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिजनोर सहित अन्य स्थानों में रैलियों में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। उनकी सांसद पत्नी डिम्पल यादव और अभिनेत्री जयप्रदा ने आगरा में वोट मांगे। मुल्तान सिंह यादवआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
----------------------------
उत्तराखंड में मतदान में एक सप्ताह शेष है। इसको देखते हुए स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे जारी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देहरादून में संवाददाता सम्मेलन और चुनावी जनसभाएं की है।
----------------------------
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि आतंकवाद वैश्विक खतरा है और इसकी कोई सीमा नहीं है। हरियाणा के मानेसर में आज आतंकवाद की रोकथाम विषय पर आयोजित 17वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए श्री राठौर ने कहा कि देश में और दूसरे देशों के बीच आतंकवाद निरोधक एजेंसियों में उचित तालमेल होना चाहिए। उनका कहना था कि ऐसा तालमेल बहुत जरूरी हैक्योंकि इसके अभाव में आतंकवादी अपना काम कर जाते हैं।
ऐसे कई मौके हैं हमारे देश में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भीजब हमने ऐसी बहुत सी सूचनाएं और जानकारी साझा की हैं जिनसे वास्तव में हमें कार्रवाई करने में मदद मिली है।
----------------------------
घरेलू शेयर बाजार में आज रिजर्व बैंक की मौदिक नीति की समीक्षा के बाद मामूली गिरावट दर्ज हुई हालांकि रूपया डॉलर के मुकाबले अच्छी मजबूती में रहा।
----------------------------
भारत और बंगलादेश के बीच एक मात्र क्रिकेट टेस्ट मैच कल से हैदराबाद में खेला जाएगा। आईसीसीटेस्ट रैंकिंग में भारत पहले और बंगलादेश नौवें नंबर पर है। साल 2000 में टेस्ट का दर्जा मिलने के बाद से बंगलादेश की टीम भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा।

पेंशनों के आवेदन अब महीने के दूसरे एवं चौथे वीरवार को

इससे पहले जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को नए पेंशन धारकों के फार्म एकत्रित किये जाते थे

सिरसा, 08 फरवरी। वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग, लाडली पात्रों की नई पेंशनों के
आवेदन फार्म अब हर महीने के दूसरे एवं चौथे वीरवार को नगर परिषद कार्यालय में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल 9 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला समाज कल्याण विभाग के सहायक ओम प्रकाश नगर परिषद कार्यालय में पात्र पैंशन धारकों के फार्म एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा 23 फ़रवरी को फार्म लिए जाएंगे। इससे पहले जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को नए पेंशन धारकों के फार्म एकत्रित किये जाते थे जोकि अब प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे वीरवार को नगर परिषद कार्यालय में लिए जाएंगे। 

विपक्षी पार्षदों ने परिषद में पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढऩे और भ्रष्टाचार की जड़ों पर प्रहार करने का संकल्प लिया

नगरपरिषद की चेयरपर्सन से वर्ष 2010 से 2016 तक हुए विकास कार्यों की मांगी जानकारी

सिरसा, 8 फरवरी। नगरपरिषद सिरसा में विपक्षी पार्षदों ने अब परिषद में पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढऩे और भ्रष्टाचार की जड़ों पर प्रहार करने का संकल्प लिया है।
इस कड़ी में अब अधिकांश विपक्षी पार्षदों ने बुधवार को एक बैठक कर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अतरसिंह खटक व नगरपरिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल से वर्ष 2010 से 2016 तक शहर के सभी वार्डों में हुए विकास कार्यों खासकर गलियों के निर्माण, सीवरेज लाइन डालने जैसे कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी है। नगरपरिषद के वाइस चेयरमैन व वार्ड नंबर 4 के पार्षद रणधीर सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डों के पार्षदों की हुई बैठक में यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में परिषद में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी पार्षद एकजुट होकर जनता की अपेक्षाओं पर पूर्ण खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने बैठक में कहा कि सभी पार्षद अपने अपने वार्डों में हुए उपरोक्त अवधि के तहत विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वार्डों में बनी पक्की सड़कों की गुणवत्ता के संदर्भ में भी ध्यान दिया जाएगा। नप उपाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा पार्षदों को संशय है कि सभी वार्डों में उपरोक्त अवधि के दौरान जो विकास कार्यों का हवाला दिया गया है, वे संदेहास्पद हैं जिसकी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। 
13 फरवरी को नगरपरिषद में होगी महत्वपूर्ण बैठक
नगरपरिषद उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि सभी पार्षदों ने नगरपरिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल से नियमित रूप से परिषद कार्यालय आकर जनहित के कार्यों को प्रमुखता से करने का आग्रह किया है ताकि विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची नगरपरिषद प्रशासन को उपलब्ध करा दी है और उन्हीं प्रस्तावित विकास व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित एजेंडों पर 13 फरवरी को नगरपरिषद में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इनमें मुख्यत: वार्डों में सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त कराने, वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को पुन: रोशन करना, सड़कों का लेवल सही करना मुख्य रूप से शामिल होगा। बुधवार को हुई बैठक में वार्ड नंबर 4 के पार्षद व नप के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह के अलावा, वार्ड 19 की पार्षद नीतू सोनी, वार्ड 19 से पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, वार्ड 7 से पार्षद मनोज मकानी, वार्ड 26 के पार्षद ख्यालीराम, वार्ड 1 से पार्षद राजू, वार्ड 21 से रोहताश वर्मा, वार्ड 17 से पार्षद रीना सेठी, वार्ड 23 से राजेश गुर्जर, वार्ड 18 की पार्षद रेणु बरोड़, पार्षद प्रतिनिधि भूषण बरोड़, वार्ड 22 से पार्षद प्रतिनिधि हरदास रिंकू शरीक हुए। सभी ने नगरपरिषद को अपना परिवार बताते हुए जनहित में कार्य करने के अपने संकल्प को दोहराया।
सुनी समस्याएं
इस दौरान उपरोक्त सभी पार्षदों ने नगरपरिषद से संबंधित कार्यों जिनमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया, बुुजुर्गों की पेंशन बनवाने में मदद करने के अलावा आगामी 1 अप्रेल 2017 से बीपीएल परिवारों का सर्वे होने संबंधी सूचना भी दी। पार्षदों ने वार्डवासियों को बताया कि पेंशन के जो पात्र पेंशन से वंचित हैं उन्हें सर्वे के दौरान आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर पेंशन बनवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा जिन पात्रों ने आवेदन किया हुआ है, वे पात्र गुरुवार को नगरपरिषद में अपने दस्तावेज जमा कराएंगे। इस दौरान सभी विपक्षी वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहेंगे। 

उपमंडल अधिकारी (ना.) ने अधिकारियों, नगर परिषद, पंचायत सचिव, सरपंच, पंच, नंबरदार, पटवारियों की ली बैठक

शहर डबवाली में नन्दीशाला बनाने के मुद्दे पर किया गया विचार-विमर्श

डबवाली, 8 फरवरी। उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. संगीता तेत्रवाल ने सामुदायिक केंद्र में उपमंडल के सभी अधिकारियों, नगर परिषद, पंचायत सचिव, सरपंच, पंच, नंबरदार, पटवारियों की एक बैठक ली।
जिसमें शहर डबवाली में नन्दीशाला बनाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से उनके विचार जानें। 
डॉ तेत्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले की सबसे बड़ी नन्दीशाला जीवन नगर में बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब यह बन कर तैयार हो जाएगी तो डबवाली में घूम रहे नन्दी को उक्त नन्दीशाला में भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि उस समय तक अपने शहर व गांवों में स्थित नजदीकी गौशालाओं में इन्हें रखा जाए। नगर परिषद सचिव को आदेश दिया कि शहर में चल रही हरे चारे की टालों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाए। इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी टाल मालिकों को सूचित करने के लिए पूरे शहर में मुनादी करवाई जाए।
 उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद में भी टाल मालिक अपनी टालें शहर से बाहर शिफ्ट नहीं करते तो उन्हें जुर्माना भी लगाया जाए। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाए। डॉ. तेत्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में 25 गौशालाएं चल रही हैं। उन्होंने सरपंच, पंच व नंबरदारों को कहा कि गांवों में घूम रहे गौधन को अपने नजदकी गौशाला में भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि हादसों पर रोक लगे और लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने उपस्थित लोगों व अधिकारियों से कहा कि वे गौशाला के लिए दिल खोलकर दान दें व हरे चारे की व्यवस्था करें। 
इस मौके पर तहसीलदार वजीर सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र, तहसीलदार गोरीवाला संजय चौधरी, डॉ. एमके भादू, बीडीपीओ वेदपाल, राम लाल बागड़ी, विनोद बांसल, टेक चंद छाबड़ा सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भी संस्था द्वारा कोई भी गांव गोद लिया जाए व संस्था द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में लेटर पैड पर लिख कर दें ताकि आम आदमी को पता लगे कि संस्था द्वारा उक्त कार्य करवाया जा रहा है
सिरसा, 8 फरवरी। आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत  उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ व क्लबों के प्रतिनिधियों तथा शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों व अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भी संस्था द्वारा कोई भी गांव गोद लिया जाए व संस्था द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में लेटर पैड पर लिख कर दें ताकि आम आदमी को पता लगे कि संस्था द्वारा उक्त कार्य करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं ऐसे कार्य करवाएं जिससे समाज का भला हो, बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हो तथा गांव में गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य हो। रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, रोजगार प्रशिक्षण आदि के कार्य शामिल हो। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि उनका छोटा सा प्रयास ही सार्थक सिद्ध होगा। छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़़े कार्य संभव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं कार्य करेगी उस बारे रिपोर्ट भी प्रशासन को दें। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आदर्श ग्राम योजना बारे एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाएं जिसमें अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि को शामिल करें और अधिकारी व प्रतिनिधि से तालमेल रखें। प्रतिदिन की रिपोर्ट व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से संस्थाओं से लें और उसका पूरा रिकार्ड रखें। 
उपायुक्त ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत विकास केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक व मानव जीवन के पहलुओं पर भी होना चाहिए। गांव में गलियां, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि कार्य तो सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं लेकिन सामाजिक विकास करना हम सबका कार्य है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिविर, पैंशन बनवाना, गरीब बच्चें जो ट्यूशन नहीं पढ़ सकते उनको अतिरिक्त समय देकर पढ़ाई करवाना, नशे की बुराईयों को दूर करना, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना तथा रक्तदान, नेत्र जांच आदि कैंप लगाना ये कार्य सभी के सहयोग से ही संभव होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं गांव में हैंडपंप लगवाना, पुस्तकालय बनवाना आदि छोटे-छोटे कार्य भी करवा सकती है। 
उपायुक्त ने कहा कि जो सामाजिक संस्थाएं स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न कार्यों में सहयोग करेगी उन्हें मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा विभिन्न अवसरों पर संमानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं का समय निकाल कर इस बैठक में आने का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत संस्थाओं का सहयोग गांव के विकास में मिलता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की सुशासन सहायिका वृशाली खंडेलवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, सचिव जिला रैडक्रॉस सोसायटी श्री प्रदुम्र कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनिल कुमार, तरण क्लब केहरलवाला के अध्यक्ष श्री अजय गोदारा, ज्योति क्लब मुन्नांवाली, दशमेश क्लब चोरमार, बिश्रोई सभा, गुरुतेग बहादुर क्लब मिठड़ी, तरण क्लब रानियां, ग्राम सुधार युवा मंडल पन्नीवाला मोटा, यूथ क्लब टारगेट 2020 खैरेकां, तरण क्लब सुल्तानपुरिया, रिद्धी सिद्धी चैरिटेबल ट्रस्ट खैरेकां, बाबा ज्ञान नाथ स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोरिकां, ग्राम स्वराज क्लब रिसालियाखेड़ा के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य व अधिकारी उपस्थित थे।

उपमंडल अधिकारी ना. ने ली चाईल्ड वेलफेयर कमेटी की समीक्षा बैठक

8 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु विभाग द्वारा बनाया गया है किशोर न्याय अधिनियम 2017

सिरसा, 8 फरवरी। उपमंडल अधिकारी ना. श्री परमजीत सिंह चहल ने अपने कार्यालय में चाईल्ड वेलफेयर कमेटी की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्याेें की समीक्षा गई। 
श्री चहल ने बताया कि 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु विभाग द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2017 बनाया गया है। जिसके अंतर्गत अनाथ, विपत्तिग्रस्त एवं देखरेख एवं संरक्षण हेतु कोई भी बच्चा प्राप्त होने पर विभाग के माध्यम से उसका उचित पुनर्वास किया जाए। किशोर न्याय अधिनियम बच्चों के सर्वोत्तम हित का साधन है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी, योन शोषण, भिक्षावृति आदि से संबंधित बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा ऐसा व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
इस बैठक में जिला बाल संरखण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, संरक्षण अधिकारी अंजना, चैयरपर्सन रेणुमुखी व बाल सुरक्षा कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

ओढ़ां में 13 फरवरी को आयोजित होगा डिजि बसंत मेला 2017

मेले को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें एलडीएम श्री एमपी शर्मा, बीडीपीओ श्री अनुभव मेहता व सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह को शामिल किया गया है

सिरसा, 8 फरवरी। आगामी 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के सफल आयोजन के लिए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
श्री चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मेले को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें एलडीएम श्री एमपी शर्मा, बीडीपीओ श्री अनुभव मेहता व सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलो में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके। 
इस बैठक में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अभिनव मेहता, सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह, एलडीएम श्री एमपी शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नरेश बत्रा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक सहित रोडवेज, विद्युत, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, खजाना आदि विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

निगरानी समिति की बैठक 16 फरवरी को

बैठक में की जाएगी जिला योजना 2016-17 की समीक्षा

सिरसा, 8 फरवरी। आगामी 16 फरवरी 2017 को दोपहर 12.30 बजे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य योजना एवं विकास अधिकारी श्री अजय सिंह तोमर ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में जिला योजना 2016-17 की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बैठक से सम्बंधित अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

स्ट्रीट लाईट खराब होने पर 70275-67776 पर शिकायत करें 

सरकारी खर्च से 48 घंटों में करवाई जाएगी ठीक
सिरसा, 8 फरवरी। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री अत्तर सिंह खनगवाल ने बताया कि सिरसा नगर परिषद द्वारा जनहित में जारी शहर के किसी भी वार्ड, किसी भी रोड़ या गली में कोई भी स्ट्रीट लाईट खराब होने पर विभाग के मोबाईल नम्बर एवं व्हॉटस एप नम्बर 70275-67776 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के पश्चात स्ट्रीट लाईट हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी खर्च से ही 48 घंटों में ठीक करवाई जाएगी।

'हिंद का नापाक को जवाब' (एमएसजी लायन हार्ट-2) फिल्म के प्रमोशन को लेकर निकाला रोड शो

* देशभक्ति को दर्शाने वाली फिल्में देखें युवा: प्रो. गणेशीलाल

सिरसा, 8 फरवरी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां द्वारानिर्देशित व अभिनीत फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाब' के प्रमोशन को लेकर बुधवार को ब्लॉक कल्याणनगर के एमएसजी फैन्स द्वारा विशाल रोड शो निकाला गया।
रोड शो शाह सतनाम जी चौक से शुरू हुआ, जिसे भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वहीं उनके साथ नगर वार्ड नंबर 10 से पार्षद रेखारानी सुखरालिया, वार्ड 11 के पार्षद जशन इन्सां, वार्ड 12 के पार्षद नारायणपाल सिंह, वार्ड 24 के नगर पार्षद जगजीत सिंह, वार्ड 5 से पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, वीरेन्द्र तिन्ना के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि 'हिंद का नापाक को जवाब' फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित है। आज के दौर में ऐसी फिल्मों की बहुत आवश्यकता है। मैं हर भारतीय से अपील करता हूं कि देशभक्ति को दर्शाने वाली फिल्में देखें।ऐसी फिल्में देखने से युवाओं में देश के प्रति प्यार और बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा इससे पहले भी तन फिल्में बनाई गई हैं, जो समाज को अच्छा संदेश देती हैं। प्रो. गणेशीलाल ने इसके लिए पूज्य गुरु जी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
* फिल्म के गानों पर झूमते दिखे प्रशंसक
रोड शो में शामिल वाहनों पर 'हिंद का नापाक को जवाब' फिल्म के बड़े-बड़े बैनर, झंडियां, गुब्बारे सजाए गए थे। खुले वाहनों पर डीजे पर चल रहे फिल्म के गाने 'जंग है हमरी आतंकवाद से...', 'मेरा सिस्टम हिल गया...', 'थैंक्यू फॉर दैट' पर फैन्स झूमते हुए दिखाई दिए। प्रशंसकों ने अपने हाथों में तिरंगे, गुब्बारे व फिल्म के बैनर उठा रखे थे। हाथों को हिलाते हुए एमएसजी फैन्स रोड शो में आगे बढ़ रहे थे। चूंकि फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाब' पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित है। फिल्म में सेना को देश का गौरव बताया गया है। इसी के मद्देनजर रोड शो में सेना की ड्रेस में तैयार एमएसजी फैन्स भी शामिल थे, जो रोड शो को चार चांद लगा रहे थे।
विभिन्न गांवों से होकर गुजरा रोड शो
शाह सतनाम जी चौक से शुरू हुआ यह विशाल रोड शो शाह सतनाम जी मार्ग होता हुआ, शाह मस्ताना जी धाम, गांव बेगू, शाह सतनाम जी धाम, गांव नेजिया, अलीमोहम्मद, कैरांवाली होता हुआ ब्लॉक के विभिन्न गांवो से होकर गुजरा। रोड शो के माध्यम से एमएसजी फैन्स ने लोगों को आगामी 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'हिंद का नापाक को जवाबÓ देखने का निमंत्रण दिया।

सतलुज स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी और पंजाबी कविता के साथ साथ समूहगान, एकल गान, हास्य नाटिका, हिपॉप डांस तथा जोरदार भांगड़ा प्रस्तुत किया

सिरसा, 8 फरवरी। सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि डॉ. सतपाल शर्मा, कुसुम शर्मा, प्रधान बलदेव सिंह सरकारीया और हरविंद्र कौर सरकारीया रही।
स्कूल के ऐडमिनिस्ट्रेटिव हैड नवजीत सरकारीया एवं रीतिका सरकारीया ने समारोह की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम डॉ. सतपाल शर्मा एवं नवजीत सिंह सरकारीया ने सभी खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियोंं को और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। हरविंद्र कौर सरकारीया और कुसुम शर्मा ने विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। डॉ. शर्मा एवं बलदेव सिंह सरकारीया ने बोर्ड कक्षाओं दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी और पंजाबी कविता के साथ साथ समूहगान, एकल गान, हास्य नाटिका, हिपॉप डांस तथा जोरदार भांगड़ा प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि डॉ. सतपाल शर्मा ने स्कूल समिति के सभी सदस्यों और शिक्षकगणों की सराहना करते हुए विद्यार्थियोंं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में नवजीत सिंह सरकारीया ने अतिथिगणों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकगणों को बधाई दी।
संपर्क सूत्र 98965-22966

शहीद सम्मान अभियान के तहत युवा क्रांति सेना की ओर से रानियां खंड के गांव धोतड़ में कार्यक्रम

युवा राष्ट्र निर्माण में करें शक्ति का इस्तेमाल : सूबे सिंह

सिरसा, 8 फरवरी। शहीद सम्मान अभियान के तहत युवा क्रांति सेना की ओर से रानियां खंड के गांव धोतड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान सोनू भाटी ने की। इस मौके पर संस्था के संयोजक मास्टर सूबे सिंह ने युवाओं से राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार शक्ति है, जिसका सदुपयोग यदि राष्ट्रहित में किया जाए तो कोई भी परिणाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुंठाग्रस्त युवा नशे की ओर बढ़ रहा है, उसे न अपनी, न अपने परिवार की और न ही राष्ट्र की चिंता है। जबकि युवाओं को राष्ट्र के सम्मान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। शहीदों ने, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान यूं ही नहीं दिया। उन राष्ट्र नायकों के जीवन और उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें। इस मौके पर प्रधान सोनू भाटी, ब्लाक प्रधान दीनपाल हुड्डा ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, रोहित कुमार, सुनील कुमार, रवि हुड्डा, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, सुरेश कुमार, विनोद गोदारा, गोबिंद हुड्डा, कृष्ण गैणा, सुनील गोदारा, विशाल हुड्डा सहित अन्य ग्रामीण युवा उपस्थित थे।