Loading

08 February 2017


'तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता' भजन पर झूमे श्रद्धालु

खाटू धाम में नवम स्थापना समारोह में हुई भव्य भजनामृत वर्षा

सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड सिरसा के नवम स्थापना समारोह के दौरान बीती रात भव्य भजन अमृत वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान डॉ. श्याम सुंदर गुप्ता, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, संयोजक प्रदीप रातुसरिया सहित ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने गणेश पूजन के साथ श्याम प्रभु की पावन आरती की और सभी सदस्यों ने मिलकर आलौकिक  ज्योति प्रज्जवलित करके बाबा का जागरण शुरु किया। ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने स्वयं भजन प्रस्तुत करके कार्यक्रम को गति दी और उसके बाद कोलकाता से आए कलाकार शुभम-रुपम की जोड़ी ने माइक संभाला।

श्री श्याम मंडप में आयोजित इस पावन कार्यक्रम के लिए पूरे श्याम मंदिर प्रांगण को भव्य रुप दिया गया। बाबा का दरबार सजाया गया तथा 56 भोग लगाकर अमृत वर्षा आरंभ हुई। शुभम-रुपम ने भगवान श्याम की महिमा का गुणगान करते हुए एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए - जां के सिर पे म्हारो श्याम धणी होवे है उनको बाल न बांको होवे है, सोहना सजा है तेरा दरबार श्याम जी, आज मिला है मौका तेरे दीदार का, आज बरसेगा प्यार तेरे संसार का। इन भजनों पर न केवल स्वयं कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया बल्कि मंडप में मौजूद सभी महिला पुरुष श्रद्धालु भी देर रात तक झूमते गाते रहे। करीब आधी रात के बाद रुद्रपुर से आए रितेश मनोचा ने मंच संभाला और उन्होंने भजन प्रस्तुत करते हुए बाबा को रिझाया। उन्होंने - तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता, भुलाना भी अगर चाहूं भुलाया जा नहीं सकता, ओ मेरे शीश के दानी, अदभुत है तेरी कहानी, मैं हूं श्याम प्रेमी मुझे श्याम ने बुलाया। रितेश मनोचा द्वारा प्रस्तुत इन भावपूर्ण भजनों का श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया और श्याम प्रभु की वंदना की। सभी अतिथि कलाकारों को ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रभु का भव्य चित्र, श्याम पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संयोजक प्रदीप रातुसरिया, कोषाध्यक्ष संजीव रातुसरिया, राकेश वत्स, सुरेश वत्स, एम.एस., सुमित नुहियांवाली वाला, राजेश मदान, वीरेन्द्र रातुसरिया, नीलेश वत्स, राजू बागला, संदीप चाडीवाल, आशीष मिंचनाबाद वाला, राजू संपत, जयंत शर्मा, मनदीप सिंह, ईश्वर शर्मा, रामकिशन तंवर, नरेन्द्र सैन, गोबिंद राम शर्मा, कपिल शर्मा, गोबिंद रातुसरिया, संजय मूंदड़ा, पंकज सर्राफ, ईशान गर्ग, अश्विनी ढिल्लो, होशियारी लाल शर्मा, सतनारायण गोयल, गौरव गोयल, डॉ. दीपा गुप्ता, सरोज, पूनम गुप्ता, मीना गुप्ता, वैशाली रातुसरिया सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य व नगर के गणमान्य श्याम श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment