Loading

08 February 2017

शहीद सम्मान अभियान के तहत युवा क्रांति सेना की ओर से रानियां खंड के गांव धोतड़ में कार्यक्रम

युवा राष्ट्र निर्माण में करें शक्ति का इस्तेमाल : सूबे सिंह

सिरसा, 8 फरवरी। शहीद सम्मान अभियान के तहत युवा क्रांति सेना की ओर से रानियां खंड के गांव धोतड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान सोनू भाटी ने की। इस मौके पर संस्था के संयोजक मास्टर सूबे सिंह ने युवाओं से राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार शक्ति है, जिसका सदुपयोग यदि राष्ट्रहित में किया जाए तो कोई भी परिणाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुंठाग्रस्त युवा नशे की ओर बढ़ रहा है, उसे न अपनी, न अपने परिवार की और न ही राष्ट्र की चिंता है। जबकि युवाओं को राष्ट्र के सम्मान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। शहीदों ने, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान यूं ही नहीं दिया। उन राष्ट्र नायकों के जीवन और उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें। इस मौके पर प्रधान सोनू भाटी, ब्लाक प्रधान दीनपाल हुड्डा ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, रोहित कुमार, सुनील कुमार, रवि हुड्डा, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, सुरेश कुमार, विनोद गोदारा, गोबिंद हुड्डा, कृष्ण गैणा, सुनील गोदारा, विशाल हुड्डा सहित अन्य ग्रामीण युवा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment