Loading

10 April 2017

समाचार

  • निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को बड़े पैमाने पर धन बांटने के आरोपों के बाद चेन्नई में आर के नगर विधानसभा सीट का उपचुनाव रद्द किया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर को उनके परिसरों पर छापों के सिलसिले में आज आयकर विभाग ने तलब किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीआज नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। रक्षासुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर प्रमुख रूप से चर्चा की संभावना।
  • पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात तट से दूर 42 भारतीय मछुआरों को पकड़ा।
  • रूस और ईरान ने सीरिया पर अमरीकी मिसाइल हमले को सम्प्रभुता का उल्लंघन बताते हुए सीरिया का समर्थन किया।
  • मिस्र ने दो गिरजाघरों पर कल के हमलों में 44 लोगों के मारे जाने के बाद देश में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की।
  • आईपीएल क्रिकेट में कल रात मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया।
---------
निर्वाचन आयोग ने चेन्नई में आर के नगर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव रद्द कर दिया है। आयोग ने कल देर रात जारी आदेश में कहा है कि चुनाव आचार संहिता के बड़े पैमाने पर उल्लंघन और मतदाताओं को धन बांटने के आरोपों के मद्देनजर बुधवार को होने वाला यह उपचुनाव रद्द कर दिया गया है।
ऑल इंडिया अन्ना डीएमके नेता जयललिता के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
---------
इस बीचचेन्नई में आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सीविजय भास्कर को समन जारी किया है। पिछले शुक्रवार को उनके परिसरों पर छापों के सिलसिले में श्री राव को आज आयकर विभाग में उपस्थित होने को कहा गया है। छापे के दौरान उनके परिसरों से आर.के.नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 89 करोड़ रुपए भेजने से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और साढे पांच करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी। आयकर विभाग ने अभिनेता से राजनेता बने शरद कुमार और डाक्टर एम.जी.आरचिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति डाक्टर गीतालक्ष्मी को भी जांच के सिलसिले में बुलाया है।
---------
केरल में मल्लपुरम लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रचार आज समाप्त हो जाएगा। यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट-यूडीएफलेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-एलडीएफ और भारतीय जनता पार्टी सहित करीब सभी राजनीतिक दलों के नेता मल्लपुरम में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। उपचुनाव बुधवार को होगा।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए भी प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। यहां भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे।
उधर सिक्किम में ऊपरी बरतुक विधानसभा क्षेत्र के लिए भी बुधवार को ही उपचुनाव होगा।
---------
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन - एनडीए के नेताओं की आज नई दिल्ली में बैठक होगी। 32 दलों के प्रतिनिधियों के इसमें शामिल होने की संभावना है। वर्ष 2014 में एनडीए  के सत्ता में आने के बाद हो रही इस दूसरी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा और गठबंधन की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कॉम टर्नबुल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कॉम टर्नबुल की यह पहली भारत यात्रा है। इससे पहले जी-20 सम्मेलन के दौरान 2015 में अंताल्या में और 2016 में हांग्जू में श्री मोदी के साथ उनकी बैठक हो चुकी है। दोनों देशों के बीच रक्षा औऱ ऊर्जा सहयोग से लेकर पर्यावरणजल प्रबंधनखेल और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक संबंध हैं। दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्र में संबंध और मजबूत होने की संभावना है। श्री टर्नबुल कल मुंबई जायेंगे और प्रमुख व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के अलावा कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया  ने भारत में तकरीबन सात अरब डॉलर का निवेश किया है। दीपेंद्र कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में स्वागत किया जाएगा। श्री टर्नबुल महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट भी जाएंगे।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में चम्पारण सत्याग्रह एक व्यापक ऐतिहासिक आंदोलन था और इसका जनमानस पर गहरा प्रभाव था। श्री मोदी ने कई ट्वीट संदेशों में कहा कि वे चम्पारण सत्याग्रह के एक सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज नई दिल्ली में स्वच्छाग्रह-बापू को कार्यांजलि प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी ने देशवासियों से स्वच्छाग्रही बन कर स्वच्छ भारत का निर्माण करने की अपील की है।
राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक राघवेंद्र सिंह ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि स्वच्छता महात्मा गांधी को अत्यंत प्रिय थी और यह प्रदर्शनी स्वच्छता की मूल भावना पर फिर से बल देने का प्रयास है।  
आज के युग को जो़ड़ने की कोशिश यह प्रदर्शनी कर रहा है। बच्चे हों चाहे हमारे जो यंगर जेनरेशन हैं वह जब देखेगा इस प्रदर्शनी कोतो उसको इस बात का आभास होगा कि जैसे जल है या सानिटेशन है या हाईजीन हैइस तरह की भी चीजें जो हैं एक इंपैक्टफुल तरीके से हमलोगों ने इस प्रदर्शनी में दर्शाने की कोशिश की है।
---------
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उनका मंत्रालय राष्ट्रीय महत्व के 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए उनके पंजीकरण के बारे में जल्द ही फैसला करेगा। कल पुणे में एक समारोह में 20 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के बारे में बातचीत करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस सूची में दस सरकारी और दस प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं।
---------
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात तट से दूर 42 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया है और सात नौकाएं जब्त कर ली हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि 18 मछुआरों और तीन नौकाओं को शनिवार रात जबकि 24 मछुआरों और चार नौकाओं को कल रात पकड़ा गया।
यह सभी मछुआरे सौराष्ट्र के ओखा और मांगरौल बंदरगाह के रहने वाले हैं और उन्हें अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के निकट से पकड़ा गया है। इसी महीने यह ऐसा पहला वाकया है। पिछले महीने पाकिस्तान द्वारा 40 नौकाओँ के साथ 231 भारतीय मछुआरों को पकड़ा गया था जबकि भारतीय तटरक्षक बल द्वारा नौ पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया था। योगेश पांड्याआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद
---------
रूस और ईरान ने सीरिया सरकार का एक बार फिर पूरा समर्थन व्यक्त किया है। दोनों देशों ने कहा कि सीरिया पर अमरीकी मिसाइल हमला उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है।
उधरअमरीका ने कहा है कि विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर खान शेखों पर पिछले सप्ताह किये गये स्नायु गैस हमले के जवाब में उसने मिसाइल हमला किया था। सीरिया की सरकार ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने की बात से इन्कार किया है। 
---------
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अलसीसी ने दो गिरजाघरों पर कल के हमलों के बाद तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की है। इन हमलों में 44 लोग मारे गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद आपात स्थिति की घोषणा की।
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी गुट ने सिकंदरिया और तांता में गिरजाघरों पर कल के विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमले को घृणित और कायराना बताते हुए इसकी निंदा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन आतंकी हमलों की निंदा की है। कल रात ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है। उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।
---------
आईपीएल क्रिकेट में कल रात वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। रोमांचक मैच में मुम्बई इंडियन्स ने सिर्फ एक गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज इंदौर से किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से होगा।
---------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : भारतीय वीज़ा प्राप्त करने के नये उदारीकृत और युक्तिसंगत नियम।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में हिंसा अखबारों की बड़ी खबर है। राजस्थान पत्रिका का कहना हैलोकतंत्र को कमजोर करने की पत्थरबाजों की साजिश, 30 साल में पहली बार सबसे कम मतदानआठ की मौत। भारत के वीर नामक वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर हिंदुस्तान के शब्द हैंकुछ भटके हुए लोग जवानों पर करते हैं पथरावलेकिन देश उन जवानों को करता है सलामजो पथराव करने वालों को बाढ़ जैसी मुसीबत से बचाते हैं। श्री राजनाथ सिंह ने कहाड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों को न्यूनतम एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का सरकार कर रही है प्रयास।
केंद्र में एन डी ए सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर केंद्रीय मंत्री से पांच प्रमुख उपलब्धियों का आंकड़ों सहित तुलनात्मक ब्यौरा देने की खबर दैनिक जागरण के मुखपृष्ठ पर है।
गोहत्या पर पूरे देश में प्रतिबंध के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जनसत्ता लिखता हैगोरक्षा समूहों की हिंसा गलत।
अंतर्राज्यीय परिषद की बैठक में राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा दैनिक जागरण की अहम खबर हैशीर्षक हैराजनीति से दूर रहें राज्यपाल।
तीस्ता नदी जल मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दोटूक पर जनसत्ता की सुर्खी हैबांग्लादेश को छोटी नदियों का ही देंगे पानीममता ने बांग्लादेश को बिजली देने की भी की पेशकश।
राजमार्गों पर शराब की दुकानों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की काट पर राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी हैवही हाईवेवही दुकानेंबस रास्ते कर दिए लंबे। हाईवे की तरफ खुलने वाले मुख्य प्रवेश द्वारा को बंद कर पीछे की तरफ खोला नया गेट।
---------

स्वच्छता तथा प्राणायाम जैसी आदतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं : नरेंद्र यादव

'जय स्वच्छता' एवं 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विषयों पर सेमिनार तथा 'तिरंगा यात्रा' आयोजित
ओढ़ां
ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब एवं ग्राम सुधार युवा मंडल पन्नीवाला मोटा द्वारा नेहरू युवा केंद के तत्वाधान में गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 'मेरा गांव मेरी पहचान' अभियान के अंतर्गत 'जय स्वच्छता' तथा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विषयों पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सेमिनार तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्लब प्रवक्ता राकेश वर्मा तथा क्लब प्रधान भजनलाल सिंहमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने युवाओं को नारी शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं विद्यार्थी जीवन के लक्ष्यों के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता तथा प्राणायाम जैसी आदतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उनके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा अवार्डी अनिल ढिढारिया, प्रदीप बैनिवाल, अमर सिंह भारी और सुरेश लुटासरा ने भी संबोधित किया। तदुपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला से चली तिरंगा यात्रा गांव की चौपाल, फिरनी, कबीर धर्मशाला और कुम्हार धर्मशाला होते हुए महाराज चौक सहित गांव के सभी मुख्य बाजारों व गली मोहल्लों का राउंड लगाकर वापिस पाठशाला पहुंची। तिरंगा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल युवाओं ने गांव के सभी गली, मोहल्लों व बाजारों को साफ सुथरा करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब प्रधान संदीप किराड़, प्रवीण कस्वां व नवाब सर ने उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बताए गए आदर्शों को आत्मसात करने तथा अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। इस मौके पर क्लब सदस्य विजयपाल सोढ़ी,  सुनील, रवि, मनीष, राजेश, हरिओम, पलक, सोनिया, नीतू,  प्रिया, शहनाज, सुरेंद्र भारी, मदन मेहता, पृथ्वीराम डुडी, प्रह्लाद डुडी, दीपक महेश्वरी, मनीष बैनिवाल, रामेकुमार पेंटर, राजविंद्र सिंह, शीशपाल सेठ, जयभारत मिडल स्कूल, सरस्वती मिडल स्कूल व आदर्श मिडल स्कूल के स्टाफ सदस्यों, गोल्डन स्टार युवा क्लब सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।